Sunday, November 29, 2020

तीरंदाज हिमानी के बाद कपिल का टेस्ट पॉजिटिव, ओलिंपिक तैयारी के लिए कैंप जारी November 29, 2020 at 08:46PM

ओलिंपिक तैयारी के लिए पुणे में जारी नेशनल आर्चरी कैंप में कोरोना का साया दिखने लगा है। तीरंदाज हिमानी मलिक के बाद अब कपिल का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) के मुताबिक, कैंप अब भी जारी है।

हाल ही में हिमानी भी संक्रमित पाई गईं थीं। तब साई ने दो दिन के लिए कैंप को स्थगित कर दिया था।

कैंप में 12-12 महिला-पुरुष तीरंदाज ट्रेनिंग कर रहे
इस कैंप में दीपिका कुमार और अतनु दास समेत 12-12 महिला-पुरुष तीरंदाज ट्रेनिंग कर रहे हैं। इन सभी का नेशनल कैंप में ही 6 राउंड का ट्रायल होगा। इसके बाद पॉइंट्स के आधार पर टॉप प्लेयर्स को टोक्यो ओलिंपिक के लिए भेजा जाएगा।

छुट्टी से लौटे थे कपिल
साई ने कहा, कपिल 18 दिन की छुट्टी पर गए थे। वे कैंप जॉइन करने के लिए आए थे। इसी दौरान उनका RT-PCR कोरोना टेस्ट किया गया, जिसमें वे पॉजिटिव पाए गए। हालांकि, वे कैंप में किसी के संपर्क में नहीं आए। उन्हें क्वारैंटाइन कर दिया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
हाल ही में हिमानी मलिक भी संक्रमित पाई गईं थीं। तब साई ने दो दिन के लिए नेशनल कैंप को स्थगित कर दिया था। -फाइल फोटो

चोटिल वॉर्नर वनडे और टी-20 सीरीज से बाहर, वर्क लोड के कारण कमिंस को आराम दिया November 29, 2020 at 07:29PM

भारत के खिलाफ 3 वनडे की सीरीज में 2-0 से आगे ऑस्ट्रेलिया टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के ओपनर डेविड वॉर्नर चोट के कारण सीरीज के आखिरी वनडे और 3 टी-20 की सीरीज से बाहर हो गए हैं। वहीं, तेज गेंदबाज पैट कमिंस को वर्क लोड के चलते आराम दिया गया है।

सीरीज के शुरुआती दो वनडे में वॉर्नर ने दो फिफ्टी के साथ 152 रन बनाए हैं। दूसरे मैच में उन्होंने 83 रन की पारी खेली थी। इन पारियों के बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पहले मैच में भारत को 66 और दूसरे वनडे में 51 रन से शिकस्त दी।

दूसरे वनडे में वॉर्नर चोटिल होकर मैदान से बाहर हुए
सीरीज के दूसरे वनडे में रविवार को भारतीय पारी के चौथे ओवर में फील्डिंग के दौरान वॉर्नर चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए थे। हेजलवुड के ओवर की चौथी बॉल पर धवन ने स्ट्रेट शॉट खेला, जिसे रोकने के लिए वॉर्नर ने डाइव लगाई थी। इसी दौरान उन्हें हैमस्ट्रिंग की शिकायत हुई।

डेविड और पैट टेस्ट सीरीज के प्लान का अहम हिस्सा
ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लेंगर ने कहा- आने वाली टेस्ट सीरीज के लिए पैट और डेविड हमारे प्लान का अहम हिस्सा हैं। इसकी तैयारी के लिए डेविड रिहैब में खुद पर काम करेंगे। वहीं पैट का अलग मामला है। उन्हें हैवी वर्क लोड के बीच शारीरिक और मानसिक तौर पर तैयार होने के लिए आराम दिया गया है।

डी'आर्की शॉर्ट होंगे वॉर्नर का रिप्लेसमेंट
वॉर्नर के रिप्लेसमेंट के तौर पर डी'आर्की शॉर्ट का नाम तय किया गया। शॉर्ट बिग बैश लीग के दो सीजन में टॉप स्कोरर रहे हैं।

स्टोइनिस पहले ही बाहर हो चुके, मार्श भी तैयार नहीं
पहले वनडे में चोटिल हो चुके ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस भी टीम से बाहर चल रहे हैं। वे दूसरा मैच नहीं खेले थे। वहीं, IPL में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेले मिशेल मार्श टूर्नामेंट के दौरान ही चोटिल हो गए थे। वे अब तक तैयार नहीं हो सके हैं।

IPL खेलकर आ रहे कमिंस को आराम जरूरी
कमिंस ने करीब 50 दिन यूएई में IPL के लिए बिताए थे। कोलकाता नाइट राइडर्स के कमिंस ने इस सीजन में 14 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 12 विकेट लिए। वे IPL के सबसे महंगे विदेशी प्लेयर भी हैं। कोलकाता टीम ने उन्हें इस सीजन में सबसे ज्यादा 15.50 करोड़ रुपए की बोली लगाकर खरीदा था।

2 दिसंबर को खेला जाएगा तीसरा वनडे
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा वनडे 2 दिसंबर को कैनबरा में खेला जाएगा। इसके बाद टीम को 3 टी-20 और 4 टेस्ट की सीरीज भी खेलना है। पहला टी-20 4 दिसंबर को कैनबरा में होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
डेविड वॉर्नर दूसरे वनडे में फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे। साथी खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल और मेडिकल स्टॉफ ग्राउंड से बाहर ले जाता हुआ।

भारत की हार के बाद कोहली पर भड़के गंभीर, बोले- ऐसी कप्तानी मेरे समझ से बाहर November 29, 2020 at 07:10PM

