Friday, May 7, 2021

न्यूजीलैंड के टिम सीफर्ट कोरोना पॉजिटिव:संक्रमित पाए जाने वाले कोलकाता नाइट राइडर्स के तीसरे खिलाड़ी, अब तक कुल 10 प्लेयर्स और 3 कोच पॉजिटिव May 07, 2021 at 07:27PM

आईपीएल में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, एक और खिलाड़ी हुआ पॉजिटिव May 07, 2021 at 07:40PM

क्राइस्टचर्च आईपीएल (IPL) में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के लिए खेलने वाले न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज टिम सीफर्ट कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और अन्य खिलाड़ियों तथा सहयोगी स्टाफ के साथ चार्टर्ड उड़ान से लौट नहीं सकेंगे। वह अहमदाबाद में पृथकवास में रहेंगे और फिर चेन्नई में निजी अस्पताल में उपचार कराएंगे। सीफर्ट का रवानगी से पहले दोनों आरटीपीसीआर पॉजिटिव आया है। न्यूजीलैंड क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी डेविड व्हाइट ने कहा कि सीफर्ट के पिछले दस दिन में सात टेस्ट नेगेटिव आए थे। उन्होंने यकीन जताया कि उनकी टीम उनका पूरा ख्याल रखेगी। उन्होंने कहा, ‘टिम के लिए यह दुर्भाग्यपूर्ण है और हम अपनी ओर से उसकी पूरी मदद करेंगे। उम्मीद है कि उसका टेस्ट जल्दी ही नेगेटिव आएगा और उसे अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी।’ उन्होंने कहा, ‘खबर मिलने के बाद से हम खिलाड़ियों के असोसिएशन के मार्फत उसके लिए मदद जुटा रहे हैं। हम उसके परिवार के संपर्क में हैं और उन्हें पूरी जानकारी दी जा रही है।’ क्वॉरनटीन पूरा होने और नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद वह न्यूजीलैंड रवाना होंगे जहां 14 दिन फिर आइसोलेशन में रहेंगे। न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों को लेकर एक चार्टर्ड उड़ान रवाना हो चुकी है और दूसरी आज शाम जाएगी। इन उड़ानों से जा रहे सभी व्यक्ति कोरोना प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करेंगे। उनकी ऑकलैंड पहुंचने के बाद फिर जांच की जाएगी। सीफर्ट को चेन्नई के उसी अस्पताल में रखा जाएगा जहां ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर माइक हसी इलाज करा रहे हैं। ब्रिटेन जाने वाले न्यूजीलैंड के केन विलियमसन, मिशेल सेंटनेर, काइल जैमीसन और फिजियो टॉमी सिमसेक दिल्ली में रुकने की बजाय मालदीव चले गए हैं। न्यूजीलैंड के ट्रेनर क्रिस डोनाल्डसन भी मालदीव गए हैं जो पहले न्यूजीलैंड जाना चाहते थे। इस दल को मालदीव भेजने का फैसला इसलिए लिया गया कि उनकी ब्रिटेन रवानगी में एक हफ्ता विलंब हो सकता है। पहले लगा था कि वे 11 मई को ब्रिटेन रवाना हो जाएंगे।

अंशु मलिक: उम्र सिर्फ 19 साल पर कुश्ती में कर रही है यह 'छोरी' कमाल May 07, 2021 at 07:05PM

