Monday, August 24, 2020

हार्दिक पंड्या ने शेयर की परिवार की तस्वीर, बोले 'आपको मिस कर रहा हूं' August 24, 2020 at 07:02PM

नई दिल्ली मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) और उनकी पत्नी नताशा स्टैनकोविक ( Stankovic) के घर 30 जुलाई को नन्हा मेहमान (Hardik ) आया। तभी से दोनों अपने प्यारे बेटे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं। अपने-अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर वे परिवार की तस्वीरें साझा कर रहे हैं। सोमवार को भी हार्दिक ने एक वीडियो कॉल का स्क्रीनग्रैब शेयर किया जिसमें वह नताशा और उनका बेटा नजर आ रहा है। हार्दिक अब मुंबई इंडियंस के साथ अबू धाबी में हैं। ऐसे वक्त पर उन्हें अपने परिवार की बहुत याद आ रही है। तस्वीर की बात करें तो इसमें नताशा मुस्कुरा रही हैं और उनका बेटा सो रहा है वहीं हार्दिक को हंसते हुए देखा जा सकता है। हार्दिक ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीर साझा की, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन दिया, 'अपने दो फरिश्तों को मिस कर रहा हूं 👼। मैं खुशकिस्मत हूं कि आप दोनों मेरे जीवन में आए 🙏🏾❤️।' नताशा ने इस पर जवाब दिया, 'हम आपको प्यार करते हैं और मिस कर रहे हैं। 🤗❤️' हाल ही में हार्दिक ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए अपने बेटे के नाम का खुलासा किया था। हार्दिक और नताशा के बेटे का नाम अगस्त्या है।

इरफान पठान ने कहा- कोहली तोड़ सकते हैं सचिन के 100 शतकों का रिकॉर्ड, उनमें इसे पूरा करने की काबिलियत और फिटनेस दोनों हैं August 24, 2020 at 07:08PM

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान का कहना है कि मौजूदा दौर में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ही सचिन तेंदुलकर के 100 इंटरनेशनल शतकों का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि कोहली में यह रिकॉर्ड तोड़ने की काबिलियत के साथ जरूरी फिटनेस भी है। पठान ने स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट कनेक्टेड में यह बात कही।

पठान ने कहा कि मैं हमेशा यही चाहता हूं कि कोई भारतीय ही सचिन का यह रिकॉर्ड तोड़े और विराट ऐसा कर सकते हैं, क्योंकि वे अब तक 70 इंटरनेशनल शतक (43 वनडे, 27 टेस्ट) लगा चुके हैं। मुझे लगता है कि विराट रिटायरमेंट से पहले यह उपलब्धि हासिल कर लेंगे।

विराट अभी 7-8 साल और क्रिकेट खेल सकते हैं: पठान

इस ऑलराउंडर ने आगे कहा कि कोहली ने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट में 12 साल पूरे किए हैं। वे 31 साल के हैं और उनके मौजूदा फॉर्म और फिटनेस को देखें, तो उनमें अभी भी 7-8 साल का क्रिकेट बाकी है। मुझे यकीन है कि विराट के दिमाग में सौ शतकों की बात नहीं होगी, लेकिन आप जानते हैं कि तेंदुलकर के बाद अगर कोई बल्लेबाज इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा कर सकता है, तो वे विराट ही हैं।

विराट ने 334 मैच में 70 शतक लगाए हैं

तेंदुलकर ने 100 इंटरनेशनल शतक लगाने के लिए कुल 663 मैच (463 वनडे, 200 टेस्ट) खेले हैं, जबकि विराट ने 334 मैच (248 वनडे, 86 टेस्ट) में 70 शतक लगाए हैं। भारतीय कप्तान ने टेस्ट में 27 और वनडे में 43 शतक लगाए हैं। वहीं, तेंदुलकर के टेस्ट में 51 और वनडे में 49 शतक हैं। अगर रनों की बात करें, तो सचिन ने टेस्ट में 15921 और वनडे में 18426 रन बनाए हैं। जबकि कोहली टेस्ट में 7240 और वनडे में 11867 रन बना चुके हैं।

कोहली अभी आईपीएल खेलने के लिए यूएई में हैं। वे इस साल के शुरुआत में न्यूजीलैंड दौरे के बाद पहला कॉम्पीटिटिव क्रिकेट टूर्नामेंट खेलेंगे। आईपीएल 19 सितंबर से 10 नवंबर तक चलेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारतीय कप्तान विराट कोहली के टेस्ट में 27 और वनडे में 43 शतक हैं। वहीं, सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट में 51 और वनडे में 49 शतक लगाए हैं। -फाइल फोटो

आईपीएल में डोपिंग रोकने के लिए नाडा का खास प्लान, कुल 50 डोप टेस्ट करेगी August 24, 2020 at 06:28PM

साबी हुसैन, नई दिल्ली भारत की नैशनल ऐंटी-डोपिंग एजेंसी () ने इंडियन प्रीमियर लीग () के लिए डोप टेस्टिंग प्रोग्राम तैयार कर लिया है। की शुरुआत 19 सितंबर से यूएई में हो रही है। टूर्नमेंट का फाइनल 10 नवंबर को खेला जाएगा। कुल पांच डोप कंट्रोल स्टेशन हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक नाडा यूएई () में कुल कुल मिलाकर पांच 'डोप कंट्रोल स्टेशन' यानी डीसीएस स्थापित करेगी। इसमें से तीन उन मैदानों पर बनाए जाएंगे जहां लीग के मैच खेले जाने हैं। यानी दुबई, अबू धाबी और शारजाह में, इसके अलावा ट्रेनिंग के लिए तय किए गए मैदान- आईसीसी अकादमी, दुबई और जायद क्रिकेट स्टेडियम, अबू धाबी में भी एक-एक सेंटर बनाया जाएगा। सख्त होगी जांच, लिए जाएंगे 50 सैंपल नाडा के निदेशक, नवीन अग्रवाल ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि डोप कंट्रोल ऑफिसर्स को प्लेइंग वैन्यू पर 'इन-कॉम्पीटिशन' टेस्ट करने को कहा गया है वहीं 'आउट ऑफ कॉम्पीटिशन' जांच सख्त रूप से ट्रेनिंग साइट्स पर की जाएगी। टूर्नमेंट के दौरान क्रिकेटर्स के 50 सैंपल जमा किए जाएंगे। तीन टीमें, हर टीम में 5 सदस्य ऐंटी डोपिंग प्रोग्राम के लिए नाडा अधिकारियों और डीसीओ की तीन टीमें बनाई गई हैं। हर टीम में कुल पांच सदस्य होंगे। इसमें एक नाडा का अधिकारी, दो लीड डीसीओ और यूएई की एंटी-डोपिंग संस्था के दो सदस्य शामिल होंगे। टीम के सदस्यों की भी होगी जांच ये तीन टीमें टुकड़ों में यूएई पहुंचेंगी। पहली टीम सितंबर के पहले सप्ताह में रवाना होगी। रवाना होने से पहले उनकी कोरोना जांच करवाई जाएगी। इसके बाद यूएई पहुंचने के बाद उनकी दोबारा कोविड-19 की जांच होगी।

