Wednesday, March 4, 2020

TOISA 2020: अवॉर्ड समारोह आज, जानें कौन-कौन दौड़ में March 04, 2020 at 08:55PM

हिंडोल बसु, नई दिल्लीद टाइम्स ऑफ इंडिया स्पोर्ट्स अवॉर्ड (TOISA) आज दिया जाएगा। अपने प्रदर्शन से देश-विदेश में भारत को गौरवान्वित करने वाले खिलाड़ियों के लिए टाइम्स ऑफ इंडिया की ओर से यह सम्मान समारोह पिछले 3 वर्षाें से आयोजित किया जाता रहा है। इस वर्ष दिल्ली में होने वाले TOISA-2019 में खेल की दुनिया के कई बड़े नाम के शामिल होंगे। इन खेलों में दिए जाएंगे अवॉर्डTOISA महिला और पुरुष कैटिगरी में 15 अवॉर्ड दिए जाएंगा। ये खेल हैं- तीरंदाजी, ऐथलेटिक्स, बैडमिंटन, बिलियर्ड्स/स्नूकर, बॉक्सिंग, शतरंज, क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी, शूटिंग, स्क्वैश, टेबल-टेनिस, कुश्ती, वेटलिफ्टिंग और पैरा खेल। 11 अन्य स्पेशल अवॉर्ड भी दिए जाएंगे। इसमें स्पोर्ट्स पर्सन ऑफ द इयर, टीम ऑफ द इयर, कोच ऑफ द इयर, वर्ष की उभरती हुई खिलाड़ी (महिला और पुरुष दोनों वर्गों में), यूथ आइकन ऑफ द इयर और लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड शामिल हैं। ऐसा रहा टॉप खिलाड़ियों का प्रदर्शनपिछले वर्ष सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बात करें तो पीवी सिंधु ने स्विट्जरलैंड के बासेल में वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतते हुए इतिहास रचा तो मनू भाकर और सौरभ चौधरी ने सभी 4 शूटिंग वर्ल्ड कप में मिक्स्ड टीम में जोरदार प्रदर्शन किया। पहवान बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट, दीपक पूनिया और रवि दाहिया ने कजाखितस्तान में धांसू प्रदर्शन करते हुए कोटा हासिल किया। बॉक्सर अमित पंघल ने रूस में हुए वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतने वाले पहले भारतीय बने। जूरी में शामिल हैं ये सम्मानित खिलाड़ीअवॉर्ड चुनने वाली सम्मानित कमिटी में 6 सदस्य हैं। उनमें पूर्व भारतीय हॉकी टीम के कप्तान जफर इकबाल, पूर्व ओपनर गौतम गंभीर, पूर्व ऐथलीट अश्विनी नचप्पा, फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बाइचुंग भूटिया, दो बार के पैरालिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट देवेंद्र झाझरिया और टाइम्स इंटरनेट के चीफ एडिटर राजेश कालरा शामिल हैं। TOISA करता है खिलाड़ियों को प्रेरितTOISA अवॉर्ड के बारे में मॉस्को ओलिंपिक-1980 की गोल्ड मेडलिस्ट हॉकी टीम के सदस्य रहे इकबाल जफर ने कहा, 'जब कोई खिलाड़ी इंटरनैशनल लेवल पर अच्छा प्रदर्शन करता है तो उसे पहचान मिलनी चाहिए और TOISA सबसे अच्छे अवॉर्डों में शामिल है, जिसे खिलाड़ी पा सकते हैं।' गौतम गंभीर ने कहा, 'TOISA निश्चित रूप से देश के खिलाड़ियों को प्रेरित करता है। इन पुरस्कारों में बहुत अधिक पारदर्शिता है और जूरी में पूर्व खिलाड़ी शामिल हैं, इसलिए मुझे लगता है कि यह आपको अच्छा करने के लिए प्रेरित करता है और आपको अपनी सीमाओं को बनाए रखने के लिए प्रेरित करता है।' पिछली बार इनका रहा था जलवाउल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष TOISA का तीसरा सत्र मुंबई में आयोजित किया गया था। यहां स्टार शटलर किदांबी श्रीकांत ने स्पोर्ट्सपर्सन ऑफ द इयर को अवॉर्ड जीता था, जबकि पुरुष हॉकी टीम बेस्ट टीम रही थी। अनिल कुंबले को बेस्ट कोच का अवॉर्ड मिला था तो अनीष भानवाला उभरते हुए खिलाड़ी चुने गए थे। वरुण भाटी पैरा-ऐथलीट ऑफ द इयर और विज अमृतराज को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया गया था।

WC: यूं फाइनल में पहुंच महिला टीम ने रचा इतिहास March 04, 2020 at 08:16PM

सिडनीभारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार को यहां सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाने वाला महिला टी-20 विश्व कप का पहला सेमीफाइनल मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। इसी कारण भारत ने पहली बार विश्व कप के फाइनल में कदम रख लिया। भारत ने ग्रुप-ए का अंत पहले स्थान के साथ किया था और इसी कारण वह ऐतिहासिक फाइनल में जाने की हकदार थी। इस विश्व कप में सेमीफाइनल रद्द होने के बाद रिजर्व डे का प्रावधान नहीं है, इसलिए ग्रुप स्तर के परिणामों के ध्यान में रखते हुए फाइनल में जाने वाली टीम का ऐलान किया गया। मैच की शुरुआत से ही बारिश आ गई थी जो लगातार जारी रही और मैच होने की स्थिति न बनता देख मैच रद्द कर दिया गया। फाइनल में भारत का सामना दक्षिण या ऑस्ट्रेलिया से होगा, जिनके बीच दूसरा सेमीफाइनल मैच इसी मैदान पर खेला जाना है। पढ़ें- आइए जानें, टूर्नमेंट में भारतीय टीम ने किस टीम के खिलाफ कब मैच खेला और क्या रहा मुकाबले का रिजल्ट... - पहला मैच: vs ऑस्ट्रेलिया, 21 फरवरी को सिडनी मेंभारतीय टीम ने 17 रनों से जीत दर्ज की - दूसरा मैच: vs बांग्लादेश, 24 फरवरी को पर्थ मेंभारतीय टीम ने 18 रनों से जीत दर्ज की - तीसरा मैच: vs न्यूजीलैंड, 27 फरवरी को मेलबर्न मेंभारतीय टीम ने 3 रनों से जीत दर्ज की -चौथा मैच: vs श्रीलंका, 29 फवरी को मेलबर्न मेंभारतीय टीम ने 7 विकेट से जीत दर्ज की - 5वां मैच (सेमीफाइनल): vs इंग्लैंड, 5 मार्च को सिडनी मेंबारिश की वजह से मैच रद्द, भारत फाइनल में

ब्राजील के फुटबॉल स्टार रोनाल्डिन्हो पर फर्जी पासपोर्ट रखने का आरोप, पैराग्वे पुलिस ने हिरासत में लिया March 04, 2020 at 08:37PM

खेल डेस्क. ब्राजील के पूर्व स्टार फुटबॉलर और 2002 के वर्ल्ड कप विजेता रोनाल्डिन्हो को पैराग्वे पुलिस ने फर्जी पासपोर्ट के मामले में गुरुवार सुबह न्यायिक हिरासत में ले लिया है। रोनाल्डिन्हों अपने भाई के साथ पैराग्वे की राजधानी असुनसियान में एक इवेंट के लिए पहुंचे थे। वे जिस होटल में रुके थे, पुलिस ने उन्हें वहीं हिरासत में ले रखा है। रोनाल्डिन्हो के भाई के एक अन्य साथी को गिरफ्तार कर लिया है।