नई दिल्ली एशियन ओलिंपिक क्वॉलिफायर्स के 57 किलोग्राम भारवर्ग के फाइनल में पहुंचकर अंशु मलिक ने ओलिंपिक कोटा हासिल किया। अप्रैल में हुए इस टूर्नमेंट में ही सोनम ने भी ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाइ किया था। अंशु का परिवार भी पहलवानों का है। हरियाणा के निदानी गांव की रहने वाली अंशु के पिता धर्मवीर, चाचा पवन और भाई शुभम ने भी कुश्ती में हाथ आजमाए हैं। क्वॉलिफायर्स में अंशु ने साउथ कोरिया की ओलिंपिक पहलवान जिउन उन को 10-0 से हराया और कजाकिस्तान की एमा तिसिना को भी 10-0 से मात दी। इसके बाद सेमीफाइनल में उजबेकिस्तान की शोखिदा अखमेदोवा को 12-2 से हराकर तोक्यो ओलिंपिक का टिकट हासिल किया। हालांकि फाइनल में उन्हें मंगोलिया की पहलवान खोगोरजुल बोल्डसाइखान ने हाथों 7-4 से हार का सामना करना पड़ा। उनके पिता भारतीय जूनियर रेसलिंग टीम का हिस्सा थे वहीं चाचा पवन साउत एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं। अंशु ने 11 साल की उम्र में अपने भाई के साथ कुश्ती शुरू की। उनका परिवार उनके साथ रहा। अंशु के पिता का सपना था कि उनकी बेटी ओलिंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करे और अब अंशु ऐसा करने के करीब पहुंच चुकी है। अंशु के पापा ने एक अंग्रेजी अखबार से कहा था, 'जिस दिन अंशु ने रेसलिंग शुरू की मेरा सपना था कि वह ओलिंपिक में खेले। यह ओलिंपिक मेडल जीतने की राह का एक पड़ाव है।' अंशु की आदर्श चार बार की ओलिंपिक मेडिलिस्ट काओरी इचो हैं। इचो ने एथेंस 2004, बीजिंग 2008, लंदन 2021 और रियो 2016 यानी लगातार चार ओलिंपिक में गोल्ड मेडल अपने नाम किए। 2018 मेंएक इंटरव्यू के दौरान कहा था, 'मेरी आदर्श काओरी इचो हैं। उन्होंने चार बार ओलिंपिक गोल्ड जीता। मैं हमेशा उनके वीडियो देखती रहती हूं।' ओलिंपिक में महिला कुश्ती में जापान का दबदबा है। उन्होंने अभी तक ओलिंपिक में 18 में से 11 पदक जीते हैं। चोट से उबरीं मार्च में सोनम को पीठ में चोट लग गई थीं। इससे उनके प्रदर्शन पर असर पड़ने का अंदेशा था लेकिन अप्रैल मे कोटा हासिल कर उन्होंने थोड़ी राहत हासिल की होगी। सोनम से दोस्ती, पर दोनों के पिता में होने लगी थी लड़ाई सोनम मलिक से अंशु की अच्छी दोस्ती है। अंशु कहती हैं कि हम दोनों एक ही उम्र की हैं। हमने जूनियर लेवल पर एक ही टूर्नमेंट जीता है। लेकिन एक वक्त ऐसा था जब दोनों के बीच प्रतिस्परधा थी। साल 2016 में स्कूल स्तर पर एक प्रतियोगिताय में दोनों के बीच नरवाना में मुकाबला था। इसमें सोनम ने जीत हासिल की थी। अंशु कहती है, 'हम तब एक-दूसरे को जानती नहीं थीं। हमारा मैच बहुत करीबी हुआ। सोनम ने मुझे हरा दिया। पर मेरे पिता को लगता था कि मुझे जीतना चाहिए था। आखिर में सोनम के पिता और मेरे पिता में बहुत बहस हो गई। वे लड़ने ही वाले थे।' वह सिर्फ 19 साल की हैं, लेकिन इनके नाम 2020 में इंडिविजुअल वर्ल्ड कप में सिल्वर मेडल, उसी साल एशियन चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल। वर्ल्ड कैडेट चैंपियनशिप में तीन मेडल (एक गोल्ड, दो ब्रॉन्ज) हैं। इसके साथ ही एशियन जूनियर चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल और वर्ल्ड जूनियर रेसलिंग चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल भी शामिल है।

टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल की तैयारी:टीम इंडिया में 9 पेसर्स रखने के मायने, साउथैम्पटन की पिच पर तेज गेंदबाजों का बोलबाला, टॉप-10 विकेट टेकर्स में सिर्फ 2 स्पिनर May 07, 2021 at 06:53PM

