Thursday, February 6, 2020

IND vs NZ: छोटे मैदान पर भारत को चुनौती 'बड़ी' February 06, 2020 at 08:30PM

ऑकलैंडसीरीज के पहले मैच में गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण में कमियां उजागर होने के बाद भारतीय टीम अब उनसे उबरकर न्यू जीलैंड के खिलाफ शनिवार को यहां दूसरे एक दिवसीय मैच में उतरेगी। टी20 सीरीज में 5-0 से जीतने के बाद भारतीय टीम को तीन वनडे मैचों के पहले ही मैच में चार विकेट से पराजय झेलनी पड़ी। न्यू जीलैंड ने वनडे क्रिकेट में अपने सर्वोच्च स्कोर लक्ष्य का पीछा करते हुए यह जीत दर्ज की। ईडन पार्क मैदान छोटा होने से बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा होगा। विंडीज और ऑस्ट्रेलिया की तरह यहां भी कमबैक! न्यू जीलैंड ने यहां दोनों टी20 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन भारत ने अलग अलग हालात में बखूबी लक्ष्य का पीछा किया। हैमिल्टन में हालांकि उसे जीत नहीं मिल सकी। भारतीय टीम ने वैसे वेस्ट इंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक मैच हारने के बाद वापसी करके वनडे सीरीज जीती है और यहां भी उसके इरादे ऐसा ही कुछ करने के होंगे। वेस्ट इंडीज के खिलाफ चेन्नै में और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुंबई को भारत को शिकस्त का सामना करना पड़ा था। आईसीसी वनडे रैंकिंग
  • भारत 2
  • न्यू जीलैंड 3
ऐसा है दोनों टीमों का रेकॉर्ड
  • कुल मैच 108
  • भारत 55
  • न्यू जीलैंड 47
  • टाई 1
  • नो रिजल्ट 5
फील्डिंग का स्तर सुधारने की जरूरतन्यू जीलैंड के बल्लेबाजों ने पहले वनडे में भारत पर पूरी तरह से दबाव बनाया और भारतीय गेंदबाजों के पास उसका कोई जवाब नहीं था। पहले वनडे में विकेट की तलाश में कप्तान विराट कोहली ने बार बार जसप्रीत बुमराह पर ही भरॉसा किया। भारत को इस अत्यधिक निर्भरता से बचना होगा। भारतीय फील्डिंग भी पिछले मैच में लचर थी। चेन्नै, मुंबई और हैमिल्टन में हर जगह हार का अहम कारण लचर फील्डिंग रही। बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के बाद से भारत के क्षेत्ररक्षण का स्तर गिरा है और टीम को मिलकर इसमें सुधार करना होगा। पढ़ें- प्लेइंग इलेवन में दिख सकते हैं ये बदलावभारतीय टीम ने शुक्रवार को वैकल्पिक अभ्यास सत्र में भाग लिया। नवदीप सैनी और शार्दुल ठाकुर दोनों ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी की। ठाकुर टी20 मैच में महंगे साबित हुए थे और पहले वनडे में भी कुछ खास नहीं कर सके। भारत उनकी जगह सैनी को उतार सकता है। इसके अलावा टीम में केदार जाधव की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं। चयनकर्ताओं ने टीम में संतुलन के लिए उन्हें अंतिम एकादश में रखा लेकिन कोहली ने हैमिल्टन में उनसे एक भी ओवर नहीं कराया। शायद छोटी बाउंड्री की वजह से ऐसा किया गया लेकिन यहां तो मैदान और भी छोटा है। ऐसे में शिवम दुबे या मनीष पांडे को उतारना बेहतर होगा। कीवी टीम में भी होंगे बदलावन्यू जीलैंड के लिए टी20 सीरीज में हार के बाद टीम में बदलाव सुखद रहा। टाम लाथम ने मध्यक्रम में उपयोगी बल्लेबाजी की। हेनरी निकोल्स ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। रॉस टेलर अपने फार्म को बरकरार रखना चाहेंगे। कप्तान केन विलियमसन फिटनेस कारणों से बाहर हैं, जबकि स्काट कुगलेन बीमार होने के कारण नहीं खेल सकेंगे। ईश सोढी की जगह छह फुट आठ इंच लंबे काइल जैमीसन को उतारा जाएगा। टीमेंभारत: विराट कोहली, पृथ्वी साव, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल (विकेटकीपर), मनीष पांडे, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी। न्यू जीलैंड: टॉम लाथम (कप्तान और विकेटकीपर), मार्टिन गप्टिल, रॉस टेलर, कोलिन डि ग्रैंडहोमे, जिमी नीशम, स्काट कुगलेइजन, टाम ब्लंडेल, हेनरी निकोल्स, मिशेल सेंटनर, हैमिश बेनेट, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, काइल जैमीसन, मार्क चैपमैन। मैच भारतीय समयानुसार सुबह साढ़े 7 बजे से होगा।

17 साल बाद पाकिस्तान में टेस्ट खेल रहा बांग्लादेश February 06, 2020 at 08:02PM

रावलपिंडीदो महीने पहले देश में 10 साल बाद टेस्ट क्रिकेट की वापसी का जश्न मना चुकी पाकिस्तानी टीम अब बांग्लादेश की मेजबानी कर रही है। दोनों टीमें 17 साल बाद पाकिस्तान में एक-दूसरे से भिड़ रही हैं। रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग का फैसला किया है। देखें- इसे मैच से पहले पाकिस्तान के कप्तान अजहर अली ने उम्मीद जताई थी कि एक और सीरीज से देश में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को बहाल करने में काफी मदद मिलेगी। उन्होंने साथ ही उम्मीद जताई कि काफी संख्या में पाक समर्थक टीम की हौसलाअफजाई करने स्टेडियम में आएंगे। बहरहाल, अगर दोनों टीमों के बीच पाकिस्तान में खेले गए रेकॉर्ड को देखें तो पाकिस्तान का पलड़ा भारी है। अब तक खेले गए चारों टेस्ट मैच पाकिस्तान ने जीते हैं। इतना ही नहीं, अपनी मेजबानी में जिस तरह उसने श्रीलंका को हराया उससे लगभग तय है कि बांग्लादेश के लिए चुनौतियां आसान नहीं होने वाली हैं। मैच में प्लेइंग इलेवनपाकिस्तान- शान मसूद, आबिद अली, अजहर अली (कप्तान), बाबर आजमख् हैरिस सोहैल, असद शफीक, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), यासिर शाह, मोहम्मद अब्बास, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी बांग्लादेश- तमीम इकबाल, सैफ हसन, नजमुल हुसैन, शांतो, मोमिनुल हक (कप्तान), मोहम्मद मिथुन, महमुदुल्लाह, लिटन दास (विकेटकीपर), तईजुल इस्लाम, रुबेल हुसैन, अबु जायेद, इबादत हुसैन

U19 वर्ल्ड कप: ऐसा है भारत का करिश्माई सफर February 06, 2020 at 07:26PM

नई दिल्लीअंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय क्रिकेट टीम और खिताब के बीच अब सिर्फ बांग्लादेश को हराना ही रह गया है। दोनों टीमों के बीच महामुकाबला 9 फरवरी को पोचेस्त्र (साउथ अफ्रीका) में खेला जाएगा। भारतीय टीम लगातार तीसरी बार अंडर-19 वर्ल्ड के फाइनल में पहुंची है। इससे पहले वह 4 बार इस खिताब को अपने नाम कर चुकी है और मौजूदा चैंपियन भी है। वहीं, बांग्लादेश ने पहली बार इस टूर्नमेंट के फाइनल में जगह बनाई है। टूर्नमेंट में दोनों ही टीमें अभी तक कोई मुकाबला नहीं हारी हैं। हालांकि, बांग्लादेश का एक मैच बारिश की वजह से नहीं खेला जा सका। भारत के सफर पर निगाह डाली जाए तो उसने 3 बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को क्वॉर्टर फाइनल में हराया, जबकि सेमीफाइनल में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को शिकस्त दिया है। दूसरी ओर, बांग्लादेश ने क्वॉर्टर फाइनल में साउथ अफ्रीका, जबकि सेमीफाइनल में न्यू जीलैंड को हराकर यहां तक का सफर तय किया। आइए जानें भारत और बांग्लादेश का टूर्नमेंट में पूरे सफर के बारे में... पढ़ें- ऐसा है भारत का सफर
मैच vs विनर
ग्रुप-ए, लीग मैच श्रीलंका भारत 90 रनों से जीता
ग्रुप-ए, लीग मैच जापान भारत 10 विकेट से जीता
ग्रुप-ए, लीग मैच न्यू जीलैंड भारत 44 रनों से जीता
सुपर लीग क्वॉर्टर फाइनल-1 ऑस्ट्रेलिया भारत 74 रनों से जीता
सुपर लीग सेमीफाइनल-1 पाकिस्तान भारत 10 विकेट से जीता
बांग्लादेश का सफर
मैच vs विनर
ग्रुप-सी, लीग मैच जिम्बाब्वे बांग्लादेश 9 विकेट से जीता (DLS)
ग्रुप-सी, लीग मैच स्कॉटलैंड बांग्लादेश 7 विकेट से जीता
ग्रुप-सी, लीग मैच पाकिस्तान बारिश की वजह से मैच नहीं हुआ
सुपर लीग क्वॉर्टर फाइनल-3 साउथ अफ्रीका बांग्लादेश 104 रनों से जीता
सुपर लीग सेमीफाइनल-2 न्यू जीलैंड बांग्लादेश 6 विकेट से जीता

