Monday, October 18, 2021

वार्म अप मैच में चमके ईशान:भारत ने इंग्लैंड को 7 विकेट से जीत; अभ्यास मैच में चाहर-भुवी फ्लॉप, हार्दिक ने नहीं की गेंदबाजी October 18, 2021 at 08:33AM

भारत ने प्रैक्टिस मैच में दिखाया दम, ईशान-राहुल की तूफानी फिफ्टी, शमी ने बजाई खतरे की घंटी October 18, 2021 at 07:54AM

दुबई वर्ल्ड टी-20 में अपनी तैयारियां परखने के लिए भारत ने सोमवार रात अपना पहला प्रैक्टिस मैच खेला। इंग्लैंड के खिलाफ इस मुकाबले में भारतीय खिलाड़ियों को हाथ-पैर खोलने का पूरा मौका मिला। टॉस गंवाकर इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 189 रन का विशाल लक्ष्य रखा था। जवाब में बैकअप ओपनर ईशान किशन और केएल राहुल के अर्धशतकों के बाद ऋषभ पंत की सूझबूझ भरी पारी के बूते भारत ने मैच छह विकेट से मैच अपने नाम किया। राहुल-ईशान के तूफान में उड़ा इंग्लैंड भारत ने अभ्यास मैच में नई ओपनिंग जोड़ी पर भरोसा जताया। पहले ओवर से ही दोनों बल्लेबाज सेट नजर आ रहे थे। आईपीएल में राहुल के बल्ले ने जमकर रन उगला था। यहां भी उनका फॉर्म बरकरार दिखा। राहुल 24 गेंद में ताबड़तोड़ 51 रन बनाकर आउट हुए। अब बारी ईशान किशन की थी। एक छोर पर कप्तान कोहली खड़े थे, तो दूसरे एंड से ईशान हवाई फायर लगाते रहे। जल्द ही उन्होंने भी छक्के से अपना अर्धशतक पूरा किया। शुरुआती 29 गेंद में 33 रन बनाने वाले इस खब्बू बल्लेबाज ने अपनी पारी के अंतिम 17 गेंद में 217.64 की स्ट्राइक रेट से 37 रन बनाए। 46 गेंद में 70 रन बनाकर उन्होंने सूर्यकुमार यादव के लिए मैदान छोड़ दिया ताकि उन्हें भी मैच प्रैक्टिस का मौका मिल सके। ऋषभ पंत ने छक्का मारकर दिलाई जीत भले ही मैच में तीसरे नंबर पर आए कप्तान विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव का बल्ला खामोश रहा, लेकिन चौथे नंबर पर प्रमोट किए गए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने छक्का मारकर जीत दिलाई। एक चौके और तीन छक्के की मदद से उन्होंने 14 गेंद में नाबाद 29 रन बनाए। छठे नंबर पर आए हार्दिक पंड्या जब आए तो मैच फंसा हुआ था। दबाव भरे माहौल में उन्होंने भी 10 गेंद में 16 रन बनाए, जिसमें 12 रन चौके से आए। विराट ने 13 गेंद में 11 रन बनाया जबकि सूर्यकुमार नौ गेंद में आठ रन का ही योगदान दे पाए। शमी ने ओपनर्स को वापस भेजानई गेंद के साथ पहली पसंद मोहम्मद शमी चौथे ओवर में अटैक पर आए, लेकिन उनके स्पेल की शुरुआत चौके के साथ हुई। एक गेंद के बाद फिर बटलर ने उन पर जोरदार चौका जड़ा, जिसके बाद शमी थोड़े परेशान दिखे और वाइड गेंद कर डाली। हालांकि अगली ही गेंद पर उन्होंने बटलर (18) का स्टंप उखाड़ कर हिसाब बराबर कर दिया। जब पावरप्ले के अंतिम ओवर में शमी दोबारा अटैक पर लौटे तो इस बार उन्होंने दूसरे ओपनर जेसन रॉय (17) को चलता किया। शमी ने अपने दो ओवर में 16 रन देकर दो विकेट निकाल दिए। राहुल चाहर की हुई धुनाई इस मुकाबले में शामिल दोनों स्पिनर यानी रवि अश्विन और राहुल चाहर लय से भटके नजर आए। अनुभवी अश्विन एक बार फिर कुछ ज्यादा ही वेरिएशन करते नजर आए, जिन पर जॉनी बेयरस्टो और डेविड मलान ने आसानी से रन बनाए। हालांकि चाहर ने जरूर अपनी एक धीमी गेंद से मलान (18) को बोल्ड मारा। इस एक विकेट के बाद उनके चेहरे पर मुस्कान थी जिसे देख उम्मीद की जाने लगी कि चाहर का अब आत्मविश्वास के साथ गेंदबाजी करेंगे, लेकिन हुआ इसका उलट। चाहर ने इसके बाद कई शॉर्ट गेंदें फेंकी जिस पर जमकर रन बने। उन्होंने अपने चार ओवर में 43 रन लुटा दिए। अश्विन हालांकि कीफायती रहे और अपने कोटे के चार ओवर में सिर्फ 23 रन दिए, लेकिन वह विकेट नहीं निकाल सके।

