Saturday, July 31, 2021

PAK v WI T20: पूरन की अर्धशतकीय पारी बेकार, रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान ने विंडीज को हराया July 31, 2021 at 01:53PM

नई दिल्ली पाकिस्तान पहले टी20 मैच में वेस्टइंडीज (Pakistan v West Indies 1st T20) को 7 रन से हराकर 4 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। मेहमान पाकिस्तान की ओर से रखे गए 158 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान विंडीज टीम 4 विकेट पर 150 रन ही बना सकी। पाकिस्तान की ओर से अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) ने अपने 4 ओवर के कोटे में सिर्फ 6 रन दिए और एक विकेट झटका। इससे पहले विंडीज के कप्तान कायरन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। पाकिस्तान ने (Babar Azam Half Century) के अर्धशतक और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान के 36 गेंदों पर खेली गई 46 रन की पारी के दम पर 8 विकेट पर 157 रन बनाए। बाबर ने 40 गेंदों पर 51 रन की पारी खेली जिसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल थे। ओपनर शार्जील खान 16 गेंदों पर 20 रन बनाकर आउट हुए वहीं फखर जमां (Fakhar Zaman) ने 11 गेंदों पर 15 रन बनाए। पाकिस्तान ने 8 विकेट पर 157 रन बनाए। विंडीज की ओर से अनुभवी जेसन होल्डर (Jason Holder) ने 26 रन देकर 4 विकेट झटके। ड्वेन ब्रावो ने दो विकेट निकाले। निकोलस पूरन ने सबसे अधिक नाबाद 62 रन बनाए लक्ष्य का पीछा करने उतरी विंडीज टीम की ओर से (Nicholas Pooran) ने सबसे अधिक नाबाद 62 रन बनाए। पूरन ने अपनी इस पारी में 33 गेंदों पर 4 चौके और 6 छक्के लगाए। 35 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए हेटमेयर ओपन इविन लुइस 33 गेंदों पर 35 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए। शिमरोन हेटमेयर ने 18 गेंदों पर 17 जबकि क्रिस गेल ने 20 गेंदों पर 16 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से हफीज, शाहीन अफरीदी, हसन अली और मोहम्मद वसीम ने एक एक विकेट लिया।

छुट्टियां बिताने उदयपुर पहुंचे क्रिकेटर शिखर धवन:एयरपोर्ट पर फ्रेंड्स के साथ खिंचवाई तस्वीरें, वहीं कुंभलगढ़ की वादियों में किया फोटो सेशन July 31, 2021 at 09:26AM

सिंधु को हिंदुस्तान से पिता का संदेश, बोले- हार को भुलाकर ब्रॉन्ज के लिए लड़ो बेटी July 31, 2021 at 05:07AM

हैदराबादपीवी सिंधु के पिता पीवी रमन्ना ने शनिवार को कहा कि उनकी बेटी को सेमीफाइनल में विश्व की नंबर एक ताइ जु यिंग से मिली पीड़ादायक हार को भुलाकर तोक्यो ओलिंपिक के महिला एकल में रविवार को चीन की ही बिंग जियाओ के खिलाफ होने वाले कांस्य पदक मैच के लिए नए सिरे से शुरुआत करनी होगी। मौजूदा विश्व चैंपियन सिंधु का सेमीफाइनल में हार से स्वर्ण पदक जीतने का सपना टूट गया, लेकिन उनके पास कांस्य पदक जीतने का मौका है जिसके लिए वह रविवार को बिंग जियाओ का सामना करेगी। भारत की 1986 एशियाई खेलों की कांस्य पदक विजेता वॉलीबॉल टीम के सदस्य रहे रमन्ना ने पत्रकारों से कहा, ‘कल हमें अधिक सतर्क रहना होगा और उसे देश के लिए पदक जीतने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।’ उन्होंने कहा, ‘उसे हार भुलानी होगी हालांकि किसी भी खिलाड़ी के लिए तीसरे और चौथे स्थान के लिए खेलना पीड़ादायक होता है, उसे रविवार के मैच को एक नए मैच के रूप में लेना चाहिए।’

हार के बावजूद मेरी कॉम का जोश हाई, कहा- संन्यास का कोई इरादा नहीं, 40 साल तक खेलूंगी July 31, 2021 at 08:11AM

नई दिल्ली छह बार की विश्व चैंपियन बॉक्सर एमसी मेरी कॉम फिलहाल संन्यास लेने के बारे में नहीं सोच रही। 29 जुलाई को प्री क्वार्टर फाइनल में हारकर उनके दूसरे ओलिंपिक मेडल का सपना भी टूट गया। बावजूद इसके उनके जोश और उत्साह में कोई कमी नहीं आई है। कई बार की एशियाई चैंपियन और 2012 लंदन ओलिंपिक की कांस्य पदक विजेता मेरी कॉम ने इस चुनौतीपूर्ण मुकाबले में अपना सर्वश्रेष्ठ दिया, लेकिन वह आगे नहीं बढ़ सकी। भारत लौटने पर 38 वर्षीय महान मुक्केबाज से जब उनके करियर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने साफ कहा कि वह 40 की उम्र तक खेल सकती हैं। जिस बाउट में मेरी कॉम हारी वह विवादों में थी। जब रैफरी ने मुकाबले के अंत में वालेंसिया का हाथ ऊपर उठाया तो मेरी कॉम की आंखों में आंसू थे और चेहरे पर मुस्कान थी। जिस तरीके से वालेंसिया पहली घंटी बजने के बाद भागी थी, उससे लग रहा था कि यह मुकाबला कड़ा होने वाला है और ऐसा ही हुआ। शुरू से ही दोनों मुक्केबाज एक दूसरे पर मुक्के जड़ रही थीं, लेकिन वालेंसिया ने शुरूआती राउंड 4-1 से अपने नाम कर दबदबा बना लिया। मणिपुर की अनुभवी मुक्केबाज मेरी कॉम ने शानदार वापसी कर दूसरे और तीसरे राउंड को 3-2 से अपने नाम किया। पर शुरुआती राउंड की बढ़त से वालेसिंया इस मुकाबले को जीतने में सफल रहीं। भारतीय मुक्केबाज ने दूसरे और तीसरे राउंड में दाहिने ‘हुक’ का बखूबी इस्तेमाल किया। मेरी कॉम 2019 विश्व चैंपियनशिप के क्वार्टरफाइनल में पहले वालेंसिया को हरा चुकी हैं। कोलंबियाई मुक्केबाज की यह मेरी कॉम पर पहली जीत है। 32 साल की वालेंसिया भी अपने देश के लिए मैरी कॉम की ही तरह काफी अहम खिलाड़ी हैं। वह पहली महिला मुक्केबाज हैं, जिन्होंने ओलिंपिक में अपने देश का प्रतिनिधित्व किया।

