Wednesday, September 2, 2020

यूएई में बीसीसीआई के मेडिकल ऑफिसर कोरोना संक्रमित, नेशनल क्रिकेट एकेडमी में भी दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव September 02, 2020 at 07:55PM

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। अब यूएई में मौजूद बीसीसीआई के सीनियर मेडिकल ऑफिसर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा बेंगलुरु की नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) में भी 2 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव है।

बोर्ड सूत्रों ने भी न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि यह बात सही है कि हमारी मेडिकल टीम के एक मेंबर कोरोना संक्रमित हैं। हालांकि, यह बड़ा मसला नहीं है। क्योंकि वे (सीनियर मेडिकल ऑफिसर) में किसी तरह के लक्षण नहीं हैं और उन्हें फिलहाल आइसोलेशन में रखा गया है। उनकी हेल्थ पर नजर रखी जा रही है। वे किसी के भी सम्पर्क में नहीं थे और उनके यूएई आने के दौरान संक्रमित होने की आशंका है।

6 दिन पहले आईपीएल से जुड़े 13 लोग संक्रमित पाए गए थे

29 अगस्त को बीसीसीआई ने 2 खिलाड़ियों समेत 13 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी। हालांकि, बोर्ड ने खिलाड़ियों और टीम के नाम का खुलासा नहीं किया था। लेकिन, मीडिया रिपोर्ट्स में यह कहा गया था कि जिन खिलाड़ियों औऱ सपोर्ट स्टाफ की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, वे सभी चेन्नई सुपरकिंग्स के हैं। इसमें टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर और बल्लेबाज रितुराज गायकवाड़ शामिल हैं।

शुक्रवार से चेन्नई टीम ट्रेनिंग शुरू कर सकती है

दो दिन पहले सीएसके के सीईओ केएस विश्वनाथन ने इसकी पुष्टि की थी। तब उन्होंने कहा था कि हमारी टीम में कोरोना के नए मामले सामने नहीं आए हैं। जो लोग पहले संक्रमित पाए गए हैं, उनका 14 दिन का क्वारैंटाइन पीरियड पूरा होने पर दोबारा टेस्ट कराया जाएगा। टीम के बाकी खिलाड़ियों की पहली कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। गुरुवार को इनका दूसरा कोरोना टेस्ट होगा और अगर उसकी रिपोर्ट भी निगेटिव आती है, तो बाकी खिलाड़ी शुक्रवार से ट्रेनिंग शुरू कर सकते हैं।

बीसीसीआई आईपीएल में 20 हजार कोरोना टेस्ट कराएगी

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईपीएल के दौरान 20,000 कोरोना टेस्ट कराने का प्लान बनाया है। इसके लिए बोर्ड 10 करोड़ रुपए खर्च करेगा। इसके लिए यूएई की वीपीएस हेल्थ केयर कंपनी के साथ बोर्ड ने कॉन्ट्रैक्ट किया है। कंपनी को सभी टेस्ट करने का काम सौंपा गया है।

हर टेस्ट के लिए बीसीसीआई को 200 दिरहम (लगभग 3,971 रुपए) खर्च करने होंगे। कंपनी आईपीएल के दौरान कोरोना जांच के लिए 75 हेल्थ वर्कर्स को तैनात करेगी।

खिलाड़ियों को ब्लूटूथ बैज पहनना होगा

बोर्ड ने आईपीएल में कोरोना संक्रमण पर नजर रखने के लिए खिलाड़ियों, ऑफिशियल्स को कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के लिए ब्लूटूथ बैज दिए हैं। खिलाड़ियों के साथ यूएई आए फैमिली मेंबर्स को भी यह बैज पहनना जरूरी है। वहीं, एक हेल्थ ऐप भी तैयार किया गया है, जिसमें सभी को रोज बॉडी टेम्प्रेचर की जानकारी देनी है।

तीन शहरों में होंगे आईपीएल के 60 मैच

आईपीएल 19 सितंबर से 10 नवंबर तक यूएई के तीन शहरों दुबई, अबु धाबी और शारजाह में खेला जाएगा। पहली बार लीग का फाइनल वीकेंड की जगह वीक-डे (मंगलवार) पर होगा। वहीं, इस बार दोपहर और शाम को होने वाले मैच आधा घंटा पहले शुरू होंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
6 दिन पहले आईपीएल में सीएसके के दो खिलाड़ियों समेत 13 लोग संक्रमित पाए गए थे, जो 14 दिन के लिए क्वारैंटाइन हैं। -फाइल

क्यों न करूं विराट कोहली की तारीफ, आलोचना करने वालों पर बरसे शोएब अख्तर September 02, 2020 at 07:49PM

नई दिल्ली पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज () उन लोगों पर जमकर बरसे हैं जो भारतीय क्रिकेटरों (Indian Cricket Team) की तारीफ करने के लिए उनकी आलोचना करते हैं। अख्तर अपने यूट्यूब चैनल पर नियमित रूप से भारतीय और पाकिस्तानी क्रिकेटरों के खेल पर चर्चा करते हैं। अख्तर ने इंग्लैंड में पाकिस्तानी टीम के खराब प्रदर्शन की आलोचना भी की थी। इसके साथ ही अख्तर भारतीय कप्तान () और उपकप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की खुलकर प्रशंसा भी करते रहे हैं। अख्तर की यही बात पाकिस्तानी क्रिकेट के कुछ फैंस को पसंद नहीं आई है। क्रिकेट पाकिस्तान के साथ हालिया बातचीत में अख्तर से इस बारे में पूछा गया। उनसे भारतीय क्रिकेटरों की तारीफ करने पर होने वाली आलोचना को लेकर उनकी राय जानी गई। इस पर उन्होंने कहा कि लोगों को यह मान लेना चाहिए कि विराट कोहली इस समय दुनिया के चोटी के खिलाड़ी हैं और उनकी तारीफ की जानी चाहिए। अख्तर ने पूछा, 'मैं विराट कोहली की तारीफ क्यों न करूं? क्या इस समय पाकिस्तान या सारी दुनिया में कोई ऐसा खिलाड़ी है जो कोहली के करीब भी पहुंचता है?' उन्होंने आगे कहा, 'मुझे समझ नहीं आता कि लोग क्यों नाराज हैं। उन्हें मेरी आलोचना करने से पहले आंकड़ों पर नजर डालनी चाहिए। क्या वह अपने दिल में सिर्फ इसलिए नफरत रखेंगे कि वह एक भारतीय है, क्या हम उसकी तारीफ नहीं करेंगे?' अख्तर ने कहा, 'कोहली के नाम 70 अंतरराष्ट्रीय शतक हैं। और किसके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में फिलहाल इतने शतक हैं? भारत के लिए उन्होंने कितनी सीरीज जीती हैं? क्या मुझे फिर उसकी तारीफ नहीं करनी चाहिए?' 'यह बहुत हैरानी की बात है। हम सब देख रहे हैं कि वह इस समय दुनिया का सबसे बड़ा बल्लेबाज है। वह और रोहित शर्मा हमेशा अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।' अख्तर ने सवाल पूछते हुए कहा, 'बताइए हमें उनकी तारीफ क्यों नहीं करनी चाहिए।'

वर्ल्ड नंबर-1 जोकोविच 44वीं रैंकिंग वाले ब्रिटिश खिलाड़ी एडमंड से पहला सेट हारने के बाद मैच जीते, तीसरे राउंड में पहुंचे; टॉप-सीड प्लिसकोवा टूर्नामेंट से बाहर September 02, 2020 at 06:39PM

सर्बिया के वर्ल्ड नंबर-1 नोवाक जोकोविच यूएस ओपन के तीसरे राउंड में पहुंच गए। उन्होंने दूसरे राउंड में वर्ल्ड नंबर-44 ब्रिटेन के काइल एडमंड को हराया। मैच में एडमंड ने पहला सेट जीता। इसके बाद जोकोविच ने दमदार वापसी की और लगातार तीन सेट जीतते हुए मैच अपने नाम कर लिया। उन्होंने एडमंड को 6-7, 6-3, 6-4 और 6-2 से शिकस्त दी। जोकोविच तीसरे दौर में शुक्रवार को जैन लेनार्ड स्ट्रफ का सामना करेंगे।

