Monday, March 9, 2020

सौराष्ट्र के कप्तान उनादकट बोले- रणजी ट्रॉफी जीतने के लिए पूरा दम लगाने तैयार, पुजारा की वापसी खुश March 09, 2020 at 08:02PM

खेल डेस्क. राजकोट में सौराष्ट्र और बंगाल के बीच रणजी ट्रॉफी 2020 का फाइनल खेला जा रहा है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट मेजबान सौराष्ट्र टीम के कप्तान हैं। दूसरी तरफ, बंगाल टीम की कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन हैं। उनादकट ने कहा है कि वो रणजी ट्रॉफी जीतने के लिए अपना सबकुछ दांव पर लगा सकते हैं। उन्होंने चेतेश्वर पुजारा के फाइनल खेलने पर खुशी जताई।

फाइनल पर फोकस
पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद उनादकट टीम के प्रदर्शन से काफी खुश दिखे। सेमीफाइनल में गुजराज के खिलाफ उन्होंने महज 3.2 ओवर में 4 विकेट लेकर मैच अपने पाले में कर लिया था। अब बंगाल के खिलाफ फाइनल में जयदेव यही प्रदर्शन दोहराना चाहते हैं। जयदेव ने कहा, “यह सीजन मेरे लिए सपना साकार होने जैसा है। टीम के लिहाज से भी और व्यक्तिगत तौर पर भी। लेकिन, मुझे ट्रॉफी जीतना है। व्यक्तिगत प्रदर्शन बहुत मायने नहीं रखता। अगर इस क्रम में कुछ रिकॉर्ड मेरे नाम दर्ज हो रहे हैं तो ये अच्छी बात है। लेकिन, ट्रॉफी जीतने के लिए मैं अपनी पूरी ताकत लगाने तैयार हूं।”

पुजारा की वापसी से बैटिंग मजबूत
पहले दिन के खेल के दौरान पुजारा बीमारी की वजह से पवैलियन लौट चुके थे। बताया जाता है कि उन्हें बुखार के अलावा टॉन्सिल्स की भी परेशानी है। लेकिन, जयदेव इससे ज्यादा चिंतित नहीं हैं। उन्होंने कहा, “अपने सबसे अच्छे दोस्त चेतेश्वर पुजारा की टीम में वापसी पर मैं बहुत खुश हूं। इससे बड़ी बात और क्या हो सकती है कि वो फाइनल में अपने राज्य की टीम से खेलें और बड़ा स्कोर करें। सोमवार को उनकी तबियत नासाज थी। लेकिन, वो मैच में आगे खेलने के लिए तैयार हैं।”



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जयदेव उनादकट ने सेमीफाइनल में गुजरात के खिलाफ दूसरी पारी में चार विकेट लेकर मैच का पांसा पलट दिया था।

कोरोनावायरस के चलते भारत दौरे पर फैन्स से दूर रहेगी द. अफ्रीकी टीम, सेल्फी में भी सावधानी बरतने की सलाह March 09, 2020 at 04:23PM

खेल डेस्क. दक्षिण अफ्रीकी टीम तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज के लिए भारत आ रही है। पहला मैच 12 मार्च को धर्मशाला में खेला जाएगा। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, साऊथ अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड ने इस दौरे के लिए टीम को हेल्थ एडवाइजरी जारी की है। इसमें सीरीज के दौरान फैन्स से दूरी बनाए रखने और सेल्फी लेते वक्त सा‌वधानी बरतने को कहा गया है।
कुछ दिन पहले बीसीसीआई प्रेसिडेंट सौरव गांगुली ने भी कहा था कि 29 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल के दौरान भी कोरोनावायरस से निपटने के सभी संभव उपाय किए जाएंगे।

भारत में47 मामले
भारत में कोरोनावायरस के कुल 47 मामले सामने आ चुके हैं। सरकार और हेल्थ एजेंसियां इसके संक्रमण को रोकने की पूरी कोशिश कर रही हैं। इस बीच साऊथ अफ्रीकी टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारत आ रही है। 12, 15 और 18 मार्च को ये मैच खेले जाएंगे। मेहमान टीम के बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों को सीरीज के दौरान फैन्स से मिलने-जुलने और सेल्फी लेने से संबंधित कुछ सावधानियां बरतने की सलाह दी है। टीम मैनेजमेंट से जुड़े एक अधिकारी ने कहा, “हमने अपनी टीम को विदेश में खेलते वक्त सावधानियां बरतने को कहा है। खास तौर पर फैन्स से मेलजोल, सेल्फी और फोटो लेते वक्त उन्हें ज्यादा सतर्कता बरतने को कहा गया है।”

शायद हाथ भी न मिलाएं
दक्षिण अफ्रीकी टीम के हेड कोच मार्क बाउचर ने कुछ दिन पहले एक इंटरव्यू में कहा था कि शायद प्लेयर्स इस दौरे पर हाथ मिलाने से भी परहेज करें। बाउचर के मुताबिक, मेडिकल टीम ने प्लेयर्स से कहा है कि हाथ मिलाने से संक्रमण का खतरा सबसे ज्यादा होता है। लिहाजा, इससे बचा जाना चाहिए। इंग्लैंड टीम इस वक्त श्रीलंका दौरे पर है। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने पहले ही साफ कर दिया था कि उनकी टीम इस दौरे पर हाथ नहीं मिलाएगी। हालांकि, आईपीएल को लेकर अब तक तस्वीर साफ नहीं है। बीसीसीआई ने इस बारे में कोई हेल्थ एडवाइजरी अब तक तो जारी नहीं की है। आईपीएल के साथ दिक्कत ये है कि इस लीग में खिलाड़ियों का फैन्स से मेलजोल ज्यादा होता है। इससे संक्रमण का खतरा भी बढ़ जाता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
दक्षिण अफ्रीकी टीम 12 मार्च को पहला वनडे धर्मशाला में खेलेगी। (फाइल)

प्री-क्वार्टरफाइनल में लेग-2 के मुकाबले आज से; डिफेंडिंग चैम्पियन लिवरपूल पर बाहर होने का खतरा March 09, 2020 at 05:38PM

