Friday, February 19, 2021

PSL पर कोरोना का साया:एक खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव, अधिकारी ने भी प्रोटोकॉल तोड़ा; लीग का पहला मैच आज कराची और क्वेटा के बीच February 19, 2021 at 09:03PM

भारत में होगा IPL 2021?:ग्रुप स्टेज के सभी मैच मुंबई के 3 स्टेडियम और नॉकआउट मुकाबले अहमदाबाद में हो सकते हैं February 19, 2021 at 07:52PM

14 साल में पहली बार आईपीएल में नहीं है कोई श्रीलंकाई खिलाड़ी, क्या कुमार संगाकारा की बात मानेगा बोर्ड? February 19, 2021 at 07:04PM

जयपुर इस साल के इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नीलामी में एक हैरानी बात नजर आई। 14 साल के आईपीएल के इतिहास में किसी भी फ्रैंचाइजी ने श्रीलंकाई क्रिकेटरों के लिए बोली नहीं लगाई। राजस्थान रॉयल्स के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट कुमार संगाकारा ( Kumar Sangakkara) ने इसके लिए अपने देश के क्रिकेट बोर्ड को जिम्मेदार ठहाराया है। श्रीलंका के लिए 134 टेस्ट और 404 वनडे इंटरनैशनल खेलने वाले संगाकारा ने लंका क्रिकेट बोर्ड से कहा है कि वह अपने अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर में संतुलन करने की सलाह दी है। बीते साल आईपीएल में लसिथ मलिंगा और इसुरु उदाना, दो ही श्रीलंकाई क्रिकेटर थे। संगाकारा ने कहा, 'मुझे लगता है कि श्रीलंका प्रीमियर लीग और श्रीलंका क्रिकेट में कई शानदार खिलाड़ी हैं। लेकिन मुझे लगता है कि अहम बात यह है कि श्रीलंका क्रिकेट के कार्यक्रम के दौरों के कार्यक्रम को लेकर काफी अनिश्चितता है। ऐसे में यह अंदाजा लगाना मुश्किल होता है कि कोई खिलाड़ी कितने समय तक आईपीएल में रहना या बीच में ही चला जाएगा। इसलिए फ्रैंचाइजी श्रीलंकाई खिलाड़ियों पर दांव लगाने से बचते हैं न कि उनमें क्षमता की कोई कमी है।' संगाकारा ने यह भी कहा कि श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को अपने अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर और आईपीएल जैसे फ्रैंचाइजी लीग में संतुलन बनाने की जरूरत है क्योंकि दोनों से ही खेल को फायदा होता है। उदाहरण के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट ने ने कह दिया है कि वह अनपे खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने से नहीं रोकेगा भले ही इस टी20 लीग की और इंग्लैंड के खिलाफ 2 जून से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज की तारीखों में टकराव हो रहा हो।

डे-नाइट टेस्ट के लिए तैयार टीम इंडिया:कोहली ने ट्रेनिंग में पसीना बहाया, कहा- निरंतरता ही सफलता की कुंजी; उमेश का होगा फिटनेस टेस्ट February 19, 2021 at 06:39PM

आखिरी टेस्ट में ब्रैंडन मैकलम ने बना दिया था इतिहास, अब तक है रेकॉर्ड कायम February 19, 2021 at 06:11PM

नई दिल्ली ब्रैंडन मैकलम। न्यूजीलैंड के इस पूर्व कप्तान को सब कुछ धाकड़ अंदाज में करने की आदत है। वह खास मौकों को खास बनाते हैं। या कहें कि बन जाते हैं। आईपीएल की शुरुआत 2008 में हुई। आईपीएल इतिहास के पहले ही मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 158 रन की धाकड़ पारी खेली और टूर्नमेंट की टोन सेट कर दी। इन्हीं मैकलम ने जब टेस्ट क्रिकेट से विदाई ली तो वह भी इतिहास बनाते हुए। साल 2016 क्राइस्टचर्च, न्यूजीलैंड का मैदान। सामने ऑस्ट्रेलिया की टीम। मैकलम टीम के कप्तान थे और अपना आखिरी टेस्ट मैच खेलने उतरे। लेकिन उन्होंने इस मैच की पहली पारी में टी20 स्टाइल बल्लेबाजी की। महज 54 गेंद पर शतक ठोक दिया। जोश हेजलवुड, जेम्स पैटिनसन, मिशेल मार्श और नाथन लायन के आक्रमण वाली इस कंगारू गेंदबाजी का मैकलम ने दम निकाल दिया। मैदान के हर ओर शॉट लगे। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक के रेकॉर्ड को दो गेंद से तोड़ा। मिसबाह-उल-हक और विवियन रिचर्ड्स ने 56 गेंद पर सैकड़ा बनाने का काम किया था। मैकलम जब क्रीज पर उतरे तो न्यूजीलैंड का स्कोर तीन विकेट पर 32 रन था। पिच से गेंदबाजों को मदद मिल रही थी। बल्लेबाजी आसान नहीं थी। लेकिन उन्होंने दूसरी गेंद पर ही चौका जड़ दिया। इसके बाद लंच से 15 मिनट पहले मिशेल मार्श के ओवर में 21 रन बटोर लिए। मैकलम को अपनी पारी में किस्मत का भी साथ मिला। जब वह 39 के स्कोर पर कैच हो गए लेकिन मार्श का पैर क्रीज से बाहर था। मैकलम ने इस 'अहसान' का बदला खूब चुकाया। और उस ओवर में एक छक्का और चौका जड़ा। मैकलम के शतक की मदद से न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 370 रन बनाए लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने जो बर्न्स और उस्मान ख्वाजा के शतकों की मदद से पहली पारी में 505 रन बनाकर बढ़त हासिल की। न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में 335 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट खोकर 201 रन बनाकर मैच जीत लिया।

भास्कर ओरिजनल:मैदान पर फिर लौटी रौनक; साई सेंटर्स पर ओलिंपिक की तैयारी शुरू February 19, 2021 at 06:11PM

एक शहर में पूरा आईपीएल? दिल्ली कैपिटल्स के मालिक ने दिया इशारा February 19, 2021 at 05:24PM

