Saturday, April 24, 2021

क्या कोरोना काल में आईपीएल का आयोजन करवाते रहना सही है? April 24, 2021 at 07:25PM

क्या कोरोना काल में आईपीएल का आयोजन करवाते रहना सही है?

गेंदबाज पिछले चार-पांच मैच से शानदार प्रदर्शन कर रहे है: सैमसन April 24, 2021 at 08:35AM

मुंबई कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ छह विकेट की प्रभावशाली जीत दर्ज करने के बाद राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने शनिवार को यहां कहा कि उनकी टीम के गेंदबाज पिछले चार-पांच मैचों में शानदार प्रदर्शन कर रहे है। उन्होंने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में जीत का श्रेय गेंदबाजों को देते हुए कहा, ‘वे शानदार रहे, गेंदबाज पिछले चार - पांच मैचों से कमाल का प्रदर्शन कर रहे है। सीनियर गेंदबाजों के साथ युवा भी अच्छा कर रहे है। मुझे उनकी कप्तानी करने में मजा आ रहा है।’ मैच में 41 गेंद में 42 रन की नाबाद पारी खेलने वाले सैमसन (Sanju Samson) ने कहा, ‘मैं बल्लेबाजी के बारे में कभी बाहर से कुछ सोचकर आता नहीं हूं, मैं परिस्थिति के अनुसार खुद को ढालने की कोशिश करता हूं। मैं बल्लेबाजी करना पसंद करता हूं।’ उन्होंने मैन ऑफ द मैच क्रिस मौरिस (Chris Morris) की तारीफ करते कहा कि वह बड़े बल्लेबाजों के विकेट लेना चाहते थे। उन्होंने कहा, ‘हम मौरिस (Morris) की आंखों में देख सकते थे कि वह बड़े बल्लेबाजों को आउट करना चाहते थे।’ मैच में चार ओवर में 23 रन देकर चार विकेट लेने वाले मौरिस (Morris) ने कहा, ‘इस पिच पर बल्लेबाजी आसान नहीं थी, हमने दोनों टीमों को जूझते हुए देखा।’ उन्होंने कहा, ‘बेन स्टोक्स (Ben Stokes) और जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) जैसे बड़े खिलाड़ियों के चोटिल होने से टीम को भारी नुकसान हुआ है लेकिन हमारे पास उनका विकल्प है।’ केकेआर के कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) ने हार के लिए लचर बल्लेबाजी को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा, ‘बल्लेबाजी ने हमें निराश किया। हम शुरुआत से पीछे थे और इस विकेट पर लगभग 40 रन कम बनाए। हम जब भी आक्रमण करना चाह रहे थे तब विकेट गंवा दे रहे थे।’

देश का सबसे ऊंचा क्रिकेट स्टेडियम:अटल टनल के पास 11 हजार फीट ऊंचाई पर बनेगा क्रिकेट स्टेडियम, 10 हजार दर्शक एकसाथ बैठ सकेंगे, सिस्सू में जमीन तय April 24, 2021 at 01:57PM

RR में स्टोक्स का रिप्लेसमेंट:दक्षिण अफ्रीका के रेसी वेन डर डुसेन को मौका मिल सकता है; उंगली की चोट की वजह से IPL से बाहर हो चुके हैं स्टोक्स April 24, 2021 at 07:16PM

'आपके जन्म के शहर दिल्ली ने बंटवारे के बाद ऐसा दर्द नहीं देखा'- शाहरुख के ट्वीट पर भड़के इरफान हबीब April 24, 2021 at 06:56PM

नई दिल्ली कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर में देश का बुरा हाल है। देश की राजधानी दिल्ली इससे सबसे ज्यादा प्रभावित है। अस्पतालों में मरीजों को भर्ती करने की जगह नहीं है और यहां तक कि अपनों का अंतिम संस्कार तक करवाने के लिए लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। ऐसी स्थिति में इंडियन प्रीमियर लीग के आयोजन पर ही सवाल उठ रहे थे लेकिन शाहरुख खान के एक ट्वीट ने इस बवाव को और बढ़ा दिया है। बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के सह-मालिक हैं। हालांकि उनकी टीम का प्रदर्शन इस समय आईपीएल में बहुत अच्छा नहीं है। टीम फिलहाल सबसे निचले पायदान पर है। शनिवार को टीम को राजस्थान रॉयल्स से हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले शनिवार सुबह शाहरुख ने एक ट्वीट किया- 'एमपीएल को केकेआर का प्रिंसिपल स्पॉन्सर बनने पर बहुत खुशी हो रही है। केकेआर के साथ यूं बढ़ने पर काफी अच्छा लगता है। अब अक्ल लगाने की बारी है। देखते हैं आपके फोन पर कौन सी नई गेम्स हैं।' शाहरुख जो खुद को दिल्ली वाला कहते हैं का यह ट्वीट दिल्ली में रहने वाले इतिहासकार इरफान हबीब को बिलकुल पसंद नहीं आया। दिल्ली इस समय कोरोना वायरस महामारी से बुरी तरह प्रभावित है। यहां रोज सैकड़ों लोग इस बीमारी के चलते अपनी जान गंवाते हैं। अस्पतालों में ऑक्सिजन की कमी से लोगों की सांसें थम रही हैं। ऐसे में शाहरुख के इस ट्वीट पर हबीब ने कहा, 'तुम्हारा यह ट्वीट पूरी तरह से गलत वक्त पर आया है। दिल्ली, जो तुम्हारे जन्म का शहर है उस दर्द से गुजर रही है जैसी वह बंटवारे की हिंसा के दौरान गुजरी थी। हालांकि इस बीच एक शर्मनाक 1984 भी गुजरा था। इस ट्वीट से बचा जा सकता था। तुम्हारी पीआर टीम को थोड़ी मानवता दिखानी चाहिए।' 24 अप्रैल को दिल्ली में कोरोना के 24103 मामले सामने आए और 357 लोगों ने अपनी जान गंवाई। दिल्ली में यह वैश्विक महामारी खतरनाक स्तर पर पहुंच चुकी है। पॉजीटिविटी रेट 32.27 तक पहुंच गया है। जोकि बहुत खतरनाक है।

