Monday, July 5, 2021

IPL नहीं इस विदेशी लीग में खेलेंगे ये भारतीय खिलाड़ी, जुड़ रहे कई बड़े नाम July 05, 2021 at 07:44AM

नई दिल्ली भारत के पूर्व बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सुदीप त्यागी और प्रथम श्रेणी क्रिकेट के साथ-साथ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज मनविंदर बिस्ला के अलावा भारत के पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी यूसुफ पठान उन भारतीयों में शामिल हैं, जिन्होंने लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) के इस साल के संस्करण के लिए पंजीकरण किया। फिर दिखेंगे पठान बंधुएलपीएल का इस साल का संस्करण 30 जुलाई से 22 अगस्त तक चलेगा। श्रीलंका क्रिकेट ने अपनी मीडिया विज्ञप्ति में हालांकि भारत के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों में केवल यूसुफ के नाम का उल्लेख किया है, जबकि अन्य के नाम का खुलासा नहीं किया गया है, इसमें इरफान पठान का कैंडी टस्कर्स के खिलाड़ी के तौर पर जिक्र भी है। भारत के पूर्व बाएं हाथ के तेज गेंदबाज पिछले साल कैंडी फ्रेंचाइजी के लिए खेले थे। बिस्ला रह चुके KXIP और KKR का हिस्साअन्य भारतीय खिलाड़ियों के भी रजिस्ट्रेशन की बात चल रही है, लेकिन अभी नाम सामने नहीं आए हैं। इस घटनाक्रम से वाकिफ एक सूत्र ने कहा, 'ज्यादातर विदेशी फ्रेंचाइजी नहीं चाहतीं कि लीग शुरू होने से पहले नाम सामने आए क्योंकि बीसीसीआई भारतीयों को विदेशी फ्रेंचाइजी टी-20 लीग में खेलने के लिए प्रोत्साहित नहीं करता। त्यागी और बिस्ला दोनों ने आईएएनएस से पुष्टि की कि उन्होंने वास्तव में एलपीएल के लिए पंजीकरण कराया है। चार वनडे खेल चुके त्यागीतेज गेंदबाज त्यागी, जिन्होंने आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स का प्रतिनिधित्व करने के अलावा चार एकदिवसीय और एक टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, पिछले साल के एलपीएल में दांबुला वाइकिंग टीम का हिस्सा थे। बिस्ला ने आईएएनएस से कहा, मैं पिछले साल जाने की सोच रहा था, लेकिन कोविड-19 के कारण नहीं जा सका। साल 2020 में खेले थे ये भारतीय सितारेपिछले साल भी एलपीएल में भाग लेने वाले पूर्व भारतीय खिलाड़ियों के बारे में कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई थी। इरफान पठान, त्यागी और मुनाफ पटेल ने एलपीएल 2020 में हिस्सा लिया था। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अपने खिलाड़ियों को किसी भी विदेशी लीग में भाग लेने की अनुमति नहीं देता है। खिलाड़ियों को विदेशी लीग में भाग लेने के लिए बीसीसीआई क्रिकेट से संन्यास लेना होगा। स्मित पटेल ने लिया था संन्यासहाल ही में, भारत के पूर्व अंडर-19 खिलाड़ी स्मित पटेल, जिन्होंने घरेलू स्तर पर गुजरात और गोवा का प्रतिनिधित्व किया और दलीप ट्रॉफी भी खेली, ने कैरेबियन प्रीमियर लीग और अमेरिका में क्लब क्रिकेट खेलने के लिए बीसीसीआई क्रिकेट छोड़ दिया। वह और मिलिंद कुमार जैसे कई अन्य भारतीय क्रिकेटर भी अमेरिका में फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलने की कतार में हैं। मिलिंद ने हालांकि आधिकारिक तौर पर यह खुलासा नहीं किया है कि उन्हें मेजर लीग क्रिकेट के मसौदे में शामिल किया गया है जहां पटेल भी खेलेंगे। हालांकि, एक मीडिया रिपोर्ट ने पुष्टि की कि उन्हें मसौदे में शामिल किया गया है।

श्रीलंका से पहले आपस में भिड़े भारतीय खिलाड़ी, भुवी की टीम ने धवन XI को हराया July 05, 2021 at 07:15AM

कोलंबो नियमित कप्तान विराट कोहली और मुख्य टीम के इंग्लैंड दौरे पर होने के कारण शिखर धवन की अगुवाई में कम अनुभवी दल श्रीलंका दौरे पर है। यहां तीन वनडे और इतने ही टी-20 मैच की सीरीज खेली जानी है। दौरे की शुरुआत 13 जुलाई को होगी, लेकिन उससे पहले सोमवार को भारतीय खिलाड़ियों ने इंट्रा स्क्वॉड मैच खेला। अपनी तैयारियों को पुख्ता करने के लिए भारतीय टीम दो भागों में बंट गई। शिखर धवन ने एक दल की अगुवाई की तो दूसरे के कप्तान भुवनेश्वर कुमार थे, जिन्हें इस दौरे के लिए उपकप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है। एसएससी मैदान पर हुए इस टी-20 अभ्यास मुकाबेल में धवन एंड कंपनी को मुंह की खानी पड़ी। मनीष और सूर्यकुमार ने ठोकी फिफ्टी सीनियर बल्लेबाज मनीष पांडे ने शिखर धवन एकादश जबकि सूर्यकुमार यादव ने भुवनेश्वर कुमार एकादश की ओर से अर्धशतक जड़ा। गेंदबाजी कोच पारस महाम्ब्रे ने बीसीसीआई.टीवी को बताया कि कोचिंग स्टाफ खिलाड़ियों के प्रदर्शन से खुश है और उन्होंने उमस भरे हालात में अच्छा जज्बा दिखाया। पहले बल्लेबाजी करते हुए धवन एकादश ने पांडे की 45 गेंद में 63 रन की पारी की बदौलत 20 ओवर में चार विकेट पर 154 रन का स्कोर खड़ा किया। भुवी सबसे सफल गेंदबाज विरोधी टीम के कप्तान भुवनेश्वर कुमार सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने चार ओवर में 23 रन देकर दो विकेट चटकाए। इसके जवाब में पृथ्वी साव और देवदत्त पडिक्कल ने पहले विकेट के लिए तेजी से 60 रन जोड़कर भुवी एकादश को तूफानी शुरुआत दिलाई। सूर्यकुमार ने इसके बाद अर्धशतक जड़ा, जिससे टीम ने 17 ओवर के अंदर ही लक्ष्य हासिल कर लिया। श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय स्क्वॉड महाम्ब्रे ने कहा कि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया इसलिए उन्होंने फैसला किया कि लक्ष्य को संशोधित किया जाए और उन्हें ऐसी स्थिति दी जाए जहां उन्हें चार ओवर में 40 के आसपास रन बनाने हों। श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय स्क्वॉड: शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी साव, देवदत्त पडिक्कल, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडेय, हार्दिक पंड्या, नीतिश राणा, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, के गौतम, क्रुणाल पंड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, भुवनेश्वर कुमार, (उपकप्तान) दीपक चाहर, नवदीप सैनी और चेतन सकारिया।

