Monday, March 15, 2021

सहवाग की पंत और किशन को सलाह, कोहली से सीखें मैच खत्म करने की कला March 15, 2021 at 07:55PM

नई दिल्ली वीरेंदर सहवाग ने युवा भारतीय बल्लेबाजों ऋषभ पंत और ईशान किशन को सलाह है कि वह भारतीय कप्तान विराट कोहली से सीख लें। सहवाग चाहते हैं कि जिस तरह एक बार सेट होने के बाद विराट कोहली मैच खत्म करते हैं वही कला इन दोनों को भी सीखनी चाहिए। ईशान किशन ने अपने पहले ही अंतरराष्ट्रीय मैच में 32 गेंद पर 56 रन की पारी खेली। सीरीज के दूसरे मैच में भारत ने ईशान की पारी की मदद से सात विकेट से जीत हासिल की। विराट कोहली भी फॉर्म में लौट आए और नाबाद 73 रन बनाकर भारत को जीत दिलाई। हमारे सहयोगी क्रिकबज के साथ खास बातचीत में वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि ऋषभ पंत और ईशान किशन जैसे खिलाड़ियों को कोहली से मैच को खत्म करने और अपना विकेट आसानी से नहीं देने की कली सीखनी चाहिए। सहवाग ने कहा, 'जब विराट कोहली का दिन होता है तो वह सुनिश्चित करते हैं कि मैच खत्म करें और टीम को जितवाकर ही लौटें। फिर चाहे कोई भी फॉर्मेट क्यों न हो। यह उनकी बल्लेबाजी की एक खास बात है। ऋषभ पंत और ईशान किशन को कोहली से यह सीखना चाहिए कि जब आपका दिन हो तो यूं ही आउट न हों।' सहवाग ने सचिन तेंडुलकर की उन्हें दी हुई सलाह भी बताई। पूर्व सलामी बल्लेबाज ने कहा- 'ऐसा ही सचिन तेंडुलकर किया करते थे। वह मुझे कहते थे- 'अगर आज तुम्हारा अच्छा दिन है तो जितना लंबा हो सके खेलो। नॉट आउट रहो और रन बनाओ।' क्योंकि कल का दिन कैसा होगा, क्या तुम रन बना पाओगे या नहीं, यह नहीं पता। लेकिन आज, तुम जानते हो कि तुम कैसा खेल रहे हो, गेंद फुटबॉल की तरह नजर आ रही है।'

सचिन ने आज जड़ा था 'शतकों का शतक', बरकरार है वर्ल्ड रेकॉर्ड March 15, 2021 at 07:39PM

नई दिल्लीदुनिया के महान बल्लेबाजों में शुमार सचिन तेंडलुकर (Sachin Tendulkar) और उनके फैंस के लिए 16 मार्च का दिन बेहद खास है। आज ही के दिन 9 साल पहले उन्होंने ऐसा रेकॉर्ड बनाया था, जिसे तोड़ पाना किसी के लिए भी बेहद मुश्किल है। सचिन ने 16 मार्च 2012 को मीरपुर में शतकों का शतक जड़ा था, यानी अपने इंटरनैशनल करियर में 100वीं सेंचुरी। इस दिग्गज ने बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर में यह वर्ल्ड रेकॉर्ड बनाया था। पढ़ें, एशिया कप-2012 के चौथे वनडे में सचिन ने बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर में 114 रन की पारी खेली थी। वह 100 अंतरराष्ट्रीय शतक बनाने वाले दुनिया के पहले और इकलौते बल्लेबाज बने थे, यह रेकॉर्ड आज भी बरकरार है और ऐसा लगता है कि किसी के लिए भी इसे तोड़ना आसान नहीं होगा। सचिन ने 114 रन की अपनी पारी में 147 गेंदों का सामना किया जिसमें 12 चौके और 1 छक्का लगाया। उनके अलावा विराट कोहली (66) और सुरेश रैना (51) ने भी अर्धशतक जड़े थे। हालांकि भारत को इस मैच में शिकस्त झेलनी पड़ी थी। भारत को मिली थी हारमीरपुर में खेले गए उस वनडे में बांग्लादेश ने टॉस जीता और फील्डिंग का फैसला किया। टीम इंडिया ने ओपनर गौतम गंभीर (11) का विकेट सस्ते में खो दिया था। फिर सचिन ने विराट के साथ दूसरे विकेट के लिए 148 रनों की शानदार साझेदारी की। फिर सचिन और रैना ने तीसरे विकेट के लिए 86 रन जोड़े। भारत ने 5 विकेट पर 289 रन बनाए और बांग्लादेश ने इस टारगेट को 49.2 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। तमीम इकबाल ने 70 रन बनाए और जहारुल इस्लाम (53), नासिर हुसैन (54) ने भी अर्धशतक जड़े। मैन ऑफ द मैच शाकिब अल हसन ने 49 रन बनाए। 'भारत रत्न' से सम्मानित सचिन ने 1989 में इंटरनैशनल क्रिकेट में डेब्यू किया और करीब 24 साल तक वह भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते रहे। उन्होंने करियर में 200 टेस्ट में 15921 रन और 463 वनडे में कुल 18426 रन बनाए। उन्होंने एक ही टी20 इंटरनैशनल मैच खेला जिसमें 10 रन बनाए।

DRS पर बोले अश्विन, मैं अकेला दोषी नहीं, ऋषभ पंत असल में मुझे निराश कर रहे हैं March 15, 2021 at 06:49PM

