Tuesday, February 23, 2021

मोटेरा स्टेडियम का उद्घाटन LIVE:राष्ट्रपति कोविंद ने 1.32 लाख की क्षमता वाले दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट ग्राउंड का उद्घाटन किया February 23, 2021 at 08:49PM

मोटेरा में नंबर गेम:अहमदाबाद के ग्राउंड पर सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड द्रविड़ के नाम, टॉप-5 विकेट टेकर्स में 4 स्पिनर February 23, 2021 at 07:51PM

दुनिया के सबसे अमीर गोल्फर सड़क हादसे में घायल:लॉस एंजिल्स में टाइगर वुड्स की कार डिवाइडर से टकराई, दोनों पैरों की सर्जरी हुई February 23, 2021 at 07:05PM

गंभीर बोले, अहमदाबाद में उमेश यादव की जगह सिराज को ही मिलेगा मौका February 23, 2021 at 06:57PM

नई दिल्लीपूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज (Gautam Gambhir) का मानना है कि पेसर आज यानी बुधवार से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में भारत की प्लेइंग-XI में जगह नहीं बना पाएंगे। गंभीर ने कहा कि अगर भारतीय टीम तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतरती है तो ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को मौका देना चाहिए। भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेला जाना है। इस नवनिर्मित स्टेडियम (Motera Stadium) में होने वाला यह मुकाबला डे-नाइट टेस्ट है जो गुलाबी गेंद से खेला जाएगा। पढ़ें, गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स के एक टीवी शो में कहा, 'मैं उमेश यादव को प्लेइंग-इलेवन में नहीं देखता। अगर भारत को तीन सीमरों के साथ खेलना है, तो उसे ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को मौका देना चाहिए। सिराज बहुत प्रभावशाली लग रहे हैं, जिस तरह से उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में गेंदबाजी की। खासतौर से दूसरे टेस्ट मैच में उनका प्रदर्शन सराहनीय रहा।' उन्होंने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में तेज गेंदबाजों के लिए कुछ खास नहीं था, लेकिन जिस तरह से वह गेंद को मूव कर रहे थे, जिस तरह की स्पीड उन्हें मिल रही थी, वह काफी प्रभावशाली रहे। इसलिए मुझे लगता है कि ये तीनों तेज गेंदबाज पिंक-बॉल टेस्ट मैच में खेलेंगे।' चेन्नै में दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को पटखनी देने के बाद विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम आत्मविश्वास से भरी है। एक और जीत उन्हें पहली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह दिलाने के और करीब पहुंचा देगी। भारत को चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने को कम से कम 2-1 के अंतर से सीरीज जीतना जरूरी है।

डे-नाइट टेस्ट : जानिए, पिच और मौसम का हाल, टॉस जीते तो क्या चुनेंगे कप्तान? February 23, 2021 at 05:44PM

अहमदाबाद इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच भारतीय टीम आज यानी 24 फरवरी से अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेलेगी। इस नवनिर्मित स्टेडियम (Motera Stadium) में होने वाला यह मुकाबला डे-नाइट टेस्ट है जो गुलाबी गेंद से खेला जाएगा। भारत और इंग्लैंड के बीच 4 मैचों की यह मौजूदा सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है। सीरीज के शुरुआती दोनों मैच चेन्नै के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए थे। पहले मैच में जहां भारत को शिकस्त झेलनी पड़ी जबकि दूसरे मैच में उसने शानदार अंदाज में वापसी करते हुए 317 रन से जीत दर्ज की। पढ़ें, कैसी है पिचपिंक बॉल से होने वाले इस डे-नाइट टेस्ट मैच में पिच पर काफी कुछ निर्भर करेगा। ऐसे मुकाबले में क्यूरेटर भी पिच पर अतिरिक्त घास छोड़ते हैं ताकि गेंद की चमक ज्यादा वक्त तक बरकरार रहे। मोटेरा की पिच पर एक दिन पहले ही काफी घास को हटाया जा चुका है। माना जा रहा है कि यह पिच तेज गेंदबाजों की मददगार साबित होगी। हालांकि स्पिनर भी टर्न की उम्मीद कर सकते हैं। यदि बल्लेबाज संभलकर खेलते हैं तो ऐसी पिच पर काफी देर टिक सकते हैं। ओस की भूमिका भी रहेगी। मौसम का हालअहमदाबाद में यह डे-नाइट टेस्ट मैच दोपहर 2.30 बजे शुरू होगा। ऐसे मे गुजरात के मौसम को देखें तो काफी गर्मी रहेगी। दोपहर 3 बजे तापमान जहां 33-34 डिग्री रहने की संभावना है तो वहीं रात 10 बजे यह गिरकर 27 डिग्री तक पहुंच सकता है। शाम ढलने के साथ ही मौसम में बदलाव आएगा। वहीं, दिन के अंतिम सेशन के खेल के दौरान ओस की भी भूमिका रहेगी। टॉस जीतने पर पहले बल्लेबाजी करने से फायदा!भारत के इस सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले डे-नाइट टेस्ट मैच में पिच और मौसम को देखते हुए पहले बल्लेबाजी करने से फायदा हो सकता है। टॉस जीतने वाला कप्तान पहले बल्लेबाजी करना चुन सकता है ताकि शुरुआती सेशन में उसकी टीम के बल्लेबाज टिककर खेलें और गेंदबाजों पर हावी रहें। इससे बड़ा स्कोर बनाने में मदद मिल सकती है। 5 गेंदबाजों के साथ उतर सकता है भारतभारतीय टीम इस मुकाबले मे 5 गेंदबाजों के साथ उतर सकती है। पेसर उमेश यादव को शार्दुल ठाकुर की जगह शामिल किया गया है और उनका खेलना तय माना जा रहा है। वहीं, इंग्लैंड टीम में जेम्स एंडरसन और जोफ्रा आर्चर की वापसी हो सकती है। संभावित प्लेइंग-XIभारत- रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, उमेश यादव, ईशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड- रोरी बर्न्स, डॉमिनिक सिबली, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, बेन फोक्स (विकेटकीपर), ओली पोप, डॉम बेस/क्रिस वोक्स, जोफ्रा आर्चर, जैक लीच और जेम्स एंडरसन

