Monday, September 13, 2021

पहलवान सागर हत्याकांड मामले की सुनवाई अब सेशन कोर्ट में, अगली तारीख 24 को September 13, 2021 at 06:58AM

नई दिल्ली दिल्ली की अदालत ने सोमवार को छत्रसाल स्टेडियम हत्याकांड का मामला आगे की सुनवाई के लिए सत्र न्यायालय को सौंप दिया। इस मामले में ओलिंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार आरोपी हैं। अदालत ने यह फैसला कुमार और अन्य के खिलाफ हत्या, अपहरण और साजिश के आरोपों के तहत दाखिल आरोप पत्र पर संज्ञान लेने के बाद किया। रोहिणी अदालत के मुख्य महानगर दंडाधिकारी (सीएमएम) सतवीर सिंह लाम्बा की अदालत ने यह मामला सत्र न्यायालय को सौंपा। हालांकि, इस मामले को किसके समक्ष सूचीबद्ध किया जाएगा, इसका फैसला अबतक नहीं किया गया है। सुशील कुमार के वकील ने बताया कि इस मामले की अगली सुनवाई के लिए 24 सितंबर की तारीख तय की गई है। सुबह सीएमएम के समक्ष हुई मामले की सुनवाई के दौरान कुमार और अन्य आरोपियों को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए अदालत के समक्ष पेश किया गया और उन्होंने अपनी हाजिरी दी। कुमार इस समय तिहाड़ जेल में कैद हैं। जूनियर पहलवान सागर धनखड़ की चोट की वजह से हुई मौत उल्लेखनीय है कि कुमार और अन्य पर आरोप है कि उन्होंने चार-पांच मई की दरमियानी रात को पूर्व जूनियर राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियन सागर धनखड़ और उसके दोस्तों के साथ कथित संपत्ति विवाद को लेकर मारपीट की। धनखड़ की बाद में पिटाई से आई चोट की वजह से मौत हो गई। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सामने आया कि धनखड़ की मौत किसी कुंद वस्तु से दिमाग में आई चोट की वजह से हुई। मुख्य आरोपी हैं पहलवान सुशील कुमार दिल्ली पुलिस ने तीन अगस्त को मामले में आरोप पत्र दाखिल किया जिसमें ओलिंपिक पदक विजेता कुश्ती खिलाड़ी कुमार को मुख्य आरोपी बनाया। न्यायाधीश ने अंतिम रिपोर्ट पर छह अगस्त को संज्ञान लिया। पुलिस ने बताया कि स्टेडियम के पास हुई घटना कुमार की साजिश थी जो युवा कुश्ती खिलाड़ियों के बीच अपना वर्चस्व स्थापित करना चाहता था। आरोप पत्र में पुलिस ने मृत्यु से पहले धनखड़ की ओर दिए गए बयान, आरोपी के लोकेशन सहित वैज्ञानिक सबूत, सीसीटीवी तस्वीर, हथियार और मौके पर बरामद वाहन का जिक्र किया है।

IPL की तैयारियों में जुटे डिविलियर्स बोले- मुझ जैसे 'बुजुर्ग' खिलाड़ी को तरोताजा रहना जरूरी September 13, 2021 at 06:38AM

दुबई दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने खुद को 'उम्रदराज व्यक्ति' करार दिया है। 'मिस्टर 360' के नाम से मशहूर डिविलियर्स जैस खिलाड़ियों को प्रतिस्पर्धी क्रिकेट की मांगों को पूरा करने के लिए जितना संभव हो सके तरोताजा रहने की जरूरत पड़ती है। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान 37 वर्षीय डिविलियर्स इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) का प्रतिनिधित्व करने के लिए अभी यूएई में हैं। आरसीबी ने ट्विटर पर वीडियो पोस्ट किया है जिसमें डिविलियर्स को करारा शॉट लगाकर गेंद को मैदान से बाहर भेजने का प्रयास करते हुए दिखाया गया है। डिविलियर्स ने कहा, 'यह शानदार था। विकेट थोड़ा नम था इसलिए यह वास्तव में मुश्किल था। गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे और यहां जितनी उमस है उसमें हमें काफी पसीना बहाना होगा और यह वजन कम करने के लिए अच्छा है लेकिन मुझ जैसे उम्रदराज व्यक्ति के लिए जितना संभव हो सके तरोताजा रहने की जरूरत है।' आरसीबी के कप्तान विराट कोहली हाल में यूके से यूएई पहुंचे हैं। कोहली इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की अगुआई कर रहे थे। सीरीज का पांचवां और अंतिम टेस्ट रद्द होने के कारण भारतीय खिलाड़ी तय समय से पहले यूएई पहुंच गए। आईपीएल को जैव सुरक्षित वातावरण में कोविड-19 के प्रकोप के कारण मई में स्थगित कर दिया गया था। यह रविवार से बहाल होगा। आईपीएल 2021 के दूसरे लेग का पहला मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा।

IPL से पहले मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी ने एक हाथ से लपका हैरतअंगेज कैच, देखें VIDEO September 13, 2021 at 06:47AM

नई दिल्ली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के दूसरे हाफ के लिए खिलाड़ी इस समय यूएई में अपनी अपनी टीमों से जुड़ना शुरू हो चुके हैं। 19 सितंबर से आयोजित होने वाले आईपीएल के यूएई लेग के लिए कई टीमों ने मैदान पर उतरकर अपनी तैयारी भी शुरू कर दी है। इनमें से मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस भी एक है जिसके खिलाड़ी इस समय नेट्स पर जमकर पसीना बहा रहे हैं। मुंबई इंडियंस के युवा खिलाड़ी (Yudhvir Singh Charak) ने सोमवार को ट्रेनिंग सेशन के दौरान एक्रोबेटिक फील्डिंग से सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। फील्डिंग कोच जेम्स पेमेंट की देखरेख में मुंबई के युवा खिलाड़ियों ने अपनी कैचिंग स्किल्स को सुधारने में जुटे हुए हैं। फील्डिंग ड्रिल के दौरान युद्धवीर ने अपनी बायीं ओर हवा में डाइव लगाकर एक शानदार कैच लपका। मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने इसका वीडियो अपने सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया है। वीडियो में युद्धवीर फील्डिंग करते हुए दिखाई देते हैं। 24 वर्षीय युद्धवीर के पास जब एक बॉल आई तो उन्होंने बाएं हाथ से लपकने की कोशिश की लेकिन गेंद उनके हाथ से छूट गई। इसके बाद इस हैराबादी क्रिकेटर ने शानदार रिफ्लेक्स का परिचय देते हुए दाएं हाथ से कैच लपककर सबको हैरान कर दिया। युद्धवीर आज अपना 24वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। मुंबई ने इस खिलाड़ी के बर्थडे पर टीम की प्रैक्टिस जर्सी में उनका एक बड़ा फोटो शेयर कर लिखा, ' हैप्पी बर्थडे युद्धवीर! मुंबई इंडियंस आईपीएल के दूसरे हाफ में अपने अभियान की शुरुआत 19 सितंबर को चेन्नई सुपरकिंग्स (MI v CSK) के खिलाफ करेगी। यह मुकाबला दुबई इटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

उम्मीद है कि आईपीएल के लिए हम मजबूत बायो-बबल बनाए रखेंगे: कोहली September 13, 2021 at 06:11AM

