Monday, January 31, 2022

टिम ब्रेसनन ने किया संन्यास का ऐलान:इंग्लैंड के लिए जीत चुके हैं टी-20 वर्ल्ड कप, इंटरनेशल क्रिकेट में कोहली को 4 बार किया आउट January 31, 2022 at 03:08AM

सुनील गावस्कर ने कहा, मुझे नहीं पता भुवनेश्वर कुमार का भविष्य क्या होगा? January 31, 2022 at 03:20AM

नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) प्रभावी प्रदर्शन नहीं कर पाए। इसके बाद से टीम इंडिया में उनकी जगह को लेकर सवाल उठने लगे। भुवनेश्वर ( Swing Bowler)) कभी टीम इंडिया की पेस गेंदबाजी के अगुआ थे। गेंद को स्विंग कराने की उनकी काबिलियत ने उन्हें काफी सफल बनाया था लेकिन हालिया कुछ वक्त से वह इसे कारगर तरीके से इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं। पेस गेंदबाजी हालिया वर्षों में भारत की कामयाबी का सबसे अहम हिस्सा रही है लेकिन भुवी का प्रदर्शन कहीं न कहीं उनके लिए चिंता का विषय जरूर हो सकता है क्योंकि इस मामले में अब कॉम्पीटिशन बहुत ज्यादा है। सिलेक्टर्स के लिए यह मुकाबला एक बड़ी चुनौती है। लेकिन महान बल्लेबाज (Sunil Gavaskar) ने इस बीच भुवनेश्वर कुमार को लेकर अपनी राय रखी है। गावस्कर को लगता है कि भुवनेश्वर (Bhuvneshwar Kumar) वह गेंदबाज हैं जो फिलहाल तो सिलेक्टर्स की सोच का हिस्सा हैं लेकिन वह पूरी तरह आश्वस्त नहीं हैं कि उनका भविष्य क्या होगा। उन्होंने यह भी साफ किया कि अब युवाओं को अधिक मौके मिलने चाहिए क्योंकि भुवनेश्वर को इस समय ब्रेक (Bhuvneshwar Needs Break) की जरूरत है। सुनील गावस्कर ने स्पोर्ट्स टुडे से कहा, 'एक नाम जो मेरे दिमाग में आता है वह है भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar kumar)। मुझे फिलहाल यह भी नहीं पता कि उनका भविष्य किस प्रकार का है। उनकी रफ्तार कम हो गई है। इसके साथ ही उनके पास जो सटीकता थी वह भी नजर नहीं आ रही। पारी की शुरुआत में जैसे वह गेंद को स्विंग कराते थे और विकेट लेते थे और अंत में वह जिस तरह की गेंदबाजी कर रहे थे, वह भी उनसे कहीं खो गया है। और अब वक्त आ गया है कि वह बुनियादी तौर पर सुधार करें और मेहनत करें।' इसके साथ ही 1983 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे गावस्कर ने सिलेक्टर्स से अनुरोध किया कि ऑलराउंडर दीपक चाहर (Deepak Chahar) को अधिक मौके देने चाहिए। उन्होंने कहा कि वह युवा हैं और गेंद को दोनों दिशाओं में स्विंग करवा सकते हैं। इसके साथ ही निचले क्रम में वह उपयोगी बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। गावस्कर ने कहा, 'मुझे लगता है कि अब वक्त आ गया है कि सिलेक्टर्स को दीपक चाहर की ओर देखना चाहिए। वह कुछ-कुछ उसी तरह के गेंदबाज हैं। वह गेंद को दोनों दिशाओं में स्विंग करवा सकते हैं। और साथ ही निचले क्रम में उपयोगी बल्लेबाजी भी कर सकते हैं।' 2019 वर्ल्ड कप के बाद से चोटों के कारण भुवनेश्वर कुमार का करियर पटरी पर नहीं लौटा है। उन्हें आईपीएल 2020 के बीच सीजन में ही कूल्हे में चोट के चलते हटना पड़ा था। 2016 की चैंपियन टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने इस बार उन्हें रीटेन नहीं किया है। वह 2022 की नीलामी में शामिल होंगे। अब देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीमें उन पर बोली लगाती हैं।

महेंद्र सिंह धोनी से है पक्का याराना, हरभजन सिंह ने साधा 'सरकार' पर निशाना January 31, 2022 at 01:42AM