ग्वालियर, क्रिकेट और रेकॉर्ड... जानिए क्यों सचिन तेंडुलकर के लिए खास है 24 फरवरी February 23, 2021 at 04:32PM

नई दिल्लीदुनिया के महान बल्लेबाजों में शुमार (Sachin Tendulkar) और उनके फैंस के लिए 24 फरवरी का दिन बेहद खास है जो क्रिकेट इतिहास में भी स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज है। सचिन ने आज ही के दिन साल 2010 में वनडे क्रिकेट में पहला दोहरा शतक लगाया था। ग्वालियर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के दूसरे वनडे इंटरनैशनल मैच में सचिन ने नाबाद 200 रन की पारी खेली थी। पढ़ें, भारत ने 153 रन से जीता था मैच महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने इस मुकाबले में 3 विकेट पर 401 रन बनाए जिसके बाद एबी डि विलियर्स (114*) की सेंचुरी के बावजूद मेहमान टीम 248 रन के स्कोर पर 42.5 ओवर में ऑलआउट हो गई। श्रीसंत ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके जबकि आशीष नेहरा, रविंद्र जडेजा और यूसुफ पठान को 2-2 विकेट मिले। '200 बनाने वाला इस ग्रह का पहला व्यक्ति'सचिन ने जैसे ही निजी स्कोर 200 बनाया, ग्वालियर में मौजूद दर्शकों ने चिल्लाना शुरू कर दिया। पूरे स्टेडियम में शोर इतना था कि बगल में बैठे शख्स की आवाज सुन पाना मुश्किल था। तब कॉमेंट्री बॉक्स में बैठे रवि शास्त्री ने कहा, 'इस ग्रह का पहला व्यक्ति जिसने वनडे में 200 रन बनाए। वह और कोई नहीं सचिन हैं।' सचिन के अलावा धोनी ने भी दिखाया कमालपूर्व भारतीय दिग्गज सचिन ने 147 गेंदों की अपनी नाबाद पारी में 25 चौके और 3 छक्के लगाए। उनका स्ट्राइक रेट 136 से भी ज्यादा का था। उनके अलावा दिनेश कार्तिक ने 85 गेंदों पर 79 रन की पारी खेली जबकि कप्तान धोनी 35 गेंदों पर 7 चौके और 4 छक्कों की मदद से 68 रन बनाकर नाबाद लौटे। भारतीयों को समर्पित की थी डबल सेंचुरीमैच के बाद सचिन तेंडुलकर ने कहा, 'मैं इस डबल सेंचुरी को सभी भारतीयों को समर्पित करता हूं, जो पिछले 20 सालों से हर उतार-चढ़ाव में मेरे साथ खड़े रहे। मैं नहीं जानता कि इस पर क्या बोलना है, गेंद को स्ट्राइक कर रहा था और टाइमिंग बढ़िया हो रही थी। जब 200 रन के करीब पहुंचा, तब लगा कि डबल सेंचुरी बना सकता हूं।' रेकॉर्ड के बादशाह हैं सचिनसचिन ने अपने करियर में रेकॉर्ड 200 टेस्ट और 463 वनडे के अलावा एक टी20 इंटरनैशनल मैच खेला। उनके नाम वनडे में 18426 और टेस्ट क्रिकेट में 15921 रन दर्ज हैं। वह इंटरनैशनल क्रिकेट में 100 शतक लगाने वाले एकमात्र क्रिकेटर हैं।