नोवाक जोकोविच ने मैच के दौरान खोया आपा, तोड़ा रैकेट, वीडियो हो रहा वायरल July 31, 2021 at 07:46AM

तोक्योविश्व के नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच को पुरुष एकल वर्ग के मुकाबले में स्पेन के पाब्लो कारेनो बुस्ता के हाथों कांस्य पदक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। बुस्ता ने जोकोविच को शनिवार को हुए मुकाबले में 6-4, 6-7 (8-6), 6-3 से हराकर कांस्य पदक जीता। इस हार के बाद नोवाक जोकोविच इतना गुस्सा हुए कि उन्होंने अपना रैकेट नेट पर दे मारा। उन्होंने न केवल एक रैकेट तोड़ा बल्कि कई बार खुद से कंट्रोल खोते नजर आए। इस मोमेंट का वीडियो ट्विटर पर वायरल हो रहा है। उनके इस व्यवहार की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही है। दरअसल, जोकोविच के पास तोक्यो ओलिंपिक में गोल्डन स्लैम जीतने का मौका था। वह 2021 में ऑस्ट्रेलियन ओपन, फ्रेंच ओपन और विंबलडन का खिताब जीता था। ओलिंपिक में राफेल नडाल और रोजर फेडरर जैसे खिलाड़ियों के नहीं होने से जोकोविच के पास गोल्डन स्लैम हासिल करने का बेहतर मौका था। लेकिन वह इस मौके को भुना नहीं पाए। मिक्स्ड डबल्स से हटे जोकोविच कांस्य पदक मुकाबला गंवाने के कुछ घंटे बाद ही कंधे में चोट के कारण मिक्स्ड युगल के कांस्य पदक मैच से हट गए। जोकोविच और निना स्टोजानकोविच की सर्बियाई टीम का मिक्सड युगल के कांस्य पदक मुकाबले में सामना महिला एकल वर्ग की नंबर-1 खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी और जॉन पियर्स से होना था लेकिन मैच शुरू होने से पहले अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ ने ट्वीट कर बताया कि एकल वर्ग में 20 ग्रैंड स्लैम के विजेता जोकोविच मैच से हट गए हैं।

पाकिस्तानी क्रिकेटर ने T20 में बनाया वर्ल्ड रेकॉर्ड, विराट सहित दिग्गज छूटे पीछे July 31, 2021 at 08:10AM

गुएनापाकिस्तान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के दूसरे टी-20 इंटरनैशनल मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट पर 157 रनों का स्कोर खड़ा किया। उसके लिए कप्तान बाबर आजम ने सबसे अधिक 40 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 51 रन बनाए, जबकि जेसन होल्डर ने सबसे अधिक 4 विकेट झटके। पाकिस्तान के लिए विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने 36 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 46 रनों की बेहतरीन पारी खेली। रिजवान ने इस दौरान एक खास वर्ल्ड रेकॉर्ड भी कायम किया। उन्होंने एक कैलेंडर इयर में सबसे अधिक टी-20 इंटरनेशनल रन बनाने का रेकॉर्ड बनाया। उन्होंने आयरलैंड के पॉल स्टार्लिंग के 748 रनों के स्कोर को पीछे छोड़ा। स्टार्लिंग ने यह रेकॉर्ड 2019 में बनाया था।
  • 752 रन - मोहम्मद रिजवान
  • 748 रन - पॉल स्टार्लिंग
  • 729 रन - केविन ओब्रायन
  • 689 रन - शिखर धवन
  • 641 रन - विराट कोहली
  • 590 रन - रोहित शर्मा
  • 576 रन - फखर जमां
एक कैलेंडर इयर में सबसे अधिक रनों की बात की जाए तो वनडे में यह रेकॉर्ड सचिन तेंडुलकर (1998 में 1894) के नाम है, जबकि टेस्ट में पाकिस्तान के मोहम्मद युसूफ (2006 में 1788) के नाम दर्ज है।

कश्मीर को क्रिकेट से जोड़ पाकिस्तान ने की साजिश, BCCI ने बैंड बजा दी July 31, 2021 at 07:39AM

