Monday, November 9, 2020

India Tour of Australia: ऐडिलेड टेस्ट में होंगे 50 फीसदी दर्शक November 09, 2020 at 08:57PM

सिडनीक्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) ने मंगलवार को घोषणा की कि भारत के खिलाफ 17 दिसंबर से एडिलेड ओवल पर होने वाले पहले दिन-रात के टेस्ट (India vs Australia Day-Night Test) में 27000 दर्शक होंगे जो स्टेडियम की क्षमता का 50 फीसदी है। कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के बीच क्रिकेट मैच जैव सुरक्षित माहौल (Bio-Bubble) में दर्शकों के बिना खेले जा रहे हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच सीरीज में हालांकि दर्शक होंगे। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में तीन वनडे, तीन टी20 और चार टेस्ट खेलेगी। दौरे की शुरुआत 27 नवंबर को सिडनी में पहले वनडे से होगी। टेस्ट सीरीज 17 दिसंबर से एडिलेड में खेली जाएगी। क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू के अनुसार, ‘एडिलेड ओवल पर दर्शक क्षमता के 50 प्रतिशत टिकट बेचे जाएंगे यानी हर दिन के लिए 27000 टिकट उपलब्ध होंगे।’ भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) सिर्फ एडिलेड टेस्ट ही खेलेंगे। इसके बाद वह लौट आएंगे क्योंकि जनवरी में उनके घर नन्हा मेहमान आने वाला है । बॉक्सिंग डे टेस्ट 26 से 30 नवंबर तक मेलबर्न में खेला जाएगा जिसमें कुल क्षमता के 25 प्रतिशत टिकट ही बेचे जाएंगे। वहीं ब्रिसबेन में चौथे टेस्ट में 75 प्रतिशत यानी 30000 टिकट बेचे जाएंगे। दूसरा टेस्ट सिडनी में होगा जहां भी 50 प्रतिशत यानी 23000 तक ही टिकट बेचे जा सकेंगे।
तारीख मैच मैदान भारतीय समयानुसार
27 नवंबर, 2020 ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, पहला वनडे इंटरनैशनल सिडनी क्रिकेट ग्राउंड सुबह 9:10 बजे
29 नवंबर, 2020 ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, दूसरा वनडे इंटरनैशनल सिडनी क्रिकेट ग्राउंड सुबह 9:10 बजे
2 दिसंबर, 2020 ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, तीसरा वनडे इंटरनैशनल मानकुआ ओवल, कैनबरा सुबह 9:10 बजे
4 दिसंबर, 2020 ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, पहला टी20 इंटरनैशनल मानकुआ ओवल, कैनबरा दोपहर 1:40 बजे
6 दिसंबर, 2020 ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, दूसरा टी20 इंटरनैशनल सिडनी क्रिकेट ग्राउंड दोपहर 1:40 बजे
8 दिसंबर, 2020 ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, तीसरा टी20 इंटरनैशनल सिडनी क्रिकेट ग्राउंड दोपहर 1:40 बजे
6-8 दिसंबर प्रैक्टिस मैच ड्रमोनी ओवल, सिडनी सुबह 5:00 बजे
11-13 दिसंबर प्रैक्टिस मैच (दिन/रात्र) सिडनी क्रिकेट ग्राउंड सुबह 9:30 बजे
17-21 दिसंबर (डे-नाइट टेस्ट) ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, पहला टेस्ट मैच एडिलेड ओवल सुबह 9:30 बजे
26-30 दिसंबर ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, दूसरा टेस्ट मैच, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड सुबह 5:00 बजे
7 जनवरी-11 जनवरी ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, तीसरा टेस्ट मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड सुबह 5:00 बजे
15 जनवरी-19 जनवरी ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, चौथा टेस्ट मैच गाबा, ब्रिसबेन सुबह 5:30 बजे

सीरीज के पहले टेस्ट में 27000 और बॉक्सिंग टेस्ट में 25000 दर्शकों को अनुमति November 09, 2020 at 08:11PM

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट में 27000 दर्शक मैच रोजाना देख सकेंगे। पहला टेस्ट एडिलेड में 17 से 21 दिसंबर तक खेला जाना है। ये डे नाइट होगा। ऑस्ट्रेलिया सरकार ने इस स्टेडियम में 50 प्रतिशत दर्शकों को देखने की अनुमति दी गई है। इस स्टेडियम में 54000 दर्शक एक साथ मैच देख सकते हैं।

कोरोना की वजह से हुए लॉकडाउन के बाद टीम इंडिया का पहला अंतरराष्ट्रीय दौरा है। कोरोना के बीच इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह पहला अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच भी है। ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में चार डे नाइट टेस्ट मैच खेले हैं। सभी में उसे हार का सामना करना पड़ा है। न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने यहां पर डे नाइट टेस्ट खेला है। वहीं टीम इंडिया ने अब तक केवल एक डे नाइट टेस्ट मैच बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में खेली है। टीम इंडिया को इसमें जीत मिली है।

चार टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले टीम इंडिया को तीन वनडे और तीन टी-20 मैच भी खेलना है। पहला वनडे मैच 27 नवंबर को सिडनी में है। जबकि दूसरा वनडे सिडनी में ही 29 नंवबर और तीसरा वनडे 2 दिसंबर को कैनबरा में है। जबकि पहला टी-20 मैच 4 दिसंबर को कैनबरा में, दूसरा 6 को और तीसरा 8 दिसंबर को सिडनी में खेला जाना है।

बॉक्सिंग डे टेस्ट में 25,000 फैन्स को इंट्री

क्रिसमस के बाद पहले हफ्ते में बॉक्सिंग डे टेस्ट शुरू होगा। इसमें 25,000 फैन्स रोज मैच देख सकते हैं। इस स्टेडियम की दर्शक क्षमता एक लाख है। फैन्स की सुरक्षित एंट्री को लेकर विक्टोरियन गवर्नमेंट और मेलबोर्न क्रिकेट क्लब मिलकर कोविड सुरक्षा प्लान तैयार करेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन-वनडे, इतने ही टी-20 और चार टेस्ट मैच खेलना है। पहला वनडे मैच 27 नवंबर को सिडनी में है।

फाइनल से पहले पॉन्टिंग ने मुंबई को चेताया, कहा हमारा बेस्ट आना बाकी November 09, 2020 at 07:23PM

दुबई दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के मुख्य कोच (Ricky Ponting) ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को चेतावनी दी कि मंगलवार को होने वाले फाइनल में उनकी टीम को हल्के में नहीं लें क्योंकि उसका सर्वश्रेष्ठ आना अभी बाकी है। चार बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ फाइनल में मनोवैज्ञानिक बढ़त होगी जो पहली बार फाइनल खेलेगी। इसके अलावा मुंबई (Mumbai) की टीम ने सत्र के दौरान पिछली तीन भिड़ंत में जीत हासिल की है। पॉन्टिंग (Ponting) ने सोमवार को कहा, ‘अब पीछे के प्रदर्शन को देखते हुए हम खुश हैं, यह अच्छा सत्र रहा लेकिन हम यहां आईपीएल (IPL) जीतने के लिए हैं और हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे।’ उन्होंने कहा, ‘हमने अच्छी शुरुआत की लेकिन हम अंत की ओर थोड़े असफल रहे। पर खिलाड़ियों ने तीन में से दो बहुत अच्छे मैच खेले और उम्मीद है कि हम फाइनल में अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखा सकते हैं।’ पॉन्टिंग (Ricky Ponting) ने कहा, ‘यह मायने नहीं रखता कि हमने मैच गंवा दिए। प्रत्येक टीम ने कुछ मैच जीते, कुछ गंवाए लेकिन हमारी सारी हार ग्रुप में मिली और लय को बदलना काफी मुश्किल था लेकिन खिलाड़ियों ने कर दिखाया और हम अब फाइनल में हैं और मुझे लगता है कि हमारा सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट आना बाकी है।’

रियाज दिल्ली के वेलोड्रोम में करेंगे ट्रेनिंग, राष्ट्रपति ने गिफ्ट की थी साइकल November 09, 2020 at 07:11PM

नई दिल्लीआनंद विहार के एक ढाबे में बर्तन धोने को मजबूर रहे साइक्लिस्ट बहुत जल्द दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनैशनल स्टेडियम में ट्रेनिंग करते नजर आएंगे। उन्हें स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया का सपॉर्ट मिला है और वह दिवाली के बाद अपनी ट्रेनिंग शुरू करेंगे। केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने यह जानकारी सोमवार को ट्विटर पर दी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'यह जानकारी देते हुए बेहद खुशी है कि रियाज बहुत जल्द साई के जरिए ट्रेनिंग करेंगे। राष्ट्रपति ने इस युवा को ईद पर स्पोर्ट्स साइकल गिफ्ट कर हौसला बढ़ाया था और वह दिवाली के बाद दिल्ली के आईजी स्टेडियम के वेलोड्रोम में ट्रेनिंग करेंगे।' रियाज को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने ईद से पहले एक स्पोर्ट्स साइकल गिफ्ट की थी। साई की साइक्लिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (सीएफआई) अकैडमी में रियाज का दाखिला हो चुका है। रियाज ने काफी संघर्षों का सामना किया जिनके पास एक समय साइकल तक नहीं थी। कभी एक ढाबे में बर्तन साफ करने को मजबूर हुए रियाज ने दूसरों की साइकल उधार लेकर राज्य स्तर पर रजत पदक तक जीता। हर महीने मिलेंगे 10 हजार रुपयेरियाज का सीएफआई अकैडमी में दाखिला हो गया है और अब वह भविष्य में सीएफआई की ओर से अभ्यास करेंगे। उन्होंने कहा कि साइक्लिंग प्रैक्टिस के लिए रियाज को अब बर्तन साफ करने की जरूरत नहीं है। उन्हें साई की ओर से हर महीने दस हजार रुपये जेब खर्च मिलेगा और आवश्यक बुनियादी सुविधाएं भी दी जाएंगी।

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित ने कहा -हमारा मनोबल ऊपर; दिल्ली के कोच पोटिंग बोले- दिल्ली को हल्के में न लें November 09, 2020 at 06:36PM

IPL-13 का फाइनल आज मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाना है । लेकिन मैच से पहले दोनों टीमों ने एक-दूसरे पर प्रेशर बनाने की कोशिश की है। मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि मुंबई चार बार की चैम्पियन है और टीम को मानसिक बढ़त हासिल है। वहीं पहली बार फाइनल में पहुंचने वाली दिल्ली कैपिटल्स के चीफ कोच रिकी पोटिंग ने मुंबई इंडियंस को चेताया है कि फाइनल में दिल्ली को हल्के में लेने की भूल न करें। क्योंकि दिल्ली का सर्वश्रेष्ठ आना अभी बाकी है।

