Friday, March 6, 2020

6 महीने से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर पंड्या दक्षिण अफ्रीका सीरीज से वापसी कर सकते हैं, 12 मार्च को पहला वनडे March 06, 2020 at 08:04PM

खेल डेस्क. हार्दिक पंड्या दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं। पंड्या पिछले साल अक्टूबर में हुई पीठ की सर्जरी के बाद से ही टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। उन्होंनेनवी मुंबई में हुए डी.वाई. पाटिल टी-20 टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था। यहां उन्होंने 4 दिन के भीतर 2 शतक लगाए। रिलायंस-1 की तरफ से तरफ से पंड्या ने शुक्रवार को बीपीसीएल के खिलाफ 55 गेंद पर 158 रन की पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने 20 छक्के और 6 चौके लगाए। इससे पहले, उन्होंने 3 मार्च को भी सीएजी के खिलाफ 37 गेंद पर शतक लगाया था।

भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 12 मार्च को धर्मशाला से हो रही है। दूसरा मैच 15 मार्च को लखनऊ और तीसरा मुकाबला 18 मार्च को कोलकाता में होगा।

पंड्या पूरी तरह फिट

बीसीसीआई से जुड़े सूत्रों ने न्यूज एजेंसी को बताया कि डी.वाई. पाटिल टी-20 टूर्नामेंट पंड्या के लिए अच्छा प्लेटफॉर्म साबित हुआ। वे सर्जरी के बाद से ही नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैबिलिटेशन प्रोग्राम से गुजर रहे हैं। वे अब फिट हैं। इस टूर्नामेंट में उनके खेल ने यह साबित भी कर दिया है। ऐसे में वे जल्द ही टीम इंडिया में वापसी करेंगे।

पंड्या ने एनसीए में रिहैबिलिटेशन पूरा किया

सर्जरी के बाद रिहैबिलिटेशन के लिए इस ऑलराउंडर ने कुछ दिनों तक दिल्ली कैपिटल्स के ट्रेनर रजनीकांत शिवागनम की मदद ली थी। लेकिन बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने साफ कर दिया था कि सभी खिलाड़ियों को नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैबिलिटेशन प्रोग्राम पूरा करना होगा। पंड्या ने जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान भी टीम इंडिया के साथ नेट्स पर प्रैक्टिस की थी। लेकिन बोर्ड अध्यक्ष के बयान के बाद टीम मैनेजमेंट ने उन्हें एनसीए जाने के लिए कहा था। इसके बाद उन्होंने बेंगलुरु में ही अपना रिहैब पूरा किया और इसके बाद वे इस टूर्नामेंट में खेलने उतरे।

मेरे लिए यह टूर्नामेंट जैसा बीता, उससे खुश हूं : पंड्या

अपनी फिटनेस पर बात करते हुए पंड्या ने कहा कि मेरे लिए अपने शरीर की क्षमता जांचने के लिए यह टूर्नामेंट सही प्लेटफॉर्म था। मेरे लिए टूर्नामेंट जैसा बीता, उससे मैं खुश हूं। इस टूर्नामेंट में दो शतक लगाने से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि अगर गेंद मेरी जद में होती है तो मैं बड़े शॉट खेलने जाता हूं। ज्यादातर मौकों पर यह फैसला सही साबित होता है। हालांकि, मेरा हर पारी में इस तरह खेलने का इरादा नहीं हैं।

पंड्या ने पिछलेसाल सितंबर में आखिरी वनडे खेला था

पंड्या ने पिछले साल सितंबरमें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला था। तब वे इस टीम के खिलाफ टी-20 मैच में उतरे थे। वहीं, उन्होंने आखिरी वनडे पिछले साल वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
हार्दिक पंड्या डी.वाई. पाटिल टी-20 टूर्नामेंट में गेंदबाजी करते हुए।

डोमेस्टिक क्रिकेट के 'सचिन' वसीम जाफर ने लिया संन्यास, कहा- पिता का सपना पूरा किया March 06, 2020 at 08:27PM

नई दिल्लीडोमेस्टिक क्रिकेट के सचिन तेंडुलकर कहे जाने वाले वसीम जाफर ने शनिवार को क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। इस खास मौके पर उन्होंने अपने सभी पुराने-नए साथियों को धन्यवाद कहा। उन्होंने कहा कि क्रिकेट में देश का प्रतिनिधित्व करके मैंने अपने पिता का सपना पूरा किया, जिसके लिए मैं हमेशा गौरवान्वित महसूस करता हूं। 42 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर ने अपना आखिरी इंटरनैशनल मैच अप्रैल, 2008 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ कानपुर में खेला था। घरेलू क्रिकेट के रन मशीन वसीम ने इस मौके पर कहा, 'सचिन तेंडुलकर, राहुल द्रविड़, सौरभ गांगुली, अनिल कुंबले, वीवीएस लक्ष्मण, वीरेंदर सहवाग और एमएस धोनी जैसे खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करना मेरे लिए सम्मान की बात है। संजय मांजरेकर मेरे पहले कप्तान थे और मुंबई टीम में सचिन, विनोद कांबली, जहीर खान, अमोल मुजुमदार और निशेल कुलकर्णी जैसे खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम हमेशा खास रहा।' 10 फाइनल, 10 रणजी खिताबबता दें कि जाफर 1996-97 से 2012-13 के बीच 8 बार रणजी ट्रोफी जीतने वाली मुंबई टीम का हिस्सा रहे और अब लगातार दो बार से (2018 और 2019) उन्होंने विदर्भ को खिताब जितवाने में अहम भूमिका निभाई। इस पिछले सीजन में उन्होंने 11 मैचों में 4 सेंचुरी लगाईं और 69.13 के औसत से 1037 रन बनाए। दूसरे ही प्रथम श्रेणी मैच में ट्रिपल सेंचुरीजाफर ने करियर के दूसरे ही प्रथम श्रेणी मैच में ट्रिपल सेंचुरी लगाकर वर्ष 2000 में भारतीय टेस्ट टीम में जगह बना ली। उन्होंने करियर का पहला टेस्ट मैच फरवरी 2000 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला और मैच में कुल 10 रन (6 और 4) बना पाए। टेस्ट में पहली सेंचुरी लगाने में उन्हें 6 साल तक इंतजार करना पड़ गया। हालांकि इसके बाद वह टेस्ट क्रिकेट में डबल सेंचुरी लगाने में भी कामयाब रहे। रणजी में रेकॉर्ड 12 हजार रनप्रथम श्रेणी क्रिकेट में 260 मैच खेलकर जाफर ने करीब 19410 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 57 शतक और 91 अर्धशतक जड़े हैं। वहीं वसीम 150 रणजी मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी हैं और उनके नाम यहां 12 हजार से अधिक रन हैं। यह भारतीय रेकॉर्ड है। इंटरनैशनल करियरविदर्भ के लिए रणजी ट्रोफी खेलने वाले जाफर ने 2000 से 2008 के बीच भारत के लिए 31 टेस्ट खेलकर 1944 रन बनाए जिसमें पांच शतक और 11 अर्धशतक शामिल है। वहीं उन्होंने आठ बरस के अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में भारत के लिए दो वनडे भी खेले हैं। आईपीएल में नई भूमिकाभारत के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर को इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सत्र के लिए किंग्स इलेवन पंजाब का बल्लेबाजी कोच बनाया गया है। वह प्रीति जिंटा की मालिकाना हक वाली टीम को बल्लेबाजी का गुर सिखाते दिखेंगे।

ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने के बाद केनिन पहली बार किसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में, डब्ल्यूटीए ओपन के क्वार्टर फाइनल में डोडिन को हराया March 06, 2020 at 06:08PM

खेल डेस्क. पिछले महीनेऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने के बादसोफिया केनिन पहली बार किसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचीं हैं।फ्रांस में चल रहे डब्ल्यूटीए टेनिस ओपन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में उन्होंने फ्रांस कीवर्ल्ड नंबर 130 ओशिन डोडिन को हराया। केनिन ने 26 मिनट में ही पहला सेट 6-1 से जीत लिया था। लेकिन डोडिन ने उन्हें दूसरे सेट में कड़ी टक्कर दी। गेम टाइब्रेकर में गया। लेकिन केनिन का अनुभव काम आया और वे दूसरा सेट 6-7(5/7) से जीती। केनिन ने तीसरा सेट भी 6-2 से जीत लिया। सेमीफाइनल में उनका मुकाबला बेल्जियम की एलिसन वैन से होगा। एलिसन ने क्वार्टर फाइनल में फ्रांस की ही कैरोलिन गार्सिया को 6-2, 6-2 से शिकस्त दी थी।

दूसरे सेमीफाइनल में, सातवीं सीड रूस की दारिया कासतकिना का मुकाबला जर्मनी की एना-लेना फ्रिडसैमसे होगा।

टूर्नामेंट में यह मेरा सबसे अच्छा मुकाबला था : केनिन

जीत के बाद केनिन ने कहा, ‘‘मैं पहले राउंड में काफी अच्छा महसूस कर रही थी। हालांकि, में सौ फीसदी लय में नहीं हूं। फिर भी जीत गई। यह टूर्नामेंट में मेरा सबसे अच्छा मुकाबला था।मुझे लगता है कि जल्दी हीमैं लय पा लूंगी।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जीत के बाद केनिन ने कहा- मैं जल्दी ही लय पा लूंगी। (फाइल)

धोनी पर बोले प्रसाद, ये फैसला रहा सबसे मुश्किल March 06, 2020 at 07:13PM

अरानी बसु, नई दिल्ली का कार्यकाल पूरा हो चुका है और उनकी जगह पूर्व क्रिकेटर सुनील जोशी टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता बन चुके हैं। पद छोड़ने के बाद 'टाइम्स ऑफ इंडिया' को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कई मुद्दों पर खुलकर बात की। इस दौरान उन्होंने बताया कि उनकी सिलेक्शन कमिटी के सामने सीनियर स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और को वाइट क्रिकेट से ड्रॉप करना और पूर्व कप्तान का उत्तराधिकारी का चुनाव सबसे मुश्किल फैसला रहा। ये काम रहे सबसे चुनौतीपूर्ण उन्होंने बताया कि अश्विन और जडेजा को लिमिटेड ओवरों की टीम से बाहर रखना और धोनी का रिप्लसमेंट चुनना। ये दोनों ही फैसले हमारे लिए चुनौतीपूर्ण रहे। साथ ही उन्होंने वर्ल्ड कप हार के लिए नंबर-4 पर उपयुक्त बल्लेबाज नहीं होना सबसे बड़ा कारण होने से इनकार किया। उन्होंने कहा, 'मुझे ऐसा नहीं लगता है कि नंबर-4 के बल्लेबाज की वजह से वर्ल्ड कप गंवाया। सेमीफाइनल तक हम टेबल पर टॉप पर थे। सिर्फ एक सेशन खराब होने की वजह से हार मिली।' ये था लक्ष्य युवराज सिंह और एमएस धोनी मामले से निपटने के बारे में उन्होंने कहा, 'धोनी और युवराज दोनों ही मान हैं और मुझे नहीं लगता कि किसी ने इन मामलों में टांग अड़ाई, लेकिन इसे सुलझाना मुकिश्ल था। हमारा लक्ष्य था कि हम टीम के लिए युवा टैलेंट खोजे और उन्हें तैयार करें। हमने एसा किया भी।' किसके साथ अधिक मजा आया कप्तान कोहली, शास्त्री और कुंबले में से किसके साथ काम करना अधिक पसंद है? सवाल पर उन्होंने कहा, 'सभी प्रफेशनल हैं। वे सभी अपना काम जानते हैं और उनके साथ काम करने में मजा आया। यह उचित नहीं होगा यदि मैं कप्तानों एमएसडी, विराट, रोहित और अजिंक्य के साथ-साथ कोच रवि, अनिल कुंबले और राहुल द्रविड़ और उनके संबंधित टीम प्रबंधन को धन्यवाद देता हूं जिनके साथ मैंने पिछले 4 वर्षों से काम किया है।'

ब्राजील का महान खिलाड़ी पराग्वे में गिरफ्तार March 06, 2020 at 06:28PM

नई दिल्लीब्राजील के महान फुटबॉलर और उनके भाई को गैरकानूनी पासपोर्ट के साथ देश में प्रवेश करने के बाद पराग्वे में गिरफ्तार कर लिया गया है। अभियोजकों का कहना है कि बुधवार को राजधानी असुसिओन में उतरने पर उन्हें झूठे दस्तावेज दिए गए। इस जोड़ी को पूछताछ के लिए ले जाया गया था और पुलिस ने उनके होटल की तलाशी ली थी। हालांकि, फुटबॉलर और उनके भाई ने किसी भी गलत काम से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि पासपोर्ट सही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, 39 साल के रोनाल्डो एक किताब को लॉन्च करने और बच्चों से जुड़े एक अभियान को प्रमोट करने के लिए पराग्वे पहुंचे थे। उल्लेखनीय है कि जुलाई 2019 में खिलाड़ी के ब्राजील और स्पैनिश पासपोर्ट को टैक्स भुगतान नहीं करने और एक अवैध निर्माण की वजह से लगे जुर्माने को नहीं भरने की वजह से जब्त कर लिया गया था। इसवेदो ने इस सप्ताह की शुरुआत में स्थानीय मीडिया को बताया, 'मैं उनकी खेल की लोकप्रियता का सम्मान करता हूं, लेकिन कानून का भी सम्मान किया जाना चाहिए। चाहे आप कोई भी हों, कानून सभी पर लागू होता है।' बता दें कि रोनाल्डिन्हो 2004 और 2005 के प्लेयर ऑफ द इयर रहे थे। वह स्पेनिश के सम्मानित क्लब बार्सिलोना के लिए भी खेला है। वह 2002 की फीफा वर्ल्ड कप विनर टीम ब्राजील के सदस्य भी रहे। उन्होंने ब्राजील के लिए 1999 से 2013 तक 97 मैच खेले और 33 गोल दागने में सफल रहे।

इंग्लैंड के ऑलराउंडर क्रिस वोक्स से नाम वापस लिया, दिल्ली फ्रेंचाइजी ने 1.5 करोड़ रुपए में खरीदा था March 06, 2020 at 05:13PM