नई दिल्ली IPL की फ्रैंचाइजी के सह-मालिक की मानें तो के लीग स्टेज के सभी मुकाबले मुंबई में हो सकते हैं। इसके बाद नॉक आउट स्टेज के मैच अहमदाबाद में हो सकते हैं। जिंदल ने कहा, 'जो मैं सुन रहा हूं और देख रहा हूं उस हिसाब से अगर इंग्लैंड दौरे पर आ सकता है। अगर आईएसएल (इंडियन सुपर लीग) पूरा का पूरा गोवा में हो सकता है, अगर विजय हजारे ट्रोफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रोफी हो सकती है। मैं नहीं समझता कि आईपीएल को भारत से बाहर जाना चाहिए।' पार्थ जिंदल ने ईएसपीएक्रिकइंफो से कहा, 'मुझे लगता है कि प्रबंधन इस बारे में विचार कर रहा है कि लीग स्टेज को एक ही शहर में आयोजित करवाया जाए और प्लेऑफ किसी अन्य मैदान पर करवाए जाएं। काफी चर्चा इस बात पर है कि सारे लीग मैच एक ही शहर, मुंबई में करवा लिए जाएं क्योंकि यहां तीन मैदान (वानखेड़े स्टेडियम, ब्रेब्रोन स्टेडियम और डीवाई पाटील स्टेडियम) है। इसके अलावा प्रैक्टिस के लिए भी काफी सुविधाएं मौजूद हैं। और वहीं नॉक आउट मैच अहमदाबाद में करवाए जाएं। यह सब अभी अपुष्ट हैं लेकिन मैं वही कह रहा हूं जो सब सुन रहा हूं।' जिंदल ने यह भी कहा कि अगर लीग स्टेज के सभी मैच मुंबई में होते हैं तो दिल्ली की टीम को भी फायादा होगा। उनकी टीम में कप्तान श्रेयस अयय्र के अलावा अजिंक्य रहाणे और पृथ्वी साव भी मुंबई के रहने वाले हैं। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के मेंटॉर वीवीएस लक्ष्मण ने कहा, 'वैन्यू को लेकर चीजें अभी तय नहीं हैं।' कोलकाता नाइट राइडर्स के चीफ ऐग्जियक्यूटिव वैंकी मैसूर ने लक्ष्मण की बात ही दोहराई। पंजाब किंग्स के हेड कोच अनिल कुंबले ने कहा कि उन्होंने सभी मैदानों और परिस्थितियों को ध्यान में रखकर ही टीम चुनी है।

शूटर मनु भाकर से बदसलूकी:भोपाल आ रही शूटर मनु भाकर के साथ दिल्ली एयरपोर्ट पर बदसलूकी, फ्लाइट में बैठने से रोका February 19, 2021 at 12:30PM

Motera Stadium- हार्दिक पंड्या ने शेयर की मोटेरा स्टेडियम की तस्वीर, लिखा खास मेसेज February 19, 2021 at 04:51PM

अहमदाबाद भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट 24 फरवरी से अहमदाबाद के में खेला जाएगा। इस मैच से पहले ऑलराउंडर ने बैकग्राउंड में इस मैदान पर अपनी तस्वीर पोस्ट की है। पंड्या ने इस स्टेडियम के अनुभव को 'स्वप्निल' लिखा है। बैकग्राउंड में मोटेरा स्टेडियम काफी खूबसूरत नजर आ रहा है। पंड्या ने ट्वीट किया, 'दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में होना किसी सपने जैसा लगता है, एकदम शानदार'। मोटेरा में होने वाला सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच डे-नाइट होगा। भारत और इंग्लैंड दोनों टीमें गुरुवार को चेन्नै पहुंच गईं। सीरीज अभी 1-1 से बराबर है और दोनों टीमें इस मैच में गुलाबी गेंद से एक-दूसरे का सामना करेंगी। सीरीज का चौथा मैच भी इसी मैदान पर खेला जाएगा। बुधवार को बीसीसीआई की चयन समिति ने बताया कि तेज गेंदबाज उमेश यादव फिटनेस टेस्ट के बाद अहमदाबाद में टीम के साथ जुड़ जाएंगे। उमेश यादव को टीम में शार्दुल ठाकुर के स्थान पर शामिल किया गया है। ठाकुर को विजय हजारे ट्रोफी के लिए रिलीज कर दिया गया है। इसके अलावा चयन समिति ने टीम में कोई अन्य बदलाव नहीं किया। सीरीज के बाकी दो टेस्ट मैचों के लिए टीम लगभग वही रही जो पहले दो मैचों के लिए थी।

दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम:1.10 लाख की क्षमता वाला मोटेरा भारत-इंग्लैंड डे नाइट टेस्ट के लिए तैयार; टीमों के लिए 4 ड्रेसिंग रूम February 19, 2021 at 02:39PM

मोटेरा पर बने 5 रिकॉर्ड्स:सचिन ने इसी ग्राउंड पर टेस्ट में पहली डबल सेंचुरी लगाई; गावस्कर ने यहीं पूरे किए थे 10 हजार रन February 19, 2021 at 02:39PM

रजनीकांत का फैन है क्रिकेट का शाहरुख, आईपीएल नीलामी के समय था नर्वस February 19, 2021 at 02:25AM

