Monday, November 29, 2021

POLL: विराट कोहली की वापसी के बाद कौन होगा मुंबई टेस्ट में टीम इंडिया से बाहर? November 29, 2021 at 07:07AM

VIDEO: 'भालो बोलिंग'... रिजवान की आवाज स्टंप माइक में हुई कैद, लिटन दास की छूटी हंसी November 29, 2021 at 07:05AM

नई दिल्ली पाकिस्तान की टीम इस समय बांग्लादेश (BAN v PAK 1st Test) के दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच चटोग्राम के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच में पाकिस्तान की टीम मजबूत स्थिति में है। इस टेस्ट मैच के पहले दिन एक मजेदार वाकया उस समय देखने को मिला जब बांग्लादेशी (Liton Das) और मुशफिकुर रहीम पर बल्लेबाजी कर रहे थे। एक समय मेजबान टीम 16.2 ओवर में 49 रन पर 4 विकेट गंवा चुकी थी। इसके बाद लिटन और मुशफिकुर ने पांचवें विकेट पर 206 रन की साझेदारी कर टीम को वापसी कराने में सफलता पाई। एक ओर जहां पाकिस्तान के गेंदबाज विकेट के लिए संघर्ष कर रहे थे दूसरी ओर विकेट के पीछे से पाकिस्तान के विकेटकीपर रिजवान (Mohammad Rizwan) अपने बोलर्स के हौसला अफजाई करते हुए नजर आए। रिजवान स्पिनर नौमान अली को बंगाली में उनका उत्साह बढ़ा रहे थे। रिजवान को यह कहते हुए सुना गया 'भालो बोलिंग (गुड बोलिंग)।' रिजवान की यह आवाज स्टंप माइक में कैद हो गई। जब नौमान ने बॉल फेंकी उसके बाद रिजवान दोबारा यह कहते हुए सुने गए ' भालो भालो (गुड गुड)। उस समय लिटन स्ट्राइक पर थे। रिजवान को यह काम करता हुआ देख लिटन की भी हंसी छूट गई। बाद में दोनों हंसने लगे। शाहीन अफरीदी ने झटके 5 विकेट तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने 32 रन देकर पांच विकेट चटकाए जिससे पाकिस्तान सोमवार को बांग्लादेश के खिलाफ जीत के करीब पहुंच गया। अफरीदी ने पांचवीं बार पारी में पांच या इससे अधिक विकेट चटकाए जिससे बांग्लादेश की टीम दूसरी पारी में 157 रन पर ढेर हो गई और पाकिस्तान को 202 रन का लक्ष्य मिला। सलामी बल्लेबाजों आबिद अली (नाबाद 56) और पदार्पण कर रहे अब्दुल्लाह शफीक (नाबाद 53) ने इसके चौथे दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान का स्कोर बिना विकेट खोए 109 रन तक पहुंचाया। खराब रोशनी के कारण लगातार चौथे दिन मैच जल्दी समाप्त करना पड़ा। पाकिस्तान को जीत के लिए आखिरी दिन चाहिए 93 रन अली ने पहली पारी में भी शतक जड़ा था। पाकिस्तान को कल अंतिम दिन जीत के लिए 93 रन और बनाने होंगे जबकि उसके सभी 10 विकेट शेष हैं। बांग्लादेश ने पहली पारी में 330 रन बनाने के बाद पाकिस्तान को 286 रन पर समेटकर 44 रन की बढ़त हासिल की थी।

मैच के पांचवें दिन पिच से गेंदबाजों को मदद नहीं मिली: द्रविड़ November 29, 2021 at 04:20AM

कानपुरभारत के मुख्य कोच () ने सोमवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ ड्रॉ ( Draw) हुए पहले टेस्ट में पांचवें दिन के खेल के दौरान पिच से मदद नहीं मिलने के बावजूद भी दबदबा कायम करने पर स्पिन गेंदबाजों की सराहना की। भारतीय गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के नौ विकेट चटका दिए थे, लेकिन रचिन रविन्द्र (Rachin Ravindra) और एजाज पटेल (Ajaj Patel) की आखिरी जोड़ी को आउट करने में नाकाम रहे। दोनों ने 8.4 ओवर तक साहसिक बल्लेबाजी कर भारत को जीत दर्ज करने से रोक दिया। द्रविड़ (Dravid) ने सोमवार को मैच के बाद कहा, ‘हमने काफी संयम और संघर्ष का जज्बा दिखाया और उस अंतिम सत्र में वास्तव में कड़ी मेहनत की। पांचवें दिन पिच से मदद नहीं मिल रही थी। गेंद में हरकत नहीं हो रही थी और लंच के बाद आठ विकेट लेने का वास्तव में शानदार प्रयास था।’ उन्होंने कहा, ‘अगर किस्मत का थोड़ा साथ मिला होता तो मैच का रुख हमारी ओर मुड़ जाता। मुझे लगता है कि खिलाड़ियों ने वास्तव में कड़ी मेहनत की।’ द्रविड़ इस बात से हैरान थे कि मैच के पांचवें दिन पिच से गेंद को बेहद कम टर्न मिल रही थी और गेंद असमान हरकत नहीं कर रही थी। इससे गेंद बल्ले का किनारा नहीं ले रही थी और स्लिप तथा बल्लेबाज के आस-पास खड़े क्षेत्ररक्षकों की भूमिका सीमित हो गई। द्रविड़ (Dravid) ने कहा, ‘गेंद नीचे रहने के साथ धीमी आ रही थी, शायद इसमें उछाल और टर्न नहीं था। पांचवें दिन भारतीय परिस्थितियों में पिच में दरार आ जाती है लेकिन इसमें ऐसा कुछ नहीं था।’ द्रविड़ (Rahul Dravid) ने कहा, ‘आम तौर पर भारत में पांचवें दिन स्पिनरों को मदद मिलती है, गेंद बल्ले के किनारे से टकराती है और इसके बाद आस पास के क्षेत्ररक्षकों को भूमिका निभानी होती है। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मैच के आखिरी दिन तक भी बल्ले के करीब बहुत कम कैच निकले।’ कोच ने कहा कि टॉम लैथम जैसे खिलाड़ी दोनों पारी में मिलाकर 400 से अधिक गेंद खेलने में सक्षम थे और ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि इस पिच पर रक्षात्मक बल्लेबाजी करना मुश्किल नहीं था। उन्होंने कहा, ‘ऐसा लग रहा था कि अगर आप रन नहीं बनाना चाहते है तो आपको आउट करना मुश्किल है। हमारे पास ऐसे खिलाड़ी है जो इन परिस्थितियों में भी दबदबा कायम करने में सफल रहे। अगर ऐसा नहीं होता तो यह मैच नीरस ड्रॉ की ओर बढ़ जाता।’

रहाणे की लय पर फ्रिकमंद नहीं हैं राहुल द्रविड़, बोले यह बस एक पारी की बात है November 29, 2021 at 04:45AM

कानपुरभारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने सोमवार को यहां कहा कि किसी और से ज्यादा टेस्ट उपकप्तान () खुद बड़ा स्कोर खड़ा कर लय हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं और उनके लिए यह सिर्फ एक पारी की बात है। नियमित कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की गैरमौजूदगी में टीम की कमान संभाल रहे रहाणे (Rahane) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ यहां ड्रॉ टेस्ट में 35 और चार रन बनाए। इस साल 12 टेस्ट मैचों में उनका औसत 20 से भी कम का है। द्रविड़ (Dravid) से जब पूछा गया कि क्या रहाणे की लय टीम के लिए चिंता का सबब है तो उन्होंने कहा, ‘इसके लिए ज्यादा चिंतित होने की जरुरत नहीं है। जाहिर है कि आप चाहेंगे कि अजिंक्य आपके लिए अधिक रन बनाएं, वह खुद भी ऐसा ही चाहेंगे।’ उन्होंने कहा, ‘वह एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और उन्होंने अतीत में भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। वह उन लोगों में से एक है जिनके पास कौशल और अनुभव है। यह बस एक मैच की बात है , वह इसे जानते है और हम भी समझते है।’ मुंबई में खेले जाने वाले अगले टेस्ट मैच में कप्तान कोहली (Virat Kohli) की वापसी होगी और ऐसे में क्या रहाणे को अंतिम 11 में जगह देने के लिए मैन ऑफ द मैच श्रेयस अय्यर को बाहर बैठाया जाएगा? द्रविड़ ने कहा, ‘हमने तय नहीं किया है कि हमारी अंतिम एकादश क्या होगी और यह बहुत जल्दी है। कम से कम आज हमारा ध्यान इस मैच पर था। जब हम मुंबई जाएंगे तो हालात का जायजा लेंगे और लोगों की फिटनेस जांचेंगे. विराट कोहली भी साथ जुड़ेंगे, इसलिए हमें उनसे भी चर्चा करनी होगी और फिर कोई फैसला लेना होगा।’ उन्होंने अंडर-19 क्रिकेट से पहचान बनाकर टेस्ट क्रिकेट तक सफर तय करने वाले अय्यर की तारीफ करते हुए इसे भारतीय क्रिकेट की सफलता करार दी। उन्होंने कहा, ‘यह देखना अच्छा है कि युवा खिलाड़ी सीधे पदार्पण पर अच्छा प्रदर्शन करते हैं और हमने टी20 में भी एक-दो खिलाड़ियों को देखा है जिसने शुरुआती मैचों में पहचान बनायी है।’

कानपुर टेस्ट ड्रॉ कराने के बाद कीवी टीम के हौसेले बुलंद, विलियमसन ने इन 2 खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की November 29, 2021 at 04:25AM

कानपुर न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में ड्रॉ को अपनी टीम के लिए ‘शानदार नतीजा’ करार दिया क्योंकि दौरे के लिए उनकी टीम की तैयारी पर्याप्त नहीं थी। दुबई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 विश्व कप फाइनल गंवाने के एक दिन बाद न्यूजीलैंड की टीम भारत पहुंची थी। टेस्ट सीरीज से पहले तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली गई जिसे भारत ने 3-0 से जीता। विलियमसन ने मैच के बाद कहा, 'जब जीत की संभावना खत्म हो जाती है तो ड्रॉ अगला सर्वश्रेष्ठ विकल्प होता है जिसके लिए प्रयास किया जाता है। पर्याप्त तैयारी का मौका नहीं मिलने के बाद कई खिलाड़ियों ने बहुमूल्य योगदान दिया। हमारे लिए महत्वपूर्ण है कि हम जल्द से जल्द सामंजस्य बैठाने का प्रयास करें।' उन्होंने कहा, 'नतीजा सिर्फ एक गेंद दूर था लेकिन अंत में रचिन (रविंद्र) ने अपने पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया और एजाज (पटेल) ने भी अंतिम कुछ ओवरों में बल्ले से काफी प्रतिबद्धता दिखाई जिसके बाद खराब रोशनी के कारण मैच समाप्त हो गया।' भारत में जन्में दोनों खिलाड़ियों एजाज और रविंद्र ने शानदार जज्बा दिखाते हुए भारतीय स्पिनरों से आठ से अधिक ओवर तक सफलता से महरूम रखा और न्यूजीलैंड को हार से बचा लिया। विलियमसन ने कहा, 'रोशनी कम हो रही थी और हमारे नौ विकेट गिर गए थे और इस तरह की चीजें टेस्ट मैच को शानदार बनाती है और इससे काफी भावनाएं जुड़ी होती हैं। कल मैच संतुलित था और हमारे लिए पारंपरिक धारणा वाला टेस्ट क्रिकेट था, पूरे दिन बल्लेबाजी करो और मैच ड्रॉ कराओ, जो हाल के समय में अधिक नजर नहीं आता इसलिए यह काफी मजेदार रहा।' यह पूछने पर कि क्या न्यूजीलैंड ने 284 रन के लक्ष्य को हासिल करने के बारे में सोचा था तो कप्तान ने कहा, 'हमें पता था कि तीनों नतीजे संभव हैं। खुद को लक्ष्य का पीछा करने का मौका देना और काफी जल्दी लक्ष्य हासिल करने का प्रयास करके मुसीबत में फंसने में काफी अंतर होता है।' उन्होंने कहा, 'इसलिए यह मैच को अंत तक ले जाने से जुड़ा था और इसके बाद अगर हम करीब पहुंचते और सही स्थिति में होते तो प्रयास कर सकते थे लेकिन अंत में हम ऐसी स्थिति में नहीं थे।' विलियमसन ने स्वीकार किया कि उनकी टीम ने पूरे दिन उन्हें काफी दबाव में डालकर रखा। यह पूछने पर कि पांचवें दिन भी ग्रीन पार्क के विकेट पर बल्लेबाजी करने में समस्या नहीं होने से क्या वह हैरान थे तो विलियमसन ने कहा, 'विकेट अधिक नहीं टूटा था लेकिन मैच में नतीजा निकलना बेहद करीब था। यह कुल मिलाकर शानदार मैच रहा।'

शाहीन अफरीदी के 'पंच' से पाकिस्तान जीत से 5 विकेट दूर, आखिरी दिन जीत के लिए चाहिए 93 रन November 29, 2021 at 04:50AM