खेल डेस्क. इंग्लैंड के ऑलराउंडर क्रिस वोक्स ने आईपीएल के इस सीजनसेनाम वापस ले लिया है। ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, वोक्स ने इंग्लैंड के घरेलू टेस्ट सीजन में खुद को फिट रखने के मकसद से ऐसा किया है। वोक्स को दिल्ली फ्रेंचाइजी ने दिसंबर में हुई नीलामी में 1.5 करोड़ रुपए में खरीदा था। उन्होंने अगस्त 2018 के बाद से टी-20 क्रिकेट नहीं खेला है। वहीं, इंग्लैंड के लिए उन्होंने आखिरी टी-20 नवंबर 2015 में खेला था।

दिल्ली उनके स्थान पर नीलामी में अनसोल्ड खिलाड़ियों के पूलसे किसी को अपनी टीम में शामिल कर सकती है। इसमें अलजारी जोसफ, कॉलिन डी ग्रैंडहोम और मुस्तफिजुर रहमान शामिल हैं।

इंग्लिश ऑलराउंडर ने न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट खेला

वोक्स इंग्लैंड की टेस्ट टीम का हिस्सा हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में हुई टेस्ट सीरीज में एक-एक मैच खेला था। श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी उन्हें जगह मिली है। इंग्लैंड को समर सीजन में छह घरेलू टेस्ट मैच खेलने हैं। इसकी शुरुआत वेस्टइंडीज के खिलाफ 4 जून से शुरू हो रही सीरीज से होगी।

वोक्स 2018 में बेंगलुरु की तरफ से खेले थे

वोक्स का बीते दो साल में आईपीएल में मिला-जुला प्रदर्शन रहा है। 2017 में उन्होंने कोलकाता के लिए 8.77 के इकॉनमी से 17 विकेट लिए थे। 2018 में उन्होंने बेंगलुरुके लिए सिर्फ 5 मैच खेले और इस दौरान उन्होंने प्रति ओवर 10.36 रन दिए थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
क्रिस वोक्स ने अगस्त 2018 के बाद से टी-20 क्रिकेट नहीं खेला। (फाइल)

सचिन और लारा में आज यहां होगी 'टक्कर' March 06, 2020 at 05:39PM

मुंबईमुंबई की सभी सड़कें शनिवार को वानखेड़े स्टेडियम में तरफ जाती दिखाई देंगी, क्योंकि अनअकेडमी के पहले मैच में की इंडिया लेजंड्स का सामना की विंडीज लेजंड्स से होगा। सचिन के लिए यह बेहद भावुक पल होगा क्योंकि 14 नवंबर, 2013 के बाद से सचिन पहली बार वानखड़े स्टेडियम में खेलेंगे। इस मैच का और ज्यादा महत्व इसलिए है, क्योंकि यह रोड सेफ्टी के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए खेला जा रहा है। वही मैदान वही 'टीम'भारत में सड़क दुर्घटना में हर चार मिनट में एक इंसान की जान जाती है। दिलचस्प बात यह है कि सचिन के करियर का आखिरी मैच उसी टीम के खिलाफ था जिस टीम के खिलाफ वह शनिवार को मैदान पर उतरेंगे। सचिन ने अपना करियर का आखिरी मैच इसी मैदान पर विंडीज के खिलाफ खेला था। इस मैच को सचिन बनाम लारा के तौर पर देखा जा रहा और प्रशंसक सचिन को एक बार फिर मैदान पर उनके पसंदीदा शॉट कवर ड्राइव को और एक बार फिर ‘सचिन, सचिन, सचिन’ के नारे लगाने को लेकर उत्सुक हैं। सचिन ने की कड़ी मेहनत, युवी भी तैयारभारतीय टीम ने शुक्रवार को सीसीआई में कड़ा अभ्यास किया। सभी खिलाड़ी एक बार फिर मैदान पर वही कर रहे थे जो वह अपने जीवन भर करते आए थे। भारत की विश्व कप-2011 जीत के हीरो युवराज सिंह ने कहा, ‘शरीर थका हुआ लेकिन हमारे पास जो बचा है हम उसके साथ पूरी कोशिश करेंगे। विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के कई सदस्य यहां हैं। एक बार फिर मैदान पर उन्हीं सब लोगों के साथ वापसी कर अच्छा लग रहा है। मजा आएगा लेकिन साथ ही हम सीरियस क्रिकेट खेलने को लेकर भी तैयार हैं, क्योंकि यह एक अच्छे कारण के लिए होने जा रही है। सचिन कड़ी मेहनत कर रहे हैं। हमारी गेंदबाजी अच्छी है लेकिन फिल्डिंग चिंता की बात है।’ युवराज ने आगे कहा, ‘रोड सेफ्टी बहुत अहम संदेश है जो हम इस टूर्नमेंट के माध्यम से देना चाहते हैं। मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि यह संदेश प्रत्येक इंसान के पास पहुंचेगा और लोग इस पर ध्यान देंगे, जिस पर वो अधिकतर ध्यान नहीं देते। हम ऑफिस, परिवार और बाकी चीजों के बारे में सोच रहे हैं।’ लारा की टीम ने भी की खूब तैयारीपांच राष्ट्रों के इस टूर्नमेंट में लारा विंडीज टीम की कप्तानी कर रहे हैं। शुक्रवार को हालांकि वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान कार्ल हूपर ने अभ्यास सत्र का नेतृत्व किया। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में बुश फायर चैरिटी मैच में खेलने वाले लारा ने ज्यादा बल्लेबाजी नहीं की लेकिन वह फील्डिंग पर ध्यान दे रहे थे। शिवनारायण चंद्रपॉल ने लंबा बल्लेबाजी अभ्यास किया। हूपर भी इस बात पर राजी हुए कि उम्र निश्चित तौर पर असर दिखा रही है, लेकिन मैदान पर प्रतिस्पर्धा अच्छी होगी। उन्होंने कहा, ‘जब आप क्रिकेट खेलते हो तो मजा आता है। शरीर अब काभी बूढ़ा हो चुका है, हालांकि प्रतिस्पर्धा बाहर निकल कर आएगी। कल हमारे सामने काफी सारी भीड़ होगी। यह अच्छ मैच होगा।’ मैच के पूरे टिकट बिक चुके हैं और टीम रोड सेफ्टी के प्रति जागरूकता फैलाने को तैयार हैं। (मैच का समय शाम 7 बजे है)

