Wednesday, December 30, 2020

शमी के बाद उमेश यादव चोट के चलते ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर, जल्द भारत लौटेंगे December 30, 2020 at 08:09PM

मोहम्मद शमी के बाद अब पेसर उमेश यादव भी चोट की वजह से भारत लौटेंगे। वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन चोटिल हो गए थे। वे मैच में भी नहीं खेल सके थे। उमेश अब नेशनल क्रिकेट अकेडमी (NCA) में ट्रेनिंग करेंगे। टीम मैनेजमेंट को उम्मीद है कि वे इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज से पहले फिट हो जाएंगे।

टीम के सूत्रों ने बताया, " उमेश का स्कैन आ गया है। वे तीसरे और चौथे टेस्ट में नहीं खेल सकेंगे। ऐसे में उनका यहां रुकना ठीक नहीं है। वे इंडिया लौटकर नेशनल क्रिकेट अकेडमी में ट्रेनिंग करेंगे।" उमेश की जगह दूसरी खिलाड़ी को शामिल करने के सवाल पर बताया कि टी नटराजन को टीम में शामिल किया जाएगा। नटराजन ने लिमिटेड ओवर में बेहतर प्रदर्शन किया है। उन्हें टीम में शामिल किया जाएगा।

इंग्लैंड जनवरी के अंतिम हफ्ते भारत आएगी
अगले महीने के अंतिम हफ्ते में इंग्लैंड को भारतीय दौरे पर आना है। जिसमें चार टेस्ट मैचों की सीरीज के साथ पांच टी-20 और तीन वनडे मैच की सीरीज खेलनी है। दौरे की शुरुआत टेस्ट मैचों की सीरीज से होगी। पहला टेस्ट मैच 5 से 9 फरवरी के बीच चेन्नई में खेला जाएगा।

मोहम्मद शमी पहले टेस्ट में हो गए थे चोटिल
उमेश यादव से पहले मोहम्मद शमी भी भारत लौट आए हैं। शमी को एडिलेड टेस्ट में बैटिंग करने के दौरान चोट लग गया था। जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें 6 हफ्ते आराम करने की सालाह दी थी। उसके बाद वह भारत वापस लौट आए थे।

सीरीज 1-1 की बराबरी पर
टीम इंडिया ने चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 8 विकेट से हराया था। जबकि दूसरे टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराया था। इस टेस्ट मैच में उमेश ने चोट पहले 1 विकेट लिए थे। वहीं दो टेस्ट मैचों में उन्होंने 4 विकेट लिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मेलबर्न टेस्ट में तीसरे दिन उमेश यादव के मांशपेशियों में खिंचाव आ गया था। उसके बाद वह नहीं खेल सके। टीम इंडिया ने दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली थी।

रहाणे 5 पायदान की छलांग के साथ टॉप-10 में, कोहली नंबर-2 पर बरकरार; बुमराह और अश्विन भी फायदा December 30, 2020 at 08:07PM

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट में शतक लगाकर भारतीय टीम को जिताने वाले अजिंक्य रहाणे ICC टेस्ट रैंकिंग के टॉप-10 में पहुंच गए हैं। वे 5 पायदान की छलांग लगाकर छठवें नंबर पर काबिज हुए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग-डे टेस्ट में 112 रन की पारी खेली थी। वहीं, भारतीय कप्तान विराट कोहली नंबर-2 पर बरकरार हैं।

रहाणे तीसरी बार छठवें नंबर पर पहुंच हैं। उनकी टेस्ट में बेस्ट रैंकिंग 5 है। रहाणे अक्टूबर 2019 को अपने बेस्ट रैंकिंग पर पहुंचे थे। फिलहाल, कोहली के पैटरनिटी लीव पर जाने के बाद रहाणे ही भारतीय टीम की कप्तानी संभाल रहे हैं।

कोहली-स्मिथ को पीछे छोड़ केन विलियम्सन नंबर-1 बने

बल्लेबाजों की रैंकिंग में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन टॉप पर काबिज हो गए हैं। उन्होंने कोहली और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ को पीछे छोड़ दिया है। विलिम्सन ने पिछले टेस्ट में पाकिस्तान के खिलाफ 129 रन की शतकीय पारी खेली थी, जिसका उन्हें फायदा हुआ। उन्होंने 2 स्थान की छलांग लगाई है। इससे पहले उन्होंने 3 दिसंबर को वेस्टइंडीज के खिलाफ हेमिल्टन टेस्ट में 251 रन की पारी भी खेली थी।

रैंकिंग बैट्समैन देश पॉइंट
1 केन विलियम्सन न्यूजीलैंड 890
2 विराट कोहली भारत 879
3 स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया 877
4 मार्नस लाबुशेन ऑस्ट्रेलिया 850
5 बाबर आजम पाकिस्तान 789
6 अजिंक्य रहाणे भारत 784
7 डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया 777
8 बेन स्टोक्स इंग्लैंड 760
9 जो रूट इंग्लैंड 738
10 चेतेश्वर पुजारा भारत 728

गेंदबाजी के टॉप-10 में बुमराह और अश्विन भारतीय
ICC की बॉलिंग रैंकिंग के टॉप-10 में सिर्फ दो ही भारतीय हैं। यह तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन हैं। बुमराह एक पायदान की छलांग के साथ 9वें नंबर पर पहुंच गए। जबकि अश्विन को 2 स्थान का फायदा हुआ और वे नंबर-7 पर काबिज हुए। इसमें ऑस्ट्रेलियाई पेसर पैट कमिंस टॉप पर काबिज हैं।

रैंकिंग बॉलर देश पॉइंट
1 पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया 906
2 स्टुअर्ट ब्रॉड इंग्लैंड 845
3 नील वेगनर न्यूजीलैंड 833
4 टिम साउदी न्यूजीलैंड 826
5 मिचेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया 804
6 कगिसो रबाडा साउथ अफ्रीका 794
7 रविचंद्रन अश्विन भारत 793
8 जोश हेजलवुड ऑस्ट्रेलिया 790
9 जसप्रीत बुमराह भारत 783
10 जेम्स एंडरसन इंग्लैंड 781

ऑलराउंडर्स के टॉप-10 में 2 भारतीय
ऑलराउंडर्स के टॉप-10 में रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ही शामिल हैं। जडेजा 416 पॉइंट के साथ तीसरे और अश्विन 285 अंक के साथ छठवें नंबर पर काबिज हैं। दोनों ही दिग्गजों ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के शुरुआती दो टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया है।

रैंकिंग ऑलराउंडर देश पॉइंट
1 बेन स्टोक्स इंग्लैंड 446
2 जेसन होल्डर वेस्टइंडीज 423
3 रविंद्र जडेजा भारत 416
4 शाकिब अल हसन बांग्लादेश 366
5 मिचेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया 301
6 रविचंद्रन अश्विन भारत 285
7 क्रिस वोक्स इंग्लैंड 269
8 कोलिन डी ग्रैंडहोम न्यूजीलैंड 264
9 पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया 260
10 काइले जैमिसन न्यूजीलैंड 239


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अजिंक्य रहाणे ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट में 112 रन की शतक पारी खेली थी। वहीं, ऑलराउंडर्स में रविंद्र जडेजा 416 पॉइंट के साथ तीसरे नंबर पर बरकरार हैं।

मयंक अग्रवाल और रोहित शर्मा को करनी चाहिए सिडनी टेस्ट में ओपनिंग: सुनील गावसकर December 30, 2020 at 07:22PM

नई दिल्ली टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावसकर का मानना है कि सिडनी में रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल को पारी की शुरुआत करनी चाहिए। रोहित की वापसी मेहमान टीम के लिए हौसला बढ़ाने वाली बात है। हालांकि इसके साथ ही टीम के सामने अपनी प्लेइंग इलेवन चुनने की दुविधा भी खड़ी हो गई है। गावसकर को लगता है कि रोहित के आने के बाद शुभमन गिल को नंबर तीन खेलना चाहिए और हनुमा विहारी को तीसरे टेस्ट की टीम से ड्रॉप कर देना चाहिए। उन्होंने कहा, 'मैं रोहित और मयंक से पारी की शुरुआत करवाऊंगा और गिल को मध्यक्रम में बल्लेबाजी का अवसर दूंगा। इसके साथ ही तीसरे टेस्ट के लिए हनुमा विहारी को टीम से ड्रॉप करूंगा।' यह बात ध्यान देने की है कि मयंक और विहारी दोनों ही उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए हैं लेकिन गावसकर ने विहारी पर अग्रवाल को तरजीह दी। मौजूदा सीरीज में जहां अग्रवाल ने चार पारियों में 31 रन बनाए हैं वही विहारी ने तीन पारियों में 45 रन का ही योगदान दिया है। पूर्व कप्तान ने शानदार शतक के लिए अजिंक्य रहाणे की तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि यह भारतीय क्रिकेट के इतिहास के सबसे महत्वपूर्ण शतकों में शुमार रहेगा। गावसकर ने इससे पहले कहा था कि रहाणे के शतक ने यह साबित किया कि मेहमान टीम यूं ही हार नहीं मानेगी और उन्हें आसानी से पस्त नहीं किया जा सकता। गावसकर ने कहा, 'मुझे लगता है कि यह शतक भारतीय क्रिकेट के इतिहास के सबसे महत्वपूर्ण शतकों में शामिल रहेगा।' भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है। सीरीज का तीसरा मुकाबला 7 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा।

वॉर्नर ने खुद को यह सम्मान दिया, कहा- मेरे साथ युजवेंद्र चहल भी इस खिताब का विजेता है December 30, 2020 at 07:02PM

ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर ने खुद को ICC मेल टिकटॉकर ऑफ द डेकेड अवॉर्ड देने का ऐलान किया है। इसको लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर एक फोटो भी शेयर की। वॉर्नर ने लिखा कि भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल भी इस अवॉर्ड के संयुक्त विजेता हैं।

वॉर्नर की इस पोस्ट पर चहल ने जवाब देते हुए लिखा, ‘‘नहीं सर, आप ही बेस्ट हैं।’’ दरअसल, वॉर्नर सोशल मीडिया पर परिवार के साथ और अकेले वाले वीडियो शेयर करते रहते हैं। इस कारण वे क्रिकेट के अलावा इस मामले में भी सोशल मीडिया पर सेलेब्रिटी बन गए हैं। चहल के साथ भी ऐसा ही है।

ICC की वनडे और टेस्ट डेकेड टीम में वॉर्नर को जगह
हाल ही में ICC ने वनडे और टेस्ट डेकेड टीम में वॉर्नर को जगह दी है। उन्हें वनडे में रोहित शर्मा और टेस्ट में एलेस्टर कुक के साथ बतौर ओपनर टीम में जगह मिली है। हालांकि, इंडिविजुअल अवॉर्ड के मामले में उन्हें हमवतन स्टीव स्मिथ ने पीछे छोड़ दिया। स्मिथ को ICC मेन्स टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द डेकेड का सम्मान मिला।

भारत के खिलाफ 2 टेस्ट से बाहर
टीम इंडिया ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 4 टेस्ट की सीरीज के पहले दो मैच खेले हैं। चोट के कारण वॉर्नर दोनों टेस्ट से बाहर रहे हैं। फिलहाल, सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। तीसरा टेस्ट सिडनी में 7 जनवरी से होगा, जिसमें वॉर्नर के खेलने की उम्मीद है।