उसेन बोल्ट हुए कोरोना पॉजीटिव, क्रिस गेल भी थे पार्टी में शामिल August 24, 2020 at 06:03PM

नई दिल्ली स्टार स्प्रिंटर उसेन बोल्ट (Usain Bolt) मेहमानों के साथ अपने जन्मदिन के मौके पर कई लोगों के साथ पार्टी की थी। 21 अगस्त को बोल्ट का जन्मदिन था। बोल्ट ने पार्टी के बाद कोरोना की जांच करवाई। कुछ दिन बाद ही बोल्ट के कोरोना वायरस पॉजीटिव होने की खबर आई। अब खबर आई है कि बोल्ट की बर्थडे पार्टी में कई बड़े नाम शामिल थे। इसमें क्रिकेटर (Chris Gayle), फुटबॉलर रहीम स्टर्लिंग और लियॉन बैली शामिल थे। खबरों के मुताबिक, बोल्ट कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं और पूरी तरह ठीक होने तक वह सेल्फ-आइसोलेशन में रहेंगे। बोल्ट ने कुछ दिन पहले कोविड-19 का टेस्ट करवाया था जिसमें वह कोरोना पॉजीटिव पाए गए थे। बोल्ट के 34वें जन्मदिन की पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं थीं। इसमें पार्टी में शामिल मेहमान बिना सुरक्षा का कोई ख्याल रखे खूब नाच-गा रहे थे। मेहमानों ने मास्क नहीं पहना हुआ था और न ही बर्थडे पार्टी के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का कोई ख्याल रखा जा रहा था। बोल्ट ने पार्टी के बाद ट्वीट भी किया था, 'हैपी बर्थडे एवर'। जमैका में अभी तक कुल 1413 कोरोना वायरस के केस सामने आए हैं। इस बीमारी से इस द्वीपीय देश में 16 लोगों की मौत हुई है। हालांकि पिछले 14 दिनों में 410 नए केस सामने आने के बाद जमैका में इस बीमारी के पीड़ितों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।

2017 की फ्रेंच ओपन चैम्पियन ओस्टापेंको भी टूर्नामेंट से हटीं, अब तक टॉप-8 में से 6 महिला खिलाड़ियों ने नाम वापस लिया August 24, 2020 at 05:47PM

कोरोना के बीच इस साल यूएस ओपन 31 अगस्त से न्यूयॉर्क में खेला जाएगा। लेकिन टॉप रैंक खिलाड़ियों का इससे हटने का सिलसिला जारी है। अब 2017 की फ्रेंच ओपन चैम्पियन जेलेना ओस्टापेंको शेड्यूल में बदलाव का हवाला देकर टूर्नामेंट से हट गईं। अब तक टॉप-8 में से 6 महिला खिलाड़ी यूएस ओपन से नाम वापस ले चुकी हैं।

इसमें वर्ल्ड नंबर-1 एश्ले बार्टी, रोमानिया की वर्ल्ड नंबर-2 सिमोना हालेप और वर्ल्ड नंबर-6 बियांका एंद्रेस्कू शामिल हैं। बियांका यूएस ओपन की डिंफेंडिंग चैम्पियन भी हैं। पिछले फाइनल में उन्होंने अमेरिका की सेरेना विलियम्स को 6-3, 7-5 से हराकर खिताब जीता था। इसके अलावा सोमवार को कार्ला सुआरेज ने भी टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया।

दो खिलाड़ियों के नाम वापस लेने के बाद कुरुमी नारा और व्हिटनी ओसिग्वे को टूर्नामेंट के मुख्य ड्रॉ में एंट्री मिल गई।

फेडरर और नडाल भी यूएस ओपन में नहीं खेलेंगे

महिलाओं के साथ ही पुरुष वर्ग में भी कई टॉप सीड खिलाड़ी यूएस ओपन से हट चुके हैं। इसमें डिफेंडिंग चैम्पियन स्पेन के राफेल नडाल और स्विटजरलैंड के वर्ल्ड नंबर-4 रोजर फेडरर शामिल हैं। फेडरर ने चोट के कारण टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया है। नडाल यूएस ओपन के डिफेंडिंग चैम्पियन भी हैं। उन्होंने पिछली बार फाइनल में दानिल मेदवेदेव को हराकर चौथी बार खिताब जीता था। हालांकि, वर्ल्ड नंबर-1 सर्बिया के नोवाक जोकोविच टूर्नामेंट में खेलेंगे।

जोकोविच ने 17 ग्रैंड स्लैम जीते
जोकोविच ने इस साल की शुरुआत में रिकॉर्ड 8वीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीता था। सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने के मामले में जोकोविच 17 खिताब के साथ तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 8 ऑस्ट्रेलियन ओपन, 5 विंबलडन, 1 फ्रेंच ओपन और 3 यूएस ओपन जीता है। वर्ल्ड में रोजर फेडरर ने सबसे ज्यादा 20 ग्रैंड स्लैम जीते हैं। 19 खिताब के साथ राफेल नडार दूसरे नंबर पर हैं।

विंबलडन रद्द, फ्रेंच ओपन भी टला
साल का पहला ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन तो इस साल हो गया। लेकिन कोरोना के कारण फ्रेंच ओपन को टालना पड़ा। अब यह टूर्नामेंट 27 सितंबर से 11 अक्टूबर तक होगा। वहीं, इस साल जून में होने वाले विंबलडन को तो रद्द करना पड़ा। दूसरे वर्ल्ड वॉर के बाद पहली बार विंबलडन को रद्द हुआ।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जेलेना ओस्टापेंको ने 2017 के फ्रेंच ओपन में सिमोना हालेप को हराकर पहला ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट जीता था। -फाइल

फर्राटा चैंपियन उसेन बोल्ट को कोरोना, बर्थडे पार्टी में नहीं रखी सोशल डिस्टेंसिंग August 24, 2020 at 05:05PM