करियर को लेकर मिताली का खुलासा:वर्ल्ड कप 2022 के बाद संन्यास ले सकती हैं मिताली राज; बोलीं- मेरी उम्र बढ़ रही है और मैं फिटनेस की अहमियत जानती हूं April 24, 2021 at 05:06PM

IPL 2021 में केकेआर पर राजस्थान की जीत:संजू सैमसन बोले-युवा और सीनियर्स का शानदार प्रदर्शन; कप्तानी में आ रहा है मजा April 24, 2021 at 04:52PM

राजस्थान की जीत का एनालिसिस:गेंदबाजों की किफायती बॉलिंग, शानदार फील्डिंग ने रखी जीत की नींव; गिल-मोर्गन का रन आउट रहा टर्निंग पॉइंट April 24, 2021 at 03:28PM

SRH vs DC: स्पिनरों के लिए स्वर्ग चेन्नई की पिच, राशिद खान से कैसे निपटेंगे दिल्ली वाले? April 24, 2021 at 02:26AM

चेन्नईअपनी दमदार गेंदबाजी के कारण दिल्ली कैपिटल्स की टीम रविवार को यहां होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत के दावेदार के रूप में शुरुआत करेगी जिसमें ऋषभ पंत के आक्रामक कौशल और राशिद खान की चतुराई भरी गेंदबाजी के बीच दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता है। अपनी धीमी प्रकृति के कारण आलोचकों के निशाने पर रहे चेपक के विकेट पर यह इस सत्र का 10वां और आखिरी मैच होगा। पंत और सनराइजर्स के कप्तान डेविड वॉर्नर यहां बल्लेबाजी के लिए अनुकूल विकेट के लिए प्रार्थना कर रहे होंगे। चेपक के एमए चिदंबरम स्टेडियम में अब तक जो नौ मैच खेले गए हैं उनमें केवल दो अवसरों पर टीमों ने 170 रन से अधिक का स्कोर बनाया। इस पिच पर बल्लेबाजों को अब तक कड़ी परीक्षा से गुजरना पड़ा है। इस तरह के विकेट पर ‘पावर हिटिंग’ अभी तक महत्वपूर्ण साबित हुई है और ऐसे में दिल्ली के कप्तान की लंबे शॉट खेलने की काबिलियत यहां अहम साबित होगी। शिखर धवन अच्छी फार्म में हैं लेकिन पृथ्वी साव पहले मैच के बाद नहीं चल पाए हैं लेकिन ताकत के बजाय टाइमिंग पर निर्भर बल्लेबाजों का यहां जूझना पड़ सकता है। ऐसे में पंत की जिम्मेदारी बढ़ जाती है। हैदराबाद ने अपने चारों मैच चेन्नई में खेले हैं और वह अब इस विकेट की प्रकृति से वाकिफ हो गया है। इसका सबूत लगातार तीन हार के बाद पिछले मैच में पंजाब किंग्स पर नौ विकेट की जीत है। सनराइजर्स के पास दमदार भारतीय खिलाड़ियों की कमी है लेकिन न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को अंतिम एकादश में शामिल करने से उसकी बल्लेबाजी संतुलित हो जाती है। टी नटराजन चोटिल होने के कारण बाहर हो गए हैं और मनीष पांडे 112 की स्ट्राइक रेट से रन बना पाए हैं। ऐसी स्थिति में विदेशी खिलाड़ियों वॉर्नर, जॉनी बेयरस्टॉ, विलियमसन और राशिद पर अधिक जिम्मेदारी आ गयी है। अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद ने फिर से अपने प्रदर्शन में निरंतरता दिखायी है तथा पंत के खिलाफ उनका मुकाबला दिलचस्प होने की संभावना है। गेंदबाजी सनइराजर्स का कमजोर पक्ष है क्योंकि संदीप शर्मा, सिद्धार्थ कौल और ऑलराउंडर विजय शंकर में से कोई भी प्रभाव नहीं छोड़ पाया है। इस तरह से राशिद और भुवनेश्वर कुमार के आठ ओवर निकालने के बाद दिल्ली के पास 12 ओवर ऐसे होंगे जिनमें वह अच्छा स्कोर बनाने पर ध्यान दे सकता है। दिल्ली की गेंदबाजी मजबूत है। उसके लिए चिंता का विषय रविचंद्रन अश्विन की गेंदबाजी रही है लेकिन उम्मीद है कि मुंबई के सपाट विकेट की तुलना में उन्हें चेपक का धीमा विकेट अधिक रास आएगा। टीमें इस प्रकार हैं...दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, शिखर धवन, पृथ्वी साव, शिमरोन हेटमायर, मार्कस स्टोइनिस, क्रिस वोक्स, आर अश्विन, अक्षर पटेल, अमित मिश्रा, ललित यादव, प्रवीण दुबे, कगिसो रबाडा, एनरिच नॉर्त्जे, इशांत शर्मा, अवेश खान, स्टीव स्मिथ, उमेश यादव, रिपाल पटेल, विष्णु विनोद, लुकमान मेरीवाला, एम सिद्दार्थ, टॉम करेन, सैम बिलिंग्स। सनइराजर्स हैदराबाद: डेविड वॉर्नर (कप्तान), केन विलियमसन, जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडे, श्रीवत्स गोस्वामी, ऋद्धिमान साहा, प्रियम गर्ग, विजय शंकर, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, विराट सिंह, जेसन होल्डर , मोहम्मद नबी, राशिद खान, शाहबाज नदीम, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, खलील अहमद, सिद्दार्थ कौल, बासिल थम्पी, जगदीश सुचित, केदार जाधव, मुजीब-उर-रहमान। मैच: शाम सात बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा।

