Friday, June 12, 2020

सचिन ने मनाया था 100वां बर्थडे, क्रिकेटर का निधन June 12, 2020 at 07:34PM

नई दिल्लीदुनिया के सबसे उम्रदराज प्रथम श्रेणी क्रिकेटर वसंत रायजी (Vasant N Raiji) का शनिवार को निधन हो गया। उन्होंने मुंबई में आज तड़के 2:30 बजे आखिरी सांस ली। इसी वर्ष जनवरी में 100वां जन्मदिन बनाने वाले वसंद रायजी के बर्थडे पर मास्टर ब्लास्टर और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान केक लेकर पहुंचे थे। उनके निधन के बाद अब न्यूजीलैंड के एलन बरगेस (जन्म-1 मई, 1920) हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज रायजी ने 1940 के दशक में 9 प्रथम श्रेणी मैच खेले थे जिसमें 277 रन बनाए थे। उनका उच्चतम स्कोर 68 रन था। इतिहासकार रायजी तब 13 साल के थे जब भारत ने दक्षिण मुंबई के बॉम्बे जिमखाना में पहला टेस्ट मैच खेल था। वह भारतीय क्रिकेट की संपूर्ण यात्रा के गवाह रहे हैं। वह बंबई (अब मुंबई) और बड़ौदा के लिए खेला करते थे। बर्थडे पर दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ के साथ रायजी से मिलने के लिए गए थे। तेंडुलकर ने ट्विटर पर लिखा उस वक्त लिखा था, ‘आपको 100वें जन्मदिन की शुभकामनाएं श्री वसंत रायजी। स्टीव और मैंने आपके साथ बहुत अच्छा समय बिताया और अतीत की कुछ अद्भुत क्रिकेट कहानियां सुनी। हमारे प्यारे खेल के बारे में यादों का खजाना आगे तक पहुंचाने के लिए आपका आभार।’ रायजी ने लाला अमरनाथ, विजय मर्चेंट, सीके नायडू और विजय हजारे के साथ ड्रेसिंग रूम साझा किया है। उन्होंने कई किताबें लिखी हैं। निधन पर बीसीसीआई ने ट्वीट करते हुए शोक व्यक्त किया है।

शराब, ड्रग्स, अरेस्ट तक हुआ था यह क्रिकेटर June 12, 2020 at 06:54PM

मनिंदर ने भारत के लिए 35 टेस्ट और 59 वनडे इंटरनैशनल मैच खेले लेकिन एक वक्त उनके लिए काफी मुश्किल भरा रहा। तब उन्हें शराब पीने की लत लग गई और बाद में ड्रग्स लेने के आरोप में उन्हें अरेस्ट तक किया गया।

28 साल की उम्र में ही उन्होंने अपना आखिरी इंटरनैशनल मैच खेला। लेफ्ट आर्म स्पिनर रहे इस क्रिकेटर को जब लगा कि उन्हें मौका मिलना मुश्किल है तो वह मानसिक तनाव से गुजरे और फिर शराब पीने लगे।

मनिंदर सिंह काफी प्रतिभाशाली गेंदबाज थे। उन्होंने 17 साल की उम्र में ही टेस्ट डेब्यू कर लिया था और तब वह सबसे कम उम्र के टेस्ट खेलने वाले क्रिकेटर बने थे।

मनिंदर सिंह को जब लगा कि वह अब इंटरनैशनल क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे और टीम इंडिया में मौका मिलना उनके लिए मुश्किल है तो उन्होंने शराब पीना शुरू कर दिया। उन्हें इसकी लत लग गई थी। वह मानसिक तनाव से गुजरे। हालांकि बाद में उन्होंने इस पर काबू पाया।

मनिंदर सिंह के बारे में साल 2007 में न्यूज रिपोर्ट आई कि उन्होंने आत्महत्या की कोशिश की थी। हालांकि बाद में उन्होंने एक वेबसाइट से कहा था कि उन्होंने गुस्से में अपना हाथ शीशे में दे मारा था। जब उन्होंने दूसरी बार ऐसा किया तो हाथ से खून बहने लगा और लोगों को लगा कि यह आत्महत्या की कोशिश की। (ऑरेंज ड्रेस में उनकी पत्नी)

दिग्गज बिशन सिंह बेदी को अपना आदर्श मानने वाले पूर्व लेफ्ट आर्म स्पिनर मनिंदर सिंह ने 35 टेस्ट मैचों में कुल 88 विकेट झटके। उन्होंने 59 वनडे में 66 विकेट लिए। मद्रास में टाई रहे ऐतिहासिक टेस्ट मैच में आउट होने वाले वह अंतिम बल्लेबाज थे।

भारत के सबसे उम्रदराज फर्स्ट क्लास क्रिकेटर वसंत रायजी का 100 साल की उम्र में निधन, उन्होंने 9 मैच खेले थे June 12, 2020 at 07:19PM

भारत के सबसे उम्रदराज फर्स्ट क्लास क्रिकेटर वसंत रायजी का शनिवार तड़के मुंबई में निधन हो गया। वे 100 साल के थे। उनके दामाद सुदर्शन नानावटी ने मौत की पुष्टि की है। उनका अंतिम संस्कार दक्षिण मुंबई के चंदनवाड़ी श्मशान में होगा।

दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 40 के दशक में 9 फर्स्ट क्लास मैच खेले थे। इस दौरान उन्होंने 277 रन बनाए थे और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 68 था। उन्होंने 1939 में क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया के लिए डेब्यू किया था। इसके दो साल बाद उन्होंने मुंबई की तरफ से पहला मैच खेला। तब विजय मर्चेंट की कप्तानी में टीम ने वेस्टर्न इंडिया के खिलाफ मैच खेला था।

रायजी क्रिकेट इतिहासकार होने के साथ ही पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट भी थे। वे जब 13 साल के थे तब भारत ने अपना पहला टेस्ट बॉम्बे जिमखाना में खेला था। इससाल जनवरी में सचिन तेंदुलकर और स्टीव वॉ उनका 100वां जन्मदिन मनाने के लिए उनके घर गए थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
यह फोटो इसी साल जनवरी की है। तब वसंत रायजी का 100वां जन्मदिन मनाने के लिए सचिन तेंदुलकर और स्टीव वॉ उनके घर गए थे।

100 दिन बाद मैदान पर लौटे रोनाल्डो पेनल्टी से चूके, एसी मिलान के खिलाफ ड्रॉ के बावजूद युवेंटस फाइनल में June 12, 2020 at 07:16PM

इटली में 100 दिन बाद शुक्रवार को इटेलियन कप से फुटबॉल की वापसी हुई। युवेंटस और एसी मिलान के बीच तुरिन में सेकेंड लेग का सेमीफाइनल खेला गया। मैच के 16वें मिनट में ही मेजबान टीम को पेनल्टी मिली लेकिन क्रिस्टियानो रोनाल्डो गोल करने से चूक गए।युवेंटस की ओर से खलते हुए पिछले दो सीजन में रोनाल्डो ने दूसरी बार पेनल्टी मिस की।

दोनों टीमें फुलटाइम तकगोल नहीं कर सकीं और मैच 0-0 से बराबरी पर छूटा।फिर भी अवे गोल रूल(घर से बाहर विपक्षी के खिलाफ ज्यादा गोल करने) के हिसाब सेयुवेंटस फाइनल में पहुंचीं। पहले यह सेमीफाइनल4 मार्च को खेला जाना थालेकिन कोरोना की वजह से इसे रद्द करना पड़ा था।

इटेलियन कप का फाइनल बुधवार को

दोनों टीमों के बीच फर्स्ट लेग का सेमीफाइनल 13 फरवरी को खेला गया था। तब भी मैच 1-1 से बराबरी पर छूटा था। इटेलियन कप का फाइनल बुधवार को रोम में खेला जाएगा। इसमें युवेंटस का सामना नेपोली और इटर मिलान के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा।

एसी मिलान 10 खिलाड़ियों के साथ मैच खेली

कोरोना की वजह से फुटबॉल पर जो ब्रेक लगा था, उसका इसर युवेंटस और एसी मिलान के बीच हुए मुकाबले में भी दिखा। मैच के 16 मिनट में मिलान के फॉरवर्ड एंटे रेबिच को फाउल की वजह से मैदान से बाहर भेज दिया गया। इस वजह से मेहमान टीम 70 मिनट तक 10 खिलाड़ियों से ही खेली। इसके बाद भी युवेंटस गोल नहीं कर पाई।

युवेंटस के कोच बोले- टीम का प्रदर्शन अच्छा

मिलान के खिलाफ ड्रॉ खेलने के बाद भीयुवेंटस के कोच मॉरिजियो सारी टीम के प्रदर्शन से खुश हैं। उन्होंने कहा कि मैच के पहले तीस मिनट में टीम ने इस सीजन का सबसे अच्छा खेल दिखाया। दोबारा शुरुआतकरना आसान नहीं होता है। वो भी तब जब स्टेडियम में फैन्स मौजूद न हो। तीन महीने बाद जब खिलाड़ी मैदान पर लौटते हैं तो उनका फिटनेस लेवल कम हो जाता है।

मैच से पहले युवेंटस और एसी मिलान के खिलाड़ियों ने कोरोना से जान गंवाने वालों के लिए एक मिनट का मौन रखा।