नई दिल्ली रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने गेंद से दमदार खेल दिखाया। हालांकि वह DRS को लेकर उनके फैसले अच्छे नहीं रहे। अश्विन और कोहली की जोड़ी LBW के कई रेफरल को लेकर सही साबित नहीं हुए। अब रविचंद्रन अश्विन ने इस पर अपनी राय रखी है। अश्विन ने माना कि वह भविष्य में इसे सुधारना चाहेंगे। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि गलत DRS को लेकर अकेले वही जिम्मेदार नहीं हैं। उन्होंने कहा कि विकेटकीपर ऋषभ पंत ने 'उन्हें निराश किया' है। अश्विन ने कहा है कि पंत ऐंगल और उछाल का सही अंदाजा नहीं लगा पाए और इसी वजह से उन्हें मदद नहीं मिली। इंडिया टुडे के साथ बातचीत में अश्विन ने कहा, 'मुझे लगता है कि जिस तरह से लोग मुझे DRS को लेकर देख रहे हैं उस नजरिये में बदलाव करने की जरूरत है। इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज से पहले DRS को लेकर मेरे अनुमान बहुत अच्छे रहे हैं। मैंने सही सवाल पूछे हैं। मैं जानता हूं कि गेंद लाइन पर हिट हुई है अथवा नहीं। लेकिन लाइन के अलावा मैं किस ऐंगल से गेंद फेंक रहा हूं, गेंद पर कितना उछाल रहा है, इस सबके लिए मुझे कीपर से मदद की जरूरत होती है। मैं उन्हें एक तरफ ले गया और कहा कि हमें बैठकर बात करनी चाहिए क्योंकि रवि भाई को मेरे DRS को लेकर कुछ शिकायते हैं।' उन्होंने कहा, 'तो सच कहूं तो हां, अगर किसी सुधार की जरूरत है तो मैं वह करने की कोशिश करूंगा। मैं भविष्य की सीरीज के लिए DRS को लेकर अधिक सजग रहूंगा। मैं ध्यान रखूंगा और हम काफी समय से लाल मिट्टी की पिचों पर खेल रहे हैं। इससे काफी अंतर पड़ता है।' रविचंद्रन अश्विन LBW को लेकर काफी अपील करते रहे हैं। सीरीज के दौरान भी कई बार देखा गया कि जब नतीजे उनके पक्ष में नहीं आते थे तो वह कप्तान कोहली को मनाने में लगे रहते थे। हालांकि ज्यादातर बार मैदानी अंपायर के फैसले सही साबित होते थे। अश्विन हालांकि सीरीज में भारत के सबसे कामयाब गेंदबाज थे। उन्होंने आठ पारियों में 32 विकेट लिए थे। उनका गेंदबाजी औसत 14.72 था। इसमें तीन बार पारी में पांच विकेट लेने का करिश्मा भी था। इसके अलावा अश्विन ने चेन्नई में सीरीज के दूसरे टेस्ट में शानदार शतक भी लगाया था और बल्ले से भी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। भारत ने सीरीज 3-1 से जीती और अश्विन इसमें मैन ऑफ द मैच रहे थे।

बैक डोर से बुटीक स्टोर में एंट्री, फिटिंग्स के लिए सिर्फ 2 बार मिले... शादी को 'गुप्त' रखना चाहते थे बुमराह March 15, 2021 at 06:12PM

नई दिल्लीभारतीय तेज गेंदबाज (Jasprit Bumrah) और स्पोर्ट्स एंकर संजना गणेशन (Sanjana Ganesan) सोमवार को हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो गए। बुमराह और संजना ने गोवा में करीबी रिश्तेदारों और दोस्तों की मौजूदगी में शादी की। बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के बाद से छुट्टी के लिए अप्लाई किया था, जिसके बाद कयास लगाए जाने लगे कि वह शादी करने जा रहे हैं। हालांकि बुमराह और संजना ने इसे काफी छिपाया और आखिरकार सोशल मीडिया पर तस्वीर पोस्ट कर सोमवार को ही फैंस के साथ खुशखबरी शेयर की। पढ़ें, स्टोर और बुटीक में बैक डोर से लेते थे एंट्रीबुमराह और संजना ने यह तय किया था कि वह किसी भी स्टोर या बुटीक में फ्रंट डोर से एंट्री नहीं लेंगे। दरअसल दोनों ही अपनी शादी की तैयारियों को अंत तक छिपाए रखना चाहते थे। हालांकि उनकी स्टाइलिस्ट ने बताया कि वह करीब ढाई महीने पहले अपनी लिस्ट लेकर पहुंचे थे कि उन्हें कौन से डिजाइनर की ड्रेस लेनी है और किस तरह से उनके कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। फिटिंग्स के लिए केवल दो ही बार पहुंचे बुमराह27 वर्षीय जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के साथ काफी बिजी थे और इसी कारण वह अपनी स्टाइलिस्ट के पास फिटिंग्स के लिए केवल दो ही बार मिल पाए। एक बार तो वह ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद वह अपनी ड्रेस फिटिंग्स के लिए पहुंचे और दूसरी बार अहमदाबाद में इंग्लैंड दौरे से छुट्टी लेने के बाद। हर कार्यक्रम में अलग अंदाजबुमराह और संजना की शादी से पहले हर कार्यक्रम में अलग-अलग अंदाज दिखे। मेंहदी सेरिमनी में राजस्थान की झलक दिखी। स्टाइलिस्ट अनीता डोंगरे ने बुमराह और संजना के आउटफिट को राजस्थान भेजा जिस पर काफी काम किया गया था। हल्दी सेरिमनी में बुमराह कुर्ता और संजना साड़ी में बेहद खूबसूरत अंदाज में दिखीं। साउथ गोवा में पार्टीपेसर बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के बाद 'बायो-बबल' तोड़ा जिसके लिए वह अहमदाबाद में थे। इसके बाद तो जैसे सोशल मीडिया पर और न्यूज रिपोर्टर ने काफी मेहनत की ताकि बुमराह की होने वाली पत्नी का नाम पता चल सके। दोनों की शादी का कार्यक्रम दो दिन पहले लंच से शुरू हुआ। दोनों की शादी साउथ गोवा के अलीला दीवा में हुई। (अहमदाबाद मिरर से Inputs)

