Friday, March 26, 2021

सचिन तेंदुलकर कोरोना पॉजिटिव:संक्रमित होने के बाद तेंदुलकर बोले- सावधानी के बाद भी वायरस की चपेट में आया; उनके परिवार के सभी लोगों की रिपोर्ट निगेटिव March 26, 2021 at 07:45PM

'हो सकता है हार्दिक पंड्या ने आईपीएल से पहले गेंदबाजी से ब्रेक मांगा हो' March 26, 2021 at 07:48PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) से बोलिंग ना कराए जाने पर सवाल उठाए हैं। सहवाग ने कहा कि यह भी हो सकता है कि हार्दिक ने खुद ही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) से पहले बोलिंग ब्रेक के लिए कहा हो। पढ़ें : पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए सीरीज के दूसरे मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाजों खासकर जॉनी बेयरस्टो और बेन स्टोक्स ने भारतीय स्पिनर्स की जमकर धुनाई की। भारत को इस दौरान छठे गेंदबाज की साफतौर पर कमी खली। मैच के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने सफाई दी कि आगामी व्यस्त शेड्यूल को देखते हुए हार्दिक के वर्कलोड को व्यवस्थित रखना बेहद जरूरी है। सहवाग ने कहा कि पंड्या ने अपनी कमर की सर्जरी से वापस आने के बाद ज्यादा लोड नहीं लिया है। पढ़ें : क्रिकबज से बातचीत में सहवाग ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि यह कौन तय करता है कि हार्दिक पंड्या का वर्कलोड ज्यादा है। जब से वह कमर की सर्जरी से लौटे हैं, उन्होंने ज्यादा क्रिकेट नहीं खेला है। वह टेस्ट मैच में नहीं खेले, 5 टी20 इंटरनैशनल खेले और उनमें 2-3 ओवर फेंके... तो उन्होंने अभी लोड लिया नहीं है। मैं समझ सकता था अगर वह लगातार खेल रहे होते और सभी फॉर्मेट खेल रहे होते लेकिन अभी उन्होंने 3-4 टी20 इंटरनैशनल मैचों में 4-4 ओवर फेंके हैं। लेकिन हां, यह भी हो सकता है कि पंड्या ने खुद ही आईपीएल से पहले किसी चोट से बचन के लिए आईपीएल से ब्रेक मांगा हो।' हार्दिक ने हाल में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज (India vs England T20) में 5वें गेंदबाज की भूमिका निभाई थी। उन्होंने अपनी शानदार गेंदबाजी से इंग्लैंड के गेंदबाजों को ज्यादा रन नहीं बनाने दिए थे। तीन मैचों की वनडे सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे रविवार को पुणे में ही खेला जाएगा।

कोरोना की चपेट में आए मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर, खुद को किया आइसोलेट March 26, 2021 at 07:10PM

नई दिल्ली दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर कोविड-19 पॉजिटिव ( Positive) पाए गए हैं। सचिन ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी। सचिन ने हाल में रायपुर में आयोजित रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में इंडिया लीजेंड्स की कप्तानी की थी। इंडिया लीजेंड्स ने फाइनल में श्रीलंका लीजेंड्स को हराकर खिताब जीता था। पढ़ें : सचिन ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लिखा, ' हल्के लक्षण के बाद मैं आज कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं। मैंने खुद को होम क्वारंटीन कर लिया है। मैं इस महामारी से संबंधित सभी जरूरी प्रोटोकॉल को पालन कर रहा हूं। मैं सभी हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स को धन्यवाद देता हूं जो मुझे पूरे देशभर से सपोर्ट कर रहे हैं। सभी अपना ध्यान रखें।' देश में कोरेाना वायरस ने एक बार फिर पैर पसारना शुरू कर दिया है। पढ़ें : सचिन ने बनाए थे कुल 223 रन रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में सचिन के अलावा वीरेंदर सहवाग, युवराज सिंह, ब्रायन लारा, केविन पीटरसन, सनथ जयर्सूया, तिलकरत्ने दिलशान और जोंटी रोड्स जैसे नामी गिरानी खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। इस टूर्नमेंट में सचिन ने 7 मैचों में कुल 223 रन बनाए थे। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 65 रन रहा था।

टीम इंडिया का 'जबरा फैन' पहाड़ी से कैसे बढ़ा रहा टीम का उत्साह, जानें March 26, 2021 at 05:41PM