चेन्नैसिनेमा के ‘किंग खान’ की तरह उनके हमनाम क्रिकेटर शाहरुख खान को भी कामयाबी रातोंरात नहीं मिली बल्कि चेन्नै के वेलाचेरी इलाके में रहने वाले रजनीकांत के इस प्रशंसक ने इसके लिए काफी मेहनत की है। इसका फल उन्हें आईपीएल में पंजाब किंग्स के साथ 5.25 करोड़ रुपये के करार के रूप में मिला। एम शाहरुख खान बचपन से ही क्रिकेट और सिनेमा के दीवाने हैं। चमड़े के व्यापारी उनके पिता मसूद और उनकी मां लुबना ने उनके सपने पूरे करने में काफी मदद की। शाहरुख ने कहा,‘जब नीलामी में मेरा नाम आया तो मैं काफी नर्वस था। मैं खुशी से फूला नहीं समा रहा था। बस में मेरे साथी, खासकर कप्तान दिनेश कार्तिक बहुत खुश थे।’ तमिलनाडु टीम के साथ विजय हजारे ट्रोफी के लिए इन दिनों इंदौर में मौजूद 25 वर्ष के शाहरुख ने कहा,‘मैं टेनिस गेंद से स्कूल में क्रिकेट खेलता था। मैने डॉन बॉस्को और सेंट बेडे से स्कूल की पढाई की।’ इन्हीं स्कूलों से आर अश्विन, दिनेश कार्तिक और के श्रीकांत जैसे क्रिकेटर भी निकले हैं। शाहरुख ने कहा कि आईपीएल करार की चकाचौंध में उनका फोकस नहीं हटा है और उनकी नजरें शनिवार से शुरू हो रही विजय हजारे ट्रोफी पर है। उन्होंने कहा ,‘‘मैं आईपीएल के बारे में अभी नहीं सोचना चाहता क्योंकि उसमें दो महीने का समय है। मेरा फोकस विजय हजारे ट्रोफी पर है।’ तमिलनाडु के ही सी हरि निशांत को 20 लाख रुपये की बेसप्राइज पर चेन्नै सुपर किंग्स ने खरीदा। उन्होंने कहा,‘पहले दौर में नहीं बिकने के बाद मैं निराश था। इसके बाद मैं डिनर करने चला गया जब मेरे पिता ने बताया कि मेरा नाम फिर आया है। इसके बाद मेरे साथियों ने बताया कि सीएसके ने मुझे खरीदा है।’ उन्होंने कहा,‘उस टीम में होना जिसमें ‘थाला’ एम एस धोनी है, यह सपना ही हो सकता है। मुझे इससे बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।’ पढ़ें-

कोहली भी डिप्रेशन का शिकार हो चुके:विराट बोले- 2014 में इंग्लैंड टूर पर नाकाम होने के बाद खुद को दुनिया का सबसे लाचार व्यक्ति समझने लगा था February 19, 2021 at 01:54AM

प्रीति जिंटा ने यूं ही नहीं खर्च किए 26 गुना कीमत, शाहरुख ने बताई अपनी खासियत February 19, 2021 at 01:06AM

नई दिल्लीआईपीएल 2021 के लिए हुई खिलाड़ियों की नीलामी में 5.25 करोड़ रुपये में बिके बल्लेबाज शाहरुख खान का कहना है कि उनमें बड़े शॉट्स मारने की क्षमता है। पंजाब किंग्स ने तमिलनाडु के बल्लेबाज शाहरुख को चेन्नै में हुई नीलामी में अपनी टीम में शामिल किया। शाहरुख का बेस प्राइस 20 लाख रुपये था। 25 वर्षीय शाहरुख जब करीब 14 साल के थे तो उन्हें चेन्नै सुपर किंग्स जूनियर टूर्नमेंट में सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर का अवॉर्ड जीता था। शाहरुख ने कहा, 'मेरी मम्मी की बहन शाहरुख खान की बहुत बड़ी प्रशंसक हैं तो उन्होंने मेरा नाम उनके ऊपर रख दिया।' शाहरुख ने तमिलनाडु के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रोफी में अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने हिमाचल प्रदेश के खिलाफ क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले में 19 गेंदों में नाबाद 40 रन बनाए थे। इसके अलावा शाहरुख ने फाइनल मुकाबले में बड़ौदा के खिलाफ सात गेंदों में नाबाद 18 रन बनाए थे। तमिलनाडु ने यह मुकाबला जीत खिताब जीता था। शाहरुख ने कहा, 'मुझे लगता है कि मेरे अंदर बड़े शॉट्स खेलने की प्राकृतिक क्षमता है। मैं इस पर काम करता हूं और इसमें और सुधार करने की कोशिश करता हूं।' उन्होंने कहा, 'मैंने अंडर-13 वर्ग से खेलना शुरु किया और मुझे लगा कि मैं क्रिकेट में अपना करियर बना सकता हूं। अपने आयु वर्ग में मैंने बहुत रन बनाए इससे मुझे मदद तथा प्रेरणा मिली जिससे मैं अपने खेल को अगले स्तर पर ले जा सकूं।' तमिलनाडु की ओर से पांच प्रथम श्रेणी, 20 वनडे और 31 घरेलू टी20 मैच खेलने वाले शाहरुख ने कहा, 'जब मैं कम उम्र का था तो ऑफ स्पिन गेंदबाजी करता था। लेकिन पिछले कुछ दो वर्षों से मैं तेज गेंदबाजी करने लगा।' तमिलनाडु के सीनियर चयनकर्ता और शाहरुख के करियर के शुरुआती कोच रहे आर वेंकटेश ने बताया कि शाहरुख 10-15 वर्ष की उम्र से ही काफी अच्छे ऑलराउंडर थे। पढ़ें- वेंकटेश ने आईएएनएस से कहा, 'शाहरुख काफी अच्छे ऑलराउंडर थे और काफी कम उम्र से ही गेंद को अच्छे से हिट करते थे। उन्होंने तमिलनाडु के लिए आयु वर्गो के टूर्नमेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है।' उन्होंने कहा, 'सैयद मुश्ताक अली ट्रोफी के इस सत्र में शाहरुख के प्रदर्शन को देखते हुए हमें पता था कि इस आईपीएल में उन्हें अच्छी कीमत पर खरीदा जाएगा। वह लंबे प्रारूप में भी खेल सकते हैं। उनके पास किसी भी हालात में खेलने की क्षमता है।'

वीवो ही होगी IPL 2021 की स्पॉन्सर:टाइटल राइट्स ट्रांसफर करने में विफल रही चीनी कंपनी, उम्मीद के मुताबिक ऑफर नहीं मिला February 19, 2021 at 01:17AM

IPL टाइटल स्पॉन्सरशिप के लिए 440 करोड़ रुपए देती है वीवो,चीन से सीमा विवाद के बाद पिछले साल वीवो को हटा दिया था