बॉलीवुड फिल्मों के वीडियो एडिट कर शेयर किए
डेविड वॉर्नर ने हाल ही में बॉलीवुड फिल्म ‘सुल्तान’ का ट्रेलर एडिट कर सलमान खान के चेहरे की जगह अपना चेहरा लगाकर वीडियो शेयर किया था। इसके अलावा भी उन्होंने रजनीकांत, प्रभास, चिरंजीवी और सूर्या समेत साउथ के कई सुपरस्टार्स के वीडियो को भी एडिट कर शेयर किया था।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर ने हाल ही में बॉलीवुड फिल्म ‘सुल्तान’ का ट्रेलर एडिट कर सलमान खान के चेहरे की जगह अपना चेहरा लगाकर वीडियो शेयर किया था।

2021 इंडियन वेल्स मास्टर्स टूर्नामेंट टला, लेकिन 4 जनवरी से जूनियर्स का ट्रेनिंग कैंप शुरु होगा December 30, 2020 at 06:44PM

इंडियन वेल्स मास्टर्स टूर्नामेंट को कोरोना की वजह से आगे के लिए टाल दिया गया है। यह टूर्नामेंट 8 से 21 मार्च तक आयोजित होना था। आयोजकों की ओर से जारी बयान में कहा गया कि ATP और WTA के साथ विचार- विमर्श कर जल्द ही नए शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा। वहीं दूसरी ओर ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन (AITA) ने घोषणा की है कि जूनियर बॉयज का कैंप 4- 6 जनवरी तक दिल्ली स्थित आर.के खन्ना स्टेडियम में होगा।

हेल्थ और लोकल अधिकारियों से विचार- विमर्श के बाद टाला गया टूर्नामेंट
इंडियन वेल्स मास्टर्स के आयोजकों की ओर से जारी बयान में कहा गया है," हेल्थ अधिकारियों और लोकल प्रशासन के साथ विचार- विमर्श करने के बाद टूर्नामेंट को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। जल्द ही नए शेड्यूल के बारे में बता दिया जाएगा।"

पिछले साल डोमेनिक थिएम और बियांका एंद्रेस्कू ने खिताब जीता था
पिछले साल इंडिया मेल्स मास्टर्स में पुरुषों का खिताब डोमेनिक थिएम ने जीता था। उन्होंने फाइनल में रोजर फेडरर को हराया था। जबकि महिलाओं का खिताब पर अमेरिका की बियांका एंद्रेस्कू ने एंजेलिक कर्बर को हराकर कब्जा किया था।
जूनियर बॉयज टेनिस कैंप में जीशान अली करेंगे मार्गदर्शन
दिल्ली के खन्ना स्टेडियम में 4 से 6 जनवरी के बीच होने वाले जूनियर नेशनल कैंप में जीशान अली खिलाड़ियों का मार्गदर्शन करेंगे। कैंप का आयोजन बायो- बबल में होगा। कैंप के बाद इनविटेशनल नेशनल चैम्पियनशिप का भी आयोजन किया जाएगा। कैंप में देश के टॉप 22 जूनियर खिलाड़ी भाग लेंगे। जिसमें 10 खिलाड़ी अंडर-18 के होंगे। कैंप के बाद ITF ग्रेड 5 जूनियर के इवेंट दिल्ली और गुरुग्राम में आयोजित होंगे।
इंडिया टीम के कोच जीशान अली ने कहा," कोरोना के बीच में भारत में युवाओं के साथ टेनिस की शुरुआत अच्छी बात है। मुझे उम्मीद है कि भारतीय टेनिस में नए युग की शुरुआत हो रही है। प्रतिभाशाली जूनियर्स खिलाड़ियों को भविष्य को फोकस में रखकर तैयार करने की अच्छी पहल है। मुझे उम्मीद है कि कैंप का आयोजन बेहतर तरीके से होगा।'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
डेविस कप खिलाड़ी और इंडिया कोच जीशान अली दिल्ली के खन्ना स्टेडियम में लगने वाले जूनियर नेशनल कैंप में खिलाड़ियों का मार्गदर्शन करेंगे। यह कैंप 4-6 जनवरी तक होगा। जिसमें 22 खिलाड़ी भाग लेंगे। (फाइल)

मैंने अजिंक्य रहाणे की बल्लेबाजी पर काम किया, कप्तानी का गुण उनका अपना: प्रवीण आमरे December 30, 2020 at 05:13PM

अमित कुमार, नई दिल्ली अजिंक्य रहाणे ने मेलबर्न टेस्ट में अपनी बल्लेबाजी और कप्तानी दोनों से काफी प्रभावित किया। कई पूर्व क्रिकेटरों ने टीम इंडिया के इस कार्यवाहक कप्तान की रणनीति और फैसलों की तारीफ की। लंबे समय तक रहाणे के कोच और मेंटॉर रहे प्रवीण आमरे ने भी रहाणे की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके शिष्य ने कप्तानी की जिम्मेदारी काफी अच्छी तरह निभाई। आमरे ने हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया डॉट कॉम को बताया, 'अगर आप मुझसे पूछें तो मैंने सिर्फ अजिंक्य रहाणे के बल्लेबाजी पक्ष पर काम किया। कप्तानी या नेतृत्व की क्षमता उनकी अपनी है। कप्तान विराट कोहली वहां नहीं हैं और ऐसे मे रहाणे ने जिम्मेदारी उठाई। तो मैं अजिंक्य को कप्तान अजिंक्य की भूमिका अच्छे से निभाने का श्रेय दूंगा। चाहे बल्लेबाजी हो या फिर कप्तानी वह काफी शांत रहते हैं। यह उनका स्टाइल है। कुछ लोग आक्रामक होते हैं और कुछ बहुत ज्यादा गुस्सा करते हैं। लेकिन वह शांत और संयम से रहते हैं।' भारत के लिए 1991 से 1994 के बीच 11 टेस्ट और 37 वनडे इंटरनैशनल मैच खेलने वाले प्रवीण आमरे ने कहा, 'अजिंक्य हमेशा योजनाओं के साथ तैयार रहते हैं। अजिंक्य ने नंबर पर भी बल्लेबाजी की है और नंबर छह पर भी। वह किसी भी पोजिशन पर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हैं। उनके लिए टीम सबसे पहले आती है। वह हमेशा अपना काम करने के लिए तैयार रहते हैं।' भारत के लिए मेलबर्न में अपा पहला टेस्ट खेल रहे शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज ने अच्छा खेल दिखाया। गिल ने पहली पारी में 45 और दूसरी में नाबाद 35 रन बनाए। वहीं सिराज ने मैच में पांच विकेट लिए। कप्तान रहाणे ने इन दोनों युवा खिलाड़ियों का हौसला भी बढ़ाया और उन्हें मौके भी दिए। आमरे ने कहा, 'जिस तरह रहाणे ने पदार्पण कर रहे दो युवा खिलाड़ियों को बैक किया वह काबिले तारीफ है। दो नए खिलाड़ियों के साथ उतरना रहाणे का बड़ा फैसला था। उन्हें यकीन था कि ये दोनों युवा खिलाड़ी प्रदर्शन कर सकते हैं। ये दोनों लंबे समय से इंतजार कर रहे थे और जब उन्हें यह अवसर मिला तो उन्होंने इसे दोनों हाथों से लपक लिया।' पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम दूसरी पारी में सिर्फ 36 के स्कोर पर आउट हो गई थी। इसके बाद जिस तरह से मेलबर्न में उसने वापसी की वह काबिले-तारीफ है। आमरे ने कहा, 'यह भारतीय क्रिकेट के सबसे मुश्किल वक्त में था। आप पहला टेस्ट हार गए थे और सिर्फ 36 पर ऑल आउट हो गए थे। किसी को तो जिम्मेदारी लेनी थी। मुझे खुशी है कि यह जिम्मेदारी रहाणे ने उठाई। टीम इंडिया विराट को मिस कर रही है क्योंकि वह भारत के लिए रन-मशीन हैं। उन्होने कई दौरों पर रन बनाए हैं। वह पैटरनिटी लीव पर गए हैं। तो अजिंक्य ने जिम्मेदारी उठाई और कप्तानी की भूमिका भी अच्छे से निभाई। वह कप्तान भी हैं लेकिन यह भी जरूरी है कि वह बल्लेबाज के तौर पर भी अच्छा खेल दिखाएं।' उन्होंने कहा, 'अजिंक्य मैच में भारत के नंबर वन बल्लेबाज और कप्तान रहे। उन्होंने दोहरी भूमिका काफई अच्छी तरह से निभाई। उन्होंने लाजवाब खेल दिखाया। उन्होंने तीन अहम साझेदारियां कीं और टीम को 100 से ज्यादा से बढ़त दिलाई। यह एक लाजवाब जीत थी। इस जीत को अजिंक्य, टीम और प्रशंसक लंबे समय तक याद रखेंगे।'

दशक में न तो टीम इंडिया ने और न ही महेंद्र सिंह धोनी ने T20I में किया है कुछ खास: आकाश चोपड़ा December 30, 2020 at 06:10PM

नई दिल्ली पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने उस पैमाने पर सवाल उठाए हैं जिसके जरिए को आईसीसी टी20 इंटरनैशनल की टीम में शामिल किया गया है और साथ ही कप्तानी भी सौंपी गई है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने रविवार को 27 दिसंबर को टी20 इंटरनैशनल ने दशक की टीम की घोषणा की। इसमें महेंद्र सिंह धोनी को टीम का कप्तान और विकेटकीपर बनाया गया। चोपड़ा धोनी को विकेटकीपर और कप्तान की दोहरी भूमिका के रूप में शामिल किए जाने से हैरान हैं। उन्होंने कहा कि बीते 10 साल में धोनी ने भारत को कोई टी20 वर्ल्ड कप नहीं जितवाया और न ही बतौर बल्लेबाज बहुत लाजवाब प्रदर्शन किया है। चोपड़ा को लगता है कि धोनी के स्थान पर जोस बटलर जैसे खिलाड़ी को शामिल किया जाना चाहिए था। विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में देखें तो इंग्लैंड के जोस बटलर और साउथ अफ्रीका के क्विंटन डि कॉक दोनों ने भारत के पूर्व कप्तान से ज्यादा रन बनाए हैं। इनका स्ट्राइक रेट भी धोनी से अच्छा रहा है। धोनी की कप्तानी में भारत ने 2007 का वर्ल्ड टी20 जीता था लेकिन इसके बाद टीम एक बार फाइनल में पहुंची है और एक बार सेमीफाइनल तक का सफर तय कर पाई है। अपने फेसबुक पेज पर शेयर किए गए एक वीडियो में चोपड़ा ने कहा, 'मैं थोड़ा सा हैरान हूं क्योंकि अगर आप दशक के टी20 इंटरनैशनल की बात करें तो न तो भारत ने कुछ जीता है और न ही धोनी ने इतना अच्छा किया है। हम T20I की टीम बना रहे हैं और इसमें जोस बटलर जैसे खिलाड़ी नहीं हैं।' चोपड़ा ने इस बात पर भी हैरानी जताई कि तीनों टीमों में पाकिस्तान का कोई भी खिलाड़ी जगह नहीं बना पाया बावजूद इसके कि पाकिस्तान टी20 में नंबर वन टीम रही है और बाबर आजम रैंकिंग में नंबर वन बल्लेबाज रहे हैं। चोपड़ा इस बात भी हैरान नजर आए कि आईसीसी ने सिर्फ तीन मुख्य गेंदबाजों को टीम में चुना है। इस टीम में लसिथ मलिंगा, जसप्रीत बुमराह और राशिद खान को रखा गया है। वहीं दो बैटिंग ऑलराउंडर्स- कायरन पोलार्ड और ग्लेन मैक्सवेल को रखा गया है। चोपड़ा को लगता है कि आईसीसी की टीम एक तमाशा है और कुछ नहीं। उन्हें लगता है कि टीम में कम से कम पांच गेंदबाज होने चाहिए थे क्योंकि मैक्सवेल और पोलार्ड केवल पार्ट-टाइम गेंदबाज हैं।

