Friday, February 4, 2022

विंटर ओलिंपिक का जोरदार आगाज:ओपनिंग सेरेमनी में तिंरगा लेकर उतरे कश्मीर के मोहम्मद आरिफ खान, PHOTO में देखिए शानदार कार्यक्रम February 04, 2022 at 03:15AM

424 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुका हूं....सिलेक्टर्स को प्रभावित करने के आरोप पर बोले गांगुली February 04, 2022 at 12:48AM

नई दिल्ली: () ने (BCCI) के अध्यक्ष के तौर पर चुनौतीपूर्ण 26 महीनों के अंदर कई तरह की आलोचनाओं का सामना किया जिसमें उन्हें कोविड-19 के कारण पैदा हुई परेशानियों से तो रूबरू होना ही पड़ा लेकिन उन पर चयनकर्ताओं को प्रभावित करने और अपने कार्यकाल में महिला क्रिकेट के लिए ज्यादा कुछ नहीं करने के आरोप भी लगे। पूर्व भारतीय कप्तान ने खुद पर लगे आरोपों को ही खारिज नहीं किया बल्कि अपने आलोचकों को भी याद दिलाया कि बीसीसीआई अध्यक्ष बनने से पहले मशहूर क्रिकेटर थे और 424 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके थे जिसमें 113 टेस्ट शामिल थे। विराट कोहली के कप्तानी कार्यकाल को लेकर हुए ड्रामा से दूर रहते हुए गांगुली ने अन्य संवेदनशील मुद्दों पर पूछे सवालों के जवाब दिए जैसे हाल में रणजी ट्रॉफी की दो चरण में बहाली की घोषणा, भारत के नए टेस्ट कप्तान पर फैसले के इंतजार और महिला इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की शुरुआत। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि इस महीने कोलकाता में भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच दर्शकों के बिना कराए जाएंगे और जब उनसे बोर्ड सचिव जय शाह से संभावित मतभेद की अटकलबाजी के बारे में पूछा गया तो वह हंस पड़े। साक्षात्कार के कुछ अंश... सवाल: आरोप हैं कि आप चयन समिति को प्रभावित कर रहे हैं और आप चयनकर्ताओं पर दबाव डालने के लिए बैठकों में हिस्सा लेते हो? उत्तर: मुझे नहीं लगता कि मुझे किसी को इस पर जवाब देने की जरूरत है और इन आधारहीन आरोपों में से किसी को अहम बनाने की जरूरत है। मैं बीसीसीआई अध्यक्ष हूं और बीसीसीआई अध्यक्ष को जो काम करना चाहिए, वह करता हूं। और आपको यह भी बता दूं, मैंने सोशल मीडिया पर एक फोटो देखी जिसमें मुझे चयन समिति की बैठक में बैठे हुए दिखाया जा रहा था। मैं स्पष्ट करना चाहूंगा कि यह फोटो (जिसमें गांगुली, जय शाह, कप्तान विराट कोहली और संयुक्त सचिव जयेश जॉर्ज बैठे हैं) चयन समिति की बैठक की नहीं थी। जयेश जॉर्ज चयन समिति का हिस्सा नहीं हैं। मैं भारत के लिए 424 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुका हूं। कभी कभार लोगों को यह दिलाने का विचार बुरा नहीं है। (हंसते हुए) सवाल: बीसीसीआई में पिछले 26 महीनों में जय शाह के साथ काम करने में रिश्ते किस तरह के रहे हैं? उत्तर: जय के साथ मेरा शानदार रिश्ता है। वह अच्छा मित्र है और विश्वासपात्र सहयोगी है। मैं, जय, अरुण (धूमल) और जयेश (जॉर्ज) हम इन दो वर्षों में विशेषकर कोविड-19 के मुश्किल दौर में बोर्ड को आगे ले जाने में मिलकर काम कर रहे हैं। यह सुनिश्चित करने के लिए क्रिकेट खेला जाए। मैं कहूंगा कि ये दो साल शानदार रहे। हमने बतौर टीम ऐसा किया है। सवाल: विराट कोहली के हटने का फैसला करने के बाद आप किस तरह का नया टेस्ट कप्तान देख रहे हैं? उत्तर: निश्चित रूप से, कप्तानी के कुछ मानदंड हैं और जो भी इनमें फिट बैठेगा, वह अगला भारतीय टेस्ट कप्तान होगा। मेरा मानना है कि चयनकर्ताओं के दिमाग में एक नाम होगा और वे अधिकारियों - अध्यक्ष और सचिव - के साथ इस पर चर्चा करेंगे और आने वाले समय में इसकी घोषणा करेंगे। सवाल: आपने हाल में कहा था कि अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा रणजी ट्रॉफी में खेलेंगे। लेकिन क्या इसका मतलब है कि उन्हें श्रीलंका टेस्ट से बाहर किया जा सकता है, हालांकि जिन्हें अब मार्च में कराया जाएगा? उत्तर: मेरा मतलब था कि वे रणजी ट्रॉफी खेलेंगे क्योंकि यह श्रीलंका श्रृंखला से पहले शुरू होगी। इसके बाद चयनकर्ता फैसला करेंगे। रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप फरवरी के तीसरे हफ्ते में शुरू होंगे और श्रीलंका टेस्ट मार्च में हैं। यह पूरी तरह से चयन समिति का फैसला होगा, वे जो भी फैसला करें। सवाल: आपको क्या लगता है कि हार्दिक पंड्या के भारतीय टीम में कब वापसी करेंगे? कम से कम इस समय उपलब्ध विकल्पों को देखते हुए, क्या टीम को नहीं हार्दिक की अनुपस्थिति की कमी नहीं खल रही? उत्तर: हार्दिक चोटिल था और उसे पूरी तरह से उबरने के लिए ब्रेक दिया गया था ताकि वह भारतीय क्रिकेट के लिए लंबे समय तक खेल सके। मुझे लगता है कि मैं उसे रणजी ट्रॉफी में कुछ मैच खेलते हुए देखूंगा। मैं उससे काफी ज्यादा ओवर गेंदबाजी करने की उम्मीद करता हूं जिससे उसका शरीर मजबूत होगा। साथ ही अब वह अहमदाबाद आईपीएल का कप्तान है और यह ऐसा मंच होगा जिसमें चयकनर्ता उसकी फॉर्म और फिटनेस को देख लेंगे। इसी के अनुसार वे फैसला करेंगे। सवाल: रणजी ट्रॉफी के बारे में बात करें तो बीसीसीआई इसे शुरू कर रही है लेकिन कुछ निश्चित ‘ब्रैकेट’ के लिए मैच फीस प्रत्येक मैच 2.4 लाख रुपये तक बढ़ाने के बावजूद ज्यादातर टीमें केवल तीन प्रथम श्रेणी मैच खेलेंगी। क्या यह वित्तीय नुकसान नहीं है और सभी हितधारकों के लिए मुद्दा नहीं है? उत्तर: वे विजय हजारे और सैयद मुश्ताक अली में भी खेल चुके हैं, जिसमें मैच फीस बढ़ायी गयी थी। आपको समझना होगा कि मेडिकल टीम से चर्चा के बाद फैसला किया गया कि चार टीमों को एक विशेष शहर में एक ग्रुप में रखा जाए क्योंकि हमारे पास केवल यही तरीका था कि हम कोविड-19 