Sunday, March 7, 2021

बजरंग ने गोल्ड जीतकर नंबर एक रैंकिंग हासिल की, कालीरमण को ब्रॉन्ज March 07, 2021 at 08:27PM

रोम तोक्यो ओलिंपपिक की तैयारियों में लगे भारतीय पहलवान ने आखिरी 30 सेकेंड में दो अंक बनाकर माटियो पेलिकोन रैंकिंग कुश्ती सीरीज में स्वर्ण पदक जीतकर अपने खिताब का बचाव किया जिससे उन्होंने अपने वजन वर्ग में फिर से नंबर एक रैंकिंग हासिल कर ली। मंगोलिया के तुल्गा तुमूर ओचिर के खिलाफ 65 किग्रा के फाइनल में बजरंग अंतिम क्षणों तक 0-2 से पीछे चल रहे थे लेकिन आखिरी 30 सेकेंड में उन्होंने दो अंक बनाकर स्कोर बराबर कर दिया। रविवार को हुए इस मुकाबले में भारतीय पहलवान ने अंतिम अंक बनाया था और इस आधार पर उन्हें विजेता घोषित किया गया। बजरंग इस प्रतियोगिता से पहले अपने वजन वर्ग की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर थे लेकिन यहां 14 अंक हासिल करने से वह शीर्ष पर पहुंच गये। ताजा रैंकिंग केवल इस टूर्नामेंट के परिणाम पर आधारित है और इसलिए स्वर्ण पदक जीतने वाला पहलवान नंबर एक रैंकिंग हासिल कर रहा है। विशाल कालीरमण ने गैर ओलिंपिक वर्ग 70 किग्रा में प्रभावित किया। उन्होंने कजाखस्तान के सीरबाज तालगत को 5-1 से हराकर कांस्य पदक जीता। इस बीच चार साल के डोपिंग प्रतिबंध के बाद प्रतिस्पर्धी कुश्ती में वापसी करने वाले नरसिंह पंचम यादव कांस्य पदक के मुकाबले कजाखस्तान के दानियार कैसानोव से हार गए। भारत ने साल की इस पहली रैंकिंग सीरीज में सात पदक जीते। महिला वर्ग में विनेश फोगाट ने स्वर्ण और सरिता मोर ने रजत पदक जीता था। ग्रीको रोमन के पहलवान नीरज (63 किग्रा), कुलदीप मलिक (72 किग्रा) और नवीन (130 किग्रा) ने कांस्य पदक जीते थे।

एशिया कप 2021:टाइट शेड्यूल की वजह से टूर्नामेंट में दूसरे दर्जे की टीम भेज सकता है भारत; राहुल को सौंपी जा सकती है कप्तानी March 07, 2021 at 08:01PM

IPL 2021: देखें सभी आठों टीमों का पूरा शेड्यूल, मैदान और टाइमिंग March 07, 2021 at 07:17PM

इंडियन प्रीमियर लीग 2021 का पूरा शे्डयूल जारी हो गया है। आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने रविवार को पूरा शेड्यूल जारी किया। टूर्नमेंट का पहला मैच मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच 9 अप्रैल को खेला जाएगा। टूर्नमेंट का फाइनल 30 मई को अहमदाबाद में होगा। आइए देखते हैं आठों टीमों का अलग-अलग शेड्यूल कैसा है।

बीसीसीआई ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। इस बार के शेड्यूल में सबसे अलग बात यह है कि कोई भी टीम घरेलू मैदान पर मैच नहीं खेलेगी।


IPL 2021: देखें सभी आठों टीमों का पूरा शेड्यूल, मैदान और टाइमिंग

इंडियन प्रीमियर लीग 2021 का पूरा शे्डयूल जारी हो गया है। आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने रविवार को पूरा शेड्यूल जारी किया। टूर्नमेंट का पहला मैच मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच 9 अप्रैल को खेला जाएगा। टूर्नमेंट का फाइनल 30 मई को अहमदाबाद में होगा। आइए देखते हैं आठों टीमों का अलग-अलग शेड्यूल कैसा है।



मुंबई इंडियंस
मुंबई इंडियंस


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर शेड्यूल
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर शेड्यूल


चेन्नई सुपर किंग्स
चेन्नई सुपर किंग्स


दिल्ली कैपिटल्स का शेड्यूल
दिल्ली कैपिटल्स का शेड्यूल


पंजाब किंग्स शेड्यूल
पंजाब किंग्स शेड्यूल


सनराइजर्स हैदराबाद शेड्यूल
सनराइजर्स हैदराबाद शेड्यूल


राजस्थान रॉयल्स का शेड्यूल
राजस्थान रॉयल्स का शेड्यूल


कोलकाता नाइट राइडर्स शेड्यूल
कोलकाता नाइट राइडर्स शेड्यूल


अक्षर से खुश हुए अख्तर, बोले सबसे तेजी से लगा सकते हैं 'सैकड़ा' March 07, 2021 at 07:06PM

