Tuesday, June 22, 2021

WTC Final: विलियमसन ने फ्लेमिंग का रेकॉर्ड तोड़ा, इस खास लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंचे June 22, 2021 at 07:21AM

साउथम्पटनकप्तान केन विलियमसन की धैर्यपूर्ण और टिम साउदी की आक्रामक पारी की मदद से न्यूजीलैंड मंगलवार को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में भारत पर पहली पारी में बढ़त बनाने में सफल रहा। न्यूजीलैंड की पहली पारी पांचवें दिन चाय के विश्राम से ठीक पहले 249 रन पर समाप्त हुई। इस तरह से उसने पहली पारी में 32 रन की बढ़त हासिल हुई। भारत ने अपनी पहली पारी में 217 रन बनाए थे। विलियमसन ने 177 गेंदों में 49 रनों की संघर्षपूर्ण पारी के दौरान एक खास रेकॉर्ड लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराया। वह सबसे अधिक रन बनाने वाली न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों की लिस्ट में अब दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग के 7172 रनों के रेकॉर्ड को पीछे छोड़ा। अब उनके नाम 85 टेस्ट में 7178 रन दर्ज हो गए हैं। इस लिस्ट में रोस टेलर का पहला नंबर है। उनके नाम 7517 रन हैं। न्यूजीलैंड के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज
  • 7517 रन: रोस टेलर
  • 7178 रन: केन विलियमसन
  • 7172 रन: स्टीफन फ्लेमिंग
  • 6453 रन: ब्रेंडन मैकलम
  • 5444 रन: मार्टिन क्रो
मैच में भारत के लिए शमी (76 रन देकर चार विकेट) ने ‘सीम’ का अच्छा इस्तेमाल करके अपनी फुललेंथ गेंदों से बल्लेबाजों को चकमा दिया जबकि इशांत शर्मा (48 रन देकर तीन) ने भी अच्छी गेंदबाजी की। रविचंद्रन अश्विन (28 रन देकर दो) और रविंद्र जडेजा (20 रन देकर एक) ने भी विकेट लिए लेकिन जसप्रीत बुमराह ने निराश किया। बारिश के कारण पहले सत्र का खेल देर से शुरू हुआ था।

करियर की सबसे धीमी पारी खेल गए विलियमसन, तोड़ा सात साल पुराना रेकॉर्ड June 22, 2021 at 07:19AM

साउथम्पटनद रोज बाउल मैदान पर खेले जा रहे बारिश से बाधित विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के पांचवें दिन मंगलवार को न्यूजीलैंड ने 249 रन बनाए। भारत की पहली पारी (217 रन) के आधार पर न्यूजीलैंड को 32 रन की लीड मिली। अब भारत की दूसरी पारी भी शुरू हो चुकी है। इससे पहले कीवियों के लिए डिवॉन कॉन्वे ने सर्वाधिक 54 रन बनाए जबकि कप्तान केन विलियमसन 49 रन बनाकर आउट हुए। विलियमसन ने खेली करियर की सबसे धीमीन्यूजीलैंड को जहां एक तरफ झटके लग रहे थे वहीं दूसरी ओर से केन विलियम्सन धीरे-धीरे अर्धशतक बनाने के करीब पहुंच गए, लेकिन ईशांत ने उन्हें आउट कर कीवी टीम को बड़ा झटका दिया। विलियम्सन ने 177 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 49 रन बनाए। यह उनके टेस्ट करियर की सबसे धीमी पारी भी है। तोड़ा अपना सात साल पुराना रेकॉर्डअपनी 49 रन की पारी में विलियमसन ने 27.68 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए, जो उनके 11 साल पुराने टेस्ट करियर में सबसे कम है। आइए एक नजर डालते हैं उनकी चार सबसे कम स्ट्राइक रेट वाली पारियों पर...
  1. 27.68 vs भारत, साउथपम्टन, 2021 (49 रन/177 गेंद)
  2. 29.21 vs वेस्टइंडीज, पोर्ट ऑफ स्पेन, 2014 (52/178 गेंद)
  3. 31.61 vs इंग्लैंड, वेलिंग्टन, 2012/13 (55*/174 गेंद)
  4. 31.90 vs भारत, हैदराबाद, 2012 (52/163 गेंद)
(सारे रेकॉर्ड 100+ गेंद खेलने के बाद)विलियमसन की धीमी पारी पर वीरू ने लिए मजे बुमराह को नहीं मिला कोई विकेटभारत की ओर से शमी ने चार विकेट चटकाए। ईशांत शर्मा ने तीन विकेट लिए जबकि रविचंद्रन अश्विन को दो विकेट और रविंद्र जडेजा को एक सफलता मिली। न्यूजीलैंड की पारी सिमेटने के साथ ही टी-ब्रेक की घोषणा की गई।

वही गेंद, विकेट वही और वैसा ही धांसू जश्न... शमी की चैंपियन बॉल ने दिलाई 2016 की याद June 22, 2021 at 06:18AM