खिलाड़ियों ने कोरोना से जान गंवाने वालों के लिए मौन रखा

इससे पहले, दोनों टीमों ने कोरोना की वजह से जान गंवाने वाले इटली के 34 हजार से ज्यादा लोगों की याद में एक मिनट का मौन रखा। इसके बाद दोनों टीमों ने हेल्थ वर्कर्स और डॉक्टरों के सम्मान में तालियां भी बजाईं।

कोरोनावॉरियर्स के लिए फंड इकठ्ठा कर रहे क्लब

दोनों टीमें कोरोना के खिलाफ लड़ाई में फंड भी इकठ्ठा कर रही हैं। शुक्रवार को एसी मिलान ने बताया कि उसने कोरोनावॉरियर्स की मदद के लिए करीब साढ़े छह लाख यूरो जमा किए हैं।इटेलियन कप के फाइनल के बाद 20 जून से सीरी-ए लीग शुरू होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
युवेंटस के कोच मॉरिजियो सारी टीम के प्रदर्शन से खुश हैं। उन्होंने कहा कि मैच के पहले तीस मिनट में टीम ने इस सीजन का सबसे अच्छा खेल दिखाया।

क्रिकेटर ने शेयर किया वीडियो, फैन्स ने खूब लिए मजे June 12, 2020 at 06:07PM

नई दिल्लीपूर्व भारतीय क्रिकेटर और मशहूर कॉमेंटेटर () ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है। उन्होंने साथ ही बताया कि यह उत्तर प्रदेश में कहीं का है और उन्हें whats app पर मिला है। वीडियो में एक वर्कआउट मशीन अपने-आप चलती दिख रही है, जबकि पास में खड़े कुछ पुलिसकर्मी इसका वीडियो शूट करते दिख रहे हैं। क्रिकेट फैन्स ने इस पोस्ट पर कॉमेंट करते हुए मजे लिए हैं। कुछ ने तो इसे डरावना तक बताया है। हालांकि, कुछ का कहना था कि यह हो ही नहीं सकता, क्योंकि यह वर्कआउट मशीन ऑटोमेटिक नहीं चल सकती है। इसे एडिट किया गया है। एक फैन ने तो WWE स्टार रेसलर को टैग किया और पूछा- कहीं आपने तो नहीं किया यह? इसी तरह अन्य यूजर्स ने भी कॉमेंट करते हुए मजे लिए हैं। बाबा के श्राप ने किया इसका बेड़ा गर्क... टेंशन ना लो, प्रेंक है... यू कन्ट सी हिम... यह जॉन सीना हैं बॉस

कुलदीप से चहल- आपकी तरह बोलिंग की कोशिश है भाई June 12, 2020 at 06:22PM

नई दिल्ली भारतीय टीम की स्पिन जोड़ी और टीम में जगह बनाने के लिए एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा करते रहते हैं लेकिन मैदान के अंदर और बाहर दोनों के बीच अच्छी आपसी समझ है। चहल सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते हैं और फैंस के लिए लगातार कुछ ना कुछ फोटो-वीडियो शेयर करते हैं। चहल ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह न्यूजीलैंड के बेहतरीन बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल को अपनी शानदार लेग स्पिन पर बोल्ड कर देते हैं। वीडियो में नजर आता है कि चहल की लेग स्पिन होती हुई गेंद गप्टिल का ऑफ स्टम्प ले उड़ती है और बल्लेबाज देखते रह जाते हैं। चहल ने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, ‘यह अहसास।’ पढ़ें, इस पर कुलदीप ने कॉमेंट करते हुए लिखा, ‘शानदार गेंदबाजी सर जी।' इस पर चहल ने रिप्लाई में लिखा, ‘आपकी तरह गेंदबाजी करने की कोशिश करता हूं छोटे भाई।’ वेस्टइंडीज के क्रिस गेल ने भी इसमें अपने मजाकिया लहजे में कॉमेंट किया, ‘तुम्हारा पैर लाइन के पार चला गया था, नो बॉल।’ चहल ने गेल को जवाब देते हुए कहा, ‘हा हा, अंकल, रात का असर अभी तक गया नहीं।' 29 वर्षीय चहल ने अब तक टीम इंडिया के लिए 52 वनडे और 42 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं। उन्होंने वनडे में 91 और टी20 इंटरनैशनल में 55 विकेट झटके हैं।

ऑस्ट्रेलिया में भारतीय छात्र बना मसीहा, वॉर्नर भी फैन June 12, 2020 at 05:17PM

किलर महामारी कोरोना वायरस के खौफ काल में एक भारतीय स्टूडेंट ने ऑस्ट्रेलिया में लोगों को मदद पहुंचाकर मिसाल कायम की है। इस महामारी के प्रकोप के दौरान लोगों के बीच मसीहा बने बेंगलुरु के श्रेयस श्रेष्ठ के मुरीद ऑस्ट्रेलिया दिग्गज ओपनर डेविड वॉर्नर (David Warner) तक हो गए हैं। इस क्रिकेटर ने श्रेयस को नेक काम के लिए शुक्रिया कहा है। बता दें कि श्रेयस श्रेष्ठ क्वींसलैंड विश्वविद्यालय में कंप्यूटर साइंस में मास्टर्स कर रहे हैं।

कोरोना वायरस महामारी के दौरान श्रेयस उस कार्यक्रम का हिस्सा बने, जो जरूरतमंद छात्रों तक खाना पहुंचा रहा था। ऑस्ट्रेलियन ट्रेड ऐंड इंवेस्टमेंट कमीशन ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वार्नर ने कहा, ‘नमस्ते। मैं यहां कोविड-19 के दौरान श्रेयस श्रेष्ठ के निस्वार्थ काम के लिए उन्हें शुक्रिया करता हूं। श्रेयस यूनिवर्सिटी ऑफ क्वींसलैंड में कंप्यूटर साइंस में मास्टर्स कर रहे हैं। वह विश्वविद्यालय के आउटरीच कार्यक्रम का एक हिस्सा हैं, जो अभी जरूरतमंद छात्रों को भोजन के पैकेट तैयार करने और वितरित करने का काम कर रहा है।’

उन्होंने कहा, ‘मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि आप बहुत अच्छा कर रहे हैं। मुझे यकीन है कि आपकी मां, पिताजी और पूरे भारत को आप पर गर्व है। अच्छे काम करते रहो, क्योंकि हम सब एक साथ हैं।’ इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने एक भारतीय नर्स शेरॉन वर्गीस की जमकर तारीफ की थी। यूनिवर्सिटी ऑफ वॉलोंगोंग में शेरॉन वर्गीस ने लॉकडाउन के दौरान निस्वार्थ सेवा की अद्भुत मिसाल पेश की।

गिलक्रिस्ट ने शेरॉन की सराहना की है और साथ ही उनका आभार भी जताया है। ऑस्ट्रेलियन ट्रेड एंड इंवेस्टमेंट कमीशन द्वारा ट्वीट किए गए वीडियो में गिलक्रिस्ट ने कहा, ‘शेरॉन मैं तुम्हें तुम्हारी निस्वार्थ सेवा के लिए बधाई देना चाहता हूं। पूरा ऑस्ट्रेलिया, पूरा भारत और सबसे महत्वपूर्ण तुम्हारा परिवार तुम पर गर्व करेगा। बधाई और इसी तरह काम करती रहो। हम सब तुम्हारे साथ हैं।’

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Adam Gilchrist gives a shout out to Sharon Vergese a nurse from <a href="https://twitter.com/UOW?ref_src=twsrc%5Etfw">@UOW</a> who has been working as an <a href="https://twitter.com/hashtag/agedcare?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#agedcare</a> worker during <a href="https://twitter.com/hashtag/COVID?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#COVID</a>-19. <a href="https://t.co/NfT0Q7G6P8">https://t.co/NfT0Q7G6P8</a><br /><br />To discover more stories like this follow <a href="https://twitter.com/hashtag/InAusTogether?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#InAusTogether</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/InThisTogether?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#InThisTogether</a>. <a href="https://twitter.com/hashtag/studyaustralia?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#studyaustralia</a> <a href="https://twitter.com/gilly381?ref_src=twsrc%5Etfw">@gilly381</a> <a href="https://twitter.com/AusHCIndia?ref_src=twsrc%5Etfw">@AusHCIndia</a> <a href="https://twitter.com/dfat?ref_src=twsrc%5Etfw">@dfat</a></p>&mdash; Austrade India (@AustradeIndia) <a href="https://twitter.com/AustradeIndia/status/1267685690097242112?ref_src=twsrc%5Etfw">June 2, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr"><a href="https://twitter.com/hashtag/Australia?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#Australia</a> values Indian students contribution during <a href="https://twitter.com/hashtag/COVID19?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#COVID19</a> to help the community in Australia. <br />Here&#39;s a video from <a href="https://twitter.com/davidwarner31?ref_src=twsrc%5Etfw">@davidwarner31</a> thanking Shreyas for the work he has done during the pandemic.<a href="https://t.co/PsnbouDPGx">https://t.co/PsnbouDPGx</a><a href="https://twitter.com/hashtag/InThisTogether?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#InThisTogether</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/InAusTogether?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#InAusTogether</a> <a href="https://twitter.com/AusHCIndia?ref_src=twsrc%5Etfw">@AusHCIndia</a> 🇦🇺 &amp; 🇮🇳</p>&mdash; Austrade India (@AustradeIndia) <a href="https://twitter.com/AustradeIndia/status/1268420812979073024?ref_src=twsrc%5Etfw">June 4, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