भुवनेश्वर की टीम ने धवन-11 को हराया:श्रीलंका में टीम इंडिया का इंट्रा स्क्वॉड मैच, मनीष पांडे और सूर्यकुमार यादव ने जमाए अर्धशतक July 05, 2021 at 06:34AM

ICC इवेंट्स की मेजबानी: भारत की इन 16 देशों से टक्कर, आठ साल में होंगे छह वर्ल्ड कप July 05, 2021 at 12:28AM

दुबईभारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड उन 17 सदस्य देशों में शामिल हैं, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की 2024 से 2031 तक के अगले आठ साल के भविष्य दौरा कार्यक्रम (एफटीपी) के चक्र में सीमित ओवरों की प्रतियोगिता की मेजबानी करने में दिलचस्पी व्यक्त की हैं। आईसीसी ने सोमवार को यह जानकारी दी। एक रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई ने पिछले महीने तीन वैश्विक आयोजनों की मेजबानी के लिए दावा पेश करने का फैसला किया है। जिसमें छोटे प्रारूपों के दो विश्व भी कप शामिल हैं साल 2024 से शुरू होने वाले अगले चक्र (एफटीपी) के दौरान भारतीय बोर्ड किसी भी मेजबानी शुल्क का भुगतान करने के पक्ष में नहीं है। बीसीसीआई के लिए एक अहम मुद्दा कर छूट का भी होगा, जो उसे किसी भी आईसीसी आयोजन की मेजबानी के लिए अपनी सरकार से हासिल करना जरूरी है। बीसीसीआई ने मेजबानी का यह फैसला शीर्ष समिति की अपनी पिछली बैठक के दौरान लिया। यह पता चला कि बीसीसीआई अगले चक्र में एक चैंपियंस ट्रॉफी, एक टी-20 विश्व कप और एकदिवसीय विश्व कप की मेजबानी के लिए दावा पेश किया है। अगले चक्र में टूर्नामेंटों की संख्या बढ़ाने के बाद आईसीसी ने 2023 के बाद होने वाले पुरुषों की सीमित ओवरों की स्पर्धाओं के लिए मेजबानों की पहचान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आईसीसी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की मेजबानी, आईसीसी महिला और अंडर -19 स्पर्धाओं को नए चक्र में एक अलग प्रक्रिया के तहत निर्धारित किया जाएगा जो इस साल के अंत में शुरू होगी। अगले चक्र में पुरुषों की कुल आठ एकदिवसीय एवं टी-20 अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों का प्रावधान है। इसमें 2024 से 2031 तक एकदिवसीय विश्व कप के दो , टी-20 विश्व कप के चार और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दो आयोजन शामिल हैं। सदस्यों को संभावित मेजबान के रूप में प्रारंभिक तकनीकी प्रस्ताव जमा करने के लिए आमंत्रित किया गया था। इसमें देशों के पास अकेले और संयुक्त मेजबानी का प्रस्ताव पेश करने का विकल्प शामिल था। ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, आयरलैंड, मलेशिया, नामीबिया, न्यूजीलैंड, ओमान, पाकिस्तान, स्कॉटलैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, संयुक्त अरब अमीरात, अमेरिका और जिम्बाब्वे से आईसीसी को प्रारंभिक प्रस्तुतियां मिली हैं। आईसीसी के कार्यवाहक मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज्योफ एलार्डिस ने कहा, ‘हम 2023 के बाद आईसीसी पुरुषों की सीमित ओवरों की स्पर्धाओं की मेजबानी करने के लिए अपने सदस्यों की प्रतिक्रिया से खुश हैं। यह प्रक्रिया हमें मेजबानों की अपनी सीमा का विस्तार करने और क्रिकेट में रुचि बढ़ाने का अवसर देती, इससे खेल को अधिक प्रशंसकों तक पहुंचने के साथ-साथ एक दीर्घकालिक विरासत का निर्माण भी होगा।’

यह पाकिस्तान क्रिकेट है...मेरी या आपकी टीम नहीं, मोहम्मद आमिर पर भड़के यूनिस July 05, 2021 at 03:03AM

इस्लामबादपाकिस्तान के गेंदबाजी कोच वकार यूनिस का मानना है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर के लिए घरेलू स्तर पर प्रभावशाली प्रदर्शन किए बिना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करना मुश्किल होगा। आमिर ने पिछले साल दिसंबर में यह कहकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था कि उनके साथी और कोच उन्हें मानसिक पीड़ा पहुंचाते हैं। बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने हाल में पाकिस्तान सुपर लीग में हिस्सा लिया था, लेकिन उन्हें खास सफलता नहीं मिली थी। रिपोर्टों के अनुसार वह हाल में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के मुख्य कार्यकारी वसीम खान से मिले थे, जिसके बाद उनकी अक्टूबर में टी-20 विश्व कप से पहले वापसी की अटकलबाजी लगाई जाने लगी थी। यूनिस ने सोमवार को इंग्लैंड से वीडियो कांफ्रेन्स के जरिए पत्रकारों से कहा, ‘निसंदेह वह बेहतरीन क्रिकेटर है, लेकिन यदि वह संन्यास से वापसी नहीं करना चाहता और क्रिकेट खेलकर चयनकर्ताओं को प्रभावित नहीं करता तो फिर यह मुश्किल होगा।’ उन्होंने कहा, ‘यह पाकिस्तान क्रिकेट है और यह मेरी या आपकी क्रिकेट टीम नहीं है। आपको अपने देश की तरफ से खेलने के लिए अच्छे काम करने होंगे। यह फ्रेंचाइजी क्रिकेट नहीं है और हर किसी को यह बात याद रखनी चाहिए।’