चटगांव तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (32/5) के 'पंच' से पाकिस्तान मेजबान बांग्लादेश के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट में जीत के करीब पहुंच गया है। अफरीदी ने 5वीं बार पारी में पांच या इससे अधिक विकेट चटकाए जिससे बांग्लादेश की टीम दूसरी पारी में 157 रन पर ढेर हो गई और पाकिस्तान को 202 रन का लक्ष्य मिला। सलामी बल्लेबाजों आबिद अली (नाबाद 56) और पदार्पण कर रहे अब्दुल्लाह शफीक (नाबाद 53) ने इसके चौथे दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान का स्कोर बिना विकेट खोए 109 रन तक पहुंचाया। खराब रोशनी के कारण लगातार चौथे दिन मैच जल्दी समाप्त करना पड़ा। अली ने पहली पारी में भी शतक जड़ा था। पाकिस्तान को कल (मंगलवार) अंतिम दिन जीत के लिए 93 रन और बनाने होंगे जबकि उसके सभी 10 विकेट शेष हैं। बांग्लादेश ने पहली पारी में 330 रन बनाने के बाद पाकिस्तान को 286 रन पर समेटकर 44 रन की बढ़त हासिल की थी। अली और शफीक ने मैच में लगातार दूसरी शतकीय साझेदारी पूरी की। अली ने 92 गेंद में तीसरा अर्धशतक पूरा किया जबकि शफीक ऑफ स्पिनर मेहदी हसन पर छक्के के साथ अर्धशतक तक पहुंचे। इससे पहले बांग्लादेश के लिए दूसरी पारी में लिटन दास (89 गेंद में 59) ही टिककर बल्लेबाजी कर पाए। उन्होंने पहली पारी में भी 114 रन बनाए थे। पदार्पण कर रहे यासिर अली ने भी 36 रन बनाए और लिटन के साथ 47 रन की साझेदारी की। ऐसा लग रहा था कि ये दोनों पारी को संभाल लेंगे लेकिन शाहीन की गेंद हेलमेट में लगने के बाद यासिर को वापस लौटना पड़ा। दिन की शुरुआत चार विकेट पर 39 रन से करने वाले बांग्लादेश ने इसके बाद लय गंवा दी। यासिर के लौटने के बाद पहले ही ओवर में टीम ने अनुभवी बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम (16) का विकेट गंवाया जिन्हें तेज गेंदबाज हसन अली (52 रन पर दो विकेट) ने पवेलियन भेजा। यासिर के कनकशन के रूप में उतरे नुरुल हसन यासिर के कनकशन (सिर में चोट लगने के कारण बेहोशी जैसी स्थिति) स्थानापन्न के रूप में उतरे नुरुल हसन 15 रन बनाने के बाद खराब शॉट खेलकर पवेलियन लौटे। लिटन ने पूरा किया 10वां अर्धशतक लिटन ने शाहीन की गेंद पर एक रन के साथ 83 गेंद में 10वां अर्धशतक पूरा किया लेकिन इस तेज गेंदबाज ने उन्हें इनस्विंगर पर एलबीडब्ल्यू कर दिया। शाहीन ने अबु जायेद को शॉर्ट गेंद पर पवेलियन की राह दिखाई। साजिद खान (33 रन पर तीन विकेट) ने ताइजुल को स्टंप कराने बांग्लादेश की पारी का अंत किया। मेजबान टीम ने अंतिम तीन विकेट छह गेंद के भीतर बिना कोई रन बनाए गंवाए।

कोच द्रविड़ ने दिया इनाम:पांच दिन मैच चलने पर जताई खुशी, ग्राउंड्समैन और पिच क्यूरेटर को दिए 35 हजार रुपए November 29, 2021 at 04:37AM

भारत ने पारी घोषित करने में कर दी देरी?, इस सवाल पर क्या बोले मुख्य कोच राहुल द्रविड़ November 29, 2021 at 04:17AM

कानपुर भारतीय टीम मैच जीतने से सिर्फ एक विकेट दूर रह गई। नतीजा, न्यूजीलैंड टीम ने शानदार तरीके से मैच ड्रॉ करवा लिया। भारत ने मौका गंवाया इसके लिए चौथे दिन टीम की धीरे बल्लेबाजी को भी जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। टीम के मुख्य कोच हालांकि इससे सहमत नहीं हैं। न्यूजीलैंड ने पांचवें दिन का खेल खत्म होने तक नौ विकेट खोए थे। इस वजह से मैच ड्रॉ रहा। रचिन रविंद्र (91 गेंद पर नाबाद 18 रन) और एजाज पटेल (33 गेंद पर 2 रन) ने आखिरी विकेट के लिए 8.4 ओवर बल्लेबाजी की और टीम को हार से बचा लिया। भारतीय टीम हालांकि जीत से महरूम रह गई लेकिन कोच राहुल द्रविड़ ने यह मानने से इनकार कर दिया कि भारत ने पारी घोषित करने में थोड़ी देर कर दी। द्रविड़ ने मैच के बाद वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'मेरी खेल की समझ ऐसा नहीं कहती। पारी घोषित करने से आधा घंटा पहले हम दबाव में थे। उस समय तीनों नतीजे संभव थे। ऋद्धिमान साहा ने कमाल का जज्बा और हिम्मत दिखाई और गर्दन में अकड़न होने के बाद भी बल्लेबाजी की। अगर हमने तीन-चार विकेट जल्दी खो दिए होते तो न्यूजीलैंड को 110 ओवरों में 240-250 रन का लक्ष्य हासिल करना होता। यह बामुश्किल 2.2 या 2.3 रन प्रति ओवर ही होता।' द्रविड़ ने कहा कि भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी हिसाब लगाकर घोषित की। टीम ने पूरा हिसाब लगाया कि अब खतरे का वक्त टल गया है और उसके बाद ही उसने पारी घोषित की। द्रविड़ ने कहा, 'हमें उस साझेदारी (साहा और अक्षर पटेल) की जरूरत थी। चाय से ठीक पहले श्रेयस अय्यर आउट हुए थे। इसके बाद हमारी साझेदारी हुई। हम 167/7 से 234/7 तक पहुंचे। यह बहुत जरूरी था। जैसा आपने देखा, यह विकेट बिलकुल सपाट थी। अगर यह स्पिन हो रही होती और इसमें उछाल होता, तो हालात बिलकुल अलग होते।' साहा (61*) और अक्षर (28*) ने आठवें विकेट के लिए नाबाद 67 रन की साझेदारी की। इसके बाद भारत ने न्यूजीलैंड को जीत के लिए 284 रन का टारगेट दिया।

IPL में एक ओवर में 5 छक्के जड़ने वाले राहुल तेवतिया ने पन्नू संग लिए सात फेरे, वायरल हुईं तस्वीरें November 29, 2021 at 04:34AM