रोहित शर्मा ने कहा-”दिल्ली के खिलाफ हमें साइकोलाॅजिकल एडवांटेज है। लेकिन हम बीती चीजों के बारे में ज्यादा नहीं सोच रहे हैं।’

पोटिंग ने क्या कहा

वहीं दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोटिंग ने कहा” यह सीजन हमारे लिए बेहतर रहा है। हम खुश है। हम लोग खिताब जीतेंगे। अभी हमें अपना बेस्ट देना बाकी है। हमने सीजन की शुरुआत अच्छी की, लेकिन बीच में हमारे फेवर में नहीं रहा। लेकिन बाद में टीम ने बेहतर खेलकर सब मैनेज कर लिया। हमने आखिरी के तीन मैचों में से दौ मैचों में काफी अच्छा खेला। मुझे उम्मीद है कि फाइनल में भी टीम अपना बेस्ट देगी। हार हमारे लिए ज्यादा मायने नहीं है। क्योंकि दो टीमों में से एक जीतेगी और एक हारेगी। फाइनल में हमारा पहुंचना मुश्किल दिख रहा था। लेकिन हमारे खिलाड़ियों ने बेहतर खेलकर फाइनल में जगह बनाई।”

मुंबई ने दिल्ली के खिलाफ तीनों मैच जीते

इस सीजन में मुंबई इंडियंस और दिल्ली के बीच तीन मैच हुए हैं। तीनों मैच में जीत मिली है। पहले लेग में मुंबई ने दिल्ली को 5 विकेट से हरया। उसके बाद दूसरे लेग में 9 विकेट से हराया और पहले क्वालिफायर में 57 रन से हराया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मंबई इंडियंस चार बार की चैम्पियन है। कप्तान रोहित शर्मा का मानना है कि फाइनल में उसे मानसिक रूप बढ़त प्राप्त है।

मुंबई इंडियंस के पेसर ट्रेंट बोल्ट अब फिट; रोहित बोले- बोल्ट दिल्ली के खिलाफ फाइनल खेलेंगे November 09, 2020 at 05:18PM

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ क्वालिफायर-1 में चोटिल हुए ट्रेंट बोल्ट फिट हो गए हैं। उन्हें पहले क्वालिफायर मैच के दौरान चोट लग गई थी। जिसकी वजह से वह मुंबई के लिए अपने चार ओवर भी पूरा नहीं कर पाए थे। मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा- बोल्ट फिट हो चुके हैं। मंगलवार को वह दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ फाइनल मैच में खेलेंगे। रोहित ने कहा, "ट्रेंट अच्छी स्थिति में दिख रहे हैं। हमारे लिए उनका नेट्स सेशन अच्छा रहा। उम्मीद है कि वह खेलेंगे। हमारे लिए कुछ अहम विकेट निकालेंगे।"
ट्रेंट बोल्ट का रहा है बेहतर प्रदर्शन

मुंबई इंडियंस के पेसर बोल्ट का IPL-13 मे बेहतर प्रदर्शन रहा है। उन्होंने 14 विकेट लिए हैं। दिल्ली के खिलाफ खेले तीन मैचों में 6 विकेट लिए है। इनमें से पांच विकेट पावर प्ले में मिले हैं।

जयंत को मिल सकता है मौका

मुंबई इंडियंस फाइनल में ऑफ स्पिनर जयंत यादव को उतार सकती है। दिल्ली कैपिटल्स में शिखर धवन, ऋषभ पंत और अक्षर पटेल जैसे बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। रोहित शर्मा ने कहा, "दिल्ली में ज्यादातर बल्लेबाज लेफ्टहैंडर हैं। जयंत उनके खिलाफ खतरनाक साबित हो सकते हैं। दिल्ली के खिलाफ वह एक मैच में खेले थे और अच्छी बॉलिंग की थी। दिल्ली की टीम के लिए भी खेल चुके हैं, उसे अच्छी तरह समझते हैं। इसलिए हमारे लिए जयंत अच्छा विकल्प हो सकते हैं।"
मुंबई इंडियंस चार बार की चैम्पियन

मुंबई इंडियंस चार बार की चैम्पियन है। लेकिन दिल्ली कैपिटल्स पहली बार फाइनल में पहुंची है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
दिल्ली के खिलाफ अब तक खेले तीन मैचों में ट्रेंट बोल्ट ने 6 विकेट लिए हैं। जिसमें 5 विकेट उन्होंने पावर प्ले में लिए हैं। (फाइल)

IPL: दुबई में आज मनेगी दिल्ली की दिवाली या मुंबई का खिताबी 'पंच'? November 09, 2020 at 05:56PM

दुबईशेखों और अमीरों के शहर से आज यानी मंगलवार को कोई एक मालामाल होकर लौटेगा। लगातार 52 दिन बिना किसी परेशानी के शानदार आयोजन होने के बाद वह दिन भी आ गया जब दुबई में इसकी बादशाहत की जंग होगी। मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस के पास पांचवीं बार ट्रोफी उठाने का मौका होगा जबकि दिल्ली कैपिटल्स पहली बार खिताब जीतने के लिए बेकरार होगी। कोरोना वायरस महामारी के चलते एक समय ऐसा भी था, जब इस सीजन इंडियन प्रीमियर लीग () के आयोजन पर ही खतरा मंडराने लगा था लेकिन इसका आयोजन सफल हुआ। मुंबई और दिल्ली, दोनों टीमों के लीग में प्रदर्शन और एक से बढ़कर एक मैच विनर्स की मौजूदगी को देखते हुए यह महामुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद है। पढ़ें, रफ्तार का होगा बोलबालादोनों टीमों के पास दुनिया के टॉप क्लास के तूफानी गेंदबाज हैं। खासकर दिल्ली के लिए कागिसो रबाडा और एनरिच नोर्त्जे लगातार अपनी रफ्तार से विपक्षी बल्लेबाजों को परेशान करते रहे हैं तो मुंबई के पास भी जसप्रीत बुमरा और ट्रेंट बोल्ट हैं जो सटीक लाइन व लेंथ के साथ अहम मौकों पर विकेट निकालते रहे हैं। इस सीजन विकेट लेने के मामले में इन्हीं चारों का दबदबा रहा है। रबाडा 29 विकेट लेकर जहां टॉप पर हैं तो बुमरा 27 विकेट लेकर दूसरे और बोल्ट 22 विकेट लेकर तीसरे स्थान पर हैं। नोर्त्जे भी 20 विकेट ले चुके है। ऐसे में इस मैच में भी दोनों टीमों का दारोमदार अपने तूफानी गेंदबाजों पर ही होगा। जिसके पेसर चले उसका पलड़ा भारी जरूर हो जाएगा। टॉप ऑर्डर पर बड़ी जिम्मेदारीदोनों टीमों की बल्लेबाजी भी टूर्नमेंट में अब तक एक जैसी ही रही है। दोनों ही टीमें इस सीजन सही ओपनिंग जोड़ी नहीं तलाश सकी लेकिन एकजुट प्रयास से वह जीत हासिल करने में सफल होती रही। दिल्ली के लिए शिखर धवन ने अकेले दम पर मोर्चा संभाले रखा। कप्तान श्रेयस ने शुरुआती मैचों में कुछ अच्छी पारियां खेलीं लेकिन बाद में वह लय से भटक गए। दूसरी तरफ मुंबई के लिए क्विंटन डि कॉक, ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव की तिकड़ी में से कोई न कोई हर मैच में टीम को मजबूती जरूर दी। खासकर सूर्यकुमार ने मिडिल ऑर्डर में टीम को मुश्किलों से उबारने का काम बखूबी किया। पढ़ें, ये हो सकते हैं गेम चेंजरहार्दिक पंड्या (MI): ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने इस सीजन गेंदबाजी तो नहीं की लेकिन गेंदबाजों के लिए किसी दु:स्वप्न से भी कम नहीं रहे। आखिरी ओवरों में उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का ही नतीजा होता था कि मुंबई की टीम देखते ही देखते विशाल स्कोर बनाने में कामयाब हो जाती थी। उन्होंने 13 मैचों में 278 रन बनाए हैं, जिसमें नाबाद 60 रन टॉप स्कोर है। कायरन पोलार्ड (MI): हार्दिक की ही तरह पोलार्ड भी अपने चिर परिचित अंदाज में टीम के लिए इस सीजन तूफानी बल्लेबाजी करने में कामयाब रहे। पोलार्ड को गेंदें जरूर कम खेलने को मिलती थीं लेकिन इस पर रन इतने बना देते थे कि टीम मैच में सुरक्षित हो जाती थी। मौका पड़ने पर गेंद से भी योगदान किया। पोलार्ड ने 15 मैचों में 259 रन बनाए। उन्होंने 4 मैचों में कप्तानी भी संभाली। शिखर धवन (DC): ओपनर शिखर ने शुरुआत धीमी की लेकिन फिर ऐसी रफ्तार पकड़ी की टीम को भी पंख लगा दिए। इस सीजन दो शतक लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज शिखर को पारी का आगाज करते हुए दूसरे छोर से भले ही सपोर्ट नहीं मिला लेकिन उन्होंने अपने अनुभव से जरूर टीम को मजबूत किया। उन्होंने 16 मैचों में कुल 603 रन बनाए जिसमें 2 शतक शामिल हैं। मार्कस स्टॉयनिस (DC): अगर दिल्ली की टीम आईपीएल में पहली बार फाइनल में पहुंची है तो इसमें इस ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर का बहुत बड़ा योगदान है। जरूरत पड़ी तो बैट से और नहीं तो गेंद से, स्टॉयनिस ने अहम समय पर टीम के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया। खासकर आखिरी ओवरों में। उन्होंने 16 मैचों में 352 रन बनाए और 12 विकेट झटके। हेड टू हेड मुंबई और दिल्ली के बीच अब तक कुल 27 मैच खेले गए हैं जिसमें से मुंबई ने 15 जबकि कैपिटल्स टीम ने 12 मैच जीते हैं। दुबई इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुए मैचों की बात करें तो अब तक इस मैदान में 13वें सीजन के 23 मैच हुए जिसमें कुल 8377 रन बने। इस मैदान पर कुल 309 छक्के और 683 चौके लगे। संभावित प्लेइंग-XI मुंबई इंडियंस: क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, कायरन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, जेम्स पैटिंसन, ट्रेंट बोल्ट, राहुल चाहर और जसप्रीत बुमराह। दिल्ली कैपिटल्स: शिखर धवन, मार्कस स्टॉयनिस, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिमरॉन हेटमायर, प्रवीण दुबे, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कागिसो रबाडा,एनरिक नोर्त्जे।