खेल वेबसाइट ईएसपीएल ब्राजील ने पैराग्वे के गृह मंत्री के हवाले से लिखा, ‘‘रोनाल्डो और उनके भाई को गिरफ्तार नहीं किया गया है। उन्हें सिर्फ जांच के लिए हिरासत में लिया गया है। मामले में पड़ताल के बाद फैसला लिया जाएगा कि उन्हें गिरफ्तार करना है या नहीं।’’

रोनाल्डिन्हो का आरोप- गिरफ्तार व्यक्ति ने फंसाया
गृह मंत्री के मुताबिक, ‘‘रोनाडिन्हो और उनके भाई जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं। दोनों का आरोप है कि जिस व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया, उसी ने इन्हें फंसाया है।’’ रोनाल्डिन्हों ने अपने फुटबॉल करियर में पेरिस सेंट-जर्मेन (पीएसजी), बार्सिलोना और मिलान जैसे क्लब की तरफ से खेला है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रोनाल्डिन्हो (बाएं) के पासपोर्ट को जांचते पैराग्वे अधिकारी। फोटो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहीं।

आईपीएल में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को कोरोनावायरस पर हर अपडेट देगा न्यूजीलैंड बोर्ड, बीसीसीआई की एडवाइजरी का इंतजार March 04, 2020 at 07:47PM

खेल डेस्क. न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड के मुताबिक वो इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 खेलने जा रहे अपने खिलाड़ियों के बारे में फिक्रमंद है। बोर्ड की यह चिंता कोरोनावायरस से जुड़ी है। न्यूजीलैंड बोर्ड के मुताबिक, आईपीएल के दौरान वो अपने हर खिलाड़ी को कोरोनावायरस से जुड़े अपडेट्स मुहैया कराएगा। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन समेत कुल 6 प्लेयर आईपीएल 2020 खेलेंगे। विलियम्सन सनराइजर्स हैदराबाद टीम के कप्तान हैं। न्यूजीलैंड बोर्ड ने यह भी कहा है कि उसे बीसीसीआई की एडवाइजरी का भी इंतजार है।

भारत में अब तक 29 मामले
गुरुवार सुबह तक भारत में कोरोनावायरस के कुल 29 मामले सामने आए। इनमें से 16 इटली के पर्यटक हैं। दुनियाभर में अब भी 90 हजार लोग इस वायरस से संक्रमित हैं। तीन हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

खिलाड़ियों को बचाव के तरीके बताए
न्यूज एजेंसी से बातचीत में न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड के पीआरओ रिचर्ड बुक ने आईपीएल में जाने वाले प्लेयर्स का भी जिक्र किया। बुक ने कहा, “पुरुष और महिला खिलाड़ियों को हम कोरोनावायरस पर हर अपडेट दे रहे हैं। उन्हें बताया जा रहा है कि इस वायरस के खिलाफ बचाव के क्या उपाय किए जा सकते हैं। बोर्ड के चीफ मेडिकल ऑफिसर फॉरेन, हेल्थ, ट्रेड और स्पोर्ट्स मिनिस्ट्री के संपर्क में हैं। हम डब्लूएचओ से भी अपडेट्स ले रहे हैं।”

ये 6 प्लेयर खेलेंगे आईपीएल
न्यूजीलैंड के कुल 6 खिलाड़ी आईपीएल में खेलेंगे। ये हैं जिम्मी नीशाम (किंग्स इलेवन पंजाब), लॉकी फर्ग्युसन (केकेआर), मिशेल मैक्लाघन और ट्रेंट बोल्ट (मुंबई इंडियंस), केन विलियम्सन (सनराइजर्स हैदराबाद) और मिशेल सेंटनर (चेन्नई सुपर किंग्स)। न्यूजीलैंड के नियमित कप्तान विलियम्सन सनराइजर्स हैदराबाद के भी कप्तान हैं।

बीसीसीआई जारी कर सकता है एडवाइजरी
29 मार्च से शुरू होने जा रहे आईपीएल और कोरोनावायरस के खतरे को लेकर फिलहाल बीसीसीआई ने कोई एडवाइजरी जारी नहीं की है। देश या विदेश के प्लेयर्स को कोरोनावायरस से जुड़ी कोई गाइडलाइन भी नहीं दी गई है। दरअसल, आईपीएल के दौरान सेल्फी और ऑटोग्राफ लेने वाले फैन्स की बहुत बड़ी तादाद होती है। ऐसे में माना जा रहा है कि बीसीसीआई जल्द ही प्लेयर्स और ऑफिशियल्स के लिए एडवाइजरी और गाइडलाइन्स जारी कर सकती है। इंग्लैंड टीम इस वक्त श्रीलंका के दौरे पर है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने पहले ही खिलाड़ियों से कह दिया है कि वो किसी से हाथ न मिलाएं। जश्न मनाने के दौरान वो हाथ मिलाने के बजाए मुठ्ठियां टकरा (fist-bumps) सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
केन विलियम्सन समेत न्यूजीलैंड के 6 खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग 2020 में खेलेंगे। (फाइल)

बारिश से धुला मैच, भारत T-20 महिला वर्ल्ड कप के फाइनल में March 04, 2020 at 07:34PM

सिडनीभारत और इंग्लैंड के बीच आईसीसी टी20 महिला वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच आज बारिश की वजह से रद्द हो गया। इसके साथ ही भारतीय टीम टूर्नमेंट के फाइनल में पहुंच गई है। दरअसल, वह ग्रुप-ए में टॉप पर थी, जिसके उसे फायदा मिला और वह पहली बार फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही। उसका मुकाबला दूसरे सेमीफाइनल की विजेता से 8 मार्च को मेलबर्न में होगा। उल्लेखनीय है कि सिडनी में लगातार बारिश हो रही थी। इस वजह से मैच का टॉस नहीं हो सका। आईसीसी के नियमानुसार, मैच के टॉस का कट ऑफ टाइम 11:06 am रखा गया था, लेकिन उससे पहले ही मैच मैच को रद्द घोषित कर दिया गया। गौरतलब है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के सीईओ केविन रॉबर्ट्स ने बताया कि इस क्रिकेट असोसिएशन ने आईसीसी से गुहार लगाई थी कि सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे रखा जाए लेकिन आईसीसी ने टूर्नमेंट की प्लेइंग कंडीशंस में किसी तरह के बदलाव से इनकार कर दिया। ऐसे में कोई रिजर्व डे नहीं रखा गया है। आईसीसी का नियम नियमों के मुताबिक, अगर सेमीफाइनल मैच बारिश की वजह से रद्द होता है या फिर मुकाबले की दोनों टीम कम से कम 10-10 ओवर नहीं खेल पाती हैं तो अपने-अपने ग्रुप की टॉप टीम को फाइनल का टिकट मिल जाएगा। इसी अनुसार भारत ने फाइनल के लिए क्वॉलिफाइ किया। दरअसल, टीम इंडिया 8 अंकों के साथ ग्रुप ए में टॉप पर था, जबकि साउथ अफ्रीका 7 अंकों के साथ ग्रुप बी में पहले स्थान पर है। भारतीय टीम का अब तक का सफर भारतीय टीम का सेमीफाइनल तक का सफर शानदार रहा और उसने ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और श्रीलंका को मात दी। वह इस टूर्नमेंट की एकमात्र टीम है जिसने ग्रुप स्तर पर अपना कोई मैच नहीं गंवाया।

