Friday, July 23, 2021

दीपिका कुमारी और प्रवीण जाधव की जोड़ी ने की शानदार वापसी, क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह July 23, 2021 at 03:23PM

तोक्यो भारतीय महिला स्टार (Deepika Kumari) और प्रवीण जाधव (Praveen Jadhav) की मिक्स्ड जोड़ी ने शानदार वापसी करते हुए तोक्यो ओलिंपिक 2020 () के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। पहला सेट गंवा चुकी थी भारतीय जोड़ी पहला सेट एक अंक से गंवाने के बाद भारतीय टीम 1-3 से पिछड़ रही थी और उसे हर हालत में तीसरा सेट जीतना था। पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर साथ खेल रहे जाधव और दीपिका ने कोई गलती नहीं की। उन्होंने लिन चिया एन और तांग चिन चुन के खिलाफ यह मुकाबला 5-3 से जीता। कुछ यूं रहा स्कोर चीनी ताइपे ने पहले सेट में 36 का स्कोर किया जबकि भारत का स्कोर 35 रहा। इसके बाद दूसरे सेट में दोनों टीमों ने एक समान 38 का स्कोर किया। तीसरे सेट में भारतीय जोड़ी ने धमाकेदार वापसी कर कुल 40 का स्कोर किया जबकि चीनी ताइपे के तीरंदाजों ने 35 का स्कोर बनाया। चौथे सेट में भारत का स्कोर 37 जबकि चीनी ताइपे का स्कोर 36 रहा। इस तरह भारत ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। ओलिंपिक में पहली बार खेली जा रही यह स्पर्धा क्वार्टर फाइनल में भारतीय जोड़ी का सामना दक्षिण कोरिया और बांग्लादेश के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा। मिश्रित युगल तीरंदाजी स्पर्धा पहली बार ओलिंपिक में खेली जा रही है। रैंकिंग राउंड में 9वें स्थान पर रहीं दीपिका इससे एक दिन पहले दीपिका कुमारी महिला रिकर्व व्यक्तिगत रैंकिंग राउंड में 9वें स्थान पर रही थीं। विश्व की नंबर एक तीरंदाज दीपिका ने 663 का स्कोर किया था। उन्होंने पहले हाफ में 334 और 329 का स्कोर किया। पहले तीन स्थानों पर कोरियाई तीरंदाजों का जलवा रहा था। कोरिया के अन सान 680 स्कोर के साथ टॉप पर रहीं।

टोक्यो ओलिंपिक LIVE:दीपिका-प्रवीण की जोड़ी आर्चरी के मिक्सड इवेंट के क्वार्टर फाइनल में; 1-1 से बराबरी पर चल रहा भारत-न्यूजीलैंड हॉकी मैच July 23, 2021 at 03:42PM

14 फोटोज में भारत-श्रीलंका तीसरा वन-डे:सूर्यकुमार को आउट देने पर बवाल; अंपायर के फैसले से पहले ही श्रीलंकाई खिलाड़ी मनाने लगे जश्न, बाद में धर्मसेना ने फैसला बदला July 23, 2021 at 03:16PM

ओलिंपिक में आज हमारे 4 मुकाबले, मुक्केबाजी, हॉकी, शूटिंग खास:अभिषेक वर्मा मेडल के लिए लगाएंगे निशाना, विकास बॉक्सिंग में करेंगे शुरुआत; पुरुष हॉकी का न्यूजीलैंड व महिला टीम का हाॅलैंड से मुकाबला July 23, 2021 at 12:30PM

महिला भारतीय निशानेबाजों की खराब शुरुआत, इलावेनिल और अपूर्वी क्वालीफिकेशन दौर से बाहर July 23, 2021 at 03:36PM

तोक्यो की निशानेबाजी स्पर्धा में भारत की शुरुआत शनिवार को खराब रही जब पदक उम्मीद मानी जा रही इलावेनिल वालारिवन और महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा के फाइनल्स में जगह नहीं बना सकीं। इलावेनिल 626.5 के स्कोर के साथ 16वें और चंदेला 621.9 अंक के साथ 50 निशानेबाजों में 36वें स्थान पर रहीं। शीर्ष आठ निशानेबाजों ने फाइनल्स के लिए क्वॉलिफाइ किया जिनमें नॉर्वे की डुएस्टाड जेनेट हेग ने 632. 9 के स्कोर के साथ ओलिंपिक क्वॉलिफिकेशन का रेकॉर्ड बनाकर पहला स्थान हासिल किया। कोरिया की पार्क हीमून (631.7) दूसरे और अमेरिका की मैरी टकर (631.4) तीसरे स्थान पर रहीं। इलावेनिल और चंदेला की शुरूआत काफी खराब रही और दोनों उससे उबर नहीं सकीं। इस साल दिल्ली में आईएसएसएफ विश्व कप में स्वर्ण पदक जीतने वाली इलावेनिल ने पहली दो सीरिज में 104 .3 और 104 स्कोर करने के बाद तीसरी सीरिज में वापसी करते हुए 106 स्कोर किया लेकिन फिर आखिरी तीन सीरिज में 104.2, 103.5 और 104.5 स्कोर ही कर सकीं। वहीं रियो ओलिंपिक में 34वें स्थान पर रही चंदेला ने 104.5, 102.5, 104.9,104.2, 102.2 और 103.6 स्कोर किया।

रंग में नहीं थे ये हिंदुस्तानी, वरना तय था श्रीलंका का वनडे सीरीज में सूपड़ा साफ July 23, 2021 at 08:53AM

आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए तीसरे और आखिरी मैच को जीतते ही श्रीलंका ने अपनी इज्जत बचा ली। शुरुआती दो वनडे गंवाकर मेजबान टीम पहले ही सीरीज गंवा चुकी थी, लेकिन शुक्रवार रात वर्षाबाधित इस मुकाबले में पहले गेंदबाजी अच्छी की फिर बल्लेबाजों ने आसानी से लक्ष्य साध लिया। टॉस जीतकर टीम इंडिया 225 रन पर सिमटी। इस मैच में भारत के लिए पांच डेब्यूटेंट समेत छह नए खिलाड़ी मैदान पर उतरे थे। बावजूद इसके श्रीलंका का सूपड़ा साफ नहीं कर पाए।

श्रीलंका क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए तीसरे और अंतिम वनडे मैच में भारत को तीन विकेट से हरा दिया। इसी के साथ भारत ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। भारत ने पहला वनडे सात विकेट से और दूसरा तीन विकेट से जीता था।