अर्जुन तेंडुलकर के मुंबई इंडियंस में चुने जाने पर क्या बोलीं बहन सारा February 19, 2021 at 12:23AM

नई दिल्ली महान क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन तेंडुलकर (Arjun Tendulkar) को गुरुवार को हुई में खरीदा गया। अर्जुन (Arjun) का बेस प्राइस 20 लाख रुपये था और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने इसी कीमत पर उन्हें अपनी टीम में शामिल किया। अर्जुन (Arjun) की बहन सारा (Sara Tendulkar) ने उन्हें इस मौके पर बधाई दी। इसी साल जनवरी में उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रोफी (Sayed Mustaq Ali Trophy) में मुंबई की सीनियर टीम के लिए डेब्यू किया था। 2018 में उन्होंने अपना अंडर-19 डेब्यू किया लेकिन 2020 के अंडर-19 वर्ल्ड कप में उन्हें नहीं चुना गया था। अर्जुन को जब मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने चुना तो सोशल मीडिया पर इस कदम को 'नेपोटिजम' से जोड़ा गया। हालांकि सारा अपने भाई की इस कामयाबी से काफी खुश नजर आईं। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी (Sara Tendulkar Instagram) पर लिखा, 'तुमसे कोई यह उपलब्धि वापस नहीं ले सकता। यह बिलकुल तुम्हारी है।' पढ़ें- अर्जुन पर हालांकि 'नेपोटिजम' का आरोप लग रहा है लेकिन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के हेड कोच महेला जयवर्धने की राय इससे अलग है। जयवर्धने ने अर्जुन को चुने जाने के फैसले का समर्थन किया है। उन्होंने का है कि अर्जुन को सिर्फ उनके स्किल्स के आधार पर ही चुना गया है। पढ़ें- ईएसपीएनक्रिकइंफो ने जयवर्धने के हवाले से कहा, 'हमने सिर्फ और सिर्फ स्किल्स को देखा है। मेरे कहने का मतलब है कि सचिन का बेटा होने पर उनके साथ बहुत बड़ा नाम जुड़ा हुआ है। लेकिन, सौभाग्य से वह एक गेंदबाज हैं, बल्लेबाज नहीं। तो सचिन अगर अर्जुन की तरह गेंदबाजी कर पाते तो वह बहुत फख्र महसूस करते।' पढ़ें- उन्होंने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि यह अर्जुन के लिए सीखने की प्रक्रिया होगी। उन्होंने अभी मुंबई के लिए खेलना शुरू ही किया है। और अब वह फ्रैंचाइजी टीम का हिस्सा हैं। वह सीखेंगे, वह बेहतर होंगे। वह अभी काफी युवा है। वह काफी फोक्स्ड युवा खिलाड़ी हैं।'

IPL ऑक्शन में बने 5 रिकॉर्ड्स:कोहली की RCB ने सबसे ज्यादा 14+ करोड़ रु. वाले खिलाड़ियों को खरीदा; मेरिडिथ सबसे महंगे अनकैप्ड विदेशी खिलाड़ी बने February 19, 2021 at 12:20AM

IPL में चेतेश्वर पुजारा:CSK ने टर्निंग ट्रैक बनवाए तो कप्तान धोनी के लिए ट्रम्प कार्ड साबित हो सकते हैं टीम इंडिया ने नंबर-3 बैट्समैन February 18, 2021 at 11:41PM

IPL: नीलामी में लगी 14 करोड़ की बोली, रिचर्ड्सन बोले- आंखों पर विश्वास नहीं हो रहा था February 18, 2021 at 11:04PM

क्राइस्टचर्चऑस्ट्रेलिया के उदीयमान तेज गेंदबाज (Jhye Richardson) इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन की नीलामी में 14 करोड़ रुपये में बिके। उन्होंने कहा कि जब उन पर इतनी बड़ी बोली लगाई गई, तो वह हैरान हो गए थे और उन्हें विश्वास नहीं हो रहा था कि पंजाब किंग्स ने उन पर इतनी मोटी बोली लगाई है। इस सत्र में बिग बैश लीग में सर्वाधिक विकेट लेने वाले रिचर्ड्सन न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के लिए क्राइस्टचर्च में अपने होटल के रूप में आइसोलेशन पर चेन्नै में गुरुवार को चल रही आईपीएल नीलामी को देख रहे थे। क्रिकेट.कॉम.एयू के अनुसार रिचर्ड्सन ने कहा, ‘मेरा नाम पुकारा गया और एकबारगी तो मुझे ऐसा लगा कि जैसे 20 मिनट तक किसी ने बोली लगाई ही नहीं। तभी किसी ने बोली लगाई जो कि पांच या 10 सेकंड बाद लगा दी गई लेकिन मुझे यह बहुत लंबा समय लगा।’ पढ़ें, उन्होंने कहा, ‘मुझे ऐसा लगा कि जैसे मैंने कल मैच खेला हो। कई तरह की भावनाओं का ज्वार उमड़ रहा था और मैं मानसिक रूप से थका हुआ महसूस कर रहा था।’ रिचर्ड्सन ने कहा कि एकबारगी उन्हें विश्वास नहीं हुआ कि उन पर इतनी बड़ी बोली लगाई गई है। इस युवा गेंदबाज ने कहा, ‘भावनाएं पूरी तरह से हावी थीं। ऐसे में आप भूल जाते हो। आपको विश्वास नहीं होता है। आप दोबारा देखते हो (कि आपको कितने में खरीदा गया है), आप तीसरी बार, चौथी बार देखते हो। उसमें थोड़ा समय लगा और मैं अब भी उस पल में जी रहा हूं।’ उन्होंने कहा, ‘मैं चेतनाशून्य हो गया था। मैं उसे देख रहा था लेकिन ऐसा लग रहा था कि जैसे मैं उसे नहीं देख रहा हूं। सब कुछ होने के बाद मैं वास्तव में बेहद उत्साहित था।’ 24 वर्षीय रिचर्ड्सन ने 2017 में अंतररष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण के बाद दो टेस्ट, 13 वनडे और नौ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। उन्होंने कहा, ‘मेरा लक्ष्य ज्यादा से ज्यादा टेस्ट क्रिकेट खेलना है लेकिन अभी मैं इसमें नहीं खेल रहा हूं, इसलिए जो सामने हो रहा है, वह मेरे लिए अहम है। अभी यह मेरे लिए टी20 क्रिकेट है।’

