Monday, July 20, 2020

आईसीसी ने कहा- अगर भारत की बजाय ऑस्ट्रेलिया 2021 में वर्ल्ड कप की मेजबानी करता है, तो इस साल खरीदे गए टिकट वैध रहेंगे July 20, 2020 at 07:58PM

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने साफ किया है कि अगर भारत की बजाय ऑस्ट्रेलिया ही 2021 में टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करता है, तो इस साल टूर्नामेंट के लिए खरीदे गए सभी टिकट वैध रहेंगे। एक दिन पहले ही आईसीसी ने कोरोनाके कारण इस साल अक्टूबरमें ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप को एक साल के लिए टालने का फैसला लिया है।

इसके बाद फैन्स ने आईसीसी से पूछा था कि इस साल खरीदे गए टिकट का क्या होगा?। इसी सवाल का जवाब देते हुए आईसीसी ने कहा कि अगर 2022 में ऑस्ट्रेलिया को टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी मिलती है, तो इस साल टाले गए टूर्नामेंट के लिए जिसने भी टिकट खरीदे थे, उसे पूरा पैसा रिफंड होगा।

2022 में ऑस्ट्रेलिया में वर्ल्ड कप हुआ तो टिकट का पैसा रिफंड होगा: आईसीसी

आईसीसी ने वेबसाइट पर जानकारी दी कि फैन्स तब तक टिकट अपने पास रख सकते हैं, जब तक टी-20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल और कौन सा देश 2021 में इसकी मेजबानी करता है, उसकी तस्वीर साफ नहीं होती है। जिन लोगों ने इस साल के टी-20 वर्ल्ड कप के लिए खरीदे थे, वे 15 दिसंबर तक रिफंड के लिए अप्लाई कर सकते हैं। उन्हें तीस दिन के भीतर पैसा रिफंड कर दिया जाएगा।

आईसीसी ने मेजबान देशों का नाम नहीं बताया
आईसीसी ने टी-20 वर्ल्ड कप 1 साल टालने का ऐलान तो कर दिया, लेकिन 2021 और 2022 में टी-20 वर्ल्ड कप किस देश में होगा, अभी इसका खुलासा नहीं किया है। क्योंकि इससे जुड़ीकई तरह की तकनीकी अड़चनें हैं, जिसे दोनों क्रिकेट बोर्ड को बैठकर सुलझाना होगा।

यह अभी साफ नहीं है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया 2021 और 2022 टी-20 वर्ल्ड कप की अदला-बदली करेंगे या नहीं। दोनों वर्ल्ड कप का आयोजन अक्टूबर-नवंबर में होगा। पुराने शेड्यूल के मुताबिक, 2021 टी-20 वर्ल्ड कप भारत में होना है।

ऑस्ट्रेलिया ने 2021 में टी-20 वर्ल्डकप करवाने की मांग की थी
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के हेड अर्ल एडिंग्स आईसीसी को पहले ही लिख चुके हैं कि सीए वर्ल्ड कप को 2022 तक के लिए नहीं टालना चाहता है। वह इस टूर्नामेंट को 2021 के आखिर में कराना चाहता है, लेकिन 2021 में टूर्नामेंट की मेजबानी भारत को मिली है। अब अगर आईसीसी सीए की बात मानता है और बीसीसीआई तैयार होतीहै, तो ही 2021 में ऑस्ट्रेलिया टी-20 वर्ल्ड कप अपने यहां करा सकता है।

ऑस्ट्रेलिया को 2021 में टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी मिल सकती है

ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छी बात यह है कि उसने पहले से ही इस टूर्नामेंट की तैयारी कर रखी है। ऐसे में अगर आईसीसी, सीए और बीसीसीआई में सहमति बनती है, तो अगले साल ऑस्ट्रेलिया में यह टूर्नामेंट हो सकता है। हालांकि, ऐसा होने की सूरत में बीसीसीआई के लिए सामने परेशानी खड़ी हो सकती है, क्योंकि फिर 2022 के अक्टूबर-नवंबर में टी-20 और 2023 में इसी दौरान उसे वनडे वर्ल्ड कप कराना पड़ेगा, जो आसान नहीं है।

बीसीसीआई के लिए लगातार दो साल वर्ल्ड कप कराना आसान नहीं

इसके लिए बीसीसीआई कोबाकी देशों के फ्यूचर टूर प्रोग्राम, खिलाड़ियों की ट्रैवलिंग और होटल में ठहरने का इंतजाम, स्पॉन्सर्स की तलाश और ब्रॉडकास्टर्स को राजी करना होगा। वैसे, दोनों साल टी-20 और वनडे वर्ल्ड कप अक्टूबर-नवंबर में हो रहा है, जब देश में फेस्टिव सीजन रहता है। ऐसे में रेवेन्यू के लिहाज से यह समय अच्छा माना जा सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
टी-20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में इस साल 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक होना था। लेकिन अब यह टूर्नामेंट 2021 में होगा। -फाइल

T20 विश्व कप स्थगित, जानें बिके टिकटों का क्या होगा July 20, 2020 at 07:10PM

दुबईऑस्ट्रेलिया अगर 2021 में भारत की जगह टी20 विश्व कप की मेजबानी करता है तो अब स्थगित हो चुके टूर्नमेंट के टिकट वैध रहेंगे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने कोविड-19 महामारी के कारण इस साल इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता को स्थगित करने के बाद अपनी वेबसाइट पर कहा कि अगर टूर्नमेंट को 2022 में आयोजित किया जाता है तो सभी टिकटधारक पूरी राशि वापस पाने के हकदार होंगे। टी20 विश्व कप का आयोजन अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होना था लेकिन महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया है। आईसीसी ने अब तक घोषणा नहीं की है कि कौन सा देश किस साल टूर्नमेंट की मेजबानी करेगा क्योंकि आयोजन से जुड़े कुछ मुद्दे हैं जिनका हल ऑस्ट्रेलिया और भारत को निकालना है। वैश्विक संस्था ने अपने टिकट साझेदार के जरिए टिकटों की बिक्री शुरू कर दी थी और काफी संख्या में टिकट बिक भी गए थे। आईसीसी ने कहा, ‘टिकटधारकों का अपने टिकट अपने पास बरकरार रखने के लिए स्वागत है अगर ऑस्ट्रेलिया 2021 में टूर्नमेंट की मेजबानी करता है तो टिकट खरीद चुके प्रशंसकों के लिए ये वैध रहेंगे और उनमें स्वत: ही नई तारीख आ जाएगी।’ उन्होंने कहा, ‘अगर ऑस्ट्रेलिया 2022 में टूर्नमेंट की मेजबानी करता है तो टिकट खरीदने वालों को पूरी राशि लौटा दी जाएगी।’ पढ़ें- टूर्नमेंट की तारीखों की पुष्टि होने तक प्रशंसक टिकट रख सकते हैं। टिकट के पैसे लौटाने का आग्रह 15 दिसंबर तक किया जा सकता है और ऑनलाइन आवेदन के 30 दिन के भीतर इस पर काम किया जाएगा। हॉस्पिटैलिटी पैकेज भी 2021 में वैध रहेंगे।

ENG vs WI 2nd Test Turning Points: ब्लैकवुड का विकेट, जिसने इंग्लैंड की जीत की सुनिश्चित July 20, 2020 at 06:19PM

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच साउथैम्पटन में खेला गया था और यहां कैरेबियाई टीम ने 4 विकेट से जीत हासिल की थी। मैन ऑफ द मैच शेन गैब्रियल को जरूर मिला था, लेकिन लक्ष्य का पीछा करते हुए 95 रन की साहसिक पारी खेलने वाले जर्मेन ब्लैकवुड असल हीरो थे। वह यह कमाल मैनचेस्टर टेस्ट में नहीं दिखा सके और विंडीज टीम 113 रनों से हार गई। ब्लैकवुड ने हालांकि कोशिश तो की थी, लेकिन बेन स्टोक्स ने कामयाब नहीं होने दी।

