Tuesday, February 18, 2020

दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम की तस्वीर वायरल February 18, 2020 at 09:21PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड () ने मंगलवार को टि्वटर पर 'दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम' का एरियल व्यू साझा किया। अहमदाबाद के में दर्शकों की क्षमता 1 लाख 10 हजार है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भी इस बात की पुष्टि की है। इससे पहले गुजरात क्रिकेट असोसिएशन के वाइस-प्रेजिडेंट परिमल नाथवानी ने जनवरी 2019 में निर्माणाधीन स्टेडियम की तस्वीर साझा की थी। उन्होंने दावा किया था कि स्टेडियम में दर्शकों के बैठने की संख्या मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड से भी ज्यादा होगी। एमसीजी फिलहाल दुनिया में सबसे ज्यादा दर्शक क्षमता वाला स्टेडियम है जिसमें एक साथ 90 हजार लोग क्रिकेट मैच देख सकते हैं। बीसीसीआई ने मैदान की तस्वीर के साथ ट्वीट किया- "#MoteraStadium अहमदाबाद में दर्शकों की क्षमता 1 लाख 10 हजार है। यह दुनिया का सबसे बड़ा #Cricket stadium, है।" अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने भी इस स्टेडियम में कई आयोजनों में भाग लेना है। सरदार पटेल स्टेडियम में अगले साल एशिया इलेवन और वर्ल्ड इलेवन का मुकाबला भी खेला जाएगा।

एशियन चैंपियनशिप: पाक प्लेयर्स का अता पता नहीं February 18, 2020 at 09:06PM

नई दिल्ली के लिए पाकिस्तानी पहलवानों की टीम अभी तक भारत नहीं पहुंची है। टीम को 18 फरवरी को पहुंचना था लेकिन अभी तक उसका कोई अता पता नहीं है। रेसलिंग फेडरेशन और यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग को भी इस बात की जानकारी नहीं है कि आखिर पाकिस्तानी खिलाड़ी कहां हैं। चार पाकिस्तान पहलवानों के अलावा एक रेफरी और एक कोच को एशियन चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए भारत आना था। 18-23 फरवरी के बीच चलने वाली इस चैंपियनशिप के लिए भी मिल गया था लेकिन इसके बावजूद वे अभी तक यहां नहीं आए हैं। रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के असिस्टेंट सेक्रेटरी विनोद तोमर ने कहा कि हमें कुछ भी जानकारी नहीं है। वहीं आयोजन से जुड़े एक अधिकारी ने कहा कि उनके अनुसार टीम को 18 फरवरी को भारत आना था लेकिन वह अभी तक नहीं पहुंची है और न ही उन्हें इस बात की जानकारी है कि टीम कब आएगी। बता दें 22 और 23 फरवरी को पाकिस्तान के मैच प्रस्तावित हैं। पुलवामा हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव के बाद पहली बार कोई पाकिस्तानी खेल दल भारत आ रहा है। इसमें मोहम्मद बिलाल (57 किलोग्राम), अब्दुल रहमान (74 किलोग्राम), तैयब रजा (97 किलोग्राम), जमां अनवर (125 किलोग्राम) भारवर्ग में भाग लेना था। डब्ल्यूएफआई के सहसचिव विनोद तोमर ने रविवार को कहा था कि महासंघ के सामूहिक प्रयास के बाद पाकिस्तानी पहलवानों को वीजा मुहैया कराया गया है। तोमर ने कहा, 'मैंने शुक्रवार को खेल सचिव राधेश्याम झुलनिया से मुलाकात की थी और उन्होंने इस मामले को तुरंत गृह सचिव के समक्ष उठाया था। इस प्रक्रिया में थोड़ा समय लगा क्योंकि शनिवार को दूतावास को उनके लिए वीजा करने का आदेश दिया गया।'

3 साल बाद करियर का अहम फैसला लेंगे कोहली! February 18, 2020 at 08:03PM

वेलिंग्टनभारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान खुद को 'तीन मुश्किल वर्षों' के लिए तैयार कर रहे हैं। इन तीन वर्षों में वह सभी तीनों प्रारूपों में खेलेंगे। इसके बाद वह अपने वर्कलोड का आकलन करेंगे। कोहली चाहते हैं कि ट्रांजेशन पीरियड सेट हो जाए और उसके बाद वह इस पर विचार करें। दुनिया के चोटी के बल्लेबाज की नजर अगले तीन साल में होने वाले दो टी20 वर्ल्ड कप और एक 50 ओवरों के वर्ल्ड कप पर है। इसके बाद वह तीन में से किन्हीं दो प्रारूपों में खेलने पर विचार कर सकते हैं। कोहली से जूब पूछा गया कि क्या 2021 में भारत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के बाद क्या वह कोई एक प्रारूप खेलना छोड़ देंगे, तो उन्होंने कहा, 'मेरी नजर बड़ी तस्वीर पर है। मैं खुद को अगले तीन साल के लिए तैयार कर रहा हूं। उसके बाद शायद मैं अलग बात करूंगा।' शुक्रवार से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हो रही टेस्ट सीरीज से पहले प्रेस क्रॉन्फ्रेंस में थकान और वर्कलोड मैनेजमेंट पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा, 'इस विषय से आप छुप नहीं सकते। करीब 8 साल से मैं साल में लगभग 300 दिन खेल रहा हूं, इसमें सफर और प्रैक्टिस सेशन शामिल हैं। और हर बार उतने ही जोश और जुनून के साथ मैदान पर उतरता हूं। इससे आप पर काफी दबाव पड़ता है।' कोहली इस साल 31 वर्ष के हो जाएंगे, उन्होंने माना कि बीच-बीच में ब्रेक लेते रहने से उन्हें फायदा हुआ है। उन्होंने कहा, 'ऐसा नहीं है कि खिलाड़ी हर समय इसी के बारे में सोचते रहते हैं। हम निजी रूप से बीच-बीच में ब्रेक लेते रहते हैं हालांकि कई बार शेड्यूल आपको ऐसा करने की इजाजत नहीं देता। यह उन खिलाड़ियों के लिए बहुत ज्यादा जरूरी है जो तीनों प्रारूपों में खेलते हैं।' कोहली के लिए यह सिर्फ प्रदर्शन की बात नहीं है लेकिन कप्तानी की भी बात है जिसमें आपको रणनीति बनाने के लिए लगातार दिमाग ऐक्टिव रखना पड़ता है। उन्होंने कहा, 'कप्तान होना, प्रैक्टिस सेशन में भी वही जोश दिखाना, यह सब आसान नहीं है। इससे आप पर काफी जोर पड़ता है। बीच-बीच में ब्रेक लेते रहना अच्छा रहता है।' उन्होंने कहा, 'जब मेरा शरीर और दबाव नहीं झेल पाएगा, जब मैं 34 या 35 साल का हो जाऊंगा, तब शायद हम अलग बात करेंगे। अगले दो-तीन साल तक कोई समस्या नहीं है।' 2023 विश्व कप तक अपनी मौजूदगी और फॉर्म की अहमियत को कोहली बखूबी समझते हैं। उन्होंने कहा, 'मैं इसी जज्बे से खेल सकता हूं और समझता हूं कि टीम को अगले दो-तीन साल तक मेरे सहयोग की जरूरत है, तो मैं चाहता हूं कि एक ओर ट्रांजिशन पीरियड से टीम आसानी से गुजर जाए।'

रोहित शर्मा की फिटनेस मुहिम शुरू, जिम में कूदे February 18, 2020 at 08:10PM

नई दिल्ली टीम इंडिया के उपकप्तान और आईपीएल में मुंबई के कप्तान अब अपनी चोट से उबरते हुए दिखाई दे रहे हैं। न्यूजीलैंड के माउंट माउंगानुई में खेले गए 5वें टी20 मैच के दौरान रोहित चोटिल हो गए थे। यहां बैटिंग के दौरान उनकी काफ मसल (पिंडलियों) में खिंचाव आ गया था, जिसके बाद इस स्टार खिलाड़ी न्यूजीलैंड दौरा बीच में छोड़ना पड़ा था। अब रोहित एक बार फिर फिट महसूस कर रहे हैं और उन्होंने जिम में वर्कआउट शुरू कर दिया है। आईपीएल में रोहित मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान हैं और ऐसे में इस फ्रैंचाइजी को भी अपने इस स्टार खिलाड़ी की फिटनेस की चिंता है क्योंकि 29 मार्च से आईपीएल का 12वां संस्करण जो शुरू हो रहा है। बुधवार को रोहित शर्मा ने जैसे ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने जिम सेशन का विडियो पोस्ट किया तो कुछ ही पलों में मुंबई इंडियंस (MI) ने भी अपने टि्वटर हैंडर पर इसे ट्वीट कर दिया। 25 सेकंड के इस विडियो में जिम में उतरे रोहित डेड लिफ्ट वर्कआउट कर रहे हैं। डेड लिफ्ट वर्कआउट का जोर कमर और पैरों पर पड़ता है। इस वर्कआउट के दौरान काफ मसल पर भी इफेक्ट पड़ता है, जहां न्यूजीलैंड में रोहित को खिंचाव आया था। 25 सेकंड के इस विडियो में रहते संतुलित और फिट दिखाई दे रहे हैं। बता दें आईपीएल से पहले भारतीय टीम को अपने घर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 वनडे मैचों की एक सीरीज खेलनी है। संभवत: रोहित इस सीरीज से पहले खुद को पूरी तरह फिट कर लेंगे।

वर्कलोड के सवाल कोहली ने कहा- तीन साल तक खेलूंगा, इसके बाद किसी एक फॉर्मेट छोड़ने पर बात होगी February 18, 2020 at 07:45PM

खेल डेस्क. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि वे तीन साल से ज्यादा क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (वनडे, टेस्ट और टी-20) में खेलेंगे। इसके लिए उन्होंने खुद को तैयार किया है। इसके बाद वे वर्कलोड का आकलन कर किसी एक फॉर्मेट को छोड़ने पर विचार कर सकते हैं। कोहली ने यह बात न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट की सीरीज से पहले बुधवार को प्रैस कॉन्फ्रेंस में कही। भारत-न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट 21 फरवरी को वेलिंगटन में खेला जाएगा।

कोहली ने कहा कि वे भारतीय क्रिकेट को लेकर काफी आगे की सोच रहे हैं। अगले तीन साल में 2 टी-20 और एक वनडे वर्ल्ड कप होने वाला है। वर्कलोड को लेकर कोहली ने कहा, ‘‘यह कोई बातचीत नहीं है, जिसे आप किसी भी तरीके से छिपा सकते हैं। मुझे क्रिकेट खेलते लगभग 8 साल हो चुके हैं। मैं साल में 300 दिन खेल रहा हूं। इसमें यात्रा और अभ्यास सत्र भी शामिल है। वर्कलोड हर समय वही है।’’