पंजाब किंग्स ने जे रिचर्ड्स को 14 करोड़ में खरीदा:ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बोले- इतने की उम्मीद नहीं थी, नीलामी के बाद लगा मैंने किसी दीवार पर टक्कर मार दी February 18, 2021 at 10:39PM

IPL 2021: सबसे महंगे खिलाड़ियों की खूबियां और क्या हैं रिस्क फैक्टर February 18, 2021 at 10:36PM

राजस्थान रॉयल्स ने साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर क्रिस-मौरिस को 16.25 करोड़ रुपये देकर खरीदा। वह आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। वहीं कृष्णप्पा गौतम को 9.25 करोड़ रुपये मिले। वह आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे अनकैप्टड खिलाड़ी बने। आईपीएल के इन सबसे महंगे खिलाड़ियों की खूबियां और उन्हें शामिल करने का रिस्क...


आईपीएल 2021 के सबसे महंगे खिलाड़ियों की क्या हैं खूबियां और क्या हैं उनके रिस्क फैक्टर

राजस्थान रॉयल्स ने साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर क्रिस-मौरिस को 16.25 करोड़ रुपये देकर खरीदा। वह आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। वहीं कृष्णप्पा गौतम को 9.25 करोड़ रुपये मिले। वह आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे अनकैप्टड खिलाड़ी बने। आईपीएल के इन सबसे महंगे खिलाड़ियों की खूबियां और उन्हें शामिल करने का रिस्क...



क्रिस मौरिस
क्रिस मौरिस

एक्स फैक्टर-

जोफ्रा आर्चर को गेंदबाजी में सपॉर्ट दे सकते हैं। राजस्थान के पास डेथ ओवर्स में आर्चर के लिए सपॉर्ट की कमी थी और आर्चर इसमें मदद दे सकते हैं। इसके अलावा वह बल्लेबाजी में भी मदद कर सकते हैं।

रिस्क फैक्टर-

चोट लगने का इतिहास रहा है। पिछले आईपीएल से अभी तक कोई प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला है।



काइल जैमिसन
काइल जैमिसन

ऐक्स फैक्टर- 6 फुट 8 इंच लंबा यह कीवी गेंदबाज के पास उछाल और रफ्तार का दम है। वह बल्लेबाजी में भी दम दिखा सकते हैं।

रिस्क फैक्टर-उन्हें न्यूजीलैंड के उनके टेस्ट प्रदर्शन के आधार पर चुना गया है न कि टी20 के प्रदर्शन को देखते हुए।



ग्लेन मैक्सवेल (RCB)
ग्लेन मैक्सवेल (RCB)

एक्स फैक्टर- बैंगलोर को मिडल ऑर्डर में एक आक्रामक बल्लेबाज की जरूरत है। ऐसा बल्लेबाज जो एबी डि विलियर्स और विराट कोहली को सपॉर्ट कर सके। वह ऑफ स्पिनर के रूप में भी मददगार हो सकते हैं।

रिस्क फैक्टर- बीते आईपीएल में वह खराब फॉर्म में थे। वह बीते साल पंजाब के लिए अपने सीजन में एक भी छक्का नहीं लगा पाए



जे. रिचर्डसन (पंजाब किंग्स)
जे. रिचर्डसन (पंजाब किंग्स)

कीमत- 14 करोड़ (बेस प्राइस- 1.5 करोड़)

एक्स फैक्टर-हाल ही में खत्म हुए बीबीएल में उन्होंने सबसे ज्यादा विकेट लिए। पावरप्ले और स्लॉग ओवर्स में भी अच्छी गेंदबाजी कर सकते हैं। रिस्क फैक्टर- भारतीय परिस्थितियों की ज्यादा जानकारी नहीं।



कृष्णप्पा गौतम (चेन्नै सुपर किंग्स)
कृष्णप्पा गौतम (चेन्नै सुपर किंग्स)

कीमत- 9.25 करोड़

बेस प्राइस- 20 लाख

एक्स फैक्टर-बेस प्राइस के मुकाबले कीमत हासिल करने के अनुपात में सबसे ज्यादा कमाने वाले खिलाड़ी। हरभजन सिंह के जाने के बाद उनकी जगह आने वाले ऑफ स्पिनर। लोअर ऑर्डर में बल्ले से भी कर सकते हैं दमदार प्रदर्शन।

रिस्क फैक्टर- अधिक कीमत कहीं उन पर अच्छे प्रदर्शन का दबाव न डाल दे। उन्होंने पंजाब के लिए पिछले सीजन में सिर्फ दो मैच खेले।



डिप्रेशन में थे विराट, बोले- लोगों के साथ भी अकेला महसूस करता था February 18, 2021 at 10:07PM

