Wednesday, August 18, 2021

भारत की चार गुणा 400 मीटर मिश्रित रिले टीम ने अंडर-20 विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में कांसा जीता August 18, 2021 at 05:13AM

नैरोबी भारत की चार गुणा 400 मीटर मिश्रित रिले टीम ने बुधवार को यहां में कांस्य पदक जीता। यह अंडर-20 विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के इतिहास में भारत का पांचवां पदक है। भारतीय टीम में भरत एस, प्रिया मोहन, सम्मी और कपिल शामिल थे। भारतीय टीम चैंपियनशिप के फाइनल में 3:23.60 सेकंड के समय से तीसरे स्थान पर रही। नाइजीरिया ने 3:19.70 सेकेंड के समय से स्वर्ण और पोलैंड ने 3:19.80 सेकेंड के समय से रजत पदक जीता। भारत ने सुबह चैंपियनशिप की हीट में 3:23.36 सेकेंड के रिकार्ड समय से ओवरआल दूसरी सर्वश्रेष्ठ टीम के तौर पर फाइनल में प्रवेश किया था। यह रिकॉर्ड हालांकि ज्यादा देर भारत के नाम नहीं रहा और नाइजीरिया ने दूसरी हीट में 3:21.66 के टाइमिंग के साथ इसे तोड़ दिया। भारत ने फाइनल में दौड़ने वाली अपनी टीम में बदलाव किया। हीट में दौड़ने वाले अब्दुल रज्जाक की जगह भरत ने ली। भरत ने हाल में संगरूर में फेडरेशन पक राष्ट्रीय जूनियर चैंपियनशिप में 47.55 सेकंड का समय लिया था। प्रिया और सम्मी की यह दिन की तीसरी रेस थी। इन दोनों ने व्यक्तिगत 400 मीटर हीट में भी हिस्सा लिया था। प्रिया ने फाइनल के बाद कहा, ‘हम ओलंपिक भाला फेंक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा से प्रेरित थे। हम दुनिया को दिखाना चाहते थे कि ओलंपिक में उनकी जीत तुक्का नहीं थी। यहां हमारी जीत कई भारतीयों को एथलेटिक्स से जुड़ने के लिए प्रेरित करेगी।’ इस तरह चार गुणा 400 मीटर मिश्रित रिले टीम के कांस्य से पहले अंडर-20 विश्व चैंपियनशिप में भारत के लिए सीमा अंतिल (चक्का फेंक में कांस्य, 2002), नवजीत कौर ढिल्लों (चक्का फेंक में कांस्य, 2014), ओलंपिक चैम्पियन नीरज चोपड़ा (भालाफेंक में स्वर्ण, 2016), हीमा दास (400 मीटर में स्वर्ण, 2018) ने पदक जीते हैं । प्रिया ने 400 मीटर की तीसरी हीट में 53.79 सेकेंड के समय के साथ तीसरे स्थान पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाई जो शनिवार को होगा। सिम्मी हालांकि हीट दो में 55.43 सेकेंड के समय के साथ पांचवें स्थान पर रहते हुए बाहर हो गई। पुरुष गोला फेंक में अमनदीप सिंह धालीवाल ने 17.92 मीटर के सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ फाइनल में जगह बनाई। तार गोला फेंक में हालांकि विपिन कुमार फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रहे। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रयास 63.17 मीटर रहा जो 74 मीटर के क्वालीफाइंग स्तर से काफी कम था। भाला फेंक में कुंवर अजय सिंह राणा और जय कुमार दोनों फाइनल में जगह बनाने में सफल रहे। राणा ने भाला 71.05 मीटर जबकि जय ने 70.34 मीटर की दूरी तक फेंका। भाला फेंक फाइनल शुक्रवार को होगा।

पीएम मोदी ने सिंधु के कोरियाई कोच से कहा, अयोध्या जरूर जाएं, गर्व महसूस करेंगे August 18, 2021 at 04:22PM

नई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तोक्यो ओलिंपिक की कांस्य पदक विजेता पी.वी. सिंधु की दक्षिण-कोरियाई कोच पार्क ताए-सांग को अयोध्या आने का न्योता दिया है। सोमवार को नाश्ते पर भारत के ओलिंपिक विजेताओं के साथ बातचीत करते हुए, पीएम मोदी ने दक्षिण कोरिया और भारत के बीच ऐतिहासिक बंधन पर प्रकाश डाला, यह साझा करते हुए कि कैसे पहली महिला किम जंग-सूक ने 2018 में अयोध्या का दौरा किया था। पीएम मोदी ने पार्क ताए-संग से कहा, ‘अयोध्या और दक्षिण कोरिया के बीच एक विशेष रिश्ता है। दक्षिण कोरिया की पहली महिला विशेष अतिथि के रूप में एक समारोह में शामिल होने के लिए भारत आई थीं। आपको अयोध्या का दौरा करना चाहिए और आपको पता होना चाहिए कि इतिहास क्या है। आपको गर्व महसूस होगा।’ पहले पीआईबी के एक बयान के अनुसार, अयोध्या की राजकुमारी सुरीरत्ना के माध्यम से अयोध्या और कोरिया का गहरा ऐतिहासिक संबंध है, जिन्होंने 48 सीई में कोरिया की यात्रा की और कोरियाई राजा सुरो से शादी की। किम जोंग-सूक नवंबर 2018 में अयोध्या के क्वीन हुह पार्क में क्वीन हुह मेमोरियल के शिलान्यास समारोह में शामिल हुए थे। इसके अलावा, कोच ताए-सांग ने पीएम से कहा कि उनकी पत्नी यह जानकर हैरान रह गईं कि वह भारत के प्रधानमंत्री से मिलेंगे। इसके बाद पीएम मोदी ने फोटोग्राफर से दोनों की साथ में तस्वीर क्लिक करने को कहा।

लीड्स में जीत की हैट्रिक का मौका:भारत-इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच इसी ग्राउंड पर, टीम इंडिया को 1967 में यहां मिली थी आखिरी हार August 18, 2021 at 03:45PM

कोहली सबसे ज्यादा अपशब्द कहने वाले व्यक्ति... अंग्रेज क्रिकेटर ने बताई 2012 की घटना August 18, 2021 at 08:24AM

