Tuesday, October 26, 2021

डिकॉक के साथ खड़ी दक्षिण अफ्रीकी टीम, पहले अश्वेत कप्तान बावुमा ने दिया साथ October 26, 2021 at 06:26AM

दुबईदक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेंबा बावुमा ने मंगलवार को कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 विश्व कप के मैच से ठीक पहले नस्लवाद के खिलाफ घुटने के बल बैठने का निर्देश देना सही नहीं था, उन्होंने आदेश मानने से इनकार करके मैच नहीं खेलने वाले क्विंटोन डिकॉक का साथ देने का भी वादा किया। डिकॉक ने टॉस से पहले मैच से नाम वापिस ले लिया क्योंकि वह ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ अभियान के तहत घुटने के बल बैठने की मुहिम का हिस्सा नहीं बनना चाहते थे। दक्षिण अफ्रीका के पहले अश्वेत कप्तान बावुमा ने कहा, ‘क्विंटन वयस्क है। हम उसके फैसले का सम्मान करते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘जहां तक हमारी बात है तो क्विंटॉन अभी भी टीम का सदस्य है। उसे जो भी सहयोग चाहिये होगा, हम देंगे । हम उसके साथ होंगे । आगे बातचीत की जरूरत होगी तो की जाएगी।’ बावुमा ने कहा, ‘मैच से ठीक पहले इस तरह का निर्देश मिलना सही नहीं था, लेकिन निर्देश कभी भी मिलता तो इन हालात का सामना करना ही था। खिलाड़ी के तौर पर इससे निपटना होगा। एक टीम के तौर पर हम क्विंटोन के नहीं खेलने की खबर से हैरान थे ।वह बड़ा खिलाड़ी है। सिर्फ बल्लेबाज के तौर पर ही नहीं बल्कि सीनियर खिलाड़ी के तौर पर भी।’

World T20: न्यूजीलैंड को हरा पाकिस्तान टॉप पर, शोएब मलिक और रऊफ रहे जीत के हीरो October 26, 2021 at 07:28AM

शारजाहपाकिस्तान ने टी-20 वर्ल्ड कप-2021 के सुपर-12 ग्रप-2 में अपना दूसरा मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत लिया है। उसने हारिस रऊफ के 4 विकेटों की मदद से पहले न्यूजीलैंड को 8 विकेट पर 134 रनों पर रोका। इसके बाद शोएब मलिक (नाबाद 26) और मोहम्मद रिजवान (33) की जोरदार बैटिंग के दम पर 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। यह उसकी लगातार दूसरी जीत है। उसने पहले मैच मेंं भारत पर एतिहासिक जीत दर्ज की थी। इसके साथ ही वह पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गया है। टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 134 रन ही बना सकी। शारजाह की धीमी पिच पर पाकिस्तान के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कीवी के बल्लेबाजों को बड़े स्कोर की तरफ जाने से रोक दिया। अब पाकिस्तान को जीतने के लिए 135 रन बनाने होंगे। पाकिस्तान की ओर से हारिस रऊफ ने सबसे ज्यादा चार विकेट झटके, जबकि इमाद वसीम और मोहम्मद हफीज ने एक-एक विकेट लिया। पिछले मैच के हीरो रहे शाहीन शाह अफरीदी को इस मैच में एक विकेट के ही संतुष्ट करना पड़ा। इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड टीम की शुरुआत शारजाह की धीमी पिच पर बेहद खराब रही और टीम ने पावर प्ले में एक विकेट के नुकसान पर 42 रन बनाए। इस दौरान, रऊफ ने मार्टिन गप्टिल को जल्द ही आउट कर दिया। इसके बाद डेरिल मिशेल ने एक चौक और दो छक्कों की मदद से 20 गेंदों में 27 रन बनाकर वसीम की गेंद पर आउट हो गए। चौथे नंवर पर बल्लेबाजी के लिए आए जेम्स नीशाम को जल्द ही हफीज ने पवेलियन भेज दिया। पाकिस्तान की जबरदस्त गेंदबाजी के कारण न्यूजीलैंड टीम का रन रेट लगातार गिरता रहा। कप्तान केन विलियमसन और डेवोन कॉनवे मैदान पर डटे रहे और इन दोनों के बीच 34 रनों की साझेदारी हुई। इसके बाद विलियमसन 25 रन बनाकर रन आउट हो गए। इसके बाद कॉनवे (27), ग्लेन फिलिप्स (13) और टिम सेफर्ट (8) ने रन बनाकर टीम का स्कोर 134 रनों तक पहुंचाया।

'नमाज' पर वकार यूनिस की बड़ी बेइज्जती, रमीज राजा बोले- वह तो अपने ही देश की इज्जत नहीं करते October 26, 2021 at 07:17AM