WC: तो आज बिना मैच खेले फाइनल में भारत! March 04, 2020 at 07:04PM

सिडनीभारत और इंग्लैंड के बीच आईसीसी टी20 महिला वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच आज सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर होना था, लेकिन बारिश की वजह से मैच अब तक शुरू नहीं हो सका है। आईसीसी के नियमानुसार, मैच के टॉस का कट ऑफ टाइम 11:06 am रखा गया है। अगर तब तक टॉस नहीं होता है तो मैच रद्द हो जाएगा। आइए जानें, ऐसी स्थिति में दोनों टीमों के लिए क्या होगा? गौरतलब है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के सीईओ केविन रॉबर्ट्स ने बताया कि इस क्रिकेट असोसिएशन ने आईसीसी से गुहार लगाई थी कि सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे रखा जाए लेकिन आईसीसी ने टूर्नमेंट की प्लेइंग कंडीशंस में किसी तरह के बदलाव से इनकार कर दिया। ऐसे में कोई रिजर्व डे नहीं रखा गया है। यह है संभावनानियमों के मुताबिक, अगर सेमीफाइनल मैच बारिश की वजह से रद्द होता है या फिर मुकाबले की दोनों टीम कम से कम 10-10 ओवर नहीं खेल पाती हैं तो अपने-अपने ग्रुप की टॉप टीम को फाइनल का टिकट मिल जाएगा। रॉबर्ट्स ने आईसीसी से इसी की गुजारिश की थी कि मैच को रिजर्व डे में आयोजित करने की संभावनाओं पर गौर किया जाए लेकिन आईसीसी ने कहा कि मौजूदा नियमों में बदलाव करना संभव नहीं है। अगर दोनों सेमीफाइनल रद्द हुए तो...अगर दोनों मैच बारिश की वजह से रद्द हो जाते हैं तो 4 बार की चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड टूर्नमेंट से बाहर हो जाएंगे। इस स्थिति में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टूर्नमेंट का फाइनल मैच खेला जाएगा। दरअसल, टीम इंडिया 8 अंकों के साथ ग्रुप ए में टॉप पर है जबकि साउथ अफ्रीका 7 अंकों के साथ ग्रुप बी में पहले स्थान पर है। मैच रद्द होने की स्थिति में ग्रुप की टॉप टीम फाइनल के लिए क्वॉलिफाइ करेगी। भारतीय टीम का सेमीफाइनल तक का सफर शानदार रहा और उसने ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और श्रीलंका को मात दी। वह इस टूर्नमेंट की एकमात्र टीम है जिसने ग्रुप स्तर पर अपना कोई मैच नहीं गंवाया।

फेड कप टेनिस में चीन के हाथों भारतीय टीम की हार, अंकिता ने पहला सेट जीतने के बाद भी मैच गंवाया March 04, 2020 at 05:48PM

खेल डेस्क. फेड कप एशिया टेनिस जोन ग्रुप एक मुकाबले में भारतीय टीम को चीन के हाथों हार का सामना करना पड़ा। दुबई में खेले गए मुकाबले में खास बात यह रही कि स्टार प्लेयर अंकिता रैना पहला सेट जीतने के बावजूद मुकाबला हार गईं। चीन की टीम में डब्ल्यूटीए रैंकिंग में टॉप-50 की तीन खिलाड़ी शामिल थीं।

वांग के हाथों अंकिता की हार
मंगलवार को खेले गए इस मुकाबले में भारत का सामना चीन की मजबूत टीम से हुआ। चीन की इस टीम में डब्ल्यूटीए रैंकिंग में टॉप-50 की तीन खिलाड़ी शामिल थीं। भारत की स्टार प्लेयर अंकिता रैना ने दूसरे मैच में चीन की शीर्ष खिलाड़ी कियांग वांग से पहला सेट जीता लेकिन अगले दो सेट हार गयीं। वांग ने यह मुकाबला 1-6, 6-2, 6-4 से जीता। विश्व रैंकिंग में 160वें नंबर पर मौजूद अंकिता ने यह मुकाबला दो घंटे 24 मिनट में गंवाया।

भोसले भी हारीं
हले मुकाबले में 433 वीं रैंकिंग की भारतीय खिलाड़ी रुतुजा भोसले को 35 वीं रैंकिंग की शुआई झांग ने एक घंटे 16 मिनट में 6-4, 6-2 से हरा दिया। डबल्स में सौजन्या और रिया भाटिया को चीन शुआई पेंग और यिफान जू ने मात्र 50 मिनट में 6-0, 6-1 से हरा दिया। भारत का अगला मुकाबला उज्बेकिस्तान से होगा। उज्बेकिस्तान को अपने पहले मुकाबले में कोरिया से 0-3 से हार मिली थी। भारत को इसके बाद कोरिया, चीनी ताइपे और इंडोनेशिया से खेलना है। इस राउंड रोबिन टूर्नामेंट में टॉप दो टीमें ही प्लेऑफ में जगह बनाएंगी। ये 17-18 अप्रैल को खेला जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अंकिता रैना। (फाइल)

जयदेव उनादकट रणजी ट्रॉफी के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज, गणेश का रिकॉर्ड तोड़ा March 04, 2020 at 05:29PM

खेल डेस्क. सौराष्ट्र ने लगातार दूसरी बार रणजी ट्रॉफी के फाइनल में जगह बना ली है। टीम ने बुधवार को सेमीफाइनल में गुजरात को 92 रन से हराया। सौराष्ट्र के लिए खुशी की एक और वजह भी है। दरअसल, इस टीम के लेफ्ट आर्म पेस बॉलर जयदेव उनादकट ने रणजी ट्रॉफी में किसी तेज गेंदबाज द्वारा एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने का रिकॉर्ड बना दिया है।

दूसरी पारी में 7 विकेट झटके
जयदेव ने गुजरात की दूसरी पारी में 7 विकेट लिए। विकेट टैली देखी जाए तो उनके मौजूदा सीजन में 65 विकेट हो गए हैं। वे एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं। जयदेव टीम इंडिया के लिए भी खेल चुके हैं। आईपीएल में उन्हें कामयाब गेंदबाज माना जाता है।

गणेश का 21 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा
1998-99 में डोडा गणेश ने 62 विकेट लिए थे। उनके नाम ही एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट (तेज गेंदबाज द्वारा) लेने का रिकॉर्ड था। बुधवार को मैच के पांचवें व अंतिम दिन गुजरात ने दूसरी पारी में एक विकेट पर 7 रन से आगे खेलना शुरू किया। स्कोर 5 विकेट पर 63 रन हो गया। पार्थिव (93) और चिराग (96) ने छठे विकेट के लिए 158 रन की साझेदारी कर स्कोर 221 रन तक पहुंचाया। उनादकट ने पार्थिव को आउट कर साझेदारी को तोड़ा। सौराष्ट्र ने पहली पारी में 304 जबकि दूसरी पारी में 274 रन बनाए थे। गुजरात पहली पारी में 252 रन बनाकर आउट हुई थी। 9 मार्च से टीम फाइनल में बंगाल के खिलाफ उतरेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल में बुधवार को गुजरात के खिलाफ गेंदबाजी करते जयदेव उनादकट।