भारत और इंग्लैंड के बीच कब-कहां देखें तीसरे टी20 मैच का लाइव टेलीकास्ट March 15, 2021 at 06:38PM

नई दिल्लीभारत और इंग्लैंड की क्रिकेट टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज (India vs England T20 Series) का तीसरा मैच आज यानी मंगलवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जाना है। टेस्ट सीरीज में मेहमान इंग्लैंड को पटखनी देने के बाद विराट कोहली ऐंड कंपनी को सीरीज के पहले टी20 में शिकस्त झेलनी पड़ी लेकिन उसने कमबैक किया और दूसरा टी20 जीतकर सीरीज 1-1 से बराबरी पर ला दी। टीम इंडिया दूसरी बार कोई 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। इससे पहले भारत ने न्यूजीलैंड दौरे पर 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली थी। इंग्लैंड की कमान इयोन मॉर्गन के हाथों में है, जबकि टीम इंडिया की अगुआई विराट कोहली ही कर रहे हैं। जानते हैं कि आज कब और कहां इस मैच का लाइव टेलिकास्ट देख सकते हैं। पढ़ें, भारत और इंग्लैंड की क्रिकेट टीमों के बीच 5 मैचों की सीरीज का तीसरा टी20 इंटरनैशनल मैच कब खेला जाएगा?भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) की टीमें सीरीज के तीसरे टी20 मैच में 16 मार्च यानी मंगलवार को आमने-सामने होंगी। भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा टी20 कहां खेला जाएगा?भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा टी20 अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा टी20 मैच कितने बजे शुरू होगा?भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज के तीसरे टी20 में टॉस शाम 6:30 बजे होगा। मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे से खेला जाएगा। भारत () और इंग्लैंड (England) के बीच तीसरे टी20 मैच का लाइव टेलीकास्ट और लाइव अपडेट्स कहां देख सकते हैं?भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज के तीसरे मैच के लाइव अपडेट्स और स्कोरकार्ड पर देख सकते हैं। लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। इनमें से चुनी जाएंगी प्लेइंग इलेवन: भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, शारदुल ठाकुर, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, राहुल तेवतिया, ईशान किशन। इंग्लैंड: इयोन मॉर्गन (कप्तान), जोस बटलर, जेसन रॉय, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, बेन स्टोक्स, मोईन अली, आदिल राशिद, रीस टॉपले, क्रिस जॉर्डन, मार्क वुड, सैम कुरेन, टॉम कुरेन, सैम बिलिंग्स, जॉनी बेयरस्टो और जोफ्रा आर्चर।

संजना के प्यार में 'बोल्ड' हुए बुमराह, यहां देखिए हल्दी से शादी की Exclusive तस्वीरें March 15, 2021 at 04:49PM

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के बीच से ही भारतीय पेसर जसप्रीत बुमराह हट गए थे, जिसके बाद कयास लगाए जाने लगे थे कि वह शादी कर रहे हैं। हालांकि उन्होंने और संजना ने इसको सभी से छिपाए रखा और सोमवार को सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीर पोस्ट की। नजर डालते हैं हल्दी सेरिमनी से शादी की कुछ तस्वीरों पर(सभी तस्वीरें Ahmedabad Mirror से)

टीम इंडिया के स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह टीवी प्रेजेंटेटर संजना गणेशन (Jasprit Bumrah Sanjana Ganesan Marriage) के साथ सोमवार को शादी के बंधन में बंध गए। दोनों ने गोवा में खास दोस्तों और रिश्तेदारों की मौजूदगी में शादी की। कई रस्में रविवार को ही पूरी हो गई थीं।


संजना गणेशन के प्यार में बुमराह 'बोल्ड', देखिए- हल्दी से शादी की Exclusive तस्वीरें

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के बीच से ही भारतीय पेसर जसप्रीत बुमराह हट गए थे, जिसके बाद कयास लगाए जाने लगे थे कि वह शादी कर रहे हैं। हालांकि उन्होंने और संजना ने इसको सभी से छिपाए रखा और सोमवार को सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीर पोस्ट की। नजर डालते हैं हल्दी सेरिमनी से शादी की कुछ तस्वीरों पर

(सभी तस्वीरें Ahmedabad Mirror से)



