Sunday, November 8, 2020

स्टोइनिस बोले- शिखर भले ही कप्तान नहीं, लेकिन प्रदर्शन की बदौलत वे टीम लीडर हैं November 08, 2020 at 08:09PM

IPL-13 के क्वालिफायर- 2 में रविवार को दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर फाइनल में प्रवेश कर चुकी है। दिल्ली की जीत में शिखर धवन और ऑल राउंडर मार्कस स्टोइनिस ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। शिखर धवन ने 50 गेंद पर 78 रन बनाए। इसके साथ ही वह इस सीजन में 600 रन पूरे कर लिए हैं। वह इस सीजन के दूसरे टॉप स्कोरर हो गए हैं। केएल राहुल के 670 रन हैं। वह सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप पर हैं। धवन के 603 रन हैं।

स्टोइनिस ने 352 रन के साथ इस सीजन में लिए हैं 12 विकेट

जबकि स्टोइनिस ने 27 गेंद पर 38 रन बनाने के साथ ही 3 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट लिए। वह दिल्ली की ओर से इस सीजन में 352 रन देने के साथ ही12 विकेट लिए हैं।

स्टोइनिस ने क्या कहा

स्टोइनिस ने मैच के बाद कहा कि धवन बेशक टीम के कप्तान नहीं है, लेकिन उन्होंने अपने प्रदर्शन के आधार पर टीम के लीडर हैं। शिखर ने दो शतक बनाए हैं। वह लगातार रन बनाकर टीम को लीड कर रहे हैं। वह टीम के अंदर लीडर के तौर पर हैं। उनसे प्रेरित होकर अन्य खिलाड़ी भी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। उनके अंदर काफी एनर्जी है और उनके पास नॉलेज भी बहुत है। वह मार्गदर्शन करते हैं और मुझे गर्व है कि हम उनके साथ टीम में है।

स्टोइनिस बोले- अपना बेस्ट देने का कर रहे हैं प्रयास

स्टोइनिस बिग बैश लीग में ओपनिंग करते थे, लेकिन आईपीएल में वह नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने के लिए आते हैं। इस सवाल पर उन्होंने कहा कि रिंकी पोंटिंग ने उनसे बातचीत की थी। उनका सुझाव काम का गया।

स्टोइनिस ने कहा” मैं अपना गेम खेलने का प्रयास कर रहा हूं और अपना बेस्ट दे रहा हूं। यह मेरे लिए अच्छी बात है।’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
IPL-13 में दिल्ली कैपिटल्स ने फाइनल में प्रवेश कर लिया है। दिल्ली कैपिटल्स के मार्कस स्टोइनिस ने इस सीजन में 352 रन के साथ12 विकेट भी लिए हैं।

'ऐसा पहली बार हुआ 12-13 सालों में' IPL फाइनल में पहुंच सोशल मीडिया पर छाई दिल्ली November 08, 2020 at 06:02PM

युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम दिल्ली कैपिटल्स ने शान से फाइनल में जगह बनाई। अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में खेले गए क्वॉलिफायर-2 मुकाबले में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 189 रन बनाए और फिर सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट पर 172 रन पर रोक दिया।

दिल्ली कैपिटल्स टीम रविवार को अबु धाबी में खेले गए क्वॉलिफायर-2 में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर पहली बार आईपीएल फाइनल में पहुंच गई। दिल्ली पहली ऐक्टिव टीम है जो लीग शुरू होने के बाद एक बार भी इस प्रतिष्ठित टी20 लीग के फाइनल में नहीं पहुंच सकी थी। पहली बार आईपीएल फाइनल में पहुंचने के बाद दिल्ली टीम सोशल मीडिया पर भी छा गई।


'ऐसा पहली बार हुआ है 12-13 सालों में' पहली बार IPL फाइनल में पहुंच सोशल मीडिया पर छाई दिल्ली टीम

युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम दिल्ली कैपिटल्स ने शान से फाइनल में जगह बनाई। अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में खेले गए क्वॉलिफायर-2 मुकाबले में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 189 रन बनाए और फिर सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट पर 172 रन पर रोक दिया।



हैदराबाद को हराकर कैपिटल्स की IPL फाइनल में एंट्री, मुंबई से खिताबी भिड़ंत
हैदराबाद को हराकर कैपिटल्स की IPL फाइनल में एंट्री, मुंबई से खिताबी भिड़ंत

अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में खेले गए क्वॉलिफायर-2 मुकाबले में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 189 रन बनाए और फिर सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट पर 172 रन पर रोक दिया। दिल्ली के लिए ओपनर शिखर धवन ने सर्वाधिक 78 रन बनाए। उनके अलावा शिमरोन हेटमायर ने नाबाद 42 रन की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद के केन विलियमसन ने 67 रन बनाए लेकिन दिल्ली की घातक गेंदबाजी के आगे वह 8 विकेट खो बैठी। कागिसो रबाडा ने सर्वाधिक 4 विकेट झटके जबकि मैन ऑफ द मैच रहे स्टॉयनिस ने 3 विकेट लिए। अब दिल्ली की फाइनल में मुंबई इंडियंस से भिड़ंत होगी।



<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Well done Team <a href="https://twitter.com/hashtag/DelhiCapitals?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#DelhiCapitals</a> for making it to the first-ever <a href="https://twitter.com/hashtag/IPL2020?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#IPL2020</a> final, well deserved! <a href="https://twitter.com/KagisoRabada25?ref_src=twsrc%5Etfw">@KagisoRabada25</a> <a href="https://twitter.com/MStoinis?ref_src=twsrc%5Etfw">@MStoinis</a> <a href="https://twitter.com/SDhawan25?ref_src=twsrc%5Etfw">@SDhawan25</a> and captain <a href="https://twitter.com/ShreyasIyer15?ref_src=twsrc%5Etfw">@ShreyasIyer15</a> deserve credit for this win tonight <a href="https://twitter.com/hashtag/DCvSRH?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#DCvSRH</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/cricket?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#cricket</a></p>&mdash; Mohammad Kaif (@MohammadKaif) <a href="https://twitter.com/MohammadKaif/status/1325504382729908226?ref_src=twsrc%5Etfw">November 8, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Congratulations boys ! You made it to the finals. Fantastic team effort. I am super delighted. On to the next one !Bring the trophy home 🏆. <a href="https://twitter.com/DelhiCapitals?ref_src=twsrc%5Etfw">@DelhiCapitals</a><a href="https://twitter.com/hashtag/WeRoarTogether?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#WeRoarTogether</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/Dream11IPL?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#Dream11IPL</a></p>&mdash; Amit Mishra (@MishiAmit) <a href="https://twitter.com/MishiAmit/status/1325501660496424961?ref_src=twsrc%5Etfw">November 8, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Boys we did it 👏👏👏<a href="https://twitter.com/DelhiCapitals?ref_src=twsrc%5Etfw">@DelhiCapitals</a> finally made it to the finals!! <br /><br />I’m overwhelmed with joy right now! Maximum team effort!! What a wonderful, well deserved win!! 💙🙌<br /><br />On to the next one!! 💪 <a href="https://twitter.com/hashtag/DelhiCapitals?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#DelhiCapitals</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/SRHvsDC?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#SRHvsDC</a></p>&mdash; Ishant Sharma (@ImIshant) <a href="https://twitter.com/ImIshant/status/1325496787298254848?ref_src=twsrc%5Etfw">November 8, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

IPL से बाहर होने पर बोले वॉर्नर, कैच छोड़ने वाली टीम टूर्नमेंट नहीं जीत सकती November 08, 2020 at 06:33PM

अबु धाबी पूर्व चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद को के दूसरे क्वॉलिफायर में दिल्ली कैपिटल्स से हार के साथ लीग से बाहर होना पड़ा। हैदराबाद के कप्तान ने टीम की फील्डिंग को देखकर स्वीकार किया कि इस तरह के लचर प्रदर्शन से वे टूर्नमेंट जीतने के हकदार नहीं थे। उन्होंने साथ ही कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में उन्हें अपने अभियान पर गर्व है। अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में खेले गए क्वॉलिफायर-2 मुकाबले में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 189 रन बनाए और फिर सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट पर 172 रन पर रोक दिया। दिल्ली के लिए ओपनर शिखर धवन ने सर्वाधिक 78 रन बनाए। उनके अलावा शिमरोन हेटमायर ने नाबाद 42 रन की पारी खेली। पढ़ें, 190 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद के केन विलियमसन ने 67 रन बनाए लेकिन दिल्ली की घातक गेंदबाजी के आगे वह 8 विकेट खो बैठी। कागिसो रबाडा ने सर्वाधिक 4 विकेट झटके जबकि मैन ऑफ द मैच रहे स्टॉयनिस ने 3 विकेट लिए। अब दिल्ली की फाइनल में मुंबई इंडियंस से भिड़ंत होगी। वॉर्नर ने सनराइजर्स की 17 रन से हार के बाद कहा, ‘अगर आप कैच छोड़ते हो और मौके गंवाते हो तो फिर जीत हासिल नहीं कर सकते हो। मुझे लगता है कि गेंदबाजी और बल्लेबाजी में खराब शुरुआत के बाद हमने वापसी की लेकिन फील्डिंग में हमारा रवैया हार का कारण बना।’ दिल्ली के दोनों सलामी बल्लेबाजों मार्कस स्टॉयनिस और शिखर धवन के कैच छूटे जबकि कुछ आसान रन भी दिए गए। वॉर्नर ने हालांकि आईपीएल में अपने अभियान पर संतोष व्यक्त किया और कहा कि तीसरे स्थान पर रहना उनकी टीम के लिए गर्व की बात है क्योंकि किसी ने भी यह अनुमान नहीं लगाया था कि उनकी टीम यहां तक पहुंचेगी। पढ़ें, उन्होंने कहा, ‘पहली बात तो यह है कि हमें शुरू में किसी ने दावेदार नहीं बताया था। हर कोई मुंबई इंडियंस, दिल्ली और आरसीबी की बात कर रहा था। मुझे अपने अभियान पर वास्तव में गर्व है। खिलाड़ियों की चोट भी मसला रही लेकिन आपको इसके साथ आगे बढ़ना होता है। आज हम जहां हैं उस पर मुझे गर्व है।’