नई दिल्लीपाकिस्तान के महान गेंदबाजों में से एक वकार यूनिस की इज्जत तार-तार होते दिख रही है। 'हिंदुओं के बीच नमाज' वाले बयान पर उनके ही साथी और मौजूदा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख रमीज राजा ने ऐसा बयान दिया है, जिसके बारे में शायद ही किसी ने कल्पना की होगी। उन्होंने भारतीय क्रिकेट कॉमेंटेटर हर्षा भोगले के ट्वीट पर ही रिप्लाई करते हुए कहा कि वकार तो अपने ही देश की इज्जत नहीं करते। उनसे इससे अधिक की उम्मीद क्या की जाय। रमीज राजा ने ट्वीट में लिखा- जरा भी आश्चर्य नहीं हुआ। मैं अपने अनुभव से बता सकता हूं कि एक आदमी जो अपने देश की भाषाओं और शहरों के बारे में नस्लवादी है, वह आसानी से धार्मिक मतभेदों के बारे में इस तरह की नकारात्मक टिप्पणी कर सकता है। साथ ही रमीज ने #alwaysbitter (हमेशा कड़वा) #alwaysnegative (हमेशा नकारात्मक) टैग भी लिखे। उल्लेखनीय है कि वकार यूनिस ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 में पाकिस्तान की भारत पर जीत के बाद खेल का आकलन करते-करते अलग ही बात करने लग गए। मैच के दौरान ड्रिंक्‍स ब्रेक के वक्‍त रिजवान ने मैदान पर ही नमाज पढ़ी। इसे सारी दुनिया ने देखा। इसमें दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में शामिल रहे वकार भी शामिल थे। वकार ने लेकिन इस पर जो कहा उसे लेकर कई लोगों को निराशा हुई। वकार इस बात से खुश थे कि रिजवान ने 'हिंदुओं के बीच नमाज पढ़ी। उन्होंने कहा, सबसे अच्‍छी बात जो रिजवान ने की कि उसने माशाअल्‍लाह... उसने ग्राउंड में खड़े होकर नमाज पढ़ी जो कि हिंदुओं के बीच में खड़े होके... तो वह बहुत स्‍पेशल था। उनकी इस टिप्पणी पर मशहूर कॉमेंटेटर हर्षा भोगले भी निराश दिखे। उन्होंने उम्मीद जताई कि वह माफी मांगेंगे। मशहूर कॉमेंटेटर हर्षा भोगले भी वकार यूनिस के इस बयान से बहुत निराश नजर आए। उन्होंने लिखा, 'वकार युनिस के कद के इनसान का यह कहना कि रिजवान को हिंदुओं के सामने नमाज पढ़ते देखना उसके लिए बहुत खास था, मेरे लिए जिंदगी की सबसे निराशाजनक बातों में से एक है। हममें से काफी लोग इन बातों पर तवज्जो नहीं देते और खेल की बातें करते हैं और इस की बातें सुनना बहुत परेशान करने वाला है।' इसी पर रमीज राजा ने रिप्लाई किया है।

पाक ओपनर का चौंकाने वाला VIDEO:क्या रिजवान को पहले से पता था भारत के बॉलर कहां बॉल फेंकेंगे? 10 शॉट का वीडियो देखिए October 26, 2021 at 05:39AM

कभी पोर्न वीडियो मामले में फंसे थे वकार यूनिस, आज नमाज पर दे रहे ज्ञान October 26, 2021 at 06:30AM

नई दिल्ली कुछ दिन पहले तक वकार यूनिस की पहचान दुनिया के सर्वकालिक महान पेसर्स में की जाती थी। लंबे समय तक पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी करने वाले 49 वर्षीय वकार ने हाल ही में हेड कोच पद से इस्तीफा दिया। क्रिकेट बिरादरी में उनका बड़ा नाम था, लेकिन अब लगता है कि यह प्रतिष्ठा उन्हें पच नहीं रही। शायद यही वजह है कि वह अपने उल-जुलूल बयानों से खुद की इज्जत पर पलीता लगाने में लगे हुए हैं। नफरत फैलाने के लिए नमाज का सहारा क्यों? टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत के खिलाफ पाकिस्तान की जीत क्या हुई, नफरत फैलाने वालों को मानो लाइसेंस मिल गया। खेल का आकलन करते-करते कई पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर भारत के खिलाफ अपनी घटिया सोच भी बताने लगे। दरअसल, मैच के दौरान ड्रिंक्‍स ब्रेक के वक्‍त रिजवान मैदान पर ही नमाज पढ़ी। वकार इस बात से खुश थे कि रिजवान ने 'हिंदुओं के बीच नमाज पढ़ी। उन्होंने इसे बेहद स्‍पेशल लम्हा तक बता डाला। कभी पोर्न वीडियो मामले में फंसे थे ईश्वर या अल्लाह सब एक ही रूप है। बचपन में शायद यह पाठ पाकिस्तान में नहीं पढ़ाया गया होगा। तभी तो वकार यूनिस नमाज पढ़ने को हिंदुओं की हार से देख रहे हैं। वैसे भी इस्लाम के चश्मे से दुनिया देखने वाले वकार कितने पाक-साफ है, यह दुनिया पहले ही देख चुकी है। वकार यूनिस ने बीते साल एक पोर्न वीडियो को लाइक किया था। बाद में जब विवाद बढ़ा तो बहाना बनाया कि किसी ने उनका अकाउंट हैक कर लिया। ऐसा साफ झूठ बोलने वाले को आज नमाज पर बात करते हुए शर्म भी नहीं आई। तब बीजेपी नेता तजिंदर पाल सिंह ने तंज मारते हुए लिखा था- भाई मत मानना, बिल्कुल मत मानना (सिंह के अनुसार वीडियो वकार ने खुद लाइक किया है)। जैसे 1971 की हार आज तक नहीं मानी। बता दें कि 1971 में भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध हुआ था, जिसमें पाकिस्तान को शर्मनाक पराजय झेलनी पड़ी थी और वह समझौता करने को मजबूर हुआ था। दुनिया भर में वकार के बयान से बवाल मशहूर कॉमेंटेटर हर्षा भोगले भी वकार यूनिस के इस बयान से बहुत निराश नजर आए। उन्होंने लिखा, 'वकार युनिस के कद के इनसान का यह कहना कि रिजवान को हिंदुओं के सामने नमाज पढ़ते देखना उसके लिए बहुत खास था, मेरे लिए जिंदगी की सबसे निराशाजनक बातों में से एक है। हममें से काफी लोग इन बातों पर तवज्जो नहीं देते और खेल की बातें करते हैं और इस की बातें सुनना बहुत परेशान करने वाला है।' WC में भारत से पहली बार जीता पाकिस्तान पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत से 12 मैच जीतने के बाद रविवार को पहली बार जीत हासिल की। उसने भारत को 10 विकेट से हराया। टॉस जीतकर पाकिस्तान ने भारत को बल्ला थमाया। मगर टीम इंडिया की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही। 31 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाज पाकिस्तान के सामने सात विकेट खोकर 151 रन बनाए। जवाब में पाक ने 10 विकेट के बड़े अंतर से दो ओवर पहले ही मैच अपने नाम किया था।