भारत-इंग्लैंड सेमीफाइनल थोड़ी देर में; बारिश की आशंका, मैच रद्द होने पर भी टीम इंडिया फाइनल खेलेगी March 04, 2020 at 05:26PM

खेल डेस्क. भारत और इंग्लैंड के बीच आज महिला टी-20 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल खेला जाएगा। मैच ऑस्ट्रेलिया के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में होगा। मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है। सिडनी में मंगलवार को हुए दो ग्रुप मुकाबले बारिश के कारण रद्द हो गए थे। यदि यह सेमीफाइनल भी रद्द होता है, तो भारतीय टीम पहली बार फाइनल में पहुंचेगी। आईसीसी के नियमानुसार मैच रद्द होने की स्थिति में अपने ग्रुप की टॉप टीमें सीधे फाइनल में पहुंचेंगी। ग्रुप-ए में भारत सभी 4 मैच जीतकर शीर्ष पर रहा था। जबकि इंग्लैंड ग्रुप-बी में दूसरे स्थान पर थी।

एक ही दिन दोनों सेमीफाइनल
दूसरा सेमीफाइनल दक्षिण अफ्रीका और मौजूदा चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार को ही इसी मैदान पर खेला जाना है। यदि यह भी रद्द होता है, तो नियम के मुताबिक दक्षिण अफ्रीका फाइनल में पहुंच जाएगी। ऐसी स्थिति में 8 मार्च को मेलबर्न में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच फाइनल खेला जाएगा। क्रिकेटऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल के लिए रिजर्व-डे की मांग की थी, जिसे आईसीसी ने ठुकरा दिया।रिजर्व-डे सिर्फफाइनल के लिए रखा गया है।

वर्ल्ड कप में पहली बार इंग्लैंड को हराने का मौका

टीम इंडिया के पास वर्ल्ड कप इतिहास में पहली बार इंग्लैंड को हराने का मौका है। टूर्नामेंट मेंभारत अब तक इंग्लैंड को हरा नहीं पाया है। दोनों टीमों के बीच वर्ल्ड कप में 5 मुकाबले हुए हैं। भारतीय टीम को 2018 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने ही 8 विकेट से हराया था,लेकिन वह फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार गयाथा। दोनों के बीच अब तक 19 टी-20 खेले गए। इनमें टीम इंडिया ने 4 जीते, जबकि 15 मैच में हार मिली। वर्ल्ड कप का फाइनल 8 मार्च को मेलबर्न में होगा।

टीम इंडिया अब तक फाइनल नहींखेली

अब तक 6वर्ल्ड कप खेले गए हैं। भारतीय टीम कभी फाइनल में नहीं पहुंच सकी। टीम इंडिया ने तीन बार 2009, 2010, 2018 में सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने सबसे ज्यादा 4 बार खिताब जीता है। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज ने एक-एक बार खिताब जीता है।

सबसे ज्यादा रन के मामले में शेफाली तीसरे नंबर पर
इस टूर्नामेंट में इंग्लैंड की नताली स्काइवर ने 4 मैच में 67.37 की औसत से सबसे ज्यादा 202 रन बनाए हैं। दूसरे नंबर पर इंग्लैंड की ही कप्तान हीदर नाइट हैं, जिन्होंने 4 मैच में 64.33 की औसत से 193 रन बनाए। भारतीय ओपनर 16 साल की शेफाली वर्मा161 रन के साथ तीसरे नंबर पर काबिज हैं। उनका औसत 40.25 का रहा है।इस प्रदर्शन की बदौलतशेफाली आईसीसी टी-20 रैंकिंग में 19 स्थान की छलांग लगाकर टॉप पर पहुंच गईं। उनके 761 पॉइंट हैं।

पूनम यादव के सबसे ज्यादा विकेट
टूर्नामेंट में भारतीय स्पिनर पूनम यादव 4 मैच में 9 विकेट लेकर शीर्ष पर हैं। इस दौरान उनका औसत 9.88 का रहा है। इंग्लैंड की आन्या स्रब्सोल दूसरे और तीसरे नंबर पर सोफी एक्लेस्टोन हैं। दोनों गेंदबाजों ने 4 मैच में 8-8 विकेट हासिल किए हैं। दोनों में आन्या का औसत सबसे अच्छा 10.62 और सोफी का 6.12 का रहा है।

टूर्नामेंट मेंभारत 150 का स्कोर नहीं बना पाई
ग्रुप मुकाबलों में भारत ने सभी चार मैच जीते हैं। टीम ने पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 17, दूसरे में बांग्लादेश को 18, तीसरे मैच में न्यूजीलैंड को 3 रन से हराया था। चौथे मैच में श्रीलंका पर 7 विकेट से जीत दर्ज की। टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 132, बांग्लादेश के खिलाफ 142 और न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 133 रन बनाए। वहीं, श्रीलंका के खिलाफ टीम ने चेस करते हुए 14.4 ओवर में 116 रन बनाए।

मंधाना-हरमनप्रीत का प्रदर्शन सबसे खराब
इस टूर्नामेंट में कप्तान हरमनप्रीत कौर और ओपनर स्मृति मंधाना का प्रदर्शन सबसे खराब रहा है। मंधाना 3 मैच में सिर्फ 38 रन बना सकीं। 17 रन उनका हाईएस्ट रहा। हरमनप्रीत ने 4 मैच में 26 रन बनाए। 15 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। शेफाली वर्मा ने 4 मैच में टीम की ओर से सबसे ज्यादा 161 रन बनाए हैं। औसत 40 का है। जेमिमा रोड्रिग्ज ने 85 और ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने 83 रन बनाए हैं।

दोनों टीमें


भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रॉड्रिग्ज, दीप्ति शर्मा, वेदा कृष्णमूर्ति, शिखा पांडे, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), अरुंधति रेड्डी, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, हरलीन देओल, ऋचा घोष, पूजा वस्त्रकार और राधा यादव।

इंग्लैंड: हीदर नाइट (कप्तान), टेमी बैमोंट, कैथरीन ब्रंट, केट क्रॉस, फ्रेया डेविस, सोफी एक्लेस्टोन, जॉर्जिया एल्विस, सारा ग्लैन, एमी जोन्स (विकेटकीपर), नताली स्काइवर, आन्या स्रब्सोल, मेडी विलियर्स, फ्रान विल्सन, लॉरेन विनफील्ड और डानी यॉट।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर और इंग्लैंड की कैप्टन हीदर नाइट (दाएं)। -फाइल

वर्ल्ड चैंपियनशिप में टीम इंडिया टॉप पर है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन सबसे अच्छा March 04, 2020 at 04:45PM

खेल डेस्क. पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मुकाबले खेले जा रहे हैं। इसमें 9 टीमों को जगह मिली है। सभी को छह सीरीज खेलनी है। टीम इंडिया को पिछले दिनों न्यूजीलैंड ने टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराया। यह भारतीय टीम की चौथी सीरीज थी। यानी अब हमारी सिर्फ अब दो सीरीज बची हैं। खास बात ये है कि पॉइंट टेबल में टॉप पर होने के बावजूद भारतीय टीम प्रदर्शन के लिहाज से पीछे है।

