Monday, March 29, 2021

स्कोर: वेस्टइंडीज और श्रीलंका दूसरा टेस्ट स्कोरकार्ड March 29, 2021 at 07:40PM

कोरोना की चपेट में क्रिकेटर्स:भारतीय महिला टी-20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर भी संक्रमित; सचिन समेत 4 खिलाड़ी पहले ही पॉजिटिव हो चुके March 29, 2021 at 07:13PM

ऋषभ पंत पर 'आकाशवाणी':पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने पंत की तुलना एबी डिविलियर्स और एडम गिलक्रिस्ट से की, कहा- रिस्क लेना ही ऋषभ की सबसे बड़ी ताकत March 29, 2021 at 06:43PM

क्वॉरंटीन का वक्त और रवि शास्त्री का साथ, रोहित-विराट में हुई नई दोस्ती की शुरुआत March 29, 2021 at 05:50PM

मुंबई कोरोना वायरस महामारी के इस दौर में भारतीय क्रिकेटर्स के लिए महीनों तक बायो बबल में रहना आसान नहीं है। हालांकि, अगर इस इतने सख्त क्वॉरंटीन नियमों में से कुछ सकारात्मक निकलकर आया है तो वह भारतीय क्रिकेट के दो सबसे बड़े खिलाड़ियों, रोहित शर्मा और विराट कोहली की 'नई दोस्ती' है। हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक इंग्लैंड सीरीज के दौरान भारतीय टीम के दो सबसे सीनियर खिलाड़ियों कोहली और शर्मा के साथ टीम प्रबंधन और कोच रवि शास्त्री को वक्त मिला और स्पेस मिला जिसमें उन्होंने 'बैठकर बात करके सब निपटा लिया।' इन दोनों सीनियर बल्लेबाजों के रिश्तों को लेकर बीते कुछ अर्से से मीडिया में काफी कयास लगाए जा रहे थे। अब खबर है कि दोनों ने नए सिरे से अपने रिश्ते की शुरुआत करने का फैसला किया है। हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया ने अपने सूत्रों के हवाले से बताया, 'टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में दो बड़ी सीरीज जीतने की खुशी तो थी ही। हालिया वक्त में एक और अच्छी चीज हुई है। इन दोनों के बीच निजी संबंध मजबूत हुए हैं। वे अब अपने क्रिकेट, टीम और आने वाली चुनौतियों से निपटने को लेकर पहले से अधिक एकसुर नजर आ रहे हैं। उन्हें अब यह अच्छी तरह समझ आ गया है कि अगर वे एक जैसा सोचेंगे तो इससे टीम को सिर्फ फायदा ही होगा। पिछले चार महीनों में यह सबसे बड़ी कामयाबी है।' साथ पारी की शुरुआत करने से लेकर मैदान पर एक-दूसरे के फैसलों का सम्मान करने तक, कोहली और शर्मा, अब एक-दूसरे के नजरिये को बेहतर समझते हैं। बायो-बबल में रहने का अर्थ है कि आपके पास काफी वक्त है और इसका फायदा हुआ है। सूत्र ने आगे कहा, 'बाहर से होने वाली बातें कड़वाहट को और बढ़ा रही थीं और इधर-उधर की बातें चीजों को खराब कर रही थीं। यह भारतीय क्रिकेट में काफी लंबे से चली आ रही समस्या थी। सभी प्रफेशनल की तरह विराट और रोहित के बीच भी असहमतियां होंगी। लेकिन हालिया वक्त से पहले उन्होंने कभी बैठकर इतने स्पष्ट तरीके से इसे दूर करने के बारे में नहीं सोचा।' मामले को करीब से देख रहे लोगों ने इस बात की ओर भी ध्यान दिलाया कि कैसे इन दोनों बड़े क्रिकेटर्स ने यह भी प्रयास किया कि टीम इंडिया से बाहर चल रहीं 'अफवाहें बंद होनी चाहिए।' सूत्रों ने कहा, 'वे अब पब्लिक में एक दूसरे से काफी बात कर रहे हैं, जैसे टी20 सीरीज खत्म होने के बाद प्रजेंटेशन के दौरान। वे पहले से ज्यादा साथ फोटो में नजर आ रहे हैं। वनडे सीरीज के दौरान विराट कोहली रोहित शर्मा के साथ काफी बातचीत करते हुए नजर आए। ऐसी चीजें पहले भी हुई होंगी लेकिन इस बार उन्होंने इसे ज्यादा पब्लिकली किया ताकि बाहर के लोगों को पता चले कि यह सब अब खत्म होना चाहिए।'