PAK vs NZ: लगातार 3 चौके खाने के बाद पाक बोलर ने खोया आपा, बल्लेबाज को दी गाली! October 26, 2021 at 06:01AM

शारजाहबदजुबानी के लिए बदनाम पाकिस्तानी क्रिकेटर की एक और हरकत क्रिकेट मैदान पर उस वक्त देखने को मिली जब लगातार 3 चौके खाने के बासद शादाब खान ने आपा खो दिया। वह न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेवॉन कॉन्वे को कुछ कहते दिखाई दिए। उनके आक्रामक मुद्रा को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता था कि वह 3 चौके खाने से गुस्सा हैं। यह सब न्यूजीलैंड की पारी के 13वें ओवर में हुआ। दरअसल, दाएं हाथ के गेंदबाज को कॉन्वे ने एक के बाद एक तीन चौके जड़े, जिसकी शायद इस स्पिनर को उम्मीद नहीं रही होगी। ओवर की आखिरी गेंद पर भी चौका खाने के बाद तो वह इतना भड़क गए कि डेवॉन कॉन्वे को बुरा-भला कहते कैमरे में कैद हो गए। इसी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा भी हो रही है। कॉन्वे ने ओवर की चौथी गेंद को डीप मिडविकेट स्क्वेयर लेग पर करारा शॉट लगाते हुए 4 रन बटोरे। 5वीं गेंद पर स्वीप करते हुए सीमारेखा के बाहर पहुंचा दिया। आखिरी गेंद को थर्डमैन बाउंड्री से बाहर भेजा। यहां ओवर खत्म हुआ था और चूकी बल्लेबाज को ओर शादाब ने किसी तरह का इशारा नहीं किया था तो मामला आगे नहीं बढ़ा। इस ओवर से कुल कुल 15 रन बने थे। हालांकि, यह पहला मौका नहीं है, जब पाकिस्तानी क्रिकेटर इस तरह की हरकत करते पाए गए। पाकिस्तानी क्रिकेटरों का लंबा इतिहास रहा है। बता दें कि न्यूजीलैंड ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए पाकिस्तान का दौरा अचानक रद्द कर दिया था। उस घटना के बाद पहली बार दोनों टीमें आमने-सामने हैं। मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 के ग्रुप-2 के एक मुकाबले में धांस बोलिंग करते हुए न्यूजीलैंड को 8 विकेट पर 134 रनों पर रोक लिया। पाकिस्तान के लिए हारिस रऊफ ने 22 रन देकर 4 विकेट झटके, जबकि शाहीन अफरीदी, इमाद वसीम और मोहम्मद हफीज को एक-एक विकेट मिला। न्यूजीलैंड के लिए डेवॉन कॉन्वे ने सबसे अधिक 27 रन की पारी खेली।

World T20: रसेल-गेल सब फेल, वेस्टइंडीज की लगातार दूसरी हार, आठ विकेट से जीता दक्षिण अफ्रीका October 26, 2021 at 03:51AM

दुबईएनरिच नॉर्ट्जे की अगुवाई में अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद एडेन माक्ररम के 26 गेंद में नाबाद 51 रन की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने टी-20 विश्व कप सुपर 12 चरण के अपने दूसरे मैच में गत चैंपियन वेस्टइंडीज को मंगलवार को आठ विकेट से हराया। इससे पहले एविन लुईस के अर्धशतक के बाद वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी बुरी तरह चरमरा गई और टीम आठ विकेट पर 143 रन ही बना सकी। जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने दो खोकर 10 गेंद बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत खराब रही और पहले ही ओवर की आखिरी गेंद पर कप्तान तेम्बा बावुमा को ने सटीक थ्रो पर रन आउट किया, इसके बाद हालांकि रीजा हेंड्रिक्स और रासी वान डेर डुसेन ने 56 रन की साझेदारी की। हेंड्रिक्स ने 30 गेंद में चार चौकों और एक छक्के की मदद से 39 रन बनाए। अकील हुसैन ने उन्हें शिमरोन हेटमायेर के हाथों लपकवाकर इस साझेदारी को तोड़ा, इसके बाद डुसेन का साथ देने माक्ररम आए, जिन्होंने 26 गेंद में नाबाद 51 रन बनाए, जिसमें दो चौके और एक छक्का शामिल था। डुसेन 51 गेंद में 43 रन बनाकर नाबाद रहे। इससे पहले इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के लिए नॉर्ट्जे ने चार ओवर में सिर्फ 14 रन देकर एक विकेट लिया। ड्वेन प्रिटोरियस को तीन और केशव महाराज को दो विकेट मिले। लुईस (56) और लैंडल सिमंस (16) ने वेस्टइंडीज को शानदार शुरूआत दी। दोनों ने 63 गेंद में 73 रन बनाए, जिसके बाद वेस्टइंडीज के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे। लुईस ने शुरू ही से आक्रामक तेवर अपनाते हुए कैगिसो रबाडा को बैकवर्ड प्वाइंट पर चौका लगाया और अगली गेंद पर उनके सिर के ऊपर से चौका जड़ा। इसके बाद एडेन मार्कराम को उन्होंने दो छक्के और एक चौका लगाकर पांचवें ओवर में 18 रन बनाए, इसके बाद उन्होंने नॉर्ट्जे को मिडआफ पर शॉट लगाया। एक गेंद बाद सिमंस का शॉट बल्ले का किनारा लेकर गया लेकिन विकेटकीपर हेनरिच क्लासेन कैच नहीं लपक सके। लुईस ने दक्षिण अफ्रीका के एक भी गेंदबाज को नहीं बख्शा, उन्होंने तबरेज शम्सी को डीप स्क्वेयर लेग पर स्लॉग स्वीप खेलकर 32 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। अर्धशतक बनने के बाद भी वह इसी अंदाज में खेलते रहे और केशव महाराज को छक्का लगाया, इसके एक गेंद बाद हालांकि बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में डीप मिडविकेट पर रबाडा को कैच दे बैठे, उन्होंने अपनी 35 गेंद की पारी में तीन चौके और छह छक्के लगाए। निकोलस पूरन सात गेंद में 12 रन बनाकर महाराज का दूसरा शिकार बने, जिनका कैच डेविड मिलर ने लपका, इसके बाद अगले ओवर में रबाडा ने सिमंस को आउट किया। कप्तान कीरोन पोलार्ड और ने 16वें ओवर में शम्सी को एक एक छक्का लगाया। गेल ने 12 गेंद में 12 रन बनाए और वह ड्वेन प्रिटोरियस की गेंद पर आउट हुए। आंद्रे रसेल को अगले ओवर में नॉर्ट्जे ने पवेलियन भेजा। पोलार्ड ने 20 गेंद में 26 रन बनाए।