वर्कलोड के चलते खिलाड़ी ज्यादा ब्रैक लेते हैं

उन्होंने कहा, जीवन में एक समय ऐसा भी होता है, जब आपका शरीर कुछ भी ग्रहण नहीं कर सकता। 34 या 35 की उम्र में भी ऐसा हो सकता है। हालांकि, अगले 2 या 3 साल तक मुझे इस बारे में कुछ सोचने की जरूरत नहीं है। क्रिकेट से समय-समय पर ब्रैक लेने की बात पर कोहली ने कहा, ‘‘ऐसा नहीं है कि खिलाड़ी हर समय इसके बारे में नहीं सोच रहे हैं। हम व्यक्तिगत तौर पर ज्यादा ब्रेक लेते हैं। भले ही कितना भी टाइट शेड्यूल हो। इनमें खासकर वे साथी खिलाड़ी होते हैं, जो सभी फॉर्मेट खेलते हैं।’’

उम्मीद है मयंक-पृथ्वी शानदार प्रदर्शन दोहराएंगे

कोहली ने टीम को लेकर कहा, ‘‘पृथ्वी बहुत प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। उनका अपना खेलने का अंदाज है और हम चाहते हैं कि वह उसी तरह खेलें जिस तरह वह खेलते हैं। मुझे लगता है कि मयंक ने ऑस्ट्रेलिया में अच्छा खेल दिखाया और उम्मीद है कि पृथ्वी भी न्यूजीलैंड में ऐसा दोहरा पाएंगे। साथ ही मयंक भी अपने प्रदर्शन को दोहरा पाएंगे।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारतीय कप्तान विराट कोहली कहा- 3 साल के बाद वर्कलोड का आकलन करूंगा। -फाइल

अपनी पत्नी संग वेब सीरीज में दिखेंगे युवराज सिंह February 18, 2020 at 07:38PM

नई दिल्ली पूर्व भारतीय ऑलराउंडर और भारत की 2011 वर्ल्ड कप जीत के हीरो रहे अब ऐक्टिंग में डेब्यू करने जा रहे हैं। युवराज सिंह ने अपनी पत्नी हेजल कीच और छोटे भाई के साथ एक वेब सीरीज साइन की है, जिसमें जोरावर सिंह मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। पीटीआई की एक खबर के मुताबिक इस वेबसीरीज को असम का एक प्रोडक्शन हाउस 'ड्रीम हाउस प्रोजक्शन्स' बना रहा है। इस प्रोडक्शन हाउस से जुड़ीं नीता शर्मा ने बताया है कि युवराज की मां शबनम सिंह भी जल्दी ही इस प्रोजेक्ट से जुड़ेंगी। युवराज सिंह की इस वेब सीरीज प्रोजेक्ट से लेखक विपिन उनियाल जुड़े भी हैं। विपिन उनियाल वही शख्स हैं, जिन्होंने अक्षय कुमार की नई आने वाली फिल्म 'बच्चन पांडे' की कहानी लिखी है। युवराज की इस वेबसीरीज में बॉलिवुड को और कुछ हस्तियों के जुड़ने की उम्मीद है। इस प्रोजेक्ट के ऐलान के वक्त युवराज सिंह की मां शबनम सिंह भी गुवाहटी में मौजूद थीं। उन्होंने कहा कि उन्हें बहुत खुशी है कि दुनिया को रियल युवराज सिंह और जोरावर सिंह देखने को मिलेंगे। यह वेब सीरीज में मेरे छोटे बेटे जोरावर पर आधारित है और एक मां होते हुए मुझे अपने बेटों पर बहू पर गर्व है।

साव को कैप्टन कोहली का साथ, बोले नैचरल गेम खेलें February 18, 2020 at 07:01PM

वेलिंग्टन न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने बुधवार को युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी साव की तारीफ की। कोहली ने कहा कि टीम चाहती है कि साव अपना नैसर्गिक खेल खेलें। मैच से पहले प्रेस क्रॉन्फ्रेंस में कोहली ने कहा, 'पृथ्वी बहुत प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। उनका अपना खेलने का अंदाज है और हम चाहते हैं कि वह उसी तरह खेलें जिस तरह वह खेलते हैं। मुझे लगता है कि मयंक ने साफ मनोदशा के साथ ऑस्ट्रेलिया में अच्छा खेल दिखाया और उम्मीद है कि पृथ्वी भी न्यूजीलैंड में ऐसा दोहरा पाएंगे। और साथ ही मयंक भी अपने प्रदर्शन को दोहरा पाएंगे।' साव विदेश में अपना पहला टेस्ट मैच खेलेंगे। रोहित शर्मा और शिखर धवन की गैरमौजूदगी में उन्हें पारी की शुरुआत करने का मौका मिलेगा। साव ने भारत के लिए दो टेस्ट मैच खेले हैं और इसमें एक सेंचुरी और एक हाफ सेंचुरी की मदद से 237 रन बनाए हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे इंटरनैशनल सीरीज में 20, 24 और 40 रनों की पारियां खेली थीं। इसे भी पढ़ें- साव मयंक अग्रवाल के साथ पारी की शुरुआत करेंगे जो पहले ही नौ टेस्ट मैच खेल चुके हैं। अग्रवाल ने तीन शतक और तीन अर्धशतकों की मदद से 872 रन बनाए हैं। कोहली ने कहा, 'मुझे लगता है कि साव को अभी अनुभव की कमी है। मयंक को मैं उतना अनुभवहीन नहीं कहूंगा क्योंकि उन्होंने पिछले साल काफी रन बनाए थे। तो हम जानते हैं कि टेस्ट क्रिकेट में उनका खेल किस तरह का है।' उन्होंने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि सीमित ओवरों के प्रारूप में आप काफी कुछ करना चाहते हैं लेकिन जैसे ही आप टेस्ट मैच खेलते हैं तो अनुशासन स्वत: ही आ जाता है।'

NZ टेस्ट: हवा, उछाल, स्विंग, रफ्तार, भारत के लिए चैलेंज चार February 18, 2020 at 06:38PM

वेलिंग्टन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेलने की सबसे बड़ी दावेदार टीम इंडिया अब अपने सबसे मुश्किल इम्तिहान की ओर है। टेस्ट चैंपियनशिप के तहत भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ उसके घर पर खेलना है और यहां हमेशा से ही चुनौती उसके लिए कड़ी रही है। कीवीलैंड की तेज पिचों पर बल्ले और बॉल के साथ-साथ हवा की हरकत भी खेल पर अपना प्रभाव छोड़ती है और सीम-स्विंग बोलिंग विराट की टीम के लिए हमेशा से ही चुनौती रहा है। चुनौतियों का कंप्लीट पैकेज हैं न्यूजीलैंड टेस्ट शुक्रवार को जब टीम इंडिया वेलिंग्टन में 2 टेस्ट की सीरीज का आगाज करने उतरेगी तो उसके माइंड में ये सभी चीजें होंगी कि यहां पर लाल गेंद से विदेशी चुनौतियों का कंप्लीट पैकेज मिलता है। यहां ठंडी तेज हवा, बारिश, सीम और स्विंग होती गेंदें हर वक्त बल्लेबाजों का टेस्ट लेती हैं। ऐसे में कोहली, रहाणे और पुजारा के अलावा टीम के बाकी बल्लेबाजों को भी हर हाल में अपने साहस का परिचय देना होगा। बोलर्स और फील्डर्स को दिखाना होगा कड़ा अनुशासन न्यूजीलैंड के खिलाड़ी तो इन हालात में खेलने के आदी हैं। लेकिन भारतीय टीम के कई सदस्य यहां पहली बार खेलने आए हैं। यहां हवा का प्रभाव इससे ही समझ लीजिए कि स्टंप्स पर लगे बेल्स भारी होने के बावजूद मैच में कई-कई बार सिर्फ हवा के सहारे ही नीचे गिरते रहते हैं। हवा के चलते गेंदबाज चाहकर भी अगेंस्ट द विंड बॉल डालें तो भी वह हवा के साथ ही निकल लेती है। यहां हर गेंद में हरकत दिखती है, जिससे अंपायरों को हमेशा चौकन्ना रहना पड़ता है। स्लिप में खड़े फील्डर और विकेटकीपर को हर गेंद पर लपकने के लिए तैयार रहना पड़ता है। स्पिनर्स के लिए मुश्किल स्पिनर्स को हवा के चलते कई बार सही ड्रिफ्ट या सही फ्लाइट नहीं मिल पाती। ऐसे में भारतीय खिलाड़िओं को इन कंडीशंस के साथ सही तालमेल दिखाना होगा। कीवी स्पिनर ईश सोढ़ी ने हाल में यहां की कंडिशंस को लेकर कहा था कि न्यूजीलैंड में स्पिनर भले स्टंप्स से बाहर की लाइन में गेंद करें लेकिन उन्हें इसके बावजूद यहां LBW विकेट के चांस लगातार मिलते रहते हैं। वेलिंग्टन में ऐसा है स्पिनर्स का हाल वेलिंग्टन मैदान की बात करें तो यहां ईरापल्ली प्रसन्ना (ऑफ स्पिनर) पहले विदेशी गेंदबाज थे, जिन्हें इस मैदान (1968 में) पर 8 विकेट हासिल हुए। प्रसन्ना के बाद अब तक वेलिंग्टन में सिर्फ तीन विदेशी स्पिनर ही 5 या इससे ज्यादा विकेट ले पाए हैं। ये हैं भारत के बापू नंदाकरणी (इसी मैच में), श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरण और साउथ अफ्रीका के केशव महाराज जो यहां 5 या इससे ज्यादा विकेट अपने नाम कर पाए। 12 साल पहले कीवीलैंड में टेस्ट सीरीज जीता था भारत पिछली बार टीम इंडिया ने कीवी टीम को उसके घर में साल 2008-09 में टेस्ट सीरीज में मात दी थी। विराट की टीम अपने घर में तो दुनिया की किसी भी टीम के सामने शेर साबित होती है लेकिन हाल-फिलहाल में वह विदेश में अपने प्रदर्शन से ज्यादा प्रभावित नहीं कर पाई है। अपने दिमाग में साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के पिछले टूर को याद रखना होगा, जहां भारतीय टीम सीम और स्विंग के सामने पस्त नजर आई थी। ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में पहली बार दी मात लाल गेंद के फॉर्मेट में टेस्ट की नंबर 1 टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में मात देकर जरूर इतिहास बदला है और इस जीत से उसे कीवीलैंड में भी अपने दमदार प्रदर्शन की उम्मीद जरूर होगी।

