Thursday, February 25, 2021

पूर्व ओलिंपिक जिम्नास्ट कोच ने खुदकुशी की:अमेरिकन गर्ल्स टीम के कोच पर यौन शोषण और मानव तस्करी समेत 24 आरोप लगे थे February 25, 2021 at 08:16PM

छाएगा क्रिकेट का रोमांच:रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के लिए इंडिया लिजेंड्स की टीम घोषित, आज रायपुर पहुंचेगे इंग्लैंड के खिलाड़ी February 25, 2021 at 01:49PM

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में पहली बार खेलेंगे नमन ओझा,आज से विदेशी टीमों का रायपुर आना शुरू हो रहा है

अहमदाबाद टेस्ट: 842 गेंद और 2 दिन में ही रिजल्ट... 87 साल में सबसे छोटा टेस्ट मैच February 25, 2021 at 07:03PM

भारत-इंग्लैंड सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच केवल 2 दिन में ही खत्म हो गया। इस मैच में कुछ रेकॉर्ड भी बने। यह 87 साल में सबसे छोटा टेस्ट मैच भी रहा। नजर डालते हैं ऐसे ही कुछ रेकॉर्ड्स पर..

इंग्लैंड को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में भारत ने 10 विकेट से हरा दिया। इंग्लैंड ने पहली पारी में 112 रन बनाए जिसके बाद भारत अपनी पहली पारी में 145 रन पर ऑलआउट हो गया। दूसरी पारी में इंग्लैंड टीम 81 रन ही बना पाई और भारत ने 49 रन के टारगेट को 7.4 ओवर में हासिल कर लिया। यह 87 साल में सबसे छोटा टेस्ट मैच रहा।


IND vs ENG: अहमदाबाद टेस्ट में टीम इंडिया से हारा इंग्लैंड, 87 साल में सबसे छोटा टेस्ट मैच

भारत-इंग्लैंड सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच केवल 2 दिन में ही खत्म हो गया। इस मैच में कुछ रेकॉर्ड भी बने। यह 87 साल में सबसे छोटा टेस्ट मैच भी रहा। नजर डालते हैं ऐसे ही कुछ रेकॉर्ड्स पर..



फेंकी गई कुल 842 गेंद
फेंकी गई कुल 842 गेंद

अहमदाबाद टेस्ट में कुल 842 गेंदें फेंकी गई। 1934-35 के सीजन के बाद यह टेस्ट क्रिकेट में इस लिहाज से सबसे छोटा टेस्ट मैच रहा।



अहमदाबाद में जो रूट का 'पंच'
अहमदाबाद में जो रूट का 'पंच'

जो रूट ने गुरुवार को 8 रन देकर पांच विकेट लिए। यह टेस्ट क्रिकेट में किसी कप्तान का दूसरा सबसे कम रन देकर पांच विकेट लेने का कीर्तिमान है। नंबर एक पर आर्थर गिलिगन का नाम आता है। इंग्लैंड के इस कप्तान ने बर्मिंगम में 1924 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 7 रन देकर छह विकेट लिए थे।



इंग्लैंड का भारत के खिलाफ सबसे कम स्कोर
इंग्लैंड का भारत के खिलाफ सबसे कम स्कोर

इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 81 रन बनाए। भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में यह उसका सबसे कम स्कोर है।



अश्विन ने पूरे किए 400 टेस्ट विकेट
अश्विन ने पूरे किए 400 टेस्ट विकेट

ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 77वें टेस्ट मैच में 400 विकेट पूरे किए। वह मुथैया मुरलीधरन (72) के बाद सबसे तेजी से यहां पहुंचने वाले गेंदबाज हैं। हालांकि अगर डेब्यू से समय की बात करें तो अश्विन पहले नंबर पर आ जाते हैं। अश्विन ने 9 साल 110 दिन 400 का आंकड़ा छुआ वहीं मुरलीधरन ने 9 साल 137 दिन में 400 विकेट पूरे किए थे।



इंग्लैंड ने खेलीं केवल 476 गेंद
इंग्लैंड ने खेलीं केवल 476 गेंद

अहमदाबाद टेस्ट में इंग्लैंड ने कुल 476 गेंदो का सामना किया। यह टेस्ट क्रिकेट में उनका पांचवां सबसे कम नंबर है।



20 विकेट खोने के बाद इंग्लैंड का न्यूनतम स्कोर
20 विकेट खोने के बाद इंग्लैंड का न्यूनतम स्कोर

