Thursday, June 24, 2021

ईशांत की अंगुली की सर्जरी:WTC फाइनल में ईशांत शर्मा के दाहिने हाथ की अंगुली में लगी चोट; इंग्लैंड सीरीज से पहले ठीक होने की उम्मीद June 24, 2021 at 05:48PM

PSL 6: मुल्तान सुल्तान ने पेशावर जल्मी को हराकर जीता खिताब June 24, 2021 at 05:01PM

अबू धाबी मुल्तान सुल्तान ने (PSL) का खिताब जीत लिया है। फाइनल में उसने पूर्व चैंपियन पेशावर जल्मी को 47 रन से हराया। यह मुल्तान का पहला पीएसएल खिताब है। गुरुवार को अबू धाबी में खेले गए मुकाबले में उसने जीत हासिल की। 34 साल के शोएब मकसूद ने इस फाइनल में 65 रन की पारी खेली। शोएब को 34 साल की उम्र में टीम में शामिल किया गया। वहीं साउथ अफ्रीका के राइली रूसो ने 21 गेंद पर तबाड़तोड़ 50 रन बनाए। मुल्तान ने 4 विकेट पर 206 रन की पारी खेली। पेशावर, ने टॉस जीतकर रनों का पीछा करने का फैसला किया था। उसकी टीम पूरे रनचेज में नजर नहीं आई और 9 विकेट पर सिर्फ 159 रन ही बना पाई। हालांकि अनुभवी खिलाड़ी शोएब मलिक ने 28 गेंद पर 47 रन बनाए। लेग स्पिनर इमरान ताहिर ने अपने आखिरी ओवर में तीन विकेट लिए वहीं जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजाराबानी ने आक्रामक बल्लेबाज हजरतुल्लाह जजई को जल्दी आउट कर पेशावर की टीम को शुरुआती झटका दिया। मुल्तान की टीम ने लीग में शानदार वापसी की। टूर्नमेंट के अबू धाबी शिफ्ट होने के बाद उसके खेल में अलग रोमांच नजर आया। उसने लीग चरण में अपने आखिरी पांच में से चार मैच जीते। क्वॉलिफायर में उसने फेवरिट माने जाने वाली इस्लामाबाद यूनाइटेड को भी हराया। फरवरी में कोरोना वायरस के चलते लीग को स्थगित करना पड़ा था। उस दौरान कई खिलाड़ी और सपॉर्ट स्टाफ कोविड पॉजिटिव हो गए थे। तब यह कराची में खेली जा रही थी। उस चरण में मुल्तान का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। टीम को शुरुआती पांच मैचों में से सिर्फ एक में ही जीत मिली थी। पेशावर की टीम तीसरी बार फाइनल में हारी है। इससे पहले साल 2018 और 2019 में भी उसे खिताबी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। मुल्तान के लिए मकसूद ने पूरे टूर्नमेंट में अहम रोल निभाया। उन्होंने आक्रामक बल्लेबाजी की और अपनी टीम के लिए कई उपयोगी पारियां खेलीं। उन्होंने पूरी लीग में कुल 428 रन बनाए। पेशावर जल्मी के कप्तान वहाब रिहाज को लगा होगा कि मैच उनके नियंत्रण में है। लेकिन हजतुल्लाह जजई ने मकसूद का कैच तब छोड़ा जब वह सिर्फ छह रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे। पारी के 11वें ओवर में रियाज की गेंद पर एक्सट्रा कवर पर उन्होंने कैच टपकाया। मकसूद और रूसो ने सिर्प 44 गेंदों पर 98 रनों की साझेदारी की। अमद बट्ट एक बार फिर महंगे साबित हुए। उन्होंने 52 रन दिए और को विकेट नहीं लिया। दोनों बल्लेबाजों ने अपनी साझेदारी में 11 चौके और छह छक्के लगाए। मुल्तान ने अपने आखिरी नौ ओवरों में 124 रन जोड़कर मैच को पेशावर से दूर कर दिया। तेज गेंदबाज सलमान गुल, जिन्हें उमेद आसिफ के सस्पेंड होने के बाद टीम मे जगह मिली ने 26 रन देकर दो विकेट मिले। आसिफ को गुरुवार को बायो-बबल से बाहर जाने पर सस्पेंड किया गया था। गुल के अलावा बाकी गेंदबाजों के लिए मकसूद और रूसो को रोकना आसान नहीं था।

टोक्यो से पहले वर्ल्ड कप में शूटरों का खराब प्रदर्शन:सौरभ ने 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज मेडल जीता; मनु सातवें और अभिषेक पांचवें स्थान पर रहे June 24, 2021 at 04:39PM

टोक्यो ओलिंपिक में भारत का दम:लवलिना बोरगोहेन बॉक्सिंग में मेडल की दावेदार, अखबार में मोहम्मद अली के बारे में पढ़कर जागी थी इस खेल में दिलचस्पी June 24, 2021 at 02:58PM