दिल का दौरा पड़ने से 33 वर्षीय क्रिकेटर की मौत, टीम इंडिया के फील्डिंग कोच ने कुछ यूं किया याद April 24, 2021 at 12:51AM

हैदराबाद हैदराबाद के पूर्व तेज गेंदबाज अश्विन यादव (Ashwin Yadav) का शनिवार को दिल का दौरा पड़न से निधन हो गया। वह 33 वर्ष के थे। उनके परिवार में पत्नी और तीन बेटे हैं। मोहाली में पंजाब के खिलाफ 2007 में रणजी ट्रोफी में डेब्यू करने वाले यादव ने 14 प्रथम श्रेणी मैच खेले और इसमें 34 विकेट चटकाए। उप्पल स्टेडियम में 2008-09 सत्र में दिल्ली के खिलाफ उन्होंने 52 रन देकर छह विकेट चटकाकर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था। उनका अंतिम रणजी मैच 2009 में मुंबई के खिलाफ था। वह हालांकि स्थानीय लीग में स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद और फिर एसबीआई के लिए खेलते रहे। उन्होंने 10 लिस्ट ए और दो टी20 मैच भी खेले थे। भारतीय टीम के क्षेत्ररक्षण कोच आर श्रीधर ने यादव के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने ट्वीट किया, 'अश्विन यादव के निधन की खबर सुनकर दुखी हूं। वह बहुत ही हंसमुख और पूरी तरह से ‘टीम मैन’ थे। मैं भगवान से उनके परिवार को ताकत देने की प्रार्थना करूंगा। ओम शांति। आपकी कमी खलेगी।' ऑफ स्पिनर विशाल शर्मा उनके साथी खिलाड़ी थे, उन्होंने कहा कि यादव के चेहरे पर हमेशा मुस्कुराहट रहती थी। उन्होंने कहा, 'वह ‘टीम मैन’ थे और स्थानीय लीग में खेले। मुझे यकीन नहीं रहा कि उनका निधन हो गया है।'

कोहली-धोनी में होगी रोमांचक जंग, RCB के अजेय अभियान को रोकने उतरेंगे सुपर किंग्स April 23, 2021 at 08:25PM