उधर, महिला वर्ग में टॉप सीड कैरोलीना प्लिसकोवा टूर्नामेंट के दूसरे राउंड से ही बाहर हो गईं। उन्हें फ्रांस की कैरोलिन गार्सिया ने सीधे सेटों में 6-1, 7-6(2) से शिकस्त दी। वर्ल्ड नंबर-50 गार्सिया का तीसरे दौर में अमेरिका की जेनिफर ब्रैडी से मुकाबला होगा।

ओसाका और क्विटोवा तीसरे राउंड में पहुंची

छठी सीड पेट्रो क्विटोवा भी तीसरे राउंड में पहुंच गई। उन्होंने दूसरे दौर में कैटरीना कोजलोवा को 7-6(3) और 6-2 से मात दी। तीसरे राउंड में क्विटोवा का सामना अमेरिका की जेसिका पेगुला से होगा। वहीं, वर्ल्ड नंबर-10 और पूर्व यूएस ओपन चैम्पियन जापान की नाओमी ओसाका भी तीसरे दौर में पहुंच गई। उन्होंने कैमिला जियॉर्जी को सीधे सेटों में 6-1, 6-2 से हराया।

वर्ल्ड नंबर-6 सितसिपास तीसरे दौर में

वहीं, वर्ल्ड नंबर-17 डेनिस शापोवालोव भी तीसरे राउंड में पहुंचे। उन्होंने सुनवू को 6-7, 6-4, 6-4 और 6-2 से हराया, जबकि वर्ल्ड नंबर-6 स्टेफनोस सितसिपास ने भी अपनी जीत का सिलसिला बरकरार रखा। उन्होंने सेकेंड राउंड में मैक्सिम क्रेसी को 7-6, 6-3 और 6-4 से मात दी।

जोकोविच के पास 18वां ग्रैड स्लैम खिताब जीतने का मौका

जोकोविच के पास रोजर फेडरर और स्पेन के राफेल नडाल की गैरमौजूदगी में चौथी बार यूएस ओपन जीतने का मौका है। नडाल ने कोरोना और फेडरर ने चोट के कारण इस साल यूएस ओपन में नहीं खेलने का फैसला किया है। अगर जोकोविच यूएस ओपन का खिताब जीत लेते हैं तो यह उनका 18वां ग्रैंड स्लैम खिताब होगा। नडाल ने 19 और फेडरर ने 20 ग्रैंड स्लैम जीते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सर्बिया के नोवाक जोकोविच के पास रोजर फेडरर और स्पेन के राफेल नडाल की गैरमौजूदगी में चौथी बार यूएस ओपन जीतने का मौका है। वे अब तक 17 ग्रैड स्लैम जीत चुके हैं।

IPL 2020: आईसीसी एलीट पैनल अंपायर्स नहीं दिखा रहे हैं दिलचस्पी September 02, 2020 at 06:54PM

अरानी बासु, हरगोविंद/नई दिल्ली, बेंगलुरु कोरोना वायरस महामारी (COVID-19) का असर इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में शामिल होने वाले एलीट पैनल के अंपायर्स () पर भी पड़ रहा है। हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) आईपीएल (IPL) के लिए ज्यादा से ज्यादा आईसीसी एलीट पैनल के अंपायर्स को साथ जोड़ना चाहता है लेकिन अभी तक विदेश के सिर्फ तीन एलीट पैनल अंपायर्स ने ही इसके लिए हामी भरी है। वहीं आने से इनकार कर दिया है वहीं मैच रेफरी की बात करें तो सिर्फ जवागल श्रीनाथ (Javagal Srinath) ही इसके लिए राजी हुए हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) आम तौर आईपीएल के सीजन के लिए छह विदेशी एलीट पैनल अंपायर्स की सेवाएं लेता है। उम्मीद की जा रही थी कि इस बार आईपीएल में ज्यादा एलीट पैनल अंपायर्स शामिल होंगे चूंकि फिलहाल कोई अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नहीं हो रहा है। सूत्रों का कहना है कि बीसीसीआई अब भी अंपायर्स को राजी करने की कोशिश कर रहा है। एक सूत्र ने कहा, 'बीसीसीआई ने कुछ अंपायर्स से संपर्क किया है लेकिन उन्होंने इस ऑफर को ठुकरा दिया है। उदाहरण के लिए, कुमार धर्मसेना, जो आईपीएल का नियमित हिस्सा रहे हैं, लेकिन बीसीसीआई को साफ इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा है कि वह श्रीलंका में क्रिकेट में व्यस्त होंगे।' कई अन्य अंपायर्स ने साफ तौर पर वजह तो नहीं बताई लेकिन वे सावधानी बरतिए। सूत्र ने कहा, 'एलीट पैनल के अंपायर्स को आईसीसी के अनुबंध से अच्छी-खासी रकम मिलती है। तो वे बेरोजगार नहीं हैं। इस वक्त वे कोई खतरा नहीं मोल लेना चाहते।' न्यूजीलैंड के क्रिस गाफने और रिचर्ड इलिंगवर्थ और इंग्लैंड के माइकल गॉफ के अलावा एलीट पैनल में नए शामिल हुए नितिन मोहन ने आईपीएल के लिए हामी भरी है। भारत के अंतरराष्ट्रीय पैनल के अंपायर अनिल चौधरी, सी. शम्सुद्दीन, वीरेंदर शर्मा और केएन अनंतपद्मानभन और पूर्व एलीट पैनल एस रवि भी इस लिस्ट में शामिल हैं। 12 अंपायर्स को जहां मैदान और टीवी अंपायर्स की जिम्मेदारी मिलती है वहीं तीन सिर्फ चौथे अंपायर की भूमिका में होते हैं। वे तीसरे अंपायर की भूमिका तभी निभाएंगे जब इमर्जेंसी की स्थिति में टीवी अंपायर को मैदान पर उतरना पड़े। बीसीसीआई के सूत्रों का कहना है कि यह भारतीय अंपायर्स के लिए अच्छा अवसर हो सकता है, जिन्हें अतीत में काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है। मार्च में बनी शुरुआती लिस्ट में शामिल दो ऑस्ट्रेलियन अंपायर्स की जगह अब इंग्लिश अंपायर्स को शामिल किया गया है। सूत्रों का कहना है, 'BCCI ऐसे अंपायर्स को प्राथमिकता दे रहा है जिन्हें बायो बबल में हुए मैचों में काम करने का अनुभव हो। इसी वजह से दो इंग्लिश अंपायर्स को चुना गया है।'

कब जारी होगा IPL 2020 का शेड्यूल, सौरभ गांगुली ने बताया September 02, 2020 at 06:49PM

नई दिल्ली कोविड- 19 (Covid- 19) के बीच बंद दरवाजों के पीछे आईपीएल (IPL 2020) के आयोजन की घोषणा को एक महीने से भी ज्यादा हो चुका है। अब धीरे-धीरे वह तारीख 19 सितंबर भी नजदीक आ रही है, जिस दिन से इस टूर्नमेंट की शुरुआत होनी है लेकिन अभी तक फैन्स को तो दूर टूर्नमेंट खेलने वाली टीमों को भी इस शेड्यूल की जानकारी नहीं है कि उन्हें कब कौन सी टीम के खिलाफ यह टूर्नमेंट खेलना है। हालांकि अध्यक्ष () ने अब यह साफ कर दिया है कि आखिर कब इस टूर्नमेंट का शेड्यूल जारी होगा। पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली ने एबीपी न्यूज से बातचीत में बताया, 'शुक्रवार (यानी 4 सितंबर) को इस लीग का पूरा शेड्यूल () जारी कर दिया जाएगा।' दुनिया की इस सबसे बड़ी टी20 लीग का आयोजन इस बार यूएई में आयोजित होने जा रही है। इस टूर्नमेंट के लिए सभी टीमें यहां पहुंच चुकी हैं और उन्होंने अपना यहां बायो सिक्योर बबल में अपना अभ्यास भी शुरू कर दिया है। यह पूरा टूर्नमेंट कोविड-19 से सुरक्षा को देखते हुए बायो सिक्योर बबल में ही खेला जाएगा। हालांकि चेन्नै सुपरकिंग्स की टीम में 2 खिलाड़ियों समेत 12 लोगों में पृथकवास के दौरान कोविड-19 का टेस्ट पॉजिटिव पाया गया। हालांकि तय मानकों के अनुसार इन्हें आइसोलेशन के लिए दूसरे होटल में शिफ्ट कर दिया गया था और अब ये सभी लोग ठीक हैं। इसी कारण के चलते बीसीसीआई इस लीग का शेड्यूल समय पर जारी नहीं कर पाई थी। लेकिन अब बोर्ड अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने साफ कर दिया है कि 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच आयोजित होने वाली इस लीग का फुल शेड्यूल शुक्रवार को जारी कर दिया जाएगा।