पेसर ईशांत शर्मा की अंगुली की सर्जरी, WTC फाइनल के दौरान हुए थे घायल June 24, 2021 at 07:58AM

साउथम्पटन भारतीय पेसर ईशांत शर्मा के दाएं हाथ की अंगुली की सर्जरी हुई है। के दौरान उनकी बोलिंग फिंगर लहूलुहान हो गई थी। टांके लगने के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि वह इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज से पहले फिट हो जाएंगे। अपनी ही गेंद पर एक ड्राइव रोकने के प्रयास में यह अनुभवी पेसर अंगुली चोटिल कर बैठा था। आनन-फानन में उन्हें मैदान के बाहर ले जाया गया था। बीसीसीआई के सीनियर अधिकारी ने बताया, 'ईशांत के सीधे हाथ की मध्य और चौथी अंगुली में कई टांके लगे हैं। हालांकि चोट ज्यादा गंभीर नहीं है। अगले दिन 10 दिन में टांके खुल जाएंगे। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में फिलहाल छह हफ्ते का समय शेष है।' भारतीय टीम गुरुवार को साउथम्पटन से लंदन के लिए रवाना हो चुकी है। जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में लंबे समय तक रहने के कारण मानसिक थकान की आशंका को देखते हुए भारतीय टीम प्रबंधन ने फाइनल के बाद खिलाड़ियों को तीन हफ्ते का ब्रेक मिलेगा। 14 जुलाई को दोबारा सभी एकत्रित हो जाएंगे। खिलाड़ियों को ब्रिटेन के अंदर ही ब्रेक मिलेगा, वे छुट्टी मना सकते हैं, दोस्तों और परिवार से मिल सकते हैं। बेशक टीम के खिलाड़ियों को एक साथ समय बिताने का मौका भी मिल सकता है, लेकिन खिलाड़ी यह चुनने के लिए स्वतंत्र होंगे कि वे अपना समय कैसे बिताना चाहते हैं।

PSL FINAL से पहले पाकिस्तान क्रिकेट ने लिया बड़ा फैसला, वरना हो जाती दिक्कत June 24, 2021 at 03:44AM

अबुधाबीपेशावर जाल्मी के बल्लेबाज हैदर अली और तेज गेंदबाज उमैद आसिफ गुरुवार को मुल्तान सुल्तांस के खिलाफ पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) फाइनल में नहीं खेल पाएंगे क्योंकि अबुधाबी में जैविक रूप से सुरक्षित माहौल का उल्लंघन करने के लिए उन्हें निलंबित किया गया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कहा कि यह घटना बुधवार को हुई। टूर्नामेंट के कोविड-19 प्रबंधन पैनल ने फाइनल से घंटों पहले दोनों खिलाड़ियों को निलंबित करने का फैसला किया। अली के निलंबन के कारण पीसीबी को मध्यक्रम के इस बल्लेबाज को इंग्लैंड एवं वेस्टइंडीज के दौरों से हटाने को भी बाध्य होना पड़ा। पीसीबी ने बयान में कहा, ‘उन्होंने जैविक रूप से सुरक्षित माहौल से बाहर के लोगों से मुलाकात करके स्वास्थ्य और सुरक्षा नियमों के उल्लंघन के आरोपों को स्वीकार किया है और साथ ही वे सामाजिक दूरी का पालन करने में भी नाकाम रहे।’ मुल्तान के मध्यक्रम के बल्लेबाज शोएब मकसूद ने इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के दौरे के लिए टीम में अली की जगह ली है। मुख्य चयनकर्ता मोहम्मद वसीम ने मुख्य कोच मिसबाह उल हक और कप्तान बाबर आजम से सलाह मशविरे के बाद यह फैसला किया।

ISSF World Cup में भारत की धीमी शुरुआत के बाद सौरभ चौधरी को कांस्य पदक June 24, 2021 at 07:09AM