मुंबई विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) और महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) रविवार को जब आईपीएल 2021 मैच में आमने सामने होंगी तो उनकी निगाह न सिर्फ दो अंक हासिल करने बल्कि विजय अभियान जारी रखने पर भी टिकी रहेंगी। आरसीबी ने अब तक अपने चारों मैच जीते हैं और वह अंकतालिका में शीर्ष पर काबिज है। दूसरी तरफ सीएसके ने पहला मैच गंवाने के बाद अच्छी वापसी की और लगातार तीन मैच जीतकर वह दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। आरसीबी ने पिछले मैच में राजस्थान को 10 विकेट से रौंदा आरसीबी ने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी थी और वह अपना यही प्रदर्शन जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध है। सीएसके भी लगातार तीन जीत से उत्साह स ओतप्रोत है और ऐसे में आरसीबी के लिए काम आसान नहीं होगा। कोहली और प्रतिभाशाली देवदत्त पडिक्कल ने पिछले मैच में रॉयल्स के गेंदबाजों की एक नहीं चलने दी थी और ये दोनों सीएसके के विविधतापूर्ण आक्रमण के सामने फिर से टीम को अच्छी शुरुआत देने का प्रयास करेंगे। आरसीबी ने इस सत्र में अच्छी शुरुआत की है और कोहली लंबी अवधि की लीग में निरंतरता बनाए रखने के महत्व को समझते हैं। आरसीबी की बल्लेबाजी कोहली, दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज एबी डिविलियर्स और ऑस्ट्रेलियाई ग्लेन मैक्सवेल पर काफी निर्भर है। पडिक्कल की अच्छी फॉर्म से भी टीम को लाभ मिला है। आरसीबी के बल्लेबाजों का हालांकि अब दीपक चाहर से सामना होगा जो शुरू में विकेट हासिल करने में माहिर हैं। आरसीबी के गेंदबाजों ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है आरसीबी के गेंदबाजों ने भी अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है। मोहम्मद सिराज ने प्रभाव छोड़ा है लेकिन अब उनका सामना सीएसके से हैं जिसके पास निचले क्रम में भी अच्छे बल्लेबाज हैं और शुरू में विकेट गंवाने से वह दबाव में नहीं आती है। रितुराज और डु प्लेसिस ने बड़ी साझेदारी निभाई थी रितुराज गायकवाड ने तीन मैचों में असफल रहने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ प्रभावशाली पारी खेली तथा फाफ डु प्लेसिस के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए बड़ी साझेदारी निभाई। सीएसके अच्छी शुरुआत का पूरा फायदा उठाने की कोशिश करेगा। उसके पास नंबर तीन पर मोईन अली और फिर सुरेश रैना जैसे बल्लेबाज हैं। कप्तान धोनी ने अब तक अपना जलवा नहीं दिखाया है लेकिन कोच स्टीफन फ्लेमिंग के अनुसार प्रत्येक मैच में वह बेहतर खेल दिखा रहे हैं। गेंदबाजी में चाहर ने अब तक सीएसके लिए बहुत अच्छी भूमिका निभाई है जबकि स्पिनर रविंद्र जडेजा और मोईन ने भी अच्छा योगदान दिया है। शार्दुल ठाकुर कुछ अवसरों पर महंगे साबित हुए हैं लेकिन वह सीएसके की गेंदबाजी विभाग के महत्वपूर्ण सदस्य हैं। टीमें इस प्रकार हैं : चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, केएम आसिफ, दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो, फाफ डु प्लेसिस, इमरान ताहिर, एन जगदीशन, कर्ण शर्मा, लुंगी एनगिडी, मिशेल सेंटनर, रविंद्र जडेजा, रितुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर, सैम करन, आर साई किशोर, मोईन अली, के गौतम, चेतेश्वर पुजारा, हरिशंकर रेड्डी, भगत वर्मा, सी हरि निशांत। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, एडम जम्पा, देवदत्त पडिक्कल, केन रिचर्डसन, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, पवन देशपांडे, शाहबाज़ अहमद, एमएस वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, डैनियल सैम्स, हर्षल पटेल , ग्लेन मैक्सवेल, सचिन बेबी, रजत पाटीदार, मोहम्मद अजहरुद्दीन, काइल जैमीसन, डैन क्रिस्टियन, सुयश प्रभुदेसाई, केएस भरत, फिन एलन।

हरभजन सिंह का बड़ा ऐलान, कोरोना महामारी में इस तरह करेंगे मदद April 24, 2021 at 01:15AM

पुणेपूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) महामारी कोरोना वायरस की बेहद नाजुक स्थिति में सहायता के लिए आगे आए हैं। वह पुणे में एक मोबाइल कोविड-19 टेस्टिंग लैब की शुरुआत कर रहे हैं, जो शनिवार से चालू हो जाएगी। इसका ऐलान भज्जी ने ट्विटर पर किया। आईपीएल 14 में कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से खेल रहे हरभजन ने ट्विटर पर लिखा, ‘हम बस इस मुश्किल समय में दूसरों कि मदद करके एक छोटा सा कार्य कर रहे हैं। मैं आशा करता हूं कि वाहेगुरु सभी को सुरक्षित रखें। हम कोरोना के खिलाफ यह लड़ाई जरुर जीतेंगे।’ रिपोर्ट के अनुसार, लैब जगह-जगह जाकर एक दिन में 1500 सैंपल एकत्रित करेगी, जिसमें आरटी-पीसीआर टेस्ट के परिणाम घंटे घंटों में दे दिए जायेंगे। इस मदद से कोरोना टेस्ट करने में तेजी आएगी और हम इस आपातकाल में अपना अहम योगदान दे पाएंगे। इसमें लोगो के टेस्ट फ्री में, तो कुछ लोगों से 500 रुपए भी चार्ज किए जाएंगे।

कोरोना से उबरे मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर, प्लाज्मा डोनेट करने का लिया संकल्प April 23, 2021 at 11:36PM

मुंबई भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सचिन तेंडुलकर (Sachin Tendulkar) का कहना है कि वह कोविड-19 (COVID-19) से उबर गए हैं और जब भी वह प्लाज्मा दान करने के योग्य होंगे तो वह ऐसा करेंगे। आज अपना 48वां जन्मदिन मना रहे तेंडुलकर को 27 मार्च को कोविड-19 के लिए पॉजीटिव पाया गया था। इसके बाद वह एहतियात के तौर पर कुछ समय के लिए अस्पताल में भी भर्ती रहे थे। तेंदुलकर ने अपने ट्विटर हैंडल पर जारी वीडियो में कहा, 'मैं एक संदेश देना चाहूंगा जिसे चिकित्सकों ने मुझे देने के लिए कहा है। मैंने प्लाज्मा दान केंद्र का उद्घाटन किया था और उनका संदेश था, यदि सही समय पर प्लाज्मा दिया जाता है तो रोगी जल्दी ठीक हो सकता है। मैं निजी तौर पर जब योग्य हो जाऊंगा तब इसे दान करूंगा और मैंने अपने चिकित्सकों से बात की है।' 8 अप्रैल को अस्पताल से मिली थी छुट्टी तेंदुलकर को आठ अप्रैल को अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी और वह घर पर ही क्वारंटीन थे। प्लाज्मा दानकर्ता में इसे दान करने से 14 दिन पहले तक किसी तरह के लक्ष्ण नहीं होने चाहिए। प्लाज्मा दान करने की अपील की इस दिग्गज बल्लेबाज ने कोविड-19 से उबरने वाले लोगों से प्लाज्मा दान करके दूसरों की मदद करने को कहा। उन्होंने कहा, 'और आप जो भी कोविड-19 से उबर गए हैं, अपने चिकित्सक से मशविरा करें और जब आप योग्य बन जाएंगे कृपया रक्तदान करें। इससे काफी समस्या का निदान हो सकता है। हम जानते हैं कि जब तक हम बीमार रहते हैं तब तक हमारे परिजनों, दोस्तों को कितनी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।' तेंदुलकर ने उपचार के दौरान उन्हें सकारात्मक बनाए रखने के लिए भी चिकित्सकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, 'जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए आपका आभार। इससे वास्तव में मेरा दिन बन गया। पिछला एक महीना मेरे लिये काफी मुश्किल वाला रहा। मेरा परीक्षण पॉजीटिव आया और मैं 21 दिन तक अलग थलग रहा।' 'आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद' तेंदुलकर ने कहा, 'आपकी प्रार्थनाएं और शुभकामनाओं, मेरे परिवार और मित्रों की प्रार्थनाएं और शुभकामनाओं के साथ सभी चिकित्सकों और उनके सहयोगियों ने मुझे सकारात्मक बनए रखा जिससे मुझे बीमारी से उबरने में मदद मिली। आप सभी बहुत बहुत धन्यवाद।'