भारत के पास 360 पाइंट
टीम इंडिया अभी भी 360 पॉइंट के साथ टॉप पर है। लेकिन उसका प्रदर्शन सबसे अच्छा नहीं है। अब तक सभी टीमों के प्रदर्शन को देखें तो टीम इंडिया को हर सीरीज में 90 पॉइंट मिले जबकि ऑस्ट्रेलिया को 98.7 पॉइंट। फाइनल जून 2021 में लॉर्ड्स में खेला जाना है। चैंपियनशिप में भारत ने वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज जीती। इस साल के अंत में हमें ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाना है। वहां हमें 4 मुकाबले खेलने हैं। अंतिम सीरीज टीम इंडिया को अगले साल जनवरी-फरवरी में इंग्लैंड से अपने ही घर में खेलनी है।

आईपीएल की प्राइज मनी में कटौती
बीसीसीआई ने कॉस्ट कटिंग का हवाला देते हुए आईपीएल की प्राइज मनी में 50 फीसदी की कटौती की है। सभी फ्रेंचाइजी को भेजे गए सर्कुलर में बताया कि लीग के चैंपियन को अब 20 करोड़ रुपए की जगह सिर्फ 10 करोड़ रुपए मिलेंगे। वहीं रनरअप को 12.5 करोड़ की जगह 6.25 करोड़ मिलेंगे। क्वालिफायर हारने वाली दोनों टीम को 4.3 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। एक अधिकारी ने बताया कि सभी फ्रेंचाइजी अच्छी स्थिति में हैं। वे स्पॉन्सरशिप से भी अपनी इनकम को बढ़ा सकती हैं। इस कारण प्राइज मनी को घटाने का निर्णय लिया है। अब हर राज्य को आईपीएल के एक मैच के आयोजन के लिए 1 करोड़ रुपए मिलेंगे। 50 लाख बीसीसीआई की ओर से जबकि 50 लाख फ्रेंचाइजी की ओर से मिलेंगे। पहले फ्रेंचाइजी टीमों को आयोजन के लिए सिर्फ 30 लाख रुपए देने होते थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
टेस्ट वलर्ड चैंपियनशिप में टीम इंडिया के चार सीरीज के बाद 360 पॉइंट हैं। अब सिर्फ दो सीरीज बचीं। (फाइल)

T20: 500 मैच, 10000 रन, पोलार्ड ने रचा इतिहास March 04, 2020 at 04:58PM

नई दिल्ली वेस्ट इंडीज की टीम भले ही वनडे और टेस्ट क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही हो, लेकिन बात जब T-20 क्रिकेट की हो तो वेस्ट इंडीज के खिलाड़ी एक के बाद एक रेकॉर्ड बना रहे हैं। कप्तान ने 4 मार्च को श्रीलंका के खिलाफ खेले पहले टी-20 मैच में दो-दो रेकॉर्ड अपने नाम किया। वे 500 टी-20 मैच खेलने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं, इसके अलावा उन्होंने अपने 10 हजार रन भी पूरे किए। गेल पहले बल्लेबाज जिन्होंने बनाए 10 हजार रन विस्फोटक ओपनर क्रिस गेल दुनिया के पहले बैट्समैन हैं, जिन्होंने टी-20 में 10 हजार रन पूरे किए थे। गेल के बाद इस क्लब में पोलार्ड शामिल हुए हैं। पोलार्ड ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 में15 गेंदों में 3 चौकों और 2 छक्कों के साथ 34 रनों की पारी खेली। 34 रन पूरा होते ही उनके 10 हजार रन पूरे हो गए। दो रेकॉर्ड का जश्न इस मैच में वेस्ट इंडीज टीम की शानदार जीत हुई। मैच के बाद टीम के साथ उन्होंने केक काटकर दो-दो रेकॉर्ड का जश्न मनाया। इस मैच में पोलार्ड साथी खिलाड़ियों की तरफ से मिले स्पेशल जर्सी पहन कर मैदान में उतरे थे। इस जर्सी पर उनके नाम के साथ 500 लिखा हुआ था। 250 विकेट भी लिए हैं टी20 फॉर्मेट में ऑलराउंडर पोलार्ड की अलग ही तूती बोलती है। इस फॉर्मेट में उनके नाम 250 विकेट भी हैं। टी20 फॉर्मेट से इस खिलाड़ी का अलग ही नाता है और यही कारण है कि वह अब 17 अलग-अलग टीमों के लिए मैच खेल चुके हैं। टॉप-3 में सभी खिलाड़ी वेस्ट इंडीज से अगर सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की बात जाए तो इस लिस्ट में टॉप तीन खिलाड़ी वेस्ट इंडीज से ही हैं। विंडीज के ड्वेन ब्रावो दूसरे स्थान पर हैं, जिन्होंने 453 मैच खेले हैं और इसके बाद क्रिस गेल का नाम है, जिन्होंने अब तक कुल 404 टी20 मैच खेले हैं।

वनडे: डेब्यू मैच में जीरो, फिर यूं हीरो बना ये खिलाड़ी March 04, 2020 at 05:00PM

ब्लोएमफोंटिन (साउथ अफ्रीका)ओपनर के बल्ले की धाक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में देखने को मिली। उन्होंने अपने करियर के दूसरे ही मैच में बेजोड़ नाबाद 129 रनों की पारी खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हार के लिए मजबूर कर दिया। मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में सभी विकेट खोकर 271 रन बनाए थे। जवाब में मलान की सेंचुरी की बदौलत साउथ अफ्रीका ने 48.3 ओवरों में 274 रन बनाते हुए यह मैच जीत लिया। डेब्यू मैच में जीरोयह 23 वर्षीय बल्लेबाज अपना दूसरा मैच खेल रहा था। इस खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इसी सीरीज के पहले वनडे में डेब्यू किया था। जहां वह बगैर खाता खोले LBW आउट हो गए थे। वनडे करियर की पहली गेंद का सामना कर रहे थे और मिशेल स्टार्क की तेज तर्रार गेंद पर स्टंप्स के आगे पकड़े गए। बनाया था आनोखा रेकॉर्डवह करियर और मैच की पहली गेंद पर आउट होने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज थे। उनसे पहले कायरन पॉवेल 2009 में बांग्लादेश के खिलाफ अपने करियर की पहली लीगल बॉल, लेकिन मैच की दूसरी बॉल (पहली गेंद वाइड थी) पर आउट हुए थे। यूं बना जीत का हीरोइसके बाद दूसरे मैच में भी कप्तान और टीम मैनेजमेंट ने मलान को मौका दिया और इस खिलाड़ी ने सभी के विश्वास को सही साबित किया। मलान ने न केवल इंटरनैशनल करियर का पहला शतक जड़ा, बल्कि मैच में जीत तक नाबाद रहे। उन्होंने 139 गेंदों में 7 चौके और 4 छक्के जड़ते हुए नाबाद 129 रन बनाए। उनके अलावा हेनरिक क्लासेन ने 51 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की पारीइससे पहले मंगांग ओवल मैदान पर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। यहां लुंगी एंगिडी की घातक बोलिंग के आगे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज संघर्ष करते दिखे और 271 रन ही बना सके। एंगिडी ने 58 रन देकर 6 विकेट झटके, जबकि ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान आरोन फिंच और डार्सी सॉर्ट ने 69-69 रन बनाए।

ब्लॉगः हार से टीम इंडिया में दिखने लगीं खामियां March 04, 2020 at 05:17PM

पिछले काफी समय से कप्तान विराट पर टीम की काफी निर्भरता रही है और उनके फ्लॉप शो ने टीम की दुर्गति में अहम भूमिका निभाई है। न्यूजीलैंड दौरे पर न तो दिग्गज बल्लेबाज चल पाए, न ही नामी पेसर अपना जलवा दिखा पाए। अब क्या रास्ता है कप्तान विराट कोहली के पास, पढ़िए मनोज चतुर्वेदी का ब्लॉग