नई दिल्ली भारत के ऑलराउंडर राहुल तेवतिया को रिद्धि पन्नू ( ties knot) संग विवाह बंधन में बंध गए। आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की ओर से खेलने वाले तेवतिया की शादी में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal), विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और बल्लबाज नीतीश राणा (Nitish Rana) सहित कई क्रिकेटर्स पहुंचे। तेवतिया ने रिद्धि के साथ इस वर्ष 3 फरवरी को सगाई की थी। सगाई में भी कई इंटरनैशनल स्टार्स क्रिकेटर्स पहुंचे थे। हरियाणा से ताल्लुकात रखने वाले 28 वर्षीय तेवतिया घरेलू क्रिकेट में एक अच्छे ऑलराउंडर के रूप में जाने जाते हैं। तेवतिया वही खिलाड़ी हैं जो आईपीएल (IPL) में शेल्डन कॉट्रेल (Sheldon Cottrel) की गेंद पर एक ओवर में 5 छक्के जड़कर अपनी काबिलियत दिखा चुके हैं। आईपीएल में बेहतर प्रदर्शन करने के बाद तेवतिया ने टीम इंडिया में इंग्लैंड के खिलाफ इस साल की शुरुआत में घरेलू टी20 सीरीज में जगह बनाई, हालांकि उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला। हालांकि उस समय जो वक्त उन्होंने ड्रेसिंग रूम में बिताया उससे उनका आत्मविश्वास बढ़ा होगा। आईपीएल में तेवतिया ने 32 विकेट लिए हैं आईपीएल में तेवतिया ने अपनी लेग स्पिन गेंदबाजी से 48 मैचों में 32 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 7. 71 रहा। तेवतिया ने आईपीएल में अभी तक 124. 34 की स्ट्राइक रेट से 521 रन बनाए हैं। आईपीएल 2022 में दूसरी फ्रैंचाइजी से खेल सकते हैं तेवतिया आईपीएल के15वें सीजन में तेवतिया किस टीम की ओर से खेलेंगे, इसको लेकर स्थिति अभी साफ नहीं है। क्योंकि आईपीएल 2022 से पहले खिलाड़ियों को मेगा ऑक्शन होने वाला है जिसमें कई स्टार खिलाड़ी पुरानी फ्रैंचाइजी की ओर से खेलते हुए नजर नहीं आएंगे।

कोच द्रविड़ की दरियादिली, सपोर्टिंग विकेट तैयार करने वाले ग्राउंड्समैन को दिए 35, 000 रुपये November 29, 2021 at 02:30AM

कानपुर भारतीय क्रिकेट टीम के नए कोच राहुल द्रविड ने शिव कुमार की अगुआई में ग्रीन पार्क मैदान में बेहतरीन पिच तैयार करने वाले कर्मचारियों को 35,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि से सम्मानित किया। भारत में जन्मे एजाज पटेल और रचिन रविन्द्र ने सोमवार को शानदार संयम का परिचय देते हुए अंतिम विकेट बचाकर मेजबान टीम के खिलाफ न्यूजीलैंड को हार से बचा लिया। उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए) ने खेल के बाद प्रेस बॉक्स में घोषणा की, 'हम एक आधिकारिक घोषणा करना चाहते हैं। राहुल द्रविड़ ने हमारे मैदान कर्मियों को व्यक्तिगत रूप से 35,000 रुपये दिये हैं।' अपने समय में द्रविड़ को निष्पक्ष खेल भावना के लिए जाना जाता था। मैदानकर्मियों को मिली प्रोत्साहन राशि इस बात का प्रतीक था कि पिच में मैच के पांचों दिन गेंदबाजों और बल्लेबाजों के लिए कुछ था। इस पिच पर जहां शानदार तकनीक दिखाने वाले श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, टॉम लैथम और विल यंग जैसे बल्लेबाजों ने रन बनाए तो वहीं टिम साउदी और काइल जैमीसन जैसे तेज गेंदबाजों ने भारत के शीर्ष क्रम को परेशान किया। पिच से भारतीय स्पिनरों को भी मदद मिली। रचिन और ऐजाज ने भारत की मुंह से छीनी जीत न्यूजीलैंड के लिए अपना पहला टेस्ट खेल रहे रचिन रविंद्र और ऐजाज पटेल ने जबर्दस्त साहस और संयम का परिचय देते हुए अंतिम विकेट बचाकर भारत को तय लग रही जीत से वंचित कर दिया और पहला टेस्ट पांचवें और आखिरी दिन ड्रॉ पर छूटा। जीत के लिए 284 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड टीम ने नौ विकेट पर 165 रन बनाए। भारत ने पहली पारी में 345 रन बनाए थे जबकि दूसरी पारी सात विकेट पर 234 रन पर घोषित की थी। न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में 296 रन पर आउट हुई थी। पांचवें और आखिरी दिन पहले सत्र में जहां कीवी बल्लेबाजों का दबदबा रहा तो दूसरे सत्र में भारत ने तीन विकेट लेकर वापसी की। रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा ने क्रमश: तीन और चार विकेट लेकर भारत की जीत लगभग तय कर ही दी थी लेकिन रविंद्र और ऐजाज ने अंगद की तरह क्रीज पर पांव धरकर मेजबान के मंसूबों पर पानी फेर दिया।

मुझे नहीं लगता कि हम इससे अलग कुछ कर सकते थे: अजिंक्य रहाणे November 29, 2021 at 03:13AM

कानपुर भारत पहले क्रिकेट टेस्ट के पांचवें दिन सोमवार को यहां टूटती पिच पर न्यूजीलैंड को आउट करने में विफल रहा लेकिन कप्तान अजिंक्य रहाणे ने अपने खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया और इससे अलग कुछ नहीं किया जा सकता था। मुंबई में जन्में (23 गेंद में नाबाद दो रन) और कर्नाटक में जन्में (91 गेंद में नाबाद 18) ने नौवां विकेट गिरने के बाद 8.4 ओवर बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड को लगातार खराब होती रोशनी के बीच यादगार ड्रॉ दिलाया। रहाणे ने मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान कहा, ‘यह क्रिकेट का काफी अच्छा मुकाबला था, वे काफी अच्छा खेले। पहले सत्र के बाद हमने काफी अच्छी वापसी की।’ उन्होंने कहा, ‘हम अंत में पांच-छह ओवर करने का प्रयास कर रहे थे। मुझे नहीं लगता कि हम इससे अलग कुछ कर सकते थे।’ रहाणे से यह पूछा गया कि क्या चौथे दिन अंतिम सत्र में वह जल्दी पारी घोषित कर सकते थे तो उन्होंने इससे इनकार कर दिया। सोमवार को मैच के अंतिम आधे घंटे में प्रत्येक ओवर के बाद अंपायरों ने रोशनी मापने के लिए लाइट मीटर का इस्तेमाल किया। रहाणे ने कहा कि हालात को देखते हुए सही फैसला किया गया। उन्होंने कहा, ‘अंपायरों से लगातार बात रोशनी को लेकर हो रही थी। उन्होंने फैसला किया और मुझे लगता है कि वे सही थे। मुझे लगता है कि इस विकेट पर स्पिनरों को लंबे स्पैल करने थे। यह गेंदबाजों को रोटेट करने से जुड़ा था।’ पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे रहाणे ने पदार्पण करने वाले श्रेयस अय्यर की सराहना की लेकिन यह नहीं बताया कि मुंबई में अगले टेस्ट में विराट कोहली के लिए टीम में जगह कौन बनाएगा। रहाणे ने कहा, ‘मैं श्रेयस के लिए बेहद खुश हूं। उसे पदार्पण के लिए काफी लंबा इंतजार करना पड़ा। वह जिस तरह बल्लेबाजी कर रहा था, उसके लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट शानदार रहा है। विराट अगले मैच में वापसी कर रहा है। प्रबंधन इस पर फैसला करेगा (अंतिम एकादश पर)।’ दूसरा टेस्ट मुंबई में तीन से सात दिसंबर तक खेला जाएगा। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने निचले क्रम के बल्लेबाजों की सराहना की जिसमें रात्रि प्रहरी विलियम समरविले भी शामिल हैं। समरविले ने 125 मिनट क्रीज पर बिताते हुए 36 रन बनाए। उन्होंने कहा, ‘पूरे मैच में मुकाबला काफी करीबी रहा। कुल मिलाकर शानदार मुकाबला। तीनों नतीजे संभव थे। पूरे दिन बल्लेबाजी करते हुए हमने शानदार जज्बा दिखाया। रचिन, एजाज और समरविले के लिए शानदार अनुभव।’ विलियमसन ने कहा, ‘दोनों तेज गेंदबाजों (टिम साउथी और काइल जेमीसन) ने शानदार प्रदर्शन किया। लंबे स्पैल तक गेंदबाजी करना अविश्वनीय प्रयास था। हमें पता है कि यह भारतीय टीम काफी मजबूत है।’ उन्होंने कहा, ‘‘कुल मिलाकर इस मुकाबले का अनुभव अच्छा रहा। हमें मुंबई में अलग तरह की पिच के लिए तैयारी करनी होगी।’