पाकिस्तान सुपर लीग में 2-2 मैच खेलकर स्वदेश लौटे क्रिस गेल और राशिद खान February 23, 2021 at 04:54PM

कराचीवेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज (Chris Gayle) और अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) के दो दो मैच खेलने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिए स्वदेश रवाना हो गए। राशिद की टीम लाहौर कलंदर्स ने दोनों मैच जीते। राशिद को अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच आगामी सीरीज में हिस्सा लेने के लिए स्वदेश लौटना पड़ा। वहीं गेल की टीम क्वेटा ग्लेडिएटर्स ने दोनों मैच गंवा दिए। वेस्टइंडीज को श्रीलंका के खिलाफ सीरीज खेलनी है। राशिद ने कहा, ‘पीएसएल में पहली बार खेलने का अनुभव अच्छा था। उम्मीद है कि अगले साल फिर लौटूंगा।’ गेल ने कहा, ‘इस तरह से पीएसएल से जाना दुखद है क्योंकि मैं पूरा सत्र खेलना चाहता था। मैं अपने प्रशंसकों को अच्छे क्रिकेट का तोहफा देना चाहता था। कोरोना महामारी के इस दौर में मुझे खुशी है कि मैं उनके चेहरों पर मुस्कुराहट ला सका।’ गेल की जगह दक्षिण अफ्रीका के फाफ डु प्लेसिस ने ली है।

IND vs ENG डे-नाइट टेस्ट आज से:इंग्लैंड 3 तरह की पिंक बॉल से टेस्ट खेलनी वाली पहली टीम होगी; घर में सबसे सफल कप्तान बन सकते हैं कोहली February 23, 2021 at 02:34PM

आखिर समय तक अपनी गेंदबाजी कॉम्बिनेशन के बारे में नहीं बताना चाहता इंग्लैंड February 23, 2021 at 01:02AM

अहमदाबाद इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (Joe Root) का कहना है कि भारत के खिलाफ बुधवार से शुरू हो रहे डे-नाइट (India vs England Day Night Test) के तीसरे टेस्ट में उनका गेंदबाजी संयोजन क्या होना चाहिए ,इसे लेकर अभी वह स्पष्ट नहीं हैं और इसे अंतिम रूप देने से पहले वह कुछ और समय इंतजार करेंगे। भारत ने चेन्नई में दूसरे टेस्ट में स्पिन की अनुकूल पिच पर इंग्लैंड को 317 रन से हराकर चार मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर की। अब सभी की नजरें मोटेरा की नए सिरे से तैयार की गई पिच पर है जहां पहला टेस्ट गुलाबी गेंद से खेला जाएगा। रूट ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा, 'इस मैदान और गुलाबी गेंद के क्रिकेट को लेकर हमारे पास जो सीमित सूचना है उसे देखते हुए हम पूरा समय लेंगे। हम सुनिश्चित करेंगे कि मैच को लेकर फैसला करने से पहले हम स्वयं को जितना अधिक समय संभव हो वह दें।' 'दोनों विभाग में चयन सिरदर्द हो सकता है' इंग्लैंड के टीम प्रबंधन के लिए हालांकि गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों विभाग में चयन सिरदर्द हो सकता है। गेंदबाजी विभाग में जोफ्रा आर्चर फिट हैं और तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ जेम्स एंडरसन के साथ गेंदबाजी के लिए उपलब्ध हैं। एंडरसन पर काम के बोझ को कम करते हुए उन्हें दूसरे टेस्ट में नहीं खिलाया गया था। तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड भी टीम में जगह बनाने के दावेदार हैं। बेयरस्टो की हुई वापसी बकौल रूट, 'यह देखकर काफी अच्छा लगता है कि उसने (आर्चर) दोबारा गेंदबाजी शुरू कर दी है, हम उत्साहित हैं। वह विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं और उसके पास सभी तरह का कौशल है... तेज गेंदबाजों के बीच से चयन करना काफी अच्छी स्थिति है।' सीनियर विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो की भी टीम में वापसी हुई है और देखना होगा कि मेहमान टीम फॉर्म में चल रहे विकेटकीपर बेन फोक्स को बाहर करती है या दोनों को खिलाती है। 'पिच के बारे में असली जानकारी कल सुबह मिलेगी' रूट ने कहा, 'जब हम तैयार होंगे तो हम टीम की सूची आपको देंगे। हम सिर्फ इतना तय करना चाहते हैं कि सभी चीजों को लेकर हम सुनिश्चित हों। जब हम पूरी तरह तैयार होंगे तो आपको टीम की सूची दे देंगे। मुझे लगता है कि पिच के बारे में असली जानकारी कल सुबह और पहली गेंद से पूर्व मिलेगी। यह प्रतिदिन सूखती जा रही है जैसा कि आप उम्मीद कर सकते हो। इसलिए हम गेंदबाजी संतुलन कैसा चाहते हैं इसे लेकर असल स्पष्टता की जरूरत है। आज रात के अभ्यास का इस्तेमाल करेंगे और देखेंगे कि ओस की कितनी बड़ी भूमिका रहती है और क्या इससे चीजों पर असर पड़ेगा।'