कंधे पर सचिन, 'खेल की दुनिया का सबसे यादगार लम्हा' February 18, 2020 at 06:34PM

बर्लिन अप्रैल 2, 2011, मुंबई का वानखेड़े मैदान. भारतीय टीम ने 28 साल बाद क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता। मैच के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने सचिन तेंडुलकर को कंधे पर बैठाकर मैदान के चक्कर लगाए। यह तस्वीर क्रिकेट प्रेमियों के जेहन में आज भी ताजा है। टीम इंडिया की जीत के बाद जश्न के इस पल को दुनिया का सबसे यादगार लम्हा चुना गया। यह ऐसा यादगार लम्हा था, जिसने भी इसे देखा वह उसके लिए इसे भुला पाना आसान नहीं होगा। सोमवार को सचिन तेंडुलकर को उनके साथी खिलाड़ियों द्वारा कंधे पर उठाने की तस्वीर को दो दशक का लॉरेस स्पोर्टिंग मोमेंट चुना गया। सचिन ने न तो फाइनल में विजयी रन बनाया था, न ही कोई विकेट लिया था और न ही कोई शानदार कैच लपका था। एक लिहाज से देखा जाए तो वर्ल्ड कप फाइनल में उनका योगदान बहुत शानदार नहीं था लेकिन तेंडुलकर स्टार ऑफ द शो थे। जब विराट कोहली और टीम के अन्य सदस्यों ने उन्हें कंधे पर बैठाकर मैदान के चक्कर लगाए थे। इस तस्वीर का टाइटल 'कैरिड ऑन द शोल्डर्स ऑफ ए नेशन' एक देश ने कांधे पर बैठाया। इसी तस्वीर को दुनियाभर में हुए वोटों की गिनती के आधार पर विजेता चुना गया। सचिन इस लॉरेस खिताब को जीतने वाले पहले भारतीय भी बने। खेलों की दुनिया में इसे सर्वश्रेष्ठ अवॉर्ड माना जाता है। सचिन को यह खिताब दो महान खिलाड़ियों- ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ और टेनिस दिग्गज बोरिस बेकर- के हाथों यह सम्मान दिया गया। अपने भावनात्मक भाषण में सचिन ने कहा, 'विश्व कप जीतने के अहसास को लफ्जों में बयां नहीं किया जा सकता... बहुत कम ऐसा होता है कि पूरा देश एक साथ जश्न मनाए। विश्व कप जीत कुछ ऐसा ही था। यह आपको याद दिलाता है कि खेल में कितनी ताकत होती है और यह हमारे जीवन में किस हद तक जादू का काम करता है। मैं आज भी उस लम्हे को देखता हूं तो मेरे रौंगटे खड़े हो जाते हैं। यह लम्हा हमेशा मेरे साथ रहेगा।' सचिन तेंडुलकर ने अपना पहला विश्व कप 1992 में खेला। अपने छठे प्रयास में उन्होंने विश्व कप जीता। बोरिस बेकर ने उनसे पूछा कि आखिर उस सपने को हासिल कर उन्हें कैसा लगा जिसका पीछा उन्होंने इतने लंबे समय तक किया। तेंडुलकर ने कहा, 'मैं 1983 में 10 साल का था, जब मेरे सफर की शुरुआत हुई। भारत ने पहली बार विश्व कप जीता था। उस समय मुझे अहसास नहीं हुआ कि यह कितना बड़ा लम्हा है, सिर्फ इसलिए कि हर कोई खुशी मना रहा था, मैं भी उनके साथ जुड़ गया। लेकिन कहीं न कहीं मैं जानता था कि देश के लिए कुछ बड़ा हुआ है और मैं भी उसका हिस्सा बनना चाहता था। इस तरह मेरे सफर की शुरुआत हुई। जब 2011 वर्ल्ड कप की ट्रोफी मेरे हाथ में थी और साथ में तिरंगा, यह मेरे जीवन का सबसे गौरवांवित करने वाला लम्हा था। उस ट्रोफी को अपने हाथ में थामना जिसका पीछा मैं 22 साल से कर रहा था। लेकिन मैंने कभी उम्मीद नहीं छोड़ी, कभी हार नहीं मानी। मैं ट्रोफी अपने देशवासियों की ओर से थाम रहा था।' सचिन ने नेल्सन मंडेला के प्रभाव के बारे में भी बात की। तेंडुलकर 19 साल के थे जब उन्होंने साउथ अफ्रीका दौरे पर मंडेला से मुलाकात की थी। सचिन ने कहा, 'उन पर (नेल्सन मंडेला) पर आईं मुश्किलों ने कभी उनकी लीडरशिप को प्रभावित नहीं किया। उनके कई संदेशों में मेरी नजर में सबसे प्रभावशाली- खेल में सभी को जोड़ने की शक्ति है- था।' उन्होंने आगे कहा, 'आज इस कमरे में कई बड़े ऐथलीट के साथ बैठा हूं। कुछ के पास सब कुछ नहीं था लेकिन उन्होंने अपनी प्रतिभा का भरपूर इस्तेमाल कर सब कुछ हासिल किया। मैं उन्हें युवाओं को खेल को चुनने और अपने सपनों का पीछा करने के लिए प्रेरित करने के लिए धन्यवाद देता हूं। यह ट्रोफी सभी युवाओं को समर्पित है, यह सिर्फ मेरे लिए नहीं है।'

एटलेटिको मैड्रिड की लिवरपूल पर 1-0 की जीत; हालैंड के 2 गोल की मदद से डोर्टमंड ने पीएसजी को पहले लेग में हराया February 18, 2020 at 06:24PM

खेल डेस्क. यूईएफए चैम्पियंस लीग में मंगलवार रात को एटलेटिको मैड्रिड ने लिवरपूल को 1-0 से हरा दिया। इसी के साथ टीम के क्वार्टरफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बढ़ गई हैं। मैड्रिड के लिए गोल सौल निगुएज़ ने मैच के चौथे मिनट में ही कर दिया था। वहीं, एक अन्य मुकाबले में पेरिस सेंट-जर्मेन (पीएसजी) को करारी शिकस्त मिली। बोरुसिया डोर्टमंड ने उसे 2-1 से हराया। टीम के लिए दोनों गोल 19 साल के युवा खिलाड़ी अर्लिंग ब्रूट हालैंड ने किए।

हालैंड ने 69वें और 77वें मिनट में यह गोल किए। पहली बार इस लीग में खेल रहे हालैंड के अब तक 10 गोल हो चुके। वे अपने पहले सीजन में ऐसा करने वाले 5वें फुटबॉलर हैं। पिछली बार 2017-18 में सेनेगल के सादियो माने और ब्राजील के रोबर्टो फिर्मिनो ने 10-10 गोल किए थे। डोर्टमंड ने घर में नोकआउट फेस के पिछले 6 में से 4 मैच हारे हैं।

लिवरपूल प्रीमियर लीग में अब तक कोई मैच नहीं हारा
एटलेटिको मैड्रिड ला लिगा की अंक तालिका में 40 पॉइंट के साथ चौथे नंबर पर काबिज है। टीम ने 24 में से 10 मैच जीते, 4 में उसे हार मिली। 10 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। जबकि लिवरपूल प्रीमियर लीग में बगैर कोई मैच गंवाए 76 अंक के साथ शीर्ष पर है। टीम ने 26 में से 25 मुकाबले जीते और 1 ड्रॉ रहा। वहीं, पीएसजी लीग-1 में 62 पॉइंट के साथ नंबर-1 पर काबिज है। उसने 25 में से 20 मैच जीते, 3 हारे और 2 ड्रॉ रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
एटलेटिको मैड्रिड के डिएगो कोस्टा (बाएं) समेत टीम के अन्य खिलाड़ी।

IPL 2020 आया करीब, हिस्सेदारों ने जताई अपनी चिंता February 18, 2020 at 05:45PM

के. श्रीनिवास राव, मुंबई इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें एडिशन की शुरुआत का वक्त करीब आ गया है। इस सीजन का शेड्यूल भी अब आ चुका है। ऐसे में कई हिस्सेदारों ने कुछ विसंगतियों की ओर इशारा किया है जिन पर बीसीसीआई को कुछ वक्त में ध्यान देना होगा। विदेश में खेलने की इजाजत क्यों नहीं उदाहरण के लिए तीन फ्रैंचाइजी टीमें यह नहीं समझ पा रही हैं कि करीब सात-आठ साल से लगातार अनुरोध के बावजूद उन्हें विदेश में खेलने की अनुमति क्यों नहीं मिल पा रही है। एक सूत्र ने कहा, 'मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स- ने ऑफ सीजन (जब आईपीएल नहीं हो रहा हो) के दौरान विदेश में खेलने की दिलचस्पी दिखाई है। बीसीसीआई ने इस पर कोई तवज्जो नहीं दी है। हालांकि जनरल काउंसिल की बैठक में इस पर चर्चा हो चुकी है।' एक फ्रैंचाइजी मालिक ने खुलकर कहा, 'इससे आईपीएल को भारत के बाहर विस्तार करने में मदद मिलेगी, खास तौर पर अमेरिका, कनाडा, सिंगापुर और अन्य क्रिकेट न खेलने वाले देशों में। हम समझ सकते हैं कि फुल मेम्बर देशों में खेलना संभव नहीं है लेकिन अन्य देशों में इसकी इजाजत देने में कोई समस्या नहीं होनी चाहिए।' आईपीएल में ऐसा कोई नियम नहीं है जिसके तहत गर्वनिंग काउंसिल को इसकी इजाजत देने में परेशानी हो। एक सूत्र ने कहा, 'जब तक विदेश में दो या अधिक फ्रैंचाइजी आपस में नहीं खेल रही हों तो कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए।' स्पॉन्सर्स की परेशानीआईपीएल में लगभग हर दूसरा मैच देर रात 12 बजे के करीब समाप्त होता है। ऐसे में स्पॉन्सर्स की शिकायत है कि उन्हें ज्यादा विजिबिलिटी नहीं मिलती। एक बड़े स्पॉन्सर ने कहा, 'अगर आईपीएल अथॉरिटी मैच जल्दी शुरू नहीं कर सकते तो कम से कम ओवररेट को लेकर सख्त नियम बना सकती है।' एक अन्य स्पॉन्सर ने कहा, 'अगर आईपीएल के मैच रात 1130 बजे समाप्त होंगे, तो भी कुछ राहत होगी। समस्या यह है कि वीकडेज में लोग आमतौर पर 11 बजे सो जाते हैं क्योंकि अगला दिन उन्हें काम पर जाना होता है। प्रजेंटेशन सेरमिनी को आम तौर पर लोग नजरअंदाज ही करते हैं। तो या तो उन्हें न ही किया जाए या फिर ब्रॉन्डिंग के अन्य तरीके खोजे जाएं। या फिर यह देखा जाए कि मैच सामान्य समय से पहले कैसे खत्म किया जा सकता है।' पीआईएल का खतरा आईपीएल को लेकर देश के किसी भी कोने में फाइल होने वाली पीआईएल भी अकसर चर्चा में रहती है। एक सूत्र ने कहा, 'सुप्रीम कोर्ट पर इस पर ध्यान देना चाहिए और यह सब रुकना चाहिए। आईपीएल ऐसा बिजनस मॉडल है जो संबंधित पार्टियों के बीच लिखित अनुबंध के आधार पर खेला जाता है। कोई भी अदालत जाकर किसी भी विषय पर पीआईएल फाइल कर सकता है, अदालत इस पर सुनवाई करती है और मीडिया इसे खूब तवज्जो देता है। यह एक तरह का चलन बन गया है।' खिलाड़ियों की सुरक्षा आईपीएल के दौरान भारतीय क्रिकेटर फ्रैंचाइजी की देखरेख में होते हैं। फ्रैंचाइजी चाहते हैं कि खिलाड़ी पूरे टूर्नमेंट के दौरान अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने के काबिल रहें। एक करीबी सूत्र ने कहा, 'यह अच्छी बात है लेकिन इसके साथ ही यह भी जरूरी है कि भारतीय टीम प्रबंधन की इन खिलाड़ियों तक पहुंच हो ताकि वह देख सकें कि थकान भरे शेड्यूल का उनके शरीर पर क्या असर पड़ रहा है।'