रंग में नहीं थे ये हिंदुस्तानी, वरना तय था श्रीलंका का वनडे सीरीज में सूपड़ा साफ

आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए तीसरे और आखिरी मैच को जीतते ही श्रीलंका ने अपनी इज्जत बचा ली। शुरुआती दो वनडे गंवाकर मेजबान टीम पहले ही सीरीज गंवा चुकी थी, लेकिन शुक्रवार रात वर्षाबाधित इस मुकाबले में पहले गेंदबाजी अच्छी की फिर बल्लेबाजों ने आसानी से लक्ष्य साध लिया। टॉस जीतकर टीम इंडिया 225 रन पर सिमटी। इस मैच में भारत के लिए पांच डेब्यूटेंट समेत छह नए खिलाड़ी मैदान पर उतरे थे। बावजूद इसके श्रीलंका का सूपड़ा साफ नहीं कर पाए।



​शिखर धवन: बैटिंग और कप्तानी दोनों में फ्लॉप
​शिखर धवन: बैटिंग और कप्तानी दोनों में फ्लॉप

सीरीज के पहले मैच में शिखर धवन ने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली थी। मगर इसके बाद वह पूरी तरह बेरंग नजर आए। दूसरे वनडे में फेल होने के बाद तीसरे मैच में भी उनके बल्ले से रन नहीं निकले। 11 गेंद में 13 रन बनाकर वह चलते बने। तीसरे मैच में धवन की कप्तानी भी प्रभावी नहीं रही। पहले तो छह नए खिलाड़ियों की प्लेइंग इलेवन में एंट्री का फैसला सवालों में रहा। बाद में अपने गेंदबाजों का भी वह सही उपयोग नहीं कर पाए। बारिश के बाद विरोधी स्पिनर्स ने भारतीय गेंदबाजों की लंका लगाई थी, लेकिन गब्बर ने अपने फिरकी गेंदबाजों का सही इस्तेमाल नहीं किया।



​मनीष पांडे: पूरी वनडे सीरीज में फ्लॉप रहे
​मनीष पांडे: पूरी वनडे सीरीज में फ्लॉप रहे

कप्तान और कोच की उम्मीदों पर मनीष पांडे ने लगातार तीसरी बार पानी फेरा। श्रृंखला के तीन मैच में उनके बल्ले से महज 74 रन ही निकले। हर बार उन्हें अच्छी शुरुआत भी मिली, जिस पर बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर पाए। मध्यक्रम में ऋषभ पंत, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाडियों से उनकी सीधी टक्कर है। इस प्रदर्शन के आधार पर शायद पांडे ने खुद को रेस में काफी पीछे ढकेल दिया।



​हार्दिक पंड्या: गेंद और बल्ले दोनों से फ्लॉप
​हार्दिक पंड्या: गेंद और बल्ले दोनों से फ्लॉप

एक वक्त हार्दिक पंड्या की ऑलराउंड क्षमता से उनकी तुलना कपिल देव से होती थी, लेकिन अब वह धार कुंद पड़ती जा रही है। इस सीरीज में न वह बल्ले से चमके और न ही गेंदबाजी में वह बात नजर आई। पीठ की सर्जरी के बाद लंबे समय से वह गेंदबाजी से भी दूर हैं। आईपीएल में भी सिर्फ बल्ला चलाते हैं। युवा टीम के साथ उन्होंने गेंदबाजी में भी हाथ जरूर आजमाए, लेकिन पूरी तरह फिट नहीं दिख रहे। तीसरे वनडे में 17 गेंद में 19 रन बनाकर चलते बने। गेंदबाजी में लगभग नौ की इकॉनमी से रन लुटाकर सिर्फ एक विकेट लिया।



नीतिश राणा: मौके पर चौका नहीं जमा पाए
नीतिश राणा: मौके पर चौका नहीं जमा पाए

कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से लगातार अच्छा प्रदर्शन का उपहार उन्हें टीम इंडिया में एंट्री के रूप में मिला। डेब्यू में सातवें पोजिशन पर तब बल्लेबाजी करने आए जब उनके सामने हीरो बनने का अच्छा मौका था। टीम मुश्किल में थी। भरपूर ओवर भी पड़े हुए थे, लेकिन राणा 14 गेंद में सिर्फ सात रन ही बना पाए। धवन ने गेंदबाजी भी दी, लेकिन यह पार्ट टाइम स्पिनर दो ओवर में कोई छाप नहीं छोड़ पाया।



ओलिंपिक: पाकिस्तानी ऐथलीटों ने उड़ाई कोविड-19 नियमों की धज्जियां, मचा बवाल July 23, 2021 at 08:53AM

तोक्योपाकिस्तानी ऐथलीट उस वक्त विवादों में आ गए जब उन्होंने तोक्यो ओलिंपिक की ओपनिंग सेरिमनी के दौरान बिना मास्क के प्रवेश किया। इसके बाद पाकिस्तान की सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हो रही है। महामारी कोविड-19 नियमों के मुताबिक ऐथलीटों को ओपनिंग सेरिमनी के दौरान मास्क पहनना था। बैडमिंटन खिलाड़ी महूर शहजाद का मास्क उनकी ठुड्डी के नीचे था, जबकि शूटर खलील अख्तर ने मास्क से अपना मुंह ढका था लेकिन नाक खुली थी। पाकिस्तान ऐसा करने वाला इकलौता देश नहीं था। उसके अलावा किर्गिस्तान और ताजिकिस्तान की टीमों ने भी नियमों को ताक पर रखा। बता दें कि कोरोना महामारी और रंगारंग कार्यक्रम के बीच खेलों के महाकुंभ कहे जाने वाले ओलिंपिक का आगाज शुक्रवार को जापान की राजधानी तोक्यो में हुआ। आमतौर पर होने वाली चकाचौंध की कमी साफ नजर आई लेकिन लेजर तकनीक के जरिए इसकी कमी दूर करने की कोशिश हुई। कोरोना के कारण एक साल स्थगित होने के बाद आखिरकार तमाम संशय के बीच दर्शकों के बिना तोक्यो ओलिंपिक स्टेडियम में उद्घाटन समारोह आयोजित हुआ। उद्घाटन समारोह में भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह और छह बार की विश्व चैंपियन महिला मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम ने भारतीय दल की अगुवाई की। भारतीय दल 21वें नंबर पर मार्च पास्ट में आया। भारत ने इस बार 127 ऐथलीटों के साथ ओलंपिक में अबतक का अपना सबसे बड़ा दल भेजा है। भारत की तरफ से 20 खिलाड़ी और छह अधिकारियों के साथ कुल 26 सदस्यीय भारतीय दल ने उद्घाटन समारोह में हिस्सा लिया। उद्घाटन समारोह में हॉकी से 1, मुक्केबाजी से 8, टेबल टेनिस से 4, जिमनास्टिक से 1, तैराकी से 1, नौकायन से 4, तलवारबाजी से 1 खिलाड़ी है, जबकि दल में छह अधिकारी शामिल रहे।

तीसरे वनडे में छाए डेब्यू स्टार राहुल चाहर, पर श्रीलंका को जीत से नहीं रोक सके, सीरीज भारत के नाम July 23, 2021 at 08:02AM