किंग्सटन दुनिया के सबसे तेज धावक और रेकॉर्ड 8 बार ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट (Usain Bolt) का कोविड- 19 ( Covid 19 positive) टेस्ट पॉजिटिव आया है। बीते सप्ताह ही उन्होंने अपना 34वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था, इस दौरान उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं किया और बिना मास्क लगाए अपने बर्थडे पर पार्टी आयोजित की। जमैका के स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार देर रात इस बात की पुष्टि कर दी है कि 100m और 200m दौड़ में वर्ल्ड रेकॉर्ड बनाने वाला यह धावक कोरोना वायरस (Usain Bolt ill of Coronavirus) की चपेट में आ चुका है। इससे पहले सोमवार दोपहर इस धावक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने कहा कि वह अपने कोरोना टेस्ट की जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा था कि सुरक्षा के लिहाज से मैंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है और आराम से हूं। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'सुरक्षित रहो मेरे लोगो।' 100m और 200m दौड़ में लगातार 3 ओलिंपिक (2008, 2012 और 2016) में गोल्ड जीतने वाले इस ऐथलीट ने कहा कि उनमें कोविड- 19 के लक्षण नहीं हैं। उन्होंने बताया कि उनके जन्मदिन के पार्टी के बाद ही शनिवार को उनका कोविड-19 का टेस्ट हुआ था।

IPL: CSK ने शेयर की धोनी की मुस्कुराती तस्वीर, लिखा... August 24, 2020 at 04:54PM

नई दिल्ली () अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। एक क्रिकेटर के तौर पर अब उनकी एकमात्र टीम () है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन के लिए चेन्नै की टीम भी यूएई पहुंच चुकी हैं। सीजन का पहला मैच 19 सितंबर से खेला जाएगा और ऐसे में धोनी के फैंस का इंतजार भी जल्द ही समाप्त होने वाला है। धोनी ने अपना आखिरी प्रतिस्पर्धी मुकाबला 2019 क्रिकेट वर्ल्ड के सेमीफाइनल में खेला था। टीमें क्वॉरनटीन में हैं तो फैंस से जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया से अच्छा दूसरा कोई जरिया नहीं। ने महेंद्र सिंह धोनी की एक तस्वीर साझा की है। धोनी की मुस्कुराती तस्वीर के साथ कैप्शन दिया है- 'इस मुस्कान को देखने का आप इंतजार नहीं कर सकते।' धोनी ने इस फोटो में कंधे पर किट बैग उठाया हुआ है और चेन्नै सुपर किंग्स की जर्सी में हैं। 39 वर्षीय धोनी आईपीएल के 13वें एडिशन में CSK की कप्तानी करेंगे। भारत में कोरोना वायरस के असर को देखते हुए इस बार लीग को यूएई में खेला जा रहा है। इसके साथ ही लीग को मार्च-मई के बजाय सितंबर-अक्टूबर में खेला जा रहा है। सभी खिलाड़ी यूएई पहुंचने के बाद बीसीसीआई के प्रोटोकॉल के अनुसार छह दिन के लिए क्वॉरनटीन में रहेंगे। इस बीच पहले, तीसरे और छठे दिन उनकी जांच भी की जाएगी। तीनों टेस्ट में नेगेटिव आने वाले खिलाड़ियों को ही आईपीएल के बायो-बबल में जाने की इजाजत मिलेगी।

आईपीएल काउंसिल के सदस्य यूएई पहुंचे; शेड्यूल इसी हफ्ते जारी होगा, स्टेडियम में एलईडी स्क्रीन लगेंगी August 24, 2020 at 04:30PM

आईपीएल का मौजूदा सीजन 19 सितंबर से यूएई में खेला जाना है। लेकिन अब तक इसका कार्यक्रम घोषित नहीं हुआ है। आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन बृजेश पटेल ने कहा कि इस हफ्ते टूर्नामेंट का कार्यक्रम जारी कर दिया जाएगा। हालांकि इसमें थोड़ी देरी हुई है। हम वैन्यू के बारे में पूरी जानकारी जुटा रहे हैं।

गवर्निंग काउंसिल के सदस्य और इवेंट टीम यूएई पहुंच चुकी है। हालांकि, जानकारी के मुताबिक पहला मैच पहले की तरह मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाएगा। 10 नवंबर तक चलने वाले टूर्नामेंट में 10 दिन दो मुकाबले होने हैं। दाेपहर का मैच 3.30 बजे से जबकि रात का मैच 7.30 बजे से शुरू होगा।

स्टेडियम में एलईडी स्क्रीन लगाई जाएंगी

इस बार मैच बिना फैंस के होने हैं। ऐसे में स्टेडियम में एलईडी स्क्रीन लगाई जाएंगी। मैच के दौरान फैंस इससे लाइव मैच देख सकेंगे और खिलाड़ी भी फैंस से सीधे जुड़ सकेंगे। इसके पहले इंग्लिश प्रीमियर लीग सहित कई फुटबॉल लीग में ऐसा प्रयोग किया गया था। इसके अलावा आयोजक नए इनोवेशन तैयार करने में जुटे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आईपीएल का पहला मैच रोहित शर्मा(दाएं) की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस और महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच होगा। -फाइल

न्यूजीलैंड के पूर्व ओलिंपियन डोनाल्डसन केकेआर के कंडीशनिंग कोच बने, खिलाड़ियों को क्वारैंटाइन में फिट रखने के लिए बेडरूम वर्कआउट के टिप्स दिए August 24, 2020 at 04:16PM

न्यूजीलैंड के पूर्व ओलिंपिक स्प्रिंटर क्रिस डोनाल्डसन आईपीएल के इस सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के कंडीशनिंग और स्ट्रेंथ कोच रहेंगे। उन्होंने खिलाड़ियों को वीडियो कॉल के जरिए बेडरूम में वर्कआउट करने के टिप्स भी दिए हैं।

डोनाल्डसन 1996 और 2000 के सिडनी ओलिंपिक में न्यूजीलैंड की तरफ से ट्रैक पर उतर चुके हैं। इसके अलावा वे 1998 और 2006 में कॉमनवेल्थ गेम्स भी खेल चुके हैं।रिटायरमेंट के बाद डोनाल्डसन ने 8 साल तक न्यूजीलैंड टीम के साथ काम किया था।

खिलाड़ियों को डोनाल्डसन से काफी मदद मिलेगी: केकेआर कोच

केकेआर के हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम ने टीम की ऑफिशियल वेबसाइट पर शेयर वीडियो मैसेज में कहा कि मैं खिलाड़ियों को वह करने के लिये नहीं कह सकता, जो मैं नहीं कर सकता। मैंने सुना है कि इस साल खिलाड़ियों और कोच की टी-शर्ट काफी ‘टाइट’ रहने वाली है, तो मुझे अपने वजन पर कंट्रोल रखना होगा।

