Wednesday, February 2, 2022

भारतीय सैनिकों से गलवान में पिटे कमांडर को चीन ने थमाई ओलिंपिक मशाल, जिनपिंग की 'स्पोर्ट्स इस्पीरिट' तो देखिए February 02, 2022 at 03:21AM

नई दिल्ली: चीन खेल के मैदान पर भी राजनीति करने से बाज नहीं आया। उसने (LAC) पर जारी तनाव के बीच एक ऐसा कदम उठाया है, जिससे न केवल बॉर्डर पर, बल्कि बीजिंग विंटर ओलिंपिक (Beijing 2022 Winter Olympics) में भी माहौल बदल सकता है। चीन ने बुधवार को खेलों की मशाल रिले () के मशालधारक के रूप में की फाबाओ (Qi Fabao) को उतारा जो देश की () के कमांडर हैं। यह वही कमांडर हैं, जो जून 2020 में पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी (Galwan Valley clash) में भारतीय सैनिकों के साथ झड़प में घायल हो गए थे। भारतीय सैनिकों ने ईंट का जवाब पत्थर से देते हुए चीन के नापाक इरादे को पूरा नहीं होने दिया था। अब चीन ने फाबाओ को टॉर्च बियरर बनाकर इंटरनेशनल लेवल पर एक अलग ही चाल चली है। वह प्रोपेगेंडा फैला रहा है। टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले ही अमेरिका सहित कई देशों विंटर ओलिंपिक की मेजबानी को लेकर चीन पर सवाल उठाए थे, जिनका वह विरोध कर करते आ रहा है। दूसरी ओर, खुद भारत को भड़काने के लिए उसने गलवान घाटी में हुए भिड़ंत में शामिल कमांडर को टॉर्च बियरर बनाया है। यह उस वक्त हुआ है, जब चीन भारत को नीचा दिखाने की हरसंभव कोशिश कर रहा है। सीमा विवाद पर भी कई बार दोनों देशों के अधिकारियों के बीच बातचीत हो चुकी है, लेकिन अभी तक मामला नहीं सुलझा है। चीन के सरकारी समाचार पत्र 'ग्लोबल टाइम्स' के अनुसार, फाबाओ ने विंटर ओलिंपिक पार्क में मशाल वैंग मेंग से ली जो चीन के शॉर्ट ट्रैक स्पीड स्केटिंग में चार बार के ओलिंपिक चैंपियन हैं। चार फरवरी को ओलंपिक मशाल लगभग 1200 मशाल धारकों के हाथों से होती हुई राष्ट्रीय स्टेडियम में पहुंचेगी और इससे मुख्य मशाल को प्रज्जवलित किया जाएगा जिसके साथ बीजिंग 2022 शीतकालीन ओलंपिक खेलों की शुरुआत होगी। यह टूर्नामेंट चार से 20 फरवरी तक खेला जाएगा।

बीजिंग विंटर ओलिंपिक्स:अमेरिका ने अपने एथलीट्स से कहा- रेग्युलर मोबाइल फोन चीन न ले जाएं- कामचलाऊ बर्नर फोन का इस्तेमाल करें February 02, 2022 at 01:48AM

पाकिस्तान पहुंचते ही इंग्लिश क्रिकेटर के बदले सुर, अपने ही बोर्ड के खिलाफ उगला जहर February 01, 2022 at 09:14PM

कराची: पाकिस्तान में क्रिकेट लीग (PSL) खेलने पहुंचे इंग्लैंड के बल्लेबाज (Alex Hales) के सुर बदल गए हैं। उन्होंनें ने कहा कि पिछले साल पाकिस्तान दौरे से पीछे हटने का इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड () का फैसला बेतुका था। पाकिस्तान सुपर लीग में इस्लामाबाद युनाइटेड के लिये खेलने वाले हेल्स ने जियो टीवी से कहा, ‘वह दौरा रद्द करने का फैसला मेरी नजर में बेतुका था।’ इंग्लैंड ने सुरक्षा कारणों का हवाला देकर पिछले साल पाकिस्तान दौरा रद्द कर दिया था। हेल्स ने कहा, ‘कोरोना काल में पाकिस्तान टीम के इंग्लैंड आने से ईसीबी को काफी फायदा हुआ। ऐसे में उनका पाकिस्तान दौरा रद्द करना समझ से परे थे। यह तो छोटा दौरा ही था।’ पीएसएल में पांचवीं बार खेल रहे हेल्स ने कहा, ‘मैं यहां चार पांच बार आ चुका हूं और यहां मेरा काफी ख्याल रखा गया। लोगों की मेहमानवाजी अच्छी है और क्रिकेट का स्तर भी बढिया है। लोग क्रिकेट के दीवाने हैं और यहां खेलने में बहुत मजा आता है। मैं बिल्कुल सुरक्षित महसूस करता हूं।’ ईसीबी और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दौरे का कार्यक्रम फिर से तय किया है और अब इंग्लैंड टीम इस साल के आखिर में दो बार पाकिस्तान आयेगी। पहले सितंबर में सात मैचों की टी20 श्रृंखला खेलेगी और फिर नवंबर दिसंबर में तीन टेस्ट की श्रृंखला खेलने आयेगी।

