Sunday, July 4, 2021

जूडो प्लेयर सुशीला देवी का इंटरव्यू:ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई करने पर कहा- भारत में प्रतिभा की कमी नहीं, ज्यादा कॉम्पिटिशन मिले तो मेडल जीतने में भी सक्षम July 04, 2021 at 04:05PM

VIDEO: मेसी की करामाती किक... अर्जेंटीना की कोपा अमेरिका के सेमीफाइनल में एंट्री July 04, 2021 at 08:24AM

ब्राजीलअर्जेंटीना की टीम इक्वाडोर पर 3-0 की जीत के साथ कोपा अमेरिका टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गई है। अर्जेंटीना की जीत में कप्तान लियोनेल मेसी ने एक शानदार गोल किया, जिसने भी इसे देखा दांतों तले उंगली दबाने पर मजबूर हो गया। मेसी ने यह कारनामा उस वक्त किया, जब उनकी टीम को फ्री किक मिला था। मेसी का यह गोल एक फ्रीकिक पर हुआ, जो दर्शनीय था। इस साल की प्रतियोगिता में फ्री-किक के जरिए मेसी का यह दूसरा गोल था, जिसमें पहला गोल चिली के खिलाफ अपने ओपनर मैच में आया था। यह मेसी के करियर में फ्री-किक से 58वां गोल था, जो उन्हें अर्जेंटीना के पूर्व कप्तान डिएगो माराडोना के 62 के स्कोर के करीब लाता है। पुर्तगाल के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपने करियर में अब तक 56 फ्री-किक गोल किए हैं। इस जीत ने अर्जेंटीना को सेमीफाइनल में पहुंचा दिया, जहां उसे कोलंबिया से भिड़ना है। अन्य सेमीफाइनल में ब्राजील और पेरू भिड़ेंगे। अर्जेंटीना के लिए रोड्रिगो पॉल, लाउतारो मार्टिनेज और मेसी ने गोल किए। पॉल ने 40वें मिनट में गोल किया जबकि लाउतारो ने 84वें मिनट में गोल किया। मेसी ने 93वें मिनट में किया।

जीत के बाद क्यों भड़कीं मिताली राज, आलोचकों को दिया मुंहतोड़ जवाब July 04, 2021 at 08:03AM

वारसेस्टर स्ट्राइक रेट (बल्लेबाज की रन बनाने की गति) को लेकर उठने वाले सवालों का शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय में बल्ले से जवाब देने के बाद भारतीय महिला टीम की कप्तान मिताली राज ने कहा कि इतने लंबे समय तक खेलने के बाद उन्हें लोगों से प्रमाण की जरूरत नहीं है। मिताली की 86 गेंदों पर नाबाद 75 रन की पारी से भारत ने श्रृंखला के तीसरे और अंतिम वनडे में इंग्लैंड को चार विकेट से हराया। इस पारी के दौरान मिताली महिला क्रिकेट के सभी प्रारूपों में सर्वाधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज भी बनी। लोगों को खुश करने के लिए नहीं खेलती मैच के बाद वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में जब उनके स्ट्राइक रेट को लेकर हो रही आलोचना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मैंने स्ट्राइक रेट को लेकर होने वाली आलोचना के बारे में पढ़ा है। मैंने इस पर पहले भी कहा है कि मुझे लोगों से प्रमाण की जरूरत नहीं हैं। मैं लंबे समय से खेल रही हूं और मुझे पता है कि टीम में मेरी एक खास जिम्मेदारी है। मेरा मकसद लोगों को खुश करना नहीं है। मैं यहां वह भूमिका निभाने आई हूं जो टीम प्रबंधन ने मुझे सौंपी है। जब आप लक्ष्य का पीछा करते हैं तो आप रन बनाने के लिए गेंदबाजों को चुनने के अलावा खुद के मजबूत पक्ष पर भरोसा करते हैं।’ अब भी बरकरार है रन की भूख मिताली ने कहा कि उनकी रन बनाने की भूख अब भी वैसी ही है जैसे 22 साल पहले हुआ करती थी और वह अगले साल न्यूजीलैंड में होने वाले वनडे विश्व कप के लिए अपनी बल्लेबाजी को नए मुकाम पर ले जाने की कोशिश कर रही है। आयरलैंड के खिलाफ 26 जून 1999 को मिल्टन केयेन्स में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत करने वाली मिताली ने 2019 में ही टी-20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया था और वह पहले ही संकेत दे चुकी हैं कि न्यूजीलैंड में चार मार्च से तीन अप्रैल 2022 के बीच होने वाला महिला विश्व कप उनका आखिरी टूर्नामेंट होगा। पोवार बोले- मिताली ने अपने दम पर जिताया 38 वर्षीय मिताली राज बल्लेबाजी में अपनी भूमिका निभाने के साथ अन्य खिलाड़ियों के लिए मार्गदर्शक है। कोच रमेश पोवार ने उनकी तारीफ में कहा, 'मुझे लगता है आज का मैच उसने अपने दम पर जीता। कम उछाल वाली पिच पर 220 रन का लक्ष्य हासिल करना आसान नहीं था, लेकिन वह टीम को जीत दिला कर लौटी।’ इस पूर्व भारतीय स्पिनर ने दिग्गज तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी और हरफनमौला स्नेह राणा की भी तारीफ की। भारत ने 1-2 से गंवाई सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम एकदिवसीय मैच में कप्तान मिताली राज की शानदार बल्लेबाजी के दम पर भारतीय टीम को पहली जीत नसीब हुई। तीन मैचों की श्रृंखला के पहले दोनों मैच गंवाने के बाद भारत का सूपड़ा साफ होने का खतरा था, लेकिन मिताली ने 75 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को यादगार जीत दिला दी। बारिश से प्रभावित 47 ओवर के इस मैच में इंग्लैंड की टीम 219 रन पर ऑल आउट हो गई थी। सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना की 49 रन की पारी के बाद मिताली की शानदार बल्लेबाजी के दम पर भारत ने तीन गेंद शेष रहते चार विकेट से जीत दर्ज की। (एजेंसी से इनपुट के साथ)