77077292

मैच की बात करें तो ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर मेजबान ने वेस्टइंडीज को 113 रनों से हराया। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली है। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी नौ विकेट के नुकसान पर 469 रनों पर घोषित की। उसने वेस्टंडीज को पहली पारी में 287 रनों पर ढेर कर 182 रनों की बढ़त के साथ दूसरी पारी की शुरुआत की और अपनी दूसरी पारी को तीन विकेट के नुकसान पर 129 रनों पर घोषित कर विंडीज के सामने 312 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में विंडीज टीम 198 रन ही बना सकी।

लक्ष्य बड़ा था, लेकिन वेस्टइंडीज की टीम मैदान पर रुककर इसे बचाने की कोशिश कर सकती थी। लेकिन उसकी शुरुआत खराब रही। टीम ने पहले सत्र में 25 रन तक अपने तीन विकेट गंवा दिए थे। दूसरे सत्र में मेहमान टीम ने थोड़ी वापसी करने की कोशिश की, लेकिन तीसरे और अंतिम सत्र में उसके मध्यम और निचले क्रम के बल्लेबाज विकेट पर टिकने का साहस नहीं जुटा पाए और टीम 70.01 ओवर में 198 रनों पर आलआउट हो गई।

टीम का तीसरा विकेट 23 रन पर शाई होप (7) के रूप में गिरा था, जबकि चौथा विकेट रोस्टन चेज (6) के रूप में 37 रनों के टीम स्कोर पर गिरा। इसके बाद जर्मेन ब्लैवुड ने मोर्चा संभाला और शामराह ब्रूक्स (136 गेंदों पर चार चौके और दो छक्के की मदद से सर्वाधिक 62) के साथ मिलकर 100 रनों की साझेदारी की। ब्लैकवुड शानदार अंदाज में थे और मैच बचता दिख रहा था कि बेन स्टोक्स ने 43वें ओवर की चौथी गेंद पर उन्हें स्टोक्स के हाथों कैच आउट करा दिया। उन्होंने 88 गेंदों पर सात चौके के दम पर 55 रन बनाए।

अगले 61 रन बनाने में टीम ऑलआउट हो गई। इसके बाद कप्तान जेसन होल्डर ने 35 रन जरूर बनाए, लेकिन वह भी 183 के स्कोर पर 8वें बल्लेबाज के रूप में आउट हो गए। होल्डर ने 62 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्का लगाया। वेस्टइंडीज ने अपना नौवां विकेट 192 के स्कोर पर अल्जारी जोसेफ (9) के रूप में और अंतिम विकेट केमार रोच (5) के रूप में 198 के स्कोर पर खोया।

देखें: विंडीज पर इंग्लैंड की जीत, बने ये 5 रेकॉर्ड July 20, 2020 at 06:35PM

मैनचेस्टर टेस्ट में वेस्टइंडीज को हराकर इंग्लैंड की टीम ने विजडन ट्रोफी जीतने को अपनी उम्मीदों को सुरक्षित नहीं रखा है बल्कि अपने कई रेकॉर्ड्स में भी सुधार किया है। डालते हैं इस मैच के बाद बने कुछ खास आंकड़ों पर एक नजर...

इन दोनों टीमों के बीच टेस्ट क्रिकेट में यह 159वीं भिड़ंत थी। इंग्लैंड की टीम ने यहां जीत दर्ज कर वेस्टइंडीज पर अपनी 50वीं जीत दर्ज की। इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में यह तीसरी टीम हैं, जिसे उसने सबसे ज्यादा बार हराया है। इस फेहरिस्त में नंबर 1 पर ऑस्ट्रेलिया है, जिसे इंग्लैंड ने 351 टेस्ट खेलकर 110 बार पटकनी दी है।

ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर एक रेकॉर्ड यह भी है कि यहां अगर टॉस जीतने वाली टीम पहले फील्डिंग चुने तो उसे आज तक जीत नहीं मिली है। हां, इस मामले में यहां मैच ड्रॉ के चांस सबसे अधिक रहे हैं। इस मैदान पर अब तक 9 बार ऐसा हुआ है, जब टॉस जीतने वाली टीम ने फील्डिंग चुनी। इन 9 में से 7 बार मैच ड्रॉ रहे हैं। यह दूसरा मौका है, जब टॉस जीतने वाली टीम को यहां पहले फील्डिंग कर हार का सामना करना पड़ा।

टेस्ट: 9, जीते: 0, हारे: 2, ड्रॉ: 7

विंडीज के टेस्ट इतिहास में यह छठी बार हुआ है, जब उसने मैच के 5वें दिन अपनी दूसरी पारी शुरू की और इसके बावजूद वह टेस्ट मैच हार गई। इंग्लैंड ने इस लिहाज से उसे दूसरी बार ऐसी मात दी है।

1. vs इंग्लैंड, एजबेस्टन 1963,
2. vs श्रीलंका, कैंडी 2001/02,
3. vs बांग्लादेश, आर्नोस वेले 2009,
4. vs न्यूजीलैंड, ब्रिजटाउन 2014,
5. vs भारत, ग्रोस आइलिट 2016,
6. vs इंग्लैंड, मैनचेस्टर 2020

22 वर्षीय सैम करन अपने करियर का यह 18वां टेस्ट मैच खेल रहे थे। अपने देश में यह उनका 8वां टेस्ट मैच है। सैम करन ने इंग्लैंड में अभी तक जितने भी टेस्ट खेले हैं, उनमें इंग्लैंड को जीत मिली है। अब सैम करन छठे ऐसे इंग्लिश खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्हें अपने घरेलू मैदान पर लगातार 8 टेस्ट तक जीत मिली हो। सैम से पहले केन ब्रिंग्टन, माइकल स्मिथ, एंड्र्यू स्ट्रॉस, जेरेंट्स जॉन्स और टिम ब्रेसनैन शामिल हैं।

अपने करियर का 65वां टेस्ट मैच खेल रहे बेन स्टोक्स ने 8वीं बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया। इस मैच में स्टोक्स ने पहली पारी में 176 और दूसरी पारी में नाबाद 78* (कुल 254) रन बनाए और विंडीज की दोनों पारियों कुल 3 विकेट भी अपने नाम किए।

युवेंटस के स्ट्राइकर रोनोल्डो सीरी-ए, प्रीमियर लीग और ला लिगा में 50 गोल करने वाला पहले खिलाड़ी बने, 1995 के बाद सीरी-ए में सबसे तेज 50 गोल भी किए July 20, 2020 at 06:14PM

युवेंटस के स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डोसीरी-ए, प्रीमियर लीग और ला लिगा में 50 गोल करने वाले पहले खिलाड़ी बने। उन्होंने सोमवार को लाजियो के खिलाफ हुए मुकाबले में 2 गोल किए और 1995 के बादसीरी-ए में सबसे तेज 50 गोल करने का रिकॉर्ड भी बनाया।

युवेंटस को मैच के 51वें मिनट में पहली पेनल्टी मिली। रोनाल्डो ने इस मौके को जाया नहीं होने दिया और गोल दाग दिया। इसके तीन मिनट बाद उन्होंने टीम के लिए दूसरा गोल किया।इसके साथउन्होंने 1994-95 सीजन में ग्यूसेप सिग्नोरी के एक सीजन में पेनल्टी के जरिए सबसे ज्यादा 12 गोल करने के रिकॉर्ड की बराबरी की। लाजियो के लिए सीरी इमोबाइल ने 83वें मिनट में इकलौता गोल किया।

रोनाल्डो1952 के बाद युवेंटस के लिए सीरी-ए के एक सीजन में 30 गोल करने वाले पहले खिलाड़ी भी बने।

रोनाल्डो ने 2008 में पहली बारबैलन डी' ओर खिताब जीता था

रियाल मैड्रिड के साथ लंबा वक्त बिताने के बाद रोनाल्डो 2018-19 सीजन से पहले युवेंटस से जुड़े थे। रियाल मै़ड्रिड के साथ उन्होंने चार चैम्पियंस लीग के टाइटल जीते। इससे पहले, वे 6 साल मैनचेस्टर यूनाइडेट के साथ रहे। इस टीम की तरफ से खेलते हुए ही उन्होंने 2008 में पहली बार बैलन डी' ओर खिताब जीता था।