रिद्धिमान साहा चोटिल; ऑस्ट्रेलिया दौरे पर संशय November 08, 2020 at 05:59PM

विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा चोटिल हो गए हैं।IPL-13 में वह रविवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ क्वालिफायर-2 में अपनी टीम सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से नहीं खेल पाए थे। यही नहीं एलिमिनेटर में भी वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाए थे। हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने भी रविवार को टॉस के बाद कहा था कि साहा चोट की वजह से मैच में नहीं खेल पा रहे हैं। साहा के मांसपेशियों में खिंचाव हैं।

उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टेस्ट टीम में विकेटकीपर ऋषभ पंत के साथ शामिल किया गया है। अब ऐसे में उनके ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने को लेकर संशय है। हालांकि BCCI की ओर से अभी तक कोई स्पष्ट बयान नहीं आया है। वहीं वनडे में केवल केएल राहुल को और टी-20 में राहुल के साथ संजू सैमसन को चुना गया है।

टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया में चार टेस्ट मैच भी खेलना है

टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया में तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों के साथ ही चार टेस्ट मैच भी खेलने हैं। पहला टेस्ट 17 दिसंबर से एडिलेड में शुरु होगा। जबकि दूसरा टेस्ट 26-30 दिसंबर तक मेलबाेर्न में, तीसरा टेस्ट 7-11 जनवरी तक सिडनी में और चौथ टेस्ट मैच 15 से 19 जनवरी तक ब्रिस्बेन में खेलना है। वहीं पहला वनडे 27 नवंबर से शुरु होगा। टीम इंडिया को दुबई से ही ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होना है।

इंजरी की वजह से रोहित और इशांत को नहीं मिली है टीम में जगह

वनडे टीम के वाइस कैप्टन रोहित शर्मा और मीडियम पेसर इशांत शर्मा पहले ही चोट के कारण दौरे से बाहर हैं। इशांत चोट के कारण IPL को बीच में ही छोड़ दिया था। हालांकि रोहित कुछ मैचों से बाहर रहने के बाद वापसी कर चुके हैं। उम्मीद है कि वह 10 नवंबर को फाइनल में भी दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस की कप्तानी करेंगे।

इस सीजन में 71.33 की औसत से 214 रन बनाए

साहा का इस सीजन में बेहतर प्रदर्शन रहा है।चार मैचों में 71.33 की औसत से 214 रन बनाए हैं। अपनी पारी में 2 अर्धशतक भी जड़े हैं और 2 कैच भी लपके हैं। सीजन के अपने पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 31 गेंद पर 30, दिल्ली कैपिटल्स के खिालफ 45 गेंद पर 87, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 32 गेंद पर 39 और मुंबई इंडियंस के खिलाफ 45 गेंद पर नाबाद 58 रन बनाए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
विकेटकीपर बल्लेबाज सनराइजर्स हैदराबाद के रिद्धिमान साहा चोट के कारण क्वालिफायर-2 में दिल्ली कैपिटल्स टीम में नहीं खेल पाए। इस सीजन में 71.33 की औसत से 214 रन बनाए हैं। उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौर के लिए टेस्ट टीम में ऋषभपंत के साथ शामिल किया गया है।

डेनियल मेदवेदेव ने तीसरा एटीपी खिताब जीता; पेरिस खिताब जीतने वाले चौथे रसियन खिलाड़ी November 08, 2020 at 04:35PM

वर्ल्ड नंबर पांच डेनियल मेदवेदेव ने रोलेक्स पेरिस मास्टर्स को जीत लिया है। वह चौथे रसियन खिलाड़ी हैं, जिन्होंने पेरिस मास्टर्स को जीता है। उन्होंने फाइनल में एलेक्जेंडर ज्वेरेव को 5-7, 6-4, 6-1 से हराया। मेदवेदेव का यह तीसरा एटीपी खिताब है। वह अब तक चार बार एटीपी फाइनल में पहुंचेे थे। ज्वेरेव ने पिछले महीने दो खिताब जीते थे। उन्होंने सेमीफाइनल में राफेल नडाल को हराया।

मेदवेदेव ने जीत के बाद क्या कहा

जीत के बाद मेदवेदेव ने कहा,”यह जीत काफी महत्पूर्ण हैं। मैं काफी खुश हूं। हालांकि मैच खत्म होने के बाद मैं उसके बारे में नहीं सोचता हूं। टूर्नामेंट शुरु होने से पहले मेरा प्रदर्शन नहीं था। हालांकि मैं इतना खराब नहीं खेल रहा था। लेकिन इस साल एक भी फाइनल में नहीं पहुंचा था। मैं अपनी पत्नी से इसको लेकर हमेशा शिकायत करता था। ओह माई गॉड, मेरा स्तर नहीं है। मैं एक भी फाइनल में नहीं पहुंच पा रहा हूं। मैं बहुत खराब खेल रहा हूं। मैं बर्सी का विजेता हूं। यह मेरा पसंदीदा टूर्नामेंट है।”

उन्होंने कहा”इस टूर्नामेंट में मैने काफी अच्छा खेला। खास तौर से फाइनल में में मैने काफी बेहत्तर खेला। पहले सेट के बाद मैं ज्वेरेव काफी अच्छी सर्विस कर रहे थे और बेहतर खेल रहे थे। लेकिन उसके बाद मैने बेहतर खेलते हुए ज्वेरेव पर प्रेशर बनाने में सफल हुआ।”

मेदवेदेव से पहले मराट सफीन, निकोले डेविडेन्को और करेन खाचानोव पेरिस मास्टर्स जीत चुके हैं। सफीन तीन बार पेरिस मास्टर्स जीते हैं।मदेवदेव ने इस टूर्नामेंट में दो विवंबलडन फाइनलिस्ट केविन एंडरसन, मिलाेस राओनिक को हराया। इसके अलावा उन्होंने निटो एटीपी के फाइनल क्वालिफायर डी स्वार्ट्जमैन को हराया।

पेरिस मास्टर्स जीतने वाले रसियन खिलाड़ी

खिलाड़ी साल

डेनियल मेदवेदेव

2010

करेन खाचानोव

2018
निकोले डेविडेन्को 2006
मराट सफीन, 2004
मराट सफीन 2002
मराट सफीन 2000

​​​​​​​



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मेदवेदेव से पहले मराट सफीन, निकोले डेविडेन्को और करेन खाचानोव पेरिस मास्टर्स जीत चुके हैं।

IPL-2020 फाइनल में क्या होगा दिल्ली कैपिटल्स का गेम प्लान, कैप्टन अय्यर ने बताया November 08, 2020 at 04:38PM

अबु धाबी पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के फाइनल में पहुंचने पर के कप्तान ने खुशी जताते हुए कहा कि यह शानदार अहसास है। उन्होंने साथ ही कहा कि मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले फाइनल मुकाबले में टीम को अपना जज्बा बनाए रखने की जरूरत है। दिल्ली ने रविवार को शेख जायेद स्टेडियम में खेले गए सीजन के दूसरे क्वॉलिफायर में रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद को 17 रन से हराया। फाइनल में उसे रेकॉर्ड चार बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस से भिड़ना है जिसने उसे पहले क्वॉलिफायर में मात दी थी। पढ़ें, अय्यर ने मैच के बाद कहा, ‘शानदार। यह अब तक का सबसे अच्छा अहसास है। इस बीच बहुत उतार चढ़ाव रहे। हम एक परिवार की तरह बने रहे। कप्तान के तौर पर बहुत जिम्मेदारी थी और शीर्ष क्रम में आपको एक बल्लेबाज के रूप में निरंतरता बनाए रखनी थी।’ उन्होंने कहा, ‘...लेकिन मुझे मेरे कोच और टीम मालिकों का समर्थन मिला। वास्तव में मैं भाग्यशाली हूं जो मुझे इतनी अच्छी टीम मिली है। अगले मैच में भी हमें स्वच्छंद होकर खेलना होगा और अपना जज्बा बनाए रखना होगा।’ दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शिखर धवन (78) की शानदार पारी की बदौलत तीन विकेट पर 189 रन बनाए और फिर सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट पर 172 रन पर रोक दिया। अय्यर ने कहा, ‘हम अपने स्कोर से खुश थे। हम प्रति ओवर 10 रन के हिसाब से रन बना रहे थे लेकिन राशिद खान घातक हो सकते थे और इसलिए हमने उनके ओवर संभलकर खेले।’