धोनी गेंदबाजों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करवाना जानते हैं : कृष्णप्पा गौतम March 29, 2021 at 02:10AM

चेन्नई चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के हरफनमौला के गौतम ने सोमवार को कहा कि गेंदबाजों को महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई में खेलना इसलिये पसंद है क्योंकि वह उनकी मजबूती और उनसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करवाना जानते हैं। गौतम ने सीएसके वेबसाइट से कहा, ‘गेंदबाजों को माही भाई की नेतृत्व में खेलना इसलिए पसंद है क्योंकि वह एक गेंदबाज के मजबूत पक्ष को जानते हैं और वह उससे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कराना भी जानते हैं। ’ कर्नाटक के इस क्रिकेटर ने कहा कि धोनी की कप्तानी में खेलना उनके लिये सपने के सच होने जैसा था। वह पहले पंजाब किंग्स के लिए भी खेल चुके हैं। उन्होंने कहा, ‘मुझे सीएसके जैसी चैम्पियन टीम के लिये खेलने में किसी भी तरह की उम्मीदों का दबाव महसूस नहीं होता। ’ पिछला सीजन रहा था खराब चेन्नै सुपर किंग्स का पहला मैच 10 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होगा। यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़ें में खेला जाएगा। चेन्नै के लिए पिछला सीजन बहुत अच्छा नहीं रहा था। टीम पहली बार प्लेऑफ में जगह बनाने से चूक गई थी। वह अंक-तालिका में सातवें नंबर पर रही थी। आईपीएल में खरीदा फरवरी में हुई नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स ने गौतम को 9.25 करोड़ की भारी-भरकम देकर खरीदा था। वह आईपीएल के सबसे महंगे अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी बन गए थे।

लिस्ट ए में थिसारा परेरा ने 6 छक्के लगाए:ऑलराउंडर परेरा 6 गेंदो पर 6 छक्के लगाने वाले श्रीलंका के पहले क्रिकेटर बने; इस साल ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज March 29, 2021 at 05:13PM

एक अप्रैल को RCB से जुड़ेंगे विराट कोहली, क्वॉरनटीन में रहना होगा March 29, 2021 at 04:55PM

नई दिल्लीकप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के ट्रेनिंग कैंप शुरू करने के दो दिन बाद अपनी टीम के साथ जुड़ेंगे। कोहली 1 अप्रैल को टीम के साथ चेन्नै (Chennai) में जुड़ेंगे। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को अपने शुरुआती मैच एमए चिदंबरम स्टेडियम में ही खेलने हैं। टूर्नमेंट का पहला मैच 9 अप्रैल को चेन्नै में ही खेला जाएगा। यह मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होगा। यह बात स्वाभाविक है कि कोहली (Kohli) को एक सप्ताह के आवश्यक क्वॉरनटीन (Quarantine) से गुजरना पड़ेगा। आईपीएल (IPL) के बायो-बबल नियम (Bio-Secure Bubble) और गाइडलाइन के लिए यह जरूरी है। सोमवार को कोहली पुणे में बायो-बबल से बाहर निकल गए। रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ खत्म हुई वनडे सीरीज (India vs England ODI Series) के बाद कोहली मुंबई स्थित अपने घर चले गए थे। कोहली जनवरी के अंत से बायो-सिक्योर बबल में थे। वह इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट मैच, पांच टी20 इंटरनैशनल और तीन वनडे इंटरनैशनल मुकाबले खेले। अब वह आईपीएल फ्रैंचाइजी सिस्टम का हिस्सा होंगे। वह भी भारत का अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम खोने होने के दो दिन के भीतर ही। आईपीएल के बाद भी भारतीय क्रिकेट का शेड्यूल बहुत बिजी है। भारतीय टीम फिर एक बार बबल में जाएगी। उसे जून में इंग्लैंड में न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (ICC World Test Championship) खेलना है। इसके बाद उसे इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए लौटेगी जो घरेलू सरजमीं पर खेला जाएगा। रविवार को पुणे में वनडे सीरीज जीतने के बाद कोहली ने प्रशासकों से शेड्यूलिंग को लेकर शिकायत की थी। उन्होंने कहा था कि एक बबल से दूसरे बबल में जाना खिलाड़ियों के लिए बहुत थकाने वाला होता है। कोहली ने कहा था, 'भविष्य में शेड्यूल को लेकर विचार करना चाहिए क्योंकि बबल में लंबे समय तक खेलना, दो से तीन महीने तक... बहुत-बहुत मुश्किल है। आप सभी से एक स्तर की मानसिक दृढ़ता की उम्मीद नहीं कर सकते।'