नई दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर (Harbhajan Singh) ने महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के साथ अपने रिश्तों पर खुलकर बात की है। हरभजन ने कहा है कि धोनी से उन्हें कोई शिकायत (Harbhajan and Dhoni Relations) नहीं है। उन्होंने कहा कि धोनी इतने बरसों से उनके अच्छे दोस्त (Dhoni Harbhajan Friends) रहे हैं। 41 वर्षीय हरभजन ने पिछले साल 24 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास (Harbhajan Singh Retirement) की घोषणा की थी। हरभजन ने भारत के लिए अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला 2016 में खेला था। हरभजन ने साधा सिलेक्टर्स पर निशाना विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे हरभजन को लगता है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI Support Harbhajan Singh) की ओर से उन्हें सपॉर्ट नहीं मिला जिसकी वजह से उनका करियर पटरी से उतर गया। उन्होंने कहा कि वह उस समय अच्छी शेप में थे और लय में गेंदबाजी कर रहे थे। हरभजन से जब पूछा गया कि क्या उन्हें महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को लेकर कोई शिकायत है तो उन्होंने कहा, 'नहीं, बिलकुल नहीं। मुझे महेंद्र सिंह धोनी से कोई शिकायत नहीं है। बल्कि, हम दोनों इतने साल से अच्छे दोस्त रहे हैं। मुझे BCCI से शिकायत है। जिसे मैं उस समय की सरकार कहता हूं। उस समय के सिलेक्टर्स ने अपने काम के साथ न्याय नहीं किया। उन्होंने टीम में एकता नहीं रहने दी।' हरभजन ने कहा, 'जब पुराने और महान खिलाड़ी टीम में थे और अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे तो नए लड़कों को टीम में लाने की क्या जरूरत थी? एक बार मैंने सिलेक्टर्स से इस बात का विरोध किया था और मुझे जवाब मिला था कि 'यह हमारे हाथ में नहीं है' मैंने उनसे कहा था कि आप फिर सिलेक्टर क्यों हैं।' हरभजन ने न्यूज18 के साथ बातचीत में रिटायरमेंट के बाद अपने कॉमेंट पर कहा, 'देखिए, हर किसी ने उस बात को अलग तरीके से लिया। मैं बस यह कहना चाहता था कि 2012 के बाद बहुत सी चीजें बेहतर हो सकती थीं। वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag), मैं, युवराज सिंह (Yuvraj Singh), गौतम गंभीर (Gautam Gambhir), सभी भारत के लिए खेलते हुए रिटायर हो सकते थे चूंकि हम सब आईपीएल (IPL) में सक्रिय रूप से खेल रहे थे। 2011 वर्ल्ड कप के चैंपियन (2011 World Cup Champions) खिलाड़ी फिर कभी साथ नहीं खेले! क्यों! उनमें से सिर्फ कुछ ही 2015 के वर्ल्ड कप में खेले, क्यों?'

पोंटिंग ने टेस्ट की कप्तानी के लिए रोहित का किया समर्थन, केएल राहुल पर दिया ऐसा बयान January 31, 2022 at 12:11AM