खेल डेस्क.यूईएफएचैम्पियंस लीग के प्री-क्वार्टरफाइनल में लेग-2 के मुकाबले 11 मार्च से शुरू हो रहे हैं। इस राउंड में 16 टीमों के बीच 8 मैच होंगे। डिफेंडिंग चैम्पियन लिवरपूल पर बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है, क्योंकिइंग्लिश टीम को पहले लेग मुकाबले में स्पेनिश क्लब एटलेटिको मैड्रिड ने 1-0 से हराया था। लिवरपूल के लिए सबसे बड़ी परेशानीयह है कि वह एटलेटिको के होम ग्राउंड पर हुए इस मुकाबले में वह एक भी गोल नहीं कर सका।

चैम्पियंस लीग के मुकाबलों में होम और अवे गोल, अगले चरण में पहुंचने में बड़ा रोल निभाते हैं। किसी टीम काअपने होमग्राउंड में किया गया गोलहोम गोल और दूसरी टीम के होमग्राउंड पर कियाअवे गोल कहलाता है।अगर लिवरपूल 3-2 से भी अगला मैच जीत जाता है तो अवे गोल के कारण एटलेटिको को क्वार्टर फाइनल में एंट्री मिल जाएगी। ऐसे में12 मार्च को खेले जाने वालेदूसरे लेग केमुकाबले लिवरपूल को यह मैच कम से कम 2 गोल के अंतर से जीतना होगा।लिवरपूल ने पिछली बार फाइनल में टॉटेनहैम हॉटस्पर को 2-0 से हराकर छठी बार खिताब अपने नाम किया था।अब तक टूर्नामेंट में सभी 32 टीमों के बीच कुल 125 में से 104 मैच हो चुके हैं। इनमें 3 गोल प्रति मैच की औसत से कुल 327 गोल दागे गए।

म्यूनिख ने इस टूर्नामेंट में सभी मैच जीते
जर्मनी काफुटबॉल क्लब बायर्न म्यूनिख एकमात्र ऐसी टीम है, जिसने टूर्नामेंट के अपने सभी 7 मैच जीते। कोई मैच ड्रॉ भी नहीं हुआ। इसके बाद इंग्लिश क्लब मैनचेस्टर सिटी ने 7 में से 5 मैच जीते,2 मुकाबले ड्रॉ खेले। फरवरी में ही यूईएफए ने सिटी को फाइनेंशियल फेयर प्ले (एफएफपी) नियम के उल्लंघन का दोषी पाया था। साथ ही टीम पर चैम्पियंस लीग में खेलने पर 2 साल का प्रतिबंध और 232 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया गया था।

टूर्नामेंट में लिवरपूल ने 7 में से 4 मैच जीते, 2 हारे और 1 ड्रॉ खेला। इटली के क्लब युवेंटस ने7 में से 5 मैच जीते, 1 हारे और 1 ड्रॉ खेला। क्रिस्टियानो रोनाल्डो इसी क्लब से खेलते हैं। वहीं, लियोनल मेसी के क्लब बार्सिलोना ने 7 में से 4 मैच जीते और 3 ड्रॉ खेले।

लेवानडॉस्की ने सबसे ज्यादा 11 गोल दागे
टूर्नामेंट में बायर्न म्यूनिख के रॉबर्ट लेवानडॉस्की ने 6 मैच में सबसे ज्यादा 11 गोल दागे और 2 असिस्ट किए हैं। दूसरे नंबर पर बोरुसिया डॉर्टमंड के एर्लिंग हालंद (19 साल) हैं। उन्होंने 7 मैच में 10 गोल दागे और एक असिस्ट किया। वहीं, रोनाल्डो और मेसी इस बार ज्यादा कुछ खास नहीं कर सके। मेसी ने 6 और रोनाल्डो ने 7 मैच में 2-2 गोल दागे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
UEFA Champions League Pre Quarter Final Leg 2 Latest News and Updates: Liverpool, Juventus, Barcelona, Real Madrid Liverpool

121 साल में 8 बार स्थान बदला, 10 बार हुई नहीं; 2 भारतीय जीते, 3 बार हम रनरअप रहे March 09, 2020 at 04:55PM

खेल डेस्क. ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैम्पियनशिप इस साल 11 से 15 मार्च के बीच खेली जाएगी। इसे बैडिमिंटन का सबसे पुराना और प्रतिष्ठित टूर्नामेंट माना जाता है। शुरुआत ब्रिटिश आर्मी के कुछ अफसरों ने 1899 में की थी। भारत में बैडमिंटन की शुरुआत का श्रेय भी ब्रिटिश आर्मी को ही दिया जाता है। अब तक सिर्फ दो भारतीय प्रकाश पादुकोण और पुलेला गोपीचंद ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैम्पियनशिप जीत सके हैं। 3 बार भारतीय शटलर रनरअप यानी उपविजेता रहे।
2 विश्व युद्ध: 10 साल नहीं हुआ टूर्नामेंट

पहले वर्ल्ड वॉर के दौरान 1915 से 1919 तक ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैम्पियनशिप नहीं खेली गई। यही स्थिति दूसरे विश्व युद्ध के दौरान भी रही। तब 1940 से 1946 के बीच यह टूर्नामेंट नहीं खेला जा सका था।

121 साल में 8 बार बदला आयोजन स्थल

साल कितनी बार आयोजन स्थल
1899 से 1901 3 लंदन स्कॉटिश रेजीमेंट ड्रिल हॉल, बकिंघम गेट
1902 1 क्रिस्टल गेट, सिडेनहम (केंट)
1903 से 1909 7 लंदन राइफल ब्रिगेड सिटी हेडक्वॉर्टर, बनहिल
1910 से 1939 25 हॉर्टिकल्चरल हॉल, विन्सेंट स्क्वायर, लंदन
1947 से 1949 3 हारिंगे एरिना, लंदन
1950 से 1956 7 एम्प्रेस हॉल, अर्ल्स कोर्ट, लंदन
1957 से 1993 37 वेम्बले एरिना, लंदन
1994 से अब तक बर्कलेयार्ड एरिना, बर्मिंघम

2 भारतीयों ने जीता
प्रकाश पादुकोण (मेन्स सिंगल्स) : 1980
पुलेला गोपीचंद (मेन्स सिंगल्स) : 2001

