Friday, March 19, 2021

IND vs ENG : फाइनल से कम नहीं आज का T20 मैच, जो जीता-ट्रोफी उसकी March 19, 2021 at 07:54PM

अहमदाबादभारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में टी20 सीरीज का पांचवां और अंतिम मुकाबले में उतरेगी तो उसकी निगाहें ट्रोफी पर होंगी। मेजबान टीम इस सीरीज में आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए खाका तैयार करने के इरादे से उतरी थी, लेकिन आज जब वह अंतिम मुकाबले में उतरेगी तो उसकी प्राथमिकता वर्ल्ड कप टीम नहीं बल्कि सीरीज में जीत होगी। सीरीज फिलहाल 2-2 से बराबरी पर है और मेजबान होने के नाते भारतीय टीम किसी भी हाल में सीरीज गंवाना नहीं चाहेगी। वहीं, टी20 की वर्ल्ड रैंकिंग्स में नंबर वन पर चल रही इंग्लैंड की टीम भी अपनी प्रतिष्ठा बचाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाएगी। सीरीज का यह पांचवां और अंतिम टी20 मैच किसी बड़े फाइनल से कम नहीं है। पढ़ें, मिले दो तुरुप के इक्केइस स्थिति में टीम इंडिया इस मुकाबले में बिना कोई जोखिम लेते हुए अपनी बेस्ट इलेवन ही उतारना चाहेगी और एक तरह से यह वर्ल्ड कप के लिए अपनी मुख्य टीम का खाका तैयार करने की तरफ एक मजबूत कदम भी कहलाएगा। भारत ने अब तक सीरीज में बेपरवाह रवैया अपनाया है। कुछ नए चेहरों को आजमाया भी और बेंच मजबूत करने में सफलता भी मिली। सीरीज के दौरान टीम को ईशान किशान और सूर्यकुमार यादव के रूप में तुरुप के इक्के मिले हैं। इन दोनों ने अच्छी पारियां खेलकर टीम को नए विकल्प उपलब्ध कराए हैं। तेवतिया को मिलेगा मौका! ईशान किशन और सूर्यकुमार ने जहां अपनी पहली सीरीज में बड़ा प्रभाव छोड़ा वहीं हरियाणा के ऑलराउंडर राहुल तेवतिया टीम में शामिल एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें पदार्पण का मौका नहीं मिला है। आज हालांकि उन्हें अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का मौका मिल सकता है। राहुल बने कमजोर कड़ी टॉप ऑर्डर में लोकेश राहुल की फॉर्म भारत के लिए चिंता का विषय है। उन्होंने पहले तीन मैचों में एक, शून्य और शून्य का स्कोर बनाया और चौथे मैच में भी 14 रन से आगे नहीं बढ़ पाए। यह देखने वाली बात होगी कि टीम मैनेजमेंट उन्हें आखिरी मुकाबले में मौका देता है या नहीं। भारत के लिए इस सीरीज का एक और सकारात्मक पहलू हार्दिक पंड्या का गेंदबाजी में योगदान देना रहा। हालांकि वह बल्ले से वह कमाल नहीं दिखा सके हैं। मॉर्गन भी पूरी तरह तैयारइंग्लैंड भी जोस बटलर और विश्व के नंबर एक बल्लेबाज डेविड मलान के प्रदर्शन में निरंतरता की उम्मीद कर रहा होगा। तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड ने प्रभाव छोड़ा लेकिन उन्हें क्रिस जॉर्डन से पर्याप्त सहयोग नहीं मिला जिन्होंने चौथे टी20 में सर्वाधिक रन लुटाए। लेकिन क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में बादशाहत की जंग में इंग्लैंड की निगाहें सीरीज जीतकर वर्ल्ड कप के लिए अपनी तैयारियों को मूर्तरूप देना है। इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन ने कहा, ‘हम वास्तव में इस तरह के मैचों में खेलना चाहते हैं जहां स्थिति करो या मरो वाली होती है। विदेशी धरती पर खेलना और सीरीज जीतना शानदार होगा।’ संभावित प्लेइंग-XIभारत: रोहित शर्मा, ईशान किशन, (कप्तान), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, राहुल तेवतिया, शार्दुल ठाकुर,राहुल चाहर और भुवनेश्वर कुमार इंग्लैंड: जोस बटलर, जेसन रॉय, डेविन मलान, जॉनी बेयरस्टो, इयोन मॉर्गन (कप्तान), बेन स्टोक्स, सैम कुरन, मार्क वुड, जोफ्रा आर्चर, क्रिस जॉर्डन और आदिल राशिद

POLL: क्या नंबर छह श्रेयस अय्यर के लिए सही बल्लेबाजी क्रम है? March 19, 2021 at 07:45PM

POLL: क्या नंबर छह श्रेयस अय्यर के लिए सही बल्लेबाजी क्रम है?