नई दिल्ली अबतक आप हर्शल गिब्स को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 175 रन की आतिशी पारी के लिए याद करते रहे होंगे। जिसके बूते दक्षिण अफ्रीका ने वनडे में ऐतिहासिक 434 रन का लक्ष्य साधा था। मगर अब यह धाकड़ प्रोटिज खिलाड़ी गलत कारणों की वजह से चर्चा में है। 2010 में आखिरी इंटरनेशनल मैच खेलने वाले गिब्स ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बीसीसीआई पर लगाए संगीन आरोपहर्षल ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि वह में खेलने वाले हैं। यही वजह है कि BCCI उन्हें धमकी दे रहा है। 47 वर्षीय पूर्व दिग्गज इतने में ही नहीं रूका बीसीसीआई के सचिव जय शाह पर भी आरोप लगा दिए कि उनपर दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट के डायरेक्टर और पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ से दबाव बनाया जा रहा है। क्या पीसीबी की कठपुतली बन गए गिब्स? गिब्स ने शनिवार को ट्वीट किया और लिखा कि BCCI ने उन्हें कश्मीर लीग का हिस्सा बनने पर भविष्य में भारत में किसी भी तरह की क्रिकेट गतिविधियों पर शामिल नहीं करने की धमकी दी गई है। बकौल गिब्स, 'पाकिस्तान के साथ अपने राजनीतिक एजेंडे के चलते BCCI मुझे कश्मीर प्रीमियर लीग में खेलने से रोकने की कोशिश कर रहा है, जिसकी जरूरत नहीं है। साथ ही मुझे क्रिकेट से जुड़े किसी भी काम के लिए भारत में एंट्री न देने की धमकी दी जा रही है।' पाक की नापाक हरकत, बौखलाया पीसीबीपाकिस्तान अवैध रूप से कब्जाए गए कश्मीर के हिस्से (POK) में टी-20 लीग करवा रहा है। पहली बार होने जा रहे इस टूर्नामेंट में छह टीम खेलेंगी, जिसकी शुरुआत छह अगस्त से होने जा रही है। खिताबी मुकाबला 17 अगस्त को होगा। हर्शल गिब्स ओवरसीज वॉरियर्स टीम का हिस्सा हैं। मुजफ्फराबाद टाइगर्स, बाग स्टैलियन, रावलाकोट हॉक्स, कोटली लायंस और मीरपुर रॉयल्स जैसी अन्य टीमों के लिए पीसीबी ने कई विदेशी खिलाड़ियों को भी साइन किया है। BCCI ने नहीं दिया है कोई आधिकारिक बयानइस बीच बीसीसीआई ने हर्शल गिब्स और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के आरोपों पर कड़ा एतराज जताया है। भारतीय बोर्ड की माने तो वह खेल का सम्मान करता है। मैच फिक्सिंग मामले में सीबीआई की जांच का सामना कर चुके गिब्स को आड़े हाथों लेते हुए भारतीय बोर्ड ने पीसीबी की जमकर बैंड बजाई। एक अधिकारी ने एएनआई से कहा, 'पीसीबी भारतीय बोर्ड से ईर्ष्या करता है। जिस तरह पाकिस्तानी खिलाड़ियों को आईपीएल में न खिलाने का फैसला हमारा अंदरुनी मसला है।'

आंख और ठुड्डी पर गहरा कट, लगे 7 टांके... सतीश कुमार का कल है QF मुकाबला July 31, 2021 at 05:37AM

तोक्योतोक्यो ओलिंपिक में भारत की एक और मेडल की उम्मीद को झटका लगते दिख रहा है। भारत के पहले सुपर हैवीवेट (प्लस 91 किलो) मुक्केबाज सतीश कुमार को 7 टांके लगे हैं और डॉक्टर्स की सलाह के बाद ही वह एक अगस्त को होने वाले क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले में उतर सकेंगे। बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष अजय सिंह ने इस बात की पुष्टि की है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, अजय सिंह ने कहा- बॉक्सर को 7 टांके लगे है। अगर डॉक्टर्स अनुमति देते हैं तो वह रिंग में उतरेंगे। दरअसल, जमैका के रिकार्डो ब्राउन के खिलाफ मुकाबले में सतीश की ठुड्डी और दाईं आंख पर गहरा कट लगा था। इसके बाद उन्हें 7 टांके लगाने पड़े हैं। सतीश ने इस मुकाबले में 4-1 से जीत दर्ज की थी। अगर सतीश एक और मुकाबला जीत लेते हैं तो उनका मेडल पक्का हो जाएगा। अब सतीश का सामना उजबेकिस्तान के बखोदिर जालोलोव से है जो मौजूदा विश्व और एशियाई चैंपियन हैं। जालोलोव ने अजरबैजान के मोहम्मद अब्दुल्लायेव को 5-0 से हराया। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के रहने वाले सतीश सेना में हैं और पहले कबड्डी खेलते थे। सेना के कोचों ने उनकी अच्छी कद काठी देखकर उन्हें मुक्केबाजी खेलने का मौका दिया। फाइट के बाद भारतीय मुक्केबाजी के हाई परफॉर्मेंस निदेशक सैंटियागो नीवा ने कहा था, ‘उन्हें मुकाबले के दौरान तीन बार सिर पर प्रहार के कारण कट लगा है। सतीश ने काफी संभलकर उसका सामना किया वरना ब्राउन के कद काठी को देखते हुए गंभीर चोट लग सकती थी।’

कांसे के लिए भिड़ेंगी सिंधु, हॉकी का भी बड़ा मैच, रविवार को ओलिंपिक में भारत का कार्यक्रम July 31, 2021 at 05:40AM