3 बार रनरअप
प्रकाश नाथ (मेन्स सिंगल्स) : 1947
प्रकाश पादुकोण (मेन्स सिंगल्स) : 1981
साइना नेहवाल (वुमन सिंगल्स) : 2015



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
All England Open Badminton Championships 2020: History & Interesting Fun Facts From 1899

युवेंटस जीत के साथ पॉइंट टेबल में टॉप पर, स्टेडियम में बिना फैंस के खेला गया मैच March 09, 2020 at 04:19PM

खेल डेस्क. स्पेनिश लीग ला लिगा के एक मैच में रियल बेटिस ने रियल मैड्रिड को 2-1 से हराया। हार के बाद बार्सिलोना की टीम 58 पॉइंट के साथ टॉप पर बनी हुई है। मैड्रिड 27 मैच में 56 पॉइंट के साथ दूसरे पर है। स्टेडियम में कोरोनावायरस के कारण फैंस के आने पर पाबंदी थी।

सिर्फ आठवीं जीत
वहीं बेटिस की यह सिर्फ 8वीं जीत है। टीम को 7 मैच बाद जीत मिली है। 40वें मिनट में डा सिल्वा जूनियर ने गोल कर बेटिस को बढ़त दिलाई। पहले हाफ के इंजरी टाइम (45+3) में बेंजेमा ने गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। 82वें मिनट में टेलो ने गोल कर बेटिस को 2-1 की बढ़त दिला दी।

टीम का भी चेकअप हुआ।
इटैलियन फुटबॉल लीग सीरी ए के एक मुकाबले में युवेंटस ने इंटर मिलान को 2-0 से हराया। अलियांज स्टेडियम में खेले गए मैच में कोई फैंस नहीं आए। 41 हजार दर्शक क्षमता वाले स्टेडियम में कोरोनावायरस के कारण फैंस के आने पर पाबंदी थी। रामसे और डायबाला ने गोल कर टीम को जीत दिलाई। टीम की यह 26 मैचों में 20 जीत है। टीम 63 पॉइंट के साथ टॉप पर पहुंच गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रियल मैड्रिड के लुकेमो मैच के दौरान एक पेनल्टी केक लगाते हुए।

सुनील गावस्कर बोले- टैलेंट तलाशने के लिए महिलाओं का आईपीएल जरूरी; लारा ने कहा- टेस्ट का रिजल्ट आना चाहिए March 09, 2020 at 03:48PM

खेल डेस्क. पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावसकर ने कहा कि महिला क्रिकेट में टैलेंट को तलाशने के लिए महिलाओं का आईपीएल शुरू किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, “मैं सौरभ गांगुली और बीसीसीआई से कहना चाहता हूं कि अगले साल से महिलाओं की आईपीएल शुरू की जाए ताकि और प्रतिभाएं सामने आ सकें।” दूसरी तरफ वेस्ट इंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा ने टेस्ट मैच पर अपनी बात रखी। कहा- टेस्ट मैच आप चार दिन का रखें या पांच दिन का। इससे फर्क नहीं पड़ता। सिर्फ नतीजे आने चाहिए।

महिला क्रिकेट ने तरक्की की है
लिटिल मास्टर के नाम से मशहूर गावस्कर ने कहा, “भारत में प्रतिभाओं की कमी नहीं है और भारतीय टीम के इस प्रदर्शन के बाद और नई प्रतिभाएं सामने आएंगी।” उन्होंने कहा, “यदि आठ टीमें नहीं भी हैं तो भी महिलाओं का आईपीएल हो सकता है। इससे प्रतिभाओं को मौका मिलेगा। बीसीसीआई महिला क्रिकेट पर ध्यान दे रहा है। यही वजह है कि महिला क्रिकेट ने इतनी तरक्की की है। वर्ल्ड कप शुरू होने से एक महीने पहले टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंची और मेजबान के खिलाफ सीरीज भी खेली।”

लारा बोले- टेस्ट में रिजल्ट जरूरी
विंडीज के पूर्व क्रिकेटर ब्रायन लारा टेस्ट के चार दिन के किए जाने के प्रस्ताव से चिंतित नहीं हैं। आईसीसी टेस्ट को चार दिन करने को लेकर अभी सभी बोर्ड से चर्चा कर रही है। लारा ने कहा, “टेस्ट चार दिन का हो या पांच दिन का। इसका मतलब नहीं है। अगर टेस्ट का रिजल्ट आता है तो यह लोगों के लिए लोकप्रिय बना रहेगा।” टेस्ट में 400 रन का रिकॉर्ड लारा के ही नाम है। इसके पहले सचिन और कोहली पांच दिन के टेस्ट में पक्ष में बात कही थी। डे-नाइट टेस्ट पर उन्होंने कहा कि यह ध्यान खींचता है लेकिन यह खेल को आगे नहीं ले जा सकता। मुझे आज भी टेस्ट सबसे ज्यादा पसंद है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सुनील गावस्कर ने कहा है कि भारत में टैलेंट तलाशने के लिए महिला आईपीएल जरूरी है। (फाइल)

'अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के लिए धोनी को करना होगा यह काम' March 09, 2020 at 03:40AM