ओसियेक (क्रोएशिया)सौरभ चौधरी ने (आईएसएसएफ) विश्व कप में गुरुवार को यहां पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल में कांस्य पदक जीतकर भारत का खाता खोला, लेकिन अन्य निशानेबाज ‘पोडियम’ तक पहुंचने में असफल रहे। 19 वर्षीय सौरभ ने क्वालीफाइंग में 581 का स्कोर बनाने के बाद फाइनल में 220 अंक बनाकर कांस्य पदक जीता। भारत के एक ही एक अन्य निशानेबाज अभिषेक वर्मा ने भी क्वालीफाईंग में 581 स्कोर बनाया था लेकिन फाइनल वह 179.3 अंक के साथ पांचवें स्थान पर रहे। मनु भाकर महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में 137.3 स्कोर के साथ सातवें स्थान पर रही जबकि इलावेनिल वलारिवान और दो अन्य भारतीय खिलाड़ी महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाने में असफल रही। ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर पुरुषों के 10 मीटर एयर राइफल फाइनल में सातवें स्थान पर रहे। तोक्यो ओलिंपिक से पहले भारतीय निशानेबाजी टीम के लिए यह आखिरी प्रतियोगिता है। बीस वर्षीय ऐश्वर्य ने क्वालीफाईंग दौर में 628 का स्कोर बनाया। उन्होंने फाइनल में बाहर होने से पहले 143.9 अंक बनाए। भारत के दो अन्य निशानेबाज दीपक कुमार (626) और दिव्यांश सिंह पंवार (624.7) क्वालीफाईंग दौर में क्रमश: 14वें और 27वें स्थान पर रहने के कारण फाइनल में जगह नहीं बना पाए। महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में भी भारतीयों को निराशा ही हाथ लगी तथा अंजुम मोदगिल, अपूर्वी चंदेला और वलारिवान फाइनल में जगह बनाने में असफल रही। अपूर्वी ने भारत की तीनों खिलाड़ियों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। वह 624.2 अंक लेकर 24वें स्थान पर रही। अंजुम 622.3 अंक के साथ 42वें स्थान पर रही जबकि इलावेनिल ने 621.2 अंक बनाये और उन पर सही स्कोर किये गये शॉट पर विरोध जताने के लिये दो अंकों की पेनल्टी भी लगी। जूनियर विश्व कप की स्वर्ण पदक विजेता इलावेनिल ने शुरू में 623.2 अंक बनाए थे और वह 35वें स्थान पर थी, लेकिन दो अंक की पेनल्टी लगने के कारण वह 55वें स्थान पर खिसक गई। आईएसएसएफ के नियमों के अनुसार यदि परिणाम, टाइमिंग और स्कोरिंग (आरटीएस) ज्यूरी को लगता है कि जिस शॉट के लिए विरोध जताया गया है उसकी स्कोरिंग सही की गई थी तो फिर निशानेबाज पर दो अंक की पेनल्टी लगती है। महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में मनु के अलावा यशस्विनी सिंह देसवाल ने भी फाइनल में जगह बनाई, लेकिन वह 117.1 के स्कोर के साथ आठवें स्थान पर रही। मनु ने क्वालीफाईंग 577 का स्कोर बनाकर छठे स्थान पर रहकर फाइनल में जगह बनाई थी। यशस्विनी ने 578 का स्कोर बनाया था। राही सरनोबट ने क्वालीफाईंग में 572 का स्कोर बनाया और वह 13वें स्थान पर रहने के कारण फाइनल्स में जगह नहीं बना पाई। बुल्गारिया की एंटोनेटा कोस्तादिनोवा ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल पिस्टल में 240 स्कोर के साथ स्वर्ण पदक जीता।

यह सिर्फ एक टीम नहीं....WTC FINAL में करारी हार के बाद भावुक हुए कोहली June 24, 2021 at 07:26AM

साउथम्पटन लगातार दो साल से जिस ट्रॉफी के पीछे टीम इंडिया भाग रही थी, वो अब उसकी पहुंच से दूर हो चुकी है। क्योंकि विश्व क्रिकेट को न्यूजीलैंड के रूप में उसका पहला टेस्ट चैंपियन मिल चुका है। वर्षाबाधित खिताबी मुकाबले में केन एंड कंपनी ने विराट सेना को आठ विकेट से मात दी। भारतीय टीम के लिए यह नाजुक पल है। खिलाड़ियों का आत्मविश्वास डगमगाया हुआ है। सामने इंग्लैंड की कड़ी चुनौती है, इससे पहले कप्तान कोहली अपनी सेना का गिरा मनोबल उठाना चाह रहे हैं। तभी तो उन्होंने दुनिया के सामने यह पैगाम दिया। यह टीम नहीं परिवार है करारी हार के ठीक अगले दिन गुरुवार रात उन्होंने ट्वीट किया, 'यह सिर्फ एक टीम नहीं, बल्कि परिवार है। हम साथ आगे बढ़ते हैं।' आगे उन्होंने नीला दिल और तिरंगा झंडा भी डाला। मतलब साफ है रन मशीन कोहली विश्व को यह संदेश देना चाहते हैं कि करारी शिकस्त के बाद मिले झटके से अब पूरा भारतीय दल उबर रहा है और वह हर हाल में अपने खिलाड़ियों के साथ खड़े हैं। बेस्ट ऑफ थ्री फॉर्मेट की पैरवी हार के बाद वह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फॉर्मेट पर भी सवाल उठाते नजर आए थे। कोहली ने मुख्य कोच रवि शास्त्री (Indian Team Coach Ravi Shastri) के सुर में सुर मिलाते हुए फाइनल एक नहीं बल्कि ‘बेस्ट ऑफ थ्री’ (Best of Three Final) प्रारुप में होने की दलील दी थी। बकौल भारतीय कप्तान दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम का निर्धारण एक फाइनल के आधार पर नहीं हो सकता। बल्ले से फ्लॉप रहे कोहली फाइनल की दोनों पारियों को मिलाकर विराट कुल 57 रन ही बना पाए। पहली इनिंग में कोहली ने 44 रन बनाए थे। वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 13 रन बनाए। दोनों पारियों में उन्हें काइल जैमीसन ने आउट किया। जैमीसन इंडियन प्रीमियर लीग में कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हैं। जैमीसन की एक गेंद पर उन्हें बीजे वॉटलिंग ने कैच किया। उन्होंने ऑफ स्टंप के बाहर उठती गेंद पर बल्ला अड़ा बैठे। भारत ने ऐसे गंवाया मैचपहले और चौथे दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ने के कारण मैच छठे दिन तक खिंचा जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने सुरक्षित दिन रखा था। न्यूजीलैंड ने इसका पूरा फायदा उठाया। पहले उसके गेंदबाजों ने भारत को दूसरी पारी में 170 रन पर समेट दिया और बाद में टेलर (100 गेंदों पर नाबाद 47) और विलियमसन (89 गेंदों पर नाबाद 52) की उत्कृष्ट पारियों से दो विकेट पर 140 रन बनाकर इतिहास रच दिया।

