Friday, July 30, 2021

जानें कब और कहां देखें सिंधु और ताई के बीच सेमीफाइनल की लाइव स्ट्रीमिंग और टेलीकास्ट July 30, 2021 at 04:17PM

नई दिल्ली भारतीय महिला शटलर पीवी सिंधु (PV Sindhu) तोक्यो ओलिंपिक खेलों (Tokyo Olympics 2020) के महिला एकल स्पर्धा के सेमीफाइनल में शनिवार को चीनी ताइपे की ताई जु यिंग से भिड़ेंगी। रियो ओलिंपिक की सिल्वर मेडलिस्ट सिंधु यदि सेमीफाइनल में जीत दर्ज करने में सफल रहती हैं तो उनका कांस्य पदक पक्का हो जाएगा। 26 वर्षीय सिंधु ने क्वार्टर फाइनल में चौथी सीड जापान की अकाने यामागुची को 56 मिनट तक चले मुकाबले में 21-13, 22-20 से हराकर अंतिम 4 में जगह बनाई है। ताई जू यिंग ने दूसरे क्वॉर्टर फाइनल में थाइलैंड की रतचानोक इंतानोन को 14-21, 21-18, 21-18 से पराजित किया।

दूसरे सेमीफाइनल में चेन यी फेई और ही बिंग जियाओ के बीच मुकाबला होगा। वर्ल्ड नंबर वन ताई जू और सिंधू (PV Sindhu vs Tai Tzu-Ying) के बीच रोमांचक मुकाबले की उम्मीद है। ताई जू और सिंधु अब तक 20 बार आमने सामने हुई हैं जिनमें ताई जू यिंग ने 13 जबकि सिंधु ने 7 मुकाबले जीते हैं। पीवी सिंधु और ताई जू यिंग के बीच महिला सिंगल का सेमीफाइनल मैच कब खेला जाएगा? पीवी सिंधु और ताई जू यिंग के बीच महिला सिंगल का सेमीफाइनल मैच शनिवार (31 जुलाई) को खेला जाएगा। सिंधु और वर्ल्ड नंबर वन ताई जू यिंग के बीच कहां सेमीफाइनल मुकाबला कहां खेला जाएगा? सिंधु और ताई जू यिंग के बीच सेमीफाइनल मुकाबला तोक्यो के मुसाशिनो फोरेस्ट प्लाजा कोर्ट 1 पर खेला जाएगा। पीवी सिंधु और ताई जू यिंग के बीच सेमीफाइनल मुकाबला कितने बजे से खेला जाएगा? पीवी सिंधु और ताई जू यिंग के बीच सेमीफाइनल मुकाबला दोपहर 3: 20 बजे से खेला जाएगा। पीवी सिंधु और ताई जू यिंग के बीच सेमीफाइनल मुकाबले की लाइव टेलीकास्ट मैच भारत में कहां देख सकते हैं? सिंधु और ताई जू यिंग के बीच सेमीफाइनल मुकाबले की लाइव टेलीकास्ट सोनी टेन 2 (Sony TEN 2), सोनी टेन 2 एचडी , सोनी सिक्स (Sony SIX) और सोनी सिक्स एचडी टीवी पर देख सकते हैं। पीवी सिंधु और ताई जू यिंग के बीच सेमीफाइनल मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग (Live Streaming PV Sindhu vs Tai Tzu-Ying) कहां देखें? सिंधु और ताई जू यिंग के बीच सेमीफाइनल मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग आप सोनी लिव (Sony Liv) पर देख सकते हैं। रियो ओलिंपिक में भी हुई थी भिड़ंतइन दोनों शटलरों का आमना-सामना रियो ओलिंपिक के महिला एकल के राउंड-16 मुकाबले में हुआ था। यहां सिंधु ने सीधे गेम में ताई को 21-13 और 21-15 से हराया था। तोक्यो में जब सिंधु शनिवार को उतरेंगी तो रियो का कारनाम दोहराने की कोशिश करेंगी।

टोक्यो ओलिंपिक LIVE:भारत की निराशाजनक शुरुआत; तीरंदाजी में अतनुदास और बॉक्सिंग में अमित पंघल प्री-क्वार्टर फाइनल में हारे July 30, 2021 at 04:13PM

संघर्ष भरी दास्तां:17 साल पहले कार हादसे के बाद हाथ-पैर साथ छोड़ गए, 3 ऑपरेशन हुए, 9 माह बेड पर रही, पर हौसला नहीं छोड़ा, अब पैरालिंपिक में दिखाएंगी दम July 30, 2021 at 12:30PM

ट्रक की टक्कर से डॉक्टर बनने का सपना टूटा तो एकता ने ट्रैक बदलकर साबित की काबिलियत

मैच से पहले पिता बोले:मैनें मेरीकॉम को रोते देखा, तुम ऐसा खेलना कि ज्यूरी को शंका न रहे July 30, 2021 at 12:30PM

बॉक्सर लवलीना के पिता ने कहा- बेटी ने मां का ख्याल रख मेडल पक्का किया

इंग्लैंड को बड़ा झटका:स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से ब्रेक लिया, भारत के खिलाफ सीरीज नहीं खेलेंगे July 30, 2021 at 08:48AM