इंग्लैंड ने अहमदाबाद टेस्ट में कुल मिलाकर 193 रन बनाए। भारत के खिलाफ सभी 20 विकेट खोकर यह उसका न्यूनतम स्कोर रहा।



PSL: कराची की टीम ने गंवाया रिव्यू, अंपायर अलीम डार ने मनाया जश्न! February 25, 2021 at 07:37PM

कराची अलीम डार की गिनती के चोटी के अंपायरों में होती है। पाकिस्तान सुपर लीग 2021 में इस्लामाबाद यूनाइटेड और कराची किंग्स के बीच बुधवार को हुए मुकाबले में उनका एक सेलिब्रेशन वायरल हो रहा है। कराची की टीम ने एक फैसले के खिलाफ रीव्यू लेने का फैसला किया था लेकिन तीसरे अंपायर ने डार के फैसले को सही ठहराया। मैच खत्म होने में एक ओवर बाकी था। इस्लामाबाद की टीम ने कराची के स्कोर 196 की बराबरी कर ली थी। तब गेंद आसिफ अली के पैड पर लगी और वह रन लेने के लिएदौड़े। कराची ने LBW की अपील की अंपायर ने इसे नकार दिया तो टीम ने DRS लेने का फैसला किया। अलीम डार ने इसका इशारा कर दिया। रिव्यू में साफ हुआ कि गेंद उनके बल्ले से लगकर पैड से टकराई थी। इसके बाद अलीम डार ने मजेदार रिऐक्शन दिया। इस मैच में इस्लामाबाद की टीम ने पाकिस्तान सुपर लीग में अपना सर्वाधिक लक्ष्य हासिल किया। यह इस साल लीग में इस्लामाबाद की टीम की दूसरी जीत थी। कराची ने शरजील खान ने 59 गेंद पर 105 रन बनाए। कप्तान बाबर आजम ने 54 गेंद पर 62 रन बनाए। जवाब में इस्लामाबाद का एक समय पर स्कोर दो विकेट पर 13 रन था इसके बाद एलेक्स हेल्स ने 21 गेंद पर 46 रन बनाए। और फहीम अशरफ ने 15 गेंद पर 25 रन बनाकर मैच जितवाया।

अक्षर के इंटरव्यू में कोहली की मस्ती:भारतीय कप्तान ने कहा- बाबू थारी बॉलिंग कमाल छे; हार्दिक पंड्या बोले- विराट नया-नया गुजराती सीख रहा February 25, 2021 at 07:10PM

12 साल की उम्र में ही फर्स्ट क्लास डेब्यू, 13 ही बन गया टॉप स्कोर February 25, 2021 at 06:05PM

नई दिल्लीअपने डेब्यू को हर खिलाड़ी याद रखना चाहता है। अगर क्रिकेट का मैदान हो तो बल्लेबाज ज्यादा रन बनाने की चाहत करता है तो गेंदबाज सबसे ज्यादा विकेट लेकर उस दिन को यादगार बनाना चाहता है लेकिन कई बार ऐसा नहीं होते हुए भी पहला मुकाबला इतिहास में दर्ज हो जाता है। ऐसा हुआ आज ही के दिन 26 फरवरी को साल 1943 में, जब (Alimuddin) ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया। राजपूताना और बड़ौदा के बीच रणजी ट्रोफी मुकाबले में अलीमुद्दीन ने फर्स्ट क्लास डेब्यू किया। तब उनकी उम्र 12 साल और 73 दिन थी। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अलीमुद्दीन ने पहली पारी में मात्र 13 रन बनाए, इसके बावजूद वह टॉप स्कोरर रहे। पढ़ें, राजपूताना टीम पहली पारी में 36.2 ओवर में 54 रन पर ढेर हो गई। बड़ौदा ने अपनी पहली पारी में 543 रन बनाए। राजपूताना की दूसरी पारी 133 रन पर सिमटी और बड़ौदा ने पारी और 356 रन से शानदार जीत दर्ज की। 15 दिसंबर 1930 को अजमेर में जन्मे अलीमुद्दीन ने बाद में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने 25 टेस्ट मैच खेले और 45 पारियों में कुल 1091 रन बनाए। उनके नाम टेस्ट में 2 शतक और 7 अर्धशतक रहे।

भास्कर एक्सप्लेनर:दुनिया में सबसे ज्यादा क्रिकेट स्टेडियम भारत में, लेकिन एक भी क्रिकेटर के नाम नहीं; दो स्टेडियम हॉकी खिलाड़ियों के नाम पर February 25, 2021 at 02:33PM