विराट, धोनी और रोहित से सीखी हैं कप्तानी की खूबियां: केएल राहुल September 02, 2020 at 06:07PM

नई दिल्ली लोकेश राहुल () को किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) की कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिसके लिए वह उस जानकारी का इस्तेमाल करना चाहेंगे, जो उन्होंने बीते वर्षों में महेंद्र सिंह धोनी (), () और रोहित शर्मा () की नेतृत्व क्षमता को देखकर हासिल की है। शीर्ष क्रम में बल्ले से दो शानदार सत्र के बाद उन्हें यह मौका दिया गया है। राहुल से जब उनकी कप्तानी में कोहली या धोनी की झलक की संभावना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने चुनिंदा मीडिया से कहा, 'निश्चितरूप से। ये सभी कम से कम पिछले 10 वर्षों से सबसे ज्यादा प्रेरणादाई क्रिकेटर और कप्तान रहे हैं। उनकी अगुआई में खेलने का मौका मिलना सीखने के लिए शानदार चीज है।' उन्होंने कहा, 'दोनों (कोहली और धोनी) बिलकुल विपरीत हैं और टीम की अगुआई अलग तरीके से करते हैं। लेकिन टीम के लिए उनका जुनून एक समान है। वे हमेशा जीतना और टीम को एक साथ आगे बढ़ाना चाहते हैं।' राहुल ने कहा, 'मैं भी अपनी टीम के साथ इसी का इस्तेमाल करना चाहता हूं। यह टीम की तरह महसूस होना चाहिए, यह परिवार की तरह महसूस होना चाहिए।' दुबई से बात करते हुए राहुल ने कहा कि उन्होंने सिर्फ भारतीय कप्तानों से ही नहीं बल्कि प्रतिद्वंद्वी टीम के कप्तानों से भी नेतृत्व क्षमता के गुर सीखे हैं। उन्होंने कहा, 'हम हमेशा मैदान पर मैच देखते थे, मैं सीखने पर हमेशा निगाहें लगाए रखता था। आप रोहित (मुंबई इंडियंस के कप्तान और 2018 में भारतीय टीम के कप्तान) जैसे खिलाड़ियों को देखकर काफी कुछ सीखते हो।' राहुल ने कहा, 'खिलाड़ी जैसे केन विलियमसन। उम्मीद करता हूं कि यह सब कुछ मेरे दिमाग में हो ताकि मैं टूर्नमेंट के दौरान इसका इस्तेमाल कर सकूं।' इस बार आईपीएल में यह युवा बल्लेबाज विकेटकीपिंग और ओपनिंग स्लॉट पर बैटिंग के अलावा विरोधी टीमों के खिलाफ एक कप्तान के तौर पर रणनीति बनाने में व्यस्त दिखाई देंगे। आईपीएल जैसे उच्च दबाव वाले इस टूर्नमेंट में यह बहुत ज्यादा काम होगा। लेकिन राहुल इन चुनौतियों को लेकर उत्साहित हैं।

आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले मलिंगा लीग से हटे, लीग का एक भी मैच नहीं खेलने वाले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज पैटिंसन होंगे रिप्लेसमेंट September 02, 2020 at 05:24PM

आईपीएल शुरू होने से पहले ही मुंबई इंडियंस की मुश्किलें बढ़ गई हैं। टीम के तेज गेंदबाज और आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले लसिथ मलिंगा लीग से हट गए हैं। उन्होंने पारिवारिक वजहों का हवाला देकर टूर्नामेंट से हटने का फैसला लिया। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जेम्स पैटिंसन को उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर चुना गया है। वे अब तक आईपीएल में नहीं खेले हैं।

मुंबई इंडियंस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि टीम ने इस साल आईपीएल के लिए लसिथ मलिंगा के रिप्लेसमेंट के तौर पर ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जेम्स पैटिंसन को साइन किया है। मलिंगा ने निजी कारणों के चलते आईपीएल से नाम वापस लिया है और वो श्रीलंका में अपने परिवार के साथ रहना चाहते हैं। पैटिंसन इस हफ्ते के अंत में मुंबई इंडियंस टीम से जुड़ेंगे।

हम मलिंगा को मिस करेंगे: आकाश अंबानी

टीम के ओनर आकाश अंबानी ने कहा कि जेम्स हमारे लिए बिल्कुल सही हैं, उनके होने से तेज गेंदबाजी में विकल्प बढ़ गए हैं, खासकर जिस कंडीशन में हम इस बार खेलने जा रहे हैं। मलिंगा लीजेंड हैं और मुंबई इंडियंस के लिए मजबूत पिलर रहे हैं। हम उन्हें इस आईपीएल में जरूर मिस करेंगे। हम समझते हैं कि श्रीलंका में उनका अपने परिवार के साथ रहना ज्यादा जरूरी है। हम जेम्स का मुंबई इंडियंस में स्वागत करते हैं।

मलिंगा टी-20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज
मुंबई टीम में जसप्रीत बुमराह, न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट जैसे तेज गेंदबाज हैं। लेकिन फिर मलिंगा के अनुभव की कमी खलेगी। मलिंगा टी-20 क्रिकेट में ड्वेन ब्रावो के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं। उन्होंने टी-20 फॉर्मेट में 390 विकेट लिए हैं, जबकि ब्रावो के 504 विकेट हैं।

पैटिंसन ने 5 साल पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे खेला था

दूसरी ओर, पैटिंसन ने अब तक आईपीएल डेब्यू नहीं किया है। वे पहले कोलकाता नाइटराइडर्स का हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने अब तक 39 टी-20 में 24.12 की औसत से 47 विकेट लिए हैं। उन्होंने इसी साल की शुरुआत में बिग बैश लीग में ब्रिसबेन हीट की तरफ से 33 रन देकर पांच विकेट लिए थे, जो उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। पैटिंसन ने पिछली बार 5 साल पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे मैच में खेला था। हालांकि, वे टेस्ट टीम में हैं। उन्होंने पिछला टेस्ट इसी साल जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था।

मलिंगा का आईपीएल रिकॉर्ड
मलिंगा ने आईपीएल के 122 मैच में 170 विकेट लिए हैं। उन्होंने एक सीजन में सबसे ज्यादा 28 विकेट 2011 में लिए थे। वे आईपीएल में सबसे ज्यादा डॉट बॉल फेंकने वाले दूसरे गेंदबाज हैं। उन्होंने अब तक 1155 डॉट बॉल फेंकी है। पहले स्थान पर हरभजन सिंह है। उन्होंने 1249 डॉट बॉल फेंकी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लसिथ मलिंगा ने आईपीएल के 122 मैच में सबसे ज्यादा 170 विकेट लिए हैं। उन्होंने लीग के इतिहास में डॉट बॉल फेंकने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 1155 डॉट बॉल फेंकी है। -फाइल

अब रैना नहीं तो उपकप्तान कौन? CSK ने फैन को दिया यह जवाब September 02, 2020 at 05:21PM