अफ्रीकी टीम में घुसा 52 साल पुराना जिन्न:डिकॉक ने घुटने पर झुकने के बजाए मैच ही छोड़ दिया, वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलने नहीं आए October 26, 2021 at 04:34AM

खतरे में डिकॉक का करियर, WC के दौरान साउथ अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड लगा सकता है बैन October 26, 2021 at 03:59AM

दुबई दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड (सीएसए) ने विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक के ‘व्यक्तिगत कारणों’ से मैच से हटने के फैसले को संज्ञान में लिया है। बोर्ड ने इससे पहले अपने खिलाड़ियों को टी-20 विश्व कप मैचों से पहले नस्लवाद के खिलाफ आंदोलन का घुटने के बल बैठकर समर्थन जताने का निर्देश दिया था। डिकॉक ने किया खेलने से इनकार! डिकॉक ने एक चौंकाने वाले कदम के तहत दुबई में मंगलवार को आईसीसी टी-20 विश्व कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच से खुद को चयन के लिए अनुपलब्ध करार दिया। बोर्ड ने कहा कि वह इस मामले में अगले कदम पर फैसला करने से पहले टीम प्रबंधन की रिपोर्ट का इंतजार करेगा। इससे पहले क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने सोमवार की शाम सर्वसम्मति से इस पर रजामंदी जताई कि दक्षिण अफ्रीका के सभी खिलाड़ी बाकी मैचों की शुरूआत से पहले घुटने के बल बैठेंगे। बोर्ड ने मामले पर संज्ञान लियासीएस ने कहा, ‘बोर्ड ने दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक द्वारा वेस्टइंडीज के खिलाफ मंगलवार को मैच पहले ‘घुटने टेकने’ में शामिल नहीं होने के व्यक्तिगत फैसले का संज्ञान लिया है। सभी संबंधित मसलों पर गौर करने के बाद बोर्ड का यह मानना है कि दक्षिण अफ्रीका के इतिहास को देखते हुए नस्लवाद के खिलाफ एकजुट और लगातार विरोध प्रदर्शन जरूरी है।’ पहले भी कर चुके हैं इनकारडिकॉक ने अतीत में भी इस पहल का हिस्सा नहीं बनने का इशारा करते हुए कहा था, ‘यह हर किसी का फैसला होना चाहिए, जीवन में किसी को कुछ भी करने के लिए मजबूर नहीं किया जाना चाहिए। मैं चीजों को इस तरह देखता हूं।’ सीएसए ने डिकॉक पर कहा, ‘बोर्ड अगला कदम उठाने से पहले टीम प्रबंधन की एक और रिपोर्ट का इंतजार करेगा। विश्व कप के बचे हुए मैचों के लिए सभी खिलाड़ियों से इस निर्देश का पालन करने की अपेक्षा की जाती है।’ क्रिकेट बिरादरी ने भी अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण मैच से हटने के डिकॉक के अचानक लिये गये फैसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त की। भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने एक तस्वीर के साथ ट्वीट किया, ‘क्विंटन डिकॉक बीएलएम (ब्लैक लाइव्स मैटर) आंदोलन पर अपनी रुख के कारण नहीं खेल रहे हैं।’ ऑस्ट्रेलिया के पूर्व हरफनमौला शेन वॉटसन ने कहा कि कुछ ‘आंतरिक मुद्दे’ हो सकते है। वाटसन ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, ‘बहुत बड़ा झटका। टीम के अंदर कुछ तो चल रहा होगा।’ इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने डिकॉक का समर्थन करते हुए ट्वीट किया, ‘निश्चित रूप से यह तय करने का अधिकार व्यक्ति पर निर्भर करता है कि वह किसी भी आंदोलन में शामिल होना चाहता है या नहीं। एक क्रिकेट बोर्ड को खिलाड़ियों से ऐसा करने का अनुरोध करना चाहिए, लेकिन अगर खिलाड़ी ऐसा नहीं करना चाहता है तो उसे क्रिकेट खेलना नहीं रोकना चाहिए।’

पाक से मैच से ठीक पहले न्यूजीलैंड को बड़ा झटका, मैच विनिंग गेंदबाज T20 वर्ल्ड कप से बाहर October 26, 2021 at 04:35AM

शारजाहपाकिस्तान के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप-2021 से ठीक पहले न्यूजीलैंड को बड़ा झटका लगा। उसके स्टार तेज गेंदबाज पिण्डली की चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। IPL 2021 में कोलकाता नाइटराइडर्स को फाइनल तक पहुंचने में अहम भूमिका निभाने वाला यह तेज गेंदबाज पाकिस्तान के खिलाफ मैच नहीं खेल रहा है। उनकी जगह एडम मिल्ने टीम में शामिल हो सकते हैं। दूसरी ओर, आईसीसी टी20 विश्व कप के सुपर 12 में शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान ने पहले मैच में भारत को 10 विकेट से हराने वाली टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। न्यूजीलैंड की टीम टूर्नामेंट में पहला मैच खेल रही है। आज का मुकाबला दोनों टीमों के बीच अहम होगा, क्योंकि हाल ही में न्यूजीलैंड ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए पाकिस्तान का दौरा अचानक रद्द कर दिया था। दोनों टीमें इस प्रकार हैं पाकिस्तान इलेवन- बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमान, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, इमाद वसीम, शादाब खान, हसन अली, हारिस रऊफ और शाहीन अफरीदी। न्यूजीलैंड इलेवन- केन विलियमसन (कप्तान), मार्टिन गप्टिल, डेरिल मिचेल, डेवोन कॉनवे, ग्लेन फिलिप्स, जिमी नीशम, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), ईश सोढ़ी, मिशेल सेंटनर, टिम साउदी और ट्रेंट बोल्ट।