रोहित शर्मा का क्यूट विडियो, बेटी से मांग रहे मंजूरी February 18, 2020 at 04:54PM

नई दिल्ली टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज और सीमित ओवरों के उपकप्तान चोट के चलते आराम पर हैं। इस बीच अपना ज्यादातर समय वह अपने परिवार के साथ बिता रहे हैं। मंगलवार को उनकी पत्नी रितिका सजदेह ने रोहित का क्यूट विडियो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया, जिसमें रोहित अपनी बेटी समायरा के साथ बेड पर लेटे हुए खेल रहे हैं। इस विडियो में रोहित और समायरा के बीच हुई बातचीत का ऑडियो तो नहीं है लेकिन रितिका ने अपने कैप्शन से वो बात बताई है, जो शायद पापा और बेटी (रोहित और समायरा) एक-दूसरे से कर रहे हैं। इस विडियो में रोहित अपना फोन समायरा को दिखा रहे हैं। रितिका ने इस विडियो जो कैप्शन दिया है उसके मुताबिक रोहित शर्मा अपनी किसी पोस्ट को सोशल मीडिया पर पोस्ट करने से पहले समायरा से मंजूरी मांग रहे हैं। रितिका ने इस विडियो में कैप्शन लिखा, 'रोहित की पोस्ट को मंजूरी दे रही हैं सैमी।' रोहित की आईपीएल फ्रैंचाइजी मुंबई इंडियंस (MI) ने इस पर मौज ली है। मुंबई इंडियंस ने अपने टि्वटर अकाउंट पर इस मोमेंट का फोटो पोस्ट करते हुए दोनों की बातचीत को अपने अंदाज में पेश किया है। MI ने इस तस्वीर पर मौज लेते हुए रोहित के हवाले से लिखा, 'फोटो, कैप्शन, हैशटैग।' इसके बाद समायरा जिस अंदाज में पापा रोहित का फोन देख रही हैं उसे मुंबई इंडियंस ने 'लेट्स पोस्ट डैडा' कहकर व्यक्त किया है। इसके अलावा MI ने अपने फैन्स से भी इस तस्वीर पर उनकी राय मांगी है। MI ने सवाल किया कि 1 से 10 तक नंबर देते हुए फैन्स ये बताएं, रोहित की नई सोशल मीडिया मैनेजर कितनी क्यूट हैं? बता दें रोहित शर्मा को न्यूजीलैंड दौरे से चोटिल होने के कारण वापस लौटना पड़ा है। वह 5वें और अंतिम टी20 मैच में चोटिल हो गए थे। इस मैच में बल्लेबाजी के दौरान रोहित की काफ मसल (पिंडली) में खिंचाव आ गया था और इसके बाद उन्हें वनडे और टेस्ट सीरीज से बाहर होना पड़ा।

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इंजमाम ने कहा- रिचर्ड्स, जयसूर्या और डिविलियर्स ने क्रिकेट को बदल दिया February 18, 2020 at 05:12PM

खेल डेस्क. पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इंजमाम उल हक ने वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर सर विवियन रिचर्ड्स, श्रीलंका के सनथ जयसूर्या और दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स की जमकर तारीफ की। इंजमाम ने एक यूट्यूब चैनल से कहा कि रिचर्ड्स, जयसूर्या और डिविलियर्स ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने क्रिकेट को बदल दिया है। इंजमाम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के बाद 2007 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।

इंज़माम ने कहा, ‘‘काफी साल पहले रिचर्डस ने क्रिकेट के खेल को बदलने का काम किया। उस समय बल्लेबाज तेज गेंदबाजों को बैकफुट पर खेलते थे, लेकिन उन्होंने सबको दिखाया कि कैसे तेज गेंदबाजों को फ्रंटफुट पर भी खेला जा सकता है। उन्होंने लोगों को बताया कि तेज गेंदबाजों पर भी आक्रमण किया जा सकता है।’’

जयसूर्या ने शुरुआती 15 ओवर में तेज खेलना सिखाया

इंजमाम ने जयसूर्या को लेकर कहा, ‘‘दूसरा बदलाव जयसूर्या लेकर आए। उन्होंने इनिंग के पहले 15 ओवर में तेज गेंदबाजों पर धावा बोलने का निर्णय लिया। उनके आने के पहले हवा में शॉट खेलने वालों को आम तौर पर बल्लेबाज नहीं माना जाता था, लेकिन उन्होंने पहले 15 ओवरों में इनफील्ड के ऊपर से शॉट खेलकर इस परिभाषा को बदल दिया।’’

डिविलियर्स ने पैडल स्वीप और रिवर्स स्वीप लगाने शुरू किए

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने डिविलियर्स को लेकर कहा, ‘‘तीसरे खिलाड़ी, जिन्होंने क्रिकेट के खेल को बदलने का काम किया, वह डिविलियर्स है। आज के समय में वनडे और टी-20 में खेले जा रहे तेज क्रिकेट के लिए मैं डिविलियर्स को जिम्मेदार ठहराता हूं। पहले के बल्लेबाज सीधे बैट से शॉट खेलते थे, लेकिन डिविलियर्स ने पैडल स्वीप और रिवर्स स्वीप लगाने शुरू कर दिए।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सर विवियन रिचर्ड्स, सनथ जयसूर्या (बीच में) और एबी डिविलियर्स (दाएं)। -फाइल

जितेंद्र और सोनम जीते तो सुशील-साक्षी ओलिंपिक की रेस से बाहर February 18, 2020 at 04:28PM

खेल डेस्क. एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप के मुकाबले मंगलवार से शुरू हुए। पहले दिन ग्रीको रोमन के मुकाबले हुए। पहले दिन सुनील कुमार ने 87 किग्रा वेट कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीता। 27 साल बाद ग्रीको रोमन कैटेगरी में हमें गोल्ड मिला। सुनील ने फाइनल में किर्गिस्तान के अजात सालिदिनोव को 5-0 से हराया। वहीं, अर्जुन को 55 किग्रा वेट कैटेगरी में ब्रॉन्ज मिला।

अब सबकी निगाहें फ्री स्टाइल के मुकाबले पर हैं। इसके मुकाबले 20 फरवरी से होंगे। पुरुषों के 74 किग्रा वेट कैटेगरी में जितेंद्र कुमार और महिलाओं की 62 किग्रा वेट कैटेगरी में सोनम मलिक उतर रही हैं। अगर दोनों खिलाड़ी अपने-अपने कैटेगरी में मेडल जीत लेते हैं तो एशियन ओलिंपिक क्वालिफिकेशन के लिए इस कैटेगरी का ट्रायल नहीं होगा। दो बार के ओलिंपिक मेडलिस्ट सुशील कुमार 74 किग्रा वेट कैटेगरी में ही उतरते हैं।

मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों कावेट कैटेगरी का ट्रायल नहीं

2016 रियो ओलिंपिक की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट साक्षी मलिक 62 किग्रा वेट कैटेगरी में खेलती हैं। लेकिन दोनों खिलाड़ी टूर्नामेंट में नहीं उतर रहे हैं। सुशील चोट के कारण ट्रायल में नहीं उतरे थे, जबकि साक्षी को सोनम से हार मिली थी। रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने कहा कि एशियन चैम्पियनशिप में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों के वेट कैटेगरी का ट्रायल नहीं होगा। अगर उन्हें मेडल नहीं मिला तो ही ट्रायल कराया जाएगा। उन्होंने कहा है कि एशियन चैम्पियनशिप फेडरेशन के लिए काफी महत्व वाला है। क्योंकि इसके बेहतर आयोजन के बाद उनकी कोशिश होगी कि एशियन ओलिंपिक क्वालिफाइंग की मेजबानी भी भारत को मिले।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
2016 रियो ओलिंपिक की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट साक्षी मलिक 62 किग्रा वेट कैटेगरी में खेलती हैं। -फाइल

सानिया-गार्सिया की जोड़ी दुबई ओपन के प्री-क्वार्टर फाइनल में, एला-कैटेरिना को हराया February 18, 2020 at 04:11PM

खेल डेस्क. सानिया मिर्जा और फ्रांस की कैरोलिन गार्सिया की जोड़ी दुबई ओपन के प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है। सानिया-गार्सिया ने रूस की एला कुदर्यावेत्सेवा और स्लोवानिया की कैटेरिना श्रेबोत्निक को 6-4, 4-6, 10-8 से हराया। वहीं सिंगल्स में रूस की अनासतासिया पावलुचेनकोवा, अमेरिका की जेनिफर बार्डी और फ्रांस की क्रिस्टिना मालदेनोविक जीत के साथ राउंड-16 में पहुंच गई हैं।