सोनम मलिक- पैरालिसिस को देकर मात, मैट पर अपनी किस्मत लिखती 18 साल की पहलवान May 07, 2021 at 06:53PM

नई दिल्ली 18 साल की हैं लेकिन भारत में महिला कुश्ती में एक उभरता हुआ नाम हैं। इसी साल अप्रैल में कजाकिस्तान में उन्होंने एशियन ओलिंपिक क्वॉलिफायर्स में 62 किलोग्राम वर्ग में सिल्वर मेडल जीतकर तोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाइ किया। वह ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाइ करने वाली सबसे युवा भारतीय पहलवान हैं। सोनम के लिए ओलिंपिक क्वॉलिफायर्स में पहुंचने के लिए सबसे बड़ी चुनौती 2016 रियो ओलिंपिक की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट साक्षी मलिक थीं। साक्षी को सोनम ने एक बार नहीं, दो बार नहीं बल्कि चार बार ट्रायल्स में हराया था। लखनऊ में हुए इस टूर्नमेंट में सोनम के दांव के आगे साक्षी की एक न चली और इसके साथ ही उनके ओलिंपिक के दरवाजे बंद हो गए थे। सोनम का जन्म हरियाणा के सोनीपत में हुआ। कुश्ती उन्हें विरासत में मिली। इनके पिता राजेंदर भी कुश्ती किया करते थे। इसके बाद रोजगार के लिए वह अपने पुश्तैनी गांव मदीना में शुगर मिल में डिलिवरी की गाड़ी चलाने लगे। 12 साल की उम्र में सोनम ने कुश्ती करनी शुरू की। उन्होंने कोच अजमेर सिंह मलिक की निगरानी में नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्पोर्ट्स कॉम्प्लैक्स में ट्रेनिंग शुरू की। सोनम ने जल्द ही कुश्ती के दांव में महारत हासिल करनी शुरू कर दी। 2017 में एशियन कैडेट चैंपियनशिप बैंगलोर में वह 56 किलोग्राम भारवर्ग में खेल रही थीं। यहां उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल जीता। इसके बाद वर्ल्ड कैडेट चैंपियनशिप में उसी साल उन्होंने दो गोल्ड मेडल जीते। फिर आया मुश्किल वक्त हालांकि जल्द मिली कामयाबी के बाद उनके लिए मुश्किल आई। नर्व की समस्या के चलते उनके हाथ में हलचल कम हो गई। एक वक्त ऐसा आया कि उनका लिंब पैरालिसिस की स्थिति में पहुंच गया। उनके कोच ने बताया था कि वह हाथ भी नहीं हिला पा रही थीं। और तो और डॉक्टरों को भी कोई उम्मीद नजर नहीं आती थी। उन्हें कुछ और करने की सलाह भी दी गई थी। उनके कोच ने बताया, 'डॉक्टर ने कहा था कि अगर किस्मत होगी तो वह रिकवर हो जाएगी।' सोनम के पिता महंगा इलाज अफॉर्ड नहीं कर सकते थे। ऐसे में घर पर ही ऊगाई गईं आयुर्वेदिक दवाएं काम आईं। और छह महीने में वह मैट पर लौट आईं।

आईपीएल के दौरान जिम्मेदारी मिली, इसे अच्छी तरह से निभाया : पेसर आवेश खान May 07, 2021 at 05:22PM