भारत में जन्म, इंग्लैंड से क्रिकेट, अब घरेलू ट्रोफी June 12, 2020 at 05:46PM

नई दिल्लीसाल 1905 में आज ही के दिन यानी 13 जून को कुमार का जन्म हुआ था। गुजरात में जन्में दलीपसिंह ने इंग्लैंड के लिए क्रिकेट खेला और बाद में वह ऑस्ट्रेलिया में भारत के हाई कमिश्नर बन गए। दलीपसिंह को बचपन से ही क्रिकेट का शौक था और वह कॉलेज में भी अपने पसंदीदा खेल को खेलते थे। वह इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट भी खेले जहां से उनका पेशेवर क्रिकेट करियर शुरू हुआ। वह महान रणजीतसिंह जी के रिश्तेदार थे, जिनके नाम पर हर साल भारत में प्रतिष्ठित घरेलू टूर्नमेंट रणजी ट्रोफी क्रिकेट आयोजित किया जाता है। पढ़ें, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 173 रन की यादगार पारीइंग्लैंड टीम के लिए 12 टेस्ट मैच खेलने वाले दलीपसिंह ने कुल 995 रन बनाए। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर 173 रन की शानदार पारी खेली थी। उन्होंने तब 321 गेंदों का सामना किया और कुल 21 चौके जड़े। हालांकि इस मैच को ऑस्ट्रेलिया ने डॉन ब्रैडमैन की दोहरी शतकीय पारी की बदौलत जीत लिया था। दलीपसिंह ने टेस्ट करियर में 3 शतक और 5 अर्धशतक लगाए। काउंटी क्रिकेट में ट्रिपल सेंचुरी फर्स्ट क्लास करियर में दलीपसिंह ने 205 मैच खेले और एक बार तिहरा शतक लगाया। उनके नाम प्रथम श्रेणी क्रिकेट में कुल 15485 रन दर्ज हैं। उन्होंने 7 मई 1930 को ससेक्स टीम के लिए नॉर्थंप्‍टनशायर के खिलाफ 333 रन की बेहतरीन पारी खेली। नाम पर है क्रिकेट ट्रोफीभारत में उनके नाम पर क्रिकेट सीरीज का आयोजन किया जाता है। पहली बार 1961 में दलीप ट्रोफी क्रिकेट टूर्नमेंट का आयोजन किया गया था। यह घरेलू क्रिकेट में अहम टूर्नमेंट माना जाता है। दिल का दौरा पड़ने से निधनदलीप सिंह का निधन साल 1959 में बॉम्बे, महाराष्ट्र (अब मुंबई) में हुआ था। उनकी तबीयत पहले से खराब रहती थी और दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हुआ था।

नस्लवाद: क्रिकेटर पर कॉमेंट, साथी बोला- दोषी हूं? June 12, 2020 at 04:31PM

पेसर जेम्स एंडरसन न्यूजीलैंड के उस दौरे पर नहीं गए थे लेकिन उन्होंने कहा कि जब आर्चर ने खुलासा किया कि इस दौरे पर दर्शकों ने उन पर नस्लीय टिप्पणियां की थीं तो उन्होंने आत्ममंथन किया।

अमेरिका के एक पुलिसकर्मी द्वारा अफ्रीकी मूल के अमेरिकी जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद खेल समुदाय भी नस्लीय भेदभाव के खिलाफ वैश्विक अभियान में शामिल हो गया है। इंग्लैंड के पेसर जोफ्रा आर्चर ने बताया कि पिछले साल न्यूजीलैंड टूर के दौरान उन पर नस्लवादी कॉमेंट किए गए थे।

इंग्लैंड टीम से खेलने वाले 25 वर्षीय आर्चर का जन्म बारबाडोस में हुआ था। उन्हें ब्रिटिश सिटिजनशिप उनके पिता की वजह से मिली थी। उन्होंने पिछले साल ही इंग्लैंड से खेलते हुए इंटरनैशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था।

एंडरसन ने आगे कहा, ‘इससे मैं सोचने के लिए मजबूर हो गया कि क्या मैंने इस तरह की बातों से नजरें चुरा ली थीं। अगर मेरे साथियों के साथ किसी भी तरह के दुर्व्यवहार होता है तो मुझे सक्रिय रूप से उनका समर्थन करना होगा।’

इस पर जेम्स एंडरसन ने क्रिकबज से कहा, ‘यह ऐसा मसला है जिस पर एक खिलाड़ी और एक खेल के तौर पर अधिक सक्रिय होने की जरूरत है। इससे मैंने सोचा कि क्या मैंने क्रिकेट मैदान पर नस्लवाद का अनुभव किया है। मुझे ऐसी कोई घटना याद नहीं है। मैं तब न्यूजीलैंड में नहीं था जब जोफ्रा पर नस्लवादी टिप्पणी की गई थी।’

रंगभेद के खिलाफ लड़ाई का समर्थन करेंगे फुटबॉलर, अपने नाम की जगह ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ लिखी जर्सी पहनकर खेलेंगे June 12, 2020 at 05:20PM

रंगभेद के खिलाफ लड़ाई में अब इंग्लिश प्रीमियर लीग के खिलाड़ी भी शामिल हो गए हैं। बुधवार से शुरू हो रही लीग में फुटबॉलर अपने नाम की जगह'ब्लैक लाइव्स मैटर' लिखी जर्सी पहनकर खेलने उतरेंगे। लीग के शुरुआती 12 मैचों में खिलाड़ी ऐसी ही जर्सी पहनेंगे।

खिलाड़ियों ने एक बयान जारी कर बताया, ‘‘हम सभी खिलाड़ी रंगभेद को खत्म करने के उद्देश्य से एकजुट हैं। हमारी कोशिश है कि वैश्विक समाज में किसी के साथ भी रंग, नस्ल के आधार पर कोई भेदभाव न हो और सबको सम्मान के साथ बराबरी के मौके मिलें।’’

विरोध जताने वाले खिलाड़ियों का समर्थन करेंगे: ईपीएल

यह प्रतीक (#blacklivesmatter #playerstogether) सभी खिलाड़ियों, सभी कर्मचारियों, सभी क्लबों, सभी मैच अधिकारियों और प्रीमियर लीग में एकता दिखाता है।प्रीमियर लीग ने भी कहा है कि वह उन खिलाड़ियों का समर्थन करेगी जोघुटने के बल बैठकर विरोध जताएंगे।अमेरिका की नेशनल फुटबॉल लीग के खिलाड़ी कोलिन कैपरनिक ने घुटने के बल बैठकरनस्लभेद के खिलाफ विरोध जताने की शुरुआत की थी।

आर्सनल के सभी खिलाड़ी, कोच और सपोर्ट स्टाफ के सदस्य रंगभेद के खिलाफ विरोध जताने के लिए घुटने के बल बैठे।

'लीग में रंगभेद की कोई जगह नहीं'

ईपीएल ने साफ कर दिया कि वह रंगभेद के खिलाफ लड़ाई में इंग्लिश फुटबॉल लीग, प्रोफेशनल फुटबॉलर्स एसोसिएशन, लीग मैनेजर्स एसोसिएशन औरमैच ऑफिशियल्स के साथ खड़ी है। लीग में किसी तरह के रंगभेद की कोई जगह नहीं है।

आर्सनल के खिलाड़ियों ने भी विरोध जताया

अलग-अलग एथलीट्स भी नस्लभेद के खिलाफआवाज बुलंद कर रहे हैं। इंग्लिश फुटबॉल क्लब आर्सनल के खिलाड़ियों ने भी ब्रेंटफोर्ड के खिलाफ फ्रेंडली मैच से पहले 'ब्लैक लाइव्स मैटर' लिखी जर्सी पहनी। इसके अलावा कई क्लब के खिलाड़ी ट्रेनिंग के दौरान घुटने के बल बैठकर अपना विरोध जता रहे हैं।

फ्लॉयड की पुलिस कस्टडी में गर्दन दबाने से मौत हुई थी

अमेरिका के मिनेपोलिस शहर की पुलिस ने 25 मई को अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड को धोखाधड़ी के आरोप में पकड़ा था। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने उन्हें हथकड़ी पहनाई और जमीन पर उल्टा लिटाकर उसकी गर्दन को घुटने से करीब 9 मिनट तक दबाए रखा। इससे जॉर्ज की सांसें रुक गईं और मौत हो गई। इसके बाद 40 से भी अधिक शहरों में हिंसक प्रदर्शन हुए थे।

फ्लॉयड को ह्यूस्टन में दफनाया गया था

बीते मंगलवार को ह्यूस्टन में फ्लॉयड को दफनाया गया। इस दौरान 8 मिनट और 46 सेकंड का मौन धारण किया गया, क्योंकि इतनी ही देर पुलिस ने घुटने से फ्लॉयड की गर्दन दबाए रखी थी। दम घुटने से उसकी मौत हो गई थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आर्सनल के खिलाड़ियों ने ब्रेंटफोर्ड के खिलाफ फ्रेंडली मैच से पहले घुटने के बल बैठकर रंगभेद के खिलाफ विरोध जताया।