नई दिल्ली पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने कहा है कि अक्षर पटेल (Axar Patel) टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेजी से 100 विकेट पूरे करने वाले गेंदबाज बन सकते हैं। उन्होंने कहा कि अगर परिस्थितियां साथ देती रहीं तो पटेल इस रेकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। पटेल को इंग्लैंड के खिलाफ रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के चोटिल होने के बाद टीम में शामिल किया गया था। अक्षर पटेल ने इस मौके को दोनों हाथों से लपका। चार टेस्ट मैचों की सीरीज में उन्होंने तीन मैच खेले और 27 विकेट लिए। अपने यूट्यूब चैनल पर अख्तर ने पटेल की तारीफ की। उन्होंने कहा कि बाएं हाथ का यह स्पिनर काफी समझदार गेंदबाज है। अख्तर (Akhtar) ने कहा, 'पटेल (Axar Patel) को न सिर्फ मददगार पिचें मिलीं थीं लेकिन साथ ही वह बहुत समझदार गेंदबाज भी हैं। एक बार उन्होंने इंग्लिश बल्लेबाजों को बैकफुट पर धकेलने के बाद गिरफ्त से निकलने का मौका नहीं दिया। अगर उन्हें इस तरह की कुछ और सीरीज मिल गईं तो वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेजी से 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं। हालांकि इसके बावजूद इंग्लैंड को बेहतर बल्लेबाजी करनी चाहिए थी।' इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जॉर्ज लॉहमैन जिन्होंने 1886 में डेब्यू किया था, के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेजी से 100 विकेट लेने का रेकॉर्ड है। उन्होंने 16 टेस्ट मैचों में यह कारनामा किया था। भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन ने 18 टेस्ट मैचों में विकेटों का सैकड़ा पूरा किया था।

वेस्टइंडीज ने श्रीलंका को 3 विकेट से हराया:फैबियन एलेन ने एक ओवर में 3 सिक्स लगाकर मैच जिताया, विंडीज ने 2-1 से अपने नाम की टी-20 सीरीज March 07, 2021 at 07:08PM

सिर्फ 6 गेंद पर 21 बनाकर फैबियन एलन ने वेस्टइंडीज को दिलाई रोमांचक जीत March 07, 2021 at 06:12PM

एंटीगा फैबियन एलन के दमदार ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर वेस्टइंडीज ने श्रीलंका को तीसरे और आखिरी टी20 इंटरनैशनल मैच में तीन विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही मेजबान टीम ने 2-1 से सीरीज पर कब्जा कर लिया। श्रीलंका के स्पिनर्स ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों पर लगाम लगाकर रखी। 132 का लक्ष्य भी उसके लिए चुनौतीपूर्ण हो गया था। 18वां ओवर समाप्त होने के बाद उसका स्कोर 7 विकेट पर 105 रन था। उसे 18 गेंद पर 27 रन की जरूरत थी। कप्तान जेसन होल्डर ने वानिनडुडु हसरंगा के ओवर में छक्के की मदद से सात रन बटोरे। अब आखिरी दो ओवरों में 20 रन की जरूरत थी। एलन ने 19वें ओवर में अकिला धनंजय की गेंदों पर तीन छक्के लगाए। इसके साथ ही वेस्टइंडीज ने मैच और सीरीज पर कब्जा कर लिया। एलन को मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने 6 गेंदों पर 21 रन बनाए और गेंदबाजी में 13 रन देकर एक विकेट लिया। क्रिस गेल, कायरन पोलार्ड और निकोलस पूरन जैसे बड़े हिटर कोई कमाल नहीं कर पाए और इस वजह से वेस्टइंडीज टीम पर दबाव काफी बढ़ गया था। टॉस जीतने के बाद श्रीलंका ने बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सीरीज में लगातार तीसरी बार उन्होंने टॉस जीता। श्रीलंका का टॉप ऑर्डर रन नहीं बना पाया और इसका नतीजा यह रहा कि टीम बड़ा स्कोर नहीं बना पाई। दिनेश चंडीमल और अशन बंडेरा की 63 गेंद पर 85 रन की पार्टनरशिप की मदद से श्रीलंका ने 131 का स्कोर बनाया। चंडीमल ने नाबाद 54 और बंडेरा ने 44 रन बनाए थे।