पुणे टीम इंडिया का मैच हो और फैन नंबर वन सुधीर गौतम (Sudhir Gautam) स्टेडियम में मौजूद ना हों, ऐसा हो नहीं सकता। सचिन तेंडुलकर (Sachin Tendulkar) और भारतीय टीम के 'जबरा फैन' सुधीर कुछ दिनों पहले रायपुर में समाप्त हुई रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series) में सचिन के लिए चियर कर रहे थे। उस सीरीज के खत्म होते ही सुधीर पुणे पहुंच गए। पढ़ें : पुणे में भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही वनडे सीरीज में कोरोना के चलते स्टेडियम में दर्शकों का प्रवेश वर्जित है। लेकिन, सुधीर यहां भी टीम इंडिया का उत्साह बढ़ाते कैमरे में कैद हो रहे हैं। वह एमसीए स्टेडियम के पास की पहाड़ी पर अपने उसी चिर-परिचित अंदाज में तिरंगा लहराते हुए हर चौके-छक्के पर टीम इंडिया का उत्साह बढ़ा रहे हैं। पढ़ें : सुधीर को स्टेडियम से इतनी दूर देख कॉमेंट्री टीम के एक सदस्य ने पूछा कि क्या उनको इतनी दूर से कुछ दिख भी रहा होगा। इस पर दूसरे का जवाब था, जब कैमरे में इतनी साफ तस्वीर कैद हो रही है तो, जाहिर है उन्हें भी कुछ दिख ही जाता होगा। आदत से लाचार स्टोक्स! इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे हैं। टेस्ट सीरीज के बाद वनडे सीरीज में भी उन्हें मैदानी अंपायरों ने मैदान पर ही चेतावनी दी। दरअसल, भारतीय पारी के चौथे ओवर में उन्हें गेंद पर लार लगाते देखा गया। मैदानी अंपायर नितिन मेनन (Nitin Menon) और वीरेंदर शर्मा (Virender Sharma) ने कप्तान जोस बटलर को इसके लिए चेतावनी दी। रोचक यह रहा कि इसी ओवर में स्लिप में रीस टॉप्ली की गेंद पर स्टोक्स ने शिखर धवन का कैच भी लपक लिया। स्टोक्स को दूसरी बार यह चेतावनी मिली है। उन्होंने अहमदाबाद में पिंक बॉल टेस्ट के दौरान भी गेंद पर लार लगाया था। कोरोना महामारी के बाद खेल बहाल होने पर आईसीसी ने गेंद पर लार के इस्तेमाल पर बैन लगा दिया है।

हार्दिक को गेंदबाजी न देने पर कोहली का खुलासा:भारतीय कप्तान बोले- इंग्लैंड टूर को ध्यान में रखते को हुए इस ऑलराउंडर को फिट रखने के लिए यह फैसला किया गया March 26, 2021 at 06:09PM

विराट कोहली ने हार्दिक पंड्या से क्यों नहीं कराई गेंदबाजी, जानिए वजह March 26, 2021 at 05:00PM

पुणे भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने इंग्लैंड (India vs England ODI) के खिलाफ दूसरा वनडे हारने के बाद बताया कि उन्होंने हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) से क्यों नहीं गेंदबाजी कराई। ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) और जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। टीम इंडिया को इस दौरान छठे गेंदबाज की कमी खली। पढ़ें : कुलदीप और क्रुणाल ने 156 रन खर्च किए इंग्लैंड ने भारत को 6 विकेट से हराकर 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। मेहमान बल्लेबाजों ने स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) और क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) को खासकर निशाना बनाया। कुलदीप और क्रुणाल ने 16 ओवर में कुल 156 रन लुटाए। पढ़ें : कोहली ने हार्दिक पंड्या से गेंदबाजी नहीं कराई, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में अच्छी गेंदबाजी की थी। कोहली ने कहा कि व्यस्त शेड्यल को देखते के मद्देनजर इस ऑलराउंडर को फिट रखने के लिए यह फैसला किया गया। 'हार्दिक का फिट रहना जरूरी' बकौल कोहली, 'हमें उनकी (हार्दिक) सही तरह से देखरेख करने की जरूरत है। यह जानना जरूरी है कि कहां हमें उनके कौन से कौशल की जरूरत है। टी20 में गेंदबाजी में उनका उपयोग किया गया लेकिन वनडे में उनके कार्यभार को व्यवस्थित करना जरूरी है। हमें इंग्लैंड में टेस्ट मैच खेलने हैं और इसलिए उनका फिट रहना हमारे लिए महत्वपूर्ण है।' इंग्लैंड ने 39 गेंद बाकी रहते दर्ज की जीत हार्दिक ने 16 गेंदों पर ताबड़तोड़ 35 रन की पारी खेली। भारत ने केएल राहुल (KL Rahul) के 108, पंत के 77 और कोहली के 66 रन के दम पर 6 विकेट पर 336 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लैंड ने 39 गेंद बाकी रहते 4 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। इंग्लैंड की ओर से जॉनी बेयरस्टो ने 124 जबकि बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने 99 रन की पारी खेली। ओपनर जेसन रॉय अर्धशतक बनाकर आउट हुए।