सोशल मीडिया से:विराट कोहली, बेटी वमिका और केएल राहुल-आथिया के साथ डरहम में वैकेशन एंजॉय कर रही हैं अनुष्का शर्मा, बोलीं- 'हम साथ-साथ हैं' July 30, 2021 at 04:04AM

बेन स्टोक्स ने क्रिकेट से लिया ब्रेक, भारत के खिलाफ नहीं खेलेंगे, जानें क्या है पूरा मामला July 30, 2021 at 07:48AM

लंदन इंग्लैंड को वनडे वर्ल्ड कप सहित कई सीरीज जितवाने वाले बेन स्टोक्स ने अचानक क्रिकेट से ब्रेक लेने का फैसला किया है। स्टार ऑलराउंडर ने अपने मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता में रखते हुए यह फैसला लिया है। वह क्रिकेट से अनिश्चितकाल के लिए अवकाश पर रहेंगे। वह भारत के खिलाफ चार अगस्त से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज में नहीं खेलेंगे। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड इसकी पुष्टि की है। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने बयान में कहा कि स्टोक्स ने अपने बाएं हाथ की उंगली के कारण भी विश्राम लिया है जो उनके इस महीने के शुरू में प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी तक पूरी तरह से ठीक नहीं हुई थी। कोविड काल में क्रिकेटरों का मानसिक स्वास्थ्य लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है, क्योंकि खिलाड़ियों को महीनों तक जैव सुरक्षित वातावरण में रहना पड़ रहा है। ईसीबी के क्रिकेट प्रबंध निदेशक एशले जाइल्स ने कहा कि बोर्ड स्टोक्स के फैसले का समर्थन करता है। उन्होंने कहा, ‘बेन ने अपनी भावनाओं और भलाई के बारे में खुलकर बात करके जबरदस्त साहस दिखाया है। हमारी प्राथमिकता हमेशा हमारे खिलाड़ियों का मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण रहा है और आगे भी रहेगा।’ स्टोक्स की जगह क्रेग ओवरटन को भारत के खिलाफ सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम में शामिल किया गया है। बता दें कि बेन स्टोक्स ने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज में कोविड-19 के करण अचानक पूरी टीम बदलने के बाद टीम की कप्तानी की थी। ऐसा है भारत-इंग्लैंड सीरीज का शेड्यूल पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 4 से 8 अगस्त तक नॉटिंघम में होगा। इसके बाद दूसरा टेस्ट 12 से 16 अगस्त तक लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर होगा। तीसरा टेस्ट मैच 25 से 29 अगस्त तक लीड्स और चौथा 2 से 6 सितंबर तक लंदन के द ओवल मैदान पर होगा। सीरीज का पांचवां टेस्ट मैच 10 से 14 सितम्बर तक मैनचेस्टर में खेला जाएगा। अब ऐसी है इंग्लैंड की टीमजो रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, डोम बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, जैक क्रॉली, सैम करन, हसीब हमीद, डैन लॉरेंस, जैक लीच, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, डोम सिबली, क्रैग ओवरटन, मार्क वुड।

पीवी सिंधु के गोल्डन ड्रीम की सबसे बड़ी चुनौती है यह खिलाड़ी, जानें कैसा है रेकॉर्ड July 30, 2021 at 07:15AM

तोक्योभारत की महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने तोक्यो ओलिंपिक में महिला एकल वर्ग के क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले में जापान की अकाने यामागुची को 2-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। अब उनका सामना चीनी ताइपे की दूसरी वरीय ताई जु यिंग से होगा जिन्होंने दूसरे क्वॉर्टर फाइनल में थाइलैंड की रतचानोक इंतानोन को 14-21, 21-18, 21-18 से हराया। दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी ताई जु और भारतीय खिलाड़ी को सबसे बड़ा प्रतिद्वंद्वी माना जाता है। यिंग का सिंधु के खिलाफ जीत का रेकॉर्ड 13-7 है। सिंधु पिछले तीन मुकाबलों में ताई जु से हार चुकी हैं, लेकिन वह महत्वपूर्ण टूर्नामेंट जैसे 2016 रियो ओलिंपिक, 2019 विश्व चैम्पियनशिप और 2018 विश्व टूर फाइनल्स में ताईवानी शटलर को पराजित करने में सफल रही थीं। रियो ओलिंपिक में भी हुई थी भिड़ंतइन दोनों शटलरों का आमना-सामना रियो ओलिंपिक के महिला एकल के राउंड-16 मुकाबले में हुआ था। यहां सिंधु ने सीधे गेम में ताई को 21-13 और 21-15 से हराया था। तोक्यो में जब सिंधु शनिवार को उतरेंगी तो रियो का कारनाम दोहराने की कोशिश करेंगी। ऐसा रहा QF का रोमांचरियो ओलिंपिक की रजत पदक विजेता सिंधु ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए चौथी सीड यामागुची को 56 मिनट तक चले मुकाबले में 21-13, 22-20 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। छठी सीड सिंधु ने यामागुची के खिलाफ पहला गेम आसानी से जीता लेकिन दूसरे गेम में उन्हें यामागुची से कड़ी टक्कर मिली। एक समय यामागुची ने बढ़त भी बना ली थी और ऐसा लग रहा था कि यह मैच तीसरे गेम तक जाएगा। हालांकि, सिंधु ने बिना देरी किए वापसी की और लगातार अंक लेकर मैच खत्म कर दिया।