नई दिल्लीपेस गेंदबाज , जिन्हें इंग्लैंड के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में स्टैंड-बाय के रूप में शामिल किया गया है। भारतीय टीम के साथ यात्रा को तैयार खान ने कहा कि 2021 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में उनके प्रदर्शन ने उन्हें बहुत आत्मविश्वास प्रदान किया है। खान, जिन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए आठ मैचों में 14 विकेट चटकाए ने कहा, 'मैंने इस बार दिल्ली के लिए सभी मैच खेले, इसलिए मैं निश्चित रूप से बहुत आत्मविश्वास से भरा हुआ महसूस कर रहा था। मैंने बहुत अच्छी गेंदबाजी की। टीम ने मैच भी जीते। हम तालिका में शीर्ष पर थे इसलिए मैं बहुत आत्मविश्वास महसूस कर रहा था।' पर्पल कैप की दौड़ में क्रिस मोरिस के साथ खान दूसरे स्थान पर काबिज खान को हालांकि इस बात की निराशा है कि आईपीएल को बीच में ही रोक दिया गया लेकिन इस बात की खुशी है कि उन्हें इस साल एक बड़ी जिम्मेदारी मिली और वह इस जिम्मेदारी को निभाने में सफल रहे। खान ने कहा, 'मुझे जिम्मेदारी मिली और मैंने इसे बखूबी निभाया। मैंने हर चरण में गेंदबाजी की - नई गेंद, मध्य ओवरों और डेथ ओवरों के साथ। टीम के कोच और कप्तान ने मुझे बहुत आत्मविश्वास दिया, इसलिए मुझे जो भी स्थिति मिली, मैंने वास्तव में हर बार अच्छा प्रदर्शन किया।' 24 वर्षीय राइट-आर्म पेसर ने इस सीजन में दिल्ली के सभी आठ मैचों में खेले। पिछले चार संस्करणों में - 2017 से 2020 तक, उन्हें केवल नौ मैचों में खेलने का मौका मिला था। इंदौर निवासी खान, जो घरेलू क्रिकेट में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हैं, प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने 26 प्रथम श्रेणी मैचों में 100 विकेट लिए हैं। इस सीजन में सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में, उन्होंने पांच मैचों में 14 विकेट चटकाए। खान ने 2019-20 सत्र में पांच रणजी ट्रॉफी मैचों में 28 विकेट लिए। इस सीजन में कोविड-19 के कारण टूर्नामेंट रद्द कर दिया गया था। उससे पहले, 2018-19 में, उन्होंने सात मैचों में 35 विकेट लिए। खान ने कहा, 'मैं पिछले दो सत्रों से घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहा हूं, लेकिन आईपीएल ने मुझे सुर्खियों में ला दिया है। इस साल मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी, मेरे पांच मैचों में 14 विकेट हैं।' यह पूछे जाने पर कि क्या टी20 मोड से टेस्ट मोड में स्विच करना कठिन होगा और वह अपनी गेंदबाजी में क्या बदलाव लाने की उम्मीद करते हैं, आवेश ने कहा, 'टेस्ट में लाइन एवं लेंथ पर ध्यान लगाना जरूरी होता है। यहां धैर्य जरूरी होता है आप जितनी धैर्य के साथ गेंदबाजी करेंगे उतना बेहतर होगा।'

साइना-श्रीकांत को झटका: कोरोना के कारण मलेशियाई ओपन टला, ओलंपिक के लिए अहम था टूर्नामेंट May 06, 2021 at 11:53PM

नई दिल्लीकोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर मलेशियाई ओपन सुपर 750 टूर्नामेंट शुक्रवार को स्थगित कर दिया गया। यह 600,000 डालर इनामी प्रतियोगिता 25 से 30 मई के बीच कुआलालम्पुर में आयोजित की जानी थी। इसे लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल और पुरुष स्टार श्रीकांत के लिए झटके की तरह देखा जा रहा है। कारण है कि टोक्यो ओलंपिक में जगह बनाने के लिए सिर्फ दो ही प्रतियोगिताएं शेष हैं और मलेशियाई ओपन उनमें से एक था। इंडिया ओपन (11 से 16 मई) के स्थगित होने के बाद साइना और श्रीकांत की उम्मीदें मलेशियाई ओपन और फिर सिंगापुर ओपन (एक से छह नवंबर) पर टिकी थीं। भारत के दोनों खिलाड़ियों का सिंगापुर में प्रतियोगिता में हिस्सा लेना मुश्किल है क्योंकि उस देश ने भारत से सभी उड़ान निलंबित कर रखी हैं। विश्व बैडमिंटन संघ (बीडब्ल्यूएफ) ने बयान में कहा, 'आयोजकों और बीडब्ल्यूएफ ने सभी भागीदारों के लिए सुरक्षित टूर्नामेंट वातावरण मुहैया कराने के लिए अपनी तरफ से सभी प्रयास किये लेकिन हाल में मामले बढ़ने के कारण टूर्नामेंट स्थगित करने के अलावा कोई विकल्प नहीं था। बीडब्ल्यूएफ पुष्टि करता है कि नये कार्यक्रम में होने वाला टूर्नामेंट ओलंपिक विंडो के अंतर्गत नहीं आएगा। नये टूर्नामेंट की तिथियों की बाद में पुष्टि की जाएगी।'