चार बार की ग्रैंड स्लैम विजेता बेल्जियम की किम क्लाइस्टर्स की टेनिस में 8 साल बाद वापसी निराशाजनक रही। उन्हें पहले ही मैच में स्पेन की गार्बियन मुगुरुजा ने सीधे सेटों में 2-6, 6-7 से हराया।

क्लाइस्टर्स ने 2012 में संन्यास लिया था
पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 क्लाइस्टर्स ने चोट के कारण 2012 में टेनिस से संन्यास ले लिया था। क्लाइस्टर्स ने इससे पहले साल 2007 में संन्यास ले लिया था जब वह पहले बच्चे को जन्म देने वाली थीं। फिर उन्होंने 2009 में वापसी की थी और अमेरिकी ओपन के अलावा ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब अपने नाम किया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सानिया मिर्जा और फ्रांस की कैरोलिन गार्सिया की जोड़ी।

विराट कोहली को आउट करने का इंतजार कर रहे बोल्ट February 18, 2020 at 04:25PM

वेलिंगटनन्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ने फिटनेस हासिल करने के लिए जल्दबाजी नहीं दिखाई लेकिन शुक्रवार से शुरू होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान वह भारतीय कप्तान विराट कोहली का विकेट चटकाकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी को यादगार बनाना चाहते हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में उनका हाथ फ्रैक्चर हो गया था जिसके बाद वह भारत के खिलाफ लिमिटेड ओवरों की सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं थे। विराट हैं महान खिलाड़ी छह सप्ताह तक टीम से बाहर रहने के बाद वापसी करने वाले इस तेज गेंदबाज ने शुरुआती टेस्ट से पहले अपनी प्राथमिकताओं को स्पष्ट किया। पहले टेस्ट के लिए यहां पहुंचने के बाद उन्होंने भारतीय कप्तान को चेतावनी भरे लहजे में कहा, ‘जब भी मैं खेलता हूं तो मेरी कोशिश उनके (कोहली) जैसे बल्लेबाज को आउट कर खुद को साबित करने की होती है। मैं उनको आउट करने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। लेकिन वह कमाल के खिलाड़ी हैं। सभी को पता है कि वह महान खिलाड़ी हैं।’ भारतीय टीम है मजबूतन्यूजीलैंड को पिछली टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 से हराया था और उनके लिए भारत भी कठिन चुनौती पेश करेगा। बोल्ट ने कहा, ‘वे मजबूत टीम हैं और आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप की तालिका में शीर्ष पर हैं। वे इस बात को लेकर स्पष्ट हैं कि उन्हें कैसे खेल खेलना है।’ 21 फरवरी से शुरू होगी टेस्ट सीरीज भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 21 फरवरी से वेलिंग्टन में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच हुई सीमित ओवरों की सीरीज में मुकाबला बराबरी पर ही छूटा। भारत ने टी20 इंटरनैशनल सीरीज में 5-0 से जीत हासिल की वहीं न्यूजीलैंड ने 3-0 से वनडे इंटरनैशनल सीरीज जीतकर हिसाब बराबर कर लिया।

एथलीट अमित दहिया ने कहा- मैंने सैंपल के लिए अपनी जगह दूसरे को नहीं भेजा, बैन गलत February 18, 2020 at 03:48PM

खेल डेस्क. जैवलिन थ्रो खिलाड़ी अमित दहिया ने कहा कि मैंने डोप टेस्ट का सैंपल देने के लिए अपनी जगह किसी अन्य खिलाड़ी को नहीं भेजा था। मेरे ऊपर लगा चार साल का बैन पूरी तरह गलत है। मैं खेल मंत्री किरेन रिजिजू से मिलकर इस बारे में बात रखूंगा। पिछले साल अप्रैल में सोनीपत में हुए नेशनल में अमित ने ब्रॉन्ज जीता था। इसके बाद सैंपल के दौरान अमित की जगह कोई दूसरा खिलाड़ी गया था। इस पर सोमवार को नाडा की अनुशासनात्मक समिति ने अमित को दोषी माना और चार साल का बैन लगा दिया।

अमित ने कहा कि टूर्नामेंट के दौरान मेरे साथ चाचा का लड़का राहुल आया था। दिन भर से हमने कुछ नहीं खाया था। इसलिए मैंने राहुल को खाना खाने के लिए भेज दिया। इस दौरान उसका एक्सीडेंट हो गया। मैं मैदान से सीधे उसे लेकर अस्पताल चला गया। बाद में मुझे पता चला कि मेरी जगह कोई और सैंपल देने गया। लेकिन वह कौन था। इसके बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है। इसके बाद मुझे जुलाई में अस्थाई तौर पर निलंबित कर दिया गया था।

नाडा की टीम जानकारी के लिए गांव भी गई थी
अमित ने बताया कि नाडा की टीम जानकारी लेने मेरे गांव भी आई थी। तब मैंने हादसे के संबंध में पूरी मेडिकल रिपोर्ट दिखाई थी। लेकिन इसके बाद भी मेरे ऊपर बैन लगा दिया गया। मेरा अब तक सैंपल नहीं लिया गया है। इस बीच हरियाणा एथलेटिक्स एसोसिएशन के महासचिव राजकुमार मिटान ने बताया है कि ब्रॉन्ज मेडल का कोई प्रमाणपत्र खिलाड़ी को नहीं दिया जाएगा। वहीं अमित ने कहा कि भले ही उन पर बैन लगाया हो लेकिन वे सीनियर नेशनल चैंपियनशिप की तैयारी में जुटे हुए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
17 फरवरी को नाडा की अनुशासनात्मक समिति ने अमित को दोषी माना। -प्रतिकात्मक

बोल्ट से तेज गौड़ा, अब उनसे भी आगे निशांत शेट्टी! February 18, 2020 at 01:09AM

नई दिल्लीभैंसा दौड़ () में उम्दा प्रदर्शन की बदौलत धावक श्रीनिवास गौड़ा स्टार बन गए लेकिन अब उनसे भी तेज एक रेसर सामने आया है। सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरने वाले श्रीनिवास गौड़ा ने इस प्रतियोगिता के दौरान 100 मीटर की दूरी केवल 9.55 सेकंड में तय की। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वेनुर में सूर्य चंद्र कम्बाला में निशांत शेट्टी नाम के एक धावक ने 9.52 सेकंड में ही 100 मीटर की दूरी तय कर दी, जो गौड़ा से करीब 3 सेकंड कम है। इतना ही नहीं, दो अन्य धावकों ने भी 100 मीटर की दूरी गौड़ा से काफी करीबी अंतर से पूरी की। अक्केरी सुरेश शेट्टी और इरवाथुरु आनंद ने 9.57 सेकंड में 100 मीटर की दूरी तय की। पढ़ें, हग्गा-हीरिया कैटिगरी में निशांत ने 143 मीटर की दूरी 13.61 सेकंड में पूरी की जिसमें शुरुआती 100 मीटर तो 9.52 सेकंड में ही पूरे कर लिए। आयोजकों ने यह जानकारी दी। बता दें कि कर्नाटक के गौड़ा ने कम्बाला में सिर्फ 13.62 सेकंड में 142.50 मीटर की दौड़ लगाई जिसके बाद यह दावा किया गया कि उन्होंने सिर्फ 9.55 सेकंड में 100 मीटर की दूरी तय की। निशांत शेट्टी ने वहां मौजूद रिपोर्टरों को बताया कि रविवार को वेनुर में उनका प्रदर्शन बेस्ट था जिसके लिए वह काफी खुश हैं। बता दें कि श्रीनिवास गौड़ा को लेकर दावों के बाद केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने उन्हें साई सेंटर में ट्रायल के लिए आमंत्रित किया था लेकिन उन्होंने इसके लिए इनकार कर दिया। कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा ने कम्बाला रेस में रेकॉर्ड स्पीड के लिए गौड़ा से मुलाकात की और 3 लाख रुपये का चेक देकर सम्मानित किया। उसेन बोल्ट का 100 मीटर दौड़ को 9.58 सेकंड में पूरा करने का विश्व रेकॉर्ड है। सोशल मीडिया में गौड़ा की दौड़ वायरल होने के बाद खेल मंत्री किरण रिजिजू ने साई के शीर्ष कोचों की देखरेख में ट्रायल कराने का निर्देश दिया था।

अभ्यास मैच; वेस्टइंडीज को आखिरी 3 गेंद पर 4 रन बनाने थे, पूनम ने 2 विकेट लेकर भारत को जिताया February 18, 2020 at 12:53AM

खेल डेस्क. महिला टी-20 वर्ल्ड कप से 3 दिन पहले अभ्यास मैच में मंगलवार को भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 2 रन से हरा दिया। ब्रिस्बेन में खेले गए मैच में एक समय विंडीज को आखिरी ओवर की 3 गेंद पर 4 रन बनाने थे। तभी पूनम यादव ने 1 रन देकर 2 विकेट झटक लिए और मैच भारत के नाम कर दिया। टॉस जीतकर भारत ने पहले 8 विकेट पर 107 रन बनाए थे। इसके जवाब में विंडीज टीम 7 विकेट गंवाकर 105 रन ही बना सकी। वर्ल्ड कप का पहला मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 21 फरवरी को खेला जाएगा।

वेस्टइंडीज के लिए ली एन किर्बी ने सबसे ज्यादा 42, हैली मैथ्यूज ने 25 और चिनले हेनरी ने 17 रन बनाए। भारत की और से पूनम यादव ने 3 विकेट लिए, जबकि शिखा पांडे, दीप्ति शर्मा और कप्तान हरमप्रीत कौर को 1-1 विकेट मिला।

10वें नंबर की बल्लेबाज शिखा ने सबसे ज्यादा 24 रन बनाए

इससे पहले भारतीय टीम की ओर से 10वें नंबर की बल्लेबाज शिखा पांडे ने सबसे ज्यादा नाबाद 24 रन बनाए। उनके अलावा दीप्ति शर्मा ने 21, पूजा वस्त्राकर ने 13 और शेफाली वर्मा ने 12 रनों का योगदान दिया। वेस्टइंडीज की शमीलिया कोमैन और अनिसा मोहम्मद ने 2-2 विकेट लिए। चिनले हेनरी, एफी फ्लेचर, कप्तान स्टेफनी टेलर तथा एलियाह एलिनी ने 1-1 सफलता मिली।