जहां मौका मिले वहीं बल्लेबाजी के अलावा अय्यर के पास कोई ऑप्शन नहीं: चोपड़ा March 19, 2021 at 07:28PM

नई दिल्ली आकाश चोपड़ा का कहना है कि श्रेयस अय्यर को भारतीय टीम में जो जहां मौका मिले वहीं बल्लेबाजी करते हुए अपना हुनर दिखाना होगा। अय्यर इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 इंटरनैशनल मैच में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। उन्होंने पांचवें नंबर पर बैटिंग करते हुए 67 रन की पारी खेली थी। हालांकि, भारतीय टीम एक अतिरिक्त बल्लेबाज के साथ खेल रही है और ईशान किशन व सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ियों को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर मौका दिया गया ऐसे में अय्यर नंबर छह पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। ईएसपीएनक्रिकइंफो के साथ बातचीत में आकाश चोपड़ा से जब पूछा गया कि क्या अय्यर को फ्लोटर के रूप में खेलना होगा तो उन्होंने कहा कि दाएँ हाथ के इस बल्लेबाज के पास फिलहाल कोई अन्य विकल्प नहीं है। चोपड़ा ने कहा, 'उनके पास कोई अन्य विकल्प नहीं है। जैसाकि कहते हैं कि अगर आपको पानी में फेंक दिया जाए तो आपके पास तैरने के सिवाय कोई दूसरा विकल्प नहीं होता, क्योंकि दूसरा विकल्प तो डूबना होता है। तो उन्हें जिस भी नंबर पर कहा जाए बल्लेबाजी करनी ही होगी।' हालांकि क्रिकेटर से कॉमेंटेटर बने चोपड़ा ने माना कि अय्यर को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजा जाना चाहिए। वह मानते हैं कि नंबर छह के लिए अय्यर बहुत लंबे वक्त तक का विकल्प नहीं हो सकते। चोपड़ा ने कहा, 'क्या नंबर छह उनके लिए सही पोजीशन है, मेरी राय में बिलकुल नहीं। क्योंकि पहले मैच में जब उन्होंने 67 रन बनाए तो भारत ने 124 रन बनाए थे। तो अगर कोई खिलाड़ी टीम के आधे से ज्यादा रन बना रहा है तो आप उसे बल्लेबाजी क्रम में और नीचे तो नहीं भेज सकते। उस मैच में वह नंबर पांच पर बल्लेबाजी कर रहे थे। अब वह नंबर छह पर बैटिंग कर रहे हैं। नंबर छह उनके लिए सही स्थान नहीं है। उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की है इसके लिए उनकी तारीफ होनी चाहिए लेकिन आप उन्हें जिस स्थान पर बल्लेबाजी करवा रहे हैं वह उसके लिए लंबे वक्त का ऑपशन नहीं हैं।' अय्यर को भारतीय टीम में नंबर चार का बल्लेबाज माना जा रहा था। उन्होंने हालिया कुछ वक्त में इस नंबर पर बैटिंग भी की है। इस पोजीशन पर बैटिंग करते हुए उन्होंने नौ मैचों में करीब 50 के औसत से 250 रन बनाए हैं।

इन भाइयों की जोड़ी ने क्रिकेट के मैदान पर गाड़े झंडे, देखिए- लिस्ट में कौन-कौन शामिल March 19, 2021 at 06:58PM

क्रिकेट के मैदान पर भाइयों की ऐसी कई जोड़ियां देखने को मिली हैं जिन्होंने दमदार प्रदर्शन से खुद को साबित किया। इरफान पठान और यूसुफ पठान हों या हार्दिक-क्रुणाल पंड्या की जोड़ी... सभी ने खुद को खेल में किसी मैच के दौरान 'बेस्ट' साबित करने की कोशिश की है। नजर डालते हैं ऐसे ही भाइयों की जोड़ी पर ...

मैदान कोई भी हो लेकिन जब दो भाई किसी खेल में देश का मान बढ़ाते हैं तो बात ही कुछ और होती है। ना सिर्फ उन भाइयों का हौसला बढ़ता है बल्कि देखने वालों के दिल में भी यही बात आती है- काश हमारे भी ऐसे ही भाई होते। एक नजर डालते हैं ऐसे ही भाइयों की जोड़ी पर जिन्होंने क्रिकेट में देश का मान बढ़ाया और बुलंदियों को छुआ।


क्रिकेट में इन भाइयों की जोड़ी ने किया कमाल, जो भी देखे, कहे- वाह ..!

क्रिकेट के मैदान पर भाइयों की ऐसी कई जोड़ियां देखने को मिली हैं जिन्होंने दमदार प्रदर्शन से खुद को साबित किया। इरफान पठान और यूसुफ पठान हों या हार्दिक-क्रुणाल पंड्या की जोड़ी... सभी ने खुद को खेल में किसी मैच के दौरान 'बेस्ट' साबित करने की कोशिश की है। नजर डालते हैं ऐसे ही भाइयों की जोड़ी पर ...