दिग्गज स्पिनर बिशन सिंह बेदी की हुई बाइपास सर्जरी February 23, 2021 at 01:02AM

नइ दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज स्पिनर (Bishan Singh Bedi) की कुछ दिन पहले शहर के एक अस्पताल में बाइपास सर्जरी की गई और अब वह स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं। पूर्व भारतीय कप्तान के करीबी व्यक्ति के अनुसार 74 वर्षीय बेदी का दो-तीन दिन पहले ऑपरेशन किया गया और उन्हें अस्पताल से जल्द ही छुट्टी मिल जाएगी। बेदी के करीबी शख्स ने पीटीआई-भाषा से कहा, 'जहां तक मुझे पता है कि उन्हें हृदय संबंधी कुछ परेशानियां थी और चिकित्सकों की सलाह पर दो-तीन दिन पहले उनकी बाइपास सर्जरी की गई। वह अभी ठीक हैं और सर्जरी के बाद स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं। उम्मीद है कि उन्हें अस्पताल से जल्दी छुट्टी मिल जाएगी।' बाएं हाथ के स्पिनर बेदी ने भारत की तरफ से 67 टेस्ट और 10 वनडे में भाग लिया और क्रमश: 266 और सात विकेट लिए। पिछले साल दिसंबर में दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम का नाम पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के नाम पर रखने के फैसले का विरोध करने के कारण वह चर्चा में आए थे। उन्होंने स्टेडियम की दर्शक दीर्घा से अपना नाम नहीं हटाने की स्थिति में डीडीसीए के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की धमकी दी थी। अपनी गेंदों की फ्लाइट, लूप और स्पिन से उन्होंने बल्लेबाजों को चकमा देने में कोई कसर नहीं छोड़ी। वह साझेदारियां तोड़ने में माहिर थे। मैदान पर बेदी ने हमेशा भद्रजन की तरह भद्रजनों का खेल खेला।इसलिए वेस्टइंडीज के खिलाफ किंगस्टन में 1976 में बल्लेबाजों के शरीर को निशाना बनाकर की जा रही गेंदबाजी पर जब भारत के पांच बल्लेबाज चोटिल हो गए तो बेदी ने अपने निचले क्रम के बल्लेबाजों को बचाने के लिए पारी समाप्त घोषित कर दी थी।

अश्विन मोटेरा में छू सकते हैं अहम माइलस्टोन:77वें टेस्ट में 400 विकेट पूरे करने का मौका, इनसे तेज सिर्फ मुथैया मुरलीधरन रहे हैं February 23, 2021 at 01:05AM

कोहली बोले- हमारे पास वर्ल्ड का बेस्ट गेंदबाजी अटैक, हमें पिंक बॉल से परेशानी नहीं February 23, 2021 at 12:22AM

