Friday, December 10, 2021

'मेरी वापसी उन लोगों के चेहरे पर अंडे पड़ने की तरह था', कोचिंग से जुड़ी इस याद पर भावुक हो गए रवि शास्त्री December 10, 2021 at 04:24AM

मुंबई टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के साथ का कार्यकाल समाप्त हो गया। रवि शास्त्री ने हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक खास इंटरव्यू में अपनी कोचिंग काल से जुड़े तमाम मुद्दों पर बात की है। इसमें सबसे ज्यादा उन्होंने अपने दोबारा कोच बनने और उससे जुड़े विवादों पर बात की है। शास्त्री ने बिना किसी का नाम लिए आरोप लगाया है कि कुछ लोग नहीं चाहते थे कि उन्हें यह जिम्मेदारी मिले। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि उनका कोच बनना कुछ लोगों के चेहरे पर अंडे की पड़ने की तरह था। 59 वर्षीय शास्त्री ने उनके टीम डायरेक्टर का कार्यकाल समाप्त होने और कोच बनने को लेकर आईं अड़चनों पर चर्चा की है। . शास्त्री ने कहा, 'दो साल से भी कम वक्त में मुझे मेरे ब्रॉडकास्ट करियर और बाकी सब छोड़कर टीम के साथ जुड़ने को कहा गया। मुझे अचानक बिना किसी कारण के बाहर किया गया था। मैं बीज बोया था और उसके फल आने अभी शुरू ही हुए थे और अचानक मुझे पता चलता है कि मुझे बदल दिया गया है। किसी ने मुझे इसका कारण नहीं बताया। जिस तरह यह सब किया गया मुझे सबसे ज्यादा उसी बात का दुख हुआ।' उन्होंने कहा, 'जिस तरह मुझे हटाया गया उस बात का मुझे बहुत दुख हुआ। मैंने बीसीसीआई के सिर्फ एक बार कहने पर बहुत योगदान दिया। मुझे हटाने के बेहतर रास्ते हो सकते थे। 'अगर ऐसा था तो मुझे कह सकते थे- हम तुम्हें नहीं चाहते, तुम हमें पसंद नहीं हो। हम किसी अन्य को चाहते हैं- खैर, तो मैं वह काम करने वापस चला गया जो मैं बेस्ट करता था। जी टेलीविजन।' शास्त्री ने यह भी कहा कि 2016 में टीम डायरेक्टर के रूप में उनका कार्यकाल समाप्त होने के बाद कुछ लोग चाहते थे कि वह अप्लाई करने के बाद उन्हें टीम का मुख्य कोच न बनने दिया जाए। उन्होंने कहा, 'मेरा दूसरा कार्यकाल काफी विवादों के बाद शुरू हुआ। यह सही मायनों में उनके चेहरों पर अंडे की तरह थे, जो मुझे हटाना चाहते थे। उन्होंने किसी और को चुनने का फैसला किया और नौ महीने बाद उन्हें उसी व्यक्ति के पास वापस लौटना पड़ा जिसे उन्होंने बाहर फेंका था।' शास्त्री ने आगे कहा, 'मैं सभी लोगों पर उंगली नहीं उठा रहा हूं। कुछ लोगों की बात कर रहा हूं। मैं यह जरूर कहूंगा कि कुछ लोग चाहते थे कि मैं कोच न बन पाऊं। पर जिंदगी ऐसी ही है।' शास्त्री को आईसीसी चैंपियंस ट्रोफी 2017 में भारत की हार के बाद टीम का मुख्य कोच बनाया गया था। नवंबर 2021 में टी20 वर्ल्ड कप तक वह भारत के कोच रहे। शास्त्री की कोचिंग में भारत ने टीम के तौर पर काफी कामयाबियां हासिल कीं लेकिन टीम कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाई। रवि शास्त्री के बाद राहुल द्रविड़ को भारतीय टीम का मुख्य कोच बनाया गया है। द्रविड़ ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 और टेस्ट सीरीज में जीत के साथ आगाज किया है।