वर्ल्ड कप में भारतीय महिला क्रिकेट टीम को मौजूदा चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और श्रीलंका के साथ ग्रुप-ए में रखा गया है। ग्रुप-बी में पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और थाईलैंड की टीमें शामिल हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पूनम यादव ने 3 विकेट लिए, जबकि शिखा पांडे, दीप्ति शर्मा और हरमप्रीत कौर को 1-1 विकेट मिला।

ट्रेंट बोल्ट को पहले टेस्ट का बेसब्री से इंतजार; कहा- विराट कोहली महान, उनका विकेट लेना ही मकसद February 18, 2020 at 12:35AM

खेल डेस्क. न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने विराट कोहली को महान बल्लेबाज बताया है। बोल्ट के मुताबिक, वेभारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कोहली का विकेट लेने के लिए ज्यादा इंतजार नहीं कर सकते। दोनों देशों के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 21 फरवरी से वेलिंगटन में खेला जाएगा। बोल्ट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में घायल हो गए थे। छह हफ्ते बाद वो टीम में वापसी कर रहे हैं।
बोल्ट के मुताबिक, वेलिंग्टन का विकेट पांचों दिन समान व्यवहार करता है। इस विकेट पर तेज गेंदबाजों का मदद मिलती है। बोल्ट के साथ पहले टेस्ट की टीम में वेगनर और टिम साउदी भी हैं। लेफ्ट आर्म स्पिनर एजाज पटेल को भी टीम में जगह दी गई है।

मैं खुद को भी परखना चाहता हूं
वेलिंग्टन टेस्ट से पहले बोल्ट ने मीडिया से बातचीत की। एक सवाल के जवाब में कहा, “व्यक्तिगत पसंद की बात करें तो मैं विराट कोहली को आउट करना चाहूंगा। इसलिए मुझे टेस्ट सीरीज के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार है। लेकिन, इसमें कोई दो राय नहीं कि विराट जबरदस्त बल्लेबाज हैं। ये सब जानते हैं कि वो कितने महान खिलाड़ी हैं।” ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बोल्ट के दाहिने हाथ के अंगूठे में फ्रेक्चर हुआ था। करीब डेढ़ महीने बाद वो मैदान पर वापसी के लिए तैयार हैं।

विकेट से मदद की उम्मीद
बोल्ट के मुताबिक, वेलिंग्टन का विकेट तेज गेंदबाजों के लिए मददगार साबित होता है। यहां स्विंग के साथ अच्छा बाउंस भी देखा जाता रहा है। खासतौर पर नई गेंद का मुकाबला करना बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं होता। बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने कहा, “मैं खुद को एक अच्छे विकेट पर गेंदबाजी करने के लिहाज से तैयार कर रहा हूं। यहां का विकेट हमेशा से अच्छा रहा है और पांच दिन तक समान बर्ताव ही करता है। मुझे यहां गेंदबाजी करना पसंद है। आने वाला हफ्ता रोमांचक होगा। मुझसे अब और इंतजार नहीं हो रहा है।”



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ट्रेंट बोल्ट हाथ के अंगूठे में फ्रेक्चर के कारण भारत के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज नहीं खेले थे। (फाइल)

आईसीसी का 2023 से 2031 के बीच चैंपियंस कप कराने का प्रस्ताव; टॉप-10 टीमें शामिल होंगी, वनडे वर्ल्ड कप के बराबर मैच होंगे February 17, 2020 at 10:59PM

खेल डेस्क. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) 2023 से 2031 के बीच नया टूर्नामेंट चैंपियंस कप शुरू करने जा रही है। यह टूर्नामेंट वनडे और टी-20 दोनों फॉर्मेट में खेला जाएगा।टी-20 चैंपियंस कप मेंटॉप-10 टीमों के बीच कुल 48 मुकाबले खेले जाएंगे। यह पिछले साल इंग्लैंड में हुए वनडे वर्ल्ड कप के बराबर हैं।आईसीसी के प्रस्ताव के मुताबिक टी-20 चैंपियंस कप का आयोजन 2024 और 2028 में होगाजबकि आईसीसी वनडे का चैंपियंस कप 2025 और 2029 में आयोजित कराने पर विचार कर रही है।

इस अवधि के दौरान 2026 और 2030 में टी-20 वर्ल्ड कप के आयोजन का प्रस्ताव है। वहीं, 2027 और 2031 में वनडे वर्ल्ड कप भीहोगा। इसका मतलब क्रिकेट फैंस के पास हर साल आईसीसी का बड़ा टूर्नामेंट देखने का मौका होगा।

आईसीसी ने पिछले साल अक्टूबर में चैंपियंस कप का प्रस्ताव रखा

आईसीसी ने पिछले साल अक्टूबर में चैंपियंस कप का प्रस्ताव रखा था। इसी आधार पर 2023 से 2031 के फ्यूचर टूर प्रोग्राम में इसे शामिल किया गया है। आईसीसी के प्रस्ताव के मुताबिक,प्रस्तावित वनडे चैंपियंस कप का स्वरूप चैंपियंस ट्रॉफी जैसा ही होगा है। लेकिन यह टूर्नामेंट उससे छोटा होगा। इसमें 6 टीमों के बीच कुल 16 मैच खेले जाएंगे। सिर्फ पुरुषों में ही नही, महिला क्रिकेट में भी चैंपियंस कप खेला जाएगा।महिला वनडे चैंपियंस कप2023 और 2027 में खेला जाएगा जबकि टी-20 चैंपियंस कप का आयोजन2024 और 2026 में कराने का प्रस्ताव है। इसके अलावा 2025 और 2029 में महिला वर्ल्ड कप। वहीं,2026 और 2030 में महिला टी-20 वर्ल्ड कप भी होगा।

आईसीसी के सदस्य देशों को 15 मार्च तक मेजबानी पर अपना रुख साफ करना है

आईसीसी ने इस टूर्नामेंट का पूरा प्रस्ताव सदस्य देशों को भेज दिया है। इन्हें 15 मार्च तकप्रस्तावित टूर्नामेंट की मेजबानी को लेकर अपना रुख साफ करना है। मेजबानी की शर्तों के मुताबिक अगर कोई देशक्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करता है, तो टिकट ब्रिकी, होटल और कैटरिंग से होने वाली कमाई उसकी होगी जबकि ब्रॉडकास्ट और बाकी कमर्शियल गतविधियों से होने वाली कमाई आईसीसी की जेब में जाएगी। हालांकि, आईसीसी के इस प्रस्ताव से बीसीसीआई, इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया(सीए) खुश नहीं होंगे। क्योंकि यहतीनों क्रिकेट बोर्ड द्विपक्षीय सीरीज पर जोर दे रहे हैं।इन देशों नेफोर नेशन टूर्नामेंट कराने की योजना बनाई है। इस संबंध में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली तीनों क्रिकेट बोर्ड के पदाधिकारियों से मुलाकात भी कर चुके हैं।

बड़े क्रिकेट बोर्ड आईसीसी के प्रस्ताव से नाखुश

यह तीनों बोर्ड आईसीसी के इस प्रस्ताव से इसलिए भी नाखुश हैं। क्योंकि अगर इसके हिसाब से 2023 से 2031 के बीच क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन होता है तो द्विपक्षीय सीरीज के लिए कैलेंडर ईय़र में जगह नहीं मिलेगी। ऐसे में आईसीसी की अपेक्षा इनकी कमाईकम होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
टी-20 चैंपियंस कप के अलावा वनडे और टी-20 वर्ल्ड कप भी जारी रहेगा।

भारतीय महिला टीम ने प्रैक्टिस मैच में विंडीज को हराया February 18, 2020 at 12:27AM

ब्रिस्बेनस्पिनर के तीन विकेट से भारत ने आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप के प्रैक्टिस मैच में मंगलवार को यहां वेस्ट इंडीज के खिलाफ दो रन से जीत दर्ज की। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय महिला टीम निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर सिर्फ 107 रन का मामूली स्कोर बनाया। जीत के लिए 108 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्ट इंडीज की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 105 रन ही बना सकी। पूनम ने चार ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट लिए। वेस्ट इंडीज की टीम 13 ओवर में एक विकेट पर 57 रन बनाकर अच्छी स्थिति में थी। दीप्ति शर्मा ने जैसे ही सलामी बल्लेबाज ली-एन किर्बी (42) को आउट किया, वेस्ट इंडीज की पारी लड़खड़ा गई। इसके तुरंत बाद कप्तान स्टेफनी टेलर (16), चेडिन नेशन (00) और डिएंड्रा डोटिन (01) भी पविलियन लौट गए जिससे टीम का स्कोर 17वें ओवर में पांच विकेट पर 67 रन हो गया। पढ़ें, हेली मैथ्यूज (25) और चिनले हेनरी (17) ने 19वें ओवर में तीन चौके और एक छक्का जड़ा जिसके बाद वेस्ट इंडीज को जीत के लिए अंतिम छह गेंदों पर 11 रन बनाने थे। हेनरी ने पूनम की गेंद पर चौका मारा लेकिन ओवर की चौथी गेंद पर मैथ्यूज आउट हो गईं। आखिरी गेंद पर जीत के लिए तीन रन की जरूरत थी लेकिन हेनरी वेदा कृष्णमूर्ति को कैच थमा बैठीं। इससे पहले भारत का शीर्ष क्रम भी लड़खड़ा गया। टीम ने चौथे ओवर की पहली गेंद तक 17 रन तक तीन विकेट गंवा दिए। सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (04) छह गेंद ही खेल सकीं जबकि जेमिमा रोड्रिग्ज खाता खोलने में नाकाम रहीं। युवा शेफाली वर्मा भी दो चौके लगाकर शामिलिया कोन्नेल की गेंद पर आउट हो गईं। पढ़ें, कप्तान हरमनप्रीत कौर (11) और वेदा (05) भी प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहीं। दीप्ति शर्मा (21) और निचले क्रम की बल्लेबाजों पूजा वस्त्रकार (13), तानिया भाटिया (10) ने कुछ रन जुटाए जबकि शिखा पांडे ने 16 गेंद में नाबाद 24 रन की पारी खेल टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचाया। उन्होंने तीन चौके और एक छक्का लगाया।

कप्तानी छोड़ने के बाद T20 टीम में डु प्लेसिस की एंट्री February 18, 2020 at 12:39AM