हार्दिक पंड्या से क्यों नहीं करवाई गेंदबाजी, कोहली के जवाब से वीरेंदर सहवाग नाखुश March 26, 2021 at 04:56PM

नई दिल्ली भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मैच में हार्दिक पंड्या से गेंदबाजी न करवाने का फैसला किया। शनिवार को खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा। पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग हालांकि कोहली के इस फैसले से नाखुश नजर आए। भारतीय टीम को इस मैच में छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा। हार्दिक जिन्हें टी20 इंटरनैशनल सीरीज में बतौर पांचवां गेंदबाज खिलाया गया था उन्होंने शुक्रवार को हुए मुकाबले में एक भी गेंद नहीं फेंकी। यह फैसला और ज्यादा नजर में इसलिए भी आया क्योंकि इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो और बेन स्टोक्स ने भारतीय स्पिनर्स के खिलाफ जमकर हमला बोला। कप्तान विराट कोहली के पास सिर्फ छठे गेंदबाज का ही विकल्प बाकी था, जो भारतीय टीम को काफी भारी पड़ा। हालांकि, भारतीय कप्तान विराट कोहली ने साफ किया आगामी सीरीज में पंड्या के वर्कलोड को देखते हुए यह फैसला लिया गया। क्रिकबज के साथ बातचीत करते हुए वीरेंदर सहवाग ने भारतीय कप्तान की बात पर कॉमेंट किया। उन्होंने कहा कि अगले कुछ महीनों में भारत को कोई मुकाबला नहीं खेलना है। उन्होंने कहा कि यहां तक कि पूरे मैच में फील्डिंग करने भर से भी खिलाड़ी को थकान हो सकती है और ऐसे में हार्दिक पंड्या को 3-4 ओवर गेंदबाजी करवाने से कोई खास फर्क नहीं पड़ता। सहवाग ने कहा, 'भारतीय टीम ने अगले कुछ महीनों तक कोई क्रिकेट नहीं खेलना है। हमें इसके बाद सिर्फ आईपीएल खेलना है। तो आप कह रहे हैं कि हमें सीरीज हारने से कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि हमें हार्दिक पंड्या का वर्कलोड मैनेज करना है। अगर उनके वर्कलोड मैनेजमेंट में वह 4-5 ओवर भी नहीं फेंक सकते तो यह गलत है। वह यह कहना चाहते हैं कि भारतीय टीम हर गेंदबाज का वर्कलोड मैनेज करना चाहती है और इसमें हार्दिक पंड्या भी शामिल हैं। लेकिन इसका अर्थ यह भी नहीं कि वह एक भी ओवर गेंदबाजी न करें। 50 ओवर तक फील्डिंग करने से भी थकान होती है। तो अगर इसमें आपर 4-5 ओवर और जोड़ भी दें तो इससे कोई खास फर्क नहीं पड़ता।' सहवाग ने आगे कहा कि पंड्या ने अपनी कमर की सर्जरी से वापस आने के बाद ज्यादा लोड नहीं लिया है। यह भी हो सकता है कि हार्दिक पंड्या ने खुद ही आईपीएल 2021 से पहले बोलिंग ब्रेक के लिए कहा हो। सहवाग ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि यह कौन तय करता है कि हार्दिक पंड्या का वर्कलोड ज्यादा है। जब से वह कमर की सर्जरी से लौटे हैं, उन्होंने ज्यादा क्रिकेट नहीं खेला है। वह टेस्ट मैच में नहीं खेले, 5 टी20 इंटरनैशनल खेले और उनमें 2-3 ओवर फेंके... तो उन्होंने अभी लोड लिया नहीं है। मैं समझ सकता था अगर वह लगातार खेल रहे होते और सभी फॉर्मेट खेल रहे होते लेकिन अभी उन्होंने 3-4 टी20 इंटरनैशनल मैचों में 4-4 ओवर फेंके हैं। लेकिन हां, यह भी हो सकता है कि पंड्या ने खुद ही आईपीएल से पहले किसी चोट से बचन के लिए आईपीएल से ब्रेक मांगा हो।'