वकार की 'सबसे खराब और खतरनाक बात' पर भड़के हर्षा भोगले, बोले माफी मांगेंगे October 26, 2021 at 03:39AM

नई दिल्ली ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 में पाकिस्तान की भारत पर जीत के बाद खेल का आकलन करते-करते अलग ही बात करने लग गए। मैच के दौरान ड्रिंक्‍स ब्रेक के वक्‍त रिजवान मैदान पर ही नमाज पढ़ी। इसे सारी दुनिया ने देखा। इसमें दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में शामिल रहे वकार भी शामिल थे। वकार ने लेकिन इस पर जो कहा उसे लेकर कई लोगों को निराशा हुई। मशहूर कॉमेंटेटर हर्षा भोगले भी निराश दिखे। उन्होंने उम्मीद जताई कि वह माफी मांगेंगे। वकार इस बात से खुश थे कि रिजवान ने 'हिंदुओं के बीच नमाज पढ़ी। उन्होंने कहा, सबसे अच्‍छी बात जो रिजवान ने की कि उसने माशाअल्‍लाह... उसने ग्राउंड में खड़े होकर नमाज पढ़ी जो कि हिंदुओं के बीच में खड़े होके... तो वह बहुत स्‍पेशल था। मशहूर कॉमेंटेटर हर्षा भोगले भी वकार यूनिस के इस बयान से बहुत निराश नजर आए। उन्होंने लिखा, 'वकार युनिस के कद के इनसान का यह कहना कि रिजवान को हिंदुओं के सामने नमाज पढ़ते देखना उसके लिए बहुत खास था, मेरे लिए जिंदगी की सबसे निराशाजनक बातों में से एक है। हममें से काफी लोग इन बातों पर तवज्जो नहीं देते और खेल की बातें करते हैं और इस की बातें सुनना बहुत परेशान करने वाला है।' पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत से 12 मैच जीतने के बाद रविवार को पहली बार जीत हासिल की। उसने भारत को 10 विकेट से हराया। पाकिस्तानी मीडिया पर वकार के इस बयान के बाद उनकी भारत में काफी आलोचना हो रही है। भोगले ने आगे कहा, 'मुझे सही मायनों में उम्मीद है कि पाकिस्तान में खेल को सही मायनों में प्यार करने वाले लोग होंगे और वे इस बयान के खतरे को महसूस कर रहे हों। वे भी मेरी इस निराशा में शामिल होंगे। मेरे जैसे खेल प्रेमियों के लिए यह लोगों को यह बताना और समझाना बहुत मुश्किल होगा कि यह सिर्फ एक खेल है, एक क्रिकेट मैच है।' वरिष्ठ कॉमेंटेटर ने आगे कहा, 'आप सोचते हैं कि क्रिकेटर खेल के राजदूत हैं। वे थोड़ा अधिक जिम्मेदारी से बात करेंगे। मुझे यकीन है वकार जल्द ही इस बयान के लिए माफी मांगेंगे। हमें क्रिकेट की दुनिया को एकजुट करना है न कि उसे धर्म के आधार पर बांटना है।'

World T20: पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीत चुनी बोलिंग October 26, 2021 at 02:13AM

आज का दूसरा मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है।

पाकिस्तान vs न्यूजीलैंड @शारजाह, देखें मैच के लाइव अपडेट्स और स्कोर October 26, 2021 at 02:34AM