कब संन्यास? मिताली राज ने बताया कौन-सा वर्ष हो सकता है क्रिकेट करियर का आखिरी April 23, 2021 at 11:36PM

नई दिल्लीभारतीय महिला वनडे टीम की कप्तान मिताली राज ने शनिवार को संकेत दिया कि न्यूजीलैंड में 2022 में होने वाला 50 ओवर का विश्व कप उनके 23 साल के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का अंतिम टूर्नामेंट होगा। अड़तीस वर्षीय मिताली ने यह भी कहा कि वह न्यूजीलैंड की जीवंत पिचों के लिए कुछ बेहतरीन सीम गेंदबाजी विकल्प भी तलाश कर रही हैं। भारत की सबसे बेहतरीन महिला क्रिकेटर ने ‘1971: द बिगनिंग ऑफ इंडियाज क्रिकेटिंग ग्रेटनेस’ किताब के वर्चुअल लांच के दौरान कहा, ‘अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 21 साल हो चुके हैं और मैं जानती हूं कि 2022 मेरा संन्यास का वर्ष होगा, जो विश्व कप के बाद हो सकता है।’ हार्पर कोलिंस द्वारा प्रकाशित इस किताब के सह लेखक बोरिया मजूमदार और गौतम भट्टाचार्य हैं। मिताली ने कहा, ‘पिछला साल मेरे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 20 वर्षों के बराबर है।’ मिताली एकमात्र महिला बल्लेबाज हैं जिनके नाम वनडे में 7000 से ज्यादा रन हैं, उन्होंने कोविड-19 काल के दौरान खुद को प्रेरित रखने के बारे में बात की। उन्होंने कहा, ‘मैं जानती हूं कि हम मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं लेकिन मैंने अपनी फिटनेस पर काम करने के लिए काफी कुछ किया। वैसे भी मेरी उम्र कम नहीं हो रही, बल्कि मेरी उम्र बढ़ रही है और मैं फिटनेस की अहमियत जानती हूं।’ उन्होंने कहा, ‘भावनात्मक रूप से मजबूत रहना काफी अहम होगा क्योंकि हमें पता है कि विश्व कप से पहले बहुत ही कम दौरे होंगे।’ भारतीय महिला टीम को चार द्विपक्षीय श्रृंखलाएं खेलनी हैं जिसमें इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड का विदेशी दौरा और फिर इसी के बीच में वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज शामिल है। उन्होंने कहा, ‘अब से प्रत्येक दौरा बतौर बल्लेबाज मेरे लिए अहम है और साथ ही मुझे विश्व कप के लिए टीम तैयार करनी है और उन्हें एकजुट करना है।’ मिताली ने कहा, ‘हां, लड़कियों को देखकर मैं काफी सकारात्मक हूं, वे जिस तरह से इस समय सीमित सुविधाओं में काम रही हैं, उनका ध्यान और उत्साह आने वाली सीरीज पर लगा है।’ उन्होंने स्वीकार किया कि तेज गेंदबाजी ऐसा विभाग है जिसे सुधारने की जरूरत है और इसमें भविष्य के लिए एक पूल बनाने की जरूरत है क्योंकि झूलन गोस्वामी भी अपने करियर के अंत की ओर हैं। मिताली ने कहा, ‘हमें निश्चित रूप से कुछ खिलाड़ियों को तलाशना होगा और न्यूजीलैंड के लिए तैयार करना होगा।’ इस दौरान महान क्रिकेटर सुनील गावसकर भी पैनल में शामिल थे, मिताली को उनसे भी कुछ सलाह मिली। गावसकर को लगता है कि मिताली की टीम विराट कोहली की टीम से प्रतिद्वंद्वियों से डरे बिना उन्हें चुनौती देने की चीज सीख सकती है। उन्होंने कहा, ‘मैं अपनी पत्नी के साथ लार्ड्स में 2017 महिला वनडे विश्व कप फाइनल देख रहा थ। मैंने देखा कि इंग्लैंड की खिलाड़ी आपके निचले क्रम को परेशान कर रही थी और अपने हावभाव से उन्हें भयभीत कर रही थीं।’ गावसकर ने कहा, ‘मैं लड़कियों से चाहूंगा कि वे नीचे देखने के बजाय प्रतिद्वंद्वी की आंखों में घूर कर देखें। मुझे लगता है कि ‘बॉडी लैंग्वेज’ काफी अहम पहलू है। विराट कोहली को देखो, वह प्रतिद्वंद्वी को घूरता है और फिर पूरी टीम भी ऐसा ही करती है।’