रहाणे पर पूर्व क्रिकेटर का बड़ा बयान, बोले- अब 2015-16 जैसी बात नहीं रही July 04, 2021 at 08:09AM

कोलकातापूर्व भारतीय विकेटकीपर दीप दासगुप्ता को लगता है कि भारत टेस्ट टीम के उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे अब वैसे खिलाड़ी नहीं रह गए हैं, जैसे कि वह पांच-छह साल पहले थे और वानखेड़े स्टेडियम में ताबड़तोड़ शतक बनाते थे। रहाणे ने न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ज्यादा प्रभाव नहीं छोड़ा। उस मैच में उनके 49 और 15 रन भारत को आठ विकेट की हार से बचाने के लिए पर्याप्त नहीं थे। अगस्त-सितंबर में मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के साथ, इस बात पर बहस चल रही है कि क्या मध्य क्रम में राहणे की जगह हनुमा विहारी को मौका दिया जाएगा? दासगुप्ता ने शनिवार को अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'मुझे नहीं लगता कि रहाणे वही खिलाड़ी हैं जो वह 2015-16 में थे। उस समय के रहाणे अविश्वसनीय थे। वह एक ऐसा खिलाड़ी थे जिन्हें मैंने मुंबई के लिए खेलते हुए देखा था।' उन्होंने आगे कहा- पहली सुबह वानखेड़े की पिच नम थी, पिच में घास थी और उन दिनों वहां बल्लेबाजी करना एक बुरा सपना था। लेकिन रहाणे ने भारत के लिए खेलने से पहले 4000-4500 से अधिक रन बनाए, मुख्य रूप से नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए। यह शानदार कारनामा था।

इंग्लैंड में बिना कोई मैच जीते स्वदेश लौटेगा श्रीलंका, घर में टीम इंडिया लेगी कड़ी परीक्षा July 04, 2021 at 05:48AM

ब्रिस्टलटॉम करन की अगुआई में तेज गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से इंग्लैंड ने तीसरे और अंतिम एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में श्रीलंका को 166 रन पर समेट दिया, लेकिन इसके बाद लगातार बारिश के कारण मुकाबले को रद्द करना पड़ा। इस मैच के रद्द होने के साथ इंग्लैंड ने टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के बाद एक दिवसीय श्रृंखला में भी श्रीलंका का सूपड़ा साफ करने का मौका गंवा दिया। मेजबान टीम ने टी-20 श्रृंखला 3-0 जबकि एक दिवसीय श्रृंखला 2-0 से जीती। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और करन (35 रन पर चार विकेट), क्रिस वोक्स (28 रन पर दो विकेट) तथा डेविड विली (36 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी से श्रीलंका की टीम को 41.1 ओवर में ही समेट दिया। श्रीलंका की ओर से सिर्फ दासुन शनाका ही टिककर बल्लेबाजी कर पाए, जिन्होंने 65 गेंद में दो छक्कों और इतने ही चौकों की मदद से नाबाद 48 रन की पारी खेली। उनके अलावा सिर्फ वानिंदु हसारंगा (20) ही 20 रन के आंकड़े को छू पाए। श्रीलंका की पारी समाप्त होने के बाद हालांकि बारिश शुरू हो गई जो लगातार चलती रही जिसके कारण मैच को रद्द करने का फैसला किया गया। श्रीलंका की टीम अब स्वदेश में भारत के खिलाफ तीन एक दिवसीय और इतने ही टी-20 मैचों की श्रृंखला खेलेगी। दौरे की शुरुआत 13 जुलाई को और समापन 25 जुलाई होगा। भारतीय टीम की अगुवाई शिखर धवन करेंगे जबकि कोचिंग का जिम्मा राहुल द्रविड़ संभालेंगे।

लोकपाल ने अजहरुद्दीन को एचसीए अध्यक्ष पद पर बहाल किया, इसलिए हुए थे निलंबित July 04, 2021 at 07:23AM

हैदराबादलोकपाल न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) दीपक वर्मा ने रविवार को मोहम्मद अजहरुद्दीन को हैदराबाद क्रिकेट संघ (एचसीए) के अध्यक्ष पद पर पुन: बहाल कर दिया और साथ ही पूर्व भारतीय कप्तान को निलंबित करने वाले शीर्ष परिषद के पांच सदस्यों को ‘अस्थाई रूप से अयोग्य’ कर दिया। अंतरिम आदेश में एचसीए लोकपाल ने एचसीए शीर्ष परिषद के पांच सदस्यों के जॉन मनोज, उपाध्यक्ष आर विजयानंद, नरेश शर्मा, सुरेंदर अग्रवाल और अनुराधा को अस्थाई रूप से अयोग्य करार दिया। शीर्ष परिषद ने अपने संविधान के कथित उल्लंघन के लिए अजहरुद्दीन को ‘निलंबित’ किया था। न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) वर्मा ने अपने आदेश में कहा कि अजहरुद्दीन के खिलाफ शिकायत लोकपाल के पास नहीं भेजी गई इसलिए इसकी कोई वैधानिक वैधता नहीं है। न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) वर्मा ने कहा, ‘शीर्ष परिषद स्वयं इस तरह के फैसले नहीं कर सकती। इसलिए मैं निर्वाचित अध्यक्ष को निलंबित करने के इन पांच सदस्यों द्वारा पारित प्रस्ताव (अगर है तो) को रद्द करने को उचित समझता हूं, कारण बताओ नोटिस जारी करता हूं और साथ ही उन्हें निर्देश देता हूं कि वे एचसीए अध्यक्ष मोहम्मद अजहरुद्दीन के खिलाफ आगे की कोई भी कार्रवाई करने से दूर रहें।’ उन्होंने कहा, ‘इसलिए मैं निर्देश देता हूं कि मोहम्मद अजहरुद्दीन अध्यक्ष के रूप में बरकरार रहने चाहिए और पदाधिकारियों के खिलाफ सभी शिकायतों पर फैसला केवल लोकपाल करेगा।’

विंबलडन में इस मैच से दिखेंगे स्टेडियम की क्षमता के 100% फैंस, आयोजकों ने दी हरी झंडी July 04, 2021 at 04:08AM

विंबलडन (लंदन)विंबलडन के सेंटर और नंबर एक कोर्ट पर एकल क्वॉर्टर फाइनल से क्षमता के शत प्रतिशत दर्शकों को आने की स्वीकृति दी जा सकती है। यह व्यवस्था टूर्नामेंट के अंत तक बरकरार रहेगी। विंबलडन के आयोजक ऑल इंग्लैंड क्लब ने रविवार को कहा कि पिछले साल कोरोना वायरस महामारी की शुरुआत के बाद से यह ब्रिटेन में पहली बार होगा जब किसी खेल प्रतियोगिता के दौरान आउटडोर स्टेडियम में क्षमता के शत प्रतिशत दर्शकों को आने की स्वीकृति होगी। कोविड-19 महामारी के बढ़ने के कारण 2020 में विंबलडन को रद्द कर दिया गया था। ऐसा 75 साल के इतिहास में पहली बार हुआ जब सबसे पुराने ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट का आयोजन नहीं किया गया। क्लब ने कहा कि चैंपियनशिप के पहले हफ्ते के सफल आयोजन और सरकार से स्वीकृति मिलने के बाद दो मुख्य कोर्ट पर दर्शकों की सीमा में इजाफा किया जाएगा जो अभी 50 प्रतिशत है। सोमवार को चौथे दौर के मुकाबलों के बाद मंगलवार से महिलाओं जबकि बुधवार से पुरुषों के वर्ग के क्वॉर्टर फाइनल शुरू होंगे। महिलाओं का फाइनल शनिवार जबकि पुरुषों का 11 जुलाई को होगा। टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले क्लब ने कहा था कि वे सिर्फ दो एकल फाइनल के लिए ही शत प्रतिशत दर्शकों को स्टेडियम में आने की स्वीकृति दे पाएंगे। सेंटर कोर्ट की क्षमता 14,979 लोगों की है जबकि नंबर एक कोर्ट पर 12,345 दर्शक एक साथ मुकाबला देख सकते हैं। दर्शकों को हालांकि प्रत्येक दिन टूर्नामेंट देखने के लिए पहुंचने पर अपनी कोविड-19 स्थिति की जानकारी देनी होगी। उनका कोविड परीक्षण पिछले 48 घंटे में या तो नेगेटिव होना चाहिए या फिर उनका पूर्ण टीकाकरण हुआ हो।

अफगानिस्तान से श्रीलंकाई टीम की तुलना, आकाश चोपड़ा का रणतुंगा को मुंहतोड़ जवाब July 04, 2021 at 06:35AM

नई दिल्ली श्रीलंका के विश्व विजेता कप्तान अर्जुन रणतुंगा ने सीमित ओवरों की सीरीज से पहले अपने देश के क्रिकेट बोर्ड की कड़ी आलोचना की थी। साथ ही शिखर धवन की कप्तानी वाले स्क्वॉड का दूसरी श्रेणी की भारतीय टीम तक कह दिया था। अब पूरे मामले में आकाश चोपड़ा भी कूद पड़े हैं। भारतीय टीम के पूर्व ओपनर ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर अर्जुन रणतुंगा की जमकर खबर ली है। आकाश ने माना कि ये भारत की मुख्य टीम नहीं है, क्योंकि इसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह नहीं हैं। बावजूद इसके चोपड़ा ने राहुल द्रविड़ की कोचिंग वाले भारतीय दल को श्रीलंका से कई गुना मजबूत बताया है। आकाश ने कहा कि श्रीलंका क्रिकेट टीम को पहले अपना प्रदर्शन देखना चाहिए। बकौल चोपड़ा, 'सच तो यह है कि उनकी खुद की टीम इस समय संघर्ष कर रही है। ईमानदारी से कहूं तो अफगानिस्तान को विश्व टी-20 क्वालीफायर खेलने की जरूरत नहीं है, आपको खेलना होगा। इंग्लैंड के खिलाफ जारी सीरीज में श्रीलंका बच्चों की तरह पिटकर स्वदेश लौटेगी। दरअसल, आगामी टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर होने के कारण शिखर धवन की अगुआई में कम अनुभवी टीम को श्रीलंका भेजा गया है। इसमें छह खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। दो साल पहले तक सरकार में मंत्री रहे पूर्व कप्तान रणतुंगा ने अपने आवास पर पत्रकारों से कहा था, 'यह दूसरी श्रेणी की भारतीय टीम है और उनका यहां आना हमारी क्रिकेट का अपमान है। मैं टेलीविजन मार्केटिंग की जरूरतों को पूरा करने के लिए उनके साथ खेलने पर सहमत होने के लिए वर्तमान प्रशासन को दोषी मानता हूं।'

यूरो कप की सेमीफाइनलिस्ट टीमें तय, जानें कब कहां किसके बीच होगी टक्कर July 04, 2021 at 06:04AM

रोमयूरो कप का रोमांच फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। टूर्नामेंट अब अपने आखिरी पड़ाव पर है और आखिरी 4 टीमें यानी सेमीफाइनलिस्ट टीमें सामने आ चुकी हैं। जो 4 टीमें सेमीफाइनल में पहुंची हैं, उनमें इटली, स्पेन, इंग्लैंड और डेनमार्क हैं। इंग्लैंड ने चौथे क्वॉर्टर फाइनल में यूक्रेन को 4-0 से हराकर यूरो कप 2020 के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। सेमीफाइनल में इंग्लैंड का सामना शानदार फॉर्म में चल रही डेनमार्क टीम से 7 जुलाई को होगा। 1992 यूरो चैंपियन डेनमार्क ने क्वॉर्टर फाइनल में चेक गणराज्य को 2-1 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। उसका मुकाबला स्पेन के साथ 6 जुलाई को होगा। ये सभी मुकाबले लंदन में खेले जाएंगे। यूं समझें
  • पहला सेमीफाइनल- इटली vs स्पेन, 6 जुलाई (लंदन)
  • दूसरा सेमीफाइनल- इंग्लैंड vs स्पेन, 8 जुलाई (लंदन)
ऐसी जोरदार रही इंग्लैंड की जीत मैच में इंग्लैंड के लिए कप्तान हैरी केन ने दो गोल किए जबकि हैरी मैक्वायर और जॉर्डन हेंडरसन ने एक-एक गोल किया। केन ने अपनी टीम के लिए दूसरे और 50वें मिनट में गोल किया जबकि मैक्वायर ने 45वें तथा जॉर्डन ने 63वें मिनट में गोल कप अपनी टीम की जीत पक्की की। परिणाम के साथ, इंग्लैंड 1996 के बाद से अपने पहले यूरो सेमीफाइनल में पहुंच गया और अब घरेलू धरती पर इन-फॉर्म डेनमार्क का सामना करने के लिए वेम्बले स्टेडियम लौटेगा।

टी-20 क्रिकेट में डबल सेंचुरी:दिल्ली के सुबोध भाटी 200+ रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने, गेल 175 रन के साथ दूसरे नंबर पर July 04, 2021 at 04:42AM

धोनी-साक्षी की मैरिज एनिवर्सरी:भारत के पूर्व कप्तान ने पत्नी को तोहफे में विंटेज कार दी, साक्षी ने फोटो शेयर कर माही को थैंक यू कहा July 04, 2021 at 03:54AM

ENG vs SL: इंग्लैंड बनाम श्रीलंका तीसरा वनडे, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड July 04, 2021 at 04:29AM

हाथ में गिटार, चेहरे पर मुस्कुराहट के साथ WTC FINAL में जीत की गाथा सुना रहे बोल्ट July 04, 2021 at 04:27AM

वेलिंग्टन विश्व टेस्ट चैंपियनशिप जीतने के दो हफ्ते बाद भी न्यूजीलैंड टीम जश्न में डूबी हुई है। ऐसा हो भी क्यों न, कीवियों ने मजबूत भारत को जो पटखनी दी है। 2015 और 2019 में लगातार दो विश्व कप हारने के बाद यह 21 साल में न्यूजीलैंड की पहली आईसीसी ट्रॉफी भी है। इस जीत को दिग्गज कीवी पेसर ट्रेंट बोल्ट ने खास बना दिया। 31 वर्षीय बाएं हाथ के पेसर ने इस ऐतिहासिक जीत पर एक गाना लिखा है। टीवी प्रेजेंटेटर जेम्स मैकोनी ने इसमें उनका बखूबी साथ निभाया। दोनों ने मिलकर इस शौर्य गाथा को गाया है, जिसका वीडियो न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया। वीडियो में बोल्ट गिटार बजाते भी नजर आ रहे हैं। गाने के बोल हर उस न्यूजीलैंड क्रिकेटर को समर्पित है, जिसने पहला विश्व टेस्ट चैंपियनशिप जीतने में अहम भूमिका निभाई। 109 सेकेंड लंबे इस वीडियो में बोल्ट ने अपने कप्तान केन विलियमसन को यह जीत समर्पित की है। रॉस टेलर के साथ उनकी मैच जिताऊ साझेदारी को भी शौर्य गाथा में जगह मिली है। बोल्ट ने चटकाए थे पांच विकेट दोनों ही टीम में बोल्ट से बड़ा कोई स्विंग बोलर नहीं था। ओवरकास्ट कंडिशन में वैसे भी ऐसे गेंदबाज पिच पर कहर बरपाते हैं। पहली इनिंग में बोल्ट ने चेतेश्वर पुजारा और रविंद्र जडेजा के अहम विकेट लिए तो दूसरी पारी में अजिंक्य रहाणे और ऋषभ पंत के बड़े विकेट लेकर मैच न्यूजीलैंड की ओर झुका दिया। वर्षाबाधित रहा था फाइनल मुकाबला 18 से 23 जून तक खेला गया ऐतिहासिक फाइनल वर्षाबाधित रहा था। पहले और चौथे दिन तो एक बॉल नहीं फेंकी जा सकी। खराब मौसम के चलते दूसरे और तीसरे दिन के खेल को भी जल्‍दी खत्म करना पड़ा था। मुकाबले का नतीजा छठे यानी रिजर्व डे पर आया। भारत द्वारा दिए गए 139 रन के मामूली लक्ष्य को न्यूजीलैंड ने आठ विकेट रहते पा लिया। पेसर काइल जैमीसन मैन ऑफ द मैच रहे।

धोनी ने मैरिज एनिवर्सरी पर गिफ्ट की शानदार विंटेज कार, साक्षी की ऐसी प्रतिक्रिया July 04, 2021 at 03:48AM

नई दिल्लीपूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी और साक्षी धोनी के लिए आज का दिन बेहद खास है। इसी दिन 10 वर्ष पहले यह कपल शादी के बंधन में बंधा था। 4 जुलाई, 2010 को धोनी ने बेहद निजी कार्यक्रम में साक्षी से देहरादून में शादी की थी। इस खास मौके पर साक्षी ने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उन्होंने बताया कि माही ने उन्हें 11वीं मैरिज एनिवर्सरी पर विंटेज कार गिफ्ट की है। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टेटस पर कार की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- शादी की सालगिरह पर गिफ्ट के लिए शुक्रिया..। इसके अलावा भी उन्होंने कई तस्वीरें लगाई हैं, जिनमें यह कपल खास दिन को शानदार तरीके से सेलिब्रेट करते दिखाई दे रहा है। इससे पहले 'कैप्टन कूल' माही की पत्नी साक्षी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उनकी फैमिली में हाल में शामिल हुआ स्कॉटलैंड से आया शेटलैंड पोनी नस्ल का भूरे रंग का घोड़ा घास चरता हुआ दिखाई दे रहा था। बता दें कि इंटरनैशनल क्रिकेट से संन्यास के बाद धोनी इस समय शांतिपूर्ण जीवन बिता रहे हैं। धोनी के गृहनगर रांची में 7 एकड़ में फार्महाउस है। इस फार्महाउस में धोनी की कई लग्जरी कारें और उनके पालतू जानवर रहते हैं। धोनी के पास इन कारों का है कलेक्शनधोनी बाइक के शौकिन हैं। उन्हें कभी कभी रांची की सड़कों पर बाइक पर का लुत्फ उठाते हुए देखा जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो धोनी के पास विंटेज कारों में पोर्श 911, पोंटियाक फायरबर्ड ट्रांस एएम और फेरारी 599 जीटीओ के अलावा अन्य कई लग्जरी कारें जिसमें निशान जोंगा, जीप ग्रैंड चेरोकी ट्रकहॉक, लैंड रोवर फ्रीलांडर 2 और ऑडी क्यू 7 हैं।

रिकॉर्ड्स से सजा मिताली का सफर:1999 में 16 साल की उम्र में डेब्यू मैच में सेंचुरी लगाई, 21 साल में विमेंस क्रिकेट की सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज July 04, 2021 at 02:25AM

अश्लील ट्वीट करने वाले रॉबिन्सन की सजा पर मोईन अली का बड़ा बयान July 04, 2021 at 02:26AM

लंदनइंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन (Ollie Robinson) को शनिवार को तुरंत प्रभाव से क्रिकेट खेलने की अनुमति मिल गई है। उन पर भेदभावपूर्ण ट्वीट को लेकर लगाया गया निलंबन पूरा हो गया है। वह भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए उपलब्ध होंगे। इस मामले पर लोगों में दो फाड़ है। कुछ लोग इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (England Cricket Board) के खिलाफ हैं, लेकिन इस मामले में इंग्लिश ऑलराउंडर मोईन अली अगल राय रखते हैं। मोईन अली (Moeen Ali) का मानना है कि रॉबिन्सन को सजा मिल चुकी है और वह अपनी गलती से सीख लेकर आगे बढ़ चुके हैं। उन्होंने कहा, 'ट्वीट विवाद में इंग्लैंड ने रॉबिन्सन को तुरंत टीम से ड्रॉपकर अच्छा फैसला लिया था। सही मायने में कहा जाए तो उन्हें गलती की सजा मिल चुकी है। मुझे यकीन है कि वह अपनी गलतियों से सीखेंगे। उल्लेखनीय है कि रॉबिन्सन पर 3200 पाउंड का जुर्माना भी लगाया गया था। एक स्वतंत्र पैनल क्रिकेट अनुशासन आयोग ने 30 जून को मामले की सुनवाई की। ईसीबी ने एक बयान में कहा था, 'रॉबिन्सन ने 2012 से 2014 के बीच किए गए कई अपमानजनक ट्वीट को लेकर ईसीबी के दिशा निर्देश 3.3 और 3.4 के उल्लंघन की बात स्वीकार की थी। उस समय वह 18 और 20 वर्ष के थे।' इसलिए मिल रहा खेलने का मौका30 जून को सुनवाई के बाद पैनल ने तय किया कि उन पर आठ मैचों का निलंबन लगाया जाए जिनमें से पांच दो साल के लिए निलंबित होंगे। पैनल ने इंग्लैंड टीम से रॉबिन्सन के निलंबन और वाइटलिटी ब्लास्ट के दो मैचों को गिना। उसके बाद उन्हें खेलने की अनुमति दी गई। पैनल के अध्यक्ष मार्क मिलिकेन स्मिथ थे जबकि क्लेयर टेलर और अनुराग सिंह इसके दो सदस्य थे। क्या है पूरा मामलादरअसल इंग्‍लैंड के तेज गेंदबाज ओली रोबिन्‍सन के पुराने ट्वीट वायरल हो गए थे। रोबिन्‍सन के 7-8 साल पहले पुराने पोस्‍ट काफी वायरल हैं, जहां उन्‍होंने नस्‍लवादी और लिंगभेद को लेकर विवादित टिप्‍पणी की लिखी थी। जो उनके डेब्‍यू के साथ ही फिर से वायरल होने लगे। विवाद बढ़ने के बाद उन्हें इंग्लैंड बोर्ड तत्काल सस्पेंड कर दिया था और शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ 10 जून से खेले गए एजबेस्टन टेस्ट से बाहर होना पड़ा था।

जर्मनी की हार में रोने वाली बच्ची के लिए 29 लाख रुपये इकट्ठा, इंग्लिश फैंस ने उड़ाया था मजाक July 04, 2021 at 02:22AM

लंदन/बर्लिन (Euro Cup 2020) अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है। सेमीफाइनल की चार टीम का नाम पता लग गया। 7 जुलाई को इटली और स्पेन की भिड़ंत होगी तो 8 जुलाई को डेनमार्क मजबूत इंग्लैंड से टक्कर लेगा। कई मजबूत टीम तो क्वार्टर फाइनल तक भी नहीं पहुंच पाई, जर्मनी इन्हीं में से एक थी, जिसे पुराने प्रतिद्विंद्वी इंग्लैंड ने 2-0 से धोया था, इस मैच में मिली हार के बाद स्टेडियम में बैठी एक जर्मन बच्ची की तस्वीर जमकर वायरल हुई थी। अपनी राष्ट्रीय टीम की हार के गम में फूट-फूटकर रोई इस मासूम के लिए अबतक 29 लाख रुपये इकट्ठे किए जा चुके हैं। क्या है पूरा मामला?वेम्बली स्टेडियम में इंग्लैंड को 25 साल पुराने जख्मों को भरने वाली जीत मिली थी। इस ऐतिहासिक पल के बाद समूचा यूके मस्ती से झूम रहा था। स्टेडियम में मौजूद शाही परिवार के सदस्य और पूर्व फुटबॉलर्स भी भारी उत्साह में नजर आए, इसी दौरान कैमरे का फोकस एक जर्मन बच्ची पर सेट हुआ, जो हार से बेहद दुखी थी, देखते ही देखते यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इंग्लिश फैन इस मासूम का मजाक उड़ाने लगे। ट्विटर, इंस्टाग्राम पर ट्रोल किया जाने लगा। हर अंग्रेज एक सा नहीं होताएक बच्ची के लिए निर्दयी और असंवेदनशील इंग्लिश फैंस के बीच एक अंग्रेज ऐसा भी निकला, जिसने बड़ा दिल दिखाया। जोल ह्यूज्स नामक वेल्स के एक रहने वाले एक शख्स ने बच्ची के लिए फंडरेजर शुरू किया। इस फंडरेजर से शख्स का मकसद यह बताना था कि यूके में सभी एक जैसे नहीं हैं। अबतक 29 लाख रुपये इकट्ठा होने की बात सामने आ रही है। फंडरेजर को लेकर भी इंटरनेट पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं हैं। ऐसे कई लोग थे जिन्होंने समर्थन किया। हालांकि, कई लोग इस बात से सहमत नहीं थे, उनका कहना था कि इस तरह की मदद उन बच्चों के लिए की जानी चाहिए जो भूख से मर रहे हैं।

ओलिंपिक में बैन हुई अश्वेतों के लिए बनी स्विमिंग कैप, मोटे-काले बालों का रखती थी ध्यान July 04, 2021 at 01:24AM

लंदन ओलिंपिक शुरू होने से पहले अश्वेतों से जुड़े एक विवाद ने जन्म ले लिया है, जो आगे चलकर बढ़ भी सकता है। दरअसल, अश्वेत तैराकों के लिए यूके की एक कंपनी ने खास स्विमिंग कैप बनाई थी, जो प्राकृतिक काले, मोटे और घने बालों की खास देखभाल करता, लेकिन इंटरनेशनल स्विमिंग फेडरशन (FINA) ने इस पर प्रतिबंध लगा दिया, जिसका अश्वेत एथलीट और आंदोलनकारी जबरदस्त विरोध कर रहे हैं। इस स्विमिंग गियर को बनाने वाली ब्रिटिश कंपनी के मालिक खुद एक अश्वेत व्यक्ति हैं। इंस्टाग्राम पर जारी एक बयान में वह कहते हैं कि इस नियम से कई युवा तैराकों का मनोबल गिरेगा, यह हतोत्साहित करने वाला फैसला है। दुनिया भर में आलोचना होती देख FINA ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर कहा कि वह सोल कैप पर अपने प्रतिबंध की समीक्षा कर रहा है। सोल कैप पर क्यों लगा प्रतिबंध?इंटरनेशनल स्विमिंग फेडरशन (FINA) के मुताबिक यह कैप सिर के प्राकृतिक ढ़ाचे पर फिट नहीं बैठती। अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में इससे पहले कोई भी एथलीट इस तरह की कैप पहनकर पूल में नहीं उतरा है और न ही इसकी कभी जरूरत पड़ी। हालांकि मनोरंजन और शिक्षण उद्देश्यों के लिए सोल स्विम कैप पर कोई प्रतिबंध नहीं है। एक तर्क ये भी दिया गया कि आकार में अपेक्षाकृत बड़े ये स्विम कैप पानी के प्रवाह को तेजी से काटेगी, इससे सामान्य स्विम कैप वाले एथलीट के साथ भेदभाव होगा।

कपिल देव ने क्यों कहा- पृथ्वी साव को इंग्लैंड भेजना खिलाड़ियों की बेइज्जती July 04, 2021 at 01:01AM

नई दिल्लीभारत के पूर्व कप्तान कपिल देव का मानना है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले चोटिल शुभमन गिल के विकल्प पर विचार करने के लिए सलामी बल्लेबाज को इंग्लैंड भेजने के बारे में नहीं सोचना चाहिए। ऐसी अटकलें हैं कि पृथ्वी साव, जो श्रीलंका के सफेद गेंद के दौरे पर हैं, को बैकअप सलामी बल्लेबाज के रूप में इंग्लैंड भेजा जा सकता है। इंग्लैंड में भारतीय क्रिकेट टीम गिल की फिटनेस को लेकर चिंतित है, जिनका 4 अगस्त से नॉटिंघम में शुरू होने वाले पहले टेस्ट में खेलना संदिग्ध है और अटकलें लगाई जा रही हैं कि क्या ऐसे में भारत बैक-अप भेजेगा? इस पर भारतीय क्रिकेट बोर्ड का मत आना अभी बाकी है। अभी तक केवल यही जानकारी उपलब्ध है कि गिल के पैर में चोट है। चोट क्या है और किस पैर में है इसकी जानकारी नहीं है। कपिल ने एक इंटरव्यू में कहा, 'मैं टीम में एक नए सलामी बल्लेबाज को जोड़ने के कदम से सहमत नहीं हूं। टीम ने पहले ही सलामी बल्लेबाजों को चुन लिया है। जो टीम के साथ हैं, उन्हें खेलने का मौका दिया जाना चाहिए। यदि आप एक नया खिलाड़ी भेजते हैं तो अच्छा संदेश नहीं जाता।’ कपिल ने कहा कि तीसरे विकल्प की जरूरत नहीं है। कपिल ने कहा, 'केवल रवि शास्त्री और विराट कोहली ही इस बारे में अधिक बात कर सकते हैं। लेकिन मेरे विचार से यह सही कदम नहीं है। जो खिलाड़ी आपके साथ हैं, उनका समर्थन करना चाहिए।'

सुशील की जेल में बढ़ती डिमांड:मर्डर के आरोपी ओलिंपिक मेडलिस्ट ने पहले हाई प्रोटीन डाइट मांगी, अब तिहाड़ जेल में टीवी लगाने के लिए लेटर लिखा July 04, 2021 at 12:24AM

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने शमी, इशांत, बुमराह और सिराज की 'चौकड़ी' की तुलना 90 के दशक की विंंडीज पेस अटैक से की July 03, 2021 at 11:18PM