संन्यास के 2 साल बाद जून में द. अफ्रीकी टीम में वापसी कर सकते हैं 36 साल के डिविलियर्स; टी-20 वर्ल्ड में भी मिल सकता है मौका March 04, 2020 at 12:37AM

खेल डेस्क. एबी. डिविलियर्स समेत दक्षिण अफ्रीका के तीन खिलाड़ी जून में श्रीलंका के खिलाफ राष्ट्रीय टीम में वापसी कर सकते हैं। यह संकेत टीम के हेड कोच मार्क बाउचर ने दिए हैं। बाउचर के मुताबिक, जो प्लेयर खेलने की इच्छा रखते हैं, उन्हें अपनी उपलब्धता की जानकारी बोर्ड को देनी होगी। डिविलियर्स ने मई 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था। वर्ल्ड कप 2019 में वो वापसी करना चाहते थे। लेकिन, यह संभव नहीं हो सका।
इमरान ताहिर और क्रिस मॉरिस भी लंबे वक्त से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं। तीनों ही खिलाड़ी टी-20 लीग में लगातार खेल रहे हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौका नहीं
‘क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया’ को दिए इंटरव्यू में बाउचर ने तीनों खिलाड़ियों की वापसी के संकेत दिए। इन तीनों को ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए नहीं चुना गया। साउथ अफ्रीका के पूर्व विकेटकीपर और अब हेड कोच बाउचर ने कहा, “आईपीएल के लिए हम इन्हें मौका दे रहे हैं। यह बहुत बड़ा टूर्नामेंट है। इसमें उन्हें खेलना होगा। इसके बाद वो अपने उपलब्ध होने की जानकारी देंगे। टी-20 वर्ल्ड कप के पहले हमारे पास कुछ मैच हैं। एक जून से श्रीलंका के खिलाफ सीरीज है। इसके लिए तीनों को उपलब्ध रहना होगा। राष्ट्रीय टीम में चयन होगा या नहीं, ये बाद में देखा जाएगा। लेकिन, अगर उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप खेलना है तो उपलब्धता की जानकारी बोर्ड को देनी होगी।”

डिविलियर्स खुश
बाउचर के बयान से डिविलियर्स बेहद खुश हैं। उन्होंने कहा, “बाउचर से मेरी बात हो चुकी है। इसके अलावा क्रिकेट डायरेक्टर ग्रीम स्मिथ और कप्तान के भी संपर्क में हूं। मुझे उम्मीद है कि वक्त आने पर सारी चीजें सही तरीके से मैनेज की जा सकेंगी।” डिविलियर्स ने 23 मई 2018 को संन्यास लिया था। विश्वकप 2019 में दक्षिण अफ्रीकी टीम बुरे दौर से गुजर रही थी। इसी दौरान डिविलियर्स ने कहा कि अगर टीम मैनेजमेंट चाहे तो वो देश के लिए खेल सकते हैं। हालांकि, दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड ने तब डिविलियर्स के ऑफर को सिरे से खारिज कर दिया था। टी-20 वर्ल्ड कप इस साल 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
एबी. डिविलियर्स (फाइल)

IPL में इनामी पैसे कम, सभी फ्रैंचाइजियां नाराज March 04, 2020 at 01:11AM

नई दिल्ली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की इनामी राशि घटाकर आधा करने के बीसीसीआई के फैसले से सभी आठों फ्रैंचाइजियां नाखुश हैं। इस टूर्नमेंट की सभी फ्रैंचाइजियां जल्द ही एक बैठक करके बोर्ड के इस 'अप्रत्याशित' कदम को लेकर भविष्य की कार्रवाई पर फैसला करेंगी। शीर्ष चार फ्रेंचाइजियों के बीच बंटने वाली राशि को 50 करोड़ रुपये से घटाकर 25 करोड़ कर दिया गया है। इसके अलावा प्रत्येक फ्रैंचाइजी को आईपीएल मैच की मेजबानी करने वाले राज्य संघ को 50 लाख रुपये का भुगतान करने को कहा गया है। राज्य संघ को दी जाने वाली यह राशि पहले 30 लाख हुआ करती थी यानी इसमें अब 20 लाख रुपये का इजाफा किया गया है। दक्षिण भारत की एक फ्रैंचाइजी के अधिकारी ने बताया, 'हम नाखुश हैं कि प्ले ऑफ से जुड़े कोष को आधा कर दिया गया है। इस मसले पर हमसे सलाह मशविरा भी नहीं किया गया। फ्रैंचाइजियों ने अनौपचारिक तौर पर इस मुद्दे पर चर्चा की है और जल्द ही इस मद्दे पर चर्चा के लिए औपचारिक बैठक होगी।' एक अन्य फ्रैंचाइजी के अधिकारी ने कहा, 'बड़ा झटका लगा है। हम आंतरिक रूप से और अन्य टीमों के साथ भी इस पर विचार कर रहे हैं। इस पर चर्चा के लिए जल्द ही सभी टीमें बैठक करेंगी।' आईपीएल का अगला सत्र 29 मार्च को वानखेड़े स्टेडियम में गत चैंपियन मुंबई इंडियन्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच मुकाबले के साथ शुरू होगा।

नैशनल सिलेक्टर चुनने के लिए मुंबई में इंटरव्यू शुरू March 04, 2020 at 12:09AM

मुंबईपूर्व भारतीय स्पिनर लक्ष्मण शिवरामकृष्णन बुधवार को यहां सबसे पहले क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) के समक्ष पेश हुए जो दो राष्ट्रीय चयनकर्ताओं को चुनने के लिए इंटरव्यू ले रही है। मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद और गगन खोड़ा का कार्यकाल खत्म होने से चयन समिति में दो खाली पदों को भरने के लिए सीएसी ने पांच उम्मीदवारों की छंटनी की है। इनमें राजेश चौहान, हरविंदर सिंह, वेंकटेश प्रसाद, शिवरामकृष्णन और सुनील जोशी शामिल हैं। पूर्व भारतीय खिलाड़ियों मदन लाल, सुलक्षणा नाईक और आरपी सिंह की मौजूदगी वाली सीएसी ने बुधवार दोपहर मुंबई में बीसीसीआई मुख्यालय में चयन की प्रक्रिया शुरू की। देखें, उम्मीद है कि बुधवार को ही दो नए चयनकर्ताओं के नाम की घोषणा कर दी जाएगी। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने स्पष्ट कर दिया है कि नया चयन पैनल ही 12 मार्च से धर्मशाला में साउथ अफ्रीका के खिलाफ शुरू हो रही एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए टीम का चयन करेगा।