राजकोट राष्ट्रीय चयन समिति में दो बदलाव हुए हैं। मुख्य चयनकर्ता भी नए आए हैं। लेकिन की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी को लेकर रवैये में कोई बदलाव नहीं आया है। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने साफ किया है कि धोनी को वापसी के लिए 'प्रदर्शन करना' होगा। सुनील जोशी के नेतृत्व वाली चयन-समिति ने रविवार को अहमदाबाद में अपनी पहली बैठक की है। इस समिति ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ धर्मशाला में 12 मार्च से शुरू हो रही भारतीय टीम का चयन किया। फिट होने के बाद हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार और शिखर धवन टीम में लौट आए हैं। जोशी के पूर्ववर्ती एमएसके प्रसाद ने साफ किया था कि टीम धोनी से आगे बढ़ गई है और उनके चयन पर तभी विचार किया जाएगा जब वह प्रदर्शन करेंगे। धोनी बीते साल जुलाई में न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप फाइनल के बाद से क्रिकेट से दूर हैं। उम्मीद की जा रही है कि 29 मार्च से शुरू हो रहे से वह वापसी कर सकते हैं। बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा, 'यह एक सीधा सिलेक्शन था और चूंकि धोनी साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं हैं और साथ ही उनके भविष्य के बारे में कोई आधिकारिक बातचीत नहीं हुई है।' सूत्र ने कहा, 'उनके नाम पर चर्चा तभी होगी जब वह आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। न सिर्फ वह बल्कि आईपीएल में कई सीनियर और जूनियर खिलाड़ी खेल रहे होंगे। अगर वे अच्छा प्रदर्शन करेंगे तो उनके नाम पर भी विचार किया जाएगा। तो, इसके बाद आपको कुछ हैरान करने वाले नाम मिल सकते हैं।' ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर-नवंबर में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है। भारतीय टीम आईपीएल और उसके बाद जो मैच खेलेगी उसी के आधार पर वर्ल्ड कप के लिए टीम का चयन होगा। सूत्र ने कहा, 'लेकिन आईपीएल में प्रदर्शन काफी मायने रखेगा।' मुख्य कोच रवि शास्त्री ने भी इशारा किया था कि धोनी आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन के बाद वापसी कर सकते है। लेकिन उनके भविष्य को लेकर काफी सवाल हैं क्योंकि उन्होंने बीते सात महीने से कोई क्रिकेट नहीं खेला है।

तीसरे पायदान पर खिसकीं शेफाली, भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप फाइनल में 78 रन बनाने वाली मूनी टॉपर March 09, 2020 at 03:26AM

दुबई. भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनर शेफाली वर्मा आईसीसी महिला टी-20 रैंकिंग में शीर्ष से तीसरे पायदान पर पहुंच गई हैं। एक सप्ताह पहले वह टॉप पर थीं।जबकि हाल ही में हुए टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत के खिलाफ 54 गेंदों पर 78रनों की पारी खेलने वाली ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाज बेथ मूनी दो स्थान की छलांग के साथ शीर्ष पर पहुंच गई हैं। दूसरे स्थान पर न्यूजीलैंड की सुजीबैट्स हैं। भारत की दीप्ती शर्मा दस पायदान चढ़कर बल्लेबाजों की रैकिंग में 43वें और गेंदबाजी में 6वें स्थान पर पहुंच गई हैं। दीप्ति पहली बार टॉप-5 ऑल राउंडर की सूची में भी शामिल हैं। भारतीय उप कप्तान स्मृति मंधाना एक स्थान खिसककर सातवें पायदानपर पहुंच गईं हैं।

गेंदबाजों के शीर्ष दस में तीन भारतीय
गेंदबाजी की टॉप 10 में तीन भारतीय हैं। दीप्ति 6वें, राधा यादव 7वेंऔर पूनम यादव 8वें स्थान पर हैं। इंग्लैंड की सोफी एक्सेलस्टोन इस सूची में शीर्ष पर हैं। ऑस्ट्रेलिया की लेफ्ट आर्म स्पिनर जेस जोनासन 728 अंकों के साथ एक पायदान आगे बढ़कर पांचवें स्थान पर पहुंच गई हैं। जोनासन के करियर की यह सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है।

##

64 के औसत से मूनी ने बनाए 259 रन
टी-20 वर्ल्ड कप में बेथ मूनी ने छह पारियों में 64 के औसत से 259 रन बनाए। उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट घोषित किया गया। मूनी पहली बार शीर्ष स्थान पर पहुंची हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बेथ मूनी और शेफाली वर्मा (फाइल फोटो)
शेफाली वर्मा और बेथ मूनी (फाइल)

इंडियन वेल्स टूर्नमेंट स्थगित, नागल ने नाराजगी जताई March 09, 2020 at 02:44AM

केलिफोर्नियाइंडियन वेल्स टूर्नामेंट के नाम से मशहूर बीएनपी पारीबास ओपन की शुरुआत बुधवार से होनी थी लेकिन अब कोरोनावायरस के बढ़ते दुष्प्रभाव के कारण इसे स्थगित कर दिया गया है। टूर्नामेंट के आयोजक-रिवरसाइड काउंटी कम्यूनिटी ऑफ इंडियन वेल्स ने काउंटी अधिकारियों द्वारा एक मरीज के कोरोनावायरस से पीड़ित होने की पुष्टि होने के साथ पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी घोषित किए जाने के बाद यह फैसला लिया। भारतीय टेनिस स्टार को इस टूर्नमेंट में हिस्सा लेना था लेकिन अब वह आयोजकों के इस फैसले से नाराज दिखाई दे रहे हैं। नागल ने कहा है कि आयोजकों का फैसला काफी देरी से आया है। नागल ने ट्वीट किया, ‘आप इतना करीब आकर इस टूर्नामेंट को स्थगित नहीं कर सकते। रविवार रात तक इंतजार की जरूरत क्यों पड़ी। मुझे लगता है कि यह खिलाड़ियों को परेशान करने के लिए किया गया है। आपने इंतजार किया कि सब आ जाएं और फिर उनका स्वागत किया जाए और फिर टूर्नमेंट को स्थगित कर दिया जाए।’ स्पेनिश टेनिस स्टार रफाल नडाल ने टूर्नमेंट के स्थगित होने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। नडाल ने कहा है कि दुनिया भर में हालात खराब हैं और ऐसे में हम स्थिति के जल्द से जल्द सामान्य होने और सबके स्वस्थ रहने की उम्मीद कर सकते हैं।

अमित ने ओलंपिक के लिये क्वालीफाई किया, एशियाई क्वालीफायर के सेमीफाइनल में March 09, 2020 at 12:55AM