​हार्दिक और क्रुणाल पंड्या
​हार्दिक और क्रुणाल पंड्या

स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या ने क्रिकेट में झंडे गाड़े और दोनों टीम इंडिया के लिए साथ भी खेले। हार्दिक ने जहां 11 टेस्ट, 57 वनडे और 47 टी20 इंटरनैशनल मैच अभी तक खेले हैं तो वहीं क्रुणाल ने 18 टी20 इंटरनैशनल मैच अभी तक खेले हैं।



​इयान और ग्रेग चैपल
​इयान और ग्रेग चैपल

इयान चैपल की गिनती ऑस्ट्रेलिया के सफल क्रिकेटरों में की जाती है। इयान ने 75 टेस्ट मैचों में 5345 और 16 वनडे मैचों में कुल 673 रन बनाए। उनके छोटे भाई, ग्रेग चैपल भी एक शानदार बल्लेबाज रहे और उन्होंने 71 टेस्ट मैच खेले और साथ ही 7110 रन भी बनाए। वह भारत के चीफ कोच भी रहे।



​मार्क और स्टीव वॉ
​मार्क और स्टीव वॉ

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्क वॉ ने 128 टेस्ट खेले और 8029 रन बनाए। उनके जुड़वां भाई स्टीव वॉ ने तो ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी संभाली जिन्होंने 168 टेस्ट मैचों में 10927 रन बनाए।



​इरफान और यूसुफ पठान
​इरफान और यूसुफ पठान

स्टार ऑलराउंडर इरफान पठान और यूसुफ पठान सगे भाई हैं और दोनों भारत के लिए क्रिकेट खेले हैं। रिटायर होने के बाद भी दोनों एक साथ रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में एक ही टीम से साथ खेलते नजर आए। इरफान ने 29 टेस्ट, 120 वनडे और 24 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले वहीं बड़े भाई यूसुफ ने 57 वनडे और 22 टी20 इंटरनैशनल मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया।



​कामरान और उमर अकमल
​कामरान और उमर अकमल

पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने 53 टेस्ट, 157 वनडे और 58 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले। उन्होंने टेस्ट में 2648, वनडे में 3236 और टी20 इंटरनैशनल में कुल 73 रन बनाए। वहीं उनके भाई उमर अकमल ने 16 टेस्ट, 121 वनडे और 84 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले।



​शॉन और मिशेल मार्श
​शॉन और मिशेल मार्श

37 साल के ओपनर शॉन मार्श ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 38 टेस्ट में 2265 रन बनाए जबकि उनके भाई छोटे भाई मिशेल मार्शन ने 32 टेस्ट, 60 वनडे और 20 टी20 इंटरनैशनल मैच अभी तक खेले हैं। दोनों ने बिग बैश टी20 लीग में एक ही टीम पर्थ स्कॉर्चर्स का प्रतिनिधित्व किया है।



ब्रेंडन और नाथन मैकलम
ब्रेंडन और नाथन मैकलम

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैकलम के बड़े भाई नाथन मैकलम ने भी क्रिकेट में कमाल दिखाया। ब्रेंडन ने करियर में 101 टेस्ट, 260 वनडे और 71 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले। नाथन ने 84 वनडे और 63 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले।



एंडी और ग्रांट फ्लॉवर
एंडी और ग्रांट फ्लॉवर

एंडी फ्लॉवर जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर-बल्लेबाज रहे, जिन्होंने 63 टेस्ट मैचों में कुल 4,794 रन बनाए। उन्होंने 213 वनडे मैचों में कुल 6786 रन भी बनाए। उनके छोटे भाई, ग्रांट फ्लॉवर जो एक ओपनर रहे, 67 टेस्ट मैच खेले और कुल 3,457 रन बनाए और 221 वनडे इंटरनैशनल में 6571 रन ठोके।



मोर्ने और एल्बी मोर्कल
मोर्ने और एल्बी मोर्कल

साउथ अफ्रीका के पूर्व पेसर मोर्ने मोर्कल के पिता अल्बर्ट मोर्कल भी क्रिकेट खेले। मोर्ने ने 86 टेस्ट में 309 विकेट लिए जबकि 117 वनडे में कुल 188 विकेट अपने नाम किए। उनके बड़े भाई एल्बी मोर्कल एक ऑलराउंडर रहे एक टेस्ट, 58 वनडे और 50 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले।



नील जॉन और केविन ओ ब्रायन
नील जॉन और केविन ओ ब्रायन

नील जॉन ओ ब्रायन आयरलैंड से क्रिकेट खेले, इस बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ने करियर में एक टेस्ट, 103 वनडे और 30 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले। उनके भाई केविन ओ ब्रायन ने 3 टेस्ट, 152 वनडे और 96 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले। उनके पिता और बहन ने भी क्रिकेट खेला।



पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम पर FIR दर्ज, बोले जीवन में बाधाओं का आदी हूं March 19, 2021 at 06:17PM

