Wednesday, January 13, 2021

जसप्रीत बुमराह लंबे समय तक भारतीय गेंदबाजी के अगुआ रहेंगे: गौतम गंभीर January 13, 2021 at 08:53PM

नई दिल्ली भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा है कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) लगातार बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखते हैं। उन्होंने कहा, 'वह जिस लेंथ पर गेंदबाजी करते है और बल्लेबाज पर जितना दबाव डालते हैं वह कमाल की बात है।' गंभीर ने कहा कि इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि बुमराह नई गेंद से बोलिंग कर रहे हैं या पुरानी गेंद से। गंभीर ने कहा कि जब बुमराह ने अपने करियर की शुरुआत की तो वह गेंद को दाएं हाथ के बल्लेबाज के लिए बाहर निकालते थे। और अब उसी लेंथ से गेंद को अंदर लाते हैं, इस बात ने उन्हें अधिक खतरनाक बना दिया है। भारत को इस साल टी20 वर्ल्ड कप में खेलना है और इसके अलावा अन्य प्रारूपों में भी काफी क्रिकेट खेलना है। ऐसे में बुमराह का वर्कलोड कैसे मैनेज किए जाए यह भी बड़ा सवाल है। गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम क्रिकेट कनेक्टेड में बुमराह के वर्कलोड पर भी बात की। उन्होंने कहा, 'देखिए, उन्होंने भारत में अभी तक कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है। तो मुझे लगता है कि भारतीय टीम प्रबंधन ने बुमराह को बहुत अच्छे से संभाला है। उन्होंने बुमराह को साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में मौका दिया है जहां वह और खतरनाक हो जाते हैं।' गंभीर ने कहा, 'मैं यह नहीं कह रहा हूं कि वह भारत में खतरनाक नहीं हैं। वह भारत में और खतरनाक हो सकते हैं, जहां विकेट धीमे और नीचे रह सकते हैं। इसके अलावा गेंद रिवर्स स्विंग भी होता है। लेकिन इसके साथ ही आपको उनका ख्याल भी रखना है क्योंकि वह लंबे समय तक आपकी गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ रहेंगे। ऐसे में उनका फिट रहना बहुत जरूरी है।'

रविचंद्रन अश्विन 700-800 टेस्ट विकेट ले सकते हैं, नाथन लायन में वह दम नहीं: मुरलीधरन January 13, 2021 at 08:00PM

नई दिल्ली श्रीलंका के महान ऑफ स्पिनर और दुनिया के सबसे कामयाब गेंदबाज ने भारतीय ऑफ स्पिनर की तारीफ की है। मुरलीधरन ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि अश्विन टेस्ट में 700 विकेट ले सकते हैं। यहां तक कि वह 800 विकेट भी ले सकते हैं। जो ब्रिसबेन में अपना 100वां टेस्ट मैच खेलेंगे, के नाम अभी तक 396 विकेट हैं वहीं अश्विन ने 74 टेस्ट मैचों में 377 विकेट लिए हैं। टेस्ट क्रिकेट में 800 विकेट लेने वाले मुरलीधरन ने कहा, 'अश्विन के पास मौका है क्योंकि वह एक महान गेंदबाज हैं। इसके अलावा, मुझे नहीं लगता कि कोई और युवा गेंदबाज 800 विकेट हासिल कर पाएगा। शायद नाथन लायन के पास यहां तक पहुंचने की प्रतिभा नहीं है। वह 400 विकेट के करीब हैं लेकिन 800 तक पहुंचने के लिए उन्हें कड़ी मेहनत करनी होगी।' मुरलीधरन श्रीलंकाई क्रिकेट के साथ तो नहीं जुड़े हुए लेकिन वह इंडियन प्रीमियर लीग में सनराइजर्स हैदराबाद के साथ हैं। मुरली ने कहा, 'टेस्ट क्रिकेट के साथ समस्या यह है कि टी20 और वनडे ने काफी नियम बदल दिए हैं।' उन्होने कहा, 'जब मैं खेला करता था तब बल्लेबाज तकनीकी रूप से बहुत अच्छे थे और विकेट भी सपाट हुआ करते थे। अब वे टेस्ट मैचों को तीन दिन में समाप्त करना चाहते हैं। हमारे दौर में गेंदबाजों को बॉल को स्पिन कराने के लिए अधिक मेहनत करनी पड़ती थी और नतीजा हासिल करने के लिए कुछ जादू करना पड़ता था। आजकल अगर आप कुछ समय के लिए सही लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी करें तो आपको पांच विकेट मिल जाते हैं। ऐसा होना निश्चित है क्योंकि बल्लेबाज ज्यादा समय तक अटैक किए बिना नहीं रह सकते।'

LIVE स्कोर: श्रीलंका बनाम इंग्लैंड, पहला टेस्ट January 13, 2021 at 08:08PM

श्रीलंका बनाम इंग्लैंड, पहला टेस्ट, लाइव स्कोर

ब्रिसबेन टेस्ट से बाहर हुए विल पुकोवस्की, मार्कस हैरिस को किया गया टीम में शामिल January 12, 2021 at 08:18PM