नई दिल्लीभारत के पूर्व दिग्गज ओपनर () ने ऑस्ट्रेलिया से मिली लगातार दूसरी हार के बाद भारतीय कप्तान ( captaincy) की खुलकर आलोचना की है। उन्होंने कोहली की उस रणनीति को खराब कप्तानी बताया, जिसके तहत दूसरे वनडे में पावरप्ले में जसप्रीत बुमराह से महत दो ओवर करवाए गए थे। गंभीर ने कहा कि हम लगातार विकेट लेने की बात कर रहे हैं, लेकिन जब प्रमुख गेंदबाज को मौका ही नहीं देंगे तो विकेट कैसे मिलेगा। गेंदबाजों को लेकर खराब रणनीतिउन्होंने क्रिकइन्फो के एक शो में विराट कोहली पर निशाना साधते हुए कहा, 'मैं ईमानदारी से कहूं तो कप्तानी को नहीं समझ सकता। हम इस बारे में लगातार बात कर रहे हैं कि अधिक से अधिक विकेट लेना है और हमें ऐसी (ऑस्ट्रेलिया की) बैटिंग लाइन अप को तोड़ना है, लेकिन अपने महत्वपूर्ण गेंदबाजों से दो ओवर ही करा रहे हैं। सामान्यत: वनडे में 4-3-3 ओवरों के स्पेल होते हें। 3 बेहतर माना जाता है और किसी बोलर से अधिकतम एक स्पेल में 4 ओवर करवाए जाते हैं।' यह टी-20 नहीं, वनडे हैउन्होंने आगे कहा, 'अगर आप नई गेंद के साथ दो ओवर गेंदबाजी कराके अपने प्रमुख तेज गेंदबाज को रोकते हैं तो मैं कप्तानी के बारे में समझ नहीं सकता। मैं शायद उस कप्तानी को समझा भी नहीं सकता। यह टी 20 क्रिकेट नहीं है। भारत की हार हुई, क्योंकि खराब कप्तानी थी।' उल्लेखनीय है कि दोनों ही वनडे में भारतीय गेंदबाज छोटे-छोटे स्पेल करते दिखे और गेंदबाजी में तेजी से बदलाव दिखा। टीम सिलेक्शन पर उठाया सवालटीम सिलेक्शन पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा, 'वह वॉशिंगटन सुंदर या शिवम दूबे को वनडे में शामिल कर सकते थे। इससे पता चलता कि वे वनडे में कैसा प्रदर्शन करते हैं। अगर ये दोनों ऑस्ट्रेलिया में नहीं हैं तो यह कहीं न कहीं से टीम चयन में खराबी भी है। जब तक आप किसी को मौका नहीं देंगे तो आप कैसे जान पाएंगे कि वह इंटरनैशनल लेवल पर कितना अच्छा है।' दोनों मैचों में भारत को मिली हारऑस्ट्रेलिया ने रविवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर खेले गए दूसरे वनडे मैच में भारत के खिलाफ 50 ओवरों में 4 विकेट खोकर 389 रनों का विशाल स्कोर बनाया। इस लक्ष्य को पाना भारतीय टीम के लिए नामुमकिन साबित हुआ। वह 51 रनों से मैच हार गई। मेहमान टीम पूरे ओवर खेलने के बाद नौ विकेट खोकर 338 ही बना सकी। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है। पहले वनडे में भी ऑस्ट्रेलिया ने 374 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था।

ला लीगा के मैच में गोल के बाद 10 नंबर जर्सी के साथ मैराडोना को श्रद्धांजलि दी November 29, 2020 at 06:25PM

डिएगो मैराडोना का 60 साल की उम्र में 25 नवंबर को हार्ट अटैक से निधन हो गया। मैराडोना की गिनती महान फुटबॉलर्स में होती है और उन्होंने 1986 में अर्जेंटीना को वर्ल्ड कप जिताने में अहम रोल निभाया था। उनके ही हमवतन लियोनल मेसी ने रविवार को स्पेनिश टूर्नामेंट ला लीगा के एक मैच में गोल के बाद अलग अंदाज में श्रद्धांजलि दी।

मैच में बार्सिलोना ने ओसासुन को 4-0 से शिकस्त दी। मेसी ने एक गोल किया, जो 73वें मिनट में दागा। गोल के बाद उन्होंने मैराडोना की 10 नंबर जर्सी को पहना और लीजेंड को श्रद्धांजलि दी। मेसी ने मैराडोना की नेवेल्स ओल्ड ब्वॉयज टीम की लाल और काली जर्सी पहनी थी।

मेसी ने 73वें मिनट में गोल दागा। इसके बाद उन्होंने मैराडोना की 10 नंबर जर्सी पहनकर इस अंदाज में लीजेंड को श्रद्धांजलि दी।

मैराडोना ने 1986 वर्ल्ड कप में 5 गोल दागे थे
अर्जेंटीना के कप्तान रहे मैराडोना ने 1986 वर्ल्ड कप में 5 गोल किए थे। इस टूर्नामेंट में उनका वर्ल्ड फेमस गोल भी शामिल है, जिसे "हैंड ऑफ गॉड" के नाम से जाना जाता है। इसी गोल की मदद से अर्जेंटीना ने इंग्लैंड को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था।

फीफा प्लेयर ऑफ द सेंचुरी सम्मान भी मिला
मैराडोना ने इंटरनेशनल करियर में 91 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 34 गोल किए। उन्होंने 4 FIFA वर्ल्ड कप में 21 मैच खेले, जिसमें 8 गोल दागे। 1986 वर्ल्ड कप में वे टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किए गए थे। उन्हें गोल्डन बॉल अवॉर्ड जीता था। मैराडोना को फीफा प्लेयर ऑफ द सेंचुरी से भी नवाजा जा चुका है। उन्होंने एक बार वर्ल्ड कप गोल्डन बॉल, एक बार बेलोन डी ओर, 2 बार साउथ अमेरिकन फुटबॉलर ऑफ द ईयर, 6 बार नेशनल लीग टॉप स्कोरर अवॉर्ड जीता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लियोनल मेसी ने डिएगो मैराडोना की नेवेल्स ओल्ड ब्वॉयज टीम की लाल और काली जर्सी पहनी थी।

देखें: वह करिश्माई कैच, जिसने ऑस्ट्रेलिया की जीत पक्की की और सीरीज हार गया भारत November 29, 2020 at 05:59PM

सिडनीऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मोइजेज हेनरिक्स ने कहा है कि रविवार को यहां खेले गए दूसरे वनडे में भारतीय कप्तान का कैच पकड़ने के बाद उनकी पूरी टीम ने राहत की सांस ली। 33 साल के ऑलराउंडर हेनरिक्स ने गेंदबाजी में 4.9 के इकॉनॉमी से रन दिए और श्रेयस अय्यर का विकेट लिया। इसके बाद उन्होंने फील्डिंग में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम में तीन साल बाद वापसी करने वाले हेनरिक्स ने जोश हेजलवुड की गेंद पर विराट कोहली का अविश्वसनीय कैच लपका। विराट कोहली उस वक्त 89 रन पर थे और वो पूरी तरह सेट हो चुके थे। हेनरिक्स ने मैच के बाद कहा, 'यह बहुत बड़ा विकेट था। उनके आउट होने के बाद खिलाड़ियों ने मैदान पर राहत की सांस ली। जब आप किसी को आउट करने में सक्षम हो, जो आसानी से रन बनाना जानता हो। शुक्र है कि वैसा नहीं हुआ, जैसा कि वह चाहते थे। कैच लेने के लिए मैं वहां जल्दी पहुंच गया और मुझे ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं पड़ी।' 33 साल के ऑलराउंडर हेनरिक्स ने गेंदबाजी में 4.9 के इकोनॉमी से रन दिए और श्रेयस अय्यर का विकेट लिया। इसके बाद उन्होंने फील्डिंग में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया।

कोहली बोले- हमारे बॉलिंग प्लान की पोल खोल दी; फिंच ने कहा- पंड्या ने हमें ब्लू प्रिंट दिया November 29, 2020 at 05:47PM

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने रविवार को सिडनी वनडे में भारतीय टीम को 51 रन से हरा दिया। मैच में भारतीय टीम ने 7 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया, लेकिन बेहतर प्रदर्शन सिर्फ ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या का रहा। चोट के बाद वापसी कर रहे पंड्या ने 14 महीने बाद बॉलिंग की थी। भारतीय कप्तान विराट कोहली से लेकर ऑस्ट्रेलियाई कैप्टन एरॉन फिंच ने भी उनकी तारीफ की।