लाइव स्कोर: पाकिस्तान vs बांग्लादेश पहला टेस्ट February 06, 2020 at 07:03PM

पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है।

इंजरी टाइम में सर्जियो के आत्मघाती गोल से बार्सिलोना क्वार्टरफाइनल में हारा; रियाल मैड्रिड भी टूर्नामेंट से बाहर February 06, 2020 at 07:04PM

खेल डेस्क. स्पेनिश फुटबॉल लीग कोपा डेल रे के क्वार्टरफाइनल में दो बड़े उलटफेर हुए। बार्सिलोना और रियाल मैड्रिड टूर्नामेंट से बाहर हो गए। एथलेटिक बिल्बाओ ने शुक्रवार को बार्सिलोना को 1-0 से हराया। मैच में बार्सिलोना के ही सर्जियो बस्केट्स ने 90+3वें मिनट आत्मघाती गोल किया। वहीं, गुरुवार को रियाल मैड्रिड को रियाल सोसियाडैड ने 4-3 से शिकस्त दी। दोनों विजेता टीम सेमीफाइनल में पहुंच गईं।

रियाल मैड्रिड के लिए मर्सेलो विएरा (59वें मिनट), रोड्रिगो (81वें मिनट) और नाचो (90+3वें मिनट) में गोल किए। वहीं, सोसियाडैड की ओर से एलेक्जेंडर इसाक ने दो गोल 54वें और 56वें मिनट में किए। इनके अलावा मार्टिन ओडेगार्ड ने 22वें औरमिकेल मेरिनो ने 69वेंमिनट में गोल किया।सोसियाडैड के एंडोनी गोरोसबेल को 90+5वें मिनट में रेड कार्ड मिला था।

रियाल मैड्रिड पहले और बार्सिलोना दूसरे स्थान पर
स्पेन की सबसे बड़ी लीग ‘ला लीगा’ की अंक तालिका में रियाल मैड्रिड पहले और बार्सिलोना दूसरे स्थान पर काबिज हैं। मैड्रिड ने 22 में से 14 मैच जीतकर 49 अंक हासिल किए। टीम ने 1 मैच हारा, जबकि 7 ड्रॉ रहे। वहीं, बार्सिलोना के 46 पॉइंट हैं। उसने 22 में से 14 मैच जीते और 4 हारे। टीम ने 4 मुकाबले ड्रॉ खेले।

ला लिगा में सोसियाडैड और बिल्बाओ टॉप-5 से बाहर
वहीं, रियाल सोसियाडैड और एथलेटिक बिल्बाओ अंक तालिका में 8वें और 9वें स्थान पर हैं। सोसियाडैड ने 22 में से 10 मैच जीते, 8 हारे हैं। 4 मुकाबले ड्रॉ रहे। टीम के 34 अंक हैं। जबकि बिल्बाओ 22 मैच में 31 पॉइंट हैं। टीम ने 7 मुकाबलों में जीत दर्ज की, 5 हारे हैं। 10 मैच ड्रॉ खेले।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आत्मघाती गोल के बाद बार्सिलोना के लियोनल मेसी।

ऑकलैंड में कैसे मिले जीत? भारत के पास यह रास्ता February 06, 2020 at 06:05PM

नई दिल्लीहैमिल्टन में न्यू जीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले वनडे इंटरनैशनल मैच में टीम इंडिया को एकाएक झटका लगा जब 347 रन का पहाड़-सा स्कोर खड़ा करने के बावजूद नतीजे में उसके हिस्से हार आई। टी20 सीरीज में 5-0 की धमाकेदार जीत के बाद यह परिणाम थोड़ा अप्रत्याशित था। हार की मुख्य वजह भारत की अनुशासनहीन गेंदबाजी रही। लेकिन, अब नजरें तीन मैचों की सीरीज के ऑकलैंड में होने वाले दूसरे मुकाबले पर जा टिकी हैं जहां भारत जीत दर्ज कर हिसाब बराबर करने और श्रृंखला को जीवंत बनाए रखने की कोशिश करेगा। दूसरे वनडे में दोनों टीमों के तेज गेंदबाजों की भूमिका इसमें अहम रह सकती है। ईडन पार्क पर दबदबाआंकड़े बताते हैं कि ऑकलैंड के ईडन पार्क मैदान पर तेज गेंदबाजों का दबदबा रहा है। यहां अब तक खेले गए वनडे इंटरनैशनल में न्यू जीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज क्रिस केयर्न्स सबसे सफल बोलर रहे हैं जिनके नाम 27 मैचों में 33 विकेट दर्ज हैं। दूसरे नंबर पर मीडियम पेसर क्रिस हैरिस हैं जिन्होंने यहां 26 मैच खेलकर 28 विकेट लिए हैं। जबकि तीसरे स्थान पर स्पिनर डेनियल विटोरी (27 मैचों में 27 विकेट) का नाम आता है। वहीं, ऑकलैंड में मेहमान टीमों में से भारतीय पेसर जवागल श्रीनाथ सबसे कामयाब रहे हैं जिन्होंने 4 मैचों में 12 विकेट झटके हैं जिनमें उनका बेस्ट परफॉर्मेंस 23 रन देकर 4 विकेट का है। पढ़ें- इतना ही नहीं, ऑकलैंड में हुए वनडे इंटरनैशनल मैचों में एक पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का श्रेय भी फास्ट बोलर के ही नाम है जो कि ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क है। स्टार्क ने यहां 2015 के वर्ल्ड कप में खेले गए मैच में न्यू जीलैंड के खिलाफ 9 ओवर में 28 रन की कीमत पर छह विकेट लिए थे। वास्तव में यहां वनडे पारी में टॉप टेन बेस्ट बोलिंग में इसके बाद भी सभी नौ बोलर्स में तेज गेंदबाजों के ही नाम हैं। पढ़ें- बदलाव होना तयपहले वनडे में हार के बाद भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन को लेकर सवाल उठाए गए। विशेष रूप से टी20 में अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को नवदीप सैनी पर तरजीह दी गई, लेकिन शार्दुल खासे महंगे साबित हुए और नौ ओवर की गेंदबाजी में उन्होंने एक विकेट की कीमत पर 80 रन लुटाए। उनकी इकॉनमी 8.88 रही। गेंदों की बढ़िया मूवमेंट और तेज रफ्तार के लिए पहचान रखने वाले नवदीप सैनी का दूसरे वनडे में खेलना लगभग तय है। उतरेगी पेसरों की चौकड़ी? तेज गेंदबाजों की मददगार ईडन पार्क पर भारतीय टीम चार पेसर्स उतारने पर विचार कर सकती है। ऐसे में स्पेशलिस्ट फास्ट बोलरों- जसप्रीत बुमरा, मोहम्मद शमी और नवदीप सैनी के अलावा एक अन्य तेज गेंदबाज को जगह मिलेगी जिसके लिए शार्दुल और शिवम दुबे के बीच में से चयन करना होगा। टीम मैनेजमेंट मुंबई के युवा ऑलराउंडर शिवम को मौका दे सकती है जिनकी बैटिंग काबिलियत से भी लोग वाकिफ हैं। स्पिनर कुलदीप यादव ने भी पिछले मैच में दस ओवर में 84 रन लुटाए थे। तो कुलदीप भी रहेंगे बाहर चार तेज गेंदबाजों के खेलने पर एकमात्र स्पेशलिस्ट स्पिनर के रूप में कुलदीप की भी जगह नहीं बनेगी। तब स्पिन ऑप्शन के तौर पर ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा होंगे। वहीं केदार जाधव का भी इस्तेमाल पार्ट टाइम स्पिनर के रूप में किया जा सकता है। जाधव को पहले वनडे में कप्तान ने बोलिंग का मौका नहीं दिया था। वहीं मेजबान न्यू जीलैंड अपने छह फुट आठ इंच लंबे तेज गेंदबाज काइल जेमीसन को भी उतार सकता है।

ओलिंपिक 2024 और 2028 की तैयारी के लिए 7 हाई परफॉर्मेंस सेंटर खुलेंगे, 4 सेंटर अगले 3 महीने में तैयार होंगे February 06, 2020 at 05:08PM

खेल डेस्क. स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) और हॉकी इंडिया देश में हॉकी के 7 हाई परफॉर्मेंस सेंटर खोलने जा रहे हैं। 2024 और 2028 ओलिंपिक की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए युवा खिलाड़ियाों को सेंटर में मौका दिया जाएगा। चार सेंटर अगले तीन महीने में जबकि तीन अन्य सेंटर एक साल के अंदर शुरू होंगे। हर सेंटर में 14 से 24 साल के 72 पुरुष और 72 महिला खिलाड़ियों को जगह दी जाएगी। खेलो इंडिया स्कीम के तहत ये सेंटर बनाए जा रहे हैं। सेंटर को हाॅकी इंडिया और उनके हाई परफॉर्मेंस डायरेक्टर देखेंगे। यहां के खिलाड़ियों को इंटरनेशनल एक्सपोजर टूर पर भी भेजा जाएगा।