साउथम्पटनभारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल रोमांचक स्थिति में पहुंच गया है। भारतीय टीम के पहली पारी के स्कोर 217 के जवाब में कीवी टीम ने 249 रन बनाकर 32 रन की बढ़त हासिल की। भारत की पारी में मोहम्मद शमी का बीजे वॉटलिंग को बोल्ड करने की खूब तारीफ हो रही है लेकिन साथ ही पांच साल पुराना एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें शमी ने वॉटलिंग को इसी अंदाज में बोल्ड किया था। भारत की ओर से ईशांत शर्मा ने तीन, रविचंद्रन अश्विन ने दो और रविंद्र जडेजा ने एक विकेट हासिल किया। लेकिन भारत की ओर से सबसे कामयाब गेंदबाज रहे मोहम्मद शमी। शमी ने चार विकेट लेकर न्यूजीलैंड को बड़ा स्कोर बनाने से रोका। इतना ही नहीं उन्होंने अहम मौकों पर विकेट लिए। उनमें से विकेट बीजे वॉलटिंग का था। शमी ने उन्हें एक शानदार गेंद पर बोल्ड किया जिसका कीवी विकेटकीपर बल्लेबाज के पास कोई जवाब नहीं था। ईशांत शर्मा ने हेनरी निकोल्स को अपने पिछले ओवर में चलता किया था। रोहित शर्मा ने स्लिप में उनका शानदार कैच पकड़ा था। अब शमी की बारी थी कीवी टीम पर पंच करने की। कहते हैं टेस्ट मैच में विकेट कमाया जाता है। यहां वह गेंद विकेट नहीं लेती जिस पर बल्लेबाज आउट होता है बल्कि उससे पिछली गेंद पर बल्लेबाज आउट होता है। यानी बल्लेबाज के दिमाग में पिछली गेंद होती है और वह उस गेंद का सामना पूरी तत्परता से नहीं कर पाता। वैसा ही वॉटलिंग के साथ हुआ। शमी ने पहले शॉर्ट बॉल फेंककर बल्लेबाज को सेट किया। और उसके बाद बाहर स्विंग होती गेंद फेंकी। यह गेंद फुल लेंथ थी। टप्पा खाने के बाद यह थोड़ी सी बाहर निकली। बल्लेबाज के कदम गेंद की पिच तक नहीं पहुंच पाए। गेंद सबको छकाती हुई मिडल और ऑफ स्टंप के ऊपर टकराई। इस विकेट ने 2016 में भारत और न्यूजीलैंड के मैच की याद ताजा कर दी। इस मैच में भी शमी ने वॉटलिंग को इसी तरह की एक गेंद पर बोल्ड किया और कुछ ऐसा ही सेलिब्रेशन किया था।

WTC Final: न्यूजीलैंड की पहली पारी 249 पर ढेर, भारत के गेंदबाजों का कमाल, अब बल्लेबाजों की बारी June 22, 2021 at 05:31AM

साउथम्पटनभारत ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले में न्यूजीलैंड को पहली पारी में बड़ी बढ़त लेने से रोक लिया। पेस बैटरी मोहम्मद शमी (4/76) के चौके, जबकि ईशांत शर्मा के 3 विकेट के दम पर टीम इंडिया ने कीवी टीम की पहली पारी 249 रनों पर समेट दी। पहली पारी के आधार पर कीवी टीम के पास 32 रनों की बढ़त है। आखिरी में हालांकि साउदी ने जरूर भारत को थोड़ा तकलीफ दी और उन्होंने आखिरी में 46 गेंदों में एक चौका और दो छक्के की मदद से 30 रन ठोक दिए। भारत की ओर से शमी के अलावा ईशांत शर्मा ने तीन विकेट लिए जबकि रविचंद्रन अश्विन को दो विकेट और रविंद्र जडेजा को एक विकेट मिला। न्यूजीलैंड की पारी सिमेटने के साथ ही टी ब्रेक की घोषणा की गई। भारत और न्यूजीलैंड के बीच चौथे दिन का मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ा था और बिना एक भी गेंद का खेल हुए स्टंप्स घोषित कर दिया गया था। आज भी बारिश के कारण मुकाबला शुरू होने में विलंब हुआ। इससे पहले, न्यूजीलैंड ने दो विकेट पर 101 रन से अपनी पारी आगे बढ़ाई और कप्तान केन विलियमसन ने 12 तथा रोस टेलर ने खाता खोले बिना पारी शुरू की। लेकिन शमी ने टेलर (11) को आउट कर न्यूजीलैंड को तीसरा झटका दिया। इसके बाद ईशांत ने नए बल्लेबाज के रूप में क्रीज पर उतरे हेनरी निकोल्स (7) को पवेलियन भेजा। कीवी टीम इस झटके उबर पाती उससे पहले ही शमी ने विकेटकीपर बल्लेबाज बीजे वाटलिंग (1) को बोल्ड कर न्यूजीलैंड को पांचवां झटका दिया। लंच तक न्यूजीलैंड की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी और दूसरे सत्र में शमी ने कीवी टीम की पारी को झटके दिए। उन्होंने पहले कोलिन डि ग्रैंडहोम (13) को पगबाधा आउट किया। काइल जैमीसन (21) को जसप्रीत बुमराह के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा। न्यूजीलैंड को जहां एक तरफ झटके लग रहे थे वहीं दूसरी ओर से विलियमसन धीरे-धीरे अर्धशतक बनाने के करीब पहुंच गए लेकिन ईशांत ने उन्हें आउट कर कीवी टीम को बड़ा झटका दिया। विलियमसन ने 177 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 49 रन बनाए। अश्विन ने नील वेग्नर (0) को आउट किया। टिम साउदी ने हालांकि अंत में टीम की बढ़त बढ़ाने की कोशिश की लेकिन अंतत: जडेजा ने उन्हें आउट कर न्यूजीलैंड को आखिरी झटका दिया। साउदी ने 46 गेंदों पर एक चौके और दो छक्कों की मदद से 30 रन बनाए जबकि ट्रेंट बोल्ट आठ गेंदों पर एक चौके की मदद से सात रन बनाकर नाबाद रहे।