तोक्यो ओलिंपिक खेलों में भारत के लिए रविवार का दिन बेहद अहम है। रियो ओलिंपिक की सिल्वर मेडलिस्ट पीवी सिंधु भारत को कांस्य पदक दिला सकती है। भारतीय मेंस हॉकी टीम क्वार्टर फाइनल में ग्रेट ब्रिटेन से भिड़ेंगी। मनप्रीत सिंह की टीम के पास ओलिंपिक में भारत के गौरवशाली इतिहास को बढ़ाने का सुनहरा मौका है। देखना होगा नया दिन, नया माह और पहली तारीख क्या खेलों के महाकुंभ में भारत का भाग्य भी बदल पाएगी? रविवार को भारत के मुकाबले (भारतीय समयानुसार)
  • गोल्फ: अनिर्बान लाहिड़ी और उदयन माने, पुरुषों का व्यक्तिगत स्ट्रोक प्ले, 4:15 AM
  • बैडमिंटन: महिला एकल कांस्य पदक मुकाबला, पीवी सिंधु बनाम ही बिंग जियाओ (चीन), 5:00 PM
  • मुक्केबाजी: पुरुष 91 किग्रा से अधिक भार वर्ग, सतीश कुमार, 9:36 AM
  • हॉकी: पुरुष क्वार्टर फाइनल, भारत बनाम ब्रिटेन 05:30 PM
  • घुड़सवारी: क्रॉस कंट्री, व्यक्तिगत स्पर्धा, फवाद मिर्जा, 05:18 AM
ओलिंपिक में 31 जुलाई का प्रदर्शनशनिवार का दिन भारत के लिए मिला-जुला रहा। कोई मेडल तो नहीं मिला, लेकिन पदक की आस बरकरार है। महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 4-3 से हराकर पहली बार क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। पीवी सिंधु महिला एकल के सेमीफाइनल में ताइ जु यिंग (चीनी ताइपै) से 18-21, 12-21 से हारी। कांस्य पदक के लिए ही बिंग जियाओ (चीन) से भिड़ेगी। कमलप्रीत कौर ने महिलाओं की चक्का फेंक स्पर्धा में 64 मीटर चक्का फेंककर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया, लेकिन सीमा पूनिया 16वें स्थान पर रहने से बाहर। मुक्केबाजो ने निराश कियाअमित पंघाल पुरुषों के 52 किग्रा भार वर्ग के प्री क्वार्टर फाइनल में युबेरजेन मार्तिनेज (कोलंबिया) से 1-4 से हार गए। पूजा रानी महिलाओं के 75 किग्रा भार वर्ग क्वार्टर फाइनल में लि कियान (चीन) से 0-5 से हार गई। अगर पूजा रानी मुकाबला जीत जाती तो लवलीना की ही तरह सेमीफाइनल में पहुंचते ही भारत का एक और पदक पक्का हो जाता। निशानेबाजों का खराब प्रदर्शन जारीअंजुम मोदगिल और तेजस्विनी सावंत महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन स्पर्धा में क्रमश: 15वें और 33वें स्थान पर रहकर फाइनल्स में जगह नहीं बना पाई। तीरंदाजी में अतनु दास पुरुषों की व्यक्तिगत स्पर्धा के प्री क्वार्टर फाइनल में ताकाहारू फुरूकावा (जापान) से 4-6 से हारकर बाहर हो गए।

वेस्टइंडीज बनाम पाकिस्तान दूसरा टी-20, यहां देखें मैच का स्कोर कार्ड July 31, 2021 at 04:42AM

वेस्टइंडीज बनाम पाकिस्तान दूसरा टी-20, यहां देखें मैच का लाइव स्कोर कार्ड

टोक्यो ओलिंपिक में जोकोविच ने आपा खोया:ब्रॉन्ज मेडल का मुकाबला हारे नंबर-1 टेनिस प्लेयर, गुस्से में नेट पर मारकर रैकेट तोड़ा July 31, 2021 at 04:06AM

130 करोड़ भारतीयों का स्वर्णिम सपना चकनाचूर, सेमीफाइनल में आखिर कहां चूक गईं सिंधु? July 31, 2021 at 01:42AM

तोक्योभारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु का तोक्यो ओलिंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने का सपना शनिवार को यहां चीनी ताइपै की विश्व में नंबर एक ताइ जु यिंग के हाथों सीधे गेम में हार के साथ ही टूट गया। रियो ओलिंपिक की रजत पदक विजेता सिंधु ने ताइ जु को पहले गेम में कड़ी चुनौती पेश की लेकिन आखिर में उन्हें 40 मिनट तक चले मैच में 18-21, 12-21 से हार का सामना करना पड़ा। सिंधु के पास अब ओलिंपिक में दो व्यक्तिगत पदक जीतने वाली पहली महिला भारतीय खिलाड़ी बनने का मौका है। वह रविवार को कांस्य पदक के लिए चीन की ही बिंग जियाओ से भिड़ेगी जिन्हें हमवतन चेन यू फेई ने पहले सेमीफाइनल में 21-16, 13-21, 21-12 से हराया था। इन दोनों खिलाड़ियों के बीव सेमीफाइनल से पहले 18 मैच खेले गए थे जिनमें ताइ जु ने 13 मैच जीते थे और उन्होंने अपने इस दबदबे को शनिवार को भी बरकरार रखा। चीनी ताइपै की खिलाड़ी को हालांकि शुरू में लय हासिल करने में थोड़ा समय लगा लेकिन भारतीय खिलाड़ी उन पर दबाव नहीं बना पायी। ताइ जु ने शुरुआती गेम में पहले दो अंक बनाए लेकिन इसके बाद सिंधु अधिक आक्रामक दिखी और उन्होंने लगातार पांच अंक बनाकर स्कोर 5-2 से अपने पक्ष में कर दिया। सिंधु ने इस बीच नियंत्रित खेल दिखाया और अपनी पहुंच का अच्छा इस्तेमाल किया। दोनों खिलाड़ियों ने करारे स्मैश और चतुरता से भरे ड्रॉप शॉट का अच्छा नजारा दिखाया। सिंधु ने 8-4 के स्कोर पर शॉट बाहर खेलकर ताइ जु को अंक दिया लेकिन भारतीय खिलाड़ी इंटरवल तक 11-8 से आगे रही। ताइ जु ने इसके बाद लगातार तीन अंक बनाकर स्कोर 11-11 से बराबर किया। इसके बाद दोनों ने एक दूसरे को 18-18 के स्कोर तक बराबरी की टक्कर दी लेकिन चीनी ताइपै की खिलाड़ी ने यहां से लगातार तीन अंक बनाकर ताकतवर स्मैश से पहला गेम अपने नाम किया। दूसरे गेम के शुरू में सिंधु आगे थी लेकिन ताइ जु ने बेहतरीन ड्राप शॉट से स्कोर 4-4 से बराबर किया और लगातार चार अंक के साथ 7-4 से बढ़त हासिल कर दी। भारतीय खिलाड़ी ने अपनी तरफ से अच्छे प्रयास किए लेकिन ताइ जु ने उन्हें कोर्ट पर काफी छकाया और इंटरवल तक 11-7 की बढ़त बनाकर सिंधु को दबाव में ला दिया। ताइ जु ने इसके बाद भी अपना दबदबा बरकरार रखा। सिंधु ने करारे स्मैश से स्कोर 8-13 किया लेकिन ताइ जु ने लगातार तीन अंक बनाए और फिर आठ मैच पॉइंट में से पहले पर ही मैच अपने नाम किया। छठी वरीयता प्राप्त सिंधु ने शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल में जापान की विश्व में पांचवें नंबर की अकाने यामागुची को हराया था। इससे पहले पुरुष एकल में बी साई प्रणीत तथा चिराग शेट्टी और सात्विकसाइराज रंकीरेड्डी की पुरुष युगल जोड़ी नाकआउट में जगह बनाने में नाकाम रही थी।