साई के डायरेक्टर जनरल संदीप प्रधान ने कहा, ‘मंत्रालय की ओर से युवा खिलाड़ियों की पहचान के लिए खेलो इंडिया यूथ गेम्स और खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की शुरुआत की गई है। देश के विभिन्न जोन में हॉकी सेंटर खोले जाने से युवा खिलाड़ियों को अच्छी सुविधाएं मिल सकेंगी। वहीं हॉकी इंडिया के अध्यक्ष मोहम्मद मुश्ताक अहमद ने कहा, ‘सेंटर शुरू होने से युवा खिलाड़ियों की बड़ी टीम तैयार हो सकेगी। इससे हमें ओलिंपिक के अलावा यूथ ओलिंपिक, जूनियर वर्ल्ड कप, एशिया कप जैसे इवेंट में भी अच्छे रिजल्ट देखने को मिलेंगे।’ भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सरदार सिंह ने कहा कि इस तरह की शुुरुआत से बड़े टूर्नामेंट में हमारे मेडल की उम्मीद बढ़ेगी।

ये 4 सेंटर अगले 3 महीने में शुरू हो जाएंगे

  • 1. साई सेंटर बेंगलुरू (साउथ जोन)
  • 2. मेजर ध्यान चंद नेशनल स्टेडियम, नई दिल्ली (नॉर्थ जोन)
  • 3. साई सुंदरगढ़, ओडिशा (ईस्ट जोन)
  • 4. साई भोपाल (सेंट्रल जोन)

ये तीन सेंटर अगले एक साल में खोले जाएंगे

  • 1. साई इंफाल मणिपुर (नॉर्थ-ईस्ट जोन)
  • 2. बालेवाड़ी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, पुणे (वेस्ट जोन)
  • 3. साई सेंटर, रांची (ईस्ट जोन-2)

सिलेक्शन के लिए ओपन ट्रायल भी होंगे
शुरुआत में इस सेंटर में हॉकी इंडिया नेशनल चैंपियनशिप, खेलो इंडिया यूथ गेम्स और खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को रखा जाएगा। इसके अलावा इन सेंटर में ट्रेनिंग के लिए खिलाड़ियों का चयन ओपन ट्रायल से भी होगा। पहली बार यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन भुवनेश्वर में 22 फरवरी से 01 मार्च तक आयोजित किया जा रहा है।

हर सेंटर में वीडियो एनालिस्ट, स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच की सुविधा
इन सेंटर्स में इंटरनेशनल लेवल के इंफ्रास्ट्रक्चर के अलावा स्पोर्ट्स साइंस की जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा उन्हें सीनियर कैटेगरी के खिलाड़ियों की तरह ही सुविधाएं दी जाएगी। इससे अच्छे खिलाड़ियों की पहचान की जा सकेगी। हर सेंटर में 14 से 24 साल के खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा। हर सेंटर में 72 महिला और 72 पुरुष खिलाड़ियों यानी 144 को जगह दी जाएगी। सेंटर में स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच, फिजियोथेरेपिस्ट ओर मसाजर की सुविधाएं होंगी। इंजरी से उबरने के लिए रिहैब सेंटर बनाए जाएंगे। साथ ही वीडियो एनालिसिस की सुविधा भी होगी। सेंटर में खिलाड़ियों के रहने, खाने-पीने के अलावा उन्हें शिक्षा की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
हॉकी इंडिया खेल को बढ़ावा देने के लिए अलग-अलग जिलों में टूर्नामेंट आयोजित करा रहा है।

भारत से हार पर भड़के अख्तर, PCB को लताड़ा February 06, 2020 at 05:12PM

नई दिल्लीअंडर-19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत से मिली 10 विकेटों की बड़ी हार को पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर पचा नहीं पा रहे हैं। इस हार के बाद जहां उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और टीम की जमकर तारीफ की है तो दूसरी ओर पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड (PCB) को लताड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने यह भी कहा कि जब पीसीबी बड़े खिलाड़ियों को कोच बनने का ऑफर देता है तो उनसे मोलभाव करता है, जिससे कोई भी बड़ा खिलाड़ी उनसे नहीं जुड़ता। रावलपिंडी ऐक्सप्रेस नाम से मशहूर शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर साउथ अफ्रीका में जारी महासमर में शर्मनाक हार झेलने वाली अंडर-19 टीम को दिलासा दिया। उन्होंने कहा, 'आप सेमीफाइनल में पहुंचे थे। भारत से हार गए। उन्होंने अच्छा किया। अपना दिल मत छोटा कीजिए। यह अंडर-19 क्रिकेट है। आपको विफलताओं से सीख लेने की जरूरत है। यह निराशाजनक नहीं है, ये तो मौके हैं। हां, लेकिन आपने अपनी विफलताओं से नहीं सीखे तो बेवकूफी है।' द्रविड़ और भारत से सीखो इस मौके पर दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज ने भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा कि भारत ने 2018 में अंडर-19 विश्व कप जीता था। उस वक्त टीम के कोच राहुल द्रविड़ थे। बोर्ड ने उन्हें ऑफर दिया और वह जुड़े। उन्होंने टीम को संवारा और अपने अनुभव से टीम को चैंपियन बनाया। अगर आप युवाओं का सही से विकास करना चाहते हैं तो आपको उनपर पैसे खर्च करने की जरूरत है। पढ़ें- पीसीबी कोच के लिए करता है मोलभावउन्होंने बोर्ड को लताड़ लगाते हुए कहा, 'उनके पास अच्छा कोचिंग स्टाफ है.. बड़े नाम हैं। लेकिन पाकिस्तान में यूनिस को कोच का ऑफर तो दिया, लेकिन पैसे पर मोलभाव करने लगे। 15 लाख नहीं, 13 लाख ले लो। फिर उन्होंने (यूनिस) कहा दिया कि आप ही इसे रख लो। क्या आप ऐसा ही अपने स्टार प्लेयर्स के साथ व्यवहार करते हैं। आपके पास मोहम्मद यूसुफ, यूनिस खान हैं... मैं हूं। हमसे भी पूछ लो। हम मदद को तैयार हैं।' पढ़ें- पाक को लताड़, यशस्वी की तारीफसाथ ही उन्होंने पाक टीम की खामियां बताते हुए कहा, 'टीम ने बहुत ही गंदी फील्डिंग की। भारत को देखो उन्होंने जोरदार प्रदर्शन किया। वह जीत के हकदार थे। वह डिजर्स करते हैं फाइनल में खेलना। उनके खिलाड़ियों ने यहां तक का सफर संघर्ष करके तय किया है। विनिंग सेंचुरी लगाने वाले यशस्वी जायसवाल गांव से मुंबई आए थे। दूध की डेयरी पर सोते थे, लेकिन मेहनत ही है जो यहां तक पहुंचे हैं।'

बांग्लादेश 22 साल में पहली बार फाइनल में पहुंचा, न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया February 06, 2020 at 04:52PM

खेल डेस्क. बांग्लादेश की अंडर-19 टीम ने 22 साल में पहली बार वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बना ली है। बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया। फाइनल में बांग्लादेश का सामना डिफेंडिंग चैंपियन भारत से रविवार को होगा। न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 8 विकेट पर 211 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश ने 44.1 ओवर में 4 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया। महमूदुल हसन ने सबसे ज्यादा 100 रन बनाए।

महमूदुल वर्ल्ड कप के नॉकआउट में शतक बनाने वाले बांग्लादेश के पहले खिलाड़ी बने। उन्होंने चौथे विकेट के लिए शहादत हुसेन (40*) के साथ 101 रन की साझेदारी की। तौहीद ने भी 40 रन की पारी खेली। इससे पहले, न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। मारियू (1) दूसरे ही ओवर में आउट हुए। टीम ने 74 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे। लिंड्सटोन (44) और बेकहम व्हीलर ग्रीनेल (75*) ने पांचवें विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी की। ग्रीनेल की यह साल की तीसरी फिफ्टी है।

शरीफुल ने45 रन देकर तीन विकेट लिए

न्यूजीलैंड की पारी में फेर्गुस लेलमैन ने 24, ओली व्हाइट ने 18, जो जॉय फील्ड ने 12 और कप्तान जेसे टाश्कॉफ ने 10 रन बनाए। बांग्लादेश की ओर से शरीफुल इस्लाम ने 45 रन देकर तीन विकेट, शमीम हुसैन ने 31 रन और हसन मुराद ने 34 रन देकर दो-दो विकेट लिए, जबकि रकीबुल हसन को 35 रन देकर एक विकेट मिला।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बांग्लादेश के महमूदुल हसन ने सबसे ज्यादा 100 रन रन की पारी खेली।

75 साल की शेरन ने अपहिल स्की रेसिंग में हिस्सा लिया, सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बनीं February 06, 2020 at 04:07PM