नई दिल्ली आईपीएल के स्टार बल्लेबाज () निजी कारणों से आईपीएल (IPL 2020) छोड़कर देश लौट आए हैं। इस बीच एक फैन को (CSK) की टीम में वाइस कैप्टन की चिंता हो गई कि अब कप्तान धोनी के साथ उपकप्तान की भूमिका कौन निभाएगा? बस फिर क्या था, इस फैन ने सोशल वेबसाइट टि्वटर पर सीएसके से यह सवाल पूछ लिया। लेकिन हाजिर जवाबी में आगे रहने वाली चेन्नै की टीम ने भी इसका जवाब देने में देर नहीं लगाई। चेन्नै की टीम ने जब इस फैन को उसके इस सवाल का ऐसा खूबसूरत जवाब दिया, जिसने सभी का दिल जीत लिया। टि्वटर पर बिलगेट्स बिल्लू नाम के एक यूजर ने चेन्नै सुपरकिंग्स से सवाल किया था, 'शेरों, अब वाइस कैप्टन कौन है?' सोशल मीडिया पर मौज मस्ती भरे जवाब देने के लिए जानी जाने वाली चेन्नै सुपरकिंग्स ने इसका भी मजेदार जवाब दिया है। सुपरकिंग्स ने इसका जवाब तमिल भाषा में दिया है, जिसका हिंदी मतलब है, 'डर क्यों, जब बुद्धिमान कैप्टन यहां है।' बता दें हाल ही में इंटरनैशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले 33 वर्षीय सुरेश रैना अब तब चेन्नै सुपरकिंग्स में उपकप्तान की भूमिका निभाते रहे हैं। सीएसके में धोनी और रैना की जोड़ी का हमेशा ही महत्वपूर्ण योगदान रहा है। तीन आईपीएल खिताब जीतने वाली चेन्नै सुपरकिंग्स में सुरेश रैना ने हर बार खुद को साबित किया है। हालांकि यह युवा ऑलराउंडर इस बार निजी कारणों के चलते आईपीएल का यह संस्करण छोड़कर भारत लौट आया है। हालांकि रैना ने भारत लौटकर कहा है कि वह एक बार फिर इस टूर्नमेंट में खेलने के लिए अपनी टीम से जुड़ सकते हैं।

पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने कहा- धोनी-कोहली और रोहित को देखकर कप्तानी के गुर सीखे, यह तीनों टीम को एक साथ आगे बढ़ाना चाहते हैं September 02, 2020 at 04:22PM

आईपीएल के इस सीजन में पहली बार किंग्स इलेवन पंजाब की कप्तानी करने वाले केएल राहुल महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा से काफी प्रभावित हैं। उनका कहना है कि उन्होंने इन तीनों को देखकर ही कप्तानी के गुर सीखे हैं। इस साल आईपीएल में वे भी इन तीनों की तरह अपनी टीम को आगे ले जाने की कोशिश करेंगे। उन्होंने दुबई से दिए इंटरव्यू में यह बातें कहीं।

राहुल से जब उनकी कप्तानी में कोहली या धोनी की झलक दिखने से जुड़ा सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यकीनन कोहली, धोनी और रोहित बीते 10 साल में सबसे प्रेरणादायी क्रिकेटर्स और लीडर्स हैं। उनके नीचे खेलने का मौका मिलना ही, सीखने जैसा है।

उन्होंने कहा कि दोनों (कोहली और धोनी) का व्यक्तित्व अलग-अलग है और इनकी कप्तानी का तरीका भी जुदा। लेकिन टीम के लिए उनका जुनून एक समान है, वे हमेशा जीतना और टीम को एक साथ आगे बढ़ाना चाहते हैं।

भारतीय ही नहीं, विपक्षी कप्तानों से भी मैं सीखता हूं: राहुल

राहुल ने इंटरव्यू में आगे कहा कि उन्होंने सिर्फ भारतीय कप्तानों से ही नहीं बल्कि विपक्षी टीम के कप्तानों से भी नेतृत्व क्षमता के गुर सीखे हैं। उन्होंने कहा कि मैं हमेशा सीखने पर निगाहें लगाए रखता था। आप रोहित (मुंबई इंडियंस के कप्तान) केन विलियम्सन जैसे खिलाड़ियों को देखकर काफी कुछ सीखते हो।

उम्मीद करता हूं कि इन्हें देखकर जो बातें सीखी हैं, वो कहीं न कहीं दिमाग में हो ताकि मैं टूर्नामेंट के दौरान इसका इस्तेमाल कर सकूं।

'कप्तानी और विकेटकीपिंग मेरे लिए चुनौती नहीं'

राहुल इस सीजन में कप्तानी के साथ ही विकेटकीपिंग करेंगे। ऐसे में दोहरी चुनौती को अपने लिए वे कितना कठिन मानते हैं, इससे जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि इससे मेरे खेल पर कोई असर पड़ेगा या नहीं। लेकिन मैं यह जिम्मेदारी उठाने के लिए तैयार हूं। यह ऐसी बात है, जिसे मैंने हमेशा पसंद किया है। मैं खुले दिमाग से मैदान पर जाऊंगा और सीखने की कोशिश करूंगा।

राहुल पहली बार पंजाब की कप्तानी करेंगे

राहुल आईपीएल के इस सीजन में पहली बार पंजाब टीम की कप्तानी करेंगे। उन्होंने आईपीएल के पिछले सीजन में 14 मैच में 593 रन बनाए थे। वे लीग में अब तक 67 मैच में 1977 रन बना चुके हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
केएल राहुल(बाएं) महेंद्र सिंह धोनी (बीच में) के साथ। राहुल आईपीएल के इस सीजन में कप्तानी के साथ ही विकेटकीपिंग भी करेंगे। वे लीग में अब तक 67 मैच में 1977 रन बना चुके हैं। -फाइल

6 हजार करोड़ रु. में 5 साल के लिए मैनचेस्टर सिटी से जुड़ सकते हैं मेसी, हर घंटे 14 लाख की कमाई करेंगे September 02, 2020 at 03:52PM

बार्सिलोना के कप्तान लियोनेल मेसी का मानना है कि वह क्लब छोड़ चुके हैं। वह खुद को फ्री एजेंट मान रहे हैं। पिछले हफ्ते ही उन्होंने फैक्स भेजकर क्लब को यह जानकारी दे दी थी। इसके बाद टेस्ट और ट्रेनिंग में भी नहीं पहुंचे।

यूरोपियन मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, मेसी इंग्लिश क्लब मैनचेस्टर सिटी के साथ 5 साल की डील के लिए राजी हो गए हैं। यह डील 700 मिलियन यूरो (करीब 6 हजार करोड़ रुपए) की होगी। इस तरह मेसी हर घंटे 14 लाख की कमाई करेंगे।

मेसी 2 सीजन न्यूयॉर्क सिटी से खेल सकते हैं

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि वे तीन सीजन मैनचेस्टर सिटी और दो सीजन सिटी फुटबॉल ग्रुप की टीम न्यूयॉर्क सिटी के लिए खेलेंगे। यह क्लब अमेरिका की मेजर लीग सॉकर (एमएलएस) में खेलती है।

मेसी के पिता बार्सिलोना के अधिकारियों से बात करेंगे

इस बीच, मेसी के पिता और एजेंट जॉर्ज मेसी बार्सिलोना पहुंच गए हैं। उनके क्लब के अध्यक्ष जोसेफ बार्टोमु और टीम के अन्य अधिकारियों के साथ मुलाकात करने की उम्मीद है। लेकिन यह साफ नहीं है कि बैठक कब होगी। एयरपोर्ट पर सवाल किए जाने पर उन्होंने कहा, ‘मुझे कुछ पता नहीं है।’

बार्सिलोना को 4 बार चैम्पियंस लीग चैम्पियन बनाया

मेसी ने बार्सिलोना को 10 ला लिगा और 4 चैम्पियंस लीग समेत 34 खिताब जिताए हैं। मेसी 30 जून को ही 700 गोल करने वाले दुनिया के 7वें खिलाड़ी बने हैं। इसमें क्लब के लिए 630 और अपने देश अर्जेंटीना के लिए 70 गोल शामिल हैं। सबसे ज्यादा 805 गोल का रिकॉर्ड ऑस्ट्रिया के जोसेफ बिकन के नाम है।