10 ओवर...84 रन...8 छक्के, कुलदीप के नाम हुआ अनचाहा रेकॉर्ड, विनय कुमार छूटे पीछे March 26, 2021 at 04:16PM

पुणे भारतीय क्रिकेट टीम के चाइनामैन स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने इंग्लैंड (India vs England) के खिलाफ सीरीज के दूसरे वनडे में अपने नाम एक अनचाहा रेकॉर्ड दर्ज कर लिया। कुलदीप अपनी गेंदबाजी से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम में शनिवार को खेले गए मैच में मेहमान इंग्लैंड ने भारत को 6 विकेट से हराकर 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। कुलदीप ने 10 ओवर में 84 रन लुटाए 26 वर्षीय कुलदीप ने अपने 10 ओवर के कोटे में 84 रन लुटा डाले। उन्हें कोई सफलता नहीं मिली। कुलदीप ने अपनी गेंदबाजी के दौरान 8 छक्के दे डाले। यह किसी भारतीय गेंदबाज की ओर से एक वनडे में दिया गया सबसे अधिक सिक्स हैं। विनय कुमार को पीछे छोड़ाबाएं हाथ के कुलदीप ने हमवतन पूर्व तेज गेंदबाज विनय कुमार (Vinay Kumar) के रेकॉर्ड को पीछे छोड़ा जिन्होंने साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 छक्के दिए थे। इंग्लैंड ने 337 रन का लक्ष्य 39 गेंद बाकी रहते 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। कुलदीप मिडिल ओवर्स में संघर्ष करते नजर आए। स्टोक्स ने लगातार 3 छक्के जड़े उत्तरप्रदेश के इस गेंदबाज के खिलाफ बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने भारतीय पारी के 33वें ओवर में लगातार 3 छक्के लगाए और कुल 20 रन बटोरे। कुलदीप की गेंदों पर स्टोक्स ने चार, जॉनी बेयरस्टो ने 3 वहीं जेसन रॉय ने एक छक्का जड़ अपना अर्धशतक पूरा किया। तीसरा वनडे रविवार को खेला जाएगा कुलदीप को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट और टी20 सीरीज में मौका नहीं मिला था लेकिन वनडे सीरीज में प्लेइंग इलेवन में जगह मिली। कलाई के इस स्पिनर को मौजूदा सीरीज के दोनों वनडे में कोई विकेट नहीं मिला। सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे मैच रविवार को पुणे में ही खेला जाएगा।

भास्कर इंटरव्यू:संजीव राजपूत बोले- मिक्सड इवेंट के गोल्ड से आत्मविश्वास बढ़ा; अब नजर करियर के आखिरी ओलिंपिक में मेडल पर March 26, 2021 at 04:06PM

टीम इंडिया की हार का एनालिसिस:इंग्लैंड ने पहले 35 ओवर में भारत से 62% रन ज्यादा बनाए; छठे गेंदबाज का विकल्प न होना भी भारी पड़ा March 26, 2021 at 03:43PM

पंत ने तोड़ा विराट का रिकॉर्ड:सबसे अधिक स्ट्राइक रेट से 75+ की पारी खेलने वाले भारतीय बने; कुलदीप बने सबसे ज्यादा छक्के खाने वाले भारतीय गेंदबाज March 26, 2021 at 02:34PM

राहुल को किसी ने 'किंग' तो किसी ने कहा मिडिल ऑर्डर का मजबूत स्तंभ... March 26, 2021 at 01:41AM

केएल राहुल ने इस मौके को दोनों हाथों से लपका। उन्होंने दूसरे वनडे में कप्तान विराट कोहली के साथ उस समय 121 रन की साझेदारी की जब टीम इंडिया 37 रन पर 2 विकेट गंवा चुकी थी। उन्होंने अपने वनडे करियर का 5वां शतक लगाया। राहुल के इस शानदार प्रदर्शन की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है।