रोड सेफ्टी सीरीज का चौथा क्रिकेटर संक्रमित:इंडिया लीजेंड्स में खेले इरफान पठान कोरोना पॉजिटिव, इंग्लैंड सीरीज के दौरान कमेंट्री भी की थी March 29, 2021 at 08:51AM

जब भारतीय टीम में जगह नहीं मिल रही थी तब सूर्य ने खुद को अच्छी तरह संभाला: जहीर खान March 29, 2021 at 04:49AM

मुंबईमुंबई इंडियंस के मेंटोर जहीर खान को लगता है कि सूर्यकुमार यादव की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अचानक मिली सफलता का राज उनका नजरिया और जब भारतीय टीम में जगह नहीं मिल रही थी तो सही लोगों का साथ मिलना है। पिछले साल मुंबई इंडियंस के साथ शानदार प्रदर्शन के बावजूद सूर्यकुमार को आस्ट्रेलियाई दौरे के लिये राष्ट्रीय टीम में शामिल नहीं किया गया था लेकिन उन्होंने मौके का फायदा उठाते हुए इंग्लैंड के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में तीन अच्छी पारियां खेलीं। जहीर ने मुंबई इंडियंस द्वारा आयोजित ‘ट्विटर स्पेस विद जैक’ में कहा, ‘सूर्य के साथ अच्छी चीज है कि पिछले तीन आईपीएल में और घरेलू सर्किट में भी उसके प्रदर्शन में निरंतरता रही। वह इस मौके का हकदार था और उसने काफी कड़ी मेहनत की है, कभी कभार आपको संयमित होना पड़ता है और कभी कभार आपके शानदार प्रदर्शन के बावजूद मौका नहीं मिलता। ’ उन्होंने कहा, ‘यह चीजें सूर्य के साथ हो रही थीं और उसने खुद को अच्छी तरह संभाला। उसके साथ के लोग भी उसे बताते रहे कि तुम्हें संयम बरतना होगा और जो कर रहे हो, उसे जारी रखना होगा। यह उसके नजरिये में भी दिखा। ’

Holi Celebrations: जब पाकिस्तानी क्रिकेट टीम ने भारत में मनाई थी होली March 29, 2021 at 05:44AM

नई दिल्ली भारत और पाकिस्तानी क्रिकेटर्स के बीच क्रिकेट सीरीज कई फैंस को उत्साहित करती है। हाल ही में पाकिस्तानी मीडिया में रिपोर्ट भी आई कि इस साल के मध्य में दोनों के बीच एक छोटी टी20 इंटरनैशनल सीरीज भी हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो दोनों देशों के बीच 8 साल के बाद कोई द्विपक्षीय सीरीज होगी। राजनीतिक तनाव के बीच भी दोनों देशों के खिलाड़ियों के बीच अकसर दोस्ताना बातें ही देखने को मिलती हैं। सोशल मीडिया पर भी आप इसे देखते रहते हैं। हाल ही में स्पोर्ट्स प्रजेंटर गौतम भिमानी ने एक पुरानी तस्वीर साझा की जब उन्होंने मुंबई के ताज होटल में होली मनाई थी। भिमानी ने ट्विटर पर वह तस्वीर साझा की। उन्होंने लिखा, 'मेरी पसंदीदा क्रिकेटिंग होली! भारतीय और पाकिस्तानी टीम ने पूल में होली खेली।' इस तस्वीर में उनके साथ पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम नजर आ रहे हैं। अकरम ने इस पर जवाब दिया है। उन्होंने लिखा है- 'हैपी होली। वह भी क्या था। यह 1987 के भारत दौरे की तस्वीर है।'