कोरोना का खौफ: क्या IPL 2020 पर भी है ग्रहण? March 06, 2020 at 04:50PM

नई दिल्लीदुनिया भर में फैले के संक्रमण के खतरे को देखते हुए नई दिल्ली में आगामी निशानेबाजी विश्व कप को शुक्रवार को मई तक स्थगित कर दिया, जबकि तोक्यो में ओलिंपिक क्वॉलिफायर रद्द कर दिया गया है। जिस तरह से दुनियाभर में तमाम खेल टूर्नमेंट्स रद्द या टल रहे हैं वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आयोजन के लिए शुभ संकेत नहीं है। यह टूर्नमेंट 29 मार्च से खेला जाना है। BCCI बोला, तय समय पर होगा IPL बीसीसीआई ने हालांकि इसे लेकर अपना रुख स्पष्ट करते हुए कहा है कि 2020 जारी रहेगा और कोरोना वायरस को लेकर सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने शुक्रवार को अपने बयान में कहा कि आईपीएल ‘ऑन’ है और बोर्ड 29 मार्च से शुरू हो रहे इस टूर्नमेंट के सुचारू आयोजन को लेकर हर जरूरी कदम उठाने को तैयार है। पढ़ें- मास गैदरिंग सबसे बड़ा खतरास्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मिले आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक अब तक भारत में कोरोना वायरस के 30 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। विशेषज्ञों ने कोरोना वायरस से बचने के लिए सबसे अच्छे उपायों में 'मास गैदरिंग' से बचने को सुझाया है। सरकार ने भी राज्यों को बड़ी सभाओं से बचने की सलाह दी है। आईपीएल या कोई भी क्रिकेट मैच बगैर क्राउड के संभव नहीं है। इंडियन प्रीमियर लीग के हर मैच में हजारों की संख्या में फैन्स स्टेडियम आते हैं। ऐसे में मास गैदरिंग तो होगी ही। यही नहीं, इस लीग में दुनिया के तमाम देशों के खिलाड़ी खेले हैं और क्रिकेट फैन्स भी भारत आते हैं। बोर्ड का क्या है प्लानबोर्ड के अनुसार, इस संबंध में सभी स्टेकहोल्डर्स, खिलाड़ियों, फ्रैंजाइजी, एयरलाइंस, टीम होटल्स, ब्रॉडकास्टिंग क्रू और इस लीग से जुड़े सभी पक्षों को जरूरी सावधानी और ऐहतियात बरतने के लिए सरकार के निर्देशों का पालन करने के लिए कहा जाएगा। बोर्ड ने यह भी कहा है कि खिलाड़ियों से कहा जाएगा कि वे फैन्स से हाथ न मिलाएं और ऐसे किसी डिवाइस से पिक्चर क्लिक न करें, जो उनका न हो। अब एक लाख से अधिक लोग संक्रमितउल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस के कारण दुनिया भर में अब तक 3 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि पूरी दुनिया में एक लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं। इसके बढ़ते खतरे के कारण कई खेल आयोजन रद्द कर दिए गए हैं। इसे लेकर ओलिंपिक के आयोजन पर भी सवालिया निशन लग गए हैं, जिसका आयोजन इस साल जुलाई-अगस्त में जापान की राजधानी तोक्यो में होना है।

गुलमर्ग में पहले विंटर गेम्स आज से, 30 इवेंट होंगे; 800 से अधिक खिलाड़ी उतरेंगे March 06, 2020 at 04:41PM

गुलमर्ग. जम्मू-कश्मीर से पिछले साल 5 अगस्त को अनुच्छेद-370 हटाए जाने के बाद वहां पहली बार खेलो इंडिया विंटर गेम्स हो रहे हैं। यह खेल 7 से 11 मार्च के बीच गुलमर्ग में होंगे। इस इवेंट में देशभर के 800 से अधिक खिलाड़ी उतरेंगे। इसमें स्नो स्कीइंग, स्नो बोर्डिंग, स्की माउंटेनियरिंग, आइस स्टॉक, स्नो रग्बी और स्नो बेसबॉल सहित 30 इवेंट होंगे। हिमालयन रीजन के खिलाड़ियों के लिए यह अपनी तरह का देश में होने वाला पहला बड़ा इवेंट है। इस तरह के आयोजन से विंटर गेम्स को लेकर एक माहौल बनेगा। हर चार साल पर विंटर ओलिंपिक का भी आयोजन होता है। हमें अब तक इसमें कोई मेडल नहीं मिला है।

इस मौके पर खेल मंत्री किरन रिजिजू भी गांदरबल पहुंचे। उन्होंने कहा कि मैं राष्ट्रीय एकता शिविर में आकर काफी खुश हूं। अलग-अलग राज्यों से आया लोग कश्मीर के युवाओं से मिल रहे हैं। यह देखकर काफी अच्छा लग रहा है। रात में मशाल की रोशनी में स्कीइंग हुई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पहले खेलो इंडिया विंटर गेम्स 11 मार्च तक चलेंगे।
शुक्रवार रात को मशाल की रोशनी में स्कीइंग हुई।
विंटर गेम्स शुरू होने से पहले कैम्प फायर हुआ।
खेल मंत्री किरन रिजिजू भी कैम्प फायर में शामिल हुए।

वर्ल्ड मैराथन चैलेंज में आदित्य ने 7 दिन में 7 महाद्वीप में दौड़ पूरी की, ऐसा करने वाले पहले भारतीय March 06, 2020 at 03:52PM

अली असगर देवजानी,अहमदाबाद. आदित्य राज वर्ल्ड मैराथन चैलेंज पूरा करने वाले पहले भारतीय बने। उन्होंने 7 दिन में 7 महाद्वीप में 7 मैराथन दौड़ीं। गुड़गांव के आदित्य ने चैलेंज की शुरुआत केपटाउन (द. अफ्रीका) से की। उन्होंने आखिरी मैराथन मियामी (अमेरिका) में खत्म की। चैलेंज के दौरान उन्होंने अंटार्कटिका, ऑस्ट्रेलिया, एशिया, यूरोप और साउथ अमेरिका में मैराथन दौड़ीं। मैराथन में 32 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, जिसमें 27 पुरुष और 15 महिलाएं थीं। मैराथन खत्म करने के लिए 168 घंटे का समय मिलता है। आदित्य ने 164 घंटे में मैराथन खत्म कर लीं। मैराथन में हिस्सा लेने के लिए करीब 32 लाख रुपए एंट्री फीस देनी होती है।

माइनस 30 से लेकर 36 डिग्री तक के तापमान में दौड़े

‘‘ये चैलेंज हर साल होती है और इसमें दुनिया के सारे बड़े एथलीट हिस्सा लेते हैं। यह 7 दिन या 168 घंटे में पूरी करना होता है। मैंने 164 घंटे में पूरी की। इसके लिए 7 दिन में पूरी दुनिया में सफर करना पड़ता है, जो बहुत थकाऊ होता है। मैं पहला भारतीय हूं, जिसमें इस चैलेंज में हिस्सा लेकर इसे पूरा किया है। हमने अपने सफर की शुरुआत केपटाउन से की। वहां खत्म करने के बाद अंटार्कटिका पहुंचे। मौसम बहुत खराब था। हमें मैराथन पूरी करने के लिए बहुत थोड़ा समय मिला था। हमने रात 12 बजे ही मैराथन दौड़ना शुरू कर दिया। सुबह 7 बजे तक सभी की मैराथन खत्म हो गई थी। हमें सभी की दौड़ खत्म करने का इंतजार करना पड़ता है, क्योंकि सभी साथ में दूसरी जगह जाते हैं। अंटार्कटिका में माइनस 30 डिग्री तापमान था। हवा भी 50-60 किमी/ घंटे की स्पीड से चल रही थी। ऐसे में सांस लेने तक में दिक्कत होती है। इसके बाद 13 घंटे का सफर कर हम ऑस्ट्रेलिया पहुंचे। वहां रात 11 बजे पहुंचे और 12 बजे दौड़ना शुरू कर दिया। अगले दिन सुबह मैराथन खत्म करने के बाद 7 बजे दुबई के लिए निकल गए। वहां भी रात 11 बजे दौड़ शुरू की और अगली सुबह सबकी मैराथन खत्म हुई। खराब मौसम के कारण हमारा काफी समय बर्बाद हुआ, इसलिए हमें लग रहा था कि हम 7 दिन में चैलेंज पूरा नहीं कर पाएंगे। हालात ऐसे हो गए थे कि मैराथन पूरी करो, फ्लाइट में बैठो और अगले देश में पहुंचो। आराम का तो समय ही नहीं मिला। दुबई के बाद मैड्रिड, फिर ब्राजील और अंत में मियामी में चैलेंज खत्म किया। ब्राजील में तो दोपहर 12 बजे 35-36 डिग्री तापमान में दौड़े। वहां 90% से ज्यादा ह्यूमिडिटी थी।’’