बल्लेबाज केएल राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज के दूसरे वनडे में 114 गेंदों पर 108 रन की शानदार पारी खेली। राहुल ने पहले वनडे में अर्धशतकीय पारी खेली थी। श्रेयस अय्यर की अनुपस्थिति में राहुल को चौथे नंबर पर भेजा गया।


IND vs ENG 2nd ODI : किसी ने 'किंग' तो किसी ने बताया मिडिल ऑर्डर का मजबूत स्तंभ, राहुल के शतक पर फैंस ने कुछ यूं किया रिएक्ट

केएल राहुल ने इस मौके को दोनों हाथों से लपका। उन्होंने दूसरे वनडे में कप्तान विराट कोहली के साथ उस समय 121 रन की साझेदारी की जब टीम इंडिया 37 रन पर 2 विकेट गंवा चुकी थी। उन्होंने अपने वनडे करियर का 5वां शतक लगाया। राहुल के इस शानदार प्रदर्शन की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है।



लोकेश राहुल की गांधीगिरी:शतक के बाद इस बल्लेबाज ने कान, आंख और मुंह बंद कर सेलिब्रेट किया; फैन्स बोले- आलोचकों को शानदार जवाब मिला March 26, 2021 at 02:03AM

वीडियो- फिर पुराने अंदाज में दिखे केएल राहुल, शतक जड़ अनोखे अंदाज में मनाया जश्न March 26, 2021 at 01:37AM

पुणेटी-20 सीरीज में लगातार फ्लॉप रहने वाले केएल राहुल (KL Rahul 5th Ton) ने इंग्लैंड ( 2nd ODI) के खिलाफ वनडे सीरीज में फॉर्म पा ली। पहले मुकाबले में 43 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 62 रन उड़ाने वाले राहुल ने दूसरे वनडे में शानदार शतक जड़ा। उन्होंने करियर के 5वें शतक के लिए 108 गेंदों का सामना किया, जबकि 6 चौके और 2 छक्के लगाए। सैम करन की गेंद पर शतक पूरा करने के बाद रोचक अंदाज में जश्न मनाया। 44वें ओवर की पहली गेंद पर शतक पूरा करने के बाद राहुल ने दर्शकों का बल्ला उठाकर अभिवादन किया। उसके बाद केएल राहुल अपने पुराने अंदाज में शतक का जश्न मनाते दिखे। उन्होंने बल्ला नीचे रखा और हेल्मेट उतारा। फिर दोनों हाथों को कानों तक ले गए। मानों वह शोर से बचना चाहते हैं। 2019 में भी मनाया था ऐसा जश्न हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। इससे पहले 2019 में केएल राहुल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ विशाखापत्तनम के वनडे करियर का तीसरा शतक जड़ा था। उसके बाद भी वह ऐसा करते दिखे थे। इस जश्न के बारे में कॉमेंटेटर इयान बिशप ने उस वक्त राहुल से इस बारे में पूछा था तो उन्होंने इसे राज ही रहने देने को कहा था। बता दें कि इस तरह का जश्न बार्सिलोना फुटबॉल क्लब की ओर से खेल चुके ब्राजीली फुटबॉलर फिलिप कोटिन्हो भी मनाते हैं। इस तरह हुए आउटखैर, मैच की बात करें तो केएल राहुल शतक बनाने के बाद 45वें ओवर की 5वीं गेंद पर टॉम करन की गेंद पर आउट हुए। उनका कैच टॉप्ले ने लपका। राहुल ने 114 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्के की मदद से 114 रन बनाए।

कोहली ने तीसरे नंबर पर बैटिंग करते हुए बनाया रेकॉर्ड, रफ्तार पॉन्टिंग से भी तेज March 26, 2021 at 12:23AM

पुणेभारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli, India) ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में हाफ सेंचुरी के दौरान एक यूनिस रेकॉर्ड लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराया। वह वनडे इतिहास में नंबर-3 पर बैटिंग करते हुए 10 हजार रन पूरा करने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बने। उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग ने ऐसा किया था। वर्ल्ड चैंपियन कप्तान के नाम 335 मैचों में 12662 रन दर्ज हैं। रोचक बात यह है कि कोहली ने यह आंकड़ा महज 192 मैचों में पार किया, जो रिकी पॉन्टिंग से कहीं तेज है। टॉप-5 की बात करें तो विराट के बाद तीसरा नंबर कुमार संगकारा (Kumar Sangakkara, Sri Lanka) का आता है, जिन्होंने इस क्रम पर बैटिंग करते हुए 243 मैचों में 9747 रन बनाए। साउथ अफ्रीका के महान ऑलराउंडर जैक कैलिस (Jacques Kallis, South Africa) के नाम 204 मैचों में 7774 रन हैं, जबकि न्यूजीलैंड के केन विलियमसन (Kane Williamson, New Zealand) ने 119 मैचों में 5421 रन बनाए हैं। बता दें कि दूसरे वनडे में विराट कोहली को 32वें ओवर की आखिरी गेंद पर आदिल राशीद ने कप्तान जोश बटलर के हाथों कैच आउट कराया। भारतीय कप्तान ने 79 गेंदों में 66 रन बनाए, जबकि 3 चौके और एक सिक्स जड़ा।

436 दिन बाद वनडे खेलने उतरे ऋषभ पंत, अय्यर की जगह मिला मौका March 25, 2021 at 11:59PM

नई दिल्ली टेस्ट और टी20 में शानदार प्रदर्शन कर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने वनडे टीम में वापसी की है। दिल्ली के इस स्टार बल्लेबाज को चोटिल श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की जगह इंग्लैंड के खिलाफ शुक्रवार को दूसरे वनडे के लिए टीम इंडिया के प्लेइंग में शामिल किया गया। पढ़ें : श्रेयस चोट के कारण इंग्लैंड (India vs England 2nd ODI) के खिलाफ मौजूदा सीरीज के अंतिम वनडे से बाहर हो गए हैं। इस मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज का कंधा चोटिल है। श्रेयस को यह चोट सीरीज के पहले वनडे में फील्डिंग के दौरान लगी जब वह बाउंड्री पर जॉनी बेयरस्टो की शॉट को रोकने की कोशिश कर रहे थे। बाद में उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया जहां उनके कंधे में चोट का पता चला। इससे पहले पंत ने अपना अंतिम वनडे इंटरनैशनल मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 14 जनवरी, 2020 को मुंबई में खेला था। ऐसे में वनडे में पंत की 436 दिन बाद बतौर फर्स्ट च्वाइस विकेटकीपर वापसी हुई है। पंत न्यूजीलैंड दौरे पर भी गए थे जहां टीम इंडिया ने 5 टी20 और 3 वनडे मैच खेले थे। वह इन आठों मैचों में बेंच पर बैठे रहे। पंत की जगह केएल राहुल ने विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी निभाई थी। पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर संजू सैमसन को मिला था मौका पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पंत को वनडे और टी20 स्क्वॉड से ड्रॉप कर दिया गया था। उनकी जगह संजू सैमसन (Sanju Samson) को चयनकर्ताओं ने बरकरार रखा था। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट मैचों में पंत ने मैच विनिंग पारी खेली थी। इसके बाद उन्होंने घरेलू टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ भी बेहतर प्रदर्शन किया था। पंत ने अब तक 16 वनडे खेले हैं जहां तक पंत के वनडे करियर की बात है तो उन्होंने अब तक 16 वनडे में 103.6 के स्ट्राइक रेट से कुल 374 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 26.71 रहा है। दूसरे वनडे में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है। इंग्लैंड ने अपने प्लेइंग इलेवन में डेविड मलान, लियाम लिविंगस्टोन और रीक टॉप्ले के रूप में तीन बदलाव किए हैं जबकि भारत ने चोटिल श्रेयस की जगह पंत को मौका दिया है।

स्टोक्स ने गेंद पर लार लगाई:इंग्लिश ऑलराउंडर ने भारत दौरे पर दूसरी बार कोरोना नियम तोड़ा; डेंजर जोन में रन दौड़ने पर कोहली को भी वॉर्निंग March 25, 2021 at 11:59PM

न्यूजीलैंड ने किया बांग्लादेश का क्लीन स्वीप:तीसरे वनडे में 164 रन से जीती कीवी टीम, कॉनवे और मिचेल के शतक March 25, 2021 at 11:30PM