तस्वीरों में देखिए कैसा रहा रवि शास्त्री का कार्यकाल, क्या रहीं कामयाबियां और कहां हुई चूक December 10, 2021 at 05:04AM

रवि शास्त्री की कोचिंग में भारत ने कई उपलब्धियां हासिल कीं। हालांकि टीम कोई आसानी टूर्नमेंट नहीं जीत पाई।

रवि शास्त्री के कार्यकाल की सबसे बड़ी खामी आईसीसी टूर्नमेंट नहीं जीत पाना है।


तस्वीरों में देखिए कैसा रहा रवि शास्त्री का कार्यकाल, क्या रहीं कामयाबियां और कहां हुई चूक

रवि शास्त्री की कोचिंग में भारत ने कई उपलब्धियां हासिल कीं। हालांकि टीम कोई आसानी टूर्नमेंट नहीं जीत पाई।



ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीत
ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीत


2019 वेस्टइंडीज में उनकी सीरीज जीत
2019 वेस्टइंडीज में उनकी सीरीज जीत


इंग्लैंड में सीरीज जीत
इंग्लैंड में सीरीज जीत


कहां हुई चूक
कहां हुई चूक


विराट को ODI कप्तानी से हटाने से नाराज पूर्व क्रिकेटर, बोले पता नहीं क्या सोच रहे हैं सिलेक्टर्स December 10, 2021 at 01:19AM

नई दिल्ली (Virat Kohli) की वनडे कप्तानी का जाना इन दिनों क्रिकेट की दुनिया ( ODI captaincy) में काफी चर्चित विषय है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बुधवार को विराट के स्थान पर रोहित शर्मा को वनडे इंटरनैशनल टीम का नया कप्तान (Rohit Sharma India New ODI Captain) नियुक्त किया। विराट ने टी20 इंटरनैशनल की कप्तानी पहले ही छोड़ दी थी। विराट ने टी20 वर्ल्ड कप शुरू (Virat T20 Captaincy) होने से पहले ही ऐलान कर दिया था कि इस टूर्नमेंट के बाद वह क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट की कप्तानी से हट जाएंगे। उन्होंने कहा था कि बाकी दो फॉर्मेट में कप्तानी करते रहेंगे। विराट को कप्तानी से हटाए जाने के फैसले को कुछ लोग सही बता रहे हैं वहीं कुछ ऐसे भी हैं जिनकी राय में यह फैसला सही नहीं है। भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर और मुख्य कोच रहे मदन लाल (Madan Lal) का मानना है कि विराट को हटाना सही नहीं है। कुल मिलाकर विराट कोहली (Virat Kohli) का वनडे में कप्तानी रिकॉर्ड बहुत अच्छा है। कोहली का वनडे में जीत का रिकॉर्ड 70 फीसदी से ज्यादा है। इसी वजह से मदन लाल का मानना है कि कोहली को हटाने की कोई जरूरत नहीं थी। लाल ने कहा कि दो साल बाद भारत में होने वाले 50 ओवर वर्ल्ड कप में टीम की कप्तानी करनी चाहिए। मदन लाल ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि सिलेक्टर्स की इस बारे में क्या सोच थी। लेकिन अगर कोहली अच्छे नतीजे दे रहे थे तो उन्हें बदलने की क्या जरूरत थी? मैं समझ सकता हूं कि उन्होंने टी20 की कप्तानी छोड़ी क्योंकि बहुत ज्यादा क्रिकेट हो रहा है और वह बाकी दो फॉर्मेट पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं।' मदन लाल ने अंग्रेजी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में कहा, 'लेकिन आप अगर कामयाब हैं और उसके बाद भी आपको हटाया जाता है तो यह उन्हें चुभेगा। मुझे लगता था कि कोहली 2023 वर्ल्ड कप तक टीम के कप्तान रहेंगे। एक टीम बनाना बहुत मुश्किल है लेकिन उसे आसानी से बर्बाद किया जा सकता है।' मदन लाल का यह बयान सौरभ गांगुली के उस बयान से उलट है जिसमें उन्होंने कहा था कि सीमित ओवरों के दो प्रारूपों में दो अलग कप्तान होना दुविधा पैदा करता। लाल ने कहा कि जब कोहली टेस्ट टीम के कप्तान थे तो महेंद्र सिंह धोनी वनडे और टी20 टीम की कप्तानी कर रहे थे। कोहली ने दो साल से अधिक समय तक ऐसा किया। 1983 विश्व कप विजेता टीम के खिलाड़ी रहे मदन लाल ने कहा, 'मुझे समझ नहीं आता कि कन्फ्यूजन क्यों होगी। हर कप्तान का अपना अलग स्टाइल होता है, तो किस बात की कन्फ्यूजन। टेस्ट और सीमित ओवरों में स्टाइल वैसे ही बदल जाता है। विराट और रोहित का अपना अलग-अलग स्टाइल है। महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) का अपना अलग स्टाइल था। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बात सिर्फ प्रफेशनलिजम और हर वक्त पर प्रदर्शन करते रहने की है।'