नई दिल्लीदुनिया के दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार टीम इंडिया के कैप्टन (Virat Kohli) भी एक वक्त डिप्रेशन से जूझ रहे थे। विराट ने बताया कि साल 2014 में जब इंग्लैंड दौरे पर उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा और लगातार असफल हो रहे थे तो उन्हें लगने लगा था कि वह दुनिया में अकेले हैं। इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी मार्क निकोल्स के साथ बातचीत में विराट ने माना कि वह उस दौरे के दौरान अपने करियर के मुश्किल दौर से गुजरे थे। कोहली से जब पूछा गया कि वह कभी डिप्रेशन में रहे, उन्होंने कहा, ‘हां, मेरे साथ ऐसा हुआ था। यह सोचकर अच्छा नहीं लगता था कि आप रन नहीं बना पा रहे हो और मुझे लगता है कि सभी बल्लेबाजों को किसी दौर में ऐसा महसूस होता है कि आपका किसी चीज पर कतई नियंत्रण नहीं है।’ पढ़ें, कोहली के लिए 2014 का इंग्लैंड दौरा निराशाजनक रहा था। उन्होंने पांच टेस्ट मैचों की 10 पारियों में 13.50 की औसत से रन बनाए थे। उनके स्कोर 1, 8, 25, 0, 39, 28, 0,7, 6 और 20 रन थे। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया दौर में उन्होंने 692 रन बनाकर शानदार वापसी की थी। उन्होंने इंग्लैंड दौरे के बारे में कहा, ‘आपको पता नहीं होता है कि इससे कैसे पार पाना है। यह वह दौर था जबकि मैं चीजों को बदलने के लिए कुछ नहीं कर सकता था। मुझे ऐसा महसूस होता था कि जैसे कि मैं दुनिया में अकेला इंसान हूं।’ 32 साल के कोहली ने याद किया कि उनकी जिंदगी में उनका साथ देने वाले लोग थे लेकिन वह तब भी अकेला महसूस कर रहे थे। उन्होंने कहा कि तब उन्हें पेशेवर मदद की जरूरत थी। उन्होंने कहा, ‘निजी तौर पर मेरे लिए वह नया था कि आप बड़े समूह का हिस्सा होने के बावजूद अकेला महसूस करते हो। मैं यह नहीं कहूंगा कि मेरे साथ बात करने के लिए कोई नहीं था लेकिन बात करने को कोई पेशेवर नहीं था जो समझ सके कि मैं किस दौर से गुजर रहा हूं। मुझे लगता है कि यह बहुत बड़ा कारक होता है। मैं इसे बदलते हुए देखना चाहता हूं।’ इंटरनैशनल करियर में अब तक 70 शतक लगा चुके भारतीय कप्तान का मानना है कि मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दे को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है क्योंकि इससे किसी खिलाड़ी का करियर बर्बाद हो सकता है। कोहली ने कहा, ‘ऐसा व्यक्ति होना चाहिए जिसके पास किसी भी समय जाकर आप यह कह सको कि सुनो मैं ऐसा महसूस कर रहा हूं। मुझे नींद नहीं आ रही है। मैं सुबह उठना नहीं चाहता हूं। मुझे खुद पर भरोसा नहीं है। मैं क्या करूं।’ उन्होंने कहा, ‘कई लोग लंबे समय तक ऐसा महसूस करते हैं। इसमें महीनों लग जाते हैं। ऐसा पूरे क्रिकेट सत्र में बने रह सकता है। लोग इससे उबर नहीं पाते हैं। मैं पूरी ईमानदारी के साथ पेशेवर मदद की जरूरत महसूस करता हूं।’ कोहली इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए फिलहाल अहमदाबाद में हैं। दोनों टीमों ने अभी तक 1-1 मैच जीता है। तीसरा टेस्ट मैच 24 फरवरी से खेला जाएगा।

एलिस मर्टन्स और सबालेंका बनीं ऑस्ट्रेलियन ओपन महिला युगल चैंपियन February 18, 2021 at 10:38PM

मेलबर्नबेल्जियम की एलिस मर्टन्स और बेलारूस की आर्यना सबालेंका की जोड़ी ने शुक्रवार को सीधे सेटों में जीत दर्ज करके टेनिस टूर्नमेंट का महिला युगल खिताब अपने नाम कर लिया। मर्टन्स और सबालेंका की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने मेलबर्न में खेले गए इस ग्रैंडस्लैम फाइनल में चेक गणराज्य की बारबोरा क्रैजिसिकोवा और कैटरीना सिनियाकोवा को 6-2, 6-3 से हराया। इस जोड़ी ने टीम के रूप में अपना दूसरा ग्रैंडस्लैम खिताब हासिल किया। उन्होंने 2019 में यूएस ओपन का खिताब भी जीता था। सबालेंका और मर्टन्स ने आखिरी गेम में तीन चैंपियनशिप पॉइंट गंवाए। सबालेंका ने ऐस जमाकर चौथा चैंपियनशिप पॉइंट हासिल किया जिसके बाद सिनियाकोवा का बैकहैंड बाहर चला गया। क्रैजिसिकोवा और सिनियाकोवा ने 2018 में विंबलडन और फ्रेंच ओपन के युगल खिताब जीते थे। क्रैजिसिकोवा ने मिश्रित युगल के फाइनल में भी जगह बनाई है। इस बीच अमेरिका के राजीव राम और ब्रिटेन के जो सैलिसबरी ने स्कॉटलैंड के जेमी मर्रे और ब्राजील के ब्रूनो सोरेस को 6-4, 7-6 (2) से हराकर पुरुष युगल के फाइनल में जगह बनायी। पिछली बार के चैंपियन राम और सैलिसबरी फाइनल में क्रोएशिया के इवान डोडिग और स्लोवाकिया के फिलिप पोलासेक से भिड़ेंगे।

IPL में चेन्नई सबसे उम्रदराज टीम:राजस्थान टीम सबसे युवा; कप्तानों में धोनी की उम्र सबसे ज्यादा 39 साल, श्रेयस यंगेस्ट कैप्टन February 18, 2021 at 09:58PM

IPL 2021 की नीलामी से पहले श्रीसंत ने प्रीति जिंटा को दी थी यह सलाह February 18, 2021 at 09:34PM