अंपायर नितिन मेनन के पीछे पड़े फैंस:कानपुर टेस्ट के बाद सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार हुए मेनन, बार-बार चेक कर रहे थे लाइट November 29, 2021 at 02:40AM

भास्कर क्रिकेट पॉडकास्ट:मैच भले ही ड्रॉ हो गया, टेस्ट क्रिकेट जीत गया; भारत को पेस अटैक में करना होगा बदलाव November 29, 2021 at 02:21AM

जब बेन स्टोक्स ने मौत को करीब से देखा, गले में फंस गई टेबलेट, सांस लेना हो रहा था मुश्किल November 28, 2021 at 10:10PM

ब्रिसबेन इंग्लैंड के (Ben Stokes) ने खुलासा किया है कि एक टेबलेट गले में फंस जाने के कारण वह बुरी तरह डर गए थे कि अब उनका अंत निकट आ गया है। आठ दिसंबर से शुरू हो रही एशेज सीरीज से पहले स्टोक्स अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं । उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य कारणों और अंगुली में फ्रेक्चर के कारण ब्रेक लिया था। 'डेली मिरर' के लिए अपने कॉलम में स्टोक्स ने इस भयावह अनुभव का जिक्र किया लेकिन यह नहीं बताया कि घटना कब और कहां हुई। उन्होंने लिखा , 'मैंने एक गोली ली थी जो मेरे गले की नली में फंस गई ओर मुझे उसे बाहर निकालने में काफी मेहनत करनी पड़ी। जब तक वह बाहर नहीं निकली, मुझे लगा कि अंत निकट आ गया है। मैं कमरे में अकेला था और सांस भी नहीं ले पा रहा था। धीरे-धीरे वह गल गई लेकिन मैं बहुत डर गया था। टीम डॉक्टर मुझे देखने आई और उन्होंने बताया कि क्या हुआ था।' चोट के कारण टी20 वर्ल्ड कप 2021 नहीं खेल सके स्टोक्स बेन स्टोक्स आईपीएल 2021 के यूएई चरण में नहीं खेल पाए थे। आईपीएल 2021 के पहले हाफ में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए फील्डिंग के दौरान उनकी अंगुली में फ्रेक्चर हो गया था। इसके बाद से वह क्रिकेट मैदान से बाहर थे और टी20 वर्ल्ड कप में भी नहीं खेले थे। स्टोक्स ने 71 टेस्ट मैच खेले हैं बेन स्टोक्स ने 71 टेस्ट, 101 वनडे और 34 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच भारत के खिलाफ इस साल अहमदाबाद में खेला था। स्टोक्स ने टेस्ट में 4531 रन बनाए हैं वहीं वनडे में उनके नाम 2871 रन दर्ज है। टी20 में स्टोक्स के बल्ले से 442 रन निकले हैं। विकेटों की बात करें तो टेस्ट में स्टोक्स ने 163 और वनडे में 74 विकेट चटकाए हैं। टी20 में 19 विकेट स्टोक्स के नाम दर्ज है।

भारतीय मूल के बल्लेबाजों ने ही भारत से छीना मैच:ड्रॉ मुकाबले में फिरकी गेंदबाजों का दिखा जादू, बेहतरीन विकेट के लिए क्यूरेटर को मिला इनाम November 29, 2021 at 01:44AM

निर्णायक दिन दर्शकों से खचाखच भरा रहा ग्रीन पार्क:दर्शकों के स्पोर्टिंग स्प्रिट का हर कोई कायल, पुलिस लाइन और ग्रीन पार्क के बाहर लगा जाम November 29, 2021 at 01:05AM

अश्विन-जडेजा की मेहनत पर रचिन रविंद्र ने फेरा पानी, न्यूजीलैंड ने ड्रॉ कराया कानपुर टेस्ट November 29, 2021 at 01:08AM