दौर में बायो-बबल की सुरक्षा को बरकरार रख सकें। किसी एक विशेष स्थान पर ज्यादा संख्या में व्यक्तियों की मौजूदगी से संक्रमण की रफ्तार ही बढ़ेगी। इसलिए स्थल ज्यादा हैं और टीमें कम हैं। साथ ही ‘टाइम-फ्रेम’ (समयसीमा) भी एक कारण था क्योंकि हमने जनवरी के मध्य में कोविड-19 मामले बढ़ने के कारण इसे स्थगित कर दिया था। हमें अंडर-25, अंडर-19 नॉक आउट, महिला टी20 भी करानी है। आईपीएल और महिला टी20 चैलेंजर भी है। काफी प्रथम श्रेणी के खिलाड़ी आईपीएल टीमों का हिस्सा होंगे। इसलिए यह इन सबको देखकर हुआ है। बीसीसीआई कभी भी प्रथम श्रेणी खिलाड़ियों का नुकसान नहीं चाहेगा। सवाल: बीसीसीआई महिलाओं की आईपीएल क्यों शुरू नहीं कर रहा? फिर से टी20 चैलेंज क्यों जब बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) जैसी एक राज्य इकाई छह टीमों की 90 खिलाड़ियों की महिला टी20 क्लब प्रतियोगिता आयोजित करती है? उत्तर: हम एक पूर्ण महिला आईपीएल गठित करने के स्तर पर हैं। यह निश्चित रूप से होगी। मेरा मानना है कि अगले साल मतलब 2023 पूर्णकालिक महिला आईपीएल शुरू करने का बहुत अच्छा समय होगा जो पुरुष आईपीएल की तरह ही बड़ी और सफल होगी। सवाल: उम्मीद है कि आईपीएल भारत में हो रही है। यह कितनी बड़ी राहत की बात होगी? उत्तर: बीसीसीआई ने हमेशा ही कहा है कि यह इंडियन प्रीमियर लीग है और हम आदर्श रूप से इसे भारत में ही कराना चाहेंगे। हां, हमने अभी आधिकारिक रूप से इसकी घोषणा नहीं कहै क्योंकि देश में हम अब भी कोविड-19 हालात से निपट रहे हैं। हां, हम कुछ समय में स्थलों पर फैसला करेंगे। योजना इसे भारत में ही कराने की है और हम इसी के अनुसार तैयारी कर रहे हैं। सवाल: भारत के 1000वें वनडे के लिए कुछ विशेष जश्न होगा, जो रविवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ होगा? उत्तर: नहीं, ऐसा कुछ नहीं क्योंकि सबकुछ बायो-बबल में हो रहा है। हमें कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना होगा इसलिए बड़ा जश्न संभव नहीं होगा। सवाल: राज्य सरकार ने ईडन गार्डन्स पर तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए 75 प्रतिशत दर्शकों को अनुमति दे दी है। लेकिन क्या बीसीसीआई चिंतित नहीं है क्योंकि मोटेरा में दर्शकों के बिना वनडे कराए जाएंगे? उत्तर: मैं बता दूं। हम तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए ईडन गार्डन्स पर दर्शकों को अनुमति नहीं दे रहे हैं। आम जनता के लिए कोई टिकट नहीं होगा। केवल कैब अधिकारियों और विभिन्न इकाईयों के प्रतिनिधियों को अनुमति होगी। ऐसे समय में हम दर्शकों को अनुमति देकर खिलाड़ियों के स्वास्थ्य का जोखिम नहीं उठा सकते। हमारे पास राज्य सरकार की मंजूरी है लेकिन बीसीसीआई खिलाड़ियों की सुरक्षा का जोखिम नहीं चाहता।