नई दिल्ली केरल के तेज गेंदबाज एस. श्रीसंत ने अब भी आईपीएल 2021 में खेलने की उम्मीद नहीं छोड़ी है। इंडियन प्रीमियर लीग ही वह टूर्नमेंट था जिसमें 2013 के स्पॉट-फिक्सिंग कांड ने उनका करियर पटरी से उतार दिया था। इसी के बाद बीसीसीआई ने उन पर लाइफ टाइम बैन लगा दिया था। साल 2019 हालांकि उनके लिए बड़ी राहत लेकर आया। 2019 में इस बैन को अदालत ने घटाकर सात साल का कर दिया और आखिरकार श्रीसंत पिछले महीने प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में लौट आए। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज को केरल की टीम ने सैयद मुश्ताक अली ट्रोफी के लिए अपनी टीम में शामिल किया। इसके बाद उन्होंने आईपीएल में 75 लाख के बेस प्राइस में अपना नाम दर्ज करवाया। हालांकि, 18 फरवरी को हुई अंतिम बोली के लिए वह खिलाड़ियों की लिस्ट में जगह नहीं बना पाए। श्रीसंत ने हालांकि अब भी उम्मीद नहीं छोड़ी है। उन्हें लगता है कि वह आईपीएल 2021 में अब भी खेल सकते हैं। पहले भी टीमों को टूर्नमेंट के बीच में ही खिलाड़ियों को चुनना पड़ा है और श्रीसंत को उम्मीद है कि ऐसा ही कुछ उनके साथ भी हो सकता है। गुरुवार को उन्होंने इसका इशारा भी दिया। उन्होंने पंजाब किंग्स की सह-मालकिन प्रीति जिंटा की तस्वीर पर कॉमेंट कर अपने इरादे जाहिर किए। उन्होंने प्रीति से उन्हें चुनने की सलाह दी। इसकी शुरुआत प्रीति जिंटा की उस इंस्टाग्राम तस्वीर से हुई जिसमें उन्होंने फैंस से पूछा था कि वे इस साल पंजाब की टीम में किन खिलाड़ियों को देखना चाहेंगे। जिंटा की यह पोस्ट आईपीएल 2021 के लिए नीलामी शुरू होने से कुछ समय पहले आई। प्रीति ने चेन्नै पहुंचने के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट डालते हुए यह सवाल पूछा था। प्रीति ने लिखा था, 'आईपीएल ऑक्शन के लिए चेन्नै पहुंची हूं। मैं यह जानने के लिए बहुत उत्साहित हूं कि इस साल आप पंजाब किंग्स की जर्सी में कन खिलाड़ियों को देखना चाहेंगे? मुझे बताइएगा दोस्तो- मैं सब सुनूंगी' ???????????? #PBKS #SaddaPunjab #iplauction #iplauction2021 #Ting”. श्रीसंत ने प्रीति जिंटा की इस पोस्ट पर फौरन कॉमेंट किया। उन्होंने इस पोस्ट पर एक के बाद एक कॉमेंट किया। पहले कॉमेंट में उन्होंने पंजाब किंग्स के लिए उन्हें चुनने की सलाह दी। अगले कॉमेंट में उन्होंने जिंटा को बताया कि इसके लिए उन्हें कोई कीमत भी नहीं देनी पड़ेगी क्योंकि वह आईपीएल नीलामी का हिस्सा नहीं थे। इसके बाद उन्होंने प्रीति को इवेंट के लिए शुभकामनाएं दीं। तेज गेंदबाज ने लिखा, 'श्रीसंत।' उन्होंने आगे लिखा, 'चूंकि मैं नीलामी का हिस्सा नहीं था लेकिन इसलिए तुम्हें मेरे लिए कीमत भी नहीं चुकानी होगी... शायद आप अब भी मुझे चुन सकती हैं... ऑल द बेस्ट, मौज करिए... ईश्वर हम सब पर कृपा बनाए रखे।' श्रीसंत ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2008 में पंजाब किंग्स (तब किंग्स इलेवन पंजाब) के साथ ही की थी। वह 2010 तक इसी टीम के साथ रहे। पहले सीजन में उन्होंने 18 विकेट लिए थे और वह सोहेल तनवीर के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।

... जब भारत-पाक मैच में सचिन हुए रन आउट, स्टेडियम में मच गया था बवाल February 18, 2021 at 09:04PM

नई दिल्लीसाल 1999, तारीख 19 फरवरी, जगह- कोलकाता का ईडन गार्डन्स स्टेडियम। भारत और पाकिस्तान के बीच एशियन टेस्ट चैंपियनशिप का पहला मैच 16 फरवरी से शुरू हुआ, जिसके चौथे दिन का खेल 19 फरवरी 1999 को खेला गया लेकिन यह तारीख कई भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बुरे ख्वाब की तरह थी। एशियन टेस्ट चैंपियनशिप के इस पहले मुकाबले मे पाकिस्तान ने पहली पारी में 185 रन बनाए। विकेटकीपर मोईन खान ने 70 रन की पारी खेली लेकिन जवागल श्रीनाथ के 'पंच' ने कमाल किया। फिर भारत ने पहली पारी में सदागोपालन रमेश (79) के दम पर 223 रन बनाए। देखें, इसके बाद सईद अनवर (188) ने शानदार प्रदर्शन किया और पाकिस्तान को दूसरी पारी में 300 के पार पहुंचाने में मदद की। पाकिस्तान ने दूसरी पारी में 316 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 279 रन का टारगेट मिला। श्रीनाथ ने दूसरी पारी में 8 विकेट झटके। ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम यह लक्ष्य हासिल कर लेगी लेकिन चौथे दिन जो हुआ, उससे हालात बिगड़ गए। भारतीय टीम के दिग्गज रन आउट हो गए थे, वो भी 9 रन बनाकर। इसके बाद तो स्टेडियम में बैठे फैंस बेकाबू हो गए। इतना कि पुलिस को बुलाना पड़ा। लाठियां तक चल गईं। सचिन ने वसीम अकरम के पारी के 43वें ओवर की तीसरी गेंद को डीप-मिडविकेट की तरफ खेला और दौड़ पड़े। सचिन ने आसानी से 2 रन पूरे किए। फिर सब्स्टीट्यूट नदीम खान ने गेंद थ्रो की और ऐसा लग रहा था कि सचिन आसानी से अपना तीसरा रन पूरा करने वाले थे। फिर शोएब अख्तर थ्रो पकड़ने के लिए स्टंप के पास आए। अख्तर क्रीज के पास पीछे हट रहे थे और सचिन भी तीसरा रन पूरा करने के लिए दौड़ रहे थे लेकिन नदीम का थ्रो सीधे स्टंप पर लगा। इसी दौरान अख्तर की पीठ से सचिन टकराए। वसीम अकरम के साथ अन्य खिलाड़ी अंपायर की तरफ देखते हुए अपील करने लगे। थर्ड अंपायर केटी फ्रांसिस ने सचिन को रन आउट दे दिया और भारत का तीसरा विकेट गिर गया। स्टेडियम में बवाल हो गया, शोर इतना कि आसपास की आवाज भी गायब थी। लोग चिल्ला रहे थे- ‘शोएब अख्तर चीटर’ , मैदान पर बोतल फेंक रहे थे। इसी बीच स्क्रीन पर लिखना पड़ा- प्लीज ईडन की परंपरा को बरकरार रखिए (CALCUTTA LOVES CRICKET. PLEASE MAINTAIN EDENS TRADITION) अंपायर्स ने समय से पहले ही ‘टी-ब्रेक’ घोषित किया। हालांकि दर्शकों का गुस्सा कम होने का नाम नहीं ले रहे था, मैदान में फल और बोतलें लगातार फेंके जा रहे थे। फिर सचिन को खुद मैदान में उतरना पड़ा, लोगों को शांत कराने के लिए। उनके साथ जगमोहन डालमिया और पुलिसकर्मी भी थे। थोड़ी देर बाद मैच फिर शुरू हुआ, कुछ लोगों के हाथ में ‘सॉरी’ की तख्तियां भी नजर आईं। इस मैच को पाकिस्तान ने पांचवें दिन 46 रन से जीता। मैन ऑफ द मैच सईद अनवर को मिला।