डोनाल्डसन ने खिलाड़ियों को मुश्किल वर्कआउट टिप्स दिए

उन्होंने कहा कि वह ट्रेनिंग को पूरा मजा उठा रहे हैं और खिलाड़ी अभी डोनाल्डसन को जान रहे हैं। उसने शानदार वर्कआउट टिप्स दिए हैं, जो थोड़े मुश्किल हैं और अगर किसी ने लंबे वक्त से प्रैक्टिस नहीं की है, तो उन्हें इसे करने में दिक्कत आएगी।

केकेआर के बॉलिंग कोच काइल मिल्स का भी डोनाल्डसन को लेकर यही सोचना है। उन्होंने कहा कि डोनाल्डसन प्रोफेशनल स्पोर्ट्सपर्सन रह चुके हैं। ऐसे में उनके टीम से जुड़ने से खिलाड़ियों को काफी मदद मिलेगी।

कोलकाता टीम के खिलाड़ी क्वारैंटाइन में

इस साल आईपीएल 19 सितंबर से 10 नवंबर तक यूएई में होगा। इसके लिए कोलकाता टीम भी वहां पहुंच चुकी हैं और खिलाड़ी ट्रेनिंग शुरू करने से पहले होटल में 6 दिन के लिए क्वारैंटाइन हैं। ऐसे में खुद को फिट रखने के लिए खिलाड़ी होटल के कमरे में ही वर्कआउट कर रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
क्रिस डोनाल्डसन 1996 और 2000 के सिडनी ओलिंपिक में न्यूजीलैंड की तरफ से एथलेटिक्स ट्रैक पर उतर चुके हैं। वे न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के साथ भी 8 साल तक काम कर चुके हैं। -फाइल

खो-खो टीम की पूर्व कप्तान सारिका बोलीं- मुझे भले ही आज अर्जुन अवॉर्ड मिल रहा, लेकिन जिंदगी के 10 साल ऐसे बीते जब एक वक्त का खाना ही मिलता था August 24, 2020 at 12:10AM

इस साल अर्जुन अवॉर्ड के लिए चुनीं गईं खो-खो टीम की पूर्व कप्तान सारिका काले आज भी संघर्ष के दिन नहीं भूलीं हैं। इस पुरस्कार के लिए चुने जाने पर उन्होंने कहा कि मेरी जिंदगी में 10 साल ऐसे थे, जब मैं आर्थिक तंगी के कारण दिन में एक वक्त का ही खाना खा पाती थी। लेकिन इस खेल ने मेरी जिंदगी बदल दी।

सारिका फिलहाल महाराष्ट्र सरकार में बतौर स्पोर्ट्स ऑफिसर काम कर रही हैं। उन्हें 29 अगस्त यानी राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर अर्जुन पुरस्कार दिया जाएगा।

मुझे दो वक्त की रोटी के लिए भी संघर्ष करना पड़ता था: सारिका

2016 के साउथ एशियन गेम्स में टीम को अपनी कप्तानी में गोल्ड जिताने वाली काले ने कहा कि मुझे भले ही इस साल अर्जुन अवॉर्ड के लिये चुना गया है, लेकिन मुझे अब भी अपने पुराने दिन याद हैं। जब मुझे दो वक्त की रोटी के लिए भी संघर्ष करना पड़ता था।

'खो-खो ने मेरी जिंदगी बदल दी'

उन्होंने आगे कहा कि अपने परिवार की आर्थिक स्थिति के कारण ही मैं इस खेल से जुड़ी और इसने मेरी जिंदगी बदल दी और अब मैं खेल अधिकारी के पद पर काम कर रही हूं।

'13 साल की उम्र में खो-खो खेलना शुरू किया'

इस 27 साल की खिलाड़ी ने बीते दिनों को याद करते हुए बताया कि मेरे चाचा उस्मानाबाद में खो-खो खेलते थे और वही मुझे 13 साल की उम्र में पहली बार मैदान पर ले गए थे। इसके बाद से मैंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और तब से खो-खो से जुड़ी हुईं हूं।

दादा-दादी की कमाई से ही हमारा परिवार चलता था

उन्होंने आगे कहा कि मेरी मां सिलाई और घर के अन्य काम करती थी। मेरे पिताजी शारीरिक रूप से अक्षम थे। इसी कारण से ज्यादा कमा नहीं पाते थे। हमारा पूरा परिवार मेरे दादा-दादी की कमाई पर निर्भर था। उस समय मुझे तभी खास खाना मिलता था, जब मैं कैंप या किसी चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने के लिए जाती थी। हालांकि, परेशानियों के बावजूद परिवार ने हमेशा मेरा साथ दिया और कभी खो-खो खेलने से नहीं रोका।

कोच की समझाइश के बाद सारिका दोबारा मैदान पर लौटीं

सारिका ने 2016 में परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण खेल छोड़ने का फैसला कर लिया था। तब कोच चंद्रजीत जाधव उनकी मदद को आगे आए और उनकी समझाइश के बाद सारिका दोबारा मैदान पर लौंटीं।

कोच जाधव उस समय को याद करते हुए कहते हैं कि तब सारिका इतनी परेशान हो गईं थीं कि उन्होंने खेल छोड़ने का फैसला कर लिया था। मुझसे बात करने के बाद वह मैदान पर लौटीं और यह उसके करियर का टर्निंग पॉइंट था। उसने अपना खेल जारी रखा और पिछले साल उसे सरकारी नौकरी मिल गई, जिससे उसकी आर्थिक स्थिति में सुधार आ गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सारिका काले की कप्तानी में 2016 के साउथ एशियन गेम्स में भारतीय महिला टीम ने गोल्ड जीता था। -फाइल