कप्तान बाबर को सशक्त बनाने और बेफिक्र रवैया अपनाने से सकारात्मक परिणाम मिले : राजा December 09, 2021 at 10:55PM

लाहौर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष रमीज राजा (Ramiz Raja) ने कहा कि कप्तान बाबर आजम () को सशक्त बनाने और बेफिक्र रवैया अपनाने से पाकिस्तान को पिछले दो महीनों में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और बांग्लादेश (Bangladesh) में सफलता हासिल करने में मदद मिली। पाकिस्तान ने पिछले नौ टी20 अंतरराष्ट्रीय (Pakistan T20I) में से आठ में जीत दर्ज की जिनमें आईसीसी टी20 विश्व कप (ICC T20 World Cup) के ग्रुप चरण के सभी मैचों में जीत शामिल है। इसके अलावा उसने बांग्लादेश (Pakistan vs Bangladesh) में दोनों टेस्ट मैच जीते। राजा ने पीसीबी डिजीटल से कहा, ‘मैं इस बात पर जोर देना चाहता हूं कि नेतृत्व मायने रखता है। जब आप नेतृत्वकर्ता को सशक्त बनाते हैं और उसे आत्मविश्वास देते हैं तो वह निर्णय, टीम, प्रदर्शन से लेकर खराब खेल की जिम्मेदारी लेता है। वह साहसी बन जाता है।’ उन्होंने कहा, ‘मैंने बाबर आजम (Babar Azam) और टीम से कहा कि वे परिणाम को लेकर चिंता न करें विशेषकर भारत के खिलाफ मैच से पहले। जैसे मैंने कहा था कि मैं पाकिस्तान क्रिकेट का जीपीएस ठीक करना चाहता हूं। इसका मतलब था कप्तान को सशक्त बनाना और बेफिक्र क्रिकेट खेलना। इसी का नतीजा है कि आप टीम के दृष्टिकोण में सकारात्मक बदलाव देख रहे हैं।’ पाकिस्तान को पिछले नौ टी20 में एकमात्र हार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में मिली थी। उसने बांग्लादेश में दोनों टेस्ट मैच जीतकर आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) में 24 महत्वपूर्ण अंक हासिल किए।

वीवीएस लक्ष्मण ने की मयंक अग्रवाल की तारीफ, बोले उनका आत्मविश्वास नजर आता है December 09, 2021 at 10:30PM