अहमदाबाद मोटेरा में पूरी तरह से स्पिन की अनुकूल पिच की उम्मीद की जा रही है लेकिन भारतीय कप्तान ( Virat Kohli) का मानना है कि इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे डे-नाइट टेस्ट (India vs England Day Night Test) में तेज गेंदबाजों की भी स्पिनरों के जितनी ही भूमिका होगी। चार मैचों की सीरीज में दोनों टीमें 1-1 से बराबर चल रही हैं और बुधवार से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट से पूर्व नए सिरे के तैयार स्टेडियम () की नई पिच की प्रकृति चर्चा का केंद्र बनी हुई है। यह पूछने पर कि क्या तीसरे टेस्ट में गेंद के स्विंग होने की संभावना नहीं है, कोहली ने कहा कि उन्हें लगता है कि जब तक गेंद ठोस और चमकीली है तब तक तेज गेंदबाजों के पास मैच में मौका रहेगा। 'गुलाबी गेंद लाल गेंद से अधिक स्विंग करती है' कोहली ने मैच से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'मुझे नहीं लगता कि यह सटीक विश्लेषण है (कि गेंद स्विंग नहीं करेगी)। गुलाबी गेंद लाल गेंद से अधिक स्विंग करती है। जब 2019 में (बांग्लादेश के खिलाफ) हम पहली बार इससे खेले तो हमने यह अनुभव किया।' कोहली ने इस आकलन को भी खारिज कर दिया कि अगर पिच से तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी तो इंग्लैंड का पलड़ा भारी रहेगा। उन्होंने कहा, 'इस चीज से परेशान नहीं हूं कि इंग्लैंड टीम के मजबूत और कमजोर पक्ष क्या हैं। हमने उन्हें उनके घरेलू मैदान पर भी हराया है जहां गेंद कहीं अधिक मूव करती है इसलिए हम इससे परेशान नहीं हैं।' 'हमारे पास दुनिया का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण है' बकौल कोहली ने कहा, 'और हां, विरोधी टीम की भी काफी कमजोरियां हैं, अगर आप इसका फायदा उठा पाओ तो। अगर यह उनके लिए तेज गेंदबाजी की अनुकूल पिच होगी तो हमारे लिए भी होगी।' भारतीय कप्तान ने कहा, 'और संभवत: आपको पता है कि हमारे पास दुनिया का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण है इसलिए गेंद कैसे मूव करेगी इसे लेकर हम चिंतित नहीं हैं। हम किसी भी स्थिति के लिए तैयार हैं।' दोनों टीमें इस मुकाबले में अनिश्चितताओं के बीच उतरेंगी। गुलाबी गेंद को तेज गेंदबाजों की मदद के लिए जाना जाता है लेकिन यह देखना होगा कि इससे स्पिनरों को कितनी मदद मिलती है जो घरेलू सरजमीं पर भारत का मजबूत पक्ष है। सीनियर भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा पहले ही कह चुके हैं कि यह स्पिन की अनुकूल पिच होगी। 'गुलाबी गेंद का सामना करना लाल गेंद की तुलना में अधिक चुनौतीपूर्ण होता है' कोहली ने कहा कि सतह चाहे कैसी भी होगी गुलाबी गेंद का सामना करना लाल गेंद की तुलना में अधिक चुनौतीपूर्ण होता है। उन्होंने कहा, 'किसी भी तरह की पिच हो, गुलाबी गेंद से खेलना अधिक चुनौतीपूर्ण होता है। विशेषकर शाम को। हां, निश्चित तौर पर स्पिनरों की भूमिका होगी लेकिन मुझे नहीं लगता कि तेज गेंदबाजों और नई गेंद की अनदेखी की जा सकती है। जब तक गेंद ठोस और चमकीली है तब तक गुलाबी गेंद के कारण मैच में उनकी भूमिका होगी जिसके बारे में हमें पता है और हम इसी के अनुसार तैयारी कर रहे हैं।'

मैदान पर खिलाड़ी को उसका बैकग्राउंड नहीं प्रदर्शन पहचान दिलाता है: सचिन तेंडुलकर February 22, 2021 at 07:52PM

मुंबई दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर का मानना है कि खेलों में किसी खिलाड़ी को उसकी बैकग्राउंड नहीं बल्कि मैदान पर प्रदर्शन पहचान दिलाता है। सर्वकालिक महान क्रिकेटरों में से एक तेंडुलकर ने कई रेकॉर्ड अपने नाम करने के बाद 2013 में संन्यास ले लिया था। तेंडुलकर ने कहा, ‘जब भी हम ड्रेसिंग रूप में प्रवेश करते हैं तो वास्तव में यह मायने नहीं रखता कि आप कहां से आए हैं। आप देश के किस हिस्से से आये हैं और आपका किससे क्या संबंध है। यहां सभी के लिए समान स्थिति होती है।’ उन्होंने ‘अनएकेडमी’ का ब्रांड एंबेसडर बनने के बाद वर्चुअल बातचीत में कहा, ‘खेल में मैदान पर आपके प्रदर्शन के अलावा किसी अन्य चीज को मान्यता नहीं मिलती है।’ तेंडुलकर ने कहा कि खेल नई पहल से लोगों को एकजुट करता है। उन्होंने कहा, ‘आप एक व्यक्ति के रूप में वहां हैं। ऐसा व्यक्ति जो टीम में योगदान देना चाहता है। हम यही तो करना चाहते हैं, अपने अनुभवों को साझा करना करना। विभिन्न स्कूलों और बोर्ड का हिस्सा होने के नाते मैं अलग अलग तरह के प्रशिक्षकों से मिलता हूं। मैं स्वयं बहुत कुछ सीखता हूं और ये वे अनुभव हैं जिन्हें मैं साझा करना चाहता हूं।’ उन्होंने विद्यार्थियों से अपने लक्ष्यों को हासिल करने के लिये अतिरिक्त प्रयास करने की सलाह दी। तेंडुलकर ने कहा, ‘अपने सपनों का पीछा करते रहें, सपने सच होते हैं। कई बार हमें लगता है कि अब कुछ नहीं हो सकता लेकिन ऐसा कभी नहीं होता, इसलिए अतिरिक्त प्रयास करें और आप अपने लक्ष्य हासिल कर लोगे।’ उन्होंने अपने स्वर्गीय पिता रमेश तेंडुलकर को याद किया जो कि प्रोफेसर थे। तेंडुलकर ने कहा, ‘जब हम पहुंच के बारे में बात करते हैं तो मुझे अपने पिताजी याद आते हैं जो प्रोफेसर थे और मुंबई के एक छोर से दूसरे छोर तक यात्रा करते थे और वह लगातार अपने विद्यार्थियों को पढ़ाने में व्यस्त रहे।’