IPL फाइनल में भी ओपनिंग करेंगे स्टॉयनिस? दिया यह जवाब November 08, 2020 at 04:28PM

अबु धाबीयुवा बल्लेबाज की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स टीम रविवार को क्वॉलिफायर-2 में पूर्व चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर पहली बार आईपीएल फाइनल में पहुंची। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ओपनिंग करने उतरे। शेख जायेद स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 189 रन बनाए और फिर सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट पर 172 रन पर रोक दिया। पढ़ें, स्टॉयनिस ने 38 रन की तूफानी पारी खेलने के अलावा 26 रन देकर तीन विकेट भी झटके और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। स्टॉइनिस ने जीत के बाद कहा, ‘शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी का मौका मिलना शानदार है। शुरू में गेंद थोड़ा स्विंग हो रही थी। हमने पहले स्थिति को भांपा और फिर अपने शॉट खेले।' उनसे जब पूछा गया कि क्या वह मुंबई इंडियंस के खिलाफ फाइनल में भी ओपनिंग करेंगे तो उन्होंने कहा, 'मुझे पता नहीं कि मैं फाइनल में पारी की शुरुआत करूंगा। हम टीम के चीफ कोच रिकी (पॉन्टिंग) से बात करेंगे और फिर देखते हैं कि क्या फैसला करते हैं।’ स्टॉयनिस को सलामी बल्लेबाजी के रूप में भेजने के बारे में दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा, ‘पहले विकेट के लिए हमारी अच्छी साझेदारी नहीं रही थी। हमें तेज शुरुआत की दरकार थी और हमें लगा कि अगर स्टॉयनिस ज्यादा गेंद खेलें तो वह हमें बेहतर स्थिति में पहुंचा सकते हैं।’

अंजू बॉबी जॉर्ज बोलीं- स्कूलों में खेल अनिवार्य करने की कोशिश, ताकि वहां से एथलेटिक्स को बढ़ावा दिया जा सके November 08, 2020 at 02:40PM

पूर्व लॉन्ग जंपर अंजू बॉबी जॉर्ज भारतीय एथलेटिक्स फेडरेशन की पहली महिला उपाध्यक्ष हैं। उन्होंने 2003 वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। वे ऐसा करने वाली भारत की पहली खिलाड़ी बनी थीं। 43 साल की अंजू बॉबी जॉर्ज का कहना है कि लॉकडाउन के बाद टोक्यो ओलिंपिक की तैयारी शुरू हो चुकी है।

उससे पहले खिलाड़ियों को एक्सपोजर देने के लिए ट्रेनिंग कम कॉम्पिटीशन में भेजने की योजना तैयार की जा रही है। ताकि खिलाड़ी लय हासिल कर सकें। उन्होंने यह भी कहा कि खेल मंत्रालय और फेडरेशन स्कूल लेवल पर एथलेटिक्स को बढ़ावा देने के लिए काम कर रहे हैं। भविष्य की योजनाओं और ओलिंपिक की तैयारी को लेकर उनसे बातचीत के प्रमुख अंश...
टोक्यो ओलिंपिक की तैयारियों को लेकर क्या योजना है?
लॉकडाउन के बाद सीनियर खिलाड़ियों की ट्रेनिंग शुरू हो चुकी है। जूनियर खिलाड़ियों को भी बुलाया जा रहा है। कुछ माह से ट्रेनिंग से दूर रहना खिलाड़ियों के लिए बुरे सपने की तरह था। लेकिन अब सभी खिलाड़ी तैयारी शुरू कर चुके हैं। हमने ओलिंपिक से पहले एथलीटों को एक्सपोजर देने के लिए कॉम्पिटीशन कम ट्रेनिंग की योजना बनाई है।
आपके बाद वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में कोई भारतीय मेडल नहीं जीत सका, ऐसा क्यों? क्या प्रतिभा की कमी है?
वर्ल्ड चैंपियनशिप में 240 से ज्यादा देश हिस्सा लेते हैं। वहां कॉम्पिटीशन बहुत कठिन होता है। भारत में प्रतिभाओं की कमी नहीं हैं। हमारे एथलीट मेहनत कर रहे हैं। लेकिन वे मेडल से कुछ कदम दूर हैं। उनके आने वाले कुछ साल में पोडियम तक पहुंचने की उम्मीद है।
भारतीय ग्रामीण प्रतिभाओं को खोजने और तराशने की क्या योजना है?
ग्रामीण प्रतिभाओं को खोजने के लिए फेडरेशन से नेशनल इंटर डिस्ट्रिक्ट प्रतियोगिता कराई जा रही है। वहीं खेलो इंडिया गेम्स भी हो रहे हैं। साई और फेडरेशन खेलो इंडिया की अलग-अलग आयु वर्ग में टैलेंट सर्च प्रतियोगिता कराई जा रही है। वहां से प्रतिभाओं को खोज कर विभिन्न एकेडमी में ट्रेनिंग दे रहे हैं।
स्कूल लेवल पर एथलेटिक्स को बढ़ावा देने के लिए क्या प्रयास किए जा रहे है?
स्कूलों में सिलेबस काफी कठिन है। ऐसे में स्टूडेंट्स के लिए खेल की ओर फोकस करना मुश्किल है। मंत्रालय सिलेबस को आसान बना रही है, ताकि बच्चे खेलों में भी रुचि लें सकें। वहीं, शिक्षा मंत्रालय खेलों को भी पढ़ाई के साथ अनिवार्य करने जा रही है। ताकि स्कूलों में पढ़ाई के साथ खेलों पर भी फोकस किया जा सके।
गर्ल्स एथलीट को प्रेरित करने के लिए क्या कदम उठाए जा रहे है?
गर्ल्स एथलीट पुरुषों से बेहतर कर रही है। कोशिश कर रहे हैं कि वे और आगे आएं। इसके लिए कोच-फेडरेशन के लोग पैरेंट्स को प्रेरित कर रहे हैं। वहीं, ग्रास रूट पर खेलों को बढ़ाने के लिए साई डिस्ट्रिक्ट लेवल पर इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप कर रहा है। लेकिन सबसे बड़ी समस्या बेहतर कोचिंग की है। इसके लिए लेवल 1 और लेवल-2 के कोर्स शुरू किए हैं।
ऐज फ्रॉड पर क्या कदम उठा रहे हैं?
फेडरेशन नए एथलीटों को स्टेट-नेशनल स्तर पर नंबर दे रहा है। ऐसे में वह उस नंबर को बताकर हर प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। एक बार रजिस्टर्ड हो जाने के बाद अगर एथलीट बाद में उम्र के साथ छेड़छाड़ करेंगे, तो वह पकड़े जाएंगे। खेलो इंडिया में भी एथलीट की ऐज वेरिफाई करने के लिए शारीरिक जांच करा रहे हैं। इसका रिकॉर्ड भी रख रहे हैं। ताकि भविष्य में गड़बड़ी का पता चल सके।

पूर्व एथलीटों के अनुभव का फायदा वर्तमान एथलीटों को मिले, इसके लिए क्या किया जा रहा है?
इंटरनेशनल एथलीटों को साई सेंटर्स पर बतौर कोच और एक्सपर्ट नियुक्त कर रहे हैं। वहीं, फेडरेशन भी पूर्व एथलीटों को जूनियर और सीनियर एथलीटों के कैंप में बुला रही है। ताकि उनके अनुभव का लाभ युवा एथलीटों को मिल सके। हमारी कोशिश है कि पूर्व एथलीट किसी न किसी रूप में सपोर्ट करें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पूर्व लॉन्ग जंपर अंजू बॉबी जॉर्ज भारतीय एथलेटिक्स फेडरेशन की पहली महिला उपाध्यक्ष हैं ।

हरमनप्रीत के पास खिताबी हैट्रिक लगाने का मौका; मंधाना की टीम से होगा मुकाबला November 08, 2020 at 02:32PM

वुमन्स टी-20 चैलेंज यानी महिलाओं के IPL में फाइनल हरमनप्रीत कौर की सुपरनोवाज और स्मृति मंधाना की ट्रेलब्लेजर्स के बीच आज शारजाह में खेला जाएगा। पिछले दो सीजन में खिताब जीतने वाली सुपरनोवाज के पास हैट्रिक लगाने का मौका होगा। वहीं, ट्रेलब्लेजर्स अपने नाम पहली चैम्पियनशिप करना चाहेगी।