T20 चैलेंज: मंधाना की टीम चैंपियन, बताया- क्या दिया था साथियों को मेसेज November 09, 2020 at 05:07PM

शारजाहट्रेलब्लेजर्स ने में पहली बार खिताब अपने नाम किया। की कप्तानी वाली टीम ट्रेलब्लेजर्स ने 118 रन ही बनाए थे लेकिन इसका भी सफल बचाव किया और सोमवार को ट्रोफी अपने नाम की। स्मृति को पता था कि बल्लेबाजी के लिए मुश्किल विकेट पर 118 रन का बचाव किया जा सकता है। और इसलिए ट्रेलब्लेजर्स की इस कप्तान ने फाइनल में अपनी खिलाड़ियों के लिए साफ मेसेज दिया था कि 20 अच्छे ओवर करने पर वे चैंपियन बन सकते हैं। ट्रेलब्लेजर्स ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर मंधाना के 68 रन की मदद से आठ विकेट पर 118 रन बनाए। इसके जवाब में सुपरनोवाज की टीम सात विकेट पर 102 रन ही बना पाई। ट्रेलब्लेजर्स ने इस तरह से 16 रन से जीत दर्ज करके पहली बार खिताब अपने नाम किया। पढ़ें, मंधाना ने मैच के बाद कहा, ‘मेरा विकेट महत्वपूर्ण था क्योंकि इस पिच पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं था और जो भी बल्लेबाज टिका हो, उसे कम से कम 18वें ओवर तक तो खेलना चाहिए था। अगर मैं आखिर तक बल्लेबाजी करती तो हम 145 रन तक पहुंच सकते थे जो बहुत अच्छा स्कोर होता। इस विकेट पर 118 रन भी चुनौतीपूर्ण स्कोर था।’ उन्होंने कहा, ‘मैंने साथी खिलाड़ियों से केवल यही कहा कि हमारे पास ये अंतिम 20 ओवर हैं और हमें नहीं पता कि फिर कब खेलने का मौका मिलेगा। अगर हम 20 अच्छे ओवर करते हैं तो हम जीत जाएंगे। पहली गेंद से मुझे विश्वास था कि हम ऐसा कर सकती हैं।’ मंधाना ने कहा विदेशी खिलाड़ियों के साथ अभ्यास करने का अनुभव शानदार रहा। उन्होंने कहा कि युवा खिलाड़ियों के लिए राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने से पहले डिआंड्रा डॉटिन जैसी दिग्गज खिलाड़ियों की बात सुनना फायदेमंद रहा। मंधाना ने कहा कि कोविड-19 के कारण लगाए लॉकडाउन के दौरान उन्हें लंबे समय बाद परिवार के साथ समय बिताने का मौका मिला। उन्होंने कहा, 'टी20 विश्व कप के बाद हम घर लौटकर थोड़ा आराम करना चाहते थे लेकिन हमें नहीं पता था कि यह इतना लंबा खिंचेगा लेकिन मुझे इस बीच परिवार के साथ समय बिताने का मौका मिला। लॉकडाउन में ढिलाई के बाद हमने अभ्यास शुरू कर दिया था।’

हरमनप्रीत कौर ने बताया, क्यों हार गए महिला टी20 चैलेंज का फाइनल November 09, 2020 at 05:24PM

शारजाहसुपरनोवाज की कैप्टन ने महिला टी20 चैलेंज के फाइनल में ट्रेलब्लेजर्स से मिली हार के लिए साझेदारी नहीं बनने को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि लक्ष्य इतना बड़ा नहीं था कि इसे हासिल ना किया जा सके लेकिन पार्टनरशिप नहीं बनने के कारण यह संभव नहीं हो सका। ट्रेलब्लेजर्स की कप्तान स्मृति मंधाना की अर्धशतकीय पारी के बावजूद टीम आठ विकेट पर 118 रन ही बना सकी जिमसें राधा यादव ने पांच विकेट झटके जिन्हें ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया। इसके जवाब में सुपरनोवाज की टीम निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 102 रन ही बना पाई। हरमनप्रीत चोट के बावजूद क्रीज पर डटी रहीं और 30 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहीं लेकिन अपनी टीम को जीत तक नहीं पहुंचा सकी। पढ़ें, हरमनप्रीत ने कहा, ‘चोट इतनी ज्यादा खराब नहीं है लेकिन इस मैच से हमने काफी कुछ सीखा। इस लक्ष्य को हासिल करना इतना मुश्किल नहीं था, लेकिन हम कोई बड़ी साझेदारी नहीं बना सके। आपको कम से कम दो अच्छी भागीदारियां चाहिए थीं। यह बहुत मुश्किल हो गया क्योंकि मुझे फील्डिंग करते हुए चोट लग गई। मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया लेकिन अंत में यह काफी नहीं था।’ कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन के कारण घर पर रहने के बारे में हरमनप्रीत ने कहा, ‘घर पर बैठना काफी मुश्किल था, जो हालात हैं हमें उसका सम्मान करना चाहिए। हमें सुरक्षित रहना चाहिए, भले ही हम खेल रहे हों या नहीं।’ पढ़ें, राधा यादव (तीन मैचों में आठ विकेट) ने मैच के दौरान अपने पांच विकेट के बारे में कहा, ‘पांच विकेट लेकर अच्छा लगा लेकिन मैं खुश नहीं हूं क्योंकि हम हार गए। मैं पिच को देखकर काफी खुश थी क्योंकि यह स्पिन कर रही थी। योजना सरल चीजें करने की थी, जहां तक संभव हो सामान्य रहने की थी।’ लॉकडाउन के बारे में उन्होंने कहा, ‘लॉकडाउन काफी मुश्किल था, लेकिन मैंने अपनी गेंदबाजी में काफी सुधार किया। शायद यह दिख रहा है। मैं लगातार खेल रही थी, इसलिए मुझे मैदान की इतनी कमी नहीं खली।'

मुंबई के कप्तान रोहित बोले- बोल्ट फिट हैंं, दिल्ली के खिलाफ मैच में खेल सकते हैं November 09, 2020 at 04:44PM

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ क्वालिफायर-1 में चोटिल हुए ट्रेंट बोल्ट फिट हो गए हैं। उन्हें पहले क्वालिफायर मैच के दौरान चोट लग गई थी। जिसकी वजह से वह मुंबई के लिए अपने चार ओवर गेंदबाजी पूरा नहीं कर पाए थे। मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि बोल्ट फिट हो चुके हैं और मंगलवार को वह दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ फाइनल मैच में खेलेंगे। रोहित ने कहा, "ट्रेंट अच्छी स्थिति में दिख रहे हैं। हमारे लिए उनका सेशन अच्छा रहा। आशा है कि वह खेलेंगे और हमारे लिए कुछ अहम विकेट निकालेंगे।"
ट्रेंट बोल्ट का रहा है बेहतर प्रदर्शन

मुंबई इंडियंस के पेसर ट्रेंट बोल्ट का IPL-13 मे बेहतर प्रदर्शन रहा है।उन्होंने 14 विकेट लिए हैं। दिल्ली के खिलाफ खेले तीन मैचों में 6 विकेट लिए है। उन्हें पांच विकेट पावर प्ले में मिले हैं।

जयंत को मिल सकता है मौका

मुंबई इंडियंस फाइनल में गेंदबाज जयंत यादव दिल्ली के खिलाफ मैच में उतार सकती है। चूंकि दिल्ली कैपिटल्स में शिखर धवन, ,ऋषभ पंत और अक्षर पटेल जैसे बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। इनका प्रदर्शन काफी बेहतर रहा है। मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, "दिल्ली में ज्यादातर बल्लेबाज लेफ्टी हैं। जयंत उनके खिलाफ खतरनाक साबित हो सकते हैं।दिल्ली के खिलाफ वह एक मैच में खेले थे और अच्छी बॉलिंग की थी। वही दिल्ली की टीम के लिए खेल चुके हैं ऐसे में उसे अच्छी तरह समझते हैं। हमारे लिए जयंत अच्छा विकल्प हो सकते हैं।"
मुंबई इंडियंस चार बार की चैम्पियन

मुंबई इंडियंस चार बार की चैम्पियन है। लेकिन दिल्ली कैपिटल्स पहली बार फाइनल में पहुंची है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
दिल्ली के खिलाफ अब तक खेले तीन मैचों में ट्रेंट बोल्ट ने 6 विकेट लिए हैं। जिसमें 5 विकेट उन्होंने पावर प्ले में लिए हैं। फाइल

कोच अशोक सिंह का निधन, लक्ष्मण बोले- मेरे लिए बड़ी क्षति, बहुत याद आओगे November 09, 2020 at 04:53PM

हैदराबाददिग्गज बल्लेबाज और आंध्र के विकेटकीपर एमएसके प्रसाद जैसे खिलाड़ियों को कोचिंग देने वाले अशोक सिंह का बीमारी के कारण सोमवार को निधन हो गया। अशोक सिंह के परिवार के सदस्य ने यह जानकारी दी। उनके परिवार में पत्नी, तीन बेटे और एक बेटी हैं। अशोक के बेटे आनंद ने कहा कि उनके पिता ने मध्यक्रम बल्लेबाज लक्ष्मण को 1998 से संन्यास के समय तक कोचिंग दी थी। पढ़ें, आनंद सिंह ने कहा, ‘पिछले साल उनकी मस्तिष्क कैंसर की सर्जरी हुई थी। इसके बाद 14 महीने तक वह ठीक रहे।’ उन्होंने साथ ही कहा कि उन्होंने 30 साल तक विभिन्न स्तर तक कई खिलाड़ियों को कोचिंग दी। लक्ष्मण ने इस पर दुख जताया। उन्होंने ट्वीट किया, 'मेरे लिए बड़ी क्षति। अशोक भाई मेरे कोच ही नहीं थे, बल्कि बड़े भाई के जैसे थे। वह एक जुझारू कोच थे जिन्होंने हमेशा मुझे बेहतर करने के लिए प्रेरित किया। आपको बहुत याद करूंगा अशोक भाई, ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे।'

दिल्ली के पास पहला खिताब जीतने का मौका, मुंबई 5वीं बार चैम्पियन बनने से एक जीत दूर November 09, 2020 at 02:19PM

दिल्ली कैपिटल्स (DC) आज IPL में अपना पहला फाइनल खेलने उतरेगी। उसके सामने डिफेंडिंग चैम्पियन मुंबई इंडियंस (MI) की चुनौती है। रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई छठवीं बार फाइनल खेलेगी, जिसमें 4 बार (2013, 2015, 2017, 2019) खिताब अपने नाम किया। मुंबई अपना खिताब बरकरार रखना चाहेगी।