नई दिल्ली पाकिस्तान के कप्तान ने शुक्रवार को कहा कि उनके खिलाफ लगे यौन शोषण लगे आरोपों का असर उनके क्रिकेट पर नहीं पड़ा है। उन्होंने आगे कहा कि वह खिलाड़ी हैं और उन्हें इस तरह की बाधाओं का सामना करने की आदत है। बाबर आजम साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे के दौरों पर तीनों फॉर्मेट में पाकिस्तानी टीम की कप्तानी करेंगे। 26 वर्षीय बाबर शुक्रवार को वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन पर लगे यौन शोषण के आरोपों के जवाब दे रहे थे। इस बात को ज्यादा तवज्जो न देते हुए पाकिस्तानी कप्तान ने कहा- 'यह एक निजी बात है और मामल कोर्ट में है। मेरे वकील इसे देख रहे हैं। हमें जीवन में कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है और मैं इसका आदी हूं। इस मामले ने मेरे क्रिकेट पर कोई असर नहीं डाला है।' एक महिला हमाजी मुख्तार ने पाकिस्तानी कप्तान पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। महिला का दावा है कि बाबर ने उन्हें डराया-धमकाया और शादी के झूठे वादे किए। गुरुवार को लाहौर की एक अदालत ने पाकिस्तान की केंद्रीय जांच एजेंसी को बाबर आजम के खिलाफ ब्लैकमेल और शोषण का मामल दर्ज करने का आदेश दिया।

मिसबाह-उल-हक गरीबों के महेंद्र सिंह धोनी, थोड़ा आक्रामक होने की जरूरत: रमीज राजा March 19, 2021 at 05:30PM

नई दिल्ली रमीज राजा ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच को गरीबों का महेंद्र सिंह धोनी कहा है। राजा की सलाह है कि मिसबाह को टीम में आधुनिक सोच लेकर आनी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि भविष्य में पाकिस्तानी टीम को अधिक आक्रामक और खुलकर खेलने की जरूरत है। एक यूट्यूब चैनल क्रिकेट बाज से बातचीत करते हुए रमीज राजा ने कहा कि मिसबाह को अपना नरम रवैया पीछे छोड़ देना चाहिए और पाकिस्तान का स्वाभाविक आक्रामक स्टाइल के खेल को बढ़ावा देना चाहए। पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने कहा, 'मिसबाह की ट्रेनिंग और तैयार करने का तरीका अलग है। मैं इसे यूं रखता हूं- वह गरीबों का धोनी है। धोनी भी खुद पर काबू रखते थे और बहुत अधिक इमोशनल नहीं ते। मिसबाह भी इसी तरह हैं।' राजा ने कहा, 'मिसबाह-उल-हक को नयी राह पकड़ने की जरूरत है। उन्हें अपना जीएसपीएस सही करना चाहिए क्यों आक्रामकता हमारे DNA में है। मुझे कई बार लगता है कि वह बहुत अधिक संभल जाते हैं और जैसे ही हम मैच हारते हैं वह एक तरह से कैद में चले जाते हैं। हमें हार से नहीं डरना चाहिए।' रमीज राजा ने वनडे और टी20 में इंग्लैंड की टीम के खेल की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि निडर होकर खेलने की वजह से ही वह बीते कुछ साल में वह इन दोनों प्रारूपों में दुनिया की बेस्ट टीमों में शामिल हो गई है। राजा ने रवि शास्त्री के आक्रामक तरीके की तारीफ की मौजूदा दौर के क्रिकेट में आक्रामक क्रिकेट खेलने का एक और उदाहरण देते हुए कोहली ने रवि शास्त्री और विराट कोहली का नाम लिया। उन्होंने कहा कि शास्त्री अपने खेलने के दिनों में भी काफी आक्रामक हुआ करते थे। उन्होंने कहा, 'जब हम शास्त्री के खिलाफ खेलते थे, तो हमें लगता था कि वह अपनी आक्रामकता के कारण भारतीय टीम में मिसफिट हैं। वह आगे बढ़कर काम करते थे। एक टीम प्लेयर जो पारी की शुरुआत भी करता था और निचले क्रम में बल्लेबाजी के लिए भी तैयार रहता था। उनकी बॉडी लैंग्वेज काफी अलग था। हमें ऐसा लगता था कि वह इमरान खान की तरह का खिलाड़ी बनना चाहता है, क्योंकि हम सब उसी तरह थे।' उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि वह इस रवैये को भारतीय टीम में लेकर आए और किस्मत से कप्तान विराट कोहली भी इसी तरह के खिलाड़ी हैं। वह आक्रामक और खुलकर अपनी बात कहने वाले हैं और इसने एक बड़ा अंतर पैदा किया है।'

विजेंदर सिंह के अजेय अभियान पर रोक, रूसी बॉक्सर से मिली हार March 19, 2021 at 05:07PM