सुपरनोवाज का पलड़ा भारी
सीजन के तीसरे मुकाबले में सुपरनोवाज और ट्रेलब्लेजर्स आमने-सामने हुईं थीं। रोमांचक मुकाबले में हरमनप्रीत की टीम ने मंधाना की टीम को 2 रन से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। सुपरनोवाज की इस जीत के साथ मिताली राज की वेलोसिटी को टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था।

सुपरनोवाज ने अब तक टूर्नामेंट में कुल 6 मुकाबले खेले हैं, जिनमें से उसने 2 फाइनल समेत 4 मैच जीते और 2 हारे हैं। वहीं, ट्रेलब्लेजर्स ने अब तक कुल 5 मैच खेले हैं, जिसमें उसने 2 जीते और 3 हारे हैं।

सुपरनोवाज के बल्लेबाज फॉर्म में
सुपरनोवाज की बल्लेबाजी फॉर्म में है। पिछले मुकाबले में उनकी ओपनर चमारी अटापट्‌टू ने शानदार फिफ्टी लगाते हुए 67 रन की पारी खेली थी। प्रिया पुनिया ने अहम 30 रन बनाए थे। वहीं, कप्तान हरमनप्रीत ने 31 रन बनाए थे।

राधा-सैल्मन पर बॉलिंग का जिम्मा
सुपरनोवाज के लिए राधा यादव और शकिरा सैल्मन पर गेंदबाजी का जिम्मा रहेगा। राधा और सैल्मन ने पिछले मुकाबले में 2-2 विकेट लिए थे। वहीं, अनुजा पाटिल को भी एक सफलता मिली थी।

ट्रेलब्लेजर्स में मंधाना पर दारोमदार
ट्रेलब्लेजर्स में बल्लेबाजी की कमान कप्तान स्मृति मंधाना के कंधों पर होगी। सुपरनोवाज के खिलाफ पिछले मुकाबले में मंधाना ने 33 रन अहम पारी खेली थी। वहीं, दीप्ति शर्मा ने 43 रन बनाए थे।

एक्लेस्टोन और झूलन शानदार फॉर्म में
गेंदबाजी में सोफी एक्लेस्टोन और झूलन गोस्वामी पर अपनी टीम को जीत दिलाने की जिम्मेदारी होगी। एक्लेस्टोन ने टूर्नामेंट में 2 मैच में 4 विकेट लिए हैं। वहीं, झूलन ने टूर्नामेंट में खेले 2 मुकाबलों में 3 विकेट लिए हैं। इसके अलावा राजेश्वरी गायकवाड़ ने 2 और दीप्ति शर्मा ने एक विकेट लिया है।

मौसम और पिच रिपोर्ट
शारजाह में आसमान साफ रहेगा। तापमान 24 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। यहां स्लो विकेट होने के कारण स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलेगी। टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। IPL 2020 से पहले यहां हुए पिछले 13 टी-20 में पहले बल्लेबाजी वाली टीम की जीत का सक्सेस रेट 69% रहा है।

  • इस मैदान पर हुए कुल टी-20: 13
  • पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 9
  • पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 4
  • पहली पारी में टीम का औसत स्कोर: 149
  • दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर: 131

दोनों खिताब सुपरनोवाज ने जीते
हरमनप्रीत की टीम सुपरनेवाज ने पिछले दोनों सीजन (2018, 2019) अपने नाम किए थे। पिछले सीजन में हरमन खुद टूर्नामेंट के सबसे सफल बल्लेबाजों में शामिल थीं। तीन मैचों में उनके बल्ले से दो अर्धशतक निकले थे। वहीं, ट्रेलब्लेजर्स को 2018 में हुए एकमात्र मैच में सुपरनोवा ने 3 विकेट से हराया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Womens IPL 2020 Final Trailblazers vs Supernovas Head To Head Records; Playing 11, Squad, Pitch Report Details

मुंबई की परफेक्ट-11 के सामने दिल्ली की ताकत गेंदबाजी, बैटिंग में शतकवीर धवन पर जिम्मेदारी November 08, 2020 at 02:29PM

IPL के 13वें सीजन का फाइनल डिफेंडिंग चैम्पियन मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच कल दुबई में खेला जाएगा। रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई के पास अपनी परफेक्ट-11 के साथ रिकॉर्ड 5वीं बार खिताब जीतने का मौका है। वहीं, श्रेयस अय्यर की कप्तानी में दिल्ली की नजर अपने पहले खिताब पर है। टीम के ओपनर शिखर धवन ने लगातार 2 शतक लगाए हैं। ऐसा करने वाले वे लीग के पहले बल्लेबाज हैं।

सीजन में दिल्ली की ताकत गेंदबाजी ही रही है। टीम को चैम्पियन बनाने के लिए गेंदबाजों को मुंबई की परफेक्ट-11 से पार पाना है। मुंबई की प्लेइंग-11 में 8 नंबर तक बल्लेबाजी है, जो किसी भी बॉलिंग लाइन-अप को बिखेर सकती है। इस बैटिंग लाइन-अप में फॉर्म में चल रहे रोहित शर्मा, क्विंटन डिकॉक और सूर्यकुमार यादव जैसे बल्लेबाज हैं। ऑलराउंडर में हार्दिक और क्रुणाल पंड्या के अलावा कीरोन पोलार्ड और नाथन कुल्टर-नाइल हैं।

धवन IPL में लगातार 2 शतक लगाने वाले अकेले प्लेयर

वहीं, दिल्ली में बल्लेबाजी की जिम्मेदारी शिखर धवन और कप्तान श्रेयस अय्यर के कंधों पर है। धवन सीजन में 500+ रन बनाने वाले तीन बल्लेबाजों में शामिल हैं। धवन ने चेन्नई और पंजाब के खिलाफ लगातार दो (101, 106) नाबाद शतक लगाए थे। दोनों दिग्गजों को मुंबई की तेज तर्रार गेंदबाजी से सतर्क रहना होगा।

रबाडा के सबसे ज्यादा 29 विकेट

इस सीजन के टॉप-3 में मुंबई के 2 और दिल्ली का एक बॉलर है। लिस्ट में दिल्ली के कगिसो रबाडा 29 विकेट के साथ टॉप पर काबिज हैं। वहीं, लिस्ट में मुंबई के जसप्रीत बुमराह 27 विकेट के साथ दूसरे और ट्रेंट बोल्ट 22 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर हैं।

पिच और मौसम रिपोर्ट
दुबई में मौसम साफ रहेगा। तापमान के 23 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। यहां स्लो विकेट होने के कारण स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलेगी। टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। इस आईपीएल सीजन में यहां हुए 15 मैच में पहले बल्लेबाजी वाली टीम की जीत का सक्सेस रेट 64% रहा है।

  • इस मैदान पर हुए कुल टी-20: 25
  • पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 16
  • पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 9
  • इस IPL सीजन में बना सबसे बड़ा स्कोर: 219
  • इस IPL सीजन में बना सबसे छोटा स्कोर: 109

टीम की ब्रांड वैल्यू और महंगे खिलाड़ी
मुंबई इंडियंस की ब्रांड वैल्यू 809 और दिल्ली कैपिटल्स की 374 करोड़ रुपए है। खिलाड़ियों की बात करें तो मुंबई की प्लेइंग इलेवन में कप्तान रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या सबसे महंगे प्लेयर हैं। फ्रेंचाइजी एक सीजन के लिए रोहित को 15 करोड़ और हार्दिक को 11 करोड़ रुपए देगी। वहीं, दिल्ली की टीम में ऋषभ पंत 15 करोड़ और शिमरॉन हेटमायर 7.75 करोड़ रुपए कीमत के साथ सबसे महंगे प्लेयर हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
IPL 2020 Final; Mumbai Indians (MI) Vs Delhi Capitals (DC) Head To Head Record; Here's Latest Update

दोनों टीमों के पास फाइनल में पहुंचने का आखिरी मौका, DC के लिए ओपनिंग कर सकते हैं स्टाेइनिस November 08, 2020 at 02:53AM

IPL के 13वें सीजन का दूसरा क्वालिफायर दिल्ली कैपिटल्स (DC) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच थोड़ी देर में अबु धाबी में खेला जाएगा। दोनों टीमों के पास फाइनल में पहुंचने का यह आखिरी मौका है। मैच की विजेता 10 नवंबर को मुंबई इंडियंस के साथ दुबई में खिताबी मुकाबला खेलेगी।

पहली बार फाइनल में अपनी जगह पक्की करने के लिए दिल्ली टीम में कुछ अहम बदलाव कर सकती है। मार्कस स्टोइनिस टीम के लिए पारी की शुरुआत कर सकते हैं। वहीं, डेनियल सैम्स की जगह शिमरॉन हेटमायर को प्लेइंग इलेवन में जगह दी जा सकती है।

लीग राउंड में दोनों बार हैदराबाद ने हराया
लीग राउंड में दिल्ली और हैदराबाद के बीच हुए दोनों मुकाबले में वॉर्नर की टीम भारी पड़ी थी। सीजन के 11वें मैच में हैदराबाद ने दिल्ली को 15 रन से हराया था। वहीं, सीजन के 47वें मैच में दिल्ली को हैदराबाद के हाथों 88 रन की करारी हार झेलनी पड़ी थी।