खेल डेस्क. अमेरिका की 75 साल की शेरन क्राफोर्ड मल्टीस्पोर्ट्स एथलीट हैं। वे इस उम्र में भी स्कीइंग कर रही हैं। उन्होंने कोलोराडो में ब्रेकेनरिज एसेंट सीरीज अपहिल स्की रेस में हिस्सा लिया। इसमें हिस्सा लेने वाली सबसे उम्रदराज खिलाड़ी थीं। इस रेस में 31 खिलाड़ियों ने भाग लिया। समुद्रतल से 9600 फीट ऊंचाई पर 3.2 किमी की यह रेस जिल सोरेनसन ने जीती। उन्होंने 32 मिनट का समय लिया। क्राफोर्ड ने एक घंटे 2 मिनट में अपहिल स्की रेस पूरी की।

रिटायर सॉफ्टवेयर इंजीनियर क्राफोर्ड कहती हैं, ‘मैं एंड्यूरेंस एथलीट से भी ज्यादा फिट हूं। मैं कभी स्पीड पर फोकस नहीं करती। मेरा मकसद जीतना नहीं, बल्कि रेस में हिस्सा लेकर उसे पूरा करना होता है।’ वे हर उस रेस में हिस्सा लेती हैं, जिसमें एंड्यूरेंस की जरूरत होती है, जिसमें उन्हें अपने शरीर की क्षमता से ज्यादा मेहनत करनी होती है। रिटायर सॉफ्टवेयर इंजीनियर क्राफोर्ड बोस्टन मैराथन में दौड़ चुकी हैं।

शेरन ने 30 की उम्र में करियर शुरू किया था
क्राफोर्ड का एथलेटिक करियर 30 की उम्र से शुरू हुआ। वे मैराथन, ट्राएथलॉन, क्रॉस-कंट्री स्की रेस, ओरियनटियरिंग व मल्टीपल-डे इवेंट, अपहिल स्कीइंग, स्की माउंटेनियरिंग में कई मेडल जीत चुकी हैं। वे कहती हैं, ‘मुझे बचपन से ही खेल में रुचि थी। स्कूल में मैं हमेशा खेल में हिस्सा लेती। मेरे दोनों भाई भी क्रॉस-कंट्री और बास्केटबॉल खेलते। नौकरी करते समय भी रनिंग और ओरियनटियरिंग में हिस्सा लेती। मैंने 70 के दशक में बोस्टन मैराथन में भी हिस्सा लिया था।’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रिटायर सॉफ्टवेयर इंजीनियर शेरन क्राफोर्ड बोस्टन मैराथन में दौड़ चुकी हैं।

भारत-न्यूजीलैंड के बीच दूसरा मैच कल, टीम इंडिया हारी तो मेजबान के खिलाफ 6 साल बाद सीरीज हारेगी February 05, 2020 at 10:58PM

खेल डेस्क. भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 वनडे की सीरीज का दूसरा मुकाबला कल ऑकलैंड में खेला जाएगा। यदि भारत यह मैच गंवाता है, तो वह न्यूजीलैंड के खिलाफ 6 साल बाद वह वनडे सीरीज हारेगा। फिलहाल टीम इंडिया सीरीज में 0-1 से पीछे है। पिछली बार जनवरी 2014 में न्यूजीलैंड ने अपने घर में भारत को 4-0 से हराया था। टीम इंडिया ने पिछली तीन वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड को हराया है। सीरीज का पहला मैच न्यूजीलैंड ने 4 विकेट से जीता था।

हैमिल्टन में खेले गए पहले मैच में भारत ने 50 ओवर में 4 विकेट पर 347 रन बनाए थे। इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 48.1 ओवर में 6 विकेट पर 348 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। मेजबान ने अपने क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल किया था। मैच में बड़े स्कोर के बावजूद टीम इंडिया ने हार गई। कप्तान विराट कोहली गेंदबाजी में बदलाव कर सकते हैं। शार्दुल ठाकुर की जगह नवदीप सैनी को मौका मिल सकता है।

पिच और मौसम रिपोर्ट: शनिवार को ऑकलैंड का तापमान 17 से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। मैच के दौरान बादल छाए रहेंगे। बारिश की आशंका नहीं है। पिच से बल्लेबाजों को मदद मिलेगी। इस मैदान पर भारत ने अब तक 9 मैच में से 4 में जीत दर्ज की। इतने ही मुकाबलों में हार मिली, जबकि 1 वनडे टाई रहा।

  • मैदान पर हुए कुल वनडे : 76
  • पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती : 29
  • पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती : 42
  • पहली पारी में औसत स्कोर : 218
  • दूसरी पारी में औसत स्कोर : 193

हेड-टू-हेड
भारत-न्यूजीलैंड के बीच अब तक 108 वनडे खेले गए। टीम इंडिया ने 55 में जीत दर्ज की, 47 में हार मिली। एक मुकाबला टाई रहा, जबकि 5 बेनतीजा रहे। न्यूजीलैंड की जमीन पर भारत ने 40 में से 14 ही मुकाबले जीते। 23 में हार मिली। एक मुकाबला टाई रहा, जबकि 2 का नतीजा नहीं निकल सका। टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 14 में से 8 सीरीज अपने नाम की, जबकि 4 बार हार मिली। 2 सीरीज ड्रॉ रहीं।

दोनों टीमें:


भारत: विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर, केदार जाधव।

न्यूजीलैंड: टॉम लाथम (कप्तान), हामिश बेनेट, टॉम ब्लेंडल, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मार्टिन गुप्टिल, मार्क चैपमैन, काइल जैमिसन, स्कॉट कुगलेजिन, जिम्मी नीशाम, हेनरी निकोलस, मिशेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, रोस टेलर।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
India (IND) Vs New Zealand (NZ) 2nd ODI Auckland; Head To Head Match Stats Winning, Losing, Tied Match History; Where to Watch 2nd ODI Match on Live TV Online

एक अच्छी पारी के दौरान विराट कोहली 17 किमी दौड़ लगाते हैं, रोनाल्डो और मेसी से दोगुना: चीफ सिलेक्टर February 06, 2020 at 03:53PM

खेल डेस्क. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली दुनिया के सबसे फिट क्रिकेटर हैं। उनका वर्क एथिक्स और अनुशासन उन्हें दुनिया के बेस्ट एथलीट में शामिल करता है। वे चुनिंदा फुर्तीले फील्डर में तो शामिल हैं ही, उनकी रनिंग बिटवीन द विकेट भी अन्य खिलाड़ियों को इंस्पायर करती है। कोहली कह चुके हैं कि अगर कोई बल्लेबाज फिट है तो वह रन लेते समय सिंगल को डबल में बदल देता है। इससे विराेधी टीम के फील्डर पर दबाव बनता है। फिट फील्डर मुश्किल से मुश्किल कैच को पकड़ने में एक्स्ट्रा एफर्ट लगाता है। कोहली ऑफ सीजन में भी फिटनेस पर फोकस करते हैं। इसके लिए जिम में पसीना बहाते हैं, ताकि मैदान पर 200 फीसदी दे सकें। उनका फिटनेस लेवल दुनिया के दो सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलरों पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो और अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी जैसा है।

टीम इंडिया के चीफ सिलेक्टर एमएसके प्रसाद ने भी कोहली की तारीफ करते हुए कहा है कि कोहली के आने के बाद टीम इंडिया के फिटनेस लेवल में काफी सुधार हुआ है। प्रसाद ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि कोहली जब किसी मैच में एक अच्छी पारी खेलते हैं तो वे औसतन 17 किमी दौड़ते हैं जबकि एक फुटबॉलर औसतन 8 से 13 किमी तक दौड़ता है। कोहली रोनाल्डो और मेसी से दोगुना दौड़ते हैं। रोनाल्डो 90 मिनट के एक मैच के दौरान 8.38 किमी जबकि मेसी 7.6 किमी दौड़ते हैं। कोहली फिटनेस के अलावा टीम की फील्डिंग पर भी काफी फोकस करते हैं। आज टीम इंडिया की फील्डिंग दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक है।

बीसीसीआई का फिजियो वर्कलोड मॉनिटर करता है
प्रसाद ने कहा, ‘जिन खिलाड़ियों का बीसीसीआई से करार होता है, उन्हें जीपीएस परफॉर्मेंस और ट्रैकिंग एनालिसिस सिस्टम से ट्रैक किया जाता है। ताकि उनका वर्कलोड पता चल सके। फिजियो इसी वर्कलोड के आधार पर टीम और खिलाड़ियों का प्रैक्टिस शेड्यूल बनाता है। सभी टीमें ऐसा करती हैं। वर्कलोड मैनेजमेंट सिस्टम टीम के ट्रेनर शंकर बासु लेकर आए थे। वे इसी के हिसाब से शेड्यूल बनाते हैं।’

‘मैं भी महेंद्र सिंह धोनी का बहुत बड़ा फैन हूं’
इस महीने के अंत तक सिलेक्टर पद से रिटायर होने जा रहे प्रसाद ने कहा कि वे भी धोनी के बहुत बड़े फैन हैं। धोनी ने भारतीय टीम को वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्रॉफी और टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन का दर्जा दिलवाया है। इस पर कोई सवाल नहीं उठा सकता। उनके करिअर की बात करें तो वे खुद इस पर फैसला करेंगे। चयनकर्ता के तौर पर हमें अपनी जिम्मेदारी निभानी होती है और नए जनरेशन के खिलाड़ियों को मौका देना होता है।