T20I WC: ओस पर तय होगा होगा कि प्लेइंग इलेवन में एक्स्ट्रा स्पिनर होगा या पेसर October 18, 2021 at 05:02AM

दुबई भारत के मुख्य कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने सोमवार को कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ 24 अक्टूबर से शुरू हो रहे आईसीसी टी20 विश्व कप (ICC T20 World Cup) अभियान के दौरान टीम ओस की स्थिति को देखकर तय करेगी कि प्लेइंग इलेवन में अतिरिक्त तेज गेंदबाज रखना है या स्पिनर। भारतीय टीम के साथ अपने आखिरी टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे शास्त्री ने साफ किया कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो अभ्यास मैचों में मुख्य उद्देश्य खिलाड़ियों की लय का अंदाजा लगाना है। शास्त्री ने आधिकारिक प्रसारक ‘स्टार स्पोर्ट्स’ से कहा, ‘हम यह देखने की कोशिश करेंगे कि ओस कितनी है और उस हिसाब से पहले बल्लेबाजी या गेंदबाजी का फैसला करेंगे। इससे हमें अतिरिक्त स्पिनर या तेज गेंदबाज को अंतिम एकादश में रखने का फैसला करने में भी मदद मिलेगी।’ भारत को अपने सभी मैच शाम को खेलने हैं और ऐसे में ओस की भूमिका अहम हो जाती है। अधिक ओस पड़ने पर स्पिनरों के लिये गेंद पर ग्रिप बनाना मुश्किल हो जाता है। शास्त्री ने कहा, ‘सभी खिलाड़ी पिछले दो महीने से आईपीएल में खेल रहे थे इसलिए मुझे नहीं लगता कि उन्हें बहुत अधिक तैयारियों की जरूरत है। यह उनके साथ में खेलने और कुछ लय हासिल करने से जुड़ा है।’

मैं जमीन पर सोता हूं, तुम पलंग ले लो.. जब बुरे वक्त में धोनी ने दिया था हार्दिक पंड्या का साथ October 18, 2021 at 06:54AM