रोनाल्डो इंटरनेशनल फुटबॉल में 99 गोल कर चुके हैं

मैनचेस्टर यूनाइडेटके लिए रोनाल्डो ने118, जबकि रियाल मैड्रिड के लिए 450 गोल किए हैं। इंटरनेशनल फुटबॉल में वे पुर्तगाल के लिए 164 मैच में 99 गोल कर चुके हैं। गोल करने के मामले में वे सिर्फ ईरान के अली देई से पीछे हैं। देई ईरान के लिए 149 मैच में 109 गोल कर चुके हैं।

कोरोना के बाद शुरू हुए सीरी-ए में फिलहाल युवेंटस 34 मैचों में 80 अंक के साथ पहले स्थान पर है। उसे गुरुवार को उडिनिस से भिड़ना है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
क्रिस्टियानो रोनाल्डो इंटरनेशनल फुटबॉल में पुर्तगाल के लिए 164 मैच में 99 गोल कर चुके हैं। गोल करने के मामले में वे सिर्फ ईरान के अली देई से पीछे हैं। देई ने अब तक 109 गोल किए हैं।

सवाल: भारत या ऑस्ट्रेलिया, कहां होगा T20 WC 2021? July 20, 2020 at 05:07PM

नई दिल्लीअंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप को कोरोना वायरस के कारण स्थगित कर दिया है। आईसीसी ने साथ ही यह भी घोषणा की कि 2023 में होने वाला 50 ओवरों का विश्व कप अब भारत में खेला जाएगा। यह बदलाव 2022 और 2023 के टूर्नमेंटों के बीच सिर्फ इस जरूरी अंतर रखने के लिए किया गया है कि हो सकता है कि भारत को दोनों टूर्नमेंट की मेजबानी मिल जाए। भारत 2021 टी 20 विश्व कप की मेजबानी करने के लिए तैयार है। लेकिन, ऑस्ट्रेलिया में होने वाले 2020 टी 20 विश्व कप के स्थगित होने के कारण उन्होंने आईसीसी से 2021 संस्करण के अधिकार उन्हें सौंपने का अनुरोध किया है जबकि 2022 के संस्करण की मेजबानी भारत को सौंपी जा सकती है। आईसीसी बोर्ड के एक सदस्य ने कहा कि आईसीसी ने इस कारण से अब तक 2021 और 2022 टी 20 विश्व कप के आयोजन स्थल की घोषणा नहीं की है, क्योंकि भारत में अगले साल होने वाले टूर्नमेंट की मेजबानी का अधिकार ऑस्ट्रेलिया को सौंपना है या नहीं, इस पर अभी फैसला नहीं हुआ है। पढ़ें- 6 महीने में दो वर्ल्ड कप नहीं कर सकते सदस्य ने कहा, ‘देखें, पूरा विचार एक ऐसे निर्णय पर पहुंचना है जिस पर सभी की सहमति हो। आयोजन स्थलों की घोषणा नहीं की गई है और 50-ओवर के विश्व कप में कुछ महीनों की देरी हुई है ताकि प्रसारणकर्ता को थोड़ा समय मिल सके, अगर 2021 के टी 20 विश्व कप की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया को मिलती है और भारत को दो लगातार टूर्नमेंटों की मेजबानी की जाती है तो। आप छह महीने में भारत में दो टूर्नमेंट नहीं कर सकते।’ पढ़ें- भारत- ऑस्ट्रेलिया को मिलकर करना होगा फैसला इस बारे में जब बीसीसीआई के एक अधिकारी से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा निर्णय होगा जोकि भारतीय और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया, दोनों को एक साथ लेना होगा। अधिकारी ने कहा, ‘बीसीसीआई और सीए एक बहुत मजबूत संबंध साझा करते हैं और इस संबंध में कोई भी निर्णय एक दूसरे को भरोसे में लेकर और दोनों बोर्डों के बीच चर्चा के बाद ही लिया जाएगा।’ बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप के स्थगित होने के बाद अब बीसीसीआई जल्द ही आईपीएल के 13वें संस्करण की तारीखों की घोषणा कर सकती है। पढ़ें- अगले तीन आईसीसी पुरुष टूर्नमेंट की विंडो यह है
  1. आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप-2021 अक्टबूर-नवंबर 2021 में होगा और इसका फाइनल 14 नवंबर 2021 को होगा।
  2. आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप-2022 अक्टूबर-नवंबर में होगा और इसका फाइनल 13 नवंबर-2022 को होगा।
  3. आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप-2023 भारत में अक्टूबर-नवंबर-2023 में होगा और फाइनल 26 नवंबर 2023 को होगा।

इंडियन क्रिकेटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मल्होत्रा ने कहा- पूर्व खिलाड़ी ज्यादा इंतजार नहीं कर सकते, बोर्ड मांगें माने July 20, 2020 at 05:12PM

इंडियन क्रिकेटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अशाेक मल्होत्रा ने कहा कि पूर्व खिलाड़ी हमेशा के लिए इंतजार नहीं कर सकते। बीसीसीआई हमारी मांगें जल्द पूरी करे। पिछले 10 महीने में कुछ नहीं हुआ है।

मल्होत्रा ने कहा कि सौरव गांगुली को अध्यक्ष बने 10 महीने हो गए हैं, लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ है। कुछ खिलाड़ी 70 साल के हो गए हैं, वे हमेशा के लिए इंतजार नहीं कर सकते।

पूर्व खिलाड़ियों की विधवाओं को पेंशन की मांग

आईसीए की प्रमुख मांगों में 25 से कम फर्स्ट क्लास मैच खेलने वाले खिलाड़ियों को पेंशन, पूर्व खिलाड़ियों की विधवाओं को पेंशन, मेडिकल इंश्योरेंस को 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख शामिल है। हालांकि आईसीए के डायरेक्टर ने मल्होत्रा पर आरोप लगाए थे कि वे बिना सलाह लिए सार्वजनिक बयान देते हैं और बिना चर्चा किए महत्वपूर्ण चीजों पर बीसीसीआई से चर्चा करते हैं।

बोर्ड को जल्द पूर्व खिलाड़ियों से जुड़ी मांगें माननी चाहिए

मल्होत्रा ने कहा किमैं बोर्ड से फिर से मांग को देखने का अनुरोध करता हूं। अपेक्स काउंसिल में गांगुली, शांता रंगास्वामी, अंशुमन गायकवाड़ हैं, वे पूर्व खिलाड़ियों की बात को समझते हैं। 4 बैठकें हो चुकी हैं, लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इंडियन क्रिकेटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अशाेक मल्होत्रा ने कहा कि सौरव गांगुली को बीसीसीआई अध्यक्ष बने 10 महीने हो गए हैं, लेकिन अब तक पूर्व क्रिकेटर्स के लिए कुछ नहीं हुआ है। -फाइल

64 साल में पहली बार इस साल दुनिया के बेस्ट फुटबॉलर के लिए नहीं दिया जाएगा बैलन डी’ओर अवॉर्ड, पिछले साल मेसी ने रिकॉर्ड छठी बार जीता था July 20, 2020 at 05:05PM

कोरोनावायरस के कारण 64 साल में पहली बार इस साल दुनिया के बेस्ट फुटबॉलर के लिए बैलन डी’ओर अवॉर्ड नहीं दिया जाएगा। इस अवॉर्ड के आयोजक फ्रांस फुटबॉल ने सोमवार को यह जानकारी दी।

1956 के बाद यह पहला मौका है, जब किसी भी फुटबॉल खिलाड़ी को यह अवॉर्ड नहीं दिया जाएगा। यह पुरस्कार साल के बेस्ट फुटबॉलर को दिया जाता है और सबसे पहले इंग्लैंड के फुटबॉल खिलाड़ी स्टेनली मैथ्यूज को दिया गया था। पिछले साल अर्जेंटीना और बार्सिलोना के स्ट्राइकर लियोनल मेसी को रिकॉर्ड छठी बार यह अवॉर्ड मिला था।