पणजी भारत के अनुभवी मुक्केबाज (Vijender Singh) के पेशेवर सर्किट पर अश्वमेधी अभियान पर शुक्रवार को रोक लग गई। विजेंदर को रूस के बॉक्सर अर्तिश लोपसान ने ‘बैटल ऑन शिप’ मुकाबले में हरा दिया। साल 2008 में बीजिंग में खेले गए ओलिंपिक गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले विजेंदर 2015 में पेशेवर सर्किट में उतरे थे और तब से लगातार 12 मुकाबले जीत चुके हैं। उनके अजेय अभियान को करीब 6 साल बाद रूसी बॉक्सर ने रोक दिया। अपना सातवां बाउट खेल रहे रूसी मुक्केबाज ने ‘मैजेस्टिक प्राइड कैसिनो’ जहाज पर हुए इस मुकाबले में जीत दर्ज करके स्थानीय दर्शकों का दिल तोड़ दिया। पांचवें दौर में एक मिनट और नौ सेकंड के बाद रेफरी ने रूसी मुक्केबाज को विजयी घोषित किया। विजेंदर ने सोशल मीडिया पर लिखा- कभी-कभी ऐसा भी होता है।

भारत-इंग्लैंड के बीच 5वां टी-20 आज:टीम इंडिया के पास लगातार छठी सीरीज जीतने का मौका, रोहित के साथ ईशान कर सकते हैं ओपनिंग March 19, 2021 at 03:30PM

ब्रायन लारा लेफ्टी या राइटी... गोल्फ खेलते देख समझना होगा मुश्किल March 19, 2021 at 04:51PM

रायपुर दुनिया के महान बल्लेबाजों में शुमार (Brian Lara) को आपने तो बाएं हाथ से बल्ला घुमाते देखा होगा लेकिन वह गोल्फ स्टिफ भी उसी अंदाज में पकड़ते हैं और गोल्फ बॉल को क्रिकेट बॉल समझकर छक्के की तरह उड़ाते हैं। खास बात तो यह है कि वह बाएं ही नहीं बल्कि दाएं हाथ से भी कमाल का शॉट लगाने में सक्षम नजर आते हैं। दिग्गज ने एक वीडियो क्लिप इंस्टाग्राम पर शेयर की है जिसमें लारा गोल्फ खेलते नजर आ रहे हैं। युवराज ने लारा के साथ एक फोटो भी शेयर की। एक अन्य तस्वीर में इन दोनों के साथ पूर्व क्रिकेटर निखिल चोपड़ा भी नजर आ रहे हैं। वीडियो में 51 साल के लारा पहले दाएं हाथ से गोल्फ बॉल को उड़ाते हैं। फिर पीछे से युवी उन्हें कहते हैं- मिस्टर राइट.. फिर वह बाएं हाथ से भी गोल्फ बॉल पर शानदार शॉट लगाते हैं। इस पर युवी कहते हैं- यह सिर्फ आप ही कर सकते हो। इस वीडियो को देखने के बाद किसी के लिए भी यह समझना मुश्किल हो जाएगा कि लारा लेफ्टी हैं या राइटी। करियर में 131 टेस्ट और 299 वनडे खेलने वाले लारा रायपुर में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में वेस्टइंडीज लेजेंड्स का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। लारा के नाम इंटरनैशनल क्रिकेट में 22 हजार से ज्यादा रन दर्ज हैं।

बात भारत-पाक रिश्तों की:वर्ल्ड शूटिंग चैम्पियनशिप में भाग लेने आए शूटर उस्मान चंद बोले- लाहौर से दिल्ली आने में 45 मिनट की जगह 18 घंटे लगे; आर्थिक और खेल संबंध फिर से हों कायम March 19, 2021 at 04:02PM

मुक्केबाज विजेंदर की प्रोफेशनल करियर में पहली हार:रूस के लोपसन ने पांचवें राउंड में नॉकआउट किया, भारत में पहली बार हुआ पे पर व्यू मॉडल पर प्रसारण March 19, 2021 at 02:30PM

भारत-इंग्लैंड 5वां टी-20 आज:टीम इंडिया के पास लगातार छठा सीरीज जीतने का मौका; रोहित के साथ ईशान कर सकते हैं ओपनिंग March 19, 2021 at 03:17PM

टीम इंडिया की प्लेइंग-XI का चुनाव कैसे? सचिन की विराट को बेहद खास सलाह March 19, 2021 at 12:31AM