एक दूजे के हुए बुमराह और संजना
एक दूजे के हुए बुमराह और संजना

भारतीय पेसर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने हमेशा-हमेशा के लिए स्पोर्ट्स एंकर संजना गणेशन का हाथ थाम लिया।करीबी मेहमानों और दोस्तों की मौजूदगी में दोनों ने गोवा में शादी रचाई। बाद में दोनों ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर यह खुशखबरी शेयर की।



​लंच पार्टी से शुरू हुआ दो दिन का कार्यक्रम
​लंच पार्टी से शुरू हुआ दो दिन का कार्यक्रम

पेसर बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के बाद 'बायो-बबल' तोड़ा जिसके लिए वह अहमदाबाद में थे। तब ही से कयास लगाए जाने लगे कि वह अब शादी करने जा रहे हैं। इसके बाद तो जैसे सोशल मीडिया पर और न्यूज रिपोर्टर ने काफी मेहनत की ताकि बुमराह की होने वाली पत्नी का नाम पता चल सके। दोनों की शादी का कार्यक्रम दो दिन पहले लंच से शुरू हुआ।



मेंहदी सेरिमनी में दिखी राजस्थान की झलक
मेंहदी सेरिमनी में दिखी राजस्थान की झलक

बुमराह और संजना की मेंहदी सेरिमनी में राजस्थान की झलक दिखी। स्टाइलिस्ट अनीता डोंगरे ने बुमराह और संजना के आउटफिट को राजस्थान भेजा जिस पर काफी काम किया गया था।



हल्दी कार्यक्रम में खिलखिलाते दिखे बुमराह-संजना
हल्दी कार्यक्रम में खिलखिलाते दिखे बुमराह-संजना

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और संजना अपने हल्दी कार्यक्रम में काफी हंसते-मुस्कुराते नजर आए। जहां बुमराह ने कुर्ता पहना था तो वहीं संजना ने साड़ी पहनी थी।



स्टाइलिस्ट ने बताया, 45 दिन में पूरी की तैयारी
स्टाइलिस्ट ने बताया, 45 दिन में पूरी की तैयारी

जसप्रीत बुमराह और संजना को तैयार करने का जिम्मा मुंबई में रहने वालीं अहमदाबादी स्टाइलिस्ट शायल सेठ को मिला। उन्होंने बताया कि कई वह करीब 45 दिन पहले से शादी और दूसरे कार्यक्रमों के लिए की तैयारी कर रही थीं। संजना गणेशन की दोस्त शायल ने कहा कि अब दोनों ही उनका परिवार भी बन गए हैं।



नवाब पटौदी सीनियर: भारत का कप्तान रहा इंग्लैंड का यह पूर्व क्रिकेटर, डेब्यू में लगाई थी सेंचुरी फिर भी टीम से हुआ था बाहर March 15, 2021 at 05:53PM

नई दिल्ली सैफ अली खान को तो आप जानते ही हैं। मशहूर फिल्म ऐक्टर हैं। उनके पिता- नवाब मंसूर अली खान पटौदी को भी जानते ही होंगे। टाइगर पटौदी के नाम से भी जाने जाते थे। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रहे। इंग्लैंड में भारत और इंग्लैंड के बीच जो टेस्ट सीरीज होती है वह उनके नाम पर ही होती है। लेकिन आज बात करेंगे इफ्तिखार अली खान पटौदी यानी की। यानी सैफ के दादा और मंसूर अली खान के पिता की। आज उनकी सालगिरह है। आज ही के दिन साल 1910 में उनका जन्म हुआ था। वह अपने जमाने के मशहूर क्रिकेटर थे। ऐसे-ऐसे रेकॉर्ड बनाए जो लंबे वक्त तक कायम रहे। सबसे बड़ी बात यह है कि वह इकलौते क्रिकेटर हैं जिन्होंने दोनों के लिए टेस्ट क्रिकेट खेला। पटौदी सीनियर ने इंग्लैंड में यूनिवर्सिटी क्रिकेट में उन्होंने ऐसा रेकॉर्ड बनाया जो 74 साल तक नहीं टूटा। उन्होंने ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी की ओर से खेलते हुए कैम्ब्रिज के खिलाफ 1931 में 231 रन की पारी खेली। इस टूर्नमेंट में यह 2005 तक का रेकॉर्ड रहा। तब सलिल ऑबरॉय ने 247 रन बनाकर इसे तोड़ा। पटौदी सीनियर ने इंग्लैंड के लिए तीन टेस्ट मैच खेले। सिडनी में अपने डेब्यू टेस्ट में ही उन्होंने 102 रन की पारी खेली। यह 1932-33 की इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया सीरीज थी, जिसे क्रिकेट इतिहास में बॉडी लाइन सीरीज के नाम से जानते हैं। हालांकि सेंचुरी लगाने के बाद भी उन्हें अगले मैच से ड्रॉप कर दिया गया। वजह, वह इंग्लैंड के कप्तान डगलस जॉर्डलिन की गेंदबाजी रणनीति से सहमत नहीं थे। वह नहीं चाहते थे कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के शरीर पर तेज गेंदबाजी की जाए। वह दौरा बीच में ही छोड़ वापस इंग्लैंड लौट गए और दो साल तक टीम से बाहर रहे। उनकी काउंटी वॉरसेस्टरशर ने भी उन्हें जगह नहीं दी। 1934 वह ऑस्ट्रेलिया के इंग्लैंड दौरे के दौरान फिर टीम का हिस्सा बने। यह इंग्लैंड के लिए उनके आखिरी मुकाबले थे। 1936 में पटौदी को भारत के इंग्लैंड दौरे से कई महीने पहले कप्तान बनाया था। इसके बाद आइडिया यह था कि वह खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से पहले खिलाड़ियों को देख लें और अपनी पसंद की टीम चुन लें लेकिन यह प्लान काम नहीं आया और फरवरी में उन्होंने यह कहकर नाम वापस ले लिया कि वह पूरी तरह फिट नहीं हैं। इसके बाद करीब 10 साल बाद वह इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम के कप्तान बने। हालांकि यह फैसला इतना अच्छा नहीं था। पटौदी जब 36 साल के हो चुके थे। उनका प्राइम गुजर चुका था। इन बरसों में उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट भी बहुत कम खेला था। उन्होंने दौरे पर करीब 1000 रन बनाए। इसमें नॉटिंगमशर और ससेक्स के खिलाफ सेंचुरिंयां भी शामिल थीं। लेकिन टेस्ट में उनका औसत सिर्फ 11 का था। भारत यह सीरीज 0-1 से हारा। खराब तबीयत के कारण उन्होंने जल्द ही संन्यास ले लिया। पांच साल बाद 5 जनवरी 1952 को पोलो खेलते हुए दिल्ली में हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया। इसी दिन उनके बेटे मंसूर अली खान का जन्मदिन भी था। उन्होंने छह टेस्ट मैचों में 199 रन बनाए। इसमें 3 मैच इंग्लैंड के लिए खेले और 144 रनों का योगदान दिया। वहीं 127 फर्स्ट क्लास मैचों में उन्होंने 8750 रन बनाए और औसत रहा 48.61 का।