मौजूदा हालात में बेस्ट फुटबॉलर के लिए वोटिंग कराना सही नहीं: फ्रांस फुटबॉल

फ्रांस फुटबॉल ने कहा कि इस साल फ्रेंच लीग-1 समेत कई बड़े लीग फुटबॉल टूर्नामेंट रद्द करने पड़े। ऐसे में दुनिया के बेस्ट फुटबॉलर का चयन करने के लिए वोटिंग कराना सही नहीं होगा। इसकी एक वजह यह भी है कि सीजन के ज्यादातर मुकाबले बिना दर्शकों के ही खेले गए।

2021 में अवॉर्ड सेरेमनी कराई जा सकती है

मौजूदा हालात में ऐसा फैसला लेना मुश्किल था, लेकिन तमाम स्टैकहोल्डर्स से बातचीत के बाद हम इस नतीजे पर पहुंचे कि सुरक्षा सबसे जरूरी है। हम 2021 में अवॉर्ड सेरेमनी कराने की कोशिश करेंगे।

बिना दर्शकों के खिलाड़ी को जज करना सही नहीं

आयोजकों ने कहा कि इस साल को सामान्य नहीं माना जा सकता है। आमतौर पर साल के 11 महीनों में से जनवरी और फरवरी में मोटे तौर पर आम राय बन जाती है कि इस साल कौन से खिलाड़ी को यह सम्मान मिलेगा। हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि आगे भी जो मुकाबले होंगे वे भी बंद स्टेडियम और पांच रिप्लेसमेंट के साथ खेले जाएंगे।

2018 में महिला फुटबॉलर के लिए शुरू किए गए बैलन डी’ओर' अवॉर्ड को भी इस साल कैंसिल कर दिया गया है। महिला वर्ग में बेस्ट यंग फुटबॉलर को केपा ट्रॉफी और बेस्ट गोलकीपर को याशिन अवॉर्ड दिया जाता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लियोनल मेसी पिछले साल 2 दिसंबर को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर चुने गए थे। पेरिस में हुए समारोह में उन्होंने रिकॉर्ड छठी बार बैलन डी’ओर अवॉर्ड जीता था। इस मामले में भी उन्होंने रोनाल्डो (5 बार) को पीछे छोड़ा था। -फाइल

स्प्रिंटर दुती चंद ने कहा- मैंने ट्रेनिंग के लिए कार बेचने की बात नहीं कही, ओडिशा सरकार ने तो ओलिंपिक की तैयारी के लिए एडवांस में 50 लाख रु. दिए July 20, 2020 at 03:33PM

भारत की सबसे तेज महिला एथलीट दुती चंद ने हाल ही में फेसबुक पर पोस्ट कर अपनी बीएमडब्ल्यू कार बेचने की बात कही थी। हालांकि,विवाद बढ़ने पर उन्होंने पोस्ट तो हटा ली थी, लेकिन तब तक यह बात जोर पकड़ चुकी थी कि वे ट्रेनिंग के लिए फंड जुटाने के इरादे से कार बेच रही हैं। इसके बाद ओडिशा सरकार ने पिछले 5 साल में दुती की ट्रेनिंग पर खर्च हुए पैसों का ब्यौरा पेश कर दिया। इस पर दुती नाराज हो गईं और उन्होंने सरकार पर गलत तस्वीर पेश करने का आरोप लगाया।

इस पूरे विवाद को लेकर दुती चंद ने दैनिक भास्कर से कहा कि मैंने फेसबुक पर कार बेचने के लिए जो पोस्ट किया, उसमें यह कहीं नहीं लिखा था कि मैं ऐसा ट्रेनिंग के लिए फंड जुटाने के लिए कर रही हूं।

उन्होंने कहा कि ओडिशा सरकार मेरी हमेशा से मदद कर रही है। सरकार ने तो ओलिंपिक की तैयारी को लेकर मेरी तरफ से दिए गए 1 करोड़ रुपए के प्रपोजल को मंजूर करते हुए ट्रेनिंग के लिए एडवांस में 50 लाख रुपए भी दे दिए हैं। दुती ने इस पूरे विवाद, ट्रेनिंग और ओडिशा सरकार से मिल रही मदद पर भास्कर से खास बात की....

कार बेचने को लेकर फेसबुक पर पोस्ट क्यों डालना पड़ा?

दुती: कोरोना के कारण फिलहाल कहीं आना-जाना नहीं हो रहा है। मेरी कार घर में ही खड़ी रहती है। मुझे लगा कि कार खड़े रहने से कहीं खराब न हो जाए, इसलिए मैंने सोचा कि अभी इसे बेच देती हूं और जो पैसा मिलेगा, उसे बैंक में रख दूंगी। मैंने इनाम में मिले पैसों से ही बीएमडब्ल्यू कार खरीदी थी।

मैंने तो सामान्य तौर पर फेसबुक पर कार बेचने की पोस्ट शेयर की थी। लेकिन स्थानीय और सोशल मीडिया में यह बात सामने आई कि ट्रेनिंग के लिए फंड जुटाने के इरादे से मैं कार बेच रही हूं। इसके बाद सभी लोग उड़ीसा सरकार पर सवाल उठाने लगे, जबकि मैंने कहीं यह नहीं लिखा था कि ट्रेनिंग के लिए पैसे की जरूरत है और मुझे कार बेचनी पड़ रही है।

2018 के जर्काता एशियन गेम्स में दुती चंद ने महिलाओं की 100 मीटर रेस में सिल्वर मेडल जीता था।

क्या आपको ट्रेनिंग के लिएआर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है?

दुती: जी नहीं, ओडिशा सरकार मुझे ट्रेनिंग को लेकर पूरा सपोर्ट कर रही है। सरकार की ओर से मुझे 2015 से आर्थिक मदद की जा रही है। यही नहीं, ओलिंपिक की तैयारी के लिए विदेश जाकर ट्रेनिंग को लेकर मेरी ओर से 1 करोड़ रूपए के दिए प्रपोजल को भी सरकार ने मंजूरी दी थी और बतौर एडवांस मुझे 50 लाख रुपए भी दिए हैं। हालांकि, कोरोना के कारण विदेश जाने का प्रोग्राम टालना पड़ा।

क्या ओडिशा सरकार झूठ बोल रही है?

दुती: मैं इंडिविजुअल इवेंट में एशियन गेम्स में मेडल जीतने वाली ओडिशा की पहली एथलीट हूं। राज्य के मुख्यमंत्री ने मेरी आर्थिक हालत देखकर काफी ज्यादा राशि इनाम के तौर पर दी। सरकार ने मेरी ट्रेनिंग और इनाम राशि को लेकर जो ब्यौरा जारी किया है, वो सही है। सरकार की ओर से मुझे पूरा सपोर्ट किया जा रहा है। मैंने कभी भी यह नहीं कहा है कि राज्य सरकार की ओर से मुझे हेल्प नहीं मिल रही।

इस एथलीट ने 2018 के एशियन गेम्स के 200 मीटर रेस में भी सिल्वर मेडल जीता था।

जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स ने भीआपको मदद की पेशकश की थी, लेकिन आपने मना कर दिया ?

दुती: जेएसडब्ल्यू की ओर से एशियन गेम्स में मेडल जीतने के बाद नौकरी के लिए ऑफर किया गया था, जबकि मैं एशियन गेम्स में मेडल जीतकर लौटी, तो ओडिशा के सीएम ने मुझे गिफ्ट के तौर पर माइनिंग डिपार्टमेंट में नौकरी दी थी। मैंने जेएसडब्ल्यू वालों से कहा था कि सरकारी नौकरी कर रही हूं। इसे छोड़कर नहीं आ सकती।

अगर आपको मदद करना है, तो आप मुझे स्पॉन्सर करें। लेकिन वह स्पॉन्सर नहीं, बल्कि नौकरी के लिए ऑफर कर रहे थे। इसलिए मुझे मना करना पड़ा। अगर वह स्पॉन्सर करना चाहते हैं, तो मुझे उनसे मदद लेने में कोई दिक्कत नहीं।

आपको कलिंगा इंस्टीट्यूट भी मदद करतीहै? उसके बाद भीआर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है?