ऑस्ट्रेलिया का बल्लेबाजी क्रम स्थिर नहीं लगता, भारतीय गेंदबाजों को पूरे अंक: तेंडुलकर December 30, 2020 at 03:29AM

नई दिल्लीमहान बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर अपने समय की ऑस्ट्रेलिया की कुछ सर्वश्रेष्ठ टीमों के खिलाफ खेले हैं लेकिन जब वह मौजूदा बल्लेबाजी क्रम को देखते हैं तो उन्हें यह ‘कम स्थिर’नजर आता है जिसमें कुछ खिलाड़ी टीम में जगह बनाने के लिए खेल रहे हैं। एडीलेड में शर्मनाक हार के बाद मेलबर्न में दूसरे टेस्ट में भारत की जोरदार जीत के बाद तेंडुलकर ने ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी, अजिंक्य रहाणे की कप्तानी और मेलबर्न में पदार्पण करने वाले मोहम्मद सिराज और शुभमन गिल के प्रदर्शन पर बात की। ऑस्ट्रेलियाई बैटिंग ऑर्डर सेट नहीं तेंडुलकर ने कहा, ‘जब मैं ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा बल्लेबाजी क्रम और अतीत के कुछ बल्लेबाजी क्रम को देखता हूं तो मुझे लगता है कि अतीत के बल्लेबाजी क्रम में स्थिरता थी। वे खिलाड़ी अलग तरह के जज्बे के साथ बल्लेबाजी करते थे लेकिन इस टीम में काफी स्थिरता नजर नहीं आती।’ पहले दो टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की तीन पूर्ण पारियों में भारतीय गेंदबाजों ने मेजबान टीम को क्रमश: 191, 195 और 200 रन पर ढेर कर दिया। एलेन बॉर्डर, मार्क टेलर और वॉ बंधुओं के समय ऐसा देखने को नहीं मिलता था। यहां तक कि रिकी पोंटिंग, मैथ्यू हेडन, डेमियन मार्टिन, एडम गिलक्रिस्ट और माइकल क्लार्क के समय ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ ऐसा नहीं था। देखें- तेंडुलकर ने कहा, ‘इस मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई टीम में ऐसे खिलाड़ी हैं जो अच्छी फॉर्म में नहीं है और टीम में अपने स्थान को लेकर सुनिश्चित नहीं हैं। पहले की टीमों में वे बल्लेबाज अपने स्थानों पर खेलते थे क्योंकि बल्लेबाजी क्रम को लेकर काफी स्थिरता थी।’ क्यों अश्विन का शिकार हो रहे हैं स्मिथ सीरीज का आकर्षण रविचंद्रन अश्विन और स्टीव स्मिथ के बीच की जंग भी रही है और तेंडुलकर ने बताया कि आखिर क्यों यह सीनियर ऑफ स्पिनर इस बल्लेबाज पर दबदबा बनाने में सफल रहा। उन्होंने कहा, ‘पहले टेस्ट में स्मिथ आर्म बॉल पर आउट हुए या आप इसे सीधी गेंद कह सकते हैं जिसे अश्विन अलग तरह से फेंकते हैं। ऑफ स्पिनर की सीधी गेंद सतह पर तेजी से निकलती है।’ तेंडुलकर ने बताया कि किस तरह अश्विन को टर्न और उछाल मिला। उन्होंने कहा, ‘दूसरे टेस्ट में गेंद तेजी से नहीं निकली लेकिन अंगुलियां गेंद के ऊपर थी जिसके कारण उछाल और टर्न मिला।’ तेंडुलकर ने कहा, ‘स्मिथ ने नियमित ऑफ ब्रेक समझकर सामान्य फ्लिक खेला जो कोई भी बल्लेबाज करता और इसके लिए क्षेत्ररक्षक वहां मौजूद था। ’ इस दिग्गज बल्लेबाज ने कहा, ‘अश्विन ने इस गेंद और विकेट के लिए काफी अच्छी योजना बनाई थी। दोनों विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं, इसलिए किसी का दिन बेहतर होगा और अब तक अश्विन पहले दो टैस्ट में विजेता रहा है।’ रहाणे की कप्तानी बहुत अच्छी तेंडुलकर ने रहाणे की कप्तानी और मुश्किल हालात में उनके शतक की सराहना की। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह हमारी टीम का शानदार प्रदर्शन था, जिस तरह हमारी टीम खेलने सक्षम रही और जिस तरह अजिंक्य ने टीम की अगुआई की। साथ ही अगर आप सीनियर क्रिकेट और उनके योगदान को देखो तो यह काफी अच्छा रहा।’ तेंडुलकर ने कहा कि रहाणे की 112 रन की पारी में सतर्कता और आक्रामकता का शानदार मिश्रण रहा। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि अजिंक्य ने शानदार बल्लेबाजी की। वह शांतचित्त था। उसका रवैया आक्रामक था लेकिन धैर्य के साथ आक्रामकता का बिलकुल सही मिश्रण था।’ बुमराह चैंपियन गेंदबाज तेंडुलकर ने जीत में तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ जसप्रीत बुमराह के योगदान पर कहा, ‘तेज गेंदबाजी विभाग में, बुमराह ने आक्रमण के अगुआ के रूप में अधिक जिम्मेदारी ली और जब भी खिलाड़ी निराश थे तो उन्होंने और कड़ा प्रयास किया। यह चैंपियन गेंदबाज का संकेत है।’ शुभमन और सिराज की तारीफ पूर्व भारतीय कप्तान तेंडुलकर ने पदार्पण करते हुए 45 और 35 रन की पारी खेलने वाले गिल और पांच विकेट चटकाने वाले सिराज की भी तारीफ की। तेंडुलकर ने गिल के संदर्भ में कहा, ‘शुभमन आत्मविश्वास से भरा और सहज दिखा। उसने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की शॉर्ट पिच गेंदबाजी पर कुछ अच्छे शॉट खेले। शीर्ष क्रम में 45 और 35 रन की पारी खेलना निश्चित तौर पर अच्छी शुरुआत है।’ उन्होंने सिराज के बारे में कहा, ‘सिराज की गेंदबाजी को मत भूलिए। ऐसा लगा ही नहीं कि वह अपना पहला टेस्ट खेल रहा है।’उन्होंने कहा, ‘उसने जिस तरह पहला ओवर किया और इसके बाद धीरे-धीरे सुधार किया लेकिन कभी नहीं लगा कि वह अपना पहला मैच खेल रहा है। उसने रणनीति बनाई थी और उसे अच्छी तरह अमलीजामा पहनाया। पदार्पण करने वाले दोनों खिलाड़ी अपनी योजनाओं को लागू करने को लेकर सहज दिखे।’ टीम में बहुआयामी क्रिकेटर तेंडुलकर के अनुसार भारत की जीत के सबसे बड़े कारणों में से एक मध्य और निचले मध्य क्रम में तीन बहुआयामी क्रिकेटरों की मौजूदगी थी। उन्होंने कहा, ‘जडेजा ने अच्छी बल्लेबाजी की। हम पांच गेंदबाजों के बारे में बात करते रहते हैं लेकिन छठे नंबर पर ऋषभ पंत, सातवें नंबर पर जडेजा और चार शतक के साथ आठवें नंबर पर अश्विन के होने से भी मदद मिली। ’ तेंडुलकर ने कहा, ‘जडेजा और अजिंक्य के बीच साझेदारी अहम थी। उन्होंने बहुमुल्य रन जोड़े और इसने उन्हें (ऑस्ट्रेलिया को) दबाव में डाला। पंत ने भी महत्वपूर्ण रन जुटाए।’

टीम इंडिया 9 महीने से क्रिकेट नहीं खेली, ऑस्ट्रेलिया दौरा भी अब जनवरी की बजाय अगले सीजन में होगा December 30, 2020 at 05:21PM

इंडिया वुमेन्स टीम का अगले साल जनवरी में होने वाले ऑस्ट्रेलिया दौरे को अगले सीजन (मार्च- अप्रैल) के लिए टाल दिया गया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से गुरुवार को इसकी पुष्टि की गई है। भारतीय महिला टीम काे जनवरी में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन वनडे मैच की सीरीज खेलनी थी।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ निक हॉकले ने कहा,"कोरोना की वजह से इस दौरे को अगले सीजन तक स्थगित करना जरूरी हो गया था। हमें उम्मीद है कि अगले सीजन में भारतीय टीम वुमेन्स टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे में विस्तार की जाएगी। दौरे में तीन टी-20 मैचों की सीरीज को भी शामिल की जाएगी। हालांकि अभी दौरे को लेकर फाइनल शेड्यूल को जारी नहीं की गई है।"
भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया से आखिरी बार मार्च में भिड़ी थी
भारतीय वुमन टीम ने आखिरी बार इस साल के मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 फाइनल में खेली थी। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारतीय टीम को हराकर पांचवी बार टी-20 खिताब जीतने में सफल हुई थी, जबकि भारतीय टीम पहली बार टी-20 फाइनल में पहुंची थी।
इससे पहले इंग्लैंड दौरे को भी किया गया था स्थगित
कोरोना की वजह से मार्च के बाद भारतीय महिला टीम एक भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेल पाई है। यही नहीं इससे पहले अगस्त- सितंबर में इंग्लैंड दौरे को भी कोरोना की वजह से स्थगित कर दिया गया था। भारतीय टीम को इंग्लैंड में तीन देशों के वनडे मैच के टूर्नामेंट में भाग लेना था। इसमें भारत और इंग्लैंड के अलावा साउथ अफ्रीका की टीम को भी शामिल होना था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारतीय वुमन्स टीम ने इस साल टी-20 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से आखिरी बार भिड़ी थी। ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को हराकर पांचवी बार खिताब जीतने में सफल हुई। जबकि पहली बार भारतीय टीम फाइनल में पहुंची थी।

अख्तर बोले- भारत ने ऑस्ट्रेलिया का सिर पैरों में फंसाकर ऐसे मारा जैसे बोरे में बंद करके मारते हैं December 30, 2020 at 05:07PM

सचिन तेंदुलकर और पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट में जीत पर टीम इंडिया की तारीफ की। उन्होंने कहा कि टीम में रेग्युलर कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज नहीं थे। इसके बावजूद भारत ने शानदार जीत दर्ज की। अख्तर ने कहा कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया का सिर पैरों में फंसाकर ऐसे मारा जैसे बोरे में बंद करके मारते हैं।

अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि भारतीय टीम ने अपने कैरेटर के मुताबिक शानदार खेल दिखाया। रावलपिंडी एक्सप्रेस ने कहा, ‘‘पहले टेस्ट में 36 रन पर ऑलआउट होने के बाद टीम इंडिया ने जज्बा दिखाया। मोहम्मद शमी, विराट कोहली और रोहित शर्मा के बिना जीते। बाकी खिलाड़ियों ने आगे आकर जज्बा दिखाया।’’

रहाणे की खामोशी में की गई मेहनत आज शोर मचा रही
पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने कहा, ‘‘पंजाबी जुबान में कहते हैं न कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया का सिर पैरों में फंसाकर ऐसे मारा जैसे बोरे में बंद करके मारते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अजिंक्य रहाणे ने खामोशी के साथ कप्तानी की, खामोशी के साथ मैच में गेंदबाजी में बदलाव करते रहे। खामोशी से मेहनत करते रहे, लेकिन आज उसकी कामयाबी शोर मचा रही है।’’

सिराज ने पिता को श्रद्धांजलि दी
उन्होंने कहा, ‘‘मोहम्मद सिराज के पिता का निधन हो गया। वे अपने पिता को नहीं देख सके, लेकिन उन्होंने अपने प्रदर्शन से उन्हें श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने अपना गुस्सा और जज्बात गेंद पर दिखाए और 5 विकेट लिए। शुभमन गिल भविष्य का बड़ा बल्लेबाज है। रविंद्र जडेजा ने भी शानदार खेल दिखाया।’’