वहीं, रायडू के वर्ल्ड कप टीम में न चुने जाने पर प्रसाद ने कहा, ‘मुझे रायडू को लेकर काफी बुरा लगा था। यह फैसला बहुत ही मुश्किल था। हमने रायडू की फिटनेस पर भी ध्यान दिया था। उनका वर्ल्ड कप टीम से बाहर होना काफी अलग मुद्दा था। हमने एक महीने तक एनसीए में उनकी फिटनेस पर फोकस किया और मदद की थी।’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
विराट कोहली ऑफ सीजन में भी फिटनेस पर फोकस करते हैं। -फाइल

बीसीसीआई अध्यक्ष गांगुली लंदन गए, ईसीबी के साथ होने वाली बैठक में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया भी शामिल हो सकता है February 06, 2020 at 01:41AM

खेल डेस्क. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली फोर नेशन वनडे सीरीज को लेकर काफी गंभीर हैं। इसी के चलते गांगुली इंग्लैंड गए हैं, जहां वे इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों से बात करेंगे। माना जा रहा है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अधिकारी भी इस बातचीत का हिस्सा हो सकते हैं। न्यूज एजेंसी को सूत्रों ने बताया कि चार देशों के प्रस्तावित टूर्नामेंट के मुद्दे पर बात करने के लिए बीसीसीआई अध्यक्ष बुधवार को ब्रिटेन रवाना हो गए हैं। जिन मुद्दों पर बात की जानी है, उनमें सबसे अहम फ्यूचर टूर प्रोग्राम में इस टूर्नामेंट को फिट करना है। इसके अलावा टूर्नामेंट की रूपरेखा कैसी रहेगी, इसे लेकर भी संबंधित पक्षों के बीच चर्चा होनी है।

गांगुली ने बीसीसीआई अध्यक्ष का पद संभालने के कुछ दिन बाद ही ऐलान किया था कि बोर्ड हर साल इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, भारत और एक अन्य शीर्ष देश के साथ फोर नेशनटूर्नामेंट आयोजित करने पर विचार कर रहा है। इसे लेकर उन्होंने ईसीबी और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अधिकारियों से दिसंबर में भी बात की थी। इस बैठक के बाद ईसीबी ने बयान जारी कर कहा था कि हम नियमित तौर पर अलग-अलग क्रिकेट बोर्ड से उन मुद्दों पर बात करते हैं, जिससे खेल पर असर पड़ता है। हम 4 देशों केटूर्नामेंट मेंदूसरे क्रिकेट बोर्ड के साथ चर्चा के लिए तैयार हैं।

4 देशों के टूर्नामेंट पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सकारात्मक रुख दिखाया है

बीसीसीआई के इस प्रस्ताव पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिय़ा ने भी सकारात्मक रुख दिखाया था। सीए के चीफ एक्जीक्यूटिव केविन रॉबर्ट्स ने गांगुली की तारीफ करते हुए कहा था कि बीसीसीआई अध्यक्ष की सोच अभिनव है। अपने छोटे से कार्यकाल में उन्होंने सफलतापूवर्क डे-नाइट टेस्ट का आयोजन करके दिखाया और अब सुपर सीरीज की बात।

टूर्नामेंट के लिए आईसीसी की मंजूरी जरूरी

ईसीबी और सीए की मंजूरी के बाद भी प्रस्तावित फोर नेशन टूर्नामेंट के लिए आईसीसी की मंजूरी की जरूरत होगी। क्योंकि इसमें तीन से ज्यादा देश हिस्सा ले रहे हैं और वर्तमान में यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के फ्यूचर टूर प्रोग्राम का हिस्सा नहीं है। आईसीसी अगले 8 साल (2023-2031) के एफटीपी के दौरान हर वर्ष एक बड़ा टूर्नामेंट कराना चाह रहा है। लेकिन बीसीसीआई इस प्रस्ताव पर सहमत नहीं है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
4 देशों के लिए टूर्नामेंट के लिए आईसीसी की मंजूरी जरूरी होगी। (फाइल)

बेल्जियम के कप्तान ब्रिएल्स बोले, भारत को हल्के में नहीं ले रहे February 06, 2020 at 01:38AM

भुवनेश्वरऑस्ट्रेलिया और न्यू जीलैंड को हराकर आत्मविश्वास से ओतप्रोत वर्ल्ड चैंपियन बेल्जियम टीम एफआईएच हॉकी प्रो लीग के आगामी दौर के मैच में भारत को हल्के में नहीं ले रही और कप्तान थॉमस ब्रिएल्स का कहना है कि मेजबान से उन्हें कड़ी चुनौती मिल सकती है। ब्रिएल्स ने कहा कि बेल्जियम को बखूबी पता है कि भारत को हराना आसान नहीं होगा। बेल्जियम 11 अंक लेकर शीर्ष पर है जिसने ऑस्ट्रेलिया और न्यू जीलैंड को हराया। वहीं, भारत ने पहले मैच में नीदरलैंड को मात दी। भारत दो मैचों में पांच अंक लेकर पांचवें स्थान पर है। पढ़ें, ब्रिएल्स ने कहा, ‘भारतीय टीम ने पहले दो मैचों में शानदार प्रदर्शन किया। हमें कड़ी चुनौती मिलने का अनुमान है। हम इस कड़ी चुनौती का सामना करने को बेताब हैं ताकि ओलिंपिक की तैयारी पुख्ता कर सकें।’ बेल्जियम ने कलिंगा स्टेडियम पर ही 2018 में वर्ल्ड कप जीता था। ब्रिएल्स ने कहा, ‘इस शहर में लौटकर अच्छा लग रहा है जहां हम वर्ल्ड चैंपियन बने। यहां से हमारी सुनहरी यादें जुड़ी है। कलिंगा स्टेडियम की टर्फ पर कदम रखना ही अलग अनुभव होता है।’ बेल्जियम के कोच शेन मैकल्योड ने कहा, ‘यह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्टेडियम में से एक है और हमारा यहां अच्छा रेकॉर्ड है। हमने यहां 10 में से आठ मैच जीते हैं और दो ड्रॉ खेले।’

पेसर जोफ्रा आर्चर स्ट्रेस फ्रैक्चर के कारण IPL से बाहर February 06, 2020 at 01:10AM

लंदनइंग्लैंड के शीर्ष तेज गेंदबाज स्ट्रेस फ्रैक्चर के कारण गुरुवार को आईपीएल के आगामी सत्र से बाहर हो गए, पूर्व चैंपियन राजस्थान रॉयल्स के लिए यह बड़ा झटका माना जा रहा है। इंग्लैंड ऐंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर पुष्टि की कि आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की ओर खेलने वाले आर्चर इंग्लैंड के श्रीलंका के टेस्ट दौरे से भी बाहर हो गए हैं। उनके तीन महीने तक क्रिकेट से दूर रहने की संभावना है। ईसीबी ने कहा, ‘आर्चर की दायीं कोहनी में चोट के ब्रिटेन में बुधवार को और स्कैन हुए जिसमें मामूली स्ट्रेस फ्रैक्चर की पुष्टि हुई है। वह अब ईसीबी की मेडिकल टीम के साथ रिहैबिलिटेशन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे जिससे कि जून में वेस्ट इंडीज के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के साथ शुरू हो रहे अंतरराष्ट्रीय सत्र की तैयारी कर सकें।’ पढ़ें, दिसंबर में साउथ अफ्रीका में हुई सीरीज के दौरान आर्चर को दायीं कोहनी में परेशानी हो रही थी जिसके कारण वह दौरे पर बॉक्सिंग डे टेस्ट में ही खेल पाए थे। बारबाडोस में जन्में 24 साल के आर्चर ने 7 टेस्ट और 14 वनडे इंटरनैशनल मैचों में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व करते हुए क्रमश: 30 ओर 23 विकेट चटकाए। आर्चर ने आईपीएल में अब तक कुल 21 मैच खेले हैं जिनमें कुल 26 विकेट लिए। वह पिछले सीजन में राजस्थान के लिए खेले और 11 मैचों में उन्होंने 11 विकेट लिए। आर्चर के बाहर होने से राजस्थान टीम को अगले महीने शुरू हो रहे आईपीएल से पहले झटका लगा है। आईपीएल में आर्चर ने 21 मैचों में 23.69 की औसत से 26 विकेट चटकाए हैं। इस तेज गेंदबाज ने 2018 में अपने पहले सत्र में 10 मैचों में 21.66 के औसत से 15 विकेट चटकाए थे जबकि इससे अगले सत्र में उन्होंने 26.45 के औसत से 11 विकेट हासिल किए।