वॉन ने फिर उगला भारत के खिलाफ जहर, बोले- WTC Final कहीं और होता तो NZ जीत चुका होता June 22, 2021 at 05:45AM

साउथम्पटन ऐसा लगता है कि इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन को टीम इंडिया से नफरत है। अगर आप उनके ट्विटर हैंडल को खंगाले तो ऐसे कई पोस्ट नजर आएंगे, जहां वो बिना किसी तर्क के भारतीय क्रिकेट को कमजोर आंकते हैं। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के दौरान भी यह सिलसिला बदस्तूर जारी है। अपने हालिया ट्वीट में वह कहते नजर आए कि, 'अगर देश के उत्तरी हिस्से में यह मैच हो रहा होता तो एक मिनट का समय भी व्यर्थ नहीं जाता। अब तक न्यूजीलैंड की टीम चैंपियन बन गई होती।' भले ही वो अपने ट्वीट में मजाकिया इमोजी का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन भारतीय फैंस उनकी मंशा बखूबी समझते हैं, इसलिए ट्रोल करने का भी कोई मौका नहीं छोड़ते। 249 रन पर सिमटा न्यूजीलैंडकीवी टीम ने मैच के पांचवें दिन अपनी पहली पारी में भारत पर 32 रन की अहम लीड ली। कप्तान केन विलियमसन अर्धशतक से चूके, उन्होंने 49 रन बनाए। 54 रन बनाने वाले डिवॉन कॉन्वे सर्वाधिक रन स्कोरर रहे। भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने चार विकेट चटकाए। ईशांत शर्मा ने तीन, रविचंद्रन अश्विन को दो विकेट मिले। जड्डू ने साउथी को बोल्ड कर अपना खाता खोला। बुमराह की झोली खाली रही। वर्षा से बाधित फाइनल याद हो कि मुकाबले का पहला दिन बारिश की वजह से पूरी तरह धुल गया था। टॉस तक नहीं हो पाया था। दूसरे दिन न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर भारत को बल्ला थमाया। टीम इंडिया तीसरे दिन 217 रन पर ऑलआउट हुई। चौथे दिन का खेल भी बिना कोई गेंद फेंके रद्द करना पड़ा। अब पांचवें दिन न्यूजीलैंड की दूसरी पारी का अंत हुआ है। फाइनल मैच के लिए आईसीसी ने 23 जून को रिजर्व डे रखा है, जिस कारण खेल में अभी भी दो घंटे और एक दिन का खेल शेष है।

विलियम्सन की बैटिंग से नाखुश सहवाग:सोशल मीडिया पर सोते हुए डॉगी का वीडियो शेयर किया, लिखा- मैदान पर कुछ इस तरह ही नजर आए केन June 22, 2021 at 06:02AM

WTC फाइनल में रणवीर सिंह?:शमी ने मैच के दौरान मैदान पर ही तौलिया लपेटा, फैन्स बोले- ऐसा लगा मानो शमी की बायोपिक में रणवीर काम कर रहे June 22, 2021 at 05:29AM

देखिए, जब तौलिया बांधे ही मैदान पर उतर गए शमी, ट्विटर पर फैंस ने ली मौज June 22, 2021 at 04:56AM

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले में जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे हैं। उन्होंने अभी तक कीवी टीम के 4 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है। इस दौरान 5वें दिन एक बड़ा ही रोचक वाकया देखने को मिला। शमी तौलिया बांधे ही मैदान पर नजर आए। सोशल मीडिया पर इस मोमेंट की तस्वीरें वायरल हो रही हैं और फैंस मजे ले रहे हैं...

टीम इंडिया के खतरनाक गेंदबाज मोहम्मद शमी की तस्वीरें ट्विटर पर वायरल हो रही हैं। तस्वीरों में वह तौलिया पर नजर आ रहे हैं। हालांकि उन्होंने तौलिया पायजामा के ऊपर पहन रखा है।


Mohammed Shami Photo Viral: मोहम्मद शमी जब तौलिया बांधे ही मैदान पर उतर गए, ट्विटर पर फैंस ने ली मौज

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले में जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे हैं। उन्होंने अभी तक कीवी टीम के 4 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है। इस दौरान 5वें दिन एक बड़ा ही रोचक वाकया देखने को मिला। शमी तौलिया बांधे ही मैदान पर नजर आए। सोशल मीडिया पर इस मोमेंट की तस्वीरें वायरल हो रही हैं और फैंस मजे ले रहे हैं...