‘‘यह मैराथन शरीर को बिल्कुल तोड़ देती है। आमतौर पर एक मैराथन पूरी करने के बाद बॉडी की रिकवरी 3-4 दिन में होती है। लेकिन यहां तो हमने 14-14 घंटे में एक मैराथन दौड़ी। इस चैलेंज के लिए शारीरिक मजबूती की बजाय मानसिक मजबूती ज्यादा जरूरी होती है। चैलेंज के दौरान बॉडी ऐसे लेवल पर पहुंच जाती है, जहां मसल्स टाइट हो जाते हैं, क्रैंप्स आने लगते हैं, एनर्जी लेवल नीचे पहुंच जाता है। आप मेंटली और साइकोलॉजिकली कितने स्ट्रांग हो, सिर्फ यह मायने रखता है।’’
-आदित्य राज



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आदित्य ने अंटार्कटिका, ऑस्ट्रेलिया और एशिया में रात में मैराथन दौड़ी।
आदित्य ने शुरुआत केपटाउन से हुई और आखिरी मैराथन मियामी में खत्म की।

हार्दिक पंड्या ने 55 गेंद पर 158 रन की पारी खेली, 20 छक्के और 6 चौके जड़े March 06, 2020 at 02:29AM

खेल डेस्क. ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने शुक्रवार को डीवाई पाटिल टी-20 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में 55 गेंद पर 158 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 20 छक्के और 6 चौके लगाए। उनकी इस पारी की बदौलत रिलायंस-1 टीम ने 4 विकेट पर 238 रन का बड़ा स्कोर बनाया। इसके जवाब में बीपीसीएल की 134 रन पर ऑलआउट हो गई। रिलायंस-1 टीम 104 रन से मैच जीतकर फाइनल में पहुंच गई।

रिलायंस-1 की ओर से खेलते हुए पंड्या ने 3 मार्च को सीएजी के खिलाफ 37 गेंद पर शतक लगाया था। मैच में उन्होंने 39 गेंद पर 105 रन की पारी खेली थी। उस मैच में पंड्या ने 26 रन देकर 5 विकेट भी हासिल किए थे। इस सेमीफाइनल में उन्होंने एक ओवर में 6 रन देकर 1 विकेट लिया है।

धवन 3 रन बनाकर आउट

भारतीय ओपनर शिखर धवन ने भी चोट के बाद इस टूर्नामेंट से वापसी की है, लेकिन वे अपनी फार्म को लेकर जूझ रहे हैं। इस मैच में उन्होंने रिलायंस-1 के लिए खेलते हुए 3 रन की पारी खेली। इससे पहले मैच में सीएजी के खिलाफ वे बगैर खाता खोले पवेलियन लौट गए थे। बीपीसीएल की ओर से शिवम दुबे (1/40), राहुल त्रिपाठी (2/32), सिलवेस्टर डिसुजा (1/56), सागर उदेशी (0/45), संदीप शर्मा (0/37) और परीक्षित वालसंकर (0/28) ने गेंदबाजी की थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
हार्दिक पंड्या की 55 गेंद पर 158 रन की पारी के बदौलत रिलायंस-1 ने 238 रन का बड़ा स्कोर बनाया।

फाइनल से पहले बोलीं वेदा कृष्णमूर्ति, भाग्य भारत के साथ है March 06, 2020 at 12:37AM

मेलबर्न मध्यक्रम अनुभवी बल्लेबाज वेदा कृष्णमूर्ति का मानना है कि भाग्य भारत के साथ है और अगर उन्होंने रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मुकाबले में दबाव का डटकर सामना किया तो वे पहला आईसीसी महिला टी20 विश्व कप खिताब अपने नाम कर सकती हैं। भारतीय टीम ने पहली बार टी20 विश्व कप के फाइनल में प्रवेश किया है और उसने टूर्नमेंट के शुरुआती मैच में गत चैंपियन को 17 रन से हराकर उलटफेर किया था। हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली भारतीय टीम गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल के बारिश की भेंट चढ़ने के बाद ग्रुप चरण में एक भी मैच नहीं हारने के शानदार रेकॉर्ड से फाइनल में पहुंच गई। वेदा कृष्णमूर्ति उस भारतीय टीम का भी हिस्सा थीं जो 2017 महिला वनडे विश्व कप में उप विजेता थी और इंग्लैंड ने खिताब जीता था। वह जानती हैं कि विश्व खिताब चूकने का दर्द क्या होता है। उन्होंने टूर्नमेंट की आधिकारिक वेबसाइट से कहा, ‘यह भाग्य की बात है और मैं भाग्य पर बहुत भरोसा करती हूं। मुझे ऐसा लगता है कि यह ऐसा ही होना था। एक चुटकुला भी चल रहा है कि इस विश्व कप को इस तरह से बनाया गया है कि यह हमारी मदद कर रहा है जिसमें विकेट से लेकर हर चीज मददगार हो रही है।’ उन्होंने कहा, ‘फाइनल में पहुंचना ग्रुप चरण में शानदार प्रदर्शन का इनाम है। अगर मौसम हमारे नियंत्रण में नहीं था लेकिन अपने सभी मैच जीतने का हमें फायदा मिला।’ वेदा कृष्णमूर्ति ने कहा, ‘हमने कहा कि पहला लक्ष्य फाइनल में पहुंचना था और फिर आगे कदम बढ़ाना। हम पहला चरण पार कर चुके हैं। हमें सुनिश्चित करना होगा कि हम दबाव में नहीं आये। हम फाइनल के दिन हम वही करेंगे जो हमने करने की जरूरत है।’