ओलिंपिक में मेडल पक्का करने के बाद बोलीं लावलीना, देश के लिए जीतना चाहती हूं गोल्ड July 30, 2021 at 07:37AM

तोक्योभारत की महिला मुक्केबाज लवलीना बोगोर्हेन जिन्होंने सेमीफाइनल में जगह बनाई है, उनका कहना है कि वह देश के लिए स्वर्ण पदक लाना चाहती हैं। लवलीना ने ताइवान की नेन चिन चेन को 4-1 से हराकर तोक्यो ओलिंपिक के 69 किग्रा भार वर्ग के सेमीफाइनल में जगह बनाने के साथ ही देश के लिए कम से कम कांस्य पदक पक्का कर लिया है। लवलीना ने मुकाबले के बाद कहा, 'मैं कांस्य पदक पर रूकना नहीं चाहती हूं। मैं देश के लिए स्वर्ण पदक लाना चाहती हूं। पदक एक ही होता है, वो है स्वर्ण। इसके लिए मुझे सेमीफाइनल मुकाबले को लेकर तैयारी करनी होगी।' लवलीना ने अपने अगले मैच को लेकर कहा, 'मैंने फिलहाल कोई रणनीति नहीं बनाई है। मैंने अपने प्रतिद्वंद्वी के कुछ वीडियो देखे हैं लेकिन मुझे उनके मुकाबले देखकर ही कुछ रणनीति तैयार करनी होगी।' चिन चेन के खिलाफ मुकाबले को लेकर उन्होंने कहा, 'मेरे लिए चुनौती थी कि मैं खुद को कैसे साबित करूं। मैंने यह नहीं सोचा था कि मुझे दूसरे को साबित करना है लेकिन मैं खुद को साबित करके दिखाना चाहती थी कि यही मौका है। मैंने इस मैच के लिए कुछ रणनीति नहीं बनाई थी। मुझे बहुत अच्छा लगा और खेल कर काफी मजा आया।' लवलीना ने कहा, 'मेरा लक्ष्य स्वर्ण पदक लाना ही है और मैं उसके लिए तैयारी करूंगी। लेकिन उससे पहले मुझे सेमीफाइनल की बाधा करनी होगी।' उन्होंने कहा, 'मैं पहले निडर नहीं थी और शुरूआत में काफी डरती थी। लेकिन जब से मैंने खुद के ऊपर विश्वास करना शुरू किया और यह सोचना बंद कर दिया लोग मेरे बारे में क्या कहेंगे, तभी से मैं निडर हो गई।' लवलीना ने कहा, 'कोरोना के कारण मेरे कुछ टूनार्मेंट मिस हुए और इस कारण प्रतियोगिताएं भी कम हो रही थी। मुझे कोरोना हुआ था जिस वजह से मैंने एक टूनार्मेंट मिस कर दिया। मैंने उस वक्त सोचा कि अगर फाइट नहीं हो रही है तो मैं कैसे तैयारी करूं। लेकिन मेरे कोच और सभी के समर्थन के कारण सबकुछ सही तरह हो सका।' उन्होंने कहा कि वह मोहम्मद अली की बहुत बड़ी प्रशंसक हैं और उनके कुछ ट्रिक्स को फोलो करती हैं। लवलीना ने साथ ही कहा कि छह बार की विश्व चैंपियन और 2012 लंदन ओलिंपिक में कांस्य पदक जीत चुकीं एमसी मेरी कॉम उनकी प्रेरणास्रोत्र हैं। लवलीना का सेमीफाइनल में सामना चार अगस्त को तुर्की की बुसेनाज सुरमेनेली से होगा।

तोक्यो ओलिंपिक में 31 जुलाई का कार्यक्रम, जानें भारतीय ऐथलीट कब किस खेल में लेंगे हिस्सा July 30, 2021 at 04:32AM