नई दिल्लीपिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले एमएस धोनी के बिना भारत का यह पहला टी-20 विश्व कप है। टीम इंडिया को पहले मैच में 24 अक्टूबर को पाकिस्तान से खेलना है। माही को टूर्नामेंट के लिए टीम का मेंटॉर बनाया गया है। अब स्टॉर ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने धोनी के साथ अपने पर्सनल रिलेशन पर खुलासा किया है। मेरे ऊपर बड़ी जिम्मेदारी‘ईएसपीएन क्रिकइन्फो की क्रिकेट मंथली’ को दिए गए इंटरव्यू में पंड्या ने अपने जीवन की कई चुनौतियों और धोनी के साथ असाधारण तालमेल पर बात की। पंड्या ने कहा, ‘यह कैरियर की सबसे बड़ी चुनौती है क्योंकि इस बार महेंद्र सिंह धोनी नहीं है। सब कुछ मेरे कंधों पर है। मैं इसी तरह से सोचता हूं क्योंकि इससे मेरे लिए चुनौती बढ़ जाती है। एमएस मुझे बखूबी समझते हैंधोनी के बारे में उन्होंने कहा कि हालात अनुकूल नहीं होने पर, परेशानी में या खुद को समझने के लिए वह धोनी के पास जाते हैं। उन्होंने कहा, ‘एमएस मुझे शुरू ही से समझते आए हैं। मैं कैसे काम करता हूं या मैं कैसा इंसान हूं। मुझे क्या पसंद नहीं है, सब कुछ।’ अपने कमरे में दी जगह पंड्या ने बताया कि एक टीवी शो पर विवादास्पद टिप्पणी के बाद निलंबन पूरा करके जब वह 2019 में न्यूजीलैंड दौरे पर वापसी कर रहे थे तो धोनी ने उनसे बात की। उन्होंने कहा, ‘शुरू में मेरे लिए कोई होटल रूम नहीं था। फिर मुझे फोन आया कि यहां आ जाओ। एमएस ने कहा कि वह बिस्तर पर नहीं सोते हैं। वह नीचे सोएंगे और मैं उनके बिस्तर पर। धोनी मेरे भाई हैंधोनी ने कहा कि वह पहले व्यक्ति हैं जो हमेशा साथ थे। वह मुझे गहराई से जानते हैं। मैं उनके काफी करीब हूं। वही मुझे शांत रख सकते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘जब यह सब हुआ, उन्हें पता था कि मुझे सहयोग की जरूरत है। मुझे एक कंधा चाहिए था जो मेरे क्रिकेट करियर में उन्होंने मुझे कई बार दिया। मैने उन्हें एमएस धोनी, एक महान क्रिकेटर के रूप में कभी नहीं देखा। मेरे लिए वह मेरे भाई हैं।' फोन पर अक्सर होती है बातपंड्या ने कहा कि कई बार वह अपने ही ख्यालों में उलझ जाते थे और धोनी ऐसे में उनकी मदद करते थे। उन्होंने कहा, ‘मैं उन्हें फोन करके कहता था कि ये सोच रहा हूं, क्या चल रहा है बताओ। फिर वह बताते थे। मेरे लिए वह लाइफ कोच हैं, उनके साथ रहकर आप परिपक्व और विनम्र होना सीखते हैं।’

धोनी के बिना सीएसके नहीं, सीएसके के बिना धोनी नहीं : एन श्रीनिवासन October 18, 2021 at 05:52AM

चेन्नई पूर्व में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) का स्वामित्व रखने वाली कंपनी इंडिया सीमेंट (India Cements) के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक एन श्रीनिवासन (N. Sriniavasan) ने सोमवार को कहा कि महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के बिना सीएसके (CSK) की कल्पना नहीं की जा सकती है। बीसीसीआई (BCCI) के पूर्व अध्यक्ष ने इसके साथ ही कहा कि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बिना धोनी (Dhoni) की कल्पना नहीं की जा सकती है जिससे इस दिग्गज क्रिकेटर और इस फ्रेंचाइजी टीम के बीच गहरे रिश्तों का पता चलता है। धोनी की अगुआई में सीएसके ने हाल में चौथी बार आईपीएल (IPL) खिताब जीता। श्रीनिवासन (Srinivasan) ने आईपीएल ट्रॉफी के साथ भगवान वेंकटाचलापाती के मंदिर में दर्शन करने के बाद पत्रकारों से कहा, ‘धोनी सीएसके, चेन्नई और तमिलनाडु का अहम अंग है। धोनी के बिना कोई सीएसके नहीं है और सीएसके के बिना धोनी नहीं है।’ सीएसके का स्वामित्व 2014 तक इंडिया सीमेंट के पास था। इसके बाद यह चेन्नई सुपर किंग्स क्रिकेट लिमिटेड को स्थानान्तरित कर दिया गया था।

पीएम मोदी से मिलीं पहलवान विनेश फोगट, फैमिली संग फोटो ट्वीट कर कहा- वादा पूरा करने के लिए शुक्रिया October 18, 2021 at 03:32AM