कानपुर रविचंद्रन अश्विन (35/3) और रविंद्र जडेजा (40/4) की कातिलाना बोलिंग के दम पर एक वक्त भारत कानपुर टेस्ट को जीतने के बेहद करीब था, लेकिन भारतीय मूल के रचिन रविंद्र (91 गेंद, नाबाद 18 रन) ने खूंटा गाड़ते हुए मैच ड्रॉ करा दिया। उनके साथ एजाज (2 नाबाद) ने 23 गेंदें खेलीं और भारत के जबड़े से जीत छीनने में अहम भूमिका निभाई। वर्ल्ड चैंपियन न्यूजीलैंड को 284 रनों का लक्ष्य मिला था। सीरीज का दूसरा टेस्ट वानखेड़े स्टेडियम में 3 दिसंबर से खेला जाएगा। स्पिनरों के लिए स्वर्ग पिच पर कीवी टीम ने 5वें दिन की शुरुआत तो दमदार की, लेकिन जैसे-जैसे गेम आगे बढ़ा भारतीय गेंदबाजों ने विकेट चटकाते हुए मेहमानों पर जबरदस्त दबाव बनाया। हालांकि, रचिन रविंद्र ने एजाज के साथ मोर्चा संभाला भारतीय गेंदबाजों की मेहनत पर पानी फेर दिया। न्यूजीलैंड जब मैच ड्रॉ की घोषणा हुई तो उसने 98 ओवरों में 9 विकेट पर 165 रन बनाए थे। अश्विन और जडेजा के अलावा अक्षर पटेल और उमेश यादव ने एक-एक विकेट झटके, जबकि न्यूजीलैंड के लिए टॉम लाथम ने सबसे अधिक 52 रन की पारी खेली। उनके अलावा नाइटवॉचमैन विलियम समरविले ने 36 और कप्तान केन विलियमसन ने 24 रन बनाए। मैच बचाने वाले अचिन ने नाबाद 18 रन की पारी खेली। इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों का सामना टिककर नहीं कर सका। पहले सत्र में विल समरविले और टॉम लाथम ने भारतीय गेंदबाजों को कोई सफलता हाथ नहीं लगने दी लेकिन दूसरा सत्र भारतीय गेंदबाजों के नाम रहा जिन्होंने तीन विकेट चटकाये। उमेश यादव ने लंच के ठीक बाद समरविले को शॉर्ट गेंद पर आउट किया जिन्होंने 110 गेंद में 36 रन बनाए। शुभमन गिल ने लॉन्ग लेग सीमा पर उनका कैच लपका। विलियमसन पहली पारी की तुलना में आत्मविश्वास से भरे दिखे जिन्होंने ईशांत शर्मा को चौका भी जड़ा। ईशांत का फॉर्म फिर निराशाजनक रहा। रोस टेलर को चाय से पहले रविंद्र जडेजा ने आउट किया। टॉम लाथम (146 गेंद में 52 रन) ने एक और अर्धशतक बनाया जो अश्विन की गेंद पर आउट हुए। इसके साथ ही अश्विन 418 विकेट हो गए, जिन्होंने हरभजन को पछाड़ा। हरभजन के 103 टेस्ट में 417 विकेट हैं। अश्विन टेस्ट में सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में अब तीसरे भारतीय हो गए हैं। सुबह भारतीय गेंदबाजों को पिच से कोई मदद नहीं मिली। जडेजा की एक गेंद पर लाथम चकमा जरूर खा गए। ऑफ स्टम्प से बाहर जाती गेंद पर भारत ने डीआरएस लिया लेकिन रिव्यू से साफ था कि गेंद विकेट पर नहीं पड़ रही थी। ईशांत शर्मा और उमेश यादव भी इस पिच पर टिम साउथी और काइल जैमीसन जैसी गेंदबाजी नहीं कर सके। मैच में न्यूजीलैंड वापसी करता दिख रहा था कि अक्षर पटेल ने हेनरी निकोल्स को LBW किया, जबकि कप्तान केन विलियमसन को रविंद्र जडेजा ने पवेलियन भेजा। निकोल्स 1 रन बनाकर आउट हुए तो विलियमसन ने 24 रन की पारी खेली। इसके बाद टॉम ब्लंडेल को बोल्ड करते हुए अश्विन ने मैच को भारत की ओर मोड़ दिया।

जोश नहीं होश और जज्बे के साथ इस भारतीय ने भारत से छीनी जीत, रचिन रविंद्र ने किया कमाल November 29, 2021 at 01:32AM

नई दिल्ली कानपुर में भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट मैच ड्रॉ रहा। भारतीय टीम जीत के मुहाने पर थी लेकिन आखिरी विकेट हासिल नहीं कर पाई। नतीजा एक विकेट बाकी रहते न्यूजीलैंड ने मैच ड्रॉ करवा लिया। न्यूजीलैंड इस मैच को जीत नहीं सकता था। लेकिन उसने भारत को भी जीतने नहीं दिया। कमाल की बात रही कि भारत को जीत से महरूम रखने में दो भारतीयों का ही हाथ रहा। और एजाज पटेल। इसमें से भी रचिन का सबसे ज्यादा। यह खूबसूरती है टेस्ट क्रिकेट की। यहां हार और जीत के इतर भी कुछ होता है। ड्रॉ। यानी न तुम जीते, न हम हारे। यह ड्रॉ हो सकता है कि किसी के लिए हार की तरह हो और किसी के लिए जीत से भी बड़ी। पांच दिन का मुकाबला और आखिरी गेंद तक जूझना। और उसके बाद सब हाथ मिलाकर ड्रॉ। बाएं हाथ के इस स्पिनर ने क्रीज पर खूंटा गाड़ दिया। रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा की फिरकी कमाल कर रही थी। न्यूजीलैंड के एक के बाद एक बल्लेबाज पविलियन लौट रहे थे। भारत की वक्त के साथ दौड़ लगी थी। सूरज की आंख-मिचौली के बीच विकेट लेने का सिलसिला जारी था। लेकिन... यह बहुत बड़ा शब्द है। कहते हैं न- मैच आखिरी गेंद तक खत्म नहीं होता। वही हुआ। आखिरी गेंद तक भारत को उम्मीद थी। लेकिन जैसे ही रविंद्र जडेजा की गेंद को ने डिफेंस किया, भारत की उम्मीदें खत्म हो गईं। मैच जो उसकी झोली में था, उसे दो भारतीयों ने उससे दूर कर दिया। रचिन- यह नाम राहुल द्रविड़ और सचिन तेंडुलकर का मेल है। क्रिकेट के दीवाने पिता ने राहुल द्रविड़ और सचिन तेंडुलकर के नाम को मिलाकर बेटे को नाम दिया। बेटे पर दारोमदार बड़ा था। कानपुर में टेस्ट करियर का आगाज करने का मौका मिला। वह भी भारत के खिलाफ। लेकिन इस खिलाड़ी ने दिखाया कि उनमें न सिर्फ तकनीक है बल्कि मानसिक रूप से भी वह काफी मजबूत हैं। उन्होंने एक छोर संभाल लिया। उन्होंने 91 गेंदों का सामना किया। भारत में टेस्ट मैच के आखिरी दिन किसी निचले क्रम के बल्लेबाज का इतनी गेंद खेलना अपने आप में बहुत बड़ी बात है। अश्विन और जडेजा की घूमती गेंदों के सामने कीवी टेलऐंडर परेशान थे लेकिन रविंद्र नहीं। उन्होंने बल्ले और पैड को साथ रखा। कोई गेंद दूर से नहीं खेली। पर स्पिन खेलने की यह तकनीक यूं ही नहीं आई। वीवीएस लक्ष्मण ने मैच के बाद बताया कि रचिन के पिता, जो बेंगलुरु से हैं, हर साल अपने बेटे को लेकर बैंगलोर आते थे। साल 2011 से वह लगातार भारत आकर स्पिन बोलिंग खेलने की प्रैक्टिस किया करते थे। यानी यह पारी 10 साल की मेहनत का हिस्सा है। मैच के बाद रविचंद्रन अश्विन ने भी कहा कि आजकल निचले क्रम के बल्लेबाजों को आउट करना इतना आसान नहीं होता। वह काफी अच्छी तरह तैयारी करके आते हैं। रविंद्र को पटेल का साथ मिला। दोनों ने 52 गेंदें खेलीं। हर गेंद पर भारतीय दल और फैंस उम्मीद रखता। हर गेंद पर जीत की उम्मीद आती। लेकिन हर बार रचिन और एजाज का बल्ला उसे तोड़ देता।

कोई भी टीम में आए, श्रेयस अय्यर बाहर नहीं जाने वाले: आकाश चोपड़ा November 29, 2021 at 01:07AM