धोनी पर सौरभ गांगुली आखिर क्यों बोले, काश... August 23, 2020 at 11:09PM

नई दिल्ली () और रिकी पॉन्टिंग (Ricky Ponting) ने (Mahendra Singh Dhoni) की उन खूबियों के बारे में बात की है जिन्होंने उन्हें इतना बड़ा खिलाड़ी बनाया। धोनी के पहले भारतीय कप्तान, गांगुली ने कहा कि धोनी को तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए भेजना उनकी बल्लेबाजी क्षमता और प्रतिभा का पूरा इस्तेमाल करना था। इस बीच पॉन्टिंग ने मुश्किल हालात में धोनी के शांत स्वभाव की तारीफ की। पॉन्टिंग का कहना था कि धोनी मुश्किल हालात में भी शांत रहते थे और मैदान पर अपने फैसलों पर भावनाओं को हावी नहीं होने देते थे। अपने सिर्फ पांचवें वनडे इंटरनैशनल में धोनी पहली बार नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे। उन्होंने विशाखापत्तनम (Dhoni Vizag 2005) में 2005 में उन्होंने 148 रन की पारी खेली थी। इस पारी से धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई थी। उसी साल जयपुर में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 299 रनों का पीछा करते हुए 145 गेंद पर 183 रन बनाए थे। इस बार फिर धोनी ने नंबर तीन पर बल्लेबाजी की थी। यह उस समय रनों का पीछा करते हुए किसी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सर्वोच्च स्कोर था। गांगुली ने कहा कि मुंबई में फरवरी 2005 में चैलेंजर ट्रोफी में धोनी की कप्तानी करते हुए उन्होंने फैसला किया था कि उन्हें नंबर तीन पर मौका देना है। धोनी ने इंडिया सीनियर्स के लिए पारी की शुरुआत की थी और इंडिया बी के खिलाफ 96 गेंद पर 102 रन बनाए थे। उस मैच में इंडिया सीनियर्स 276 रन का पीछा कर रहे थे। गांगुली ने कहा, 'चैलेंजर ट्रोफी में धोनी ने पारी की शुरुआत करते हुए मेरी टीम के लिए शतक बनाया था, तो मुझे उसकी क्षमता के बारे में पता था।' स्पोर्टस तक के साथ एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, 'उन्हें विशाखापत्तनम में नंबर तीन पर खेलने का मौका मिला, उन्होंने शानदार शतक लगाया। जब भी उन्हें अधिक ओवर खेलने का मौका मिला उन्होंने बड़ी पारी खेली।' गांगुली ने कहा, 'एक खिलाड़ी तब बड़ा बनता है जब आप उन्हें बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजते हो। नीच बैटिंग करके कोई प्लेयर बड़ा नहीं बनता। मैं हमेशा से मानता हूं कि ड्रेसिंग रूम में बैठकर कोई प्लेयर बड़ा नहीं बनता। जिस तरह की क्षमता, खास तौर पर बड़े सिक्स मारने की, उनमें थी, वह बहुत कम देखने को मिलती है। उन्होंने अपने करियर के अंत में अपने खेल में बदलाव किया लेकिन जिस तरह के नए एमएस धोनी आए थे, यह बहुत जरूरी था कि उन्हें फ्री होकर खेलने दिया जाए।' नंबर तीन पर धोनी का बल्लेबाजी औसत 82.75 का था और इसके बावजूद उन्होंने सिर्फ16 मौके पर यहां बैटिंग की और कुल मिलाकर सिर्फ 18 बार टॉप तीन में वह बल्लेबाजी करने उतरे। गांगुली ने कहा कि काश धोनी ने टॉप ऑर्डर में ज्यादा बल्लेबाजी की होती। उन्होंने कहा, 'रिटायर होने के बाद मैंने कई बार टीवी पर कहा कि धोनी को ऊपर बैटिंग करनी चाहिए। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। और आखिर में मैंने कहना ही छोड़ दिया।'

ENG vs PAK LIVE: चौथा दिन, फॉलोऑन पर पाकिस्तान August 23, 2020 at 11:49PM

साउथैम्पटन तीसरे और अंतिम टेस्ट में हार की कगार पर खड़े पाकिस्तान को अब यहां से कोई करिश्मा ही उसे बचा सकता है। वैसे साउथैम्पटन में आज बारिश के भी आसार हैं। पाकिस्तान यह बिल्कुल नहीं चाहेगा की यहां रुकरुक कर खेल खेला जाए। क्योंकि इससे पारी की हार को बचाने की उसकी कोशिशों को और झटका लगेगा। इंग्लिश बोलर इन हालात में और भी खतरनाक हो सकते हैं। रविवार को पाकिस्तान की पहली पारी 273 रन पर सिमट गई। इस पारी में कप्तान अजहर अली (141*) और विकेटकीपर रिजवान (53) के अलावा पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं सका। इस बीच सीनियर इंग्लिश तेज गेंदबाज की निगाहें अपने 2 विकेट और लेने पर टिकी होंगी, जिससे वह 600 टेस्ट विकेट का मुकाम छू सकें।

भारत के लिए दोबारा खेलने का सपना अभी जिंदा है: रॉबिन उथप्पा August 23, 2020 at 11:31PM

नई दिल्ली अनुभवी बल्लेबाज रोबिन उथप्पा () ने कहा है कि उनका भारतीय क्रिकेट टीम के लिए दोबारा खेलने का सपना अभी जिंदा है। उन्होंने कहा कि आईपीएल के आगामी सीजन में अच्छा प्रदर्शन उनके लिए राष्ट्रीय टीम के रास्ते खोल सकता है। उथप्पा ने भारतीय टीम के लिए अपना आखिरी मैच जिम्बाब्वे के खिलाफ 2015 में खेला था। वह आईपीएल के 13वें सीजन में (RR) के लिए खेलेंगे। अपने ट्विटर पर प्रशंसकों के सवालों का जवाब देते हुए उथप्पा ने एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें वे कह रहे हैं, 'मुझे लगता है कि अगर आईपीएल में अच्छा सेशन निकलता है तो मेरे साथ कुछ अच्छी चीजें हो सकती हैं और मुझे भारतीय टीम में भी वापस ला सकती हैं।' उन्होंने कहा, 'मैं वह इंसान हूं, जो हमेशा सकारात्मक रहता है और मैं नकारात्मक स्थितियों में भी उम्मीद की किरण देख लेता हूं। इसलिए मेरी भावना प्रबल है कि भगवान की इच्छा से, मैं एक बार फिर अपना देश का प्रतिनिधत्व करूंगा। मुझे उम्मीद है कि ऐसा होगा।' उन्होंने कहा, 'जो भी प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलता है वो अपने देश के लिए खेलना चाहता है। इसलिए मेरा सपना काफी हद तक जिंदा है।' 34 साल के उथप्पा ने 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ पदार्पण किया था। उन्होंने भारत के लिए 46 वनडे और 13 टी-20 मैच खेले हैं। आईपीएल में उन्होंने 177 मैच खेले हैं और 4,000 से ज्यादा रन बनाए हैं।

ड्रैग फ्लिकिंग सीखना मेरे करियर का टर्निंग पॉइंट : गुरजीत कौर August 23, 2020 at 11:45PM