कोरोना की वजह से टी20 विश्व कप के तीन क्वालीफायर रद्द, ICC ने खड़े किए हाथ May 06, 2021 at 10:03PM

दुबई ऑस्ट्रेलिया में 2022 में होने वाले टी20 विश्व कप के तीन क्षेत्रीय यूरोपीय क्वालीफायर्स को कोविड-19 महामारी के कारण रद्द कर दिया गया है। इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। फिनलैंड को अगले महीने से शुरू होने वाले के जरिए अपनी पहली आईसीसी प्रतियोगिता की मेजबानी करनी थी। यूरोप 'बी' क्वालीफायर्स 30 जून से पांच जुलाई के बीच आयोजित किए जाने थे। इनमें मेजबान के अलावा जर्मनी, जिब्राल्टर, यूनान, ग्रूनसे, हंगरी, लक्समबर्ग और स्वीडन शामिल थे। इसके तीन दिन बाद बाद 'ए' वर्ग के क्वालीफायर्स शुरू होने थे जिसमें बुल्गारिया, साइप्रस, फ्रांस, इजराइल, इटली, माल्टा, नार्वे और स्पेन शामिल थे। इन सभी के बीच 13 जुलाई तक मैच होने थे। यूरोप 'सी' क्वालीफायर की मेजबानी बेल्जियम को करनी थी तथा पांच से 10 जुलाई के बीच होने वाले इस क्वालीफायर्स में ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, चेक गणराज्य, डेनमार्क, आइल आफ मैन, पुर्तगाल, रोमानिया और सर्बिया की टीमों को भाग लेना था। आईसीसी के प्रतियोगिता प्रमुख क्रिस टेटली ने बयान में कहा, 'दुर्भाग्य से हमें कोविड—19 महामारी के कारण अगले महीने शुरू होने वाले तीन टी20 विश्व कप उप क्षेत्रीय यूरोप क्वालीफायर्स को रद्द करना पड़ा।' उन्होंने कहा, 'कोविड—19 के कारण लगाए गए प्रतिबंधों और यूरोपीय सत्र के कम समय को देखते हुए हमारे लिए आगे बढ़ना मुश्किल था और ऐसे में हमारे पास इन्हें रद्द करने के अलावा कोई विकल्प नहीं था।'

टोक्यो ओलिंपिक का कोटा हासिल करने वाले ओवरऑल 7वें भारतीय पहलवान बने सुमित May 06, 2021 at 10:54PM

सोफिया (बुल्गारिया) भारतीय बुल्गारिया के सोफिया में जारी विश्व ओलिंपिक गेम्स क्वॉलिफाइंग टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गए हैं। इसके साथ ही सुमित ने पुरुषों की125 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग में ओलिंपिक कोटा भी हासिल कर लिया। सुमित ने वेनेजुएला के डेनियल डियाज को 5 - 0 से हराया। खिताबी मुकाबले में उनका सामना रूस के सरगेई कोजिरेव से होगा। इस टूर्नामेंट में हर भारवर्ग के फाइनल में पहुंचने वाले पहलवान को टोक्यो ओलिंपिक का कोटा हासिल होगा। क्वॉलिफिकेशन के पहले राउंड में सुमित ने किर्गिजस्तान के आईल लाजारेव को 2-2 से जबकि दूसरे राउंड में मोलदोवा के एलेक्सजांद्रे रोमानोव को 2-2 से और क्वार्टर फाइनल में ताजिकिस्तान के रूस्तम इसकांदारी को 19-5 से हराया था। सुमित चौथे भारतीय फ्रीस्टाइल पहलवान हैं जिन्होंने पुरुष वर्ग में ओलिंपिक कोटा हासिल किया है। सुमित के अलावा रवि दहिया (57 किग्रा), बजरंग पुनिया (65 किग्रा) और दीपक पुनिया (86 किग्रा) अन्य तीन पहलवान हैं जिन्होंने 2019 ओलिंपिक क्वॉलिफिकेशन में ओलिंपिक टिकट हासिल किया था। शुक्रवार को भारत की तीन महिला पहलवान ओलिंपिक कोटा हासिल करने के इरादे से अपनी चुनौती पेश करेंगी।

कोविड-19 के मामले आने पर डरा 20 वर्षीय युवा खिलाड़ी, मॉरिस ने निभाई बड़े भाई की भूमिका May 06, 2021 at 08:43PM

जोहानिसबर्ग आईपीएल 2021 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलने वाले ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस ने कहा है बायो बबल में कोविड-19 के मामले पाए जाने के बाद अफरातफरी का माहौल बन गया था। अब वह स्वदेश लौटकर राहत महसूस कर रहे हैं। आईपीएल को स्थगित किए जाने के बाद मॉरिस और 10 अन्य दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी स्वदेश लौट गए हैं। आईपीएल में कोविड-19 के छह मामले पाए गए थे जिसमें चार खिलाड़ी और दो कोच शामिल थे। अभी अपने घर में 10 दिन के अनिवार्य पृथकवास पर रह रहे मॉरिस ने आईओएल.सीओ.जेडए से कहा, 'निश्चित तौर पर मैं राहत महसूस कर रहा हूं।' मॉरिस ने कहा कि उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स के दो खिलाड़ियों वरुण चक्रवर्ती और संदीप वारियर के पॉजिटिव पाए जाने के बारे में रविवार की रात को पता चला। उन्होंने कहा, 'जैसा ही हमें इस बारे में पता चला कि बायो बबल के अंदर खिलाड़ी पॉजिटिव पाए गए हैं तो सभी ने सवाल करने शुरू कर दिए। हम सभी के अंदर निश्चित तौर पर खतरे की घंटी बजनी शुरू हो गई थी।' मॉरिस ने कहा, 'सोमवार तक जब उन्होंने वह मैच (कोलकाता और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) स्थगित किया तब तक हमें पता चल गया था कि टूर्नामेंट जारी रखने के लिए दबाव बना हुआ है।' सनराइजर्स हैदराबाद के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा और दिल्ली कैपिटल्स के अमित मिश्रा के मंगलवार को पॉजिटिव आने के बाद इस टी20 लीग को स्थगित कर दिया गया था। चेन्नई सुपरकिंग्स के गेंदबाजी कोच एल बालाजी और बल्लेबाजी कोच माइकल हसी भी वायरस से संक्रमित पाये गए थे। मॉरिस ने कहा, 'मैं अपनी टीम के डॉक्टर से बात कर रहा था। कुमार संगकारा ने तब इशारा किया और तब हमें पता चला कि अब टूर्नामेंट आगे नहीं बढ़ पाएगा। इसके बाद का माहौल अफरातफरी वाला था। इंग्लैंड के खिलाड़ी विशेषरूप से घबराए हुए थे क्योंकि उन्हें इंग्लैंड में होटलों में अलग थलग रहने की जरूरत थी और जाहिर था कि उनके पास कमरे नहीं थे।' ऑस्ट्रेलियाई एंड्रयू टाइ की जगह चुने गए गेराल्ड कोएट्जी पिछले सप्ताह ही भारत पहुंचे थे और मॉरिस ने कहा कि वह इस युवा तेज गेंदबाज को धीरज बंधा रहे थे क्योंकि वह अधिक घबराया हुआ था। उन्होंने कहा, 'मैं जानता था कि गेराल्ड अधिक घबराया हुआ है। मेरे कहने का मतलब है कि वह अभी 20 साल का है और उसके सामने यह सब कुछ हो गया। मैंने उसे धीरज बंधाने की कोशिश की।'