1180 करोड़ के साथ मेसी सबसे अमीर फुटबॉलर हैं

मेसी दुनिया के सबसे अमीर फुटबॉलर हैं। मेसी ने पिछले साल रोनाल्डो से 108 करोड़ रु. ज्यादा कमाए। मेसी की कमाई 120 मिलियन पाउंड (करीब 1180 करोड़ रुपए) है। वहीं, रोनाल्डो की कमाई 1072 करोड़ रुपए है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लियोनल मेसी ने साल 2000 में 13 साल की उम्र में स्पेनिश क्लब बार्सिलोना से कॉन्ट्रैक्ट किया था। -फाइल

लीग की 8 में से 7 टीमों के कोच विदेशी; वजह- फ्रेंचाइजी बड़े नाम और रुतबे वाले कोच को महत्व देती हैं, अब तक हर बार विदेशी की कोचिंग में टीमें चैंपियन बनीं September 02, 2020 at 03:16PM

आईपीएल के मौजूदा सीजन में 8 में से 7 टीमों के कोच विदेशी हैं, जबकि सिर्फ एक टीम का कोच भारतीय है। दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग हैं। ऐसे ही स्टीफन फ्लेमिंग चेन्नई सुपर किंग्स, ब्रेंडन मैक्कुलम कोलकाता नाइटराइडर्स, महेला जयवर्धने मुंबई इंडियंस, एंड्रयू मैक्डोनाल्ड राजस्थान रॉयल्स, ट्रेवर बेलिस सनराइजर्स हैदराबाद और साइमन कैटिच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कोच हैं। सिर्फ किंग्स इलेवन पंजाब के कोच अनिल कुंबले हैं।

इसकी वजह है कि फ्रेंचाइजी बड़े नाम और रुतबे वाले कोच को प्राथमिकता देती हैं। अब तक हुए 12 सीजन में हर बार विदेशी की कोचिंग में ही टीमें चैंपियन बनी हैं। न्यूजीलैंड के फ्लेमिंग दूसरे सीजन से सीएसके के कोच रहे हैं। टीम तीनों बार उनकी कोचिंग में ही चैंपियन बनी। सीएसके का लीग में जीत का प्रतिशत 61.28 है, जो किसी भी अन्य टीम से ज्यादा है।

बिग बैश लीग समेत अन्य टी-20 लीग में भारतीय कोच की संख्या नहीं के बराबर है
1. टीमों की जरूरत अलग-अलग: पूर्व सीईओ

मुंबई इंडियंस के पूर्व सीईओ शिशिर हतंगड़ी के मुताबिक, कोच के तौर पर आपका नाम और रुतबा बड़ा होना चाहिए। फ्रेंचाइजी वैसे नामों को ही प्राथमिकता देती हैं। दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व सीईओ हेमंत दुआ ने बताया कि भारतीय कोचों के साथ भेदभाव नहीं होता है। टीमों की जरूरत अलग-अलग तरह की होती है। आईपीएल एक ग्लोबल लीग है। ऐसा नहीं हो सकता कि रणजी में अच्छा करने वाले कोच आईपीएल में कोचिंग करने लगें, क्योंकि दोनों अलग तरह की क्रिकेट है।

2. घरेलू खिलाड़ियों से फीडबैक लेते हैं: आकाश चोपड़ा
केकेआर के लिए खेल चुके आकाश चोपड़ा का कहना है कि शाहरुख खान ने तय किया कि बेस्ट कोच और सपोर्ट स्टाफ को शामिल किया जाए। इसलिए बुकानन, एंड्रयू लीपस टीम में आए। कप्तान घरेलू खिलाड़ियों के फीडबैक लेते हैं, जो किसी कोच के साथ खेल चुके हैं। अगर कोहली ने कर्स्टन को चुना, तो उन्होंने बेंगलुरु के खिलाड़ियों से बात की होगी।

3. कोच के लिए कोटा सिस्टम हो: राजपूत
मुंबई इंडियंस के पूर्व कोच लालचंद राजपूत सवाल करते हैं कि ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग या किसी दूसरी टी-20 लीग में भारतीय कोचों को कितने मौके मिलते हैं? लेकिन, आईपीएल में हम अपने ही कोचों को अहमियत नहीं देते। भारतीय कोचों को प्रोत्साहित करने के लिए राजपूत कोच के लिए ‘कोटा सिस्टम’ की वकालत करते हैं। वे कहते हैं कि प्लेइंग इलेवन में 4 से ज्यादा विदेशी नहीं होते। उसी तर्ज पर कोचिंग में भी कुछ ऐसी ही व्यवस्था अपनाने की जरूरत है।

लक्ष्मण सनराइजर्स के मेंटर तो कैफ दिल्ली के बल्लेबाजी कोच
ऐसा नहीं है कि भारतीय कोच बिल्कुल ही नदारद हैं। वीवीएस लक्ष्मण जहां हैदराबाद में मेंटर हैं, तो मुंबई इंडियंस के लिए डायेरक्टर ऑफ क्रिकेट ऑपरेशंस जहीर खान हैं। राजस्थान ने स्थानीय खिलाड़ी दिशांत याज्ञनिक को फील्डिंग कोच चुना है। राजस्थान में पूर्व भारतीय साईराज बहुतुले भी हैं। धीरे-धीरे ही सही भारतीय खिलाड़ियों का प्रतिनिधित्व बढ़ रहा है। दिल्ली के लिए विजय दाहिया हेड टैलेंट स्काउट की भूमिका निभाते हैं। कैफ बल्लेबाजी कोच हैं।

अलग-अलग टीमों में वसीम जाफर, एल. बालाजी, अभिषेक नायर, ओंकार साल्वी सहायक कोच के तौर पर जुड़े नजर आते हैं। लेकिन हकीकत यही है कि कोचिंग का तकरीबन तीन-चौथाई हिस्सा विदेशियों से भरा है, ना कि भारतीयों से। आदर्श स्थिति में शायद ये अनुपात उल्टा होना चाहिए था।

ये भी पढ़ सकते हैं...

1. रिपोर्ट में दावा- रैना धोनी जैसा होटल का रूम नहीं मिलने से नाराज थे; सीएसके ने कहा- कामयाबी उनके सिर चढ़कर बोल रही

2. सुरेश रैना के हटने से चेन्नई की टीम पर क्या असर पड़ेगा? टीम में बदल सकता है इन खिलाड़ियों का रोल



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ मस्ती के मूड में नजर आए टीम के कोच रिकी पोटिंग।

यूएस ओपन में ओसाका रंगभेद का शिकार हुए 7 लोगों के नाम का मास्क पहनकर खेलेंगी; ओपनिंग मैच में ब्रेओना टेलर नाम की महिला का मास्क पहना September 01, 2020 at 11:57PM

दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली महिला एथलीट जापान की नाओमी ओसाका रंगभेद का हर मोर्चे पर विरोध कर रही हैं। उन्होंने यूएस ओपन टूर्नामेंट में भी ऐसा ही करने का फैसला किया है। ओसाका ने इसकी शुरुआत अपने ओपनिंग मैच से कर दी। मिसाकी दोई के खिलाफ हुए मुकाबले में वे अश्वेत महिला ब्रेओनी टेलर को सम्मान देने के इरादे से उनके नाम का मास्क पहनकर खेलीं।

वे टूर्नामेंट के फाइनल तक रंगभेद के खिलाफ लोगों को जागरुक करने के लिए सात अलग-अलग अश्वेतों के नाम के मास्क पहनकर खेलेंगी।

मार्च में ब्रेओना की मौत हो गई थी
नर्सिंग की पढ़ाई कर रही ब्रेओना को इसी साल मार्च में अमेरिका के लुइविल में पुलिस ने उनके घर में ही गोली मार दी थी, जिससे उनकी मौत हो गई थी। पुलिस ड्रग तस्करी के एक मामले की जांच के लिए ब्रेओना के घर पहुंचीं थीं। हालांकि, पुलिस को उसके घर से ड्रग्स नहीं मिले थे।