क्वालिफायर में दिल्ली को मुंबई ने हराया था
दिल्ली को सीजन के पहले क्वालिफायर में मुंबई के हाथों करारी हार झेलनी पड़ी थी। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली को 201 रन का टारगेट दिया था। जवाब में दिल्ली 8 विकेट पर 143 रन ही बना सकी थी।

एलिमिनेटर में हैदराबाद ने बेंगलुरु को हराया था
शुक्रवार को खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में हैदराबाद ने बेंगलुरु को 6 विकेट से हराया था। इसी के साथ बेंगलुरु का पहली बार खिताब जीतने का सपना अधूरा रह गया। बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद को 132 रन का टारगेट दिया था। जवाब में हैदराबाद ने 2 बॉल शेष रहते 4 विकेट पर यह लक्ष्य हासिल कर लिया।

हैदराबाद के 4 और दिल्ली के 3 बॉलर्स के नाम 10+ विकेट
गेंदबाजी के मामले में हैदराबाद की टीम दिल्ली पर भारी है। हैदराबाद के 4 गेंदबाजों ने सीजन में 10 से ज्यादा विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं, दिल्ली के 3 गेंदबाजों के नाम सीजन में 10+ विकेट हैं।
सीजन में हैदराबाद के राशिद खान ने 19, टी नटराजन ने 16, संदीप शर्मा और जेसन होल्डर ने 13-13 विकेट लिए हैं। वहीं, सीजन में दिल्ली के लिए कगिसो रबाडा ने 25, एनरिच नोर्तजे ने 20 और रविचंद्रन अश्विन ने 13 विकेट अपने नाम किए हैं।

हैदराबाद के 3 और दिल्ली के 2 बॉलर्स के नाम 100+ डॉट बॉल
डॉट बॉल की बात करें, तो हैदराबाद के राशिद ने 15 मैच में 164, टी नटराजन ने 15 मैच में 130 और संदीप ने 12 मैच में 112 डॉट बॉल फेंकी हैं। दूसरी ओर, दिल्ली के लिए नोर्तजे ने 14 मैच में 144 और रबाडा ने 15 मैच में 138 डॉट बॉल फेंकी हैं

दोनों टीमों में 3-3 बल्लेबाजों के 300+ रन
दोनों टीमों में एक-एक बल्लेबाज ने 500+, 400+ और 300+ रन बनाए हैं। हैदराबाद के लिए डेविड वॉर्नर ने 546, मनीष पांडे ने 404 और जॉनी बेयरस्टो ने 345 रन बनाए हैं। वहीं, दिल्ली के लिए शिखर धवन ने 525, श्रेयस अय्यर ने 433 और मार्कस स्टोइनिस ने 314 रन बनाए हैं।

हैदराबाद के 7 और दिल्ली के 5 बल्लेबाजों ने फिफ्टी लगाई
हैदराबाद के लिए सीजन में 7 बल्लेबाजों ने फिफ्टी लगाई हैं। वॉर्नर ने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 4, पांडे और बेयरस्टो ने 3-3, विलियम्सन और साहा 2-2, प्रियम गर्ग और विजय शंकर ने एक फिफ्टी लगाई है। वहीं, दिल्ली के लिए धवन और स्टोइनिस ने सबसे ज्यादा 3-3, अय्यर और पृथ्वी शॉ ने 2-2 और अजिंक्य रहाणे ने एक फिफ्टी लगाई है।

शिखर के नाम सीजन में 2 शतक
दिल्ली के ओपनर शिखर धवन सीजन में 2 शतक लगा चुके हैं। शिखर IPL में सबसे ज्यादा 40 फिफ्टी लगाने वाले भारतीय भी हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली भी लीग में 39 फिफ्टी लगा चुके हैं। सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाने का रिकॉर्ड हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर (48) के नाम है।

लीग राउंड में दिल्ली दूसरे और हैदराबाद तीसरे स्थान पर
लीग राउंड में दिल्ली ने 8 मैच जीते और 7 हारे थे। वह 16 पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर थी। वहीं, हैदराबाद ने लीग राउंड में 7 मैच जीते और इतने ही हारे थे। वॉर्नर की टीम 14 पॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर थी।

पिच रिपोर्ट
अबु धाबी में पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। यहां स्लो विकेट होने के कारण स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलेगी। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी। इस आईपीएल से पहले यहां हुए पिछले 44 टी-20 में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम की जीत का सक्सेस रेट 56.81% रहा है।

  • इस मैदान पर हुए कुल टी-20: 44
  • पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 19
  • पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 25
  • पहली पारी में टीम का औसत स्कोर: 137
  • दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर: 128

दोनों टीमों के सबसे महंगे खिलाड़ी
हैदराबाद के सबसे महंगे खिलाड़ी कप्तान डेविड वॉर्नर हैं। उन्हें फ्रेंचाइजी सीजन का 12.50 करोड़ रुपए देगी। इसके बाद टीम के दूसरे महंगे खिलाड़ी मनीष पांडे (11 करोड़) हैं। वहीं, दिल्ली में ऋषभ पंत 15 करोड़ और शिमरॉन हेटमायर 7.75 करोड़ रुपए कीमत के साथ सबसे महंगे प्लेयर हैं।

हैदराबाद ने 2 बार खिताब जीता
हैदराबाद ने अब तक तीन बार फाइनल (2009, 2016, 2018) खेला है। जिसमें उसे 2 बार (2009, 2016) जीत मिली और एक बार (2018) हार का सामना करना पड़ा। वहीं, दिल्ली अकेली ऐसी टीम है, जो अब तक फाइनल नहीं खेल सकी। हालांकि, दिल्ली टूर्नामेंट के शुरुआती दो सीजन (2008, 2009) में सेमीफाइनल तक पहुंची थी।

IPL में हैदराबाद का सक्सेस रेट दिल्ली से ज्यादा
लीग में सनराइजर्स हैदराबाद का सक्सेस रेट 54.06% है। हैदराबाद ने अब तक कुल 123 मैच खेले हैं, जिनमें उसने 66 मैच जीते और 57 हारे हैं। वहीं, दिल्ली का सक्सेस रेट 44.47% है। दिल्ली ने अब तक कुल 192 मैच खेले हैं, जिनमें उसने 83 जीते और 106 हारे हैं। 2 मैच बेनतीजा रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर और दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर। (कप्तान)

IPL 2020: होटल से कुछ इस अंदाज में बाहर आई दिल्ली की टीम, हैदराबाद ने दिखाया राशिद और संदीप शर्मा का खौफ November 08, 2020 at 02:45AM

नई दिल्ली दिल्ली और हैदराबाद के बीच आज क्वॉलिफायर 2 मुकाबला होने वाला है। दोनों ही टीमें होटल से निकल चुकी हैं। मुकाबला अबुधाबी में खेला जाएगा। इस मुकाबले को जो भी टीम जीतेगी वो सीधे फाइनल में मुंबई से भिड़ेगी। दिल्ली की टीम यहां तक पहली बार पहुंची है और युवाओं से भरी टीम ने मैच से पहले होटल में खूब मस्ती की। ने अपने ट्विटर हैंडल पर कप्तान का एक वीडियो शेयर किया है। इसमें अय्यर अपने बाकी टीम साथियों के साथ खूब मस्ती करते नजर आ रहे हैं। मैच से पहले टीम के खिलाड़ी किसी तरह के प्रेशर में न रहे। दिल्ली कैपिटल्स ने पहले तो बहुत अच्छा प्रदर्शन किया मगर बाद में वो लगातार मैच हार गए। वहीं लगातार चार मुकाबले जीतकर यहां तक पहुंचे हैं। दिल्ली कैपिटल्स के ऑफिसियल ट्विटर हैंडल पर एक और वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में टीम होटल से मैदान की ओर निकल रही हैं। वीडियो में सभी खिलाड़ी बेहद खुश और आत्मविश्वास से लबरेज दिख रही है। वहीं हैदराबाद की टीम ने टीम के स्टार लेग स्पिनर राशिद खान का एक वीडियो पोस्ट किया है। इसके साथ ही संदीप शर्मा की भी एक बॉलिंग ऐक्शन में एक तस्वीर पोस्ट की गई है।

इन बच्चों के आगे पहाड़ भी पड़ गए छोटे, फुटबॉल लीग में हिस्सा लेने के लिए नन्हें कदमों ने नाप दी 70km की दूरी November 08, 2020 at 01:44AM