यूरो कप डायरी:इस बार की परीकथा का नाम है डेनमार्क, रूस को 4-1 से रौंदकर दिया फैंस को जश्न मनाने का मौका June 22, 2021 at 04:26AM

सिक्स लगाना पड़ा भारी:इलिंगवर्थ क्लब के क्रिकेटर का छक्का सीधे उसकी कार पर लगा; पार्किंग में खड़ी गाड़ी के पीछे का कांच टूटा June 22, 2021 at 04:28AM

VIDEO: मैदान पर चीता बने शुभमन गिल, हवा में छलांग लगाकर लपका कैच June 22, 2021 at 04:11AM

साउथम्पटन युवा ओपनर शुभमन गिल एक बेहतरीन बल्लेबाज के साथ-साथ शानदार फिल्डर भी हैं। टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के पांचवें दिन मंगलवार को यहां उन्होंने एक जबरदस्त कैच लेकर माहौल बना दिया। बारिश के कारण पहले सत्र का खेल देरी से शुरू हुआ। न्यूजीलैंड ने रविवार के अपने स्कोर 101/2 से आगे खेलना शुरू किया। कप्तान केन विलियमसन और अनुभवी बल्लेबाज रोस टेलर क्रीज पर बने हुए थे। पारी के 64वें ओवर की जिम्मेदारी कोहली ने मोहम्मद शमी को सौंपी थी। शमी ने रॉस टेलर को फुललेंथ गेंद पर ड्राइव करने के लिए ललचाया और शुभमन गिल ने शॉर्ट कवर पर डाइव लगाकर बेहतरीन कैच लिया। गेंद उतनी अच्छी नहीं थी, जितना बेहतरीन कैच। अपनी दाईं ओर उन्होंने हवा में फुल लेंथ डाइव लगाई और नतीजतन 37 गेंद में 11 रन बनाकर टेलर का काम तमाम हुआ। इसके ठीक शांत ने इसके बाद भरोसेमंद हेनरी निकोल्स (सात) को दूसरी स्लिप पर कैच देने के लिये मजबूर किया। अपना आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे बीजे वाटलिंग (1) को शमी ने बोल्ड किया जिन्होंने गेंद को खेलने के लिए अपने फुटवर्क का उपयोग नहीं किया। इस तरह लंच तक न्यूजीलैंड का स्कोर पांच विकेट पर 135 रन हो गया। कीवी बल्लेबाजों का बेहद रक्षात्मक रवैया उन पर भारी पड़ा।

टोक्यो ओलिंपिक:मनप्रीत करेंगे टीम इंडिया की कप्तानी, बीरेंद्र और हरमनप्रीत उप-कप्तान बने; 1980 के बाद कोई मेडल नहीं जीत सका है भारत June 22, 2021 at 02:50AM

वीडियो: मैदान पर विराट कोहली की मस्ती, रोहित शर्मा ने दिया ऐसा रिऐक्शन June 22, 2021 at 03:34AM

साउथम्पटनभारतीय कप्तान विराट कोहली मैदान पर फील्डिंग कर रहे हों और कुछ मस्ती ना हो, ऐसा कैसे हो सकता है। वह ऐसे प्लेयर्स में शामिल हैं, जो मैदान पर अपना शतप्रतिशत देते हैं और जमकर मस्ती भी करते हैं। कुछ ऐसा ही देखने को मिला भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले के 5वें दिन। वह टीम के साथियों के साथ मस्ती करते हुए कैमरे में कैद हुए। दरअसल, वह रोहित शर्मा और एक अन्य साथी से कुछ कह रहे थे। इसके बाद वह ठंड लगने जैसी ऐक्टिंग करते हैं और दोनों हाथों को रगड़ने लगते हैं। यहां रोहित शर्मा एक हाथ उठाकर उनकी ओर इशारा करते हैं और कुछ कहते हैं। इस मोमेंट का वीडिया ट्विटर पर वायरल हो रहा है। बता दें कि फाइनल के पांचवें दिन का खेल एक घंटा देरी से शुरू हुआ। पहले और चौथे दिन के खेल के पूरी तरह से धुल जाने के बाद अब यह मुकाबला ड्रॉ की ओर बढ़ रहा है। हालांकि, 5वें दिन लंव तक भारत ने न्यूजीलैंड के 5 विकेट चटका लिए हैं। उसके नाम 135 रन हैं। आज मोहम्मद शमी ने दो विकेट और ईशांत शर्मा ने एक विकेट झटकते हुए न्यूजीलैंड को बैकफुट पर ला दिया है। दूसरी ओर, भारतीय टीम ने पहली पारी में 217 रन बनाए थे।

यूनुस खान ने बैटिंग कोच का पद छोड़ा:सिर्फ 6 महीने तक पाकिस्तान के कोच रहे, टीम सिलेक्शन में राय न माने जाने से नाराज थे दिग्गज बल्लेबाज June 22, 2021 at 01:49AM

सुनील गावस्कर की ICC को सलाह:भारतीय लीजेंड ने कहा- WTC फाइनल ड्रॉ होने पर फुटबॉल-टेनिस की तरह टाई-ब्रेकर का इस्तेमाल हो; 2 दिन का खेल बारिश से धुला June 22, 2021 at 01:50AM

वीडियो: सिंगिंग में सिक्सर लगाते दिखे आंद्रे रसल, गाया मीका सिंह का सुपरहिट गाना June 22, 2021 at 02:31AM