क्या रवि शास्त्री मौसम का बहाना बना रहे:टीम इंडिया के कोच बोले कंडीशंस के लिहाज से बेहतर टीम जीती, कहा-बड़ी चीजें आसानी से नहीं मिलती June 24, 2021 at 05:42AM

सवालों के घेरे में ऋषभ पंत:गावस्कर ने पंत के खराब शॉट पर आउट होने की आलोचना की, बोले- उन्होंने केयर-फ्री होकर नहीं, बल्कि केयरलेस बैटिंग की June 24, 2021 at 06:26AM

तीरंदाजी विश्व कप: अतनु और दीपिका मिश्रित फाइनल में, भारत के लिए पदक सुनिश्चित किया June 24, 2021 at 01:54AM

पेरिस की स्टार तीरंदाजी जोड़ी ने गुरुवार को यहां पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए स्पेन को 5-3 से हराकर विश्व कप चरण तीन की मिश्रित पेयर्स स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाकर भारत के लिए पहला पदक पक्का किया। आगामी तोक्यो ओलिंपिक की तीरंदाजी प्रतियोगिता में भारत की पदक की सबसे मजबूत उम्मीद अतनु और दीपिका एक साथ पहली बार फाइनल में जगह बनाई जहां उनका सामना रविवार को नीदरलैंड की जोड़ी से होगा। दुनिया की तीसरे नंबर की खिलाड़ी दीपिका की नजरें एक और पदक पर हैं, उन्होंने इस साल लगातार दूसरी बार व्यक्तिगत स्पर्धा के सेमीफाइनल में जगह बनाई। क्वालीफिकेशन में पांचवें स्थान पर रही अतनु और दीपिका की जोड़ी को पहले दौर में बाई मिली थी। सेमीफाइनल में डेनियल कास्त्रो और इनेस डि वेलास्को की जोड़ी ने भारतीय जोड़ी को कड़ी टक्कर दी और पहला सेट 38-36 से अपने नाम किया। भारतीय जोड़ी ने हालांकि दूसरे सेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए 9, 9, 9, 10 अंक से एक अंक के अंतर से सेट जीत लिया। तीसरे सेट में दोनों जोड़ियों ने 37-37 अंक जुटाए जिससे स्कोर 3-3 से बराबर हो गया। भारतीय जोड़ी ने इसके बाद चौथे सेट में तीन परफेक्ट 10 और एक नौ अंक के साथ सेट और मुकाबला जीत लिया। तोक्यो ओलंपिक की तैयारी कर रही यह जोड़ी पहली बार मिश्रित पेयर्स स्पर्धा के फाइनल में पहुंची है। पिछली बार 2016 विश्व कप के दौरान मिश्रित पेयर्स फाइनल में खेलने वाली दीपिका और अतनु ने जून 2020 में एक-दूसरे से शादी की। आठ बार की विश्व चैंपियन दीपिका ने मिश्रित स्पर्धा में पांच रजत और तीन कांस्य पदक जीते हैं, लेकिन कभी स्वर्ण पदक नहीं जीत पाईं। अतनु और दीपिका ने राउंड आफ 16 में 12वें नंबर की टीम ग्रेट ब्रिटेन को सीधे सेटों में 6-0 से हराया था। इस जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल में अमेरिका की अपने से बेहतर रैंकिंग वाली टीम को भी 6-0 के अंतर से शिकस्त दी।

क्‍या इंटरनैशनल क्रिकेट में भारत पर लग चुका है 'चोकर्स' का टैग? June 24, 2021 at 06:10AM