टी20 वर्ल्ड कप के आयोजन को लेकर पैट कमिंस ने दिया बयान, बोले-बेहतर यही होगा कि... May 06, 2021 at 09:03PM

माले (मालदीव) ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस का मानना है कि कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण यदि आईसीसी टी20 विश्व कप का आयोजन भारत में करना असुरक्षित है तो बेहतर यही होगा कि उसे यूएई में आयोजित किया जाए। जैव सुरक्षित वातावरण (बायो बबल) में कई मामले पाए जाने के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को स्थगित कर दिया गया जिसके बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की इस प्रतियोगिता के आयोजन पर भी सवालिया निशान लग गया है क्योंकि तब भारत में कोविड-19 की तीसरी लहर की संभावना जताई जा रही है। कमिंस ने ‘ऐज’ नामक समाचार पत्र से कहा, 'यदि यह भारतीय संसाधनों पर भारी पड़ता है या वहां इसका आयोजन करना सुरक्षित नहीं है तो मुझे नहीं लगता कि फिर इसे वहां आयोजित करना सही होगा। यह पहला सवाल है जिसका उत्तर देने की जरूरत है।' कमिंस ने कहा कि क्रिकेट अधिकारियों को भारत सरकार से बात करके सर्वश्रेष्ठ फैसला करना चाहिए। उन्होंने कहा, 'संभवत: अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगा। अभी इसमें छह महीने का समय है। क्रिकेट अधिकारियों के लिये यह प्राथमिकता होनी चाहिए कि वह भारत सरकार से बात करके यह देखे कि भारतीय लोगों के लिए सबसे अच्छा क्या है।' कमिंस ने कहा, 'पिछले साल यूएई में आईपीएल का आयोजन शानदार रहा लेकिन लाखों लोगों का मानना था कि इसे इस बार भारत में खेला जाना चाहिए। इसलिए आप क्या करते हैं। आपको दोनों पक्ष देखने होते हैं। उन्होंने सर्वश्रेष्ठ संभावित सलाह लेने के बाद टूर्नामेंट आयोजित किया।'

टोक्यो ओलिंपिक पर कोरोना संकट:जापान में टूर्नामेंट रद्द करने के लिए याचिका दायर, 2 दिन में 2 लाख से ज्यादा लोगों ने साइन कर विरोध जताया May 06, 2021 at 09:57PM

विराट कोहली ने 2 करोड़ का दिया दान, लोग बोले-किंग बाय गेम, किंग बाय हार्ट May 06, 2021 at 08:44PM

कोहली ने कहा कि उन्होंने और उनकी पत्नी ने वायरस के खिलाफ जंग में अधिक से अधिक लोगों की मदद करने की कोशिश की है। कोहली और अनुष्का के इस नेक काम को सोशल मीडिया पर फैंस खूब सराह रहे हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और उनकी अभिनेत्री पत्नी अनुष्का शर्मा ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ देश की लड़ाई में मदद के लिए 2 करोड़ रुपये का दान किया है। उनका लक्ष्य सात करोड़ रुपये जुटाने का है। ये दोनों आम जनता से धन जुटाने वाली संस्था 'केटो' के जरिए यह धनराशि इकट्ठा कर रहे हैं।


कैप्टन विराट कोहली ने कोविड-19 में मदद के लिए 2 करोड़ का दिया दान, लोग बोले-किंग बाय गेम, किंग बाय हार्ट