तोक्योतोक्यो ओंलिपिक में शनिवार का दिन भारत के लिए बेहद खास है। गोल्ड मेडल की दावेदार पीवी सिंधु अपने सेमीफाइनल मुकाबले में उतरेंगी तो अतनु दास अपना सफर आगे बढ़ाने उतरेंगे। तोक्यो ओलिंपिक में भारत का शनिवार का कार्यक्रम इस प्रकार है... तीरंदाजी
  • अतनु दास बनाम ताकाहारू फुरुकावा (जापान), क्वॉर्टर फाइनल, सुबह 7.18 बजे।
ऐथलेटिक्स
  • महिला चक्का फेंक, सीमा पूनिया, क्वॉलिफिकेशन ग्रुप ए, सुबह छह बजे से
  • महिला चक्का फेंक, कमलप्रीत कौर, क्वॉलिफिकेशन ग्रुप बी, सुबह 7.25 बजे से
  • पुरुष लंबी कूद, सिरिशंकर क्वॉलिफिकेशन ग्रुप बी, दोपहर 3:40 बजे
बैडमिंटन
  • महिला एकल सेमीफाइनल पीवी सिंधु बनाम ताइ जू यिंग (चीनी ताइपे), दोपहर 3:20 बजे।
मुक्केबाजी
  • अमित पंघाल बनाम युबेर्जेन रिवास (कोलंबिया) 52 किग्रा पुरुष प्री-क्वॉर्टर फाइनल, सुबह 7:30 बजे
  • पूजा रानी बनाम ली कियान (चीन) 75 किग्रा महिला प्री-क्वॉर्टर फाइनल, दोपहर 3:36 बजे
गोल्फ
  • अनिर्बान लाहिड़ी और उदयन माने, पुरुषों का व्यक्तिगत स्ट्रोक प्ले , सुबह 4:15 बजे से
हॉकी
  • भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, महिला पूल ए मैच, सुबह 8:45 बजे
सेलिंग (पाल नौकायन)
  • केसी गणपति और वरुण ठक्कर , पुरुषों की स्किफ में रेस 10, 11 एवं 12। सुबह 8:35 बजे से
निशानेबाजी
  • अंजुम मौद्गिल और तेजस्वी सावंत, महिला 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन क्वॉलिफिकेशन, सुबह 8:30 बजे

श्रीलंका ने 3 दिग्गज खिलाड़ियों पर लगाया एक वर्ष का बैन, भारी भरकम जुर्माना भी ठोका July 30, 2021 at 05:28AM

कोलंबोश्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने पांच सदस्यीय अनुशासन समिति की रिपोर्ट के आधार पर हाल के ब्रिटेन दौरे के दौरान जैव सुरक्षित वातावरण का उल्लंघन करने के लिए 3 खिलाड़ियों पर प्रतिबंध लगाया है। बल्लेबाज धनुष्का गुणतिलका, कुसाल मेंडिस और विकेटकीपर निरोशन डिकवेला पर एक-एक वर्ष का प्रतिबंध और (10 मिलियन श्रीलंकाई रुपयों का जुर्माना लगाया गया है, जो भारतीय रुपयों में 37 लाख से ज्यादा है) लगभग 38 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। अनुशासन समिति ने अपनी रिपोर्ट में 18 महीने का प्रतिबंध लगाने की सिफारिश की थी। इसके अलावा उन पर 25,000 डालर का जुर्माना भी लगाने की वकालत की थी। इन तीनों ने जून में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मैच से पहले डरहम में कोविड सुरक्षा के लिये तैयार किए गए जैव सुरक्षित वातावरण का उल्लंघन किया था। इन तीनों को तुरंत ही निलंबित करके वापस स्वदेश भेज दिया गया था। एक न्यायधीश की अगुवाई वाली पांच सदस्यीय अनुशासन समिति ने इन तीनों को दोषी पाया है। भारत के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए इन तीनों के नाम पर विचार नहीं किया गया था।

क्रुणाल, गौतम और चहल छूटे श्रीलंका, शिखर धवन समेत ये खिलाड़ी लौटे स्वदेश July 30, 2021 at 03:42AM

कोलंबोकोरोना वायरस से संक्रमित हुए कृष्णप्पा गौतम, युजवेंद्र चहल और क्रुणाल पंड्या के बिना शिखर धवन की नेतृत्व वाली भारत की सीमित ओवरों की टीम शुक्रवार शाम श्रीलंका से बेंगलुरु पहुंची। क्रुणाल के कोविड-19 पॉजिटिव होने के बाद गौतम और चहल उन आठ खिलाड़ियों में शामिल थे, जो क्वारंटीन पर थे। गौतम और युजवेंद्र चहल को रवानगी पूर्व जांच में कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया जिसके कारण उन्हें श्रीलंका में ही रुके रहना होगा। बीसीसीआई के सूत्र ने कहा, ‘युजी (चहल) और गौतम पॉजिटिव पाए गए हैं, टीम को क्रुणाल पंड्या के बिना चार्टर फ्लाइट से बेंगलुरु लौटना था। लेकिन नियमों के अनुसार गौतम और युजी को अब श्रीलंका में सात दिन के क्वारंटीन में रहना होगा। यह दल बेंगलुरु पहुंच गया है।’ सूत्र ने कहा, ‘वे बेंगलुरु से अपने-अपने शहरों के लिए विमान लेंगे। उन्हें मुंबई और कोलंबो में बायो-बबल के अंदर छह सप्ताह से अधिक समय बिताने के बाद जरूरी ब्रेक मिलेगा।’ प्रत्येक सदस्य को लौटने के लिए फ्लाइट पकड़ने से पहले आरटी-पीसीआर परीक्षण कराना था। गौतम और चहल को भी पॉजिटिव पाया गया जो क्रुणाल की करीबी संपर्क माने जा रहे थे। छह अन्य क्रिकेटर- हार्दिक पंड्या, मनीष पांडे, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, पृथ्वी साव और दीपक चाहर जांच में नेगेटिव आने के बाद स्वदेश रवाना हो गए थे। टी20 सीरीज के पहले मैच के बाद सभी नौ खिलाड़ी एक साथ थे और फिर 27 जुलाई को दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय के दिन, क्रुणाल को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया। इस मैच को एक दिन के लिए टालना पड़ा और उनके आठ करीबी संपर्कों को भी पर क्वारंटीन कर दिया गया। यह पता चला है कि बीसीसीआई सचिव जय शाह ने यह सुनिश्चित करने के लिए विशेष पहल की कि ये सभी खिलाड़ी नेगेटिव जांच रिपोर्ट आने तक क्वारंटीन में रहे। उनका यह फैसला सही साबित हुआ क्योंकि गौतम और चहल मंगलवार को जांच में नेगेटिव थे लेकिन आज उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी। साव और सूर्य को ब्रिटेन रवाना होना है जहां वे आवेश खान और वॉशिंगटन सुंदर के स्थान पर टीम से जुड़ेंगे जो चोटिल हो गए थे। समझा जा रहा है कि दोनों खिलाड़ी नॉटिंघम में ही कड़े क्वारंटीन में रहेंगे। भारतीय टीम का डरहम में अभ्यास सत्र शुक्रवार को खत्म हो गया। टीम यही से नॉटिंघम रवाना होगी।