लोगों में जागरूकता लाना जरूरी: ओसाका
ओसाका ने कहा कि मुझे पता है कि टेनिस को दुनिया भर में देखा जाता है और शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो ब्रेओना टेलर की कहानी को नहीं जानता है। शायद वे इसे पसंद करेंगे। मेरे लिए (इसके बारे में) सिर्फ जागरूकता फैलाना है। मुझे ऐसा लगता है कि कहानी को जितने लोग जानते हैं, उतना ही दिलचस्पी लेंगे और वे इसमें शामिल हो जाएंगे।

ओसाका वेस्टर्न ओपन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल से हट गईं थीं

बीते गुरुवार को ओसाका विस्कॉन्सिन में एक अश्वेत जैकब ब्लैक को पुलिसकर्मियों द्वारा गोली मारने के विरोध में वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल से हट गईं थीं। उनके अलावा एनबीए, मेजर लीग सॉकर के खिलाड़ियों ने भी इस घटना के विरोध में मैच खेलने से इनकार कर दिया था।

इसके बाद यूएस ओपन और एनबीए के ऑर्गेनाइजर्स को उस दिन के सभी मैच कैंसिल करने पड़े थे। हालांकि, बाद में ओसाका सेमीफाइनल मैच खेलने के लिए तैयार हो गईं थीं और कोर्ट में भी ब्लैक लाइव्स मैटर लिखी टी-शर्ट पहनकर उतरी थीं। वे टूर्नामेंट के फाइनल में भी पहुंचीं थी, लेकिन चोट के कारण खिताबी मुकाबला नहीं खेल पाईं।

ओसाका सबसे ज्यादा कमाई करने वाली महिला एथलीट

ओसाका इसी साल जून में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली महिला एथलीट बनी हैं। उन्होंने पिछले साल 37.4 मिलियन डॉलर (करीब 284 करोड़ रुपए) की कमाई की थी। ओसाका ने 4 साल से इस लिस्ट में टॉप पर काबिज अमेरिका की सेरेना विलियम्स को पीछे छोड़ा था।

ओसाका ने कमाई के मामले में सेरेना को पीछे छोड़ा था

सेरेना की कमाई ओसाका से करीब 11 करोड़ रुपए कम रही। हालांकि, दोनों ने कमाई के मामले में रूस की मारिया शारापोवा का रिकॉर्ड तोड़ा था। शारापोवा ने 2015 में सबसे ज्यादा 29.7 मिलियन डॉलर (करीब 226 करोड़ रुपए) की कमाई की थी।

ओलिंपिक में जापान की तरफ से खेलेंगी ओसाका
ओसाका ने लगातार दो ग्रैंड स्लैम जीते हैं। उन्होंने 2018 में यूएस ओपन और 2019 में ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता था। ओसाका अगले साल टोक्यो ओलिंपिक में जापान की ओर से खेलेंगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वर्ल्ड नंबर-9 जापान की नाओमी ओसाका ने कहा कि मुझे ऐसा लगता है कि ब्रेओना की कहानी को जितने लोग जानते हैं, उतना ही दिलचस्पी लेंगे और वे इसमें शामिल हो जाएंगे।

इशांत शर्मा का जन्मदिन, कोहली, धवन और अन्य खिलाड़ियों ने यूं दी बधाई September 01, 2020 at 11:05PM

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और दिल्ली कैपिटल्स के साथी खिलाड़ी शिखऱ धवन और श्रेयस अय्यर ने तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को बुधवार को उनके 32वें जन्मदिन पर बधाई दी। इशांत फिलहाल दिल्ली कैपिटल्स की टीम के साथ आईपीएल के 13वें एडिशन के लिए दुबई में हैं। आईपीएल का 13वां एडिशन 19 सितंबर से शुरू हो रहा है।

सुरेश रैना ने बताई- IPL 2020 छोड़कर भारत लौटने की असली वजह September 01, 2020 at 11:16PM

चेन्नै सुपरकिंग्स के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) आईपीएल 2020 को निजी कारणों से छोड़कर भारत लौट आए हैं। रैना की लौटने की वजह साफ न होने से कई प्रकार के कयास लगाए गए। लेकिन अब इस स्टार खिलाड़ी ने अपने लौटने की असली वजह बता दी है।

सीएसके (CSK) के स्टार खिलाड़ी सुरेश रैना (Suresh Raina) ने आईपीएल (2020) को छोड़कर भारत लौटने की सही वजह बताई है। रैना ने कहा कि उनका सीएसके से कोई मन-मुटाव नहीं है। उन्हें इस खास कारण के चलते IPL छोड़कर भारत लौटना पड़ा।


सुरेश रैना ने बताई- IPL 2020 छोड़कर भारत लौटने की असली वजह

चेन्नै सुपरकिंग्स के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) आईपीएल 2020 को निजी कारणों से छोड़कर भारत लौट आए हैं। रैना की लौटने की वजह साफ न होने से कई प्रकार के कयास लगाए गए। लेकिन अब इस स्टार खिलाड़ी ने अपने लौटने की असली वजह बता दी है।



पहले कहा गया रैना कोविड- 19 से डरकर लौटे
पहले कहा गया रैना कोविड- 19 से डरकर लौटे

रैना के भारत लौटने के फैसले के बाद कुछ खबरें सामने आईं कि चेन्नै सुपरकिंग्स (CSK) की टीम में जब कुछ खिलाड़ियों के कोरोना टेस्ट पॉजिटिव निकले तो रैना डर गए और उनका डर इतना हावी हो गया कि वह वहां रुकने को राजी ही नहीं हुए। उन्होंने कप्तान एमएस धोनी और कोच स्टीवन फ्लेमिंग से बार बार बात की, जिसके बाद उन्हें टूर्नमेंट से वापस भेजना ही सही समझा गया।



रूम को लेकर हुआ विवाद
रूम को लेकर हुआ विवाद

इसके बाद खबरें सामने आईं कि रैना को दुबई के ताज होटल में जो रूम मिला था वह कप्तान और कोच की तरह आलीशान नहीं था। उनके रूम में बालकनी भी नहीं थी तो रैना इससे नाराज थे और वह वहां रहकर पूरा टूर्नमेंट खेलने को राजी नहीं थे। इसलिए वह भारत लौट आए।



श्रीनिवासन भी बोले- कामयाबी सिर चढ़कर बोल रही है, तुनकमिजाज हो गए हैं रैना
श्रीनिवासन भी बोले- कामयाबी सिर चढ़कर बोल रही है, तुनकमिजाज हो गए हैं रैना

चेन्नै सुपरकिंग्स (CSK) के मालिक एन. श्रीनिवासन ने भी रैना के देश लौटने के बाद उनके खिलाफ बयान देकर मामले को और तूल दी थी। उन्होंने कहा था कि कामयाबी ने इस क्रिकेटर को तुनकमिजाज बना दिया है। हालांकि अगले ही दिन श्रीनिवासन ने यह कहा कि उनके बयान को गलत अर्थों में पेश किया गया। वह रैना को लेकर ऐसा नहीं बोल रहे थे।



रैना के रिश्तेदारों पर पंजाब में हुआ है हमला
रैना के रिश्तेदारों पर पंजाब में हुआ है हमला

इस बीच रैना के बुआ के परिवार पर पंजाब के पठानकोट में कुछ डकैतों ने हमला कर दिया था। इस हमले में रैना के फूफा की पहले ही मृत्यु हो चुकी थी, जबकि उनके दो कजन और बुआ की हालत गंभीर बनी हुई थी। सोमवार रात रैना की एक कजन ने भी दम तोड़ दिया और उनकी बुआ की हालत भी नाजुक बनी हुई है। रैना ने कहा कि टूर्नमेंट छोड़कर देश लौटने की यही असली वजह थी क्योंकि इस वक्त परिवार को मेरी सबसे ज्यादा जरूरत थी।



रैना बोले- CSK और मेरे बीच कोई विवाद नहीं
रैना बोले- CSK और मेरे बीच कोई विवाद नहीं

32 वर्षीय सुरेश रैना ने हमारी सहयोगी वेबसाइट क्रिकबज से कहा, 'सीएसके आज भी मेरे परिवार की तरह है। उसे छोड़कर देश लौटने का फैसला आसान नहीं था। लेकिन परिवार को यहां ज्यादा जरूरत थी और मेरे और सीएसके के बीच में अभी भी गहरा नाता है। धोनी भाई मेरी जिंदगी में खास स्थान रखते हैं।'