कोलंबोमेजबान श्रीलंका ने 5 खिलाड़ियों के डेब्यू करने वाली टीम इंडिया को तीसरे वनडे में 3 विकेट से हरा दिया। बारिश से बाधित मैच में भारतीय टीम पहले बैटिंग करते हुए 225 रनों पर ऑलआउट हो गई। हालांकि डकवर्थ लुइस निमय के तहत श्रीलंका को 227 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला। पिछले दोनों वनडे हारकर सीरीज गंवाने वाली लंकाई टीम ने 39 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 227 रन बनाते हुए जीत दर्ज की। हालांकि, डेब्यू स्टार राहुल चाहर ने कमाल की बोलिंग की और 3 विकेट झटके। इसके साथ ही श्रीलंका ने सीरीज क्लीन स्पीप से रोक लिया। फर्नांडो (98 गेंदों पर 76 रन) और राजपक्षा (56 गेंदों पर 65 रन) ने दूसरे विकेट के लिए 109 रन जोड़े। भारतीयों ने पांच कैच छोड़े जिसका फायदा श्रीलंका को मिलना स्वाभाविक था। श्रीलंका ने 39 ओवर में सात विकेट पर 227 रन बनाए। गौतम ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने पहले ओवर में ही मिनोद भानुका (सात) का विकेट लिया। पदार्पण कर रहे एक अन्य गेंदबाज चेतन सकारिया (34 रन देकर दो) ने स्क्वेयर लेग पर उनका कैच लिया। लेकिन इसके बाद फर्नांडो और राजपक्षा ने सहजता से बल्लेबाजी की। फर्नांडो ने जहां स्ट्राइक रोटेट करके भारतीय गेंदबाजों पर दबाव बनाया वहीं राजपक्षा ने कुछ आकर्षक शॉट लगाए। उन्होंने चाहर पर चौका जड़कर 42 गेंदों अपने करियर का पहला अर्धशतक पूरा किया। भारतीय गेंदबाजी में अनुभव की कमी नजर आयी। कैच छूटने से गेंदबाजों पर दबाव भी बना। राणा ने राजपक्षा का डीप स्क्वायर पर कैच छोड़ा लेकिन सकारिया की अगली गेंद पर गौतम ने दौड़ लगाकर फाइन लेग पर उनका शानदार कैच लपक दिया। राजपक्षा ने अपनी पारी में 12 चौके लगाए। सकारिया ने अगली गेंद पर नए बल्लेबाज धनंजय डिसिल्वा (दो) को भी पवेलियन भेजा। हार्दिक पंड्या (पांच ओवर में 43 रन देकर एक) का भी अपनी गेंदों पर पूरी तरह से नियंत्रण नहीं रहा लेकिन उन्होंने चरिथ असलंका (24) को पगबाधा आउट किया। चाहर ने कप्तान दासुन शनाका (शून्य) के रूप् में अपना पहला विकेट लिया और फिर फर्नांडो की धैर्यपूर्ण पारी का अंत किया जिन्होंने अपनी पारी में चार चौके एक छक्का लगाया। फर्नांडो जब आउट हुए तब श्रीलंका को 13 रन की जरूरत थी। रमेश मेंडिस (नाबाद 15) और अकिला धनंजय (नाबाद पांच) ने उसे लक्ष्य तक पहुंचाया। युवा बल्लेबाज पृथ्वी साव, संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलने में नाकाम रहे जिससे पांच नए खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरी भारतीय टीम 43.3 ओवर में 225 रन पर आउट हो गयी। सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर चुके भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन जब उसने 23 ओवर के बाद तीन विकेट पर 123 रन बनाए थे तभी बारिश आ गयी जिसके कारण मैच को 47-47 ओवर का कर दिया गया। श्रीलंका को इस तरह से डकवर्थ लुईस पद्धति से 227 रन का लक्ष्य मिला। बारिश के बाद खेल शुरू होने पर भारत ने 38 रन के अंदर पांच विकेट गंवा दिए। वह नवदीप सैनी (15) और राहुल चाहर (13) के बीच नौवें विकेट के लिए 29 रन की साझेदारी से 200 रन के पार पहुंच पाया। श्रीलंका की तरफ से लेग स्पिनर अकिला धनंजय और और बाएं हाथ के स्पिनर प्रवीण जयविक्रमा ने तीन – तीन विकेट लिए। कप्तान शिखर धवन (13) के तीसरे ओवर में दुशमंत चमीरा (55 रन देकर दो) की गेंद पर विकेट के पीछे कैच देने के बाद साव (49 गेंदों पर 49 रन), अपना पहला मैच खेल रहे सैमसन (46 गेंदों पर 46 रन) और सूर्यकुमार (37 गेंदों पर 40 रन) ने प्रभावशाली शुरुआत की लेकिन तीनों बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। अपनी पारी में आठ दर्शनीय चौके लगाने वाले साव जब अपने पहले अर्धशतक से केवल एक रन दूर थे तब श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका के पहले ओवर में सीधी गेंद पर पगबाधा आउट हो गए। उन्होंने इस पर डीआरएस भी खराब किया। साव ने सैमसन के साथ दूसरे विकेट के लिए 74 रन की साझेदारी की थी। सैमसन ने भी जयविक्रमा की गेंद पर कवर पर आसान कैच देकर अपना विकेट इनाम में दिया। इसके बाद सूर्यकुमार ने रन बनाने की जिम्मेदारी संभाली लेकिन धनंजय ने डीआरएस के सहारे उन्हें पगबाधा आउट किया। सैमसन ने अपनी पारी में पांच चौके और एक छक्का जबकि सूर्यकुमार ने सात चौके लगाए। मनीष पांडे (19 गेंदों पर 11 रन) फिर से असफल रहे जबकि हार्दिक पंड्या भी 17 गेंदों पर 19 रन ही बना पाए। वनडे में पदार्पण कर रहे नितीश राणा (सात) और कृष्णप्पा गौतम (दो) के पास चमक बिखेरने का मौका था लेकिन वे इसका फायदा नहीं उठा पाए।

विजेंदर सिंह का दावा, भारत के ये दो मुक्केबाज तोक्यो ओलिंपिक में जीतेंगे मेडल July 23, 2021 at 07:24AM