वेस्टइंडीज का भारत दौरा:वेस्टइंडीज टीम भारत पहुंची; रोहित बोले- बस मुकाबला शुरू होने का है इंतजार February 02, 2022 at 01:14AM

T20 Ranking: केएल राहुल को बल्लेबाजी में एक स्थान का फायदा, गेंदबाजी में बुमराह टॉप-25 से बाहर February 02, 2022 at 12:34AM

दुबई: भारत के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) बुधवार को जारी आईसीसी टी20 (ICC ) में एक स्थान के फायदे से चौथे स्थान पर पहुंच गए। उन्हें डेविड मलान के नुकसान का फायदा मिला है। पाकिस्तान के बाबर आजम (Babar Azam) पहले नंबर पर हैं। पूर्व कप्तान विराट कोहली और सीमित ओवरों की टीम के नए कप्तान रोहित शर्मा क्रमश: 10वें और 11वें स्थान पर बने हुए हैं। गेंदबाजी रैंकिंग में तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार 20वें स्थान के साथ शीर्ष भारतीय हैं। उन्हें एक स्थान का नुकसान हुआ है। जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) दो स्थान के नुकसान से 26वें पायदान पर हैं। ऑलराउंडर की सूची में किसी भारतीय को जगह नहीं मिली है। भारतीय टीम ने नवंबर में आखिरी टी20 मैच खेला था। ब्रिजटाउन में इंग्लैंड खिलाफ पांचवें और निर्णायक मैच में वेस्टइंडीज की 17 रन की जीत में अहम भूमिका निभाने बायें हाथ के स्पिनर अकील हुसैन और तेज गेंदबाज जेसन होल्डर ने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की है। अकील 15 स्थान की छलांग के साथ 18वें स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने अंतिम मैच में 30 रन देकर चार विकेट सहित तीन मैच में छह विकेट चटकाए। अंतिम मैच में चार गेंद में चार विकेट सहित 27 रन पर पांच विकेट चटकाने वाले होल्डर 23वें स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने तीन मैच में नौ विकेट हासिल किए। इंग्लैंड के स्पिनर मोईन अली तीन स्थान आगे बढ़कर 32वें जबकि लियाम लिविंगस्टोन 33 स्थान की लंबी छलांग के साथ 68वें पायदान पर पहुंच गए हैं। बल्लेबाजी रैंकिंग में निकोलस पूरन आठ स्थान के फायदे से 18वें स्थान पर हैं। उन्होंने तीन मैच में 113 रन बनाए, जिसमें 70 रन की पारी भी शामिल है। ब्रेंडन किंग (25 स्थान के फायदे से 58वें) और वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड (15 स्थान के फायदे से 60वें) की रैंकिंग में भी सुधार हुआ है। ऑलराउंडर रैंकिंग में अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी पहले नंबर पर हैं।

IPL: 590 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली, जानें आईपीएल की महा नीलामी के बारे में सब कुछ February 02, 2022 at 12:51AM