लंदनआक्रामक तेवर के लिए जाने जाने भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली पर इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज निक कॉम्पटन एक आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली सबसे ज्यादा अपशब्द कहने वाले व्यक्ति हैं। कॉम्पटन ने इंग्लैंड के लिए 2012 से 2016 के बीच 16 टेस्ट मैच खेले हैं और 775 रन बनाए हैं। कॉम्पटन ने ट्वीट कर कहा, ‘क्या कोहली सबसे ज्यादा अपशब्द बोलने वाले व्यक्ति नहीं है। मैं कभी भी उस बात को नहीं भूला जब मुझे 2012 में अपशब्द कहे गए थे।’ कॉम्पटन के दादा डेनिस कॉम्पटन ने 1937 से 1957 तक 78 टेस्ट मैचों में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया था। उस वक्त क्रिकेट जेंटलमेंट का खेल माना जाता था जहां कभी-कभी मैदान पर नोंक-झोंक होती थी। हालांकि, 1970 के दशक से यह आम हो गया और ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर्स के कारण 1990 से 2000 के दौरान इसमें भारी इजाफा हुआ। भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच के पांचवें दिन कोहली और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के बीच नोंक झोंक हुई थी। हालांकि, कोहली ने बाद में एंडरसन से हाथ मिलाया था।

पंजाबी सीख ली, सॉरी नहीं.... PM की ओलिंपियनों से मुलाकात, जानें किससे क्या हुई बात August 18, 2021 at 07:19AM

नई दिल्लीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने निवास पर जब तोक्यो से लौटे ओलिंपियनों की मेजबानी की तो दिग्गज महिला मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम और शीर्ष तीरंदाज दीपिका कुमारी से कहा कि उन्हें खाली हाथ लौटने के लिए ‘सॉरी’ कहने की जरूरत नहीं है जबकि हॉकी खिलाड़ी पी श्रीजेश से पूछा कि क्या उन्होंने ‘पंजाबी’ सीख ली है। मोदी ने सोमवार को यहां नाश्ते पर खिलाड़ियों, उनके कोचों और परिवार के सदस्यों के साथ कुछ हंसी के पल भी साझा किए। उन्होंने कांस्य पदक जीतने वाली पुरुष हॉकी टीम के गोलकीपर पी आर श्रीजेश से पूछा कि क्या उन्होंने पंजाबी में बात करना सीख लिया है क्योंकि राष्ट्रीय टीम में पंजाब के खिलाड़ियों की संख्या काफी ज्यादा है। ड्रैग फ्लिकर रूपिंदर पाल सिंह के ‘ऊंचे कद’ पर प्रधानमंत्री ने कहा, ‘कितनी हाइट है’। फिर उन्होंने कहा, ‘आपने वॉलबॉल खेलने का नहीं सोचा।’ हॉकी टीम ने प्रधानमंत्री को एक हॉकी स्टिक भेंट में दी जिस पर सभी खिलाड़ियों के हस्ताक्षर थे। स्प्रिंटर दुती चंद 100 मीटर और 200 मीटर दोनों रेस में पहले दौर में बाहर हो गयीं थी और उन्होंने खुद का लंबा सा परिचय दिया तो प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘अगर राजनेता आपको सुनेंगे तो वे आपको चुनाव लड़ा देंगे।’ उन्होंने कहा, ‘आप ओडिशा से हो तो आप इतनी अच्छी हिंदी कैसे बोल लेती हो? भारत की 1.3 अरब जनसंख्या है, जिसमें से 65 प्रतिशत युवा हैं। इन युवाओं में से केवल आप (तोक्यो ओलिंपिक में देश के 128 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया) देश का प्रतिनिधित्व कर सके।’ उन्होंने कहा, ‘यह अपने आप में एक उपलब्धि है। आपका हर प्रयास प्रेरणा है और ऐसा नहीं है कि केवल पदक विजेता ही दूसरों को प्रेरित करते हैं।’ मोदी ने नीरज चोपड़ा, पीवी सिंधु और लवलीना बोरगोहन से यह भी कहा कि वे उनके द्वारा पेश किए गए उपकरणों की नीलामी करवायेंगे। मोदी ने चोपड़ा से पूछा, ‘आपने यहां अपने हस्ताक्षर किए हैं। मैं इसकी नीलामी करूंगा, कोई परेशानी तो नहीं है?’ इस पर चोपड़ा मुस्कुरा दिए जिन्होंने तोक्यो ओलिंपिक के दौरान इस्तेमाल किया हुआ भाला उन्हें दिया था। उन्होंने रजत पदक विजेता भारोत्तोलक मीराबाई चानू से उनके पीठ दर्द के बारे में पूछा जो उन्हें कुछ समय पहले हुआ था। मीराबाई ने उन ट्रक ड्राइवरों को उपहार दिए थे जो उन्हें उनके शुरुआती वर्षों में उनके घर से मणिपुर स्थित ट्रेनिंग सेंटर तक ले जाते थे। इसका जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘आप उन लोगों को नहीं भूलीं जिन्होंने आपकी यात्रा में आपकी मदद की थी।’ जब लवलीना ने उन्हें मुक्केबाजी के ग्लव्ज की जोड़ी दी तो मोदी ने कहा, ‘मैं ये पहनूंगा तो राजनीति के लोग बोलेंगे कि मोदी गड़बड़ करने वाला है।’ चोपड़ा को उनका पसंदीदा ‘चूरमा’ खाने के लिए बोलने के बाद प्रधानमंत्री ने पूछा कि वह फाइनल में दूसरा थ्रो फेंकने के बाद इतने निश्चित कैसे थे कि उन्होंने अपने हाथ ऊठा दिए थे। प्रधानमंत्री ने सुपरस्टार भाला फेंक ऐथलीट से पूछा, ‘दूसरे थ्रो के बाद, आप जीत के मूड में थे और ऐसा लग रहा था कि जश्न मना रहे थे। क्या आपको पूरा भरोसा था?’ उन्होंने कहा, ‘यह मेरे लिए हैरान करने वाला था। मैं देख सकता हूं कि आपमें वह संतुलन है। विजय आपके सिर पर नहीं चढ़ती, पराजय आपके मन में नहीं बैठी। वो संतुलन मुझे दिखा।’ चोपड़ा ने कहा कि कड़ी मेहनत ने उन्हें भरोसा दिया था और वह केवल अपने प्रदर्शन पर ही ध्यान लगाये थे। मोदी ने फिर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के बारे में एक कहानी बतायी जिनके ‘गुलाब जामुन’ पर टिप्पणी करने के बाद जब भी वह किसी कार्यक्रम में जाते तो ज्यादातर समय ‘स्वीट डिश’ के तौर पर यही परोसे जाते। उन्होंने कहा, ‘अटलजी ने एक बार एक कार्यक्रम में गुलाब जामुन के बारे में बात की और यह अखबारों में आ गयी। इसलिए जब भी वह किसी कार्यक्रम में होते तो वहां ज्यादातर गुलाब जामुन ही होता था। इसलिए बाद में सर्कुजर जारी करना पड़ा कि उनके कार्यक्रमों में कुछ और चीज भी परोसी जानी चाहिए।’ हॉकी खिलाड़ियों की टेबल पर मोदी ने श्रीजेश से पूछा कि क्रिकेट में हर बार टीवी पर विकेटकीपर दिखाया जाता है जबकि ओलिंपिक पदक जीतने के बाद भी लोगों को हॉकी गोलकीपर के बारे में पता नहीं है। जब मैरीकॉम ने माफी मांगी कि वह इस बार पदक नहीं ला सकीं तो प्रधानमंत्री ने कहा, ‘आपने भारतीय खेलों में बड़ा योगदान किया है और आपकी वजह से ही देश में महिला खिलाड़ियों पर ध्यान दिया गया। आपने इतना सबकुछ किया है।’ जब पदक नहीं ला पाने के लिए दीपिका ने ‘सॉरी’ कहा तो मोदी ने कहा, ‘क्या ‘सॉरी’, उम्मीद छोड़ोगे तो खिलाड़ी नहीं होते।’ बल्कि मोदी ने दीपिका के बोलने के लिए माइक्रोफोन भी पकड़ा। मोदी ने फिर सिंधु के कोच पार्क ताए-सांग से अयोध्या का दौरा करने को कहा जो दक्षिण कोरिया के हैं। उन्होंने कहा, ‘क्या आप अयोध्या गए हैं। आपके देश के राष्ट्रपति की पत्नी विशेष अतिथि के रूप में अयोध्या में एक कार्यक्रम में आयीं थीं। आपको अयोध्या का दौरा करना चाहिए और इसका इतिहास जानना चाहिए।’

...तो राहुल द्रविड़ नहीं बनेंगे टीम इंडिया के कोच? फिर किया है NCA प्रमुख के लिए आवेदन August 18, 2021 at 05:39AM

नई दिल्लीपूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ ने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के क्रिकेट प्रमुख के पद के लिए पुन: आवेदन किया है जिससे नवंबर में टी20 विश्व कप के बाद उनके सीनियर राष्ट्रीय टीम में मुख्य कोच रवि शास्त्री की जगह लेने से जुड़ी अटकलों पर विराम लगेगा। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने द्रविड़ का दो साल का कार्यकाल खत्म होने के बाद आवेदन मंगाए थे। नए संविधान के अनुसार अनुबंध में विस्तार का कोई प्रावधान नहीं है और चयन की प्रक्रिया नए सिरे से शुरू की जाती है। बीसीसीआई के एक सूत्र ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया, ‘हां, राहुल ने क्रिकेट प्रमुख के पद के लिए पुन: आवेदन किया है। अब वास्तव में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बने एनसीए का चेहरा बदलने के लिए उन्होंने जो शानदार काम किया है उसे देखते हुए यह समझने के लिए आपको जीनियस होने की जरूरत नहीं है कि वह पद पर बरकरार रह सकते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘अब तक राहुल के अलावा किसी बड़े नाम ने पद के आवेदन नहीं किया है।’ पता चला है कि बीसीसीआई ने आवेदन जमा कराने की तारीख में कुछ दिन का इजाफा करने का फैसला किया है जिससे कि इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन के लिए पर्याप्त समय मिल सके। सूत्र ने कहा, ‘बीसीसीआई पदाधिकारियों ने समयसीमा को 15 अगस्त से कुछ दिन बढ़ाने का फैसला किया है। जब राहुल दौड़ में हैं तो सभी को पता है कि पद के लिए आवेदन करने का अधिक मतलब नहीं है। यह सिर्फ औपचारिकता की तरह हैं लेकिन हां निष्पक्ष होने के लिए कुछ और दिन दिए गए हैं अगर किसी को लगता है कि वह दावेदारी पेश करना चाहता है तो।’ श्रीलंका दौरे के बाद द्रविड़ ने भारतीय टीम के साथ पूर्णकालिका भूमिका को लेकर अंदेशा जताया था। उनके आवेदन ने हालांकि पुष्टि होती है कि वह अब भी युवा क्रिकेटरों के साथ काम करके राष्ट्रीय क्रिकेट टीम की मदद करना चाहते हैं। इस बीच चोटों से जूझने वाले वरुण चक्रवर्ती और कमलेश नागरकोटी एक बार फिर एनसीए पहुंच गए हैं। शुभमन गिल भी एनसीए में हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स के ये तीनों खिलाड़ी रिहैबिलिटेशन सह फिटनेस परीक्षण से गुजरेंगे और इसी के आधार पर यह तय होगा कि ये इंडियन प्रीमियर लीग में खेल पाएंगे या नहीं। सूत्र ने कहा, ‘हां, चक्रवर्ती और नागरकोटी एनसीए में अपना रिहैबिलिटेशन सह फिटनेस सत्र कर रहे हैं। मुझे लगता है कि एनसीए के उनको फिट होने का प्रमाण पत्र देने के बाद वह केकेआर टीम के साथ यूएई जाएंगे। गिल अब भी यहां ट्रेनिंग कर रहा है।’

England Squad For 3rd Test vs India: हार से तिलमिलाए इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट के लिए टीम में किए 3 बदलाव, T20 के नंबर-1 डेविड मलान को वापस बुलाया August 18, 2021 at 05:47AM

लंदनइंग्लैंड टीम ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में मिली 151 रनों की बड़ी हार के बाद 25 अगस्त से होने वाले तीसरे टेस्ट के लिए टीम में 3 बदलाव किए हैं। मेजबान ने ओपनर डोम सिबली के अलावा जैक लीच और जैक क्राउले को भी टीम से ड्रॉप कर दिया है। ओपनिंग की जिम्मेदारी अब रोरी बर्न्स के साथ डेविड मलान संभालेंगे। मलान फिलहाल टी-20 में दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज हैं। सिबली का दूसरे टेस्ट में प्रदर्शन बहुत खास नहीं रहा था। वह पहली पारी में 11 रन बनाकर आउट हुए थे, जबकि दूसरी पारी में खाता नहीं खोल पाए थे। सिबली के अलावा जिन दो प्लेयर्स को ड्रॉप किया गया है, वे प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे। टीम: जो रूट (कप्तान), मोइन अली, जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, रोरी बर्न्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), सैम कुरेन, हसीब हमीद, डैन लॉरेंस, साकिब महमूद, डेविड मालन, क्रेग ओवरटन, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, मार्क वुड