नियमों में बदलाव को तैयार MCC:शॉर्ट पिच बॉल को लेकर अगले साल आ सकते हैं नए नियम; DRS में कन्फ्यूजन पर भी हुई चर्चा February 23, 2021 at 12:19AM

डूल का IPL पर आरोप, दूसरे दर्जे के ऑस्ट्रेलियन के सामने कीवी क्रिकेटरों को इग्नोर किया जाता है February 22, 2021 at 11:40PM

नई दिल्ली न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज (Simon Doull) ने कहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में ऑस्ट्रेलिया के दूसरे दर्जे के खिलाड़ियों के सामने उनके देश के क्रिकेटरों को हमेशा से नजरअंदाज कर दिया जाता रहा है। डूल ने यह टिप्पणी डेवोन कॉनवे (Devon Conway) के आईपीएल नीलामी (IPL Auction) में नहीं चुने जाने के कुछ दिन बाद धमाकेदार बल्लेबाजी के संदर्भ में की। दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में जन्में कॉनवे की 59 गेंदों पर खेली गई 99 रन की धमाकेदार पारी से न्यूजीलैंड (New Zealand vs Australia) ने क्राइस्टचर्च में सोमवार को पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 53 रन से जीत दर्ज की। लेकिन डूल का मानना है कि न्यूजीलैंड के क्रिकेटरों का अच्छा प्रदर्शन भी मायने नहीं रखता। भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने कॉनवे की प्रशंसा में लिखा था, ‘डेवोन कॉनवे केवल चार दिन की देरी हुई लेकिन क्या शानदार पारी थी।’ इस पर डूल (Doull) ने ट्वीट किया, ‘पक्के तौर पर नहीं कह सकता कि यह मायने रखता है। आईपीएल (IPL) में वर्षों से दूसरे दर्जे के ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के सामने न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाड़ियों को नजरअंदाज किया जाता रहा है। लगता है कि आईपीएल (IPL) के बाहर केवल बिग बैश (Big Bash League) प्रतियोगिता ही ऐसी है जिसके प्रदर्शन पर गौर किया जाता है।’ कॉनवे का आधार मूल्य 50 लाख रुपये था लेकिन किसी भी टीम ने उनमें दिलचस्पी नहीं दिखाई जबकि वह अपनी राष्ट्रीय टीम और अन्य टी20 टूर्नामेंटों में शानदार प्रदर्शन कर रहे थे। डूल ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘संदर्भ पर आओ। मैंने किसी के नाम का जिक्र नहीं किया इसलिए ट्रोलिंग बंद करो। आईपीएल (IPL) जब से शुरू हुआ तब से 94 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को 886 करोड़ रुपये में चुना गया जबकि न्यूजीलैंड के 31 खिलाड़ी ही चुने गए और उन पर 212 करोड़ रुपये खर्च किए गए। ’ उन्होंने कहा, ‘दोनों देशों के छह प्रथम श्रेणी टीमें है और दोनों की घरेलू टी20 प्रतियोगिताएं हैं। यह बीबीएल (बिग बैश) के समय और उसे देखने से जुड़ा है। ’ कॉनवे को भले ही आईपीएल में कोई टीम ने मिली लेकिन उनके देश के काइल जैमीसन को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 15 करोड़ रुपये और एडम मिल्ने को मुंबई इंडियन्स ने 3.2 करोड़ रुपये की मोटी धनराशि में खरीदा।

IPL की तर्ज पर चेस की ग्लोबल लीग:8 टीमें लेंगी हिस्सा, विश्वनाथन आनंद तैयार कर रहे हैं फॉर्मेट, 1 टीम फैंस भी हो सकती है February 22, 2021 at 10:54PM

मोटेरा की नई पिच पर गुलाबी गेंद के रंग देखेंगे भारत और इंग्लैंड February 22, 2021 at 09:20PM