टॉप गोल स्कोरर ऑफ ऑलटाइम:रोनाल्डो 6 महीने पहले टॉप-5 में भी नहीं थे, अब तीसरे पर पहुंचे March 15, 2021 at 05:09PM

वीडियो: जब गिब्स ने लगाए थे एक ओवर में छह छक्के, रचा था इतिहास March 15, 2021 at 04:50PM

नई दिल्ली मार्च की 16 तारीख। क्रिकेट वर्ल्ड कप 2007। कैरेबियाई देशों में खेले गए इस वर्ल्ड कप में ग्रुप ए का मुकाबला था। साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड्स के बीच। सैंट कीट्स शहर के वॉर्नर पार्क पर नीदरलैंड्स ने टॉस जीता और साउथ अफ्रीका को बल्लेबाजी का न्योता दिया। पहले ही ओवर में एबी डि विलियर्स को आउट कर नीदरलैंड्स ने अच्छी शुरुआत की। लेकिन इसके बाद कप्तान ग्रीम स्मिथ और जैक कालिस ने जमकर नीदरलैंड्स के गेंदबाजों की धुनाई की। स्मिथ (67 रन, 59 गेंद) के आउट होने के बाद क्रीज पर आए। और आज का दिन गिब्स के इतिहास रचने के नाम है। गिब्स ने पारी के 30वें ओवर में वह कारनामा किया जो उनसे पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी ने नहीं किया था। और उनके बाद भी वनडे इंटरनैशनल में तो आज तक कोई नहीं कर पाया है। गिब्स इंटरनैशनल क्रिकेट में एक ओवर में लगातार छह छक्के लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए थे। गिब्स ने जिस मैदान पर यह कमाल किया उसकी गिनती दुनिया के चंद सबसे छोटे मैदानों पर होती है लेकिन आखिर रेकॉर्ड तो फिर भी बना ही। पारी के 30वें ओवर में लेग स्पिनर डान वेन बंग (Daan van Bunge) की लगातार छह गेंदों पर गिब्स ने छह छक्के लगाए। डच कप्तान ने लूक वेन ट्रूस्ट (Luuk van Troost) ने कहा, 'डान ने कुछ अच्छी गेंदें और कुछ बहुत खराब गेंद फेंकी।' गिब्स को लगातार छह छक्के लगाने के बाद टूर्नमेंट स्पॉन्सर जॉनी वॉकर ने एक मिलियन डॉलर का चेक मिला। जो बाद में चैरिटी के लिए दिया गया। गिब्स को यह चेक वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी गैरी सोबर्स ने दिया था। सोबर्स ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एक ओवर में छह छक्के लगाए थे। इसके अलावा रवि शास्त्री भी यह करिश्मा कर चुके थे। लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसा करने वाले गिब्स पहले खिलाड़ी थे। गिब्स के बाद इसी साल वर्ल्ड टी20 में युवराज सिंह ने इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में छह छक्के लगाए थे।

ऑस्ट्रेलिया में अब क्रिकेट में एमबीए:यूनिवर्सिटी ऑफ न्यू साउथ वेल्स क्रिकेट में एमबीए कराएगा, BCCI और IPL के बारे में भी पढ़ाया जाएगा, जून में शुरू होगा कोर्स March 15, 2021 at 04:25PM

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने रचाई संजना गणेशन से शादी, देखें पहली तस्वीर March 15, 2021 at 12:18AM