नई दिल्ली क्रिकेटर से कॉमेंटेटर बने आकाश चोपड़ा ने कानपुर टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करने वाले की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि मुंबई टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम कुछ बदलाव करेगी लेकिन अय्यर को ड्रॉप किया जाए, इसकी संभावना बहुत कम है। उन्होंने कहा कि अपने खेल से अय्यर अपनी जगह पक्की कर ली है और वह अगले टेस्ट मैच में भी खेलेंगे। अय्यर ने कानपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच से अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की। अपनी पहली ही टेस्ट पारी में उन्होंने सेंचुरी लगाई और दूसरी पारी में हाफ सेंचुरी जड़ दी। चोपड़ा के मुताबिक, अगर दूसरी पारी में अय्यर जल्दी आउट हो जाते तो मैच कीवी टीम की ओर झुक जाता। उन्होंने टी-ब्रेक के दौरान स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा, 'अगर अय्यर दूसरी पारी में उस समय आउट हो जाते तो मैच में न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी हो जाता। लेकिन अय्यर वहां टिके रहे और जिस तरह उन्होंने स्पिनर्स का सामना किया, तो अब अगले टेस्ट मैच में उन्हें ड्रॉप करना लगभग असंभव है। इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि टीम में कौन आ रहा है। कोई न कोई तो बाहर जाएगा, लेकिन यह अय्यर नहीं होंगे।' अय्यर ने हालांकि पहली पारी में सेंचुरी लगाई। लेकिन उनकी हाफ सेंचुरी की ज्यादा तारीफ की जा रही है। भारतीय टीम ने जल्दी विकेट खो दिए थे ऐसे में अय्यर ने पारी को संभाला और साझेदारी बनाई। उन्होंने 65 रन की पारी खेली। चोपड़ा ने भी माना कि दूसरी पारी में अय्यर की पारी ज्यादा चुनौतीपूर्ण थी। उन्होंने कहा, 'अय्यर पहले खिलाड़ी बने जिन्होंने डेब्यू पर सेंचुरी और हाफ सेंचुरी लगाई। उनकी पहली पारी कमाल की थी क्योंकि वह डेब्यू कर रहे थे और थोड़ा नर्वस रहे होंगे। किसी ने उन्हें देखा नहीं था और किसी को इस बात का अंदाजा नहीं था कि वह टेस्ट मैच में क्या कर सकते हैं। लेकिन दूसरी पारी में, मेरे नजरिए में दूसरी पारी अधिक चुनौतीपूर्ण थी।'

टीम इंडिया के 'लॉर्ड' शार्दुल ठाकुर ने गर्लफ्रेंड से की सगाई, जानिए कब करेंगे शादी November 29, 2021 at 12:35AM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर () ने सोमवार को अपनी गर्लफ्रेंड मिताली पारुलकर (Mittali Parulkar) से सगाई कर ली। दोनों लंबे समय से रिलेशनशिप में थे। सगाई का कार्यक्रम मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स में आयोजित हुआ, जिसमें करीबी रिश्तेदार और परिवार के सदस्य शामिल हुए। सूत्रों की मानें तो सगाई के फंक्शन में लगभग 57 लोग शामिल थे। दोनों साल 2022 में टी20 वर्ल्ड कप के बाद शादी कर सकते हैं। शार्दुल और पारुलकर की सगाई का वीडियो और फोटो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेलने वाले शार्दुल को फ्रेंचाइजी ने फोटो के साथ उन्हें बधाई दी है। सोशल मीडिया पर शार्दुल को बधाई देने वालों को तांता लगा हुआ है। टी20 विश्व कप के बाद से ब्रेक पर हैं शार्दुल शार्दुल आखिरी बार क्रिकेट के मैदान पर टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup) में नजर आए थे, जिसका आयोजन इस वर्ष संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में हुआ था। दाएं हाथ के पेसर शार्दुल को इस टी20 विश्व कप में दो मैच खेलने को मिले थे। शार्दुल ब्रेक के तहत इस समय न्यूजीलैंड के खिलाप घरेलू सीरीज से बाहर हैं। उन्होंने विश्व कप के बाद बीसीसीआई से आराम की अपील की थी। ऐसा है शार्दुल का क्रिकेट करियर 30 वर्षीय शार्दुल ने अभी तक 4 टेस्ट, 15 वनडे और 23 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं। उन्होंने टेस्ट में 14 विकेट अपने नाम किए हैं जबकि वनडे में 22 विकेट उनके नाम दर्ज है। टी20 में शार्दुल ने 31 शिकार किए हैं। शार्दुल ने 61 आईपीएल मैचों में कुल 67 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान उनकी औसत 27.87 और स्ट्राइक रेट 18.81 रही है।

केएल राहुल से लेकर वॉर्नर तक... वो 10 खिलाड़ी जिन्हें लेने को मचेगी मारामारी November 28, 2021 at 11:47PM