ऑस्ट्रेलिया को अंधेरे में थप्पड़ पड़ा
अख्तर ने कहा, ‘‘पहले टेस्ट में जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया को लग रहा था कि भारतीय टीम टूट जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। विराट कोहली और रोहित शर्मा के बिना भारतीय टीम ने पलटवार किया। ऑस्ट्रेलिया को लग रहा होगा कि उन्हें कोई अंधेरे में थप्पड़ मार गया। क्रिकेटर होने के नाते मुझे भारतीय टीम पर गर्व है।’’

ऑस्ट्रेलिया में एलेन बॉर्डर, पोंटिंग-हेडन के समय ऐसा नहीं होता था: सचिन
वहीं, सचिन तेंदुलकर ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को दिए इंटरव्यू में कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम में एलेन बॉर्डर, मार्क टेलर और वॉ बंधुओं के समय ऐसा खराब खेल देखने को नहीं मिलता था। यहां तक कि रिकी पोंटिंग, मैथ्यू हेडन, एडम गिलक्रिस्ट और माइकल क्लार्क के समय में भी आस्ट्रेलियाई टीम के साथ ऐसा नहीं था। दोनों ही दौर में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी में एक स्थिरता रहती थी।

तेंदुलकर ने कहा- जब मैं आस्ट्रेलियाई टीम का मौजूदा बैटिंग ऑर्डर और पहले के कुछ बैटिंग ऑर्डर को देखता हूं तो लगता है कि आज के बल्लेबाजी क्रम में उतनी मजबूत स्थिरता नहीं है। पुराने खिलाड़ी अलग तरह के जज्बे के साथ बल्लेबाजी करते थे। मौजूदा आस्ट्रेलियाई टीम में कई खिलाड़ी फॉर्म में नहीं है। टीम में उनकी जगह भी पक्की नहीं है। पुराने खिलाड़ियों की टीम में एक अलग ही जगह होती थी, जहां वे बल्लेबाजी करते थे।

रहाणे ने आक्रामक और धैर्य के मिश्रण के साथ बल्लेबाजी की
सचिन ने कहा- मेरा मानना है कि भारतीय टीम का यह शानदार प्रदर्शन रहा है। अजिंक्य रहाणे की कप्तानी भी शानदार रही। मुझे लगता है कि रहाणे ने शांत रहकर शानदार बल्लेबाजी की। वह आक्रामक बल्लेबाजी करते है, लेकिन इस टेस्ट में उसने आक्रामक और धैर्य के मिश्रण के साथ शानदार बल्लेबाजी की।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सचिन तेंदुलकर और शोएब अख्तर नवंबर 2015 में एक चैरिटी टूर्नामेंट से पहले अमेरिका में एक साथ नजर आए थे।

5 महीने का हुआ हार्दिक पंड्या का बेटा अगस्त्य, पत्नी के साथ शेयर की प्यारी सी तस्वीर December 30, 2020 at 04:11PM

नई दिल्ली हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) और उनकी पत्नी नताशा स्टानकोविक (Natasa Stankovic) का बेटा अगस्त्य () पांच महीने का हो गया है। भारतीय ऑलराउंडर के इस अवसर का जश्न मनाते हुए एक तस्वीर साझा की है। इंस्टाग्राम पर अपनी पत्नी और बेटे के साथ फोटो शेयर करते हुए पंड्या ने लिखा, 'हमारा बेटा पांच महीने का हो गया- हम कितने सौभाग्यशाली हैं।' इस तस्वीर में हार्दिक एक कुर्सी पर बैठे हुए हैं। बेटा अगस्त्य उनकी गोद में है और नताशा उनके साथ खड़ी है। कुल मिलाकर यह बहुत प्यारी फैमिली तस्वीर लग रही है। इस तस्वीर में एक डिजाइनर केक भी रखा है। इसमें एक रेंडियर सैंटा क्लॉस की टोपी पहने हुए है और 'हैपी 5 मंथ अगत्स्य' लिखा हुआ है। हार्दिक पंड्या इस साल 30 मई को पिता बने थे। वह अपने बेटे के साथ ज्यादा वक्त नहीं बिता पाए थे। वह यूएई में आईपीएल खेल रहे थे। मुंबई इंडियंस की कप्तानी में खेल रहे पंड्या ने टीम को पांचवां खिताब जितवाने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने निचले क्रम में आकर काफी तेजी से बल्लेबाजी की थी। 10 नवंबर को आईपीएल समाप्त होने के बाद वह टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया चले गए। वहां उन्होंने तीन वनडे और तीन टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं। वह एक विशेषज्ञ बल्लेबाज के तौर पर खेले। वनडे सीरीज में वह भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 105 के औसत से 210 रन बनाए थे। हार्दिक के प्रदर्शन के बावजूद भारत को वनडे सीरीज में 1-2 से हार मिली थी। लेकिन इसके बाद भारत ने वापसी करते हुए टी 20 सीरीज में 2-1 से जीत हासिल की थी। यहां भी हार्दिक ने अच्छा प्रदर्शन किया था। हार्दिक भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं थे और इस वजह से वह परिवार के साथ वक्त बिताने के लिए वापस भारत लौट आए। हाल ही में उन्होंने सैंटा क्लॉज की ड्रेस में परिवार के साथ क्रिसमिस का जश्न मनाते हुए तस्वीर साझा की थी।

गिल और सिराज ने दिखाया कि भारतीय घरेलू क्रिकेट जीवित है December 30, 2020 at 03:55PM

मेलबर्न टेस्ट में शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज के शानदार प्रदर्शन ने भारतीय घरेलू क्रिकेट के स्ट्रेंथ को दिखाया। डेब्यू कर रहे गिल और सिराज मैच के दौरान कभी भी नौसिखिया नहीं दिखे। वे आत्मविश्वास से भरे थे। सिराज ने समय-समय पर टीम को सफलता दिलाई। टेस्ट गेंदबाज की सबसे बड़ी खासियत होती है, लंबे स्पेल डालना। सिराज ने दिखाया कि हैदराबाद के लिए देश के अलग-अलग मैदानों पर गेंदबाजी ने उन्हें मजबूत बना दिया है।

विकेट नहीं मिलने पर भी उन्होंने हड़बड़ी नहीं दिखाई। सिराज इंडिया ए के लिए काफी खेल चुके हैं। उन्हें पहले भी टेस्ट टीम में जगह मिली थी। इंडिया ए के लिए भी उनके काफी विकेट हैं। वे भले ही सबसे तेज गेंदबाज नहीं हैं लेकिन धैर्य रखते हैं, उनका प्लान शानदार होता है और बल्लेबाजों की कड़ी परीक्षा लेते हैं। एक साल पहले तक भारतीय टीम इस बात को लेकर चिंतित थी कि अगली पीढ़ी के तेज गेंदबाजों का ट्रांजिशन कैसे होगा?

उमेश यादव, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह चार प्रमुख गेंदबाज हैं। लेकिन उमेश, शमी और इशांत की उम्र 30 पार कर चुकी है। अगली पीढ़ी के गेंदबाजों को मौका देने का प्लान भी शुरू होना था। दुर्भाग्य से इशांत, शमी और उमेश के चोटिल होने की वजह से भारत को अगली पीढ़ी को फास्टट्रैक करना पड़ रहा। सिराज को मौका मिल चुका है। नवदीप सैनी अगले हो सकते हैं। टी नटराजन, इशान पोरेल, कार्तिक त्यागी जैसे खिलाड़ी भी कतार में हैं। तेज गेंदबाजी काफी अच्छी तरह विकसित हो रही है। सिराज के प्रदर्शन से घरेलू क्रिकेट की सफलता भी दिखती है।

दूसरी तरफ शुभमन गिल भी आत्मविश्वास से भरे दिखे और खुलकर स्ट्रोक खेले। उनके बारे में सबसे बड़ी बात है कि टेस्ट डेब्यू से पहले ही फ्यूचर सुपरस्टार कहा जाने लगा था। भविष्य में उन्हें मिडिल ऑर्डर में खेलना पड़ सकता है। गिल की सफलता में ही घरेलू क्रिकेट और इंडिया ए के मैचों का असर है।

वे इंडिया ए की कप्तानी भी कर चुके हैं। जहां उन्होंने मिडिल ऑर्डर में काफी रन बनाए हैं। अपने डेब्यू टेस्ट में सिराज और गिल की सफलता में पिछले कुछ सालों से रहे भारतीय चयनकर्ताओं का भी योगदान है। उन्होंने योजना पर काम किया और सीनियर टीम में सावधानीपूर्वक बदलाव किया। सभी चयनकर्ता को इसका श्रेय जाता है।

भारत के घरेलू सर्किट में चकाचौंध और ग्लैमर की कमी हो सकती है, लेकिन क्रिकेटर उस स्तर पर कड़ी मेहनत करते हैं। इसलिए अगली बार कोई भी भारतीय घरेलू क्रिकेट का मजाक उड़ाए, तो उसे हाल के सालों में डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों का प्रदर्शन देखना चाहिए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
चंद्रेश नारायणन

नीरज के लिए जर्मन खिलाड़ी बड़ी चुनौती,भारत को अभी तक एथलेटिक्स में दो मेडल 1900 पेरिस ओलिंपिक में मिले थे। December 30, 2020 at 03:27PM

एथलेटिक्स में भारतीय खिलाड़ियों ने 6 कोटा हासिल कर लिए हैं। लेकिन इसमें पदक की सबसे बड़ी उम्मीद हरियाणा के जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा हैं। भारत को अभी तक एथलेटिक्स में दो मेडल 1900 पेरिस ओलिंपिक में मिले थे। नॉर्मन प्रिचार्ड ने 200 मीटर और 200 मीटर हर्डल्स में सिल्वर मेडल जीता था। आइए जानते हैं कि नीरज चोपड़ा से क्यों पदक की उम्मीद है? उनकी तैयारी कैसी है? उनका हालिया प्रदर्शन कैसा रहा है?
87.86 मीटर थ्रो के साथ क्वालिफाई- जनवरी में एथलेटिक्स सेंट्रल नॉर्थ ईस्ट इवेंट में टोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई किया था। यहां उन्होंने 87.86 मीटर का थ्रो किया था। वे सर्जरी के बाद वापसी कर रहे थे। 2018 में एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ में गोल्ड जीता। रियो ओलिंपिक के ब्रॉन्ज मेडलिस्ट ने 85.38 मी का थ्रो फेंका था।

2018 में 4 डायमंड लीग में उतरे और सभी में चौथे पर रहे। 2016 वर्ल्ड अंडर-20 चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता।

तैयारी 4 दिसंबर से भुवनेश्वर में ट्रेनिंग कर रहे हैं। लॉकडाउन लगने से पहले वे तुर्की में ट्रेनिंग कर रहे थे। मई के अंत में आउटडोर ट्रेनिंग शुरू कर दी थी।

चुनौती जर्मनी के रोहलर और जोहानेस होंगे। रोहलर ओलिंपिक चैंपियन हैं और पर्सनल बेस्ट 93.90 मीटर का है। जोहानेस का बेस्ट 97.76 मीटर है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
नीरज चोपड़ा टोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई कर चुके हैं। (फाइल फोटो)

Ind vs Aus: गिलक्रिस्ट ने कहा- सिडनी में वॉर्नर के खेलने की उम्मीद, पुकोवस्की के डेब्यू को लेकर निश्चित नहीं December 30, 2020 at 01:25AM