IPL 2021: चेन्नै सुपर किंग्स का पूरा कार्यक्रम, देखें कब किससे होगी भिड़ंत March 07, 2021 at 05:03PM

नई दिल्ली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन में चेन्नै का पहला मैच 10 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के साथ होगा। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए इंडियन प्रीमियर लीग का पिछला सीजन यादगार नहीं रहा। आईपीएल के इतिहास में पहली बार टीम प्लेऑफ में जगह बनाने में असफल रही। इस बार टीम की कोशिश एक बार फिर पुराने रंग-ढंग को हासिल करने की होगी। 2020 में चेन्नै 12 अंकों को साथ 7वें स्थान पर रही थी। टीम ने 14 में से 6 मैच जीते थे। टीम ने इस बार टीम कॉम्बिनेशन ठीक करने की कोशिश की है।
तारीख बनाम मैदान समय
10 अप्रैल चेन्नई सुपर किंग्स vs दिल्ली कैपिटल्स मुंबई 7:30 शाम
16 अप्रैल पंजाब किंग्स vs चेन्नई सुपर किंग्स मुंबई 7:30 शाम
19 अप्रैल चेन्नई सुपर किंग्स vs राजस्थान रॉयल्स मुंबई 7:30 शाम
21 अप्रैल कोलकाता नाइट राइडर्स vs चेन्नई सुपर किंग्स मुंबई 7:30 शाम
25 अप्रैल चेन्नई सुपर किंग्स vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर मुंबई 3:30 दोपहर
28 अप्रैल चेन्नई सुपर किंग्स vs सनराइजर्स हैदराबाद दिल्ली 7:30 शाम
1 मई मुंबई इंडियंस vs चेन्नई सुपर किंग्स दिल्ली 7:30 शाम
5 मई राजस्थान रॉयल्स vs चेन्नई सुपर किंग्स दिल्ली 7:30 शाम
7 मई सनराइजर्स हैदराबाद vs चेन्नई सुपर किंग्स दिल्ली 7:30 शाम
9 मई चेन्नई सुपर किंग्स vs पंजाब किंग्स बैंगलुरु 3:30 दोपहर
12 मई चेन्नई सुपर किंग्स vs कोलकाता नाइट राइडर्स बैंगलुरु 7:30 शाम
16 मई चेन्नई सुपर किंग्स vs मुंबई इंडियंस बैंगलुरु 7:30 शाम
21 मई दिल्ली कैपिटल्स vs चेन्नई सुपर किंग्स कोलकाता 7:30 शाम
23 मई रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs चेन्नई सुपर किंग्स कोलकाता 7:30 शाम
चेन्नै सुपर किंग्स की टीम महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, केएम आसिफ, दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो, फाफ डु प्लेसिस, इमरान ताहिर, एन जगदीशन, कर्ण शर्मा, लुंगी एनगिडी, मिशेल सैंटनर, रविंद्र जडेजा, रुतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर, सैम करन, जोश हेजलवुड, आर साई किशोर, रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, कृष्णप्पा गौतम, चेतेश्वर पुजारा, हरिशंकर रेड्डी, के भगत वर्मा, हरि निशांत।

मैटियो पेलिकोन रेसलिंग रैंकिंग टूर्नामेंट:बजरंग पूनिया ने मंगोलिया के तुल्गा तुमुर ओचिर को हराकर दूसरा गोल्ड जीता March 07, 2021 at 04:46PM

भास्कर इंटरव्यू:लॉकडाउन का फायदा उठाकर बॉक्सिंग स्किल सुधारी, मुझे रेसलिंग के लिए जानने वाले लोग अब मेरी स्ट्राइकिंग एबिलिटी देखेंगे: रितु March 07, 2021 at 05:02PM

रेसलिंग छोड़ एमएमए फाइटर बनी रितु वन एटमवेट वर्ल्ड ग्रांप्री में उतरेंगी, पहला राउंड 28 मई से

अहमदाबाद में 6 साल बाद 12 मैच:9 अप्रैल से शुरू होगा आईपीएल, मोदी स्टेडियम में 8 लीग, 3 प्ले ऑफ और फाइनल मैच होगा March 07, 2021 at 04:39PM

अहमदाबाद में 26 अप्रैल को पहला मैच, आखिरी मैच 25 अप्रैल 2015 में खेला गया था,52 दिन में 8 टीमें 60 मैच खेलेंगी, पहले चरण में दर्शकों को नो एंट्री

आर्चर प्रगति ने ब्रेन हेमरेज को हराया:10 महीने बाद भारतीय टीम में जगह बनाई; पिता बोले- वापसी तो दूर, हम उनके ठीक होने की उम्मीद खो चुके थे March 07, 2021 at 05:19PM