पंड्या ने मैच में 4 ओवर किए और 24 रन देकर एक विकेट लिया। यह विकेट शतक लगा चुके स्टीव स्मिथ का था। इस विकेट के बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ सबसे बड़ा 389 रन का स्कोर बनाया। यह विकेट नहीं गिरता तो स्कोर 400+ जा सकता था।

पंड्या से पूछकर ही उनके बॉलिंग दी: कोहली
मैच के बाद कोहली ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि उन्होंने (पंड्या) ने हमारे बॉलिंग प्लान की पोल खोल दी। उनसे पूछकर ही हमने उनसे बॉलिंग कराने का फैसला किया था। उन्होंने कहा था कि वे कुछ ओवर कर सकते हैं। बाद में उन्होंने कहा कि वे थोड़ा अच्छा महसूस कर रहे हैं और 2 ओवर कर सकते हैं।’’

IPL में भी बॉलिंग नहीं की थी
पंड्या ने 14 महीने बाद बॉलिंग की। उन्होंने पिछली बार 22 सितंबर 2019 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ बेंगलुरु टी-20 में बॉलिंग की थी। इसमें उन्होंने 1 विकेट लिया था। वापसी के बाद उन्होंने IPL में मुंबई इंडियंस के लिए 14 मैच में 281 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने बॉलिंग नहीं की थी।

पंड्या ने पहले ओवर में 5 ही रन दिए
पांडया ने अपने पहले ओवर में सिर्फ 5 रन दिए थे। अगले ओवर में उन्होंने 4 रन दिए। इसके अगले 3 ओवर में भारतीय टीम 38 रन दे चुकी थी। कप्तान ने फिर पांडया को गेंदबाजी आक्रमण पर लगाया। इसके बाद उन्होंने स्मिथ का विकेट लेकर खुद को साबित किया।

पंड्या की धीमी गति की बॉल पर रन बनाना मुश्किल रहा
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान फिंच ने कहा, ‘‘जैसा कि विराट ने कहा हमें भी पंड्या की गेंदबाजी से ब्लूप्रिंट मिल गया था। उन्होंने धीमी गति की गेंदें कीं, जिस पर रन बनाना मुश्किल हो रहा था।’’ फिंच ने टीम के बल्लेबाजों की तारीफ करते हुए कहा, ‘‘यह बल्ले से परफेक्ट था। आप जब भी 300 से ज्यादा रन बनाते हो यह अच्छा रहता है। दो शानदार जीत से खुश हूं।’’

वॉर्नर का अगले मैच तक फिट होना मुश्किल
डेविड वॉर्नर की चोट को लेकर फिंच ने कहा, ‘‘वार्नर की फिटनेस के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। मुझे नहीं लगता कि वह अगले मैच के लिए उपलब्ध होंगे।’’ वार्नर ने दूसरे वनडे में 77 गेंदों पर शानदार 83 रनों की पारी खेली थी। फिंच ने कहा, ‘‘डेविड ने जिस तरह से बल्ले से प्रदर्शन किया वह अविश्वसनीय था। 300 रन बनाना और उसके बाद सीरीज जीतना अच्छा है। स्मिथ ने भी दोनों मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन किया।’’

कोहली का कैच लेने के बाद टीम ने राहत की सांस ली
आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम में 3 साल बाद वापसी करने वाली मोइसेस हेनरिक्स ने जोश हेजलवुड की बॉल पर विराट कोहली का सुपर कैच लिया था। कोहली 89 रन बनाकर सेट हो चुके थे। हेनरिक्स ने कहा, ‘‘टीम के लिए यह बहुत बड़ा विकेट था। उनके आउट होने के बाद खिलाड़ियों ने मैदान पर राहत की सांस ली।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
हार्दिक पंड्या ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 4 ओवर किए और 24 रन देकर एक विकेट लिया। यह विकेट शतक लगा चुके स्टीव स्मिथ का था।

चोटिल वॉर्नर T20 से भी हुए बाहर, ऑस्ट्रेलिया को इस खिलाड़ी का भी नहीं मिलेगा साथ November 29, 2020 at 05:07PM

नई दिल्लीभारत के खिलाफ वनडे सीरीज में अजेय बढ़त ले चुकी ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लगा है। ओपनर लिमिटेड ओवरों की सीरीज यानी आखिरी वनडे और टी-20 सीरीज से भी बाहर हो गए हैं। उन्हें दूसरे वनडे में फील्डिंग के दौरान लगी थी। उनकी जगह डार्सी शॉर्ट को टीम में शामिल किया गया है। उनके अलावा ऑस्ट्रेलियाई टीम ने तेज गेंदबाज को भी आराम दिया है। वनडे सीरीज का आखिरी मैच दो दिसंबर को कैनबरा में खेला जाएगा। वॉर्नर ने दोनों मैचों में अर्धशतक लगाया और कप्तान आरोन फिंच के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। वॉर्नर भारतीय पारी के 12वें ओवर के दौरान स्कैन के स्टेडियम से रवाना हुए थे। उन्हें भारतीय पारी के चौथे ओवर के दौरान चोट लगी थी। वॉर्नर ग्रोइन स्ट्रेन से परेशान नजर आए थे। वह शिखर धवन के शॉट को रोकने गए थे और इस दौरान उन्होंने डाइव मारी थी। तभी वह चोटिल हुए थे। मैदान पर गिरने के बाद वह दर्द से करहा रहे थे। आस्ट्रेलिया कि फिजियो उन्हें मैदान से बाहर ले गए थे। वॉर्नर ने इस मैच में 77 गेंदों पर शानदार 83 रनों की पारी खेल और टीम को 389 रनों का विशाल स्कोर तक पहुंचाने में मदद की।

आग का गोला बनी कार से ड्राइवर को बचाया, विजेता हैमिल्टन बोले- हमारा खेल मजाक नहीं, जान से खेलते हैं November 29, 2020 at 05:11PM

बहरीन में रविवार को हुई ग्रां प्री (कार रेस) में एक बड़ा हादसा हुआ, जिसने खेल जगत को दहला दिया। रेस के दौरान हास (Haas) टीम के फॉर्मूला वन ड्राइवर रोमेन ग्रॉस्जां (34) की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इसके बाद उसमें आग लग गई। मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत ही ड्राइवर को सुरक्षित निकाल लिया। इस घटना के बाद रेस के विजेता लुइस हैमिल्टन समेत हास टीम के मालिक ने सभी को धन्यवाद दिया।

हादसे के बाद रेस को थोड़ी देर के लिए रोक दिया गया था। हैमिल्टन ने कहा- मैं बहुत आभारी हूं कि रोमेन सुरक्षित हैं। हमारा खेल कोई मजाक नहीं है। आप में से जो लोग इस खेल के लिए अपनी जिंदगी को भूल जाते हैं, उनके लिए हम लाइन में लग जाते हैं। रोमन को सुरक्षित निकालने के लिए जो बड़े कदम उठाए गए, उसके लिए FIA का शुक्रगुजार हूं।