मुंबईअपने जमाने के दिग्गज बल्लेबाज और जल्द ही राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख का पद संभालने वाले () का मानना है कि () के न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन से उनके आत्मविश्वास का पता चलता है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और केएल राहुल (KL Rahul) की अनुपस्थिति में सीरीज में खेले सलामी बल्लेबाज अग्रवाल कानपुर में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए लेकिन दूसरे मैच में उन्होंने 150 और 62 रन की शानदार पारियां खेलीं जिसके लिए उन्हें मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। लक्ष्मण (Laxman) ने स्टार स्पोर्ट्स के एक कार्यक्रम में कहा, ‘उन्होंने अपने आत्मविश्वास को बहुत अधिक महत्व दिया। उन्हें फॉर्म में वापसी करके इस तरह का प्रदर्शन करते हुए देखकर अच्छा लगा। मुझे लगता है कि वह उसी मानसिकता के साथ खेले जैसे कि वह प्रथम श्रेणी और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलते हैं।’ लक्ष्मण (VVS Laxman) ने स्पिनरों के खिलाफ उनकी बल्लेबाजी को बेजोड़ करार दिया। उन्होंने कहा, ‘उन्होंने विशेषकर एजाज पटेल (Ajaz Patel) के खिलाफ कुछ बेजोड़ शॉट खेले। लांग ऑफ और एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से लगाए छक्के उनकी पारी के सर्वश्रेष्ठ शॉट थे।’

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान का BCCI को सपोर्ट:सलमान बट्ट ने कहा- कोहली को कप्तानी के पद से हटाया जाना सही फैसला December 10, 2021 at 12:13AM

अंडर-19 की तस्वीर पोस्ट कर हरभजन सिंह ने पूछा, 'पहचानो तो मानें' December 10, 2021 at 12:26AM

नई दिल्ली अनुभवी स्पिनर हरभजन सिंह ने अंडर-19 क्रिकेट के दौर की यादों में खो गए हैं। उन्होंने एक तस्वीर साझा करते हुए फैंस से उनके साथ खड़े खिलाड़ियों के बारे में पूछा है। हरभजन ने 1997-98 के अंडर-19 की तस्वीर साझा की हैं। यह तस्वीर साउथ अफ्रीका में हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप की हैं। हरभजन के साथ जो खिलाड़ी हैं वे इमरान ताहिर और हसन रजा हैं। ये दोनों पाकिस्तानी खिलाड़ी थे। भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमें फाइनल तक नहीं पहुंच पाई थीं। भारत ने डरबन में हुए मुकाबले में पाकिस्तान को हराया था। हरभजन ने सात ओवरों में 26 रन देकर शोएब मलिक का विकेट लिया था। मलिक अब भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं। वहीं इमरान ताहिर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट साउथ अफ्रीका की ओर से खेला। इस बीच, हरभजन ने फैंस मजाक करते हुए पूछा है, 'पहचानो तो मानें.... अंडर-19 वर्ल्ड कप के दिन 1998/99।' हरभजन सिंह का अंडर-19 वर्ल्ड कप में ठीक-ठाक प्रदर्शन रहा था। उन्होंने छह मैचों में 3.44 के इकॉनमी रेट के साथ आठ विकेट लिए थे। इस टीम में हरभजन सिंह के अलावा और वीरेंद्र सहवाग भी थे। हरभजन सिंह जल्द ही भारतीय टीम में भी पहुंच गए थे। रजा, ने दूसरी ओर कमाल का प्रदर्शन करते हुए छह मैचों में 212 रन बनाए थे। उनका बल्लेबाजी औसत 42.40 रहा था। उन्होंने दो हाफ सेंचुरी लगाई थीं। उनका टॉप स्कोर नाबाद 90 रन रहा था। ताहिर ने 3.67 के इकॉनमी के साथ सात विकेट लिए थे। हरभजन सिंह काफी समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं। हालांकि इंडियन प्रीमियर लीग में वह मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते रहे हैं। हालांकि हाल ही में एक खबर आई थी कि वह जल्द ही संन्यास की घोषणा कर कोचिंग की भूमिका निभा सकते हैं। हालांकि वह भारत में हुए आईपीएल 2021 में कुछ मैच खेले थे लेकिन यूएई में उन्हें प्लेइंग इलेवन में उतरने का मौका नहीं मिला था।

एशेज- इंग्लैंड की वापसी:जो रूट और डेविड मलान की साझेदारी से इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 220 रन बनाए, अब सिर्फ 58 रन पीछे December 10, 2021 at 12:28AM