दुती: केआईआईटी यूनिवर्सिटी की तरफ से मुझे फूड सप्लीमेंट खरीदने के लिए पैसे मिलते हैं। साथ ही मैं जहां जाती हूं, वहांहोटल में रहने का खर्चा भी वहीं उठाते हैं, लेकिन एशियन गेम्स में मेडल जीतने के बाद राज्य सरकार से मुझे पहले से ज्यादा आर्थिक मदद मिलने लगी।

ऐसे में मैंने केआईआईटी से 2019 के बाद मदद लेनी बंद कर दी। केआईआईटी मेरे जैसे कई खिलाड़ियों की आर्थिक मदद कर रही है और मुझे लगा कि जब मुझे सरकारी सपोर्ट मिल रहा है, तो वहां से मदद लेना ठीक नहीं है। हालांकि, मैं अभी भी केआईआईटी के गेस्ट हाउस में ही रहती हूं। उनके स्टेडियम में ही अभ्यास करती हूं। उनकी ओर से ही मेरे खाने-पीने की व्यवस्था की गई है।

आपकी ट्रेनिंग कैसी चल रही है? आगे की क्या योजना है?

दुती: अभी कोरोना के कारण अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोई टूर्नामेंट नहीं है। मैं अनलॉक-1 में अपनी प्रैक्टिस शुरू कर चुकी हैं। फिलहाल, कलिंगा स्टेडियम में अभ्यास कर रही हूं। जनवरी में इंडिया से बाहर जाकर ट्रेनिंग का प्लान तैयार कर रही हूं, लेकिनकोरोना की स्थिति को देखकर ही कोई फैसला लूंगी।

आपके साथ हमेशा विवाद होता रहता है? ऐसा क्यों?

दुती: ओडिशा के लोग मुझसे काफी ज्यादा प्यार करते हैं और मुझे फॉलो भी करते हैं। मेरी हर गतिविधि पर उनकी नजर रहती है। ऐसे में मेरे से जुड़ी हर छोटी बात उनके लिए बड़ी बात होती है। कई बार यह मेरी लिए मुसीबत बन जाती है।

क्या विवाद की वजह से प्रैक्टिस पर असर नहीं पड़ता ?

दुती: तीन-चार दिन तक मानसिक रूप से परेशान रहतीहूं। इससे प्रैक्टिस पर थोड़ा फर्क पड़ताहै। हालांकि, फिर धीरे-धीरे विवादों पर ध्यान देना बंद कर देती हूं और अपनी प्रैक्टिस पर फोकस करने लगती हूं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
दुती चंद ने लॉकडाउन में ढील मिलने के बाद ट्रेनिंग शुरू कर दी है। वे अगले साल जनवरी में विदेश जाकर ट्रेनिंग की प्लानिंग कर रही हैं। हालांकि, फैसला कोरोना के हालात को देखकर ही लेंगी।

भारतीय टीम ने खत्म किया था 28 साल का सूखा July 20, 2020 at 01:02PM

नई दिल्लीजुलाई की 21 तारीख भारतीय क्रिकेट के इतिहास का एक और अहम दिन है। इसी दिन टीम इंडिया ने साल 2014 में 28 साल बाद लॉर्ड्स के मैदान पर जीत हासिल की थी। भारतीय जीत में तेज गेंदबाज का अहम योगदान रहा था। शर्मा ने 74 रन देकर सात विकेट लिए थे। 319 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड का स्कोर चार विकेट पर 174 रन था लेकिन 223 रन पर पूरी टीम आउट हो गई। और भारत ने सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के आखिरी दिन 95 रनों से ऐतिहासिक जीत हासिल की थी। इशांत अपने इस शानदार प्रदर्शन से लॉर्ड्स में एक पारी में 7 विकेट लेने पहले भारतीय गेंदबाज भी बने। वह 'मैन ऑफ द मैच' चुने गए। भारतीय टीम ने टेस्ट क्रिकेट में लॉर्ड्स के मैदान से ही 1932 में डेब्यू किया था। टीम इंडिया ने 1986 के बाद से यहां पर कोई टेस्ट मैच नहीं जीता था। 82 साल के इस अर्से में भारत ने लॉर्ड्स में 16 टेस्ट खेले, जिसमें 11 में उसे हार का सामना करना पड़ा, जबकि 4 मैच ड्रॉ रहे। इस जीत से पहले लॉर्ड्स में भारत के खाते में सिर्फ एक टेस्ट जीत दर्ज थी, जो उसे 28 साल पहले 1986 में मिली थी। तब कपिल देव की कप्तानी में भारत ने डेविड गावर की टीम को 5 विकेट से हराया था। साल 2018 में जब अगली बार दोनों टीमें लॉर्डस पर भिड़ीं तो इंग्लैंड ने पारी और 159 रनों के अंतर से जीत हासिल की थी। मैच के आखिरी दिन इंग्लैंड ने पिछले दिन के स्कोर 4 विकेट पर 105 रन से आगे खेलना शुरू किया। जो रूट और मोईन अली ने संभलकर बैटिंग करते हुए टीम का स्कोर 173 रन तक ले गए। इन दोनों बल्लेबाजों के बीच पार्टनरशिप 101 रनों की हो चुकी थी और टीम इंडिया की टेंशन बढ़ती जा रही थी। लंच से ठीक पहले भारत को पहली सफलता मिली जब ईशांत की शॉर्ट बॉल ने अली (39) को पुजारा के हाथों कैच करवाया। अली के बाद आए मैट प्रायर ने आक्रामक रुख अपनाया लेकिन एक बार फिर इशांत की शॉर्ट पिच बॉल ने कामयाबी दिलाई। प्रायर ने पुल करने की कोशिश की और डीप मिडविकेट पर मुरली विजय ने कैच किया। प्रायर के बाद आए बेन स्टोक्स को इशांत शर्मा ने खाता भी नहीं खोलने दिया। स्टोक्स भी इशांत की गेंद को उड़ाने के चक्कर में आउट हुए। उसी ओवर में खतरनाक लग रहे जो रूट को आउट कर इशांत ने भारत की मैच पर पकड़ मजबूत कर दी। रूट ने 146 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से 66 रन बनाए। रूट के बाद कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक टिक नहीं पाया और इंग्लैंड की हार पक्की होती चली गई।

इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया की प्रस्तावित सीरीज 4 सितंबर से संभव July 19, 2020 at 11:19PM

लंदन ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की प्रस्तावित सीमित ओवरों की सीरीज 4 सितंबर से शुरू हो सकती है। इस सीरीज में तीन वनडे और तीन टी-20 मैच खेले जाएंगे। डेली टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड में 4, 6 और 8 सितंबर को तीन टी-20 मैच खेलेगी। वहीं 10, 12 और 15 सितंबर को वनडे मैच खेलेगी। ऑस्ट्रेलिया टीम के प्राइवेट विमान से ग्रेट ब्रिटेन जाने की संभावना है। रिपोर्ट के मुताबिक यह सभी छह मैच साउथैम्पटन के एजेस बाउल और मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर खेले जाएंगे। इन दोनों स्टेडियमों में होटल भी हैं, जहां दोनों टीमों के ठहरने की व्यवस्था आसानी से की जा सकती है। रिपोर्ट में बताया गया है कि ग्रेट ब्रिटेन की सरकार ऑस्ट्रेलियाई टीम से 14 दिन क्वारंटीन रहने की बात नहीं कहेगी जो उसने वेस्टइंडीज से कहा था और पाकिस्तान से भी कहा है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही इस दौरे के लिए अपनी 26 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है।