T20 वर्ल्ड कप अब भी समय पर हो सकता है, क्योंकि... June 12, 2020 at 04:52PM

मेलबर्नऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को कोरोना वायरस पाबंदियों में और ढील देने की घोषणा की जिसमें 40,000 लोगों की क्षमता वाले खेल स्टेडियमों को अगले महीने से 10,000 लोगों की मेजबानी की अनुमति देना शामिल है। इससे अक्टूबर-नवंबर में टी20 विश्व कप के आयोजन की संभावना बढ़ गयी है। ऑस्ट्रेलिया में इसके बाद दिसंबर से भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज भी होनी है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अगले महीने विश्व कप के भाग्य पर फैसला करने की संभावना है। 16 टीमों के टूनामेंट पर कोविड-19 महामारी के चलते संशय बना हुआ है। राष्ट्रीय कैबिनेट बैठक के बाद प्रधानमंत्री ने कहा कि ये बदलाव खेल मैच, कंसर्ट और महोत्सव जैसे कार्यक्रमों में लागू होंगे। हालांकि ये स्थल अपनी क्षमता की 25 प्रतिशत सीट ही भर पाएंगे। उन्होंने कहा कि राज्य उन नियमों के लिए काम कर रहे हैं जिसमें जुलाई से 40,000 लोगों की क्षमता वाले स्टेडियम 10,000 लोगों की मेजबानी कर सकेंगे जिससे एमसीजी, एससीजी और एडीलेड ओवल में खेल नहीं हो पाएंगे। मौरिसन ने कहा, ‘इसके लिए बड़ा और खुला स्थान होना चाहिए। इसमें सीटें भी उचित दूरी पर होनी चाहिए। इसमें टिकट देने की जरूरत होगी ताकि लोग समझ सकें कि कितने लोग उस कार्यक्रम में मौजूद थे। अगले कुछ हफ्तों में इसके बारे में विचार किया जाएगा। बड़े स्टेडियमों के लिए हर स्थल पर राज्य के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी के साथ मिलकर काम किया जाएगा।’ उन्होंने कहा कि देश भर में मुख्य स्वास्थ्य अधिकारियों के सहयोग से इन स्थलों के लिए नियमों को बनाया जा रहा है। न्यूजीलैंड ने घोषणा की है कि उनके यहां कोविड-19 का कोई सक्रिय मामला नहीं है, ऑस्ट्रेलिया भी इस महामारी से कम प्रभावित वाले देशों में शामिल है और वहां अभी तक 7000 से ज्यादा संक्रमण के मामले सामने आए हैं।

वर्ल्ड एथलेटिक्स ने सेफ्टी गाइडलाइन जारी की, मास्क पहनकर सैनिटाइजर के साथ ही वेन्यू पर आ सकेंगे खिलाड़ी June 12, 2020 at 03:33PM

वर्ल्ड एथलेटिक्स ने कोरोना को देखते हुए स्वास्थ्य और सेफ्टी गाइडलाइन जारी की है। इसमें प्री-इवेंट, स्टेडियम, कॉम्पिटीशन और खिलाड़ियों के लिए विशेष उपाय शामिल हैं। खिलाड़ियों को कॉम्पिटीशन के दौरान वेन्यू पर तभी जाने को मिलेगा जब वह मास्क पहने हो और उसके पास सैनिटाइजर भी हो। गाइडलाइन की मुख्य बातें...

1. प्री-इवेंट से जुड़ी गाइडलाइन

  • आयोजन समिति हर खिलाड़ी को वेलकम किट देगी। इसमें दिनभर के लिए तीन मास्क, सैनिटाइजर, संक्रमण रोकने वाले कपड़े, उनके इवेंट से संबंधित सुरक्षा प्रोटोकॉल की जानकारी देने वाली बुकलेट होगी।
  • एयरपोर्ट/स्टेशन से होटल आते समय ड्राइवर सहित सभी को मास्क पहनना जरूरी। सभी के बीच डिस्टेंस हो।
  • समिति इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम से खिलाड़ियों की पहचान करेगी।

2. स्टेडियम में किन बातों का ध्यान रखना होगा

  • फैंस और कॉम्पिटीशन से जुडे लोगों के आने के लिए अलग-अलग रास्ते, मास्क पहने हुए खिलाड़ियों को सैनिटाइजर के साथ ही वेन्यू पर एंट्री।
  • वॉर्मअप-इवेंट के दौरान खिलाड़ी को छूट, सब मास्क पहनेंगे।खिलाड़ियों को अलग-अलग समय पर बुलाया जाए।
  • वॉर्मअप जोन में खुला एरिया होना चाहिए, यह स्टेडियम के नजदीक हो।
  • आउटडोर जगह पर लॉक रूम हो, यहां भी खिलाड़ियों के लिए मास्क अनिवार्य। हर खिलाड़ी के उपयोग के बाद इसे सैनिटाइज किया जाए।

3. कॉम्पिटीशन के दौरान भी एहतियात बरतनी होगी

  • मैदान पर कम से कम खिलाड़ी हों। ऑफिशियल को खिलाड़ियों के संपर्क में आना होगा। ऐसे में उन्हें मास्क के अलावा प्रोटेक्टिव ग्लास भी पहनने होंगे।
  • फिनिश लाइन क्रॉस करने के बाद खिलाड़ियों को पब्लिक और ऑफिशियल से दूर रहना होगा ताकि संक्रमण का खतरा कम से कम हो।

4. कॉम्पिटीशन के बाद

  • मीडिया जोन स्टेडियम के बाहर, उसमें कम से कम लोग रहें।
  • मीडिया-खिलाड़ी के बीच पतली ग्लास हो, इसे हर बातचीत के बाद सैनिटाइज किया जाए।
  • मैदान पर अधिकतर लोग खेलने वाले हों। लाइव अवॉर्ड सेरेमनी ना हो, इसकी डिजिटल व्यवस्था हो।
  • कॉम्पिटीशन के बाद पूरा एरिया सैनिटाइज किया जाएगा।

5. अन्य महत्वपूर्ण उपाय

  • हर रेस के बाद स्टार्टिंग ब्लॉक सैनिटाइज हो।
  • स्टीपलचेज रेस के दौरान जिस पानी का उपयोग किया जाता है, उसमें क्लोरिन मिलाना जरूरी।
  • रिले रेस के दौरान बेटन को हर बार उपयोग के बाद सैनिटाइज किया जाए।
  • रेस के बाद रिले टीम इकट्ठा होने और गले लगने से बचे।
  • वर्टिकल जंप के दौरान हर अटैंप्ट के बाद सैनिटाइजर का उपयोग हो।
  • हर जंप के बाद लैंडिंग मैट को साफ किया जाए।
  • रिसाइकिल प्लास्टिक या टिशू की एक पतली परत का जंपिंग मैट पर इस्तेमाल करना चाहिए।
  • थ्रोइंग इवेंट के दौरान ऑफिशियल को हर हैंडलिंग के बाद हाथ साफ करना होगा या डिस्पोजेबल ग्लब्स का उपयोग करना होगा।
  • कंबाइंड इवेंट के दौरान खिलाड़ी जिस रूम का उपयोग करते हैं, उसे ओपन एरिया में बनाना चाहिए। कोच इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से चर्चा करें।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
2020 इम्पॉसिबल गेम्स में स्वीडन के पोल वॉल्ट खिलाड़ी अर्मांड डूप्लेटिस ने 5.86 मीटर छलांग लगाई और पहले स्थान पर रहे। इसमें केन्या, ब्रिटेन, नॉर्वे सहित कई देशों के खिलाड़ी अपने-अपने देश के स्टेडियम में उतरे।

सर्बियन कप का सेमीफाइनल मैच देखने 25 हजार दर्शक पहुंचे; वैसा ही जश्न, जैसा कोरोना के आने से पहले होता था June 12, 2020 at 01:42PM

मशाल जलाते-झंडे लहराते फुटबॉल फैंस, अपनी-अपनी टीम को सपोर्ट करते हुए गाते-बजाते-चिल्लाते फैंस...। यह नजारा कोरोना का कहर शुरू होने से पहले यूरोप के फुटबॉल मैदान में आम था। अब तीन महीने बाद फिर वही रौनक लौट आई है। यह फोटोसर्बिया के बेलग्रेड स्टेडियम में सर्बियन कप फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मैच की है।

25 हजार फैंस एफके पार्टिजन और रेड स्टार के बीच सेमीफाइनल मैच देखने पहुंचे थे। बेलग्रेड डर्बी नाम से फेमस इस सेमीफाइनल मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन एफके पार्टिजन ने रेड स्टार को 1-0 से हराकर फाइनल में जगह बना ली।पार्टिजन के कप्तान बिबरस नेचो ने 58वें मिनट में गोल किया। जीत के बाद पार्टिजन के खिलाड़ियों ने फैंस के साथ जश्न मनाया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पार्टिजन के कप्तान बिबरस नेचो ने 58वें मिनट में गोल किया। जीत के बाद पार्टिजन के खिलाड़ियों ने फैंस के साथ जश्न मनाया।