सीएसके लिए अभी 4-5 साल और खेलूंगा: सुरेश रैना
सीएसके लिए अभी 4-5 साल और खेलूंगा: सुरेश रैना

इस लेफ्टहैंडर से जब सीएसके से विवाद पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'कोई भी 12.5 करोड़ रुपये को यूं ही पीठ नहीं दिखा सकता। इसके पीछे एक ठोस कारण चाहिए। मैं भले ही इंटरैशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुका हूं। लेकिन मैं अभी भी जवान हूं और मैं उनके लिए आने वाले 4-5 साल और खेलना चाहता हूं।'



सीएसके लिए अभी 4-5 साल और खेलूंगा: सुरेश रैना
सीएसके लिए अभी 4-5 साल और खेलूंगा: सुरेश रैना

इस लेफ्टहैंडर से जब सीएसके से विवाद पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'कोई भी 12.5 करोड़ रुपये को यूं ही पीठ नहीं दिखा सकता। इसके पीछे एक ठोस कारण चाहिए। मैं भले ही इंटरैशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुका हूं। लेकिन मैं अभी भी जवान हूं और मैं उनके लिए आने वाले 4-5 साल और खेलना चाहता हूं।'



सुरेश रैना सबसे अच्छे क्रिकेटरों में शामिल: डैरेन सैमी September 01, 2020 at 10:41PM

मुकेश थपलियाल, नई दिल्ली वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान (Daren Sammy) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को टी20 क्रिकेट का मक्का कहा है। इसके साथ ही उन्होंने (Suresh Raina) और महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की तारीफ की है। सैमी फिलहाल कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में सेंट लूसिया जोउक्स (St. Lucia Zouks) के लिए खेल रहे हैं। उन्होंने हमारे सहयोगी टाइम्सऑफइंडिया डॉट कॉम से बात करते हुए कहा कि टी20 क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नमेंट है। इसे भी पढ़ें- रैना बेहतरीन इनसान दो बार टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाले कप्तान सैमी ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना को काफी शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि मैं जितने क्रिकेटरों से मिला हूं उनमें सुरेश रैना सबसे अच्छे क्रिकेटर हैं। वह सबसे अच्छे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर जिनके पास ग्रेस है, एक नम्र इनसान और स्टाइलिश बल्लेबाज। रैनी की फील्डिंग की भी तारीफ सैमी ने रैना की फील्डिंग की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि जोंटी रोड्स ने रैना को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फील्डर चुना था। जरूरी है कि हम रैना के योगदान को सराहें। रैना-धोनी की दोस्ती उन्होंने कहा कि रैना और धोनी का एक ही दिन, एक ही समय पर संन्यास लेना उन दोनों की दोस्ती को दिखाता है। साथ ही इससे यह भी पता चलता है कि धोनी के लिए रैना के मन में कितना सम्मान है। सैमी ने कहा कि धोनी और रैनै के रूप में भारत ने दो महान क्रिकेटरों को खो दिया है। पूर्व कैरेबियाई कप्तान का मानना है कि धोनी की जगह तो कोई नहीं ले पाएगा, खास तौर पर बतौर कप्तान। इसके साथ ही जहां तक रैना की बात है तो उनका स्ट्रोक प्ले और फील्ंडिग भी बकमाल थी।

आईपीएल शुरू होने से पहले विलियमसन को किस बात का डर September 01, 2020 at 10:01PM

वेलिंगटन न्यूजीलैंड के कप्तान () ने कोविड-19 महामारी के बीच 19 सितंबर से शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के लिए संयुक्त अरब अमीरात ( in UAE) रवाना होने से पहले कहा कि उनके मन में थोड़ी आशंका बनी हुई है। चेन्नै सुपरकिंग्स (सीएसके) के 13 सदस्य वायरस पॉजीटिव (CSK players Covid-19 Positive) पाए गए थे जिनमें दो खिलाड़ी भी शामिल हैं। इससे के खिलाड़ी विलियमसन (SRH team) चिंतित है। वह गुरुवार को यूएई के लिए रवाना होंगे। विलियमसन ने कहा, ‘यही वजह है कि उन्हें प्रत्येक टीम को अलग अलग होटलों में ठहराया है।’ उन्होंने कहा, ‘लेकिन निश्चित तौर पर यह बुरी खबर है। आप किसी भी उस व्यक्ति के करीब नहीं जाना चाहते जो कोविड से संक्रमित हो। मैंने सुना है कि उनमें बीमारी के लक्षण नहीं हैं और कुछ दिन तक अलग थलग रहने के बाद उम्मीद है कि वे ठीक होकर वापसी करेंगे।’ विलिमयसन न्यूजीलैंड के उन छह खिलाड़ियों में शामिल है जो इस टूर्नामेंट में खेलेंगे। कोरोना वायरस के कारण टूर्नामेंट भारत के बजाय यूएई में आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘जाहिर है कि थोड़ी आशंका है विशेषकर तब जबकि समय करीब आता जा रहा है। अब केवल दो दिन का समय है जबकि आपको यह सोचना है कि आपको बेहद सतर्क और अनुशासित रहना होगा।’ आईपीएल 19 सितंबर से दस नवंबर तक तीन शहरों शारजाह, दुबई और अबुधाबी में खेला जाएगा।

थॉमस ऐंड उबेर कप से पीवी सिंधु ने नाम वापस लिया September 01, 2020 at 10:20PM

नई दिल्लीवर्ल्ड बैडमिंटन रैंकिंग (BWF) में दुनिया की नंबर 3 खिलाड़ी () ने से निजी कारणों से अपना नाम वापस ले लिया है। यह टूर्नमेंट 3 से 11 अक्टूबर तक डेनमार्क में आयोजित होना है। पीवी सिंधु के पिता पीवी रमना ने इस बात की जानकारी दी। देश की इस शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी ने भारतीय बैडमिंटन संघ को इसकी जानकारी पहले ही दे दी है कि वह निजी कारणों से इस टूर्नमेंट में भाग नहीं ले पाएंगी। कोविड- 19 के चलते लंबे समय से ब्रैक पर चल रहीं सिंधु ने इस टूर्नमेंट से प्रतिस्पर्धी बैडमिंटन में वापसी का प्लान किया था। लेकिन फिलहाल उनकी वापसी आगे के लिए टल गई है। वर्तमान में सिंधु SAI-गोपीचंद अकैडमी में अपने कोरियन कोच पार्क ताई-सैंग और नैशनल कोच पुलेला गोपीचंद की देखरेख में किदांबी श्रीकांत, बी. साइ प्रणीत और एन. सिक्की रेड्डी के साथ प्रैक्टिस कर रही हैं।

आईपीएल में कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के लिए खिलाड़ियों के साथ फैमिली मेंबर्स को भी पहनना है ब्लूटूथ बैज, हेल्थ ऐप में रोज बॉडी टेम्प्रेचर की जानकारी देनी है September 01, 2020 at 10:37PM

आईपीएल में कोरोना से कोई खलल न पड़े, इसलिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) हर मुमकिन कोशिश कर रहा है। इसी सिलसिले में बोर्ड ने लीग में शामिल खिलाड़ियों, ऑफिशियल्स को कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के लिए ब्लूटूथ बैज दिए हैं। खिलाड़ियों के साथ यूएई आए फैमिली मेंबर्स को भी यह बैज पहनना जरूरी है। वहीं, एक हेल्थ ऐप भी तैयार किया गया है, जिसमें सभी को रोज बॉडी टेम्प्रेचर की जानकारी देनी है।

एक फ्रेंचाइजी ऑफिशियल ने न्यूज एजेंसी को बताया कि हर टीम को व्हिसल के आकार का एक छोटा इलेक्ट्रॉनिक बैज दिया गया है। खिलाड़ियों को हर वक्त यह ब्लूटूथ बैज पहनकर रखना है। इसका डेटा सीधे बीसीसीआई के पास जाता है। इससे किसी के भी कोरोना संक्रमित होने की सूरत में उसकी कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग में मदद मिलेगी और संक्रमण को फैलने से रोका जा सकेगा।