नई दिल्ली () फुटबॉल टूर्नामेंट के पहले सत्र में 350 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। इस दौरान इन खेल प्रेमी बच्चों ने कई अड़चनों को भी पार किया। ये बच्चे पहाड़ी राज्य मेघालय में मैच के दिन 70 किमी की यात्रा तक करते थे। जबकि इनकी उम्र केवल 6 से 12 है। दूर-दराज से आ रहे बच्चेअखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) की वेबसाइट ने लीग के संचालक गिल्बर्ट जैकसन के हवाले से कहा, ‘पहली गोल्डन बेबी लीग में हम प्रत्येक मैच के दिन हितधारकों और क्लबों को दूर-दराज के इलाकों से लेकर आए। ’ उन्होंने कहा, ‘कई इलाकों के क्लबों और विभिन्न समुदायों के बच्चों ने इसमें हिस्सा लिया। 70 किमी सफर करते हैं बच्चेकई बच्चे तो मैच के दिन सुबह छह बजे उठकर 70 किमी का सफर करते थे। ’ गोल्डन बेबी लीग परियोजना को एआईएफएफ ने 2018 में 6-12 साल के बच्चों के लिए शुरू किया था। इसका लक्ष्य लिंग, धर्म, आर्थिक हालात और नस्ली भेदभाव के बिना फुटबॉल की सुविधाएं मुहैया कराना है। इस परियोजना के पीछे विचार यह है कि लड़के और लड़कियों की नई पीढ़ी कम उम्र से ही खेल खेलना शुरू करे।

दिल्ली और हैदराबाद में बड़ा मुकाबला, सजय बांगड़ ने इस खिलाड़ी को बताया X फैक्टर November 08, 2020 at 01:20AM

अबु धाबीभारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज का मानना है कि आज क्वॉलिफायर-2 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ केन विलियमसन एक बार फिर से सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अहम भूमिका निभाएंगे। विलियमसन ने गुरुवार को एलिमिनेटर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 44 गेंदों पर 50 रनों की नाबाद पारी खेलकर हैदराबाद को जीत दिलाई दिला थी। बांगड़ ने स्टार स्पोर्ट्स के शो गेम प्लान में कहा, 'विलियमसन सनरइजर्स हैदराबाद के लिए काफी महत्वपूर्ण होंगे। डेविड वॉर्नर की तरह विलियमसन का खेलना हैदराबाद के लिए अहम है। पिछले मैच उनका टेंपरामेंट देखने को मिला। दबाव झेलने और फिर विपक्षी टीम पर दबाव डालने की उनकी काबिलियत देखने को मिली। ऐसी काबिलियत हर किसी के पास नहीं होती है।' उन्होंने कहा, 'इसलिए मेरा मानना है कि हैदराबाद की जीत का अभियान जारी रखने के लिए विलियमसन का चलना काफी महत्वपूर्ण है।' भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाजी कोच ने दिल्ली कैपिटल के बारे में बात करते हुए कहा कि दिल्ली की टीम अगर फाइनल में जगह बनाना चाहती है तो उनके लिए शिखर धवन का चलना काफी आवश्यक होगा। बांगड़ ने कहा, 'धवन बड़े मैच के खिलाड़ी हैं। विश्व कप, आईसीसी चैंपियनशिप, जब भी उनकी आवश्यकता होती है, वह टीम के लिए अपना योगदान देते हैं। वह परिस्थितियों के बारे में जानते हैं। वह सनराइजर्स हैदराबाद को अच्छी तरह से जानते हैं। वह उनके लिए खेल चुके हैं। वह जानते है कि राशिद खान से कैसे निपटना है।' उन्होंने कहा, 'इसलिए मेरा मानना है कि अगर धवन का बल्ला चलता है तो दिल्ली इस मैच को जीत सकती है।'

सचिन तेंडुलकर ने बताया उन्होंने कैसे की थी अपर कट की खोज November 08, 2020 at 01:16AM

नई दिल्लीभारतीय टीम के बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर (Sachin Tendulkar) ने बताया है कि उन्होंने कभी अपर कट () खेलने की प्रैक्टिस नहीं की थी न ही उन्होंने कभी जानबूझकर यह शॉट खेलने की योजना बनाई थी। 100एमबी के यूट्यूब वीडियो में तेंडुलकर ने बताया कि 2002 के दक्षिण अफ्रीका दौरे (India Tour of South Africa) पर उन्होंने यह शॉट खेलने की कोशिश की। सवाल-जवाब सत्र में अनुराज आंदे के प्रशंसक ने सचिन (Sachin Tendulkar) से सवाल पूछा कि क्या आपने अपर कट का अभ्यास किया या फिर आप जब खेल रहे थे तो यह शॉट आपने अचानक से खेल दिया। जवाब में तेंडुलकर ने कहा, 'यह दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में 2002 में हुआ। हम ब्लएमफोनटेन में टेस्ट मैच खेल रहे थे। हम पहले बल्लेबाजी कर रहे थे और मखया नतिनी (Ntini) ऑफ स्टम्प के पास उसी शॉर्ट ऑफ लैंग्थ पर गेंदबाजी कर रहे थे जो वह आमतौर पर करते हैं। वह बहुत कम लैंग्थ डिलेवरी डालते हैं। चूंकि वह क्रीज के बाहरी कोने से गेंदबाजी करने आ रहे थे तो मैं लाइन के बारे में अंदाजा लगा सकता था।' उन्होंने कहा, 'साउथ अफ्रीका की पिचों (South Africa Pitches) पर ज्यादा उछाल होती है। इस तरह की बाउंसरों से निपटने का तरीका यही होता है कि आप गेंद के ऊपर जाएं और अगर गेंद फिर भी आपकी लंबाई से ज्यादा उछाल लेती है तो क्यों न उसके नीचे रहकर भी आक्रामक हुआ जाए।' उन्होंने कहा, 'मैंने यही सोचा कि गेंद पर ऊपर चढ़ने और उसे जमीन पर रखते हुए मारने के बजाए उसके नीचे आकर, गेंद की तेजी का इस्तेमाल करते हुए उसे थर्डमैन बाउंड्री की तरफ खेला जाए।' तेंडुलकर ने कहा, 'इस शॉट ने कई तेज गेंदबाजों को परेशान किया है क्योंकि वह बाउंसर खाली गेंद निकालने के लिए फेंकते थे, लेकिन मैंने उन्हें बाउंड्रीज में तब्दील किया। मैं किसी तरह की रणनीति नहीं बनाता। कई बार आपको अपनी स्वाभाविक भावना को मानना होता है। मैंने यही किया।'

बांग्लादेश टी-20 के कप्तान की दूसरी कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव; पीसीएल में नहीं खेल पाएंगे November 08, 2020 at 01:12AM

बांग्लादेश टी-20 टीम के कप्तान महमूदुल्लाह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वह पाकिस्तान प्रीमियर लीग (पीएसएल) में नहीं खेल पाएंगे। पीएसएल के बचे हुए मैच 14 नवंबर से खेला जाना है। उन्हें मुल्तान सुल्तान्स ने मोइन अली की जगह पर प्ले ऑफ के लिए शामिल किया था। उनके अलावा तमीम इकबाल को क्रिस लिन की जगह पर शामिल किया गया था। दोनों खिलाड़ियों को 9 नवंबर को पाकिस्तान के लिए रवाना होना था।

महमूदुल्लाह के दो टेस्ट पॉजिटिव आए

महमूदुल्लाह कोरोना रिपोर्ट 6 नवंबर को पॉजिटिव आया था। उसके बाद से वह घर पर ही सेल्फ आईसोलेट हो गए हैं। महमूदुल्लाह ने क्रिकेट वेबसाइट ईएसपीएन क्रिक इंफो से कहा, “ मुझे न तो फीवर ही है और न ही कोरोना के अन्य लक्षण दिख रहे हैं।एक दिन पहले दूसरी कोरोना रिपोर्ट भी पाॅजिटीव आया है। मैं अलग कमरे में आराम कर रहा हूं। मैं वाइफ और बच्चों को लेकर थोड़ा परेशान हूं। मैं सभी से निवेदन करता हूं कि मेरे जल्दी स्वस्थ और मेरे परिवार की सलामती के लिए दुआ करें।”

बंगबंधु टी20 के लिए लिस्ट में महमूदुल्लाह शामिल है

मैं पीएसएल में नहीं खेल पाने से निराश हूं। यह प्रफेशनल टूर्नामेंट है। यहां पर कुछ मैच खेलने के लिए मेरे पास अच्छे मौके थे। मैं जल्दी ठीक हो कर बंगबंधु टी-20 कप में खेलना चाहता हूं।”महमूदुल्लाह सितंबर से बीसीबी के कैंप में है और वह इंडिविजुअल भी ट्रेनिंग कर रहे हैं। उनकी टीम ने पिछले महीने बीसीबी प्रेसिडेंट कैंप को जीतने में सफल हुई। इस महीने होने वाले बंगबंधु टी-20 कप टूर्नामेंट उनका नाम ग्रेड ए प्लेयर्स लिस्ट में शामिल है। बंग्लादेश के कई क्रिकेटर पहले भी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं

महमूदुल्लाह से पहले बांग्लादेश के अबु जायेद, सैफ हुसैन और मुशरफे मुर्तजा भी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। इसके अलावा अंडर-19 के कोचिंग स्टाफ और कुछ खिलाड़ी भी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
महमूदुल्लाह मुल्तान सुल्तान्स ने मोइन अली की जगह पर पीएसएल के लिए शामिल किया था। महमूदुल्लाह 9 नवंबर को पाकिस्तान के लिए रवाना होना था। दूसरी रिपोर्ट भी पॉजिटीव रहा।