ऋषभ पंत के बिना भारतीय टीम की कल्पना नहीं कर सकता : इयान बेल March 28, 2021 at 11:33PM

लंदन इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज इयान बेल (Ian Bell) ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को ‘दुर्लभ प्रतिभा’ करार देते हुए कहा कि वह इस युवा विकेटकीपर बल्लेबाज (Pant Wicketkeeper) के बिना किसी भारतीय टीम (India Cricket Team) की कल्पना नहीं कर सकते हैं। पंत (Rishabh Pant) ने भारत की सीमित ओवरों की टीम (Indian Team) में वापसी की और नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए दो हाफ सेंचुरी लगाईं। बेल ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो से कहा, ‘मैं उसके बिना किसी भारतीय टीम की कल्पना नहीं कर सकता हूं। ऐसा अहसास होता है जैसे वह भविष्य है और वह विश्वस्तरीय खिलाड़ी बनने की राह पर है। ’ उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह दुर्लभ प्रतिभा (Rare Talent) और यह उसकी शुरुआत है लेकिन उसका करियर सफल है। वह अविश्वसनीय खिलाड़ी है। वह वास्तविक मैच विजेता है। ’ पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (India vs Australia) तीसरे और चौथे टेस्ट मैच में 97 और नाबाद 89 रन बनाए और इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में शतक जड़ा था। रविवार को तीसरे और अंतिम वनडे में उन्होंने 62 गेंदों पर 78 रन बनाए। बेल ने कहा, ‘उसके लिये यह सीरीज शानदार रही। तीनों प्रारूपों में उसने बेहतरीन खेल दिखाया। आज मैंने उसमें एक शांतचित बल्लेबाज भी देखा। उसने जोखिम भरे शॉट नहीं खेले और केवल लप्पेबाजी नहीं की।’

दिल्ली कैपिटल्स के सितारे रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल और क्रिस वोक्स मुंबई पहुंचे March 28, 2021 at 11:33PM

मुंबई सीनियर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin), ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) और तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स (Chris Woakes) सहित दिल्ली कैपिटल्स () टीम के कुछ सदस्य इंडियन प्रीमियर लीग (India Premier League) के आगामी चरण के लिए यहां टीम के होटल में इकट्ठे हुए। इस ग्रुप में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज शिमरोन हेटमेयर (Shimron Hatymer) भी शामिल हैं। अश्विन (Ashwin) और अक्षर (Axar Patel) ने हाल में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज (India vs England Test Series) में शानदार प्रदर्शन किया था। नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) कंधे की चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के पूरे सत्र में नहीं खेल पाएंगे। यह चोट उन्हें हाल में इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवर की सीरीज (England Tour India) के दौरान लगी थी। खिलाड़ियों को एक हफ्ते के लिए क्वॉरनटीन में रहना होगा। फ्रेंचाइजी ने टीम के होटल में पहुंचने वाले खिलाड़ियों की फोटो जारी की। दिल्ली कैपिटल्स लीग के 2021 सत्र के पहले मैच में 10 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) से भिड़ेगी। आईपीएल का 14वां चरण नौ अप्रैल से शुरू हो रहा है। दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम पिछले सत्र के फाइनल में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) से हारकर उप विजेता रही थी।

IPL में रखूंगा वर्कलोड मैनेजमेंट पर ध्यान, टेस्ट क्रिकेट मेरी पहली पसंद: भुवनेश्वर कुमार March 28, 2021 at 08:28PM