क्यों नरिंदर बत्रा को लेकर आईओए में छिड़ी जंग? June 11, 2020 at 11:50PM

नई दिल्लीभारतीय ओलिंपिक संघ (आईओए) अपने अध्यक्ष नरिंदर बत्रा को लेकर दो गुटों में बंटता हुआ दिख रहा है। उसके एक उपाध्यक्ष सुधांशु मित्तल ने जहां अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति (आईओसी) को अपनी ताजा अपील में उनके खिलाफ जांच की मांग की है वहीं एक अन्य उपाध्यक्ष आदिल सुमरिवाला ने उनका बचाव किया है। मित्तल ने इससे पहले आईओए अध्यक्ष के रूप में बत्रा के चुनावों में अनियमितताओं को आरोप लगाया था। उन्होंने आईओसी अध्यक्ष थॉमस बाक को एक अन्य ईमेल किया है जिसमें उन्होंने राष्ट्रीय खेल संस्था के प्रमुख के गलत कामों के सबूत होने का दावा किया है। दूसरी तरफ एक अन्य उपाध्यक्ष सुमरिवाला ने कहा कि वह मित्तल के ‘बेबुनियाद आरोपों’ से बेहद दुखी हैं जिससे एक ईमानदार और मेहनती अध्यक्ष के सम्मान को चोट पहुंच रही है। बाक ने अभी तक इनमें से किसी का भी जवाब नहीं दिया है। मित्तल ने बाक को लिखे गये पत्र आरोप लगाया है, ‘डॉ. बत्रा का आपको (बाक) भेजे गये संदेश में हाकी इंडिया के आजीवन सदस्य के रूप में भारतीय ओलिंपिक संघ में प्रवेश करने की बात स्वीकार करना भारत की राष्ट्रीय खेल संहिता 2011 का उल्लंघन है जो किसी भी राष्ट्रीय खेल महासंघ के आजीवन सदस्य को आम सभा में मतदान का अधिकार नहीं देता है।’ उन्होंने कहा, ‘मैं फिर से दोहरा रहा हूं कि मैं 2021 में अध्यक्ष पद के दावेदारों में शामिल नहीं हूं ताकि डॉ. बत्रा इस मामले में शांत रहें। हालांकि उनकी धोखाधड़ी, झूठ, गलत कामों को उजागर करना होगा और इस तरह से इसमें सुधार करना होगा।’ मित्तल ने कहा, ‘मैं उनके विस्तृत जवाब का इंतजार करूंगा ताकि मैं तथ्यों और दस्तावेजों के साथ अपने पत्ते खोल सकूं जिससे उनका झूठ सामने आ जाएगा और उनकी बर्खास्तगी संभव होगी।’ दूसरी तरफ सुमरिवाला ने बाक के भेजे गये अपने पत्र में बत्रा की खूब प्रशंसा की है और मित्तल पर आईओए अध्यक्ष पद पाने की महत्वाकांक्षा का आरोप लगाया है। सुमरिवाला भारतीय ऐथलेटिक्स महासंघ के भी अध्यक्ष हैं। उन्होंने लिखा है, ‘भारतीय ओलिंपिक संघ (आईओए) में उपाध्यक्ष के रूप में निर्वाचित एकमात्र ओलंपियन होने के नाते मुझे आईओसी के सदस्यों को भेजे जा रहे इस तरह के बेबुनियाद आरोपों वाले पत्रों से बेहद दुख होता है।’ सुमरिवाला ने कहा, ‘मित्तल जैसे सदस्य आईओए सदस्यता के तहत अध्यक्ष पद की अपनी उम्मीद्वारी को बढ़ाने के लिये इस तरह की रणनीति अपना रहे हैं जबकि आईओए में उनका कोई आधार या समर्थन नहीं है। उनका एकमात्र लक्ष्य ईमानदार और मेहनती अध्यक्ष डॉ. बत्रा को बदनाम करना है।’ उन्होंने कहा, ‘मैं आईओसी के अध्यक्ष और अन्य सदस्यों को आश्वासन देता हूं कि आईओए के सदस्यों को हमारे अध्यक्ष डॉ. नरिंदर बत्रा पर पूरा भरोसा और विश्वास है जिनका हम बहुत सम्मान करते हैं और जिन्होंने खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिये बहुत काम किया है।’ उन्होंने बाक से मित्तल के पत्र को अवमानना के तौर पर देखने का आग्रह किया।

पाकिस्तान का इंग्लैंड दौरा: इस युवा को डेब्यू का मौका June 11, 2020 at 11:33PM

लाहौरयुवा को अपनी शानदार फॉर्म का फायदा मिला और उन्हें अगस्त-सितंबर में इंग्लैंड के जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में होने वाले दौरे के लिए पाकिस्तानी टीम में पहली बार शामिल किया गया। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने तीन टेस्ट और इतने ही टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए 29 खिलाड़ियों की टीम की घोषणा की है। तेज गेंदबाज सोहेल खान ने चार साल बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी की है। हैदर ने 2019-20 सत्र में शानदार प्रदर्शन किया था जिसके बाद उन्होंने 2020-21 सत्र के लिए ‘एमर्जिंग’ अनुबंध भी हासिल किया था। वह पाकिस्तान की अंडर-19 टीम के दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज भी रहे थे मुख्य तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर और मध्यक्रम बल्लेबाज हैरिस सोहेल के दौरे से हटने के एक दिन बाद टीम की घोषणा हुई है। पीसीबी की के अनुसार, ‘आमिर ने हटने का फैसला किया ताकि वह अगस्त में अपने बच्चे के जन्म पर यहां रह सकें जबकि हैरिस ने कोविड-19 महामारी के कारण दौरे से हटने का विकल्प चुना।’ कवर के तौर पर टीम में चार रिजर्व खिलाड़ियों को चुना गया है।

ऑस्ट्रेलिया में मैदान में लौटेंगे दर्शक, प्रधानमंत्री ने दी अनुमति June 11, 2020 at 11:16PM

मेलबर्नऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मौरिसन ने शुक्रवार को कोरोना वायरस पाबंदियों में और ढील देने की घोषणा की जिसमें 40,000 लोगों की क्षमता वाले खेल स्टेडियमों को अगले महीने से 10,000 लोगों की मेजबानी की अनुमति देना शामिल है। राष्ट्रीय कैबिनेट बैठक के बाद प्रधानमंत्री ने कहा कि ये बदलाव खेल मैच, कंसर्ट और महोत्सव जैसे कार्यक्रमों में लागू होंगे। हालांकि ये स्थल अपनी क्षमता की 25 प्रतिशत सीट ही भर पाएंगे। उन्होंने कहा कि राज्य उन नियमों के लिए काम कर रहे हैं जिसमें जुलाई से 40,000 लोगों की क्षमता वाले स्टेडियम 10,000 लोगों की मेजबानी कर सकेंगे। मौरिसन ने कहा, ‘इसके लिए बड़ा और खुला स्थान होना चाहिए। इसमें सीटें भी उचित दूरी पर होनी चाहिए। इसमें टिकट देने की जरूरत होगी ताकि लोग समझ सकें कि कितने लोग उस कार्यक्रम में मौजूद थे।’ उन्होंने कहा कि देश भर में मुख्य स्वास्थ्य अधिकारियों के सहयोग से इन स्थलों के लिये नियमों को बनाया जा रहा है।

ईशांत और चहल ने कहा- लार पर प्रतिबंध से सिर्फ बल्लेबाजों को फायदा होगा, मुकाबला बराबर का होना चाहिए June 11, 2020 at 10:38PM

भारत के सीनियर तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा और स्पिनर युजवेंद्र चहल ने क्रिकेट में बॉल को चमकाने के लिए लार के इस्तेमाल पर प्रतिबंध को गलत बताया है। ईशांत ने कहा कि 5 दिन के टेस्ट मैच में तेज गेंदबाज स्विंग के लिए बॉल को लार से चमकाते हैं। यदि ऐसा नहीं करेंगे तो बॉल स्विंग नहीं होगी और इसका पूरा फायदा बल्लेबाज को मिलेगा। उन्होंने कहा कि मुकाबला बराबर का होना चाहिए।

हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने कोरोनावायरस के कारण मैच के दौरान बॉल को चमकाने के लिए लार के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। हर टीम को एक पारी में दो बार चेतावनी दी जाएगी। तीसरी बार में पेनाल्टी के तौर पर बल्लेबाजी करने वाली टीम के खाते में 5 रन जोड़ दिए जाएंगे।

बॉल चमकाएंगे नहीं, तो स्विंग नहीं मिलेगी
ईशांत ने स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट कनेक्टेड में कहा, ‘‘यदि हम रेड बॉल (टेस्ट मैच में) को चमकाएंगे नहीं, तो वह स्विंग नहीं होगी। यदि स्विंग नहीं मिलेगी, तो बल्लेबाजों के लिए बॉल खेलना काफी आसान हो जाएगा। मेरा मानना है कि मुकाबला बराबर का होना चाहिए, न कि पूरा मैच बल्लेबाजों के पक्ष में करना चाहिए।’’

लार का इस्तेमाल ज्यादातर नई बॉल पर होता है
तेज गेंदबाज ने कहा, ‘‘हमें इसके लिए (लार के इस्तेमाल) ज्यादा सावधानी रखने की जरूरत होगी, क्योंकि हम मैच में बॉल को चमकान के लिए लार का इस्तेमाल करते रहते हैं। खासकर टेस्ट मैच में गेंदबाज इसके आदी होते हैं।’’ ईशांत ने कहा कि लार का इस्तेमाल ज्यादातर नई बॉल पर किया जाता है, जबकि पुरानी बॉल से रिवर्स स्विंग कराने के लिए पसीने का इस्तेमाल होता है।