T20 सीरीज हार का असर वनडे पर नहीं दिखा: निकोल्स February 06, 2020 at 01:09AM

ऑकलैंडन्यू जीलैंड के बल्लेबाज ने गुरुवार को कहा कि वनडे टीम पर उस टी20 इकाई का बोझ नहीं दिखा जिसे भारत से 0-5 से पराजय का सामना करना पड़ा था और जो 50 ओवर के क्रिकेट में सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करने में भी दिखाई दिया। रॉस टेलर के 21वें शतक की मदद से मेजबानों ने बुधवार को वनडे में अपने सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा किया और तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त ले ली। दूसरा वनडे शनिवार को ऑकलैंड में खेला जाएगा। निकोल्स ने गुरुवार को ऑकलैंड में कहा, ‘हमें ऐसा महसूस नहीं हुआ। इसलिए, मुझे कोई दबाव महसूस नहीं हो रहा था और कुछ भी साबित करने की जरूरत नहीं है। यह छोटा मैदान था और लक्ष्य बड़ा था। इसलिए अच्छा रहा कि हम ऐसा करने में सफल रहे।’ पढ़ें, उन्होंने कहा, ‘यह शानदार रहा, हमने वनडे क्रिकेट में अपने सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा किया और अच्छा है, हम इसमें योगदान करने में सफल रहे। बीते समय में भारत में भारत के खिलाफ खेलते हुए हमने 300 से ज्यादा रन के करीब दो लक्ष्यों का पीछा किया और अन्य में करीब तक पहुंचे। घरेलू मैदान पर ऐसा दोबारा करना बेहतरीन अहसास था।’ हैमिल्टन में टेलर ने नाबाद 109 रन की पारी खेली जबकि टॉम लाथम ने 48 गेंद में 69 रन बनाकर अच्छा साथ निभाया। इनकी साझेदारी ने भारत के गेंदबाजों को परेशान कर दिया। निकोल्स ने कहा, ‘उनके (टेलर) जैसे खिलाड़ी का चौथे नंबर पर खेलना, विशेषकर केन विलियमसन की अनुपस्थिति में उनका अनुभव अहम रहा। मैदान के आकार ने भी हमारी मदद की। साझेदारी अच्छी रही और उन्होंने अच्छी पारी खेली। रॉस का अंत तक नाबाद रहना और मैच में जीत दिलाना अहम रहा।’

जोफ्रा आर्चर चोट के कारण आईपीएल से बाहर, श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज भी नहीं खेलेंगे February 06, 2020 at 01:19AM

लंदन. राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर आईपीएल के 13वें सीजन में चोट के कारण नहीं खेलेंगे। गुरुवार को यह जानकारीइंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने दी। आर्चर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चार टेस्ट की सीरीज के पहले मैच में चोटिल हुए थे। उनकीदाहिने कोहनी में चोट लगी थी। आर्चर इंग्लैंड के साथ दो टेस्ट की सीरीज खेलने अगले महीने श्रीलंका भी नहीं जाएंगे। वहीं, आईपीएल का पहला मैच 29 मार्च को खेला जाएगा।

आर्चर को राजस्थान ने 2018 में नीलामी के दौरान 7.2 करोड़ रुपए में खरीदा था।ईसीबी ने कहा, "‘आर्चर ने बुधवार को ब्रिटेन में दाहिने कोहनी का स्कैन करवाया। स्कैन में ही फ्रैक्चर की पुष्टि हुई। अब वे ईसीबी मेडिकल टीम के साथ रिहैबलिटेशन की शुरुआत करेंगे।’’

आर्चर ने आईपीएल में 23.69 की औसत से 26 विकेट लिए
बारबाडोस में जन्मे 24 साल के आर्चर ने इंग्लैंड के लिए सात टेस्ट और 14 वनडे खेले। उन्होंने टेस्ट में 30 और वनडे में 23 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने एक टी-20 में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया। आईपीएल में उन्होंने 21 मैच खेले। इस दौरान 23.69 की औसत से 26 विकेट अपने नाम किए। 2018 में वे पहली बार आईपीएल खेले थे। तब 10 मैच में 21.66 की औसत से 15 विकेट लिए थे। उसके अगले साल 26.45 की औसत से 11 विकेट झटके थे।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आर्चर पहली बार 2018 में आईपीएल खेले थे।

ड्राइवर, गोल-गप्पे... ऐसा वर्ल्ड कप सितारों का संघर्ष February 06, 2020 at 12:02AM

नई दिल्ली‘क्रिकेट के मैदान पर घंटों पसीना बहाने के बाद मेरे पास उसे जूस पिलाने या अच्छा खाना देने के पैसे नहीं होते थे लेकिन वह फोड़नी का भात खाकर खुश हो जाता और विश्व कप जीतने के बाद भी वह छप्पन पकवान नहीं, यही मांगेगा।’ यह कहना है दक्षिण अफ्रीका में टी20 विश्व कप फाइनल तक के सफर में भारत के स्टार हरफनमौला रहे अथर्व अंकोलेकर की मां वैदेही का। यह कहानी सिर्फ अथर्व की नहीं बल्कि विश्व चैंपियन बनने की दहलीज पर खड़ी भारत की अंडर 19 टीम के कई सितारों की है जो किस्मत की हर कसौटी पर खरे उतरकर यहां तक पहुंचे हैं। वैदेही ने पति की मौत के बाद मुंबई की बसों में कंडक्टरी करके उन्हें क्रिकेट के मैदान पर भेजा, जबकि कप्तान के पिता स्कूल की वैन चलाते थे। पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल में शतक जमाने वाले की गोलगप्पे बेचने की कहानी तो अब क्रिकेट की किवदंतियों में शुमार है। किस्मत ने इन जांबाजों की कदम कदम पर परीक्षा ली लेकिन इनके सपने नहीं छीन सकी और अपनी लगन, मेहनत और परिवार के बलिदानों ने इन्हें विश्व चैंपियन बनने से एक कदम दूर ला खड़ा किया है। पढ़ें, श्रीलंका में पिछले साल एशिया कप फाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ पांच विकेट लेने वाले अथर्व ने नौ वर्ष की उम्र में अपने पिता को खो दिया था। सास, ननद और दो बेटों की जिम्मेदारी उनकी मां वैदेही पर आन पड़ी जो घर में बच्चों को ट्यूशन पढ़ाती थीं। वैदेही ने अपने पति की जगह वृहनमुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाय एंड ट्रांसपोर्ट (बेस्ट) की बसों में कंडक्टर की नौकरी करके अथर्व को क्रिकेटर बनाया। अथर्व ने पूरा किया पिता का सपना वैदेही ने कहा, ‘अथर्व के पापा का सपना था कि वह क्रिकेटर बने और उनके जाने के बाद मैने उसे पूरा किया। वह हमेशा नाइट शिफ्ट करते थे ताकि दिन में उसे प्रेक्टिस करा सके लेकिन उसकी कामयाबी देखने के लिए वह नहीं है।’ अपने संघर्ष के दौर को याद करते हुए उन्होंने बताया, ‘वह काफी कठिन दौर था। मैं उसे मैदान पर ले जाती लेकिन दूसरे बच्चे अभ्यास के बाद जूस पीते या अच्छी चीजें खाते लेकिन मैं उसे कभी ये नहीं दे पाई।’ उन्होंने कहा, ‘लेकिन अथर्व के दोस्तों के माता पिता और उसके कोचों ने काफी मदद की।’ पढ़ें, एशिया कप जीतने के बाद मां ने अपने बेटे को कोई तोहफा नहीं दिया लेकिन उसके लिए फोड़नीचा भात (बघारे चावल) और चनादाल का पोड़ा बनाया। उन्होंने कहा, ‘अब हमारे हालात पहले से बेहतर है लेकिन अपने बुरे दौर को हममें से कोई नहीं भूला है। आज भी खुशी के मौके पर उसे छप्पन पकवान नहीं बल्कि वही खाना चाहिए जिसे खाकर वह बड़ा हुआ है।’ अक्सर अथर्व के मैच के दिन वैदेही की ड्यूटी होती है लेकिन अब अंडर 19 विश्व कप फाइनल रविवार को है तो वह पूरा मैच देखेंगी। कप्तान प्रियम गर्ग की कहानी मेरठ के करीब किला परीक्षित गढ़ के रहने वाले कप्तान प्रियम गर्ग के सिर से मां का साया बचपन में ही उठ गया था। तीन बहनों और दो भाइयों के परिवार को उनके पिता नरेश गर्ग ने संभाला जिन्होंने दूध , अखबार बेचकर और बाद में स्कूल में वैन चलाकर उसके सपने को पूरा किया। गर्ग के कोच संजय रस्तोगी ने भाषा से कहा, ‘प्रियम ने अपने पापा का संघर्ष देखा है जो इतनी दूर से उसे लेकर आते थे। यही वजह है कि वह शौकिया नहीं बल्कि पूरी ईमानदारी से कुछ बनने के लिए खेलता है। यह भविष्य में बड़ा खिलाड़ी बनेगा क्योंकि इसमें वह संजीदगी है।’ नरेश ने दोस्तों से उधार लेकर प्रियम के लिए कभी क्रिकेट किट और कोचिंग का इंतजाम किया था और उनकी मेहनत रंग लाई जब वह 2018 में रणजी टीम में चुना गया। यशस्वी का संघर्ष उत्तर प्रदेश के भदोही से क्रिकेट में नाम कमाने मुंबई आए यशस्वी की अब ‘गोलगप्पा बॉय’ के नाम से पहचान बन गई है। अपना घर छोड़कर आए यशस्वी के पास न रहने की जगह थी और ना खाने के ठिकाने। मुफलिसी के दौर में रात में गोलगप्पे बेचकर दिन में क्रिकेट खेलने वाले यशस्वी इस बात की मिसाल बन गए हैं कि जहां चाह होती है, वहां राह निकल ही आती है। ऐसे में उनके सरपरस्त बने कोच ज्वाला सिंह ने उसे अपनी छत्रछाया में लिया और यही से शुरू हुई उसकी कामयाबी की कहानी। अब तक अंडर-19 विश्व कप में खेले गए पांच मैच में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 105 रन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 62, न्यू जीलैंड के खिलाफ नाबाद 57, जापान के ख़िलाफ़ नाबाद 29 और श्रीलंका के खिलाफ 59 रन बनाए।