पुणे चोट से उबरने के बाद वापसी करने वाले भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट अब भी उनकी प्राथमिकता है और वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अपने वर्कलोड मैनेजमेंट पर निगरानी रखेंगे क्योंकि उनकी निगाहें इस साल इंग्लैंड के खिलाफ उसकी सरजमीं (India Tour of England) पर होने वाली टेस्ट सीरीज पर टिकी हैं। पिछले दो वर्षों में भुवनेश्वर को चोटों से जूझना पड़ा। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में शानदार गेंदबाजी की और छह विकेट लिए। आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलने वाले भुवनेश्वर (Bhuvneshwar Kumar) से पूछा गया कि क्या वह टेस्ट क्रिकेट में वापसी के बारे में सोच रहे हैं, उन्होंने कहा, ‘निश्चित तौर पर, टेस्ट क्रिकेट में वापसी मेरा लक्ष्य है। मैं लाल गेंद की क्रिकेट को ध्यान में रखकर तैयारी करूंगा। हालांकि टेस्ट मैचों के लिए किस तरह की टीम का चयन किया जाता है यह पूरी तरह से भिन्न परिदृश्य होगा।’ भारत की इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे में सात रन और सीरीज में 2-1 से जीत (India beat England ODI Series) के बाद भुवनेश्वर (Bhuvenshwar Kumar) ने वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘आईपीएल के दौरान मेरा वर्कलोड मैनेजमेंट और अभ्यास टेस्ट क्रिकेट को ध्यान में रखकर होगा क्योंकि मैं जानता हूं कि आगे काफी टेस्ट मैच खेले जाने हैं और मेरी प्राथमिकता अब भी टेस्ट क्रिकेट है। ’ उन्होंने कहा, ‘इसलिए मैं टेस्ट सीरीज की तैयारी के लिए अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ूंगा। लेकिन मैंने लंबी अवधि की योजनाएं बनानी बंद कर दी हैं क्योंकि पूर्व में जब भी मैंने ऐसा किया तब चीजें मेरे अनुकूल नहीं रहीं। भले ही ऐसा चोट के कारण हुआ हो या फॉर्म के कारण।’ भुवनेश्वर ने कहा, ‘लेकिन अपने वर्कलोड पर मैं पूरा ध्यान दूंगा। इंग्लैंड दौर से पहले हमें काफी क्रिकेट खेलनी है और इसलिए मैं खुद को फिट रखना चाहूंगा। ’ मेरठ में जन्में इस 31 वर्षीय तेज गेंदबाज ने अपने प्रदर्शन पर संतुष्टि जतायी लेकिन साथ ही कहा कि सुधार की हमेशा संभावना बनी रहती है। उन्होंने कहा, ‘मैंने इन मैचों से जो चाहा वह हासिल किया लेकिन सुधार की हमेशा गुंजाइश रहती है फिर चाहे वह वैरीएशन हो या फिटनेस। ’

सुनील गावसकर ने की ऋषभ पंत की तारीफ, कहा अब मैच्योर होकर खेल रहे हैं March 28, 2021 at 11:21PM

नई दिल्ली सुनील गावसकर (Sunil Gavaskar) इंग्लैंड के खिलाफ वनडे इंटरनैशनल सीरीज ( ODI Series) में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की बल्लेबाजी से काफी प्रभावित हैं। पुणे में खेली इस सीरीज के बाद गावसकर (Gavaskar) ने पंत की तारीफ करते हुए उन्हें स्मार्ट क्रिकेटर बताया है। ऋषभ पंत इंग्लैंड के खिलाफ रविवार को खेले गए सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। पंत ने इस मैच में 78 रन बनाए थे। उनकी 62 गेंद की पारी ने भारत को 329 के स्कोर पर पहुंचने में मदद की। भारत ने यह मुकाबला 7 रन से अपने नाम किया। पंत की इस पारी के बारे में बात करते हुए गावसकर ने कहा कि इस युवा बल्लेबाज ने खुद को परिस्थिति के हिसाब से ढालकर बल्लेबाजी की। गावसकर ने कहा, 'मैं, पंत से बहुत-बहुत प्रभावित हूं। पिछले तीन-चार महीने से वह अच्छी फॉर्म में हैं। सबसे ज्यादा जरूरी यह है कि वह स्मार्ट और समझदारी भरा क्रिकेट खेल रहे हैं। वह गेंद को स्लॉग नहीं कर रहे हैं।' पंत भारत के लिए नंबर चार पर बल्लेबाजी करने उतरे। भारत का स्कोर उस समय तीन विकेट पर 121 रन था। अच्छी शुरुआत के बाद स्पिनर्स के सामने भारतीय पारी लड़खड़ा गई थी। ऐसे में पंत ने संयम के साथ बल्लेबाजी करते हुए भारत को मुश्किल परिस्थिति से निकाला। पंत और पंड्या के बीच सिर्फ 70 गेंद पर 99 रन की भागीदारी हुई। भारत के निचले क्रम के बल्लेबाजों ने एक बार फिर जोर दिखाया। पंत ने अच्छे शॉट्स लगाए और इंग्लैंड के गेंदबाजों को बैकफुट पर रखा। उन्होंने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना सर्वोच्च स्कोर भी बनाया।