दुबई भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कोविड-19 के कारण इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच के स्थगित होने को दुर्भाग्यशाली करार देते हुए उम्मीद जताई कि इस ‘अनिश्चित’ समय से निपटने के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का जैव-सुरक्षित माहौल (बायो-बबल) मजबूत होगा। टूर्नामेंट में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) की टीम का नेतृत्व करने वाले भारतीय कप्तान ने राष्ट्रीय टीम के सहयोगी फिजियो योगेश परमार के कोविड-19 संक्रमित होने के बाद कुछ अन्य खिलाड़ियों के साथ इंग्लैंड के खिलाफ ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में खेले जाने वाले पांचवें टेस्ट को खेलने से मना कर दिया था। कोहली ने आरसीबी के डिजिटल मीडिया मंच से कहा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमें यहां (टेस्ट रद्द होने से दुबई आने के संदर्भ में) जल्दी पहुंचना पड़ा, लेकिन कोरोना वायरस के कारण चीजें बहुत अनिश्चित हैं।’ उन्होंने कहा, ‘ऐसी परिस्थिति है कि कुछ भी हो सकता है। उम्मीद है, हम एक अच्छा, मजबूत और सुरक्षित वातावरण बनाए रखने में सक्षम रहेंगे और यह शानदार आईपीएल होगा।’ भारतीय कप्तान ने कहा, ‘यह एक रोमांचक दौर होने जा रहा है । यह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर में हमारे लिए और फिर टी20 विश्व कप में भारतीय टीम के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।’ कोविड-19 के कारण स्थगित हुए आईपीएल के दूसरे चरण का आगाज रविवार को होगा जबकि कोहली की टीम सोमवार को इस चरण का अपना पहला मुकाबला खेलेगी। टीम में श्रीलंका के लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा और सिंगापुर के बल्लेबाज टिम डेविड जैसे कुछ प्रतिभाशाली क्रिकेटर जुड़े है। कप्तान इन खिलाड़ियों के आने से खुश है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का शेड्यूल
बनाम तारीख समय मैदान
कोलकाता नाइट राइडर्स 20 सितंबर, 2021 7:30 PM अबू धाबी
चेन्नई सुपर किंग्स 24 सितंबर, 2021 7:30 PM शारजाह
मुंबई इंडियंस 26 सितंबर, 2021 7:30 PM दुबई
राजस्थान रॉयल्स 29 सितंबर, 2021 7:30 PM दुबई
पंजाब किंग्स 3 अक्टूबर. 2021 3:30 PM शारजाह
सनराइजर्स हैदराबाद 6 अक्टूबर, 2021 7:30 PM अबू धाबी
दिल्ली कैपिटल्स 8 अक्टूबर, 2021 7:30 PM दुबई
कोहली ने कहा, ‘मैं सभी के संपर्क में हूं। हमने पिछले एक महीने में काफी चर्चा की है। टीम में दूसरों की जगह लेने वाले खिलाड़ियों के बारे में भी चर्चा हुई है। आखिरकार, हम अपने प्रमुख खिलाड़ियों के बदले प्रतिभाशाली क्रिकेटरों को टीम से जोड़ने में में सफल रहे।’ उन्होंने कहा, ‘हमें प्रमुख खिलाड़ियों की कमी खलेगी लेकिन उनकी जगह जो खिलाड़ी टीम में आ रहे है उनके पास इन परिस्थितियों (दुबई) के लिए शानदार कौशल है।’ कोहली ने कहा, ‘मैं उनसे मिलने के लिए आतुर हूं, सब के साथ अभ्यास करने का इंतजार कर रहा हूं। हम अच्छी शुरुआत (पहले चरण में सात मैचों में पांच जीत) को जारी रखना चाहते है।’

गंभीर बोले- राहुल का IPL में बेस्ट आना अभी बाकी, कोहली की तरह जड़ सकते हैं कई शतक September 12, 2021 at 09:24PM

नई दिल्ली भारत के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर ने केएल राहुल से आईपीएल के बाकी सीजन में शानदार प्रदर्शन की उम्मीद जताते हुए कहा है कि तीनों सत्र में 50 से ऊपर की औसत के बावजूद अभी तक उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं किया है। पंजाब किंग्स के कप्तान राहुल ने इस साल सात मैचों में 66 की औसत से रन बनाए हैं। कोरोना महामारी के कारण आईपीएल मई में स्थगित हो गया था जो अब यूएई में रविवार से फिर शुरू होगा। गंभीर ने स्टार स्पोटर्स के शो ‘गेम प्लान’ में कह, 'हमने अभी केएल राहुल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं देखा है। उन्होंने रन बनाए हैं लेकिन हमने यह नहीं देखा कि वह बल्लेबाजी में क्या हासिल कर सकते हैं। वह ऐसा एक सत्र खेल सकते हैं, जैसा कभी विराट कोहली ने खेला था। वह सीमित ओवरों का ऐसा क्रिकेटर है जो एक सत्र में बेहतरीन स्ट्राइक रेट से दो, तीन शतक बना सकते हैं।' राहुल इस सत्र में सात आईपीएल मैचों में 331 रन बना चुके हैं जिनमें चार अर्धशतक शामिल है। वह आईपीएल 2021 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं। 'बुमराह और बोल्ट घातक साबित हो सकते हैं' दूसरी टीमों के बारे में गंभीर ने कहा कि यूएई के हालात गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस के अनुकूल हैं। मुंबई और चेन्नई सुपर किंग्स पहले मैच में रविवार को आमने सामने होंगे। गंभीर ने कहा , 'चेपॉक या दिल्ली के हालात को देखो तो वे वानखेड़े से बिल्कुल अलग है। मुझे लगता है कि वहां के हालात मुंबई के तेज गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट के अनुकूल होंगे। उन्हें स्विंग मिलेगी और वे खतरनाक साबित होंगे।' 'कोहली और डिविलियर्स को रन बनाने होंगे' आरसीबी और भारत के कप्तान विराट कोहली के बारे में उन्होंने कहा , 'विराट के लिए अलग तरह की चुनौती है क्योंकि पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के बाद उन्हें तुरंत टी20 प्रारूप में खेलना है। उसे बीच में समय ही नहीं मिला। आरसीबी को प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करना है तो विराट और एबी डिविलियर्स को रन बनाने होंगे।'

VIDEO: 17 साल का इंटरनैशनल करियर...आखिरी मैच को नहीं बना सके यादगार, साथियों ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर September 13, 2021 at 04:21AM

नई दिल्ली जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान ब्रेंडन टेलर (Brendan Taylor) अपने आखिरी इंटरनैशनल मैच को यादगार नहीं बना सके। टेलर अपने आखिरी मैच में आयरलैंड के खिलाफ सीरीज के तीसरे वनडे इंटानैशनल मैच में सिर्फ 7 रन ही बना सके। टेलर जब बल्लेबाजी के लिए क्रीज की ओर बढ़ रहे थे उस समय ग्राउंड के अंदर उनकी टीम के साथियों ने गार्ड ऑफ ऑर्नर () दिया। इसका वीडियो इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर अपलोड किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि साथी खिलाड़ी बैट कोहवा में ऊपर उठाए खड़े हैं और बीच से सलामी बल्लेबाज टेलर बल्लेबाजी के लिए आगे बढ़ रहे हैं। टेलर जिम्बाब्वे के महान बल्लेबाजों में से एक हैं जिन्होंने 17 साल के लंबे क्रिकेट करियर में 283 इंटरनैशनल मैच खेले। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 34 टेस्ट मैचों में 36 के अधिक की औसत से कुल 2320 रन बनाए हैं जिसमें 6 शतक और 12 अर्धशतक शामिल है। 204 वनडे इंटरनैशनल मैचों में ब्रेंडन टेलर के नाम 11 शतक और 39 अर्धशतकों की मदद से 6677 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 145 रन रहा। 45 टी20 इंटरनैशनल मैचों में टेलर ने कुल 934 रन जुटाए जिसमें 6 अर्धशतक शामिल हैं। टेलर ने अपने इंटरनैशनल करियर में कुल 17 शतक और 51 अर्धशतक लगाए। आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला लिया। टेलर ने 12 गेंदों पर 7 रन बनाए। उन्हें जोशुआ लिटिल ने चौथे ओवर में बोल्ड किया। इससे एक दिन पहले यानी रविवार को टेलर ने सोशल मीडिया पर टीम साथियों, फैमिली और फैंस का आभार व्यक्त किया था।