नई दिल्लीमास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर, मुल्तान के सुल्तान वीरेंदर सहवाग, ऑलराउंडर सुरेश रैना... ये वे नाम हैं, जिन क्रिकेटरों ने सिंगिंग में भी जमकर चौके-छक्के जड़े हैं। इन्हें हिंदी गाने गुनगुनाते आसानी से सुना जा सकता है। लेकिन जब यही कारनामा आंद्रे रसल करते हैं तो वाकई में सरप्राइज होने वाली बात है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में रसल एक भारतीय गाना बेधड़क हिंदी गाना गुनगुनाते नजर आ रहे हैं। कोलकाता नाइटराइडर्स के ट्विटर पेज पर शेयर वीडियो में रसल मीका सिंह का 'मैं तेनु लव करदा बेमतलब करदा..' गाना जबरदस्त अंदाज में गाते दिखाई दे रहे हैं। यह गाना 2011 में रिलीज बॉलिवुड फिल्म 'देसी बॉयज' का है। अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म का यह गाना आज भी पार्टी की शान है। वीडियो को अब तक लगभग डेढ लाख बार देखा चुका है। इसमें उनके साथ दिनेश कार्तिक भी दिख रहे हैं। जाहिर सी बात है यह वीडियो पुराना है और केकेआर ने इसे #WorldMusicDay पर शेयर किया है। कैरेबियाई तूफानी ऑलराउंडर इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइटराइडर्स का हिस्सा हैं। वह छक्का लगाने की हिटिंग पावर की वजह से फैंस के बीच काफी मशहूर हैं।

शमी की वो हैट्रिक जिसने भारत को अफगानिस्तान से World Cup में हारने से बचाया June 22, 2021 at 02:05AM

नई दिल्ली जिस साउथम्पटन के मैदान पर भारत-न्यूजीलैंड के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल चल रहा है, वहीं आज से ठीक दो साल पहले मोहम्मद शमी की आग उगलती गेंदों ने अफगानिस्तान को तबाह कर दिया था। मौका था 2019 विश्व कप का लीग राउंड। एजिस बाउल मैदान पर भारत के सामने अफगानिस्तान की चुनौती थी। भारतीय टीम पर हार का खतरा मंडरा रहा था, लेकिन आखिरी ओवर में मोहम्मद शमी ने हैट्रिक लेकर करोड़ों हिदुस्तानियों को राहत की सांस दी थी। विराट-केदार की फिफ्टीइस लो स्कोरिंग मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी। रोहित शर्मा और केएल राहुल पारी की शुरुआत करने उतरे। 15वें ओवर तक दोनों ओपनर्स पवेलियन लौट चुके थे। हिटमैन महज एक 1 रन बनाकर पांचवें ओवर में आउट हुए तो राहुल भी सिर्फ 30 रन ही बना पाए। विराट कोहली (67) और केदार जाधव (52) के अर्धशतकों के बूते भारत जैसे-तैसे निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट खोकर 224 रन बना पाया। 50वें ओवर में हैट्रिकउम्मीद जताई जा रही थी कि भारतीय गेंदबाज अफगानिस्तानियों को परेशान करेंगे। आसानी से मैच अपने नाम कर लेंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। अफगानी लड़ाकों ने अंत तक लड़ाई जारी रखी। अंतिम ओवर में उन्हें जीतने के लिए 16 रन चाहिए थे, तीन विकेट अब भी हाथ में थे। कप्तान कोहली ने गेंद शमी को थमाई। पहली ही बॉल पर मोहम्मद नबी ने चौका जड़कर मैच और रोमांचक कर दिया। हालांकि दूसरी बॉल डॉट रही। अब चार गेंद में 12 रन की दरकरा थी। ...और शमी छा गएशमी रनअप में उसी ताकत के साथ दौड़े जिस ऊर्जा के साथ शुरुआती दो गेंदें फेंकी थी। 142 किमी की रफ्तार से एक जबरदस्त यॉर्कर बल्लेबाज नबी के पैरों के बीच में डाल दी। लॉफ्टेड ड्राइव बल्ले पर अच्छे से नहीं आई और हार्दिक पांड्या ने कैच लपक लिया। नए बल्लेबाज आफताब आलम का भी स्वागत तेज यॉर्कर के साथ किया, इस घातक बॉल ने उनकी गिल्लियां हवा में उड़ा दी। दो गेंद में लगातार दो विकेट गंवा चुके अफगानिस्तान को अब जीत के लिए आखिरी दो गेंद में 12 रन चाहिए थे। यानी दो लगातार छक्के। मगर हैट्रिकमैन शमी ने दसवें बल्लेबाज मुजीब-उर-रहमान को भी यॉर्कर मारा। इधर स्टंप्स बिखरे उधर भारत ने 11 रन से मैच जीत लिया। विश्व कप की 10वीं हैट्रिकमोहम्मद शमी ने 9.5 ओवर में एक मेडन के साथ 40 रन देकर चार विकेट चटकाए, जिसमें यह शानदार मैच जिताऊ हैट्रिक भी थी। विश्व कप 2019 के अपने पहले ही मैच में हैट्रिक लेकर उन्होंने रिकॉर्ड बना दिया। यह वर्ल्ड कप की कुल 10वीं हैट्रिक थी। साथ ही चेतन शर्मा और कुलदीप यादव के बाद मोहम्मद शमी एकदिवसीय क्रिकेट में भारत की ओर से लगातार तीन गेंद में तीन विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बने थे। अब शमी से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भी कुछ इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

WTC Final: 5वें दिन जसप्रीत बुमराह से हुई बड़ी चूक, एक ओवर बाद सुधारा June 22, 2021 at 01:16AM