T20 वर्ल्ड कप में भारत-पाक में भिड़ंत, गौतम गंभीर ने बताया कौन क्यों है भारी August 18, 2021 at 05:03AM

नई दिल्लीभारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का कहना है कि पाकिस्तान जब भारत के साथ 24 अक्टूबर को आईसीसी टी 20 विश्व कप मुकाबले में खेलेगा तो उस पर भारी दबाव होगा। भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप-2 का पहला मुकाबला खेला जाएगा। इस ग्रुप में इन दो टीमों के अलावा न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान और दो क्वालीफाईंग टीमें भी होंगी। गंभीर ने कहा, ‘मुझे यकीन है कि इससे पाकिस्तान पर भारी दबाव होगा क्योंकि भारत का विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ 5-0 का रिकॉर्ड है। हमें इस बारे में बात नहीं करनी चाहिए कि क्या भारत पर दबाव होगा। पाकिस्तान पर इसका दबाव होगा क्योंकि उनसे काफी उम्मीदें होंगी।’ उन्होंने कहा, ‘अगर देखा जाए तो इस वक्त भारत पाकिस्तान से काफी बेहतर है। हां, टी 20 में कोई भी किसी को हरा सकता है। हम किसी भी टीम को हल्के में नहीं ले सकते। अफगानिस्तान जैसी टीम भी कई बार भारी पड़ जाती है। ऐसा ही पाकिस्तान के साथ है लेकिन दबाव पाकिस्तानी टीम पर होगा।’ गंभीर ने कहा कि भारत ने 2007 टी 20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला मैच जीता था और इसके बाद उसने आराम से शेष टूर्नामेंट पर ध्यान केंद्रित किया था। गंभीर ने कहा, ‘जब हमने 2007 टी20 विश्व कप में जीत हासिल की तो हमारा पहला मैच स्कॉटलैंड के खिलाफ था जो धुल गया था। इसके बाद हमारा पहला मुकाबला पाकिस्तान से हुआ। टूर्नामेंट के शुरुआत में पाकिस्तान के साथ खेलना महत्वपूर्ण है।’ उन्होंने कहा, ‘आपको पाकिस्तान के बारे में ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं पड़ती। आप उनके साथ पहली ही खेल चुके होते हैं जिसके बाद आप शेष टूर्नामेंट में ध्यान केंद्रित कर सकते हैं। मुझे दोनों देशों के लिए काफी खुशी है कि ये एक दूसरे के खिलाफ खेलेंगे।’ भारत और पाकिस्तान के बीच 2013 से द्विपक्षीय सीरीज नहीं हुई है और इनके बीच मुकाबला सिर्फ आईसीसी इवेंट में ही देखने को मिलता है। भारत ने आखिरी बार पाकिस्तान के खिलाफ 2019 में इंग्लैंड में वनडे विश्व कप में मैच खेला था और उसे जीत मिली थी। आईसीसी टी20 विश्व कप यूएई और ओमान में 17 अक्टूबर से शुरू होगा और इसका फाइनल मुकाबला 14 नवंबर को दुबई में खेला जाएगा।

खुलासा: कैसे क्वॉरंटीन के बीच पिता के इंतकाल ने सिराज को मजबूत बनाया? August 18, 2021 at 01:54AM

नई दिल्लीभारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की कहानी काफी खूबसूरत है जो भावनाओं से भरी है। इसमें त्रासदी का दुख, अपने कौशल में पारंगत होने का रोमांच और शीर्ष स्तर पर सफलता की खुशी शामिल है। इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में हाल में संपन्न दूसरे टेस्ट में भारत की जीत के दौरान आठ विकेट चटकाकर सिराज ने दिखा दिया है कि ऑस्ट्रेलिया में उनकी सफलता तुक्का नहीं थी और वह लंबी रेस के घोड़े हैं। सिराज जुनून और गौरव की कई कहानियों में से एक हैं जिसका जिक्र भारतीय क्रिकेट पर नई किताब ‘मिशन डॉमिनेशन: एन अनफिनिश्ड क्वेस्ट’ में किया गया है। इसके लेखक बोरिया मजूमदार और कुशान सरकार हैं जबकि इसे साइमन एंड शुस्टर ने प्रकाशित किया है। भारतीय टीम को हमेशा से पता था कि सिराज के अंदर सफलता हासिल करने का जज्बा है क्योंकि उन्होंने उसे ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान देखा था जब संक्षिप्त बीमारी के बाद उनके पिता का निधन हो गया था। किताब के अनुसार, ‘नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में 14 दिन के अनिवार्य क्वॉरंटीन के दौरान सिराज के पिता का इंतकाल हो गया था। इसका मतलब था कि टीम का उसका कोई भी साथी इस दौरान गम को साझा करने उसके कमरे में नहीं जा सकता था। उस समय सभी के कमरों के बाहर पुलिसकर्मी खड़े थे जिससे कि भारतीय नियमों का उल्लंघन नहीं करें। उनकी निगरानी ऐसे हो रही थी जैसे वे मुजरिम हैं जो ऑस्ट्रेलिया में कोविड का निर्यात कर सकते हैं।’ इसमें कहा गया, ‘इसका नतीजा यह था कि टीम के साथी पूरे दिन उसके साथ वीडियो कॉल पर बात करते थे। वे चिंतित थे कि कहीं वह कुछ गलत ना कर ले या खुद को नुकसान ना पहुंचा ले। सिर्फ फिजियो उपचार के लिए उसके कमरे में जा सकता था और नितिन पटेल ने अंदर जाकर इस युवा खिलाड़ी का गम साझा किया था।’ किताब के अनुसार, ‘सिराज कई मौकों पर टूट गए जो स्वाभाविक था लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी। वह भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की अपने पिता की इच्छा पूरी करना चाहते थे और जब मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान मौका मिला तो वह उसे हाथ से नहीं जाने देना चाहते थे।’ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज में 13 विकेट चटकाकर सिराज रातों रात स्टार बन गए। वह सीरीज के दौरान भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे। इस किताब में इस बात का भी उल्लेख किया गया है कि ऋषभ पंत और नवदीप सैनी ने किस तरह दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ में प्रतिकूल परिस्थितियों में प्रदर्शन किया और किस तरह दिनेश लाड ने किशोर शार्दुल ठाकुर के पिता को मनाया कि वह अपने बेटे को मुंबई जाने की स्वीकृति दें जिससे कि वह शीर्ष स्तर का क्रिकेट खेल सके। अरविंद पुजारा ने बताया कि कैसे मां के निधन के कुछ दिन बाद चेतेश्वर अंडर-19 मैच खेलने गया और इस दौरान एक बूंद आंसू नहीं बहाया। क्षेत्ररक्षण कोच आर श्रीधर ने पैर की मांसपेशियों में चोट के बावजूद हनुमा विहारी को कैसे कहा कि वह टीम के कर्जदार हैं और उन्हें सिडनी टेस्ट बचाने की जरूरत है।