लियोनल मेसी ने रिकॉर्ड 7वीं बार पिचिचि अवॉर्ड जीता, ला लिगा के एक सीजन में सबसे ज्यादा 21 गोल असिस्ट भी किए July 19, 2020 at 11:12PM

बार्सिलोना के लियोनल मेसी ने स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा में 67 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। उन्होंने सबसे ज्यादा 7वीं बार स्पेन का पिचिचि अवॉर्ड अपने नाम किया है। यह सम्मान ला लिगा के एक सीजन में सबसे ज्यादा गोल करने वाले प्लेयर को दिया जाता है। मेसी ने इस सीजन में 33 मैच में 25 गोल किए हैं। दूसरे नंबर पर रियाल मैड्रिड के करीम बेंजिमा ने 21 गोल दागे।

मेसी ने एथलेटिक बिल्बाओ के टेल्मो जारा (6 अवॉर्ड) का रिकॉर्ड तोड़ा है। जारा को छठवीं बार यह सम्मान 1953 में मिला था। उसके बाद से कोई प्लेयर यह रिकॉर्ड नहीं तोड़ सका।

मेसी एक सीजन में सबसे ज्यादा गोल असिस्ट करने वाले प्लेयर बने
अर्जेंटीना के स्ट्राइकर मेसी ला लिगा के एक सीजन में सबसे ज्यादा 21 गोल असिस्ट करने प्लेयर भी बन गए हैं। उन्होंने बार्सिलोना के ही पूर्व कप्तान जावी हर्नांडेज का रिकॉर्ड तोड़ा है। जावी ने 2008-09 सीजन में 20 गोल असिस्ट किए थे।

एल्वेस के खिलाफ मैच में मेसी ने 21वां गोल असिस्ट किया
मेसी ने यह उपलब्धि रविवार को एल्वेस टीम के खिलाफ मैच में हासिल की। उन्होंने इस मैच में 34वें और 75वें मिनट में दो गोल किए। इसकी बदौलत सीजन के अपने इस आखिरी मैच में बार्सिलोना ने एल्वेस को 5-0 से हराया। इसके अलावा एक-एक गोल अंशु फाती ने 24वें, लुइस सुआरेज ने 44वें और नेल्सन सेमेदो ने 57वें मिनट में किया। मैच में अंशु फाती के गोल को मेसी ने ही असिस्ट किया था।

गोल और अवॉर्ड से ज्यादा जरूरी टीम की जीत
सम्मान मिलने के बाद मेसी ने कहा, ‘‘मैंने हमेशा ही कहा है कि यह अवॉर्ड और इंडिविजुअल गोल मेरे लिए दूसरे नंबर पर है। यह भी सच है कि 7वीं बार यह अवॉर्ड जीतना एक बड़ी उपलब्धि है, लेकिन मेरे लिए सबसे जरूरी टीम का खिताब जीतना होता है। अब हमें थोड़ी शांति की जरूरत है, ताकि हम कुछ सोच सकें। हमें अपने अंदर की कमियों को ढूंढकर उन्हें दूर करना होगा और फिर मैदान पर शानदार खेल को दिखाना होगा।’’

##

700 गोल करने वाले दुनिया के 7वें खिलाड़ी
मेसी 30 जून को ही 700 गोल करने वाले दुनिया के 7वें खिलाड़ी बने हैं। इसमें बार्सिलोना क्लब के लिए 630 और अपने देश अर्जेंटीना के लिए 70 गोल शामिल हैं। सबसे ज्यादा 805 गोल का रिकॉर्ड ऑस्ट्रिया के जोसेफ बिकन के नाम है।

मेसी ने रिकॉर्ड छठी बार बैलोन डी'ओर अवॉर्ड जीता
मेसी 2 दिसंबर को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर चुने गए थे। पेरिस में हुए समारोह में उन्होंने रिकॉर्ड छठी बार बैलोन डी'ओर अवॉर्ड जीता। इस मामले में भी उन्होंने रोनाल्डो (5 बार) को पीछे छोड़ दिया। हालांकि, पिछले 11 बैलोन डी'ओर अवॉर्ड सिर्फ मेसी और रोनाल्डो ने ही जीते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लियोनल मेसी ने स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा के मौजूदा सीजन में 33 मैच में सबसे ज्यादा 25 गोल किए हैं। आखिरी मैच में एल्वेस के खिलाफ दो गोल दागे।

कांबली को पाक से आते थे खत, लतीफ थे डाकिया July 19, 2020 at 10:27PM

नई दिल्लीभारत और पाकिस्तान क्रिकेट में भले ही एक-दूसरे के कड़े प्रतिद्वंद्वी हैं, लेकिन दोनों टीमों खिलाड़ियों के चाहने वाले दोनों देशों में हैं। भारतीय क्रिकेटर ने इस बारे में खुलासा किया है कि किस तरह उन्हें पाकिस्तान खेलने जाने पर सम्मान मिलता था और एक फैन तो उन्हें सालोसाल पत्र भेजता रहा। उन्होंने एक लाइव चैट में बताया, 'जब हम पाकिस्तान गए तो हमारे साथ बहुत अच्छा व्यवहार किया गया। मेरा एक प्रशंसक है, जो 1991 में किए गए मेरे करियर की शुरुआत से ही मुझे फॉलो कर रहा है। वह कराची से था।' पूर्व क्रिकेटर भारतीय क्रिकेटर ने कहा, 'वह मुझे पत्र भेजते थे, क्योंकि उस समय जब मोबाइल नहीं थे, कोई फोन नहीं था। इसलिए वह पत्रों के माध्यम से खुद को व्यक्त करते थे।' कांबली ने को पत्रवाहक बताते हुए कहा, 'आप विश्वास नहीं करेंगे कि पाकिस्तानी क्रिकेटर राशिद लतीफ उन पत्रों को मुझ तक पहुंचाते थे।' महान बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर के करीबी मित्रों में से एक कांबली ने बताया- वह (प्रशंसक) राशिद लतीफ के पास जाता था और अपने सभी पत्र उन्हें दे देता। जब राशिद वे यहां आते तो मैं उन्हें ले लेता था। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में उनके फैन की मौत नहीं हुई है। उन्होंने कहा, 'जब मैं खेल रहा था तब भी और जब मैंने संन्यास ले लिया तब भी पाकिस्तान में मेरी फैन फॉलोइंग है। उल्लेखनीय है कि कांबली ने भारत के लिए 17 टेस्ट खेले। इस दौरान 54.20 की औसत से 1,084 रन बनाए, जबकि वनडे में उन्होंने 34 से अधिक की औसत से 2,477 रन बनाए।

पाक खिलाड़ी आबिद अली के सिर पर लगी चोट गंभीर नहीं July 19, 2020 at 08:00PM

डर्बी पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज आबिद अली () के सिर पर लगी चोट गंभीर नहीं है। वह बुधवार से अभ्यास पर लौट आएंगे। अली यहां पाकिस्तानी टीम के बीच आपस में चल रहे अभ्यास क्रिकेट मैच के तीसरे दिन रविवार को फॉरवर्ड शार्ट लेग पर फील्डिंग करते समय हेलमेट पर गेंद लगने से चोटिल हो गए थे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड () के बयान के अनुसार आबिद में हल्की बेहोशी छाने जैसे कोई लक्षण नहीं हैं लेकिन उनका ऐहतियात के तौर पर सीटी स्कैन करवाया गया, जिससे साफ हो गया कि उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं है। पाकिस्तान के टीम चिकित्सक डा. सोहेल सलीम ने कहा कि आबिद बुधवार से अभ्यास में वापसी करेंगे लेकिन वह चार दिवसीय अभ्यास मैच में आगे नहीं खेलेंगे। उन्होंने कहा, 'आबिद पूरी तरह से फिट हैं और मंगलवार के विश्राम के दिन बाद बुधवार को अभ्यास पर लौटेंगे।' पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट और इतने ही टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलनी है। पहला टेस्ट मैच 5 अगस्त से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा।