बॉल ड्रिफ्ट नहीं होने से बल्लेबाजी करना आसान होगा
वहीं, स्पिनर युजवेंद्र चहल ने क्रिकेट वेबसाइट क्रिकइंफो से कहा, ‘‘जब आप बॉल को चमकाने लिए लार जैसी नेचुलर चीज का इस्तेमाल करते हैं, तो इससे तेज गेंदबाज को स्विंग और स्पिनर्स को ड्रिफ्ट कराने में मदद मिलती है। यदि एक स्पिनर के तौर पर मैं मैच के दौरान बॉल को ड्रिफ्ट नहीं कराउंगा, तो प्लेयर्स के लिए बल्लेबाजी करना काफी आसान हो जाएगा।’’

तेज गेंदबाज और स्पिनर्स एकदूसरे के लिए बॉल चमकाते हैं
चहल ने कहा, ‘‘बॉल को चमकीला रखने के लिए स्पिनर्स लार का काफी ज्यादा इस्तेमाल करते हैं, क्योंकि हम यह जानते हैं कि हमारे बाद दूसरी तरफ से तेज गेंदबाज बॉलिंग करेंगे या कर रहे हैं। तेज गेंदबाज की मदद के लिए मैं बॉल की चमक को बनाए रखना पसंद करता हूं। तेज गेंदबाज के दिमाग में भी यही बात होती है। जब वे देखते हैं कि दूसरी तरफ से स्पिनर बॉलिंग करेगा, तो वे भी बॉल को काफी चमकाते हैं।’’

भारतीय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने 97 टेस्ट में 297 और 80 वनडे में 115 विकेट लिए हैं। 14 टी-20 में उनके नाम 8 विकेट हैं। वहीं, चहल ने 52 वनडे में 91 और 42 टी-20 मुकाबलों में 55 विकेट हासिल किए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारतीय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने 97 टेस्ट में 297 और 80 वनडे में 115 विकेट लिए हैं। 14 टी-20 में उनके नाम 8 विकेट हैं। -फाइल फोटो

टीम इंडिया का श्रीलंका, जिम्बाब्वे दौरा भी स्थगित June 11, 2020 at 10:46PM

नई दिल्लीभारतीय क्रिकेट टीम का आगामी श्रीलंका और जिम्बाब्वे स्थगित कर दिया गया है। इस बारे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने प्रेस रिलीज किया है। बोर्ड का कहना है कि मैचों के आयोजन के लिए अभी स्थिति व्यावहारिक नहीं है। बोर्ड ने कहा- भारतीय क्रिकेट टीम कोविड-19 की भयानक स्थिति में श्रीलंका और जिम्बाब्वे दौरा नहीं कर सकती है। टीम को 24 जून से श्रीलंका में 3 वनडे और इतने ही टी-20 खेलना था, जबकि जिम्बाब्वे में 22 अगस्त से 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलना था। बोर्ड ने आगे कहा- जैसा कि 17 मई को बताया गया था कि जब स्थिति पूरी तरह ठीक होगी तब खिलाड़ियों के लिए ट्रेनिंग कैम्प लगाया जाएगा। बोर्ड भारत सरकार से इस बारे में जारी सभी नियमों को ध्यान रखते हुए फैसला लेगी। उल्लेखनीय है क सीरीज के रद्द होने की उम्मीद की जा रही थी क्योंकि भारतीय खिलाड़ियों ने अब तक ट्रेनिंग शुरू नहीं की है। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। देश में इस संक्रमण से अब तक आठ हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। खिलाड़ियों को अभ्यास शुरू होने के बाद भी मैच फिटनेस हासिल करने में चार से छह हफ्ते लगेंगे। इस बारे में धूमल ने कहा था, ‘टीम अभी अभ्यास नहीं कर पा रही है और हमें नहीं पता कि अंतरराष्ट्रीय यात्रा की पाबंदियां कब हटेंगी। ऐसे में जून जुलाई में दौरा संभव नहीं है।’ दूसरी ओर, एसएलसी ने कहा था, ‘ ने श्रीलंका क्रिकेट को जानकारी दी है कि कोविड-19 महामारी को लेकर मौजूदा स्थिति को देखते हुए 3-3 वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की क्रिकेट सीरीज का आयोजन व्यावहारिक नहीं होगा।’

सैमी विवाद में स्वरा की एंट्री, क्रिकेटर का जवाब June 11, 2020 at 10:16PM

नई दिल्ली डैरेन सैमी के साथ आईपीएल के दौरान हुए नस्लीय व्यवहार के मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर की भी एंट्री हो गई है। स्वरा ने ट्वीट कर कहा है कि सैमी के लिए 'कालू' शब्द का इस्तेमाल करने वाले क्रिकेटरों को आधिकारिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। गौरतलब है कि सैमी ने कहा था उन्होंने सनराइजर्स के अपने साथी से बात कर ली है और अब उन्हें माफी मंगवाने की जरूरत नहीं है। वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में उन्हें नस्ली उपनाम से संबोधित करने वाले एक साथी ने उनसे बात कल ली है और कहा है कि वह प्यार से उन्हें ऐसा कह रहा था जिसके बाद वह माफीनामा नहीं चाहते हैं। सैमी ने ट्वीट किया, ‘मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि मेरी एक साथी के साथ वास्तव में दिलचस्प बात हुई। हम नकारात्मक चीजों पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय लोगों को शिक्षित करने के तरीकों पर ध्यान दे रहे हैं। मेरे भाई ने मुझे आश्वस्त किया है कि उसने प्यार से ऐसा कहा और मुझे उस पर विश्वास है।’ क्या कहा स्वरा ने स्वरा ने ट्वीट किया, 'प्रिय डैरेन सैमी अगर किसी व्यक्ति ने अश्वेत व्यक्ति के लिए 'N' शब्द का इस्तेमाल करने के बाद कोई कहे किहम ऐसी जगह से हैं जहां प्यार बसता है, तो इस पर आप क्या कहते? यही बात 'कालू' जैसे शब्द के साथ है। टीम सनराइजर्स हैदराबाद कुछ सभ्यता और दम दिखाइए और आधिकारिक तौर पर सैमी से माफी मांगिए। यह क्रिकेट नहीं है।' स्वरा ने अपने ट्वीट में सनराइजर्स हैदराबाद और आईपीएल को टैग भी किया है। वहीं सैमी ने स्वरा को जवाब दिया है। उन्होंने लिखा, 'आप मुझे गलत मत समझिए, जो भी कहा गया या फिर किया गया मैं उसे नजरअंदाज नहीं कर रहा हूं। मैं बस यह कह रहा हूं कि इस मौके का इस्तेमाल हमें लोगों को इस बारे में जागरूक और शिक्षित करने के लिए करना चाहिए ताकि ऐसा दोबारा कभी न हो। कोई सॉरी तभी बोलता है, जब उसे अपनी गलती का अहसास होता है। मैं ब्लैक होने पर गर्व करता हूं, यह कभी नहीं बदलेगा।'

मसल्स दिखा रहे सुरेश रैना, CSK ने लिए मजे June 11, 2020 at 10:03PM

नई दिल्लीइंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की 3 बार की विजेता फ्रैंचाइजी (CSK) के ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की गई है। तस्वीर में दिग्गज भारतीय ऑलराउंडर शर्टलेस दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए सीएसके ने रैना का मजा लिया है। फ्रैंचाइजी ने लिखा- जब आप आलसी लॉकडाउन के दौरान सफलतापूर्वक स्नान करते हैं...। तस्वीर में रैना मसल्स दिखाते नजर आ रहे हैं। यह तस्वीर पुरानी है। पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी और विस्फोटक बल्लेबाज सुरेश रैना इस फ्रैंचाइजी का शुरुआत से ही हिस्सा रहे हैं। सीएसके ट्विटर हैंडल पर अपने टीम के क्रिकेटरों की तस्वीर और वीडियोज अक्सर शेयर करते हुए रोचक कॉमेंट करता रहता है। इस तस्वीर पर लोगों ने भी कॉमेंट किए हैं। कुछ ने तो उन्हें चिन्ना थाला भी बताया है। जहां तक सुरेश रैना के करियर की बात है तो उन्होंने आईपीएल में 193 मैच खेले हैं। इस दौरान 28 बार नॉट रहते हुए उन्होंने 33.34 की औसत से 5368 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 100 है। उनका स्ट्राइकरेट 137.14 का है, जबकि एक शतक और 38 अर्धशतक जड़े हैं।

डैरेन सैमी ने ट्वीट कर माफी की मांग वापस ली, कहा- मुझे सनराइजर्स के साथी खिलाड़ी प्यार से कालू बुलाते थे June 11, 2020 at 10:07PM

वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान डैरेन सैमी ने खुलासा किया है कि उन्हें आईपीएल में हैदराबाद टीम के साथी खिलाड़ी प्यार से 'कालू' बुलाते थे। इसलिए अब माफी की जरूरत नहीं।

सैमी ने गुरुवार रात ट्वीट कर बताया कि मुझे इस नाम से पुकारने वाले सनराइजर्स के एक खिलाड़ी ने फोन पर बात की और यह भरोसा दिलाया कि उन्होंने प्यार से मुझे यह कहा था। मैंने मेरे भाई की इस बात पर विश्वास कर लिया। हमने यह फैसला किया है किनकारात्मक रहने की बजाए इस मसले पर लोगों को जागरुक करेंगे।