कार एक्सीडेंट में टाइगर वुड्स चोटिल:अमेरिकी गोल्फर के पैर और टखने में ज्यादा चोट, डॉक्टर ने कहा- शायद अब वे नहीं खेल सकेंगे February 25, 2021 at 06:19PM

हार से निराश जो रूट, बोले- ये तो दर्शकों के साथ धोखा हो गया February 25, 2021 at 05:05PM

अहमदाबादभारतीय टीम से मिली तीसरे टेस्ट में हार के बाद इंग्लैंड के कैप्टन (Joe Root) निराश नजर आए। रूट ने मैच के बाद कहा कि उन्हें लगता है कि जो दर्शक इस मैच को देखने आए थे, उनके साथ धोखा हुआ और वे खुद को लुटा हुआ महसूस कर रहे होंगे। इंग्लैंड टीम अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 112 और दूसरी पारी में 81 रन ही बना पाई। भारत ने पहली पारी में 145 रन बनाए जिसके बाद मेजबानों ने 49 रन के टारगेट को 7.4 ओवर में हासिल कर लिया। पढ़ें, रूट ने दो दिन में मैच खत्म होने को लेकर कहा, 'यह शर्म की बात है क्योंकि यह एक शानदार स्टेडियम है और करीब 60 हजार लोग इस उम्मीद से आए थे कि एक बेहतरीन और यादगार मैच देखने को मिलेगा। मुझे लगता है कि उनके साथ धोखा हुआ।' उन्होंने हालांकि कहा कि आईसीसी को टेस्ट क्रिकेट के लिए अनुकूल पिच को लेकर विचार करना चाहिए। रूट ने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह पिच काफी चुनौतीपूर्ण था। यह बल्लेबाजी के लिए बेहद मुश्किल थी। इसका फैसला खिलाड़ी नहीं करेंगे कि यह खेल के लिए उपयुक्त थी या नहीं। यह आईसीसी का काम है।’ इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस ने कॉमेंट्री के दौरान इस पिच को 'लॉटरी' बताया था, लेकिन रूट ने माना कि उनकी टीम की तरफ से बल्लेबाजी बेहद खराब रही। भारतीय टीम ने तीसरा टेस्ट जीतकर सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है। अब चौथा और अंतिम टेस्ट मैच अहमदाबाद में ही 4 मार्च से खेला जाएगा।

India vs England- जो रूट बोले, जब भारतीय टीम इंग्लैंड का दौरा करेगी तब हम 'बहुत अच्छी' पिचें तैयार करेंगे February 25, 2021 at 04:59PM

अहमदाबाद अहमदाबाद में भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच टेस्ट मैच में स्पिनर्स के लिए अधिक मददगार पिच बनाने के विवादों के बीच (Joe Root) ने उन बातों को खारिज किया है जिनमें कहा जा रहा था कि जब अगस्त में भारतीय टीम इंग्लैंड का दौरा () करेगी तो वहां हरी पिचें बनाकर इसका बदला लिया जाएग। रूट (Root) ने कहा कि इसके बजाय इंग्लैंड 'बहुत अच्छी' पिचें बनाएगा। उन्होंने भरोसा जताया कि इसके बावजूद वहां उनके सीमर्स का दम देखने को मिलेगा। भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच सीरीज का तीसरा मैच सिर्फ दो दिन में खत्म हो गया। पिंक बॉल टेस्ट ( Pink Ball Test) में स्पिनर्स ने खूब दम दिखाया और 30 में से 28 विकेट (Spinners in Ahemdabad) हासिल किए। दोनों टीमें चारों पारियों में 150 का आंकड़ा हासिल नहीं पाईं। साथ ही निजी स्कोर की बात करें तो दोनों टीमों में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने सबसे ज्यादा 66 रन बनाए। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए रूट (Root) ने पिच फैक्टर (Pitch Factor) को ज्यादा तवज्जो नहीं दी। उन्होंने कहा कि सक्षम टीमें दुनिया में हर कहीं रन बना सकती हैं। रूट (Joe Root) ने कहा, 'हम सही मायनों में बहुत अच्छे विकेट बनाएंगे (जब भारतीय टीम इंग्लैंड का दौरा करेगी)। अगर हम एक टीम के तौर पर मजूबत होना चाहता हैं और हर जगह चुनौती पेश करना चाहते हैं तो हमें नियमित रूप से बड़े रन बनाने की आदत डालनी होगी। हमें अच्छी पिचों पर गेंदबाजी करने की आदत डालनी होगी और 20 विकेट लेने के रास्ते निकालने होंगे। मुझे लगता है कि अच्छी टीम तैयार करने का यह सही तरीका है।' इंग्लैंड के कप्तान ने इंग्लैंड की परिस्थितियों पर कहा, 'जब आप इंग्लैंड में होते हैं तो कई बार मौसम भी परिस्थितियां तय करता है। तब भी आपको जितना लंबा समय हो सके बल्लेबाजी करनी होती है। आपको ऐसे विकेट मिल सकते हैं जो आपकी उम्मीद से ज्यादा गेंदबाजों के लिए मददगार हो सकते हैं। एक चीज हम पुख्ता कर सकते हैं कि इन गर्मियों में बहुत अच्छे विकेट तैयार करें और मुझे लगता है कि ड्यूक बॉल (Duke Ball) के साथ हमारे सीमर्स, हमेशा से विकेट लेने के रास्ते निकाल लेंगे।'