अम्मान (जोर्डन), नौ मार्च (भाषा) विश्व रजत पदकधारी और शीर्ष वरीय अमित पंघाल (52 किग्रा) ने सोमवार को यहां एशियाई मुक्केबाजी क्वालीफायर के क्वार्टर फाइनल में फिलीपींस के कार्लो पालाम को हराकर तोक्यो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई किया। शीर्ष वरीय भारतीय मुक्केबाज का यह पहला ओलंपिक होगा। मौजूदा एशियाई और एशियाई चैम्पियनशिप स्वर्ण पदकधारी ने पलाम को 4-1 से शिकस्त दी और सेमीफाइनल में स्थान सुनिश्चित किया। पंघाल 2018 एशियाई खेलों के सेमीफाइनल में और 2019 विश्व चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में पलाम को हरा चुके हैं। हालांकि पूर्व जूनियर विश्व चैम्पियन साक्षी चौधरी (57 किग्रा) ओलंपिक कोटा हासिल करने में असफल रहीं। उन्हें क्वार्टर फाइनल में कोरिया की इम आएजी से हार का सामना करना पड़ा। उन्नीस साल की साक्षी पूर्व विश्व युवा चैम्पियन से 0-5 से हार गयी। इस टूर्नामेंट में 57 किग्रा महिला वर्ग में केवल सेमीफाइनल में पहुंचने वाली मुक्केबाज ही ओलंपिक स्थान हासिल करेगी। अब साक्षी को ओलंपिक में क्वालीफाई करने का अगला मौका मई में विश्व क्वालीफायर में मिलेगा, बशर्ते उन्हें इसके लिये चुना जाये।

शेफाली ने आईसीसी टी20 रैंकिंग में शीर्ष स्थान गंवाया, तीसरे स्थान पर खिसकीं March 09, 2020 at 12:00AM

दुबईभारत की युवा बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने सोमवार को आईसीसी महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में शीर्ष स्थान गंवा दिया जिससे वह तीसरे स्थान पर खिसक गईं। वह मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप फाइनल में केवल दो रन ही बना पाई थीं। 16 साल की शेफाली (744 अंक) ने हाल में ऑस्ट्रेलिया में समाप्त हुए टी20 विश्व कप के लीग चरण के खत्म होने के बाद शीर्ष स्थान हासिल कर लिया था। ऑस्ट्रेलियाई टीम फाइनल में भारत को हराकर पांचवीं बार खिताब अपनी झोली में डालने में सफल रहीं। रविवार को फाइनल में नाबाद 78 रन बनाने वाली उसकी सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी दो स्थान की छलांग से 762 अंक लेकर शीर्ष पर पहुंच गईं। मूनी ने छह पारियों में 64 के औसत से 259 रन बनाए जो टूर्नमेंट में एक चरण में किसी खिलाड़ी के सबसे ज्यादा रन भी रहे जिससे उन्हें ‘प्लेयर आफ द टूर्नमेंट’ चुना गया। वह अपने करियर में पहली बार रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंची हैं। न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स (750 अंक) सूची में दूसरे स्थान पर बरकरार हैं। भारत की स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्स भी टॉप 10 में शामिल हैं। भारतीय उप कप्तान मंधाना एक स्थान खिसककर सातवें स्थान पर पहुंच गई जबकि रोड्रिग्स नौंवे स्थान पर कायम हैं। मूनी की सलामी बल्लेबाज एलिसा हीली दो पायदान की छलांग से पांचवें स्थान पर पहुंच गई हैं। भारत की दीप्ति शर्मा 10 पायदान के फायदे से बल्लेबाजों की सूची में 43वां स्थान हासिल करने में सफल रहीं जबकि वह पहली बार शीर्ष पांच ऑलराउंडर में शामिल हुई हैं। दीप्ति, राधा यादव और पूनम यादव गेंदबाजों की रैंकिंग में क्रमश: छठे, सातवें और आठवें स्थान पर हैं जिसमें इंग्लैंड की सोफी एक्सेलस्टोन शीर्ष पर हैं।

T20: 'शेफाली को रोते देख बहुत बुरा लग रहा था' March 08, 2020 at 11:05PM

मेलबर्न पूर्व तेज गेंदबाज ने सोमवार को कहा कि T20 वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों भारत की हार के बाद युवा भारतीय बल्लेबाज को रोते देखकर काफी बुरा लग रहा था। उन्होंने हालांकि उम्मीद जताई कि वह मजबूत होकर वापसी करेंगी। पहली बार फाइनल में पहुंची भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर खेले गए फाइनल मुकाबले में 85 रन से हराया। फाइनल में वर्मा अपनी लय कायम नहीं रख सकीं और मैच के बाद उनके आंसू नहीं रुक रहे थे। ब्रेट ली ने आईसीसी के लिए अपने कॉलम में लिखा, 'मुझे शेफाली वर्मा के लिए बहुत बुरा लग रहा था। उन्हें रोते देखकर अच्छा नहीं लगा लेकिन उन्हें अपने प्रदर्शन पर फख्र होना चाहिए।' उन्होंने कहा, 'पहले ही टूर्नमेंट में इस तरह का प्रदर्शन उनकी प्रतिभा और मानसिक दृढ़ता दिखाता है। वह यहां से बेहतर होकर ही निकलेंगी। इस अनुभव से सीखकर वह मजबूती से वापसी करेंगी।' ली ने कहा, 'भारत के लिए यह निराशाजनक रात थी लेकिन भारतीय टीम वापसी करेगी। यहां सब कुछ खत्म नहीं हो जाता। यह शुरुआत भर है।'

न्यूजीलैंड में फेल हुए अश्विन ने यहां जड़ा शतक March 08, 2020 at 11:11PM

नई दिल्ली न्यूजीलैंड दौरे पर फ्लॉप हुए ने अपने घर पर शतक जड़कर फॉर्म में आने के संकेत दे दिए हैं। रविवार को यह स्टार ऑफ स्पिनर तमिलनाडु क्रिकेट असोसिएशन (TNCA) की डिविजन लीग का एक मैच खेल रहे थे, जहां उन्होंने अपने बल्ले से जमकर कमाल दिखाया। अश्विन 9वें राउंड के इस मैच में रविवार को एमआरसी-ए की ओर से अल्वरपेट के खिलाफ खेल रहे थे, जहां 180 गेंदों का सामना कर उन्होंने 13 चौके और 1 छक्के की मदद से शानदार 102 रन बनाए। अपनी इस शतकीय पारी के दौरान इस स्टार खिलाड़ी ने चौथे विकेट लिए आर. श्रीनिवासन (87) के साथ टीम के लिए महत्वपूर्ण शतकीय साझेदारी भी निभाई। न्यूजीलैंड दौरे के बाद अश्विन यहां पहली बार कोई मैच खेलने उतरे थे। न्यूजीलैंड में उन्हें पहले टेस्ट (वेलिंग्टन) में खेलने का मौका मिला था। वेलिंग्टन टेस्ट में अश्विन का परफॉर्मेंस बॉल और बैट दोनों से ही फीका रहा था। इस मैच में वह सिर्फ 3 विकेट ही हासिल कर पाए थे और सिर्फ 4 रन का ही योगदान अपने बल्ले से दे पाए थे। इसके बाद दूसरे टेस्ट के लिए उन्हें प्लेइंग XI से बाहर कर दिया गया और उनकी जगह रवींद्र जडेजा को मौका दिया गया था। भारत इस सीरीज में 0-2 से हारकर अपने घर लौटा। अब तक 71 टेस्ट खेल चुके अश्विन ने 28.10 की औसत से 2389 रन बनाए हैं और उनके नाम 4 टेस्ट शतक और 11 फिफ्टीज हैं। इस मैच में अश्विन के पास अभी बोलिंग में अपना कमाल दिखाने का मौका है।