धवन IPL में लगातार 2 शतक लगाने वाले अकेले प्लेयर
श्रेयस अय्यर की कप्तानी में दिल्ली की नजर अपने पहले खिताब पर है। टीम में बल्लेबाजी की जिम्मेदारी शिखर धवन और अय्यर के कंधों पर है। धवन सीजन में 500+ रन बनाने वाले तीन बल्लेबाजों में शामिल हैं। धवन ने चेन्नई और पंजाब के खिलाफ लगातार दो (101, 106) नाबाद शतक लगाए थे। दोनों दिग्गजों को मुंबई की तेज तर्रार गेंदबाजी से सतर्क रहना होगा।

मुंबई की परफेक्ट-11 के सामने दिल्ली की ताकत गेंदबाजी
सीजन में दिल्ली की ताकत गेंदबाजी ही रही है। टीम को चैम्पियन बनाने के लिए गेंदबाजों को मुंबई की परफेक्ट-11 से पार पाना है। मुंबई की प्लेइंग-11 में 7 नंबर तक बल्लेबाजी है, जो किसी भी बॉलिंग लाइन-अप को बिखेर सकती है। इस बैटिंग लाइन-अप में फॉर्म में चल रहे रोहित शर्मा, क्विंटन डिकॉक और सूर्यकुमार यादव जैसे बल्लेबाज हैं। ऑलराउंडर में हार्दिक और क्रुणाल पंड्या के अलावा कीरोन पोलार्ड हैं।

मुंबई की प्लेइंग इलेवन में जयंत की एंट्री संभव
मुंबई की टीम में दीपक चाहर की जगह ऑलराउंडर जयंत यादव की एंट्री हो सकती है। यदि ऐसा होता है, तो मुंबई की प्लेइंग इलेवन में 8वें बल्लेबाज की और एक बेहतरीन राइट-आर्म ऑफ स्पिनर की एंट्री होगी। इससे टीम और ज्यादा मजबूत होगी, क्योंकि जयंत दिल्ली के लेफ्ट हैंड बैट्समैन के लिए दिक्कत खड़ी कर देंगे।

रबाडा के सबसे ज्यादा 29 विकेट
इस सीजन के टॉप-3 में मुंबई के 2 और दिल्ली का एक बॉलर है। लिस्ट में दिल्ली के कगिसो रबाडा 29 विकेट के साथ टॉप पर काबिज हैं। वहीं, लिस्ट में मुंबई के जसप्रीत बुमराह 27 विकेट के साथ दूसरे और ट्रेंट बोल्ट 22 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर हैं।

टीम की ब्रांड वैल्यू और महंगे खिलाड़ी
मुंबई इंडियंस की ब्रांड वैल्यू 809 और दिल्ली कैपिटल्स की 374 करोड़ रुपए है। खिलाड़ियों की बात करें तो मुंबई की प्लेइंग इलेवन में कप्तान रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या सबसे महंगे प्लेयर हैं। फ्रेंचाइजी एक सीजन के लिए रोहित को 15 करोड़ और हार्दिक को 11 करोड़ रुपए देगी। वहीं, दिल्ली की टीम में ऋषभ पंत 15 करोड़ और शिमरॉन हेटमायर 7.75 करोड़ रुपए कीमत के साथ सबसे महंगे प्लेयर हैं।

पिच और मौसम रिपोर्ट
दुबई में मौसम साफ रहेगा। तापमान के 23 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। यहां स्लो विकेट होने के कारण स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलेगी। टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। इस आईपीएल सीजन में यहां हुए 15 मैच में पहले बल्लेबाजी वाली टीम की जीत का सक्सेस रेट 64% रहा है।

  • इस मैदान पर हुए कुल टी-20: 25
  • पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 16
  • पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 9
  • इस IPL सीजन में बना सबसे बड़ा स्कोर: 219
  • इस IPL सीजन में बना सबसे छोटा स्कोर: 109

हेड-टू-हेड
IPL में मुंबई ने दिल्ली के खिलाफ अब तक 27 मैच खेले हैं। इसमें 15 में जीत दर्ज की, जबकि 12 मुकाबले हारे हैं। इस सीजन में दोनों के बीच अब तक 3 मुकाबले खेले गए। तीनों मैच में मुंबई ने दिल्ली को शिकस्त दी। पिछला मुकाबला दोनों टीम के बीच क्वालिफायर-2 खेला गया था, जिसमें मुंबई ने 57 रन से जीत दर्ज की थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
IPL Final 2020 Update ; MI VS DC LIVE Score News | Mumbai Indians vs Delhi Capital Score from MI VS Capital Indian Premier League (IPL) Final 2020

हार्दिक अभी गेंदबाजी में सहज महसूस नहीं कर रहे हैं : रोहित November 09, 2020 at 05:00AM

दुबईमुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान () ने भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे (India Tour of Australia) पर रवाना होने से कुछ दिन पहले सोमवार को कहा कि प्रमुख ऑलराउंडर (Hardik Pandya) अब भी गेंदबाजी करने को लेकर सहज महसूस नहीं कर रहे हैं। दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ आईपीएल फाइनल (IPL Final) की पूर्व संध्या पर रोहित (Rohit) ने कहा कि हार्दिक ने साफ कर दिया कि जहां तक फिटनेस (Hardik Pandya Fitness) का सवाल है तो उन्होंने अभी तक वह स्तर हासिल नहीं किया जिससे उन्हें लगे कि वह गेंदबाजी () करने में सक्षम हैं। हार्दिक ने वर्तमान टूर्नामेंट में गेंदबाजी नहीं की। रोहित (Rohit) ने कहा, ‘वह अभी गेंदबाजी करने में सहज महसूस नहीं कर रहा है और हमने पूरा फैसला उस पर छोड़ दिया है। अगर वह सहज महसूस करता है तो उसे गेंदबाजी करने में खुशी होगी लेकिन अभी वह ऐसा महसूस नहीं कर रहा है। उसे कुछ परेशानी है।’ उन्होंने कहा, ‘अगर वह गेंदबाजी करता तो बहुत अच्छा रहता लेकिन पूरे सत्र में हमने उसे इस स्थिति में रखा कि वह अपने शरीर का ध्यान रख सके और उसने ऐसा बहुत अच्छी तरह से किया। हमने हर तीन चार मैचों में उसका आकलन किया और हमने उससे बात की कि वह क्या चाहता है।’ हार्दिक की पिछले साल अक्टूबर में ब्रिटेन में सर्जरी की गई थी। उनकी पीठ के निचले हिस्से में 2018 से ही दर्द था। रोहित ने कहा, ‘हम किसी खिलाड़ी पर इस तरह का दबाव नहीं बनाना चाहते हैं जहां हम उससे कुछ उम्मीद करें और वह उसे करने में सक्षम न हो और इससे उसका मनोबल टूटता है। हम इस तरह की स्थिति नहीं चाहते थे। हार्दिक हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण खिलाड़ी है और उसकी बल्लेबाजी बहुत मायने रखती है। जब तक वह बल्लेबाजी में योगदान दे रहा है मैं खुश हूं।’

WT20 Challenge Final: ट्रेलब्लेजर्स vs सुपरनोवाज @ शारजाह, LIVE अपडेट्स November 09, 2020 at 03:12AM

शारजाह ट्रेलब्लेजर्स और सुपरनोवा के बीच महिला टी20 चैलेंज () का फाइनल खेला जा रहा है। मुकाबले में सुपरनोवाज की कप्तान ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग का फैसला किया। स्मृति ने जड़ा अर्धशतकट्रेलब्लेजर्स की कैप्टन ने चौके से अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने पूनम यादव पर पुल शॉट से चौका लगाया और निजी स्कोर 53 रन पहुंचाया। स्मृति ने 38 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की। उन्होंने अगली ही गेंद पर छक्का जड़ा। पूनम यादव ने डॉटिन को भेजा पविलियनस्पिनर पूनम यादव ने डिआंड्रा डॉटिन (20) को पारी के 12वें ओवर की पहली ही गेंद पर शिकार बनाया और उन्हें राधा यादव के हाथों कैच करा दिया। डॉटिन ने 32 गेंदों पर 1 चौका लगाया। ऋचा घोष बल्लेबाजी को उतरीं। 10 ओवर बाद ट्रेलब्लेजर्स 66/0 ट्रेलब्लेजर्स ने 10 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 66 रन बना लिए हैं। कैप्टन स्मृति मंधाना 45 और डिआंड्रा डॉटिन 18 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। ट्रेलब्लेजर्स की फिफ्टी पूरी ट्रेलब्लेजर्स की फिफ्टी 6.1 ओवर में पूरी, कैप्टन स्मृति मंधाना (39*) ने पूजा वस्त्रकार की गेंद पर सिक्स लगाया और टीम का स्कोर 52/0 पहुंचा दिया। डॉटिन (11*) भी क्रीज पर हैं। पावरप्ले के बाद ट्रेलब्लेजर्स 45/0 ट्रेलब्लेजर्स ने 6 ओवर के पावरप्ले में बिना कोई विकेट खोए 45 रन बना लिए हैं। कैप्टन स्मृति मंधाना 33 और डिआंड्रा डॉटिन 11 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। ओपनिंग को उतरीं स्मृति और डॉटिन ट्रेलब्लेजर्स की कैप्टन स्मृति मंधाना और डिआंड्रा डॉटिन ओपनिंग को उतरीं। पेसर अयबोंगा खाका को पहला ओवर जिसकी दूसरी गेंद पर सिंगल से डॉटिन ने टीम का खाता खोला। प्लेइंग- XIट्रेलब्लेजर्स: डिआंड्रा डॉटिन, स्मृति मंधाना (c), ऋचा घोष, नुजहत परवीन (wk), दीप्ति शर्मा, हरलीन देओल, सोफी एक्लेस्टोन, एन. चनतम, सलमा खातून, राजेश्वरी गायकवाड़ और झूलन गोस्वामी सुपरनोवाज: सी. अटापट्टू, जेमिमाह रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (c), शशिकला सिरीवर्दने, अनुजा पाटिल, राधा यादव, पूजा वस्त्रकार, सेल्मन, तान्या भाटिया (wk), पूनम यादव और अयबोंगा खाका सुपरनोवाज ने जीता टॉस, चुनी फील्डिंग सुपरनोवाज की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग का फैसला किया। इस मैच में सुपरनोवाज टीम में एक बदलाव है और प्रिया पूनिया की जगह पूजा वस्त्रकार को मौका दिया गया है। वहीं, ट्रेलब्लेजर्स टीम में नुजहत परवीन को हेमलता की जगह प्लेइंग-XI में शामिल किया गया है। खिताबी हैटट्रिक लगाना चाहेगी सुपरनोवाज मौजूदा चैंपियन सुपरनोवाज की नजरें लगातार तीसरे महिला टी20 चैलेंज खिताब पर हैं। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम सुपरनोवाज और ट्रोफी के बीच स्मृति मंधाना की ट्रेलब्लेजर्स टीम है। शारजाह में होने वाले इस मुकाबले के काफी रोचक होने की उम्मीद है। हालांकि हरमनप्रीत कौर की टीम के साथ लय है। अपने आखिरी राउंड-रॉबिन मुकाबले में उनकी टीम ने मंधाना की टीम को हराया था।