ओलिंपिक गोल्ड जीतने पर पंजाबी हॉकी प्लेयर्स को मिलंगे इतने रुपये, खेल मंत्री ने किया ऐलान July 30, 2021 at 03:12AM

चंडीगढ़पंजाब के खेल मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी ने शुक्रवार को घोषणा की कि तोक्यो ओलिंपिक में हिस्सा ले रहे राज्य के हॉकी खिलाड़ियों को स्वर्ण पदक जीतने की स्थिति में 2.25 - 2.25 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। इससे पहले घोषणा की गई थी अगर टीम स्वर्ण पदक जीतती है तो टीम को 2.25 करोड़ दिए जाएंगे। सोढ़ी ने आधिकारिक बयान में कहा कि पंजाब के कुल 20 खिलाड़ियों में से 11 खिलाड़ी भारतीय हॉकी टीम के लिए तोक्यो ओलिंपिक में अपना सर्वश्रेष्ठ दे रहे हैं। पुरुष टीम ने पांच में से चार लीग मैच जीतकर तोक्यो में क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचकर पदक जीतने की उम्मीद जगा दी है।

हॉकी में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी:आखिरी पूल मैच में जापान को 5-3 से रौंदा; 4 मुकाबले जीतकर टीम इंडिया ने 49 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी की July 30, 2021 at 02:58AM

मेडल पक्का करने के बाद बोलीं पीवी सिंधु, गलतियां नहीं की, इसलिए यामागुची को हरा सकी July 30, 2021 at 03:10AM

तोक्योविश्व चैंपियन पीवी सिंधु ने शुक्रवार को कमाल का प्रदर्शन किया और जापान की दुनिया की पांचवें नंबर की खिलाड़ी अकाने यामागुची को सीधे गेम में हराते हुए तोक्यो ओलिंपिक की महिला एकल के सेमीफाइनल में एंट्री पा ली। यह गेम 56 मिनट तक चला और भारतीय शटलर ने से मुकाबला अपने नाम किया। इसके साथ ही ओलिंपिक गोल्ड मेडल कर उम्मीद बरकरार है। उन्होंने रियो ओलिंपिक-2016 में सिल्वर मेडल अपने नाम किया था। छठी वरीय सिंधु ने मैच के बाद कहा, ‘पहला गेम ज्यादातर समय मेरे नियंत्रण में था। मैं बढ़त बना रही थी लेकिन मैं डटी रही क्योंकि पिछले मैचों में उसने वापसी कर ली थी। पर मैंने बढ़त कायम रखी और इसे जीत लिया।’ उन्होंने कहा, ‘दूसरे गेम में मैं बढ़त बना रही थी लेकिन फिर उसने वापसी की। लेकिन मैंने भी सामना किया, मैंने उम्मीद नहीं गंवायी और उसी लय में खेलना जारी रखा। मैं जिस तरह से खेली, ज्यादा गलतियां नहीं की, उससे खुश हूं।’ मैच से पहले सिंधु का जापानी खिलाड़ी के खिलाफ जीत का रेकॉर्ड 11 - 7 था जिसे उन्होंने इस साल मार्च में ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप में हराया था। यामागुची ने दूसरे गेम में वापसी की कोशिाश की लेकिन सिंधु ने उन पर 19 भिड़ंत में 12वीं जीत दर्ज की। भारतीय खिलाड़ी ने कहा, ‘मैं नर्वस नहीं थी, हालांकि वह गेम पॉइंट पर थी। मेरे कोच कह रहे थे- ध्यान लगाए रखो, तुम पहुंच जाओगी। वह लगातार मेरा समर्थन कर रहे थे, मैं खुश हूं कि दो गेम में वापसी कर सकी।’ उन्होंने कहा, ‘मैंने इसके लिए बहुत मेहनत की है। अब जाकर मैं थोड़ा सहज महसूस करूंगी और अगले मैच के लिए तैयारी करूंगी। मैं खुश हूं लेकिन मुझे अगले मैच की तैयारी करनी है।’ अब ताई जु यिंग से होगा मुकाबलाअब उनका सामना चीनी ताइपे की दूसरी वरीय ताई जु यिंग से होगा जिन्होंने दूसरे क्वॉर्टर फाइनल में थाइलैंड की रतचानोक इंतानोन को 14-21, 21-18, 21-18 से हराया। चीन की चेन यु फेई और ही बिंग जियाओ सेमीफाइनल में पहुंचने वाली अन्य दो खिलाड़ी हैं। दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी ताई जु को कोच पार्क ताए सांग भारतीय खिलाड़ी की सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्वी मानते हैं और जिनका सिंधु के खिलाफ जीत का रेकॉर्ड 13-7 है। सिंधु पिछले तीन मुकाबलों में ताई जु से हार चुकी हैं लेकिन वह महत्वपूर्ण टूर्नामेंट जैसे 2016 रियो ओलिंपिक, 2019 विश्व चैम्पियनशिप और 2018 विश्व टूर फाइनल्स में ताईवानी शटलर को पराजित करने में सफल रही थीं।