नई दिल्लीभारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ( Wedding) टीवी प्रजेंटर संजना गणेशन () से सोमवार (15 मार्च) को शादी कर ली। बुमराह और संजना (jasprit bumrah, Wedding) एक बेहद निजी कार्यक्रम में शादी की, जिसमें एक-दूसरे के परिवार वाले और करीबी दोस्त शामिल हुए। बुमराह ने इसकी जानकारी ट्विटर पर दो तस्वीर शेयर करते हुए दी। जसप्रीत बुमराह ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट किया, 'प्यार, अगर आपको काबिल समझता है तो आपकी किस्मत बदल देता है।' उन्होंने आगे लिखा- प्रेम ने हमें चलाया, हमने एक साथ अपने नए सफर की शुरुआत कर रहे हैं। आज हमारी जिंदगी के सबसे खुशहाल दिनों में से एक है। और हम अपनी शादी और खुशी की खबर आपके साथ साझा कर रहे हैं। बुमराह और संजना पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं। हालांकि यह बात भी ध्यान देने वाली है कि दोनों में से किसी ने भी अपने रिश्ते की पुष्टि नहीं की। बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टेस्ट नहीं खेलने का फैसला किया था। वह टी20 इंटरनैशनल और वनडे इंटरनैशनल सीरीज का भी हिस्सा नहीं होंगे। भारत ने टेस्ट सीरीज 3-1 से अपने नाम की और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वॉलिफाइ किया।

आत्मविश्वास से ओतप्रोत टीम इंडिया तीसरे T20 में भी आक्रामकता पर रखेगी जोर March 15, 2021 at 12:07AM

अहमदाबाद दूसरे मैच में शानदार जीत के बाद सीरीज में बराबरी करने से आत्मविश्वास से लबरेज भारतीय टीम उन्मुक्त और बेखौफ बल्लेबाजी के अपने नए फलसफे पर मंगलवार को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में भी अमल करेगी। टी20 सीरीज के पहले मैच में आठ विकेट से शर्मनाक हार झेलने के बाद भारत ने दूसरे मैच में सात विकेट से जीत दर्ज करके पांच मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी की। विराट कोहली और उनकी टीम दूसरे मैच में हर विभाग में बेहतर प्रदर्शन करने में कामयाब रही। ईशान किशन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण के साथ 32 गेंद में 56 रन बनाकर भारत को बेखौफ और उन्मुक्त बल्लेबाजी के नये फलसफे पर अमल करते रहने का हौसला दिया। केएल राहुल के पहले ही ओवर में आउट होने के बावजूद किशन ने तनिक भी विचलित हुए बिना पहली ही गेंद पर जोफ्रा आर्चर को चौका लगाकर भारतीय टीम के तेवर जाहिर कर दिये। इसके अलावा पिछली पांच पारियों में से तीन में खाता भी नहीं खोल सके कप्तान कोहली के फॉर्म में लौटने से मेजबान टीम का आत्मविश्वास बढा। गेंदबाजों ने इंग्लैंड को 164 रन पर रोककर अपने काम को बखूबी अंजाम दिया। हार्दिक पंड्या ने लंबे समय बाद चार ओवर डाले और इससे भारत को अतिरिक्त बल्लेबाज को लेकर उतरने की सहूलियत मिली। भारत को ऋषभ पंत से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है जिन्हें बल्लेबाजी क्रम में श्रेयस अय्यर से ऊपर चौथे नंबर पर भेजा गया है। पंत दोनों पारियों में अच्छी शुरूआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल सके। भारतीय टीम विजयी एकादश में बदलाव नहीं करना चाहेगी हालांकि नियमित सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की दो मैचों में आराम के बाद वापसी संभव है। ऐसे में केएल राहुल को उनके लिए जगह बनानी होगी जो दोनों पारियों में नाकाम रहे। भारत का लक्ष्य अक्टूबर में अपनी मेजबानी में होने वाले टी20 विश्व कप के लिये सही संयोजन तलाशना है। दूसरी ओर चोट के कारण यह मैच नहीं खेल सके मार्क वुड की गैर मौजूदगी में इंग्लैंड का आक्रमण प्रभावी नहीं लगा। कप्तान इयोन मोर्गन ने हालांकि कहा कि वह अगला मैच खेलेंगे। सलामी बल्लेबाज जैसन रॉय दोनों पारियों में फॉर्म में लगे लेकिन अर्धशतक से चूक गए। वह अगले मैच में बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे। टीमें इस प्रकार हैं: भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, शारदुल ठाकुर, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, राहुल तेवतिया, इशान किशन (रिजर्व विकेटकीपर)। इंग्लैंड: इयोन मोर्गन (कप्तान), जोस बटलर, जेसन रॉय, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, बेन स्टोक्स, मोईन अली, आदिल राशिद, रीस टॉपले, क्रिस जोर्डन, मार्क वुड, सैम कुरेन, टॉम कुरेन, सैम बिलिंग्स, जॉनी बेयरस्टो और जोफ्रा आर्चर। समय: मैच शाम सात बजे से शुरू होगा।

जसप्रीत बुमराह और संजना गणेशन की शादी आज, बेहद करीबी लोग ही होंगे शामिल: रिपोर्ट्स March 14, 2021 at 11:05PM