महिला T20: इंग्लैंड से मुकाबला, भारत को करना होगा बैटिंग में सुधार February 05, 2020 at 09:30PM

मेलबर्नभारतीय महिला क्रिकेट टीम को टी20 त्रिकोणीय सीरीज के अहम लीग मैच में इंग्लैंड के खिलाफ अपनी बल्लेबाजी में सुधार करना होगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले मैच में भारत को चार विकेट से पराजय झेलनी पड़ी जिसमें मध्यक्रम बुरी तरह से नाकाम रहा था। पहले मैच में भारत ने इंग्लैंड को पांच विकेट से हराया था। स्मृति मंधाना (35) और कप्तान हरमनप्रीत कौर (28) को छोड़कर कोई भारतीय बल्लेबाज ज्यादा देर टिक नहीं सका। भारत ने अपने आखिरी छह विकेट 21 रन के भीतर गंवा दिए थे। भारतीय क्रिकेट का भविष्य कही जा रही शेफाली वर्मा तीन गेंद तक ही टिक सकी जबकि जेमिमा रौद्रिगेज ने 11 गेंद में एक रन बनाया। भारतीय गेंदबाज जरूर मैच को 19वें ओवर तक ले गए लेकिन उनके पास बचाने के लिए रन ही नहीं थे। ऑस्ट्रेलिया में 21 फरवरी से शुरू हो रहे टी20 विश्व कप के लिए अहम माने जा रहे इस टूर्नमेंट में सभी तीनों टीमों के दो दो अंक है। हरमनप्रीत ने कहा, ‘हमारे निचले क्रम को बेहतर बल्लेबाजी करनी होगी, खासकर जब शीर्षक्रम नाकाम रहे। गेंदबाजों का प्रदर्शन अच्छा रहा है।’ मध्यक्रम की बल्लेबाज वेदा कृष्णामूर्ति से भी बड़ी पारी की उम्मीद है। दूसरी ओर इंग्लैंड ने पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया को सुपर ओवर में हराया। दोनों मैचों में उसकी बल्लेबाजी अच्छी रही है। टीमें..भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रौद्रिगेज, वेदा कृष्णामूर्ति, तानिया भाटिया, दीप्ति शर्मा, शिखा पांडे, पूजा वस्त्रकार, राजेश्वरी गायकवाड़, राधा यादव, रिचा घोष, अरूंधति रेड्डी, हरलीन दयोल, नुजहत परवीन, पूनम यादव। इंग्लैंड : हीथर नाइट (कप्तान), एमी एलेन जोंस, डेनियल वेट, नताली स्किवेर, फ्रान विलसन, कैथरीन ब्रंट, टैमी ब्यूमोंट, लौरेन विनफील्ड, फ्रेया डेविस, सोफी एसेलेस्टोन, सारा ग्लेन, आन्या श्रुबसोले, जार्जिया एल्विस, कैट क्रास, मैडी विलर्स। मैच का समय: सुबह 8.40 से।

हॉकी: देश के इन 7 शहरों में बनेंगे हाई परफार्मेंस केंद्र February 05, 2020 at 11:06PM

नई दिल्लीभारतीय खेल प्राधिकरण ओर ने जूनियर और सब जूनियर खिलाड़ियों के लिए देश के सात शहरों में हाई परफार्मेंस केंद्र बनाने की घोषणा की। यह कदम ओलिंपिक 2024 और 2028 के लिए प्रतिभाओं को तैयार करने के मकसद से उठाया गया है। दिल्ली के ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम पर राष्ट्रीय हॉकी अकादमी, सुंदरगढ़ (ओडिशा), भोपाल और बेंगलुरु में केंद्र अगले तीन महीने में शुरू हो जाएंगे, जबकि बाकी तीन केंद्र अगले एक साल में शुरू होंगे। हॉकी इंडिया और उसके हाई परफार्मेंस निदेशक इन पर नजर रखेंगे और खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने के मौके भी दिये जायेंगे। ये अकादमियां खेलो इंडिया योजना के तहत शुरू की जाएगी। हाई परफार्मेंस हॉकी केंद्र शुरू में इन सात जगहों पर खोले जाएंगे।
  1. साई केंद्र, बेंगलुरु
  2. मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम, दिल्ली
  3. साई सुंदरगढ़, ओडिशा
  4. साई यूडीएमसीसी, भोपाल
  5. साई एनएस एनईसी, इम्फाल
  6. बालेवाड़ी खेल परिसर, पुणे
  7. साई केंद्र, रांची

आसिम रियाज के सपॉर्ट में जॉन सीना, फैन्स बोले- शुक्रिया February 05, 2020 at 10:49PM

नई दिल्लीडब्ल्यूडब्ल्यूई के स्टार रेसलर और हॉलिवुड ऐक्टर ने एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसकी काफी चर्चा हो रही है और इसका सीधा कनेक्शन बिग बॉस (bigg boss) से है। यह तस्वीर है टीवी रियालिटी शो के 13वें सीजन के प्रतियोगी की। रियाज का सपॉर्ट करने पर उनके फैन्स ने जॉन सीना को शुक्रिया कहा है। कुछ ने तो इसके साथ ही रियाज को इंटरनैशनल स्टार भी बताया है। गौरतलब है कि बिग बॉस-13 के फिनाले में कुछ ही दिन बचे हुए हैं। घर में फिलहाल 7 प्रतियोगी सिद्धार्थ शुक्ला, आसिम रियाज, शहनाज गिल, पारस छाबड़ा, माहिरा शर्मा, रश्मी देसाई और आरती सिंह बंद हैं और इन्हीं में से कोई इस रियालिटी शो का विनर चुना जाएगा। सिलेब्रिटीज और फैन्स की मानें तो शो के विनर की दौड़ में सबसे आगे ऐक्टर सिद्धार्थ शुक्ला, आसिम रियाज, शहनाज गिल और पारस छाबड़ा हैं। कश्मीर से संबंध रखने वाले आसिम को शो से पहले उतने मशहूर नहीं थे, जितने अब हैं। इस मॉडल ऐक्टर ने इस रियालिटी शो के माध्यम से अपनी फैन्स फॉलोइंग में जबरदस्त इजाफा किया है। अब जबकि फिनाले वीक करीब है तो शो का रोमांच भी बढ़ गया है। ऐसे मौके पर इंटरनैशनल स्टार जॉन सीना का सपॉर्ट महत्वपूर्ण स्थान रखता है। बता दें कि रेकॉर्ड 16 बार WWE वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना, फिलहाल अपनी फिल्म 'प्लेइंग विद फायर' रिलीज हो चुकी हैं और दर्शकों को उनकी एक्टिंग भी खूब पसंद आ रही है। इसके अलावा वह फास्ट ऐंड फ्यूरियस सीरीज की फिल्म में भी काम कर रहे हैं।

टोक्यो गेम्स में आने वाले मुस्लिमों को नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद ऑन व्हील्स की व्यवस्था February 05, 2020 at 10:23PM

खेल डेस्क. जापान में इस साल 24 जुलाई से 9 अगस्त तक ओलिंपिक गेम्स होंगे। इस दौरान वहां जाने वाले मुस्लिम एथलीट, अधिकारी और समर्थकों को नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद ऑन व्हील्स की व्यवस्था की गई है। गेम्स की शुरुआत से पहले निर्माणाधीन एथलीट के गांव में प्रार्थना कक्ष उपलब्ध होंगे। हालांकि, कुछ स्थानों में यह नहीं भी हो सकता है। जापान की राजधानी मेंहोटल और सार्वजनिक क्षेत्रों में प्रार्थना स्थलों की कमी है। इन्हीं कारणों से मोबाइल मस्जिद की व्यवस्था की गई है। इसमें नमाज पढ़ने के लिए 48 वर्ग मीटर की जगह रहेगी।

मोबाइल मस्जिद के पिछले हिस्से को सेकंडों में चौड़ा किया जा सकता है। इसमें नमाज से पहले हाथ-पैर की सफाई के लिए पानी के नल लगे होंगे। इसे पूरा करने वाली कंपनी यासु प्रोजेक्ट के सीईओ यासुहारु इनुओ को उम्मीद है कि एथलीट और समर्थक समान रूप से ट्रक का उपयोग करेंगे।