वीडियो: इंजमाम, रोड्स, वर्ल्ड कप और तीनों स्टंप बाहर- 29 साल बाद भी इस रन आउट को किया जाता है याद March 07, 2021 at 04:20PM

नई दिल्ली क्रिकेट में जब भी आप फील्डिंग की बात करेंगे जो जोंटी रोड्स की बात किए बिना नहीं रह पाएंगे। जोंटी वह खिलाड़ी हैं जिन्होंने क्रिकेट में फील्डिंग को नई परिभाषा दी। बैकवर्ड पॉइंट पर खड़े होकर जोंटी रोड्स ने बल्लेबाजों के मन में खौफ पैदा किया। वह बल्ले से रन बनाने के साथ-साथ मैदान पर इतने रन रोक लेते थे कि विपक्षी टीम के मन में खौफ रहता था। और जब भी जोंटी रोड्स की बात करेंगे तो उनके इस प्रदर्शन का जिक्र जरूर होगा। रोड्स का वह प्रदर्शन जिसने सभी को हैरान कर दिया। रोड्स ने 1992 के वर्ल्ड कप के लीग मैच में पाकिस्तान के इंजमाम-उल-हक को ऐसे आउट किया जो आज तक याद किया जाता है। ब्रिसबेन में लीग मैच के दौरान पाकिस्तान की स्थिति मजबूत नजर आ रही थी। साउथ अफ्रीका ने 50 ओवर में सात विकेट पर 211 रन बनाए थे। लेकिन पाकिस्तान को 36 ओवर में रिवाइज टारगेट 194 का दिया गया था। उसका स्कोर 2 विकेट पर 135 रन था। इंजमाम और इमरान खान तेजी से रन बना रहे थे। इंजमाम 43 गेंद पर 48 रन बना चुके थे। उन्होंने पांच चौके जमाए हुए थे। पाकिस्तानी टीम जीत की ओर बढ़ रही थी। इसी वक्त इंजमाम ने एक शॉट खेला लेकिन गेंद उनके बल्ले पर नहीं आई। वह रन के लिए दौड़े लेकिन इमरान ने उन्हें मना कर दिया। इंजमाम वापस मुड़े। लेकिन इसकेबाद जो हुआ वह किसी सुपर ओवर की फिल्म जैसा था। बैकवर्ड पॉइंट से जोंटी ने इतनी फुर्ती दिखाई उन्होंने गेंद को उठाया और विकेटों की ओर दौड़ लगा दी। इधर से इंजमाम दौड़ रहे थे और यहां से रोड्स। रोड्स ने आखिरकार हवा में छलांग लगाई। जमीन के समांनतर और गेंद हाथ में लेकर न सिर्फ गिल्लियां ही बिखेर दीं बल्कि तीनों स्टंप उखाड़ दिए। इंजमाम रन आउट हो गए। पाकिस्तान जो मैच जीतता हुए दिख रहा था वह हार गया। उसे 20 रन से हार मिली। बिना खेले ही मैन ऑफ द मैच मैन ऑफ द मैच उसे चुना जाता है जिसने कमाल का खेल दिखाया हो। रोड्स को एक फर्स्ट क्लास मैच में मिला था। लेकिन कमाल की बात यह है कि वह उसमें प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे। उन्हें सब्सीट्यूट फील्डर के रूप में उतारा गया था। वहां उन्होंने जो कमाल की फील्डिंग की और सात कैच लपके। इसके बाद उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। जोंटी सिर्फ कमाल के फील्डर ही नहीं थे बल्कि हॉकी भी शानदार खेलते थे। रोड्स ने हॉकी में भी साउथ अफ्रीका का प्रतिनिधित्व किया। वह 1992 के ओलिंपिक के लिए टीम में चुने गए थे लेकिन उनकी टीम क्वॉलिफाइ ही नहीं कर पाई। चोट के कारण उन्होंने 1996 के ट्रायल्स में भाग ही नहीं लिया। करियर पर नजर जोंटी ने करियर में 52 टेस्ट और 245 वनडे इंटरनैशनल मैच खेले हैं। उनके नाम टेस्ट में 3 शतक, 17 अर्धशतकों के दम पर 2532 रन दर्ज हैं। इसके अलावा वनडे में उन्होंने 5935 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 33 अर्धशतक हैं। भारत से है इतना प्याररोड्स को भारत से काफी प्यार है और इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनकी बेटी का नाम इंडिया है।

WI vs SL तीसरा टी20 इंटरनैशनल स्कोरकार्ड, फैबियन का दमदार प्रदर्शन March 07, 2021 at 04:34PM

WI vs SL तीसरा टी20 इंटरनैशनल स्कोरकार्ड