'कॉम ठीक था पर मेरी कॉम नहीं' ओलिंपिक में जर्सी पर कैसा विवाद, क्या कहते हैं नियम July 30, 2021 at 02:07AM

तोक्योओलिंपिक में कुछ भारतीय मुक्केबाजों की पोशाक पर उनका नाम और देश का नाम नहीं होने पर विवाद हुआ जिसमें दिग्गज एमसी मेरी कॉम ने भी आरोप लगाया था कि आयोजकों से उचित स्पष्टीकरण के बिना उनके अंतिम -16 मुकाबले से कुछ मिनट पहले पोशाक बदलने पर मजबूर कर दिया था। मेरी कॉम गुरुवार को और फिर लवलीना बोरगोहेन शुक्रवार को जब रिंग में उतरीं तो उनकी पोशाक के पीछे ना तो उनका नाम था ना ही देश का नाम। प्री-क्वॉर्टर फाइनल मैच में अपने मुकाबले को 2-3 से गंवाने के बाद मेरी कॉम ने कहा था, ‘यह थोड़ा परेशान करने वाला था कि उन्होंने मुझे बाउट से ठीक पांच मिनट पहले ड्रेस बदलने के लिए कहा। उस समय दरअसल, मेरे नाम की घोषणा हो चुकी थी।’ उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना है कि मुझे परेशान करने के लिए यह जानबूझकर की गई कार्रवाई थी। मैंने पहले राउंड के मैच को इसी तरह के कपड़े में जीत दर्ज की थी। वहां भी मेरा नाम मेरी कॉम और भारत लिखा था।’ भारतीय मुक्केबाजी के हाई परफार्मेंस निदेशक सैंटियागो नीएवा के साथ बातचीत और अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति के नियमों को देखने के बाद इस विवाद की जड़ के बारे में पता चला। नीएवा ने कहा, ‘मुक्केबाजों को अपने उपनाम या दिए गए नाम को पोशाक पर इस्तेमाल करने की अनुमति है। ऐसे में अगर उसके पीठ पर कॉम होता, तो कोई समस्या नहीं होती या सिर्फ मांगटे भी ठीक था।’ उन्होंने कहा, ‘उन्हें मेरी कॉम लिखे कपड़े को पहनने की इजाजत नहीं थी। लवलीना के साथ भी ऐसा ही हुआ। उनके कपड़े पर भी पूरे नाम की जगह बोरगोहेन होना चाहिए था। नीएवा ने कहा, ‘इसमें कोई बड़ी समस्या नहीं है। हमने लवलीना के लिए नई ड्रेस मंगाई है। वह सेमीफाइनल में उसे ही पहनेंगी।’ मेरी कॉम की शिकायत यह थी कि उन्हें बिना करण बताये ही मुकाबले से ठीक पहले कपड़े को बदलने पर मजबूर किया गया। नीएवा ने कहा कि यह टीम के तौर पर यह बड़ा मुद्दा नहीं हैं उन्होंने कहा, ‘देखिये, जब तक आपको रिंग में उतरने से रोका नहीं जा रहा है तब तक कोई समस्या नहीं है।’ ड्रेस को लेकर पर आईओसी के नियम कहते हैं कि ‘ऐथलीट का नाम (पारिवारिक नाम) ड्रेस के पीछे (पीठ पर) लिखा जा सकता है’ और राष्ट्रीय ध्वज या राष्ट्रीय ओलिंपिक समिति के प्रतीक को ‘बनियान, शॉर्ट्स और स्कर्ट पर तय जगह पर इस्तेमाल की अनुमति है।’

पीवी सिंधु के तीन नए हथियार:कोच विमल कुमार बोले- बेहतर डिफेंस, बढ़ा हुआ कॉन्फिडेंस और जोरदार बैक हैंड ने सिंधु को बनाया गोल्ड की दावेदार July 30, 2021 at 01:39AM

ओलिंपिक में भारत का जलवा जारी, पूल के आखिरी मुकाबले में जापान को 5-3 से हराया July 30, 2021 at 01:15AM