Australian Open : जोकोविच 9वीं बार फाइनल में, सेरेना का सफर समाप्त February 18, 2021 at 09:28PM

मेलबर्न दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी (Novak Djokovic) ने सीधे सेटों में जीत दर्ज करते हुए नौवीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में जगह बनाई। अमेरिकी स्टार सेमीफाइनल से आगे नहीं बढ़ पाईं जिससे उनका 24वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीतकर रेकॉर्ड बराबर करने का इंतजार भी बढ़ गया। महिला वर्ग में नाओमी ओसाका और जेनिफर ब्रॉडी फाइनल में जगह बनाने में सफल रहीं जो शनिवार को खेला जाएगा। जोकोविच ने सेमीफाइनल में क्वॉलिफायर और दुनिया में 114वें नंबर के असलान करात्सेव को 6-3, 6-4, 6-4 से पराजित किया। रविवार को होने वाले फाइनल में उनका मुकाबला दानिल मेदवेदेव और स्टेफनोस सिटसिपास के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। पढ़ें, जोकोविच अभी तक ऑस्ट्रेलियन ओपन में कभी सेमीफाइनल में नहीं हारे। यही नहीं वह अब तक जब भी यहां फाइनल में पहुंचे हैं तब उन्होंने खिताब जीता है। रूसी क्वॉलिफायर कारेत्सेव अपने पहले ग्रैंडस्लैम में ही सेमीफाइनल में पहुंचने वाले पहले खिलाड़ी थे लेकिन जोकोविच के सामने उनकी एक नहीं चली। सेरेना पिछले चार वर्षों से मारग्रेट कोर्ट के 24 ग्रैंडस्लैम खिताब की बराबरी करने की कवायद में लगी हैं। वह कई बार इसके करीब पहुंची लेकिन आखिरी क्षणों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। उन्होंने अपना आखिरी ग्रैंडस्लैम खिताब 2017 में मेलबर्न पार्क पर ही जीता था। ओसाका ने महिला एकल के पहले सेमीफाइनल में 39 वर्षीय सेरेना को 6-3, 6-4 से हराया। इससे पहले 2018 में यूएस ओपन के फाइनल में सेरेना को हराने वाली ओसाका चौथी बार किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नमेंट के खिताबी मुकाबले में पहुंची हैं। इससे उन्होंने अपने विजय अभियान को 20 मैचों तक भी पहुंचा दिया है। जापान की तीसरी वरीयता प्राप्त ओसाका ने पिछले साल भी यूएस ओपन का खिताब जीता था जबकि 2019 में वह ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन बनी थीं। मुकाबले में ओसाका की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उन्होंने गलतियां कीं जिससे सेरेना पहले सेट में 2-0 से आगे हो गईं। ओसाका के एक और डबल फॉल्ट से सेरेना के पास ब्रेक पॉइंट लेकर 3-0 की बढ़त बनाने का मौका था लेकिन वह चूक गईं । इसके बाद जापानी खिलाड़ी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। 23 साल की ओसाका ने मैच के बाद 39 वर्षीय सेरेना के बारे में कहा, ‘मुझे नहीं पता कि आज कोई बच्चा यहां है लेकिन मैं तब बहुत छोटी थी, जब मैंने उन्हें खेलते हुए देखा। अब उनके खिलाफ खेलना मेरे लिए सपने जैसा है।’ ब्रॉडी और मुचोवा के बीच मुकाबला बराबरी का रहा। आखिरी और निर्णायक सेट में ब्रॉडी ने तीन ब्रेक पॉइंट बचाने के बाद पांचवें मैच पॉइंट पर जीत दर्ज की। क्वॉर्टर फाइनल में विश्व की नंबर-1 खिलाड़ी एश्ले बार्टी को उलटफेर का शिकार बनाने वालीं मुचोवा ने पहला सेट गंवाने के बाद अच्छी वापसी की थी। जापानी स्टार ओसाका शनिवार को होने वाले फाइनल में अमेरिका की 22वीं वरीय ब्रॉडी से भिड़ेंगी जिन्होंने चेक गणराज्य की 25वीं वरीय कारोलिना मुचोवा को तीन सेट तक चले कड़े मुकाबले में 6-4, 3-6, 6-4 से पराजित किया। ब्रॉडी पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नमेंट के फाइनल में पहुंची हैं। ओसाका ने उन्हें पिछले साल यूएस ओपन के सेमीफाइनल में हराया था। रॉड लेवर एरेना में गुरुवार को दर्शकों की वापसी हुई। उन्हें कोविड-19 लॉकडाउन के कारण पांच दिन तक स्टेडियम में आने से रोका गया था। सेरेना और ओसाका का मैच देखने के लिए 7000 लोगों को अनुमति दी गई जो स्टेडियम की क्षमता के आधा है। इस हार्डकोर्ट टूर्नमेंट में यह सबसे गर्म दिनों में से एक था। तापमान 30 डिग्री पर पहुंच गया था।