मेलबर्न ऑस्ट्रेलिया के महान खिलाड़ी इयान चैपल को लगता है कि शानदार तेज गेंदबाजी आक्रमण के चलते भारत के पास आगामी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड को उसकी सरजमीं पर हराने का 'बराबरी' का मौका है। चैपल ने कहा कि भले ही भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड से विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल गंवा दिया हो लेकिन उसकी तेज गेंदबाजी हाल के वर्षों में काफी बेहतरीन हुई है जिससे वह बीते समय की वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलियाई टीम जैसी दिखती है। चैपल ने 'ईएसपीएनक्रिकइंफो' में अपने कॉलम में लिखा, 'हाल के वर्षों में भारतीय टीम तेज गेंदबाजी करने वाली कुशल टीमों की श्रेणी में शामिल हो गई है। इसके परिणामस्वरूप ही उसने ऑस्ट्रेलिया में जीत का स्वाद चखा और विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंची। और अब उसके पास इंग्लैंड को उसकी ही मांद में हराने का बराबरी का मौका है। अच्छी तेज गेंदबाजी इकाई के निश्चित रूप से अपने ही फायदे हैं।' पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान का मानना है कि भारत के लिये मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज जैसे तेज गेंदबाजों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने साथ ही न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों की भी प्रशंसा की और उन्हें वेस्टइंडीज की 1970 से 90 के दशक की गेंदबाजी चौकड़ी के समान निर्भीक करार दिया। चैपल ने कहा, 'न्यूजीलैंड की विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट, नील वैगनर और काइल जैमीसन की तेज गेंदबाजी चौकड़ी ने जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। न्यूजीलैंड के आक्रमण का प्रभाव ऐसा था कि इसकी तुलना वेस्टइंडीज की 1970 से 1990 दशक की तेज गेंदबाजी चौकड़ी से होने लगी।'

टोक्यो ओलिंपिक पर कोरोना का साया:युगांडा के बाद अब सर्बिया के एथलीट भी जापान में संक्रमित मिले; 23 जुलाई से शुरू हो रहा ओलिंपिक July 03, 2021 at 11:20PM

'महिला क्रिकेट की 'तेंडुलकर' हैं मिताली राज, लंबे समय तक बना रहेगा रेकॉर्ड' July 03, 2021 at 10:03PM

नई दिल्ली पूर्व भारतीय कप्तान शांता रंगास्वामी ने मिताली राज को महिला क्रिकेट की 'सचिन तेंदुलकर' करार दिया है। रंगास्वामी ने मिताली के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन के रेकॉर्ड को लंबे समय तक बरकरार रहने की उम्मीद जताई। मिताली के नाम पर वनडे में सर्वाधिक रन बनाने का रेकॉर्ड पहले से ही दर्ज था। उन्होंने शनिवार को सभी प्रारूपों में मिलाकर सर्वाधिक रन बनाने का इंग्लैंड की पूर्व कप्तान चार्लोट एडवर्ड्स का रेकॉर्ड तोड़ा। अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट में केवल इन्हीं दो खिलाड़ियों ने 10,000 से अधिक रन बनाए हैं। भारत की टेस्ट और वनडे कप्तान ने 50 ओवरों के प्रारूप में 51.80 की औसत से रन बनाए हैं। बीसीसीआई की शीर्ष परिषद की भी सदस्य शांता ने कहा, 'उनके रेकॉर्ड ही सारी कहानी बयां करते हैं। उन्होंने जो हासिल किया है वह महान सुनील गावसकर और सचिन तेंडुलकर की उपलब्धियों के बराबर है। मुझे यह कहने में कोई हिचक नहीं कि वह लंबे समय तक पर शीर्ष पर रहेगी। मुझे नहीं लगता कि हाल फिलहाल उनका रेकॉर्ड टूट पाएगा।' मिताली ने शनिवार को भी अर्धशतक जमाकर तीसरे वनडे में भारत को इंग्लैंड पर जीत दिलाई थी। भारत की बाकी बल्लेबाजों के प्रदर्शन के अलावा मिताली के स्ट्राइक रेट पर भी सवाल उठाए गए लेकिन शांता को लगता है कि इस तरह की आलोचना सही नहीं है। उन्होंने कहा, 'स्ट्राइक रेट तभी मायने रखता है जबकि सभी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन कर रहे हों। कल को छोड़ दिया जाए तो श्रृंखला में बमुश्किल ही उन्हें किसी अन्य बल्लेबाज का साथ मिला। यदि वह नहीं होती तो टीम 200 रन तक पहुंचने के लिए भी संघर्ष करती।' भारतीय बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन पर शांता ने कहा कि ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को तीसरे नंबर पर उतारा जा सकता है। पहले मैच में पूनम राउत और बाकी दो मैचों में जेमिमा रोड्रिग्स इस नंबर पर बल्लेबाजी के लिये उतरी थी लेकिन वह प्रभाव छोड़ने में नाकाम रही थी। शांता ने कहा, 'वह अभी युवा है और जल्द ही रन बनाना शुरू कर देगी। पूनम राउत ने भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन यदि उन्हें लगता है कि तीसरे नंबर पर बदलाव जरूरी है तो दीप्ति अच्छी पसंद हो सकती है।'