भारतीय महिला हॉकी टीम ने रचा इतिहास, पहली बार ओलिंपिक के क्वार्टर फाइनल में जगह July 31, 2021 at 03:15AM

तोक्यो ने कमाल कर दिया। ओलिंपिक इतिहास में पहली बार अपनी महिलाएं क्वार्टर फाइनल खेलेंगी। शनिवार को भारत के सामने दो चुनौतियां थी। पहले तो उसे 'करो या मरो' के मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को हराना था फिर उम्मीद लगानी थी कि ग्रेट ब्रिटेन, आयरलैंड को हरा दे। शायद सवा सौ करोड़ हिंदुस्तानियों की प्रार्थनाएं काम कर गईं। अब क्वार्टर फाइनल में रानी रामपाल की टीम की टक्कर मजबूत ऑस्ट्रेलिया से होगी। भारत ने 4-3 से दक्षिण अफ्रीका को हरायास्ट्राइकर वंदना कटारिया के ऐतिहासिक तीन गोल के बूते भारत ने निचली रैंकिंग वाली दक्षिण अफ्रीका टीम को 4-3 से हराकर तोक्यो ओलिंपिक के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश की उम्मीदें बरकरार रखी। वंदना ने चौथे, 17वें और 49वें मिनट में गोल किया। वह ओलिंपिक के इतिहास में तीन गोल करने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई। नेहा गोयल ने 32वें मिनट में एक गोल दागा। दक्षिण अफ्रीका के लिए टेरिन ग्लस्बी (15वां), कप्तान एरिन हंटर (30वां) और मेरिजेन मराइस (39वां मिनट) ने गोल दागे। ग्रेट ब्रिटेन की जीत से मिला ऑक्सीजनभारत ने ग्रुप चरण में पहले तीन मैच हारने के बाद आखिरी दो मैचों में जीत दर्ज की, इससे भारत पूल ए में चौथे स्थान पर आ गया, लेकिन ग्रुप ए के आखिरी पूल मैच में अगर ग्रेट ब्रिटेन आयरलैंड को हरा देता या ड्रॉ खेलता तो आयरलैंड टीम पिछड़ जाती। हुआ भी ऐसा ही। मैच 2-0 से ग्रेट ब्रिटेन के पक्ष में रहा। लगातार चौथी हार के साथ आयरलैंड का सफर यही खत्म हो गया। अब हर पूल से शीर्ष चार टीमें नॉकआउट चरण खेलेंगी। ‘हम जीतने के लिए ही आए थे'भारतीय महिला हॉकी टीम के कोच मारिन ने कहा, ‘प्रदर्शन में निरंतरता जरूरी है। टीम अगर क्वार्टर फाइनल में पहुंचती है तो वहां हालात एकदम अलग होंगे। कल हमने बहुत अच्छा खेला और फिर आज लगातार दूसरे दिन मैच खेलना था। हमारे बेसिक्स आज उतने सही नहीं थे जितने कि कल। हम जीतने के लिये ही आए थे। क्वार्टर फाइनल से नई शुरूआत होती है और पूल मैचों का प्रदर्शन मायने नहीं रखता। वहां अलग ही तरह का खेल होता है। अच्छी बात यह है कि हमारे लिए आखिरी दो मैच भी नॉकआउट की तरह ही थे।’ ओलिंपिक में भारतीय महिलाओं का सफर1980 में पहली बार भारत की महिला हॉकी टीम ने ओलिंपिक खेलों में हिस्सा लिया था। हालांकि तब टीम चौथे स्थान पर जरूर रही थी, लेकिन उस वक्त क्वार्टर फाइनल नहीं होता था। जिम्बाब्वे ने गोल्ड जीता था। चेकोस्लोवाकिया के हिस्से में सिल्वर आया था। कांस्य सोवियत यूनियन ने कब्जाया था। फिर अगले ओलिंपिक में खेलने के लिए भारतीय महिलाओं को 36 साल का इंतजार करना पड़ा। 2016 के रियो ओलिंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम बिना कोई मैच जीते अंतिम स्थान पर रही थी। बीते चार साल में टीम में क्रांतिकारी निखार आया। भले भारतीय महिला हॉकी टीम को मेंस टीम की तरह लाइमलाइट नहीं मिला, लेकिन इस बार एक नई उम्मीद जागी है। भारतीय मेंस टीम की टक्कर ग्रेट ब्रिटेन सेआठ बार की ओलिंपिक चैंपियन भारतीय हॉकी टीम ब्रिटेन के खिलाफ रविवार को जब क्वार्टर फाइनल में उतरेगी। ओलिंपिक में भारत को आखिरी पदक 1980 में मॉस्को में मिला था जब वासुदेवन भास्करन की कप्तानी में टीम ने गोल्ड जीता था, उसके बाद से भारतीय हॉकी टीम के प्रदर्शन में लगातार गिरावट आई और 1984 लॉस एंजिलिस ओलिंपिक में पांचवें स्थान पर रहने के बाद वह इससे बेहतर नहीं कर सकी। बीजिंग में 2008 ओलिंपिक में टीम पहली बार क्वालीफाई नहीं कर सकी और 2016 रियो ओलिंपिक में आखिरी स्थान पर रही। देश में हॉकी का ग्राफ लगातार नीचे चला गया। पिछले पांच साल में हालांकि भारतीय हॉकी टीम के प्रदर्शन में जबरदस्त सुधार आया है, जिससे वह विश्व रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंची।