साउथम्पटन भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में मिली हार के बाद इस बात पर चर्चा हो रही है कि क्या भारत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का नया चोकर्स बन गया है। भारत को पिछले सात वर्षों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के टूर्नामेंटों में हार का सामना करना पड़ा रहा है। भारत ने 2011 में वनडे विश्व कप का खिताब और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी, लेकिन 2014 के बाद से भारत को कई बार आईसीसी टूर्नामेंटों में पराजय झेलनी पड़ी। भारत को 2015 वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों जबकि 2016 टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज के हाथों हार का सामना करना पड़ा था, इसके बाद उसे 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी और 2019 वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल में उसे न्यूजीलैंड ने मात दी थी। बुधवार को डब्ल्यूटीसी फाइनल के छठे और रिजर्व-डे में मैच ड्रॉ की ओर जाता नजर आ रहा था, लेकिन भारत की दूसरी पारी लड़खड़ाने के कारण उसने मैच गंवा दिया। डब्ल्यूटीसी और 2019 विश्व कप में टीम इंडिया लीग चरण में शीर्ष पर थी, इसके बावजूद खिताबी मुकाबले में उसे हार मिली। इस दौरान आईसीसी के छह में से तीन टूर्नामेंटों में टीम इंडिया को महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में हार का सामना करना पड़ा जबकि विराट कोहली के नेतृत्व में भी उसने तीन बार हार झेली। 1983 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रहे टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर मदन लाल ने कहा, ‘डब्ल्यूटीसी का फाइनल मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त होना चाहिए था। अगर आप किसी टूर्नामेंट को जीतना चाहते तो ऐसा सिर्फ कोहली या रोहित शर्मा के दम पर नहीं हो सकता। इसके लिए पूरी टीम के योगदान की जरूरत है। अनुभवी खिलाड़ियों के होने के बावजूद टीम का ऐसा प्रदर्शन मेरे लिए चौंकाने वाला था। अगर आप हाल के रिकॉर्ड देखें तो पता चलेगा कि भारतीय टीम दबाव में थी।’ डब्ल्यूटीसी के दौरान भारत के जीत का प्रतिशत न्यूजीलैंड से बेहतर था। भारत ने इस दौरान खेले गए 17 टेस्ट में से 12 में जीत हासिल की थी और उसके जीत का प्रतिशत 70.6 था। दूसरी ओर न्यूजीलैंड ने 11 मैचों में सात मुकाबले जीते थे और उसका जीत का प्रतिशत 63.6 रहा था। भारत ने विदेश में तीन में से दो सीरीज जीती थी जबकि न्यूजीलैंड ने घर से बाहर खेली गई दोनों सीरीज गंवाई थी। इस तरह कई मायनो में भारत दक्षिण अफ्रीका की तरह ही पूरे टूर्नामेंट में बेहतर करने के बाद अंत में फिसड्डी साबित हो रहा है।

टेस्ट चैंपियन बना न्यूजीलैंड:प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने टीम को बधाई दी, कहा- केन विलियम्सन की कप्तानी कई युवाओं के लिए प्रेरणा June 24, 2021 at 05:07AM

कौन थे मार्टिन क्रोव, WTC FINAL जीतकर विलियमसन ने पूरा किया जिनका सपना June 24, 2021 at 04:54AM

साउथम्पटन न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का खिताब जीतने के साथ ही पूर्व कीवी बल्लेबाज मार्टिन क्रोव के आईसीसी टूर्नामेंट जीतने का सपना पूरा कर दिया। 2015 वनडे विश्व कप फाइनल के दौरान बीमार क्रोव चाहते थे कि न्यूजीलैंड की टीम आईसीसी टूर्नामेंट का खिताब जीते। न्यूजीलैंड ने 2000 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। न्यूजीलैंड को हालांकि 2015 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। इसके एक साल बाद क्रोव का निधन हो गया था। न्यूजीलैंड इसके बाद 2019 विश्व कप के भी फाइनल में पहुंची जहां उसे बाउंड्री काउंट के हिसाब से इंग्लैंड के हाथों पराजय झेलनी पड़ी। विलियमसन ने मैच के बाद कहा, ‘यह बहुत विशेष अवसर है और शानदार एहसास है। हम इससे पहले भी कई बार फाइनल में पहुंचे हैं। 2015 में हमें एकतरफा मुकाबले में हार मिली थी जबकि 2019 का मुकाबला दिलचस्प था, लेकिन यह एहसास उससे अलग है जो शानदार है।’ विलियमसन इस सदी के चार सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं। विलियमसन ने कहा, ‘2019 का अवसर अच्छा था और बेहतरीन क्रिकेट का खेल हुआ। लेकिन जाहिर है कि वो अलग एहसास था। पहला डब्ल्यूटीसी फाइनल का खिताब जीतना वाकई बेहद अच्छा एहसास है।’ फाइनल से पहले भारत इस खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा था क्योंकि उसने विदेश में ज्यादा सीरीज जीती है। विलियमसन ने कहा, ‘मेरे ख्याल से हमारे लिए यह जानना जरूरी है कि टीम में हमेशा स्टार खिलाड़ी नहीं रह सकते। हमने हर मैच में अपना सबकुछ दिया और प्रतिस्पर्धी बने रहे। हमारे लिए यह जरूरी था कि हम अपने क्रिकेट के स्टाइल पर प्रतिबद्ध रहें और हमने ऐसा किया। हमें पता था कि भारतीय टीम कितनी मजबूत है। हमने लंबे समय तक यह देखा है।’ कौन थे मार्टिन क्रोव फरवरी 2014 तब मार्टिन न्यूजीलैंड के उच्चतम रन (299) स्कोरर थे। हाल ही में संन्यास लेने वाले ब्रैंडम मैकुलम ने 302 रन बनाकर उन्होंने पछाड़ा। 1985 में इस धाकड़ बल्लेबाज को विजडन क्रिकेटर ऑफ द ईयर से नवाजा गया था। 1992 में रंगीन कपड़ों के साथ खेले गए पहले विश्व कप में मार्टिन क्रो ही थे, जिन्होंने न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल तक का सफर तय करवाया। हाइएस्ट रन स्कोरर को मैन ऑफ द टूर्नामेंट से नवाजा गया था। आईपीएल में आरसीबी के सीईओ भी रह चुके थे। 53 साल की उम्र में साल 2016 में कैंसर पीड़ित इस पूर्व क्रिकेटर का देहांत हो गया। (एजेंसी से इनपुट के साथ)