नई दिल्लीपूर्व भारतीय बॉक्सर विजेंदर सिंह का मानना है कि तोक्यो ओलिंपिक में भारत बॉक्सिंग में अच्छा प्रदर्शन करेगा। भारत के लिए कम से कम दो मेडल तो जरूर आएंगे। उन्होंने साथ ही महिला बॉक्सर और ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकीं एमसी मेरी कॉम और पुरुष बॉक्सर मनीष कौशिक पर दांव लगाया है। ओलिंपिक मेडल विनर विजेंदर ने कहा कि ये दोनों ही बॉक्सर मेडल जीत सकते हैं। टाइम्सऑफइंडिया.कॉम से बातचीत में मेरी कॉम की जमकर तारीफ की। उन्होंने 38 वर्षीय 6 बार की वर्ल्ड चैंपियन मेरी कॉम के बारे में कहा- वह जीतेंगी। वह एक मजबूत महिला हैं। मुझे आश्चर्य नहीं होगा अगर वह तोक्यो के बाद भी बॉक्सिंग करना जारी रखती हैं। वह कई लोगों के लिए प्रेरणा हैं। वह जानती है कि ओलिंपिक दबाव क्या होता है और मुझे यकीन है कि वह अच्छा प्रदर्शन करेंगी। उनका अनुभव उनके साथ होगा और उनकी मदद करेगा। उल्लेखनीय है कि मेरी कोम बॉक्सिंग की दुनिया का एक बड़ा नाम है। वह भारत के लिए मुक्केबाजी में ओलिंपिक मेडल जीतने वाली इकलौती महिला हैं। यह मेरी का आखिरी ओलिंपिक माना जा रहा है और उनकी पूरी कोशिश इस बार सोने का तमगा हासिल करने की होगी। बता दें कि स्टार बॉक्सर विजेंदर अभी भी ओलिंपिक पदक जीतने वाले भारत के एकमात्र पुरुष मुक्केबाज हैं। बीजिंग खेलों में विजेंदर का 2008 के ब्रॉन्ज मेडल ने भारतीय बॉक्सिंग की दिशा ही बदल दी। इन वर्षों में भारत ने कई बहुत प्रतिभाशाली मुक्केबाज पैदा किए थे, लेकिन भिवानी के विजेंदर के 2008 के कांस्य ने उन्हें विश्व मुक्केबाजी मानचित्र पर मजबूती से स्थापित किया। 2012 में एमसी मेरी कॉम के कांस्य पदक ने भारत की बॉक्सिंग छवि को और मजबूत किया। ओलिंपिक का 2016 संस्करण भारतीय मुक्केबाजी के लिए निराशाजनक था। पिछले संस्करण में किसी भी भारतीय मुक्केबाज ने पदक नहीं जीता। इस बार ओलिंपिक में जगह बनाने वाले नौ मुक्केबाजों ने नई पटकथा लिखने की ठान ली है।

सूर्यकुमार यादव के विकेट पर बवाल, वसीम जाफर ने कर दिया थर्ड अंपायर को ट्रोल July 23, 2021 at 06:43AM

कोलंबोभारत और श्रीलंका के बीच तीसरे और आखिरी वनडे में एक बड़ा ही हास्यास्पद वाकया देखने को मिला। यह मामला 23वें ओवर का है, जब सूर्यकुमार यादव को बड़ा जीवनदान मिला। दरअसल, अंपायर ने आउट दिया और जब सूर्या लौटने लगे तो अचानक अंपायर ने उन्हें वापस बुला लिया। इस पर पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने एक ट्वीट करते हुए कटाक्ष किया। उन्होंने ट्विटर पर तस्वीर शेयर की, जिसमें एक लड़की निशाना लगा रही है, लेकिन उसने गलत; आंख बंद कर रखी है। यानी जिस आंख से निशाना लगाना था उसी को बंद कर दिया। वसीम जाफर ने लिखा- थर्ड अंपायर DRS रिव्यू के दौरान... शुक्रगुजार हूं अंतत: सही फैसला लिया गया। यहां वसीम फोटो के माध्यम से बताना चाहते थे कि अंपायर ने इसी तरह से फैसला लिया था। क्या है पूरा मामलाओवर की जिम्मेदारी जयाविक्रमा संभाल रहे थे। पहली ही गेंद पर भारतीय बल्लेबाज ने स्वीप शॉट खेला, लेकिन गेंद और बल्ले का कोई कनेक्शन नहीं हुआ। पैड पर बॉल लगते ही श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने जोरदार अपील की, जिसके बाद कुमार धर्मसेना ने अंगुली उठाने में भी कोई देरी नहीं की। श्रीलंका मना रहा था जश्नअपने साथी बल्लेबाज मनीष पांडे से सलाह लेकर सूर्या ने डीआरएस लेने में कोई गलती नहीं की। काफी देर के इंतजार के बाद बॉल ट्रैकिंग आया और उसमें दिखा कि गेंद ऑफ स्टंप के बाहर गिरने के बाद विकेट पर गिरी। बिग स्क्रीन पर यह देखने के बावजूद श्रीलंकाई खिलाड़ी खुशी से झूमने लगे। सूर्यकुमार पवेलियन लौटने लगेमैदान का माहौल देख सूर्यकुमार पवेलियन की ओर बढ़े ही थे कि अंपायर ने उन्हें रोका और अपना फैसला बदलते हुए नॉटआउट करार दिया। हालांकि श्रीलंका का रिव्यू रिटेन भी हो गया। शायद श्रीलंकाई खिलाड़ियों को नियमों का अंदाजा नहीं था। बता दें कि भारत ने मैच में 225 रन बनाए।

ओलिंपिक में खराब खेलने वालों की खैर नहीं, भारतीय एथलेटिक्स महासंघ देगा सजा July 23, 2021 at 12:33AM