अहमदाबाद पिछले मैच में बड़ी जीत के बावजूद भारत को मोटेरा की नई-नवेली पिच पर बुधवार से शुरू होने वाले तीसरे डे-नाइट टेस्ट क्रिकेट मैच में इंग्लैंड को संकट में डालने के लिए गुलाबी गेंद से जुड़े सवालों का उचित समाधान निकालना होगा। अहमदाबाद वह क्रिकेटिया स्थल है जो भारतीय क्रिकेट से जुड़ी कई उपलब्धियों का गवाह रहा है। सुनील गावसकर ने यहीं पर 10,000 टेस्ट रन पूरे किए। कपिल देव ने यहीं पर 83 रन देकर नौ विकेट लेकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और बाद में रिचर्ड हैडली का सर्वाधिक टेस्ट विकेट का तत्कालीन रेकॉर्ड भी इसी मैदान पर तोड़ा। बुधवार को इशांत शर्मा इसी मैदान पर अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने के लिए उतरेंगे और कपिल के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे भारतीय तेज गेंदबाज बनेंगे। सचिन तेंडुललकर ने जहां टेस्ट मैचों में अपना पहला दोहरा शतक पूरा किया था वहां पर रविचंद्रन अश्विन 400 टेस्ट विकेट लेने के क्लब में शामिल होने की कोशिश करेंगे जिसके लिए उन्हें छह विकेट की जरूरत है। सरदार पटेल स्टेडियम का नवीनीकरण किया गया और अब यह विशाल नजर आता है लेकिन यहां काफी समय बाद टेस्ट मैच हो रहा है और इसलिए विराट कोहली की टीम भी बहुत अधिक फायदे की उम्मीद नहीं करेगी। भारत चाहेगा कि पिच से स्पिनरों को मदद मिले ताकि वह 2-1 की बढ़त बना सके लेकिन पिच का व्यवहार कैसा होगा यह अभी देखना बाकी है। सीनियर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने पिच को लेकर टीम की राय स्पष्ट कर दी थी। वह ऐसी पिच चाहते हैं जिसे अश्विन और अक्षर पटेल जैसे स्पिनरों को मदद मिले। ठीक उसी तरह से जैसे जो रूट हैंडिग्ले या ओल्ड ट्रैफर्ड में घसियाली पिच को प्राथमिकता देते हैं। लेकिन कुछ ऐसे सवाल हैं जिनका जवाब दोनों टीमें ढूंढने की कोशिश करेंगी। बल्लेबाजों के लिए सांध्य बेला का सत्र कैसे होगा क्योंकि जेम्स एंडरसन का मानना है कि इस दौरान गेंद अधिक स्विंग करेगी। क्या एसजी टेस्ट गुलाबी गेंद पर अतिरिक्त चिकनाई अश्विन और अक्षर की जोड़ी के लिए मुश्किल पैदा करेगी जिन्होंने चेपॉक में दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाजों को दिन में तारे दिखा दिए थे। यही नहीं मैच दोपहर बाद दो बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा और ऐसे में क्या अंतिम सत्र में ओस अपनी भूमिका निभाएगी? उस समय धीमी गति के गेंदबाजों के लिये गेंद पर ग्रिप बनाना आसान नहीं होगा। जब इतनी चीजों के बारे में पता न हो तो कोई भी कप्तान परिस्थितियों का आकलन करना उचित समझेगा जैसा कि इशांत ने सोमवार को कहा था। इशांत ने कहा, ‘गुलाबी गेंद से यह टेस्ट हम नए मैदान पर खेल रहे हैं इसलिए हम भी कुछ नहीं जानते कि उनसे कैसे पार पाना है।’उनके प्रतिद्वंद्वी गेंदबाज एंडरसन का हालांकि मानना है कि मैच शुरू होने के समय उनके सामने वैसा ही विकेट होगा जैसा कि चेपॉक में था। उमेश यादव फिटनेस परीक्षण में सफल रहे हैं और यह भारत के लिए अच्छी खबर है। ऐसे में कुलदीप यादव को अंतिम एकादश से बाहर किया जा सकता है। उमेश और इशांत ने कोलकाता में खेले गये पहले दिन रात्रि टेस्ट मैच में बांग्लादेश को छह सत्र के अंदर दो बार आउट कर दिया था। लेकिन इंग्लैंड के पास जो रूट, बेन स्टोक्स, जॉनी बेयरस्टॉ जैसे खिलाड़ी हैं जो कड़ी चुनौती पेश करेंगे। हार्दिक पंड्या को गेंदबाजों का कार्यभार कम करने के लिए टेस्ट टीम में शामिल किया गया है लेकिन यह सुनिश्चित नहीं है कि टीम उन्हें टेस्ट मैच के लिए तैयार मान रही है या नहीं। इंग्लैंड की रोटेशन नीति के कारण मोईन अली विदेश लौट गए हैं और ऐसे में डोम बेस को जैक लीच के साथ स्पिन विभाग में शामिल किया जा सकता है। लेकिन यह सुनिश्चित नहीं है कि एंडरसन और जोफ्रा आर्चर के साथ स्टुअर्ट ब्रॉड या मार्क वुड को अंतिम एकादश में जगह मिलेगी या नहीं। इसके अलावा प्रतिभाशाली बल्लेबाज जॉक क्रॉउली को रोरी बर्न्स की जगह अंतिम एकादश में रखा जा सकता है जबकि नंबर तीन पर डैन लॉरेन्स की जगह जॉनी बेयरस्टॉ की वापसी होगी। टीमें इस प्रकार हैं : भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ऋद्धिमान साहा (विकेट कीपर), आर अश्विन, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव में से। इंग्लैंड: जो रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टॉ, डोमिनिक बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जैक क्रॉउली, बेन फॉक्स, डैन लॉरेंस, जैक लीच, ओली पोप, डॉम सिबली, बेन स्टोक्स, ओली स्टोन, क्रिस वोक्स, मार्क वुड में से। मैच दोपहर बाद दो बजकर 30 मिनट से शुरू होगा।