ब्रिसबेन Ruled Out: भारत के खिलाफ सीरीज के चौथे और आखिरी टेस्ट से बाहर हो गए हैं। उनके स्थान पर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है। बाएं हाथ के बल्लेबाज हैरिस घरेलू क्रिकेट में विक्टोरिया का प्रतिनिधित्व करते हैं। पुकोवस्की को सिडनी टेस्ट मैच में फील्डिंग के दौरान कंधे में चोट लग गई थी। पुकोवस्की मैच के आखिरी दिन गेंद को रोकने के प्रयास में मैदान पर गिर गए थे। इसके बाद उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया था। कोच जस्टिन लैंगर ने भी पुकोवस्की के चौथे टेस्ट से बाहर होने की पुष्टि की है। पुकोवस्की बाकी टीम के साथ ब्रिसबेन गए हैं लेकिन उन्होंने ट्रेनिंग नहीं की है। हैरिस, को मैथ्यू वेड पर पारी की शुरुआत करने के लिए तरजीह दी गई है। 2019 की एशेज सीरीज के बाद यह उनका पहला टेस्ट होगा। वहां भी उन्हें कैमरन ब्रैंक्रॉफ्ट की रिप्लेसमेंट के तौर पर लाया गया था। उस सीरीज में भी वह छह पारियों में सिर्फ 58 रन ही बना पाए थे। हैरिस शुरुआत में टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं थे। लेकिन पुकोवस्की (कनकशन) और डेविड वॉर्नर (ग्रोइन) में चोट के बाद उन्हें दल का हिस्सा बनाया गया। हैरिस शेफील्ड शील्ड में विक्टोरिया के लिए पुकोवस्की के साथ पारी की शुरुआत करते हैं। लैंगर ने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ विल के कंधे में पहले से सूजन थी । वह उस दिन के खेल के बाद स्कैन कराने ही वाला था । देखते हैं कि क्या होता है । वह नहीं खेल सका तो मार्कस हैरिस पारी की शुरूआत करेगा ।’’ उन्होंने हालांकि पुकोवस्की के फिट होने की उम्मीद जताते हुए कहा ,‘‘ वह युवा है और पहला टेस्ट ही खेला है । मानसिक रूप से थका हुआ होगा । आज उसकी स्थिति पर हम नजर रखेंगे । उम्मीद है कि वह फिट हो जायेगा और खेलेगा ।’’

भारत की फिटनेस समस्याओं के बावजूद ऑस्ट्रेलिया को फायदा नहीं: नाथन लायन January 12, 2021 at 10:03PM

ब्रिसबेन ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी स्पिनर का मानना है कि चौथे टेस्ट से पहले भारत के कई खिलाड़ियों के चोटिल होने से भी मेजबान टीम फायदे की स्थिति में नहीं है। लायन ने एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में बुधवार को कहा, ‘मैं यह नहीं कहूंगा कि ऑस्ट्रेलिया फायदे की स्थिति में है । भारत को कुछ बड़े खिलाड़ियों की कमी खल रही है लेकिन उसके पास काफी प्रतिभाशाली टीम है ।’ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और स्पिन गेंदबाज हरफनमौला रविंद्र जडेजा के चोटिल होने से भारत को दूसरे दर्जे के गेंदबाजी आक्रमण के साथ उतरना होगा। लायन ने कहा, ‘हमें अपनी तैयारी की चिंता होनी चाहिए। उनके बारे में सोचने की जरूरत नहीं है। गाबा की पिच हमारी गेंदबाजी के अनुकूल है और उम्मीद है कि हम अच्छा प्रदर्शन कर सकेंगे।’ ऑस्ट्रेलिया ने इस मैदान पर 55 में से 33 टेस्ट जीते, 13 ड्रॉ खेले और आठ गंवाये हैं जबकि एक मैच टाई रहा। लायन ने कहा, ‘हमारा यहां शानदार रेकॉर्ड है। टीम आत्मविश्वास से भरी है और हम सकारात्मक क्रिकेट खेलना जानते हैं। लेकिन सिर्फ उसके भरोसे नहीं बैठ सकते। हमें पता है कि भारतीय टीम कितनी प्रतिभाशाली है और श्रृंखला जीतने को लालायित भी।’ ऋषभ पंत के बल्लेबाजी गार्ड को मिटाने के प्रयास के कारण आलोचना झेल रहे स्टीव स्मिथ का बचाव करते हुए उन्होंने कहा,‘मैं वाकई बहुत दुखी हूं जिस तरह से हर कोई उसे निशाना बना रहा है। उसने 80 के करीब टेस्ट जीते हैं और हर टेस्ट में वह ऐसा करता आया है।’ उन्होंने कहा, ‘उस टेस्ट में हमें आगे बल्लेबाजी नहीं करनी थी लेकिन वह फिर भी बल्लेबाजी के बारे में सोच रहा था। वह मेरी मदद के लिए भी ऐसा करता आया है ।वह देख रहा था कि मुझे गेंद कहां डालनी है और क्या रफ्तार होनी चाहिए।’

नाम ही नहीं काम भी अजहर जैसा: कौन हैं मोहम्मद अजहरुद्दीन, जिन्होंने महज 37 गेंदों में जड़ा तूफानी शतक January 13, 2021 at 04:09PM

नई दिल्लीसैयद मुश्ताक अली ट्रोफी के ग्रुप-ई के एक मुकाबले में मुंबई ने जब केरल के खिलाफ 7 विकेट के नुकसान पर 196 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया तो शायद ही उसे हार का अंदाज रहा होगा। केरल के युवा बल्लेबाज मोहम्मद अजहरुद्दीन () ओपनिंग करने उतरे और कुछ ही देर में उनकी तूफाली बैटिंग ने मुंबई दिग्गज गेंदबाजों के हौसले पस्त कर दिए। देखते ही देखते इस ओपनर ने 37 गेंदों में शतक ठोक दिया, जिसके दम पर केरल ने 15.5 ओवरों में ही 8 विकेट से जीत दर्ज की। भाई ने अपने हीरो का दिया था नामरोचक बात यह है कि इस मोहम्मद अजरुद्दीन का भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन से एक खास कनेक्शन है। दरअसल, अजहरुद्दीन का जन्म 1994 में हुआ। उस वक्त अजहरुद्दीन की दीवानगी चरम पर थी। उनके चाहने वालों में युवा बल्लेबाज के बड़े भाई कमरुद्दीन भी शामिल थे। उन्होंने ही अपने छोटे भाई को अपने फेवरिट खिलाड़ी का नाम दिया। हालांकि, उनके माता-पिता कुछ और नाम रखना चाहते थे। अजहर के नाम से हैं मशहूरखैर, जब नाम रखा गया तो उस वक्त कहां किसे पता था कि यह अजहरुद्दीन भी अपने भाई के आइडल की तरह क्रिकेटर बनेगा और ऐसी ऐतिहासिक पारी खेलेगा। अब बात करते हैं अजहरुद्दीन के क्रिकेट करियर की। उन्होंने अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर की शुरुआत 2015 में की थी। अजहर के नाम से मशहूर इस खिलाड़ी ने अब तक 22 फर्स्ट क्लास मैच में 959 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 5 अर्धशतक शामिल है। देखें टी-20 का पहला शतकटी-20 की बात करें तो उन्होंने 21 मैचों में 404 रन बनाए हैं और मुंबई के खिलाफ लगाया गया शतक उनके करियर का पहला शतक है। इससे पहले उनके नाम अर्धशतक भी नहीं था। मोहम्मद अजहरुद्दीन ने आठ चौकों और इतने ही छक्कों की मदद से अपना शतक पूरा किया। उन्होंने अपनी शतक तक पहुंचने के दौरान केवल चार डॉट बॉल खेली। वे 54 गेंद में नौ चौकों और 11 छक्कों की मदद से नाबाद 137 रन बनाकर लौटे। पढ़ें- दूसरा सबसे तेज शतकमोहम्मद अजहरुद्दीन का शतक सैयद मुश्ताक अली ट्रोफी का दूसरा सबसे तेज शतक है। इससे पहले ऋषभ पंत ने साल 2018 में 32 गेंद में शतक लगाया था। रोहित शर्मा और ऋषभ पंत के बाद भारतीयों में उन्होंने ही सबसे तेज शतक लगाया है। यही नहीं, वह केरल के लिए टी20 क्रिकेट में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज हैं। इससे पहले केरल की ओर साल 2013 में रोहन प्रेम के नाबाद 92 रन सर्वोच्च स्कोर था।