नई दिल्ली ओलिंपिक में अच्छा प्रदर्शन नहीं करने वाले खिलाड़ियों के खिलाफ शुक्रवार को कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। (एएफआई) की नजरें लंबी कूद के खिलाड़ी एम श्रीशंकर और 20 किमी पैदल-चाल के एथलीट केटी इरफान की फॉर्म पर है। दोनों के खेल में गिरावट के बावजूद उन्हें ओलिंपिक दल से बाहर नहीं किया गया था। एएफआई की चयन समिति ने एक आपात बैठक में दो एथलीटों को 26 सदस्यीय टीम से बाहर नहीं करने का ‘सर्वसम्मति से निर्णय’ लिया। बेंगलुरु में हाल ही में आयोजित ट्रायल में खराब प्रदर्शन के बाद कुछ सदस्यों का मत था कि इन दोनों खिलाड़ियों टीम से बाहर किया जाए, लेकिन समिति ने कहा कि महासंघ ने ट्रायल का आयोजन फिटनेस का आकलन करने के लिए किया था फॉर्म (लय) के लिए नहीं। एएफआई के अध्यक्ष आदिल सुमरिवाला ने कहा कि दोनों एथलीटों के कोचों से ट्रायल में उनकी खराब फॉर्म के बारे में बात की गई थी। उन्होंने कहा, ‘कोचों ने वादा किया है कि उनके संबंधित एथलीट तोक्यो में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे। श्रीशंकर के पिता और कोच ने उनके अच्छे प्रदर्शन का आश्वासन दिया है।’ बुधवार को बेंगलुरु में भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) केंद्र में आयोजित एक फिटनेस ट्रायल के दौरान, श्रीशंकर की सर्वश्रेष्ठ छलांग महज 7.48 मीटर थी। उन्होंने मार्च में फेडरेशन कप के दौरान 8.26 मीटर की छलांग लगाकर तोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया था। श्रीशंकर ने राष्ट्रीय अंतर-राज्य चैंपियनशिप (25-29 जून) एनआईएस (राष्ट्रीय खेल संस्थान) पटियाला में मैदान पर वार्मअप (तैयारी) करने के बाद प्रतियोगिता में भाग नहीं लिया था। कोच के तौर पर श्रीशंकर के साथ तोक्यो जा रहे उनके पिता एस मुरली ने कहा कि वह ओलिंपिक में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। श्रीशंकर की लय में गिरावट के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘वह (श्रीशंकर) अच्छा करेंगा। कोई बड़ी समस्या नहीं है।’ इरफान का फिटनेस ट्रायल नौ जुलाई को हुआ था। वह मार्च 2019 में जापान के नोमी में एशियाई पैदल चाल चैंपियनशिप के दौरान ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले भारत के पहले ट्रैक और फील्ड एथलीट थे, उनकी आखिरी प्रतियोगिता मार्च में रांची में राष्ट्रीय पैदल चाल थी, जहां उन्होंने रेस पूरी नहीं की थी। वह मई में कोविड-19 के चपेट में आ गए थे लेकिन बीमारी से उबर गए है। भारत के 25 एथलीट सहित 44 सदस्यीय दल शुक्रवार शाम को तोक्यो के लिए रवाना होगा। एथलेटिक्स में भारत को सबसे ज्यादा उम्मीदें भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा से है। वह अपने कोच और फिजियो के साथ 26 जुलाई को स्वीडन स्थित अभ्यास स्थल से तोक्यो पहुंचेंगे। ओलिंपिक में एथलेटिक्स स्पर्धाओं का आयोजन 30 जुलाई से शुरू होकर आठ अगस्त तक चलेगा।

तीसरा वनडे: भारत 225 पर ढेर, लेकिन श्रीलंका को मिला 227 का लक्ष्य, जानें क्यों July 23, 2021 at 05:03AM

कोलंबोयुवा बल्लेबाज पृथ्वी साव, संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलने में नाकाम रहे जिससे पांच नए खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरी भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में शुक्रवार को यहां 43.3 ओवर में 225 रन पर आउट हो गयी। सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर चुके भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन जब उसने 23 ओवर के बाद तीन विकेट पर 123 रन बनाए थे तभी बारिश आ गयी जिसके कारण मैच को 47-47 ओवर का कर दिया गया। श्रीलंका को इस तरह से डकवर्थ लुईस पद्धति से 227 रन का लक्ष्य मिला। बारिश के बाद खेल शुरू होने पर भारत ने 38 रन के अंदर पांच विकेट गंवा दिए। वह नवदीप सैनी (15) और राहुल चाहर (13) के बीच नौवें विकेट के लिए 29 रन की साझेदारी से 200 रन के पार पहुंच पाया। श्रीलंका की तरफ से लेग स्पिनर अकिला धनंजय और और बाएं हाथ के स्पिनर प्रवीण जयविक्रमा ने तीन – तीन विकेट लिए। कप्तान शिखर धवन (13) के तीसरे ओवर में दुशमंत चमीरा (55 रन देकर दो) की गेंद पर विकेट के पीछे कैच देने के बाद साव (49 गेंदों पर 49 रन), अपना पहला मैच खेल रहे सैमसन (46 गेंदों पर 46 रन) और सूर्यकुमार (37 गेंदों पर 40 रन) ने प्रभावशाली शुरुआत की लेकिन तीनों बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। अपनी पारी में आठ दर्शनीय चौके लगाने वाले साव जब अपने पहले अर्धशतक से केवल एक रन दूर थे तब श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका के पहले ओवर में सीधी गेंद पर पगबाधा आउट हो गए। उन्होंने इस पर डीआरएस भी खराब किया। साव ने सैमसन के साथ दूसरे विकेट के लिए 74 रन की साझेदारी की थी। सैमसन ने भी जयविक्रमा की गेंद पर कवर पर आसान कैच देकर अपना विकेट इनाम में दिया। इसके बाद सूर्यकुमार ने रन बनाने की जिम्मेदारी संभाली लेकिन धनंजय ने डीआरएस के सहारे उन्हें पगबाधा आउट किया। सैमसन ने अपनी पारी में पांच चौके और एक छक्का जबकि सूर्यकुमार ने सात चौके लगाए। मनीष पांडे (19 गेंदों पर 11 रन) फिर से असफल रहे जबकि हार्दिक पंड्या भी 17 गेंदों पर 19 रन ही बना पाए। वनडे में पदार्पण कर रहे नितीश राणा (सात) और कृष्णप्पा गौतम (दो) के पास चमक बिखेरने का मौका था लेकिन वे इसका फायदा नहीं उठा पाए।

तोक्यो ओलिंपिक के दूसरे दिन का शेड्यूल, जानें कब किन खेलों में उतरेंगे भारतीय ऐथलीट July 23, 2021 at 03:13AM