आर्मीमैन हूं, हम सरेंडर नहीं करते... चोट के बावजूद फाइट करने पर बोले सतीश August 18, 2021 at 04:42AM

नई दिल्लीतोक्यो ओलिंपिक के क्वॉर्टर फाइनल में उजबेकिस्तान के बाखोदिर जालोलोव के हाथों हारने के बावजूद मुक्केबाज सतीश कुमार भारत के हीरो बने थे। भारतीय मुक्केबाज के सिर पर दो गहरे कट थे और उन्हें प्री क्वॉर्टर फाइनल के दौरान चोट भी लगी थी और उनका क्वॉर्टर फाइनल में खेलना तय नहीं लग रहा था। हालांकि, सतीश ने बाउट में हिस्सा लेने का फैसला किया और उन्होंने अपने विपक्षी मुक्केबाज के अलावा कई लोगों के दिल जीते। सतीश ने कहा, ‘जालोलोव ने मुझे गले लगाकर कहा कि आप सच्चे योद्धा हैं। बॉक्सिंग में कई उतार-चढ़ाव आते है। मुझे पता था कि वो बाउट देश के लिए जरूरी थी।’ उन्होंने कहा, ‘मैं भारत को एक और पदक दिला सकता था। मेरे पिता ने भी मुझे नतीजे की परवाह किए बिना रिंग में उतरने के लिए प्रेरित किया। मैं सेना का व्यक्ति हूं और हम सरेंडर नहीं करते। एक जूनुन था, लड़ने का बस।’ सतीश ने कहा, ‘मुझे खुशी है कि हारने के बावजूद लोगों ने मुझे प्यार दिया और इस तरह बधाई दी जैसे मैंने बाउट जीती हो। लेकिन मैं आश्वासन दिलाता हूं कि अगली बार पदक लाने के लिए काफी मेहनत करूंगा।’ यूपी के मुक्केबाज ने एथलीटों का समर्थन करने के लिए सरकार की सराहना की। सतीश ने कहा, ‘सरकार से हमें जिस तरह का सम्मान मिल रहा है उससे मैं अभिभूत हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हम लोगों से अलग से बात की और तोक्यो में हमारे प्रदर्शन पर हम लोगों का समर्थन किया। लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी जी हमारे लिए सम्मान समारोह आयोजित कर रहे हैं और मैं इन सभी को हम लोगों का समर्थन करने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं।’

इंटरनैशनल क्रिकेट में 13 वर्ष पूरे, नैशनल 'हीरो' विराट कोहली को फैंस ने यूं किया चीयर August 18, 2021 at 03:28AM

विराट कोहली ने 13 वर्ष पहले आज ही के दिन पहली बार इंटरनैशनल क्रिकेट में भारतीय जर्सी में क्रिकेट खेलने उतरे थे। 13 वर्ष के ऐतिहासिक सफर पर फैंस ने जबरदस्त प्रतिक्रिया व्यक्त की है। फैंस ने ट्विटर पर #13YearsOfViratKohli ट्रेंड कराया। कुछ ने जहां उन्हें रन मशीन और चैंपियन क्रिकेटर कहा तो कुछ ने मॉडर्न क्रिकेट का महान खिलाड़ी बताया है। आइए देखें ट्विटर पर उन्हें लेकर किस तरह की प्रतिक्रिया आई है...

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 18 अगस्त को इंटरनैशनल क्रिकेट में 13 वर्ष पूरे किए। सोशल मीडिया पर कोहली की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है, जो उनके स्टारडम को दर्शाती है। इस खास मौके पर फेंस ने अपने चहेते क्रिकेटर को कई उपनाम देते हुए चीयर किया है।


Virat Kohli 13 Years In Cricket: इंटरनैशनल क्रिकेट में 13 वर्ष पूरे, नैशनल 'हीरो' विराट कोहली को फैंस ने यूं किया चीयर

विराट कोहली ने 13 वर्ष पहले आज ही के दिन पहली बार इंटरनैशनल क्रिकेट में भारतीय जर्सी में क्रिकेट खेलने उतरे थे। 13 वर्ष के ऐतिहासिक सफर पर फैंस ने जबरदस्त प्रतिक्रिया व्यक्त की है। फैंस ने ट्विटर पर #13YearsOfViratKohli ट्रेंड कराया। कुछ ने जहां उन्हें रन मशीन और चैंपियन क्रिकेटर कहा तो कुछ ने मॉडर्न क्रिकेट का महान खिलाड़ी बताया है।

आइए देखें ट्विटर पर उन्हें लेकर किस तरह की प्रतिक्रिया आई है...