नई दिल्ली Date: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) टीवी प्रजेंटर संजना गणेशन (Sanjana Ganesan) से सोमवार (15 मार्च) को शादी करने वाले हैं। बुमराह और संजना एक बेहद निजी कार्यक्रम में शादी करेंगे जिसमें एक-दूसरे के परिवार वाले और करीबी दोस्त शामिल होंगे। सूत्रों के अनुसार, गोवा में शादी से पहले की रस्में रविवार को पूरी की गईं। शादी सिर्फ कुछ परिवारवालों की उपस्थिति में की जाएगी। शादी में मोबाइल फोन ले जाने की भी इजाजत नहीं है। एक समाचार चैनल की खबर की मानें तो बुमराह और संजना इस शादी को बेहद निजी रख रहे हैं। इस शादी में सिर्फ 20 मेहमान ही शामिल होंगे। कोविड-19 महामारी के चलते ज्यादा मेहमानों को न्योता नहीं दिया गया है। बुमराह और संजना पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं। हालांकि यह बात भी ध्यान देने वाली है कि दोनों में से किसी ने भी अपने रिश्ते की पुष्टि नहीं की है। बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टेस्ट नहीं खेलने का फैसला किया था। वह टी20 इंटरनैशनल और वनडे इंटरनैशनल सीरीज का भी हिस्सा नहीं होंगे। बारत ने टेस्ट सीरीज 3-1 से अपने नाम की और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वॉलिफाइ किया।

एंटिगा वनडे : ब्रावो का शतक, विंडीज ने श्रीलंका के खिलाफ 3-0 से जीती सीरीज March 14, 2021 at 10:10PM

एंटिगा डेरेन ब्रावो (102) के शतक और शाई होप (64) तथा कप्तान कायरन पोलार्ड (नाबाद 53) के अर्धशतक से वेस्टइंडीज ने सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में श्रीलंका को पांच विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज 3-0 से जीत कर क्लीन स्वीप कर लिया। श्रीलंका ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निचले क्रम के बल्लेबाज वनिंदु हसारंगा के 60 गेंदों पर सात चौकों और तीन छक्के की मदद से नाबाद 80 और आशेन बंडारा के 74 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के के सहारे नाबाद 55 रन की बदौलत 50 ओवर में छह विकेट पर 274 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी विंडीज ने ब्रावो के 132 गेंदों पर पांच चौकों और चार छक्कों के सहारे 102 रन, होप के 72 गेंदों पर तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 64 और पोलार्ड के 42 गेंदों पर चार चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 53 रनों की पारी के दम पर 48.3 ओवर में पांच विकेट पर 276 रन बनाकर मैच जीत लिया। 2014 के बाद से विंडीज ने घरेलू जमीन पर पहली बार क्लीन स्वीप किया है। ब्रावो को उनकी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच और होप को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। इससे पहले, श्रीलंका की पारी में दनुशका गुनाथीलाका ने 36, कप्तान दिमुथ करूणारत्ने ने 31, पाथुम निसांका ने 24 और दासुन शनाका ने 22 रन बनाए। विंडीज की ओर से अकील होसेन ने तीन विकेट, अलजारी जेसफ और जैसन मोहम्मद ने एक-एक विकेट लिया। विंडीज की पारी में ब्रावो, होप और पोलार्ड के अलावा निकोलस पूरन ने 15 और एविन लुइस ने 13 रन बनाए। श्रीलंका की ओर से सुरंगा लकमल ने दो विकेट, हसारंगा ने एक, थिसारा परेरा ने एक और गुनाथीकाला ने एक विकेट लिया।

'ओए पहला फिफ्टी है, बल्ला उठा': किशन ने किया खुलासा कोहली ने उनसे सेलिब्रेट करने को कहा March 14, 2021 at 09:55PM

अहमदाबाद () ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का शानदार आगाज किया। 22 साल के इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने इंग्लैंड के खिलाफ रविवार को खेले गए सीरीज के दूसरे टी20 इंटरनैशनल में 32 गेंद पर 56 रन की पारी खेली। इसके बाद टीम इंडिया के स्पिनर युजवेंद्र चहल के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि हाफ सेंचुरी होने के बाद उन्होंन कप्तान विराट कोहली के कहने पर अपना बल्ला लहराया था। कोहली और इशान के बीच दूसरे विकेट के लिए 94 रन की साझेदारी की। किशन ने चहल टीवी से कहा, 'मुझे हाफ सेंचुरी बनाने के बाद बल्ला लहराने की आदत नहीं है। मुझे अहसास ही नहीं हुआ था मेरी हाफ सेंचुरी पूरी हो चुकी है। फिर कोहली ने आकर मुझे बताया कि तुम्हारी हाफ सेंचुरी हो पूरी चुकी है सेलिब्रेट करो।' किशन ने कोहली ने कहा, 'ओए! डेब्यू मैच फिफ्टी मारी है, चल चारो और हवा में लहरा। इसके बाद मैंने कप्तान के आदेश का पालन किया और बल्ले को हवा में लहराया।' संयोग से चहल ने यह भी बताया कि ड्रेसिंग रूम में किशन का नया नाम सिल्की रखा गया है। इस जीत के साथ भारत ने अब सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। भारत को पहले टी20 इंटरनैशनल मैच में हार का सामना करना पड़ा। सीरीज का अगला मैच मंगलवार को खेला जाएगा।

आखिर करारी हार में भी कैसे जीत देख रहे हैं इंग्लैंड के कप्तान इयॉन मॉर्गन March 14, 2021 at 09:07PM