जोहानिसबर्गपूर्व कप्तान और तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हो रही तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज के लिए साउथ अफ्रीकी टीम में वापसी की। सोमवार को कप्तानी छोड़ने की घोषणा करने वाले डु प्लेसिस को क्विंटन डि कॉक की अगुआई वाली 16 सदस्यीय टीम में जगह दी गई है। 35 वर्षीय डु प्लेसिस और रबाडा, दोनों को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद हुई वनडे और टी20 सीरीज से आराम दिया गया था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज का पहला मैच 21 फरवरी को जोहानिसबर्ग में होगा जबकि अगले दो मैच पोर्ट एलिजाबेथ (23 फरवरी) और केपटाउन (26 फरवरी) में खेले जाएंगे। पढ़ें, दिग्गज बल्लेबाज डु प्लेसिस ने सोमवार को तत्काल प्रभाव से टेस्ट और टी20 टीमों का कप्तानी पद छोड़ दिया। डु प्लेसिस को इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए आराम दिया गया था, जिसे साउथ अफ्रीकी टीम ने रविवार को 1-2 से गंवा दिया। टीम इस प्रकार है: क्विंटन डि कक (कप्तान), तेंबा बावुमा, फाफ डु प्लेसिस, ब्योर्न फॉरटुइन, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, लुंगी गिडी, एनरिक नोर्त्जे, फेहलुकवायो, ड्वेन प्रिटोरियस, कागिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, जान जान स्मट्स, डेल स्टेन, पीट वेन बिलजोन और वान डेर डुसेन।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 मैच के लिए भारतीय टीम का ऐलान, मनप्रीत सिंह को कप्तानी February 18, 2020 at 12:07AM

खेल डेस्क. इंटरनेशनल फेडरेशन हॉकी (एफआईएच) प्रो लीग में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 मैच के लिए मंगलवार को भारतीय टीम घोषित की गई। 24 सदस्यीय टीम की कप्तानी मनप्रीत सिंह को सौंपी गई। वर्ल्ड नंबर 2 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को 21 और 22 फरवरी को मैच खेलने हैं। यह दोनों मुकाबले भुवनेश्वर के कलिंग स्टेडियम में खेले जाएंगे। फिलहाल, भारतीय टीम वर्ल्ड रैंकिंग में चौथे नंबर पर काबिज है।

मुख्य कोच ग्राहम रीड ने कहा, ‘‘वर्ल्ड चैम्पियन (बेल्जियम) के खिलाफ 2 बड़े मुकाबलों के बाद टीम के पास एक और चुनौती है। अब उसका मुकाबला दूसरी सबसे मजबूत टीम ऑस्ट्रेलिया से है।’’ हाल ही में भारतीय टीम ने प्रो लीग में बेल्जियम को पहले मैच में 2-1 मात दी थी। इसके बाद दूसरे मुकाबले में भारत को हार का सामना करना पड़ा। प्रो लीग में बेल्जियम के हाथों भारतीय टीम की यह पहली हार थी।

मनप्रीत इसी महीने प्लेयर ऑफ द ईयर चुने गए
मनप्रीत 13 फरवरी को अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ यानी एफआईएच के प्लेयर ऑफ द ईयर चुने गए थे। मनप्रीत यह सम्मान पाने वाले पहले भारतीय हैं। इस पुरस्कार की शुरुआत 1999 से हुई। मनप्रीत को सबसे ज्यादा 35.2 फीसदी वोट मिले थे। उन्होंने विश्व चैम्पियन बेल्जियम के विक्टर वेगनेज और आर्थर वान डोरेन, ऑस्ट्रेलिया के अरान जालेवस्की और अर्जेंटीना के लुकास विला को पीछे छोड़ा।

भारतीय टीम: श्रीजेश परतु रवीन्द्रन, कृष्ण पाठक, अमित रोहिदास, सुरेंद्र कुमार, बीरेंद्र लकड़ा, हरमनप्रीत सिंह (उप कप्तान), वरुण कुमार, गुरिंदर सिंह, रूपिंदर पाल सिंह, मनप्रीत सिंह (कप्तान), विवेक सागर प्रसाद, हार्दिक सिंह, चिंग्लेनसाना सिंह, राज कुमार पाल, आकाशदीप सिंह, सुमित, ललित उपाध्याय, गुरसाहिबजीत सिंह, दिलप्रीत सिंह, एसवी सुनील, जरमनप्रीत सिंह, सिमरनजीत सिंह, नीलकांत शर्मा और रमनदीप सिंह।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मनप्रीत सिंह 35.2% वोट के साथ एफआईएच के प्लेयर ऑफ द ईयर चुने गए थे। -फाइल

वापसी को लेकर धोनी और मेरा एक ही प्लान: रैना February 17, 2020 at 11:46PM

नई दिल्ली लगभग सात महीने के बाद महेंद्र सिंह धोनी की मैदान पर वापसी को लेकर सस्पेंस खत्म हो गया है। यह तय हो चुका है कि वह अगले 1 मार्च से चेन्नै सुपरकिंग्स (सीएसके) के प्रैक्टिस कैंप में हिस्सा लेंगे और आईपीएल के लिए तैयारियों को अंजाम देकर टीम इंडिया में अपनी वापसी की उम्मीदों को पुख्ता करेंगे। चेन्नै टीम में धोनी के मैच विनर्स में से एक सुरेश रैना भी घुटने की चोट की वजह से लंबे समय तक मैदान से बाहर थे। रैना एक बार फिर नेट्स पर लौट आए हैं और सीएसके के ऑफिशल कैंप से एक महीना पहले से ही चेन्नै पहुंच गए हैं। वहां वह मुरली विजय, अंबाति रायुडू के साथ पसीना बहा रहे हैं। तो क्या धोनी की तरह वह भी आईपीएल के रास्ते टीम इंडिया में वापसी करना चाहते हैं। NBT से एक्सक्लूसिव बातचीत में रैना ने कहा, 'मेरा और धोनी का कमोबेश एक ही प्लान है। धोनी इस बार आईपीएल के प्रैक्टिस कैंप से जल्दी जुड़ रहे हैं। उनकी फिटनेस तो काफी अच्छी है। नेट्स पर बस उन्हें एक बार लय में आना होगा। निश्चित तौर पर हम वापसी की सोच रहे हैं। आईपीएल में रन करना है और फिर सिलेक्टर्स पर निर्भर करता है कि वह क्या सोच रहे हैं।' कॉम्बिनेशन का सवालबाएं हाथ के बल्लेबाज रैना कहते हैं कि कोई भी टीम अपने बैटिंग लाइनअप में लेफ्ट-राइट का कॉम्बिनेशन बनाना चाहती है। फिलहाल भारतीय टी20 टीम के मिडल ऑर्डर में ऋषभ पंत इकलौते लेफ्ट हैंड बैट्समैन हैं। टीम मैनेजमेंट ने उन्हें बाहर बैठा रखा है जबकि केएल राहुल को विकेटकीपिंग की भी जिम्मेदारी दे दी गई है। तो क्या रैना को कॉम्पिटिशन ऋषभ से है/ आईपीएल में किसी समय सर्वाधिक रन का रेकॉर्ड रखने वाले इस बैट्समैन ने कहा, 'कॉम्पिटिशन है तो अच्छा है। वैसे मैं इस तरह नहीं सोचता। मैं अपने अनुभव और काबिलियत पर भरोसा करता हूं।' हेड कोच रवि शास्त्री कह चुके हैं कि इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम आईपीएल के बाद ही तय होगी। मुश्किल दौर निकल गया17 जुलाई,2018 को आखिरी बार टीम इंडिया से खेले सुरेश रैना घुटने की इंजुरी से परेशान थे। उन्होंने बताया, 'सबसे पहले जब मैं 18 साल का था तब मेरे घुटने की इंजुरी हुई थी। उससे उबरकर मैंने काफी क्रिकेट खेला। पिछले साल आईपीएल के दौरान समस्या फिर उभर आई। ऐसा भी समय आया जब मैं चल भी नहीं पा रहा था। रात को कभी-कभी मेरा घुटना ब्लॉक हो जाता था।' रैना कहते हैं कि वह मुश्किल दौर से उबर चुके हैं। उन्होंने कहा, 'मैंने नीदरलैंड्स के मशहूर घुटना विशेषज्ञ डॉक्टर हेंक वान डर होवेन से संपर्क किया। हेंक ने ही कभी रोनाल्डो और मेसी की सर्जरी की थी। डॉक्टर ने बताया कि समस्या उतनी गंभीर नहीं है। उस दौरान मेरे लिए जरूरी था कि मैं मानसिक तौर पर मजबूत रहूं। मुझे परिवार खासतौर पर पत्नी प्रियंका का बहुत सपोर्ट मिला। धोनी की विरासत को ही आगे बढ़ा रहे हैं विराटविराट कोहली की अगुआई में टीम इंडिया ने जीत के कई रेकॉर्ड बनाए हैं। रैना इसकी तारीफ तो करते हैं लेकिन उनकी नजर में धोनी जैसा कोई नहीं। रैना कहते हैं, 'धोनी ने टीम के अंदर जो संस्कृति विकसित की थी उसका बहुत लाभ हुआ। धोनी ने एक टीम बनाई जिसने एक के बाद एक कई ऐसे कारनामे किए जो भारतीय टीम ने पहले कभी नहीं किए थे। उनके नाम आईपीएल से लेकर विश्व स्तर तक के कई खिताब हैं। धोनी की एक खासियत यह थी कि वह किसी भी प्रतिभावान खिलाड़ी को बैक करते थे और उन्हें पर्याप्त मौके देते थे। सच कहें तो विराट भी धोनी की ही देन हैं। धोनी ने उनकी प्रतिभा को तराशा। उन्हें बैटिंग ऑर्डर में प्रमोट किया। आज धोनी की विरासत को ही विराट आगे बढ़ा रहे हैं। '