मेलबर्न ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर को भरोसा है कि डेविड वॉर्नर सिडनी टेस्ट में खेलेंगे लेकिन वह भारत के खिलाफ सात जनवरी से शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट में विल पुकोवस्की के पदार्पण को लेकर सुनिश्चित नहीं हैं। ऑस्ट्रेलिया ने श्रृंखला के बाकी बचे दो टेस्ट के लिए ग्रोइन की चोट से उबर रहे वॉर्नर और सिर में चोट से उबर रहे पुकोवस्की को टीम में जगह दी है जबकि खराब फार्म से जूझ रहे सलामी बल्लेबाज जो बर्न्स को टीम से बाहर कर दिया है। वॉर्नर प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होगा गिलक्रिस्ट ने ‘फॉक्स स्पोर्ट्स न्यूज’ से कहा, ‘वॉर्नर काफी करीब है (अंतिम एकादश में वापसी के)।’ उन्होंने कहा, ‘मैं इसे जिस तरह देखता हूं, वह मेलबर्न में खेलने के भी काफी करीब था और इसलिए उसे यहां लाया गया जिससे कि वह सीमा के बंद होने के कारण फंस नहीं जाए लेकिन बेशक उसे मेलबर्न में खेलने का मौका नहीं मिला।’ गिलक्रिस्ट ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया को यहां मेलबर्न में दो दिन ट्रेनिंग करनी है और इसके बाद वे सिडनी जाएंगे इसलिए मुझे उम्मीद है कि वह खेलने के लिए तैयार होगा। सवाल यह है कि दूसरे छोर पर उसके साथ कौन होगा।’ पुकोवस्की का सिडनी टेस्ट में खेलना तय नहीं गिलक्रिस्ट का मानना है कि पुकोवस्की का सिडनी टेस्ट में खेलना तय नहीं है। उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना है कि अरग आप किसी को टीम में शामिल करते हैं, जैसे पुकोवस्की, तो आप संभवत: उसे खिलाने वाले हो। यह इतना सुनिश्चित नहीं है।’ इस पूर्व क्रिकेटर ने कहा, ‘वे शायद उसे इसलिए टीम में ला रहे हैं कि वह शीर्ष स्तर का अभ्यास कर सके और टीम के साथ पूरी तरह जुड़ सके और इसके साथ ही वह शीर्ष स्तर की ट्रेनिंग कर पाए।’ पुकोवस्की को पहले टेस्ट में पारी का आगाज करने का प्रबल दावेदार माना जा रहा था लेकिन 22 साल के इस खिलाड़ी को दिन-रात्रि अभ्यास मैच के दौरान सिर में गेंद लगी और चक्कर जैसी स्थिति के कारण वह पहले दो टेस्ट से बाहर हो गए। मैथ्यू वेड ने दावा पेश किया गिलक्रिस्ट ने कहा कि पहले दो टेस्ट में पारी का आगाज करने वाले मैथ्यू वेड ने मजबूत दावा पेश किया है। उन्होंने कहा, ‘मैथ्यू वेड ने प्रतिबद्धता और संघर्ष करने का जज्बा दिखाकर शीर्ष क्रम में बरकरार रहने का बेहद मजबूत दावा पेश किया है। वह अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाया लेकिन मुझे लगता है कि संभवत: वह वेड को शीर्ष क्रम में वॉर्नर के साथ रखेंगे और मध्यक्रम से छेड़छाड़ नहीं करेंगे।’

Syed Mustaq Ali Trophy: कोरोना वायरस के कारण अब लार लगाकर गेंद को स्विंग नहीं करा पाएंगे गेंदबाज December 30, 2020 at 07:19AM

इंदौर क्रिकेट मैचों में गेंदबाज स्विंग हासिल कर विपक्षी बल्लेबाज को मुश्किल में डालने के लिए लार लगाकर गेंद को चमकाते रहे हैं, लेकिन भारत में अगले महीने से शुरू होने जा रहे 2020-21 घरेलू सत्र के दौरान वे ऐसा नहीं कर सकेंगे। कोविड-19 के खतरे के मद्देनजर भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने विस्तृत स्वास्थ्य और सुरक्षा प्रोटोकॉल जारी किया है जिसमें इस सत्र में गेंद पर लार लगाने की मनाही भी शामिल है। मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ (एमपीसीए) के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि 30 पन्नों का यह प्रोटोकॉल टी20 चैंपियनशिप के 10 जनवरी से शुरू होने वाले आयोजन से पहले राज्य क्रिकेट संगठनों को भेजा गया है। गौरतलब है कि इस टी20 टूर्नामेंट के साथ ही भारत के 2020-21 घरेलू सत्र का आगाज होने जा रहा है। यह सत्र कोविड-19 के प्रकोप के कारण काफी बाद में आयोजित किया जा रहा है। इस सत्र को लेकर बीसीसीआई के जारी प्रोटोकॉल में मोटे अक्षरों में छापा गया, 'क्रिकेट की गेंदों पर लार नहीं लगाया जा सकेगी।' प्रोटोकॉल में यह ताकीद भी की गई है कि घरेलू सत्र के प्रशिक्षण सत्र या मैच के दौरान अगर क्रिकेट गेंद किसी ऐसे व्यक्ति द्वारा संभाली जाती है जो जैव सुरक्षित वातावरण का हिस्सा नहीं है, तो गेंद खिलाड़ियों को दिए जाने से पहले अम्पायर या टीम स्टाफ को इसे सैनिटाइज करना होगा। प्रोटोकॉल में मैच स्थल, होटल, प्रशिक्षण स्थल और परिवहन के दौरान जैव सुरक्षित वातावरण बनाने को कहा गया है। ये वातावरण खिलाड़ियों के साथ ही टीम के सहायक स्टाफ, मैच अधिकारियों, मैच व आयोजन स्थल के प्रबंधन समूहों, ब्रॉडकास्ट कमेंटेटरों और अन्य कर्मियों के लिए तैयार किए जाएंगे। प्रोटोकॉल के मुताबिक मैचों के सभी प्रतिभागियों को संबंधित शहर में आने के बाद तय होटलों में छह दिन के लिए अलग रखा जाएगा और उन्हें आगमन के पहले, तीसरे और छठे दिन आरटी-पीसीआर पद्धति से कोविड-19 की जांच करानी होगी। जांच में संक्रमण से मुक्त पाए जाने पर ही उन्हें जैव सुरक्षित वातावरण में प्रवेश दिया जाएगा। प्रोटोकॉल में कहा गया है कि खिलाड़ी और टीम का सहायक स्टाफ 'अपरिहार्य हालात में ही' जैव सुरक्षित वातावरण से बाहर जा सकेंगे। उन्हें इस वातावरण से बाहर जाने से पहले अपनी टीम के डॉक्टर की अनुमति लेनी होगी। प्रोटोकॉल में यह भी कहा गया है कि कोविड-19 से बचाव के दिशा-निर्देशों के उल्लंघन पर खिलाड़ियों और टीम के सहायक स्टाफ के खिलाफ बीसीसीआई अनुशासनात्मक कदम उठाएगा।

शोएब अख्तर ने की तारीफ, कहा- जज्बा देखना हो तो भारतीय टीम का देखिए December 30, 2020 at 06:34AM

कराची पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज ने अजिंक्य रहाणे की अगुवाई वाली टीम के मेलबर्न में किये गये प्रदर्शन की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि भारत ने जीत का जज्बा और प्रतिबद्धता दिखायी। एडीलेड में 36 रन पर आउट होने के बाद भारतीय टीम ने मेलबर्न में दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हराकर श्रृंखला बराबर की। अख्तर ने की तारीफअख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘भारत ने असल में ऑस्ट्रेलिया को चारों खाने चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। संकट में जज्बा दिखाया जाता है। भारतीय टीम ने बेहद संकट की स्थिति में अपना कौशल और जज्बा दिखाया। उन्होंने दिखाया कि वे हार मानने वाले नहीं हैं।’ अख्तर इस बात से ज्यादा प्रभावित दिखे कि रहाणे ने विराट कोहली, मोहम्मद शमी और रोहित शर्मा की अनुपस्थिति के बावजूद सहजता से अपनी भूमिका निभायी। रहाणे की तारीफ रावलपिंडी एक्सप्रेस ने कहा, ‘अजिंक्य ने सहजता से टीम की अगुवाई की। उन्होंने गेंदबाजी में सही बदलाव करके किसी का ध्यान खींचने की कोशिश नहीं की और अब सफलता सारी कहानी बयां कर रही है। कहा जाता है कि अगर आप चुपचाप कड़ी मेहनत करते हैं तो सफलता कहानी बयां करती है। ’ अख्तर ने इसके बाद अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे मोहम्मद सिराज और शुभमन गिल की तारीफ की जिन्होंने दबाव में अच्छा प्रदर्शन किया। मो. सिराज ने दी श्रद्धांजलि उन्होंने कहा, ‘सिराज ने अपना पिता गंवा दिया जो अपने बेटे को भारत की तरफ से खेलते हुए देखना चाहते थे। यह दुर्भाग्यपूर्ण था। उसने अपना सारा गुस्सा ऑस्ट्रेलिया पर निकाला और अपने पिता को सच्ची श्रद्धांजलि दी।’ अख्तर ने कहा, ‘जब आप गिल को देखते हो तो आपको लगता है कि वह बेजोड़ बल्लेबाज है जिसे आप भविष्य में देखने वाले हैं। रविंद्र जडेजा टीम में आये और हर विभाग में योगदान दिया।’

Ind vs Aus 3rd Test Match: तीसरे टेस्ट से पहले टीम के साथ जुड़े रोहित शर्मा, होटल में एंट्री के बाद खिलाड़ियों ने यूं किया स्वागत December 30, 2020 at 05:44AM

मेलबर्नसलामी बल्लेबाज के खिलाफ सात जनवरी से सिडनी में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच से पहले बुधवार को भारतीय टीम से जुड़ गए। भारतीय टीम ने बुधवार को एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें रोहित टीम होटल में प्रवेश करते हुए दिखाई दे रहे हैं और टीम स्टाफ के साथ बैठक के साथ करते हुए दिखाई दे रहे हैं। लंबे समय बाद टीम के साथ जुड़ेरोहित हैमस्ट्रिंग चोट से उबरने के बाद सिडनी में क्वारंटीन पूरा करने के बाद मेलबर्न में टीम से जुड़े हैं। बीसीसीआई ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, ‘देखिए, मेलबर्न में कौन टीम इंडिया के साथ जुड़े हैं। टीम के साथ जुड़ने पर का शानदार स्वागत।’ ऑस्ट्रेलिया में थे क्वारंटीनअपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को पांचवीं बार आईपीएल चैम्पियन बनाने वाले रोहित आईपीएल के दौरान चोटिल हो गए थे। हालांकि इसके बावजूद वह क्वालीफायर-1 और फाइनल खेले थे। इसके बाद वह बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट अकेडमी में गए थे। रोहित टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले दिसंबर के मध्य में ऑस्ट्रेलिया पहुंचे थे और वह क्वारंटीन में थे। इससे पहले, टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने मंगलवार को कहा था कि रोहित बुधवार को टीम से जुड़ेंगे। हेड कोच ने कही थी ये बातउन्होंने कहा था, ‘रोहित बुधवार को टीम से जुड़ेंगे। हम उनसे बातचीत करेंगे कि शारीरिक रूप से वह कितना फिट हैं क्योंकि वह पिछले कुछ सप्ताह से क्वारंटीन में हैं। हम देखेंगे कि वह कैसा महसूस करते हैं और फिर उसके बाद ही उन पर कोई फैसला लिया जाएगा।’

जब अचानक फील्डर के पास जाकर बंदर की तरह उछलने लगे रिजवान, लोगों को आई किरण मोर, मियांदाद की याद December 30, 2020 at 04:43AM