World Cup Super League: वनडे सीरीज हारने के बाद भी टॉप पर इंग्लैंड, कहां है भारत March 28, 2021 at 09:52PM

नई दिल्ली भारतीय टीम ने रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे इंटरनैशनल सीरीज में 2-1 से जीत हासिल की। इसके साथ ही भारतीय टीम आईसीसी वर्ल्ड कप सुपर लीग में 7वें पायदान पर पहुंच गई है। इस लीग में इंग्लैंड टॉप पर है उसके 40 अंक हैं। हालांकि नंबर दो पर रहने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के भी इतने ही अंक हैं लेकिन नेट रनरेट के आधार पर वह इंग्लैंड से पीछे है। इस लीग में हर टीम को एक मैच जीतने पर 10 अंक मिलेंगे। मैच टाई, बेनतीजा या रद्द रहने पर पांच अंक मिलेंगे। और मैच हारने पर कोई अंक नहीं मिलेगा।
टीम मैच जीते हारे टाई/NR पॉइंट्स NRR पेनल्टीओवर
1 ENG 9 4 5 0/0 40 0.468 0
2 AUS 6 4 2 0/0 40 0.347 0
3 NZ 3 3 0 0/0 30 2.352 0
4 AFG 3 3 0 0/0 30 0.527 0
5 BAN 6 3 3 0/0 30 -0.128 0
6 WI 6 3 3 0/0 30 -0.876 0
7 IND 6 3 3 0/0 29 -0.252 1
8 PAK 3 2 1 0/0 20 -0.741 0
9 ZIM 3 1 2 0/0 10 -0.741 0
10 IRE 6 1 5 0/0 10 -1.076 0
11 SL 3 0 3 0/0 -2 -0.221 2
12 NL - - - - - - -
13 SA - - - - - - -

आज का दिन: वीरेंदर सहवाग बने थे 'मुल्तान का सुल्तान', ट्रिपल सेंचुरी लगाकर रचा था इतिहास March 28, 2021 at 09:25PM

नई दिल्ली 29 मार्च भारतीय क्रिकेट और वीरेंदर सहवाग के लिए बहुत खास है। इसी दिन साल 2004 में उन्होंने तिहरा शतक लगाया। और वह बने थे मुल्तान के सुल्तान। सामने था पाकिस्तान और सहवाग ने दिखाया था अपना दम। वह टेस्ट क्रिकेट में 300 रन बनाने पहले भारतीय बल्लेबाज बने। सहवाग ने आज के दिन पाकिस्तानी गेंदबाजों पर जमकर प्रहार किया था। सकलैन मुश्ताक ने 200 से ज्यादा रन दिए। सहवाग ने उस मैच में 309 रन बनाए थे और उन्हें मोहम्मद शमी ने आउट किया था। वीरेंदर सहवाग ने अपने टि्वटर अकाउंट पर मुल्तान की उस पारी का जिक्र करते हुए पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा है, '29 मार्च- मेरे लिए एक खास दिन है। मुझे इस दिन टेस्ट क्रिकेट में पहला तिहरा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बनने का सौभाग्य मिला। और सोने पर सुहागा यह कि यह स्कोर पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान में बनाया गया था।' संयोग की बात यह है कि चार साल बाद एक दिन पहले यानी 28 मार्च को अपना दूसरा तिहरा शतक लगाया। सहवाग ने चेन्नै में 28 मार्च को अपना तिहरा शतक पूरा किया और अगले दिन यानी 29 मार्च को 319 रन बनाकर आउट हुए। सर डॉन ब्रैडमैन टेस्ट क्रिकेट में दो तिहरे शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज थे। उनके बाद वीरेंदर सहवाग, ब्रायन लारा और क्रिस गेल टेस्ट मैच में दो तिहरे शतक लगा चुके हैं।