साथी खिलाड़ियों ने जानबूझकर ऐसा नहीं किया: सैमी

उन्होंने बाद में ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा, ‘‘जहां तक माफी मांगने की बात है तो मुझे बाद में समझ में आया कि मुझे ऐसा नहीं कहना चाहिए था। मैंने या मेरी टीम के साथियों ने जानबूझकर ऐसा नहीं किया, लेकिन अब मुझे अहसास हुआ कि यह मेरी टीम के साथी खिलाड़ी के लिए आहत करने वाला हो सकता है।’’ हालांकि, सैमी ने उस खिलाड़ी का नाम नहीं बताया जिसने उनसे संपर्क किया था। वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ने कहा कि उन्होंने इस मसले पर सनराइजर्स हैदराबाद के कोच टॉम मूडी से भी बात की थी।

##

स्वरा भास्कर ने सैमी पर सवाल उठाया था

सैमी के इस ट्वीट पर एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भी सवाल उठाया। उन्होंने ट्वीट किया, डियर डैरेन सैमी अगर किसी शख्स ने अश्वेत व्यक्ति के लिए 'एन' शब्द का इस्तेमाल किया होता और फिर कहता कि हमने ऐसा सिर्फ प्यार में बोला है तो इस पर आप क्या कहते। यही चीज 'कालू' जैसे शब्द के साथ भी है। टीम सनराइजर्स दम दिखाइए और आधिकारिक तौर पर सैमी से माफी मांगिए। यह क्रिकेट नहीं है।

सैमी का स्वरा को जवाब- मुझे गलत न समझें

सैमी ने स्वरा के इस ट्वीट का जवाब भी दिया है। उन्होंने लिखा, आप मुझे गलत न समझे। जो कहा गया या फिर किया गया मैं इसे अनदेखा नहीं कर रहा हूं। हमें इसे मौके की तरह देखना चाहिए और यही कोशिश होनी चाहिए कि दोबारा ऐसा न हो। कोई तभी माफी मांगता है जब उसे लगता कि उसने कुछ गलत किया है। मुझे अपने रंग पर गर्व है और यह कभी नहीं बदलेगा।

##

सैमी ने वीडियो पोस्ट कर माफी की मांग की थी

सैमी ने इसी हफ्ते इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट कर लिखा था कि 2013-14 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते समय टीम के खिलाड़ी उन्हें कालू कहते थे। इन खिलाड़ियों में इशांत भी शामिल हो सकते हैं। क्योंकि उन्होंने 2014 में इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की थी, जिसमें उन्होंने सैमी के लिए ‘कालू’ शब्द का इस्तेमाल किया था। सैमी ने टीम के साथी खिलाड़ियों में से किसी का नाम लिए बगैर उनसे संपर्क कर माफी मांगने की मांग की थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
डैरेन सैमी ने कहा- फोन पर साथी खिलाड़ी से बातचीत के बाद यह फैसला लिया कि नकारात्मक रहने की बजाए इस मामले पर लोगों को जागरुक करेंगे ताकि आगे ऐसा न हो। -फाइल

साथी से हो गई बात, सैमी ने छोड़ी माफी की मांग June 11, 2020 at 08:59PM

किंगस्टन वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान डेरेन सैमी ने खुलासा किया है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में उन्हें नस्ली उपनाम से संबोधित करने वाले एक साथी ने उनसे बात की और कहा कि वह प्यार से उन्हें ऐसा कह रहा था जिसके बाद वह माफीनामा नहीं चाहते हैं। दो बार के टी20 विश्व कप विजेता कप्तान सैमी ने के उनके साथियों द्वारा उनके लिये ‘कालू’ शब्द कहने पर पिछले दिनों काफी कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी और उनसे माफी मांगने के लिए कहा था। सैमी ने ट्वीट किया, ‘मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि मेरी एक साथी के साथ वास्तव में दिलचस्प बात हुई। हम नकारात्मक चीजों पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय लोगों को शिक्षित करने के तरीकों पर ध्यान दे रहे हैं। मेरे भाई ने मुझे आश्वस्त किया है कि उसने प्यार से ऐसा कहा और मुझे उस पर विश्वास है।’ उन्होंने बाद में ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा, ‘जहां तक माफी मांगने की बात है तो मुझे बाद में समझ में आया कि मुझे भी ऐसा नहीं कहना चाहिए था। मैंने या मेरी टीम के साथियों ने जानबूझकर ऐसा नहीं किया, लेकिन अब मुझे अहसास हुआ कि यह मेरी टीम किसी साथी के लिए आहत करने वाला हो सकता है।’ सैमी ने हालांकि उस खिलाड़ी का नाम नहीं बताया जिसने उनसे संपर्क किया। सैमी ने पूर्व में कहा था कि आईपीएल में सनराइजर्स की तरफ से खेलते हुए उनके लिए नस्ली उपनाम का उपयोग किया जाता था। सनराइजर्स के उनके पूर्व साथी इशांत शर्मा की एक पुरानी पोस्ट में उनके लिए ‘कालू’ का उपयोग किया गया है जिससे उनके आरोपों की पुष्टि हुई। वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ने कहा कि उन्होंने इस मसले पर सनराइजर्स हैदराबाद के कोच टॉम मूडी से भी बात की।

स्पिनर्स के लिए अहम है लार, जुड़ता है खास हथियार June 11, 2020 at 08:50PM

नई दिल्लीभारतीय लेग स्पिनर का मानना है कि लार के उपयोग पर प्रतिबंध से तेज गेंदबाजों ही नहीं स्पिनरों को भी नुकसान होगा क्योंकि इससे उन्हें बीच के ओवरों में जरूरी ‘ड्रिफ्ट’ नहीं मिलेगी। 'लार नहीं तो बल्लेबाजों को अधिक मदद'अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने कोविड-19 महामारी को देखते हुए अंतरिम स्वास्थ्य उपायों के तहत का उपयोग करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके बाद माना जा रहा है कि यह खेल बल्लेबाजों के लिए अधिक अनुकूल बन जाएगा। 'स्पिनर्स को मिलती है ड्रिफ्ट'चहल ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो से कहा, ‘जब आप लार जैसी कोई प्राकृतिक चीज का उपयोग करते हो तो इससे तेज गेंदबाजों को स्विंग हासिल करने और स्पिनरों को ड्रिफ्ट पाने में मदद मिलती है।’ हल तलाशने की उम्मीद ‘ड्रिफ्ट’ क्रिकेट की शब्दावली है जिसका उपयोग धीमी गति के गेंदबाज द्वारा हवा के बहाव से स्पिन हासिल करने के लिए किया जाता है। चहल ने कहा, ‘अगर एक स्पिनर बीच के ओवरों में ड्रिफ्ट हासिल नहीं कर सकता तो बल्लेबाजों के लिए आसानी होगी। इससे दुनिया का प्रत्येक गेंदबाज प्रभावित होगा। एक बार नेट्स पर गेंदबाजी करने के बाद ही मैं इसका समाधान ढूंढ पाऊंगा।’ स्पिनर भी करते हैं लार का इस्तेमाल उन्होंने कहा, ‘स्पिनर भी गेंद को चमकाने के लिए लार का उपयोग करते हैं क्योंकि हमें पता होता है कि हमारे बाद तेज गेंदबाज गेंद थामंगे या वह दूसरे छोर से गेंदबाजी कर रहा होता है। ’ चहल ने कहा, ‘मैं गेंद को उस स्थिति में रखना पसंद करता हूं जिससे उससे तेज गेंदबाजों को मदद मिले। तेज गेंदबाज भी ऐसा सोचते हैं। जब वे देखते हैं कि स्पिनर आने वाले हैं तो वे गेंद को बहुत अधिक चमकाने से बचते हैं। हम इस तरह से रणनीति बनाते हैं।’ हरभजन की सलाह आई काम अपने खेल के बारे में इस लेग स्पिनर ने कहा कि मुंबई इंडियन्स की तरफ से आईपीएल खेलते हुए हरभजन सिंह की एक सलाह उनके लिए हमेशा काम आई। चहल ने कहा, ‘हरभजन सिंह ने एक बार मुझसे कहा था कि हमेशा एक गेंदबाज के तौर पर अपने कौशल पर भरोसा करो। मेरा मजबूत पक्ष गति में विविधता और बल्लेबाज को फ्लाइट से परेशान करना है।’ कई करते हैं ऐक्शन में बदलाव उन्होंने कहा, ‘मैंने देखा है कि कई स्पिनर चिन्नास्वामी में गेंदबाजी करते समय अपने ऐक्शन में बदलाव करते हैं। मैं उनका डर समझ सकता हूं। इसके बाद मैं अपनी टीम के बल्लेबाजों को इस बारे में बताता हूं ताकि वे उसके खिलाफ आक्रामक रूख अपना सकें।’ विकेट लेना मेरा लक्ष्य चहल ने कहा कि विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों ही उनकी आक्रामक प्रवृति को टीम के लिए लाभदायक मानते हैं। उन्होंने कहा, ‘विराट कोहली या रोहित शर्मा में से कोई भी कप्तान हो, वे चाहते हैं कि हम विकेट हासिल करें। अगर मैं दस ओवरों में 70 रन भी लुटाता हूं पर बीच के ओवरों में तीन विकेट लेता हूं तो इससे टीम को फायदा मिलेगा।’

T20 क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज June 11, 2020 at 07:42PM

वह बल्लेबाज जिन्हें गेंद की पिटाई करना पसंद है उनके लिए टी20 क्रिकेट बेहद फिट है। कई बार बल्लेबाजों ने अकेले अपने दम पर शानदार पारियां खेलकर अपनी टीमों को जीत दिलाई है। चलिए देखते हैं टी20 क्रिकेट में बल्लेबाजों द्वारा बनाया गया सर्वाधिक स्कोर...