सिर्फ सोते वक्त ही इस बैज को खोला जा सकता है

ऑफिशियल ने आगे बताया कि होटल के कमरे के अंदर जाने के बाद इस बैज को खोला जा सकेगा। लेकिन कमरे से बाहर रहने की सूरत में हर किसी के लिए यह बैज पहनना जरूरी है। हालांकि, मैच के दौरान खिलाड़ी इसे उतार सकेंगे।

हेल्थ ऐप से सेहत पर नजर रखी जा रही

एक और फ्रेंचाइजी ऑफिशियल ने न्यूज एजेंसी को बताया कि खिलाड़ियों, ऑफिशियल्स और फैमिली मेंबर्स की हेल्थ पर नजर रखने के लिए बीसीसीआई ने एक हेल्थ ऐप तैयार किया है। हर व्यक्ति को रोज इस हेल्थ ऐप में अपनी सेहत से जुड़ी जानकारी देनी है। खासतौर पर अपना बॉडी टेम्प्रेचर बताना है।

कोरोना खतरे के लिए पहले ही अलर्ट कर देता है ऐप

ऑफिशियल ने कहा कि हेल्थ ऐप अच्छा है। यह ऐप आपको संक्रमण के खतरे के बारे में पहले से ही अलर्ट करता है। इसकी मदद से आप खुद अपनी सेहत पर नजर रख सकते हैं। इसके लिए आपको ऐप में लॉग-इन करके अपने शरीर का तापमान डालना है और बाकी चीजें यह खुद ही बता देता है।

इसके अलावा बीसीसीआई ने यूएई पहुंचने पर सभी फ्रेंचाइजियों के लिए एक वेबिनार भी रखा था। इसमें आईपीएल के लिए तैयार किए गए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर की सारी जानकारी दी गई थी।

बीसीसीआई के कोरोना प्रोटोकॉल की बड़ी बातें

  • खिलाड़ियों को होटल में एकदूसरे के कमरे में जाने की इजाजत नहीं है।
  • बायो सिक्योर बबल में एंट्री के बाद खिलाड़ी उससे बाहर नहीं जा सकते हैं।
  • बायो-सिक्योर प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वाले को 7 दिन के लिए क्वारैंटाइन रहना होगा।
  • परिवारों को भी बायो-सिक्योर माहौल के बाहर किसी से मिलने की अनुमति नहीं है।
  • कोरोना पॉजिटिव होने के बाद 14 दिन खिलाड़ियों को क्वारैंटाइन होना रहेगा।
  • परिवार के लोग खिलाड़ी के साथ बस में सफर नहीं कर सकते हैं।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
चेन्नई सुपरकिंग्स टीम 4 सितंबर से ट्रेनिंग शुरू कर सकेगी। मैच के दौरान खिलाड़ी कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के लिए तैयार किए गए ब्लूटूथ बैज को उतार सकेगी। -फाइल

भारत बना शतरंज का वर्ल्ड चैंपियन, इतना सन्नाटा क्यों September 01, 2020 at 09:38PM

भारतीय टीम ने शतरंज ओलिंपियाड में रूस के साथ संयुक्त रूप से गोल्ड जीतकर इतिहास रच दिया है। यह सफलता क्रिकेट और हॉकी में विश्व कप और टेनिस में डेविस कप जीतने जैसी है, पर इसे लेकर देशवासियों और भारतीय मीडिया की प्रतिक्रिया बहुत उत्साहपूर्ण नहीं कही जा सकती है।

आपसी मतभेद भुलाकर क्रिकेट हित में फैसला लें CA और चैनल 7: टिम पेन September 01, 2020 at 09:44PM

मेलबर्न ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान () ने बुधवार को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और प्रसारक चैनल सेवन से मतभेद दूर करने और देश में खेल को आगे बढ़ाने के लिए मिलकर काम करने का आग्रह किया। पिछले सप्ताह चैनल सेवन ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पर कोविड-19 से प्रभावित 2020-21 के लिए घरेलू और अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर को सही तरह से व्यवस्थित नहीं करने का आरोप लगाते हुए 45 करोड़ अमेरिकी डॉलर का अनुबंध समाप्त करने की धमकी दी थी। पेन ने 'द वेस्ट ऑस्ट्रेलियन' समाचार पत्र से कहा, 'मुझे लगता है कि वे इस सप्ताह बातचीत करेंगे। यह जरूरी है। उम्मीद है कि वे मतभेद भुलाकर मिलकर काम करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि हम केवल चैनल सेवन, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के नहीं बल्कि इस देश में क्रिकेट के हित में सर्वश्रेष्ठ फैसला करें।' उन्होंने कहा, 'उन्हें मिलकर काम करने और खेल के हित में आगे बढ़ने की जरूरत है। उम्मीद है कि मतभेदों को दूर करेंगे जिससे हम सभी आगे बढ़ सकें।'

Eng vs Pak: हैदर अली ने डेब्यू मैच में लगाई हाफ सेंचुरी, बनाया रेकॉर्ड September 01, 2020 at 08:55PM

मैनचेस्टर पाकिस्तान के उन्नीस साल के ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनैशनल में डेब्यू किया। और अपना नाम रेकॉर्ड बुक में दर्ज करवा लिया। मंगलवार को टी20 इंटरनैशनल सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में हैदर अली को मौका मिला। और इस युवा खिलाड़ी ने इस मौके को भरपूर तरीके से भुनाया भी। दाएं हाथ का यह बल्लेबाज अपने पहले ही टी20 इंटरनैशनल में हाफ सेंचुरी लगाने वाला पहला पाकिस्तानी खिलाड़ी बन गया। पाकिस्तान ने मैच जीता और सीरीज 1-1 से बराबर रही। हैदर अली से पहले पाकिस्तान की ओर से टी20 इंटरनैशनल डेब्यू पर सर्वाधिक स्कोर का रेकॉर्ड उमर अमीन के नाम था जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 47 रन बनाए थे। अनुभवी बल्लेबाज मोहम्मद हफीज ने नाबाद 86 रन बनाए और अली ने 54 रन की पारी खेली। पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट पर 190 रन बनाए। अपनी 33 गेंद की पारी में उन्होंने पांच चौके और दो छक्के लगाए। अली और हफीज में 20 साल का अंतर है। 19 साल के अली और 39 साल के हैं हफीज लेकिन उनका स्ट्रोक प्ले काफी समान रहा। दोनों के बीच तीसरे मैच में पूरे 100 रन की पार्टनरशिप हुई। दोनों जब क्रीज पर साथ आए तो पाकिस्तान का स्कोर दो विकेट पर 32 रन था। हैदर अली तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए। सलामी बल्लेबाज फखर जमां सिर्फ एक रन बनाकर बोल्ड हो गए थे। लेकिन इन हालात में अली ने संयम के साथ बल्लेबाजी की। उन्होंने परिपक्वता दिखाई और 28 गेंद पर अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की। मैच के बाद मोहम्मद हफीज ने स्काई स्पोर्ट्स से कहा, 'उन्होंने दबाव में अच्छी बल्लेबाज की। मैं बस उन्हें सपॉर्ट करने की कोशिश कर रहा था।' इंग्लैंड का स्कोर एक समय पर चार विकेट पर 69 रन था लेकिन यहां से मोईन अली ने 33 गेंद पर 61 रन बनाकर अपनी टीम के लिए उम्मीदें जिंदा रखीं। लेकिन चोटिल मोहम्मद आमिर की जगह टीम में शामिल किए गए वहाब रियाज ने पहले क्रिस जॉर्डन को रन आउट किया और फिर मोईन को अपनी ही गेंद पर कैच कर स्कोर 8 विकेट पर 174 रन पहुंचा दिया। आखिरी दो गेंद पर इंग्लैंड को 12 रन चाहिए थे।। टॉम करन ने छक्का लगाकर मैच को रोमांचक बना दिया। लेकिन हारिस राउफ ने आखिरी गेंद पर यॉर्कर फेंककर पाकिस्तान को मैच जितवा दिया।