रोमन को मामूली चोट लगी है। वे थोड़े जल भी गए हैं।


1996 के वर्ल्ड चैम्पियन ब्राइटन दामोन हिल ने कहा- वह जिंदा बचकर निकल आया, यह चमत्कार से कम नहीं है। सेफ्टी एंड ऑफिशियल मेडिकल कार ड्राइवर एलन वेन डेर मार्वे ने कहा- यह हम सभी के लिए एक चौंकाने वाला वाकया है। मैंने 12 साल में ऐंसी आग कभी नहीं देखी।

बहरीन रेस जीतने के बाद ट्रॉफी के साथ हैमिल्टन।


7 बार के वर्ल्ड चैम्पियन हैमिल्टन ने बहरीन ग्रां प्री रेस अपने नाम की। यह सीजन में उनकी 11वीं रेस में जीत है। अपने करियर में हैमिल्टन की यह 95वीं जीत है। बहरीन रेस में हैमिल्टन के बाद रेड बुल पैर मैक्स दूसरे और एलेक्स एल्बोन तीसरे नंबर पर रहे।

पिछले हफ्ते ही माइकल शूमाकर की बराबरी की
मर्सिडीज टीम के ड्राइवर हैमिल्टन ने पिछले हफ्ते ही जर्मनी के लीजेंड ड्राइवर माइकल शूमाकर के सबसे ज्यादा 7 फॉर्मूला-वन वर्ल्ड चैम्पियनशिप जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी की। उन्होंने यह उपलब्धि तुर्की ग्रां प्री जीतकर हासिल की थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत ही ड्राइवर रोमेन ग्रॉस्जां को सुरक्षित निकाल लिया। हादसे के बाद रेस को थोड़ी देर के लिए रोक दिया गया था।

माराडोना के बाद इस दिग्गज का निधन, 42 वर्ष की उम्र में दुनिया छोड़ गया फुटबॉलर November 29, 2020 at 04:26PM

नई दिल्लीअर्जेंटीना के महान फुटबॉलर डिएगो माराडोना के निधन के शोक से खेल की दुनिया अभी उबर भी नहीं पाई थी कि एक और दिग्गज खिलाड़ी का निधन हो गया। सेनेगल के दिग्गज फुटबॉलर पापा बाउबा (Papa Bouba Diop dies) का महज 42 वर्ष की उम्र में रविवार देर रात को निधन हो गया। रिपोर्ट के अनुसार, वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उनका निधन पेरिस हुआ। बता दें कि 25 नवंबर को माराडोना का निधन हो गया था। पापा वही फुटबॉलर हैं, जिन्होंने 2002 फीफा वर्ल्ड कप में अपने करिश्माई गोल से चैंपियन फ्रांस को स्तब्ध कर दिया था। उनके गोल की मदद से ही फुटबॉल की रैंकिंग में काफी पीछे रहने वाली सेनेगल ने फ्रांस जैसी दिग्गज टीम को 1-0 से हराते हुए इतिहास रच दिया था। उस मैच में पापा के प्रदर्शन ने सभी को हैरान कर दिया था। यह वर्ल्ड कप का पहला ही मैच था। 28 जनवरी 1978 को डकार में जन्मे इस फुटबॉलर ने अपने करियर में फुल्हम, वेस्ट हम युनाइटेड और बर्मिंगम सिटी जैसे बड़े फुटबॉल क्लबों की ओर से खेला। उन्होंने अपने प्रफेशनल करियर में 261 मैच खेले और 26 गोल दागे। इंटरनैशनल करियर की बात करें तो उनके नाम 63 मैचों में 11 गोल हैं। दिग्गज फुटबॉलर के निधन से दुनियाभर के खिलाड़ी शोक में हैं। इंग्लैंड के पूर्व मिडफील्डर क्रिस कामरा समेत तमाम लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है। उनके क्लबों ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

ऑस्ट्रेलियाई टॉप-5 बल्लेबाजों ने 50+ रन बनाए; भारत ने 7 बॉलर्स लगाए, 4 ने 70 से ज्यादा रन लुटाए November 29, 2020 at 02:32PM

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में भी भारतीय टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। टीम के बॉलर्स एक बार फिर विकेट निकालने में कामयाब नहीं हुए। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने जमकर उनकी क्लास ली और टॉप-5 बल्लेबाजों ने 50 से ज्यादा का स्कोर बनाया। इनमें स्टीव स्मिथ ने शानदार 104 रन की पारी खेली। वहीं, कप्तान एरॉन फिंच, डेविड वॉर्नर, मार्नस लाबुशाने और ग्लेन मैक्सवेल ने फिफ्टी लगाई।

भारत ने विकेट लेने के लिए कुल 7 बॉलर्स का इस्तेमाल किया। इनमें जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी और यजुवेंद्र चहल ने तो 70 से ज्यादा रन लुटाए। बॉलिंग की हालत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कप्तान विराट कोहली को मयंक अग्रवाल से बॉलिंग करानी पड़ी।

वन-डे में वे टीमें, जिनके 5 बल्लेबाजों ने एक ही मैच में 50+ स्कोर बनाया

देश किसके खिलाफ वेन्यू साल
पाकिस्तान जिम्बाब्वे कराची 2008
ऑस्ट्रेलिया भारत जयपुर 2013*
ऑस्ट्रेलिया भारत सिडनी 2020*

*शुरुआती 5 बल्लेबाजों ने 50+ रन का स्कोर बनाया।

पावर-प्ले में फिर भारतीय गेंदबाज विकेट नहीं ले सके
लगातार पांचवें मैच में भारतीय बॉलर्स पावर-प्ले में एक भी विकेट नहीं ले सके। इससे पहले जनवरी-फरवरी में न्यूजीलैंड टूर पर भी भारतीय गेंदबाज पावर-प्ले में एक भी विकेट नहीं ले पाए थे। यही वजह रही कि मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने हाईएस्ट टोटल खड़ा किया। बुमराह-शमी जैसे दिग्गज तेज गेंदबाज भी कंगारू बल्लेबाजी के सामने बेबस नजर आए। पावर-प्ले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बिना कोई विकेट खोए 59 रन बनाए।

जडेजा-पंड्या को छोड़कर सभी बॉलर्स ने रन लुटाए
रविंद्र जडेजा और हार्दिक पंड्या को छोड़कर सभी बॉलर्स ने जमकर रन लुटाए। टीम के लिए सिर्फ बुमराह और जडेजा ने ही 10 ओवर का कोटा पूरा किया। बुमराह ने मैच में सबसे ज्यादा 79 रन दिए। शमी ने 73, चहल ने 71 और सैनी ने 70 रन लुटाए। जडेजा ने अपने स्पेल में 60 रन दिए, जबकि पंड्या ने 4 ओवर में 24 रन दिए।

बुमराह के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट के लिहाज से साल 2020 कुछ खास नहीं रहा। उन्होंने 2020 में अब तक 8 वनडे खेले हैं, जिसमें उनके नाम सिर्फ 3 ही विकेट दर्ज हैं। 2019 में उन्होंने 14 वनडे मैच में 25 और 2018 में 13 वनडे मैच में 22 विकेट लिए थे।