साउथम्पटनभारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के पांचवें दिन का खेल एक घंटा देरी से शुरू हुआ। टीम इंडिया जब मैदान पर उतरी तो पता चला कि जसप्रीत बुमराह से बड़ी चूक हो गई है। वह गलती से फाइनल के लिए निर्धारित जर्सी की जगह रेगुलर जर्सी पहनकर उतर गए हैं। हालांकि, कुछ ही देर में उन्हें इसका अहसास हो गया और जैसे ही ओवर खत्म हुआ वह ड्रेसिंग रूम वापस लौट गए। बुमहरा ने ही दिन का पहला ओवर किया था और जैसे ही कैमरा उनपर गया फैंस ने स्क्रीनशॉट लेना शुरू कर दिया। कुछ ही देर में जसप्रीत सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग में आ गए। दिन का तीसरा ओवर करने के लिए आए तो उनकी जर्सी बदली हुई थी। वह WTC फाइनल वाली जर्सी में ही दिखाई दे रहे थे। बता दें कि पहले और चौथे दिन के खेल के पूरी तरह से धुल जाने के बाद अब यह मुकाबला ड्रॉ की ओर बढ़ रहा है। भारत की पहली पारी में 217 रन के जवाब में न्यूजीलैंड ने आज का खेल शुरू होने तक दो विकेट पर 101 रन बनाए हैं। मैच में अब तक सिर्फ 141.1 ओवर (5वें दिन का खेल शुरू होने तक) का खेल हो पाया है और ऐसे में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद इसकी भरपाई के लिए बुधवार को रिजर्व दिन का इस्तेमाल करेगा। मैच ड्रॉ होने पर भारत और न्यूजीलैंड संयुक्त विजेता घोषित होंगे।

भारत के लिए इंग्लैंड को उसकी धरती पर हराना आसान नहीं: कुक June 21, 2021 at 10:39PM

लंदन इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और सलामी बल्लेबाज एलेस्टेयर कुक () का मानना है कि भारतीय टीम के लिए मेजबान को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में हराना आसान नहीं होगा और इस लंबे दौरे के आखिर में वे मानसिक रूप से काफी थक जाएंगे। भारतीय टीम इस समय साउथम्पटन में न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (World Test Championship) खेल रही है । इसके बाद चार अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है । कुक ने ‘ईएसपीएन क्रिकइन्फो’से कहा, ‘भारत ने दिखा दिया है कि वह कितनी बेहतरीन टीम है क्योंकि वह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेल रही है। उसके बाद हालांकि इंग्लैंड () को उसकी धरती पर पांच टेस्ट मैचों में हराना आसान नहीं होगा। यह काफी कठिन सीरीज रहेगी।’ उन्होंने कहा, ‘भारतीय टीम लंबे समय तक यहां रुकेगी लिहाजा मानसिक रूप से काफी थक जाएगी।’ उन्होंने कहा, ‘भारत की शुरूआत अच्छी होगी लेकिन लगातार पांच मैचों में उसे बनाए रखना और इंग्लैंड को इंग्लैंड में हराना काफी मुश्किल है। मुझे लगता है कि शुरुआत में सब्र से काम लेने पर इंग्लैंड यह सीरीज जीत सकता है।’ इंग्लैंड को भारत ने अपनी मेजबानी में 3-1 से हराया। इसके बाद न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज 1-0 से जीती। कुक ने कहा कि गलत रोटेशन नीति का खामियाजा इंग्लैंड को भुगतना पड़ा है जिसकी वजह से कप्तान जो रूट को उनकी सर्वश्रेष्ठ एकादश नहीं मिल सकी। उन्होंने कहा, ‘इंग्लैंड के लिए खेलते समय या अगर आप कप्तान, कोच या चयनकर्ता है तो नतीजों के आधार पर आपका आकलन होता है और रूट को उसके सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी नहीं मिल सके। बेन स्टोक्स, जोस बटलर, जॉनी बेयरस्टॉ जैसे खिलाड़ी काफी अंतर पैदा करते हैं।’ जोफ्रा आर्चर और स्टोक्स चोटिल थे जबकि बटलर, बेयरस्टॉ , क्रिस वोक्स, मोईन अली और मार्क वुड को ब्रेक दिया गया।

पाकिस्तान क्रिकेट में फिर बवाल, आधे रास्ते में 'नाखुश' यूनिस खान ने छोड़ा टीम का साथ June 21, 2021 at 11:34PM