हार्दिक की धमाकेदार फॉर्म जारी, 55 बॉल पर ठोंके 158 रन March 06, 2020 at 01:11AM

नवी मुंबईहार्दिक पंड्या का चोट से वापसी के वापसी के बाद धमाकेदार खेल जारी है। उन्होंने रिलायंस वन की ओर से खेलते हुए बीपीसीएल के खिलाफ सिर्फ 55 बॉल पर 158 रनों की नाबाद पारी खेली। डीवाई पाटील टी20 कप के सेमीफाइनल में उन्होंने शुक्रवार को यह धमाका किया। मुंबई के डीवाई पाटील स्टेडियम में पंड्या की यह पारी कई मायनों में शानदार रही। उन्होंने इस मैच में 20 छक्के और छह चौके लगाए। इसके साथ ही उन्होंने टी20 प्रारूप में किसी भारतीय द्वारा सर्वाधिक स्कोर भी बना दिया। इससे पहले श्रेयस अय्यर ने सैयद मुश्ताक अली ट्रोफी में 147 रन बनाए थे। मैदान में मौजूद दर्शकों का पंड्या ने खूब मनोरंजन किया। इस मैच में शिखऱ धवन, भुवनेश्वर कुमार और श्रेयस अय्यर भी मौजूद थे। हार्दिक की पारी की मदद से रिलायंस वन ने 238 का विशाल स्कोर बनाया। हार्दिक लोअर बैक में चोट की सर्जरी करा कर लौटे हैं। वह पांच महीने से रिकवर हो रहे थे। वह न्यूजीलैंड दौरे पर टीम के साथ नहीं थे। हार्दिक बेंगलुरु के नैशनल क्रिकेट अकादमी में फिटनेस हासिल कर रहे थे। इससे पहले, उन्होंने सीएजी के खिलाफ ग्रुप सी के मुकाबले में 105 रन बनाए थे। उन्होंने डीवाई पाटील स्पोर्टस अकादमी के फेसबुक पेज पर कहा था, 'यह मेरे जैसे किसी खिलाड़ी के लिए बहुत अच्छा मंच है। मैं करीब छह महीने से क्रिकेट से दूर था। यह काफी समय बाद मेरा दूसरा मुकाबला है। मेरे लिए यह अच्छा मौका है जहां मैं फिलहाल अपनी फॉर्म और बॉडी को परख सकता हूं। जिस तरह से चीजें हो रही हैं उनसे मैं बहुत खुश हूं।'

हार्दिक की धमाकेदार फॉर्म जारी, 55 बॉल पर ठोंके 158 रन March 06, 2020 at 01:11AM

नवी मुंबईहार्दिक पंड्या का चोट से वापसी के वापसी के बाद धमाकेदार खेल जारी है। उन्होंने रिलायंस वन की ओर से खेलते हुए बीपीसीएल के खिलाफ सिर्फ 55 बॉल पर 158 रनों की नाबाद पारी खेली। डीवाई पाटील टी20 कप के सेमीफाइनल में उन्होंने शुक्रवार को यह धमाका किया। मुंबई के डीवाई पाटील स्टेडियम में पंड्या की यह पारी कई मायनों में शानदार रही। उन्होंने इस मैच में 20 छक्के और छह चौके लगाए। इसके साथ ही उन्होंने टी20 प्रारूप में किसी भारतीय द्वारा सर्वाधिक स्कोर भी बना दिया। इससे पहले श्रेयस अय्यर ने सैयद मुश्ताक अली ट्रोफी में 147 रन बनाए थे। मैदान में मौजूद दर्शकों का पंड्या ने खूब मनोरंजन किया। इस मैच में शिखऱ धवन, भुवनेश्वर कुमार और श्रेयस अय्यर भी मौजूद थे। हार्दिक की पारी की मदद से रिलायंस वन ने 238 का विशाल स्कोर बनाया। हार्दिक लोअर बैक में चोट की सर्जरी करा कर लौटे हैं। वह पांच महीने से रिकवर हो रहे थे। वह न्यूजीलैंड दौरे पर टीम के साथ नहीं थे। हार्दिक बेंगलुरु के नैशनल क्रिकेट अकादमी में फिटनेस हासिल कर रहे थे। इससे पहले, उन्होंने सीएजी के खिलाफ ग्रुप सी के मुकाबले में 105 रन बनाए थे। उन्होंने डीवाई पाटील स्पोर्टस अकादमी के फेसबुक पेज पर कहा था, 'यह मेरे जैसे किसी खिलाड़ी के लिए बहुत अच्छा मंच है। मैं करीब छह महीने से क्रिकेट से दूर था। यह काफी समय बाद मेरा दूसरा मुकाबला है। मेरे लिए यह अच्छा मौका है जहां मैं फिलहाल अपनी फॉर्म और बॉडी को परख सकता हूं। जिस तरह से चीजें हो रही हैं उनसे मैं बहुत खुश हूं।'

गांगुली ने कहा- समय पर होगा टूर्नामेंट, कोरोनावायरस से निपटने के हमारी मेडिकल टीम अस्पतालों के सम्पर्क में March 06, 2020 at 12:15AM

खेल डेस्क. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने शुक्रवार को दावा कियाकि कोरोनावायरस के बावजूद आईपीएल तय कार्यक्रम के मुताबिक ही होगा। उन्होंने न्यूज एजेंसी से कहा किहर देश में क्रिकेट खेली जा रही है। इंग्लैंड की टीम श्रीलंका में हैं, जबकि कुछ दिनों बाद दक्षिण अफ्रीका भारत आ रही है। इंग्लिश काउंटी की टीमें भी अलग-अलग देशों में खेलने जा रही हैं।आईपीएल को लेकर किसी तरह की परेशानी नहीं है। टूर्नामेंट 29 मार्च से मुंबई में शुरू हो रहा है। पहला मुकाबला मुंबई और चेन्नई के बीच होगा।

गांगुली से पूछा गया कि बोर्ड कोरोनावायरस से निपटने के लिए कितना तैयार है तो इस पर उन्होंने कहा कि खिलाड़ी, मैच ऑफिशियल्स और फैन्स इससे प्रभावित न हों, इसके लिए हर तरह के उपाय किए जा रहे हैं। इस पर मेडिकल टीम काम कर रही है। वो हमें जो भी सुझाव देगी, उस पर अमल किया जाएगा। हम हर तरह की एहतियात बरतेंगे। हमारी मेडिकल टीम अभी से संबंधित अस्पतालों के सम्पर्क में हैं। ताकि सभी जरूरी चीजें उपलब्ध हों।

वर्ल्ड कप क्वालिफायर टूर्नामेंट मलेशिया में होना था

इस बीच,इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने कोरोनावायरस के कारण वर्ल्ड कप 2023 चैलेंज लीग-ए (क्वालिफायर टूर्नामेंट) को टाल दिया है। यह लीग 16 से 26 मार्च तक मलेशिया में होनी थी। आईसीसी के मुताबिक, अब यह अगले साल हो सकती है। नई तारीखें जल्द घोषित की जाएंगी। इस लीग में कनाडा, डेनमार्क, मलेशिया, कतर, सिंगापुर और वनुआतु शामिल होंगे। यह क्वालिफायर टूर्नामेंट तीन राउंड में होता है। 2019 का हो चुका है। तीनों राउंड को मिलाकर टॉप-2 टीम वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई करती हैं।

एवरेस्ट प्रीमियर लीग 14 मार्च से खेली जानी थी
नेपाल में होने वाली एवरेस्ट प्रीमियर लीग (ईपीएल) को भी टाल दिया गया है। यह टूर्नामेंट 14 मार्च से होना था, जिसमें वेस्टइंडीज के क्रिकेटर क्रिस गेल भी शामिल होने वाले थे। टी-20 टूर्नामेंट की नई तारीखों का जल्द ऐलान किया जाएगा।

न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड खिलाड़ियों को लेकर फिक्रमंद
न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड भी आईपीएल खेलने जा रहे अपने खिलाड़ियों को लेकर फिक्रमंद है। बोर्ड आईपीएल के दौरान अपने हर खिलाड़ी को कोरोनावायरस से जुड़े अपडेट्स मुहैया कराएगा। न्यूजीलैंड के 6 खिलाड़ी आईपीएल के इस सीजन में खेलेंगे। इसमें जिम्मी नीशाम (पंजाब), लॉकी फर्ग्युसन (कोलकाता), मिशेल मैक्लाघन और ट्रेंट बोल्ट (मुंबई), केन विलियम्सन (हैदराबाद) और मिशेल सेंटनर (चेन्नई) शामिल हैं।