India vs Australia: शोएब अख्तर बोले, यह भारत की बहुत बड़ी जीत होगी January 13, 2021 at 04:51PM

नई दिल्ली India Australia Fourth Test: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट (Sydney Test) में भारतीय टीम के प्रदर्शन की तारीफ की है। तीन टेस्ट मैच के बाद सीरीज 1-1 से बराबर है। सीरीज का आखिरी मैच ब्रिसबेन () में खेला जाएगा। इस मैच को लेकर काफी चर्चाएं हुईं। सख्त बायो-बबल (Secure Bio-Bubble) को लेकर काफी विवाद हुआ। पर अब सभी समस्याएं सुलझ चुकी हैं और 15 जनवरी से दोनों टीमें सीरीज के आखिरी मैच के लिए आमने-सामने होंगी। इस बीच अख्तर का मानना है कि अगर भारतीय टीम तमाम मुश्किलों के बावजूद इस सीरीज में जीत हासिल कर लेता है तो यह बहुत बड़ी जीत होगी। अपने यूट्यूब चैनल पर अख्तर ने कहा, 'अब हम सीरीज के आखिरी मुकाम पर पहुंच चुके हैं। मुझे लगता है कि भारत यह सीरीज जीत सकता है। एक बार टीम को थोड़ा और जोर लगाना होगा। उन्हें खिलाड़ियों की चोट की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।' हालांकि रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर इस तेज गेंदबाज ने भारतीय टीम के बैंच स्ट्रैंथ की तारीफ की। उन्होंने कहा, 'भारतीय टीम की बैंच स्ट्रैंथ को यह यकीन करना होगा कि वह आखिरी टेस्ट मैच में जीत हासिल कर सकते हैं। उन्हें आखिरी मैच में कोशिश कर सीरीज में जीत हासिल करनी होगी।' इसे भी पढ़ें- उन्होंने कहा, 'अगर इन हालात में भारतीय टीम सीरीज जीत जाती है, तो यह उनके लिए बहुत बड़ी जीत होगी। मेरी नजर में यह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे बड़ी जीत होगी।' भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में लगातार दो बार सीरीज जीतने वाली पहली टीम बनने की कगार पर है। साल 2018-19 में विराट कोहली की कप्तानी में टीम में ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रच दिया था। 71 साल में पहली बार कोई भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीती थी। इतना ही नहीं भारत ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने वाला पहला एशियाई देश भी बना था। इस बार टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और ऐडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में टीम को 8 विकेट से हार मिली। दूसरी पारी में भारतीय टीम सिर्फ 36 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी। इसके बाद भारत ने जबर्दस्त वापसी करते हुए मेलबर्न में 8 विकेट से जीत हासिल की थी। इसके बाद सिडनी में जहां भारतीय टीम हारती हुई नजर आ रही थी वहीं टीम के बल्लेबाजों ने कमाल का जज्बा दिखाया और भारत सीरीज बराबर कर सका। अख्तर ने कहा, 'अगर भारत यह जीत जाता है, और मुझे लगता है कि वह ऐसा कर रहा है, तो यह भारत की सबसे अच्छी टेस्ट सीरीज होगी। इसका पूरा श्रेय भारत को जाता है कि उन्होंने पूरा दम दिखाया। पूरी टीम फिर चाहे वे स्पिनर हों, निचले क्रम के बल्लेबाज हों, तेज गेंदबाज हों सभी ने दम दिखाया। बुमराह ने मैच में सबसे ज्यादा ओवर फेंके। वह चोटिल भी हो गया लेकिन उसने हार नहीं मिली।'

Syed Mushtaq Ali Trophy: मोहम्मद अजहरुद्दीन का तूफानी शतक, वीरेंद्र सहवाग ने भी की तारीफ January 13, 2021 at 08:21AM

मोहम्मद अजहरुद्दीन ने आठ चौकों और इतने ही छक्कों की मदद से अपना शतक पूरा किया। उन्होंने अपनी शतक तक पहुंचने के दौरान केवल चार डॉट बॉल खेली। वे 54 गेंद में नौ चौकों और 11 छक्कों की मदद से नाबाद 137 रन बनाकर लौटे। वे केरल के लिए टी20 क्रिकेट में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज हैं. इससे पहले केरल की ओर साल 2013 में रोहन प्रेम के नाबाद 92 रन सर्वोच्च स्कोर था।

केरल के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammed Azharuddeen) की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ने सबको चौका दिया है। इस बल्लेबाज ने मुंबई के खिलाफ केवल 37 गेंदों पर ही अपना शतक पूरा कर लिया। जिस अंदाज से वो बल्लेबाजी कर रहे थे ऐसा लग रहा था कि आज बड़े-बड़े खिलाड़ियों के रेकॉर्ड टूट जाएंगे।