कराची पूर्व कप्तान यूनिस खान ने मंगलवार को पाकिस्तान के बल्लेबाजी कोच के पद से इस्तीफा दे दिया जिसके बाद बोर्ड ने कहा कि उसने इस फैसले को ‘अनिच्छा लेकिन सौहार्दपूर्ण ढंग से’ स्वीकार कर लिया। बोर्ड ने हालांकि इसका कोई कारण नहीं बताया है। पाकिस्तान की टीम 25 जून से 20 जुलाई तक तीन एकदिवसीय और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए ब्रिटेन का दौरा करेगी। टीम इसके बाद 21 जुलाई से 24 अगस्त तक वेस्टइंडीज जाएगी जहां उसे पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय और दो टेस्ट मैच खेलने है। टीम की रवानगी से दो दिन पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से जारी बयान में कहा गया, ‘पाकिस्तान पुरुषों की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बल्लेबाजी कोच के बिना ब्रिटेन की यात्रा करेगी, जबकि वेस्टइंडीज दौरे के लिए यूनिस खान की जगह किसी और को नियुक्त करने पर फैसला बाद में किया जाएगा।’ घोषणा के बाद अटकलें लगाई जाने लगीं कि यूनिस ने खुद पद छोड़ने का फैसला किया था क्योंकि वह टीम के साथ अपनी भूमिका से खुश नहीं थे और चयन मामलों में अधिक दखल चाहते थे। एक सूत्र के मुताबिक, युनिस जिस तरह से राष्ट्रीय टीम को भविष्य के लिए तैयार किया जा रहा है, उससे संतुष्ट नहीं थे। यूनिस को पिछले साल नवंबर में दो साल के लिए 2022 आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया था। पीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वसीम खान ने कहा कि यूनिस के समान अनुभव वाले विशेषज्ञ का साथ छूटना दुखद है। उन्होंने कहा, ‘कई बार बातचीत के बाद दोनों हम दोनों आपसी सहमति से अलग-अलग दिशा में आगे बढ़ने पर सहमत हुए। यह हमारी इच्छा के खिलाफ था लेकिन हमने सौहार्दपूर्ण तरीके से यह फैसला किया।’ उन्होंने कहा, ‘उम्मीद है कि वह उभरते हुए क्रिकेटरों के साथ अपने खेल के ज्ञान को साझा करके पीसीबी की सहायता के लिए उपलब्ध रहेंगे।’ बोर्ड के बयान में कहा गया है कि पीसीबी और यूनिस दोनों इस फैसले पर आगे कोई टिप्पणी नहीं करने पर सहमत हैं। यूनिस टेस्ट में पाकिस्तान के सर्वोच्च स्कोरर है। उन्होंने इस फॉर्मेट में 10,000 से अधिक रन बनाए हैं।

WTC Final- मैं मुस्कुराता हूं लेकिन मेरे सीने में आग जलती रहती है: जसप्रीत बुमराह June 21, 2021 at 10:45PM

साउथम्पटन जसप्रीत बुमराह ने साल 2016 में भारतीय टीम के लिए टेस्ट डेब्यू किया। इससे पहले वह आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर चुके थे। इसी की बदौलत वह क्रिकेट के सबसे अहम फॉर्मेट में जगह बना पाए। वक्त के साथ-साथ वह तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम के लिए मैच-विनर साबित हुए हैं। बुमराह का खेल समय के साथ-साथ बेहतर होता गया। फिलहाल वह भारतीय गेंदबाजी आक्रमण का अहम हिस्सा है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के दौरान आईसीसी के साथ एक खास बातचीत में जसप्रीत बुमराह ने बताया कि करियर के इन बरसों में उनके खेल में क्या बदलाव आया है। बुमराह ने आईसीसी से कहा, 'तो कुल मिलकार मैं अपने गुस्से को केंद्रित करने की कोशिश करता हूं। जब मैं यंगस्टर था तो मैं काफी गुस्सा होता था। मुझे बात-बात पर गुस्सा आता था। मैं कई ऐसे काम करता था जिनसे मेरे खेल को कोई फायदा नहीं होता था। तो इतने साल तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के बाद मुझे अहसास हुआ है कि मेरे लिए क्या काम करता है। तो मैं हंस देता हूं लेकिन मेरे भीतर हमेशा आग जलती रहती है। मैं हमेशा इसे दिखाने की कोशिश नहीं करता लेकिन यही तरीका है जिससे मुझे कामयाबी मिलती है और मैं अपने गुस्से को काबू कर पाता हूं। इससे मुझे अपने खेल को सुधारने में मदद मिलती है।' वहीं दूसरी ओर टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच भरत अरुण बुमराह के गेंदबाजी ऐक्शन को काफी बड़ा हथियार मानते हैं। अरुण का कहना है कि उनका गेंदबाजी ऐक्शन बल्लेबाजों को छकाने में मदद करता है। बुमराह को संवारने और निखारने में भरत अरुण की अहम भूमिका है। उन्होंने बुमराह के वर्कलोड पर भी काम किया है। अरुण का कहना है कि बुमराह का गेंदबाजी ऐक्शन उन्हें एक स्पेशल टैलंट बनाता है।

WTC Final India vs New Zealand: आकाश चोपड़ा बोले, भारत को खली भुवनेश्वर कुमार की कमी, बोले वह सब कुछ कर सकते हैं June 21, 2021 at 08:24PM