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) में खिलाड़ियों की नीलामी हमेशा से काफी रोमांचक रहती है। दुनियाभर के क्रिकेट खिलाड़ियों और फैंस की नजरें उस पर रहती हैं। यह देखना हर कोई चाहता है कि किस खिलाड़ी को कितना दाम मिला। IPL के अगले एडिशन () से पहले बड़ी नीलामी होगी। खिलाड़ियों की यह नीलामी 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होगी। इसमें वे खिलाड़ी शामिल नहीं होंगे जिन्हें आठों टीमों में रीटेन किया है और साथ ही दो नई टीमों ने जिन खिलाड़ियों को शामिल किया है वे भी नीलामी में नहीं होंगे। इसके अलावा सभी खिलाड़ी नीलामी से गुजरेंगे। यह आईपीएल का आखिरी मेगा ऑक्शन होगा। आईपीएल की इस महा-नीलामी से पहले जानिए इससे जुड़े सभी सवालों के जवाब आईपीएल 2022 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी कब और कहां होगी? खिलाड़ियों की नीलामी 12 और 13 फरवरी को बेंगुलरु में होगी। आईपीएल 2022 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी की जानकारी कहां मिल सकती है?आप आईपीएल और खिलाड़ियों की बोली से जुड़ी सभी जानकारियां दोनों दिन nbt.in पर देख सकते हैं। यहां आपको लाइव ब्लॉग, रिऐक्शन, सोशल मीडिया अपडेट्स, खिलाड़ियों और टीम मालिकों की चर्चा, किस खिलाड़ी पर कितनी रकम खर्च, किसके पास कितना पैसा बाकी, दोनों टीमों की पूरी सूरत। सब देखने और जानने को मिलेगा। आईपीएल 2022 में प्लेयर्स ऑक्शन के लिए कितने खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड किया है?कुल 1214 खिलाड़ियों ने खुद को साइन अप किया था। इसमें से 896 भारतीय थे और 318 विदेशी। कितने खिलाड़ियों पर बोली लगेगी? कुल मिलाकर 590 खिलाड़ियों के नाम पर बोली लगेगी। इसमें से 370 भारतीय हैं और 220 विदेशी। आईपीएल में इस बार कौन सी दो नई टीमें शामिल हुई हैं?आईपीएल में इस बार अहमदाबाद और लखनऊ की दो नई फ्रेंचाइजी शामिल हुई हैं। खिलाड़ियों के लिए सबसे ज्यादा बेस प्राइस कैटगिरी कौन सी है?खिलाड़ियों के लिए सबसे ज्यादा बेस प्राइस कैटिगरी 2 कोरड़ रुपये है। इन खिलाड़ियों की बोली 2 करोड़ भारतीय रुपयों से शुरू होगी। कौन से भारतीय खिलाड़ी सबसे ज्यादा बेस प्राइस कैटगिरी में हैं? कुल 17 भारतीय खिलाड़ी 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस में हैं। कौन से विदेशी खिलाड़ी सबसे ज्यादा बेस प्राइस वाली कैटिगरी में शामिल हैं?कुल 31 विदेशी खिलाड़ी 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस कैटिगरी में शामिल हैं। 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस के अलावा और कौन से बेस प्राइस कैटिगरी हैं?2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस के अलावा 1.5 करोड़ रुपये का बेस् प्राइस कैटिगरी हैं। इसमें कुल 20 खिलाड़ी शामिल हैं। वहीं 1 करोड़ रुपये के बेस प्राइस कैटिगरी में कुल 34 खिलाड़ी हैं। इसके अलावा अन्य बेस प्राइस कैटिगरी भी हैं। आठ पुरानी टीमों ने कौन से पुराने खिलाड़ियों को रीटेन किया है और दो नई टीमों ने किन खिलाड़ियों को नीलामी से पहले साइन किया है? लखनऊ की टीम ने साइन कियाकेएल राहुल (17 करोड़) मार्कस स्टॉयनिस (9.2 करोड़) रवि बिश्नोई (4 करोड़) अहमदाबाद की टीम में शामिलहार्दिक पंड्या (15 करोड़) राशिद खान (15 करोड़) शुभमन गिल (8 करोड़) की रीटेंशन पॉलिसी क्या है?
  • टीमों के पास कुल 90 करोड़ का बजट है।
  • फ्रेंचाइजी 4 खिलाड़ियों को रीटेन करने वाली टीमों के पर्स से 42 करोड़ रुपये कटे। तीन खिलाड़ियों को रीटेन करने पर पर्स से 33 करोड़ रुपये कटे। वहीं दो खिलाड़ियों को रीटेन करने पर 24 करोड़ और एक खिलाड़ी को रीटेन करने पर उनके पर्स से 14 करोड़ रुपये कटेंगे।
  • अनकैप्टड खिलाड़ी को रीटेन करने पर चार करोड़ रुपये कटेंगे।