भारत के पास वॉर्नर-फिंच का तोड़ नहीं
भारत के पास दूसरे मैच में भी वॉर्नर-फिंच के खिलाफ कोई प्लान देखने को नहीं मिला। दोनों ने शुरुआती 10 ओवर्स में संभलकर टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया। इसके बाद दोनों ने आक्रामक शॉट खेलने शुरू किए। वॉर्नर ने 7 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 83 और फिंच ने 69 बॉल पवर 60 रन बनाए। वॉर्नर ने पहले वनडे में भी फिफ्टी लगाई थी, जबकि फिंच ने 115 रन की पारी खेली थी।

इन दोनों ने वनडे में अब तक कुल 12 बार शतकीय साझेदारी की है। जिसमें से 5 साझेदारियां (187, 231, 258 नॉट आउट, 156 और 142) भारत के खिलाफ रही हैं। भारत के खिलाफ दोनों का ही रिकॉर्ड शानदार है।

ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा 100+ रन की ओपनिंग पार्टनरशिप गिलक्रिस्ट-हेडन के नाम

ओपनर कितनी बार
एडम गिलक्रिस्ट-मैथ्यू हेडन 16
एरॉन फिंच-डेविड वॉर्नर 12
रिकी पोंटिंग-माइकल क्लार्क 11
मैथ्यू हेडन-रिकी पोंटिंग 10

978 वनडे मैचों के इतिहास में पहली बार ऐसा भी हुआ
डेविड वार्नर और एरॉन फिंच की सलामी जोड़ी ने एससीजी में खेले जा रहे दूसरे वनडे में पहले विकेट के लिए 142 रनों का साझेदारी की। यह इस जोड़ी की भारत के खिलाफ लगातार दूसरी शतकीय साझेदारी है। इसी मैदान पर खेले गए पहले वनडे मैच में इन दोनों ने 156 रन जोड़े थे। वनडे में यह लगातार तीसरा मौका है जब भारत के खिलाफ पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हुई हो और यह एक रिकॉर्ड भी है।

978 वनडे मैचों के इतिहास में पहली बार हुआ है कि भारत के खिलाफ लगातार तीन बार वनडे में पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हुई। इन दो वनडे मैचों से पहले माउंट माउनगानुई में न्यूजीलैंड की मार्टिन गुप्टिल और हेनरी निकोलस की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 106 रन जोड़े थे।

भारत के खिलाफ स्मिथ का शानदार प्रदर्शन जारी
भारत के खिलाफ स्टीव स्मिथ का शानदार प्रदर्शन जारी है। स्मिथ ने लगातार दूसरे वनडे में शतक जड़ा। यह भारत के खिलाफ उनका लगातार तीसरा शतक है। इस मैच से पहले स्मिथ ने 19 जनवरी को बेंगलुरू में भारत के खिलाफ 131 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद, मौजूदा सीरीज के पहले मैच में जो इसी मैदान पर शुक्रवार को खेला गया था, उसमें स्मिथ ने 105 रन बनाए थे। भारत के खिलाफ ऐसा करने वाले वे चौथे खिलाड़ी हैं।

स्मिथ ने भारतीय बॉलर्स की जमकर क्लास ली और 162.5 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 14 चौके और 2 छक्के जड़े। स्मिथ ने लाबुशाने के साथ तीसरे विकेट के लिए 136 रन की पार्टनरशिप की। इसके लिए दोनों बल्लेबाजों ने सिर्फ 95 बॉल का सामना किया। मिडिल ओवर में रन रेट बढ़ाकर उन्होंने मैक्सवेल के लिए बेस तैयार किया।

ऑस्ट्रेलिया के सबसे तेज शतक वाले खिलाड़ी

खिलाड़ी किसके खिलाफ कब कहां कितनी बॉल पर
ग्लेन मैक्सवेल श्रीलंका 2015 सिडनी 51
जेम्स फॉकनर भारत 2013 बेंगलुरु 57
स्टीव स्मिथ भारत 2020 सिडनी 62
स्टीव स्मिथ भारत 2020 सिडनी 62
मैथ्यू हेडन साउथ अफ्रीका 2007

बस्सेटेरे

66

मैक्सवेल की तूफानी पारी रही टर्निंग पॉइंट
ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर बनाया। इस मामले में उसने पिछले मुकाबले के 374 रन को पीछे छोड़ते हुए 389 रन का स्कोर बनाया। इसमें सबसे अहम योगदान रहा ग्लेन मैक्सवेल का। मैक्सवेल ने सिर्फ 29 बॉल पर 217 से अधिक के स्ट्राइक रेट से नाबाद 63 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 4 छक्के लगाए।

भारतीय बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सके
टारगेट चेज करने उतरी भारतीय टीम के बल्लेबाजों को शुरुआत तो मिली, लेकिन वे इसे बड़ स्कोर में नहीं तब्दील कर सके। शिखर धवन (30) और मयंक अग्रवाल (58) ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई, लेकिन वे वॉर्नर-फिंच की तरह मजबूत नींव नहीं रख सके।

कप्तान विराट कोहली (89) और लोकेश राहुल (76) ने भारत की उम्मीदों को जगाए रखा। श्रेयस अय्यर को भी अच्छी शुरुआत मिली, लेकिन वे भी 38 रन बनाकर चलते बने। पिछले मैच में बल्ले से कमाल दिखाने वाले हार्दिक पंड्या भी 28 रन ही बना सके।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
India Tour Of Australia, India-Australia Series 2020, Virat Kohli, Steve Smith, Hardik Pandya, David Warner

भारतीय लड़के ने ऑस्ट्रेलिया की लड़की को प्रपोज किया, लड़की ने गले लगाकर रिंग पहनी November 29, 2020 at 01:20AM

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले जा रहे दूसरे वनडे के दौरान एक रोचक घटना कैमरे में कैद हो गई। टारगेट चेज करने उतरी टीम इंडिया का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। फैंस अपनी टीम से काफी निराश नजर आ रहे थे। लेकिन, मैदान के बाहर एक भारतीय युवा ने सभी का दिल जीत लिया।

सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक वीडियो में भारतीय युवक की तरफ से ऑस्ट्रेलियाई लड़की को प्रपोज करने पर लड़की ने हां कहा। लड़की ने युवक को गले लगाकर प्रपोजल स्वीकार कर लिया। इसके बाद वह रिंग पहनते हुए दिखाई देती है। वहां मौजूद दर्शकों ने तालियां बजाकर दोनों को बधाई दी।

स्टेडियम में प्रपोजल स्वीकार करने के बाद लड़की ने लड़के को गले लगा लिया।

मैक्सवेल ने भी बजाई तालियां

मैदान में लगी बड़ी स्क्रीन पर इस अनोखे प्रपोजल को देखकर ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ताली बजाकर खुशी जताते नजर आए।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए कहा कि क्या यह आज का सबसे मुश्किल खेल था। इसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने तरह-तरह के रिएक्शन दिए। एक यूजर ने कहा कि मैच के दौरान एक अच्छा मोमेंट। तो एक ने लिखा कि यहां तो मैच भारत ने ही जीता।