शारजाहचिर प्रतिद्वंद्वी भारत पर पहले मैच में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद पाकिस्तानी टीम टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे मैच में आज न्यूजीलैंड के खिलाफ उतरी है। यहां उसका इरादा बदला चुकता करने का होगा चूंकि न्यूजीलैंड हाल ही में पाकिस्तान दौरे से ऐन मौके पर पीछे हट गई थी। मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग करने का फैसला किया है। बाबर का था संदेश, जीतना है कप पाकिस्तान के कई प्रशंसकों के लिए तो 29 साल बाद विश्व कप में भारत के खिलाफ मिली इस जीत से ही मानों टीम ने खिताब अपने नाम कर लिया लेकिन बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम कह चुकी है कि यह शुरुआत भर है। आजम ने भारत को हराने के बाद ड्रेसिंग रूम में अपने खिलाड़ियों से कहा, ‘हम यहां सिर्फ भारत को हराने नहीं आए हैं। हम विश्व कप जीतने आए हैं और यह भूलना नहीं है।’ न्यूजीलैंड टीम को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने अभ्यास मैचों में हराया। कप्तान केन विलिसमसन की फिटनेस भी चिंता का सबब बनी हुई है जो कोहनी में दर्द से जूझ रहे हैं। न्यूजीलैंड के पास शानदार गेंदबाजी आक्रमण है लेकिन बल्लेबाजों को भी रन बनाने होंगे। कसक पूरी करने की होगी कोशिशपाकिस्तान के पूर्व कप्तानों ने भी टीम को जश्न के खुमार में नहीं डूबने की ताकीद की है चूंकि सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए कई मैच जीतने होंगे। न्यूजीलैंड टीम हाल ही में पाकिस्तान पहुंचने के बाद सुरक्षा कारणों का हवाला देकर खेलने से मुकर गई थी। इससे विश्व कप की पाकिस्तान की तैयारियों को झटका लगा और बाद में इंग्लैंड ने भी दौरा रद कर दिया। आजम ने इसके बाद दोनों टीमों की आलोचना करते हुए कहा था, ‘पाकिस्तान हमेशा खेल के हित में काम करने की कोशिश करता है लेकिन बाकी टीमें नहीं।’ अब इस मैच को पाकिस्तान क्रिकेट हलकों में बदले के मैच के रूप में देखा जा रहा है। पिछले महीने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में बदलाव, इस्तीफों और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिलने के बावजूद पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करके सभी को चौंका दिया। बोलिंग में हैं कई विकल्पआजम और मोहम्मद रिजवान ने बल्लेबाजी के जौहर दिखाए जिससे फखर जमां, मोहम्मद हफीज और शोएब मलिक जैसे सीनियर बल्लेबाजों को खेलने की जरूरत ही नहीं पड़ी। गेंदबाजी में भी उनके पास काफी विकल्प हैं। भारत के खिलाफ उनके पास सात गेंदबाज थे और मलिक उनमें शामिल नहीं थे। इमाद वसीम, शादाब खान और हफीज ने स्पिन का मोर्चा बखूबी संभाला। नई गेंद से शाहीन शाह अफरीदी ने कहर बरपाया। अब न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को उनके खतरनाक इनस्विंग यॉर्कर की काट ढूंढनी होगी। डेथ ओवर्स में हारिस रऊफ काफी उपयोगी साबित हुए। आमना-सामना
  • मैच 24
  • पाकिस्तान जीता 14
  • न्यूजीलैंड जीता 10
संभावित प्लेइंग XI पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान) मोहम्मद रिजवान, फखर जमां, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, इमाद वसीम, शादाब खान, हसन अली, हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी न्यूजीलैंड: मार्टिन गप्टिल, टिम सीफर्ट, केन विलियमसन (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, ग्लेन फिलिप्स, जिमी नीशम, मिचेल सैंटनर, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्युसन पिच और मौसम शारजाह की पिच थोड़ी धीमी है और इस मैदान खेले गए पिछले मुकाबलों में बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए संघर्ष करते देखा गया। पिच की नमी का फायदा शुरुआत में तेज गेंदबाज उठा सकते हैं। बीच के ओवर्स में स्पिनर्स का दबदबा रह सकता है। तापमान तापमान 33 डिग्री के आसपास रहेगा। नंबर्स गेम::831 टी20 रन बनाए हैं पाकिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने साल 2021 में। इस मामले में वह फिलहाल शीर्ष पर चल रहे हैं

वक्त बदलते देर नहीं लगती... शोएब की टांग खिंचाई पर हरभजन का करारा जवाब October 26, 2021 at 03:24AM

नई दिल्लीभारतीय दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह और पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर महामुकाबले के बाद एक-दूसरे को मजाक-मजाक में ही टारगेट करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। इस क्रम में रावलपिंडी एक्सप्रेस अख्तर ने एक पुराना वीडियो ट्विटर पर शेयर किया और लिखा- प्रिय मित्र हरभजन सिर्फ आपकी टांग खिंचाई कर रहा हूं। इस पर हरभजन सिंह ने ऐसा जवाब दिया, जिसने शोएब अख्तर और उनके चाहने वालों की बोलती बंद कर दी। दरअसल, मैच से पहले के एक वीडियो में शोएब अख्तर ने हरभजन सिंह से कहा था कि 24 अक्टूबर को जब पाकिस्तान जीत जाएगा तो मैं आपको कॉल करूंगा। मैं कहूंगा भज्जी माफ कर देना मैंने करोड़ों भारतीयों को दिल तोड़ दिया। शोएब ने अब इस वीडियो को शेयर किया है। बता दें कि भारत को पाकिस्तान ने टी-20 वर्ल्ड कप-2021 के महामुकाबले में 10 विकेट से हराया था। हरभजन सिंह ने शोएब अख्तर को जवाब देते हुए लिखा- बंदा बन जा.. वक्त बदलते देर नहीं लगती। आपको जल्द ही इसका जवाब मिलेगा। इस पर अख्तर डिफेंसिव नजर आए। उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं भारत फाइनल में पहुंचे। इससे पहले भी शोएब अख्तर ने हरभजन पर टिप्पणी की थी, जिसपर भज्जी के जवाब ने बोलती बंद कर दी थी। उल्लेखनीय है कि वर्ल्ड कप इतिहास में 13 बार दोनों चिर प्रतिद्वंद्वी टीमें आमने-सामने हुई हैं। यह पहला मौका था जब भारत मैच जीतने में कामयाब नहीं रहा। इससे पहले उसने अपने पड़ोसी देश को 12 बार धूल चटाई थी।

द्रविड़ ने कोच बनने के लिए अप्लाई किया:वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया की जिम्मेदारी संभालेंगे द्रविड़, लक्ष्मण बन सकते हैं NCA के हेड October 26, 2021 at 02:09AM

देखें: '5 मिनट में मेरी अंग्रेजी खत्म हो जाएगी भाई', अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी का मजेदार वीडियो October 26, 2021 at 02:37AM