गजब! 10.61 सेकंड में 100 मीटर की दौड़, गोल्ड-सिल्वर, ब्रॉन्ज एक ही देश के नाम July 31, 2021 at 03:33AM

तोक्योजमैका की ऐलेन थॉमसन ने महिलाओं की 100 मीटर फर्राटा दौड़ का गोल्ड मेडल जीतते हुए इतिहास रच दिया है। उन्होंने रेस 10.61 सेकंड में पूरी की, जो ओलिंपिक रेकॉर्ड भी है। रोचक बात यह है कि इस इवेंट के तीनों मेडल जमैकन ऐथलीट के ही नाम रहा। शेली एन फेसर प्राइस ने 10.74 सेकंड के साथ सिल्वर मेडल अपने नाम किया, जबकि शेरिका जैक्सन ने 10.76 सेकंड के साथ ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया। यही नहीं, थॉमसन फिलहाल धरती की सबसे तेज धावक बन गई हैं। हालांकि, ऑल टाइम रेकॉर्ड अमेरिका की फ्लोरेंस ग्रिफिथ जॉयनर के नाम है। उन्होंने 16 जुलाई 1988 को यूएस ओलिंपिक ट्रायल्स में महज 10.49 सेकंड में रेस पूरी करने का वर्ल्ड रेकॉर्ड कायम किया था। यह रेकॉर्ड आज भी बरकरार है।

श्रीलंकाई ऑलराउंडर इसुरू उडाना ने लिया संन्यास, IPL में विराट सेना का रहे हैं हिस्सा July 30, 2021 at 11:17PM

कोलंबोश्रीलंका के गेंदबाजी ऑलराउंडर इसुरू उडाना ने शनिवार को तुरंत प्रभाव से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। इस तरह उन्होंने एक दशक से लंबे करियर का अंत किया। उडाना ने 12 साल के अपने करियर में केवल 21 वनडे और 35 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जिसमें उन्होंने सिर्फ 45 विकेट हासिल किये हैं। वह गुरुवार को भारत के खिलाफ समाप्त हुई सीमित ओवर की श्रृंखला का हिस्सा थे। 33 साल का यह खिलाड़ी हालांकि घरेलू और फेंचाइजी क्रिकेट खेलना जारी रखेगा। उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में दो सत्र पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्रतिनिधित्व किया था। उडाना ने ट्विटर पर बयान में कहा, ‘क्रिकेट हमेशा मेरा प्यार था और बना रहेगा। मैंने हमेशा राष्ट्रीय सम्मान और खेल भावना को बरकरार रखते हुए मैदान के अंदर और बाहर अपना शत प्रतिशत दिया।’ इस तेज गेंदबाज ने कहा कि उन्हें लगता है कि यह उनके संन्यास लेने का सही समय था।

कश्मीर प्रीमियर लीग पर भारत सख्त:साउथ अफ्रीका के पूर्व स्टार हर्शल गिब्स का दावा- BCCI ने कहा है इस लीग में खेलोगे तो भारत में एंट्री बैन July 31, 2021 at 03:42AM

4 दशक बाद ओलिंपिक सेमीफाइनल में जगह बनाने से एक कदम दूर भारतीय हॉकी टीम July 31, 2021 at 12:12AM

तोक्यो आठ बार की ओलिंपिक चैम्पियन ब्रिटेन के खिलाफ रविवार को जब क्वार्टर फाइनल में उतरेगी तो उसका इरादा चार दशक बाद ओलिंपिक पदक जीतने की दिशा में अगला कदम रखने के साथ उस गौरवशाली इतिहास को दोहराने का भी होगा । ओलिंपिक में भारत को आखिरी पदक 1980 में मॉस्को में मिला था जब वासुदेवन भास्करन की कप्तानी में टीम ने पीला तमगा जीता था । उसके बाद से भारतीय हॉकी टीम के प्रदर्शन में लगातार गिरावट आई और 1984 लॉस एंजिलिस ओलंपिक में पांचवें स्थान पर रहने के बाद वह इससे बेहतर नहीं कर सकी । 2008 ओलिंपिक में क्वालीफाई भी नहीं कर पाई टीम बीजिंग में 2008 ओलंपिक में टीम पहली बार क्वालीफाई नहीं कर सकी और 2016 रियो ओलंपिक में आखिरी स्थान पर रही । देश में हॉकी का ग्राफ लगातार नीचे चला गया । पिछले पांच साल में हालांकि भारतीय हॉकी टीम के प्रदर्शन में जबर्दस्त सुधार आया है जिससे वह विश्व रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंची । दो साल पहले कोच बने ऑस्ट्रेलिया के ग्राहम रीड के आने के बाद से खिलाड़ियों का आत्मविश्वास, आत्मबल और फिटनेस का स्तर बढा है । पहले दबाव के आगे घुटने टेकने वाली टीम अब आखिरी मिनटों तक हार नहीं मानती । शानदार फॉर्म में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के हाथों 1 . 7 से मिली हार के अलावा भारतीय टीम ने अभी तक शानदार हॉकी खेली है । पांच में से चार मैच जीतकर टीम पूल ए में दूसरे स्थान पर है। दूसरी ओर ब्रिटेन ने दो जीत दर्ज की और दो हार तथा एक ड्रॉ के बाद वह पूल बी में तीसरे स्थान पर है । भारत ने ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद लगातार तीन मैच जीते हैं । रैंकिंग में भी देखें तो भारत तीसरे और ब्रिटेन पांचवें स्थान पर है। मनदीप सिंह की अगुवाई में फॉरवर्ड पंक्ति को हालांकि मौकों को भुनाना होगा । भारत की ताकत मिडफील्ड हैजिसमें कप्तान मनप्रीत सिंह और नीलाकांता शर्मा होंगे । 8 बार भिड़ चुकीं हैं टीमें ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह , रूपिंदर पाल सिंह, अमित रोहिदास और वरूण कुमार से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी । डिफेंस को अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा। कोच रीड ने पिछले मैच के बाद कहा था ,‘हमने वह लय हासिल करने की कोशिश की है जो क्वार्टर फाइनल में चाहिये । कुछ अच्छे फील्ड गोल किये और मौके भी बनाये लेकिन सर्कल के भीतर बेहतर प्रदर्शन करना होगा ।’ ओलिंपिक में भारत और ब्रिटेन का सामना आठ बार हुआ है और दोनों टीमें चार चार बार जीती हैं ।