नई दिल्ली आईपीएल का 15वां सीजन बड़ा होने वाला है। बड़ा क्यों होने वाला है। क्योंकि इस सीजन से 8 नहीं बल्कि 10 टीम के बीच टक्कर होगी। दो नई टीमें आ रहीं हैं तो मेगा ऑक्शन भी हो रहा है। यानी खिलाड़ियों की बड़ी मंडी सजेगी। कुछ-एक खिलाड़ियों को छोड़कर अधिकतर नई टीम से खेलते दिखेंगे। इससे पहले बीसीसीआई ने आठों पुरानी फ्रैंचाइजी से अपने उन खिलाड़ियों का नाम मांगा है जिन्हें वो रिटेन करना चाहते हैं यानी अपनी टीम में बरकरार रखना चाहते हैं, जो खिलाड़ी रिटेन नहीं होंगे, उनमें से 3-3 खिलाड़ियों को ऑक्शन से पहले दो नई फ्रैंचाइजी अपने साथ जोड़ सकती है। जो बच जाएंगे उन पर बोली लगेगी। हमने आपके लिए ऐसी ही 10 क्रिकेटर्स की लिस्ट तैयार की है, जिन्हें खरीदने के लिए फ्रैंचाइजियों के बीच मारामरी मचेगी। फाफ डुप्लेसिस (चेन्नई सुपरकिंग्स)पूर्व दक्षिण अफ्रीकी कप्तान बीते सीजन टूर्नामेंट के सेकेंड टॉप स्कोरर थे। चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे फाफ को अगर रिटेन नहीं किया जाता तो कई फ्रैंचाइजी उन्हें लेना चाहेगी। वैसे धोनी, जडेजा और ऋतुराज गायकवाड़ का रिटेन किया जाना तय है। इस बात की भी पूरी संभावना है कि डुप्लेसिस को सीएसके नीलामी में दोबारा अपने साथ रख ले। शार्दुल ठाकुर (चेन्नई सुपरकिंग्स)एक ऐसा तेज गेंदबाज जो तेज गति से रन बनाने में माहिर है। बड़ी विस्फोटक पारियां खेल सकता है। सीएसके के लिए शार्दुल ठाकुर एक अहम हथियार थे। ऐसे में धोनी एक बार फिर नीलामी में उन पर दांव लगाने से गुरेज नहीं करेंगे। वैसे सिर्फ चेन्नई ही नहीं दो नई फ्रैंचाइजी भी उन्हें अपने साथ जोड़ने का कोई मौका नहीं गंवाना चाहेगी। हार्दिक पंड्या (मुंबई इंडियंस) फिटनेस इस ऑलराउंडर का एक बड़ा मसला था। बीते कुछ साल से चोट उनके प्रदर्शन में बाधा बन रही है। बिना बोलिंग के हार्दिक का खेल आधा रह जाता है। इसकी संभावना बेहद कम है कि मुंबई इंडियंस उन्हें रिटेन करेगी। अगर वह ऑक्शन में आते हैं तो वह हर उस फ्रैंचाइजी की नजर में होंगे, जिन्हें एक अदद ऑलराउंडर की तलाश है। सूर्यकुमार यादव (मुंबई इंडियंस) स्काई के नाम से मशहूर यह बल्लेबाज मुंबई का स्टार खिलाड़ी है। उम्मीद है कि वह भी ऑक्शन पूल में ही आएंगे। करियर के शानदार फॉर्म से गुजर रहे सूर्यकुमार को अहमदाबाद या लखनऊ भी अपने साथ जोड़ सकती है। अगर ऐसा नहीं होता है तो मुंबई इंडियंस किसी भी कीमत पर मध्यक्रम के इस बैटर को खरीदना चाहेगी। डेविड वॉर्नर (सनराइजर्स हैदराबाद) आईपीएल 2021 शायद इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज के करियर का सबसे खराब दौर था। पहले कप्तानी से बेदखल किए गए बाद में प्लेइंग इलेवन से भी बाहर कर दिया गया। इस अपमान का बदला डेविड वॉर्नर ने वर्ल्ड टी-20 में लिया। रनों का अंबार लगाया और मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीता। चर्चा है कि लखनऊ या अहमदाबाद दोनों में से कोई उन्हें अपना कप्तान बना ले। शिखर धवन (दिल्ली कैपिटल्स) भारतीय टीम से बाहर चल रहे शिखर धवन का बल्ला जब चलता है तो दुनिया भर के बोलर्स कांपने लगते हैं। दिल्ली कैपिटल्स के थिंक टैंक ने ऋषभ पंत को रिटेन करने का फैसला लिया है। वह टीम के कप्तान बने रहेंगे। साथ ही युवा ओपनर पृथ्वी साव और स्टार स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल भी रिटेन किए जाने तय है। ऐसे में धवन किसी नई टीम से धमाल मचाते देखे जा सकते हैं। केएल राहुल (पंजाब किंग्स)भारतीय टी-20 टीम के उपकप्तान राहुल आईपीएल में निरंतर प्रदर्शन करते हैं। राहुल पंजाब किंग्स के कप्तान थे, लेकिन उन्होंने फ्रेंचाइजी छोड़ने का मन बना लिया है। शानदार फॉर्म में चल रहे केएल कप्तानी के साथ-साथ विकेटकीपिंग भी कर सकते हैं। ओपनिंग में तो कमाल करते ही हैं। ऐसे में दोनों नई फ्रैंचाइजियां उन पर नजर रखी होगी। श्रेयस अय्यर (दिल्ली कैपिटल्स) ऋषभ पंत से पहले श्रेयस अय्यर दिल्ली की कप्तानी संभालते थे। गलत समय में चोटिल होने के चलते करियर अलग मोड़ पर चला गया। कप्तानी तो गई ही टीम इंडिया से भी बाहर हो गए, लेकिन भविष्य को देखते हुए कोई भी फ्रैंचाइजी उनपर आंख बंद करके दांव लगा सकती है। क्या है रिटेंशन के नियमपुरानी आठ फ्रैंचाइजी अधिकतम चार खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है। जिसमें 3 खिलाड़ी देसी और 1 विदेशी हो सकता है। या फिर दो देसी और दो विदेशी। दो नई टीमें खिलाड़ियों की पूल से अधिकतम 3 खिलाड़ी (दो भारतीय और एक विदेशी) चुन सकती हैं। IPL 2022 ऑक्शन में राइट टू मैच का विकल्प नहीं होगा। नीलामी प्रकिया के लिए 90 करोड़ रुपये पर्स हो सकता है, जो पिछले सीजन में 85 करोड़ था।

कौन होगा रिटेन, किसकी होगी छुट्टी... जानें, कब और कहां मिलेगा IPL रिटेंशन के लाइव अपडेट्स November 28, 2021 at 11:53PM

नई दिल्लीभारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा निर्धारित आईपीएल 2022 रिटेंशन की समय सीमा मंगलवार (30 नवंबर) को समाप्त हो रही है। इसका मतलब है कि रिटेन होने वाले प्लेयर्स की लिस्ट आने में अब गिनती के धंटे बचे हुए हैं। 8 टीमें अधिकतक 4-4 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं, जबकि इस सीजन से दो अन्य टीमें भी बढ़ेंगी। फैंस की उम्मीदों के मुताबिक बड़े खिलाड़ियों रोहित शर्मा, एमएस धोनी और विराट कोहली को उनकी फ्रेंचाइजियां रिटेन कर सकती हैं। दूसरी ओर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, सुरेश रैना, डेविड वॉर्नर जैसे बड़े खिलाड़ी बार फिर नीलामी में शामिल हो सकते हैं। आईपीएल-2022 मेगा नीलामी की डेट इस रिटेंशन प्रक्रिया के पूरी होने के बाद तय की जाएगी। आइए जानें, कब और कहां IPL 2022 रिटेंशन होगा और कहां आप इसके बारे में लाइव जानकारी ले पाएंगे। IPL 2022 रिटेंशन कहां होगा?IPL 2022 रिटेंशन भारत में होने वाला है। IPL 2022 रिटेंशन कब होगा?IPL 2022 रिटेंशन 30 नवंबर को शाम 5 बजे होगा। IPL 2022 रिटेंशन ऑक्शन की लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देखें?IPL 2022 रिटेंशन का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी+ हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर किया जाएगा। इसके अलावा पल-पल के लाइव अपडेट्स 'नवभारत टाइम्स ऑनलाइन' पर मिलेगा। रिटेंशन के नियम
  • फ्रेंचाइजियां अधिकतम 4 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं।
  • खिलाड़ी 3 देसी और 1 विदेशी हो सकता है। या फिर दो देसी और दो विदेशी।
  • दो नई टीमें खिलाड़ियों की पूल से अधिकतम 3 खिलाड़ी (दो भारतीय और एक विदेशी) चुन सकती हैं।
  • IPL 2022 ऑक्शन में राइट टू मैच का विकल्प नहीं होगा।
  • IPL 2022 के लिए 90 करोड़ रुपये पर्स होगा, जो पिछले सीजन में 85 करोड़ था।

BWF वर्ल्ड टूर फाइनल:सात्विक- चिराग की पहली भारतीय पुरुष जोड़ी ने किया क्‍वालिफाई November 28, 2021 at 11:37PM