शारजाह अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान ने स्कॉटलैंड के खिलाफ टीम की शानदार जीत के बाद अपना ही मजाक उड़ाया। सोमवार को अफगानिस्तान ने शारजाह में टी20 वर्ल्ड कप 2021 के मुकाबले में स्कॉटलैंड को 130 रन से हराया। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने न सिर्फ इसे सबसे मुश्किल काम बताया बल्कि अपनी इंग्लिश का भी मजाक उड़ाया। प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए बैठते हुए उन्होंने कहा, 'सबसे मुश्किल काम है यह।' इसके बाद उन्होंने एक और सवाल पूछा जिसके जवाब के बाद उन्होंने ऐसी बात कही जिसे सुनकर समझने वालेअपनी हंसी नहीं रोक पाए। नबी ने पूछा, 'कितने सवाल हैं? पांच मिनट में मेरी इंग्लिश खत्म हो जाएगी भाई।' इससे पहले, नबी अफगानिस्तान के राष्ट्रगान के समय भावुक हो गए थे और अपने आंसुओं पर काबू नहीं रख पाए थे। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले राशिद खान ने कप्तानी से यह कहकर इस्तीफा दे दिया था कि टीम चुनने में उनकी राय को तवज्जो नहीं दी गई। इसके बाद नबी को कप्तान बनाया गया। वह पहले भी अफगानिस्तान टीम की कमान संभाल चुके हैं। अफगानिस्तान ने नजीबुल्लाह जादरान के 34 गेंद में 59 रन और हजरतुल्लाह जजई के 30 गेंद पर 44 रन और रहमानुल्लाह गुरबाज के 37 गेंद पर 46 रन की बदौलत 4 विकेट पर 190 रन बनाए। इसके बाद उसने स्कॉटलैंड को 10.0 ओवर में 60 के स्कोर पर ऑल आउट कर दिया। मुजीब उर रहमान ने टी20 वर्ल्ड कप डेब्यू पर पांच विकेट लिए। उन्होंने सिर्फ 20 रन दिए। वहीं राशिद खान ने 9 रन देकर चार विकेट लिए। अफगानिस्तान का अगला मुकाबला 29 अक्टूबर को पाकिस्तान से है।

क्विंटन डिकॉक ने किया घुटने के बल बैठने से इनकार, दक्षिण अफ्रीकी टीम ने किया बाहर! October 26, 2021 at 02:20AM

दुबई धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक वर्ल्ड टी-20 में वेस्टइंडीज के खिलाफ आज का मैच नहीं खेल रहे हैं। अब पूरे मामले को घुटने के बल बैठकर नस्लवाद के खिलाफ समर्थन जताने से जोड़कर देखा जा रहा है। दरअसल, दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों को टी-20 विश्व कप मैचों से पहले नस्लवाद के खिलाफ मुहिम में शामिल होने को कहा है। मगर टीम के पूर्व कप्तान डिकॉक ने व्यक्तिगत निर्णय लेते हुए ऐसा करने से इनकार कर दिया। इसके बाद उन्हें एकादश में भी जगह नहीं दी गई। डिकॉक की जगह हेनरिक क्लासेन बतौर विकेटकीपर मैच खेल रहे हैं। जबकि रीज हेंड्रिक्स को ओपनर के तौर पर शामिल किया गया। सीएसए ने सोमवार की शाम सर्वसम्मति से इस पर रजामंदी जताई कि दक्षिण अफ्रीका के सभी खिलाड़ी बाकी मैचों की शुरूआत से पहले घुटने के बल बैठेंगे। बोर्ड ने कहा, 'सभी संबंधित मसलों पर गौर करने के बाद बोर्ड का यह मानना है कि दक्षिण अफ्रीका के इतिहास को देखते हुए नस्लवाद के खिलाफ एकजुट और लगातार विरोध प्रदर्शन जरूरी है।' इससे पहले भारतीय टीम ने भी पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को पहले मैच से पूर्व ' ब्लैक लाइव्स मैटर' वैश्विक मुहिम के तहत घुटने के बल बैठकर नस्लवाद का विरोध किया था।

WI v SA: दक्षिण अफ्रीका-वेस्टइंडीज की टक्कर, यहां देखें लाइव हलचल October 26, 2021 at 12:35AM