तोक्योतोक्यो में ओलिंपिक खेलों का दूसरा दिन (24 जुलाई) भारतीय (खिलाड़ियों और टीम) टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण है। आइए देखें भारतीय समयानुसार पूरा शेड्यूल... तीरंदाजीसुबह 6:00 बजे - मिश्रित टीम अंतिम आठ मुकाबले में दीपिका कुमारी और प्रवीण जाधव बनाम चिया-एन लिन और चिह-चुन तांग (चीनी ताइपे) दोपहर 12:55 बजे - कांस्य पदक मैच दोपहर 13:15 बजे - स्वर्ण पदक मैच बैडमिंटन सुबह 8:50 बजे - पुरुष युगल ग्रुप ए मैच में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी / चिराग शेट्टी बनाम यांग ली / ची-लिन वांग (चीनी ताइपे) सुबह 9:30 बजे - पुरुष एकल ग्रुप डी मैच में बी साई प्रणीत बनाम मिशा जिल्बरमैन (इजराइल) मुक्केबाजी69 किग्रा के अंतिम 32 मुकाबले में विकास कृष्णन बनाम सेवोनरेट्स क्विंकी मेनसाह ओकाजावा (जापान) हॉकी सुबह 6:30 बजे - पुरुषों के पूल ए मैच में भारत बनाम न्यूजीलैंड सुबह 5:15 बजे- महिला पूल ए मैच में भारत बनाम नीदरलैंड जूडो सुबह 7:30 बजे के शुरू दिन का 10वां मुकाबला: महिलाओं के 48 किग्रा वर्ग के अंतिम 32 मुकाबले में सुशीला देवी लिकमबम बनाम इवा सेरनोविस्की (हंगरी) रोइंगसुबह: 7:30 बजे- पुरुषों की लाइटवेट डबल स्कल्स के दूसरी हीट में अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह निशानेबाजीसुबह 05:00 बजे : महिलाओं के 10 मीटर एयर राइफल क्वॉलिफिकेशन में अपूर्वी चंदेला और इलावेनिल वालारिवन सुबह 07:15 बजे: महिलाओं के 10 मीटर एयर राइफल फाइनल सुबह 09:30 बजे: पुरुषों के 10 मीटर एयर राइफल क्वॉलिफिकेशन में अभिषेक वर्मा और सौरभ चौधरी। दोपहर 12 बजे : पुरुषों का 10 मीटर एयर राइफल फाइनल टेबल टेनिससुबह 8:30 बजे: मिश्रित युगल प्री-क्वॉर्टर फाइनल मैच में अचंता शरत कमल और मनिका बत्रा बनाम यूं जू लिन और चिंग चेंग (चीनी ताइपे दोपहर 12:15 बजे : महिला एकल के पहले दौर में मनिका बत्रा बनाम टिन-टिन हो (ग्रेट ब्रिटेन) दोपहर 01:00 बजे : महिला एकल के पहले दौर में सुतीर्थ मुखर्जी बनाम लिंडा बर्गस्ट्रोम (स्वीडन) टेनिस सुबह 7:30 बजे से शुरू दिन का दूसरा मुकाबला: पुरुष एकल के पहले दौर के मैच में सुमित नागल बनाम डेनिस इस्तोमिन (उज्बेकिस्तान) भारोत्तोलन सुबह 10:20 बजे: महिलाओं के 49 किग्रा वर्ग में मीराबाई चानू

ओलंपिक्स 2021 ओपनिंग सेरेमनी हाइलाइट्स: तस्वीरों में देखिए वो पल जब तिरंगा थाम आया भारतीय एथलीट्स का दल July 23, 2021 at 03:09AM

भारतीय दल जिस वक्त ओलिंपिक सेरीमनी मे दाखिल हुआ तो वैसे ही हिंदुस्तानियों के जज्बात सातवें आसमान पर था। हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह और मैरीकॉम के हाथों में तिरंगा था और भारत के खेल मंत्री अनुराग ठाकुर अपने दल का मनोबल बढ़ा रहे थे।

तोक्यो ओलिंपिक 2020 का शानदार आगाज हो चुका है। सभी देशों के एथलीट्स का दल अपने राष्ट्रीय ध्वज के तले स्टेडियम में आया। उसके बाद भारतीय एथलीट्स का दल देश की आन-बान-शान राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के साथ दाखिल हुआ। ये दृश्य देखकर हर हिंदुस्तानी ने अपने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।


ओलंपिक्स 2021 ओपनिंग सेरेमनी हाइलाइट्स: तस्वीरों में देखिए वो पल जब तिरंगा थाम आया भारतीय एथलीट्स का दल

भारतीय दल जिस वक्त ओलिंपिक सेरीमनी मे दाखिल हुआ तो वैसे ही हिंदुस्तानियों के जज्बात सातवें आसमान पर था। हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह और मैरीकॉम के हाथों में तिरंगा था और भारत के खेल मंत्री अनुराग ठाकुर अपने दल का मनोबल बढ़ा रहे थे।



आतिशबाजी ने जीत लिया दिल
आतिशबाजी ने जीत लिया दिल

पूरी दुनिया आज इस नजारे को अपनी आंखों में कैद कर लेना चाहती होगी। जिस तरह ओलिंपिक का उद्घाटन हुआ उसने सबका दिल जीत लिया। कुछ शानदार आतिशबाजी के नजारे।



Welcome तोक्यो ओलिंपिक 2020
Welcome तोक्यो ओलिंपिक 2020

कुछ इस तरह तोक्यो ओलिंपिक का आगाज हुआ। चारो तरह आतिशबाजी और सतरंगी रोशनी ही नजर आ रही थी।



सतरंगी रोशनी से सराबोर ओलिंपिक स्टेडियम
सतरंगी रोशनी से सराबोर ओलिंपिक स्टेडियम

ओलिंपिक की शुरूआत हो चुकी है। जिस वक्त ओलिंपिक का उद्घाटन हुआ तो स्टेडियम के चारो ओर आतिशबाजी हुई। आतिशबाजी से हुई रोशनी से पूरा स्टेडियम नहा गया।



खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने बढ़ाया देश का हौसला
खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने बढ़ाया देश का हौसला

तोक्यो ओलिंपिक में जिस पल का इंतजार 130 करोड़ देशवासियों को था वो आ गया। भारतीय तिरंगा शान से लहराता हुआ तोक्यो नेशनल स्टेडियम में आया। टीम का हौसलाआफजाई करने खेल मंत्री अनुराग ठाकुर मौजूद रहे।



तोक्यो ओलिंपिक स्टेडियम
तोक्यो ओलिंपिक स्टेडियम

तोक्यो ओलिंपिक का आगाज हो चुका है। जापान ने अपनी संस्कृति के साथ-साथ पूरी दुनिया को एकजुटता का संदेश दिया। इस तस्वीर में रंग बिरंगी रोशनी से सराबोर स्टेडियम।



तोक्यो स्टेडियम का नजारा
तोक्यो स्टेडियम का नजारा

अनुराग ठाकुर और खेल राज्यमंत्री निसिथ प्रमाणिक शुक्रवार को मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम से 32वें ओलिंपिक खेलों के उद्घाटन का लुत्फ लिया। उनके साथ पूर्व खिलाड़ी और विभिन्न क्षेत्रों की जानी मानी हस्तियां भी तोक्यो में भाग लेने वाले भारतीय दल का उत्साह बढ़ाने के लिए मौजूद रहीं।



135 करोड़ देशवासियों के लिए गौरव का पल
135 करोड़ देशवासियों के लिए गौरव का पल

जापान की राजधानी तोक्यो में ओलिंपिक-2020 का आखिरकार उद्घाटन हो गया। भव्य ओपनिंग सेरिमनी ने सभी का मन मोह लिया। इस दौरान भारतीय दल ने भी हिस्सा लिया। भारतीय दल को हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह और महान महिला बॉक्सर मेरी कॉम लीड कर रही थीं।



पूरी दुनिया को एकता का संदेश
पूरी दुनिया को एकता का संदेश

तोक्यो ओलिंपिक सेरिमनी की थीम थी आगे बढ़ना। इसके अलावा दुनिया को एकजुट रहने का संदेश दिया गया। कुछ ऐसी ही लेजर के जरिए आकृति बनाई गई।