अहमदाबादइंग्लैंड के कप्तान इयॉन मॉर्गन का मानना है कि धीमी पिच पर उनकी टीम की ‘कमजोरियों’ की भारत ने कलई खोल दी लेकिन कहा कि यहां खेलने से ही वे टी20 विश्व कप की तैयारी कर सकेंगे। भारत ने दूसरे टी20 मैच में इंग्लैंड को सात विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली। मॉर्गन ने माना कि दूसरे मैच में उनकी टीम धीमी पिच के अनुकूल ढल नहीं सकी। उन्होंने मैच के बाद वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘दोनों टीमों में अंतर विकेट और उसके अनुकूल ढलने का था। यह पहले मैच की पिच से अलग पिच थी। पिच धीमी थी और इस पर हमारी कमजोरियां उजागर हो गई।’ उन्होंने कहा ,‘हम धीमी विकेटों पर नहीं खेलते हैं। इन पर जितना ज्यादा खेलेंगे, उतना ही फायदा होगा। इन हालात में खेलकर और गलतियों से सीखकर ही बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं।’ मॉर्गन ने कहा कि इस साल के आखिर में भारत में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले इन पिचों पर खेलने से मदद मिलेगी। उन्होंने कहा,‘इस पिच पर हमें अपने ‘सुविधा जोन’ से बाहर निकलना होगा। मुझे लगा था कि यह हमारे अनुकूल तेज पिच होगी लेकिन यह बिल्कुल भारतीय विकेटों जैसी धीमी है। इसके अनुकूल जल्दी ढलना होगा क्योंकि सात महीने बाद इन्हीं पिचों पर विश्व कप खेलना है। इससे बेहतर तैयारी क्या हो सकती है।’ उन्होंने स्वीकार किया कि रविवार के मैच में इंग्लैंड की टीम किसी भी विभाग में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी। उन्होंने भारत के युवा बल्लेबाज ईशान किशन की भी तारीफ की जिसने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करके 32 गेंद में 56 रन बनाए। उन्होंने कहा, ‘शुरुआती विकेट हमने जल्दी ले लिया लेकिन भारत ने वापसी में देर नहीं लगाई। ईशान किशन ने उम्दा पारी खेलकर मैच हमारी जद से बाहर कर दिया। हमारा कोई दाव कारगर साबित नहीं हुआ।’

रोनाल्डो ने ऑफिशियली पेले का रिकॉर्ड तोड़ा:फुटबॉल इतिहास में सबसे ज्यादा 770 गोल दागने वाले खिलाड़ी बने; पेले ने बधाई दी, बोले- हमारी दोस्ती आगे भी बनी रहेगी March 14, 2021 at 08:32PM

Exclusive: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आते ही छाए ईशान, परिवार ने कहा अभी लंबा सफर है March 14, 2021 at 08:37PM

पटना अपने पहले अंतरराष्ट्रीय मैच में ईशान किशन ने शानदार बल्लेबाजी कर सभी लोगों का दिल जीत लिया। ईशान के पैतृक घर नवादा में भी जश्न का माहौल है। पहले मैच में अपने बल्लेबाजी से ईशान ने सभी का दिल जीत लिया और अपने आप को साबित कर दिखाया। ईशान के शानदार प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें लगातार बधाइयां दी जा रही है। उनके घर में भी जश्न का माहौल है। लोगों के द्वारा लगातार बधाइयां देने का सिलसिला देर रात से ही जारी है। इंडियन कैप मिलने के बाद घर वाले हुए भावुक ईशान को अंतरराष्ट्रीय कैप मिलने के बाद सभी घर वाले नर्वस हो गए साथ ही साथ यह पल खुशी देने वाले करने वाला भी था कि उनका लाल अब टीम इंडिया के लिए खेल रहा है। ईशान की भाभी डॉ पल्लवी ने बताया कि ईशान का सिलेक्शन जिसके लिए हुआ था उसने उसे साबित किया है। मैच के बाद उन्होंने ईशान से बात की और उन्हें बधाई भी दी। फोन पर बात के दौरान ईशान ने अपनी भाभी को बताया कि वह मैच के दौरान काफी नर्वस थे। आईपीएल एवं अन्य मैच की अलग बात थी मगर देश के लिए खेलना बड़ी बात थी। मगर मैच के दौरान सभी खिलाड़ियों ने उनका हौसला बढ़ाया। डेब्यू मैच में जिस तरह का प्रेशर रहता है उसे उसने बेहतर तरीके से काबू किया और यही कारण है कि उसने शानदार बल्लेबाजी की। बैटिंग के दौरान कप्तान कोहली ने उन्हें काफी सपोर्ट किया। ईशान के पहले प्रदर्शन से सभी लोग खुश है और उन्हें इसी तरह खेलते देखना चाहते है। दादी ने कहा पूरा हुआ सपना ईशान की दादी डॉ सावित्री शर्मा ने कहा कि उनका सपना पूरा हो गया है क्योंकि अब वह देश के लिए खेल रहा है। इससे पहले उसने कई प्लैटफार्म पर शानदार प्रदर्शन किया है। मगर अपनी कड़ी मेहनत और शानदार प्रदर्शन के बाद अंततः टीम इंडिया में जगह बनाई। वह लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे थे मगर उनका चयन नही हो रहा था। और जब रविवार को वह प्लेइंग 11 में चुने गए तो सभी भावुक हो गए। और सपना पूरा हो गया है। मगर ईशान को अभी और आगे जाना है। आगे इसी तरह वह वनडे और टेस्ट में भी देश के लिए खेले। इसी तरह नाम कमाता रहे। इससे पहले मैं अपने नाम से जानी जाती थी। मगर अब सभी ईशान की दादी के नाम से जानी जाती हूं यह मेरे लिए बड़ी बात है।