एक कैलेंडर ईयर में इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने जो रूट December 09, 2021 at 10:00PM

ब्रिस्बेनकप्तान जो रूट की रेकॉर्ड पारी और डाविड मलान के साथ उनकी तीसरे विकेट के लिए 159 रन की अटूट साझेदारी से इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले एशेज टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को यहां अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर 220 रन बनाकर वापसी की उम्मीद जगाई। इससे पहले ट्रैविस हेड ने 148 गेंदों पर 152 रन की पारी खेली, जिससे ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 425 रन बनाकर 278 रन की बढ़त हासिल की। इस तरह से पहली पारी में 147 रन बनाने वाला इंग्लैंड अब भी ऑस्ट्रेलिया से 58 रन पीछे है। शानदार फॉर्म में चल रहे रूट ने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया। वह अभी 158 गेंदों पर 86 रन बनाकर खेल रहे हैं जिसमें 10 चौके शामिल हैं। मलान ने 177 गेंदों पर नाबाद 80 रन बनाए हैं और उन्होंने भी 10 चौके लगाए हैं। रूट ने इंग्लैंड की तरफ से एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक रन बनाने का नया रेकार्ड बनाया। वह 2021 में अभी तक 1541 रन बना चुके हैं और उन्होंने माइकल वान के 2002 में बनाए गए 1481 रन के रेकॉर्ड को पीछे छोड़ा। विश्व रेकार्ड पाकिस्तान के मोहम्मद यूसुफ के नाम पर है, जिन्होंने 2006 में 11 मैचों में 1788 रन बनाए थे। मलान को कुछ अवसरों पर नाथन लियोन ने परेशान किया, लेकिन इस ऑफ स्पिनर को अब भी अपने 400वें टेस्ट विकेट का इंतजार है। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन छह गेंदबाजों का उपयोग किया, लेकिन कोई भी खास प्रभाव नहीं छोड़ पाया। इंग्लैंड के दोनों सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स (13) और हसीब हमीद (27) लंच के बाद जल्दी पवेलियन लौट गए। रूट ने दूसरे सत्र में जब क्रीज पर कदम रखा तब स्कोर दो विकेट पर 61 रन था। पहली पारी में पहली गेंद पर आउट होने वाले बर्न्स को मिचेल स्टार्क के पहले ओवर में पगबाधा आउट दिया गया था, लेकिन डीआरएस के सहारे वह क्रीज पर टिके रहे। लंच के बाद वह पहले ओवर में आउट हो गए। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने उन्हें विकेट के पीछे कैच कराया। विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने इसके बाद स्टार्क की गेंद पर हमीद का लेग साइड में खूबसूरत कैच लिया। इससे पहले हेड ने तीसरे दिन अपनी पारी 112 रन से आगे बढ़ाई। तब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर सात विकेट पर 343 रन था। हेड ने मैच के तीसरे दिन पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ 82 रन जोड़े। उन्हें लंच से कुछ देर पहले मार्क वुड ने बोल्ड किया। ऑस्ट्रेलिया गुरुवार को डेविड वार्नर (94) सहित तीन विकेट जल्दी-जल्दी गंवाने से बड़ी बढ़त हासिल करने की स्थिति में नहीं दिख रहा था, लेकिन हेड ने निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ अच्छी साझेदारियां निभाई। हेड ने मैच के दूसरे दिन कमिंस (12) के साथ 70 रन की भागीदारी की थी। उन्होंने स्टार्क (35) के साथ आठवें विकेट के लिए 85 महत्वपूर्ण रन जोड़े और फिर नाथन लियोन (15) के साथ नौवें विकेट के लिए 29 रन की साझेदारी की। इंग्लैंड की तरफ से ओली रोबिनसन ने 58 रन देकर तीन, वुड ने 85 रन देकर तीन और क्रिस वोक्स ने 76 रन देकर दो विकेट लिए।