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान () ने (Virat Kohli) के बाद भारत के सफेद गेंद वाले कप्तान () को अगला टेस्ट कप्तान बनाने का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मुंबई इंडियंस (MI) के साथ रोहित की सफलता उनकी कप्तानी का प्रमाण है। नवंबर 2021 में टी20 कप्तान बनने के बाद, शर्मा को दिसंबर में भी वनडे कप्तानी दी गई थी। चोट के कारण साउथ अफ्रीका सीरीज से बाहर होने से पहले उन्हें टेस्ट में उपकप्तान के रूप में भी पदोन्नत किया गया था। अब कोहली के टेस्ट कप्तान नहीं होने के कारण, पोंटिंग ने पांच बार के आईपीएल विजेता कप्तान शर्मा को खेल के सबसे लंबे प्रारूप में भारत का कप्तान बनाने का समर्थन किया है। शर्मा की कप्तानी में 22 टी20 मैचों में भारत ने चार मैच हारते हुए 18 जीते हैं। शर्मा के कप्तान के रूप में 10 एकदिवसीय मैचों में दो मैच हारकर आठ जीते हैं। आईसीसी रिव्यू शो में पोंटिंग ने कहा, ‘मुझे लगता है कि उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए बेहतरीन कप्तानी की है। वह वहां एक बहुत ही सफल लीडर रहे हैं और कुछ मौकों पर भारत का नेतृत्व भी किया है।’ दो बार के पुरुष क्रिकेट विश्व कप विजेता कप्तान पोंटिंग ने कहा, ‘पिछले 2-3 सालों में उन्होंने अपने टेस्ट क्रिकेट के साथ जो किया है, उसके बाद बहस करना काफी कठिन है। उन्होंने उस समय के दौरान दुनियाभर में रन बनाए हैं और हम जानते हैं कि वह सफेद गेंद के खिलाड़ी के रूप में कितने अच्छे हैं।’ पोंटिंग का मानना है कि अजिंक्य रहाणे टेस्ट कप्तानी के लिए अच्छा विकल्प हो सकते हैं। रहाणे ने छह टेस्ट में भारत की कप्तानी की, जिसमें चार में जीत और दो बार ड्रॉ रहा। 47 वर्षीय पूर्व कप्तान इस बारे में निश्चित नहीं थे कि केएल राहुल, जिन्होंने साउथ अफ्रीका के दौरे पर अपनी टेस्ट और एकदिवसीय कप्तानी की शुरुआत की, नेतृत्व की भूमिका में कैसा प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा, ‘मैं केएल राहुल को अच्छी तरह से नहीं जानता। मैंने उनके बारे में सभी रिपोर्टें सुनी हैं कि वह एक प्रतिभाशाली व्यक्ति हैं और वह बहुत अच्छा खेल रहे हैं। वास्तव में एक अच्छा टेस्ट रिकॉर्ड बनाना शुरू कर रहे हैं, खासकर विदेशों में। अभी कुछ नाम और सामने आएंगे।’

हरभजन का BCCI पर बड़ा आरोप:बोले- बोर्ड में नहीं थी पहचान इसलिए नहीं बन पाया कप्तान, मैं भारत की कप्तानी करने में सक्षम था January 30, 2022 at 11:34PM

PSL 2022: पाकिस्तान सुपर लीग में रहमानुल्लाह ने खेला ऐसा शॉट, महेंद्र सिंह धोनी की आ गई याद January 31, 2022 at 12:53AM

कराची: जब भी (Helicopter Shot) का जिक्र होता है तो (Mahendra Singh Dhoni) का नाम सबसे पहले याद आता है। यह शॉट धोनी (Dhoni) के साथ जुड़ गया है। इस शॉट और नाम को मशहूर करने में पूर्व भारतीय कप्तान (Former Indian Captain Dhoni) का बहुत बड़ा हाथ है। धोनी का यह शॉट फुल लेंथ गेंद को अपनी ताकतवर कलाई से बाउंड्री के पार भेजते थे। (PSL) के एक मैच में ने ऐसा ही एक शॉट खेला जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह शॉट उन्होंने पेशावर जाल्मी और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच हुए मैच में खेला। इस्लामाबाद (Islamabad United) की टीम की पारी का 15वां ओवर चल रहा था। सोहेल खान (Sohail Khan) ने गुरबाज को एक फुल लेंथ गेंद फेंकी। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपनी कलाइयों का इस्तेमाल किया और गेंद को डीप मिड-विकेट बाउंड्री के ऊपर से स्टैंड में भेज दिया। इस्लामाबाद यूनाइटेड ने यह मुकाबला नौ विकेट से जीता। पेशावर जाल्मी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 168 रन का स्कोर बनाया। शरफेन रदरफर्ड ने सिर्फ 46 गेंद पर नाबाद 70 रन की पारी खेली। रदरफर्ड के अलावा बेन कटिंग्स ने भी 17 गेंद पर 26 रन बनाए। इस्लामबाद के लिए हसन अली और फहीम अशरफ ने दो-दो विकेट लिए। इसके जवाब में पॉल स्टर्लिंग और एलेक्स हेल्स ने पेशावर जाल्मी के गेंदबाजों पर करारा हमला किया। स्टर्लिंग और हेल्स ने मिलकर पहले विकेट के लिए 9.4 ओवर में 112 रन जोड़े। स्टर्लिंग ने 25 गेंदों पर 57 रन बनाए। हेल्स ने 54 गेंदों पर नाबाद 82 रन बनाए। रहमानुल्लाह गुरबाज ने इसके बाद 16 गेंदों पर नाबाद 27 रन बनाए। स्टर्लिंग को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस्लामाबाद का अगला मैच 1 फरवरी को मुल्तान सुल्तान के खिलाफ कराची के नैशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।