नई दिल्लीहिंदुस्तान में क्रिकेट को भावनाओं का खेल कहा जाता है। यहां पर हर बच्चे का सपना होता है कि बड़े होकर क्रिकेटर बनना है। लेकिन जब मैदान पर मैच भारत-पाकिस्तान का मैच हो रहा है तो सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता है, एक दूसरे के घर जाकर लोग मैच देखते हैं। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस मैच में पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने एक अजीब हरकत की। अचानक उचकने लगे रिजवानमोहम्मद रिजवान क्रीज पर बल्लेबाजी करते-करते अचानक शॉर्ट लेग पर फील्डिंग कर रहे न्यूजीलैंड खिलाड़ी के सामने जंप करने लगे। ये देखकर न्यूजीलैंड के खिलाड़ी थोड़े चौंक गए लेकिन बाद में सब हंसने लगे। इस प्रकरण को देखकर 1992 के भारत पाकिस्तान मैच की यादें ताजा हो गईं। इस मैच में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर जावेद मियांदाद ने कीपरिंग कर रहे किरण मोरे को चिढ़ाने के लिए जंप करने लगे थे। पाकिस्तानियों की आदतदरअसल, सचिन तेंडुलकर गेंदबाजी कर रहे थे और विकेट के पीछे किरण मोरे थे। मियांदाद क्रीज पर जमते जा रहे थे। तेंडुलकर की मीडियम पेस गेंदें थोड़ा परेशान कर रही थीं। तेंडुलकर की लेग स्टम्प की ओर फेंकी गेंद को मियांदाद ने बल्ला लगाकर किनारे करना चाहा लेकिन गेंद मिस हुई और मोरे के हाथों में पहुंच गई। इसके बाद में मियांदाद झल्लाकर मोरे के सामने उचकने लगे थे। नहीं बचा पाए हारपाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच के पांचवें दिन चाय काल के बाद मोहम्मद रिजवान और फवाद आलम फिर बल्लेबाजी करने उतरे। यह सेशन काफी महत्वपूर्ण था। क्योंकि इस सेशन में उनको विकेट बचाने के साथ-साथ रन भी बनाने थे। जैसे ही रिजवान क्रीज पर उतरे तो वो कॉन्फिडेंट दिखे और जब वो बल्लेबाजी कर रहे थे तो ऐसा लग रहा था जैसे पाक ये मैच जीत जाएगा। वो क्रीज पर वॉर्म अप करते दिखे। वो फील्डर के पास पहुंचे और उछलने लगे। ये देखकर न्यूजीलैंड के खिलाड़ी भी हंसने लगे। हालांकि पाकिस्तान ये मैच हार गया।

Syed Mustaq Ali Trophy: 7 साल बाद मैदान पर वापसी करने को बेताब श्रीसंत, बोले- कोई भी इतना ताकतवर नहीं जो तोड़ सके December 30, 2020 at 03:36AM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत जल्द ही मैदान पर वापसी करते हुए नजर आएंगे। अगले महीने शुरू हो रहे सैयद मुश्ताक अली टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए केरल की ओर से खेलते नजर आएंगे। श्रीसंत सात साल बाद मैदान पर वापसी करेंगे। मैच फिक्सिंग का लगा था आरोपशांताकुमारन श्रीसंत को मैच फिक्सिंग के आरोपों में लिप्त पाया गया था। जिसके बाद बीसीसीआई ने उनपर सात साल का प्रतिबंध लगा दिया था। अब बैन के बाद श्रीसंत का यह पहला टूर्नामेंट होगा। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग में कथित भागीदारी के कारण श्रीसंत पर प्रतिबंध लगाया था। काफी खुश नजर आए श्रीसंतसात साल बाद मैदान पर वापसी को लेकर श्रीसंत भी काफी खुश नजर आ रहे हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि कोई भी इतना मजबूत नहीं होता जो इंसान को तोड़ सके जोकि अपने आपको मजबूत रखता है। मुझे प्यार और मेरा साथ देने के लिए सभी का शुक्रिया। गौरतलब है कि श्रीसंत पर लगा प्रतिबंध इस साल सितंबर में खत्म हो गया था। घरेलू टूर्नामेंट शुरूकोरोना काल के बाद घरेलू टूर्नामेंट की शुरुआत हो रही है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से इसकी शुरुआत होगी। केरल टीम के कप्तान हैं जिन्होंने आईपीएल 2020 में अपनी बल्लेबाजी से सबका दिल जीत लिया। श्रीसंत ने भारत के लिए 27 टेस्ट, 53 वन-डे और 10 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले श्रीसंत ने अपना आखिरी मैच साल 2011 में खेला था।

सब्र की इंतहा इसे कहते हैं, पाक खिलाड़ी फवाद आलम ने 4,190 दिन बाद जड़ा टेस्ट शतक December 30, 2020 at 01:49AM

नई दिल्ली फवाद आलम () को 10 साल 259 दिन बाद पाकिस्तानी टेस्ट (Fawad Alam Pakistan Team) में शामिल किया गया। इंतजार बहुत लंबा रहा। 3910 दिन का इंतजार। इंग्लैंड के खिलाफ साउथैम्टन टेस्ट में वह क्रीज पर उतरे। लेकिन खाता खोले बिना ही आउट हो गए। अगले मैच में उन्होंने 21 रन बनाए। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज के लिए वापसी इतनी आसान नजर नहीं आ रही थी। हालांकि घरेलू क्रिकेट में वह जमकर रन बना रहे थे। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका औसत 56.54 का है। हार नहीं बचा पाए आलमइसके बाद आलम न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में पाकिस्तानी टीम का हिस्सा बने। यह सीरीज आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का भी हिस्सा है। आलम ने बे ओवल मैदान पर जमकर बल्लेबाजी की और शतक लगाया। पाकिस्तानी टीम मैच बचाने में जुटी थी। टेस्ट क्रिकेट में करीब 4190 दिन बाद आलम ने फिर शतक लगाया। हालांकि वह अपनी टीम को हार से नहीं बचा पाए। 27 गेंद बाकी रहते पाकिस्तान ऑल आउट हो गया और न्यूजीलैंड ने मैच 101 रन से बचा लिया। पहली पारी में पाक टीम 90 पर आउटफवाद आलम ने जुलाई 2009 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। 2009 में श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू टेस्ट की दूसरी पारी में फवाद ने 168 रन ठोके थे। टेस्ट शतक 12 जुलाई को शुरु हुए टेस्ट मैच के दूसरे दिन शतक जड़ा था। श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में हुए इस मैच में पाकिस्तान को सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। यह उनका पहला ही टेस्ट मैच था। और पहली पारी में पाकिस्तान सिर्फ 90 पर ऑल आउट हो गई थी जिसमें आलम ने 16 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड की खराब फील्डिंगन्यूजीलैंड के खिलाफ इस मैच में पाकिस्तान टीम का स्कोर दूसरी पारी में 4 विकेट पर 75 रन था। ऐसे में आलम और कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 165 रन जोड़े। 380 गेंदें इस साझेदारी ने खेली। न्यूजीलैंड की टीम की जीत जो पक्की नजर आ रही थी उस पर इन दोनों ने ब्रेक लगाने की कोशिश की। पहले दो सेशन में कीवी टीम को कोई विकेट नहीं मिला। इस मजबूत साझेदारी ने न्यूजीलैंड का इंतजार बढ़ा दिया। रिजवान ने हाफ सेंचुरी लगाई। न्यूजीलैंड को खराब फील्डिंग का खमियाजा भी भुगतना पड़ा। चोट के बाद भी गेंदबाजीफवाद आलम ने अपना शतक तो लगाया लेकिन वह पारी को ज्यादा आगे नहीं ले जा पाए। नील वैगनर की गेंद पर वह वॉल्टिंग को कैच थमा बैठे। उन्होंने 102 रन की पारी खेली। यहां तारीफ वैगनर की भी करनी होगी जो पंजे में चोट के बावजूद गेंदबाजी कर रहे थे। उससे पहले रिजवान भी 60 रन बनाकर जैमिसन की गेंद पर LBW हुए थे। तीन ओवर बाद रिजवान भी आउट हो गए। अब न्यूजीलैंड के लिए राह आसान हो गई। 240 के स्कोर पर पांचवां विकेट खोने वाली पाकिस्तानी टीम 271 पर आउट हुई।

ऑस्ट्रेलियाई खेमे में जुड़ेंगे वॉर्नर तो भारतीय टीम में लौट सकते हैं 'हिटमैन', दिलचस्प हो जाएगा तीसरा टेस्ट मैच December 30, 2020 at 01:21AM

नई दिल्ली (India Australia Test Serise) के दो मैच खेले जा चुके हैं। पहला मैच एडिलेड में खेला गया जहां पर टीम इंडिया की करारी हार हुई थी। इसके बाद टीम में कई बदलाव किए गए और फिर बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को धूल चटा दी। इस मैच में कप्तानी कर रहे अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की सभी ने तारीफ की। अब तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के साथ डेविड वॉर्नर (David Warner) जुड़ने जा रहे हैं। इसके साथ ही भारत की ओर भी सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जुड़ सकते हैं। वॉर्नर बनाम शर्मा होगा मैचडेविड वॉर्नर और रोहित शर्मा (David Warner And Rohit Sharma) दोनों ही विश्व के दिग्गज खिलाड़ियों में शुमार हैं। ये दोनों ही बल्लेबाज अपनी-अपनी टीमों के स्टार प्लेयर हैं और दोनों ही चोट ही वजह से टीम से बाहर चल रहे थे। रोहित शर्मा () बीच दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए थे और तब से वो क्वारंटीन थे। बुधवार को वो टीम के साथ मेलबर्न में जुड़ जाएंगे। हालांकि एक दिन पहले भारत के हेड कोच रवि शास्त्री की बातों से ऐसा लग रहा था जैसे कि वो तीसरे टेस्ट मैच में दूसरे टेस्ट की विनिंग प्लेइंग इलेवन के साथ ही उतरेंगे। टीम में लौटे वॉर्नरडेविड वॉर्नर भारत के खिलाफ आखिरी के दो टेस्ट मैच में खेल सकते हैं। चयनकर्ताओं ने तीसरे और चौथे टेस्ट मैच के लिए टीम का ऐलान कर दिया है जिसमें खराब फॉर्म से जूझ रहे जो बर्न्स को बाहर कर वॉर्नर को टीम में लाया गया है। वॉर्नर को ग्रोइन में चोट थी इसलिए वह एडिलेड और मेलबर्न में शुरुआती दो टेस्ट मैचों में नहीं खेले थे। उन्हें यह चोट सिडनी में पिछले महीने खेले गए दूसरे वनडे मैच में लगी थी। बर्न्स नहीं कर पाए बेहतरक्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा जारी बयान में चयनकर्ता ट्रेवर होंस के हवाले से लिखा गया है, ‘वॉर्नर ने अपनी चोट से मजबूत वापसी की है। हम उन्हें भरपूर मौका देंगे ताकि वह सिडनी में खेल सकें।’ होंस ने कहा कि बर्न्स का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। उन्होंने कहा, ‘दुर्भाग्यवश, बर्न्स की वापसी वैसी नहीं रही जैसी वह और चयनकर्ता चाहते थे।’ चोटिल हुए थे रोहित शर्माइंडियन प्रीमियर लीग के दौरान रोहित के मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था जिससे वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सीमित ओवरों की टीम का हिस्सा नहीं बना सके। कोरोना वायरस के कारण ऑस्ट्रेलिया में आइसोलेशन नियमों के चलते वह हालांकि पहले दो टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं हो सकेंगे लेकिन आखिरी दो टेस्ट में वह टीम का हिस्सा बन सकते हैं। वॉर्नर का टेस्ट रेकॉर्डवॉर्नर ने रोहित से कहीं ज्यादा टेस्ट मैच खेले हैं। वॉर्नर ने 84 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमे उन्होंने 7244 रन बनाए हैं। वॉर्नर के नाम एक तिहरा शतक भी है इसके अलावा टेस्ट में उनके बैट से 24 शतक, 2 दोहरे शतक और 30 अर्धशतक शामिल हैं। टेस्ट में उनका बैटिंग एवरेज 48.95 है। रोहित की गिनती सीमित ओवरों में दुनिया के स्टार बल्लेबाजों में की जाती है। उन्होंने अब तक 224 वनडे, 108 टी20 इंटरनैशनल मैच खेलने के अलावा 32 टेस्ट खेले हैं।