नई दिल्लीहाल ही में कोहनी की सर्जरी करवाने वाली भारतीय पहलवान विनेश फोगट ने सोमवार को परिवार के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। तोक्यो ओलिंपिक में यह 27 वर्षीय पहलवान आश्चर्यजनक रूप से पहले दौर में ही बाहर हो गई थी। वह इन खेलों में भारत की ओर से सबसे मजबूत पदक दावेदारों में से एक थी। विश्व चैंपियनशिप की पूर्व कांस्य पदक विजेता विनेश उन खिलाड़ियों में शामिल थी जिनके साथ प्रधानमंत्री मोदी ने ओलंपिक से पहले और उसके बाद बातचीत की थी। विनेश ने ट्वीट किया, ‘आदरणीय नरेंद्र मोदी जी से आज बहुत अच्छी मुलाकात हुई। खेल के प्रति उनका उत्साह और प्रेम वास्तव में असीम है। खिलाड़ियों के लिए आपकी चिंता से वास्तव में प्रभावित हूं। मुझ से और मेरे परिवार के साथ बातचीत करने के अपने वादे को पूरा करने के लिए और अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकालने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद सर।’ ट्विटर पर पोस्ट की गई एक तस्वीर में विनेश अपनी मां और भाई के साथ प्रधानमंत्री के साथ नजर आ रही थीं। विनेश ने कमजोरी की शिकायत करते हुए हाल ही में विश्व चैंपियनशिप के ट्रायल को बीच में ही छोड़ दिया था।

हार्दिक ने बताया कितने महान हैं धोनी:ऑलराउंडर ने कहा- एक बार बेड कम पड़ गए तो धोनी खुद नीचे सोए और मुझे पूरा बिस्तर दे दिया October 18, 2021 at 05:32AM

वर्ल्ड टी-20 में ओपनिंग नहीं करेंगे कोहली, जानें आखिर क्यों बदला अपना इरादा October 18, 2021 at 04:47AM

दुबई भारतीय कप्तान विराट कोहली () ने सोमवार को कहा कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) टी20 विश्व कप में पारी की शुरुआत करने के बजाय तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे, जबकि लोकेश राहुल और रोहित शर्मा सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाएंगे। कोहली 24 अक्टूबर को टूर्नमेंट के अपने पहले मैच में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ शुरुआती छह बल्लेबाजों के बारे में पूछे जाने पर साफ तौर पर कुछ कहने से बचते दिखे। कोहली ने यहां इंग्लैंड के खिलाफ अभ्यास मैच से पहले टॉस के समय कहा, ‘इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से पहले चीजें अलग थीं, अब टॉप ऑर्डर पर लोकेश राहुल के अलावा किसी और को देखना मुश्किल है। उस स्थान के लिए रोहित के बारे में दिमाग लगाने की जरूरत नहीं है। वह विश्व स्तरीय खिलाड़ी है। मैं तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करूंगा। अभी यही एक खबर है जो टूर्नामेंट से पहले मैं आपको दे सकता हूं।’ राहुल ने आईपीएल में पारी का आगाज करते हुए 628 रन बनाए थे और 30 छक्के लगाए थे। वह टूर्नामेंट के तीसरे सर्वोच्च स्कोरर थे। कोहली ने कहा, ‘पहले मैच (पाकिस्तान के खिलाफ) को लेकर हमारी योजना लगभग तैयार है।’ इन दो अभ्यास मैचों का मकसद सभी को मैदान में उतरने का समय देना है क्योंकि वे एक छोटे से ब्रेक के बाद खेल शुरू करने वाले हैं। उन्होंने कहा, ‘इसके अलावा हम इन मैचों में जितना संभव हो सके उतना अधिक खिलाड़ियों को मौका देना चाहते हैं। हमारी कोशिश एक टीम के तौर पर कुछ ऊर्जा और लय हासिल करने की है। हम आईपीएल में अलग-अलग टीमों में थे।’ आईपीएल काफी प्रतिस्पर्धी था लेकिन कोहली ने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम से बड़ा कुछ भी नहीं है। उन्होंने कहा, ‘हमें अतीत में सफलता मिली है। इसलिए हम वही ऊर्जा हासिल करना चाहते हैं, जब ग्यारह खिलाड़ी एक साथ हों तो फील्डिंग सबसे अच्छी जगह है। स्तर और प्रतिस्पर्धा के मामले में आईपीएल काफी ऊपर है, लेकिन यह (राष्ट्रीय टीम) सर्वोपरि है। सभी की प्राथमिकता भारतीय क्रिकेट में है।’ उन्होंने कहा, ‘यह अपनी टीम के लिए सही प्रदर्शन करने से जुड़ा है। खिलाड़ी आईपीएल में अलग भूमिका निभाते हैं । अब राष्ट्रीय टीम के लिए जल्दी अपनी भूमिका में ढलना होगा।’