  • हर टीम अधिकतम चार खिलाड़ियों (अधिकतम तीन भारतीय, अधिकतम 2 विदेशी और अधिकतम दो अनकैप्टड भारतीय) को रीटेन कर सकती है।
  • नई टीमें अधिकतम तीन खिलाड़ी (अधिकतम दो भारतीय, अधिकतम एक विदेशी और अधिकमत एक अनकैप्टड भारतीय) को चुन सकती हैं। लेकिन रीटेंशन पिक पूरे होने के बाद।
  • अधिक कोई टीम किसी खिलाड़ी को रीटेंशन स्लैब से अधिक पैसा देती है तो, उसके पर्स से अधिक पैसा काटा जाएगा।
  • दिल्ली कैपिटल्स के पास 47.5 करोड़ रुपये हैं, जबकि उसने भी तीन खिलाड़ी ही रीटेन किए हैं। इसकी वजह यह है कि उसने अपनी चौथी पसंद एनरिच नॉर्त्जे को 6.50 करोड़ रुपये दिए। जो बीसीसीआई द्वारा तय किए गए 6 करोड़ रुपये से ज्यादा थे।
दो नई टीमों- लखनऊ और अहमदाबाद ने किन खिलाड़ियों को नीलामी से पहले टीम में शामिल किया है? लखनऊ- केएल राहुल (भारत कैप्टड), मार्कस स्टॉयनिस (ऑस्ट्रेलिया कैप्टड) और रवि बिश्नोई (भारत अनकैप्टड, वेस्टइंडीज सीरीज की शुरुआत तक) अहमदाबाद टीम- हार्दिक पंड्या (भारत कैप्ट्ड), राशिद खान (अफगानिस्तान), और शुभमन गिल (भारत कैप्टड) 10 टीमों के पास कितना पैसा बचा है? चेन्नै सुपर किंग्स- रविंद्र जडेजा (16 करोड़ रुपये), महेंद्र सिंह धोनी (12 करोड़ रुपये), मोईन अली (8 करोड़ रुपये), रुतुराज गायकवाड़ (6 करोड़ रुपये) कुल पर्स- 90 करोड़ रुपये, खर्च किए-42 करोड़ रुपये, पैसे बचे- 48 करोड़ रुपये मुंबई इंडियंस- रोहित शर्मा (16 करोड़ रुपये), जसप्रीत बुमराह (12 करोड़ रुपये), सूर्यकुमार यादव ( 8 करोड़ रुपये), कायरन पोलार्ड (6 करोड़ रुपये) कुल पर्स- 90 करोड़ रुपये, खर्च किए- 42 करोड़ रुपये, पैसे कटे- 42 करोड़ रुपये, पैसे बचे- 48 करोड़ रुपये कोलकाता नाइट राइडर्स- आंद्रे रसल (12 करोड़ रुपये, पर्स के कटेंगे 16 करोड़), वरुण चक्रवर्ती (8 करोड़ रुपये, पर्स से कटेंगे 12 करोड़), वेंकटेश अय्यर (8 करोड़ रुपये), सुनील नरेन (6 करोड़ रुपये) कुल पर्स- 90 करोड़ रुपये, खर्च किए-34 करोड़ रुपये, पैसे कटे- 42, पैसे बचे-48 करोड़ रुपये रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- विराट कोहली (15 करोड़ रुपये), ग्लेन मैक्सवेल (11 करोड़ रुपये), मोहम्मद सिराज (7 करोड़ रुपये) कुल पर्स-90 करोड़ रुपये, खर्च किए- 33 करोड़ रुपये, पैसे कटे-33 करोड़, पैसे बचे- 57 करोड़ रुपये पंजाब किंग्स- मयंक अग्रवाल (12 करोड़ रुपये, पर्स के कटेंगे 14 करोड़), अर्शदीप सिंह (4 करोड़ रुपये) कुल पर्स- 90 करोड़ रुपये, खर्च किए-16 करोड़ रुपये, पैसे कटे- 18 करोड़, पैसे बचे-72 करोड़ दिल्ली कैपिटल्स- ऋषभ पंत (16 करोड़ रुपये), अक्षर पटेल (9 करोड़ रुपये, पर्स से 12 करोड़ रुपये कटेंगे), पृथ्वी साव (7.5 करोड़ रुपये, पर्स से 8 करोड़ रुपये कटेंगे), एनरिच नॉर्त्जे (6.5 करोड़ रुपये) कुल पर्स- 90 करोड़ रुपये, खर्च किए- 39 करोड़, पैसे कटे-42.50 पैसे बचे-47.50 करोड़ रुपये राजस्थान रॉयल्स- संजू सैमसन (14 करोड़ रुपये), जोस बटलर (10 करोड़ रुपये) और यशस्वी जायसवाल (4 करोड़ रुपये) कुल पर्स- 90 करोड़ रुपये, खर्च किए- 28 करोड़, पैसे कटे-28 करोड़ रुपये, पैसे बचे-62 करोड़ सनराइजर्स हैदराबाद- केन विलियमसन (14 करोड़ रुपये), अब्दुल समद (4 करोड़ रुपये), उमरान मलिक (4 करोड़ रुपये) कुल पर्स - 90 करोड़ रुपये रुपये, खर्च किए-22 करोड़ रुपये, पैसे कटे-22 करोड़ रुपये, पैसे बचे- 68 करोड़ रुपये एक टीम में अधिकतम कितने खिलाड़ी हो सकते हैं?एक टीम में अधिकतम कुल 25 खिलाड़ी हो सकते हैं। क्या टीमों को 2022 की नीलामी प्रक्रिया में राइट टू मैच (RTM) कार्ड के इस्तेमाल की इजाजत मिलेगी?नहीं, खिलाड़ियों को इस सीजन में राइट टू मैच की इजाजत नहीं होगी। कितने खिलाड़ी कैप्टड हैं, कितने अनकैप्टड?कुल 590 खिलाड़ियों में से 228 कैप्टड हैं, 355 अनकैप्टड हैं और 7 खिलाड़ी असोसिएट देशों से हैं। 220 विदेशी खिलाड़ियों में से किस देश के कितने खिलाड़ी हैं?