ISL: जमशेदपुर ने बेंगलुरु को दी मात, जीत से किया सीजन खत्म February 25, 2021 at 04:38PM

वास्कोजमशेदपुर एफसी ने पहले हाफ में किए गए तीन गोल की मदद से गुरुवार को बेंगलुरु एफसी को 3-2 से हराकर (Indian Super League) के सातवें सत्र का अंत जीत के साथ किया। जमशेदपुर की 20 मैचों में यह सातवीं जीत है जिससे उसके 27 अंक हैं। इस तरह उसने सत्र का समापन छठे स्थान पर रहकर किया। बेंगलुरु को 20 मैचों में आठवीं हार का सामना करना पड़ा और उसने सातवें स्थान से सत्र का समापन किया। वास्को में खेले गए इस मुकाबले में जमशेदपुर के लिए स्टीफन एजे ने 16वें मिनट में, डौंगल ने 34वें मिनट में और डेविड ग्रांडे ने 41वें मिनट में गोल दागे जिससे टीम पहले हाफ में 3-0 से आगे हो गई। बेंगलुरु की टीम ने दूसरे हाफ में दो गोल करते हुए हार के अंतर को कम किया। उसके लिये 62वें मिनट में फ्रांसिस्को गोंजालेज ने और 71वें मिनट में सुनील छेत्री ने गोल दागा जो उनका टीम के लिए 100वां गोल था।

इंग्लैंड को नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच से प्रॉब्लम नहीं:ECB अधिकारियों ने BCCI से कहा-हमारे बल्लेबाज सीधी गेंदों पर आउट हुए February 25, 2021 at 02:32PM

गप्टिल और नीशम के बाद सैंटनर का धमाका, न्यूजीलैंड ने दूसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया को हराया February 24, 2021 at 11:15PM

डुनेडिन मार्टिन गप्टिल के 50 गेंद में 97 रन की मदद से न्यूजीलैंड ने दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में ऑस्ट्रेलिया को चार रन से हरा दिया। गप्टिल की पारी की मदद से न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी के लिए भेजे जाने पर सात विकेट पर 219 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने 13 ओवर में छह विकेट 113 रन पर ही गंवा दिये। इसके बाद मार्कस स्टोइनिस ने 37 गेंद में 78 रन बनाये और डेनियल सैम्स के साथ 6.1 ओवर में 92 रन की साझेदारी की। सैम्स ने 15 गेंद में 41 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया को आखिरी ओवर में 15 रन की जरूरत थी और उसके चार विकेट बाकी थे। न्यूजीलैंड ने जिम्मी नीशाम को गेंद सौंपी और यह सही फैसला साबित हुआ। उन्होंने पहली ही गेंद पर सैम्स को आउट कर दिया। अगली दो गेंद पर स्टोइनिस रन बना सके लेकिन चौथी गेंद पर छक्का लगा दिया। ऑस्ट्रेलिया को आखिरी दो गेंद पर नौ रन चाहिए थे। स्टोइनिस ने ऊंचा शॉट खेलने के प्रयास में टिम साउदी को कैच थमा दिया। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने पांच मैचों की सीरीज में 2-0 से बढत बना ली । इससे पहले गप्टिल ने अपनी पारी में आठ छक्के लगाए और टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक छक्कों का भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा (127) का रेकॉर्ड तोड़ा। अब गप्टिल के नाम 132 छक्के है। केन विलियमसन ने 53 रन की पारी में तीन छक्के लगाए और गप्टिल के साथ दूसरे विकेट के लिए 131 रन जोड़े। नीशाम 45 रन बनाकर नाबााद रहे जिन्होंने पारी की आखिरी गेंद पर भी छक्का लगाया।