ला लिगा की तीन महीने बाद वापसी, सेविला ने रीयाल बेटिस को हराया June 11, 2020 at 06:15PM

मैड्रिडस्पैनिश फुटबॉल लीग ला लिगा की तीन महीने के लंबे इंतजार के बाद गुरुवार को वापसी हो गई जिसके पहले मैच में ने अपने स्थानीय प्रतिद्वंद्वी को 2-0 से हराया। कोरोना वायरस के कारण ला लिगा के मैच मार्च से ही ठप्प पड़े थे। जर्मनी की बुंदेसलीगा के बाद यह यूरोप की दूसरी बड़ी लीग है जिसने अपना सत्र फिर से शुरू किया है। इसके बाद इंग्लैंड की प्रीमियर लीग और इटालियन लीग वापसी के लिए तैयार हैं। दक्षिण स्पेन की इन दो टीमों के बीच बेहद लोकप्रिय यह मैच सुरक्षा के कड़े दिशानिर्देशों के बीच खेला गया। ‘बॉल ब्वाय’ से कहा गया था कि जब भी गेंद मैदान से बाहर जाए तो वे उसे संक्रमणमुक्त करें। इसके अलावा खिलाड़ियों को रेफरी से बात करते समय उचित दूरी बनाए रखने का निर्देश था। खिलाड़ियों को भी गोल का जश्न मनाते समय कम से कम शारीरिक संपर्क बनाने के लिए कहा गया था लेकिन जब लुकास ओकामपोस ने 56वें मिनट में पेनल्टी पर गोल किया तो सेविला के कई खिलाड़ियों ने एक दूसरे को गले लगाकर जश्न मनाया। इसके बाद 62वें मिनट में फर्नांडो ने हेडर से दूसरा गोल दागा तो तब भी इसे दोहराया। दर्शकों को 43,000 की क्षमता वाले रैमन सांचेज पिजुआन स्टेडियम में आने की अनुमति नहीं थी लेकिन टेलीविजन प्रसारण में वर्चुअल दर्शकों और पूर्व में रिकार्ड किया गया शोर सुनायी दे रहा था। ठीक उसी तरह से जैसे वीडियो गेम्स में होता है। दुनिया भर के दर्शकों ने इसी तरह से मैच का लुत्फ उठाया। केवल स्पेन के दर्शकों के पास ही खाली स्टेडियम में मैच का प्रसारण देखने का विकल्प था।

जब इरफान के पिता को देख मियांदाद हुए शर्मसार June 11, 2020 at 07:40PM

पाकिस्तान के दिग्गज जावेद मियांदाद आज 63 वर्ष के हो गए। 12 जून, 1957 को कराची में जन्मे जावेद जितना अपनी विस्फोटक बैटिंग के लिए मशहूर थे, उतना ही अपने विवादित बयानों के लिए बदनाम भी हैं। आए दिन वह कश्मीर और भारत के खिलाफ बोलते रहते हैं। यह हालात तब भी थे जब वह पाकिस्तान टीम के कोच थे। एक बार तो उन्हें अपने बड़बोले बयान की वजह से शर्मसार भी होना पड़ा था।

यह किस्सा 2004 का है। मौजूदा बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली की कप्तानी में भारत ने साल 2004 में पाकिस्तान का दौरा किया, तब इरफान भी टीम का हिस्सा थे। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तत्कालीन कोच जावेद मियांदाद ने तब कहा था कि इरफान जैसे गेंदबाज पाकिस्तान की गली-गली में मिल जाते हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज और लेफ्ट आर्म मीडियम पेसर इरफान के पिता महमूद पठान को मियांदाद के इस बयान से काफी निराशा हुई और उन्होंने पाकिस्तानी कोच से मिलने की इच्छा जताई।

यह बात भारतीय क्रिकेट फैन्स, इरफान और उनकी फैमिली को पसंद नहीं आई थी। इस बारे में इरफान ने बताया था- मुझे याद है जावेद मियांदाद ने कुछ ऐसा कह दिया था कि मेरे जैसे गेंदबाज पाकिस्तान की हर गली में मिल जाते हैं। हमें यह अच्छा नहीं लगा। मेरे पिता भी मैच देखने पाकिस्तान गए। वह मेरे पास आए और कहा कि मैं पाकिस्तान के ड्रेसिंग रूम में मियांदाद से मिलना चाहता हूं।

इसके बाद इरफान पठान के पिता महमूद खान पठान मियांदाद से मिलने पाकिस्तानी टीम के ड्रेसिंग रूम में पहुंच गए। अचानक इरफान के पिता को अपने सामने देख मियांदाद खड़े हो गए। वह अवाक थे। वह सफाई देने लगे- मैंने आपके बेटे के बारे में ऐसा कुछ भी नहीं कहा। बता दें कि उस समय इरफान ने पाकिस्तान के मुल्तान में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच में कमाल का प्रदर्शन करते हुए कुल 6 विकेट झटके थे जो मुकाबला भारत ने पारी और 52 रन से जीता। फिर लाहौर और रावलपिंडी में भी उन्होंने 3-3 विकेट लिए।

खैर, मियांदाद की जब भी बात आती है तो भारत के खिलाफ एक मैच की चर्चा जरूर होती है। करियर में 124 टेस्ट, 233 वनडे इंटरनैशनल मैच खेलने वाले मियांदाद ने ऑस्ट्रल-एशिया कप के फाइनल में मैच विजयी यादगार पारी खेली थी। भारत ने इस मैच में 7 विकेट पर 245 रन बनाए जिसमें सुनील गावसकर के 92, ओपनर के. श्रीकांत के 75 और दिलीप वेंगसरकर के 50 रन शामिल रहे। पाकिस्तान ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 49.5 ओवर तक 9 विकेट गंवा दिए थे, तब मियांदाद ने चेतन शर्मा की पारी की अंतिम बॉल पर सिक्स लगाकर टीम को 1 विकेट से जीत दिला दी।

जावेद मियांदाद दुनिया के दूसरे ऐसे क्रिकेटर हैं, जिनकी टेस्ट औसत 50 से नीचे कभी नहीं रही। उनसे पहले यह रेकॉर्ड इंग्लैंड के हरबर्ट सचक्लिफ के नाम था। जावेद ने 124 टेस्ट में 52.57 की औसत से 8832 रन बनाए। उनके नाम इस दौरान 23 शतक और 43 अर्धशतक दर्ज हुए।

जावेद ने 6 वनडे वर्ल्ड कप खेले। सबसे अधिक वर्ल्ड कप खेलने का यह वर्ल्ड रेकॉर्ड वह महान क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर के साथ संयुक्त रूप से साझा करते हैं। उन्होंने 1975, 1979, 1983, 1987, 1992 और 1996 वनडे वर्ल्ड कप में में पाकिस्तान टीम का प्रतिनिधित्व किया था। 1992 में पाकिस्तान को वर्ल्ड चैंपियन बनाने में उनकी अहम भूमिका थी।

1975 और 1996 के बीच 33 विश्व कप मैचों में मियांदाद ने 43.32 के औसत से 1083 रन बनाए। इसमें एक शतक भी शामिल था। उन्होंने 1987 के विश्व कप में श्रीलंका के खिलाफ 100 गेंदों पर 103 रन बनाए। उन्होंने पाकिस्तान के लिए 124 टेस्ट और 233 एकदिवसीय मैच भी खेले, जिसमें क्रमशः 8832 और 7381 रन बनाए। पाकिस्तान के दिग्गज ने 23 टेस्ट और 8 एकदिवसीय शतक अपने नाम किए।

मैचों के दौरान अश्वेतों के समर्थन में संदेश दे सकते हैं प्रीमियर लीग के फुटबॉलर June 11, 2020 at 06:35PM

लंदनइंग्लैंड की शीर्ष फुटबॉल चैंपियनशिप प्रीमियर लीग में भाग लेने वाले खिलाड़ी इस प्रतियोगिता के फिर से शुरू होने पर जर्सी पर ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ का संदेश दे सकते हैं। क्लबों ने गुरुवार को कॉन्फ्रेंस कॉल के दौरान इस पर चर्चा की कि अमेरिका के मिनियापोलिस में 25 मई को एक पुलिसकर्मी द्वारा अफ्रीकी मूल के जार्ज फ्लॉयड की मौत के बाद खिलाड़ी समाज में व्याप्त नस्ली अन्याय को समाप्त करने के लिये खेलों का कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं। जर्सी पर संदेश देने की योजना पर अभी अंतिम फैसला नहीं किया गया है। प्रीमियर लीग कोरोना वायरस के कारण 100 दिन तक ठप्प रहने के बाद बुधवार से शुरू होगी। क्लबों ने जर्सी पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा का ‘लोगो’ लगाने पर भी चर्चा की। खेलों के नियमों के अनुसार मैच के दिन उपयोग किए जाने वाले साजो सामान पर किसी तरह का राजनीतिक, धार्मिक या निजी नारा, बयान या छवि नहीं दी जा सकती है लेकिन इंग्लैंड फुटबॉल संघ ने कहा कि मैदान पर संदेश देते समय व्यावहारिक समझ को लागू किया जाएगा। जर्मन लीग में खिलाड़ियों द्वारा जार्ज फ्लॉयड के समर्थन में संदेश देने के बाद विश्व फुटबाल की सर्वोच्च संस्था फीफा ने इस तरह का रूख अपनाया है।