T20: इंग्लैंड की कप्तान नाइट को इस खिलाड़ी से 'खतरा' March 03, 2020 at 11:58PM

सिडनीइंग्लैंड की कप्तान का मानना है कि गुरुवार को यहां आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत को हराने के लिए स्पिनरों से निपटना अहम होगा। उन्होंने कहा कि शानदार फार्म में चल रहीं पूनम यादव से विशेष तौर पर बचना होगा। पूनम ने टूर्नमेंट के पहले ही मैच में चार बार के चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को अपनी फिरकी के जादू में उलझाया और फिर बाकी ग्रुप मैचों में भी प्रभावी प्रदर्शन किया। वह चार मैचों में नौ विकेट के साथ अभी टूर्नमेंट की सबसे सफल गेंदबाज हैं। दो साल पहले महिला टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हालांकि जब यही दोनों टीमें भिड़ी थीं तो पूनम ने चार ओवर में 29 रन खर्च किए थे और इंग्लैंड ने आठ विकेट से आसान जीत दर्ज की थी। पढ़ें, नाइट ने सेमीफाइनल की पूर्व संध्या पर कहा, ‘हमने उसके (पूनम) लिए काफी अभ्यास किया है, मुझे लगता है कि पिछले टी20 वर्ल्ड कप में हमने काफी अच्छी तरह से उसका सामना किया और ऐसा हम अपनी तैयारी के कारण कर पाए।’ उन्होंने कहा, ‘अब एली मेडेन (सहायक कोच) हमारे साथ नहीं हैं, जो शानदार लेग स्पिन गेंदबाजी करते हैं, लेकिन हमारे पास कुछ कोच हैं जो शानदार स्पिन करते हैं और हम स्पष्ट हैं कि उसके खिलाफ हमें क्या करना है।’ भारतीय गेंदबाज काफी अच्छी फॉर्म में चल रही हैं। पूनम के अलावा शिखा पांडे सात विकेट के साथ पांचवें स्थान पर हैं। इसके अलावा राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़ और दीप्ति शर्मा ने भी उम्दा प्रदर्शन किया है। पहले मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार के बाद इंग्लैंड ने वापसी करते हुए अपने बाकी बचे तीनों मैच जीते और कप्तान का मानना है कि टीम इससे अच्छी लय में है जो उनके लिए फायदेमंद होगा।

धोनी बोले, CSK ने बनाया बेहतर खिलाड़ी March 03, 2020 at 10:48PM

चेन्नैइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के साथ प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की तैयारी कर रहे चेन्नै सुपरकिंग्स के कप्तान ने उन्हें बेहतर खिलाड़ी बनाने का श्रेय अपनी फ्रैंचाइजी को दिया। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान नेे साथ ही कहा कि सीएसके टीम ने उन्हें मैदान के अंदर तथा बाहर मुश्किल हालात से निपटने में भी मदद की। पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत की हार के बाद से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से दूर धोनी का यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में सीएसके के साथ पहले ट्रेनिंग सत्र के दौरान जोरदार स्वागत हुआ। आईपीएल का अगला सत्र 29 मार्च से शुरू होगा। पढ़ें, स्टार स्पोर्ट्स शो ने धोनी के हवाले से कहा, ‘सीएसके ने मुझे हर चीज में सुधार करने में मदद की, यह इंसानी पहलू हो या क्रिकेटर, मैदान के अंदर और बाहर मुश्किल हालात से निपटना और अच्छा करते हुए विनम्र बने रहना।’ सीएसके के प्रशंसक धोनी को प्यार से ‘थाला’ कहते हैं और उन्होंने कहा कि उन्हें जो प्यार और सम्मान मिला, वह विशेष है। धोनी ने कहा, ‘असल में थाला का मतलब भाई होता है, प्रशंसकों ने मुझे जो प्यार दिया है यह उसे दर्शाता है।’ पढ़ें, उन्होंने कहा, ‘मैं जब भी चेन्नै या दक्षिण भारत में जाता हूं तो वे कभी मुझे नाम लेकर नहीं बुलाते, वे मुझे थाला कहते हैं और जैसे ही कोई मुझे थाला कहता है, उसकी तरफ से प्यार और सम्मान दिखाता है लेकिन साथ ही वह सीएसके का प्रशंसक होता है।’ पूर्व भारतीय बल्लेबाज और राष्ट्रीय टीम के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ ने कहा कि इस ब्रेक से धोनी को तरोताजा होने में मदद मिली है। चेन्नै टीम 29 मार्च को मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी।

टी20 WC: पहली बार फाइनल में जगह बनाने उतरेगा भारत March 03, 2020 at 10:37PM

सिडनीग्रुप चरण में अजेय रहा भारत गुरुवार को यहां इंग्लैंड की मजबूत टीम के खिलाफ सेमीफाइनल में जीत दर्ज कर पहली बार आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाने के इरादे से उतरेगा। भारत मौजूदा टूर्नमेंट में अब तक सर्वश्रेष्ठ टीम है। भारत पिछले सात टूर्नमेंट में कभी फाइनल में नहीं पहुंचा लेकिन इस बार शानदार प्रदर्शन की बदौलत टीम प्रबल दावेदारों में शामिल है। भारत ने अपने अभियान की शुरुआत चार बार के चैंपियन ऑस्ट्रेलिया पर जीत के साथ की और फिर बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और श्रीलंका को भी हराकर ग्रुप ए में चार मैचों में आठ अंक के साथ शीर्ष पर रहा। भारतीय महिला खिलाड़ी अच्छी फॉर्म में हैं लेकिन रेकॉर्ड इंग्लैंड के पक्ष में है जिसने महिला टी20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच अब तक हुए पांचों मुकाबलों में जीत दर्ज की है। पढ़ें, वेस्टइंडीज में पिछले टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भी इंग्लैंड ने भारत को आठ विकेट से हराया था जबकि इससे पहले 2009, 2012, 2014 और 2016 में भी टीम इंडिया को ग्रुप चरण में इस टीम के खिलाफ हार झेलनी पड़ी। भारत की मौजूदा टीम में शामिल सात खिलाड़ी 2018 में सेमीफाइनल मुकाबले में खेली थीं और अब वे इंग्लैंड से हिसाब चुकता करने को बेताब हैं। भारत ने वर्ल्ड कप से पहले त्रिकोणीय सीरीज में भी इंग्लैंड को हराया था जिससे टीम का आत्मविश्वास बढ़ा होगा। टूर्नमेंट में भारत की शीर्ष स्कोरर शेफाली वर्मा ने चार मैचों में 161 रन बनाए हैं जिसकी बदौलत आईसीसी महिला टी20 रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गई हैं। शेफाली टूर्नमेंट की सबसे सफल बल्लेबाजों में इंग्लैंड की नताली स्किवर (202) और हीथर नाइट (193) के बाद तीसरे स्थान पर है। जेमिमा रोड्रिग्ज भी अच्छी लय में हैं लेकिन बड़ी पारी खेलने में नाकाम रही हैं। मिडिल ऑर्डर में भी वेदा कृष्णमूर्ति, शिखा पांडे और राधा यादव ने जरूरत पड़ने पर उपयोगी योगदान दिया है। टीम की दो सबसे अनुभवी खिलाड़ी कप्तान हरमनप्रीत सिंह और सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना हालांकि अब तक उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई हैं और सेमीफाइनल में फॉर्म में वापसी करना चाहेंगी। गेंदबाजी में लेग स्पिनर पूनम यादव चार मैचों में 9 विकेट के साथ सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं। शिखा (चार मैचों में सात विकेट) से उन्हें अच्छा सहयोग मिला है। इंग्लैंड ने ग्रुप बी में तीन जीत और एक हार से दूसरे स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई। देखें, इंग्लैंड की नताली ने तीन अर्धशतक की मदद से 67.33 की औसत से 202 रन बनाए और भारतीय गेंदबाजों को उन्हें रोकने का तरीका ढूंढना होगा। गेंदबाजी विभाग में भी इंग्लैंड के पास बायें हाथ की स्पिनर सोफी एकलेस्टोन (आठ विकेट) और तेज गेंदबाज आन्या श्रुबसोल (सात विकेट) जैसी गेंदबाज हैं जो मौजूदा टूर्नमेंट की सबसे सफल गेंदबाजों की सूची में क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। टीम इस प्रकार हैं:-भारत- हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, शिखा पांडे, पूनम यादव, दीप्ति शर्मा, वेदा कृष्णमूर्ति, तानिया भाटिया, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, हरलीन देओल, राजेश्वरी गायकवाड़, रिचा घोष और पूजा वस्त्रकार। इंग्लैंड: हीथर नाइट (कप्तान), टैमी ब्युमोंट, कैथरीन ब्रंट, केट क्रास, फ्रेया डेविस, सोफी एकलेस्टोन, जार्जिया एल्विस, सारा ग्लेन, एमी जोन्स, नताली स्किवर, आन्या श्रुबसोल, मैडी विलियर्स, फ्रेन विल्सन, लारेन विनफील्ड और डेनी वाट। समय: मैच भारतीय समयानुसार सुबह नौ बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा।