न्यूजीलैंड के सामने फेल टीम इंडिया:2003 वर्ल्ड कप के बाद दोनों टीमों के बीच ICC टूर्नामेंट में 5 मुकाबले हुए, इसमें से 4 मैच कीवी टीम ने जीते June 24, 2021 at 03:40AM

WTC FINAL के दौरान डरा हुआ था पूर्व कीवी कप्तान, सुनाई अपने दिल की बात June 24, 2021 at 12:29AM

आकलैंडविश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल देखते हुए पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैकुलम को डर था कि न्यूजीलैंड की टीम एक बार फिर करीब पहुंचने के बावजूद विश्व खिताब नहीं जीत पाएगी। मैकुलम की खुशी का उस समय हालांकि कोई ठिकाना नहीं रहा जब केन विलियमसन और रॉस टेलर ने भारत के खिलाफ लक्ष्य हासिल करके न्यूजीलैंड को पहली विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब दिला दिया। न्यूजीलैंड ने साउथम्पटन में बारिश से प्रभावित मुकाबले में बुधवार को भारत को आठ विकेट से हराकर पहली डब्ल्यूटीसी गदा उठाई। मैकुलम रोमांचित हैं कि टीम ने अपना पहला विश्व खिताब पारंपरिक प्रारूप में जीता। मैकुलम ने ‘सेन रेडियो’ से कहा, ‘पिछले कुछ वर्षों में उनका सफर शानदार रहा है और वह सर्वोच्च सफलता का स्वाद चखने के इतने करीब पहुंचे।’ न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ने कहा, ‘खेल के शीर्ष प्रारूप में ऐसा करना शानदार है। ईमानदारी से कहूं तो मैं अब भी इस अहसास से नहीं उबर पाया हूं। रात को मुकाबला काफी करीबी थी, लेकिन इसमें पिछले दो विश्व कप की याद आ रही थी जब हम करीब पहुंचे, लेकिन जीत दर्ज नहीं कर पाए।’ मैकुलम के लिए यह जीत और भी संतोषजनक है क्योंकि यह भारत की मजबूत टीम के खिलाफ दर्ज की गई। दूसरी पारी में भारत को 170 रन पर ढेर करने के बाद न्यूजीलैंड ने कप्तान विलियमसन (52) और अनुभवी रॉस टेलर (47) की नाबाद पारियों की बदौलत दो विकेट खोकर 139 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया। मैकुलम ने कहा, ‘मौसम और बेहद मजबूत भारतीय टीम के खिलाफ यह नतीजा हासिल करना शानदार है। मुझे यकीन कि आगामी दिनों और हफ्तों यहां तक कि वर्षों तक हम इस लम्हे को देखेंगे और केन की टीम जो हासिल कर पाई है उस पर गर्व करेंगे।’

WTC फाइनल में करारी हार के कोच शास्त्री का पहला बयान, न्यूजीलैंड पर कही ये बात June 24, 2021 at 01:39AM