‘गैर-भेदभावपूर्ण, शांतिपूर्ण ओलिंपिक और पैरालिंपिक गेम्स को बढ़ावा मिलेगा’
यासुहारु इनुओ ने कहा, ‘"मैं चाहता हूं कि एथलीट्स अपनी पूरी प्रेरणा के साथ प्रतिस्पर्धा करें। इसी वजह से हमने इसे बनाया है। मुझे उम्मीद है कि यह इस बात की जागरूकता लाने में सफल रहेगा कि दुनिया में कई अलग-अलग लोग हैं। इससे गैर-भेदभावपूर्ण, शांतिपूर्ण ओलिंपिक और पैरालिंपिक गेम्स को बढ़ावा मिलेगा। वे सभी धर्म के लोगों की सुविधा के लिए अलग-अलग व्यवस्था करने में लगे हैं।’’

जापान में 2018 तक 105 मस्जिदें थीं
वासेदा यूनिवर्सिटी के अध्ययन के मुताबिक, 2018 के अंत में जापान में 105 मस्जिदें थीं। लेकिन, ये देश के अलग-अलग जगहों में है। इनमें से कई छोटे और टोक्यो से बाहर हैं। इससें दिन में 5 बार नमाज पढ़ने में मुश्किल हो सकती है। इनुओ ने कहा, ‘‘हमने कई एथलीट्स की सुविधाओं के लिए ओलिंपिक समितियों से बात की है। इनमें इंडोनेशिया भी शामिल है।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मोबाइल मस्जिद के पिछले हिस्से को सेकंडों में चौड़ा किया जा सकता है।

इंग्लैंड रवाना हुए गांगुली, इस खास मुद्दे पर करेंगे बात February 05, 2020 at 10:16PM

नई दिल्लीभारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अध्यक्ष इंग्लैंड रवाना हो गए हैं और ऐसा माना जा रहा है कि वह वहां पर चार राष्ट्रों की सीरीज पर चर्चा कर सकते हैं। गांगुली को इंग्लैंड ऐंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के साथ अनौपचारिक बैठक में भाग लेना है, जहां वह ईसीबी के अधिकारियों से बात करेंगे। इस बैठक में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के अधिकारी भी शामिल हो सकते हैं। सूत्रों ने कहा कि चार राष्ट्रों की सीरीज को लेकर इस बात पर भी चर्चा की जाएगी कि यह सीरीज किस तरह शुरू होगी और कैसे यह आईसीसी के फ्यूचर टूर प्रोग्राम में शामिल होगा। गांगुली इसी चीज पर बात करने के लिए इंग्लैंड गए हैं। सूत्रों ने कहा, ‘हां, गांगुली ईडन गार्डंस से बुधवार को इंग्लैंड के लिए रवाना हुए हैं और वह वहां चार राष्ट्रों की सीरीज पर बात करेंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अधिकारी भी इस बैठक में शामिल हो सकते हैं। यह इस बात पर निर्भर करता है कि चीजों की प्रगति कैसे होती है क्योंकि कुछ चीजों को देखने की जरूरत है।’ गांगुली पहले ही इस बात की घोषणा कर चुके हैं कि बीसीसीआई हर साल चार राष्ट्रों की सीरीज आयोजित कराने पर विचार कर रही है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और भारत के अलावा कोई अन्य शीर्ष देश शामिल हो। बीसीसीआई के अधिकारियों ने ईसीबी और सीए के अधिकारियों से इस बारे में बात भी की है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी केविन रॉबटर्स ने इसे लेकर सकारात्मक रुख दिखाया था और कहा था, ‘मुझे लगता है कि सौरभ गांगुली के बीसीसीआई अध्यक्ष बनने के बाद यह एक नया विचार है।’

पोंटिंग-11 और वॉर्न-11 के बीच चैरिटी मैच की तारीख बदलने से शेन वॉर्न हटे, अब मुकाबला मेलबर्न में 10 फरवरी को February 05, 2020 at 09:58PM

खेल डेस्क. ऑस्ट्रेलिया के जंगल में लगी आग से प्रभावितों की मदद के लिए होने वाले चैरिटी क्रिकेट मैच की तारीख और स्थान बदल दिया गया है। 8 फरवरी को सिडनी में होने वाला पोंटिंग-11 और वॉर्न-11 के बीच अब 10 को मेलबर्न में होगा। सिडनी में भारी बारिश की आशंका के चलते यह फैसला लिया गया है। तारीख बदलने से शेन वॉर्न मैच से हट गए हैं। उन्हें 10 फरवरी को पहले से निर्धारित कुछ काम है। उनकी जगह वॉर्न-11 की कप्तानी एडम गिलक्रिस्ट करेंगे।

पोंटिंग-11 के कप्तान रिकी पोंटिंग ही रहेंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने बुधवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी। इस मैच को बुशफायर क्रिकेट बैश नाम दिया गया। पोंटिंग-11 के कोच पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और वॉर्न-11 के वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज कर्टनी वॉल्श हैं।

मैच में लारा, अकरम और हैडन खेलेंगे
यह मैच 10-10 ओवर का होगा। इसमें 5 ओवर का पॉवरप्ले खेला जाएगा। इस मैच में ब्रायन लारा, युवराज सिंह, वसीम अकरम, जस्टिन लेंगर, मैथ्यू हैडन, शेन वॉटसन, एंड्र्यू साइमंड, ब्रैड हेडिन और ब्रैट ली खेलेंगे। वहीं, 8 फरवरी को बिग बैश लीग का फाइनल भी होगा। इसी दिन मेलबर्न के जंक्शन ओवल मैदान पर ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम और भारतीय महिला टीम के बीच टी-20 मैच भी खेला जाएगा।

50 करोड़ जीव-जंतु मारे गए
दक्षिण-पूर्वी ऑस्ट्रेलिया के जंगल में सितंबर 2019 से लगी भीषण आग में 50 करोड़ से ज्यादा जीव-जंतु मारे जा चुके हैं। करीब 23 हजार वर्गमील के इलाके में मौजूद पेड़ जल चुके हैं। 30 लोगों की मौत हो चुकी है। करीब 5 हजार घर जलकर नष्ट हो गए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रिकी पोंटिंग के लिए जनवरी 2014 को ट्रिब्यूट मैच हुआ था। तब भी एडम गिलक्रिस्ट विपक्षी टीम के कप्तान थे।

मांजेरकर ने कहा- राहुल '360 डिग्री' बल्लेबाज, हर तरह के शॉट खेलने के बाद भी क्लासिकल नजर आते हैं February 05, 2020 at 09:50PM

खेल डेस्क. पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर संजय मांजेरकर ने लोकेश राहुल कीहैमिल्टन वनडे में खेली 88 रन की नाबाद पारी की तारीफ की। इस पारी में राहुल ने 49वें ओवर में जेम्स नीशम की गेंद पर स्विच हिट के जरिए छक्का लगाया था। इसी शॉटको देखकर मांजरेकर काफी प्रभावित हुए और उन्होंने राहुल को 'मिस्टर 360' डिग्री बल्लेबाज बताया। उनके मुताबिक, केवल राहुल ही ऐसे बल्लेबाज हैं, जो अलग-अलग तरह के शॉट खेलने के बाद भी क्लासिकल नजर आते हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ हैमिल्टन वनडे में एक बार फिर राहुल बदले हुए बैटिंग ऑर्डर पर खेलने उतरे। लेकिन इसका उनकी बल्लेबाजी पर असर नहीं पड़ा। पांचवें नंबर पर खेलने आए इस बल्लेबाज ने 64 गेंद पर नाबाद 88 रन की पारी खेली। इस दौरान राहुल ने तीन चौके और 6 छक्के लगाए। उनका स्ट्राइक रेट 137.50 का रहा। उनकी पारी की बदौलत ही भारत निर्धारित 50 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 347 रन बना सका।

राहुल ने पिछली 10 पारियों में 5 अर्धशतक जमाए

राहुल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में भी शानदार बल्लेबाजी की थी। बतौर सलामी बल्लेबाजी उन्होंने 5 मैच में दो अर्धशतक की बदौलत 224 रन बनाए। इस दौरान इस बल्लेबाज ने एक बार 40+ स्कोर भी बनाया। वे पिछली10 पारियों(वनडे और टी-20) में पांच बार पचास का आंकड़ा पार कर चुके हैं।

गंभीर ने भी केएल राहुल के बल्लेबाजी क्रम से छेड़छाड़ को गलत बताया

इससे पहले पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर ने लोकेश राहुल के बल्लेबाजी क्रम से छेड़छाड़ को गलत बताया था। उन्होंने अंग्रेजी अखबार के एक कॉलम में यह बात लिखी थी। गंभीर ने कहा था कि मुझे नहीं लगता है कि यह अच्छी सोच है कि उन्हें(राहुल)टॉप ऑर्डर से हटाया जाए। इसके बजाए टीम मैनेजमेंट राहुल और मयंक अग्रवाल से पारी की शुरुआत करा सकती है।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
राहुल ने हैमिल्टन वनडे में अपना 7वां अर्धशतक लगाया। (फाइल)