धोनी ने कहा- सीएसके ने मुझे न सिर्फ बेहतर खिलाड़ी बनाया, बल्कि मुश्किल वक्त से निपटने में भी मदद की March 03, 2020 at 09:57PM

खेल डेस्क. आईपीएल के जरिए क्रिकेट मैदान में वापसी की तैयारी कर रहे चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी फ्रेंचाइजी की तारीफ की। उन्होंने स्पोर्ट्स चैनल के शो में कहा कि सीएसके ने मुझे न सिर्फ एक बेहतर खिलाड़ी बनाया, बल्कि मुश्किल वक्त से निपटने में भी मदद की। आज मैं बतौर क्रिकेटर और इंसान जैसा हूं, उसका श्रेय मेरी आईपीएल फ्रेंचाइजी को जाता है। इस टीम ने मुझे सफल होने के बाद भी विनम्र बने रहना सिखाया।

उन्होंने आगे कहा कि चेन्नई या दक्षिण भारत में कहीं भी चले जाऊं फैन्स मुझे धोनी नहीं, थाला (भाई) कहकर बुलाते हैं। यह उनका प्यार और सम्मान दिखाने का तरीका है।

ब्रेक के बाद धोनी के खेल में नयापन दिखेगा : संजय बांगर

इस बीच, भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगर ने धोनी की क्रिकेट मैदान पर वापसी को लेकर बड़ी बात कही।उन्होंने कहाकि धोनी को6-7 महीने के ब्रेक का फायदा मिलेगा। वे और मजबूत बनकर मैदान पर वापसी करेंगे।शुरू में तो उन्हें लय पाने में परेशानी होगी, लेकिन यह उनके लिए ही फायदेमंद साबित होगा। क्योंकि लगातार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने से आप दबाव में होते हैं। टीम की जरूरत के हिसाब से आपकी जिम्मेदारियां बदलती रहती हैं। ऐसे में आपकी सोच एक जैसी हो जाती है। इस ब्रेक से उन्हें अपने खेल में नयापन लाने का मौका मिला है।

धोनी पिछले साल वर्ल्ड कप के बाद से ही क्रिकेट मैदान से दूर

धोनी पिछले सालवनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल के बाद से ही क्रिकेट मैदान से दूर हैं। वे 29 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल के लिए चेन्नई पहुंच चुके हैं और साथी खिलाड़ियों के साथ प्रैक्टिस शुरू कर दी है। पूर्व भारतीय कप्तान कुछ दिन यहीं रुकेंगे और फिर 4-5 दिन के ब्रेक के बाद आईपीएल से ठीक पहले टीम के साथ जुड़ जाएंगे। इस साल की शुरुआत में बीसीसीआई की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से उन्हें बाहर कर दिया गया था। इसके बाद उनकी संन्यास की अटकलें तेज हो गईं थी। हालांकि, इस विकेटकीपर बल्लेलाज ने अब तक इसे लेकरकुछ नहीं कहा है। उनकी आईपीएल फ्रेंचाइजी के मालिक भी साफ कर चुके हैं कि भले ही वे टीम इंडिया के लिए नहीं खेलें, लेकिन 2021 में भी वे चेन्नई की तरफ से खेलेंगे। धोनी की कप्तानी में ही चेन्नई ने 2010, 2011 और 2018 में आईपीएल का खिताब जीता था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
धोनी की कप्तानी में चेन्नई ने 3 बार आईपीएल का खिताब जीता है। (फाइल)

T20 वर्ल्ड कप: बारिश हुई तो भारत फाइनल में! March 03, 2020 at 09:43PM

नई दिल्लीभारत और इंग्लैंड के बीच आईसीसी टी20 महिला वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच गुरुवार को खेला जाएगा लेकिन मौसम के चलते इस पर खतरा मंडरा रहा है। टूर्नमेंट का दूसरा सेमीफाइनल मैच मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच होगा। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के सीईओ केविन रॉबर्ट्स ने बताया कि इस क्रिकेट असोसिएशन ने आईसीसी से गुहार लगाई थी कि सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे रखा जाए लेकिन आईसीसी ने टूर्नमेंट की प्लेइंग कंडीशंस में किसी तरह के बदलाव से इनकार कर दिया। ऐसे में कोई रिजर्व डे नहीं रखा गया है। पढ़ें, ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में भारतीय समयानुसार सुबह साढ़े 9 बजे पहला सेमीफाइनल मैच शुरू होना है लेकिन भारी बारिश के चलते इस पर खतरा मंडरा रहा है। वहीं, दूसरा सेमीफाइनल ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के बीच होना है। हालांकि मौसम को लेकर भविष्यवाणी की गई है कि तब तक हालात खेलने लायक हो जाएंगे लेकिन ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड चाहता है कि उनकी टीम खिताब बरकरार रखे। नियमों के मुताबिक, अगर सेमीफाइनल मैच बारिश की वजह से रद्द होता है या फिर मुकाबले की दोनों टीम कम से कम 10-10 ओवर नहीं खेल पाती हैं तो अपने-अपने ग्रुप की टॉप टीम को फाइनल का टिकट मिल जाएगा। रॉबर्ट्स ने आईसीसी से इसी की गुजारिश की थी कि मैच को रिजर्व डे में आयोजित करने की संभावनाओं पर गौर किया जाए लेकिन आईसीसी ने कहा कि मौजूदा नियमों में बदलाव करना संभव नहीं है। अगर दोनों मैच बारिश की वजह से रद्द हो जाते हैं तो 4 बार की चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड टूर्नमेंट से बाहर हो जाएंगे। इस स्थिति में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टूर्नमेंट का फाइनल मैच खेला जाएगा। दरअसल, टीम इंडिया 8 अंकों के साथ ग्रुप ए में टॉप पर है जबकि साउथ अफ्रीका 7 अंकों के साथ ग्रुप बी में पहले स्थान पर है। मैच रद्द होने की स्थिति में ग्रुप की टॉप टीम फाइनल के लिए क्वॉलिफाइ करेगी। भारतीय टीम का सेमीफाइनल तक का सफर शानदार रहा और उसने ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और श्रीलंका को मात दी। वह इस टूर्नमेंट की एकमात्र टीम है जिसने ग्रुप स्तर पर अपना कोई मैच नहीं गंवाया। (इनपुट- एजेंसी से)