डे-नाइट टेस्ट दूसरा दिन LIVE:टीम इंडिया की इंग्लैंड पर लीड, स्कोर 3 विकेट पर 112 रन के पार; रोहित और रहाणे क्रीज पर February 24, 2021 at 10:58PM

भारत vs इंग्लैंड: अहमदाबाद में तीसरा टेस्ट, दूसरे दिन के LIVE अपडेट्स February 24, 2021 at 10:42PM

अहमदाबाद भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस डे-नाइट टेस्ट मैच में आज यानी गुरुवार को दूसरे दिन का खेल जारी है। स्पिनर अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन की बलखाती गेंदों के सहारे इंग्लैंड को 112 रन पर समेटने के बाद भारत ने रोहित शर्मा (57*) के नाबाद अर्धशतक की मदद से पहली पारी में मजबूत बढ़त हासिल करने की तरफ कदम बढ़ाए। अक्षर पटेल ने पहले दिन अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 38 रन देकर छह विकेट लिए जबकि अश्विन ने 26 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। एक विकेट पेसर ईशांत शर्मा को मिला जो अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं। इंग्लैंड के केवल चार बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे। पढ़ें, भारत ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक तीन विकेट पर 99 रन बनाए। स्टंप उखड़ने के समय रोहित 57 और उप कप्तान अजिंक्य रहाणे एक रन पर खेल रहे थे। कप्तान विराट कोहली (27) खेल समाप्त होने से पहले आखिरी ओवर में आउट हुए। रोहित और कोहली ने तीसरे विकेट के लिए 64 रन जोड़े। शुभमन गिल (11) ने जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड के सामने कड़ी परीक्षा दी लेकिन उन्होंने जोफ्रा आर्चर (24 रन देकर एक) की शार्ट पिच गेंद को पुल करने के प्रयास में हवा में गेंद लहरा दी। स्पिनर जैक लीच (27 रन देकर 2 विकेट) ने इसके तुरंत बाद चेतेश्वर पुजारा (0) को lbw आउट करके इंग्लैंड के खेमे में खुशियां भर दी। चार मैचों की मौजूदा सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है। इंग्लैंड ने चेन्नै में जहां पहला टेस्ट 227 रन से जीता तो भारत ने एमए चिदंबरम स्टेडियम में ही दूसरा मैच 317 रन से जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर कर दी। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को इस सीरीज को जीतना बेहद अहम है।

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट और कोच ने मैच रेफरी से की बात, अंपायरों के फैसलों में हो 'निरंतरता' February 24, 2021 at 10:22PM

अहमदाबाद इंग्लैंड के कप्तान जो रूट और मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड ने मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ से मुलाकात कर अंपायरों के फैसलों में 'निरंतरता' को लेकर बात की। ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक रूट और सिल्वर बुधवार को मैच के पहले दिन के बाद मैच रेफरी से मिले। ये दोनों मैच के पहले दिन तीसरे अंपायर के दो फैसलों से नाखुश थे। इंग्लैंड ऐंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के प्रवक्ता ने एक बयान जारी कर कहा- 'इंग्लैंड के कप्तान और मुख्य कोच ने मैच रेफरी से मुलाकात की। कप्तान और कोच ने माना कि अंपायरों को काफी चुनौतियों को सामना करना पड़ता है। लेकिन फैसले लेने की प्रक्रिया में निरंतरता होनी चाहिए। मैच रेफरी ने भी कहा कि कप्तान अंपायरों से सही सवाल पूछ रहे थे।' भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर स्लिप में बेन स्टोक्स ने कैच पकड़ने का दावा किया। लेकिन रीप्ले देखने के बाद तीसरे अंपायर ने फैसला दिया कि गेंद जमीन को छू गई है। इंग्लैंड की टीम इससे काफी निराश नजर आई। इसके अलावा बेन फोक्स ने रोहित शर्मा को तेजी से स्टंप करने की कोशिश की। हालांकि टीवी अंपायर ने इसे भी नॉट आउट करार दिया। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्राउली ने माना कि मेहमान टीम पहले दिन के खेल के बाद कई करीबी फैसले उनके पक्ष में नहीं जाने से निराश थी। उन्होंने वर्चुअल मीडिया कॉन्फ्रेंस में कहा, 'जी, यह बहुत निराश करने वाला था। हम मैच में पिछड़ रहे थे ऐसे में 50-50 फैसलों के हमारी तरफ जाने की जरूरत थी। और आज ये फैसले उनकी तरफ गए। यह निराशाजनक रहा क्योंकि हम किसी भी कीमत पर जीतना चाहते हैं और ऐसे फैसले हमें नुकसान पहुंचाते हैं। उम्मीद है कि दूसरे दिन हम बेहतर खेलेंगे और हमें इस 50-50 की जरूरत नहीं होगी।'