नई दिल्लीभारतीय महिला टीम की खिलाड़ी ने कहा कि ड्रैग फ्लिक करने की कला सीखना उनके करियर का ‘टर्निंग पॉइंट’ रहा क्योंकि इससे उन्हें राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए सफलता हासिल करने में मदद मिली। गुरजीत 2018 में एशियाई खेलों में रजत पदक जीतने वाली टीम का हिस्सा थीं। उन्होंने पिछले साल महिला एफआईएच सीरीज फाइनल्स में भारत के विजय अभियान में सर्वाधिक गोल किये थे। गुरजीत ने हॉकी इंडिया की प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘ड्रैग फ्लिक करने की तकनीक की अच्छी तरह से सीख मेरे करियर का टर्निंग पॉइंट रहा। हॉकी टीम में हर किसी की अपनी भूमिका होती है और मुझे खुशी है कि मैंने अपनी टीम के लिये एक अच्छी बनने के लिये अच्छे प्रयास किए।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे मेरा करियर आगे बढ़ने के साथ ड्रैग फ्लिक सीखने और उसमें अभ्यस्त बनने में अपनी साथियों और कोचों से काफी मदद मिली।’ यह 24 वर्षीय खिलाड़ी भारतीय टीम के लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ी बन गयी है। उन्होंने कहा कि जूनियर राष्ट्रीय शिविर से जुड़ने से पहले वह ड्रैग फ्लिकिंग की कला से खास अवगत नहीं थी। गुरजीत ने कहा, ‘मुझे 2012 में जूनियर राष्ट्रीय शिविर से जुड़ने से पहले ड्रैग फ्लिकिंग का अधिक ज्ञान नहीं था। मैंने शिविर से जुड़ने से पहले ड्रैग फ्लिक का अभ्यास किया था लेकिन मैंने इस तकनीक के बेसिक्स को अच्छी तरह से नहीं सीखा था।’ उन्होंने कहा, ‘‘जब मैं शिविर से जुड़ी तभी मैं ड्रैग फ्लिकिंग के बेसिक्स को समझ पायी और फिर मैं इसमें महारत हासिल करने लगी।’

5 महीने बाद कोर्ट पर लौटे भारत के रोहन बोपन्ना और शापोवालोव की जोड़ी पहले राउंड में ही बाहर, अब यूएस ओपन में उतरेंगे August 23, 2020 at 10:58PM

कोरोनावायरस के कारण 5 महीने बाद कोर्ट पर लौटे भारतीय टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और कनाडा के उनके जोड़ीदार डेनिस शापोवालोव की हार से शुरुआत हुई। यह जोड़ी वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन के डबल्स के पहले राउंड में ही हारकर बाहर हो गई।

इन्हें पिछले साल यूएस ओपन के डबल्स के रनर-अप रहे मार्सेल ग्रेनोलर्स और होरासियो जेबालोस की जोड़ी ने 4-6, 6-7(1) से हराया।

मार्च के बाद बोपन्ना का पहला मैच

बोपन्ना का यह मार्च में क्रोएशिया के खिलाफ डेविस कप मुकाबले के बाद पहला कॉम्पीटिटिव मैच था। तब वे लिएंडर पेस के जोड़ीदार के रूप में खेले थे।

यूएस ओपन में इससे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद: बोपन्ना

बोपन्ना ने इस मैच के बाद कही कि यह काफी करीबी मुकाबला था और ईमानदारी से कहूं, तो 5 महीने बाद इस तरह के प्रदर्शन से संतुष्ट हूं। हमारा मुकाबला अच्छे खिलाड़ियों से था। हम हमारा लक्ष्य यूएस ओपन है। इसके लिए हम और बेहतर तैयारी करेंगे। यूएस ओपन न्यूयॉर्क में 31 अगस्त से 13 सितंबर तक खेला जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रोहन बोपन्ना(दाएं) का यह मार्च में क्रोएशिया के खिलाफ डेविस कप मुकाबले के बाद पहला कॉम्पीटिटिव मैच था। तब वे लिएंडर पेस के जोड़ीदार के रूप में खेले थे। -फाइल

जेम्स एंडरसन इंग्लैंड के सर्वकालिक महान गेंदबाज: बेस August 23, 2020 at 09:06PM

साउथम्पटन ऑफ स्पिनर डोम बेस ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट पूरे करने से दो कदम दूर दिग्गज () इंग्लैंड के सर्वकालिक महान गेंदबाज हैं। उम्मीद है कि पाकिस्तान के खिलाफ मौजूदा सीरीज के तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में वह इस आंकड़े को छू लेंगे। एंडरसन सर्वाधिक टेस्ट विकेट चटकाने वाले खिलाड़ियों की सूची में चौथे स्थान पर हैं। उनसे अधिक विकेट संन्यास ले चुके तीन स्पिनरों मुथैया मुरलीधरन (800), शेन वार्न (708) और अनिल कुंबले (619) ने हासिल किए हैं। इस 38 साल के तेज गेंदबाज ने पहली पारी में 56 रन देकर पांच विकेट लिए जिससे उनके टेस्ट विकेटों की संख्या 598 तक पहुंच गई। उन्होंने करियर में 29वीं बार पारी में पांच या इससे अधिक विकेट हासिल किए। उनकी शानदार गेंदबाजी से मैच के तीसरे दिन पाकिस्तान की पहली पारी 273 रन पर सिमट गई और इंग्लैंड से 310 रन से पीछे रह गई जिसके बाद मेजबान टीम के कप्तान जो रूट ने उन्हें फॉलोआन दिया। बेस ने कहा, ‘वह सर्वकालिक महान गेंदबाज हैं। वह गेंदबाजी के सर्वकालिक महान और इंग्लैंड के महानतम गेंदबाज हैं।’ उन्होंने कहा, ‘मैंने, डोम सिबले, ओली पोप और जॉक क्राउली ने बचपन से उन्हें खेलते हुए देखते हुए देखा है। क्षेत्ररक्षण करते हुए उन्हें देखना अभूतपूर्व है । वह लगातार बेहतरीन गेंदबाजी करते हैं जिससे गेंद बल्ले का किनारा लेती है, कई बार बल्लेबाजों के पिंडली से टकराती है।’ एंडरसन ने जब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 2003 में पदार्पण किया था तब बेस महज छह साल के थे। उन्होंने कहा, ‘किसी इंसान के लिए यह आश्चर्यजनक बात है लेकिन मुझे लगता है कि जब जिमी अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो वह टीम के लिए होता है।’

ऑस्ट्रेलियाई टीम मार्च के बाद पहली सीरीज खेलने के लिए इंग्लैंड गई, 4 सितंबर से 3 टी-20 की सीरीज शुरू होगी, तीन वनडे भी खेले जाएंगे August 23, 2020 at 10:00PM