स्कोर T20 WC, IND vs ENG: शमी ने किया जोस बटलर को बोल्ड October 18, 2021 at 03:49AM

T20I World Cup India vs England: भारत बनाम इंग्लैंड प्रैक्टिस मैच

LIVE T20I वर्ल्ड कप : श्रीलंका और नामीबिया के मैच का स्कोरकार्ड October 18, 2021 at 03:55AM

Score Sri Lanka vs Namibia: श्रीलंका और नामीबिया के मैच का स्कोरकार्ड देखें

LIVE स्कोर: ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड, प्रैक्टिस मैच लाइव स्कोर October 18, 2021 at 04:48AM

LIVE स्कोर: ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड, प्रैक्टिस मैच लाइव स्कोर

बाबर आजम का बल्ला चला, प्रैक्टिस मैच में पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को हराया October 18, 2021 at 03:52AM

दुबई कप्तान बाबर आजम () ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए अर्धशतक जमाया जिससे पाकिस्तान ने टी20 विश्व कप के अपने पहले अभ्यास मैच में सोमवार को यहां मौजूदा चैंपियन वेस्टइंडीज को सात विकेट से हराया। वेस्टइंडीज की टीम अपनी ख्याति के अनुरूप प्रदर्शन करने में नाकाम रही और पहले बल्लेबाजी का करते हुए सात विकेट पर 130 रन ही बना पाई। उसका कोई भी बल्लेबाज पाकिस्तान के तेज और स्पिन मिश्रित आक्रमण के सामने खुलकर नहीं खेल पाया। पाकिस्तान को लक्ष्य हासिल करने में किसी तरह की परेशानी नहीं हुई। आजम ने 41 गेंदों पर छह चौकों और एक छक्के की मदद से 50 रन बनाए जबकि फखर जमां ने 24 गेंदों पर चार चौकों और दो छक्कों की बदौलत नाबाद 46 रन की तूफानी पारी खेली जिससे पाकिस्तान ने 15.3 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर दिया। पाकिस्तान विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत 24 अक्टूबर को भारत के खिलाफ करेगा। उसने मोहम्मद रिजवान (13) का विकेट पावरप्ले के आखिरी ओवर में गंवा दिया लेकिन इसके बाद आजम और जमां ने दूसरे विकेट के लिए 58 रन की साझेदारी की। लेग स्पिनर हेडन वॉल्स ने आजम और अनुभवी मोहम्मद हफीज को लगातार गेंदों पर आउट किया लेकिन जमां ने शोएब मलिक (14) के साथ मिलकर टीम को आसानी से लक्ष्य तक पहुंचाया। जमां ने वाल्स पर लांग ऑन क्षेत्र में विजयी छक्का लगाया। इससे पहले वेस्टइंडीज ने नियमित अंतराल में विकेट गंवाए जिससे उसकी टीम चुनौतीपूर्ण लक्ष्य तक पहुंचने में असफल रही। लेंडल सिमन्स (23 गेंदों पर 18) और क्रिस गेल (30 गेंदों पर 20 रन) ने शुरू में धीमी बल्लेबाजी की। आखिर में इसी दबाव में उन्होंने अपने विकेट गंवाए। शिमरोन हेटमायर ने 24 गेंदों पर 28 और कप्तान कीरोन पोलार्ड ने पारी की आखिरी गेंद पर आउट होने से पहले 10 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 23 रन बनाए। पाकिस्तान की तरफ से तेज गेंदबाज हसन अली, हरीस रऊफ और शाहीन शाह अफरीदी ने दो – दो जबकि बाएं हाथ के स्पिनर इमाद वसीम ने तीन ओवर में छह रन देकर एक विकेट लिया। पाकिस्तान अपना अगला अभ्यास मैच बुधवार को साउथ अफ्रीका से खेलेगा जबकि वेस्टइंडीज उसी दिन अफगानिस्तान से भिड़ेगा।

कभी अमेजॉन डिलीवरी बॉय थे क्रिस ग्रीव्स, अब वर्ल्ड कप में बांग्लादेश की बैंड बजा दी October 18, 2021 at 03:12AM

अल अमेरात (ओमान) ने क्वालिफायर मैच के पहले दिन ही बांग्लादेश को हराकर बड़ा उलटफेर किया था। रविवार को खेले गए ग्रुप बी के दूसरे मैच में स्कॉटलैंड को मिली छह रन की जीत में क्रिस ग्रीव्स ने अहम भूमिका अदा की थी। इस मैच से पहले भले ही किसी ने ऑलराउंडर क्रिस ग्रीव्स का नाम नहीं सुना हो, लेकिन अब पूरी दुनिया के लिए वह एक मिसाल बन चुके हैं। बल्ले से 28 गेंद में 45 रन ठोकने के बाद गेंदबाजी में दो विकेट चकटाने वाले यह हरफनमौला खिलाड़ी कभी अमेजॉन का डिलीवरी बॉय था। इसका खुलासा किसी और ने नहीं बल्कि आयरलैंड के कप्तान काइल कोएत्जर ने किया। 31 साल के ग्रीव्स ने इस माह की शुरुआत में ही अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था। नेट्स में प्रैक्टिस सेशन के दौरा उन्होंने इंग्लैंड के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज मैट प्रायर को प्रभावित किया। साथ ही यूके में बतौर प्रोफेशनल क्रिकेटर खेलने की इच्छा भी जाहिर कर दी। जिसके बाद उन्होंने डरहम काउंट्री जॉइन की। पावरप्ले में बांग्लादेश दो विकेट पर 25 रन तक ही बन पाए थे। बांग्लादेश के दो सबसे अनुभवी खिलाड़ी रहीम और शाकिब ने पारी संवारने का बीड़ा उठाया। इन दोनों ने 47 रन की साझेदारी की लेकिन इसके लिए 46 गेंदें खर्च की जिससे टीम पर दबाव बढ़ा। ग्रीव्स ने गेंद थामते ही कमाल दिखाया और इन दोनों को आउट करके बांग्लादेश को बैकफुट पर भेज दिया। ग्रीव्स की पहली गेंद पर कैलम मैकलॉयड ने दौड़ लगाकर शाकिब का खूबसूरत कैच लपका। इस लेग स्पिनर ने अगले ओवर में रहीम को गुगली पर बोल्ड किया। उन्हें अफीफ हुसैन (12 गेंदों पर 18) का विकेट भी मिल जाता लेकिन माइकल क्रास ने उनका कैच छोड़ दिया। स्कॉटलैंड ने 9 विकेट पर 140 रन बनाए थे इससे पहले अपना दूसरा मैच खेल रहे क्रिस ग्रीव्स की तूफानी पारी से स्कॉटलैंड ने बीच में आठ रन के अंदर पांच विकेट गंवाने के मुश्किल दौर से उबरकर 9 विकेट पर 140 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया।

टी-20 वर्ल्ड कप में 4 गेंदों में 4 विकेट:आयरलैंड के कर्टिस कैंफर ने नीदरलैंड के खिलाफ रचा इतिहास; राशिद-मलिंगा भी कर चुके हैं ये कारनामा October 18, 2021 at 02:09AM

फुटबॉल मैच के बाद हादसा:टीम की जीत पर कूद-कूद कर फैंस मना रहे थे खुशी, अचानक ढह गया स्टैंड, गिर पड़े फैंस October 18, 2021 at 01:39AM

T20 WC स्कोर: पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज, प्रैक्टिस मैच October 18, 2021 at 02:01AM

पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज, टी20 स्कोरकार्ड (प्रैक्टिस मैच)

अफगानिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका, स्कोर- प्रैक्टिस मैच October 18, 2021 at 02:08AM

अफगानिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका, स्कोर

VIDEO: हार्दिक के इंटरव्यू में आया नन्हा घुसपैठिया:टी-20 वर्ल्ड कप के लिए इंटरव्यू दे रहे थे भारतीय ऑलराउंडर, बीच में बेटे अगस्त्य ने कर ली एंट्री October 18, 2021 at 12:43AM

आयरलैंड के कर्टिस कैम्फर ने ली डबल हैट्रिक, बनाए वर्ल्ड World T20 में कई रेकॉर्ड October 18, 2021 at 01:17AM