नीरज चोपड़ा लॉरेस अवॉर्ड के लिए नॉमिनेटेड, सचिन की खास लिस्ट में हुए शामिल February 02, 2022 at 01:31AM

नई दिल्ली: तोक्यो ओलिंपिक के स्वर्ण पदक विजेता (Neeraj Chopra) को 2022 लॉरियस वर्ल्ड ब्रेकथ्रू ऑफ द ईयर अवॉर्ड (Laureus World Breakthrough of the Year Award 2021) के लिए नॉमिनेटेड किया गया है। उनके अलावा नामांकित स्पोर्ट्स स्टार्स में टेनिस स्टार डेनियल मेदवेदेव, एम्मा रादुकानु, फुटबॉलर पेड्रि, स्विमर एरियन टिटमस और एथलीट युलिमार रोजस को भी नामांकित किया गया है। दुनिया भर के 1300 खेल पत्रकारों की पैनल ने एथलीटों का चयन किया है। इसके बाद लॉरेस विश्व खेल अकादमी के 71 सदस्य विजेता के चयन के लिए मतदान करेंगे। इस अकादमी में महानतम ओलिंपिक स्वर्ण पदक विजेता, विश्व चैम्पियन और खेलों में बड़ी उपलब्धियां हासिल करने वाले लोग हैं। पिछले साल राफेल नडाल, नाओमी ओसाका, बायर्न म्युनिख टीम और लुईस हैमिल्टन विजेताओं में शामिल थे। चोपड़ा ने तोक्यो में पुरुषों की भाला में अपना स्वर्ण पदक जीता था। केवल दूसरे भारतीय बने थे। उनसे पहले व्यक्तिगत ओलिंपिक गोल्ड मेडल अभिनव बिंद्रा ने 2008 में एयर राइफल में जीता था। 23 साल की उम्र में वह पहली बार ओलिंपिक में हिस्सा ले रहे थे और इतिहास रच दिया था। उन्होंने अपने दूसरे प्रयास में 87.58 मीटर के थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीता था। वह इस लॉरेस अवॉर्ड के लिए नॉमिनेटेड होने वाले तीसरे भारतीय हैं। इससे 2019 में पहलवान विनेश फोगट और क्रिकेटर को नॉमिनेट किया गया था। सचिन तेंडुलकर ने लॉरे स्पोर्टिंग मोमेंट अवॉर्ड 2000-2020 जीता था। वह मोमेंट 2011 के आईसीसी विश्व कप था, जब खिताब जीतने के बाद खिलाड़ियों ने उन्हें कंधे पर बिठाकर स्टेडियम का चक्कर लगाया था। चोपड़ा ने नामांकित होने के बाद कहा, 'मैं इस पुरस्कार के लिए नामांकित होने पर प्रसन्न हूं और तोक्यो में मैंने जो हासिल किया है, उसके लिए खेल जगत में पहचाना जाना मेरे लिए एक बड़ा सम्मान है। एक छोटे से गांव से आने के बाद इस तरह पूरी दुनिया में सम्मान पाना गौरव की बात है।

पाक दौरे को लेकर खौफ में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी:हेजलवुड बोले- प्लेयर्स पीछे हटे तो नहीं होगी हैरानी; पिछले साल न्यूजीलैंड और इंग्लैंड ने भी रद्द किया था दौरा February 02, 2022 at 12:24AM

U-19 WC में दिखा धोनी का हेलीकॉप्टर शॉट:VIDEO में देखें, सेमीफाइनल मैच से पहले नेट्स पर राजवर्धन हंगरगेकर ने की माही के शॉट की नकल February 01, 2022 at 11:08PM