जापान का राष्ट्रीय ध्वज
जापान का राष्ट्रीय ध्वज

जापान का राष्ट्रीय ध्वज वहां लाया गया। आठ बच्चे लेकर आए थे। अब इन्हें खिलाड़ियों को सौंप दिया गया। जापान के राष्ट्रीय ध्वज को लहराया गया और उसके बाद नेशनल एंथम भी गाया गया।



आत्मविश्वास से लबरेज भारतीय दल
आत्मविश्वास से लबरेज भारतीय दल

उद्घाटन समारोह में 22 खिलाड़ी और 6 अधिकारियों ने हिस्सा लिया। उद्घाटन समारोह में हॉकी से 1, मुक्केबाजी से 8, टेबल टेनिस से 4, रोविंग से 2, जिमनास्टिक से 1, तैराकी से 1, नौकायन से 4, तलवारबाजी से 1 खिलाड़ी शामिल हुए जबकि 6 अधिकारियों ने भी शिरकत की।



पीएम मोदी ने खड़े होकर बजाई ताली
पीएम मोदी ने खड़े होकर बजाई ताली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीवी पर तोक्यो ओलिंपिक ओपनिंग सेरिमनी का लुत्फ उठाया। उन्होंने खड़े होकर ताली बचाकर भारतीय दल का अभिवादन किया। टीम इंडिया की अगुआई हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह और महान महिला बॉक्सर मेरी कॉम कर रही थीं। वे दोनों तिरंगा हाथ में थामे सबसे आगे चल रहे थे, जबकि अन्य सदस्य अपने-अपने हाथों में पीछे तिरंगा लिए चल रहे थे।



हाथ में तिरंगा लिए ओलिंपिक में भारतीय दल की एंट्री, PM मोदी ने खड़े होकर बजाई ताली July 23, 2021 at 03:23AM

नई दिल्लीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Cheer Indian Athletes) ने टीवी पर तोक्यो ओलिंपिक ओपनिंग सेरिमनी का लुत्फ उठाया। उन्होंने खड़े होकर ताली बचाकर भारतीय दल का अभिवादन किया। टीम इंडिया की अगुआई हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह और महान महिला बॉक्सर मेरी कॉम कर रही थीं। वे दोनों तिरंगा हाथ में थामे सबसे आगे चल रहे थे, जबकि अन्य सदस्य अपने-अपने हाथों में पीछे तिरंगा लिए चल रहे थे। इस मोमेंट का वीडियो सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि जैसे ही भारतीय दल आता है अपनी चेयर से खड़े होकर ताली बजाते हैं। दूसरी ओर, खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और खेल राज्यमंत्री निसिथ प्रमाणिक शुक्रवार को मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम से 32वें ओलिंपिक खेलों के उद्घाटन का लुत्फ लिया। उनके साथ पूर्व खिलाड़ी और विभिन्न क्षेत्रों की जानी मानी हस्तियां भी तोक्यो में भाग लेने वाले भारतीय दल का उत्साह बढ़ाने के लिए मौजूद रहीं। शामिल हुआ 28 सदस्यीय भारतीय दलउद्घाटन समारोह में 22 खिलाड़ी और 6 अधिकारियों ने हिस्सा लिया। उद्घाटन समारोह में हॉकी से 1, मुक्केबाजी से 8, टेबल टेनिस से 4, रोविंग से 2, जिमनास्टिक से 1, तैराकी से 1, नौकायन से 4, तलवारबाजी से 1 खिलाड़ी शामिल हुए जबकि 6 अधिकारियों ने भी शिरकत की। उल्लेखनीय है कि भारत ने इस बार अपना सबसे बड़ा दल भेजा है जिसमें 127 खिलाड़ी हैं। इस बार महिलाओं खिलाड़ियों का प्रतिनिधित्व भी सबसे ज्यादा हैं जिनकी संख्या 56 हैं।

VIDEO: खुद को आउट समझ जाने लगे थे सूर्यकुमार, अंपायर ने बुलाया तो पलटी बाजी July 23, 2021 at 03:01AM

कोलंबो आर प्रेमदासा स्टेडियम में भारत-श्रीलंका के बीच तीसरा और आखिरी वनडे मुकाबला जारी है। टॉस जीतकर भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है। भारत ने भले ही 22 ओवर के भीतर ही 142 रन बना लिए थे, लेकिन उसके बड़े विकेट भी जल्दी गिर गए। इसी दौरान मैदान पर ऐसा हादसा हुआ, जिसे देखने वालों की आंख खुली की खुली रह गई। मामला 23वें ओवर का है, जब सूर्यकुमार यादव को बड़ा जीवनदान मिला। दरअसल, ओवर की जिम्मेदारी जयाविक्रमा संभाल रहे थे। पहली ही गेंद पर भारतीय बल्लेबाज ने स्वीप शॉट खेला, लेकिन गेंद और बल्ले का कोई कनेक्शन नहीं हुआ। पैड पर बॉल लगते ही श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने जोरदार अपील की, जिसके बाद कुमार धर्मसेना ने अंगुली उठाने में भी कोई देरी नहीं की। अपने साथी बल्लेबाज मनीष पांडे से सलाह लेकर सूर्या ने डीआरएस लेने में कोई गलती नहीं की। काफी देर के इंतजार के बाद बॉल ट्रैकिंग आया और उसमें दिखा कि गेंद ऑफ स्टंप के बाहर गिरने के बाद विकेट पर गिरी। बिग स्क्रीन पर यह देखने के बावजूद श्रीलंकाई खिलाड़ी खुशी से झूमने लगे। मैदान का माहौल देख सूर्यकुमार पवेलियन की ओर बढ़े ही थे कि अंपायर ने उन्हें रोका और अपना फैसला बदलते हुए नॉटआउट करार दिया। हालांकि श्रीलंका का रिव्यू रिटेन भी हो गया। शायद श्रीलंकाई खिलाड़ियों को नियमों का अंदाजा नहीं था। बारिश की वजह से 47 ओवर का मैचकोलंबो में तेज बारिश की वजह से कई देर मैच थमा रहा। पिच को हालांकि कवर्स से तुरंत ढका गया। 23 ओवर्स के खेल में भारत ने तीन विकेट खोकर 147 रन बना लिए थे। मनीष पांडे 10 और सूर्यकुमार यादव 22 रन बनाकर नाबाद थे। इस दौरान तकरीबन डेढ़ घंटे का खराब हुआ।

ओलिंपिक: मेरी कॉम और मनप्रीत ने तोक्यो में थामा तिरंगा, वीडियो में देखें टीम इंडिया का स्वैग July 23, 2021 at 02:16AM