नोवाक जोकोविच ने महिला फैन के बेबी बंप पर दिया ऑटोग्राफ February 22, 2021 at 07:32PM

मेलबर्न नौ बार के ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन को ऑटोग्राफ देने की आदत है लेकिन एक महिला ने उनसे अब तक की सबसे अजीब रिक्ववेस्ट की। दुनिया के नंबर वन पुरुष टेनिस खिलाड़ी के पास एक युवा गर्भवती फैन आईं। महिला ने जोकोविच से उनकी प्रेग्नेंट बेली पर ऑटोग्राफ देने को कहा। फैन के इस अनुरोध को जोकोविच ने पूरा भी किया। जोकोविच ने महिला के बेली पर ऑटोग्राफ देने से पहले उस पर लव हार्ट भी बनाया। जोकोविच खुद दो बच्चों के पिता है। उन्होंने परिवार के महत्व पर बात की थी। साथ ही उन्होंने बताया कि कैसे सफर के कारण लगातार परिवार से दूर रहने का उन पर असर पड़ा है। उन्होंने कहा था, 'कई बार इससे मेरा दिल टूट जाता है।' साल 2021 के ऑस्ट्रेलियन ओपन को लेकर तमाम तरह की आशंकाएं थीं लेकिन आखिर इसका आयोजन हुआ और नतीजा भी वही निकला जिसकी उम्मीद की जा रही थी। दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी जोकोविच ने मेलबर्न पार्क में अपना 9वां ऑस्ट्रेलियन ओपन और करियर का 18वां ग्रैं स्लैम खिताब जीता। जोकोविच को ट्रोफी जीतने से कोई नहीं रोक पाया यहां तक कि टूर्नमेंट के बीच में ही एबडोमिनल में चोट भी। इस जीत का जश्न मनाने के लिए जोकोविच ने सोमवार को बीच पर अपनी ऑस्ट्रेलियन ओपन ट्रोफी के साथ तस्वीरें खिंचवाईं।

पंत का नया स्पाइडी:प्रैक्टिस के दौरान ड्रोन उड़ाता दिखा भारतीय विकेटकीपर; पहले अश्विन और पंड्या के डांस का वीडियो वायरल हुआ था February 22, 2021 at 09:54PM

नटराजन ने शेयर की बेटी हनविका की तस्वीर:लिखा-तुम हमारे जीवन का सबसे खूससूरत उपहार हो, तुम्हारे कारण जिंदगी इतनी खुशहाल है February 22, 2021 at 09:53PM

रूट ने भारत को याद दिलाया ऐडिलेड, वसीम जाफर का करारा 'जवाब' February 22, 2021 at 09:53PM

नई दिल्ली पिंक बॉल टेस्ट मैच को लेकर भारतीय टीम का अनुभव मिला-जुला है। भारतीय टीम ने अपना पहला डे-नाइट टेस्ट बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में खेला था जिसमें उसे जीत हासिल हुई थी। इसके बाद पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम ने ऐडिलेड में टेस्ट मै खेला, जहां नतीजा उनके खिलाफ रहा था। भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच बुधवार से अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच डे-नाइट होगा और गुलाबी गेंद से खेला जाएगा। भारतीय टीम का पिछला डे-नाइट टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया दौरे पर था। ऐडिलेड में खेले गए उस मैच में भारतीय टीम दूसरी पारी में सिर्फ 36 रन पर ऑल आउट हो गई थी। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने भारतीय टीम को इसी की याद दिलाई है। हालांकि वसीम जाफर ने रूट की इस बात का करारा जवाब दिया है। ईएसपीए क्रिकइंफो ने जो रूट की प्रेस कॉन्फ्रेंस से उस बात को ट्वीट किया जिसमें वह कह रहे थे कि हमारा ध्यान इस बात पर होगा कि भारतीय टीम 36 पर ऑल आउट हो गई थी। उन्होंने कहा कि था कि भारतीय टीम के दिमाग में यह बात कहीं न कहीं चल रही होगी। इस पर जाफर ने जवाब देते हुए ट्वीट किया, 'पिछली बार जब इंग्लैंड किसी डे-नाइट टेस्ट मैच में खेला था तब उसका स्कोर 9 विकेट पर 27 रन था और पूरी टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 58 रन पर ऑल आउट हो गई थी। मैं सिर्फ बता रहा हूं।' भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज के पहले दो मैच चेन्नै में खेले गए थे। इंग्लैंड ने सीरीज का पहला मुकाबला जीता था लेकिन भारत ने दूसरे मैच में 317 रन से जीत हासिल कर बराबरी कर ली थी। न्यूजीलैंड पहले ही फाइनल में पहुंच चुका है और आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से यह सीरीज बहुत महत्वपूर्ण है।