Syed Mushtaq Ali Trophy: मोहम्मद अजहरुद्दीन का तूफानी शतक, वीरेंद्र सहवाग ने भी की तारीफ

मोहम्मद अजहरुद्दीन ने आठ चौकों और इतने ही छक्कों की मदद से अपना शतक पूरा किया। उन्होंने अपनी शतक तक पहुंचने के दौरान केवल चार डॉट बॉल खेली। वे 54 गेंद में नौ चौकों और 11 छक्कों की मदद से नाबाद 137 रन बनाकर लौटे। वे केरल के लिए टी20 क्रिकेट में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज हैं. इससे पहले केरल की ओर साल 2013 में रोहन प्रेम के नाबाद 92 रन सर्वोच्च स्कोर था।



​​मोहम्मद अजहरुद्दीन का ताबड़तोड़ शतक
​​मोहम्मद अजहरुद्दीन का ताबड़तोड़ शतक

मोहम्मद अजहरुद्दीन के ताबड़तोड़ शतक के बूते केरल ने मुंबई के 197 रन के लक्ष्य को 16वें ओवर में ही हासिल कर लिया। मोहम्मद अजहरुद्दीन ने छक्का लगाकर टीम को आठ विकेट से बड़ी जीत दिलाई। मोहम्मद अजहरुद्दीन ने आठ चौकों और इतने ही छक्कों की मदद से अपना शतक पूरा किया। उन्होंने अपनी शतक तक पहुंचने के दौरान केवल चार डॉट बॉल खेली। वे 54 गेंद में नौ चौकों और 11 छक्कों की मदद से नाबाद 137 रन बनाकर लौटे।



Syed Mushtaq Ali Trophy: मोहम्मद अजहरुद्दीन की तूफानी पारी, 37 गेदों पर ठोंक दिया शतक January 13, 2021 at 08:05AM

नई दिल्ली केरल के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद अजहरुद्दीन () की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ने सबको चौका दिया है। इस बल्लेबाज ने मुंबई के खिलाफ केवल 37 गेंदों पर ही अपना शतक पूरा कर लिया। जिस अंदाज से वो बल्लेबाजी कर रहे थे ऐसा लग रहा था कि आज बड़े-बड़े खिलाड़ियों के रेकॉर्ड टूट जाएंगे। दूसरा सबसे तेज शतकमोहम्मद अजहरुद्दीन का शतक का दूसरा सबसे तेज शतक है। इससे पहले ऋषभ पंत ने साल 2018 में 32 गेंद में शतक लगाया था। रोहित शर्मा और ऋषभ पंत के बाद भारतीयों में उन्होंने ही सबसे तेज शतक लगाया है। मोहम्मद अजहरुद्दीन की इस पारी को देखकर सोशल मीडिया में भी बहस छिड़ गई। बीसीसीआई ने किया ट्वीट मोहम्मद अजहरुद्दीन ने आठ चौकों और इतने ही छक्कों की मदद से अपना शतक पूरा किया। उन्होंने अपनी शतक तक पहुंचने के दौरान केवल चार डॉट बॉल खेली। वे 54 गेंद में नौ चौकों और 11 छक्कों की मदद से नाबाद 137 रन बनाकर लौटे। वे केरल के लिए टी20 क्रिकेट में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज हैं. इससे पहले केरल की ओर साल 2013 में रोहन प्रेम के नाबाद 92 रन सर्वोच्च स्कोर था। विशाल लक्ष्य को हासिल कियामोहम्मद अजहरुद्दीन के ताबड़तोड़ शतक के बूते केरल ने मुंबई के 197 रन के लक्ष्य को 16वें ओवर में ही हासिल कर लिया। मोहम्मद अजहरुद्दीन ने छक्का लगाकर टीम को आठ विकेट से बड़ी जीत दिलाई। इससे पहले मुंबई ने सात विकेट पर 196 रन का स्कोर खड़ा किया था।

Football Decade Team: दशक की बेस्ट फुटबॉल टीम का हुआ ऐलान, सुनील छेत्री और आशालता को जगह January 13, 2021 at 06:21AM

नई दिल्ली फुटबॉल प्रेमियों ने दशक की सर्वश्रेष्ठ भारतीय पुरुष और महिला फुटबॉल टीम का चुनाव किया है। इसमे और देवी पुरुष और महिला टीम में जगह पाने में सफल रहे हैं। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने दशक की सर्वश्रेष्ठ भारतीय पुरुष और महिला फुटबॉल टीम चुनने खातिर प्रशंसकों के लिए वोटिंग प्रक्रिया शुरू की थी और इसकी समय-सीमा 31 दिसंबर रखी गई थी। एआईएफएफ ने कहा कि दशक की सर्वश्रेष्ठ भारतीय पुरुष और महिला फुटबॉल टीम चुनने के लिए प्रशंसकों ने वोटिंग के माध्यम से 29 में से उन खिलाड़ियों को चुना है, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से सीनियर स्तर पर भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है और अपने प्रदर्शन से देश को गौरवान्वित किया है। दशक की सर्वश्रेष्ठ भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम : गुरप्रीत सिंह संधू, सुभाशीष बोस, संदेश झिंगम, अनस इडथोडिका, प्रीतम कोटाल, हलीचरण नारजारे, अनिरुद्ध थापा, रोलिन बोरगे, उदांता सिंह, सुनील छेत्री, जेजे लालपेखलुआ। दशक की सर्वश्रेष्ठ भारतीय महिला फुटबॉल टीम : अदिति चौहान, रोजा देवी, आशालता देवी, स्वीटी देवी, डालिमा छिब्बर, रंजना चानू, बेम्बेम देवी, रतनबाला देवी, डांगमेई ग्रेस, बाला देवी, अंजू तमांग।

Thailand Open 2021: सायना-श्रीकांत दूसरे दौर में, पी कश्यप, समीर और प्रणॉय बाहर January 13, 2021 at 05:04AM