13 साल बाद विराट कोहली के ज्यादा शतक, सचिन रन और औसत में भी पीछे August 18, 2021 at 03:21AM

नई दिल्ली जब गावस्कर गए तो लोगों ने कहा कि भारतीय क्रिकेट का सुपरस्टार चला गया, लेकिन उस रिक्तता को सचिन तेंडुलकर ने भरा। लिटिल मास्टर की जगह टीम को मास्टर-ब्लास्टर मिल गए। सचिन ने बल्ले से वो जादू दिखाया कि पूरी दुनिया उनकी मुरीद हो गई। वर्ल्ड क्रिकेट के सारे बड़े रेकॉर्ड तेंडुलकर ने अपने नाम कर लिए। जब सचिन संन्यास ले रहे थे तब भी एक पीढ़ी ने क्रिकेट देखना छोड़ दिया था। मगर भारतीय बल्लेबाजी की विरासत को फिर विराट कोहली ने आगे बढ़ाया। विराट एक के बाद एक सचिन के कीर्तिमान ध्वस्त करते गए। डेब्यू मैच में फेल होने वाले विराट ने आज ही के दिन इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था। 13 साल बाद सचिन-विराट में कौन आगे दरअसल, यह कोहली का कमाल ही है कि अपने शानदार खेल से आज उनकी तुलना सचिन तेंडुलकर से होती है। जब भी सचिन के इंटरनेशनल क्रिकेट में बनाए 100 शतकों के रेकॉर्ड को तोड़ने की बात की जाती है तो कोहली का नाम सभी के जेहन में सबसे पहले तैरता है। कड़ी मेहनत, डाइट, समर्पण और जिम में पसीना बहाने वाले विराट वर्ल्ड क्रिकेट के फिटनेस आइकॉन है। अब विराट के डेब्यू के 13 साल बाद एकबार फिर सचिन से उनकी आंकड़ों के आधार पर तुलना की गई। हर मामले में 21 है विराटइंटरनेशनल क्रिकेट में 13 साल पूरा करने के बाद विराट ने 245 वनडे पारियां खेली है। सिर्फ यही पर वह सचिन से पिछड़ते नजर आते हैं। वरना रन, औसत, स्ट्राइक रेट, शतक-अर्धशतक में कोहली का ही दबदबा है। सचिन ने जहां 291 पारियां खेलकर 44.22 की शानदार औसत और 86.55 की स्ट्राइक रेट से 11,544 रन बनाए थे तो विराट ने 59.07 की एवरेज 93.17 के स्ट्राइक रेट से 12, 169 रन पीट दिए। सचिन के नाम 33 शतक थे तो कोहली 44 सेंचुरी लगा चुके। अर्धशतकों के लिहाज से भी क्रिकेट के भगवान पीछे ही नजर आते हैं। सचिन के नाम 56 फिफ्टी थी तो विराट 62 पचासा लगा चुके।

इंटरनेशनल क्रिकेट में कोहली के 13 साल पूरे:2008 में आज ही के दिन भारतीय क्रिकेट टीम को मिला था नया स्टार, अपने परफॉर्मेंस से वर्ल्ड नंबर-1 बैट्समैन बने August 18, 2021 at 02:45AM

कपिल देव बोले- मोदी जी, आज आपने दिल जीत लिया... PM का आया जवाब August 18, 2021 at 01:59AM

नई दिल्ली कपिल देव, यानी आजाद भारत के पहले क्रिकेट स्टार। एक ऐसा सितारा जिसने अपनी चमक से भारतीय क्रिकेट को रोशन किया। 1983 में अपनी कप्तानी में देश को पहला क्रिकेट वर्ल्ड कर दिलाया। हरियाणा हरिकेन के नाम से मशहूर इस खिलाड़ी ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिल खोलकर तारीफ की है। भारत ओलिंपिक दल के साथ पीएम का व्यवहार कपिल देव को भा गया। एक लंबे लेख में उन्होंने बताया कि किस तरह मोदी जी ने समूचे खेल जगत का दिल जीत लिया। कपिल की माने तो, 'यह स्पष्ट नहीं है कि भारत के किसी प्रधानमंत्री ने कभी कहा है कि वह हमारे देश में खेल की संस्कृति बनाना चाहते हैं। माता-पिता से बच्चोंको प्रोत्साहित करने की अपील करते हैं। शायद मोदीजी ऐसा करने वाले पहले व्यक्ति हैं। पीएम ने खुद खेल और हमारे खिलाड़ियों में गहरी रुचि दिखाई।' 'अक्सर लोग खिलाड़ियों की सफलता पर ही बात करते हैं, लेकिन जब कोई असफल होता है तो उसे भुला दिया जाता है। मोदी जी के कार्यों से यह स्पष्ट है कि उनका सम्मान खिलाड़ियों द्वारा किए गए प्रयास के लिए है, न कि केवल पदक के लिए। यह हाल ही में तोक्यो से लौटे ओलिंपियन के साथ उनकी खास मुलाकात और बातचीत में गर्मजोशी से पता चल गया, जहां उन्होंने विजेताओं और प्रतिभागियों दोनों के साथ समय गुजारा। अगर आपका प्रधानमंत्री टीम की हार के बाद फोन कॉल पर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाता है तो यह बात मायने रखती है।' कपिल देव ने पीआर श्रीजेश, विनेश फोगाट, लवलीना, रवि दहिया, दुती चंद के नाम लेकर उदाहरण दिए। बताने की कोशिश की किस तरह पीएम सभी के खेल, परिवार, प्रदर्शन पर बारीकी से नजर रखे हुए थे। नीरज चोपड़ा से पूछे उनके सवालों ने यह साफ कर दिया कि वह ओलिंपिक के मुकाबले बड़े करीब से देख रहे थे। अपने आर्टिकल को कपिल देव ने ट्वीट किया और साथ में पीएम मोदी को टैग भी। जिसे रीट्वीट करते हुए मोदी ने कपिल से एक अपील भी कि उन्होंने लिखा, 'कपिल देव जी आपके दयालु शब्दों के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया। आप सभी खेलप्रेमियों के लिए प्रेरणा के स्रोत रहे हैं। हम सभी को मिलकर काम करना होगा और यह सुनिश्चित करना होगा कि भारतीय खेल आने वाले समय में नई ऊंचाइयों पर पहुंचे।'

इमरान के पाकिस्तान में ऐसा भी? करोड़ों में बना था क्रिकेट स्टेडियम, अब हो रही खेती, उगाए जा रहे कद्दू और मिर्च August 18, 2021 at 01:50AM