छलका कुलदीप यादव का दर्द, बोले शायद KKR को मेरे हुनर पर भरोसा नहीं September 13, 2021 at 05:08AM

नई दिल्ली ने हाल ही में बताया था कि उन्हें आईपीएल फ्रैंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलने का ज्यादा मौका नहीं मिला है। कोलकाता के लिए ज्यादातर वक्त वह बैंच पर ही बैठे रहे हैं। टीम ने सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती को प्राथमिकता दी है। बाएं हाथ के इस कलाई के स्पिनर ने कहा कि टीम में संवाद की कमी है और साथ ही यह भी कहा कि उन्हें कभी टीम में शामिल नहीं किए जाने का कारण भी नहीं बताया गया। यादव को इस सीजन के पहले हिस्से में ज्यादातर मैचों में मौका नहीं मिला था। हालांकि टीम ने अपने कई मैच स्पिनर्स के लिए मददगार चेन्नई की पिच पर खेले थे। कम्यूनिकेशन बना रहना चाहिए आकाश चोपड़ा के यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कुलदीप यादव ने कई बातें कीं। यादव ने कहा, 'अगर कोचों ने आपके साथ पहले काम किया हो और काफी लंबे वक्त से आपके साथ काम कर रहे हों, तो वे आपको बेहतर तरीके से समझते हैं। लेकिन जब संवाद कमजोर हो तो इसे समझ पाना बहुत मुश्किल होता है। कई बार आपको यह पता ही नहीं होता कि आप खेल भी रहे हैं या नहीं। या फिर टीम आपसे क्या चाहती है।' आपको समझ नहीं आता आखिर मौका क्यों नहीं मिल रहा यादव ने कहा, 'कई बार आपको लगता है कि आप खेलने के हकदार हैं, टीम के लिए मैच जीत सकते हैं लेकिन आप यह नहीं जानते कि आपको खेलने का मौका क्यों नहीं मिल रहा। टीम प्रबंधन दो महीने की योजनाओं के साथ आता है, तो यह काफी मुश्किल हो जाता है।' आईपीएल टीम इंडिया से काफी अलग कुलदीप यादव ने टीम इंडिया और आईपीएल फ्रैंचाइजी में खिलाड़ियों को हैंडल किए जाने के तरीके में अंतर के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि भारतीय टीम के खेमे में खिलाड़ियों को अकसर बताया जाता है कि आखिर उन्हें क्यों मौका नहीं दिया जा रहा है। लेकिन आईपीएल यह चलन आईपीएल फ्रैंचाइजी में नहीं है। यादव ने कहा कि फ्रैंचाइजी ने मैच जिताने की उनके हुनर पर भरोसा नहीं किया। 'दुख तो होता है'यादव ने कहा, 'भारतीय टीम में जब आपको नहीं चुना जाता है तो आपसे बात की जाती है लेकिन आईपीएल में ऐसा नहीं होता। मुझे याद है कि आईपीएल से पहले मैंने फ्रैंचाइजी से बात की थी लेकिन टूर्नमेंट शुरू होने के बाद किसी ने मुझे कोई कारण नहीं बताया। मैं थोड़ा हैरान था। मुझे लगा कि उन्हें भरोसा नहीं है। जैसे उन्हें मेरे स्किल पर विश्वास नहीं है। जब टीम के पास बहुत विकल्प हों तो ऐसा होता है। केकेआर के पास अब स्पिन बोलिंग के कई विकल्प हैं।'

महेंद्र सिंह धोनी के मेंटॉर बनने से होगा टीम इंडिया का फायदा, गांगुली ने दिया ऑस्ट्रेलिया का उदाहरण September 13, 2021 at 12:54AM

नई दिल्ली बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली (BCCI President Sourav Ganguly) का कहना है कि महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) को टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए भारतीय टीम का मेंटॉर (Dhoni India Mentor) बनाना फायदेमंद साबित होगा। 17 अक्टूबर से ओमान और यूएई में टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup in Oman an UAE) का आयोजन होने वाला है। गांगुली ने ऑस्ट्रेलिया का उदाहरण देते हुए कहा कि 2019 की एशेज सीरीज (2019 Ashes Series) के लिए उसने भी महान कप्तान स्टीव वॉ को मेंटॉर बनाया था। इसका फायदा भी कंगारू टीम को मिला था। ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज 2-2 से बराबर कर ली थी और ट्रोफी अपने पास रखने में कामयाब रही थी। इंग्लैंड के अखबार द टेलिग्राफ से बात करते हुए गांगुली ने धोनी को टीम के साथ जोड़ने के फायदे बताए। उन्होंने कहा, 'यह वर्ल्ड कप में टीम की मदद के लिए है। टी20 फॉर्मेट में धोनी का रेकॉर्ड (Dhoni T20 Record) अच्छा है। भारत (India) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) दोनों के लिए धोनी ने अच्छा खेल दिखाया है। इसके पीछे एक पूरा विचार है। हमने इस पर काफी चर्चा की और उसके बाद ही धोनी को अपने साथ जोड़ने का फैसला किया।' गांगुली ने कहा, 'साल 2013 के बाद से हमने कोई आईसीसी ट्रोफी (ICC Trophy) नहीं जीती है। याद कीजिए ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव वॉ (Steve Waugh) को इसी तरह की भूमिका में अपने साथ जोड़ा था और तब टीम इंग्लैंड में सीरीज 2-2 से बराबर करवा पाई थी। इतने बड़े आयोजनों में बड़े खिलाड़ियों की मौजूदगी हमेशा फायेदमंद होती है।' भारत ने आखिरी बार 2013 में आईसीसी चैंपियंस ट्रोफी (2013 Champions Trophy) जीती थी। इसके बाद से वह लगातार आईसीसी टूर्नमेंट्स में किसी तरह का प्रभाव नहीं छोड़ पाई है। टीम ने बीते आठ साल में एक भी आईसीसी ट्रोफी नहीं जीती है। तो, साल 2021 के वर्ल्ड कप के लिए बीसीसीआई ने महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के विशाल अनुभव का फायदा उठाने का फैसला किया था। आखिर में उन्हें मेंटॉर बनाने का फैसला किया। उन्हें उम्मीद है कि धोनी खिलाड़ियों को सही दिशा दिखाएंगे। और साथ ही दबाव का सामना करने का तरीका भी बताएंगे।

क्या भारत-पाक के बीच फिर खेली जाएगी द्विपक्षीय सीरीज , PCB चीफ ने दिया बड़ा बयान September 13, 2021 at 01:18AM