फीफा वर्ल्ड कप क्वालिफायर:इब्राहिमोविच-क्लासेन ने स्वीडन को दिलाई जीत; लेवानदॉस्की ने पोलैंड को हंगरी के खिलाफ हार से बचाया; इटली, जर्मनी और इंग्लैंड भी जीत March 25, 2021 at 11:27PM

बोल्ट ने लपका हवा में तैरकर एक हाथ से लपका शानदार कैच, आईसीसी ने की तारीफ March 25, 2021 at 10:33PM

नई दिल्ली न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के तीसरे वनडे इंटरनैशनल में शानदार कैच पकड़कर एक बार फिर सुर्खियां बटोरी हैं। उन्होंने लिटन दास को कैच कर उस पोज को बनाए रखा। इसके बाद बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज को सोशल पर बहुत पसंद किया जा रहा है। यह बांग्लादेश की पारी का सातवां ओवर था जब कीवी तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने एक लेंथ बॉल दास की बॉडी की ओर फेंकी। बांग्लादेश के बल्लेबाज ने बल्ले को जल्दी बंद कर दिया और गेंद बल्ले का किनारा लेकर हवा में ऊंची गई। बोल्ट थर्डमैन पर खड़े थे। उन्होंने कैच का सही अंदाजा लगाया और कैच के लिए दौड़ पड़े। गेंद उनसे थोड़ा दूर थी। बोल्ड ने हवा में छलांग लगाई और बाएं हाथ से एक शानदार कैच लपका। गेंद उनकी कलाई और उंगली के बीच अच्छी तरह फंस गई। बोल्ट कैच पकड़ने के बाद पोज बनाकर खड़े हो गए। उन्होंने आउट का इशारा भी किया। इसके बाद मैट हेनरी समेत न्यूजीलैंड के बाकी खिलाड़ी उनकी ओर दौड़ पड़े। टि्वटर पर भी यूजर्स ने इस कैच की खूब तारीफ की।

पंत का फुटबॉल प्रेम...लीवरपूल ने रेड जर्सी पर किया रिएक्ट, देखें वायरल फोटो March 25, 2021 at 10:44PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम (Indian cricket team) के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर एक फोटो अपलोड किया है जिसमें वह टीम इंडिया के खिलाड़ियों के साथ लीवरपूल फुटबॉल क्लब (Liverpool F.C.) के लाल रंग की जर्सी पहने हुए नजर आ रहे हैं। इंग्लिश प्रीमियर क्लब (EPL) ने इसके लिए पंत की जमकर सराहना करते हुए ट्वीट किया, ' लविंग द र्शट।' इस फोटो में पंत के साथ भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli), पेसर शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, क्रुणाल पंड्या और हार्दिक पंड्या भी दिखाई दे रहे हैं। यह फोटो इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे के बाद की है जब टीम इंडिया के खिलाड़ी मैच के बाद एक साथ समय बिता रहे हैं। भारत ने पहले वनडे में इंग्लैंड को 66 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। पहले वनडे में पंत को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी। पुणे में खेले गए सीरीज के पहले मैच में केएल राहुल ने विकेटकीपिंग की भूमिका निभाई थी। हालांकि दूसरे वनडे में पंत की प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई है। पंत को चोटिल श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की जगह दूसरे वनडे में शामिल किया गया। अय्यर चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं। फील्डिंग के दौरान श्रेयस पहले वनडे में अपना कंधा चोटिल करा बैठे थे। श्रेयस इंडियन प्रीमियर लीग (IPL2021) के आगामी सीजन से भी बाहर हो गए हैं। उन्हें आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करनी थी।

LIVE स्कोर: भारत बनाम इंग्लैंड, दूसरा वनडे स्कोरकार्ड March 25, 2021 at 09:49PM

India vs England 2nd ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे इंटरनैशनल

IND vs ENG दूसरा वनडे LIVE : इंग्लैंड ने चुनी बोलिंग, भारतीय टीम में पंत की वापसी March 25, 2021 at 09:32PM

पुणे इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। भारत और इंग्लैड के बीच 3 मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन क्रिकेट स्टेडियम (Maharashtra Cricket Association Stadium) में खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है। चोटिल श्रेयस अय्यर की जगह ऋषभ पंत की वापसी हुई है। इंग्लैंड के प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव हैं। प्लेइंग इलेवन भारत रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा। इंग्लैंड जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, डेविड मलान, जोस बटलर (कप्तान/विकेटकीपर) , लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, सैम करन, टॉम करन, आदिल राशिद, रीक टॉप्ले। आमने-सामने मैच 101 भारत जीता 54 इंग्लैंड जीता 42 टाई-02 नो रिजल्ट 03