नई दिल्लीमाना जाता है कि जिस देश का प्रधानमंत्री किसान होगा, वहां कृषि में क्रांति आ जाएगी। खिलाड़ी पीएम बने तो उम्मीद की जाती है कि खेलों के विकास में काम किया जाएगा, जैसे- स्टेडियमों का निर्माण, खिलाड़ियों की सुविधाओं में बढ़ोतरी, बेस्ट कोचों की नियुक्ति आदि...। ऐसी ही उम्मीद पाकिस्तान के लोगों ने पूर्व विश्व विजेता कप्तान इमरान खान के प्रधानमंत्री बनने पर की होगी। तो सवाल उठता है कि क्या ऐसा हो भी रहा है? इस सवाल का जवाब पाकिस्तान के न्यूज चैनल ने एक रिपोर्ट से दिया है। 'एआरवाई न्यूज' ने अपनी रिपोर्ट में एक खुलासा किया है कि करोड़ों खर्च कर बनाए गए क्रिकेट स्टेडियम में सब्जी उगाई जा रही है। जहां देश के लिए क्रिकेटरों की पौध तैयार होनी थी वहां पर कद्दू और मिर्च लगाए गए हैं। यह सब हो रहा है पंजाब प्रोविंस में स्थित खानेवाल स्टेडियम में, जिसके निर्माण में करोड़ों रुपये खर्च किए गए थे। स्टेडियम को बनाने का लक्ष्य देश के लिए बेहतरीन क्रिकेटर तैयार करना था। पवेलियन तक हाई क्लास का बनाया गया था और इन्फ्रास्ट्रक्चर भी इंटरनैशनल लेवल के उपलब्ध कराए गए थे। खानेवाल डिस्ट्रिक एडिमिनस्ट्रेशन के अंतर्गत आने वाले इस स्टेडियम में अब सब्जियां उगाई जा रही हैं। यह न्यूज जब पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के पास पहुंची तो वह भी सिर्फ इतना कह सके- यह हालत देखकर दुख हो रहा..। उल्लेखनीय है कि श्रीलंकाई क्रिकेट टीम 2009 में पाकिस्तान दौरे पर गई थी। 3 मार्च, 2009 को लाहौर में जब टीम बस से सफर कर रही थी, तब ही आतंकवादियों ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया। यह ऐसी घटना थी, जिसने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया। इस आतंकी घटना के बाद इंटरनैशनल टीमों ने पाकिस्तान का दौरा बंद कर दिया। हालांकि, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड जैसी टीमों ने पाकिस्तान दौरे का ऐलान हाल ही में किया है। जबकि जिम्बाब्वे, श्रीलंका, बांग्लादेश, वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका जैसी टीमों ने हाल ही में पाकिस्तान का दौरा किया है।

ICC टेस्ट रैंकिंग में रूट की छलांग:दुनिया के नंबर-2 टेस्ट बल्लेबाज बने इंग्लैंड के कप्तान; विराट और रोहित के बीच अब सिर्फ 3 अंकों का फासला August 18, 2021 at 01:34AM

रोहित से विराट की 'यारी':दोनों खिलाड़ियों ने मैच के साथ फैंस का दिल भी जीता, मैदान से लेकर लॉर्ड्स की बाल्कनी में साथ मस्ती करते नजर आए August 18, 2021 at 01:32AM

ये बुमराह की बैटिंग का खौफ है... इंग्लैंड ने बाउंड्री पर लगाए थे ऋषभ पंत से अधिक फील्डर August 18, 2021 at 12:49AM

लंदनभारतीय टीम की इंग्लेंड पर दो दिन पहले मिली जीत को अब भी पूर्व क्रिकेटर पचा नहीं पा रहे हैं। खासकर पूर्व कप्तान माइकल वॉन। दौरे से पहले इंग्लैंड की एकतरफा जीत का ऐलान करने वाले वॉन लॉर्ड्स में शर्मनाक 151 रनों की हार के बाद जो रूट की जमकर बुराई करते देखे जा रहे हैं। उन्होंने इंग्लिश टीम की रणनीति की जमकर आलोचना की है। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि 5वें दिन जहां आक्रामक होने की जरूरत थी तो जो रूट पूरी तरह डिफेंसिव हो गए। उन्होंने खासतौर जसप्रीत बुमराह के खिलाफ फील्ड प्लेसमेंट को लेकर निशाना साझा है। वॉन ने कहा- जब बुमराह बैटिंग कर रहे थे तो उनके लिए बाउंड्री पर ऋषभ पंत से अधिक फील्डर लगाए गए थे। यह देखना अजीब था। ऐसा इसलिए भी अजीब लगा, क्योंकि आपके पास जेम्स एंडरसन के रूप में 100 से अधिक टेस्ट खेलने वाला अनुभवी गेंदबाज मौजूद थे। ऐसे में आप ऐसी गलती कैसे कर सकते हैं? भारत ने शमी (70 गेंदों पर नाबाद 56) और बुमराह (64 गेंदों पर नाबाद 34) के बीच नौवें विकेट के लिए 89 रन की अटूट साझेदारी से अपनी दूसरी पारी आठ विकेट पर 298 रन पर समाप्त घोषित की थी। भारतीय टीम ने लंच के बाद 5वें दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 272 रनों का लक्ष्य दिया था। जवाब में अंग्रेज टीम 120 रनों पर ढेर हो गई और भारत को 151 रनों की जीत मिली। अब दोनो टीमों के बीच तीसरा टेस्ट 25 अगस्त से लीड्स में खेला जाएगा। भारत ने मैच के पांचवें और आखिरी दिन इंग्लैंड के सामने 60 ओवर में 272 रन का लक्ष्य रखा। मोहम्मद सिराज (32 रन देकर चार), जसप्रीत बुमराह (33 रन देकर तीन), ईशांत शर्मा (13 रन देकर दो) और मोहम्मद शमी (13 रन देकर एक) ने इंग्लिश टीम को 52वें ओवर में ही 120 रन पर ढेर कर दिया।

दिनेश कार्तिक की भविष्यवाणी:भारतीय खिलाड़ी ने कहा- T20 वर्ल्ड कप के फाइनल में टीम इंडिया को टक्कर दे सकती है ये टीम August 18, 2021 at 12:20AM

2014 की सीरीज से सबक लेगी टीम इंडिया:उस साल में लॉर्ड्स में दूसरा टेस्ट जीतकर बनाई थी 1-0 की लीड, फिर इंग्लैंड ने की जोरदार वापसी August 18, 2021 at 12:04AM

Test ranking में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, राहुल-सिराज की लंबी छलांग, कोहली का क्या है हाल August 18, 2021 at 12:28AM