बैंकॉक ओलंपिक पदक विजेता ( और पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी (Kidambi Srikanth) ने (Thailand Open) में बुधवार को अपने पहले दौर के मुकाबले को जीतकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया। वहीं, पारुपल्ली कश्यप (Parupalli Kashyap) बीच में ही मैच छोड़कर बाहर हो गए और समीर वर्मा तथा एचएस प्रणय को पहले ही राउंड में हार का सामना करना पड़ा। महिला एकल में सायना चमकींमौजूदा समय में विश्व रैंकिंग में 20वें स्थान पर काबिज सायना ने बुधवार को महिला एकल के अपले पहले राउंड में मलेशिया की सेल्वाडेरेय किसोना को मात दी। सायना ने किसोना को 36 मिनट तक चले मुकाबले में 21-15 21-15 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई। सायना का किसोना के खिलाफ करियर की यह पहली भिड़ंत थी। सायना का इस खिलाड़ी से होगा मुकाबलादूसरे दौर में अब सायना का सामना वर्ल्ड नंबर-12 थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरूंगफान से होगा, जिनके खिलाफ सायना का 3-3 का करियर रिकॉर्ड है। पुरुष एकल में मौजूदा समय में विश्व रैंकिंग में 14वें स्थान पर काबिज श्रीकांत ने अपने दौर के मुकाबले में हमवतन सौरभ वर्मा को हराया। श्रीकांत ने 31 मिनट तक चले मुकाबले में वर्ल्ड नंबर-30 सौरभ को 21-12, 21-11 से पराजित किया। इस जीत के साथ ही 27 साल के श्रीकांत ने सौरभ के खिलाफ अपना करियर 3-0 का कर लिया है। श्रीकांत ने सौरभ को 2019 में हराया इससे पहले श्रीकांत ने सौरभ को 2019 में हांगकांग ओपन में और 2013 में फ्रेंच ओपन में शिकस्त दी थी। दूसरे राउंड में अब श्रीकांत का सामना आठवीं सीड मलेशिया के ली जी जिया से होगा, जिन्होंने भारतीय खिलाड़ी एचएस प्रणय को तीन गेमों तक चले मुकाबले में मात दी। वर्ल्ड नंबर-28 प्रणॉय को वर्ल्ड नंबर-10 जिया के खिलाफ 55 मिनट में 21-13 14-21 8-21 से हार मिली। पुरुष एकल के एक अन्य मैच में समीर वर्मा को इंडोनेशिया के शेसर हिरेन रूस्तावितो से हार का सामना करना पड़ा। रूस्तावितो से हारे समीररूस्तावितो ने 37 मिनट तक चले मुकाबले में समीर को 21-15 21-17 से हराया। वर्ल्ड नंबर-31 समीर का वर्ल्ड नंबर 18 को रूस्तावितो के खिलाफ करियर की यह पहली भिड़ंत थी। इससे पहले, पुरुष एकल के पहले मुकाबले में पारुपल्ली कश्यप अपने पहले दौर के मुकाबले को बीच में ही छोड़कर मैच से बाहर हो गए। कश्यप कनाडा के एंथोनी हो शुए के खिलाफ कोर्ट पर उतरे। पहले गेम में उन्हें 9-21 से हार मिली जबकि दूसरे गेम में उन्होंने वापसी करते हुए 21-13 से जीत दर्ज की। दूसरे राउंड पहुंची ये जोड़ीतीसरे गेम में शुए 14-8 से आगे थे, लेकिन कश्यप ने रिटायर होने का फैसला किया और शुए को दूसरे राउंड में जाने का मौका मिल गया। इससे पहले, सात्विकसाईंराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की पुरुष युगल जोड़ी टूर्नामेंट के दूसरे राउंड में पहुंच गई है। चिराग और सात्विक की जोड़ी ने पहले राउंड के मुकाबले में दक्षिण कोरिया की जोड़ी किम जी जुंग और ली योंग डेए को 19-21, 21-16, 21-14 से मात देकर अगले राउंड में प्रवेश किया। भारतीय जोड़ी ने एक घंटे और आठ मिनट में यह मुकाबला अपने नाम किया। पुरुष युगल के एक अन्य मुकाबले में एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला की जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा। मलेशिया की जोड़ी योंग येव सिन और तोए ईए ने भारतीय जोड़ी को 21-13, 8-21, 22-24 से हराया। मिश्रित युगल में भारत को निराशा हाथ लगी। बी. सुमित रेड्डी और और एन. सिक्की रेड्डी की जोड़ी को पहले दौर में ही तेंग चुन मान और त्से यिंग सुएट की जोड़ी ने 22-20, 21-17 से हराया।

अंकिता का सपना फिर रह गया अधूरा, ऑस्ट्रेलियाई ओपन क्वालीफायर के आखिरी दौर में हारीं January 13, 2021 at 12:36AM

मेलबर्न का ग्रैंडस्लैम एकल मुख्य ड्रॉ में खेलने का सपना एक बार फिर अधूरा रह गया जब वह ऑस्ट्रेलियाई ओपन क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के आखिरी दौर में सर्बिया की ओल्गा डानिलोविच से हार गयी। दुबई में चल रहे महिला एकल क्वालीफायर में अंकिता को तीसरे और आखिरी दौर में सर्बियाई खिलाड़ी ने दो घंटे में 6 . 2, 3 . 6, 6 . 1 से मात दी। अंकिता का ग्रैंडस्लैम के मुख्य दौर में जगह बनाने का यह छठा प्रयास था। अब सत्र के पहले ग्रैंडस्लैम में एकल वर्ग में भारत की उम्मीदें सिर्फ सुमित नागल पर टिकी है । उन्हें पुरूष एकल में वाइल्ड कार्ड मिला है । रामकुमार रामनाथन पुरूष एकल क्वालीफायर के पहले दौर में हार गए जबकि प्रजनेश गुणेश्वरन को दूसरे दौर में पराजय झेलनी पड़ी ।

हनुमा ने दिया बीजेपी नेता बाबुल सुप्रियो को जवाब तो बोले सहवाग, अपना विहारी, सब पर भारी January 13, 2021 at 04:17AM