सैलरी विवाद: टीम इंडिया से पहले अपने ही बोर्ड से भिड़ेंगे श्रीलंकाई क्रिकेटर्स July 05, 2021 at 04:43AM

कोलंबो (एसएलसी) और उसके क्रिकेटरों के बीच फिर से तनातनी हो सकती है क्योंकि खिलाड़ियों को विवादास्पद राष्ट्रीय अनुबंध पर हस्ताक्षर करने के लिए मंगलवार से केवल 36 घंटे का समय दिया गया है। एसएलसी सूत्रों ने कहा कि खिलाड़ी मंगलवार को ब्रिटेन से लौट रहे हैं और उन्हें आठ जुलाई की समयसीमा तक अनुबंध पर हस्ताक्षर करने होंगे। जो खिलाड़ी अनुबंध पर हस्ताक्षर नहीं करेगा, उसे भारत के खिलाफ 13 जुलाई से शुरू होने वाली सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए टीम में नहीं चुना जाएगा। पैसों को लेकर पूरा विवाद वार्षिक अनुबंध को लेकर क्रिकेट बोर्ड और खिलाड़ियों के बीच पिछले कुछ समय से तनातनी चल रही है। पिछले महीने खिलाड़ी इंग्लैंड दौरे पर जाने के लिए दौरा अनुबंध पर हस्ताक्षर करने पर सहमत हो गए थे। श्रीलंका को इस दौरे में सीमित ओवरों के दोनों प्रारूपों में हार का सामना करना पड़ा। तीन खिलाड़ियों को जैव सुरक्षित वातावरण का उल्लंघन करने के कारण स्वदेश भेजे जाने से यह दौरा भी विवादों में पड़ गया था। राजपक्षे पर 5000 डॉलर का जुर्माना इस बीच चयनकर्ताओं ने बाएं हाथ के बल्लेबाज भानुका राजपक्षे को टीम में वापस लाने का फैसला किया है। उन पर अनुबंध की शर्तों का पालन नहीं करने के लिए 5000 डॉलर का जुर्माना लगाने के अलावा दो साल का निलंबित प्रतिबंध लगाया गया था। इंग्लैंड दौरे से पहले खिलाड़ियों ने अनुबंध पर हस्ताक्षर करने की तीन जून की समयसीमा को नहीं माना था। खिलाड़ियों ने तब प्रक्रिया में पारदर्शिता के अभाव का हवाला दिया था। ए ग्रेड में केवल छह खिलाड़ी खिलाड़ियों ने मई में बातचीत के दौरान कहा था कि उनके लिए जो वेतन प्रस्तावित किया गया है, अन्य देशों के खिलाड़ियों को उससे तीन गुणा अधिक वेतन मिलता है। श्रीलंका क्रिकेट ने तब चार श्रेणियों में 24 खिलाड़ियों के लिए अनुबंध की घोषणा की थी। इनमें से ‘ए’ श्रेणी में केवल छह खिलाड़ी शामिल थे और उनका वार्षिक वेतनमान 70,000 से एक लाख डॉलर के बीच था। बल्लेबाज धनंजय डिसिल्वा को सर्वाधिक वेतन वाले वर्ग में रखा गया था जबकि बाकी खिलाड़ियों का वेतनमान 70,000 से 80,000 डॉलर के बीच तय किया गया था।

IPL में लौटने को बेकरार अय्यर, क्या पंत से छीनी जाएगी दिल्ली की कप्तानी? July 05, 2021 at 04:03AM

मुंबई श्रेयस अय्यर के फैंस के लिए गुड न्यूज है। भारतीय बल्लेबाज अब कंधे की चोट से पूरी तरह उबर चुका है। साथ ही साथ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपनी वापसी के बारे में बात की है। अय्यर ने यूट्यूब चैनल 'द ग्रेड क्रिकेटर' से अपनी उपलब्धता के बारे में जानकारी दी। कंधा खिसक गया थामार्च में जब इंग्लिश टीम भारतीय दौरे पर थी, तब वनडे सीरीज के दौरान श्रेयस अय्यर के साथ अनहोनी घटी थी। पुणे में खेले गए पहले एकदिवसीय के दौरान फिल्डिंग करते वक्त वह चोटिल हो गए थे। दर्द से कराहते हुए उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा था। बाद में कंधे में फ्रैक्चर की बात सामने आई थी। अप्रैल में उन्होंने सर्जरी करवाई, जिसके चलते आईपीएल 2021 से भी बाहर रहना पड़ा, जिसे बाद में कोरोना वायरस के चलते टाल दिया गया। आईपीएल में करेंगे वापसी अय्यर ने यूट्यूब चैनल 'द ग्रेड क्रिकेटर' से कहा, 'मेरा कंधा ... हां, मुझे लगता है कि चोट भर गई है। अब यह ताकत और रेंज प्राप्त करने का अंतिम चरण है। इसलिए इसमें लगभग एक महीना लगने वाला है और प्रशिक्षण स्पष्ट रूप से चल रहा है। इसके अलावा, मुझे लगता है, मैं आईपीएल में रहूंगा।' याद हो कि कोविड -19 की दूसरी लहर के आईपीएल रुकने से पहले, दिल्ली कैपिटल्स 12 अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर बैठी थी। क्या दोबारा मिलेगी दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी?दिल्ली कैपिटल्स के लिए कप्तानी में वापसी के बारे में पूछे जाने पर, अय्यर ने कहा, 'मैं कप्तानी के बारे में नहीं जानता। यह मालिकों के हाथ में है। लेकिन टीम पहले से ही अच्छा कर रही है और हम शीर्ष पर हैं और यही मेरे लिए वास्तव में मायने रखता है। मेरा मुख्य उद्देश्य और लक्ष्य ट्रॉफी उठाना है जो दिल्ली ने पहले कभी नहीं किया है।' उनकी अनुपस्थिति में, ऋषभ पंत को आईपीएल 2020 उपविजेता का कप्तान बनाया गया था।