SRH vs DC: चेपक के धीमे विकेट पर राशिद के सामने दिल्ली को पंत के दमखम पर भरोसा April 23, 2021 at 08:56PM

चेन्नई अपनी दमदार गेंदबाजी के कारण दिल्ली कैपिटल्स () की टीम रविवार को यहां होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मैच में सनराइजर्स हैदराबाद () के खिलाफ जीत के दावेदार के रूप में शुरुआत करेगी जिसमें ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के आक्रामक कौशल और राशिद खान (Rashid Khan) की चतुराई भरी गेंदबाजी के बीच दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता है। अपनी धीमी प्रकृति के कारण आलोचकों के निशाने पर रहे चेपक के विकेट पर यह इस सत्र का 10वां और आखिरी मैच होगा तथा पंत और सनराइजर्स के कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) यहां बल्लेबाजी के लिए अनुकूल विकेट के लिए प्रार्थना कर रहे होंगे। चेपक के एमए चिदंबरम स्टेडियम में अब तक जो नौ मैच खेले गए हैं उनमें केवल दो अवसरों पर टीमों ने 170 रन से अधिक का स्कोर बनाया। इस पिच पर बल्लेबाजों को अब तक कड़ी परीक्षा से गुजरना पड़ा है। इस तरह के विकेट पर ‘पावर हिटिंग’ अभी तक महत्वपूर्ण साबित हुई है और ऐसे में दिल्ली के कप्तान की लंबे शॉट खेलने की काबिलियत यहां अहम साबित होगी। शिखर धवन अच्छी फॉर्म में हैं लेकिन पृथ्वी सॉव (Prithvi Shaw) पहले मैच के बाद नहीं चल पाए है लेकिन ताकत के बजाय टाइमिंग पर निर्भर बल्लेबाजों का यहां जूझना पड़ सकता है। ऐसे में पंत (Rishabh Pant) की जिम्मेदारी बढ़ जाती है। हैदराबाद (Hyderabad) ने अपने चारों मैच चेन्नई (Chennai Super Kings) में खेले हैं और वह अब इस विकेट की प्रकृति से वाकिफ हो गया है। इसका सबूत लगातार तीन हार के बाद पिछले मैच में पंजाब किंग्स पर नौ विकेट की जीत है। सनराइजर्स (Sunrisers Hyderabad) के पास दमदार भारतीय खिलाड़ियों की कमी है लेकिन न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) को अंतिम एकादश में शामिल करने से उसकी बल्लेबाजी संतुलित हो जाती है। टी नटराजन (T. Natarajan) चोटिल होने के कारण बाहर हो गये हैं और मनीष पांडे 112 की स्ट्राइक रेट से रन बना पाये हैं। ऐसी स्थिति में विदेशी खिलाड़ियों वॉर्नर (David Warner), जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow), विलियमसन (Kane Williamson) और राशिद (Rashid Khan) पर अधिक जिम्मेदारी आ गई है। अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद (Rashid Khan) ने फिर से अपने प्रदर्शन में निरंतरता दिखाई है तथा पंत (Rishabh Pant) के खिलाफ उनका मुकाबला दिलचस्प होने की संभावना है। गेंदबाजी सनइराजर्स (Sunrisers) का कमजोर पक्ष है क्योंकि संदीप शर्मा (Sandeep Sharma), सिद्धार्थ कौल (Siddharth Kaul) और ऑलराउंडर विजय शंकर (Vijay Shankar) में से कोई भी प्रभाव नहीं छोड़ पाया है। इस तरह से राशिद (Rashid Khan) और भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) के आठ ओवर निकालने के बाद दिल्ली के पास 12 ओवर ऐसे होंगे जिनमें वह अच्छा स्कोर बनाने पर ध्यान दे सकता है। दिल्ली की गेंदबाजी मजबूत है। उसके लिए चिंता का विषय रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) की गेंदबाजी रही है लेकिन उम्मीद है कि मुंबई के सपाट विकेट की तुलना में उन्हें चेपक का धीमा विकेट अधिक रास आएगा। टीमें इस प्रकार हैं : दिल्ली कैपिटल्स : ऋषभ पंत (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, शिखर धवन, पृथ्वी सॉव, शिमरोन हेटमायर, मार्कस स्टोइनिस, क्रिस वोक्स, आर अश्विन, अक्षर पटेल, अमित मिश्रा, ललित यादव, प्रवीण दुबे, कगिसो रबाडा, एनरिच नॉर्टजे, इशांत शर्मा, अवेश खान, स्टीव स्मिथ, उमेश यादव, रिपाल पटेल, विष्णु विनोद, लुकमान मेरीवाला, एम सिद्दार्थ, टॉम करेन, सैम बिलिंग्स। सनइराजर्स हैदराबाद : डेविड वार्नर (कप्तान), केन विलियमसन, जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडे, श्रीवत्स गोस्वामी, ऋद्धिमान साहा, प्रियम गर्ग, विजय शंकर, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, विराट सिंह, जेसन होल्डर , मोहम्मद नबी, राशिद खान, शाहबाज नदीम, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, खलील अहमद, सिद्दार्थ कौल, बासिल थम्पी, जगदीश सुचित, केदार जाधव, मुजीब-उर-रहमान। मैच शाम सात बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा।