वेस्टइंडीज, आयरलैंड और पाकिस्तान के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम लिमिटेड ओवर की सीरीज के लिए इंग्लैंड गई है। दोनों देशों के बीच 4 सितंबर से 3 टी-20 सीरीज खेली जाएगी। इसके बाद 11 सितंबर से तीन वनडे की सीरीज खेली जाएगी।

ऑस्ट्रेलियाई टीम मार्च के बाद पहली बार किसी देश में सीरीज खेलने गई है। यह सभी मुकाबले बायो सिक्योर माहौल में खेले जाएंगे।

मैं मैदान पर वापसी के लिए बेकरार हूं: स्मिथ

ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने कहा कि मैं क्रिकेट की वापसी के लिए काफी उत्साहित हूं। जाहिर है कि यह पहले के मुकाबले थोड़ा अलग होगा, क्योंकि हमें बायो सिक्योर प्रोटोकॉल के तहत दर्शकों के बिना खेलना होगा। मौजूदा समय चुनौतीपूर्ण है, लेकिन हम इसके लिए तैयार हैं। मुझे इंग्लैंड में बल्लेबाजी करना पसंद है, लेकिन इस बार वहां दर्शक मौजूद नहीं होंगे, जिससे वहां कोई मुझे नहीं उकसाएगा।

इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी आईपीएल खेलने यूएई जाएंगे
यह सीरीज खत्म होने के बाद दोनों टीमों के कई खिलाड़ी आईपीएल खेलने के लिए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) जाएंगे। जहां 19 सितंबर से 10 नवंबर तक आईपीएल के 13वां सीजन होगा। यह खिलाड़ी पहले से ही बायो सिक्योर माहौल में खेलने के कारण यूएई पहुंचने के साथ ही अपनी-अपनी टीमों के साथ जुड़ जाएंगे। आईपीएल 2020 में ऑस्ट्रेलिया के 17 और इंग्लैंड के 13 प्लेयर्स हिस्सा लेंगे। इसमें स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर शामिल हैं।

ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड सीरीज का शेड्यूल

पहला टी-20: 4 सितंबर, साउथैंप्टन
दूसरा टी-20: 6 सितंबर,साउथैंप्टन
तीसरा टी-20: 8 सितंबर,साउथैंप्टन

पहला वनडे: 11 सितंबर, मैनचेस्टर
दूसरा वनडे: 13 सितंबर,मैनचेस्टर
तीसरा वनडे: 16 सितंबर, मैनचेस्टर

इंग्लैंड दौरे के लिए 21 सदस्यीय ऑस्ट्रेलियाई टीमः
एरोन फिंच (कप्तान), सीन एबट, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, मार्नस लाबुशाने, नाथन लॉयन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, रिले मेरेडिथ, जोश फिलिप, डैनियल सैम्स, केन रिचर्ड्सन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्नस स्टॉयनिस, एंड्रयू टाइ, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर और एडम जाम्पा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऑस्ट्रेलियाई टीम चार्टर्ड फ्लाइट के जरिए इंग्लैंड के लिए निकली। इस दौरान सभी खिलाड़ी मास्क पहने नजर आए।

आशीष नेहरा ने किया याद, जब शोएब अख्तर ने पंजाबी में की थी स्लेजिंग August 23, 2020 at 09:29PM

नई दिल्ली टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज (Ashish Nehra) ने उस घटना को याद किया है जब पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज (Shoaib Akhtar) ने उन्हें पंजाबी में स्लेज (Shoaib Akhtar Sledge ) किया था। नेहरा ने लंबे समय तक भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण का अहम हिस्सा रहे। नेहरा 2011 में विश्व कप जीतने वाली टीम का भी हिस्सा थे। वहीं शोएब अख्तर दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज माने जाते हैं। और वह विपक्षी टीम के खिलाड़ियों से कई बार मैदान पर बहस करते भी देखे गए। साल 2004 की चैंपियंस ट्रोफी का जिक्र नेहरा ने साल 2004 की चैंपियंस ट्रोफी की घटना का जिक्र किया था। भारत और पाकिस्तान के बीच यह मुकाबला बर्मिंगम में खेला गया था। शोएब अख्तर ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया था, उन्होंने इस मैच में चार विकेट लिए थे। भारतीय टीम ने इस मैच में सिर्फ 200 रन बनाए थे। भारत की ओर से राहुल द्रविड़ ने 67 और अजीत अगरकर ने 47 रन बनाए थे। मोहम्मद यूसुफ ने खेली थी 81 रन की पारी पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद यूसुफ ने 81 रन बनाए थे और पाकिस्तान ने तीन विकेट से जीत हासिल की थी। आशीष नेहरा ने याद किया कि वह अख्तर की गेंद पर आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज थे। नेहरा ने याद किया कि वह अख्तर की गेंद पर पुल करने के प्रयास में मिड-विकेट पर कैच हो गए थे। अख्तर ने नेहरा को पंजाबी में कहा था, 'पुल करने से पहले देख तो लिया कर कौन बोलिंग कर रहा है।' अख्तर ने कहा, 'देख तो ले बॉल कौन कर रहा है' नेहरा ने विजडन ग्रेटेस्ट राइवलरी पॉडकास्ट में कहा, 'साल 2004 की चैंपियंस ट्रोफी में हम बर्मिंगम में खेल रहे थे। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 200 रन बनाए। हम वह मैच हार गए थे। मैं आउट होने वाला आखिरी बल्लेबाज था। मैंने शोएब की गेंद को पुल करने की कोशिश की लेकिन मिड-विकेट पर कैच हो गया। शाहिद अफरीदी ने कैच किया था और फिर शोएब ने मुझे पंजाबी में कहा, 'पुल करने से पहले तुझे पता होना चाहिए कि बोलिंग किसकी है।'' शोएब अख्तर एक अच्छा दोस्त है, इसमें कोई शक नहीं: नेहरा इस बीच 41 वर्षीय नेहरा ने माना कि शोएब अख्तर उनके अच्छे दोस्त हैं। जब भी हम इंग्लैंड में होते हैं तो एक-दूसरे को मेसेज करते हैं और उनके बीच मजाक चलता रहता है। नेहरा ने कहा, 'अख्तर एक अच्छा दोस्त है, इसमें कोई शक नहीं। जब भी हम इंग्लैंड में होते हैं, अब भी, तीन-चार महीने बाद हम एक-दूसरे को मेसेज भेजते हैं और मजाक जारी रहता है।'