हरमनप्रीत की टीम के पास लगातार तीसरा खिताब जीतने का मौका, ट्रेलब्लेजर्स में मंधाना पर जिम्मेदारी November 09, 2020 at 03:01AM

वुमन्स टी-20 चैलेंज यानी महिलाओं के IPL में फाइनल हरमनप्रीत कौर की सुपरनोवाज और स्मृति मंधाना की ट्रेलब्लेजर्स के बीच शारजाह में थोड़ी देर में शारजाह में खेला जाएगा। सुपरनोवाज के पास इस मैच को जीतकर लगातार तीसरा खिताब जीतने का मौका होगा। वहीं, ट्रेलब्लेजर्स 2018 में सुपरनोवाज से मिली हार का हिसाब चुकता करना चाहेगी।

सुपरनोवाज का पलड़ा भारी
सीजन के तीसरे मुकाबले में सुपरनोवाज और ट्रेलब्लेजर्स आमने-सामने हुईं थीं। रोमांचक मुकाबले में हरमनप्रीत की टीम ने मंधाना की टीम को 2 रन से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। सुपरनोवाज की इस जीत के साथ मिताली राज की वेलोसिटी को टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था।

सुपरनोवाज ने अब तक टूर्नामेंट में कुल 6 मुकाबले खेले हैं, जिनमें से उसने 2 फाइनल समेत 4 मैच जीते और 2 हारे हैं। वहीं, ट्रेलब्लेजर्स ने अब तक कुल 5 मैच खेले हैं, जिसमें उसने 2 जीते और 3 हारे हैं।

सुपरनोवाज के बल्लेबाज फॉर्म में
सुपरनोवाज की बल्लेबाजी फॉर्म में है। पिछले मुकाबले में उनकी ओपनर चमारी अटापट्‌टू ने शानदार फिफ्टी लगाते हुए 67 रन की पारी खेली थी। प्रिया पुनिया ने अहम 30 रन बनाए थे। वहीं, कप्तान हरमनप्रीत ने 31 रन बनाए थे।

राधा-सैल्मन पर बॉलिंग का जिम्मा
सुपरनोवाज के लिए राधा यादव और शकिरा सैल्मन पर गेंदबाजी का जिम्मा रहेगा। राधा और सैल्मन ने पिछले मुकाबले में 2-2 विकेट लिए थे। वहीं, अनुजा पाटिल को भी एक सफलता मिली थी।

ट्रेलब्लेजर्स में मंधाना पर दारोमदार
ट्रेलब्लेजर्स में बल्लेबाजी की कमान कप्तान स्मृति मंधाना के कंधों पर होगी। सुपरनोवाज के खिलाफ पिछले मुकाबले में मंधाना ने 33 रन अहम पारी खेली थी। वहीं, दीप्ति शर्मा ने 43 रन बनाए थे।

एक्लेस्टोन और झूलन शानदार फॉर्म में
गेंदबाजी में सोफी एक्लेस्टोन और झूलन गोस्वामी पर अपनी टीम को जीत दिलाने की जिम्मेदारी होगी। एक्लेस्टोन ने टूर्नामेंट में 2 मैच में 4 विकेट लिए हैं। वहीं, झूलन ने टूर्नामेंट में खेले 2 मुकाबलों में 3 विकेट लिए हैं। इसके अलावा राजेश्वरी गायकवाड़ ने 2 और दीप्ति शर्मा ने एक विकेट लिया है।

पिच रिपोर्ट
शारजाह में पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। यहां स्लो विकेट होने के कारण स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलेगी। टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। IPL 2020 से पहले यहां हुए पिछले 13 टी-20 में पहले बल्लेबाजी वाली टीम की जीत का सक्सेस रेट 69% रहा है।

  • इस मैदान पर हुए कुल टी-20: 13
  • पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 9
  • पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 4
  • पहली पारी में टीम का औसत स्कोर: 149
  • दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर: 131

दोनों खिताब सुपरनोवाज ने जीते
हरमनप्रीत की टीम सुपरनेवाज ने पिछले दोनों सीजन (2018, 2019) अपने नाम किए थे। पिछले सीजन में हरमन खुद टूर्नामेंट के सबसे सफल बल्लेबाजों में शामिल थीं। तीन मैचों में उनके बल्ले से दो अर्धशतक निकले थे। वहीं, ट्रेलब्लेजर्स को 2018 में हुए एकमात्र मैच में सुपरनोवा ने 3 विकेट से हराया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पिछले मुकाबले में टॉस के दौरान सुपरनोवाज की कप्तान हरमनप्रीत कौर और ट्रेलब्लेजर्स की कप्तान स्मृति मंधाना। (फाइल फोटो)

मोहम्मद यूसुफ ने बाबर आजम को बताया विराट कोहली से बेहतर, जानें क्या है वजह November 09, 2020 at 02:50AM

नई दिल्ली विराट कोहली और बाबर आजम, दोनों की गिनती फिलहाल दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में होती है। विराट कोहली क्रिकेट की दुनिया में कई रेकॉर्ड बना चुके हैं वहीं पाकिस्तान के सीमित ओवरों के कप्तान भी इसी राह पर चलते नजर आ रहे हैं। इसी वजह से कई बार बाबर की तुलना विराट कोहली के साथ भी की जाती है। क्रिकेट की दुनिया में इन दोनों को लेकर लोगों की अलग-अलग राय है। ज्यादातर जानकार कोहली को काफी आगे रखते हैं। कोहली, विलियमसन, स्टीव स्मिथ और जो रूट को दुनिया के चार टॉप बल्लेबाजों में रखा जाता है लेकिन इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन अब इसे फैब 5 करने की बात कर चुके हैं। विराट और बाबर की तुलना करने वालों में नया नाम मोहम्मद युसुफ का भी जुड़ गया है। पाकिस्तान के पूर्व मध्यक्रम के बल्लेबाज यूसुफ ने किसी को हालांकि क्लियर विजेता तो नहीं बताया लेकिन उन्होंने पाकिस्तानी कप्तान को कुछ खास पैमानों पर विराट कोहली से बेहतर जरूर करार दिया। यूसुफ ने कहा, 'कोहली ने काफी अधिक क्रिकेट खेला है वहीं बाबर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मे आए अभी सिर्फ तीन या चार साल ही हुए हैं। लेकिन हां, अगर आप मुझे तुलना करने के लिए कहेंगे तो मैं यह देखूंगा कि लगभग इतने ही मैच खेलने के बाद कोहली के रेकॉर्ड्स कैसे थे। इस लिहाज से मैं कह सकता हूं कि बाबर ने बेहतर प्रदर्शन किया है।' यूसुफ ने कहा कि ज्यादातर लोग मानते हैं कि कोहली और बाबर के बीच तुलना सही नहीं है, इसकी बड़ी वजह अनुभव को माना जाता है। पाकिस्तानी कप्तान की उम्र काफी कम है। लेकिन नंबर्स के आधार पर कहें तो बाबर का प्रदर्शन कोहली से बेहतर है। पहले पांच साल में बाबर के आंकड़े कोहली से बेहतर नजर आते हैं। हालांक यूसुफ ने कोहली से कोई श्रेय वापस नहीं लिया। उन्होंने कहा कि कप्तानी ने कोहली को और बेहतर ही बनाया है। यूसुफ ने कहा, 'कोहली काम के प्रति काफी समर्पित हैं और इसी वजह से वह काफी कामयाब भी हैं। उन्होंने हर मुल्क में रन बनाए हैं। मुझे लगता है कि कप्तानी ने उन्हें बेहतर ही बनाया है।'

पहले टेस्ट के बाद पैटरनिटी लीव पर जाएंगे कोहली, रोहित को टेस्ट और सैमसन को वनडे में जगह November 09, 2020 at 01:37AM

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रोहित शर्मा को टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। BCCI सचिव जय शाह ने सोमवार को इसकी घोषणा की। वहीं, कप्तान कोहली पहले टेस्ट के बाद पैटरनिटी लीव पर जाएंगे। हालांकि, वे इसके बाद किसी भी टेस्ट मैच के लिए लौटेंगे या नहीं इस बारे में BCCI ने कोई पुष्टि नहीं की है।

संजू सैमसन को टी-20 के बाद वनडे टीम में भी शामिल किया गया है। जबकि, वरुण चक्रवर्ती चोट की वजह से ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर हो गए हैं। तेज गेंदबाज टी नटराजन को उनकी जगह टी-20 टीम में शामिल किया गया है। टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 3-3 वनडे और टी-20 के बाद 4 टेस्ट की सीरीज खेलना है।

इससे पहले BCCI के एक सीनियर अधिकारी ने न्यूज एजेंसी से कहा था कि परिवार को हमेशा प्राथमिकता देनी चाहिए। बीसीसीआई भी हमेशा इसी बात का सपोर्ट करता है। यदि भारतीय कप्तान पैटरनिटी ब्रेक लेना चाहते हैं, तो वे सीरीज के शुरुआती दो मैच खेलकर लौट सकते हैं।

रोहित शर्मा भी दौरे के लिए रवाना होंगे

हैमस्ट्रिंग इंज्युरी के कारण आईपीएल में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा कुछ मैच से बाहर हो गए थे। ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए उनका सिलेक्शन भी नहीं किया गया था। हालांकि अब वे फिट हो गए हैं और आईपीएल में 2 मैच भी खेल चुके हैं। टूर्नामेंट के बाद अब वे ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना होंगे।

बॉक्सिंग डे टेस्ट में 25,000 फैन्स को इंट्री

क्रिसमस के बाद पहले हफ्ते में बॉक्सिंग डे टेस्ट शुरू होगा। इसमें 25000 फैन्स मैच रोज मैच देख सकते हैं। इस स्टेडियम की दर्शक क्षमता एक लाख है। फैन्स की सुरक्षित एंट्री को लेकर विक्टोरियन गवर्नमेंट और मेलबोर्न क्रिकेट क्लब मिलकर कोविड सुरक्षा प्लान तैयार करेंगे।