तोक्योभारतीय पुरुष हॉकी टीम का जलवा तोक्यो ओलिंपिक में जारी रहा। उसने पूल के आखिरी मुकाबले में अपने ग्रुप की टॉप टीम जापान को 5-3 से हरा दिया है। भारत के लिए गुरजंत ने दो गोल, जबकि हरमनप्रीत सिंह, शमशेर और नीलकांत शर्मा ने एक-एक गोल दागा। पहले ही क्वॉर्टर फाइनल में एंट्री पा चुकी टीम इंडिया ने मैच के शुरुआती से ही आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया, जिसकी वजह से मेजबान पर अतिरिक्त दबाव बना। मैच के पहले क्वॉर्टर में भारत ने दमदार शुरुआत की और 12वें मिनट में ही 1-0 की बढ़त बना ली है। उसके लिए हरमनप्रीत सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर के जरिए गोल दागा। हरमनप्रीत सिंह इस ओलिंपिक में ये चौथा गोल है। यह क्वॉर्टर पूरी तरह भारत के पक्ष में गया, जबकि दूसरे क्वॉर्टर में भी उसने गोल दागा। 17वें मिनट में गुरजंत ने सिमरनजीत सिंह के पास पर मैदानी गोल दागते हुए भारत को 2-0 बढ़त दिला दी। यहां भारतीय खिलाड़ी ने जापान के डिफेंस को बुरी तरह चकमा दिया। हालांकि, 19वें मिनट में केंटा टनाका ने जापान के लिए पहला गोल दागा। उनके स्टीक से निकली गेंद बीरेंदर लाकड़ा को छकाते हुए गोल पास्ट में समा गई। इस तरह दूसरे क्वॉर्टर में दोनों टीमों ने 1-1 गोल किया। हाफ टाइम तक भारत जापान पर 2-1 की बढ़त बनाया हुए था। तीसरे क्वॉर्टर मे भी दो गोल हुए। एक भारत ने किया, जबकि दूसरा मेजबान जापान के नाम रहा। जापान ने 31वें मिनट में गोल कर भारत की बराबरी की, लेकिन इसके तुरंत ही बाद भारत ने एक बार फिर बढ़त हासिल कर ली। जापान के लिए कोटा वटानबे ने किया तो भारत के लिए तीसरा गोल शमशेर ने किया। चौथे और आखिरी क्वॉर्टर में भारत के लिए नीलकांत ने 51वें मिनट में गेंद जाल में उलझाते हुए भारत को 4-2 की बड़ी बढ़त दिला दी। भारत के लिए आखिरी गोल गुरजंत की स्टिक से निकला। उन्होंने यह गोल 56वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर दागा हालांकि, जापान ने भी अंत तक हार नहीं मानी और मुराता ने 59वें मिनट में गोल दाग स्कोर 5-3 कर दिया। निर्धारित समय तक जापान बढ़त हासिल नहीं कर सका और उसे हार का सामना करना पड़ा।

56 मिनट में जीतीं सिंधु:दूसरे गेम में 18-20 से पीछे थीं भारतीय खिलाड़ी, यहां से लगातार 4 पॉइंट जीतकर मुकाबला अपने नाम किया July 30, 2021 at 12:04AM

15 फोटोज में पीवी सिंधु की धमाकेदार जीत:अकाने को थकाने के बाद सिंधु ने जीता क्वार्टर फाइनल, अगले राउंड में वर्ल्ड नंबर-1 ताईजु यिंग से हो सकता है मुकाबला July 30, 2021 at 12:30AM

तोक्यो ओलिंपिक: पीवी सिंधु का गजब खेल, यामागुची को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचीं July 29, 2021 at 11:54PM

तोक्यो भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने तोक्यो ओलिंपिक की महिला एकल स्पर्धा के क्वॉर्टरफाइनल में जापान की अकाने यामागुची को 56 मिनट में 21-13 , 22-20 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। रियो ओलिंपिक 2016 की सिल्वर मेडलिस्ट ने इस तरह बैडमिंटन में पहले ओलिंपिक स्वर्ण पदक की उम्मीद बनाए रखी। अब उनका सामना थाईलैंड की रतचानोक इंतानोन और चीनी ताइपे की ताई जु यिंग के बीच होने वाले दूसरे क्वॉर्टरफाइनल के विजेता से होगा। मौजूदा विश्व चैंपियन सिंधु ने दुनिया की पांचवें नंबर की खिलाड़ी यामागुची के खिलाफ 11-7 के जीत के रेकॉर्ड का फायदा उठाकर पहला गेम महज 23 मिनट में 21-13 से अपने नाम कर लिया। दूसरे गेम में यामागुची ने वापसी करने की कोशिश की लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने उन्हें ऐसा नहीं करने दिया और 33 मिनट में जीत दर्ज कर अंतिम चार में जगह पक्की की।

ओलिंपिक में पदक पक्का कर चुकीं लवलीना बनी थीं ‘किक बॉक्सर’ से मुक्केबाज July 29, 2021 at 11:02PM