नई दिल्ली आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) को लगता है कि के फाइनल ( Final) में भारतीय टीम को (Bhuvneshwar Kumar) की कमी खल रही है। चोपड़ा का मानना है कि भुवी इन परिस्थितियों में काफी अहम साबित होते और उनकी स्विंग गेंदबाजी इन परिस्थितियों में काफी मददगार साबित होती। स्विंग नहीं करवा पाए भारतीय बोलर्स वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) का फाइनल चौथे दिन का खेल समाप्त होने के बाद मैच बराबरी पर है। हालांकि भारतीय तेज गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड (India vs New Zealand Test Match) को खुलकर नहीं खेलने दिया लेकिन गेंदबाजी में स्विंग की कमी देखी गई और इसकी काफी आलोचना हो सकती है। 'भुवनेश्वर के पास कई खूबियां'अपने यूट्यूब चैनल पर साझा किए गए वीडियो में चोपड़ा (Aakash Chopra) ने कहा, 'बेशक भारतीय टीम भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को मिस कर रही है। उनके पास तीन खास बाते हैं। सबसे पहले, वह नई गेंद से जादू कर सकते हैं। दूसरा, वह लंबे स्पैल फेंक सकते हैं। और तीसरा, वह बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। वह टीम इंडिया के लिए काफी कुछ कर सकते हैं।' 'ईशांत के अलावा किसी को स्विंग नहीं'पूर्व सलामी बल्लेबाज ने कहा कि कीवी गेंदबाजों की तरह भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar bowling) भी गेंद को दोनों ओर स्विंग करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि ईशांत शर्मा इकलौते भारतीय तेज गेंदबाज रहे जिन्हें कुछ स्विंग हासिल हुआ वहीं मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) सीम मूवमेंट पर अधिक निर्भर रहते दिख रहे हैं। 'स्विंग से अलग है सीम' उन्होंने कहा, 'स्विंगिंग परिस्थितियों का फायदा तभी उठाया जा सकता है अगर गेंद आपके हाथ से एक खास हिसाब से निकले। हमने देखा कि कॉलिन डी ग्रैंडहोम को को काफी स्विंग मिला, फिर साउदी (Tim Southee), जैमीसन (Kyle Jamieson) और ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) को स्विंग मिला। ईशांत शर्मा (Ishant Shamra) कहीं इसके करीब नजर आते हैं लेकिन बाकी दो काफी पीछे हैं। वे गेंद को स्विंग नहीं करवाते वे सीम बोलर्स हैं।' भुवनेश्वर कुमार ने 2014 के इंग्लैंड दौरे पर 19 विकेट लिए थे। इसके अलावा उन्होंने तीन हाफ सेंचुरी की मदद से 247 रन भी बनाए थे। चाहर पर के नाम पर भी होता विचार चोपड़ा ने कहा कि स्विंग गेंदबाजी अलग तरह की कला है। उनका कहना था कि भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneswar Kumar) और दीपक चाहर (Deepak Chahar) इंग्लैंड दौरे पर भारतीय बोलिंग आक्रमण के अहम हिस्सा हो सकते हैं। उन्होंने आगे कहा, 'जो भी हवा में तेज फेंकेगा, उसकी गेंद कम स्विंग होगी। सीम बोलर, स्विंग बोलर नहीं होता। स्विंग हासिल करने के लिए आपको गेंद को हल्का सा तिरछा करना पड़ता है और भुवनेश्वर (Bhuvi) यह काफी अच्छे से करते हैं। मैं कहना चाहूंगा कि भुवनेश्वर कुमार और दीपक चाहर (Deepak Chahar) दोनों के नाम पर इंग्लैंड के इस दौरे के लिए विचार करना चाहिए था।' फिटनेस रही है भुवनेश्वर की समस्या भुवनेश्वर कुमार हाल के कुछ समय में फिटनेस को लेकर परेशान रहे हैं। ऐसे में सवाल उठते थे कि क्या वह सबसे लंबे फॉर्मेट के लिए पूरी तरह फिट भी हैं। इंग्लैंड दौरे पर उनका चयन न होने की यह वजह हो सकती है। भुवी को श्रीलंका दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम के लिए चुना गया है टीम इंडिया इस दौरे पर सीमित ओवरों की सीरीज खेलेगी।

'फुटबॉल में पेनल्टी शूटआउट...टेनिस में पांच सेट और टाईब्रेकर, इसी तरह WTC फाइनल में भी नतीजे के लिए कोई फॉर्मूला तलाशना चाहिए' June 21, 2021 at 09:39PM

साउथम्पटन भारत के का मानना है कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल बारिश के कारण ड्रॉ रहने पर आईसीसी को विजेता के चयन के लिए अन्य तरीका तलाशना चाहिए। साउथम्प्टन के रोज बाउल में चल रहे मैच में पहले और चौथे दिन बारिश के कारण खेल नहीं हो सक। खराब रोशनी के कारण बार बार खेल बाधित भी हुआ। रिजर्व डे होने के बावजूद मैच ड्रॉ की ओर बढ़ता दिख रहा है। गावस्कर ने ‘आज तक’ से कहा , 'विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल ड्रॉ रहने पर विजेता के चयन का कोई फॉर्मूला होना चाहिए। आईसीसी क्रिकेट समिति का इस पर सोच कर फैसला लेना चाहिए।' आईसीसी पहले ही कह चुकी है कि मैच ड्रॉ रहने पर दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा। इस सत्र में नियम में बदलाव संभव नहीं है। गावसकर ने कहा, 'ऐसा लगता है कि डब्ल्यूटीसी फाइनल ड्रॉ रहेगा। पहली बार किसी फाइनल में संयुक्त विजेता होंगे। दो दिन में तीन पारियां पूर हो पाना संभव नहीं है।' अभी तक फाइनल में 141 . 1 ओवर फेंके गए हैं जबकि 196 ओवर बाकी हैं। गावसकर ने कहा कि आईसीसी को टेनिस और फुटबॉल की तरह टाइब्रेकर के जरिए विजेता का चयन करना चाहिए। उन्होंने कहा , 'फुटबॉल में पेनल्टी शूटआउट होता है। टेनिस में पांच सेट और टाईब्रेकर होता है। इसी तरह का कुछ तरीका तलाशना चाहिए।'