IPL 2020: पंड्या बंधुओं पर बोले कायरन पोलार्ड, हमारे पास हार्दिक हैं मगर उनसे भी ज्यादा समझदार हैं क्रुणाल पंड्या November 08, 2020 at 12:37AM

अबुधाबी के आक्रामक बल्लेबाज () ने कहा कि पंड्या बंधुओं (हार्दिक और क्रुणाल) (Hardik and ) के साथ उनका रिश्ता सांस्कृतिक सीमाओं से परे है और विस्फोटक बल्लेबाजी उन कई समानताओं में से एक है जो वे आपस में साझा करते हैं। छठी बार फाइनल में पहुंची मुंबईगत चैम्पियन मुंबई इंडियन्स (IPL 2020 Mumbai Indians) छठी बार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के फाइनल में पहुंचने में सफल रहा । इस अभियान में इन तीनों खिलाड़ियों ने अहम भूमिका निभाई। मुंबई इंडियन्स के ट्विटर हैंडल पर जारी वीडियो में वेस्टइंडीज के इस दिग्गज खिलाड़ी ने कहा, ‘जैसा कि मैं हमेशा कहता हूं कि हमारे पास हार्दिक पंड्या हैं और फिर एक उससे भी समझदार पंड्या (क्रुणाल) हैं। कायरन पोलार्ड ने की तारीफहमारा मैदान से बाहर जो रिश्ता है वह हम क्रिकेट के मैदान में लेकर जाते हैं।’ इस हरफनमौला खिलाड़ी ने कहा, ‘दूसरों की मदद करने के मामले में हम उसी तरह भावनाओं को साझा करते है, जैसे हम हैं।’ पोलार्ड के अनुसार आत्मविश्वास और खुद का समर्थन करने के मामले में वह और हार्दिक एक समान हैं। दोनों बड़े शॉट खास कर छक्के लगाने की क्षमता के लिए जाने जाते हैं। खुद से की पंड्या बंधुओं की तुलनामुंबई इंडियन्स के उपकप्तान कहा, ‘वे (पंड्या बंधु) खुले दिमाग के हैं और अपनी बात को रखने के लिए जाने जाते हैं। हार्दिक जिस तरह से अपना समर्थन करते हैं और जैसा आत्मविश्वास दिखाते हैं वह मुझसे काफी मिलता-जुलता है।’ पोलार्ड ने आईपीएल के मौजूदा सत्र में अब तब 259 रन बनाये है जबकि हार्दिक ने 278 रन बनाये है जिसमें 25 छक्के शामिल हैं।

पूर्व पाक कप्तान ने किया 'अभद्र भाषा' का उपयोग, पीसीबी ने दी यह सजा November 08, 2020 at 12:37AM

कराचीपाकिस्तान के पूर्व कप्तान पर कायदे-आजम ट्रोफी मैच के दौरान ‘अनुचित भाषा’ का उपयोग करने पर मैच फीस का 35 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। पाकिस्तान की इस घरेलू प्रतियोगिता में सिंध प्रथम एकादश की कप्तानी कर रहे इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने शनिवार को मैच के दौरान अनुचित भाषा के उपयोग करने का जुर्म स्वीकार कर लिया। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की यहां जारी मीडिया विज्ञप्ति के मुताबिक, ‘सरफराज ने दिन के खेल के दौरान अंपायर के फैसले के खिलाफ बार-बार अनुचित टिप्पणी की।’ विज्ञप्ति के मुताबिक 33 साल के इस खिलाड़ी के खिलाफ मैदानी अंपायरों ने शिकायत की जिसके बाद उन पर मैच फीस का 35 प्रतिशत जुर्माना लगा। उल्लेखनीय है कि सरफराज अहमद तीनों फॉर्मेट में पाकिस्तान इंटरनैशनल क्रिकेट टीम के कप्तान रह चुके हैं। उनका खुद का प्रदर्शन और टीम का प्रदर्शन ठीक नहीं होने की वजह से कुछ महीने पहले ही उन्हें कप्तानी से हटाया गया था।

अकरम बोले-वह हमारा भविष्य; उन्हें लंबे समय के लिए कमान सौंपी जाए November 07, 2020 at 11:15PM

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने वनडे टीम के कप्तान बाबर आजम को टेस्ट की कप्तानी सौंपे जाने की पैरवी की है। उन्होंने कहा कि बाबर आजम को लंबे समय के लिए कप्तानी सौंपी जानी चाहिए। पाकिस्तान क्रिकेट में स्थायी कप्तानी और चयन की जरूरत है। 2023 में वर्ल्ड कप होना है। ऐसे में टीम को ऐसे कप्तान की जरूरत है, जो 2023 तक रहे। बाबर आजम बेहतर कप्तान हो सकते हैं। लेकिन मोहम्म्द रिजवान को कप्तान या वाइस कप्तान नहीं बनाया जाना चाहिए।

उम्मीद की जा रही है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड 11 नवंबर को न्यूजीलैंड दौरे के लिए अजहर अली के स्थान पर नए टेस्ट कप्तान की घोषणा कर सकती है। हालांकि अजहर 35 सदस्यीय टीम में शामिल रहेंगे। पाकिस्तान को न्यूजीलैंड टूर पर दो टेस्ट और तीन टी20 मैच खेलने हैं।

उन्हाेंने एक क्रिकेट वेबसाइट से बातचीत में कहा” एक पूर्व खिलाड़ी के तौर आप मेरे से पूछते हैं, तो मैं चाहूंगा कि बाबर टेस्ट कप्तान बने। वह हमारे भविष्य हैं और लंबे समय तक खेल सकते हैं। पीसीबी तो उसे लंबे समय के लिए कप्तान के तौर पर नियुक्त करना चाहिए। जिससे टीम में किसी तरह की कोई कन्फ्यूजन न रहे।”

ड्रेसिंग रूम में चार-पांच कप्तान ठीक नहीं

उन्होंने कहा, “मैं बाबर समर्थन इसलिए कर रहा हूं क्योंकि मैं फिर से ड्रेसिंग रूम में उस का माहौल नहीं देखना चाहता था। जब हम खेलते थे, तो ड्रेसिंग रूम में चार- पांच कप्तान होते थे।”

कोहली और विलियम्सन भी कप्तान के साथ टॉप बल्लेबाज

उन्होंने कहा “वह बेहतर खिलाड़ी है। जो लोग यह कहते हैं, कि टेस्ट टीम के कप्तान बनाए जाने से उसकी बैटिंग प्रभावित होगी,तो उस पर यकीन नहीं करना चाहिए। क्योंकि वह एक बल्लेबाज है और उसका काम ही रन बनाना होता है। विराट कोहली और केन विलियम्सन भी कप्तान है और टॉप बल्लेबाज भी हैं।”

मिस्बाह उल हक को हेड कोच बनाने का प्रयोग सफल नहीं

उन्होंने कहा” मिस्बाह उल हक को हेड कोच और चीफ सिलेक्टर बनाने का प्रयोग सफल नहीं हुआ। क्योंकि टीम में इससे सुधार देखने को नहीं मिली। मुझे लगता है कि अभी हम 90 के दशक की मानसिकता में फंसे हुए हैं। मुझे लगता है कि कुछ लोग केवल अपने रन बनाने के लिए खेलते हैं। अब यह काम नहीं करता है। दूसरी टीमों को भी देखकर यह सीखना चाहिए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वसीम अकरम वनडे कप्तान बाबर आजम को टेस्ट कप्तान बनाए जाने के पक्षधर हैं। फाइल

धनश्री ने शेयर की एबी संग तस्वीर, चहल के लिए लिखा प्यारा सा मेसेज November 07, 2020 at 11:13PM

भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल की मंगेतर धनश्री वर्मा ने एबी डि विलियर्स के साथ एक फोटो पोस्ट की। उन्होंने साथ ही लिखा कि वह इसे फ्रेम करवाकर जिंदगी भर संजो कर रखेंगी।

युजवेंद्र चहल की मंगेतर धनश्री वर्मा आईपीएल-2020 के दौरान कई मैचों में नजर आईं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सफर खत्म होने के बाद धनश्री ने दिग्गज एबी डि विलियर्स के साथ एक फोटो शेयर की। उन्होंने साथ ही युजवेंद्र चहल के लिए भी एक प्यारा सा मेसेज लिखा।


धनश्री वर्मा ने पोस्ट की एबी डि विलियर्स संग तस्वीर, युजवेंद्र चहल के लिए लिखा प्यार सा मेसेज

भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल की मंगेतर धनश्री वर्मा ने एबी डि विलियर्स के साथ एक फोटो पोस्ट की। उन्होंने साथ ही लिखा कि वह इसे फ्रेम करवाकर जिंदगी भर संजो कर रखेंगी।



धनश्री ने बताया, कैसे एबी से पहली बार मिली थी
धनश्री ने बताया, कैसे एबी से पहली बार मिली थी