लाहौर (पीसीबी) के नवनियुक्त अध्यक्ष रमीज राजा का कहना है कि भारत के साथ द्विपक्षीय सीरीज की बहाली अभी असंभव है। रमीज ने साथ ही कहा कि वह इसके लिए जल्दबाजी में भी नहीं हैं क्योंकि उनका ध्यान केवल देश के घरेलू क्रिकेट ढांचे पर केंद्रित है। इस 59 वर्षीय पूर्व कप्तान को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया। उन्होंने सोमवार को औपचारिक तौर पर अपना कार्यभार संभाला। उन्होंने माना कि पीसीबी का अध्यक्ष पद क्रिकेट की सबसे मुश्किल भूमिकाओं में से एक है। रमीज ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'यह बहुत बड़ी चुनौती है और प्रधानमंत्री (इमरान खान) ने मुझे यह जिम्मेदारी सौंपने से पहले सभी पहलुओं पर गौर किया था।' भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज बहाल होने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर रमीज ने कहा, 'अभी यह असंभव है, क्योंकि राजनीति से खेलों पर बुरा प्रभाव पड़ा है और अभी यथास्थिति है। हम इस मामले में जल्दबाजी में भी नहीं हैं क्योंकि हमें अपने घरेलू और स्थानीय क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करना है।' उन्होंने पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच रावलपिंडी और लाहौर में खेली जाने वाली सीमित ओवरों की सीरीज के दौरान निर्णय समीक्षा प्रणाली (डीआरएस) की सुविधा नहीं होने पर भी निराशा व्यक्त की। रमीज ने कहा, 'डीआरएस के इस मुद्दे से पता चलता है कि कहीं कुछ गड़बड़ी है और मैं इस पर गौर करूंगा।' रमीज से इसके साथ ही भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 विश्व कप में दुबई में 24 अक्टूबर को होने वाले मैच के बारे में भी पूछा गया। उन्होंने कहा, 'जब मैं पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ियों से मिला तो मैंने उनसे कहा कि इस बार समीकरण बदलने चाहिए और इस मैच के लिए टीम को शत प्रतिशत तैयार रहना चाहिए और इसमें उसे अच्छा प्रदर्शन करना चाहिए।' पीसीबी प्रमुख ने कहा कि वह चाहते हैं कि राष्ट्रीय क्रिकेटर बेपरवाह क्रिकेट खेलें। उन्होंने कहा, 'हमें समस्याओं का सामना करने और मैच गंवाने के लिए भी तैयार रहना चाहिए। मैंने खिलाड़ियों से कहा कि उन्हें टीम में अपने स्थान को लेकर चिंता नहीं करनी चाहिए और निर्भीक होकर खेलना चाहिए।'

कोहली बेस्ट कैप्टन:विराट का विनिंग परसेंटेज धोनी से भी 10% ज्यादा; ऑल टाइम ग्रेट्स क्लाइव लॉयड, पोंटिंग और स्मिथ की ये खूबियां भी मौजूद September 13, 2021 at 03:03AM

हम सीरीज का पांचवां टेस्ट चाहते हैं, एकमात्र टेस्ट नहीं : गांगुली September 13, 2021 at 02:18AM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) अध्यक्ष सौरभ गांगुली () ने सोमवार को कहा कि भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच प्रस्तावित एक टेस्ट मैच को सीरीज का पांचवां और निर्णायक मैच माना जाना चाहिए जिसे कि भारतीय खेमे में कोविड-19 के मामले पाए जाने के बाद रद्द कर दिया गया था। उन्होंने इस मैच को एकमात्र टेस्ट के रूप में मानने की संभावना से भी इनकार किया। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) को पत्र लिखकर रद्द कर दिए मैच के भाग्य पर विवाद समाधान समिति (DRC) के फैसले की मांग की है। आईसीसी (ICC) ने अभी तक इस मामले में कोई जवाब नहीं दिया है। यह मैच 10 सितंबर से मैनचेस्टर (Manchester Test) के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाना था। गांगुली ने पीटीआई से विशेष बातचीत में कहा, ‘हम चाहते हैं कि सीरीज पूरी हो जाए क्योंकि यह हमारी (इंग्लैंड में) 2007 के बाद सीरीज में पहली जीत होगी।’ उन्होंने कहा, ‘बीसीसीआई (BCCI) का मानना है कि टेस्ट क्रिकेट वास्तविक प्रारूप है और इससे किसी भी स्थिति में समझौता नहीं किया जाएगा।’ जब यह मैच रद्द किया गया तब भारत सीरीज में 2-1 से आगे चल रहा था। भारतीय टीम ने मुख्य कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) सहित सहयोगी स्टाफ (Indian Team Support Staff) के सदस्यों के कोविड-19 के लिए पॉजिटिव (Covid-19 Positive) पाए जाने के बाद खेलने से इनकार कर दिया था। यदि इस मैच को ‘गंवा दिया’ की श्रेणी में रखा जाता है तो इससे ईसीबी को चार करोड़ पाउंड की बीमा राशि मिल सकती है। उसने दावा किया है कि इससे उसे मैच रद्द किये जाने से होने वाले नुकसान की भरपाई करने में मदद मिलेगी। गांगुली से यह पूछे जाने पर कि क्या बीसीसीआई (BCCI) ने अगले साल जुलाई में सीमित ओवरों की सीरीज के दौरान टेस्ट के बदले में दो अतिरिक्त टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने की पेशकश की है, उन्होंने कहा, ‘हम अतिरिक्त वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलने के लिए तैयार हैं और यह मुद्दा नहीं है।’ उन्होंने कहा, ‘बस इतना है कि बाद में जो टेस्ट मैच खेला जाएगा वह सीरीज का पांचवां मैच होगा।’ आईसीसी (ICC) को यदि लगता है कि मैच का आयोजन कोविड-19 के कारण नहीं हो पाया तो फिर भारत आधिकारिक तौर पर 2-1 से सीरीज जीत जाएगा। इस तरह से मैच रद्द किए जाने को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के कोविड से जुड़े नियमों के अंतर्गत ‘स्वीकार्य’ माना जाता है। गांगुली ने कहा, ‘पिछले 18 महीनों में कोविड-19 के कारण सीरीज रद्द करने को प्राथमिकता दी गई। बीसीसीआई (BCCI) ने पिछले साल दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ अपनी घरेलू सीरीज रद्द कर दी थी जिससे हमें चार से पांच करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था।’ उन्होंने इसके साथ ही उम्मीद जताई कि भविष्य में ऐसे मामलों में ठोस ‘चिकित्सा सलाह’ होगी जिससे टीम के अंदर कोविड के मामले पाए जाने के बावजूद सीरीज जारी रखी जा सके। इस पूर्व कप्तान ने कहा, ‘क्योंकि हम जानते हैं कि दर्शकों और टेलीविजन के दर्शकों के मामले में यह कितना नुकसानदेह है विशेषकर जबकि इस तरह की रोमांचक सीरीज खेली जा रही हो। टेस्ट क्रिकेट बीसीसीआई की पहली प्राथमिकता है।’ गांगुली ने कहा कि बीसीसीआई (BCCI) को निराशा है कि इस मैच का आयोजन नहीं हो पाया लेकिन वह चिंतित खिलाड़ियों पर एक सीमा से आगे दबाव नहीं बना सकता था। उन्होंने कहा, ‘हम बेहद निराश हैं कि यह सीरीज बीच में ही खत्म हो गई। इसका एकमात्र कारण कोविड-19 का प्रकोप और खिलाड़ियों की सुरक्षा थी। हम एक सीमा तक ही उन्हें मजबूर कर सकते है। महामारी इतनी बुरी है कि कोई भी एक निश्चित सीमा से आगे नहीं बढ़ सकता।’ गांगुली (Sourav Ganguly) से पूछा गया कि क्या खेलने में असहज महसूस करने वाले सीनियर खिलाड़ियों को विश्राम देकर नई टीम उतारने पर विचार किया गया, उन्होंने न में जवाब दिया। उन्होंने कहा, ‘नहीं यह विकल्प नहीं था क्योंकि योगेश परमार (जूनियर फिजियो जिनका परीक्षण मैच से पहले पॉजिटिव आया था) का सभी खिलाड़ियों से करीबी संपर्क था।’ गांगुली ने कहा, ‘इसलिए यह निश्चित तौर पर चिंता का कारण था। यह ऐसा है जिस पर किसी का नियंत्रण नहीं है और खिलाड़ियों के साथ उनके परिवार भी थे।’

जडेजा को खल रही धोनी की कमी, बताया कैसे माही से अलग है कोहली की कप्तानी September 13, 2021 at 02:36AM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी (Ravindra Jadeja) टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को ड्रेसिंग रूम में काफी मिस करते हैं। जडेजा का कहना है कि धोनी ने उन्हें गाइड करते थे। जडेजा ने धोनी की लीडरशिप में काफी क्रिकेट खेली हैं। धोनी (Dhoni Captaincy) की कप्तानी में जडेजा ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में डेब्यू किया। कैप्टन कूल के नाम से मशहूर धोनी ने पिछले साल 15 अगस्त को इंटरनैशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में जडेजा ने कहा कि उन्हें फील्ड पर धोनी की कमी काफी खलती है जो उन्हें गाइड करते थे। बकौल जडेजा, ' हां, मैं निश्चिततौर पर उन्हें मिस करता हूं क्योंकि उन्होंने हमेशा मुझे सही रास्ता दिखाया है। यदि ग्राउंड पर मुझसे कुछ गलती हो जाती थी तब वह मेरे पास आकर बात करते थे और मुझे सुधार के बारे में बताते थे। वह मुझसे लगातार बात करते थे। हमारा बॉन्डिंग 12 साल पुराना है। इसलिए मैं उन्हें काफी मिस करता हूं।' धोनी और जडेजा आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। दोनों लंबे समय से आईपीएल में एक ही फ्रैंचाइजी की ओर से खेल रहे हैं। धोनी और विराट की कप्तानी में ये है अंतर धोनी और विराट कोहली (Virat Kohli Captaincy) की कप्तानी पर भी जडेजा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। जडेजा ने कहा है कि दोनों अलग तरह के कप्तान हैं। उनकी कप्तानी का तरीका अलग अलग है। बकौल जडेजा, ' मुझे लगता है कि धोनी भाई काफी शांतचित हैं जबकि विराट कोहली मैदान पर ज्यादा आक्रामक और पॉजिटिव कप्तान हैं। दोनों का टीम को लीड करने की शैली अलग अलग है। जडेजा ने 191 आईपीएल मैच खेले हैं जडेजा ने आईपीएल में अभी तक 191 मैचों में 2290 रन बनाए हैं। इस दौरापन दो अर्धशतक शामिल है। गेंदबाजी में जडेजा के नाम 120 विकेट दर्ज है। बाएं हाथ के गेंदबाज जडेजा ने 3 बार चार विकेट हॉल और एक बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किया है।

IPL ही मैनचेस्टर टेस्ट रद्द होने की बड़ी वजह:इंग्लैंड के पूर्व कप्तान डेविड गॉवर ने कहा-टेस्ट से एक रात पहले कोहली ने BCCI को ईमेल किया; टीम ने टेस्ट के ऊपर IPL को तरजीह दी September 13, 2021 at 02:36AM

बट ने कहा, न WTC पॉइंट्स की चिंता, न टेस्ट की परवाह, ईसीबी को सिर्फ 400 करोड़ रुपये की चाह September 13, 2021 at 02:01AM

नई दिल्ली (Salman Butt) ने इंग्लैंड ऐंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (England and Wales Cricket Board) यानी ईसीबी पर बड़ा आरोप लगाया है। पूर्व पाकिस्तानी कप्तान का कहना है कि ईसीबी का बीसीसीआई (BCCI) के साथ पांचवें टेस्ट के कैंसिल होने के विवाद में सिर्फ इसलिए उलझा ताकि वह 40 मिलियन पाउंड के नुकसान की रकम इंशोरेंस से वसूल सके। बट के मुताबिक इंग्लैंड बोर्ड को मैच या फिर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स की कोई परवाह नहीं है। पाकिस्तान के इस पूर्व सलामी बल्लेबाज का यह बयान उन हालिया चर्चाओं के बाद सामने आया है जिनमें कहा गया था कि ईसीबी ने आईसीसी के पास अपील की है वह भारत के खिलाफ रद्द हुए टेस्ट मैच पर फैसला ले। ईसीबी क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था से इस पर राय चाहता था कि इस मैच को रद्द माने जाने की वजह क्या हो। ईसीबी ने पहले कहा था कि चूंकि भारतीय टीम इस मैच को खेलने से पीछे हटी है इस वजह से इसमें मेजबान टीम को विजेता माना जाना चाहिए। हालांकि बाद में उसने इससे अपने पांव पीछे खींच लिए थे। सीरीज का नतीजा क्या रहा इस पर कोई आखिरी फैसला नहीं हुआ है। अगर आईसीसी इसमें भारत को पीछे हटा मानता है तो सीरीज 2-2 से बराबर होगी वर्ना भारत सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लेगा। इस मुद्दे पर सलमान बट ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपनी राय साझा की। उन्होंने कहा, 'ईसीबी असल में 40 मिलियन पाउंड (करीब 410 करोड़ भारतीय रुपये) को लेकर परेशान है। उन्हें सिर्फ बीमे के दावे की चिंता है और अपने अनुरोध में उन्होंने मैच का जिक्र भी नहीं किया है। उन्होंने सिर्फ इतना लिखा है कि अगर आईसीसी यह लिख दे कि मैच भारत के पीछे हटने के वजह से रद्द हुआ है तो हमें इंशोरेंस के पैसे मिल जाएंगे। वह यह नहीं कह रहे, 'ईश्वर के लिए मैच खेल लो, पॉइंट्स बहुत जरूरी हैं। हम इस सीरीज को हारना नहीं बल्कि 2-2 से बराबर करना चाहते हैं।' उन्होंने इस तरह का कुछ नहीं लिखा है।' ईसीबी ने अपने लैटर में लिखा है कि भारतीय खिलाड़ी कोविड-19 से नेगेटिव पाए गए थे और इसके बावजूद उन्होंने आईपीएल के चलते मैनचेस्टर टेस्ट को खेलने इनकार कर दिया। इस बीच बीसीसीआई (BCCI) ने ईसीबी को ऑफर दिया है कि अगले साल जब भारतीय टीम इंग्लैंड का दौरा करेगी तो वह टेस्ट पूरा करने के अलावा दो और टी20 इंटरनैशनल मैच खेल लेगी। बट ने कहा कि मामला आईसीसी के पास इसलिए पहुंचा कि बीसीसीआई (BCCI) के साथ ईसीबी की बात नहीं बन सकी। बट ने यह भी कहा कि आईसीसी के लिए भी इस पर फैसला लेना इतना आसान नहीं होगा क्योंकि दोनों टीमों के अपने तर्क हैं।

BCCI अध्यक्ष गांगुली का खुलासा- भारतीय खिलाड़ियों ने खेलने से किया था इनकार September 13, 2021 at 01:46AM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने खुलासा किया है कि जब टीम के फिजियो योगेश परमार का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया तो सभी भारतीय खिलाड़ी डर गए थे और उन्होंने मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) में ग्राउंड पर उतरने से मना कर दिया था। सीरीज के 5वें और अंतिम टेस्ट से एक दिन पहले योगेश परमार (Yogesh Parmar Covid-19 Positive) कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इसके अगले दिन मैच से दो घंटे पहले भारतीय टीम ने मैदान पर उतरने से मना कर दिया जिसके बाद मैनचेस्टर टेस्ट को रद्द करना पड़ा। परमार भारतीय सपोर्टिंग स्टाफ में कोरोना संक्रमित होने वाले तीसरे सदस्य थे। इससे पहले टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री, बोलिंग कोच भरत अरुण और फील्डिंग कोच आर श्रीधर भी कोविड पॉजिटिव होने की वजह से आईसोलेशन में चले गए थे। गांगुली 22 सितंबर को यूके जाएंगे जहां वह इंग्लैंड क्रिकेट के प्रतिनिधियों से मैनचेस्टर टेस्ट के रिशेड्यूल को लेकर चर्चा करेंगे। बीसीसीआई अध्यक्ष ने टेलीग्राफ से कहा, ' खिलाड़ियों ने खेलने से मना कर दिया था। लेकिन आप उनको दोष नहीं दे सकते। योगेश परमार सभी खिलाड़ियो से संपर्क में थे जिससे डरना स्वाभाविक था। वह स्वतंत्र होकर सभी खिलाड़ियों से मिल रहे थे जबकि उन्होंने कोविड 19 का टेस्ट भी करवाया। वह सभी खिलाड़ियों को मसाज भी दे रहे थे जोकि उनके रूटीन का एक हिस्सा है।' मैनचेस्टर टेस्ट के रद्द होने के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan on IPL) ने कहा था कि इसकी वजह आईपीएल है। वॉन ने खिलाड़ियों पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि उन्हें डर था कि कहीं आईपीएल वह मिस ना कर दें। बकौल गांगुली, ' खिलाड़ियों को जब पता चला कि योगेश का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है तो वे डर गए थे। उन्हें इस घातक बीमारी के संपर्क में आने का डर था। बबल में रहना आसान नहीं है। निश्चित तौर पर आपकों उनकी भावनों को सम्मान देना होगा।' शास्त्री, अरुण और श्रीधर बुधवार को भारत के लिए रवाना हो सकते हैं बशर्ते यात्रा से पहले उनका आरटी पीसीआर टेस्ट नेगेटिव आए।

भविष्य में फैसलों पर तकनीक का प्रभाव और अधिक होगा : कुंबले September 12, 2021 at 11:19PM

मुंबईभारत के पूर्व कप्तान का मानना है कि भविष्य में फैसलों पर तकनीक का प्रभाव और अधिक होगा क्योंकि कोई भी खिलाड़ी ‘कृत्रिम बुद्धि ’ (डाटा इंटेलीजेंस) की मौजूदगी को खारिज नहीं कर सकेगा। पंजाब किंग्स के मुख्य कोच कुंबले चेन्नई के ग्रेट लेक्स इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट और डीकिन यूनिवर्सिटी साउथ एशिया द्वारा आयोजित एक वेबिनार में बोल रहे थे। कुंबले ने डीआरएस का उदाहरण देते हुए कहा कि कैसे इसने फैसले लेने की प्रक्रिया बदल दी है। उन्होंने कहा, ‘क्रिकेट में डीआरएस का प्रभाव है और मुझे यकीन है कि आने वाले समय में फैसलों पर तकनीक का प्रभाव और बढ़ेगा।’ उन्होंने कहा, ‘इसके अलावा इस पहल का हिस्सा बनने के लिए खिलाड़ियों की स्वीकृति भी अहम है वरना आप पीछे रह जाते।’ कुंबले ने कहा कि बहस का स्वागत है लेकिन उनकी निजी राय है कि तकनीक को अपनाना बेहतर है। उन्होंने कहा, ‘मुझे पता है कि इस पर अभी भी बहस जारी है कि खेल में तकनीक का इतना इस्तेमाल होना चाहिए या अपने विश्वास से काम लेना चाहिए कि मैने गेंद को देखा और मारा।’ उन्होंने कहा, ‘यह सरल तरीका है लेकिन मुझे लगता है कि अगर हमने खेल को बेहतर बनाने के लिए मौजूद तकनीक का इस्तेमाल नहीं किया तो हम पीछे रह जाएंगे।’ भारतीय टीम के मुख्य कोच रहे कुंबले ने कहा कि आने वाले समय में खेलों में तकनीक का और इस्तेमाल होगा। उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि सिर्फ प्रसारक ही खेलों में तकनीक का इस्तेमाल करेंगे बल्कि महासंघ भी खेलों में तकनीक के समावेश के नए तरीके तलाशेंगे। अब ओटीटी प्लेटफॉर्म के आने से इसकी संभावना बढ़ गई है।’

सालगिरह पर बीवी के सामने मेदवेदेव ने खोला राज, यूएस ओपन फाइनल जीतने के बाद क्या कहा September 13, 2021 at 01:36AM

नई दिल्ली यूएस ओपन फाइनल में फेवरेट माने जा रहे नोवाक जोकोविच को डेनिल मेदवेदेव ने जैसे ही हराया टेनिस जगत में भूचाल आ गया। दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी को हराते ही रूस के मेदवेदेव चारों ओर छा चुके हैं। अब उनका एक विक्ट्री स्पीच भी जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी हाजिरजवाबी और मस्तमौला अंदाज से बीवी समेत पूरी दुनिया का दिल जीतते दिख रहे हैं। 25 साल के मेदवेदेव ने पूरे आत्मविश्वास के साथ स्वीकारा कि उन्होंने शादी की तीसरी सालगिरह पर पत्नी के लिए कोई गिफ्ट नहीं लिया है। दरअसल, फाइनल के दिन ही मेदवेदेव की तीसरी मैरिज एनिवर्सिरी थी। माइक पर भरे स्टेडियम के बीच उन्होंने कहा, 'टूर्नामेंट के दौरान में गिफ्ट खरीदना भूल गया था इसलिए जब मैंने सेमीफाइनल में जगह बनाई तो सोचने लगा कि यदि मैं हारा तो जल्द से जल्द गिफ्ट खरीदना होगा।' इस हार के साथ ही जोकोविच का कैलेंडर स्लैम पूरा करने का सपना अधुरा रह गया। जोकोविच ने इस सीजन में ऑस्ट्रेलियन ओपन, फ्रेंच ओपन और विबंलडन का खिताब जीता था और अगर वह यूएस ओपन को जीतने में सफल रहते तो वह 1969 में रोड लावेर के बाद कैलेंडर स्लैम पूरा करने वाले पहले टेनिस खिलाड़ी बन जाते। हालांकि, मेदवेदेव ने जोकोविच का यह सपना पूरा होने नहीं दिया और फाइनल में हराकर इस खिताब पर कब्जा जमाया। इस जीत के साथ ही मेदवेदेव येवगेनी काफेलनिकोव और मरात साफिन के बाद रूस के ऐसे तीसरे टेनिस खिलाड़ी बन गए हैं जिनके नाम ग्रैंड स्लैम जीतने की उपलब्धि है। जोकोविच स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर और स्पेन के राफेल नडाल के 20 ग्रैंड स्लैम की बराबरी पर हैं। उनके पास यूएस ओपन को जीत रिकॉर्ड 21वां ग्रैंड स्लैम हासिल करने का मौका था जो उन्होंने इस हार के साथ ही गंवा दिया।

BCCI प्रेसिडेंट सौरव गांगुली का बड़ा बयान:भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज समाप्त हो चुकी है, मैनचेस्ट टेस्ट भविष्य में हुआ तो भी इस सीरीज का हिस्सा नहीं होगा September 13, 2021 at 01:48AM

जो रूट से पिछड़े जसप्रीत बुमराह:इंग्लैंड के कप्तान चुने गए ICC प्लेयर ऑफ द मंथ, विमेंस कैटेगरी में आयरलैंड की एमियर ने मारी बाजी September 13, 2021 at 01:15AM

पाकिस्तान ने मैथ्यू हेडन को बनाया हेड कोच, बोलिंग कोच की भूमिका में होंगे फिलेंडर September 13, 2021 at 12:57AM

नई दिल्ली पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन (Mathew Hayden) और साउथ अफ्रीका के पूर्व पेसर वर्नोन फिलेंडर (Vernon Philander) को आगामी टी20 विश्व कप () के लिए टीम का क्रमश: बल्लेबाजी और गेंदबाजी कोच बनाया है। आईसीसी टी20 विश्व कप का आयोजन 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और ओमान में होगा। हाल में पाकिस्तान के हेड कोच मिस्बाह उल हक और बोलिंग कोच वकार यूनिस ने अपने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। हेडन के नाम 40 इंटरनैशनल सेंचुरी दर्ज है इसके बाद पीसीबी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी घरेलू सीरीज के लिए दिग्गज सकलैन मुश्ताक और अब्दुल रज्जा को अंतरिम कोच नियुक्त किया था। वर्ल्ड के आक्रामक ओपनर्स में शुमार हेडन ने 1994 से 2009 तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 103 टेस्ट, 161 वनडे और 9 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं। हेडन के नाम टेस्ट में 8625 जबकि वनडे में 6133 रन दर्ज है। इसके अलावा टी20 में उन्होंने कुल 308 रन बनाए हैं। बाएं हाथ के इस पूर्व कंगारू बल्लेबाज के नाम 40 इंटरनैशनल सेंचुरी दर्ज है। फिलेंडर ने पिछले साल इंटरनैशनल क्रिकेट को कहा था अलविदा दूसरी ओर साउथ अफ्रीका के फिलैंडर के पास 64 टेस्ट, 30 वनडे और 7 टी20 इंटरनैशनल मैच खेलने का अनुभव है। फिलेंडर ने टेस्ट में 224, वनडे में 41 और टी20 में 4 विकेट चटकाए हैं। फिलेंडर ने साल 2020 में इंटरनैशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। पीसीबी के नए अध्यक्ष बने रमीज राजा हेडन और फिलेंडर के कोच बनने की घोषणा रमीज राजा ने की। रमीज को सोमवार को पीसीबी का नया अध्यक्ष चुना गया। उन्होंने एहसान मनी की जगह ली। राजा को सर्वसम्मति से पीसीबी का मुखिया चुना गया।

जसप्रीत बुमराह को पछाड़ रूट ने जीता प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड September 12, 2021 at 11:43PM

दुबई इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने भारतीय पेसर जसप्रीत बुमराह और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को पछाड़कर आईसीसी का अगस्त माह के सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी का पुरस्कार जीत लिया है। रूट ने हाल में भारत के खिलाफ संपन्न टेस्ट सीरीज में शानदार बल्लेबाजी की थी। महिला वर्ग में आयरलैंड की ऑलराउंडर एमियर रिचर्ड्सन को माह की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। रूट ने अगस्त में भारत के खिलाफ तीन टेस्ट में 507 रन बनाए जिसमें तीन शतक भी शामिल हैं। वह इस प्रदर्शन की बदौलत आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में भी शीर्ष पर पहुंच गए। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज उस समय बीच में ही समाप्त हो गई जब भारतीय दल में कोविड-19 मामलों के कारण पांचवें और अंतिम टेस्ट को रद्द करना पड़ा। आईसीसी की वोटिंग अकादमी में शामिल दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर जेपी डुमिनी ने बयान में कहा, 'मैं प्रभावित हूं कि कप्तान के रूप में अपेक्षाओं और जिम्मेदारी के बीच उसने बल्ले के साथ आगे बढ़कर अगुआई की और दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज बने।' एमियर ने टीम की अपनी साथी गैबी लुईस और थाईलैंड की नताया बूचेथम को पछाड़ा। एमियर ने पिछले महीने महिला टी20 विश्व कप यूरोप क्वालीफायर में शानदार प्रदर्शन किया जिसके लिए उन्हें टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। उन्होंने टूर्नामेंट में 4.19 की इकोनॉमी रेट से रन देते हुए सात विकेट चटकाए। उन्होंने जर्मनी के खिलाफ पहले मैच में छह रन देकर दो जबकि ग्रुप में शीर्ष पर रहे स्कॉटलैंड के खिलाफ 24 रन देकर दो विकेट चटकाए। उन्होंने फ्रांस के खिलाफ बिना रन दिए दो जबकि नीदरलैंड के खिलाफ 22 रन देकर एक विकेट हासिल किया। आयरलैंड की टीम ग्रुप में दूसरे स्थान पर रही। एमियर ने नीदरलैंड के खिलाफ अंतिम मैच में 49 गेंद में 53 रन की पारी सहित टूर्नामेंट में कुल 76 रन बनाए। एमियर ने कहा, 'अगस्त के लिए आईसीसी की माह की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी के रूप में नामित होना काफी रोमांचक था और अब विजेता चुना जाना शानदार है।' आईसीसी की वोटिंग अकादमी में जिंबाब्वे के पोमी मबांग्वा ने भी एमियर के प्रदर्शन की सराहना की।

क्या वाकई थक चुके हैं विराट कोहली, खेल पर भारी पड़ रहा वर्कलोड! September 12, 2021 at 10:30PM

नई दिल्ली क्या वाकई कोहली पर इतना ओवरलोड है कि उनके कंधों से टीम की कप्तानी का भार हटा दिया जाए। वो जिम्मेदारी छीन ली जाए, जो उन्हें एमएस धोनी से मिली थी। ये कहानी इतनी सरल नहीं है जितनी आपको लग रही है। कई सवाल हैं, जिसके ढेर जवाब। सिलसिलेवार सारी परतें खोली जाएंगी। लेकिन चलिए पहले आपको ओवल टेस्ट ले चलते हैं। मैच पूरी तरह खुला हुआ है। इंग्लैंड को जीत के लिए 291 रन चाहिए जबकि भारत को पूरे 10 विकेट निकालने थे। कोहली की यहां अग्निपरीक्षा थी। मगर आखिर में उनके फेंके सारे पत्ते फिट बैठे। इंग्लिश कमेंटेटर्स ने विराट कोहली की जमकर तारीफ की। नासिर हुसैन की नजर में वह कप्तानी का टेस्ट पास कर चुके थे। माइकल वॉन ने तो कैप्टन कोहली को रणनीति का मास्टरमाइंड बता दिया था, जिसे टेस्ट मैच जीतने की सारी कला आती हो। कोहली की बादशाहत पर पहली चोटअब 48 घंटे बाद के घटनाक्रम पर नजर डालते हैं। वर्ल्ड टी-20 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हुआ। बीसीसीआई ने विराट कोहली के ऊपर बतौर मेंटॉर एमएस धोनी को बिठा दिया। ये पहला इशारा था जब पता लगा कि देश का महान बल्लेबाज, बोर्ड की नजर में सर्वश्रेष्ठ कप्तान नहीं है। हालांकि इससे पहले 2014 में इंग्लैंड दौरे पर राहुल द्रविड़ को बतौर बैटिंग सलाहकर टीम के साथ भेजा गया था। मगर इस बार जो हुआ वो कुछ अलग है। वर्ल्ड टी-20 के बाद मुख्य कोच रवि शास्त्री और उनके सहयोगी स्टाफ का कॉन्ट्रेक्ट खत्म हो जाएगा, जिसके रीन्यू होने की भी कोई उम्मीद नहीं है। साथ ही अतीत के विपरीत, इस बार टीम इंडिया के पास स्प्लिट कैप्टेंसी के लिए एक मजबूत विकल्प तैयार हो चुका है। लगातार क्रिकेट का फॉर्म पर असरकोहली सात साल से कप्तानी संभाल रहे हैं। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, श्रीलंका में ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीती। वह लगभग हर मैच खेलते हैं। इक्का-दुक्का मौकों को छोड़ दिया जाए तो हर सीरीज में कप्तानी करते हैं। वनडे और टी-20 में नंबर तीन पोजिशन पर बल्लेबाजी करते हैं। टीम को सामने से लीड करते हैं। तीनों फॉर्मेट में कप्तानी के दबाव के चलते विराट कोहली की बल्लेबाजी पर असर पड़ रहा है। रेकॉर्ड्स भी चीख-चीखकर इसकी गवाही दे रहे हैं। साल 2018 में जहां उन्होंने 14 पारियों में 133.56 की औसत से रन बनाए तो साल 2019 में 59.86 की एवरेज से रन जोड़े। 2020 आते-आते यही औसत 47.88 तो अब 2021 में 43 पर आ गिरी। रोहित का कप्तानी रेकॉर्ड, विराट से बेहतरखुद विराट को भी ऐसा ही लगता है कि उनकी बल्लेबाजी को अधिक समय और गति की आवश्यकता है। वैसे भी 2022 और 2023 के बीच भारत दो वर्ल्ड कप (वनडे और टी-20) खेलने हैं, ऐसे में यह और भी जरूरी हो जाता है। कोहली की अगुवाई में भारत एक भी आईसीसी टूर्नामेंट भी नहीं जीत पाया। 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में टीम पाकिस्तान से फाइनल हार गई। 2019 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल गंवा दी। इस साल विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड ने मात दी। वनडे और टी-20 में बतौर कप्तान कोहली का विनिंग परसेंटेज क्रमश: 70.43 और 67.44 फीसदी है, लेकिन रोहित शर्मा उनसे बेहतर ही साबित होते हैं। हिटमैन का वनडे में विनिंग परसेंटेज 80 तो टी-20 में 78.94 है। रोहित शर्मा का कद तेजी से बढ़ रहा इसी इंग्लैंड दौरे पर रोहित शर्मा का फॉर्म पूरे शबाब पर था। बतौर टेस्ट ओपनर उन्होंने अपनी इमेज सुधार ली। वनडे में उनकी प्रतिभा पर कभी किसी को कोई शक रहा ही नहीं। हिटमैन के बल्ले से विदेश में पहला टेस्ट शतक भी ओवल की ऐतिहासिक जीत पर ही आया। मैनचेस्टर टेस्ट को रद्द करने पर बोर्ड के साथ बातचीत में रोहित की भूमिका ने उनके बढ़ते कद की ओर इशारा किया। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पर मुंबई इंडियंस की श्रेष्ठता किसी से छिपी भी नहीं है, बीसीसीआई को कोहली से परे देखने के लिए उत्साहित कर सकता है।

आखिरकार रमीज राजा बने पाक क्रिकेट के मुखिया, पीएम इमरान ने किया था सपोर्ट September 12, 2021 at 11:44PM

लाहौरपाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा सर्वसम्मति से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के तीन साल के लिए चेयरमैन चुने गए हैं। पीसीबी चुनाव आयुक्त और सेवानिवृत्त न्यायाधीश शेख अजमत ने सोमवार को राष्ट्रीय हाई परफॉरमेंस सेंटर में एक विशेष बैठक की अध्यक्षता की जिसके परिणामस्वरूप राजा ने पीसीबी चैयरमैन के रूप में पदभार ग्रहण किया। राजा को असद अली खान के साथ, पीसीबी संरक्षक, प्रधानमंत्री इमरान खान ने 27 अगस्त को तीन साल के कार्यकाल के लिए बोर्ड ऑफ गवरनर्स में नामित किया गया था। ये स्वतंत्र सदस्यों आसिम वाजिद जवाद, आलिया जफर, आरिफ सईद, जावेद कुरैशी और मुख्य कार्यकारी वसीम खान के साथ शामिल हुए थे। राजा ने बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स से कहा, ‘मैं आप सभी का मुझे पीसीबी चैयरमैन नियुक्त करने के लिए आभारी हूं और यह सुनिश्चित करने के लिए आपके साथ काम करने के लिए तत्पर हूं कि पाकिस्तान क्रिकेट मैदान पर और बाहर दोनों जगह फलता-फूलता और मजबूत होता रहे। एक पूर्व क्रिकेटर के रूप में, मेरी दूसरी प्राथमिकता हमारे अतीत और वर्तमान क्रिकेटरों के कल्याण को देखना होगा। खेल हमेशा क्रिकेटरों के बारे में रहा है और रहेगा इसलिए, वे अपने मूल संस्थान से अधिक मान्यता और सम्मान के पात्र हैं।’ राजा अपने पूर्ववर्ती एहसान मनि के पद से हटने के बाद चेयरमैन पद के प्रबल दावेदार थे। पीसीबी के 36वें अध्यक्ष, राजा एजाज बट (2008-11), जावेद बुर्की (1994-95) और अब्दुल हफीज कारदार (1972-77) के बाद इस पद पर नियुक्त होने वाले चौथे पूर्व क्रिकेटर हैं। राजा ने कहा, ‘मेरा एक मुख्य फोकस पाकिस्तान की पुरुष क्रिकेट टीम को उसी संस्कृति, मानसिकता, रवैये और द्दष्टिकोण को पेश करने में मदद करना होगा, जिसने कभी पाकिस्तान को सबसे अधिक क्रिकेट खेलने वाले देशों में से एक बना दिया था। एक संगठन के रूप में, हम सभी को राष्ट्रीय टीम के साथ खड़े रहने और उन्हें वांछित सहायता और समर्थन प्रदान करने की आवश्यकता है ताकि वे क्रिकेट के उस ब्रांड का निर्माण कर सकें, जिसकी प्रशंसक भी हर बार जब वे खेल के मैदान में कदम रखते हैं तो उनसे उम्मीद करते हैं।’ राजा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 255 मैचों में खेलते हुए टेस्ट और एकदिवसीय मैचों में पाकिस्तान की कप्तानी की और 1984 से 1997 तक कुल मिलाकर 8,674 रन बनाए। राजा इससे पहले, 2003 से 2004 तक पीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी भी रहे थे।