कोविड-19 से 3300 से ज्यादा मौतें
देश में भी कोरोनावायरस के संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। अब तक 31 लोग इससे संक्रमित पाए गए हैं। दुनिया भर में इससे 3300 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 85 देशों में 1 लाख से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पिछले साल फाइनल में चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (दाएं) और रोहित शर्मा।

भारत के खिलाफ पत्नी को खेलते देखने लिए मिशेल स्टार्क द. अफ्रीका से ऑस्ट्रेलिया लौटे March 05, 2020 at 11:52PM

खेल डेस्क. दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में शुमार ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क साऊथ अफ्रीकी दौरा छोड़कर स्वदेश रवाना हो गए हैं। दरअसल, स्टार्क की पत्नी एलिसा हेले महिला ऑस्ट्रेलियाई टीम की सदस्य हैं। यह टीम रविवार को भारत के खिलाफ टी-20 विश्वकप का फाइनल खेलेगी। मिशेल इस यादगार लम्हे को मैदान पर देखना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने टीम मैनेजमेंट से इजाजत मांगी। कोच जस्टिन लेंगर ने मिशेल को मंजूरी भी दे दी।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच महिला टी-20 विश्वकप का मैच रविवार 8 मार्च को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड यानी एमसीजी पर खेला जाएगा।

शनिवार का मैच नहीं खेलेंगे मिशेल
ऑस्ट्रेलियाई टीम इस वक्त साऊथ अफ्रीका के दौरे पर है। 7 मार्च यानी शनिवार को इस वनडे सीरीज का तीसरा मैच पोश्चेफेस्ट्रूम में खेला जाना है। खास बात ये है कि इस सीरीज के शुरुआती दोनों वनडे मेजबान टीम जीत चुकी है। इसके बावजूद ऑस्ट्रेलियाई टीम मैनेजमेंट ने मिशेल स्टार्क को देश लौटने की मंजूरी दे दी।

लेंगर बोले- यह मौका बार-बार नहीं आता
स्टार्क ऑस्ट्रेलिया के लिए तीनों फॉर्मेट खेलते हैं। उनकी स्वदेश वापसी पर लेंगर ने कहा, “यह मौका जिंदगी में बार-बार नहीं आता। मिशेल चाहते थे कि वो वर्ल्डकप फाइनल में एलिसा को खेलते हुए देखें। इसलिए, हमने खुशी-खुशी स्वदेश वापसी की मंजूरी दे दी। इस बड़े अवसर पर उन्हें पत्नी का समर्थन करना भी चाहिए।”

हमारे पास कई विकल्प मौजूद
लेंगर ने आगे कहा, “मिशेल पर वैसे भी काफी दबाव रहता है। वो कुछ दिन आराम भी कर सकेंगे। कुछ दिन बाद ही हमें घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज खेलनी है। तेज गेंदबाजी में हमारे पास कई विकल्प हैं। जोश हेजलवुड, झाए रिचर्डसन और केन रिचर्डसन को मौका दिया जा सकता है।”



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
एलिसा हेले और मिशेल स्टार्क। (फाइल)

बीवी को चीयर करने मिशेल स्टार्क ने छोड़ा SA दौरा March 05, 2020 at 11:48PM

नई दिल्लीऑस्ट्रेलियाई टीम ने गुरुवार को डकवर्थ लुइस नियम के तहत साउथ अफ्रीका को हराकर के फाइनल में प्रवेश किया। वह 8 मार्च को खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम से भिड़ेगी। इस खास मौके पर वाइफ की टीम को चीयर करने के लिए ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने साउथ अफ्रीका दौरा बीच में ही छोड़ने का फैसला किया है। वह दौरे पर खेले जाने वाले तीसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा नहीं होंगे। दरअसल, महिला टीम में मिशेल स्टार्क की क्रिकेटर वाइफ भी शामिल हैं। ऐसे में स्टार्क वाइफ को खिताबी मुकाबले में चीयर करने का मौका नहीं गंवाना चाहते हैं। उन्होंने इसके लिए दौरा बीच में ही छोड़ने का फैसला किया तो ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने भी उनके प्लान को हरी झंडी दे दी है। इस बारे में टीम को कोच जस्टिन लैंगर ने कहा, 'मिच (मिशेल स्टार्क) के लिए घरेलू विश्व कप फाइनल में एलिसा को खेलते देखना जीवन में कभी कभार होने वाली बात है। इसलिए हम उन्हें अपनी पत्नी का समर्थन करने और शानदार अवसर का हिस्सा बनने के लिए घर लौटने की अनुमति देकर खुश थे।' उन्होंने साथ ही कहा, 'इस मैच के लिए स्वदेश लौटने का मतलब है कि स्टार्क को आराम करने का मौका भी मिल जाएगा। वह न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज के लिए वापस लौटेंगे।' लैंगर का मानना है कि स्टार्क की अनुपस्थिति जोश हेजलवुड, जे. रिचर्डसन और केन रिचर्डसन के लिए अच्छा मौका होगी।

AUS बोलर को नहीं भूली शेफाली, मंधाना की धुनाई March 05, 2020 at 09:22PM

सिडनीऑस्ट्रेलिया की की गेंदों की हाल में और ने जबरदस्त धुनाई की थी जिससे कारण इस तेज गेंदबाज को भारत के खिलाफ खेलना पसंद नहीं हैं। वह रविवार को होने वाले आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के फाइनल में पावरप्ले के दौरान इस आक्रामक सलामी जोड़ी को गेंदबाजी नहीं करना चाहती हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गुरुवार को बारिश से प्रभावित मैच में ऑस्ट्रेलिया की पांच रन से जीत में 17 रन देकर दो विकेट लेने वाली स्कट अब भी टूर्नमेंट के पहले मैच में शेफाली की आक्रामक बल्लेबाजी को नहीं भूली है। शेफाली ने उनके पहले ओवर में ही चार चौके लगाये थे और स्कट ने स्वीकार किया कि वह भारतीय सलामी बल्लेबाज को गेंदबाजी करने को लेकर चिंतित हैं। आईसीसी की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार स्कट ने कहा, ‘मुझे भारत से खेलना पसंद नहीं है। वे मुझ पर हावी हो जाते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘स्मृति और शेफाली ने मेरी गेंदों को आसानी से खेला है। त्रिकोणीय सीरीज में शेफाली ने जो छक्का मेरी गेंद पर लगाया था वह संभवत: मेरी गेंदों पर लगाया गया सबसे बड़ा छक्का था।’ स्कट ने कहा, ‘उनके लिए निश्चित तौर पर रणनीति होगी लेकिन पावरप्ले में मैं उन दोनों पर हावी नहीं हो पाती। वे मुझे आसानी से खेल लेती हैं।’ पढ़ें- पिछले महीने त्रिकोणीय सीरीज में भी शेफाली और स्मृति ने स्कट की जमकर धुनाई की थी। शेफाली ने उनकी पहली गेंद पर चौका लगाया जबकि मंधाना ने उनकी गेंद छह रन के लिए भेजी। दोनों टीमें रविवार को फाइनल में फिर आमने सामने होंगी।