तोक्योजापान की राजधानी तोक्यो में ओलिंपिक-2020 का आखिरकार उद्घाटन हो गया। भव्य ओपनिंग सेरिमनी ने सभी का मन मोह लिया। इस दौरान भारतीय दल ने भी हिस्सा लिया। भारतीय दल को हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह और महान महिला बॉक्सर मेरी कॉम लीड कर रही थीं। ये दोनों ने तिरंगा हाथ में लिए सबसे आगे चल रहे थे, जबकि अन्य सदस्य हाथ में तिरंगा लिए पीछे थे। इस मौके के गवाह भारत के केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर भी बने। खेल मंत्री ने भारत से बढ़ाया हौसलाअनुराग ठाकुर और खेल राज्यमंत्री निसिथ प्रमाणिक शुक्रवार को मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम से 32वें ओलिंपिक खेलों के उद्घाटन का लुत्फ लिया। उनके साथ पूर्व खिलाड़ी और विभिन्न क्षेत्रों की जानी मानी हस्तियां भी तोक्यो में भाग लेने वाले भारतीय दल का उत्साह बढ़ाने के लिए मौजूद रहीं। शामिल हुआ 28 सदस्यीय भारतीय दलउद्घाटन समारोह में 22 खिलाड़ी और 6 अधिकारियों ने हिस्सा लिया। उद्घाटन समारोह में हॉकी से 1, मुक्केबाजी से 8, टेबल टेनिस से 4, रोविंग से 2, जिमनास्टिक से 1, तैराकी से 1, नौकायन से 4, तलवारबाजी से 1 खिलाड़ी शामिल हुए जबकि 6 अधिकारियों ने भी शिरकत की। उल्लेखनीय है कि भारत ने इस बार अपना सबसे बड़ा दल भेजा है जिसमें 127 खिलाड़ी हैं। इस बार महिलाओं खिलाड़ियों का प्रतिनिधित्व भी सबसे ज्यादा हैं जिनकी संख्या 56 हैं।

पडिक्कल के नहीं चुने जाने से भड़के फैंस, कोच द्रविड़ पर भी लगाया गंभीर आरोप July 23, 2021 at 01:13AM

डोमेस्टिक क्रिकेट और आईपीएल में बेजोड़ प्रदर्शन करने वाले देवदत्त पडिक्कल को श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे में मौका नहीं मिला, जबकि टीम में 6 बदलाव हुए। इसके बाद ट्विटर पर पडिक्कल ट्रेंडिंग में आ गए। क्रिकेट फैंस कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान शिखर धवन पर सवाल उठा रहे हैं। फैंस का मानना है कि पडिक्कल की जगह टीम में बनती थी। आइए देखें फैंस के कैसे रिऐक्शन आए हैं...

भारत औेर श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। सीरीज भारत जीत चुका है तो उम्मीद के मुताबिक टीम में कई बदलाव होने थे और हुए भी, लेकिन देवदत्त पडिक्कल को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया।


Devdutt Padikkal Trends On Twitter: देवदत्त पडिक्कल के नहीं चुने जाने से भड़के फैंस, कोच राहुल द्रविड़ पर भी लगाया बड़ा आरोप

डोमेस्टिक क्रिकेट और आईपीएल में बेजोड़ प्रदर्शन करने वाले देवदत्त पडिक्कल को श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे में मौका नहीं मिला, जबकि टीम में 6 बदलाव हुए। इसके बाद ट्विटर पर पडिक्कल ट्रेंडिंग में आ गए। क्रिकेट फैंस कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान शिखर धवन पर सवाल उठा रहे हैं। फैंस का मानना है कि पडिक्कल की जगह टीम में बनती थी। आइए देखें फैंस के कैसे रिऐक्शन आए हैं...



टोक्यो ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी LIVE:21वें नंबर पर होगा भारतीय दल का मार्च पास्ट, 205 देशों के एथलीट ले रहे हैं हिस्सा July 23, 2021 at 01:09AM

भास्कर एक्सप्लेनर:ओलिंपिक की ओपनिंग सेरेमनी आज, भारत को किस दिन कौन से खेल में मिल सकता है मेडल? कौन से भारतीय हैं पदक के बड़े दावेदार? July 22, 2021 at 06:52PM

कोच बनते ही द्रविड़ ने बदला 41 साल पुराना इतिहास, टीम इंडिया में पांच खिलाड़ियों का डेब्यू July 23, 2021 at 12:50AM

कोलंबोभारत-श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला आर प्रेमदासा स्टेडियम में जारी है। मैच में टॉस जीतकर भारतीय कप्तान शिखर धवन ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारत पहले दो मुकाबले जीत पहले ही सीरीज अपने नाम कर चुका है। ऐसे में आखिरी मैच में भारतीय टीम ने अपनी बेंच स्ट्रेंथ को आजमाया है। पांच खिलाड़ियों का डेब्यू टीम इंडिया की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन, खब्बू बल्लेबाज नीतीश राणा, बाएं हाथ के पेसर चेतन सकारिया, स्पिन ऑलराउंडर के. गौतम और युवा लेग स्पिनर राहुल चाहर ने वनडे डेब्यू किया है। भारत ने इस मुकाबले के लिए छह बदलाव किए हैं जिसमें से पांच खिलाड़ी डेब्यू कर रहे हैं और नवदीप सैनी को भी अंतिम एकादश में जगह दी गई है। 1980 के बाद पहली बार ऐसा हुआ भारत के वनडे इतिहास में यह दूसरी बार है जब टीम में एक साथ पांच खिलाड़ियों ने डेब्यू किया है। इससे पहले दिसंबर 1980 में ऐसा हुआ था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के पांच खिलाड़ियों ने डेब्यू किया था जिनमें दिलीप जोशी, कीर्ति आजाद, रोजर बिन्नी, संदीप पाटिल और तिरुमलाई श्रीनिवासन शामिल थे। दूसरी ओर श्रीलंका ने भी तीन बदलाव किए हैं। इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं भारत : पृथ्वी शॉ, शिखर धवन (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), मनीष पांडे, सूर्यकुमार यादव, नीतीश राणा, हार्दिक पांड्या, कृष्णप्पा गौतम, राहुल चाहर, नवदीप सैनी और चेतन सकारिया श्रीलंका : अविष्का फनार्डो, मिनोद भानुका (विकेटकीपर), भानुका राजपक्षा, धनंजय डी सिल्वा, चरीथ असालंका, दासुन शनाका (कप्तान), रमेश मेंडिस, चमीका करूणारत्ने, अकीला धनंजय, दुशमंथा चमीरा और प्रवीण जयाविक्रमा।

जिम्बाब्वे बनाम बांग्लादेश दूसरा टी-20, यहां देखें मैच का स्कोर July 23, 2021 at 12:32AM

मनीष पांडे की बल्लेबाजी पर भविष्यवाणी:पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा  बोले- पांडे का करियर ढलान पर; श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वन-डे में मनीष पांडे को लगानी होगी सेंचुरी July 22, 2021 at 10:41PM