साउथम्पटनभारतीय कोच रवि शास्त्री ने गुरुवार को स्वीकार किया कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में न्यूजीलैंड बेहतर टीम थी। भारत को खराब बल्लेबाजी प्रदर्शन के बाद फाइनल में आठ विकेट से हार झेलनी पड़ी, इसके साथ ही विराट कोहली की टीम एक बार फिर बड़ा खिताब जीतने के करीब पहुंचकर चूक गई। कोहली की अगुआई में भारत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद का कोई खिताब नहीं जीत पाया है। फाइनल में भारतीय टीम दोनों परियों में 217 और 170 रन ही बना सकी। शास्त्री ने फाइनल के एक दिन बाद ट्विटर पर लिखा, ‘हालात को देखते हुए बेहतर टीम जीती। विश्व खिताब का सबसे लंबा इंतजार करने के बाद वे जीत के हकदार थे। यह उदाहरण है कि बड़ी चीजें आसानी से नहीं मिलती। शानदार खेल दिखाया, न्यूजीलैंड। सम्मान।’ बुधवार से पहले न्यूजीलैंड ने अपना एकमात्र आईसीसी खिताब 2000 में जीता था। न्यूजीलैंड को इससे पहले 2015 और 2019 क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। खिताबी मुकाबले से पहले शास्त्री ने सुझाव दिया था कि भविष्य में डब्ल्यूटीसी फाइनल बेस्ट आफ थ्री मैचों की श्रृंखला होनी चाहिए। बुधवार को कोहली ने शास्त्री के सुझाव का समर्थन किया था।

धोनी-कोहली में बेस्ट कैप्टन कौन?:माही ने बतौर कप्तान पहले 3 ICC टूर्नामेंट में 1 में टीम को जिताया, कोहली की कप्तानी में 3 बार नॉकआउट में हारे June 24, 2021 at 01:35AM

श्रीलंका दौरे की तैयारी:भारतीय टीम में शामिल स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल  वर्कआउट करते हुए एक वीडियो शेयर किया; यूजर ने बताया फ्यूचर का सलमान June 24, 2021 at 12:57AM

WTC Final- न्यूजीलैंड के गेंदबाज लंबे समय तक लय में रहते हैं : कोहली June 24, 2021 at 12:06AM

साउथम्पटन विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल मुकाबले में मिली हार के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की सराहना करते हुए कहा है कि कीवी टीम बहुत बेहतर है क्योंकि उसके पास फिट गेंदबाज हैं जो लंबे समय तक लय में रहते हैं। भारतीय टीम पिछली छह पारियों में न्यूजीलैंड के गेंदबाजी आक्रमण के सामने नहीं टिक पाई है और 200 के स्कोर तक सिमट गई है। भारत ने छठे दिन दूसरी पारी में 170 रन बनाकर न्यूजीलैंड को जीत के लिए 139 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे कीवी टीम ने दो विकेट पर 140 रन बनाकर हासिल किया। कोहली ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘न्यूजीलैंड की टीम काफी प्रभावशाली है। हमने पिछले कई वर्षों में उन्हें देखा है। उनकी टीम बेहतर है और सही मायने में क्रिकेट खेलना पसंद करते हैं।’ उन्होंने बताया कि फिटनेस और लय के कारण न्यूजीलैंड के गेंदबाज एक ही विभाग में लंबे समय तक गेंदबाजी कर सके। कोहली ने कहा, ‘अगर आप उनके गेंदबाज को दबाव में नहीं लाएंगे तो वह इतने फिट और लय में रहते हैं कि लंबे समय तक पूरे दिन एक ही जगह गेंदबाजी करेंगे और आपको परेशानी में डालेंगे।’ 32 वर्षीय कप्तान ने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमिसन की सराहना की जिन्होंने दोनों पारियों में कोहली को आउट किया था। कोहली ने कहा, ‘जैमिसन अच्छे गेंदबाज हैं और मैंने अपने करियर में उनके जैसे कई गेंदबाजों का सामना किया है। उनकी लंबाई मेरे ख्याल से उन्हें फायदा पहुंचाती है। उनका लय में रहना बल्लेबाजों के लिए कठिन होता है।’ उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना है कि हम लोग जैमिसन को दबाव में नहीं ला पाए। हमने उन्हें एक ही जगह पर गेंदबाजी की इजाजत दी। वह उस विभाग में गेंदबाजी नहीं कर रहे थे जहां हम उनके खिलाफ रन निकाल सकते थे।’

WTC Final : पंत की जगह साहा को क्यों करनी पड़ी विकेटकीपिंग? जानिए वजह June 23, 2021 at 11:59PM