नई दिल्ली ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच काफी रोमांचक रहा। हालांकि ये मैच ड्रॉ हो गया लेकिन भारत के लिए ये भी जश्न के पल से कम नहीं था। मगर की ये पारी बीजेपी नेता को रास नहीं आई और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की। लेकिन बाबुल सुप्रियो ने हनुमा विहारी का नाम गलत लिख दिया। बाबुल सुप्रियो ने की थी आलोचनाबाबुल सुप्रियों ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि 7 रन बनाने के लिए हनुमा विहारी ने 109 गेंदें खेली हैं। हनुमा विहारी ने ऐतिहासिक जीत हासिल करने के लिए ना केवल भारत के लिए किसी भी संभावना को मार दिया है, बल्कि क्रिकेट की भी हत्या कर दी है। बीजेपी नेता ने आगे लिखा था कि मैं जानता हूं कि मुझे क्रिकेट के बारे में कुछ भी नहीं पता है। सहवाग ने ले लिए मजेदरअसल, अंग्रेजी में लिखे गए इस ट्वीट में हनुमा विहारी की जगह बाबुल सुप्रियो ने बिहारी लिख दिया था। जिस पर हनुमा विहारी ने रिप्लाई करके उसको ठीक किया है। पूर्व विस्फोटक खिलाड़ी ने भी इस पर ट्वीट किया है। सहवाग ने लिखा है कि 'अपना विहारी सब पर भारी'। सोशल मीडिया यूजर्स ने इस ट्वीट को 2021 का सबसे अच्छा ट्वीट करार दिया। यूजर्स ने इसको लेकर तरह-तरह के मीम्स और मजाकिया ट्वीट भी किए हैं। पुजारा, पंत और हनुमा की पारी ने टेस्ट कराया ड्रॉ बता दें कि एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 8 विकेट से हरा दिया था। मेलबर्न में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से मात देकर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। वहीं, सिडनी में खेले गए तीसरे टेस्ट को भारत ने ड्रॉ करा लिया है। हनुमा विहारी अंत तक आउट नहीं हुए। उन्होंने जीवट भरी पारी खेलते हुए चोट के बावजूद 161 गेंदों का सामना करते हुए 23 रन बनाए। पुजारा, पंत औप हनुमा की कोशिशों की बदौलत भारत ने टेस्ट बचा लिया।

Thailand Open 2021: स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी श्रीकांत की नाक से खून बहने मामले में BWF सख्त, कहा- आयोजकों के संपर्क में हैं January 13, 2021 at 02:53AM

नई दिल्ली कोविड-19 के कई परीक्षण के बाद विश्व के पूर्व नंबर एक बैडमिंटन खिलाड़ी की नाक से मंगलवार को खून बहने लगा था। किदांबी श्रीकांत ने खुद तस्वीरें ट्वीट कर अपनी नाराजगी जाहिर की थी। अब इस मामले में बैडमिंटन विश्व महासंघ ने बुधवार को कहा कि थाईलैंड ओपन के दौरान कोरोना जांच सुविधाजनक ढंग से सुनिश्चित करने के लिए वह आयोजकों के संपर्क में हैं। नाराज थे किदांबी श्रीकांतथाइलैंड ओपन के स्वास्थ्य अधिकारियों के गलत व्यवहार से नाराज इस भारतीय शटलर ने अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि यह ‘अस्वीकार्य’ है। बीडब्ल्यूएफ ने कहा कि आयोजकों ने खून बहने के कारणों की जानकारी दी। इसने एक बयान में कहा, ‘कई दौर की कोरोना जांच के बाद किदाम्बी श्रीकांत की नाक से खून बहने लगा था, उसका तीन बार नमूना लिया गया और वह तनाव में भी थे। शायद उसी वजह से उनकी नाक से खून बह निकला।’ भारतीय दल में ये खिलाड़ीश्रीकांत के अलावा भारतीय दल में ओलिंपिक सिल्वर मेडलिस्ट पीवी सिंधु, सौरभ वर्मा, सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी, चिराग शेट्टी और अश्विनी पोनप्पा शामिल हैं। श्रीकांत ने ट्विटर पर लिखा, ‘हम मैच के लिए अपना ध्यान रखते हैं और इसके लिए खून बहाने के लिए नहीं आए हैं। हालांकि यहां पहुंचने के बाद मेरे चार परीक्षण किए गए और मैं यह नहीं कह सकता कि इनमें किसी का भी अनुभव अच्छा रहा। यह अस्वीकार्य है।’

India Vs Australia: '109 गेंद में 7 रन...' बीजेपी नेता बाबुल सुप्रियो के सवाल पर हनुमा बोले- बिहारी नहीं विहारी January 13, 2021 at 01:22AM

नई दिल्ली ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच काफी रोमांचक रहा। हालांकि ये मैच ड्रॉ हो गया लेकिन भारत के लिए ये भी जश्न के पल से कम नहीं था। पांचवे विकेट लिए और आर अश्विन क्रीज पर अंगद के पांव जैसे जम गए थे और मैच ड्रॉ करवा लिया था। बीजेपी नेता ने हनुमा विहारी की बेहद धीमी पारी की आलोचना की थी। हनुमा विहारी ने अब इसका जवाब दिया है। बाबुल सुप्रियो ने किया ट्वीटबाबुल सुप्रियों ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि 7 रन बनाने के लिए हनुमा विहारी ने 109 गेंदें खेली हैं। हनुमा विहारी ने ऐतिहासिक जीत हासिल करने के लिए ना केवल भारत के लिए किसी भी संभावना को मार दिया है, बल्कि क्रिकेट की भी हत्या कर दी है। बीजेपी नेता ने आगे लिखा था कि मैं जानता हूं कि मुझे क्रिकेट के बारे में कुछ भी नहीं पता है। हनुमा विहारी ने दिया जवाबदरअसल, अंग्रेजी में लिखे गए इस ट्वीट में हनुमा विहारी की जगह बाबुल सुप्रियो ने बिहारी लिख दिया था। जिस पर हनुमा विहारी ने रिप्लाई करके उसको ठीक किया है। सोशल मीडिया यूजर्स ने इस ट्वीट को 2021 का सबसे अच्छा ट्वीट करार दिया। यूजर्स ने इसको लेकर तरह-तरह के मीम्स और मजाकिया ट्वीट भी किए हैं। पुजारा, पंत और हनुमा की पारी ने टेस्ट कराया ड्रॉ बता दें कि एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 8 विकेट से हरा दिया था। मेलबर्न में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से मात देकर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। वहीं, सिडनी में खेले गए तीसरे टेस्ट को भारत ने ड्रॉ करा लिया है। हनुमा विहारी अंत तक आउट नहीं हुए। उन्होंने जीवट भरी पारी खेलते हुए चोट के बावजूद 161 गेंदों का सामना करते हुए 23 रन बनाए। पुजारा, पंत औप हनुमा की कोशिशों की बदौलत भारत ने टेस्ट बचा लिया।