ओलिंपिक: मैच हारी हो, हौसला मत हारना... पीवी सिंधु के सपोर्ट में उतरे फैंस July 31, 2021 at 02:42AM

भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु का तोक्यो ओलिंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने का सपना शनिवार को चीनी ताइपे की विश्व में नंबर एक ताइ जु यिंग के हाथों सीधे गेम में हार के साथ ही टूट गया। रियो ओलिंपिक की रजत पदक विजेता सिंधु ने ताइ जु को पहले गेम में कड़ी चुनौती पेश की लेकिन आखिर में उन्हें 40 मिनट तक चले मैच में 18-21, 12-21 से हार का सामना करना पड़ा। सिंधु के पास अब ओलिंपिक में दो व्यक्तिगत पदक जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनने का मौका है। इसके बाद सोशल मीडिया पर लोग उनके सपोर्ट में उतर आए हैं...

भारत की महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु को चल रहे तोक्यो ओलिंपिक के सेमीफाइनल मुकाबले में विश्व की नंबर-1 चीनी ताइपे की ताई जू यिंग के हाथों 0-2 से हार का सामना करना पड़ा है।


PV Sindhu Loses Semi-Final: मैच हारी हो, हौसला मत हारना... पीवी सिंधु के सपोर्ट में उतरे फैंस

भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु का तोक्यो ओलिंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने का सपना शनिवार को चीनी ताइपे की विश्व में नंबर एक ताइ जु यिंग के हाथों सीधे गेम में हार के साथ ही टूट गया। रियो ओलिंपिक की रजत पदक विजेता सिंधु ने ताइ जु को पहले गेम में कड़ी चुनौती पेश की लेकिन आखिर में उन्हें 40 मिनट तक चले मैच में 18-21, 12-21 से हार का सामना करना पड़ा। सिंधु के पास अब ओलिंपिक में दो व्यक्तिगत पदक जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनने का मौका है। इसके बाद सोशल मीडिया पर लोग उनके सपोर्ट में उतर आए हैं...



फोटोज में देखे महान एथलीट मान कौर:देश की आन-बान-शान महान एथलीट मान कौर का आज देहांत हो गया, बेटी के घर रखा गया पार्थिव शरीर July 31, 2021 at 02:07AM

तोक्यो ओलिंपिक: पीवी सिंधु सेमीफाइनल में हारीं, पर मेडल की आस अब भी है बाकी July 31, 2021 at 01:12AM

तोक्यो रियो ओलिंपिक की सिल्वर मेडलिस्ट और स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु को तोक्यो ओलिंपिक के महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल में चीनी ताइपे की ताई जू यिंग से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही पीवी सिंधु और 130 करोड़ भारतीयों की गोल्डन उम्मीदों ने दम दोड़ दिया। ताई ने यह मुकाबला सीधे गेम में 21-18 और 21-12 से अपने नाम करते हुए फाइनल में जगह बना ली। हालांकि, अभी भी उनकी ब्रॉन्ज मेडल जीतने की उम्मीद बाकी है। उनका ब्रॉन्ज मेडल के लिए मुकाबला चीन की ही बिंग जिआओ से होगा। पहला गेम: सिंधु ने अच्छी शुरुआत के बाद खोया लयपीवी सिंधु ने आक्रामक शुरुआत की और कुछ ही देर में 7-4 की बढ़त बना ली। नेट शॉट और स्मैश का सिंधु ने जबरदस्त इस्तेमाल किया और बढ़त 11-7 तक पहुंचा दी। हालांकि, ताई ने जोरदार वापसी की और स्कोर 13-13 पर बराबर ला दिया। यहां से दोनों स्टार शटलर एक-एक पॉइंट के लिए जूझती नजर आईं। 16-16, 17-17 और 18-18 तक मुकाबला बराबरी पर रहा। यहीं यिंग ने लगातार 3 पॉइंट लेते हुए गेम 21-18 से अपने नाम कर लिया। दूसरा गेम: दबाव और दिशाहीन शॉट ने बिगाड़ा खेलगेम की शुरुआत कांटे की रही। दोनों खिलाड़ी एक-एक पॉइंट के लिए जूझती दिखीं। हालांकि, सिंधु ने दिशाहीन शॉट खेले,जिसका फायादा ताई को हुआ। उसने 4-4 के स्कोर के बाद जो पॉइंट्स लेने शुरू किए तो सिंधु पर दबाव बढ़ता चला गया। मैच जब खत्म हुआ तो चीनी ताइपे शटलर 21-12 से गेम अपने नाम कर लिया। सेमीफाइनल का सफरचीनी ताइपे की दूसरी वरीय ताई जु यिंग से ने दूसरे क्वॉर्टर फाइनल में थाइलैंड की रतचानोक इंतानोन को 14-21, 21-18, 21-18 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। दूसरी ओर, पीवी सिंधु ने जापान की अकाने यामागुची को 2-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। हेड टु हेडइससे पहले यिंग का सिंधु के खिलाफ जीत का रेकॉर्ड 13-7 था। सिंधु पिछले तीन मुकाबलों में ताई जु से हारी थीं, लेकिन वह महत्वपूर्ण टूर्नामेंट जैसे 2016 रियो ओलिंपिक, 2019 विश्व चैम्पियनशिप और 2018 विश्व टूर फाइनल्स में ताईवानी शटलर को पराजित करने में सफल रही थीं। रियो ओलिंपिक में भी हुई थी भिड़ंतइन दोनों शटलरों का आमना-सामना रियो ओलिंपिक के महिला एकल के राउंड-16 मुकाबले में हुआ था। यहां सिंधु ने सीधे गेम में ताई को 21-13 और 21-15 से हराया था।