मैच तारीख वेन्यू
1st ODI (डे नाइट) 27 नवंबर सिडनी
2nd ODI (डे नाइट) 29 नवंबर सिडनी
3rd ODI (डे नाइट) 2 दिसंबर कैनबरा
1st T20 ( नाइट) 4 दिसंबर कैनबरा
2nd T20 (नाइट) 6 दिसंबर सिडनी
3rd T20 (नाइट) 8 दिसंबर सिडनी
1st Test (डे नाइट) 17-21 दिसंबर एडिलेड
2nd Test 26-30 दिसंबर मेलबोर्न
3rd Test 07-11 जनवरी सिडनी
4th Test 15-19 जनवरी ब्रिस्बेन

टी-20 टीम: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल (उपकप्तान, विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडेय, हार्दिक पंड्या, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, दीपक चाहर और टी नटराजन।

वन-डे टीम: विराट कोहली (कप्तान), शुभमन गिल, शिखर धवन, केएल राहुल (उपकप्तान, विकेटकीपर), मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, मयंक अग्रवाल, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी और शार्दूल ठाकुर और संजू सैमसन (विकेटकीपर)।

टेस्ट टीम: विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, पृथ्वी शॉ, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कप्तान कोहली पहले टेस्ट के बाद पैटरनिटी लीव पर जाएंगे।

विराट कोहली एडिलेड टेस्ट के बाद लौटेंगे भारत, रोहित शर्मा को किया गया टीम में शामिल November 09, 2020 at 01:17AM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेलने के बाद भारत लौट आएंगे। विराट ने पहले ही इसकी जानकारी बीसीसीआई को दे दी थी। बोर्ड की बैठक में बताया गया कि रोहित शर्मा को टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। विराट जनवरी में पिता बनने वाले हैं और इसी वजह से वह बाकी के तीन टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे। भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा 27 नवंबर से शुरू हो रहा है। टीम पहले तीन वनडे इंटरनैशनल मैच खेलेगी और उसके बाद तीन टी20 मैचों की सीरीज होगी। सीमित ओवरों की सीरीज के बाद चार टेस्ट मैच खेले जाएंगे। इस लंबे दौरे पर जा रही भारतीय टीम के सामने सवालों की फेहरिस्त भी काफी बड़ी है। रविवार को सीनियर टीम की सिलेक्शन कमिटी की बैठक हुई और बोर्ड की मेडिकल टीम की रिपोर्ट के बाद कुछ रिप्लेसमेंट भी चुने गए। विराट कोहली पहले टेस्ट मैच के बाद लौटेंगे 26 अक्टूबर को हुई बीसीसीआई की सिलेक्शन कमिटी की बैठक में विराट कोहली ने बता दिया था कि वह ऐडिलेड में होने वाले पहले टेस्ट मैच के बाद भारत लौट आएंगे। जनवरी में विराट पिता बनने वाले हैं और इस मौके पर वह अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ रहना चाहते हैं। 17 दिसंबर से पहला टेस्ट ऐडिलेड में खेला जाएगा। यह डे-नाइट टेस्ट मैच होगा। रोहित टेस्ट टीम में शामिल बोर्ड ने सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस बात की जानकारी दी। रोहित शर्मा को टेस्ट टीम में शामिल कर दिया गया है। रोहित को पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए नहीं चुना गया था जिसके बाद काफी विवाद हुआ था। बीसीसीआई की मेडिकल टीम रोहित शर्मा की फिटनेस पर नजर रखे हुए है और इस बारे में सिलेक्शन कमिटी को जानकारी दे दी गई है। शर्मा के बारे समिति की सलाह है कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे और टी20 इंटरनैशनल में आराम देने का फैसला किया है ताकि वह टेस्ट सीरीज, जिसकी टीम में उन्हें शामिल किया है, के लिए फिट हो जाएं। वनडे टीम में संजू सैमसनआईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए उपयोगी पारियां खेलने वाले संजू सैमसन को अतिरिक्त विकेटकीपर के रूप में वनडे इंटरनैशनल टीम में शामिल किया गया है। इशांत की फिटनेस का इंतजार इशांत शर्मा- टीम इंडिया का वरिष्ठ तेज गेंदबाज फिलहाल नैशनल क्रिकेट अकादमी में रीहैब से गुजर रहा है। एक बार रिकवर होने के बाद जब इशांत शर्मा पूरी तरह मैच फिटनेस हासिल कर लेंगे तो वह टीम इंडिया के साथ जुड़ जाएंगे।
तारीख मैच मैदान भारतीय समयानुसार
27 नवंबर, 2020 ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, पहला वनडे इंटरनैशनल सिडनी क्रिकेट ग्राउंड सुबह 9:10 बजे
29 नवंबर, 2020 ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, दूसरा वनडे इंटरनैशनल सिडनी क्रिकेट ग्राउंड सुबह 9:10 बजे
2 दिसंबर, 2020 ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, तीसरा वनडे इंटरनैशनल मानकुआ ओवल, कैनबरा सुबह 9:10 बजे
4 दिसंबर, 2020 ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, पहला टी20 इंटरनैशनल मानकुआ ओवल, कैनबरा दोपहर 1:40 बजे
6 दिसंबर, 2020 ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, दूसरा टी20 इंटरनैशनल सिडनी क्रिकेट ग्राउंड दोपहर 1:40 बजे
8 दिसंबर, 2020 ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, तीसरा टी20 इंटरनैशनल सिडनी क्रिकेट ग्राउंड दोपहर 1:40 बजे
6-8 दिसंबर प्रैक्टिस मैच ड्रमोनी ओवल, सिडनी सुबह 5:00 बजे
11-13 दिसंबर प्रैक्टिस मैच (दिन/रात्र) सिडनी क्रिकेट ग्राउंड सुबह 9:30 बजे
17-21 दिसंबर (डे-नाइट टेस्ट) ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, पहला टेस्ट मैच एडिलेड ओवल सुबह 9:30 बजे
26-30 दिसंबर ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, दूसरा टेस्ट मैच, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड सुबह 5:00 बजे
7 जनवरी-11 जनवरी ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, तीसरा टेस्ट मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड सुबह 5:00 बजे
15 जनवरी-19 जनवरी ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, चौथा टेस्ट मैच गाबा, ब्रिसबेन सुबह 5:30 बजे
वरुण चक्रवर्ती दाएं हाथ के इस मिस्ट्री स्पिनर को टी20 इंटरनैशनल दौरे के लिए चुना गया था। कंधे की चोट के चलते वह दौरे से बाहर हो गए हैं और उनके स्थान पर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टी. नटराजन को शामिल किया गया है। ऋद्धिमान साहा- टीम इंडिया के इस विकेटकीपर के हैमस्ट्रिंग में चोट लग गई थी। उनके बारे में कोई फैसला बाद में लिया जाएगा। कमलेश नागरकोटी- यह युवा तेज गेंदबाज भी ऑस्ट्रेलिया नहीं जाएगा। वह फिलहाल मेडिकल टीम के साथ अपने बोलिंग वर्कलोड मैनेजमेंट पर काम कर रहे हैं। टेस्ट टीम विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, पृथ्वी साव, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा, आर. अश्विन, मोहम्मद सिराज टी20 टीम विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल (उपकप्तान-विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, टी. नटराजन वनडे टीम विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, केएल राहुल (उपकप्तान-विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, मयंक अग्रवाल, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर, संजू सैमसन (विकेटकीपर)

आईपीएल के अंतिम महासमर में महारथी मुंबई का सामना दिलेर दिल्ली से November 09, 2020 at 01:00AM

दुबई पांचवां खिताब जीतने के इरादे लेकर उतरने वाली सितारों से सजी मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) मंगलवार को यहां फाइनल (IPL Final) में उतरेगी तो उसके सामने पहली बार खिताबी मुकाबले में जगह बनाने वाली आत्मविश्वास से ओतप्रोत दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) खड़ी होगी जिसके पास ‘मैच विनर्स’ की कमी नहीं है। रोमांच से भरपूर मुकाबलों के 52 दिन पूरे होने के बाद अब इस ‘खास’ आईपीएल (IPL) का एक आखिरी मुकाबला शेष है। खास इसलिए कि तमाम चुनौतियों और बाधाओं के बावजूद इसके सफल आयोजन ने दर्शकों को कोरोना वायरस महामारी (Covid-19) से पैदा हुई नकारात्मकता से निजात पाने में मदद की है। आईपीएल (IPL) के सबसे सफल कप्तान () की नजरें पांचवें खिताब पर है । वहीं दिल्ली पिछले बारह सत्रों में फिसड्डी साबित होने के बाद पहली बार इस मुकाम तक पहुंची है। मुंबई (Mumbai Indians) ने 15 में से 10 मैच जीते जबकि दिल्ली (Delhi Capitals) ने 16 में से नौ मैचों में जीत दर्ज की। मुंबई के खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट में शुरू ही से दबदबा बनाए रखा। मुंबई के बल्लेबाजों ने 130 छक्के जड़े (Mumbai Indians Sixes) हैं जबकि दिल्ली ने 84 छक्के जमाए हैं। क्विंटन डिकॉक (Quinton De Kock) का प्रदर्शन खास तौर पर काबिले तारीफ रहा। वहीं रोहित ने अपनी हैमस्ट्रिंग चोट को लेकर तमाम आशंकाओं को निर्मूल साबित करते हुए अच्छी कप्तानी की। ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिये भारतीय टीम में नहीं चुने जाने के गम को भुलाकर सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) ने जिस तरह बल्लेबाजी की, वह मिसाल बन चुके हैं । अब तक वह 60 चौके और 10 छक्के लगा चुके हैं । ईशान किशन (Ishan Kishan) ने 29 छक्के लगाए हैं। दिल्ली के गेंदबाज कागिसो रबाडा (Kagiso Radaba) (29 विकेट) और एनरिच नोर्जे (20 विकेट) अगर इन दोनों से पार पा भी लेते हैं तो पंड्या बंधु की चुनौती भी आसान नहीं है । दोनों जबर्दस्त फॉर्म में भी हैं। दिल्ली के लिए शिखर धवन (Shikhar Dhawan) 600 से अधिक रन बना चुके हैं। अब उन्हें जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) के सटीक यॉर्कर और इनस्विंग का सामना करने के लिए कुछ खास करना होगा। इस सत्र में तीन मैचों में मुंबई ने दिल्ली पर एकतरफा जीत दर्ज की है लेकिन अगर सबसे अहम मुकाबले में दिल्ली बाजी मार लेती है तो ये तीनों हार बेमानी हो जाएंगी। दूसरे क्वॉलिफायर (IPL Qualifier 2) में लगा कि दिल्ली (Delhi Capitals Team) ने सही टीम संयोजन तलाश लिया है। पारी की शुरूआत मार्कस स्टॉयनिस (Marcus Stoinis) से कराने का फैसला सही रहा। श्रेयस अय्यर () और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के औसत फॉर्म को देखते हुए शिमरोन हेटमायर (Shimron Hatmayer) पर तेज बल्लेबाजी का जिम्मा होगा। पावरप्ले में आर अश्विन (Ravichandran Ashwin) पर बड़ी जिम्मेदारी होगी। इसके साथ ही इस मैच के जरिए अय्यर का भविष्य में भारतीय टीम की कप्तानी के लिए दावा पुख्ता हो सकता है। रिकी पॉन्टिंग (Ricky Ponting) कुशल रणनीतिकार के रूप में अपनी साख मजबूत करेंगे जबकि सूर्यकुमार (Suryakumar Yadav) चयन समिति को बल्ले से जवाब देना चाहेंगे । सभी की नजरें आईपीएल फाइनल (IPL Final) पर है लेकिन ‘रांची के उस राजकुमार’ की कमी जरूर खल रही है जिसकी टीम 2017 से लगातार आईपीएल फाइनल खेलती आई है । महेंद्र सिंह धोनी की कमी आईपीएल फाइनल में महसूस होगी लेकिन जिंदगी की ही तरह क्रिकेट किसी के लिए रुकता नहीं । टीमें : मुंबई इंडियन्स: रोहित शर्मा (कप्तान), आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, अनुकुल रॉय, क्रिस लिन, धवल कुलकर्णी, दिग्विजय देशमुख, हार्दिक पंड्या, इशान किशन, जेम्स पैटिनसन, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कायरन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, मिशेल मैकलेनगन, मोहसिन खान, नाथन कूल्टर-नाइल, प्रिंस बलवंत राय, क्विंटन डीकॉक, राहुल चाहर, सौरभ तिवारी, शेरफेन रदरफोर्ड, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट। दिल्ली कैपिटल्स : श्रेयस अय्यर (कप्तान), कैगिसो रबाडा, मार्कस स्टोइनिस, संदीप लामिछाने, ईशांत शर्मा, अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन, शिखर धवन, शिमरोन हेटमायर, एलेक्स केरी, मोहित शर्मा, पृथ्वी सॉव, ललित यादव, अवेश खान, अक्षर पटेल, तुषार देशपांडे, ऋषभ पंत, हर्षल पटेल, कीमो पॉल, अमित मिश्रा, एनरिच नॉर्जे, डैनियल सैम्स।