क्रिकेट मैच फिक्सिंग: श्रीलंका के पूर्व प्रदर्शन विश्लेषक जयसुंदरा पर सात साल का प्रतिबंध July 05, 2021 at 03:08AM

दुबईअंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भ्रष्टाचार रोधी संहिता का उल्लंघन करने के लिए श्रीलंका के पूर्व प्रदर्शन विश्लेषक सनथ जयसुंदरा पर सोमवार को सात साल का प्रतिबंध लगाया। आईसीसी ने बयान में कहा, ‘श्रीलंका क्रिकेट के पूर्व प्रदर्शन विश्लेषक सनथ जयसुंदरा को आईसीसी भ्रष्टाचार रोधी पंचाट ने आईसीसी भ्रष्टाचार रोधी संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया, जिसके बाद उन पर सभी तरह की क्रिकेट गतिविधियों से सात साल का प्रतिबंध लगाया गया।’ आईसीसी ने कहा, ‘यह प्रतिबंध 11 मई 2019 से लागू होगा जब उसे अस्थाई रूप से निलंबित किया गया था।’ पंचाट ने जयसुंदरा को दो आरोपों का दोषी पाया। आईसीसी ने कहा, ‘नियम 2.1.30- श्रीलंका के खेल मंत्री को रिश्वत या अन्य पुरस्कार की पेशकश जिससे कि अंतरराष्ट्रीय मैच के नतीजे, प्रगति, संचालन या किसी अन्य पहलू को प्रभावित करने का तरीका ढूंढा जा सके।’ खेल की सर्वोच्च संस्था ने कहा, ‘नियम 2.4.7 – आईसीसी की भ्रष्टाचार रोधी संहिता के तहत संभावित भ्रष्ट आचारण की भ्रष्टाचार रोधी इकाई की जांच में बाधा या विलंब करना।’ आईसीसी की आचरण इकाई के महाप्रबंधक एलेक्स मार्शल ने कहा है कि जयसुंदरा ने जो किया वह निराशाजनक था। आईसीसी ने मई 2019 में जयसुंदरा को आरोपी बनाया था और तभी उन्हें अस्थाई रूप से निलंबित किया गया था।

मेरिकॉम और मनप्रीत टोक्यो में थामेंगे तिरंगा:ओलिंपिक के लिए भारतीय ध्वजवाहकों की घोषणा, क्लोजिंग सेरेमनी में बजरंग पूनिया को दी गई जिम्मेदारी July 05, 2021 at 03:03AM

कश्मीर में पाकिस्तान की क्रिकेट राजनीति:POK में 6 से 16 अगस्त तक होगा कश्मीर प्रीमियर लीग का आयोजन, 6 फ्रेंचाइजी टीमों में विदेशी खिलाड़ी भी खेलेंगे July 05, 2021 at 03:35AM

पिंक बॉल से हो भारतीय महिलाओं को प्रैक्टिस, ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले BCCI से गुहार July 05, 2021 at 12:58AM

नई दिल्लीबीसीसीआई की शीर्ष परिषद की सदस्य शांता रंगास्वामी ने बीसीसीआई पदाधिकारियों को पत्र लिखकर 30 सितंबर से आस्ट्रेलिया में होने वाले महिला टीम के दिन रात के ऐतिहासिक टेस्ट से पहले घरेलू स्तर पर गुलाबी गेंद के टूर्नामेंट के आयोजन की मांग की है। भारत की पूर्व कप्तान रंगास्वामी ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण घरेलू सत्र के मैच नहीं होने की भरपाई महिला क्रिकेटरों के लिए भी उसी तरह से होनी चाहिए, जैसे पुरूष क्रिकेटरों के लिए हुई है । उन्होंने यह भी कहा कि हालात सुधरने पर भारत ए टीम के दौरे भी होने चाहिए। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, ‘हमें उनके सुझाव मिल गए हैं। हम देखेंगे कि उन पर कैसे अमल किया जा सकता है।’? रंगास्वामी से बात नहीं हो सकी, लेकिन उन्होंने पत्र में पुरूष टीम का उदाहरण दिया, जिसे ऑस्ट्रेलिया में गुलाबी गेंद के सामने दिक्कत आई। विराट कोहली की टीम एडिलेड टेस्ट में 36 रन पर सिमट गई थी, जिसके बाद शानदार वापसी करके श्रृंखला जीती। रंगास्वामी ने पत्र में लिखा, ‘बीसीसीआई के प्रयासों से भारतीय महिला टीम ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट खेला।’ यह भारत की महिला टीम का सात साल बाद पहला टेस्ट था। भारतीय टीम पर्थ में गुलाबी गेंद से टेस्ट खेलेगी। रंगास्वामी ने कहा कि टीम को इससे पहले अभ्यास की जरूरत है। उन्होंने कहा, ‘बीसीसीआई ने 2018 से अधिक दिन वाले मैच घरेलू क्रिकेट में बंद कर दिए हैं लिहाजा हमारी महिला टीम ने लाल गेंद से खेला ही नहीं है। टीम को श्रेय जाता है कि वह इंग्लैंड से ड्रॉ कराने में कामयाब रही। पर्थ में दूधिया रोशनी में खेलना चुनौतीपूर्ण होगा । इससे पहले घरेलू स्तर पर उन्हें गुलाबी गेंद से खेलने के अभ्यास की जरूरत है।'

क्या चयनसमिति साव और पडिक्कल को इंग्लैंड भेजने के पक्ष में नहीं थी? July 05, 2021 at 01:53AM

नई दिल्ली इंग्लैंड में भारतीय टीम प्रबंधन युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी साव और देवदत्त पडिक्कल को टीम में रखना चाहता था लेकिन सवाल उठ रहे हैं कि क्या चयनसमिति के अध्यक्ष चेतन शर्मा भी ऐसा चाहते थे? सवाल यह भी उठ रहे हैं कि बंगाल के सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन को 2019-20 के रणजी सत्र में लचर प्रदर्शन करने और भारत ए के न्यूजीलैंड दौरे में भी रन नहीं बनाने के बावजूद इंग्लैंड गई टीम में कैसे 'स्टैंड बाय' रखा गया? इसमें कोई दो राय नहीं कि ईश्वरन टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए तैयार नहीं थे तथा साव और पडिक्कल जैसे खिलाड़ियों पर उन्हें प्राथमिकता देने से कई लोगों की भौंहे तन गई हैं। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, 'शुभमन गिल चोटिल होने के कारण ब्रिटेन के पूरे दौरे से बाहर हो गए हैं। उन्हें फिट होने में कम से कम तीन महीने का समय लगेगा।' उन्होंने कहा, 'पिछले महीने टीम के प्रशासनिक प्रबंधक ने पूर्व तेज गेंदबाज चेतन शर्मा को पत्र भेजकर दो अन्य सलामी बल्लेबाजों को ब्रिटेन भेजने के लिए कहा था।' गिल की चोट की स्थिति जानने के बावजूद माना जा रहा है कि शर्मा ने टीम प्रबंधन के अनुरोध पर खास ध्यान नहीं दिया। अब देखना यह है कि क्या टीम प्रबंधन साव और पडिक्कल को भेजने के लिए बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह से औपचारिक अनुरोध करता है। शाह चयनसमिति के संयोजक भी हैं। सूत्र ने कहा, 'साव और पडिक्कल को भेजने के लिए बीसीसीआई अध्यक्ष को अभी तक औपचारिक अनुरोध नहीं मिला है। ये दोनों बल्लेबाज अभी सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए श्रीलंका में हैं लेकिन 26 जुलाई को यह दौरा समाप्त होने के बाद दोनों ब्रिटेन जा सकते हैं। लेकिन मुझे लगता है कि टीम प्रबंधन उन्हें पहले टीम में जोड़ना चाहता है।' असल में शर्मा ने यदि पिछले महीने टीम प्रबंधन के अनुरोध पर गौर किया होता तो साव और पडिक्कल अभ्यास मैच के लिए सही समय पर इंग्लैंड पहुंच सकते थे। क्या टीम प्रबंधन ने विशेषकर साव को भेजने के लिए कहा है, इस सवाल पर सूत्र ने कहा, 'उन्हें आधिकारिक मेल करने दो और फिर उसे आगे बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा पृथ्वी अभी श्रीलंका में सीमित ओवरों की टीम का सदस्य है और उनका ध्यान इस श्रृंखला पर लगा है। ब्रिटेन दौरे पर 23 खिलाड़ी गये हैं और यदि हम ईश्वरन को नहीं भी गिनते तब भी उनके पास तीन विशेषज्ञ सलामी बल्लेबाज हैं।' पृथ्वी के बजाय ईश्वरन को प्राथमिकता देने पर एक पूर्व चयनकर्ता ने कहा, 'जहां तक ईश्वरन और पृथ्वी की योग्यता का सवाल है तो उनकी तुलना भी नहीं की जा सकती। पृथ्वी कौशल के मामले में ईश्वरन से मीलों आगे हैं और यह नहीं भूलना चाहिए कि वह टेस्ट शतक लगा चुका है और अभी अच्छी फॉर्म में है। उसे श्रीलंका में नहीं इंग्लैंड में होना चाहिए था।'

तोक्यो ओलिंपिक के उद्घाटन समारोह में भारत की ध्वजवाहक होंगी मैरीकॉम और मनप्रीत सिंह July 05, 2021 at 02:18AM

नई दिल्ली छह बार की वर्ल्ड चैंपियन दिग्गज महिला मुक्केबाज एमसी मैरकॉम (MC Mary kom) और पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह (Manpreet Singh) तोक्यो ओलिंपिक 2020 (Toko Olympics) के ओपनिंग सेरेमनी में भारतीय दल के ध्वजवाहक होंगे। भारतीय ओलिंपिक संघ (IOA) ने सोमवार को ऐलान किया कि तोक्यो खेलों के समापन सेरेमनी में भारतीय दल के ध्वजवाहक पहलवान बजरंग पूनिया होंगे। तोक्यो ओलिंपिक का समापन 8 अगस्त को होगा। आईओए अध्यक्ष नरिेंदर बत्रा (Narinder Batra) ने आधिकारिक पत्र जारी कर कहा, '23 जुलाई को उद्घाटन समारोह के लिए तोक्यो 2020 के भारतीय दल के ध्वजवाहक मैरीकॉम और मनप्रीत सिंह हैं।' तोक्यो ओलिंपिक का आयोजन 23 जुलाई से 8 अगस्त तक होगा। यह आयोजन पिछले साल ही होना था, लेकिन कोविड -19 महामारी (COVID-19) के कारण इसे स्थगित करना पड़ा था। तोक्यो में 126 भारतीय खिलाड़ी लेंगे हिस्सा आईओए अध्यक्ष बत्रा ने ये भी पुष्टि की कि तोक्यो ओलिंपिक में 126 के आसपास भारतीय एथलीट और 75 ऑफिशियल्स शामिल होंगे। दोनों को मिलाकर लगभग 201 सदस्यीय भारतीय दल तोक्यो के लिए रवाना होगा। इस दल में 56 प्रतिशत पुरुष और 44 प्रतिशत महिलाएं शामिल हैं।

सुमित मलिक 2 साल के बैन को देंगे चुनौती, प्रतिबंधित पदार्थ पाए जाने की ली जिम्मेदारी July 05, 2021 at 12:08AM

नई दिल्ली भारतीय ने डोप टेस्ट में नाकाम रहने पर उन पर लगाए गए दो साल के प्रतिबंध को चुनौती देने का फैसला किया है। सुमित सजा में कटौती की मांग करेंगे ताकि अगले साल राष्ट्रमंडल खेलों में भाग ले सकें। राष्ट्रमंडल खेल 2018 के स्वर्ण पदक विजेता सुमित पर युनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) ने शुक्रवार को दो साल का प्रतिबंध लगा दिया जब उनके दूसरे नमूने में भी प्रतिबंधित पदार्थ के अंश पाए गए । तोक्यो ओलिंपिक में 125 किलोवर्ग में क्वालीफाई कर चुके सुमित ने स्वीकार किया कि वह शरीर में प्रतिबंधित पदार्थ पाए जाने के लिए जिम्मेदार हैं लेकिन उनका उद्देश्य बेईमानी नहीं था। वह अपील करेंगे कि उनकी सजा घटाकर छह महीने की कर दी जाए। सुमित के करीबी सूत्रों ने बताया कि उन्होंने एक खास सप्लीमेंट अमेरिका में जांच के लिए भेजा है। इसके साथ ही वह दवा भी भेजी है जो सुमित ने ली थी ताकि यह पता किया जा सके कि क्या वह पदार्थ इनके जरिए उसके शरीर में आया है। सूत्र ने कहा , 'हम बचाव तैयार कर रहे हैं और दो साल के प्रतिबंध को चुनौती देने के लिये तैयार हैं। सुमित एक सप्लीमेंट और कोरोना की दवा ले रहा था। शायद उनके मार्फत वह पदार्थ उसके शरीर में आया हो। हम सजा में कटौती की मांग करेंगे।' उन्होंने कहा , 'हमने वाडा से और सूचना मांगी है । सुमित के ए नमूने में पदार्थ की मात्रा नाममात्र की थी । हमने बी नमूने का ब्यौरा भी मांगा है। यह साफ है कि वह बेकसूर है और दो साल का प्रतिबंध नहीं लगना चाहिए।' सुमित का प्रतिबंध तीन जून से शुरू हुआ है और इसके छह महीने का होने पर ही वह बर्मिंगम में अगले साल 28 जुलाई से होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों में भाग ले सकेंगे।

क्या विराट की मांग नहीं मान रहे सिलेक्टर्स:टीम मैनेजमेंट ने इंग्लैंड सीरीज से पहले दो ओपनर भेजने की मांग की थी, अब तक नहीं हुआ कोई फैसला July 05, 2021 at 01:47AM

रवि शास्त्री को कपिल देव का सपोर्ट:पूर्व कप्तान ने कहा-शास्त्री नतीजे दे रहे हैं तो उन्हें कोच बने रहना चाहिए, टी-20 वर्ल्ड कप तक है कॉन्ट्रैक्ट July 05, 2021 at 01:11AM

PV Sindhu Birthday : 'हैप्पी बर्थडे पीवी सिंधु...आज ढेर सारी आइसक्रीम खाओ' July 05, 2021 at 12:07AM

पीवी सिंधु को बधाई देने वालों में खेल मंत्री किरण रिजिजू (Kiren Rijuju) से लेकर भारतीय बैडमिंटन महासंघ और भारत की अनुभवी डबल्स खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा (Jwala Gutta) भी शामिल हैं।

रियो ओलिंपिक की सिल्वर मेडलिस्ट भारतीय महिला शटलर पीवी सिंधु (PV Sindhu Birthday) आज अपना 26वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। वर्ल्ड चैंपियन सिंधु आगामी तोक्यो ओलिंपिक में भी पदक की दावेदार हैं। सिंधु का जन्म 5 जुलाई 1995 को हैदराबाद में हुआ था। इस स्टार खिलाड़ी के बर्थडे के मौके पर उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।


PV Sindhu Birthday : 'हैप्पी बर्थडे पीवी सिंधु...आज ढेर सारी आइसक्रीम खाओ'

पीवी सिंधु को बधाई देने वालों में खेल मंत्री किरण रिजिजू (Kiren Rijuju) से लेकर भारतीय बैडमिंटन महासंघ और भारत की अनुभवी डबल्स खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा (Jwala Gutta) भी शामिल हैं।



वर्ल्ड कप से पहले आईपीएल, मार्क बाउचर को सताने लगी है यह चिंता July 04, 2021 at 08:28PM

नई दिल्ली साउथ अफ्रीका के मुख्य कोच मार्क बाउचर (South Africa Head Coach ) का मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के बाकी मैच संयुक्त अरब अमीरात () में कराने से वहां पिचों पर काफी असर पड़ेगा और टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के दौरान वे स्पिनरों की मददगार साबित होंगी। आईपीएल 2021 के बाकी मैच यूएई (IPL 2021 in UAE) में कराए जाएंगे जबकि टी20 विश्व कप (T20 World Cup) भी कोरोना महामारी के कारण अब भारत की बजाय यूएई में ही होगा । आईपीएल का दूसरा चरण 19 सितंबर से 15 अक्टूबर (IPL Schedule) के बीच होगा जबकि टी20 विश्व कप 17 अक्टूबर से शुरू होगा। बाउचर ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा, ‘आईपीएल के बाद विकेट सूख जाएंगे। ये ऐसे विकेट नहीं होंगे जैसे साउथ अफ्रीका में होते हैं जिन पर 180-200 रन बना सकते हैं। यहां काफी चतुराई से खेलनाा होगा।’ उन्होंने कहा, ‘वे उन पिचों पर आईपीएल (IPL) खेलेंगे जिससे पिचें पुरानी हो जाएंगी और बिल्कुल उपमहाद्वीप की पिचों की तरह होंगी।’उन्होंने कहा कि स्पिनरों की मददगार पिचों पर बल्लेबाजी करना कठिन होगा। बाउचर ने कहा, ‘आईपीएल से पता चल जायेगा कि उन पिचों पर किततना स्कोर सही रहेगा । मुझे डर है कि स्पिनरों की भूमिका निर्णायक हो जाएगी।’

टिम पेन बोले-डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह नहीं बना पाना 'कड़वा घूंट पीने की तरह' था July 05, 2021 at 12:48AM

सिडनी ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट ने कहा है कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में जगह नहीं बना पाना 'कड़वा घूंट पीने की तरह' था। पेन ने साथ ही कहा कि धीमी ओवर गति के लिए अंकों का जुर्माना लगाते हुए मैच रैफरियों को अधिक निरंतरता दिखानी होगी। पिछले महीने साउथम्पटन में भारत को आठ विकेट से हराकर न्यूजीलैंड विश्व टेस्ट चैंपियन बना। ऑस्ट्रेलिया डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह बनाने की दौड़ में आगे चल रहा था लेकिन भारत के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान धीमी ओवर गति के लिए उस पर चार अंक का जुर्माना लगाया गया। यह सीरीज पेन की टीम के पास डब्ल्यूटीसी अंक हासिल करने का आखिरी मौका था क्योंकि दक्षिण अफ्रीका का दौरा रद्द हो गया। भारत को इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलनी थी और विराट कोहली और उनकी टीम ने पर्याप्त अंक जुटाकर न्यूजीलैंड के साथ फाइनल में जगह बनाई। पेन ने संवाददाताओं से कहा, 'बेहद निराश हूं कि ओवर गति के कारण हम उसमे (डब्ल्यूटीसी फाइनल) जगह नहीं बना पाए। मुझे लगता है कि दुर्भाग्य से हम ऐसी टीम थे जिसे ओवर गति के जुर्माने का नुकसान उठाना पड़ा।' पेन ने मांग की कि अंकों का जुर्माना लगाते हुए मैच रैफरी को अधिक निरंतरता दिखानी होगी। उन्होंने कहा, 'पिछले दो साल में काफी टेस्ट मैच रहे जिसमें टीमें निर्धारित समय में पूरे ओवर नहीं फेंक सकीं और मैं सुनिश्चित नहीं हूं कि कितनी टीमों ने इसके कारण अंक गंवाए। मुझे लगता है कि इसे लेकर (अंकों का जुर्माना) अधिक निरंतरता होनी चाहिए, यह ध्यान में रखते हुए कि पुरस्कार बहुत बड़ा है और कुछ ओवरों के कारण आप चार अंक गंवा सकते हो।' विकेटकीपर बल्लेबाज पेन ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया एकमात्र टीम थी जिसके ओवर गति के अपराध के लिए अंक काटे गए। बकौल पेन, 'हमने निर्धारित समय में ओवर नहीं फेंके। मैं सिर्फ इतना चाहता हूं कि निरंतरता हो। मैं (टेस्ट क्रिकेट में) काफी ऐसे दिन नहीं खेला जिस दिन पूरे ओवर फेंके गए हो और मेरी जानकारी के अनुसार कोई और टीम नहीं थी जिसके अंक काटे गए। हां, यह कड़वा घूंट पीने की तरह है कि आप एकमात्र टीम हो जिसके अंक काटे गए।' पेन ने कहा कि उनके लिए भारत और न्यूजीलैंड के बीच खिताबी मुकाबला देखना मुश्किल था। उन्होंने कहा, 'मैंने मैच में काफी खेल नहीं था। मैंने अंतिम दिन का खेल देखा। मैंने पहले दिन का खेल देखने को लेकर रोमांचित था लेकिन फिर मैंने नहीं देखा। मैंने अंतिम दिन का खेल देखा और यह काफी रोमांचक था, शानदार क्रिकेट।'

अबुधाबी में एक और स्टेडियम तैयार:IPL और टी-20 वर्ल्ड कप के लिए हो सकता है इस्तेमाल, ग्राउंड में हैं 5 पिचें; ICC की मंजूरी लेने की कोशिश July 05, 2021 at 12:35AM

CSK के महाराजा हैं धोनी, रीटेन नहीं किया तो टीम के कोच बन जाएंगे: ब्रैड हॉग July 05, 2021 at 12:40AM

नई दिल्ली ब्रैड हॉग को लगता है कि के कोच बन सकते हैं। हॉग का कहना है कि अगर टीम उन्हें 2022 में रीटेन नहीं करते हैं तो धोनी कोच की भूमिका में नजर आ सकते हैं। ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर ने धोनी को चेन्नई सुपर किंग्स का 'महाराजा' करार दिया है। उन्होंने दावा किया है कि यह करिश्माई कप्तान फ्रैंचाइजी का साथ नहीं छोड़ेगा। हॉग ने टि्वटर पर एक फैन के सवाल का जवाब देते हुए यह बात कही। फैन ने उनसे धोनी के भविष्य के बारे में सवाल किया था। फैन ने पूछा था कि अगर CSK मेगा ऑक्शन से पहले उन्हें रीटेन नहीं क रती है तो पूर्व भारतीय कप्तान का भविष्य क्या होगा। सोमवार को खबर आई कि इस साल के आखिर में आईपीएल का मेगा ऑक्शन हो सकता है। इसके साथ ही खिलाड़ियों को रीटेन करने के लिए नियमों के बारे में भी जानकारी सामने आई। हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया ने खबर दी थी कि फ्रैंचाइजी को तीन भारतीय के साथ एक विदेशी या दो भारतीय और दो विदेशी खिलाड़ियों को रीटेन करने की इजाजत होगी। इसके बाद टि्वटर पर कई फैंस ने उन खिलाड़ियों के नाम की भविष्यवाणी करनी शुरू कर दी जिन्हें चेन्नई की टीम रीटेन कर सकती है। धोनी आईपीएल की शुरुआत से ही चेन्नई सुपर किंग्स के साथ जुड़े हुए हैं। वह चेन्नई की टीम के लिए आइकॉन हैं। लेकिन आने वाली नीलामी में धोनी के भविष्य पर अटकलें लगनी शुरू हो गई हैं। आईपीएल के नए रीटेंशन नियमों के अनुसार महेंद्र सिंह धोनी को टीम मे रीटेन करने पर चेन्नई की टीम को 12.5-15 करोड़ रुपये की रकम का भुगतान करना पड़ेगा। धोनी 7 जुलाई 2021 को 40 साल के हो जाएंगे। इसके साथ ही इस उम्र के खिलाड़ी पर तीन साल के पूरे चरण के लिए इतनी रकम खर्च करना भी टीम प्रबंधन के लिए गहन चिंतन का विषय होगा। हालांकि धोनी की कप्तानी को लेकर कोई सवाल नहीं है। लेकिन एक बल्लेबाज के तौर पर माही में अब वह पुराने वाला रंग नजर नहीं आता। बीते दो आईपीएल सीजन से उनका बल्ला खास रन नहीं बना पा रहा है। वह गेंद को अच्छी तरह स्ट्राइक नहीं कर पा रहे हैं। कई बार बल्लेबाजी क्रम में वह अपने से ऊपर कई पावर-हिटर्स को भेजते हैं। इसके बाद ही अटकलें लग रही हैं कि उम्र अब धोनी के साथ नहीं है। ऐसे में वह आने वाले बरसों में मेंटॉर या कोच के रूप में नजर आ सकते हैं।