ICC POLL: विराट कोहली और इमरान खान में हुई रोचक जंग, जानें किसके हाथ लगी बाजी January 12, 2021 at 11:59PM

नई दिल्ली Twitter Poll:पाकिस्तान के पूर्व कप्तान () और भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान () सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में शुमार किए किए जाते हैं। इमरान अपने जमाने के बेहतरीन ऑलराउंडर के साथ साथ चतुर कप्तान भी थे वहीं कोहली मॉडर्न क्रिकेट के बेहतरीन बल्लेबाज और नेतृत्वकर्ता के रूप में जाने जाते हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक पोल किया था जिसमें उसने पूछा था कि इनमें से किस क्रिकेटर के कप्तान बनने के बाद उसके निजी प्रदर्शन में निखार आया। ऑप्शन में इमरान खान, विराट कोहली, दक्षिण अफ्रीका के () और ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटर मेग लैनिंग (Meg Lanning) के नाम थे। इस पोल में कुल 536,346 वोट पड़े। इनमें इमरान और विराट में कांटे की टक्कर देखने को मिली। इमरान खान को 47.3 प्रतिशत वोट मिले वहीं कोहली के पक्ष में 46.2 प्रतिशत वोट गए। डीविलियर्स को सिर्फ 6 फीसदी वोट से संतोष करना पड़ा जबकि लैनिंग के पक्ष में 0.5 फीसदी वोटिंग हुई। वनडे में कोहली का बल्लेबाजी औसत बतौर कप्तान 73.88 का है वहीं गैर कप्तान ये औसत गिरकर 51 का रह जाता है। साल 1992 में अपनी कप्तानी में पाकिस्तान को वर्ल्ड कप दिलाने वाले इमरान खान का टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी औसत 25.43 है जबकि गेंदबाजी औसत 25.53 रहा है। जबकि बतौर कप्तान बल्लेबाजी औसत बढ़कर 52.34 हो जाता था वहीं गेंदबाजी औसत 20.26 की रहती थी।

बेपनाह दर्द, फाफ डु प्लेसिस से ली प्रेरणा, फिर निभाई 'संकटमोचक' की भूमिका January 12, 2021 at 11:01PM

सिडनी India vs Australia: अनुभवी ऑफ स्पिन गेंदबाज आर अश्विन () और () की सूझबूझ भरी पारी के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट ड्रॉ कराने में सफल रही। अश्विन दूसरी पारी में 128 गेंदों पर 39 रन बनाकर नाबाद लौटे। अश्विन ने बताया है कि उन्हें इस तरह की पारी खेलने की प्रेरणा कहां से मिली। साल 2012 में एडिलेड में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए टेस्ट मैच में प्रोटियाज बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस () ने 376 गेंदों पर 110 रन की पारी खेल ऑस्ट्रेलिया की जीत के मंसूबों पर पानी फेर दिया था। 'फाफ डु प्लेसिस से मिली प्रेरणा' बीसीसीआई डॉट टीवी से बातचीत में अश्विन ने कहा, ‘मैं खुद से कहता रहा कि मैं डु प्लेसिस की तरह बल्लेबाजी कर सकता हूं जैसा उन्होंने एडिलेड में 2012 में की थी। मैं खुद एक शानदार मौका दे सकता हूं।’अश्विन का कहना है कि उन्हें अब भी इस रिजल्ट पर भरोसा नहीं हो रहा है। बकौल अश्विन, ‘जैसे रवि भाई कहते, अभी तक समझ नहीं आया। इसलिए हम नहीं कह सकते कि हम कैसा महसूस कर रहे हैं। मैं नहीं बता सकता कि मैं क्या महसूस कर रहा हूं, लेकिन यह काफी विशेष था। मुझे लगता है कि हम दोनों सन्न रह गए थे और कुछ देर के लिए हमें पता नहीं था कि क्या हुआ। हमें जश्न भी नहीं मनाया क्योंकि हमें नहीं पता था कि क्या करना है क्योंकि हम हर एक गेंद को खेलने पर फोकस कर रहे थे।’ 'अगर मैं शॉट नहीं खेलता तो मेरे लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती थीं' अश्विन ने कहा कि नाथन लॉयन (Nathan Lyon) का सामना करना आसान था क्योंकि तेज गेंदबाजों को खेलते समय उनकी पीठ में दर्द था। उन्होंने यह भी बताया कि शरीर में दर्द होने के बाद भी वह शॉट्स लेने क्यों गए। उन्होंने कहा, ‘लॉयन गेंदबाजी कर रहे थे। शुरुआत की तीन-चार गेंदें मैंने खेली। मेरी पीठ का दर्द मेरी गर्दन के निचले हिस्से से जा रहा था। इसलिए मैं विहारी के पास गया कि मुझे यह शॉट नहीं खेलना चाहिए था। इससे मेरे शरीर में दर्द होने लगा। अगर मैं ब्रेक लेता, और उन पर वह शॉट नहीं खेलता तो मेरी पीठ फिर से सख्त सी हो गई थी। इसलिए मैंने विहारी से कहा कि मैं यहां रहकर उन पर कुछ शॉट खेल सकता हूं क्योंकि अगर मैं नहीं खेलूंगा तो मेरी पीठ और कठोर सी हो जाएगी क्योंकि मैंने चेस्ट गार्ड भी पहना था।’ दोनों टीमों के बीच सीरीज का चौथा और अंतिम टेस्ट मैच 15 जनवरी से ब्रिसबेन में खेला जाएगा।