विलियम्सन ने कहा- फाइनल में नहीं पहुंचना शर्मनाक; वॉर्नर बोले- कैच ड्रॉप कर मैच नहीं जीत सकते November 09, 2020 at 12:37AM

सनराइजर्स हैदराबाद के केन विलियम्सन ने कहा है कि उनकी टीम का फाइनल में नहीं पहुंच पाना शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि दूसरी पारी में हमारे बल्लेबाजों को रिस्क लेने की जरूरत थी। हमारी शुरुआत अच्छी नहीं रही, फिर भी हमने कुछ अच्छे पार्टनरशिप किए। उस वक्त भी हमारे पास जीतने का मौका था। लेकिन हम मौके को भुना नहीं सके।

वहीं हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने कहा कि हमने फील्डिंग में कैच ड्रॉप किए। जिस वजह से यह मैच गंवाना पड़ा।

फाइनल में नहीं पहुंचना शर्मनाक

विलियम्सन ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'हम फाइनल में नहीं पहुंच सके। लेकिन अंतिम तीन हफ्ते में हमारी टीम ने जिस तरह का खेल दिखाया, उस पर सभी को गर्व होना चाहिए। हमने कई बार कम अंतर से मैच गंवाए। शायद फील्ड पर हम अपना बेस्ट गेम नहीं दिखा सके। टूर्नामेंट में सभी टीमें अच्छी हैं और सबने एक दूसरे को टूर्नामेंट में हराया है। लेकिन टूर्नामेंट को जीतने के लिए आपको अपना टॉप गेम दिखाना होता है।'

प्रियम गर्ग और अब्दुल समद शानदार प्लेयर

विलियम्सन ने प्रियम गर्ग को ओपनिंग के लिए भेजे जाने के फैसले का भी समर्थन किया। उन्होंने कहा, 'प्रियम काफी टैलेंटेड हैं। प्रैक्टिस करते वक्त वह बहुत ही अच्छे शॉट्स लगाते हैं। वह निश्चित ही भविष्य के आने वाले बेहतरीन बल्लेबाज हैं।' विलियम्सन ने अब्दुल समद की तारीफ करते हुए कहा कि मैच के अंतिम ओवर्स में उन्होंने बेहतरीन शॉट्स लगाए और मैच में हमें वापस ले आए। लेकिन उन्हें थोड़ी देर और टिकना चाहिए था।

विलियम्सन ने कहा कि यह सीजन हमारे लिए अच्छा रहा। युवा और अनुभवी खिलाड़ियों से बनी यह टीम आने वाले सीजन में जरूर अच्छा प्रदर्शन करेगी।

फील्डिंग की वजह से मैच हारे

वहीं, हैदराबाद के कप्तान वॉर्नर ने कहा कि टीम फील्डिंग में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी। वॉर्नर ने कहा, 'शुरुआत में किसी भी टीम ने हमें चांस नहीं दिया। सब मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरु की बात कर रहे थे। लेकिन हमने वापसी की और मुझे इस बात का गर्व है। टी नटराजन, राशिद खान और मनीष पांडे ने पूरे सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया।'

हैदराबाद टीम पर गर्व

वॉर्नर ने कहा, 'सीजन के दूसरे हाफ में हमने शानदार प्रदर्शन किया। कैच ड्रॉप कर और फील्डिंग में लचर प्रदर्शन कर आप टूर्नामेंट नहीं जीत सकते। कुछ अहम खिलाड़ी चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए। लेकिन मुझे गर्व है कि हम टूर्नामेंट में इतना आगे आए और प्ले-ऑफ में पहुंचे।'

##

क्वालिफायर-2 में दिल्ली ने हराया

सीजन के दूसरे क्वालिफायर में दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 17 रन से हरा दिया। इसी के साथ दिल्ली ने पहली बार लीग के फाइनल में जगह बनाई। जहां 10 नवंबर को उसका मुकाबला डिफेंडिंग चैम्पियन मुंबई से होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
विलियम्सन ने सीजन के 12 मैचों में 317 रन और वॉर्नर ने 16 मैचों में 548 रन बनाए।

चैपल और क्लार्क ने कहा- लगातार दो डबल सेंचुरी लगाने वाले ओपनर पुकोवस्की को मौका मिले November 08, 2020 at 11:40PM

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल और माइकल क्लार्क ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आने वाली टीम इंडिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज में युवा ओपनर विल पुकोवस्की को टीम में शामिल करने की पैरवी की है।

विटोरिया के पुकोवस्की का इस सीजन में बेहतर प्रदर्शन रहा है। उन्होंने 457 रन बनाए। पुकोवस्की ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए खिलाफ मैच में डबल सेंचुरी लगाते हुए 202 रन बनाए थे। वहीं पिछले हफ्ते साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में 255 रन बनाए थे। क्लार्क ने कहा है कि इंडिया के खिलाफ टेस्ट में पुकोवस्की को अवश्य मौका मिलना चाहिए। यह बात उन्हाेंने स्काई स्पोर्ट्स रेडियो से बातचीत में कही। पहला टेस्ट मैच 17 दिसंबर से एडिलेड में शुरू होगा।

उन्होंने कहा”उनका चयन करना चाहिए---- उन्हें भविष्य के लिए तैयार करना चाहिए। इंडिया एक अच्छी टीम है लेकिन यह युवा डेिवड वॉर्नर के ओपनिंग पार्टनर बनने के लिए तैयार है। वहीं मार्नस लाबुसाने को नंबर तीन और स्टीव स्मिथ को नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए उतारा जाना चाहिए।”

ओपनर बुन्स के जगह पर पुकोवस्की को मिले मौका

1971 और 1975 के बीच ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तानी करने वाले इयान चैपल ने कहा कि पुकोवस्की टेस्ट ओपनर जो बुन्स की जगह पर भविष्य के लिए बेहतर विकल्प हो सकते हैं। उन्हें मौका दिया जाना चाहिए। बुन्स ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 32 की औसत से रन बनाए हैं। जबकि क्वींसलैंड के लिए उन्होंने पिछले सीजन में 7,29,0 और 10 रन बनाए थे।

इयान चैपल ने एबीसी से कहा कि पिछले सीजन में बुन्स का बेहतर प्रदर्शन नहीं रहा। वहीं बुन्स कहीं नहीं जा रहे हैं। जबकि पुकोवस्की में काफी संभावनाएं हैं। पुकोवस्की ने 22 फर्स्ट क्लास मैच में 57.93 की औसत से रन बनाए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
विटोरिया के पुकोवस्की का इस सीजन में बेहतर प्रदर्शन रहा है। उन्हाेंने दो डबल सेंचुरी लगाए।

India Tour of Australia: चोट के बावजूद ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए हुआ वरुण चक्रवर्ती का चयन November 08, 2020 at 11:10PM