ओलिंपिक LIVE: सेमीफाइनल में हारीं सिंधु, ताई जू यिंग ने सीधे गेम्स हराया July 30, 2021 at 11:33PM

नई दिल्ली भारतीय को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। हालांकि उनसे मेडल की आस अब भी कायम है। वर्ल्ड की नंबर एक शटलर ताई जू यिंग ने उन्हें 21-18, 21-13 से सीधे सेटों में हार का मुंह देखना पड़ा। पीवी सिंधु की करारी हारदूसरे गेम में एक बार पिछड़ने के बाद पीवी सिंधु वापसी ही नहीं कर पाईं। दूसरे गेम का फैसला 21-12 से ताई के पक्ष में गया। ताई के बेहतरीन क्रॉस कोर्ट शॉट्स का उनके पास कोई जवाब नहीं था। उनके पास बचाने के लिए आठ मैच पॉइंट थे, लेकिन ताई ने पहले मैच पॉइंट में ही जीत हासिल कर ली। दूसरे गेम में भी पिछड़ी सिंधु पहला गेम गंवाने के बाद दूसरे सेट में भी पीवी सिंधु की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही। दूसरे गेम के पहले हाफ तक वह 11-7 से पीछे हैं। सिंधु काफी कोशिश कर रही है, लेकिन बैकहैंड क्रॉस कोर्ट उनके लिए मुश्किल बन चुका है। शायद ताई ने उनकी यह कमजोरी पकड़ ली है। ओलिंपिक में पहली बार कोई गेम हारी सिंधुपीवी सिंधु को बड़े टूर्नामेंट का खिलाड़ी माना जाता है। वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने वाली यह भारतीय शटलर तोक्यो 2020 में भी शानदार लय में हैं। अबतक बिना कोई गेम गंवाए वह सेमीफाइनल तक पहुंचीं थीं, लेकिन अब दुनिया की नंबर एक शटलर ताई से उन्हें कड़ी चुनौती मिलती हुई। पहले गेम में सिंधु की हारअच्छी शुरुआत के बाद पीवी सिंधु लय खोती नजर आ रही है। पहले गेम में भारतीय शटलर ने आक्रामक शुरुआत की। 11-8 से पिछड़ने के बाद ताई ने जोरदार वापसी की और स्कोर 13-13 पर बराबर ला दिया। यहां से दोनों स्टार शटलर एक-एक पॉइंट के लिए जूझती नजर आईं। 16-16, 17-17 और 18-18 तक मुकाबला बराबरी पर रहा। यहीं यिंग ने लगातार 3 पॉइंट लेते हुए गेम 21-18 से अपने नाम कर लिया। पहले गेम के ब्रेक तक 11-8 से आगे सिंधु मुकाबले में कांटे की टक्कर चल रही है। आठवां अंक हासिल करने के लिए 30 शॉट की रैली खेली गई। अपनी गलतियों पर भी उन्हें संभलना होगा। ताई को मुफ्त के अंक मिल रहे। वह मैच में लगातार वापसी कर रही हैं। इंटरवल तक पीवी सिंधु के पास 11-8 की बढ़त। सेमीफाइनल मुकाबला शुरू सिंधु इस समय बेहतरीन लय में हैं। सेमीफाइनल जीतने के साथ सिंधु का सिल्वर मेडल पक्का हो जाएगा। पहले गेम में वह शुरुआती बढ़त बनाए हुए हैं। टॉस जीतकर एंड चुनने के बाद उन्होंने अपनी हाइट और कोर्ट कवरेज का फायदा उठाया। क्रॉस कोर्ट शॉट से पॉइंट्स बटोर रही। ऐसा है पिछला रेकॉर्ड एक दूसरे के खिलाफ 18 बार भिड़ चुकी हैं। इससे पहले सिंधु और ताई जू यिंग का आमना-सामना रियो ओलिंपिक के महिला एकल के राउंड-16 मुकाबले में हुआ था जहां भारतीय शटलर ने बाजी मारी थी। ताई जू यिंग ने दूसरे क्वॉर्टर फाइनल में थाइलैंड की रतचानोक इंतानोन को 14-21, 21-18, 21-18 से पराजित कर सेमीफाइनल में जगह बनाई। इससे पहले इन दोनों शटलरों का आमना-सामना रियो ओलिंपिक के महिला एकल के राउंड-16 मुकाबले में हुआ था। यहां सिंधु ने सीधे गेम में ताई को 21-13 और 21-15 से हराया था। तोक्यो में जब सिंधु शनिवार को उतरेंगी तो रियो का कारनाम दोहराने की कोशिश करेंगी।

​​नहीं रही भारत की सबसे उम्रदराज ऐथलीट, 105 साल की उम्र में मान कौर ने ली आखिरी सांस July 31, 2021 at 12:40AM

नई दिल्ली जिस उम्र में लोग बिस्तर पकड़ लेते हैं, जिंदगी के उस पड़ाव पर कई मेडल्स जीतने वालीं मान कौर अब हमारे बीच नहीं रही। बीते तीन माह से गॉल ब्लैडर के कैंसर से जूझ रही मान कौर का शनिवार की दोपहर निधन हो गया। 105 साल की इस वेटरन खिलाड़ी का शुद्धि आयुर्वेदिक अस्पताल में इलाज जारी था।

बॉक्सर पूजा को LIVE आशीर्वाद:भास्कर ने पैरेंट्स को फोन किया, तभी ओलिंपिक विलेज से पूजा का वीडियो कॉल आया; पिता ने कहा- देश का मान रखना July 30, 2021 at 11:35PM