तीरंदाजी वर्ल्ड कप:भारतीय महिला रिकर्व टीम पांच साल बाद इवेंट के फाइनल में, पुरुष टीम क्वार्टरफाइनल में हारी April 23, 2021 at 10:50PM

IPL- रॉयल्स और नाइट राइडर्स- दोनों को चाहिए जीत का मंत्र April 23, 2021 at 10:25PM

मुंबई इंडियन प्रीमियर लीग में आज मुकाबला दो ऐसे कप्तानों के बीच है जिसमें एक विश्व विजेता है तो दूसरे ने अभी कप्तानी शुरू ही की है। कोलकाता नाइटराइडर्स की कप्तानी इयोन मॉर्गन के हाथों में है जिनके नेतृत्व में इंग्लैंड ने वनडे वर्ल्ड कप जीता है तो राजस्थान की कप्तानी संजू सैमसन के हाथों में है जो पहली बार आईपीएल में कप्तानी कर रहे हैं। लेकिन, अभी तक के प्रदर्शन के बाद दोनों की स्थिति एक जैसी है। चार मुकाबलों में दोनों को 3-3 हार मिल चुकी है। कोलकाता को जहां यह तीन हार पिछले लगातार तीन मुकाबलों में मिली है वहीं राजस्थान भी पिछला दो मुकाबला गंवा चुका है। दोनों टीमें इस मैच में एक बार फिर से जीत का मंत्र तलाशने उतरेंगी। टॉप ऑर्डर को बनाने होंगे रन दोनों टीमों की समस्या लगभग एक जैसी हैं। उनके टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज बड़ा स्कोर बनाने और साझेदारियां निभाने में असफल रहे हैं। दोनों टीमों के पिछले मैचों में निचले मध्यक्रम ने स्थिति संभाली लेकिन यह जीत के लिए पर्याप्त नहीं था। चेन्नै सुपरकिंग्स के खिलाफ टॉप ऑर्डर के बुरी तरह नाकाम होने के बाद आंद्रे रसेल और फिर पैट कमिंस ने शानदार पारी खेलकर कोलकाता की जीत की उम्मीद जगाई थी। लेकिन, अंत में टीम को हार का सामना करना पड़ा। उसके लिए सबसे बड़ी चिंता शुभमान गिल और कप्तान मॉर्गन का खराब फॉर्म है। कुछ ऐसा ही हाल राजस्थान का भी बैंगलोर के खिलाफ आखिरी भिड़ंत में हुआ था। टॉप ऑर्डर में अनुभवी जोस बटलर, मनन वोहरा और संजू सैमसन के जल्दी आउट होने के बाद निचले ऑर्डर के बल्लेबाज शिवम दुबे, रियान पराग और राहुल तेवतिया ने किसी तरह टीम को 170 रन के पार पहुंचाया। हालांकि यह रन भी काफी कम साबित हुआ और उसे 10 विकेट से हार मिली। बोलिंग में सैमसन की चिंता बोलिंग राजस्थान की टीम इस मामले में कोलकाता से कमजोर नजर आ रही है। क्रिस मॉरिस और मुस्ताफिजुर रहमान रनों पर अंकुश लगाने में असफल हो रहे हैं। जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स के चोटिल होने से उसकी परेशानी और भी बढ़ गई हैं। राहुल तेवतिया या फिर रियान पराग की फिरकी भी नहीं चल पा रही है। दूसरी तरफ कोलकाता के लिए पैट कमिंस पावरप्ले में तो आंद्रे रसेल डेथ ओवर्स में बल्लेबाजों पर नकेल कसने में कामयाब हो रहे हैं। वरुण चक्रवर्ती के साथ सुनील नरेन के भी जुड़ जाने से स्पिन विभाग को भी मजबूती मिली है। संभावित प्लेइंग XIराजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कैप्टन/विकेटकीपर), डेविड मिलर, शिवम दुबे, क्रिस मॉरिस, रियान पराग, राहुल तेवतिया, जयदेव उनादकट, चेतन सकारिया और मुस्ताफिजुर रहमान। केकेआर : नितीश राणा, शुभमान गिल, राहुल त्रिपाठी, इयोन मॉर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुनील नरेल, आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती और प्रसिद्ध कृष्णा।

सचिन तेंडुलकर का 48वां जन्मदिन, हर ओर से मिल रहीं बधाइयां- मास्टर ने कहा- शुक्रिया April 23, 2021 at 09:48PM

आज सचिन तेंडुलकर का 48वां जन्मदिन है। सचिन को इस दिन की हर ओर से बधाइयां मिल रही हैं।

आज महान क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर का जन्मदिन है। इस मौके पर खेल जगत से लेकर सिनेमा की दुनिया से भी लोगों ने सचिन को बधाई दी है।


सचिन तेंडुलकर का 48वां जन्मदिन, हर ओर से मिल रहीं बधाइयां- मास्टर ने कहा- शुक्रिया

आज सचिन तेंडुलकर का 48वां जन्मदिन है। सचिन को इस दिन की हर ओर से बधाइयां मिल रही हैं।



Jungle mein sher ka raj hai lekin cricket mein ye hi sartaj 👑 hain. Happy Birthday to the God of Cricket Sachin Tendulkar Paji.