अबुधाबी आयरलैंड के गेंदबाज कर्टिस कैम्फर ने टी-20 वर्ल्ड कप में इतिहास रच दिया है। सोमवार को नीदरलैंड्स के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने चार गेंद पर चार विकेट लेकर कमाल कर दिया। वह आयरलैंड के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हैट्रिक बनाने वाले पहले गेंदबाज हैं। अंतरराष्ट्रीय टी20 में लगातार चार विकेट लेने वाले वह तीसरे गेंदबाज हैं। उनसे पहले श्रीलंका के लसिथ मलिंगा और अफगानिस्तान के राशिद खान भी इस लिस्ट में शामिल हैं। राशिद ने आयरलैंड के खिलाफ 2019 में और मलिंगा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ साल 2019 में ही यह लगातार चार विकेट लिए थे। वहीं अगर टी20 वर्ल्ड कप में हैटट्रिक लेने वाले गेंदबाजों की बात करें उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया के ब्रेट ली ने बांग्लादेश के खिलाफ यह कारनामा किया था। आइए जानते हैं आयरलैंड के इस दाएं हाथ के इस मीडियम पेसर ने कैसे रचा इतिहास। साउथ अफ्रीका के लिए अंडर-19 क्रिकेट खेल चुके इस 22 साल के इस गेंदबाज ने कमाल का प्रदर्शन किया। यह नीदरलैंड्स की पारी का 10वां ओवर था। दूसरी गेंद पर कैम्फर ने कॉलिन एकरमैन को 11 रन के निजी स्कोर पर आउट किया। यह थोड़ी सी शॉर्ट गेंद थी। लेग स्टंप के बाहर जा रही थी। कैम्फर की अपील को अंपायर ने नकार दिया। उन्होंने इसे नॉट आउट दिया। कैम्फर ने कप्तान को रिव्यू लेने के लिए मनाया। हालांकि जब रीप्ले में साफ हुआ गेंद बल्ले के किनारे से लग गई। ओवर की तीसरी गेंद कैम्फर की अगली गेंद नीदरलैंड्स के बड़े बल्लेबाज रेयान टेन देस्काते को थी। गेंद टप्पा खाने के बाद अंदर आई और उनके पैड से टकराई। डेस्काते ने पिछले महीने काउंटी क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था। उनकी फॉर्म अच्छी नहीं चल रही थी। वह पहली ही गेंद पर LBW होकर पविलियन लौट गए। ओवर की चौथी गेंदकैम्पर की गेंद पर एक बार फिर नीदरलैंड्स का बल्लेबाज लड़खड़ाया। गेंद अगले पैड से टकराई। इस बार भी अंपायर ने आउट नहीं दिया। अंपायर रॉड टकर के फैसले से कैम्फर फिर असहमत नजर आए। बल्लेबाज के पैर बिलकुल नहीं हिले। गेंद बल्ले के किनारे को छकाती हुई पैड से लगी। हॉक आई में साफ हुआ कि गेंद लेग स्टंप पर लग रही थी। इसी के साथ कैम्फर की हैटट्रिक पूरी हुई। ओवर की पांचवीं गेंद इस बार अंपायर की जरूरत नहीं पड़ी। बल्लेबाज बोल्ड हो गया। कैम्फर की गेंद बल्लेबाज वेन डेर मर्व के बल्ले से लगकर विकेटों से जा टकराई।

T20 World Cup LIVE: आयरलैंड बनाम नीदरलैंड, यहां देखें लाइव स्कोर October 18, 2021 at 12:20AM

नीदरलैंड्स और आयरलैंड के बीच Sheikh Zayed Stadium, Abu Dhabi में T20 मुकाबला चल रहा है।

कोहली ने उड़ाया गब्बर का मजाक:कहा- आज धवन की मिमिक्री करूंगा, फिर बांहें चढ़ाकर बैटिंग की नकल उतारी October 17, 2021 at 11:27PM

टीम इंडिया में शामिल राहुल चाहर की कहानी:पिता बोले- बचपन में बड़े भाई को प्रैक्टिस करते हुए देखता था राहुल, तय किया इसे स्पिनर बनाएंगे October 17, 2021 at 08:10PM

मंडे मेगा स्टोरी:क्रिकेट में भारत से हार पाकिस्तान को बर्दाश्त नहीं; कभी खिलाड़ी मुंह छिपाकर घर लौटे, कभी अंपायरों ने की बेईमानी October 17, 2021 at 04:25PM