पृथ्वी साव का धमाल, डबल सेंचुरी ठोक विजय हजारे ट्रोफी में बनाया रेकॉर्ड February 24, 2021 at 09:42PM

जयपुर युवा बल्लेबाज (Prithvi Shaw) ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए विजय हजारे ट्रोफी के मुकाबले में गुरुवार को नाबाद दोहरा शतक जड़ दिया। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में साव ने पुडुचेरी के खिलाफ नाबाद 227 रन की पारी खेली। साव ने विजय हजारे ट्रोफी के इतिहास का सबसे बड़ा निजी स्कोर बनाया है। उन्होंने साव के अलावा एलीट ग्रुप डी के इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 133 रन बनाए। देखें, भारत के लिए 5 टेस्ट और 3 वनडे इंटरनैशनल खेल चुके 21 साल के बल्लेबाज साव ने संजू सैमसन के 212 रन के रेकॉर्ड को तोड़ा। सैमसन ने 2019 में गोवा के खिलाफ यह पारी खेली थी। साव ने अपनी पारी में 31 चौके और पांच छक्के लगाए। उनकी पारी के दम पर मुंबई ने निर्धारित 50 ओवरों में चार विकेट पर 457 रन का विशाल स्कोर बनाया। यह साव के करियर का पहला लिस्ट ए दोहरा शतक था। वह लिस्ट ए में दोहरा शतक बानाने वाले आठवें भारतीय बल्लेबाज बन गए। इसके अलावा विजय हजारे में डबल सेंचुरी बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बने। 2018 में कर्ण वीर कौशल ने उत्तराखंड की ओर से खेलते हुए सिक्किम के खिलाफ 202 रन बनाए थे जो विजय हजारे ट्रोफी का पहला दोहरा शतक था।

ड्रग्स या नशे में ड्राइव के कारण हुआ टाइगर वुड्स के साथ हादसा? सामने आई सच्चाई February 24, 2021 at 09:01PM

लॉस एंजिलिस दुनिया के पूर्व नंबर-1 गोल्फर (Tiger Woods) के साथ हुई दुर्घटना किसी तरह के ड्रग्स या नशा करने के कारण नहीं हुई थी। लॉस एंजिलिस काउंटी के शेरीफ ने कहा है कि वुड्स का कार एक्सीडेंट ‘महज एक हादसा’ था और इसमें किसी आपराधिक जांच की संभावना नहीं है। अधिकारियों ने कहा कि वुड्स के ड्रग्स या अल्कोहल सेवन के भी कोई सबूत नहीं मिले हैं। 45 साल के वुड्स की कार मंगलवार को सड़क के बीच डिवाइडर से टकराकर पलट गई थी। शेरीफ एलेक्स विलानुएवा ने कहा, ‘वह नशे में नहीं थे।’ कैलिफोर्निया में अटार्नी जस्टिन किंग ने कहा कि जांचकर्ता अगर ये साबित कर देते हैं कि वह सड़क असुरक्षित है और उसी वजह से वुड्स के साथ हादसा हुआ तो स्थानीय प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है। जानें, शेरीफ ने कहा कि जांचकर्ता ड्रग्स या अल्कोहल के सेवन को लेकर खून के नमूने की जांच कर सकते हैं। इसके अलावा वुड्स के मोबाइल की भी जांच की जा सकती है कि कहीं वह ड्राइव करते समय मोबाइल पर बात तो नहीं कर रहे थे। कार के ब्लैक बॉक्स से पता चल सकता है कि उनकी रफ्तार कितनी थी। हार्बर-यूसीएलए मेडिकल सेंटर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनीश महाजन ने कहा कि वुड्स के दाएं पैर की टिबिया और फाइबुला (Tibia and Fibula) हड्डियां टूट गई हैं। पैर और टखने की हड्डियों में भी चोट लगी है। उनकी टीम ने कहा कि वुड्स सर्जरी के बाद से ठीक हो रहे हैं।