पूर्व खिलाड़ी हमेशा इंतजार नहीं कर सकते: आईसीए अध्यक्ष July 19, 2020 at 10:29PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेटर्स संघ () के अध्यक्ष ने सोमवार को भारतीय क्रिकेट बोर्ड () से संस्था की लंबे समय से की जा रही मांगों पर ध्यान देने का आग्रह किया है। मल्होत्रा ने कहा कि उम्रदराज पूर्व खिलाड़ी हमेशा के लिए इंतजार नहीं कर सकते हैं। मल्होत्रा पर निदेशकों ने आरोप लगाया था कि वह उनसे सलाह मशविरा किए बिना सार्वजनिक बयान देते हैं और खिलाड़ियों की संस्था से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर बीसीसीआई से बात करते हैं। आईसीए ने जो मांगे बीसीसीआई के सामने रखी हैं उनमें 25 से कम प्रथम श्रेणी मैच खेलने वाले पूर्व खिलाड़ियों के लिए पेंशन, पूर्व क्रिकेटरों की विधवाओं के लिए पेंशन, चिकित्सा बीमा 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख करना तथा मनोज प्रभाकर को हितकारी निधि का पैसा सौंपना शामिल है। प्रभाकर पर मैच फिक्सिंग के लिए लगाया गया प्रतिबंध 2005 में समाप्त हो गया था। मल्होत्रा ने कहा कि अब समय आ गया है जबकि बीसीसीआई को उनकी मांगों पर गौर करना चाहिए। मल्होत्रा ने से कहा, 'लगभग दस महीने ( की अगुवाई वाले बीसीसीआई के पदभार संभालने के बाद) हो गए लेकिन पूर्व खिलाड़ियों के लिए कुछ नहीं किया गया। आईसीए का गठन पूर्व क्रिकेटरों के कल्याण के लिए किया गया है तथा इनमें से कई 70 साल के हो गए हैं। वे हमेशा इंतजार नहीं कर सकते।' उन्होंने कहा, 'मैं बीसीसीआई से फिर से मांगों पर गौर करने का अनुरोध करता हूं। बीसीसीआई शीर्ष परिषद में तीन पूर्व क्रिकेटर (गांगुली तथा आईसीए प्रतिनिधि शांता रंगास्वामी और अंशुमन गायकवाड़) शामिल हैं। मुझे विश्वास है कि वे पूर्व क्रिकेटरों की परेशानियों को समझते हैं। चार बैठक (शीर्ष परिषद की) हो चुकी हैं लेकिन अभी तक कुछ नहीं किया गया।' मल्होत्रा के आईसीए सदस्यों को भेज गए नए वीडियो से विवाद पैदा हो गया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें घरेलू क्रिकेट और बिहार क्रिकेट में वर्तमान की प्रशासनिक गड़बड़ियों को लेकर चिंता नहीं है। उन्होंने कहा, 'मैंने केवल इतना कहा था कि उनकी चिंता आईसीए व पूर्व क्रिकेटरों के कल्याण को लेकर है। आईसीए अध्यक्ष होने के नाते यह स्वाभाविक है। पिछले दस महीनों में हमने क्या किया। कोविड-19 से प्रभावित पूर्व क्रिकेटरों के लिए पैसा जुटाने के सिवाए कुछ नहीं किया।' सुप्रीम कोर्ट से नियुक्त लोढ़ा समिति की सिफारिशों के अनुसार भारत में पहली बार खिलाड़ियों के संघ आईसीए का गठन किया गया है। उसे इस साल के शुरू में अपने कार्यों के संचालन के लिये बीसीसीआई ने दो करोड़ रुपये का अनुदान दिया था।

तोक्यो ओलिंपिक में भारत के पास अच्छा मौका: सरदार सिंह July 19, 2020 at 10:12PM

नई दिल्ली पूर्व कप्तान को गर्व है कि वह उस पीढ़ी का हिस्सा रहे, जिसने भारतीय हॉकी में नई जान आते हुए देखी और उन्हें अपने शानदार करियर में एकमात्र मलाल यह है कि वह देश के लिए ओलिंपिक पदक नहीं जीत पाए। सरदार का हालांकि मानना है कि मनप्रीत सिंह की अगुआई वाली मौजूदा टीम के पास अगले साल तोक्यो में चार दशक के इंतजार को खत्म करने का अच्छा मौका है। सरदार ने कहा, 'हॉकी में मेरा सफर संतोषजनक रहा क्योंकि मैं ऐसे युग का हिस्सा था, जिसमें खेल में नई जान आई। 2012 में लंदन ओलिंपिक में अंतिम स्थान पर रहने के बाद 2018 में जब मैंने संन्यास लिया तो दुनिया की छठे नंबर की टीम तक का हमने लंबा सफर तय किया।' उन्होंने कहा, 'अब मौजूदा टीम की रैंकिंग चौथी है, जिससे निश्चिततौर पर तोक्यो ओलिंपिक अभियान से पहले इस टीम का मनोबल काफी बढ़ेगा।' ओलिंपिक में भारतीय टीम का इतिहास शानदार रहा है और उसने 8 स्वर्ण पदक के अलावा एक रजत और दो कांस्य पदक जीते हैं। भारत ने हालांकि खेलों के महाकुंभ में पिछली सफलता 40 साल पहले 1980 में मॉस्को ओलिंपिक में हासिल की थी जब उसने अपना 8वां और अभी तक का अंतिम स्वर्ण पदक जीता था। सरदार ने हॉकी इंडिया की विज्ञप्ति में कहा, '314 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के बाद मुझे हमेशा खेद रहेगा कि मेरे घर में ओलिंपिक पदक नहीं है।' उन्होंने कहा, 'लेकिन पिछले साल इस टीम को लगातार मजबूत होते हुए देखना और इस साल एफआईएच हॉकी प्रो लीग में वे जिस तरह खेले, मुझे उम्मीद है कि वे ओलिंपिक पदक जीत सकते हैं। तोक्यो में निश्चिततौर पर उनके पास वास्तविक मौका है।' हरियाणा के सिरसा के इस 34 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा, 'मैं समझ सकता हूं कि भारत में सभी खिलाड़ियों के लिए यह मुश्किल समय है क्योंकि कोरोना वायरस महामारी ने ओलिंपिक तैयारी के लिए कई चुनौतियां पेश की है लेकिन भारतीय हॉकी के कोर संभावित पुरुष और महिला खिलाड़ियों को मेरी सलाह है कि वे अपने लक्ष्य को लेकर एकाग्र रहें।' सरदार ने अपने 12 साल के करियर में सबसे यादगार लम्हा 2014 एशियाई खेलों में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराकर स्वर्ण पदक जीतकर रियो ओलिंपिक 2016 के लिए क्वॉलिफाई करने को बताया।

हैपी बर्थडे देबासिस मोहंती- बोलिंग ऐक्शन ने बनाया चर्चित July 19, 2020 at 09:40PM