कोहली ने कहा कि उन्होंने और उनकी पत्नी ने वायरस के खिलाफ जंग में अधिक से अधिक लोगों की मदद करने की कोशिश की है। कोहली और अनुष्का के इस नेक काम को सोशल मीडिया पर फैंस खूब सराह रहे हैं।



पाकिस्तान बनाम जिम्बाब्वे, दूसरा टेस्ट: @ हरारे, देखें लाइव स्कोरकार्ड May 06, 2021 at 09:33PM

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। यह मैच हरारे में खेला जा रहा है।

कोविड-19 को हराने में जुटे टीम इंडिया के कैप्टन:विराट और अनुष्का ने 2 करोड़ रु. दान किए, क्राउड फंडिंग के जरिए 7 करोड़ रुपए जुटाएंगे May 06, 2021 at 08:41PM

चेतन सकारिया के पिता कोरोना संक्रमित:बायो बबल से निकलकर सीधे अपने पिता से मिलने पहुंचे चेतन, कहा- IPL से मिली राशि से पिता का इलाज करवा रहा हूं May 06, 2021 at 08:29PM

T20 वर्ल्ड कप से पहले विंडीज सीरीज में डि विलियर्स की हो सकती है वापसी May 06, 2021 at 08:01PM

नई दिल्ली दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डि विलियर्स (AB de Villiers) की इंटरनैशनल क्रिकेट में वापसी को लेकर साउथ अफ्रीका के क्रिकेट डायरेक्टर ग्रीम स्मिथ (Graeme Smith) ने बड़ा बयान दिया है। स्मिथ ने डि विलियर्स की अगले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलने के संकेत दिए हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज डि विलियर्स ने साल 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। हाल में इस बल्लेबाज ने आईपीएल 2021 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से जोरदार प्रदर्शन किया था। साउथ अफ्रीका के हेड कोच मार्क बाउचर ने पिछले महीने डि विलियर्स के टी20 वर्ल्ड कप में खेलने का इशारा किया था। 37 वर्षीय डि विलियर्स ने आईपीएल 2021 के दौरान मैच के बाद कहा था कि यदि उन्हें दक्षिण अफ्रीका की ओर से फिर से खेलने का मौका मिलता है तो यह शानदार होगा। उन्होंने कहा था कि वह आईपीएल के बाद बाउचर से बात करेंगे। डि विलियर्स ने कहा था कि बाउचर ने उनकी इच्छा जाननी चाही तो उन्होंने कहा निश्चिततौर पर। स्मिथ ने गुरुवार को कहा कि साउथ अफ्रीका की टीम अगले महीने वेस्टइंडीज के दौरे पर जाएगी। साउथ अफ्रीका की टीम मेजबान वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट और पांच टी20 मैचों की सीरीजी खेलेगी। स्मिथ ने दौरे के ऐलान के साथ संकेत दिए कि कैरेबियाई दौरे पर टी20 सीरीज में एबी डिविलियर्स एक बार फिर साउथ अफ्रीका की जर्सी में नजर आ सकते हैं। कैरेबियन क्रिकेट पोडकास्ट ने ट्वीट किया, 'क्रिकेट साउथ अफ्रीक के डायरेक्टर ग्रीम स्मिथ ने साउथ अफ्रीका के वेस्टइंडीज दौरे की पुष्टि की है। साउथ अफ्रीकी टीम जून में दो टेस्ट और पांच टी20 मैचों की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज आएगी। मैच किस स्टेडियम में खेले जाएंगे इसपर फैसला होना बाकी है। साथ ही स्मिथ ने एबी डिविलियर्स, इमरान ताहिर और क्रिस मौरिस की वापसी की उम्मीद जताई है। ' डि विलियर्स ने 34 साल की उम्र में संन्यास की घोषणा की थी। उन्होंने अपना अंतिम टेस्ट जोहानिसबर्ग में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मार्च-अप्रैल 2018 में खेला था।