Wednesday, March 9, 2022

ICC अवॉर्ड्स के लिए 3 भारतीय रेस में:प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए श्रेयस अय्यर, मिताली राज और दीप्ति शर्मा नॉमिनेटेड March 09, 2022 at 12:47AM

क्रिकेट के नियमों में हुआ बदलाव, वीरेंद्र सहवाग देने लगे अश्विन को बधाई March 09, 2022 at 01:27AM

नई दिल्ली: क्रिकेट के नियमों की संरक्षक संस्था मेरिलेबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) ने कुछ मौजूदा नियमों में बदलाव किया और उसके बाद भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने ऑफ स्पिनर () को मजाकिया अंदाज में बधाई दी। नॉन-स्ट्राइक छोर गेंद फेंके जाने से पहले पहले खिलाड़ी को रन-आउट करने को पहले 'मांकडिंग' कहा जाता था, एमसीसी ने इस विवादास्पद नियम को लॉ 41 से 38 में मूव कर दिया है। लॉ 41 में गिरने वाले विकेट को 'अनफेयर प्ले' की श्रेणी में रखा जाता था। अब एमसीसी ने इसे बदल दिया है। सहवाग (Sehwag) ने इसके बाद ऑफ स्पिनर के साथ मजाक किया है। अश्विन ने आईपीएल 2019 (IPL 2019) में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के जोस बटलर (Jos Butler) को ऐसे आउट किया था। इसके बाद काफी विवाद हुआ था। क्रिकेट जगत इसे लेकर दो धड़ों में बंट गया था। अश्विन के पक्ष और विपक्ष में तर्क दिए जा रहे थे। सहवाग-अश्विन एक ही टीम में आलोचनाओं से इतर अश्विन (Ashwin) ने हमेशा इस बहस पर खुलकर अपनी राय रखी है। उन्होंने हमेशा कहा है कि अगर यह खेल के नियमों के भीतर है तो इसमें कुछ भी गलत नहीं है। सहवाग ने इस मौके पर अश्विन को भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आने पर बधाई दी और साथ ही मजाकिया अंदाज में कहा कि वह अश्विन जोस बटलर के साथ मिलकर ऐसे रन-आउट्स की प्लानिंग कर सकते हैं। ध्यान देने की बात है कि अश्विन और जोस बटलर आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा हैं। सहवाग ने इस पर अब ट्वीट किया है, 'मुबारक हो @ashwinravi99, यह सप्ताह तुम्हारे लिए काफी अच्छा है। पहले भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंचे। अब बटलर के साथ मिलकर ऐसे रन-आउट करने की पूरी आजादी।' एमसीसी के नए नियम के मुताबिक- लॉ 41.16- नॉन स्ट्राइकर को रन आउट करना- को लॉ 41 (अनफेयर प्ले) से हटाकर लॉ 38 (रन आउट) में डाला जा रहा है। लॉ की शब्दावली वही रहेगी। एमसीसी के लॉ मैनेजर फ्रेजर स्टुअर्ट ने कहा, 'गेंदबाज को इसमें हमेशा विलेन के तौर पर दिखाया जाता था। लेकिन यह आउट करने का कानूनी तरीका था। असल में नॉन-स्ट्राइक गलत तरीके से आगे बढ़ रहा होता था। यह वैध तरीका है। यह रन-आउट है और इसी वजह से इसे रन-आउट में ही रहना चाहिए।'

बीजिंग विंटर पैरालिंपिक:जंग से जूझ रहे यूक्रेनी खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन, 19 पदकों के साथ टेबल में तीसरे स्थान पर देश March 09, 2022 at 01:44AM

'आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ' की रेस में श्रेयस अय्यर समेत तीन भारतीय खिलाड़ी March 09, 2022 at 12:23AM

दुबई: आईसीसी ने फरवरी के आईसीसी महिला और पुरुष () के नामित खिलाड़ियों की घोषणा कर दी है। पीछे महीने काफी इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। आईसीसी ने तीन महिला खिलाड़ी और तीन पुरुष खिलाड़ी नामित किया है। इसमें भारतीय टीम की ही तीन खिलाड़ी हैं। पुरुष क्रिकेटर ऑफ द मंथ के दावेदारों में भारत के के साथ यूएई के वृत्य अरविंद और नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी का नाम शामिल है। अय्यर ने फरवरी में श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में आउट हुए बिना 204 रन बनाए थे। उन्होंने ये रन 174.35 की स्ट्राइक रेट से बनाए। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ अंतिम वनडे मैच में 80 रनों की पारी भी खेली थी। यूएई के 19 साल के अरविंद ने आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप क्वालिफायर ए के 5 मैच में 89 की औसत से 267 रन बनाए थे। इसी टूर्नामेंट में नेपाल के दीपेंद्र सिंह ने 159 रन बनाने के साथ ही 6 विकेट चटकाए थे। महिला क्रिकेट में भारतीय टीम की दो खिलाड़ी नामित हैं- कप्तान और ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा। न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैच की वनडे सीरीज में मिताली ने 77.33 की औसत से 232 रन बनाए थे। उन्होंने तीन अर्धशतकीय पारी खेली थी। उस सीरीज में ने गेंदबाजी में 10 विकेट लेने के साथ बल्लेबाजी में 116 रन बनाए थे। उन्होंने तीसरे मैच में 69 रनों की नाबाद पारी खेली थी। आखिरी बार मार्च 2021 में भारतीय खिलाड़ी ने यह अवॉर्ड जीता था। न्यूजीलैंड की अमेलिया केर भारत के खिलाफ सीरीज में जबरदस्त लय में थीं। उन्होंने 5 मैच में 117.66 की स्ट्राइक रेट से 353 रन बनाए थे। इसमें तीन अर्धशतक और एक शतक था। उन्होंने 7 विकेट भी लिए थे। उन्होंने दो बार प्लेयर ऑफ द मैच के साथ ही प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड मिला था।