IPL को एक और झटका, अब इस ग्रुप ने छोड़ा साथ August 23, 2020 at 08:11PM

नई दिल्ली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के एक मुश्किल समाप्त होती है तो दूसरी शुरू हो जाती है। टाइटल स्पॉन्सरशिप (IPL Title Sponsor) की मुश्किलों से निकलने के बाद बोर्ड के सामने अब एक और दिक्कत आ गई है। (Future Group) ने आईपीएल असोसिएट सेंट्रल स्पॉन्सरशिप (IPL Associate Sponsorship) से हाथ पीछे खींच लिए हैं। बीते पांच साल से फ्यूचर ग्रुप आईपीएल के साथ जुड़ा हुआ था लेकिन इस साल उसने लीग से अपना संबंध खत्म करने का फैसला किया है। आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट ने भी फ्यूचर ग्रुप का नाम असोसिएट स्पॉन्सर की लिस्ट से हटा दिया है। बोर्ड फ्यूचर ग्रुप की रिप्लेसमेंट तलाश रहा है। खबर है कंपनी आईपीएल से अलग होना चाह रही थी और शायद बीच रास्ते में यूं छोड़ने पर बोर्ड उस पर पेनल्टी भी लगाए। सूत्रों के अनुसार, 'फ्यूचर ग्रुप के पीछे हटने की बड़ी वजह स्पॉन्सरशिप के लिए अधिक कीमत चुकाना भी है। हालांकि बोर्ड तभी राजी होगा जब फ्यूचर ग्रुप पेनल्टी भरने पर सहमत होगा।' इससे पहले दिल्ली फ्रैंचाइजी (Delhi Capitals) के साथ 2015 से जुड़ा डायकन एयर-कंडीशनिंग ने भी अलग होने का फैसला किया था। वह दिल्ली की टीम का मुख्य स्पॉन्सर था। हालांकि दिल्ली की टीम ने जल्द ही जेएसडब्ल्यू ग्रुप को नया मुख्य स्पॉन्सर बना दिया। टाइटल स्पॉन्सर की कहानी वीवो इंडिया ने देश में चीन विरोधी माहौल को देखते हुए आईपीएल के टाइटल स्पॉन्सर से पीछे हटने का फैसला किया था। बीसीसीआई ने फिर इस साल के लिए नीलामी की घोषणा की। ड्रीम11 को इस साल की टाइटल स्पॉन्सरशिप 222 करोड़ रुपये में दी गई जो वीवो के 440 करोड़ रुपये के काफी कम रही। हालांकि बोर्ड ने दो अन्य असोसिएट स्पॉन्सर साथ जोड़ने की कवायद शुरू की ताकि नुकसान की भरपाई की जा सके। अब फ्यूचर ग्रुप के हटने से एक और परेशानी आ गई है।

रिटायरमेंट पर BCCI ने धोनी के साथ नहीं किया सही व्यवहार: सकलैन August 23, 2020 at 08:51PM

नई दिल्ली () के इंटरनैशनल क्रिकेट से संन्यास के बाद उन्हें शुभकामनाएं मिलने का सिलसिला अभी जारी है। पाकिस्तान के कई पूर्व क्रिकेटरों ने भी धोनी को रिटायरमेंट के बाद अपनी दूसरी इनिंग के लिए शुभकामनाएं दी हैं। इस फेहरिस्त में पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज ऑफ स्पिनर सकलैन मुस्ताक () भी शामिल हो गए हैं। उन्होंने धोनी को चैंपियन खिलाड़ी करार देते हुए कहा कि इस लेजंड को अपना विदाई मैच जरूर खेलना चाहिए था और मैदान से इस खेल को गुडबाय कहना था। मुश्ताक ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि यह बीसीसीआई की हार है कि उन्होंने इतने बड़े कद के खिलाड़ी के साथ सही व्यवहार नहीं किया। बीसीसीआई के लिए यह कहते हुए दुख है कि इतने बड़े खिलाड़ी को उसने विदाई नहीं दी। धोनी इसके हकदार थे। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि उनके करोड़ फैन्स हैं और सबकी यह ख्वाइश रही होगी को उनका हीरो मैदान पर आखिरी बार की किट पहने और बल्लेबाजी करते हुए मैदान से विदा ले। यह बीसीसीआई की हार है। मुश्ताक ने कहा कि धोनी की इस तरह की खामोश रिटायरमेंट अच्छी नहीं लगी लेकिन बहरहाल उन्हें शुभकामनाएं। वह अपनी दूसरी पारी में जो भी करना चाहें वह उसमें कामयाब हों। ने धोनी की तारीफ में कहा कि वह शांत स्वभाव के महानायक क्रिकेटर थे, जिनका मैदान पर काफी प्रभाव रहा। वे विनम्र स्वभाव के, थिंकर, योद्धा और खेल के सच्चे राजदूत रहे। उनके बारे में यह सभी बिल्कुल सटीक बैठते हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए जो किया उसे आने वाले कई सालों तक याद किया जाएगा। बता दें इस महीने 15 अगस्त को धोनी ने शाम 7 बजकर 29 मिनट से इंटरनैशनल क्रिकेट से अपने संन्यास की घोषणा कर दी थी। इस पूर्व कप्तान ने अपने करियर में 90 टेस्ट, 350 वनडे इंटरनैशनल और 98 टी20 इंटरनैशनल मैच खेलकर कुल 17,266 रन बनाए, जिनमें 16 शतक शामिल थे।

सैंट लूसिया जोउक्स ने सैंट कीट्स ऐंड नेविस पैट्रिओट्स को हराया August 23, 2020 at 08:05PM

नई दिल्ली सैंट लूसिया जोउक्स ने पैट्रिओट्स 10 रन से मात दे दी। जोउक्स ने 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 172 रन बनाए थे इसके बाद उसने सैंट कीट्स की टीम को 162 रनों पर ही रोक लिया। जोउक्स को ओपनिंग से ही शानदार शुरुआत मिली आंद्रे फ्लेचर ने 33 बॉल में 46 रन बनाए। उन्हें मार्क डेयल से अच्छा साथ मिला। अंतिम ओवरो में ने भी 22 बॉल में 1 चौके और 3 छक्कों की मदद से 135 रन बनाए। कीट्स के लिए सोहेल तनवीर और जॉन रस जगेसर ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। 173 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीट्स को अच्छी शुरुआत नहीं मिली और क्रिस लिन (14) जल्दी ही आउट हो गए। विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश रामदीन ने मध्यक्रम में जरूर शानदार पारी खेली लेकिन उन्हें किसी भी बल्लेबाज का भरपूर साथ नहीं मिल पाया। कीट्स के 5 बल्लेबाज दहाई का अंक भी नहीं छू पाए। इस बीच 35 रन ठोकने वाले नबी ने 4 ओवर में 17 रन ही खर्च किए और 1 महत्वपूर्ण विकेट भी अपने नाम किया। नबी को उनके शानदार खेल के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।