अब महिलाओं का भी शुरू हो IPL: गावसकर March 08, 2020 at 10:35PM

नई दिल्लीT20 वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों भारत की हार के बाद महान बल्लेबाज ने कहा कि महिला क्रिकेट में प्रतिभाओं की तलाश के लिए महिलाओं का आईपीएल शुरू किया जाना चाहिए। पहली बार फाइनल में पहुंची भारतीय टीम को 85 रन से हार का सामना करना पड़ा। गावसकर ने हालांकि कहा कि अपराजेय रहकर भारत का फाइनल में पहुंचना दिखाता है कि चीजें सही दिशा में जा रही हैं। उन्होंने 'इंडिया टुडे' से कहा, 'मैं सौरभ गांगुली और बीसीसीआई से कहना चाहता हूं कि अगले साल से महिलाओं का आईपीएल भी शुरू किया जाए ताकि और प्रतिभाएं सामने आ सकें। भारत में प्रतिभाओं की कमी नहीं है और भारतीय टीम के इस प्रदर्शन के बाद और नई प्रतिभाएं सामने आएंगी।' उन्होंने कहा, 'यदि आठ टीमें नहीं भी हैं तो भी महिलाओं का आईपीएल हो सकता है। इससे प्रतिभाओं को मौका मिलेगा।' गावसकर ने कहा, 'बीसीसीआई महिला क्रिकेट का बखूबी ख्याल रख रहा है और यही वजह है कि महिला क्रिकेट ने इतनी तरक्की की है। टूर्नमेंट शुरू होने से एक महीना पहले भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंची और मेजबान के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज भी खेली।' उन्होंने स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर का उदाहरण दिया, जिन्हें बिग बैश लीग खेलने का काफी फायदा मिला। उन्होंने कहा, 'स्मृति और मंधाना ने महिला बिग बैश लीग खेला, जिसका उन्हें काफी फायदा मिला। ठीक उसी तरह जैसे आईपीएल से भारतीय पुरुष क्रिकेटरों को फायदा मिला है।'

बांग्लादेश के नए वनडे कप्तान होंगे तमीम इकबाल; मोर्तजा और शाकिब कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर March 08, 2020 at 09:26PM

खेल डेस्क. तमीम इकबाल बांग्लादेश वनडे क्रिकेट टीम के नए कप्तान बनाए गए हैं। वे मशरफे मोर्तजा की जगह लेंगे। मोर्तजा ने कुछ दिन पहले कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया था। खास बात ये है कि मशरफे और पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से भी बाहर कर दिया है। शाकिब पर आईसीसी ने भ्रष्ट आचरण की वजह से दो साल का बैन लगाया है। इसमें एक साल की सजा निलंबित रखी गई है।

तमीम को अहम जिम्मेदारी
बांग्लादेश टीम इस वक्त जिम्बॉब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रही है। इस सीरीज के बाद उसे पाकिस्तान के खिलाफ 1 अप्रैल को कराची में वनडे खेलना है। इसके बाद आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज है। तमीम पाकिस्तान के खिलाफ मैच से वनडे कप्तानी का जिम्मा संभालेंगे। बीसीबी चीफ नजमुल हसन के मुताबिक, तमीम को लंबे वक्त के लिए कमान सौंपी गई है। महमूदउल्लाह रियाद टी-20 और मोमिनउल हक टेस्ट कप्तान होंगे। यानी तीन फॉर्मेट के तीन अलग-अलग कप्तान होंगे।

सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट
मोर्तजा और शाकिब के साथ ही इमरूल कैस, अबु हैदर रोनी, सैयद खालिद अहमद, रूबेल हसन और शादमान इस्लाम को भी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में जगह नहीं मिली। नजमुल हुसैन शांतो, मोहम्मद मिथुन, इबादत हुसैन चौधरी, एफी हुसैन धुरबो और नईम शेख को पहली बार इस सूची में जगह मिली है। ##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

रविवार को प्रैक्टिस सेशन के दौरान बांग्लादेश के नए वनडे कप्तान तमीम इकबाल।

बांग्लादेश के नए वनडे कप्तान बने तमीम इकबाल March 08, 2020 at 10:14PM

ढाका बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने अनुभवी सलामी बल्लेबाज को वनडे टीम का नया कप्तान नियुक्त करने का फैसला किया है। रविवार को बीसीबी की कार्यकारी समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया। तमीम इस पद पर का स्थान लेंगे, जिन्होंने पांच साल तक वनडे कप्तान रहने के बाद इस पद को त्याग दिया था। बीसीबी अध्यक्ष नजमुल हसन ने हालांकि यह नहीं बताया कि तमीम का कार्यकाल कितने समय का होगा लेकिन उन्होंने इतना जरूर संकेत दिया है कि तमीम को 'लॉन्ग टर्म कैप्टन' के तौर पर देखा जा रहा है। वेबसाइट क्रिकइन्फो के मुताबिक बांग्लादेश के लिए सबसे अधिक वनडे रन बनाने वाले तमीम ने इसे बड़ा सम्मान करार दिया है। तमीम ने कहा कि मुर्तजा उनके लिए रोल मॉडल रहे हैं और कई बार मुश्किल समय में एक कप्तान के तौर मुर्तजा ने उनका साथ दिया है। तमीम ने कहा, 'यह मेरे लिए गर्व की बात है। इस सम्मान के लिए मैं बीसीबी का धन्यवाद करना चाहूंगा। मुझे पता है कि मैं जिस व्यक्ति का स्थान लेने जा रहा हूं, वह महान खिलाड़ी रहा है। मुर्तजा भाई मेरे और सभी क्रिकेटरों के लिए रोल मॉडल रहे हैं और आने वाले समय में युवा खिलाड़ियों को प्रेरित करते रहेंगे।' बांग्लादेश को अपना अगला वनडे मुकाबला 1 अप्रैल को पाकिस्तान के खिलाफ कराची में खेलना है। इसके बाद उसे आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज खेलनी है।