नई दिल्ली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में () का क्रिकेट करियर बहुत लंबा तो नहीं रहा लेकिन उनके अनूठे बोलिंग ऐक्शन की वजह से वह हमेशा चर्चा में रहे। दाएं हाथ की इस मीडिम पेस बोलर का आज (20 जुलाई) को बर्थडे है। जानते हैं मोहंती के करियर की कुछ यादगार बातें। आज अपना 44 वां बर्थडे मना रहे मोहंती ने साल 1997 में श्रीलंका के खिलाफ 21 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट से अपने इंटरनैशनल करियर का आगाज किया था। इसके बाद उन्हें जल्दी ही वनडे टीम में भी जगह मिल गई। उन्होंने टोरंटो में पाकिस्तान के खिलाफ अपने वनडे करियर का आगाज किया। मोहंती का पहला टेस्ट विकेट सनथ जयसूर्या थे तो वनडे में उन्होंने अपना पहला शिकार सईद अनवर को बनाया। 1999 वर्ल्ड कप के लोगो पर मोहंती का बोलिंग ऐक्शन मोहंती के करियर की सबसे यादगार घटना यही है कि जब इंग्लैंड में 1999 में वर्ल्ड कप खेला गया। तो इस टूर्नमेंट के लिए आयोजकों ने जो लोगो तैयार किया। उस पर मोहंती का बोलिंग ऐक्शन को जगह दी गई। इस तेज गेंदबाज को वर्ल्ड कप के लोगो में तो जगह मिल गई लेकिन इस टूर्नमेंट के लिए उन्हें भारतीय टीम में जगह मिलती नहीं दिख रही थी क्योंकि 1998 में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं था। लेकिन इंग्लैंड की कंडिशंस को ध्यान में रखते हुए चयनकर्ताओं ने उन्हें अचानक वर्ल्ड कप टीम में जगह दे दी। इस टूर्नमेंट में उन्होंने 10 विकेट अपने नाम किए। इंटरनैशनल करियर में खेले 2 टेस्ट और 45 वनडे मैच साल 1997 में कोलंबो टेस्ट से अपने टेस्ट करियर का आगाज करने वाले मोहंती ने इसी साल (1997 में ही) करीब दो महीने बाद मोहाली के मैदान पर अपना दूसरा टेस्ट भी श्रीलंका के ही खिलाफ खेला था। दुर्भाग्य से यह मैच उनके टेस्ट करियर का अंतिम मैच साबित हुआ। इन दो टेस्ट के बाद ओडिशा के इस मध्यम तेज गेंदबाज को टेस्ट में फिर कभी मौका नहीं मिला। उन्होंने अपने टेस्ट जीवन में 4 विकेट हासिल किए, जबकि 45 वनडे मैच खेलने वाले मोहंती ने इस फॉर्मेट में करीब 4 साल तक इंटरनैशनल क्रिकेट खेला। इस दौरान उन्होंने कुल 57 विकेट अपने नाम किए।

देखें, अचानक हवा में लहराया रेसर, भयानक हादसा July 19, 2020 at 09:02PM

जेरेज डि ला फ्रंटेरा (स्पेन)मोटोजीपी के शीर्ष ड्राइवरों में शामिल और छह बार के मौजूदा चैंपियन मार्क मारक्वेज स्पेनिश ग्रां प्री के दौरान चोटिल हो गए और उनके दाएं हाथ में फ्रैक्चर हो गया। उनकी टीम होंडा ने कहा कि मारक्वेज के दाएं हाथ में फ्रैक्चर हो गया है और उनका मंगलवार को बार्सिलोना में आपरेशन किया जा सकता है। टीम ने कहा कि 27 वर्षीय मारक्वेज कब तक पूरी तरह फिट हो पाएंगे, इसके बारे में स्पष्ट कुछ नहीं कहा जा सकता। रविवार की रेस फ्रांस के फैबियो क्वारटारारो ने जीती। अगली मोटोजीपी रेस इस सप्ताहांत फिर से जेरेज डि ला फ्रंटेरा में ही होगी। रेस का आयोजन दर्शकों के बिना और स्वास्थ्य संबंधी कड़े दिशानिर्देशों का पालन करते हुए किया जा रहा है।

वर्ल्ड कप में आज हरमनप्रीत ने ठोके थे 171 रन July 19, 2020 at 07:59PM

महिला वर्ल्ड कप 2017 में टीम इंडिया उपविजेता रही थी। इस टूर्नमेंट के खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम खिताब के करीब पहुंचकर मैच इंग्लैंड से मैच हार गई थी। क्रिकेट फैन्स को यह हार आज भी मायूस कर जाती है। लेकिन भारत के पास इस वर्ल्ड कप से जुड़ी एक बेहद खूबसूरत याद भी है। वह है हरमनप्रीत कौर की 171 रन की विस्फोटक पारी।

आज से तीन साल पहले टीम इंडिया का वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में खिताब की दावेदार ऑस्ट्रेलिया से यह मुकाबला था। इस मैच को बारिश के कारण 42 ओवर का किया गया था। भारत ने अपनी दोनों ओपनर्स के विकेट मात्र 35 रन पर ही गंवा दिए थे। इसके बाद हरमन ने इस मैच में जो पारी खेली वह इतिहास बन गई।

हरमनप्रीत की यह पारी महिला वर्ल्ड कप के नॉकआउट मैच की सबसे बड़ी पारी है। उनकी पारी के दम पर भारत ने 42 ओवरों के मैच में 4 विकेट पर 281 रनों का स्कोर खड़ा किया। ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 245 रन आउट हो गई।

इस अहम मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 36 रन से हराकर टूर्नमेंट से बाहर कर दिया और फाइनल में अपनी जगह बनाई। भारत की इस जीत में सबसे बड़ी भूमिका हरमनप्रीत कौर की रही, जिन्होंने 115 गेंदों पर 171 रनों की नाबाद पारी खेली।

हरमनप्रीत की यह पारी महिला वर्ल्ड कप के नॉकआउट मैच की सबसे बड़ी पारी है। उनकी पारी के दम पर भारत ने 42 ओवरों के मैच में 4 विकेट पर 281 रनों का स्कोर खड़ा किया। ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 245 रन आउट हो गई।

हरमनप्रीत ने अपनी फिफ्टी 64 गेंदों पर पूरी की थी। लेकिन सेंचुरी तक पहुंचने में उन्होंने केवल 90 गेंदों का सामना किया। अगले 71 रन हरमनप्रीत ने केवल 25 गेंदों पर बनाए। अपनी पारी में हरमनप्रीत ने 20 चौके और 7 छक्के लगाए।

हरमनप्रीत का यह स्कोर महिला विश्व कप का चौथा सबसे बड़ा स्कोर है। महिला विश्व कप में सबसे बड़ा स्कोर ऑस्ट्रेलिया की ब्लैंडा क्लार्क के नाम है, जिन्होंने 1997 विश्व कप में 229 रनों की पारी खेली थी। यह वनडे अंतरराष्ट्रीय में पहली डबल सेंचुरी भी थी।

हरमन वीरेंदर सहवाग की बहुत बड़ी फैन रही हैं। वह शुरुआत से ही उनकी बैटिंग एन्जॉय करती थीं। टीम इंडिया में जगह बनाने के बाद वह अक्सर अपनी बैटिंग पर सहवाग से सलाह-मशविरा आज भी करती हैं।

ला लिगा: मेसी का बड़ा रेकॉर्ड, 7वीं बार जीता ‘गोल्डन बूट’ July 19, 2020 at 08:05PM

विटोरिया (स्पेन) ने बार्सिलोना की अंतिम दौर में अलावेस पर 5-0 से शानदार जीत के दौरान दो गोल करके स्पेनिश फुटबाल लीग ला लिगा में रेकॉर्ड सातवीं बार किसी एक सत्र में सर्वाधिक गोल करने के लिए ‘गोल्डन बूट’ हासिल किया। मेसी ने लीग में कुल 25 गोल दागे जो उनके करीबी प्रतिद्वंद्वी करीम बेंजेमा से चार गोल अधिक हैं। बेंजेमा रियल मैड्रिड और लेगानेस के बीच 2-2 से ड्रॉ छूटे मैच में गोल नहीं कर पाए थे। मेसी लीग में सात अलग अलग सत्रों में सर्वाधिक गोल करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। चोट के कारण सत्र के शुरुआती मैचों में नहीं खेल पाने के बावजूद उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की। अर्जेंटीना के इस स्टार ने 33 मैचों में 25 गोल किए। इससे पहले वह टेल्मो जारा के साथ बराबरी पर थे। उन्होंने लगातार चार सत्र में सर्वाधिक गोल करने के ह्यूजो सांजेच के रेकॉर्ड की भी बराबरी की। मेसी ने रविवार को कहा, ‘व्यक्तिगत उपलब्धियां बाद में आती हैं। अच्छा होता अगर हम इसके साथ ही खिताब भी जीतने में सफल रहते।’ बार्सिलोना की तरफ से अलावेस के खिलाफ रविवार को अंशु फाती, लुइस सुआरेज और नेल्सन सेमेडो ने भी गोल किए। बार्सिलोना लीग में रियल मैड्रिड के बाद दूसरे स्थान पर रहा।