राहुल द्रविड़ के साथ खेलने का अलग ही मजा है- पृथ्वी साव July 04, 2021 at 08:40PM

नई दिल्ली पृथ्वी साव ने काफी वक्त राहुल द्रविड़ की कोचिंग में बिताया है। अंडर-19 से लेकर इंडिया-ए तक, मुंबई का यह बल्लेबाज द्रविड़ की शागिर्दगी में रहा है। साव का कहना है कि इस महान बल्लेबाज की कोचिंग में खेलने का अपना अलग ही मजा है। भारतीय टीम श्रीलंका में तीन वनडे इंटरनैशनल और तीन टी20 खेलेगी। साव जबर्दस्त फॉर्म में हैं। उन्होंने आईपीएल में खूब रन बनाए। इसके साथ ही घरेलू 50 ओवर टूर्नमेंट विजय हजारे ट्रोफी में भी उन्होंने कमाल कर दिया। माना जा रहा है कि साव कप्तान शिखर धवन के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं। साव ने सोमवार को कहा, 'राहुल सर की कोचिंग में खेलने का अलग ही मजा है। वह हमारे अंडर-19 कोच थे। जिस प्रकार वह बात करते हैं और कोचिंग का अनुभव हमसे बांटते है वह काबिले-तारीफ हैं। जब भी वह खेल के बारे में बात करते है तब हमें उनके अनुभव का अहसास होता है। हमें पता चलता है कि वह क्रिकेट के बारे में कितना कुछ जानते हैं। जिस प्रकार वे विभिन्न परिस्थितियों के बारे में हमें बताते हैं और उन्हें किस प्रकार इस्तेमाल करना है हमें बताते है वह लाजवाब है।' 21 साल के पृथ्वी शॉ राहूल द्रविड के साथ लंबी बातें करने के लिए उत्सुक हैं। उन्होंने कहा, 'राहुल सर होंगे तो सब ड्रेसिंग रूम में अनुसाशन की उम्मीद रखेंगे। मैं राहुल सर के साथ प्रैक्टिस सेशन के लिए उत्सुक हूं, मुझे उनसे घंटो बात करना काफी पसंद है। इस टूर में मुझे इस अवसर का पूरा फैयदा उठाना है। मैं भारतीय टाम में फिर से शामिल होने के लिए काफ़ी बेताब था। मैंने टीम को हमेशा खुद से पहले रखा है। चाहे वो भारत के लिए हो, रणजी हो या स्कूल की टीम, मैं हमेशा अपना बेस्ट देना चाहता हूं।'

पाकिस्तान के खिलाफ स्टेफनी टेलर का चला जादू, हैटट्रिक लेकर बनाया ये खास रेकॉर्ड July 04, 2021 at 11:04PM

नई दिल्ली वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम की कप्तान स्टेफनी टेलर (Stefanie Taylor) ने पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के तीसरे और आखिरी टी20 मैच में हैटट्रिक लेकर इतिहास रच दिया। स्टेफनी क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट में हैटट्रिक लेने वाली वेस्टइंडीज की दूसरी महिला क्रिकेटर हैं। टेलर ने अपने चार ओवर के कोटे में 17 रन देकर कुल 4 विकेट चटकाए। विंडीज ऑलराउंडर स्टेफनी ने जिन बल्लेबाजों को आउट कर अपनी हैटट्रिक पूरी कि उनमें आलिया रियाज, डियाना बेग और अनम अमीन शामिल थीं। स्टेफनी ने इस तरह पूरी की हैटट्रिक 30 साल की स्टेफनी ने पाकिस्तान की पारी के आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर आलिया को नाइट के हाथों कैच कराया। तीसरी गेंद पर डियाना बेग को नाइट ने स्टंप आउट किया वहीं चौथी गेंद पर अनम बोल्ड हो गईं। इस तरह स्टेफनी ने अपनी पहली हैट्रिक पूरी की। अनीसा ने ली थी पहली हैट्रिक विंडीज की ओर से इससे पहले टी20 में हैटट्रिक लेने की उपलब्धि अनीसा मोहम्मद ने हासिल की थी। अनीसा ने साल 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगातार तीन गेंदों पर 3 विकेट निकाले थे। स्टेफनी ने हैटट्रिक सहित 4 विकेट लिए और 43 रन भी बनाए स्टेफनी टेलर ने हैटट्रिक सहित कुल 4 विकेट लेने के अलावा बल्ले से भी कमाल दिखाया। उन्होंने 43 रन की शानदार पारी खेली जिससे विंडीज ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर 3 मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया। विंडीज की शुरुआत खराब रही विंडीज ने पाकिस्तान (West Indies Women vs Pakistan Women) को 102 रन पर ऑलआउट कर दिया। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए उसने 5 गेंद बाकी रहते जीत दर्ज कर ली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी विंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसके दोनों ओपनर हेली मैथ्यूज और डिएंड्रा डोटिन 17 रन के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट चुके थे।स्टेफनी ने नाबाद 43 रन की पारी खेल कासिया नाइट के साथ 48 रन की अटूट साझेदारी की। नाइट 24 रन बनाकर नाबाद लौटीं।