ICC T20 टीम के बेस्ट 11 में पूनम अकेली इंडियन March 08, 2020 at 09:53PM

दुबई लेग स्पिनर आईसीसी महिला T20 वर्ल्ड कप एकादश में जगह बनाने वाली अकेली भारतीय हैं। पूनम ने इस वर्ल्ड कप में पांच मैच खेलकर कुल 10 विकेट अपने नाम किए, जिसमें 19 रन देकर 4 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ परफॉर्मेंस था। पूनम के अलावा युवा भारतीय स्टार को बतौर 12वीं खिलाड़ी इस टीम में जगह मिली है। भारत को फाइनल में हराकर वर्ल्ड कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम की सर्वाधिक 5 खिलाड़ी आईसीसी टीम में हैं। ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में भारत को 85 रन से हराकर 5वीं बार यह खिताब अपने नाम किया। आईसीसी टीम में ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली, बेथ मूनी, मैग लेनिंग, जेस जॉनासन और मेगन शक्ट को जगह दी गई है, जबकि इसमें इंग्लैंड की 4 खिलाड़ी हैं। टीम का चयन पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों और कॉमेंटेटरों की समिति ने किया जिसमें इयान बिशप, अंजुम चोपड़ा, लीसा सठालेकर, पत्रकार रॉफ निकोलसन और आईसीसी प्रतिनिधि होली कोल्विन शामिल थे। यादव ने टूर्नामेंट के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया पर मिली जीत में सूत्रधार की भूमिका निभाते हुए 19 रन देकर 4 विकेट लिए थे। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 3 विकेट लिए। दूसरी ओर 16 वर्षीय शेफाली वर्मा ने 158.25 की औसत से 163 रन बनाए। हीली और मूनी ने 2018 में बनाया अपना ही रेकॉर्ड तोड़ते हुए 60 की औसत से मिलकर 352 रन बनाए। बल्लेबाजी क्रम में आईसीसी महिला टी20 विश्व कप की टीम:- एलिसा हीली (ऑस्ट्रेलिया), बेथ मूनी (ऑस्ट्रेलिया), नेट स्किवर (इंग्लैंड), हीथर नाइट (इंग्लैंड), मैग लेनिंग (ऑस्ट्रेलिया), लॉरा वोल्वाट (साउथ अफ्रीका), जेस जॉनासन (ऑस्ट्रेलिया), सोफी एसेलेस्टोन (इंग्लैंड), आन्या श्रुबसोले (इंग्लैंड), मेगान शक्ट (ऑस्ट्रेलिया), पूनम यादव (भारत)। 12वां खिलाड़ी: शेफाली वर्मा (भारत)

धोनी के भविष्य को लेकर बीसीसीआई का रुख कायम, आईपीएल में प्रदर्शन के बूते ही टीम इंडिया में वापसी होगी March 08, 2020 at 09:52PM

खेल डेस्क. महेंद्र सिंह धोनी के भविष्य को लेकर बीसीसीआई का रुख कायम है। आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन के दम पर ही उनकी टीम इंडिया में वापसी होगी। बीसीसीआई सूत्रों ने न्यूज एजेंसी को यह जानकारी दी। सूत्रों के मुताबिक, सुनील जोशी के चीफ सिलेक्टर बनने के बाद नई चयन समिति की पहली बैठक रविवार को अहमदाबाद में हुई। इसमें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम का चयन किया गया। पहले से ही यह साफ था कि धोनी सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे, इसलिए उनके भविष्य के बारे में कोई औपचारिक बात नहीं हुई। लेकिन यह तयहै कि धोनी के नाम पर तभी विचार किया जाएगा, जब वे आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

बोर्ड सूत्र ने बताया कि इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए जब टीम इंडिया चुनी जाएगी, तब आईपीएल के बाद हुए टूर्नामेंट के प्रदर्शन पर भी चयन समिति की नजर रहेगी। लेकिन, आईपीएल में अच्छा खेलने वालों का पलड़ा भारी रहेगा।

धोनी खेलना शुरू करेंगे, तभी वापसी होगी : पूर्व चीफ सिलेक्टर

इससे पहले, पूर्व चीफ सिलेक्टर एमएसके प्रसाद भी धोनी के भविष्य को लेकर साफ कर चुके हैं कि टीम इंडिया आगे बढ़ चुकी है। उनके नाम पर तभी विचार होगा, जब वे खेलना शुरू करेंगे। वहीं, टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री भी यह इशारा कर चुके हैं कि अगर धोनी आईपीएल में अच्छा खेलते हैं, तो टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं। धोनी 8 महीने से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं। उन्होंने पिछले साल वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल के बाद से कोई अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेला है। वे फिलहाल आईपीएल के लिए चेन्नई में तैयारी कर रहे हैं और 29 मार्च को चेन्नई-मुंबई के बीच टूर्नामेंट के ओपनिंग मैच से मैदान पर वापसी करेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
धोनी ने 27 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल के लिए तैयारी शुरू कर दी है।