फाइनल की रेस में 3 टीमें; भारत को टॉप-2 में बने रहने के लिए 120 पॉइंट की जरूरत, 6 मुकाबले खेलने हैं December 30, 2020 at 01:04AM

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की दौड़ अब रोमांचक हो गई है। न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट जीतकर खुद को फाइनल की रेस में खड़ा कर लिया है। टीम इंडिया को अभी 2 सीरीज में कुल 6 मुकाबले खेलने हैं। यदि न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज 2-0 से जीत लेती है तो इससे टीम इंडिया के लिए परेशानी हो सकती है। ऐसे में टीम इंडिया को टॉप-2 में जगह पक्की करने के लिए 6 में 3 मुकाबले जीतने होंगे।

WTC का फाइनल अगले साल जून में पॉइंट्स टेबल में टॉप-2 टीमों के बीच खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया, भारत और न्यूजीलैंड की टीमों के बीच टॉप-2 में पहुंचने के लिए जंग जारी है। हालांकि साल का अंत भारतीय टीम WTC में दूसरे नंबर पर रहकर करेगी। नए सिस्टम में टीमों की रैंकिंग उनके पॉइंट्स के आधार पर नहीं, बल्कि पॉइंट्स के पर्सेंटेज के आधार पर की जा रही है।

ऑस्ट्रेलिया टॉप और भारत दूसरे नंबर पर
दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम ने जीत हासिल की। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच बस 4.2% का फर्क रह गया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम WTC के पाइंट्स टेबल 76.6% के साथ टॉप पर है। वहीं, भारत 72.2% के साथ दूसरे नंबर पर है। पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद न्यूजीलैंड ने तीसरे स्थान पर अपना दावा और मजबूत कर लिया।

न्यूजीलैंड 66.7% के साथ तीसरे और इंग्लैंड 60.8% के साथ चौथे नंबर पर है। हालांकि इसके बाद की टीमों का पॉइंट्स पर्सेंटेज चौथे नंबर पर काबिज इंग्लैंड का लगभग आधा है। उन्हें पॉइंट्स टेबल में ऊपर आने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ेगी और लगभग सभी मैच और सीरीज जीतने होंगे।

पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के लिए राह मुश्किल
पाकिस्तान की टीम 34.6% के साथ पांचवें और साउथ अफ्रीका 28% के साथ छठवें नंबर पर है। श्रीलंका 26.7% के साथ सातवें और वेस्टइंडीज 11.1% के साथ 8वें नंबर पर है। नीचे की 4 टीमों का पॉइंट्स टेबल में ऊपर आना बेहद मुश्किल माना जा रहा है।

ऑस्ट्रेलिया-भारत के अलावा न्यूजीलैंड मजबूत दावेदार
अभी जिस तरह की स्थिति है उसमें सिर्फ न्यूजीलैंड और इंग्लैंड ही ऐसी टीमें हैं जो भारत और ऑस्ट्रेलिया को टॉप-2 से नीचे कर सकने की स्थित में हैं। न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को टेस्ट सीरीज में हराया था। वहीं, इंग्लैंड को फरवरी में भारत के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है।

इन समीकरण से रोमांचक हो जाएगी टेस्ट चैम्पियनशिप
अगर न्यूजीलैंड पाकिस्तान के खिलाफ दूसरा टेस्ट भी जीत लेता है। साथ ही इंग्लैंड भारत को हरा देता है और ऑस्ट्रेलिया साउथ अफ्रीका से हार जाता तो ये टेस्ट चैम्पियनशिप बहुत रोमांचक हो जाएगी। क्योंकि, पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहने वाली दो टीमें जून में होने वाले फाइनल में आमने-सामने होंगी।

टीम इंडिया को टॉप-2 में बने रहने के लिए 120 पॉइंट चाहिए

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज शुरू होने से पहले भारत का औसत पॉइंट 75, न्यूजीलैंड का 62.50 था। अब यदि न्यूजीलैंड की टीम पाक से सीरीज 2-0 से जीत लेती है तो उसका औसत 70 हो जाएगा। ऐसे में टीम इंडिया को 70 से अधिक औसत के लिए करीब 120 पॉइंट की जरूरत है। भारत को अभी 2 सीरीज (ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड) में कुल 6 मुकाबले खेलने हैं। इनमें से टीम को 4 मैच जीतने होंगे।

2 जीत और 4 ड्रॉ रहने पर भी टीम इंडिया टॉप-2 में क्वालिफाई कर जाएगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक और जीत राह आसान कर देगी। ऑस्ट्रेलिया यदि भारत के खिलाफ चार मैचों की सीरीज 3-1 से जीत लेता है और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अंतिम सीरीज 1-1 से ड्रॉ भी रहती है तो वह टॉप-2 में रहेगी।

नया सिस्टम कैसे काम करता है?
कोई टीम अगर अपनी सभी 6 सीरीज खेलती है तो अधिकतम 720 पॉइंट्स पा सकती है। 6 सीरीज में अगर टीम के कुल 480 पॉइंट्स होते हैं तो उसका पर्सेंटेज पॉइंट 66.67% होगा। वहीं, कोई टीम अगर 5 सीरीज ही खेलती है तो मैक्सिमम पॉइंट्स 600 हो जाएंगे। पांच सीरीज खेलने वाली इस टीम के अगर 450 पॉइंट्स होते हैं तो उसका पर्सेंटेज पॉइंट्स 75% होंगे। ऐसे में 5 सीरीज खेलने वाली टीम 6 सीरीज खेलकर 480 पॉइंट्स पाने वाली टीम से ऊपर रहेगी।

कैसे बांटे जाते हैं पॉइंट
एक सीरीज में चाहे दो मैच हों, चाहे पांच, सीरीज के लिए कुल 120 पॉइंट्स होते हैं। इस तरह छह सीरीज के लिए अधिकतम 720 पॉइंट्स होंगे। यानी, अगर दो मैच की सीरीज है तो एक मैच जीतने पर टीम को 60 पॉइंट्स मिलते हैं। वहीं, पांच मैचों की सीरीज है तो एक मैच जीतने पर 24 पॉइंट्स मिलते हैं। मैच ड्रॉ होने पर दोनों टीमों को बराबर पॉइंट्स मिलते हैं। 1 अगस्त 2019 को इंग्लैड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया टेस्ट मैच इस चैम्पियनशिप का पहला मैच था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है। (फाइल फोटो)

माउंट माउंगानुई टेस्ट : रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 101 रनों से हराया December 30, 2020 at 12:19AM

माउंट माउंगानुई न्यूजीलैंड ने यहां बे-ओवल मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मैच के आखिरी दिन बुधवार को पाकिस्तान को 101 रनों से हरा दिया। इसी के साथ उसने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। पांचवें और आखिरी दिन पाकिस्तान ने दिन की शुरुआत 71 रनों पर तीन विकेट के साथ की। उसे जीतने के लिए 302 रन चाहिए थे जबकि सात विकेट ही उसके पास बचे थे। कीवी टीम के मजबूत गेंदबाजी आक्रमण ने पाकिस्तान को ज्यादा देर टिकने नहीं दिया और 271 रनों ढेर कर जीत हासिल की। दिन के दूसरे ओवर में ही न्यूजीलैंड ने अजहर अली (38) को आउट कर दिया। उनका विकेट ट्रेंट बोल्ट ने लिया। ऐसा लगा रहा था कि मैच पहले ही सत्र में खत्म हो जाएगा लेकिन ने 269 गेंदों पर 102 रनों की पारी खेल और पांचवें विकेट के लिए मोहम्मद रिजवान के साथ 165 रनों की साझेदारी की। बाबर आजम की जगह इस मैच में टीम की कप्तानी कर रहे रिजवान ने 191 गेंदों पर 60 रन बनाए। पहली पारी में भी उन्होंने 71 रन बनाकर टीम को फॉलोऑन से बचाया था। इन दोनों बल्लेबाजों ने दिन के 90 ओवरों में से 62.3 ओवर खेले। काइल जेमिसन ने रिजवान को एलबीडब्ल्यू कर कीवी टीम को पांचवीं सफलता दिलाई। रिजवान का विकेट 240 के कुल स्कोर पर गिरा। दो रन बाद ही आलम, नील वेग्नर की गेंद पर कैच आउट हो गए। इसके बाद विकेट गिरते चले गए। आखिरी के चार विकेट 15 ओवरों में 20 रन बनाकर पवेलियन लौटे। पाकिस्तान की नसीम शाह और शाहीन शाह अफरीदी की आखिरी जोड़ी ने 7.5 ओवर बल्लेबाजी की। नसीम को बाएं हाथ के स्पिनर मिशेल सैंटनर ने आउट कर पाकिस्तान की पारी का अंत किया। न्यूजीलैंड के सभी पांच गेंदबाजों ने दो-दो विकेट लिए।

तीसरे और चौथे टेस्ट के लिए वॉर्नर, पुकोवस्की और सीन एबॉट की वापसी, जो बर्न्स आखिरी 2 टेस्ट से बाहर December 29, 2020 at 11:21PM

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को भारत के खिलाफ तीसरे और चौथे टेस्ट के लिए 18 सदस्यीय टीम का ऐलान किया। टीम में ओपनर डेविड वॉर्नर और विल पुकोवस्की और तेज गेंदबाज सीन एबॉट की वापसी हुई। वहीं, जो बर्न्स को अगले 2 मैचों के लिए ऑस्ट्रेलियाई स्क्वॉड से बाहर कर दिया गया।

तीसरा टेस्ट मैच 7 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा। वॉर्नर को भारत के खिलाफ पिछले वनडे में चोट लगी थी। वे ग्रोइन इंजरी से जूझ रहे थे। इसके बाद वे उन्हें टी-20 सीरीज और पहले 2 टेस्ट से बाहर कर दिया गया था।

गुरुवार को ऑस्ट्रेलियाई टीम से जुड़ेंगे तीनों खिलाड़ी
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चीफ सिलेक्टर ट्रेवर होंस ने कहा, ''वॉर्नर रिकवर कर चुके हैं। हम उन्हें प्रैक्टिस और ट्रेनिंग का भरपूर मौका देंगे। सिडनी टेस्ट में अभी एक हफ्ते से ज्यादा समय बचा है। वह सिडनी टेस्ट तक फिट हो जाएंगे।'' होंस ने कहा कि सीन एबॉट भी काफ स्ट्रेन से रिकवर हो चुके हैं और सिलेक्शन के लिए उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि पुकोवस्की, वॉर्नर और एबॉट गुरुवार को ऑस्ट्रेलियाई टीम से जुड़ जाएंगे।

प्रैक्टिस मैच में चोटिल हुए थे पुकोवस्की
पुकोवस्की प्रैक्टिस मैच में कन्कशन का शिकार हुए थे। इसके बाद भारत के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट मैचों से भी बाहर हो गए थे। होंस ने कहा कि पुकोवस्की लगभग फिट हो चुके हैं। कन्कशन के प्रोटोकॉल के मुताबिक उन्हें थोड़ा और रिकवर होना है। पिछले कुछ दिनों में वे एकदम फिट दिखे हैं। सिडनी टेस्ट तक वे फिट हो जाएंगे।