नई दिल्ली भारत-इंग्लैंड के बीच दूसरे मैच के बाद आईसीसी ने टेस्ट रैंकिंग जारी की है। ताजा रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों का बोलबाला है। , केएल राहुल जैसे युवाओं ने लंबी छलांग लगाई तो भारतीय कप्तान अपनी जगह पर मजबूती से डटे हुए हैं। केएल राहुल ने शतक ठोका था पहली पारी में 129 रन बनाकर इंग्लैंड के खिलाफ भारत की 151 रन की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले केएल 19 स्थान के फायदे से 37वें स्थान पर पहुंच गए हैं। पिछले हफ्ते 56वें स्थान के साथ रैंकिंग में दोबारा प्रवेश करने वाले राहुल ने सभी को प्रभावित किया है। टॉप-10 में तीन भारती बल्लेबाजपिछले हफ्ते एक स्थान का नुकसान झेलने वाले विराट पांचवें स्थान पर बने हुए हैं। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भी अपना छठा और सातवां स्थान बरकरार रखा है। भारत के खिलाफ श्रृंखला की शुरुआत पांचवें स्थान से करने वाले और पहले टेस्ट के बाद कोहली को पीछे छोड़ने वाले इंग्लैंड के कप्तान जो रूट दो और स्थान के फायदे से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं, उनके 893 रेटिंग अंक हैं जो शीर्ष पर चल रहे न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन से सिर्फ आठ कम हैं। सिराज की धूम, ऑलराउंडर्स में जड्डू को नुकसानभारत के रविंद्र जडेजा टेस्ट ऑलराउंडरों की सूची में एक स्थान नीचे तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं। भारत के ही रविचंद्रन अश्विन इस सूची में चौथे स्थान पर हैं। गेंदबाजों की सूची में भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एक स्थान के नुकसान से 10वें स्थान पर हैं जबकि लार्ड्स टेस्ट की दोनों पारियों में चार-चार विकेट चटकाने वाले उनके साथी तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज 18 स्थान के फायदे से 38वें स्थान पर पहुंच गए हैं। एंडरसन को फायदाइंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को एक स्थान का फायदा हुआ है। उन्होंने भारत के खिलाफ पहली पारी में पांच विकेट चटकाए थे। तेज गेंदबाज मार्क वुड 37वें स्थान पर हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ किंगस्टन में 30 और 55 रन की पारियां खेलने के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम दो स्थान के फायदे से आठवें स्थान पर हैं। पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज ने एक विकेट से जीत दर्ज की। वेस्टइंडीज के बल्लेबाज जर्मेन ब्लैकवुड 22 और 55 रन की पारियां खेलने के बाद नौ स्थान के फायदे से 35वें स्थान पर पहुंच गए हैं। आलराउंडर जेसन होल्डर पांच स्थान के फायदे से 43वें जबकि कप्तान क्रेग ब्रेथवेट 18 स्थान के फायदे से 45वें स्थान पर हैं। ब्रेथवेट पहली पारी में तीन रन से शतक से चूक गए थे। होल्डर मैच में चार विकेट चटकाने के बाद दो स्थान के फायदे से शीर्ष 10 में शामिल हो गए हैं। वह नौवें स्थान पर हैं। मैच में आठ विकेट चटकाने वाले तेज गेंदबाज जेडन सील्स 39 स्थान की लंबी छलांग के साथ 58वें स्थान पर पहुंच गए हैं। केमार रोच भी दो स्थान के फायदे से 11वें स्थान पर हैं। पाकिस्तान के बायें हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी चार स्थान आगे बढ़कर 18वें स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने दोनों पारियों में चार-चार विकेट चटकाए थे।

मिलिए...टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर से जिसने इंटरनैशनल डेब्यू से पहले पास की IAS की परीक्षा August 17, 2021 at 11:42PM

नई दिल्ली देश में एग्जामिनेशन के मामले में यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) एग्जाम को सबसे मुश्किल माना जाता है। इसे आम भाषा में आईएएस एग्जाम के नाम से भी जाना जाता है। हर साल लाखों स्टूडेंट्स यूपीएससी की परीक्षा में बैठते हैं लेकिन इनमें से कुछ ही इसे पास कर पाते हैं। भारतीय क्रिकेट टीम में भी कई पढ़े लिखे खिलाड़ी रहे। लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि टीम इंडिया में एक ऐसा क्रिकेटर था जिसने क्रिकेट में करियर बनाने से पहले यूपीएससी का एग्जाम पास किया था। यह कोई और नहीं बल्कि भारत के पूर्व खिलाड़ी अमय खुरसिया (Amay Khurasiya) थे। खुरसिया का जन्म 1972 में मध्यप्रदेश के जबलपुर में हुआ था। लोक संघ सेवा आयोग का एग्जाम पास करने वाले खुरसिया इस समय कस्टम्स एंड सेंट्रल एक्साइज डिपार्टमेंट में कार्यरत हैं। 17 साल की उम्र में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू करने वाले खुरसिया ने भारतीय सीनियर नेशनल टीम में पदार्पण से पहले यूपीएससी के एग्जाम को क्लियर किया था। उनका डेब्यू शानदार रहा था। अमय ने साल 1999 में भारत की ओर से इंटरनैशनल क्रिकेट में डेबयू किया। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ पेप्सी कप के अंतर्गत पहला मैच खेला। अपने डेब्यू मैच में खुरसिया ने 45 गेंदों पर 57 रन की शानदार पारी खेली। हालांकि इसके बाद वह इंटरनैशनल क्रिकेट में कमाल नहीं दिखा सके और कुछ ही वर्षों में उनका क्रिकेटर करियर खत्म गया। 12 वनडे के बाद इंटरनैशनल करियर हुआ खत्म अमय ने भारत की ओर से 12 वनडे मैच खेले जिसमें उनके नाम कुल 149 रन दर्ज है। खुरसिया ने अपना अंतिम मैच श्रीलंका के खिलाफ साल 2001 में खेला था। बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज खुरसिया ने 119 फर्स्ट क्लास मैचों में कुल 7304 रन बनाए जिसमें 238 रन उनका सर्वाधिक निजी स्कोर रहा। इस दौरान उन्होंने 21 शतक और 31 अर्धशतक लगाए। इसके अलावा अमय ने 112 लिस्ट ए मैचों में 3738 रन जुटाए। 38 की औसत से खुरसिया ने 4 शतक और 26 अर्धशतक लगाए।

रूट की कप्तानी से वॉन नाखुश:पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर ने कहा- पंत के लिए अटैकिंग फील्डिंग सेट की, बुमराह के लिए बाउंड्री पर फील्डर तैनात किए, यहीं लापरवाही हुई August 17, 2021 at 11:54PM