Posted by Mohammad Kaif on Saturday, 24 April 2021

बेन स्टोक्स ने चेन्नई की धीमी, कम स्कोर वाली पिच की आलोचना की April 23, 2021 at 07:00PM

लंदन इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) चेन्नई के चेपक स्टेडियम की धीमी पिच को लेकर अपनी निराशा नहीं छिपा पाए और यहां की खराब होती पिच पर चिंता जतायी जहां कम स्कोर वाले मैच इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का मजा किरकिरा कर सकते हैं। राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलने वाले स्टोक्स पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ मैच के दौरान उंगली में फ्रैक्चर होने के कारण स्वदेश लौट गए हैं। उनका मानना है कि रोमांचक मुकाबले के लिए 160 से 170 रन का स्कोर होना जरूरी है। मुंबई इंडियंस की टीम के पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ बमुश्किल छह विकेट पर 131 रन तक पहुंचने के बाद स्टोक्स ने ट्वीट किया, ‘उम्मीद है कि आईपीएल (IPL) के आगे बढ़ने के साथ विकेट अधिक खराब नहीं होंगे। विकेट खराब होने के कारण 130-140 के स्कोर बन रहे हैं जबकि 160-170 तक का स्कोर जरूरी है।’ चेन्नई ने शुक्रवार तक नौ आईपीएल (IPL) मैचों की मेजबानी की और केवल दो अवसरों पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 170 से अधिक का स्कोर बना पायी। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के खिलाफ 204 रन जबकि नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ 187 रन बनाए थे।

खराब फॉर्म पर हार्दिक की सफाई:​​​​​​​पंड्या बोले- गेंदबाजी की कमी महसूस होती है, लेकिन इससे बल्लेबाजी पर दबाव नहीं पड़ा April 23, 2021 at 10:02PM

Happy Birthday Sachin Tendulkar: सचिन तेंडुलकर का जन्मदिन-जानिए 24 साल लंबे सफर में बने कौन से बड़े रेकॉर्ड April 23, 2021 at 08:04PM

नई दिल्ली तारीख आज की ही थी। यानी 24 अप्रैल। और साल था 1973 का। इस दिन एक ऐसे क्रिकेटर का जन्म हुआ जिसने बहुत छोटी सी उम्र में वह मुकाम हासिल कर लिया जो बहुत कम लोगों को हासिल होता है। सचिन रमेश तेंडुलकर। एक क्रिकेटर जिसने बेशुमार रेकॉर्ड बनाए। जिसने बल्ले से ऐसी पटकथा लिखी जो मिसाल बन गई। पर सचिन तेंडुलकर सिर्फ रेकॉर्ड का ही नाम नहीं है। सचिन नाम है एक इमोशन का। एक ऐसी शख्सियत का जिसने इस देश में क्रिकेट को नए मुकाम पर पहुंचाने में मदद की। जिसे देखकर एक पीढ़ी ने प्रेरणा हासिल की। जिसके बारे में कहा गया कि वह क्रिकेट का भगवान है। और इस भगवान का सफर बचपन से ही शुरू हो गया था। 12 साल की उम्र में उन्होंने अंडर-17 हैरिस शील्ड में अपने स्कूल के लिए शतक लगा दिया। जब वह 14 साल के हुए तो अपने दोस्त विनोद कांबली के साथ मिलकर 664 रन की रेकॉर्ड साझेदारी कर दी। 15 साल की उम्र में मुंबई के लिए फर्स्ट क्लास डेब्यू किया और अगले ही साल वह भारतीय टीम का हिस्सा थे। 1989 में पाकिस्तान के खिलाफ कराची में उन्होंने अपना पहला टेस्ट मैच खेला। 17 साल की उम्र में उन्होंने इंग्लैंड के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर अपना पहला टेस्ट शतक लगाया। वह भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे युवा शतकवीर बने। पर सचिन की कहानी कम उम्र में रेकॉर्ड बनाने या बल्ले से कमाल करने भर की नहीं है। वह सिर्फ उस कहानी का एक अध्याय है। सचिन की कहानी उससे आगे जाने की है। युवावस्था में सचिन ने जो हासिल किया वह उनके लंबे करियर की बानगी भर है। तेंडुलकर ने अपनी युवावस्था में जो दिखाया उसे आगे जाकर और बढ़ाया। साल 2000 में वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 50 सेंचुरी लगाने वाले पहले क्रिकेटर बने। 2003 में उन्होंने वर्ल्ड कप में 673 रन बनाए। एक वर्ल्ड में यह सबसे ज्यादा रन का रेकॉर्ड है। साल 2008 में उन्होंने ब्रायन लारा को पीछे छोड़ा और टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। 36 साल की उम्र में उन्होंने वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाया। पुरुष क्रिकेट में वह दोहरा शतक लगाने वाले पहले क्रिकेटर बने। उनके नाम टेस्ट और वनडे- दोनों में सबसे ज्यादा रन और सेंचुरी बनाने का रेकॉर्ड है। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक लगाने वाले इकलौते क्रिकेटर हैं। साल 2013 में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से मुंबई के वानखेड़े मैदान पर संन्यास लिया।