अरानी बसु, नई दिल्ली रोहित शर्मा को चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली किसी भी भारतीय टीम में नहीं चुना गया। इसे लेकर काफी विवाद भी हुआ। अब एक और खबर आई है कि भी चोटिल हैं। 26 अक्टूबर को चक्रवर्ती को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन टी20 इंटरनैशनल मैचों की सीरीज के लिए चुना गया था। हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया को मिली खबर के अनुसार इस मिस्ट्री स्पिनर के कंधे में चोट है जो उन्हें आईपीएल से पहले ही लगी हुई थी। एक सूत्र ने बताया, 'चक्रवर्ती ने दाएं कंधे में चोट है। उन्हें लगी चोट में आमतौर पर सर्जरी की जरूरत होती है। वह चोट के कारण गेंद को थ्रो नहीं कर पा रहे हैं। वह आईपीएल में खेलना चाहते थे इस वजह से उन्होंने सर्जरी नहीं करवाई। फिलहाल वह रीहैब से गुजर रहे हैं।' सूत्र ने आगे बताया, 'यह साफ-साफ अपनी चोट छुपाने का मामला है। अगर वह गेंदबाजी के लिए फिट भी हैं तो ऑस्ट्रेलिया के बड़े मैदानों पर गेंद थ्रो करना उनके लिए काफी मुश्किल हो सकता है।' टाइम्स ऑफ इंडिया को मिली जानकारी के मुताबिक उनकी फ्रैंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने आईपीएल के दौरान सिलेक्टर्स, नैशनल क्रिकेट अकादमी को इस बात की जानकारी नहीं दी। केकेआर ने टीम इंडिया के मैनेजमेंट को आईपीएल के बाद इस बात की जानकारी दी। चक्रवर्ती के कंधे में लगी चोट (लैबरम टियर) को आम तौर पर ठीक होने में छह सप्ताह का वक्त लग सकता है। 29 वर्षीय चक्रवर्ती फिलहाल भारतीय टीम के साथ यूएई में हैं और वह 12 नवंबर को टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएंगे। वे सभी खिलाड़ी जो फिलहाल आईपीएल से बाहर हो चुके हैं दुबई में भारतीय टीम के लिए बने बबल में शिफ्ट में हो चुके हैं।
तारीख मैच मैदान भारतीय समयानुसार
27 नवंबर, 2020 ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, पहला वनडे इंटरनैशनल सिडनी क्रिकेट ग्राउंड सुबह 9:10 बजे
29 नवंबर, 2020 ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, दूसरा वनडे इंटरनैशनल सिडनी क्रिकेट ग्राउंड सुबह 9:10 बजे
2 दिसंबर, 2020 ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, तीसरा वनडे इंटरनैशनल मानकुआ ओवल, कैनबरा सुबह 9:10 बजे
4 दिसंबर, 2020 ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, पहला टी20 इंटरनैशनल मानकुआ ओवल, कैनबरा दोपहर 1:40 बजे
6 दिसंबर, 2020 ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, दूसरा टी20 इंटरनैशनल सिडनी क्रिकेट ग्राउंड दोपहर 1:40 बजे
8 दिसंबर, 2020 ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, तीसरा टी20 इंटरनैशनल सिडनी क्रिकेट ग्राउंड दोपहर 1:40 बजे
6-8 दिसंबर प्रैक्टिस मैच ड्रमोनी ओवल, सिडनी सुबह 5:00 बजे
11-13 दिसंबर प्रैक्टिस मैच (दिन/रात्र) सिडनी क्रिकेट ग्राउंड सुबह 9:30 बजे
17-21 दिसंबर (डे-नाइट टेस्ट) ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, पहला टेस्ट मैच एडिलेड ओवल सुबह 9:30 बजे
26-30 दिसंबर ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, दूसरा टेस्ट मैच, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड सुबह 5:00 बजे
7 जनवरी-11 जनवरी ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, तीसरा टेस्ट मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड सुबह 5:00 बजे
15 जनवरी-19 जनवरी ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, चौथा टेस्ट मैच गाबा, ब्रिसबेन सुबह 5:30 बजे
बीसीसीआई के एक सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, 'वरुण अन्य खिलाड़ियों के साथ दुबई में आईसीसी अकादमी में ट्रेनिंग कर रहा है। वह नेट्स में गेंदबाजी कर रहे हैं। टीम फिजियो उनकी परिस्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

शिखर ने इस साल हम सभी का मार्गदर्शन किया: स्टॉयनिस November 08, 2020 at 10:36PM

अबू धाबी ऑस्ट्रेलियाई हरफनमौला () ने इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में फाइनल तक पहुंची (Delhi Capitals) के प्रदर्शन में शिखर धवन () की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि वह भले ही कप्तान नहीं हैं लेकिन एक मार्गदर्शक के रूप में उनका टीम पर काफी प्रभाव है और वह लगातार अच्छा खेल भी रहे हैं। धवन ने इस आईपीएल (IPL) में 603 रन बनाए हैं जबकि स्टॉयनिस (Stoinis) ने 352 रन बनाने के साथ 12 विकेट लिए हैं । दोनों के शानदार प्रदर्शन से दिल्ली ने दूसरे क्वॉलिफायर (IPL Qualifier 2 DC vs SRH) में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को 17 रन से हराया। स्टॉयनिस ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘शिखर अविश्वसनीय रहे हैं और कुछ शानदार शतक जड़े। उन्होंने हम सभी का मार्गदर्शन किया।’ उन्होंने कहा, ‘वह टीम के भीतर लीडर हैं। उसके पास अपार ऊर्जा और क्रिकेट की समझ है। मेरे प्रदर्शन में उनकी बड़ी भूमिका रही है। मुझे उन पर गर्व है।’ उन्होंने कहा, ‘उन्होंने इस साल 600 से ज्यादा रन बनाए। उम्मीद है कि फाइनल में वह एक और यादगार पारी खेलेंगे।’ बिग बैश लीग में पारी का आगाज करने वाले स्टॉयनिस ने आईपीएल में पृथ्वी साव (Prithvi Shaw) के लगातार नाकाम रहने के बाद सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाई। उन्होंने कहा, ‘रिकी ने मुझसे इस बारे में बात की थी कि मैं पारी का आगाज कर सकता हूं। मैने उसकी तैयारी की। एक मैच में मैं तीसरे नंबर पर आया लेकिन लक्ष्य 220 रन का था तो कामयाब नहीं रहा।’ गेंदबाजी को लेकर स्टॉयनिस ने कहा ,‘टी20 क्रिकेट में विकेट लेने से ज्यादा रन रोकना अहम होता है। मैने वही करने की कोशिश की। हम अब फाइनल में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे।’

DC vs SRH: IPL फाइनल में नहीं पहुंच पाना शर्मनाक, लेकिन प्रदर्शन पर गर्व : विलियमसन November 08, 2020 at 09:53PM

अबू धाबी सनराइजर्स हैदराबाद () के शीर्ष बल्लेबाज केन विलियमसन () का कहना है कि आईपीएल (IPL) फाइनल में नहीं पहुंच पाना ‘शर्मनाक’ रहा लेकिन टूर्नामेंट के शुरुआती चरण में खराब प्रदर्शन के बाद प्लेऑफ में पहुंची उनकी टीम इस वापसी पर गर्व कर सकती है। विलियमसन (Williamson) के 67 रन के बावजूद दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने दूसरे क्वॉलिफायर में हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को 17 रन से हराकर आईपीएल फाइनल (IPL Final) में जगह बनाई। विलियमसन ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘ बहुत अच्छी है। वह अपनी लय हासिल करने की कोशिश में थी और इस मैच में वे ऐसा करने में कामयाब रहे।’ इसे भी पढ़ें- उन्होंने कहा, ‘लक्ष्य का पीछा करते हुए जोखिम लेना जरूरी था। हमारी शुरुआत अच्छी नहीं रही थी लेकिन बीच में हम साझेदारी बनाने में कामयाब रहे। आईपीएल फाइनल नहीं खेल पाना शर्मनाक है। लेकिन हमारी टीम पिछले तीन हफ्ते के अपने प्रदर्शन पर गर्व कर सकती है।’ इसे भी पढ़ें- उन्होंने कहा, ‘हमने शुरुआत में कई करीबी मुकाबले गंवाए। हर टीम इतनी मजबूत है कि गलती की कोई गुंजाइश नहीं रहती। हमें अपनी लय पाने में समय लगा।’ उन्होंने कहा, ‘यह अच्छा सत्र रहा। युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा तालमेल था। युवाओं को कई मौके मिले जो उनके और टीम के भविष्य के लिए अच्छे हैं।’

India Tour of Australia: फिटनेस टेस्ट पास किए बिना ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जाएंगे रोहित- BCCI सूत्र November 08, 2020 at 09:26PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुनी गई टीम ने कई विवाद पैदा किए। इसमें का नाम नहीं था। वजह, रोहित की चोट को बताया गया लेकिन इसके बाद वह इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए नजर आए। लेकिन अब यह बात लगभग साफ हो गई है कि रोहित टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जाएंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के एक सूत्र की मानें तो फिटनेस हासिल किए बिना रोहित इस दौरे का हिस्सा नहीं होंगे। सूत्र ने कहा, 'रोहित ऑस्ट्रेलिया तब तक नहीं जा सकते जब तक वह टीम इंडिया के फिजियो नितिन पटेल के फिटनेस टेस्ट को पास नहीं कर लेते। जब तक पटेल और नैशनल क्रिकेट अकादमी (एनसीए) उन्हें फिट नहीं घोषित कर देते तब तक रोहित ऑस्ट्रेलिया नहीं जाएंगे।' सूत्र ने आगे कहा, 'हालांकि हम रोहित को टेस्ट सीरीज के लिए फिट देखना चाहते हैं, इस बात को भी ध्यान रखना जरूरी है कि विराट कोहली ने बोर्ड को लिखा है कि वह जनवरी में निजी कारणों से तीन टेस्ट तक मिस कर सकते हैं।' भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत 27 नवंबर से हो रही है। सबसे पहले वनडे सीरीज खेली जाएगी। इसके बाद तीन टी20 इंटरनैशनल होंगे और फिर चार टेस्ट मैच खेले जाएंगे।
तारीख मैच मैदान भारतीय समयानुसार
27 नवंबर, 2020 ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, पहला वनडे इंटरनैशनल सिडनी क्रिकेट ग्राउंड सुबह 9:10 बजे
29 नवंबर, 2020 ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, दूसरा वनडे इंटरनैशनल सिडनी क्रिकेट ग्राउंड सुबह 9:10 बजे
2 दिसंबर, 2020 ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, तीसरा वनडे इंटरनैशनल मानकुआ ओवल, कैनबरा सुबह 9:10 बजे
4 दिसंबर, 2020 ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, पहला टी20 इंटरनैशनल मानकुआ ओवल, कैनबरा दोपहर 1:40 बजे
6 दिसंबर, 2020 ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, दूसरा टी20 इंटरनैशनल सिडनी क्रिकेट ग्राउंड दोपहर 1:40 बजे
8 दिसंबर, 2020 ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, तीसरा टी20 इंटरनैशनल सिडनी क्रिकेट ग्राउंड दोपहर 1:40 बजे
6-8 दिसंबर प्रैक्टिस मैच ड्रमोनी ओवल, सिडनी सुबह 5:00 बजे
11-13 दिसंबर प्रैक्टिस मैच (दिन/रात्र) सिडनी क्रिकेट ग्राउंड सुबह 9:30 बजे
17-21 दिसंबर (डे-नाइट टेस्ट) ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, पहला टेस्ट मैच एडिलेड ओवल सुबह 9:30 बजे
26-30 दिसंबर ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, दूसरा टेस्ट मैच, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड सुबह 5:00 बजे
7 जनवरी-11 जनवरी ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, तीसरा टेस्ट मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड सुबह 5:00 बजे
15 जनवरी-19 जनवरी ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, चौथा टेस्ट मैच गाबा, ब्रिसबेन सुबह 5:30 बजे