बर्न्स खराब फॉर्म की वजह से बाहर किए गए
होंस ने कहा, ''बर्न्‍स का प्रदर्शन भारत के खिलाफ 2 टेस्ट में अच्छा नहीं रहा। बर्न्‍स की वापसी वैसी नहीं रही जैसी वह और चयनकर्ता चाहते थे। इसलिए वह अब बिग बैश लीग जॉइन करेंगे और ब्रिस्बेन हीट से खेलेंगे।''

तीसरे और चौथे टेस्ट के लिए आस्ट्रेलियाई टीम:
टिम पेन (कप्तान), पैट कमिंस (उप-कपतान), सीन एबॉट, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, मार्कस हैरिस, ट्रेविस हेड, मोइसेस हेनरिक्स, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिशेल नासेर, जेम्स पैटिनसन, विल पुकोवस्की, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मिशेल स्वेप्सन, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
डेविड वॉर्नर (बाएं) और विल पुकोवस्की (बीच में) की ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी हुई। वहीं, जो बर्न्स (दाएं) को बाहर कर दिया गया। 

Australia vs India: सिडनी टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में लौटे डेविड वॉर्नर December 29, 2020 at 11:52PM

मेलबर्न भारत के खिलाफ आखिरी के दो टेस्ट मैच में खेल सकते हैं। चयनकर्ताओं ने तीसरे और चौथे टेस्ट मैच के लिए टीम का ऐलान कर दिया है जिसमें खराब फॉर्म से जूझ रहे जो बर्न्स को बाहर कर वॉर्नर को टीम में लाया गया है। वॉर्नर को ग्रोइन में चोट थी इसलिए वह एडिलेड और मेलबर्न में शुरुआती दो टेस्ट मैचों में नहीं खेले थे। उन्हें यह चोट सिडनी में पिछले महीने खेले गए दूसरे वनडे मैच में लगी थी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा जारी बयान में चयनकर्ता ट्रेवर होंस के हवाले से लिखा गया है, ‘वॉर्नर ने अपनी चोट से मजबूत वापसी की है। हम उन्हें भरपूर मौका देंगे ताकि वह सिडनी में खेल सकें।’ होंस ने कहा कि बर्न्स का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। उन्होंने कहा, ‘दुर्भाग्यवश, बर्न्स की वापसी वैसी नहीं रही जैसी वह और चयनकर्ता चाहते थे।’ विल पुकोवस्की और मार्कस हैरिस ऑस्ट्रेलियाई टीम में दो अन्य सलामी बल्लेबाज हैं। अभ्यास मैच में कनकशन के कारण बाहर हुए पुकोवस्की शुरुआती दो टेस्ट मैचों से भी बाहर हो गए थे। होंस ने कहा, ‘पुकोवस्की खेलने के प्रोटोकॉल्स के मुताबिक अंतिम पड़ाव पर हैं। पिछले कुछ दिनों से उनमें किसी तरह के लक्षण नहीं हैं। स्वतंत्र जांच के बाद और वापसी संबंधी प्रोटोकॉल्स के बाद वह सिडनी में खेलने के लिए फिट रहेंगे।’ तेज गेंदबाज सीन एबॉट की वापसी हुई है। ऑस्ट्रेलियाई टीम : टिम पेन (कप्तान), पैट कमिंस (उप-कपतान), सीन एबॉट, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, मार्कस हैरिस, ट्रेविस हेड, मोइजेज हेनरिक्स, मार्नस लाबुशैन, नाथन लॉयन, मिशेल नासेर, जेम्स पैटिनसन, विल पुकोवस्की, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वेप्सन, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर।

4 ओवर रहते जीता पहला टेस्ट मैच, पहली बार वर्ल्ड रैंकिंग में टॉप पर पहुंची कीवी टीम December 29, 2020 at 10:42PM

न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। माउंट मॉन्गनुई में खेले गए पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 101 रन से हरा दिया। पाकिस्तान ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 38 ओवर में 3 विकेट खोकर 71 रन बना लिए थे।

पांचवें दिन पाकिस्तान टीम को जीतने के लिए 302 रन की दरकार थी, लेकिन टीम 123.3 ओवर में 271 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। इस जीत के साथ कीवी टीम पहली बार ICC टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया को हटाकर नंबर-1 पर पहुंच गई है। यह न्यूजीलैंड टीम की टेस्ट में लगातार 5वीं जीत है।

पहली पारी में विलियम्सन ने लगाया शतक
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने 13 रन पर ही 2 विकेट गंवा दिए थे। शाहीन अफरीदी ने दोनों विकेट लिए। इसके बाद कप्तान विलियम्सन और रॉस टेलर ने तीसरे विकेट के लिए 120 रन की पार्टनरशिप की।

इस दौरान टेलर ने टेस्ट करियर की 34वीं फिफ्टी लगाई। वे 70 रन बनाकर शाहीन अफरीदी की गेंद पर विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान को कैच दे बैठे। इसके बाद विलियम्स ने हेनरी निकोल्स के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 133 रन की साझेदारी निभाई। इस दौरान विलियम्सन ने टेस्ट करियर की 23वीं सेंचुरी लगाई।

निकोल्स और वॉटलिंग की फिफ्टी
वहीं, निकोल्स ने टेस्ट करियर की 10वीं फिफ्टी लगाई। निकोल्स 56 रन बनाकर नसीम शाह की बॉल पर आउट हुए। वहीं यासिर शाह ने विलियम्स को हरीस सोहैल के हाथों कैच कराया। वे 297 बॉलपर 129 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज बीजे वॉटलिंग ने 73 रन की पारी खेली।

शाहीन अफरीदी ने 4 विकेट झटके
न्यूजीलैंड की टीम 431 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। वहीं, यासिर शाह ने 3 विकेट चटकाए। मोहम्मद अब्बास, फहीम अशरफ और नसीम शाह को 1-1 विकेट मिला।

7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके
इसके जवाब में पाकिस्तान पहली पारी में 239 रन पर सिमट गई। पाकिस्तान के 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। टीम के लिए सबसे ज्यादा रन फहीम अशरफ ने बनाए। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जेमीसन ने उन्हें 91 रन के निजी स्कोर पर वॉटलिंग के हाथों कैच कराया। उन्होंने कप्तान रिजवान के साथ मिलकर 7वें विकेट के लिए 107 रन की पार्टनरशिप की।

रिजवान ने लगाई फिफ्टी
रिजवान 71 रन बनाकर रनआउट हुए। वहीं, ओपनर शान मसूद ने 10 और आबिद अली ने 25 रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से जेमीसन ने 3 विकेट लिए। वहीं, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट और वैग्नर को 2-2 विकेट मिले। पहली पारी में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान पर 192 रन की बढ़त ली।

न्यूजीलैंड को दूसरी पारी में अच्छी शुरुआत मिली
दूसरी पारी में न्यूजीलैंड को अच्छी शुरुआत मिली। ओपनर टॉम लाथम और टॉम ब्लंडेल ने 111 रन की पार्टनरशिप की। इस दौरान लाथम ने टेस्ट करियर की 20वीं और ब्लंडेल ने दूसरी फिफ्टी लगाई। लाथम को नसीम और ब्लंडेल को मो. अब्बास ने आउट किया। विलियम्स 21 रन बनाकर नसीम की बॉल पर आउट हुए।

न्यूजीलैंड टीम ने 180 रन पर पारी घोषित की
न्यूजीलैंड ने 5 विकेट पर 180 रन बनाकर दूसरी पारी घोषित कर दी। रॉस टेलर 12 रन और मिचेल सैंटनर 6 रन बनाकर नाबाद रहे। पाकिस्तान की ओर से नसीम शाह ने 3 और मो. अब्बास ने 1 विकेट लिए। पहली और दूसरी पारी मिलाकर न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 372 रन का टारगेट दिया।

फवाद आलम की शानदार सेंचुरी
इसके जवाब में पाकिस्तान टीम ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 38 ओवर में 3 विकेट खोकर 71 रन बना लिए थे और उन्हें जीतने के लिए 302 रन चाहिए थे। चौथे दिन अजहर अली 34 रन और फवाद आलम 21 रन बनाकर क्रीज पर थे। पांचवें दिन अजहर के रूप में पाकिस्तान का पहला विकेट और कुल चौथा विकेट गिरा। वे 38 रन बनाकर आउट हुए।

पाकिस्तान ने 31 रन के अंदर 5 विकेट गंवाए
इसके बाद कप्तान रिजवान और फवाद आलम ने 5वें विकेट के लिए 165 रन की पार्टनरशिप की। इस दौरान फवाद ने टेस्ट करियर की दूसरी सेंचुरी लगाई। वहीं रिजवान ने 5वें फिफ्टी लगाई। 240 के कुल स्कोर पर रिजवान के आउट होते ही पाकिस्तान की टीम लुढ़क गई। पाकिस्तान ने 31 रन के अंदर 5 विकेट गंवाए। दिन के 86वें ओवर में पाकिस्तान टीम ऑल आउट हो गई। न्यूजीलैंड के लिए साउदी, बोल्ट, जेमीसन, वैग्नर और सेंटनर ने 2-2 विकेट लिए।

##

ICC रैंकिंग में टॉप पर न्यूजीलैंड की टीम
इस जीते के साथ ICC वर्ल्ड रैंकिंग में न्यूजीलैंड की टीम टॉप पर पहुंच गई है। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरे और भारतीय टीम तीसरे स्थान पर है। इस जीत के साथ कीवी टीम ने पाकिस्तान पर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त ले ली है। सीरीज का अगला मैच 3 जनवरी से 7 जनवरी के बीच क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा।

न्यूजीलैंड पहली बार बनी नंबर-1 टीम
पाकिस्तान के खिलाफ मिली जीत के बाद न्यूजीलैंड के 117 अंक हो गए हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया 116 अंक के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गया है। जबकि भारतीय टीम 115 अंक लेकर तीसरे नंबर पर है। चौथा स्थान इंग्लैंड की टीम है जिसके 106 अंक हैं। जबकि 91 अंकों के साथ श्रीलंका की टीम 5वें नंबर पर है।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट में जीत दर्ज करने के बाद जश्न मनाती न्यूजीलैंड की टीम।

आईसीसी टीम रैंकिंग में पहले स्थान के करीब पहुंची न्यूजीलैंड December 29, 2020 at 08:17PM

नई दिल्ली न्यूजीलैंड में पहले स्थान के और करीब पहुंच गई है। बुधवार को उसने पाकिस्तान को पहले टेस्ट मैच के आखिरी दिन 101 रन से हराकर टेस्ट रैंकिंग में अपनी स्थिति मजबूत की। हालांकि पहले खबर चली कि न्यूजीलैंड नंबर वन पर पहुंच गई है लेकिन आईसीसी ने साफ किया वह अभी नंबर के और करीब पहुंच गई है लेकिन सीरीज समाप्त होने के बाद ही वह इसकी पुष्टि करेगा। पाकिस्तान के सामने दूसरी पारी में 373 रन का लक्ष्य था लेकिन उसकी पूरी टीम 271 रन पर आउट हो गई। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। माउंट माउनगुई टेस्ट मैच में केन विलियमसन ने शानदार 129 रन की पारी खेली। इसके अलावा रॉस टेलर ने 70, हेनरी निकोलस ने 56 और वॉटलिंग ने 73 रन बनाए। न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 431 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम 239 रन ही बना सकी। न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी पांच विकेट पर 180 पर घोषित कर दी। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड 117 रेटिंग्स के साथ आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गई है। वह इससे पहले ऑस्ट्रेलिया से जरा सा पीछे थे। लेकिन मंगलवार को मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया की हार के बाद न्यूजीलैंड के पास आज उनसे आगे निकलने का मौका था जिसे उसने पूरा कर लिया।