24 वर्ष बाद पाकिस्तान का दौरा करेगा ऑस्ट्रेलिया, ऐसा है सीरीज का शेड्यूल February 04, 2022 at 01:44AM

लाहौर: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने शुक्रवार को पुष्टि की है कि ऑस्ट्रेलिया टीम का पाकिस्तान दौरा 4 मार्च को रावलपिंडी टेस्ट से शुरू होगा। 1998 के बाद पहली बार ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान की यात्रा कर रहा है। रावलपिंडी में पहले टेस्ट के बाद अगले दो टेस्ट कराची और लाहौर में खेले जाएंगे। इसके बाद 29 मार्च से 5 अप्रैल तक रावलपिंडी में खेले जाने वाले तीन एकदिवसीय और एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच होंगे। सैन्य और संचालन संबंधी चुनौतियों को कम करने के साथ-साथ पाकिस्तान दिवस के पूर्वाभ्यास से बचने के लिए कार्यक्रम को संशोधित किया गया है, जो आमतौर पर दूसरे दिन इस्लामाबाद में शुरू होता है। सीए प्रमुख निक हॉकले ने कहा, ‘मैं पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलियाई सरकारों दोनों को धन्यवाद देना चाहता हूं कि यह सुनिश्चित करने के लिए कि 24 साल में पहली बार यह दौरा आगे बढ़ेगा। यह एक ऐतिहासिक अवसर है और खेल के वैश्विक विकास और स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण है। मैं दौरे की योजना बनाने में सहयोग के लिए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स एसोसिएशन, खिलाड़ियों, कोचों, सहयोगी टीमों, कर्मचारियों और सुरक्षा विशेषज्ञों को धन्यवाद देना चाहता हूं। हम दो विश्व स्तरीय टीमों के बीच एक रोमांचक श्रृंखला की उम्मीद कर रहे हैं।’ दोनों क्रिकेट बोर्ड इस बात पर भी सहमत हुए हैं कि 27 फरवरी को चार्टर्ड फ्लाइट से इस्लामाबाद पहुंचने से पहले ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम ऑस्ट्रेलिया में अपना क्वारंटीन पूरा कर लेगी। इसके बाद, वे पिंडी क्रिकेट स्टेडियम में प्रशिक्षण सत्र आयोजित करेंगे। ऑस्ट्रेलिया में क्वारंटीन में रहने के बाद 24 मार्च को ऑस्ट्रेलिया के सफेद गेंद वाले खिलाड़ियों के लाहौर पहुंचने की उम्मीद है। आगमन पर एक दिन के क्वारंटीन के बाद, वे दूसरे खिलाड़ियों के साथ मिलेंगे और 29 मार्च को रावलपिंडी में पहले वनडे के लिए इस्लामाबाद की यात्रा करेंगे। पीसीबी ने कहा, ‘हमें खुशी है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया बोर्ड ने औपचारिक रूप से अपनी टीम को पांच सप्ताह के दौरे के कार्यक्रम को मंजूरी दे दी है और पुष्टि की है कि उनके सर्वश्रेष्ठ उपलब्ध खिलाड़ी 24 वर्षों में पहली बार पाकिस्तान का दौरा करेंगे। हम वास्तव में पैट कमिंस और उनके खिलाड़ियों की मेजबानी करने के लिए उत्साहित हैं और एक प्रतिस्पर्धी श्रृंखला के लिए तत्पर हैं जिसमें तीन टेस्ट, तीन एकदिवसीय और एक टी20 शामिल है।’ ऑस्ट्रेलिया के पाकिस्तान दौरे का शेड्यूल
  • मार्च 4-8: पहला टेस्ट, रावलपिंडी
  • मार्च 12-16: दूसरा टेस्ट, कराची
  • मार्च 21-25: तीसरा टेस्ट, लाहौर
  • 29 मार्च: पहला वनडे, रावलपिंडी
  • 31 मार्च: दूसरा वनडे, रावलपिंडी
  • 2 अप्रैल: तीसरा वनडे, रावलपिंडी
  • 5 अप्रैल: टी20, रावलपिंडी

रोहित शर्मा के लिए क्या है सबसे बड़ी चुनौती? अजीत अगरकर ने बताई कमजोरी February 03, 2022 at 11:28PM

नई दिल्ली: पूर्व तेज गेंदबाज (Ajit Agarkar) का मानना है कि भारत के सफेद गेंद के नए कप्तान (Rohit Sharma) के लिए सबसे बड़ी चुनौती अगले 24 महीनों में होने वाले टी20 और वनडे विश्व कप तक फिट बने रहने की है। विराट कोहली के टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित को कप्तान नियुक्त किया। बाद में कोहली को वनडे की कप्तानी से भी हटाकर यह जिम्मेदारी रोहित को सौंपी गयी। अगरकर ने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह अच्छी चीज है कि सफेद गेंद के प्रारूप के लिए एक कप्तान हो और अब रोहित के पास यह जिम्मेदारी है।’ टी20 विश्व कप इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में आयोजित किया जायेगा जबकि वनडे अगले साल होगा। अगरकर को लगता है कि कप्तान को टीम के साथ मौजूद रहना चाहिए और उनका मानना है कि यही चीज पूर्व कप्तान कोहली और एमएस धोनी (MS Dhoni) के लिए भी कारगर रही थी। अगरकर ने कहा, ‘इसलिए रोहित शर्मा के लिए चुनौती, मेरी राय में, फिट बने रहने और अब से सफेद गेंद के क्रिकेट में विश्व कप तक हर टूर्नामेंट में खेलने की है क्योंकि आप टीम के साथ कप्तान चाहते हो - यह विराट कोहली की मजबूती थी और उनसे पहले एमएस धोनी की भी, वे शायद ही कभी मैच से बाहर होते थे और दोनों ही फिट रहते थे।’ रोहित हैमस्ट्रिंग चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला नहीं खेले थे। उन्हें फिर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे से भी बाहर होने के लिये बाध्य होना पड़ा था क्योंकि वह चयन समिति के टीम की घोषणा से पहले पूर्ण फिटनेस हासिल नहीं कर सके थे। हैमस्ट्रिंग की समस्या बार बार उभरती रहती है जिसके कारण उन्हें 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहले दो टेस्ट मैच और सफेद गेंद के चरण में भी बाहर बैठना पड़ा था। हालांकि अब रोहित वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला में टीम की कप्तानी करेंगे जो छह फरवरी से अहमदाबाद में वनडे के साथ शुरू हो रही है।