कोरोना वायरस से अभी आउट नहीं आईपीएल March 08, 2020 at 09:19PM

नई दिल्ली दुनिया भर में तेजी से अपने पांव पसार रहे खतरनाक का खतरा अब भारत में भी बढ़ता दिख रहा है। अटकलें लगाई जा रही हैं कि इस खतरनाक वायरस के चलते आईपीएल का आगामी सत्र भी टल सकता है। लेकिन बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि उसके अधिकारी स्थितियों पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं और यह लीग अपने तय समय पर ही आयोजित होगी। इस साल आईपीएल की शुरुआत 29 मार्च से मुंबई में होगी, जहां मुंबई इंडियंस (MI) की टीम चेन्नै सुपर किंग्स (CSK) से भिड़ेगी। करीब 2 महीने तक चलने वाली इस लीग का फाइनल 24 मई को खेला जाएगा। बीसीसीआई सूत्रों ने बताया कि देश में फैल रहे कोरोना वायरस को लेकर बीसीसीआई गंभीर है। बोर्ड से जुड़े सूत्रों ने कहा, 'आईपीएल शुरू होने में अभी समय है। अभी तक आईपीएल को टालने का कोई निर्णय नहीं लिया गया है। हम स्थिति पर गंभीरता से नजर बनाए हुए हैं, और हम सभी सावधानी बरतेंगे।' मीडिया ने बीसीसीआई से यह सवाल किया था कि क्या कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए आईपीएल 2020 का कार्यक्रम आगे के लिए टाला जा सकता है? अधिकारियों ने साफ किया कि अभी ऐसी कोई योजना नहीं है। लेकिन उसके अधिकारी हालात पर गंभीरता से नजर बनाए हुए हैं। इस बीच भारत में भी 42 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। इस खतरनाक वायरस के चलते दुनिया भर में कई खेल आयोजन पहले ही रद्द हो चुके हैं। कई आयोजन बिना दर्शकों की मौजूदगी के आयोजित किए जा रहे हैं और इस साल अगस्त में होने वाले ओलिंपिक खेलों पर भी इसका खतरा मंडरा रहा है। महामारी का रूप ले चुके इस वायरस के संक्रमण की वजह से दुनिया भर में अब तक 3800 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। चीन में अब तक सर्वाधिक मौतें (3 हजार से ज्यादा) इस वायरस के चलते हुई हैं। इसके अलावा इटली में अब तक 366 और अमेरिका में भी 21 लोगों की मौत हो चुकी है।

INDvsSA: चयन समिति ने कुछ सवालों पर उलझाया March 08, 2020 at 08:30PM

विजय टैगोर, मुंबई नवनियुक्त चीफ सिलेक्टर के नेतृत्व में रविवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए का ऐलान किया गया। पूर्व क्रिकेटर सुनील जोशी के नेतृत्व में अहमदाबाद में हुए इस पहले टीम चयन की जानकारी बीसीसीआई ने मीडिया विज्ञप्ति के जरिए दी। इस विज्ञप्ति के मुताबिक इस घरेलू वनडे सीरीज के लिए शिखर धवन, हार्दिक पंड्या और भुवनेश्वर कुमार की वापसी हुई लेकिन केदार जाधव को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। जाधव के अलावा इस टीम में न शार्दुल ठाकुर, शिवम दुबे और मयंक अग्रवाल भी शामिल नहीं हैं। ये खिलाड़ी हाल ही में न्यूजीलैंड में संपन्न हुई वनडे सीरीज में टीम का हिस्सा थे। ऐसे में कुछ सवालों के जवाब अभी अधूरे हैं। केदार जाधव का अब क्या? ऐसे में पहला पॉइंट यही है कि क्या केदार जाधव ने अब अपने करियर का अंतिम वनडे मैच खेल लिया है। महाराष्ट्र के इस 34 वर्षीय बल्लेबाज ने टीम इंडिया के लिए 73 वनडे मैच खेले हैं। लेकिन पिछले कुछ समय से वह लगातार टीम से अंदर-बाहर होते रहे हैं। टीम में विकेटकीपर कौन? जाधव से भी ज्यादा जरूरी एक और बात यह है कि सिलेक्शन कमिटी ने 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा करते हुए यह नहीं बताया कि टीम में विकेटकीपर की भूमिका में कौन होगा। हालांकि टीम में विशेषज्ञ विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत का नाम शामिल हैं लेकिन बीते कुछ मैचों से उन्हें विराट कोहली यह जिम्मेदारी नहीं सौंप रहे हैं। कोहली अपनी टीम में केएल राहुल के रूप में एक पार्ट टाइम विकेटकीपर लेकर खेल रहे हैं, जो टीम में एक अतिरिक्त बल्लेबाज की जगह बनाता है। सिलेक्शन कमिटी ने भी विकेटकीपर का उल्लेख न कर यह साफ संकेत दिए हैं कि इस सीरीज में केएल राहुल ही विकेट के पीछे खड़े दिखाई देंगे। रोहित की गैर-मौजूदगी में उपकप्तान कौन? न्यूजीलैंड दौरे पर टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा चोटिल हो गए थे। इसके चलते उन्हें न्यूजीलैंड दौरा बीच में ही छोड़ना पड़ा। रोहित अपनी इंजरी से अभी तक उबर नहीं पाए हैं और इसके चलते वह इस सीरीज में भी आराम पर हैं। लेकिन रोहित की गैर-मौजूदगी में टीम के किसी भी खिलाड़ी को उपकप्तानी की जिम्मेदारी नहीं दी गई है। हालांकि चयनकर्ताओं ने मुंबई के युवा बल्लेबाज पृथ्वी साव पर भरोसा दिखाया है। रोहित की गैर-मौजूदगी में साव को दूसरे ओपनर के रूप में जगह दी गई है। हार्दिक-भुवी फिट तो शार्दुल और शिवम का कटा पत्ताटीम इंडिया प्रीमियर ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और मीडियम पेस बोलर भुवनेश्वर कुमार अब पूरी तरह फिट हैं। ऐसे में शार्दुल ठाकुर और शिवम दुबे को भी बाहर होना पड़ा है। शार्दुल और शिवम के अलावा इस टीम में मोहम्मद शमी का भी नाम नहीं है लेकिन शमी की परफॉर्मेंस को देखकर यह माना जा सकता है कि उन्हें साफतौर पर आराम दिया गया है। हालांकि बीसीसीआई ने अपनी इस प्रेस रिलीस में किसी भी खिलाड़ी को लेकर बाहर या आराम की बात नहीं कही है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ यह है टीम इंडिया शिखर धवन, पृथ्वी साव, विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, शुभमन गिल