धनश्री ने फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, 'इसे फ्रेम करवा कर जीवन भर के लिए संजो कर रखूंगी। एबी डि विलियर्स, इस यात्रा के दौरान सबसे अच्छे होने के लिए शुक्रिया। मैं इतने लेजंड्स के साथ रहने पर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रही हूं। मुझे अब भी याद है कि पहली बार आपसे कैसे मिली, खुद को काफी ऊपर महसूस किया। आपसे बहुत कुछ सीखने को मिला।'



युजवेंद्र के लिए लिखा मेसेज
युजवेंद्र के लिए लिखा मेसेज

धनश्री ने युजवेंद्र चहल के बारे में लिखा, 'मुझे बेहद गर्व है कि आपने क्या-क्या किया और दिग्गज खिलाड़ियों की नजरों में सम्मान हासिल किया। शुक्रिया कि आपने मुझे महानतम मौके दिए। शब्द नहीं हैं कि आरसीबी के साथ अपने उन पलों को जाहिर कर सकूं।'



विराट कोहली के साथ भी शेयर की तस्वीर
विराट कोहली के साथ भी शेयर की तस्वीर

धनश्री ने आरसीबी और टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली के साथ भी एक फोटो शेयर की थी। यह तस्वीर उन्होंने विराट को बर्थडे विश करते हुए पोस्ट की थी जिसमें युजवेंद्र चहल और अनुष्का शर्मा भी नजर आ रहे थे।



गौतम गंभीर ने अजिंक्य रहाणे नहीं पृथ्वी साव को किया दिल्ली की टीम में शामिल, बताई वजह November 07, 2020 at 11:28PM

नई दिल्ली इंडियन प्रीमियर लीग के दूसरे क्वॉलिफायर में आज दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला है। सनराइजर्स की टीम शानदार फॉर्म में हैं। उसने लीग स्टेज के अपने आखिरी तीनों मुकाबले जीतकर प्लेऑफ में जगह बनाई और उसके बाद एलिमिनेटर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराकर दूसरे क्वॉलिफायर में पहुंची। वहीं दूसरी ओर दिल्ली कैपिटल्स ने शुरुआती नौ में से सात मैच जीते और फिर लगातार चार मैच हारकर मुश्किल में पहुंच गई। अपने आखिरी लीग मैच में उसने बैंगलोर को हराया और अंक तालिका में दूसरे स्थान पर रही। रविवार का यह मैच जीतने वाली टीम मंगलवार को होने वाले फाइनल में मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी। दिल्ली के लिए बड़ी चिंता पारी की शुरुआत है। सलामी बल्लेबाज अच्छी फॉर्म में नहीं हैं। लेकिन इसके बावजूद टीम के पूर्व कप्तान का कहना है कि वह करो या मरो के इस मैच में इस युवा आक्रामक बल्लेबाज को ही शामिल करना चाहेंगे। दिल्ली कैपिटल्स के आखिरी छह मैचों में पृथ्वी साव तीन बार खाता खोले बिना आउट हुए हैं। बाकी तीन पारियों में उन्होंने 7, 9 और 10 रन बनाए हैं। उनकी खराब फॉर्म दिल्ली कैपिटल्स के लिए बड़ी चिंता का विषय है। वहीं दूसरी ओर अजिंक्य रहाणे बीते छह मैचों में दो बार जीरो पर आउट हुए हैं लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच जिताऊ 60 रन की पारी खेली। अब यह बड़ा सवाल है कि इन दोनों में से दिल्ली कैपिटल्स को रविवार को सनराइजर्स के खिलाफ इस अहम मुकाबले में इन दोनों में से किसे मौका दे। टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने मैच से पहले दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन में पृथ्वी साव को जगह दी और रहाणे को शामिल नहीं किया। जब गंभीर से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि रहाणे नंबर तीन पर इतने प्रभावशाली खिलाड़ी नहीं हैं। ईएसपीएन क्रिकइंफो के साथ खास बातचीत में गंभीर ने कहा, 'मुझे टॉप ऑर्डर में प्रभावशाली खिलाड़ी की जरूरत है। खास तौर पर एक करो या मरो मुकाबले में। मैं जानता हूं कि पृथ्व साव अच्छी फॉर्म में नही हैं लेकिन रहाणे भी फिलहाल बहुत अच्छी फॉर्म में नहीं हैं।' गंभीर ने आगे कहा, 'इसके अलावा रहाणे नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हैं, वह इस पोजीशन पर बहुत प्रभावशाली खिलाड़ी नहीं हैं। आप रहाणे से पारी की शुरुआत करवा सकते है लेकिन अगर आपको ओपनर के रूप में साव और रहाणे में से किसी एक को चुनना हो और आप बोलिंग लाइन-अप को देखें तो मैं साव को एक और मौका देना चाहूंगा। अगर वह छह ओवर बल्लेबाजी कर जाते हैं, तो मुझे जरूरी शुरुआत मिल जाएगी।'

वसीम अकरम ने टेस्ट कप्तानी के लिए बाबर का समर्थन किया November 07, 2020 at 10:45PM

कराची पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज और पूर्व कप्तान ने न्यूजीलैंड दौर पर टेस्ट कप्तानी सौंपे जाने के लिए सीमित ओवरों के कप्तान बाबर आजम का समर्थन किया है और उनसे अपील की है कि वह और अधिक दृढ़ता दिखाएं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अजहर अली की जगह 11 नवंबर को नया टेस्ट कप्तान घोषित करने की उम्मीद है। अजहर हालांकि न्यूजीलैंड दौरे पर जाने वाली 35 सदस्यीय टीम का हिस्सा रहेंगे। पाकिस्तान को न्यूजीलैंड में दो टेस्ट और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलने हैं। अकरम ने यूट्यूब चैनल ‘क्रिकेटबाज’ से कहा, ‘एक पूर्व खिलाड़ी के रूप में आप मेरे से पूछोगे तो हां, मैं टेस्ट कप्तानी के लिए बाबर का समर्थन करता हूं क्योंकि वह हमारा भविष्य है और वह लंबे समय तक खेल सकता है।’ उन्होंने कहा, ‘पीसीबी अगर उसे नियुक्त करता है तो यह पर्याप्त समय के लिए होना चाहिए जिससे कि कम से कम ये भ्रम नहीं हो कि ड्रेसिंग रूम का प्रभार किसके पास है।’ दुनिया के शीर्ष तेज गेंदबाजों में शामिल रहे अकरम ने कहा, ‘मैं बाबर का समर्थन इसलिए कर रहा हूं क्योंकि मैं उन दिनों को दोबारा नहीं देखना चाहता जब मैं खेलता था और हमारे ड्रेसिंग रूम में चार या पांच कप्तान होते थे।’ उन्होंने कहा, ‘वह हमारा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी है और जो लोग यह कह रहे हैं कि उसे टेस्ट कप्तान बनाने से उसकी बल्लेबाजी प्रभावित होती तो इस पर यकीन नहीं करें क्योंकि वह बल्लेबाज है और रन बनाना उसका काम है।’ अकरम ने कहा, ‘क्या विराट कोहली या केन विलियमसन कप्तान और शीर्ष बल्लेबाज नहीं हैं?’ अकरम ने साथ ही कहा कि मिसबाह उल हक तो मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता बनाने का प्रयोग सफल नहीं रहा क्योंकि पाकिस्तान क्रिकेट में हाल के समय में सुधार नहीं दिखा है।

'भविष्यवक्ता' आर्चर का पुराना ट्वीट वायरल, बाइडन की जीत से जोड़ा November 07, 2020 at 09:49PM

नई दिल्लीइंग्लैंड के पेसर () के पुराने ट्वीट अकसर वायरल होते हैं। अब उनका 6 साल पुराना ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसे अमेरिका में राष्ट्रपति चुनावों की भविष्यवाणी के तौर पर देखा जा रहा है। अमेरिका में काफी इंतजार के बाद राष्ट्रपति पद के चुनावों के नतीजे आ गए हैं। () ने () को हराया और उन्हें अमेरिका का 46वां राष्ट्रपति चुना गया। बाइडन की जीत के बाद आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले इंग्लिश पेसर आर्चर का पुराना ट्वीट वायरल होने लगा। इसे उनकी टीम रॉयल्स ने भी रीट्वीट किया है। पढ़ें, साल 2014 में आर्चर ने एक ट्वीट किया था जिसमें केवल एक शब्द लिखा था- 'जो (Joe)', अब इसे लोग बाइडन की जीत से जोड़ रहे हैं और आर्चर की भविष्यवाणी के तौर पर देख रहे हैं। आर्चर के कई ऐसे ट्वीट वायरल होते रहते हैं, जिसके बाद उन्हें भविष्यवक्ता तक कहा जाता है। आर्चर की टीम राजस्थान आईपीएल के 13वें सीजन में प्लेऑफ में भी नहीं पहुंच सकी लेकिन उनका प्रदर्शन काफी बेहतरीन रहा और उन्होंने 14 मैचों में 20 विकेट अपने नाम किए।