निशानेबाजी विश्व कप: भारत के संजीव राजपूत और तेजस्विनी सावंत ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस में मिश्रित टीम गोल्ड मेडल जीता March 25, 2021 at 07:19PM

नई दिल्लीभारत के अनुभवी निशानेबाजों संजीव राजपूत और तेजस्विनी सावंत ने आईएसएसएफ विश्व कप में शुक्रवार को 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस मिश्रित टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। भारतीय जोड़ी ने उक्रेन के सेरही कुलीश और अन्ना इलिना को 31-29 से हराया। यह भारत का 11वां स्वर्ण पदक था। ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और सुनिधि चौहान ने कांस्य पदक जीता। उन्होंने अमेरिका के तिमोथी शेरी और वर्जिनिया थ्रेशर को 31-15 से मात दी। राजपूत और सावंत एक समय 1-3 से पीछे थे लेकिन फिर 5-3 से बढ़त बना ली। इसके बाद भी विरोधी टीम ने वापसी का प्रयास किया लेकिन भारतीय जोड़ी ने उन्हें कामयाब नहीं होने दिया। क्वॉलिफिकेशन में राजपूत और सावंत 588 अंक लेकर शीर्ष पर रहे थे। दोनों ने 294 अंक बनाए। तोमर और चौहान 580 अंक लेकर चौथे स्थान पर रहे थे और कांस्य पदक का मुकाबला खेला।

सचिन तेंडुलकर के एक और रेकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं विराट कोहली March 25, 2021 at 08:28PM

पुणे भारत ने इंग्लैड के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में 66 रन की जीत हासिल की। आज टीम इंडिया तीन मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में निर्णायक बढ़त हासिल करने उतरेगी। सीरीज का दूसरा और तीसरा मैच भी पुणे में ही खेला जाएगा। दूसरा मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे खेला जाएगा। दूसरे वनडे इंटरनैशनल में कई रेकॉर्ड बन सकते हैं। विराट कोहली भी सचिन तेंडुलकर के एक और रेकॉर्ड के करीब पहुंच गए हैं। भारतीय कप्तान विराट कोहली के नाम इस समय वनडे इंटरनैशनल में 19 वनडे शतक हैं। वह एक शतक और लगा लेते हैं तो वह सचिन तेंडुलकर के रेकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। सचिन के नाम भारत में 20 वनडे इंटरनैशनल शतक हैं। विराट कोहली के नाम इंग्लैंड के खिलाफ वनडे इंटरनैशनल में तीन शतक हैं। एक शतक और लगाते ही वह युवराज सिंह के (चार शतक) की बराबरी कर लेंगे। युवराज भारत की ओर से इंग्लैंड के खिलाफ वनडे इंटरनैशनल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं। भारतीय टीम का इंग्लैंड के खिलाफ अपनी सरजमीं पर रेकॉर्ड शानदार हैं। दोनों देशों के बीच भारत में हुए पिछले 22 वनडे इंटरनैशनल में से 18 जीते हैं और एक मैच टाई रहा है। बीते छह मैचों में से उसने पांच में जीत हासिल की है। और एक मैच में उसे हार मिली है।

मेले में गुब्बारे फोड़ते देख पिता ने पहचाना हुनर, बेटे ने दुनिया के नंबर वन खिलाड़ी को हराकर देश के लिए लाया गोल्ड March 25, 2021 at 07:17PM

खरगोन जिले के छोटे से कस्बे रतनपुर गांव में एक किसान परिवार के घर खुशी का माहौल है। सुबह से बधाई देने वाले लोगों का घर पर तांता लगा रहता है। परिवार के लोग मिठाई खिलाकर एक-दूसरे के सामने खुशी का इजहार कर रहे हैं। किसान को यह मौका बेटे ने दिया है। 19 साल के ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में देश को गोल्ड दिलाया है। ऐश्वर्य के इस सफला से परिवार के साथ-साथ देश का भी मान बढ़ा है। शूटिंग में ऐश्वर्य ने विपरीत परिस्थितियों के बावजूद विश्व के नंबर वन खिलाड़ी हंगरी के स्तवान पैनी को हराया है।