कासिम अकरम ने 'डबल धमाके' से रचा इतिहास, पाकिस्तान ने श्रीलंका को हराया February 04, 2022 at 12:09AM

एंटीगा: कप्तान (135 नाबाद) और (5/37) की शानदार प्रदर्शन के कारण यहां विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में शुक्रवार को आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप 2022 में पांचवें स्थान के प्लेऑफ में पाकिस्तान ने श्रीलंका को 238 रनों से करारी शिकस्त दी। 19 वर्षीय अकरम ने नाबाद 80 गेंदों में 135 रनों की शानदार पारी खेलकर अपनी टीम को 365/3 का शानदार स्कोर बनाने में मदद की, जिसमें सलामी बल्लेबाज हसीबुल्लाह खान ने भी 136 रन बनाए। ऑफ स्पिन गेंदबाज अकरम की आंधी में पूरी श्रीलंका का सफाया हो गया, जिससे विरोधी टीम पर पाकिस्तान ने बड़ी जीत दर्ज की। अकरम के कारनामों ने उन्हें आईसीसी अंडर -19 विश्व कप इतिहास में शतक बनाने और एक ही खेल में पांच विकेट लेने वाले पहला खिलाड़ी बना दिया। सलामी बल्लेबाज हसीबुल्लाह खान और मुहम्मद शहजाद ने 24.1 ओवर में पहले विकेट के लिए 134 रनों की साझेदारी कर पाकिस्तान को अच्छी शुरुआत दी। लेकिन किसी भी श्रीलंकाई गेंदबाज पाकिस्तान पर दबाव बनाने में असफल रहे, क्योंकि शहजाद को 69 गेंदों में 73 रन पर आउट करने के बाद कप्तान अकरम ही क्रीज पर आए, जिन्होंने 80 गेंदों की शानदार पारी खेलते हुए 6 छक्के और 13 चौके लगाए, जिससे आखिरी में नाबाद 135 रन बनाकर पवेलियन लौटे। अकरम और खान के बीच के 25.3 ओवरों में 229 रनों साझेदारी हुई, बाद में तीन गेंदों में अपनी खुद की शानदार 136 रनों की पारी के साथ टूर्नामेंट का दूसरा शतक जड़ दिया। इरफान खान पारी की अंतिम गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए, जिसके कारण पाकिस्तान ने 50 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 365 रन बनाए। विशाल लक्ष्य को हासिल करने उतरी श्रीलंका टीम की उम्मीदों को तब झटका लगा, जब अकरम ने पहली गेंद पर सलामी बल्लेबाज चामिंडु विक्रमसिंघे को आउट कर दिया। इसके बाद उन्होंने शेवोन डेनियल को क्लीन बोल्ड किया, फिर पवन पथिराजा को एलबीडब्ल्यू कर वापस पवेलियन भेज दिया। इस प्रकार श्रीलंका ने 4.4 ओवर के बाद 15/4 रन जोड़े। इसके बाद श्रीलंका का कोई भी बल्लेबाज लक्ष्य हासिल करने में नाकाम दिखे और पूरी टीम 127 रनों पर सिमट गई। टीम की ओर से विनूजा रणपुल नाबाद 53 रन बनाए। संक्षिप्त स्कोर : पाकिस्तान 50 ओवर में 365/3 (मुहम्मद शहजाद 73, हसीबुल्लाह खान 136, कासिम अकरम नाबाद 135) श्रीलंका को 34.2 ओवर में 127 (विनूजा रणपुल नाबाद 53)।

24 साल बाद पाकिस्तान का दौरा करेगी ऑस्ट्रेलिया:जारी हुआ सीरीज का पूरा शेड्यूल, 27 फरवरी को इस्लामाबाद पहुंचेगी कंगारू टीम February 03, 2022 at 11:12PM