नई दिल्लीदुनिया के महान बल्लेबाज (Sachin Tendulkar) का मानना है कि प्लेइंग-XI चुनते वक्त सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियो को मौका देना चाहिए, ना कि उम्र को आधार बनाना चाहिए। सचिन रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में इंडिया लीजेंड्स टीम की कप्तानी संभाल रहे हैं। सचिन ने एएनआई से कहा, 'टीम में केवल युवाओं को मौका देने की बात नहीं होनी चाहिए। यह सर्वश्रेष्ठ और बेहतर खिलाड़ियों को प्लेइंग-XI में चुनने पर होना चाहिए। जब आप भारतीय क्रिकेट टीम की बात करते हैं तो उम्र कोई आधार नहीं होना चाहिए। आपको खेल दिखाना है, उम्र कोई मायने नहीं रखती है।' उन्होंने आगे कहा, 'युवाओं पर बात करें तो आप बेहतर प्रदर्शन करेंगे तो मौका मिलना चाहिए लेकिन यदि कोई अच्छा नहीं कर पा रहा है तो उसको टीम में लेने पर विचार नहीं होना चाहिए। यह एक गलत भावना है कि युवाओं को आगे बढ़ाओ। मुझे लगता है कि बेस्ट-11 चुनिए। आप 14-15 खिलाड़ियों का दल चुनिए और सिलेक्शन कमिटी पर छोड़ दीजिए कि किस तरह उसे बैलेंस करना है।' सचिन ने रायपुर में इस सीरीज में साउथ अफ्रीका लीजेंड्स के खिलाफ आखिरी ग्रुप-स्टेज गैच में 37 गेंदों में 60 रनों की पारी खेली, फिर उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ सेमीफाइनल में 42 गेंदों में 65 रन बनाए। हालांकि, उनका मानना है कि क्रीज पर लौटना आसान नहीं होता है क्योंकि शरीर कई बार दिल की बात नहीं सुनता है। सचिन के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे, जिसमें वह टीम फिजियो के साथ काम करते नजर आए। उन्होंने एएनआई से कहा, 'बॉडी पर काम करना आसान नहीं होता है। पहले भी मैं टूर्नमेंट में भाग लेने के लिए रायपुर आया था, तैयारी करते हुए मेरी पीठ में चोट लग गई और करीब 10 दिन के लिए बाहर होना पड़ा।' उन्होंने आगे बताया कि टीम के साथ दो फिजियो हैं जो उनकी चोट और शारीरिक समस्याओं को लेकर मदद करते हैं।

अफगानिस्तान बनाम जिम्बाब्वे दूसरा टी-20, देखें मैच का स्कोरकार्ड March 19, 2021 at 12:02AM

अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच दूसरा टी-20 इंटरनैशननल अबू धाबी में खेला जाएगा।

क्या टीम इंडिया की सिलेक्शन पॉलिसी सही है:पृथ्वी शॉ और पडिक्कल रनों का अंबार लगाकर भी वनडे टीम से बाहर; फ्लॉप होकर भी शामिल हुए शुभमन गिल और धवन March 19, 2021 at 12:03AM

शार्दुल ठाकुर ने बताया रोहित शर्मा का वह मंत्र जिससे मिली चौथे टी20 में जीत March 18, 2021 at 11:43PM

अहमदाबाद भारतीय टीम ने इंग्लैंड को सीरीज के चौथे टी20 मैच में गुरुवार को हराकर सीरीज 2-2 से बराबर कर दी। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में मिली इस रोमांचक जीत में पेसर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) का अहम योगदान रहा। शार्दुल ठाकुर ने ना सिर्फ रन रोके बल्कि ऐसे अहम मौके पर विकेट चटकाए, जब टीम इंडिया पर हार का खतरा मंडराने लगा था। शार्दुल ठाकुर ने बताया कि इसके पीछे टीम के उप-कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का भी दिमाग था। पढ़ें, विराट कोहली इस मैच में 16वें ओवर के दौरान मैदान से बाहर चले गए थे, ऐसे में रोहित शर्मा ने कमान संभाली। शार्दुल ने अपने कोटे के 4 ओवरों में 2 ओवर विराट की कप्तानी में फेंके और शेष 2 ओवर रोहित के नेतृत्व में। पारी के 17वें ओवर में उन्हें अपना तीसरा ओवर डालने को कहा गया। रोहित ने जब शार्दुल को गेंद थमाई तो एक बात भी कही। शार्दुल ने पारी के 17वें ओवर में मैच का पासा ही पलट दिया। उन्होंने इस ओवर की शुरुआती गेंदों पर बेन स्टोक्स और इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन को पविलियन की राह दिखा दी। बस यहीं से मैच का रुख बदल गया और टीम इंडिया ने कमबैक की ओर कदम भी बढ़ा दिए। पढ़ें, उन्होंने मैच के बाद कहा, 'रोहित ने मुझसे कहा कि तुम्हारा जो हुनर है, उसके हिसाब से गेंदबाजी करो। मैदान की बाउंड्री एक ओर से छोटी है, उसे ध्यान में रखकर अपना बोलिंग प्लान बनाओ और गेंद फेंको। मैंने ठीक वैसा ही किया।' शार्दुल ने इस मुकाबले में 4 ओवर में 42 रन देकर 3 विकेट झटके।

महिला को भेजे धमकी भरे मेसेज ? बाबर आजम के खिलाफ दर्ज होगी FIR March 18, 2021 at 11:15PM

कराचीपाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान (Babar Azam) की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। लाहौर की एक अदालत ने उत्पीड़न से जुड़े एक मामले में बाबर आजम के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं। न्यायाधीश हामिद हुसैन ने एक महिला हमिजा मुख्तार की याचिका पर गुरुवार को लाहौर में फेडरल जांच एजेंसी (Federal Investigation Agency) को यह आदेश दिया। इस महिला ने दावा किया है कि पाकिस्तानी कप्तान के खिलाफ मामला दायर करने के बाद उन्हें वॉट्सएप पर धमकी भरे संदेश मिल रहे हैं। पढ़ें, सुनवाई के दौरान जांच एजेंसी के अधिकारियों ने अदालत को बताया कि हमिजा ने साइबर अपराध से जुड़े विभाग में शिकायत दर्ज कराई थी और जांच करने पर पता चला कि जिन नंबरों से धमकी भरे संदेश भेजे गए उनमें से एक नंबर बाबर आजम का है। करियर में अब तक 31 टेस्ट, 77 वनडे और 47 टी20 इंटरनैशनल मैच खेल चुके बाबर की तरफ से इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। हमिजा ने आरोप लगाया कि उन्हें अलग-अलग नंबरों से वॉट्सएप पर लगातार धमकी भरे संदेश मिल रहे हैं और एक अज्ञात व्यक्ति उन्हें ब्लैकमेल कर रहा है कि उसके पास उनकी आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो हैं। वह इन्हें सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकी दे रहा है। हमिजा ने इससे पहले बाबर के खिलाफ शारीरिक उत्पीड़न और यौन उत्पीड़न के आरोप भी लगाए थे।

जीत से पहले विराट ने चौथे टी20 में क्यों छोड़ दिया था मैदान? खुद दी जानकारी March 18, 2021 at 09:40PM

अहमदाबाद भारतीय टीम ने शानदार अंदाज में कमबैक करते हुए इंग्लैंड को सीरीज के चौथे टी20 में गुरुवार को 8 रन से हरा दिया। इस मैच में टीम इंडिया के कैप्टन (Virat Kohli) इंग्लैंड की पारी के 16वें ओवर के बाद मैदान छोड़कर चले गए थे। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सूर्यकुमार यादव (57) की हाफ सेंचुरी की बदौलत भारत ने 8 विकेट पर 185 रन बनाए, जवाब में इंग्लैंड ने शुरुआत तो दमदार की लेकिन 17वें ओवर में शार्दुल ठाकुर ने पहले बेन स्टोक्स (46) और फिर कप्तान इयोन मॉर्गन (4) को लगातार दो गेंदों में चलता करते हुए मैच का पासा ही पलट दिया। इंग्लैंड ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 177 रन बनाए। पढ़ें, विराट ने मैच में जीत दर्ज करने के बाद बताया कि फिटनेस से जुड़ी चिंताओं को लेकर उन्होंने ऐसा किया था। विराट 16वें ओवर के बाद में मैदान से बाहर चले गए थे और डगआउट में नजर आए। वह तब कुछ खिंचाव महसूस कर रहे थे। उन्होंने कहा कि किसी भी संभावित चोट से बचने के लिए उन्होंने मैदान छोड़ दिया था। कैप्टन कोहली ने कहा, 'मैं एक गेंद को पकड़ने के लिए दौड़ रहा था और मैंने डाइव लगाई। मैंने गेंद को तो पकड़ा, शायद बेहतर स्थिति में नहीं था। मैं आउटफील्ड छोड़कर चला और इनर सर्किल में फील्डिंग करने लगा।' उन्होंने कहा, 'अहमदाबाद में शाम के बाद तापमान भी बहुत जल्दी गिरता है। ऐसे में आपकी बॉडी भी हार्ड हो जाती है। मैं किसी भी तरह की चोट से बचना चाहता था, इसलिए फील्डिंग छोड़ डगआउट में लौट गया।' पढ़ें, रोहित शर्मा ने आखिरी 4 ओवरों में टीम की कप्तानी को संभाला। मेजबान टीम ने इंग्लैंड को 8 रन से हराकर सीरीज 2-2 से बराबर कर ली। आखिरी कुछ ओवरों के दौरान विराट की अनुपस्थिति ने सीरीज के 5वें टी20 मैच में उनकी उपलब्धता पर संदेह बढ़ा दिया था। 32 वर्षीय विराट ने हालांकि जोर देकर कहा कि वह शनिवार को सीरीज के अंतिम मैच में मैदान पर जरूर उतरेंगे। उन्होंने कहा, 'यह गंभीर नहीं है। मुझे एक दिन में बेहतर हो जाना चाहिए। हमारा मैच भी शाम को होना है जो सीरीज के लिहाज से काफी अहम है।' विराट कोहली ने मैन ऑफ द मैच सूर्यकुमार यादव की भी तारीफ की। 30 साल के सूर्यकुमार ने अपनी पहली अंतरराष्ट्रीय पारी में 31 गेंदों पर 57 रन बनाए। वह टीम इंडिया के टॉप स्कोरर रहे। सीरीज का 5वां और अंतिम मैच शनिवार को इसी मैदान पर खेला जाएगा।

ऑल इंग्लैंड: सिंधु और लक्ष्य क्वॉर्टर फाइनल में, समीर को मिली हार March 18, 2021 at 09:58PM