कोरोना वायरस का खौफ, हाथ नहीं मिलाएंगे खिलाड़ी March 05, 2020 at 11:18PM

लंदनकोरोना वायरस से बचाव के तहत फुटबॉल टूर्नमेंट के मैचों के दौरान खिलाड़ी और अधिकारी एक दूसरे से हाथ नहीं मिलाएंगे। लीग ने गुरुवार को कहा कि चिकित्सा परामर्श से जुड़ा अगला नोटिस जारी होने तक खिलाड़ी और अधिकारी हाथ नहीं मिलाएंगे जो कि फुटबॉल मैचों में एक परंपरा रही है। लीग ने बयान में कहा, ‘कोरोना वायरस नाक और मुंह के जरिए फैलता है और हाथ मिलाने से यह एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक पहुंच सकता है।’ फ्रेंच लीग ने भी बुधवार से इसी तरह के उपाय अपनाने शुरू कर दिए हैं। प्रीमियर लीग में शीर्ष पर चल रहे लिवरपूल ने भी कहा कि वह मैच के दिनों में बच्चों का उपयोग नहीं करेगा। अमूमन बच्चे मैच शुरू होने से पहले खिलाड़ियों का हाथ पकड़कर मैदान पर जाते हैं। ब्रिटेन में गुरुवार तक 115 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था।

भारत ने अपने देश से ज्यादा ऑस्ट्रेलिया में उसके खिलाफ मैच जीते, टूर्नामेंट में 50% सक्सेस रेट March 05, 2020 at 10:18PM

खेल डेस्क. महिला टी-20 वर्ल्ड में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को मेलबर्न में फाइनल खेला जाएगा। यह पहला मौका है, जब दोनों टीमें खिताबी जंग में आमने-सामने होंगी। भारत के लिए अच्छी बात यह है कि उसका ऑस्ट्रेलिया में रिकॉर्ड अच्छा है। यहां टीम इंडिया नेअपने देश से ज्यादा मेजबानके खिलाफ मैच जीते हैं। दोनों देशों के बीच ऑस्ट्रेलिया में अब तक 8 टी-20 हुए हैं। इसमें 4 भारत, तो इतने ही मेजबान टीम जीती। इस लिहाज से भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में 50 फीसदी मैच जीती। वहीं, घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है। घरेलू जमीन पर भारत ने अब तक उसके खिलाफ 7 मैच खेले हैं। इसमें सिर्फ 1 में उसे जीत मिली, जबकि 6 मुकाबले मेहमान टीम जीती। भारत घर मेंऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ 14 फीसदी मैच जीता।

वहीं, टूर्नामेंट में भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का सक्सेस रेट 50 फीसदी है। दोनों टीमों के बीच टी-20 वर्ल्ड कप में अब तक 4 मैच हुए, जिसमें 2 टीम इंडिया जीती, तो बाकी दो में उसे हार मिली।

इस साल दोनों टीमों के बीच 4 मुकाबले हुए, भारत 2 जीता

ऑस्ट्रेलिया-भारत के बीच अब तक 19 टी-20 मैच हुए हैं। इसमें भारत 6, जबकि ऑस्ट्रेलिया 13 मुकाबले जीता। इस लिहाज से ऑस्ट्रेलिया का 68 फीसदी सक्सेस रेट है। दोनों टीमों के बीच, टी-20 वर्ल्ड कप को मिलाकर इस साल अब तक 4 मैच खेले गए हैं। इसमें भारतदो, तो ऑस्ट्रेलिया ने भी इतने ही मैच जीते हैं। इसमें मौजूदा टी-20 वर्ल्ड कप का ओपनिंग मैच भी शामिल है, जिसमें भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 17 रन से हराया था।

भारतीय टीम 11 साल में पहली बार फाइनल में

भारतीय टीम टूर्नामेंट के 11 साल के इतिहास में पहली बार फाइनल में पहुंचीं है, जबकि मेजबान ऑस्ट्रेलिया लगातार छठी बार फाइनल खेलेगा। उसने सबसे ज्यादा 4 बार 2010, 2012, 2015 और 2018 में खिताब जीता। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की टीमएक-एक बार चैम्पियन बनीं। वहीं,टीम इंडिया ने 3 बार 2009, 2010, 2018 में सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। पिछली बार उसे सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने 8 विकेट से हराया था। 2010 टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में शिकस्त दी थी। तब कंगारू टीम 7 विकेट से जीती थी। 2009 में न्यूजीलैंड ने भारत को फाइनल में पहुंचने से रोका था। तब सेमीफाइनल में कीवी टीम ने52 रन से हराया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर (बाएं) और मेग लेनिंग।

भारत-ऑस्ट्रेलिया में फाइनल, इन प्लेयर्स का है जलवा March 05, 2020 at 10:04PM

नई दिल्ली आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप का सफर अब आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है। खिताबी जंग के लिए टीमों का ऐलान हो चुका है। 8 मार्च को महिलाओं के क्रिकेट के इस महाकुंभ का फाइनल मैच भारत और मेजबान ऑस्ट्रेलिया के बीच ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। यह भारतीय समयानुसार, दोपहर दो बजे से होगा। भारतीय टीम जहां सेमीफाइनल बारिश में धुल जाने के बाद पॉइंट टेबल के आधार पर फाइनल में पहुंची है तो मेजबान टीम ने DLS के आधार पर साउथ अफ्रीका को हराते हुए खिताबी मुकाबले का टिकट कटाया है। ऑस्ट्रेलिया को हरा चुका है भारत टूर्नमेंट के सफर पर नजर डाली जाए तो दोनों टीमों ने अभी तक जोरदार प्रदर्शन किया है। भारतीय टीम ने जहां 5 मैच खेले और 4 में जीत हासिल की है, वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम के नाम भी 5 मैचों में 4 जीत है। हालांकि, दोनों टीमों में अंतर यह है कि ऑस्ट्रेलिया को एक मैच में हार मिली, जो उसने लीग के दौरान भारत के खिलाफ खेला था। वहीं, भारतीय टीम का एक मैच बारिश में धुला। आइए जानें, दोनों टीमों के खिलाड़ियों के प्रदर्शन के बारे में, जिन्होंने अपनी-अपनी टीमों को फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है... पढ़ें- दोनों टीमों के टॉप परफॉर्मर भारत (बल्लेबाज)
  • शेफाली वर्मा- 161 रन
  • जेमिमा रोड्रिग्स- 85 रन
  • दीप्ति शर्मा- 83 रन
  • स्मृति मंधाना- 38 रन
पढ़ें- बोलर
  • पूनम यादव- 9 विकेट
  • शिखा पांडे- 7 विेकट
  • राधा यादव- 5 विकेट
ऑस्ट्रेलिया (बल्लेबाज)
  • बेथ मूनी- 181 रन
  • एलिसा हीली- 161
  • मेग लेनिंग- 116 रन
  • रिचल हेंस- 102 रन
बोलर
  • मेगन स्कट- 9 विकेट
  • जेस जॉनेसन- 7 विकेट
  • जॉर्जिना वारहम- 3 विकेट