दुबई शुरुआती मैच हारने के बाद दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज की टीमें टी-20 विश्व कप के सुपर 12 मैच में आमने सामने है। टॉस गंवाकर वेस्टइंडीज पहले बल्लेबाजी कर रही है। दक्षिण अफ्रीका को पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पांच विकेट से हराया जबकि वेस्टइंडीज को इंग्लैंड ने छह विकेट से मात दी थी। लिहाजा, सेमीफाइनल की दावेदारी में खुद को बनाए रखने के लिए दोनों टीमों के लिए जीत काफी जरूरी है। वेस्टइंडीज ने दिया 144 रन का लक्ष्य सलामी बल्लेबाज इविन लुईस के अर्धशतक से वेस्टइंडीज ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आठ विकेट पर 143 रन बनाए। लुईस ने छह छक्कों और तीन चौकों की मदद से 56 रन की पारी खेली। गत चैंपियन टीम की ओर से कप्तान कायरन पोलार्ड ने 26 रन का योगदान दिया। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से ड्वेन प्रिटोरियस ने 17 रन देकर तीन विकेट चटकाए। केशव महाराज और कागिसो रबाडा ने भी दो-दो विकेट हासिल किए। 19वें ओवर में दो विकेट गिरेएनरिच नॉर्ट्जे ने दूसरी बॉल यॉर्कर फेंकी। रसेल के पास इस तेजतर्रार गेंद का कोई जवाब नहीं था। 148 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से आई बॉल ने ऑफ स्टंप उखाड़ दिया। चार गेंद में पांच रन बनाकर रसेल पवेलियन गए ही थे कि सातवें नंबर पर आए नए बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर 1 रन बनाकर रन आउट हो गए। वेस्टइंडीज का स्कोर 136/6 क्रिस गेल की सुस्त पारी का अंत चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए क्रिस गेल के खिलाफ बनाया गया प्लान अफ्रीकी गेंदबाजों ने शानदार तरीके से फॉलो किया। 12 गेंदों में 12 रन बनाकर प्रिटोरियस का शिकार हुए। विकेट के पीछे क्लासन ने उन्हें कैच किया। अब क्रीज पर कायरन पोलार्ड और आंद्रे रसेल की जोड़ी। 18 ओवर में स्कोर 131/4 दो ओवर में दो विकेट गिरे अच्छी शुरुआत के बाद वेस्टइंडीज लड़खड़ाता नजर आ रहा है। तीसरे नंबर पर आए निकोलस पूरन केशव महाराज के दूसरे शिकार बने। 13वें ओवर की दूसरी बॉल को बाउंड्री पार भेजने के चक्कर में लॉन्ग ऑफ पर उन्हें डेविड मिलर ने लपका। पूरन ने सात गेंद में 12 रन बनाए तो अगले ही ओवर में ओपनर सिमंस पवेलियन की राह पकड़कर चलते बने। 14वें ओवर में सिमंत को रबाडा ने क्लीन बोल्ड किया। 35 गेंद में 16 रन की बेहद धीमी पारी का अंत। 14 ओवर में स्कोर 93/3 पूरन ने मारे दो लगातार चौके लुईस के आउट होने के बाद कैरेबियाई टीम की बैटिंग ऑर्डर में थोड़ा बदलाव हुआ। क्रिस गेल की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन तीसरे नंबर पर आए। आते ही पूरन ने कमाल किया। पहली गेंद समझने के बाद अपनी दूसरी और तीसरी गेंद को बाउंड्री के पार भेज दिया। वेस्टइंडीज का पहला विकेट गिरा, गेल आउट 10वें ओवर की तीसरी बॉल पर बड़ा शॉट मारने की फिरा में लुईस ने विकेट गंवाया। ऑफ स्टंप पर आई फ्लैट, तेज गेंद को लेग साइड में मारने की फिराक में डिप मिड विकेट पर रबाडा ने उन्हें कैच किया। 35 गेंद में 56 रन की शानदार पारी का अंत। एविन लुईस का अर्धशतक लुईस ने छक्के से अपनी फिफ्टी पूरी की। 32 गेंद में आए इस 50 रन से कैरेबियाई टीम जरूर खुश होगी। 10 ओवर में स्कोर 65 रन बिना किसी नुकसान के वेस्टइंडीज की तूफानी शुरुआत एविन लुईस की धुआंधार पारी से लग रहा है कि टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका का पहले गेंदबाजी करने का फैसला गलत साबित हो रहा है। पावरप्ले में कैरेबियाई टीम ने बिना किसी नुकसान के 43 रन बना लिए। एविन लुईस 22 गेंद में 35 रन बनाकर नाबाद है। लेंडल सिमंस सिंगल-डबल लेकर उनका साथ निभा रहे हैं। दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन: वेस्टइंडीज: लेंडल सिमंस, एविन लुईस, क्रिस गेल, शिमरोन हेटमायर, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), कीरोन पोलार्ड (कप्तान), आंद्रे रसेल, ड्वेन ब्रावो, अकील होसेन, हेडन वॉल्श, रवि रामपॉल दक्षिण अफ्रीका: तेम्बा बावुमा (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, रस्सी वैन डेर डूसन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, ड्वेन प्रिटोरियस, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, तबरेज शम्सी

मैदान पर नमाज पढ़ते नजर आए रिजवान:वकार का अजीबो-गरीब कमेंट, कहा- हिंदू खिलाड़ियों के बीच नमाज पढ़ी जो वाकई 'स्पेशल' October 26, 2021 at 01:08AM

राहुल द्रविड़ ने किया आवेदन, हेड कोच बनने से सिर्फ एक कदम दूर हैं 'द वॉल' October 26, 2021 at 01:40AM

नई दिल्लीपूर्व भारतीय कप्तान और फिलहान नेशनल क्रिकेट अकैडमी के चीफ राहुल द्रविड़ अब टीम इंडिया का हेड कोच बनने से सिर्फ एक कदम दूर हैं। उन्होंने भारतीय सीनियर पुरुष क्रिकेट टीम के चीफ कोच के पद के लिए आवेदन किया है। बीसीसीआई के सूत्र ने इसकी पुष्टि की है। वह टी-20 वर्ल्ड कप-2021 के बाद रवि शास्त्री की जगह लेंगे। टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री, बोलिंग कोच भरत अरुण और फील्डिंग कोच आर. श्रीधर का कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप के बाद समाप्त हो रहा है। भारतीय टीम के ट्रेनर निक वेब भी टी20 वर्ल्ड कप के बाद कार्यमुक्त होंगे। दुबई में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली और सचिव जय शाह ने द्रविड़ (Rahul Dravid Meeting With Sourav Ganguly And Jay Shah) के साथ बैठक की और उन्हें यूएई में टी 20 विश्व कप के बाद भारतीय टीम का कोच बनने के लिए राजी किया। इस तरह से रवि शास्त्री का युग खत्म हो जाएगा और द्रविड़ उन्हें रिप्लेस करेंगे। वह 2023 तक टीम कोच बने रहेंगे। दूसरी ओर, पारस म्हाम्ब्रे को बोलिंग कोच चुना गया है। द्रविड़ फिलहाल बेंगलुरु स्थित नैशनल क्रिकेट अकादमी (National Cricket Academy) के अध्यक्ष हैं। इस बारे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के टॉप अधिकारी ने आईपीएल फाइनल के बाद बताया था, 'राहुल द्रविड़ भारतीय टीम के हेड कोच बनेंगे। वह जल्द ही एनसीए चीफ पद से इस्तीफा दे देंगे।' द्रविड़ हाल ही में श्रीलंका (India Tour of Sri Lanka) दौरे पर गई दूसरे दर्जे की भारतीय टीम के कोच थे। जब मुख्य टीम इंग्लैंड में सीरीज खेल रही थी। भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में तीन टी20 और दो टेस्ट मैच खेलने हैं। यह दौरा टी20 वर्ल्ड कप के फौरन बाद होगा।

T20I World Cup: साउथ अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज स्कोर यहां देखिए October 26, 2021 at 12:06AM

साउथ अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज स्कोर

खूब रोए अफगानिस्तान के खिलाड़ी:राष्ट्रगान बजते ही खिलाड़ियों का इमोशन बाहर निकला, देखें भावुक करने वाला VIDEO October 25, 2021 at 11:20PM

PAK मीडिया में शमी की चर्चा:बोला- भारत में मुसलमानों के खिलाफ बढ़ती नफरत की ताजा मिसाल October 25, 2021 at 11:10PM