बर्मिंगममौजूदा वर्ल्ड चैंपियन भारत की स्टार (PV Sindhu) ने आसान जीत के साथ ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप के महिला एकल क्वॉर्टर फाइनल में जगह बना ली। उनके अलावा युवा लक्ष्य सेन पुरुष एकल के क्वॉर्टर फाइनल में पहुंच गए। पांचवीं सीड सिंधु ने अपने दूसरे राउंड के मुकाबले में डेनमार्क की लिने क्रिस्टोफर्सन को लगातार गेम में 21-8, 21-8 से हरा दिया। ओलिंपिक सिल्वर मेडलिस्ट सिंधु ने पूरे मैच के दौरान अपना दबबदा कायम रखा और लगातार 13 पॉइंट्स लेकर 25 मिनट में ही मुकाबला अपने नाम कर लिया। क्वॉर्टर फाइनल में अब सिंधु का सामना जापान की अकाने यामागुची से होगा। पढ़ें, पुरुष एकल में लक्ष्य सेन (Lakshya Sen) ने फ्रांस के थॉमस रोक्सेल को 53 मिनट तक चले मुकाबले में 21-18, 21-17 से मात दी। क्वॉर्टर फाइनल में अब सेन का सामना नीदरलैंड के मार्क केलजोउ से होगा। महिला युगल में अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी ने राउंड-16 में छठी सीड बुल्गारिया की गैब्रियला स्टोवा और स्टेफनी स्टोवा को 21-17, 21-10 से हराकर क्वॉर्टर फाइनल में एंट्री मारी। अश्विनी और सिक्की रेड्डी अब नीदरलैंड की गैर वरीय सेलेना पीक और चेरिल सीन के साथ भिड़ेंगे। गैर वरीयता प्राप्त समीर वर्मा तीसरी सीड डेनमार्क के एंडर्स एंटोसेन से 20-22, 10-22 से प्री-क्वॉर्टर फाइनल में हार गए। एचएस प्रणॉय को दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी जापान के केंतो मोमोता से 48 मिनट में 15-21, 14-21 से हार का सामना करना पड़ा। प्रणॉय की मोमोता के खिलाफ यह लगातार आठवीं हार है। बी साई प्रणीत दूसरी सीड डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसेन से 21-15, 12-21, 12-21 से हार गए और चैंपियनशिप से बाहर हो गए। मिक्स्ड डबल्स में सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी ने जापान के युकी कानेको और मिसाकी मात्सुमोतो को 35 मिनट में 21-19, 21-9 से हराया। पुरुष युगल में साईराज और चिराग शेट्टी राउंड-16 में डेनमार्क की जोड़ी किम एस्परुप और एंडर्स रासमुसेन से 16-21, 21-11, 17-21 से हार गए।

टेबल टेनिस में भारत को पहला ओलिंपिक कोटा:शरत कमल ने ओलिंपिक क्वॉलिफायर्स में पाकिस्तानी खिलाड़ी को हराया; चौथी बार देश का प्रतिनिधित्व करेंगे March 18, 2021 at 08:30PM

टेबल टेनिस : शरत कमल, साथियान और सुतीर्था ने कटाया तोक्यो ओलिंपिक का टिकट March 18, 2021 at 08:05PM

दोहाभारत के शीर्ष टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरत कमल (Achanta Sharath Kamal), जी साथियान और महिला खिलाड़ी सुतीर्था मुखर्जी ने गुरुवार को तोक्यो ओलिंपिक का टिकट कटा लिया। शरत कमल ने एशियन ओलिंपिक क्वॉलिफाइंग टूर्नमेंट के पुरुष एकल के दूसरे राउंड रोबिन मैच में पाकिस्तान के मोहम्मद रमीज को हराकर तोक्यो ओलिंपिक में अपनी जगह सुरक्षित की। कमल ने पाकिस्तानी खिलाड़ी को केवल 22 मिनट में 11-4, 11-1, 11-5, 11-4 से हराया जिससे उन्होंने ग्रुप में अपने लिए कम से कम दूसरा स्थान पक्का किया। इससे उन्होंने प्रतियोगिता में सर्वाधिक रैंकिंग का खिलाड़ी होने के कारण इसी साल तोक्यो ओलिंपिक में अपनी जगह भी सुरक्षित की। पढ़ें, तमिलनाडु के साथियान ने पहले शरत कमल को 4-3 (11-9, 15-13, 5-11, 7-11, 10-12, 11-9, 11-8) से मात दी और फिर दिन के अपने दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान के रमीज को 4-0 से हराया। साथियान ने रमीज को 11-5, 11-8, 11-9, 11-2 से शिकस्त दी। वहीं, महिला एकल में सुतीर्था मुखर्जी ने देश की मणिका बत्रा को हराकर ओलिंपिक का टिकट कटाया। सुतीर्था ने बत्रा को 7-11, 11-7, 11-4, 4-11, 11-5, 11-5 से मात दी। हालांकि सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग होने के चलते बत्रा का भी तोक्यो में खेलना तय है। शरत कमल इससे पहले अपने शुरुआती मैच में हमवतन जी साथियान से 9-11, 13-15, 11-5, 11-7, 12-10, 9-11, 8-11 से हार गए थे। इस बीच शरत कमल ने मनिका बत्रा के साथ मिलकर मिश्रित युगल के सेमीफाइनल में जगह बनाकर इस वर्ग में भी क्वॉलिफाइ करने की उम्मीदें बरकरार रखी हैं।