विमेंस वर्ल्ड कप 2022:न्यूजीलैंड की चुनौती के लिए तैयार टीम इंडिया, 44 साल में केवल 2 बार कीवियों को हरा पाई हैं भारतीय महिलाएं March 08, 2022 at 11:50PM

भारतीय महिला टीम के लिए न्यूजीलैंड से भिड़ंत नहीं होगी आसान, इस विभाग में करना होगा सुधार March 08, 2022 at 10:46PM

हैमिल्टन: पहले मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराने के बाद भारत के सामने आईसीसी महिला वर्ल्ड कप () के अगले मैच में गुरुवार को न्यूजीलैंड () के रूप में कठिन चुनौती है।उसका सामना करने के लिए भारत को अपनी बल्लेबाजी में सुधार करना होगा। हैमिल्टन के सेडोन पार्क की पिच पारंपरिक रूप से बल्लेबाजों की मददगार है। इसमें की टीम के इरादे बेहतर प्रदर्शन के होंगे। हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भारत को 4-1 से हार मिली थी। भारत को सोफी डिवाइन की टीम ने हर विभाग में उन्नीस साबित किया जो मुख्य कोच रमेश पवार की चिंता का विषय होगा। पाकिस्तान ने खिलाफ भले ही भारत ने 107 रन से एकतरफा जीत दर्ज करके टूर्नामेंट में अच्छी शुरूआत की लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ यह उतना आसान नहीं है। विश्व कप से ठीक पहले वनडे सीरीज में भारत को इसका अनुमान लग चुका है, जब 270 या 280 रन बनाकर भी वह जीत नहीं सकी थी । टीम को शेफाली वर्मा के खराब फॉर्म से भी नुकसान हुआ है हालांकि सीनियर तेज गेंदबाज का कहना है कि वह जल्दी ही लय में लौटेंगी। वर्मा ने पिछले सात मैचों में महज एक अर्धशतक जमाया और बाकी छह मैचों में नाकाम रही। झूलन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'शेफाली खुद को साबित कर चुकी है। वह बेहतरीन क्रिकेटर है और यह सब हर क्रिकेटर के साथ होता है। वह नेट्स पर काफी मेहनत कर रही है और अच्छी बल्लेबाजी भी कर रही है । उसे बस एक बड़ी पारी की जरूरत है।' कप्तान मिताली भी पाकिस्तान के खिलाफ चल नहीं सकी और हरमनप्रीत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ औपचारिकता के पांचवें मैच में अर्धशतक को छोड़कर लंबे समय से अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। बीच के ओवरों में स्ट्राइक रोटेट नहीं कर पाने से भारत की परेशानी और बढी है। आखिरी ओवरों में टीम पर दबाव बन जाता है । ऐसे में टीम के पास पावर हिटर्स भी नहीं है । बल्लेबाजी की धुरी स्मृति मंधाना हैं और उनसे बड़े स्कोर की उम्मीद होगी। भारत की सबसे बड़ी ताकत उसके हरफनमौला दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा और पूजा वस्त्राकर हैं जो मैच का नतीजा बदल सकती हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्हें डिवाइन, सूजी बेट्स, एमी सैथरवेट और एमेलिया केर का सामना करना आसान नहीं होगा है। पिछले एक साल से शानदार फॉर्म में चल रही झूलन को दूसरे छोर से सहयोगी की जरूरत होगी । स्पिनर राणा, दीप्ति और राजेश्वरी गायकवाड़ की भूमिका अहम होगी । टीमें: भारत: मिताली राज (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, हरमनप्रीत कौर, यस्तिका भाटिया, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, रिचा घोष, तानिया भाटिया, स्नेह राणा, मेघना सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, झूलन गोस्वामी, रेणुका सिंह । न्यूजीलैंड: सोफी डेवाइन (कप्तान) , ऐमी सैटर्थवेट, सूजी बेट्स, मैडी ग्रीन, ब्रूक हालीडे, हेली जेनसन, फ्रान जोनास, जेस केर, एमेलिया केर, फ्रांसिस मैके, रोसमेरी मायर, कैटी मार्टिन, जॉर्जिया प्लिमेर, हन्नाह रोव, ली ताहुहू ।