नयी दिल्ली ओलंपिक में देश के लिए दूसरा पदक पक्का करने वाली मुक्केबाज को इस खेल से जुड़ने के लिए प्रेरित करने वाले भारतीय खेल प्राधिकरण के कोच पदम बोरो ने एक दिन पहले ही कह दिया था ,'वह आराम से जीतेगी, कोई टेंशन नहीं है।’लवलीना पहले ‘किक-बॉक्सर’ थी और उन्हें एमेच्योर मुक्केबाजी में लाने का श्रेय बोरो को जाता है। उनकी इस शिष्या ने शुक्रवार को उन्हें निराश भी नहीं किया। असम की 23 वर्ष की मुक्केबाज ने 4 . 1 से जीत दर्जविश्व चैम्पियनशिप में दो बार कांस्य पदक जीतने वाली लवलीना ने 69 किग्रा भारवर्ग के मुकाबले में शानदार संयम का प्रदर्शन करते हुए पूर्व विश्व चैम्पियन चीनी ताइपे की नियेन चिन चेन को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश के साथ तोक्यो ओलंपिक की मुक्केबाजी स्पर्धा में भारत का पदक पक्का कर दिया । वह मुक्केबाजी में पदक जीतने वाली तीसरी भारतीय खिलाड़ी है। असम की 23 वर्ष की मुक्केबाज ने 4 . 1 से जीत दर्ज की । अब उसका सामना मौजूदा विश्व चैम्पियन तुर्की की बुसानेज सुरमेनेली से होगा जिसने क्वार्टर फाइनल में उक्रेन की अन्ना लिसेंको को मात दी । लवलीना का सफरलवलीना का खेलों के साथ सफर असम के गोलाघाट जिले के बरो मुखिया गांव से शुरू हुआ। यह स्थान काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान के लिए भी प्रसिद्ध है। उनकी बड़ी बहनें लीचा और लीमा किक-बॉक्सर हैं और सीमित साधनों के बाद भी उनके माता-पिता बच्चों की खेल महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने से कभी पीछे नहीं हटे। बोरो ने कहा, ‘उन्होंने (माता-पिता) ने लवलीना का पूरा समर्थन किया, वे अक्सर मेरे साथ उसके खेल पर चर्चा करते थे और उसके सपनों के लिए कुछ भी करने को तैयार थे।’ लवलीना असम की पहली ओलंपियनलवलीना ने किसी को निराश नहीं किया। हमेशा मुस्कुराती रहने वाली यह मुक्केबाज तोक्यो का टिकट कटाकर असम की पहली महिला ओलंपियन बनी। उन्होंने इसे पदक में बदल कर और भी यादगार बना दिया। इस 23 साल की खिलाड़ी की जीत को भारतीय महिला मुक्केबाजी में नये अध्याय की तरह देखा जा रहा है। दिग्गज एमसी मैरीकॉम के ओलंपिक से बाहर होने के बाद लवलीना ने अपने करियर के सबसे यादगार पल के साथ भारतीय प्रशंसकों को जश्न मनाने का मौका दिया। कोरोना से हो गईं थीं संक्रमितबोरो ने कहा, ‘उनमें एक अच्छा मुक्केबाज बनाने की प्रतिभा थी और उसकी शरीर भी मुक्केबाजी के लिए उपयुक्त है। हमने केवल उसका मार्गदर्शन किया। करियर के शुरू में भी उसका शांत दिमाग उनकी सबसे खास बात थी। वह ऐसी नहीं है जो आसानी से हार मान जाये। वह तनाव नहीं लेती है।’ उन्होंने कहा, ‘‘वह बहुत अनुशासित खिलाड़ी है।’ उनकी मां ममोनी का पिछले साल किडनी प्रत्यारोपण हुआ था। लवलीना ने उस समय कुछ दिनों के लिए उनसे मुलाकात की लेकिन टूर्नामेंटों की तैयारियों के लिए 52 दिनों के लिए यूरोप जाने से पहले वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गयी। कांस्य पदक जीतायह प्रशिक्षण दौरा उनके लिए महत्वपूर्ण था, क्योंकि महामारी के कारण भारत में कई तरह की पाबंदियां थी। मुक्केबाजों को शिविरों के फिर से खुलने के बाद भी कई दिनों तक उन्हें स्पैरिेग (दूसरे मुक्केबाज के साथ अभ्यास) की अनुमति नहीं थी। दूसरे खिलाड़ियों से अलग रह कर उनके लिए तैयारी करना मुश्किल था और इसका असर एशियाई चैम्पियनशिप में भी दिखा, जहां वह पहले ही बाउट में हार गयी। ड्रॉ के छोटे होने के कारण हार के बावजूद भी उन्हें कांस्य पदक मिला। एकाग्रता ही उनका असली हथियारलवलीना अपने आत्मविश्वास की कमी के बारे में बात करने से कभी पीछे नहीं हटी, ऐसा 2018 राष्ट्रमंडल खेलों से पहले दौर से बाहर होने के बाद हुआ था। उन्होंने अपनी एकाग्रता को बनाये रखने के लिए ध्यान (मेडिटेशन) का सहारा लिया। इसी एकाग्रता ने उसे शुक्रवार को तोक्यो उनके करियर का सबसे बड़ा पुरस्कार दिया।

दूसरे ओलिंपिक मेडल की दहलीज पर सिंधु:टोक्यो में सेमीफाइनल में पहुंचीं सिंधु; माता-पिता वॉलीबॉल प्लेयर, 9 साल की उम्र से गोपीचंद की एकेडमी में ट्रेनिंग शुरू की July 29, 2021 at 11:20PM