नई दिल्ली विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुआई वाली टीम इंडिया का आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC WTC Final) खिताब जीतने का सपना न्यूजीलैंड ने बुधवार को तोड़ दिया। कीवी टीम ने भारत को फाइनल मुकाबले में 8 विकेट से हरा दिया। न्यूजीलैड की टीम पिछले 21 साल में पहली बार आईसीसी टूर्नामेंट जीतने में सफल रही। भारतीय टीम ने रिजर्व डे की शुरुआत 2 विकेट पर 64 रन से आगे खेलना शुरू किया। टीम इंडिया दूसरी पारी में 170 रन पर सिमट गई। कीवी टीम के सामने 139 रन का लक्ष्य मिला जो उसने 2 विकेट के नुकसान पर बना लिए। कप्तान विराट कोहली और पुजारा के आउट होने के बाद सबकी नजरें विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पर टिक गई थी। बाएं हाथ के बल्लेबाज पंत ने 88 गेंदों पर 41 रन की पारी खेली। पंत की इस पारी के दम पर टीम इंडिया दूसरी पारी में 170 रन बनाने में सफल रही। बल्लेबाजी के बाद पंत ने विकेट के पीछे विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाली। हालांकि दिन के खेल के तीसरे और अंतिम सेशन में पंत को अचानक ग्राउंड से बाहर जाते हुए देखा गया। इसके बाद फैंस काफी चिंतित हो गए। पंत की जगह कुछ समय के लिए रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) ने विकेट कीपिंग की जिम्मेदारी संभाली। अब यहां पर सबसे बड़ा सवाल ये उठा कि आखिर पंत लाइव मैच के बीच में से क्यों बाहर गए। साहा को 29वें ओवर की शुरुआत में विकेट के पीछे विकेटकीपिंग करते हुए देखा गया। इस दौरान कॉमेंट्री कर रहे विंडीज के पूर्व पेसर इयान बिशप ने कहा कि पंत अस्वस्थ होने की वजह से बाहर गए हैं। पंत के बाहर जाने के बारे में आईपीएल फ्रैंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने भी यही कारण बताया। दिल्ली कैपिटल्स ने ट्वीट किया, ' ऋषभ पंत अस्वस्थ हैं और इस समय उनकी जगह ऋद्धिमान साहा विकेट कीपिंग की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।' विराट की कप्तानी में टीम इंडिया को इन 3 बड़े टूर्नामेंट में मिली हार कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया पहली बार साल 2017 में चैंपियंस ट्रोफी के फाइनल में पाकिस्तान से हारी। इसके बाद साल 2019 वर्ल्ड कप में भारत को सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने मात दी।

इंग्लैंड के साथ सीरीज में टीम इंडिया में बदलाव:कोहली बोले-टीम में सही लोगों को लाने की जरूरत है, जो सही मानसिकता से खेलें June 23, 2021 at 10:52PM

रवि शास्त्री के बाद विराट कोहली ने भी WTC के लिए बेस्ट ऑफ थ्री फाइनल की वकालत की June 23, 2021 at 09:29PM

साउथम्पटन मुख्य कोच रवि शास्त्री (Indian Team Coach Ravi Shastri) के सुर में सुर मिलाते हुए भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा कि दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम का निर्धारण एक फाइनल के आधार पर नहीं बल्कि ‘बेस्ट ऑफ थ्री फाइनल’ (Best of Three Final) के जरिए होना चाहिए। भारत ने ऑस्ट्रेलिया (India Tour of Austrlia) और इंग्लैंड के खिलाफ पिछड़ने के बाद वापसी करके सीरीज जीती लेकिन न्यूजीलैंड ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में उसे आठ विकेट (New Zealand beat India in WTC Final) से हरा दिया। कोहली ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘मैं इसका पक्षधर नहीं हूं कि दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम का निर्धारण एक फाइनल मैच से हो।’ उन्होंने कहा, ‘अगर टेस्ट सीरीज है तो तीन टेस्ट से ही पता चलता है कि किस टीम में वापसी की क्षमता है। ऐसा नहीं होता कि दो दिन अच्छा खेले और फिर आप अचानक अच्छी टेस्ट टीम नहीं हैं। मैं यह नहीं मानता।’ शास्त्री ने टीम के इंग्लैंड रवाना होने (India Tour of England) से पहले ही बेस्ट ऑफ थ्री फाइनल की बात की थी। कोहली ने कहा, ‘भविष्य में इस पर विचार किया जाना चाहिए। तीन मैचों में प्रयास होते हैं, उतार-चढ़ाव होते हैं, हालात बदलते हैं। गलतियों को सुधारने का मौका मिलता है। इसके बाद पता चलता है कि सर्वश्रेष्ठ टीम कौन सी है।’ उन्होंने यह भी कहा कि न्यूजीलैंड से मिली हार उनकी टीम की दो साल की उपलब्धियों का सही तरीके से पेश नहीं करती। उन्होंने कहा, ‘हम इस नतीजे से परेशान नहीं है। हमने पिछले तीन चार साल में अच्छा प्रदर्शन किया है। यह मैच हमारी क्षमता और काबिलियत का सही चित्रण नहीं करता।’ व्यस्त अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर में तीन मैचों का फाइनल आईसीसी (ICC) के लिए मुश्किल होगा। कोहली ने कहा कि लोगों को याद रहना चाहिए कि यह कठिन सीरीज थी, महज एक फाइनल नहीं। उन्होंने कहा, ‘इस पर बात होनी चाहिए। इसलिए नहीं कि हम जीत नहीं सके लेकिन टेस्ट क्रिकेट के लिए यह गाथा यादगार होनी चाहिए।’