टेस्ट में टीम इंडिया को कुलदीप पर नहीं ऐतबार! February 17, 2020 at 11:19PM

नई दिल्ली विराट कोहली के नेतृत्व में न्यूजीलैंड गई टीम इंडिया अब शुक्रवार से अपने टेस्ट अभियान की शुरुआत करेगी। लेकिन टेस्ट टीम में चाइनामैन स्पिनर को जगह नहीं मिली है, जबकि कुलदीप यहां टी20 और वनडे टीम का हिस्सा थे। इस दौरे पर कुलदीप को एकमात्र वनडे में खेलने का मौका मिला था, जिसमें वह काफी महंगे साबित हुए थे। लेकिन अगर वह टेस्ट टीम में होते तो उन्हें कीवीलैंड पर खुद को साबित करने का मौका मिलता लेकिन टीम मैनेजमेंट ने कुलदीप की जगह तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को चुनकर उनसे यह मौका भी छीन लिया। ऐसे में बीते 13 महीने से टेस्ट टीम में खेलने का इंतजार कर रहे कुलदीप का इंतजार और लंबा हो गया है। सीमित ओवरों में टीम के प्रमुख अस्त्र साबित हुए हैं कुलदीप साल 2017 में ऑस्ट्रेलिया खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने वाले कुलदीप यादव ने जल्दी ही क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए खेलना शुरू कर दिया। सीमित ओवरों के खेल में तो इस चाइनामैन गेंदबाज ने अपना दबदबा बना लिया। कुलदीप रन रोकने से ज्यादा विकेट झटकने पर फोकस करते हैं और मॉर्डन डे क्रिकेट में नियमित विकेट लेना सबसे कारगर माना जा रहा है। अपनी इस क्षमता के बल वह 2019 के वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के स्पिन अटैक के प्रमुख अस्त्र थे। टेस्ट में करीब 13 महीनों से नहीं मिल रहा मौका टेस्ट टीम में वह कुलदीप अरसे से बाहर हैं। उन्होंने अपना पिछला टेस्ट जनवरी 2019 में सिडनी में खेला था, जो ड्रॉ रहा था। इसके बाद यह चाइनामैन गेंदबाज कई मौकों पर टेस्ट टीम का हिस्सा तो रहा लेकिन उसे अब तक किसी भी टेस्ट के प्लेइंग XI में जगह नहीं मिली और करीब 12 महीनों से टेस्ट मैचों में बेंच पर बैठे हुए कुलदीप को इस बार टीम से ही बाहर कर दिया गया। दो हैटट्रिक लेने वाले एकमात्र भारतीय गेंदबाज जून 2017 में वनडे इंटरनैशनल में पदार्पण करने वाले इस गेंदबाज ने दो साल के भीतर दो हैटट्रिक अपने नाम कर लीं। उन्होंने अपनी पहली हैटट्रिक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2017 (कोलकाता के ईडन गार्डंस मैदान) में ली। इसके बाद पिछले साल 2019 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ विशाखापत्तनम वनडे में उन्होंने अपनी दूसरी हैटट्रिक पूरी की। वनडे में सर्वाधिक 2 हैटट्रिक लेने वाले वह इकलौते भारतीय गेंदबाज हैं। न्यू जीलैंड दौरे पर फीके दिखे कुलदीपकुलदीप को कीवी दौरे पर सीमित ओवरों के 8 मैचों (5 टी20 और 3 वनडे) के लिए टीम चुना गया था। लेकिन उन्हें सिर्फ 1 मैच (वेलिंग्टन वनडे) में ही मौका मिला, जहां यह गेंदबाज महंगा साबित हुआ। भारत ने इस मैच में कीवी टीम को 348 रन का लक्ष्य दिया था। लेकिन कीवी बल्लेबाजों ने कुलदीप यहां जमकर धुनाई कर दी और उनके 10 ओवर के कोटे में 84 रन कूटे। कुलदीप ने भले इस मैच में 2 विकेट अपने नाम किए थे लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। ....तो क्या अब कुंद हुई है कुलदीप की धार! टीम मैनेजमेंट ने यहां कुलदीप की जगह युवा नवदीप सैनी को टीम में शामिल किया है। चयनकर्ताओं ने अपने इस निर्णय को वाजिब बताते हुए दलील दी कि न्यू जीलैंड की परिस्थितियों को देखते हुए वहां अतिरिक्त स्पिनर के स्थान पर अतिरिक्त तेज गेंदबाज को शामिल किया गया है। करीब 13 महीने से कुलदीप को टेस्ट में मौका नहीं मिला है, जबकि सिडनी में खेले अपने आखिरी टेस्ट में उन्होंने (5/99) कंगारू टीम के 5 बल्लेबाजों को पविलियन का रास्ता दिखाया था। ऐसे में यह नहीं कहा जा सकता है अश्विन-जडेजा संभालेंगे स्पिन डिपार्टमेंट स्पिन डिपार्टमेंट की कमान सीनियर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा के हाथ में ही रहेगी, जबकि पार्ट टाइम स्पिनर के रूप में टीम के पास हनुमा विहारी एक विकल्प हैं। हर फॉर्मेट में शानदार हैं रेकॉर्ड्स कुलदीप को भले ही टेस्ट टीम में जगह न मिली हो लेकिन उनके आंकड़ों पर गौर करें तो वह किसी भी फॉर्मेट में फीके दिखाई नहीं पड़ते हैं। भले ही पिछले वनडे में उनकी जमकर धुनाई हुई हो इसके बावजूद ओवरऑल आंकड़े इस युवा स्पिनर गेंदबाज के पक्ष में दिखते हैं। अभी तक कुलदीप ने 6 टेस्ट में कुल 24 विकेट अपने नाम किए हैं, जिनमें 2 बार उन्होंने 5 या इससे ज्यादा विकेट लिए हैं। वहीं 60 वनडे में 2 हैटट्रिक समेत 104 विकेट उनके नाम हैं, जबकि 21 टी20 इंटरनैशनल में वह 39 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।

शोएब अख्तर बोले- एक दूसरे का आलू-प्याज खाते हैं, तो भारत-पाकिस्तान क्रिकेट क्यों नहीं खेल सकते? February 17, 2020 at 09:46PM

खेल डेस्क. पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने एक बार फिर भारत-पाकिस्तान क्रिकेट संबंधों की बहाली पर जोर दिया है। शोएब के मुताबिक, अगर दोनों देश एक दूसरे का आलू प्याज खा सकते हैं, कारोबार कर सकते हैं, तो फिर क्रिकेट में ही सियासत क्यों होती है। अपने यूट्यूब चैनल पर अख्तर ने कहा कि अगर दोनों मुल्कों को एक दूसरे के यहां जाकर खेलने में दिक्कत है तो फिर उन्हें किसी तीसरे देश यानी न्यूट्रल वेन्यू पर खेलना चाहिए।

रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर इस तेज गेंदबाज ने कहा- भारत की कबड्डी टीम पाकिस्तान में है। उसे यहां काफी मान सम्मान मिल रहा है। डेविस कप में भी हम एक दूसरे के खिलाफ मैदान में होते हैं। या तो सब बंद कर दीजिए या फिर सब शुरू करें।

क्रिकेट में ही दिक्कत क्यों?
दोनों देशों के बीच आखिरी सीरीज 2012-13 में खेली गई थी। तब पाकिस्तान टीम तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलने भारत आई थी। दोनों टीमों का आखिरी टेस्ट मैच 13 साल पहले यानी 2007 में खेला गया था। हालांकि, आईसीसी टूर्नामेंट्स और एशिया कप में दोनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ खेलती रही हैं। शोएब ने इसी बात का जिक्र किया। कहा, “हम कबड्डी खेल सकते हैं, डेविस कप में खेल सकते हैं तो क्रिकेट में क्या हर्ज है? आईसीसी टूर्नामेंट्स या एशिया कप भी तो न्यूट्रल वेन्यूज पर होते हैं। ऐसा ही बाइलेट्रल सीरीज में भी हो सकता है।”

मेहमानवाजी में पाकिस्तानी अव्वल
शोएब ने मेहमानवाजी के लिहाज से पाकिस्तान को दुनिया का सबसे बेहतरीन मुल्क बताया। कहा, “वीरेंद्र सहवाग, सौरव गांगुली या सचिन तेंडुलकर से पूछिए। हम कितने अच्छे मेजबान और मेहमानवाज हैं। आपस में जो भी मतभेद हों, लेकिन इससे क्रिकेट को नुकसान नहीं होना चाहिए। मैं उम्मीद करता हूं कि भारत-पाकिस्तान जल्द ही बाइलेट्रल सीरीज खेलेंगे। इसके लिए कोई न्यूट्रल वेन्यू चुना जा सकता है।”

पाकिस्तान बिल्कुल सुरक्षित देश
अख्तर के मुताबिक, पाकिस्तान अब हर लिहाज से महफूज मुल्क है। उन्होंने कहा, “पाकिस्तान अब बिल्कुल सुरक्षित देश है। यहां कोई भी आ सकता है। भारत की कबड्डी टीम यहां आई। उनको मान-सम्मान मिला। बांग्लादेश और श्रीलंका की टीमें यहां सीरीज खेल कर गईं। एमसीसी की टीम यहां है और पीएसएल भी हो रहा है। मैं सिर्फ ये कहना चाहता हूं कि बंद करना है तो सभी चीजें बंद होनी चाहिए। कारोबार हो या कबड्डी। क्रिकेट की बात होती है तो सियासत होने लगती है। ये गलत है। दोनों देश क्रिकेट खेलेंगे तो इससे कमाई भी होगी।”



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ शोएब अख्तर (बीच में)।

मैनचेस्टर यूनाइटेड ने चेल्सी को 2-0 से हराया, 32 साल बाद एक सीजन में दो बार शिकस्त दी February 17, 2020 at 09:43PM

खेल डेस्क. इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) में मंगलवार को मैनचेस्टर यूनाइटेड ने चेल्सी को 2-0 से हराया। यूनाइटेड ने 32 साल बाद एक सीजन में दो बार चेल्सी को शिकस्त दी। दो गोल एंटोनी मार्शल ने 45वें मिनट और हैरी मेग्युरे ने 66वें मिनट में गोल किए। इससे पहले 11 अगस्त को यूनाइटेड ने चेल्सी को 4-0 से हराया था। दोनों के बीच हुए पिछले 4 मैच यूनाइटेड ने ही जीते हैं।

इस जीत के साथ मैनचेस्टर यूनाइटेड अंक तालिका में 38 पॉइंट के साथ 7वें नंबर पर पहुंच गई। टीम ने 26 में से 10 मुकाबले जीते हैं। 8 में उसे हार मिली, जबकि इतने ही मैच ड्रॉ रहे। वहीं, चेल्सी 41 अंक के साथ चौथे नंबर पर काबिज है। इस टीम ने 26 में से 12 मैच में सफलता हासिल की, जबकि 9 में उसे शिकस्त मिली। 5 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं।

चेल्सी ने इस बार घरेलू लीग के सभी 5 मैच हारे
चेल्सी ने इस सीजन में घर में खेले 7 मैच हारे हैं। 1994-95 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है। साथ ही चेल्सी को इस सीजन में घरेलू लीग में पहला गोल करते हुए सभी 5 मैचों में शिकस्त मिली है। चेल्सी ऐसी दूसरी टीम है, जिसके एक प्रीमियर लीग में किए गए 2 गोल (वीडियो असिस्टेंट रेफरी) वीएआर द्वारा रद्द कर दिए गए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मैनचेस्टर यूनाइटेड के लुक शॉ (बाएं) और चेल्सी के मेसन माउंट।