##

भारतीय पारी के 20वें ओवर की घटना
मैदान में प्रपोज करने का यह वाकया भारतीय पारी के 20वें ओवर में कैमरे में कैद हुआ। उस वक्त टीम का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 126 रन था। कप्तान विराट कोहली 35 और श्रेयस अय्यर 30 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे वनडे के दौरान भारतीय युवक ने रिंग देकर ऑस्ट्रेलिया की लड़की को प्रपोज किया।

किसान आंदोलन को पनेसर का समर्थन, बोले- बिचौलियों को होगा फायदा November 29, 2020 at 12:06AM

नई दिल्लीइंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ने किसान आंदोलन का समर्थन किया है। बाएं हाथ के इस पूर्व स्पिनर ने सोशल मीडिया पर भारत के नए कृषि कानूनों का विरोध किया है। दिल्ली बॉर्डर पर हजारों की संख्या में किसान केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं। पढ़ें, पनेसर ने विरोध कर रहे किसानों की तस्वीर के साथ अपनी बात कही है। पनेसर ने लिखा है, 'क्या होगा अगर खरीदार यह कह दे कि अनुबंध पूरा नहीं हो सकता क्योंकि फसल की क्वॉलिटी वैसी नहीं है जैसी कही गई थी, ऐसे में किसान के पास क्या सुरक्षा है? कीमत फिक्स करने का कोई विकल्प इसमें नहीं है??' पनेसर ने दूसरे ट्वीट में कहा, 'किसान केंद्र के तीन कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि यह कानून मिनिमम सपॉर्ट प्राइस सिस्टम को खत्म करता है और उन्हें बड़े कॉरपोरेट के 'रहमो-करम' पर छोड़ देता है।' अपने ट्वीट में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी टैग किया है। पनेसर ने आगे कहा, 'कृषि से जुड़े ये तीन बिल, जो संसद में पास होने के बाद कानून बनना तय है। ये कानून सभी अनाजों, दालों, ऑयल सीड और प्याज पर लगे ट्रेड प्रतिबंध और कीमत नियंत्रण हटाता है, इसका फायदा सिर्फ बिचौलियों और व्यापारियों को होगा।' उन्होंने आगे लिखा, 'किसान चाहते हैं कि सरकार या तो ये तीनों कानूनों को हटाए या फिर उन्हें नए कानून के जरिए न्यूनतम समर्थन मूल्य देने की गारंटी दे। इसी वजह से हजारों की संख्या में किसान दिल्ली की ओर कूच कर रहे हैं।'

वनडे इंटरनैशनल में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन, मोहम्मद अजहरुद्दीन से आगे निकले विराट कोहली November 29, 2020 at 12:36AM

सिडनी भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपने नाम एक और रेकॉर्ड दर्ज कर लिया है। रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में कोहली ने एकदिसवीय क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में वह महोम्मद अजहरुद्दीन से आगे निकल गए हैं। कोहली ने कप्तान के रूप में अपने 91वें मैच में अजहर (5243) को पीछे छोड़ा। कोहली ने इससे पहले 90 मैचों की 86 पारियों में 5168 रन बनाए थे। वह अजहर से 75 रन पीछे थे। कप्तान के रूप में कोहली का प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने वनडे में कप्तान के रूप में रिपोर्ट लिखे जाने तक 21 शतक बनाए हैं। कोहली ने इस मैच में 89 रन की पारी खेली। उन्होंने 87 गेंद की अपनी पारी में सात चौके और दो छक्के लगाए। एक दिवसीय क्रिकेट में कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रेकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के रिकी पॉन्टिंग के नाम है। पॉन्टिंग ने 230 मैचों की 220 पारियों में 8497 रन बनाए हैं। उनका बल्लेबाजी औसत 42.91 का रहा है। वहीं दूसरे नंबर पर महेंद्र सिंह धोनी आते हैं जिन्होंने 200 मुकाबलों में 6641 रन बनाए हैं। धोनी का औसत 53.56 का रहा है। रविवार को सिडनी में ऑस्ट्रेलिया ने एक बार फिर भारतीय गेंदबाजी के सामने मजबूत प्रदर्शन किया। स्टीव स्मिथ की सीरीज की लगातार दूसरी सेंचुरी की मदद से मेजबान टीम ने चार विकेट पर 389 का स्कोर खड़ा किया था। डेविड वॉर्नर ने 83 और आरोन फिंच ने 60 रन का योगदान दिया था। इसके अलावा मार्नस लाबुशाने ने 70 रन बनाए थे। ग्लेन मैक्सवेल ने एक बार फिर धमाकेदार खेल दिखाते हुए सिर्फ 29 गेंद पर 63 रन बनाए।

भारतीय टेनिस स्टार ने कहा- जब फेडरर, नडाल और विलियम्स वापसी कर सकते हैं, तो मैं क्यों नहीं? November 28, 2020 at 11:40PM

भारतीय टेनिस स्टार साइना नेहवाल ने कहा है कि मैं निश्चित रूप से अगले साल होने वाले टोक्यो ओलिंपिक की रेस में हूं। उन्होंने कहा कि इसके लिए उन्हें लय में वापस आना होगा और टूर्नामेंट जीतने होंगे। साइना ने कहा कि जब टेनिस स्टार रोजर फेडरर, राफेल नडाल और सेरेना विलियम्स वापसी कर सकते हैं, तो मैं क्यों नहीं कर सकतीं।

मुझे लय में वापस आना ही होगा : नेहवाल
वर्ल्ड नंबर-22 साइना ने कहा कि मैं जानती हूं कि सारे खिलाड़ी ओलिंपिक के बारे में सोच रहे हैं। ये बड़ा टूर्नामेंट है, लेकिन इसके लिए आपको कई और टूर्नामेंट्स जीतने होंगे। मुझे उन खिलाड़ियों का सामना करना है, जो कि वर्ल्ड टॉप-20 में हैं। मुझे लय में वापस आना ही होगा।

2-3 महीने की ट्रेनिंग की जरूरत
साइना ने कहा कि जीतने के लिए मुझे 2-3 महीने की ट्रेनिंग की जरूरत है। आपको इसके लिए पूरी तरह से फिट होने की जरूरत है और 7 से 8 टूर्नामेंट्स खेलने हैं। इसके बाद ही मैं ओलिंपिक के लिए अपनी तैयारी के बारे में सोच पाऊंगी। हां मैं रेस में हूं। मैं इसके लिए बहुत मेहनत कर रही हूं।

मैं भी एक फाइटर : नेहवाल
30 साल की साइना ने कहा, मैं नोवाक जोकोविच, फेडरर, नडाल और सेरेना को देखती हूं। वे सभी अब भी शानदार खेल रहे हैं। मैं भी एक फाइटर हूं और मुझे पता है मैं वापसी करूंगी। जब फेडरर, सेरेना जीत सकते हैं, तो मैं क्यों नहीं। हां कुछ ऐसे क्षण आए जब मुझे लगा कि मैं खेलना छोड़ दूं और मैं अब जीत नहीं सकती। लेकिन मैंने खुद को पुश किया।

मुझे लड़कर मैच जीतना पसंद
साइना ने कहा कि मुझे लड़कर मैच जीतना पसंद है। मैं घर पर बैठ कर क्या करूंगी। बैडमिंटन ही मेरी जिंदगी, यही मेरा जॉब है। साइना ने उम्मीद जताई है कि वे फिर से नंबर-1 बन सकती हैं। उन्होंने कहा, मैं अच्छा खेल रही हूं। मैं बेस्ट हो सकती हूं। मुझे खुद के खेल में बस थोड़ा इम्प्रूवमेंट करने की जरूरत है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वर्ल्ड नंबर-22 साइना ने कहा कि मैं जानती हूं कि सारे खिलाड़ी ओलिंपिक के बारे में सोच रहे हैं। ये बड़ा टूर्नामेंट है, लेकिन इसके लिए आपको कई और टूर्नामेंट्स जीतने होंगे।

सबसे तेज शतक जड़ने वाले किवी खिलाड़ी बने फिलिप्स; वेस्टइंडीज को 72 रन से हराया November 28, 2020 at 11:36PM

न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को हराकर दूसरा टी-20 जीत लिया है। माउंट माउनगुई में खेले गए इस मैच में न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स ने 45 बॉल पर सेंचुरी लगाई। वे न्यूजीलैंड के सबसे तेज सेंचुरी लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड कोलिन मुनरो के नाम था। उन्होंने 2018 में विंडीज के खिलाफ ही 47 बॉल पर सेंचुरी लगाई थी।

फिलिप्स की सेंचुरी की बदौलत न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 238 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 166 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी रही। ओपनर मार्टिन गुप्टिल और टिम सीफर्ट ने पहले विकेट के लिए 49 रन की पार्टनरशिप की। सीफर्ट 18 रन बनाकर ओशेन थॉमस की बॉल पर बोल्ड हुए। इसके बाद गुप्टिल भी 34 रन (23 बॉल) बनाकर फैबियन एलेन की बॉल पर पूरन के हाथों कैच आउट हुए।

पहली सीरीज खेल रहे कॉनवे ने शानदार पारी खेली

अपनी पहली सीरीज खेल रहे डेवोन कॉन्वे ने ग्लेन फिलिप्स के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 184 रन (81 बॉल) की पार्टनरशिप की। इस बीच फिलिप्स ने अपने इंटरनेशनल करियर का पहला शतक लगाया। उन्होंने 45 बॉल पर सेंचुरी लगाई।

वे 51 बॉल पर 108 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें कीरोन पोलार्ड ने हेडन वाल्श के हाथों कैच कराया। कॉन्वे 37 बॉल पर 65 रन बनाकर नॉट आउट। वेस्टइंडीज के लिए ओशेन थॉमस, फैबियन एलेन और पोलार्ड ने 1-1 विकेट लिया।

विंडीज के 5 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके

239 रनों का पीछा करने उतरी विंडीज की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने 28 रन पर 2 विकेट गंवा दिया। टीम के 5 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके। वहीं, आंद्र फ्लेचर (20 रन), शिमरॉन हेटमेयर (25 रन), काइल मेयर्स (20 रन), कप्तान पोलार्ड (28 रन), फैबियन एलेन (15 रन) और कीमो पॉल (26 रन) भी अपने टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे।

विंडीज 20 ओवर में 9 विकेट पर 166 रन ही बना सकी। न्यूजीलैंड के लिए काइल जेमीसन और मिशेल सेंटनर ने 2-2 विकेट लिए। वहीं, कप्तान टिम साउदी, लोकी फर्ग्यूसन, ईश सोढ़ी और जिमी नीशम को 1-1 विकेट मिला। ग्लेन फिलिप्स को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड भी मिला।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ग्लेन फिलिप्स 51 बॉल पर 108 रन बनाकर आउट हुए।

टूटा 978 मैचों का सिलसिला, भारत के खिलाफ दर्ज हुआ अनचाहा रेकॉर्ड November 28, 2020 at 10:31PM

सिडनीसिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में हिस्सा ले रही भारतीय टीम ने वनडे में वह अनचाहा रेकॉर्ड अपने नाम किया है जो उसके 978 मैचों के इतिहास में अभी तक नहीं हुआ था। भारत के खिलाफ इतने वर्षो में वनडे में पहले विकेट के लिए लगातार तीन बार शतकीय साझेदारी हुई है। की सलामी जोड़ी ने एससीजी में खेले जा रहे दूसरे वनडे में पहले विकेट के लिए 142 रनों का साझेदारी की। यह इस जोड़ी की भारत के खिलाफ लगातार दूसरी शतकीय साझेदारी है। इसी मैदान पर खेले गए पहले वनडे मैच में इन दोनों ने 156 रन जोड़े थे। वनडे में यह लगातार तीसरा मौका है जब भारत के खिलाफ पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हुई हो और यह एक रेकॉर्ड भी है। देखें स्कोरकार्ड- 978 वनडे मैचों के इतिहास में पहली बार हुआ है कि भारत के खिलाफ लगातार तीन बार वनडे में पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हुई हो। इन दो वनडे मैचों से पहले माउंट माउनगानुई में न्यूजीलैंड की मार्टिन गप्टिल और हेनरी निकोलस की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 106 रन जोड़े थे। यह मैच कोविड-19 के कारण खेल के रुकने से पहले खेला गया था। भारतीय गेंदबाज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के सामने पूरी तरह से बेअसर दिखे। वार्नर ने 77 गेंदों पर 83 रन बनाए। उनकी पारी में सात चौके और तीन छक्के शामिल रहे। फिंच ने 69 गेंदों पर 60 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में छह चौके और एक छक्का लगाया। इस साझेदारी ने ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी में सीरीज के दूसरे मैच में मजबूत आधार दिया। ऑस्ट्रेलिया ने इसके बाद स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया के लिए सीरीज में लगातार दूसरी सेंचुरी लगाई। ग्लेन मैक्सवेल ने भी शानदार अर्धशतक लगाया।

10 वर्ष तक उत्पीड़न, गर्भपात भी कराया: लड़की ने लगाए बाबर आजम पर संगीन आरोप November 28, 2020 at 10:27PM

लाहौरपाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम पर एक महिला ने यौन उत्पीड़न और शारीरिक प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं। पाकिस्तान के चैनल 24 न्यूजएचडी पर दिखाई गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में महिला ने दावा किया है कि बाबर ने 10 साल तक उसका शोषण किया और उन्हें गर्भवती भी कर दिया। महिला ने कहा है कि बाबर ने उनसे शादी का वादा किया था। महिला ने कहा, 'हम दोनों के संबंध तब से थे जब से आजम क्रिकेटर भी नहीं थे। वह मेरे साथ स्कूल में पढ़े हैं और हम एक ही मोहल्ले में रहते थे। 2010 में उन्होंने मुझे प्रपोज किया और मैंने उसे कबूल कर लिया।' उन्होंने कहा, 'जैसे-जैसे समय बीतता गया, हमने शादी के बारे में सोचा। हमने अपने परिवारों से कहा लेकिन उन्होंने मना कर दिया। इसलिए 2011 में हम भाग गए और वह लगातार मुझसे कहते रहे कि हम कोर्ट में शादी करेंगे। हम कई किराए के मकानों में रहे, लेकिन वह शादी के लिए मना करते रहे।' महिला ने कहा कि वह जब आजम पाकिस्तान टीम में चुने नहीं गए थे तब वह उनका खर्चा उठाती थी और उसके बाद भी उठाया। उन्होंने कहा, '2014 में जैसे ही वह पाकिस्तान टीम में चुने गए, उनका व्यवहार बदल गया। अगले साल, मैंने पूछा कि शादी करते हैं लेकिन उन्होंने मना कर दिया। 2016 में मैंने कहा कि मैं गर्भवती हूं, उन्होंने अजीब तरह का व्यवहार करना शुरू कर दिया और मुझे शारीरिक प्रताड़ना दी। मैंने अपने परिवार से यह सब नहीं कहा क्योंकि हम घर से भाग चुके थे।' उन्होंने कहा कि आजम ने उनसे गर्भपात कराने को कहा। उन्होंने कहा, '2017 में, मैंने बाबर के खिलाफ नसीराबाद स्टेशन पुलिस में शिकायत की। उन्होंने 10 साल तक मेरा उत्पीड़न किया।' महिला ने कहा कि आजम ने उन्हें मारने तक की धमकी दे दी है।

भारत के खिलाफ वनडे सेंचुरी की हैटट्रिक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बने स्मिथ November 28, 2020 at 10:54PM

सिडनीस्टीव स्मिथ भारत के खिलाफ वनडे में लगातार तीन शतक जमाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने रविवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर यह मुकाम हासिल किया। इस मैच से पहले स्मिथ ने 19 जनवरी 2020 को बेंगलुरू में भारत के खिलाफ 131 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद मौजूदा सीरीज के पहले मैच में जो इसी मैदान पर शुक्रवार को खेला गया था, उसमें स्मिथ ने 105 रन बनाए थे। रविवार को उन्होंने सीरीज के दूसरे वनडे में 104 रनों का पारी खेली और भारत के खिलाफ वनडे में अपना लगातार तीसरा शतक जमाया। स्मिथ से पहले पाकिस्तान के महान बल्लेबाज जहीर अब्बास ने 1982-83 में, पाकिस्तान के नासिर जमशेद ने 2012-13 में और क्विंटन डी कॉक ने 2013 में भारत के खिलाफ लगातार तीन वनडे शतक जमाने का कारनामा किया था। स्मिथ ने इस मैच में 62 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। उन्होंने पिछले मैच में भी इतनी ही गेंदों पर शतक पूरा किया था। इसी के साथ वह ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे में तीसरा सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने। ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज शतक ग्लैन मैक्सवेल ने सिडनी में ही श्रीलंका के खिलाफ 2015 में 51 गेंदों पर जमाया था। दूसरे नंबर पर जेम्स फॉलक्नर हैं जिन्होंने 2015 में बेंगलुरू में भारत के खिलाफ 57 गेंदों पर शतक जमाया था।

इंतजार खत्म, एक वर्ष बाद बोलिंग करते दिखे हार्दिक पंड्या, स्मिथ का विकेट भी झटका November 28, 2020 at 09:13PM

सिडनीतमाम अटकलों और खबरों पर उस वक्त विराम लग गया जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में कप्ताप ने हार्दिक पंड्या को गेंद थमाई। पारी का 36वां ओवर हार्दिक पंड्या ने किया और इस तरह से उन्होंने एक वर्ष बाद गेंदबाजी की। यही नहीं, उन्होंने लगातार दूसरे मैच में शतक जड़ने वाले पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ (104 रन, 64 गेंद, 14 चौके और दो छक्के) का विकेट झटकते हुए भारत को बड़ी सफलता भी दिलाई। बता दें कि हार्दिक चोट से उबरने के बाद मेडिकल सुझाव के तहत गेंदबाजी नहीं कर पा रहे थे। इस पर लगातार सवाल खड़े किए जा रहे थे कि आखिर वह कब बोलिंग करेंगे। हालांकि, इस मैच के साथ उन तमाम सवालों पर विराम लग गया। उल्लेखनीय है कि टीम इंडिया के पेस ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की लंदन में सफल सर्जरी हुई थी। हार्दिक को पीठ के निचले हिस्से में चोट लगी थी जिसके बाद उन्हें सर्जरी करानी पड़ी। उसके बाद से वह लंबे समय तक क्रिकेट से बाहर रहे। इसी वजह से उन्होंने आईपीएल के 2020 सीजन में बोलिंग नहीं की और बल्लेबाज के रूप में ही खेलते दिखे थे। मौजूदा सीरीज के पहले वनडे में भी उन्होंने बोलिंग नहीं की थी। मैच में एक अतिरिक्त गेंदबाज की भारत का कमी खलती दिखी थी और कई क्रिकेट विशेषज्ञ इस पर सवाल उठा रहे थे। मैच के बाद हार्दिक ने भी कहा था कि वह जल्द बोलिंग करेंगे, लेकिन कब यह समय बताएगा।

लंका प्रीमियर लीग: आंद्रे रसल का धमाका 19 गेंद पर 65 रन की ताबड़तोड़ पारी November 28, 2020 at 09:22PM

हम्बनटोटा कैरेबियाई बल्लेबाज अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। इंडियन प्रीमियर लीग 2020 में हालांकि अपेक्षित प्रदर्शन न कर पा वाले रसल ने में दमदार खेल दिखाया है। उन्होंने शनिवार को खेले गए मुकाबले में रसल ने सिर्फ 14 गेंद पर हाफ सेंचुरी बना दी। कोलंबो किंग्स और गॉल ग्लेडिएटर के बीच वर्षा बाधित यह मैच सिर्फ पांच ओवर का खेला गया। कोलंबो किंग्स ने ग्लेडिएटर को 34 रन से हरा दिया। कोलंबो की टीम ने पांच ओवर में एक विकेट पर 96 रन बनाए। जवाब में गॉल की टीम 62 रन ही बना सकी। हम्बनटोटा में खेले गए इस मुकाबले में रसल ने सिर्फ 19 गेंद पर 65 रनों की नाबाद पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने नौ चौके और पांच छक्के लगाए। गॉल ग्लेडिएटर की पारी के दौरान कोलंबो किंग्स के ऑफ स्पिनर अशान प्रियरंजन ने सिर्फ एक रन दिया। इस ओवर ने ग्लेडिएटर को मैच से बाहर कर दिया। कोलंबो किंग्स ने रसल को पारी की शुरुआत करने भेजा। बड़े शॉट खेलने में माहिर रसल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। रसल ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर के पहले ओवर में 26 रन जड़े। इसस ओवर में दो छक्के और तीन चौके लगे।