हनुमा विहारी बोले-सिडनी टेस्ट में बड़े भाई की भूमिका में थे अश्विन January 12, 2021 at 09:59PM

सिडनी India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट ड्रॉ कराने में () की भूमिका भी अहम रही जिन्होंने 'संकटमोचक' बनकर एक छोर संभाले रखा। हनुमा ने दूसरी पारी में 161 गेंदों पर नाबाद 23 रन की पारी खेली। दूसरे छोर से हनुमा को () ने बखूबी साथ निभाया। अश्विन 128 गेंदों पर 39 रन बनाकर नाबाद लौटे। हनुमा ने कहा है कि सिडनी टेस्ट में अश्विन ने बड़े भाई की तरह उनका मार्गदर्शन किया। बीसीसीआई डॉट टीवी से बात करते हुए कहा हनुमा ने कहा, ‘आखिरी ओवर में बल्लेबाजी करना शानदार अनुभव रहा। यह ऐसी चीज थी जिसके बारे में आप सिर्फ सपने में सोच सकते थे- टेस्ट मैच के पांचवें दिन बल्लेबाजी, सीरीज 1-1 से ड्रॉ। अगर आप टीम के लिए कर सकते हैं, तो यह संतुष्टि धीरे-धीरे आपको शांंति देती है और फिर आपको पता चलता है कि यह कितना बड़ा प्रयास था।’ सिडनी टेस्ट में भारत के सामने 407 रन का लक्ष्य था। भारत ने चेतेश्वर पुजारा, पंत और हनुमा व अश्विन के दम पर इस टेस्ट को ड्रॉ करा लिया। बकौल हनुमा, 'मैं बेहद खुश हूं। जब भी उन्हें महसूस होता था कि मैं थोड़ा निराश सा हो रहा हूं तो वह बड़े भाई की तरह बात कर रहे थे। वह मुझसे कह रहे थे कि एक बार में सिर्फ एक गेंद पर फोकस करो। इसे जितना देर तक ले जा सकते हो ले ले जाओ, 10 गेंद एक बार में... यह बेहद खास था।’ विहारी ने कहा कि अगर चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) आखिरी तक होते तो भारत मैच जीत सकता था। उन्होंने कहा, ‘उस मैच में ड्ऱॉ कराना हमारे लिए शानदार परिणाम रहा। मुझे लगा था कि मैं चोटिल नहीं हूं और पुजारा यहां हैं तो हम परिणाम हमारे पक्ष में होगा और यह एक शानदार जीत होगी। लेकिन फिर भी 10 अंक मिलना बड़ी बात है।' चार मैचों की सीरीज में दोनों टीमें इस समय 1-1 की बराबरी पर हैं। सीरीज का अंतिम टेस्ट 15 जनवरी से ब्रिसबेन में खेला जाएगा।

खिलाड़ियों को चोट, इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने आईपीएल पर फोड़ा ठीकरा January 12, 2021 at 09:06PM

ब्रिसबेन मौजूदा ऑस्ट्रेलिया () दौरे पर भारतीय क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ी चोटिल होकर टेस्ट सीरीज से बाहर हो चुके हैं। लगातार खिलाड़ियों के चोटिल होने से भारतीय खेमा काफी चिंतित है। टीम इंडिया के मुख्य पेसर मोहम्मद शमी (Mohammad Shami), विकेटकीपर केएल राहुल (KL Rahul) और तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) तो चोट के कारण सीरीज से बाहर हुए ही और अब ताजा नाम ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) व जसप्रीत बुमराह () का भी जुड़ गया है। ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ओपनर डेविड वॉर्नर () पहले दो टेस्ट में नहीं खेल सके। मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच () का कहना है कि खिलाड़ियों के चोटिल होने की मुख्य वजह इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) है। लैंगर को () पसंद है लेकिन उन्होंने पिछले सीजन की टाइमिंग पर सवाल उठाते हुए कहा कि मौजूदा सीरीज में भारत और ऑस्ट्रेलिया के इतने क्रिकेटरों के चोटिल होने में इस लीग का भी योगदान है। कोरोना महामारी के कारण सितंबर से नवंबर के बीच यूएई में खेला गया। आमतौर पर यह अप्रैल मई में भारत में होता है IPL आमतौर पर यह अप्रैल मई में भारत में होता है। आईपीएल (IPL) के बाद से भारत के कई खिलाड़ी चोटिल हैं औरऑस्ट्रेलिया टीम भी फिटनेस समस्याओं से जूझ रही है। लैंगर ने एक वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा,‘इस सत्र में चोटों की सूची लंबी है। मुझे लगता है कि आईपीएल 2020 की टाइमिंग सही नहीं थी। खास तौर पर इतनी बड़ी श्रृंखला से पहले तो कतई नहीं।' 'मुझे आईपीएल पसंद है' लैंगर ने हालांकि आईपीएल की तारीफ करते हुए कहा ,‘मुझे आईपीएल पसंद है। यह उसी तरह है जैसे मेरे युवा दिनों में काउंटी क्रिकेट था। काउंटी खेलकर क्रिकेट कौशल का विकास होता था और अब आईपीएल से सीमित ओवरों के खेल में निखार आ रहा है । लेकिन इस बार टाइमिंग सही नहीं थी। दोनों टीमों में कितने खिलाड़ी चोटिल हैं जो लीग का असर भी हो सकता है। मुझे यकीन है कि इसकी समीक्षा की जायेगी।’ 'बुमराह और जडेजा के नहीं खेलने से पड़ेगा असर' यह पूछने पर कि बुमराह और जडेजा के नहीं खेलने का कितना असर होगा, उन्होंने कहा ,‘निश्चित तौर पर काफी असर होगा। लेकिन मुझे लगता है कि अब यह सबसे फिट के बाजी मारने की बात हो गई है।’चौथा टेस्ट 15 जनवरी से यहां शुरू होगा। चार मैचों की सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं।