Thursday, August 6, 2020

कबाइली इलाके में मैच के दौरान आतंकियों ने की अंधाधुंध फायरिंग, लोकल टीमों के बीच फाइनल खेला जा रहा था, 9 साल पहले श्रीलंका टीम की बस पर हमला हुआ था August 06, 2020 at 07:55PM

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के ओराक्जई जिले में गुरुवार को लोकल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच के दौरान आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग की। हालांकि, इस गोलीबारी में किसी की जान नहीं गई।

पाकिस्तानी वेबसाइट द न्यूज के हवाले से एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि लोकल टूर्नामेंट का फाइनल मैच देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद थे। इसमें मीडियाकर्मियों के अलावा राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता भी थे। जैसे ही मैच शुरू हुआ, वैसे ही मैदान के नजदीक स्थित पहाड़ी से आतंकियों ने मैदान पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। खिलाड़ियों, दर्शकों और पत्रकारों ने घटनास्थल से भागकर अपनी जान बचाई।

गोलीबारी के बाद आयोजकों ने मैच रद्द किया

प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि गोलीबारी इतनी तेज थी कि आयोजकों के पास मैच को खत्म करने के अलावा कोई विकल्प नहीं था। ओराक्जई जिले के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने ओरक्जई स्काउट्स और फ्रंटियर कोर के साथ मिलकर आतंकियों के खिलाफ ज्वाइंट ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

2009 में श्रीलंका टीम की बस पर हमला हुआ था

आतंकियों ने पहले भी पाकिस्तान में इस तरह के हमले किए हैं। आज से 11 साल पहले पाकिस्तान दौरे पर गई श्रीलंका क्रिकेट टीम की बस पर लाहौर में आतंकियों ने गोलीबारी की थी। इसके बाद सुरक्षा कारणों से कई टीमों ने पाकिस्तान जाने से इंकार कर दिया था।

एक दशक तक पाकिस्तान को यूएई में होम सीरीज खेलनी पड़ी

एक दशक तक पाकिस्तान को यूएई में अपनी होम सीरीज खेलनी पड़ी। वहीं, पाकिस्तान को 2011 में भारत के साथ वर्ल्ड कप की मेजबानी करने का मौका नहीं मिला। हालांकि, पिछले 3 सालों में हालात बदले हैं और श्रीलंका, वेस्टइंडीज और बांग्लादेश जैसी टीमों ने पाकिस्तान का दौरा किया।

2017 में वर्ल्ड इलेवन 3 मैच की टी-20 सीरीज के लिए वहां गई थी, जबकि पिछले 2 सीजन में पाकिस्तान ने क्रिकेट लीग पीएसएल की भी मेजबानी की है, जिसमें इंग्लैंड, वेस्टइंडीज जैसे देशों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
2009 में पाकिस्तान दौरे पर गई श्रीलंका क्रिकेट टीम की बस पर लाहौर में आतंकियों ने फायरिंग की थी। इसके बाद श्रीलंका टीम दौरा बीच में छोड़कर घर लौट गई थी। -फाइल

ग्रेग चैपल: दिग्गज बल्लेबाज, कोच के तौर पर 'चर्चित' August 06, 2020 at 07:26PM

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ग्रेग चैपल ने करियर में 87 टेस्ट मैच खेले। उन्होंने 48 टेस्ट मैचों में टीम की कप्तानी भी संभाली। उनके जन्मदिन पर जानते हैं, चैपल से जुड़ी खास बातें-

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाजों में गिने जाने वाले पूर्व कप्तान ग्रेग चैपल ने अपने करियर के पहले ही टेस्ट मैच में शतक लगाया था। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ उस टेस्ट की पहली पारी में 108 रन बनाए थे, जिसमें वह 7वें नंबर पर बल्लेबाजी को उतरे थे। करियर के अंतिम टेस्ट में पाकिस्तान के खिलाफ सिडनी में उन्होंने 400 गेंदों पर 182 रन बनाए और मैन ऑफ द मैच रहे।

क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद ग्रेग चैपल कोच, सलाहकार और कमेंटेटर भी रहे। वह भारत और साउथ ऑस्ट्रेलिया को कोच रहे, पाकिस्तान टीम के सलाहकार और ऑस्ट्रेलिया के सिलेक्टर भी रहे। बाद में उन्होंने कॉमेंट्री भी की।

ग्रेग चैपल जब भारतीय क्रिकेट टीम के कोच बने, तब टीम इंडिया के कैप्टन सौरभ गांगुली थे। गांगुली की कप्तानी में भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन कर रही थी लेकिन चैपल का उनके साथ विवाद हो गया, जिसने काफी सुर्खियां बटोरीं। इतना ही नहीं, गांगुली को टीम के कप्तानी पद से हटाने में उनका बड़ा हाथ माना जाता है।

साल 2005 में जॉन राइट के हटने के बाद चैपल टीम इंडिया के कोच बने। तब श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में स्लो ओवर रेट के कारण गांगुली पर बैन लगा और राहुल द्रविड़ अंतरिम कप्तान बने। इसके बाद जिम्बाब्वे दौरे पर गांगुली बतौर कप्तान टीम के साथ गए। यही दौरा खत्म होने के बाद चैपल ने बीसीसीआई को एक ईमेल किया जो मीडिया में लीक हो गया। ईमेल में गांगुली की आलोचना करते हुए उन्हें मानसिक और शारीरिक तौर पर कमजोर बताया था। उन्होंने यह भी लिखा कि गांगुली टीम इंडिया की कप्तानी के लायक नहीं हैं। फिर बोर्ड ने चैपल और गांगुली से सफाई मांगी। कोलकाता में गांगुली के फैंस ने उनके खिलाफ नारेबाजी भी की थी।

ग्रेग चैपल ने अपने करियर में 87 टेस्ट मैच और 74 वनडे इंटरनैशनल खेले। उन्होंने 151 टेस्ट पारियों में कुल 7110 रन बनाए जिसमें 24 शतक और 31 अर्धशतक शामिल रहे। इसके अलावा वनडे इंटरनैशनल में उन्होंने कुल 2331 रन बनाए। उन्होंने टेस्ट में 47 और वनडे में 72 विकेट भी लिए।

प्रैक्टिस के लिए MCA ने सीएम उद्धव को पत्र लिखा August 06, 2020 at 07:55PM

मुंबईमुंबई क्रिकेट असोसिएशन (एमसीए) ने अपने खिलाड़ियों को बांद्रा कुर्ला इनडोर परिसर में अभ्यास की अनुमति देने के लिए महाराष्ट्र के सीएम को पत्र लिखा है। एमसीए की शीर्ष परिषद के एक सदस्य ने बताया, ‘हमारे अध्यक्ष विजय पाटिल ने कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है जिसमें उनसे अनुमति देने का आग्रह किया है।’ महाराष्ट्र सरकार ने अभी तक राज्य में टीम खेलों की बहाली की अनुमति नहीं दी है । इसके अलावा क्रिकेटरों को भी अभ्यास बहाल करने की अनुमति नहीं मिली है। देखें, एक अन्य अधिकारी ने बताया कि इंडियन प्रीमियर लीग खेलने वाले श्रेयस अय्यर, पृथ्वी साव और सूर्य कुमार यादव समेत कई खिलाड़ियों ने एमसीए से अभ्यास की अनुमति मांगी है । मुंबई कोरोना वायरस महामारी से सबसे बुरी तरह प्रभावित शहरों में से है। इसके अलावा बारिश के कारण भी हालात काफी खराब हैं।

मसूद ने दिखाया दम, लगातार तीसरी टेस्ट सेंचुरी August 06, 2020 at 07:51PM

मैनचेस्टर मैनचेस्टर टेस्ट में जब पाकिस्तान के ज्यादातर बल्लेबाज इंग्लैंड की स्विंग होती गेंदों के सामने लचर नजर आ रहे थे तो एक बल्लेबाज खूंटा गाड़ कर रखा हो गया। वह एक छोर से रन बनाता रहा। शुरुआत में थोड़ा स्ट्रगल भी किया। जो सामान्य बात है लेकि जो बात अहम है वह है टिके रहना। मसूद टिके रहे और फिर रन बनते रहे। मसूद ने पाकिस्तान के 326 में से अकेले 156 रन बनाए। वह पाकिस्तान के लिए इंग्लैंड में किसी टेस्ट पारी में 300 से ज्यादा गेंद खेलने वाले तीसरे ओपनर बन गए। इससे पहले मोहसिन खान (386 गेंद, 200 रन, लॉर्ड्स 1982) और मद्दस्सर नजर (362 गेंद, 124 रन बर्मिंगम 1987) ने यह कारनामा किया। मसूद ने मैनचेस्टर टेस्ट की पहली पारी में 156 रन बनाए। 18 चौके और 2 छक्के लगाए। 319 गेदों का सामना किया. यह उनके करियर का चौथा शतक था। टेस्ट की तीन पारियों में लगातार तीसरा शतक। इससे उनकी फॉर्म का अंदाजा लगता है। हालांकि उनका करियर बल्लेबाजी औसत जो करीब 35 का है बहुत अच्छा तो नहीं कहा जा सकता है लेकिन क्रिकेट के जानकार 30 साल के इस खिलाड़ी से काफी उम्मीदें लगती हैं। वे मानते हैं कि मसूद के पास तकनीकी क्षमता है जो उन्हें आगे ले जा सकती है जरूरत है तो बस उसका सही इस्तेमाल करने की। मजबूत और तकनीकी रूप से सक्षम बल्लेबाज हैं शान मसूद। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने जूनियर-लेवल पर अच्छा प्रदर्शन करने के बाद पाकिस्तानी टीम में जगह बनाई। पाकिस्तानी टीम एक मजबूत और स्थिर ओपनिंग बल्लेबाज की तलाश में थी और मसूद ने उसे वह विकल्प मुहैया करवाया। पहली बार 2013 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ यूएई में उन्हें पहली बार खेलना का मौका मिला। पहली ही पारी में उन्होंने 75 रन बनाए। कुवैत में जन्मे मसूद सिर्फ 13 साल के थे जब पाकिस्तान में उनके टैलंट की चर्चा होने लगी। अंडर-15 एशिया कप में साल 2002 में आकिब जावेद ने उन्हें टीम में चुना। कराची के लिए अपने फर्स्ट क्लास डेब्यू में साल 2007 में उन्होंने 54 रन बाए। इसके बाद उन्होंने 2009 में इंग्लैंड में भी अच्छा प्रदर्शन किया। स्टैमफर्ड स्कूल के लिए 2009 में उन्होंने 103 के रेकॉर्ड औसत से 1237 रन बनाए। डरहम यूनिवर्सिटी के लिए फर्स्ट-क्लास क्रिकेट खेलते हुए उन्होंने एक बार फिर उन्होंने अपने बल्ले का दम दिखाया। 2012-13 में घरेलू क्रिकेट में 543 रन बनाने के बाद उन्हें नैशनल टीम में जगह मिली। मसूद के रोल मॉडल इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक हैं और इससे अंदाजा लगता है कि वह किस तरह के बल्लेबाज बनना चाहते हैं।

चार्टर्ड फ्लाइट छूटने के कारण वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर एलन कैरेबियन प्रीमियर लीग से बाहर, त्रिनिदाद पहुंचे 162 खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव August 06, 2020 at 07:06PM

चार्टर्ड फ्लाइट छूटने के कारण वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर फेबियन एलन इस महीने होने वाली कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) से बाहर हो गए। उन्हें 3 अगस्त को इंटरनल फ्लाइट के जरिए बारबाडोस पहुंचना था और फिर टीम की चार्टर्ड फ्लाइट के जरिए त्रिनिदाद एंड टोबेगो जाना था। लेकिन वे देरी से एयरपोर्ट पहुंचे और फ्लाइट छूट गई। इधर, सीपीएल के लिए त्रिनिदाद एंड टोबेगो पहुंचे सभी 162 खिलाड़ी, ऑफिशियल्स और एडमिनिस्ट्रेटर्स की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है।

एलन के एजेंट ने ईएसपीएन क्रिकइंफो को बताया कि दुर्भाग्य से फ्लाइट डिटेल की जानकारी को लेकर हुए कंफ्यूजन के कारण उनकी फ्लाइट छूट गई। हमने त्रिनिदाद पहुंचने के सारे विकल्प तलाशे। लेकिन कोरोना महामारी के कारण वहां की यात्रा पर कई तरह की पाबंदियां हैं।

लॉकडाउन रूल्स के कारण सिर्फ चार्टर्ड फ्लाइट से ही त्रिनिदाद पहुंच सकते हैं

त्रिनिदाद के कड़े लॉकडाउन नियमों के कारण कोई भी व्यक्ति सिर्फ चार्टर्ड फ्लाइट के जरिए ही यहां आ या जा सकता है। ऐसे में टीम द्वारा बुक की गई चार्टर्ड फ्लाइट मिस होने के बाद एलन सही समय पर वहां नहीं पहुंच पाए और टूर्नामेंट से पहले 14 दिन के क्वारैंटाइन रूल के कारण अब लीग में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

कोरोना संक्रमण की चपेट में आने के बाद 3 खिलाड़ी और एक कोच भी बाहर
कोरोना संक्रमण की चपेट में आने के बाद तीन खिलाड़ी और एक कोच भी सीपीएल में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। जो कोच कोरोना संक्रमित पाया गया है, वह ऑस्ट्रेलिया का है और त्रिनिदाद आने से पहले उसके कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।

खिलाड़ियों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं: सीपीएल

सीपीएल के टूर्नामेंट ऑपरेशन्स डायरेक्टर माइकल हॉल ने कहा कि हम पूरी एहतियात बरत रहे हैं। यहां आने से पहले ही सबका कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है। इसी का नतीजा है कि कई खिलाड़ी और कोच संक्रमित पाए जाने के बाद टूर्नामेंट से बाहर हुए हैं। हालांकि, यह टीमों और खिलाड़ियों के लिए भी निराशा की बात है। लेकिन हम त्रिनिदाद और टूर्नामेंट से जुड़े लोगों की सुरक्षा को किसी भी सूरत में खतरे में नहीं डाल सकते।

162 खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव

इधर, सीपीएल के लिए त्रिनिदाद एंड टोबेगो पहुंचे सभी 162 खिलाड़ी, ऑफिशियल्स और एडमिनिस्ट्रेटर्स की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। इन्हें 14 दिन पोर्ट ऑफ स्पेन के होटल में क्वारैंटाइन किया गया है। इस दौरान भी सभी का कोरोना टेस्ट होगा। अगर कोई भी खिलाड़ी या स्टाफ संक्रमित पाया जाता है तो फिर उसे होटल से दूसरी जगह शिफ्ट किया जाएगा।

18 अगस्त से सीपीएल शुरू होगा
कोरोना के बीच 18 अगस्त से सीपीएल शुरू होगा। लीग के सभी 33 मुकाबले त्रिनिदाद एंड टोबेगो के 2 स्टेडियम में खेले जाएंगे। ओपनिंग मैच में पिछले सीजन की रनर अप टीम गयाना अमेजन वॉरियर्स का सामना त्रिनबागो नाइट राइडर्स (टीकेआर) से होगा। लीग का फाइनल 10 सितंबर से खेला जाएगा। इसके बाद 9 बाद यूएई में आईपीएल शुरू होगा। लीग में हिस्सा लेने वाली सभी 6 टीमों का स्क्वॉड भी फाइनल हो गया है।

पहली बार भारतीय खिलाड़ी सीपीएल में खेलेगा

हाल ही में घरेलू क्रिकेट के हर तरह के फॉर्मेट से संन्यास लेने वाले मुंबई के 48 साल के लेग स्पिनर प्रवीण तांबे भी सीपीएल में खेलेंगे। यह पहली बार होगा, जब सीपीएल में कोई भारतीय क्रिकेटर खेलेगा। तांबे टीकेआर की ओर से खेलेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फेबियन एलन को इस सीजन में सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रियट्स ने रिटेन किया था। लेकिन टीम की चार्टर्ड फ्लाइट छूटने के बाद वे टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएंगे, क्योंकि खिलाड़ियों को 18 अगस्त से शुरू हो रहे टूर्नामेंट से पहले 14 दिन क्वारैंटाइन होना है। -फाइल

IPL: वीवो के जाने के बाद कौन होगा टाइटल स्पॉन्सर August 06, 2020 at 06:36PM

के. श्रीनिवास राव, मुंबई इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) और इंडिया ( India) इस साल के लिए अलग हो रहे हैं। हालांकि अगले साल के लिए टाइटल स्पॉन्सरशिप (Title Sponsorship) का विकल्प खुला रखा गया है। हालांकि अलग होने की आधिकारिक घोषणा के 24 घंटे के भीतर ही इस साल के लिए टाइटल स्पॉन्सर तलाशने का विकल्प शुरू कर दिया है। ई-कॉमर्स कंपनी (Amazon) की नजरें भारत के त्योहारी सीजन- दशहरा (अक्टूबर) से दिवाली (नवंबर) पर हैं। लर्निंग ऐप बायजूज () भी दौड़ मे है। यह टीम इंडिया की जर्सी की भी स्पॉन्सर है। इस साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काफी कम होने से बायजूज को काफी नुकसान हुआ है। और इसके अलावा फैंटसी स्पोर्ट्स प्लैटफॉर्म () भी संभावित दावेदारों की लिस्ट में है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने गुरुवार को एक बयान जारी किया जिसमें उसने वीवो के बाहर जाने की जानकारी दी। हालांकि उसने यह भी संकेत दिया कि मोबाइल निर्माता कंपनी अगले साल वापसी कर सकती है। बाजार के जानकारों का मानना है कि रिप्लेसमेंट के तौर पर आने वाली कंपनी से वीवो जितनी वैल्यू नहीं मिलेगी। हालांकि जानकारों का कहना है कि अगर बीसीसीआई टाइटल स्पॉन्सर से एक तिहाई और दो आधिकारिक पार्टनर्स जोड़ ले तो यह बड़ी बात होगी। वीवो की ओर से बोर्ड को एक साल के लिए करीब 440 करोड़ रुपये दिए जाते थे अगर बोर्ड विकल्प के तौर पर आई कंपनी से 180 करोड़ रुपये के करीब की रकम जुटा लेता है तो यह बोर्ड के लिए बड़ी उपलब्धि होगी। Unacademy, जो Byju's का सीधा प्रतिस्पर्धी है, भी काफी समय से आईपीएल से जुड़ने का प्रयास कर रहा है। उसकी यह कोशिश कोविड-19 के असर से पहले से ही जारी है। वहीं, MyCircle11, जो एक अन्य स्पोर्ट्स फैंटसी प्लैटफॉर्म है, भी इसी तरह की दिलचस्पी दिखा रहा है। हालांकि अगर इन दोनों कंपनियों को लीग से जुड़ना है तो उन्हें Byju's और ड्रीम 11 से टक्कर लेनी होगी। भारतीय टीम इस साल दिसंबर से पहले कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलेगी। इसके अलावा आईसीसी और एशियन क्रिकेट काउंसिल का भी कोई मुकाबला नहीं है ऐसे में बायजूज ने काफी विजिबिलिटी खो दी है। कंपनी ने पिछले साल ओप्पो को पीछे छोड़ते हुए करीब 1079 करोड़ रुपये में जर्सी की स्पॉन्सरशिप हासिल की थी। सूत्रों का कहना है, 'बीसीसीआई आज के लिए पार्टनर तलाश रहा है। अगर बायजूज आज आईपीएल को सपॉर्ट करता है और जर्सी स्पॉन्सरशिप के नंबर हटाने का फैसला करता है, तो यह दोनों के लिए फायदे का सौदा होगा।' ड्रीम11 दूसरी ओर आईपीएल का आधिकारिक पार्टनर है जो हर सीजन 40 करोड़ रुपये का भुगतान करता है। उन्हें एक बड़ा दावेदार इसलिए माना जा रहा है क्योंकि विजिबिलिटी उसके बिजनस का अहम हिस्सा है। हालांकि, अगर ड्रीम 11 टाइटल स्पॉन्सर बनना चाहता है तो संभव है कि बीसीसीआई उसे टाइटल बोली से 40 करोड़ रुपये अधिक देने के लिए कह सकता है। इससे उस रकम की भरपाई हो जाएगी जो ड्रीम 11 बतौर ऑफिशल पार्टनर देता है। सूत्रों का कहना है, 'अगर ड्रीम 11 टाइटल स्पॉन्सर बनता है तो अनअकैडमी ऑफिशल पार्टनर बन सकता है। अगर बायजूज को टाइटल मिलता है तो माइसर्कल 11 आ सकता है। ब्रॉन्ड्स में कोई टकराव नहीं होगा।' ऐमजॉन सबसे आगे माना जा रहा है। ई-कॉमर्स की दिग्गज कंपनी ने कभी किसी खेल में टाइटल या ग्राउंड स्पॉन्सरशिप नहीं की है। हालांकि, यह दशहरा-दिवाली सीजन है और आईपीएल एक बड़ी प्रॉपर्टी है, तो यह कंपनी भी दांव खेल सकती है।

मैनचेस्टर टेस्ट: देखें, दूसरे दिन क्या रहा खास August 06, 2020 at 04:38PM

इंग्लैंड के 4 विकेट दूसरे ही दिन 62 के स्कोर तक गिर गए। ओपनर रोरी बर्न्स 4, डोम सिबली 8, धुरंधर ऑलराउंडर बेन स्टोक्स 0 और कप्तान जो रूट 14 रन बनाकर पविलियन लौट गए

पाकिस्तान के ओपनर शान मसूद ने शानदार शतक जड़ा और 156 रन की बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने 319 गेंदों की अपनी पारी में 18 चौके और 2 छक्के लगाए। उनके अलावा बाबर आजम ने 69 और शादाब खान ने 45 रन का योगदान दिया।

शान मसूद इंग्लैंड में टेस्ट शतक लगाने वाले पाकिस्तान के 5वें ओपनर हैं, जबकि 1996 के बाद ऐसा हुआ है। उनसे पहले पाक के पूर्व दिग्गज ओपनर सइद अनवर ने ओवल में 1996 में 176 रनों की पारी खेली थी।

इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन पाकिस्तान 300 का स्कोर पार करने में कामयाब रहा। पेसर स्टुअर्ट ब्रॉड और जोफ्रा आर्चर ने 3-3 विकेट लिए जबकि क्रिस वोक्स को 2 विकेट मिले। जेम्स एंडरसन और डोम बेस ने 1-1 विकेट झटका।

पेसर मोहम्मद अब्बस ने दूसरे दिन तक 24 रन देकर 2 विकेट लिए। वहीं, शाहीन अफरीदी और यासिर शाह ने 1-1 विकेट लिया है।

पहली पारी में इंग्लैंड के 4 विकेट दूसरे ही दिन 62 के स्कोर तक गिर गए। ओपनर रोरी बर्न्स 4, डोम सिबली 8, धुरंधर ऑलराउंडर बेन स्टोक्स 0 और कप्तान जो रूट 14 रन बनाकर पविलियन लौट गए। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक ओली पोप 46 और विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर 15 रन बनाकर खेल रहे थे। इंग्लैंड ने दूसरे दिन तक 4 विकेट खोकर 92 रन बनाए।

मैनचेस्टर: खाता भी नहीं खोल सके स्टोक्स, इस गेंदबाज ने किया बोल्ड August 06, 2020 at 05:37PM

मैनचेस्टर पाकिस्तान ने मैनचेस्टर में खेले जा रहे सीरीज के पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन ही इंग्लैंड टीम के 4 विकेट झटक लिए। ओल्ड ट्रैफर्ड में इस मुकाबले में पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 326 रन बनाए जिसके बाद दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक मेजबान टीम के 4 विकेट झटक लिए। सबकी नजरें टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 ऑलराउंडर पर थीं लेकिन वह भी बिना खाता खोले ही पविलियन लौट गए। पाकिस्तान के लिए ओपनर शान मसूद ने शानदार शतकीय पारी खेली। उन्होंने 319 गेंदों पर 18 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 156 रन बनाए। उनके अलावा बाबर आजम ने 69 और शादाब खान ने 45 रन का योगदान दिया। दुनिया के धुरंधर ऑलराउंडरों में गिने जाने वाले इंग्लैंड के स्टार बेन स्टोक्स अपना खाता भी नहीं खोल सके। उन्होंने मीडियम-पेसर ने बोल्ड किया। वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में जीत के नायक रहे स्टोक्स इस मैच की पहली पारी में केवल 7 गेंद खेल सके। अब्बास ने दूसरे दिन तक 24 रन देकर 2 विकेट लिए। वहीं, शाहीन अफरीदी और यासिर शाह ने 1-1 विकेट लिया है। अब्बास के करियर की बात करें तो यह उनका 19वां टेस्ट मैच है। उन्होंने इससे पहले 33 टेस्ट पारियों में 75 विकेट लिए हैं। वहीं, वनडे करियर में 3 मैचों में वह केवल 1 विकेट ले पाए हैं।

आईसीसी की मीटिंग में बीसीसीआई और सीए में होगी टी-20 वर्ल्ड कप की अदला-बदली पर बात, भारत को पहले से मिली है 2021 के टूर्नामेंट की मेजबानी August 06, 2020 at 05:07PM

कोरोना के कारण इस साल अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप एक साल के लिए टल गया। ऐसा होने के कारण अब 2021 और 2022 दोनों साल टी-20 वर्ल्ड कप होंगे।भारत को पहले से ही 2021 के टूर्नामेंट की मेजबानी मिली है। लेकिन ऑस्ट्रेलिया अगले साल टूर्नामेंट कराना चाह रहा है। इस मामले पर शुक्रवार को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की बोर्ड मीटिंग में इन दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड के चीफ बात करेंगे।

आईसीसी बोर्ड मेंबर ने नाम नहीं बताने की शर्त पर न्यूज एजेंसी से कहा कि आईसीसी मीटिंग का मुख्य एजेंडा टी-20 वर्ल्ड कप के शेड्यूल को लेकर है। इसमें अगले साल की शुरुआत में न्यूजीलैंड में होने वाला वुमेंस वनडे वर्ल्ड कप भी शामिल है। उम्मीद है कि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सीए के अर्ल एडिंग्स के बीच 2021 और 2022 के टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी को लेकर आम सहमति बन जाए।

टी-20 वर्ल्ड कप टलने से आईपीएल का रास्ता साफ हुआ

इस साल 18 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप होना था, लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण इसे टाल दिया गया, जिससे इंडियन प्रीमियर लीग के होने का रास्ता साफ हुआ। लीग अब यूएई में 19 सितंबर से खेली जाएगी।

ऑस्ट्रेलिया 2021 में ही टी-20 वर्ल्ड कप कराना चाहता है

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया(सीए) ने इस साल के टी-20 वर्ल्ड कप के लिए काफी हद तक तैयारी कर ली थी। इसलिए सीए 2021 में टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करना चाहेगा। सीए के हेड अर्ल एडिंग्स आईसीसी को पहले भी लिख चुके हैं कि सीए टी-20 वर्ल्ड कप को 2022 तक के लिए नहीं टालना चाहता है। वह इस टूर्नामेंट को 2021 के आखिर में कराना चाहता है, लेकिन अगले साल के टूर्नामेंट की मेजबानी पहले से ही भारत को मिली है और वह इसे नहीं छोड़ना चाहता है। क्योंकि भारत में 2023 में वनडे वर्ल्ड कप भी होना है। ऐसे में अगर भारत ने 2021 के टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी छोड़ दी, तो उसे लगातार दो साल टी-20 और वनडे वर्ल्ड कप कराने होंगे। जो किसी भी सूरत में संभव नहीं दिखता।

बीसीसीआई के सामने चुनौती

इसके लिए बीसीसीआई को बाकी देशों के फ्यूचर टूर प्रोग्राम, खिलाड़ियों की ट्रैवलिंग और होटल में ठहरने का इंतजाम, स्पॉन्सर्स की तलाश और ब्रॉडकास्टर्स को राजी करना होगा। वैसे, दोनों साल टी-20 और वनडे वर्ल्ड कप अक्टूबर-नवंबर में होंगे, जब देश में फेस्टिव सीजन रहता है। ऐसे में रेवेन्यू के लिहाज से यह समय अच्छा माना जा सकता है।

सीए को 2021 टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी मिल सकती है

आईसीसी बोर्ड के मेंबर ने कहा कि 2021 के टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी सीए को मिल सकती है। कई बातें उसके पक्ष में हैं। आईसीसी की वेबसाइट का कहना है कि जिन दर्शकों ने इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के टिकट बुक किए थे, वे अगली घोषणा तक इंतजार करें।

इसका एक ही कारण है कि सीए अगले साल टूर्नामेंट की मेजबानी करना चाहता है और अगर ऐसा होता है, तो जिन दर्शकों ने इस साल टिकट बुक दिए थे, वे अगले साल के टूर्नामेंट के लिए भी वैलिड रहेंगे। यह बात आईसीसी पहले कह चुका है। वहीं, 2022 में अगर ऑस्ट्रेलिया को टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी मिलती है, तो इस साल टाले गए टूर्नामेंट के लिए जिसने भी टिकट खरीदे थे, उसे पूरा पैसा रिफंड होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऑस्ट्रेलिया में इस साल 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक टी-20 वर्ल्ड कप होना था। लेकिन कोरोना के कारण टूर्नामेंट को एक साल के टाल दिया गया। -फाइल

IPL के खिलाफ हमेशा जलन से बात करते हैं कुछ पाकिस्तानी क्रिकेटर्स: मदन लाल August 06, 2020 at 04:46PM

नई दिल्ली भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर () ने पाकिस्तानी क्रिकेटर्स पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि पाक क्रिकेटर हमेशा () के खिलाफ ईर्ष्या की भावना से बात करते हैं। उन्होंने कहा कि टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) टालने का फैसला आईसीसी (ICC) और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) ने लिया है और बीसीसीआई (BCCI) का इससे कोई वास्ता नहीं है। मदन लाल हाल ही में कुछ पाकिस्तानी क्रिकेटर्स द्वारा आईपीएल के खिलाफ की गई बयानबाजी के संदर्भ में बात कर रहे थे। एक टीवी चैनल से बातचीत करते हुए 1983 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे मदन लाल से जब पाकिस्तानी क्रिकेटर्स इसका हिस्सा थे तो वे आईपीएल को दुनिया की सबसे बड़ी लीग कहते थे लेकिन अब उनकी नजर में यह पूरी दुनिया के क्रिकेट को तोड़ देगी। मदन लाल ने यह भी कहा कि कई पाकिस्तानी खिलाड़ी कोई बयान देने से पहले किसी तरह का सोच-विचार नहीं करते। उन्होंने कहा, 'कई पाकिस्तानी क्रिकेटर बोलने से पहले सोचते नहीं हैं। आखिर भारत वर्ल्ड कप को कैसे टलवा सकता है।' मदन लाल को लगता है कि टी20 वर्ल्ड कप के टलने में BCCI की कोई भूमिका नहीं है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के चलते आईसीसी और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने यह फैसला लिया। पूर्व ऑलराउंडर ने कहा, 'सबसे पहले कोविड-19 फैला हुआ था और टी20 वर्ल्ड कप अलग तरह का टूर्नमेंट है। इसमें दर्शकों की गैरमौजूदगी और स्पॉन्सरशिप के मुद्दे भी हैं। इसी के चलते आईसीसी और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने यह फैसला लिया, जो अच्छा फैसला है।' और राशिद लतीफ ने लगाया था आरोप पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने पाकिस्तान के एक यूट्यूब चैनल पर यह आरोप लगाया था कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपनी ताकत का इस्तेमाल करते हुए वर्ल्ड कप को टलवा दिया है। उनकी बात से पूर्व विकेटकीपर और कप्तान राशिद लतीफ भी सहमत नजर आए थे। हालांकि वसीम अकरम ने बाद में इस बात से असहमति जताई थी। अकरम ने कहा था कि छह महीने पहले से ही यह तय लग रहा था कि इस साल वर्ल्ड कप नहीं होगा। और भारत की इसमें कोई भूमिका नहीं है।

अमेजन, रिलायंस के साथ कोको कोला भी टाइटल स्पॉन्सर की रेस में, पर इस बार 440 करोड़ की रकम मिलना मुश्किल August 06, 2020 at 02:54PM

बीसीसीआई आईपीएल के मौजूदा सीजन के टाइटल स्पॉन्सर के लिए जल्द टेंडर मंगा सकता है। बोर्ड ने वीवो को हटाने को लेकर गुरुवार को ऑफिशियल ऐलान किया। हालांकि, करार 2022 तक का है। अब कंपनी से अगले सीजन में नए सिरे से करार हो सकता है। वीवो हर साल बतौर स्पॉन्सर 440 करोड़ रुपए देता है। नए टाइटल स्पॉन्सर की रेस में बायजू, अमेजन, रिलायंस जियो और कोका कोला इंडिया हैं।

हालांकि, कोराेना के कारण अभी कंपनियों को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में नए करार से बोर्ड को 440 करोड़ रुपए मिलना मुश्किल है। बायजू टीम इंडिया की पहले से स्पॉन्सर है। पिछले दिनों कंपनी ने विभिन्न निवेशकों से 3700 करोड़ रुपए जुटाए हैं। बायजू के अधिकारी ने कहा कि कंपनी ने डील के लिए 300 करोड़ रुपए रखे हैं।

कोका कोला इंडिया ने कहा कि हम क्रिकेट में लगातार इन्वेस्ट करते रहना चाहते हैं। हम अभी हालात पर नजर बनाए हुए हैं। किसी नतीजे पर पहुंचने के पहले हम और इंतजार कर रहे हैं।

फ्रेंचाइजी गेट मनी और स्पॉन्सरशिप से हाेने वाले नुकसान की भरपाई चाहती हैं

बोर्ड एक ओर वीवो की जगह दूसरे स्पॉन्सर को खोज रहा है। दूसरी ओर कई फ्रेंचाइजी ने अपनी-अपनी मांग रखी है। एक फ्रेंचाइजी गेट मनी से होने वाले नुकसान की भरपाई चाहती है, क्योंकि इस बार मैच बिना फैंस के होंगे। दूसरी ओर एक फ्रेंचाइजी वीवो के हटने के बाद बोर्ड से पैसे मांग रही है। हर फ्रेंचाइजी को स्पॉन्सर की ओर से लगभग 20-20 करोड़ रुपए मिलते थे।

एसओपी को ध्यान में रखना होगा, एक केस से इवेंट बर्बाद हो जाएगा

किंग्स इलेवन पंजाब के सह-मालिक नेस वाडिया ने कहा कि भले ही स्पॉन्सर की बात हाे रही है, लेकिन हमें बोर्ड से मिले एसओपी पर कड़ाई से ध्यान देना होगा। क्योंकि अगर एक भी कोविड-19 का केस टूर्नामेंट के दौरान आ गया तो पूरा इवेंट बर्बाद हो जाएगा। मालूम हो कि कई फ्रेंचाइजी ने बोर्ड की ओर से दी गई एसओपी में रियायत मांगी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बोर्ड एक ओर वीवो की जगह दूसरे स्पॉन्सर को खोज रहा है। दूसरी ओर कई फ्रेंचाइजी ने अपनी-अपनी मांग रखी है।

कोरोना की वजह से स्टेडियम में कोई दर्शक नहीं होगा, मैदान में थूका तो यलो कार्ड, एक मैच में 30 फुटबॉल इस्तेमाल होंगी August 06, 2020 at 02:23PM

दुनिया के सबसे बड़े फुटबॉल टूर्नामेंट यूईएफए चैम्पियंस लीग का रुका हुआ सीजन 148 दिन बाद आज से शुरू हो रहा है। कोरोना के चलते कोई दर्शक नहीं होगा, मैदान में थूकने पर यलो कार्ड मिलेगा और संक्रमण के खतरे को कम करने के लिए एक मैच में 30 फुटबॉल इस्तेमाल की जाएंगी। अब 8 टीमों के बीच 17 दिन में 11 मैच खेले जाएंगे। फाइनल समेत सभी मुकाबले पुर्तगाल की राजधानी लिस्बन में भारतीय समयानुसार रात 12.30 से होंगे। कोरोना के कारण सभी मैच बगैर दर्शकों के खेले जाएंगे।

चैम्पियंस लीग में प्री-क्वार्टरफाइनल के लेग-2 के 4 मुकाबले होना बाकी थे, जो 7 और 8 अगस्त को होंगे। शुक्रवार को दो मैच युवेंटस-लियोन और मैनचेस्टर सिटी-रियाल मैड्रिड के बीच मैच होंगे। अगले दिन बार्सिलोना और नेपोली के अलावा बायर्न म्यूनिख और चेल्सी के बीच मुकाबला होगा।

डिफेंडिंग चैम्पियन लिवरपूल बाहर
चैम्पियंस लीग में पिछली बार 12 मार्च को 2 मैच खेले गए थे। पहले मुकाबले में एटलेटिको ने डिफेंडिंग चैम्पियन लिवरपूल को हराकर बाहर कर दिया था। एटलेटिको क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है। वहीं, दूसरे मैच में पेरिस सेंट-जर्मेन (पीएसजी) ने बोरुसिया डॉर्टमंड को 2-0 से हराया था।

पहली बार क्वार्टर और सेमीफाइनल एक ही लेग में होंगे
कोरोना के कारण पहली बार लीग में क्वार्टर और सेमीफाइनल एक ही लेग में होंगे। इससे पहले हर एक टीम को लेग-1 का मैच अपने मैदान और लेग-2 का मुकाबला विपक्षी टीम के घर में मैच खेलना होता था।

कोरोना की वजह से क्या नया होगा

  • दर्शकों के बगैर सभी मैच होंगे
  • एक मैच में 30 बॉल इस्तेमाल की जाएंगी
  • स्टेडियम में बिलबोर्ड और स्क्रीन पर कोरोना गाइडलाइंस दिखाई जाएंगी
  • मैदान पर थूकने पर येलो कार्ड मिलेगा
  • फुटबॉल बाहर जाने पर बॉल बॉय उसको सैनिटाइज करने के बाद ही मैदान में रखेंगे
  • सोशल डिस्टेंसिंग के कारण प्लेयर्स को कई बसों में ट्रेवल कराया जाएगा
  • एक खिलाड़ी के पॉजिटिव आने पर पूरी टीम और स्टाफ क्वारैंटाइन रहेंगे
  • टीमें हर मैच में 3 की बजाय 5 खिलाड़ियों को बदल (कोरोना सब्सिट्यूट) सकेंगी

इस सीजन में अब तक 108 मैच में 344 गोल दागे गए
अब तक टूर्नामेंट में सभी 32 टीमों के बीच कुल 119 में से 108 मैच हो चुके हैं। इनमें 3 गोल प्रति मैच की औसत से कुल 344 गोल दागे गए। जर्मनी के क्लब बायर्न म्यूनिख के खिलाड़ी रॉबर्ट लेवानडॉस्की ने 6 मैच में सबसे ज्यादा 11 गोल दागे और 2 असिस्ट किए हैं।

क्वार्टरफाइनल

मैच टीमें तारीख
1 अटलांटा vs पेरिस सेंट-जर्मेन (पीएसजी) 12 अगस्त
2 आरबी जिपजिग vs एटलेटिको मैड्रिड 13 अगस्त
3 नेपोली/बार्सिलोना vs चेल्सी/बायर्न म्यूनिख 14 अगस्त
4 रियाल मैड्रिड/मैन. सिटी vs युवेंट्स/लियोन 15 अगस्त

सेमीफाइनल

मैच टीमें तारीख
1 क्वार्टरफाइनल 1 vs 2 18 अगस्त
2 क्वार्टरफाइनल 3 vs 4 19 अगस्त

म्यूनिख ने इस टूर्नामेंट में सभी मैच जीते
बायर्न म्यूनिख एकमात्र ऐसी टीम है, जिसने अब तक टूर्नामेंट के अपने सभी 7 मैच जीते। कोई मैच ड्रॉ भी नहीं हुआ। इसके बाद इंग्लिश क्लब मैनचेस्टर सिटी ने 7 में से 5 मैच जीते, 2 मुकाबले ड्रॉ खेले। फरवरी में ही यूईएफए ने सिटी को फाइनेंशियल फेयर प्ले (एफएफपी) नियम के उल्लंघन का दोषी पाया था। साथ ही टीम पर चैम्पियंस लीग में खेलने पर 2 साल का प्रतिबंध और 232 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया गया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
UEFA Champions League 2020 Fixtures Schedule Barcelona vs Napoli Juventus vs Lyon Real Madrid Lionel Messi vs Cristiano Ronaldo News Updates

ब्रायन लारा कोरोना से संक्रमित? जानिए सच्चाई August 06, 2020 at 01:50AM

नई दिल्लीवेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान (Brian Lara) के चाहने वालों के लिए खुशखबरी है। दरअसल, महान बल्लेबाज को लेकर खबर आ रही थी कि वह कोरोना वायरस (Brian Lara ) से संक्रमित हैं, लेकिन कैरेबियाई क्रिकेटर ने इन खबरों को खारिज किया है। उन्होंने कहा है कि यह गलत खबर है। यही नहीं, उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह इस महामारी में नकारात्मकता न फैलाएं। उल्लेखनीय है कि सोशल मीडिया पर कुछ लोगो ने कहा था कि लारा कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। लारा ने स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा है कि उनका कोविड-19 () टेस्ट हुआ, लेकिन रिजल्ट निगेटिव रहा है। लारा ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'मैंने उन अफवाहों के बारे में पढ़ा, जो मेरे कोविड-19 पॉजिटिव के बारे में थे और यह जरूरी है कि मैं सच्चाई बताऊं। यह जानकारी न सिर्फ गलत है, बल्कि कोविड-19 के इस मुश्किल दौर में इस तरह की गलत खबरें फैलाना हानिकारक है।' उन्होंने आगे कहा, 'इस तरह की अफवाहों ने मुझे निजी तौर पर प्रभावित नहीं किया, लेकिन चिंता का विषय यह है कि ऐसी जानकारी फैलाना गलत है और इसने मेरे लोगों में गैरजरूरी चिंता पैदा कर दी। मुश्किल समय में इस तरह की नकारात्मकता न फैलाएं। मैं उम्मीद करता हूं कि हम सभी सुरक्षित रहे, क्योंकि मोजूदा स्थिति को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि कोविड-19 निकट भविष्य में कहीं नहीं जा रहा है।' उल्लेखनीय है कि इस महामारी की वजह से दुनियाभर में 7 लाख से अधिक लोग जान गंवा चुके हैं और यह संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। हालांकि, इस महामारी की दवा और वैक्सीन पर भी काफी जोरशोर से काम चल रहा है।

फैन्स के आगे झका बोर्ड, IPL 2020 के लिए वीवो से करार खत्म August 06, 2020 at 12:40AM

नई दिल्लीचीनी मोबाइल कंपनी वीवो के इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले एडिशन में इस टी20 लीग को स्पॉन्सर नहीं करेगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इस संबंध में गुरुवार को ऑफिशल विज्ञप्ति जारी करते हुए यह जानकारी दी। विज्ञप्ति के अनुसार, बीसीसीआई और वीवो ने इंडियन प्रीमियी लीग के इस संस्करण के लिए करार रद्द कर दिया है। हालांकि, इसके साथ ही बीसीसीआई की चिंता बढ़ गई है कि आखिर इस साल यूएई में होने वाली प्रतिष्ठित टी20 लीग को स्पॉन्सर कौन करेगा। इसी साल जून में पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई भिड़ंत के बाद से ही कई लोगों ने चीनी सामानों का बहिष्कार करने की बात कही थी। आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने जब रविवार को बैठक में स्पॉन्सर रिटेन करने की बात कही थी, तो भी सोशल मीडिया पर लोगों ने इस पर विरोध जताया था। अगले महीने शुरू होगा IPL-13आईपीएल का 13वां एडिशन यूएई में अगले महीने 19 सितंबर से शुरू होगा। इसका फाइनल मैच 10 नवंबर को खेला जाएगा। पहले यह लीग मार्च में भारत में ही खेली जानी थी, लेकिन घातक कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए इसे तब स्थगित कर दिया गया था। नए स्पॉन्सर पर सस्पेंससूत्रों के मुताबिक, यह चीनी कंपनी अगले साल यानी 2021 में स्पॉन्सर रहेगी जो डील 2023 तक चलेगी। इस साल के लिए नए स्पॉन्सर का ऐलान जल्द किया जाएगा लेकिन सभी को इंतजार है कि इतने कम समय में बोर्ड किस कंपनी को स्पॉन्सरशिप के लिए तैयार करेगा। 2199 करोड़ में हासिल किए थे अधिकारवीवो इंडिया ने 2017 में आईपीएल टाइटल प्रायोजन अधिकार 2199 करोड़ रुपये में हासिल किए थे। इससे लीग को हर सीजन में उसे करीब 440 करोड़ रुपये का भुगतान करना था। इस चीनी मोबाइल कंपनी ने सॉफ्ट ड्रिंक वाली दिग्गज कंपनी पेप्सिको को हटाया था, जिसकी 2016 में 396 करोड़ रुपये की डील थी। 440 करोड़ का है हिसाबवीवो कंपनी के इस साल स्पॉन्सर के तौर पर हटने के बाद से इस बात का इंतजार है कि आखिर कौन सी कंपनी आईपीएल को स्पॉन्सर करेगी। वीवो को हर साल 440 करोड़ रुपये की भारी-भरकम राशि का भुगतान करना होता है। कोविड-19 के इस मुश्किल दौर में किसी भी कंपनी के लिए यह मुश्किल होगा कि इतना बड़ी राशि चुकाए।

बीसीसीआई ने चाइनीज कंपनी वीवो से एक साल के लिए कॉन्ट्रैक्ट खत्म किया, 2021 से 2023 तक के लिए नया करार हो सकता है August 06, 2020 at 12:19AM

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने चाइनीज मोबाइल कंपनी वीवो के साथ इस साल के लिए कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया है। वीवो आईपीएल की टाइटल स्पॉन्सर है। दोनों के बीच 5 साल का कॉन्ट्रैक्ट 2022 में खत्म होना था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईपीएल और वीवो के बीच अगले साल 2021 से 2023 तक के लिए नया करार हो सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वीवो और बीसीसीआई के बीच आईपीएल की टाइटल स्पॉन्सरशिप को लेकर 2199 करोड़ रुपए का करार हुआ था। जो 2022 में खत्म होना था। -फाइल

दूसरे दिन का खेल शुरू; पाकिस्तान का स्कोर 139/2, बाबर आजम ने करियर का 14वां अर्धशतक लगाया August 06, 2020 at 12:00AM

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच 3 टेस्ट की सीरीज का पहला मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन पहली पारी में पाकिस्तान ने 2 विकेट पर 139 रन से आगे खेलना शुरू किया। टीम के शान मसूद और बाबर आजम क्रीज पर हैं। पहले दिन बारिश के कारण लंच से चायकाल के बाद तक करीब ढाई घंटे का खेल नहीं हो सका था।

बाबर और शान के बीच तीसरे विकेट के लिए 90 रन से ज्यादा की पार्टनरशिप हो गई है। बाबर ने अपने टेस्ट करियर का 14वां अर्धशतक पूरा कर लिया है। वहीं, शान अपने करियर के 7वें अर्धशतक से 4 रन दूर हैं।

कप्तान अजहर अली शून्य पर आउट

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही पाकिस्तान टीम को पहला झटका आबिद अली के रूप में लगा। वे 16 रन बनाकर जोफ्रा आर्चर की बॉल पर बोल्ड हो गए। इसके बाद क्रिस वोक्स ने कप्तान अजहर अली को एलबीडब्ल्यू किया। अजहर ने 6 बॉल खेली, लेकिन खाता नहीं खोल सके।

पहले दिन इंग्लिश खिलाड़ियों ने फुटबॉल खेली

पहले दिन बारिश के कारण करीब आधे दिन का खेल नहीं हो सका। इस दौरान इंग्लैंड के खिलाड़ी मस्ती-मजाक के लिए फुटबॉल खेलते नजर आए।

GOAL! England have some fun during the rain delay 😁⚽ #ENGvPAK pic.twitter.com/KyNkC95WKB

— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) August 5, 2020

टीवी अंपायर रखेंगे फ्रंट फुट नो बॉल पर नजर

इस सीरीज से टेस्ट क्रिकेट में पहली बार ट्रायल के तौर पर फ्रंट फुट नो बॉल का फैसला मैदानी की बजाय टीवी अंपायर करेंगे। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने बुधवार को इसकी घोषणा की। वनडे में पहली बार 2016 में पाकिस्तान-इंग्लैंड के बीच हुई सीरीज से इस तकनीक का ट्रायल के तौर पर इस्तेमाल हुआ था। आईसीसी ने कहा कि फ्रंट फुट नो बॉल तकनीक की समीक्षा के बाद भविष्य में इसका इस्तेमाल जारी रखने पर फैसला लिया जाएगा।

पाकिस्तान के खिलाफ 10 साल से सीरीज नहीं जीत सका इंग्लैंड

इंग्लैंड 10 साल से पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं जीत सका है, जबकि वह 6 साल से घर में कोई सीरीज नहीं हारा। ऐसे में इंग्लिश टीम के पास रिकॉर्ड सुधारने का मौका है। इससे पहले इंग्लैंड टीम ने जुलाई 2010 में पाकिस्तान के खिलाफ 3-1 से घरेलू टेस्ट सीरीज जीती थी। तब से अब तक 10 साल में दोनों के बीच 4 टेस्ट सीरीज खेली गईं। इनमें 2012 और 2015 में पाकिस्तान ने दो सीरीज जीतीं, जो यूएई में हुई थी। जबकि इंग्लैंड में खेली गईं 2016 और 2018 में दो टेस्ट सीरीज ड्रॉ रही थीं।

पाकिस्तान टीम इंग्लैंड में 15 में से सिर्फ 3 सीरीज ही जीत सका

सीरीज की बात की जाए तो दोनों टीमें अब तक 25 बार आमने-सामने आई हैं। इस दौरान इंग्लैंड ने 9 सीरीज जीती, 8 में उसे हार मिली। 8 सीरीज ड्रॉ खेली गईं। वहीं, इंग्लैंड ने घर में 15 में से 7 टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान को हराया है। तीन में टीम को हार मिली, जबकि 5 सीरीज ड्रॉ रही हैं।

सीरीज में हार-जीत के बाद टेस्ट चैम्पियनशिप पर असर

इंग्लैंड यदि क्लीन स्वीप करती है तो एक पायदान का फायदा होगा और 346 के साथ दूसरे नंबर पर ही रहेगी। वहीं, पाकिस्तान 3-0 से सीरीज जीतता है तो दो पायदान का फायदा होगा और 260 पॉइंट के साथ तीसरे नंबर पर पहुंचेगा। जबकि इंग्लैंड टीम 226 अंक के साथ चौथे नंबर पर खिसक जाएगी। भारत के 360 अंक के साथ टॉप पर बरकरार रहेगा।

टीम मैच जीते हारे ड्रॉ पॉइंट
भारत 9 7 2 0 360
ऑस्ट्रेलिया 10 7 2 1 296
इंग्लैंड 12 7 4 1 226
न्यूजीलैंड 7 3 4 0 180
पाकिस्तान 5 2 2 1 140
श्रीलंका 4 1 2 1 80
वेस्टइंडीज 3 1 2 0 40
द.अफ्रीका 7 1 6 0 24
बांग्लादेश 3 0 3 0 0

दोनों टीमें:
पाकिस्तान: शान मसूद, आबिद अली, अजहर अली (कप्तान), बाबर आजम, असद शफीक, मोहम्मद रिजवान, शादाब खान, यासिर शाह, मोहम्मद अब्बास, शाहीन अफरीदी और नसीम शाह।
इंग्लैंड: रोरी बर्न्स, डॉम सिबली, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ओली पोप, जोस बटलर, क्रिस वोक्स, डॉम बेस, जोफ्रा आर्चर, स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पाकिस्तान के उपकप्तान बाबर आजम ने मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन 100 बॉल पर 69 रन बनाए।

द्रविड़ कई बार सचिन से भी आगे निकले: रमीज राजा August 05, 2020 at 11:08PM

नई दिल्ली (Rahul Dravid) को भारतीय क्रिकेट की दीवार (The Wall) कहा जाता था। मजबूत तकनीक, संयम, धैर्य और अथक परिश्रम की मिसाल रहे द्रविड़। भारत ने सर्वकालिक महान नंबर तीन बल्लेबाजों में शुमार द्रविड़ के आंकड़े भी इसकी गवाही देते हैं। द्रविड़ जब क्रीज पर आते थे तो गेंदबाजों के लिए उन्हें आउट कर पाना एक बड़ी चुनौती होता था। पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रमीज राजा (Ramiz Raja) ने द्रविड़ के करियर को याद किया और उनके खेल की तारीफ की। राजा ने कहा कि द्रविड़ ने कई शानदार पारियां खेलीं और टीम में () जैसे बड़े नाम के बावजूद अपनी जगह बनाई। राजा ने कहा, 'राहुल द्रविड़ शायद सचिन तेंडुलकर की तरह गिफ्टेड खिलाड़ी नहीं थे लेकिन एक महान खिलाड़ी के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए काफी दम चाहिए। आप जानते हैं कि आपने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दे दिया इसके बावजूद आप टीम के बेस्ट बल्लेबाज नहीं हैं और इससे आपका मनोबल नीचे जा सकता है।' स्पोर्ट्सकीड़ा से बातचीत में राजा ने कहा, 'लेकिन राहुल द्रविड़ को इसका श्रेय देना पड़ेगा कि कई बार वह सचिन से भी आगे निकल जाते थे। मुश्किल पिच पर बहुत अच्छे बल्लेबाज थे क्योंकि उनका डिफेंस बेहद मजबूत था। और अति महत्वपूर्ण नंबर 3 पोजीशन पर बल्लेबाजी करने के लिए उनका ऐटिट्यूड भी शानदार था। इसके अलावा वह कीपिंग भी कर लेते थे।' राजा ने कहा, 'राहुल द्रविड़ का आप हमेशा सम्मान करते हैं। किसी खिलाड़ी की महानता का पता ड्रेसिंग रूम में चलता है। अगर टीम को लगता ह कि मुश्किल हालात में आप उन्हें निराश नहीं करेंगे तो यह बहुत मायने रखता है। भले ही आप वहां 30 या 50 रन ही बनाएं।' द्रविड़ ने भारत के लिए 164 टेस्ट मैच खेले जिसमें उन्होंने 13288 रन बनाए। उनका बल्लेबाजी औसत 52.31 का रहा। 344 वनडे इंटरनैशनल मैचों में उन्होंने 39.16 के औसत से 10889 रन बनाए।

ENG vs PAK: मैनचेस्टर टेस्ट के दूसरे दिन का लाइव अपडेट August 05, 2020 at 11:52PM

मैनचेस्टरइंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच का दूसरे दिन मेहमान टीम के लिए और शान मसूद पर होगी। पहले दिन काफी खेल बारिश की भेंट चढ़ गया था। वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड की कोशिश पाकिस्तान को बड़ा स्कोर बनाने से रोकने की होगी। पहले दिन, बाबर आजम के अर्धशतक से पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के वर्षा से प्रभावित पहले दिन दो विकेट पर 139 रन बनाए। बाबर ने 100 गेंद का सामना करते हुए 11 चौकों की मदद से नाबाद 69 रन की पारी खेली। उन्हें सलामी बल्लेबाज शान मसूद का अच्छा साथ मिला जिन्होंने 152 गेंद में सात चौकों की मदद से नाबाद 46 रन बनाए। दोनों तीसरे विकेट के लिए अब तक 96 रन की अटूट साझेदारी कर चुके हैं। इंग्लैंड की ओर से जोफ्रा आर्चर और क्रिस वोक्स ने एक एक विकेट चटकाया।

बिल्ली की शानदार फील्डिंग, डीन जोंस ने शेयर किया वीडियो August 05, 2020 at 11:35PM

नई दिल्ली ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ने हाल ही में टि्वटर पर एक वीडियो शेयर किया जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर लोग हैरान हो रहे हैं। इसमें एक बिल्ली की शानदार फील्डिंग स्किल नजर आ रही हैं। इसके बाद कई लोग मजाक में इसे क्रिकेट का अगला सुपरस्टार कह रहे हैं। क्रिकेटर से कॉमेंटेटर बने जोंस ने लिखा, 'मैंने दुनिया के सबसे खराब फील्डर देखें हैं। मैं आपको यकीन दिला सकता हूं। #whatacatch #gothim।' इस वीडियो में एक महिला गॉल्फ क्लब से गेंद को बिल्ली की ओर मारती है। बिल्ली के पीछे एक छोटा सा नेट भी है। इस वीडियो में बिल्ली हर गेंद को शानदार तरीके से कैच कर रही है। कॉमेंटेटर हर्षा भोगले भी बिल्ली के इस हुनर से काफी प्रभावित नजर आ रहे हैं। भोगले ने लिखा, वह दूसरा कैच... इस वीडियो को अभी तक 1.5 लाख से ज्यादा व्यू मिल चुके हैं। इसमें लगातार इजाफा हो रहा है। करीब 7 हजार लोगों ने इसे लाइक किया है और 1200 से ज्यादा लोग रीट्वीट कर चुके हैं।

रेस जीतने के लिए नीदरलैंड के साइक्लिस्ट ने साथी रेसर जाकोबसेन को टक्कर मारी; सिर में चोट लगने से कोमा में गए, टक्कर मारने पर जुर्माना लगेगा August 05, 2020 at 11:22PM

नीदरलैंड के चैम्पियन साइक्लिस्ट फैबियो जाकोबसेन टूर डि पोलैंड रेस की फर्स्ट स्टेज में फिनिश लाइन से पहले ही हादसे का शिकार हो गए। सिर में चोट आने की वजह से वे कोमा में चले गए। उन्हें टूर डि पोलैंड रेस की फिनिश लाइन से पहले ही साथी साइक्लिस्ट डायलन ग्रोनएगेन ने टक्कर मार दी।

इसके बाद जाकोबसेन किनारे पर रखे बैरियर से टकरा गए और वे साइकिल समेत कई फीट हवा में उछलकर नीचे गिर गए। इस हादसे में कई और साइक्लिस्ट भी घायल हुए। लेकिन सबसे ज्यादा चोट जाकोबसेन को आईं। उन्हें तुरंत एयर लिफ्ट कर नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।

सिर में चोट लगने के कारण जाकोबसेन की हालत गंभीर

टूर डि पोलैंड की डॉक्टर बारबरा जर्सकिना ने बताया कि सिर में गहरी चोट हालत गंभीर है और उन्हें बचाने की हर संभव कोशिश की जा रही है।

टूर डि पोलैंड रेस में दो साइक्लिस्ट के बीच हुई टक्कर में कई और रेसर भी गंभीर रूप से घायल हुए।

हादसे के लिए साथी साइक्लिस्ट जिम्मेदार: रेस डायरेक्टर

रेस डायरेक्टर जिस्लॉ लैंग ने इस हादसे के लिए ग्रोनएगेन को पूरी तरह जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि उनका तरीका गलत था। ग्रोनएगेन ने फिनिश लाइन के पास जानबूझकर दिशा बदली, इसलिए जाकोबसेन के साथ टक्कर हुई। एक खिलाड़ी के नाते आप ऐसा नहीं कर सकते हैं।

टक्कर के बाद एक साइक्लिस्ट सड़क पर गिर गया।

डायलन पर जुर्माना लग सकता है

डायलन पर इसके लिए जुर्माना भी लगा सकता है, साथ ही अनुशासनात्मक करवाई हो सकती है। जाकोबसेन को इस रेस के ओपनिंग स्टेज का विजेता घोषित किया गया, जबकि ग्रोनएगेन को अयोग्य घोषित कर दिया गया है।

पिछले साल भी हादसे में एक साइक्लिस्ट की मौत हुई थी

पिछले साल इस रेस में दुर्घटना के बाद बेल्जियम के साइक्लिस्ट की मौत हो गई थी पिछले साल भी टूर डि पोलैंड रेस के तीसरे स्टेज में बेल्जियम के साइक्लिस्ट बजर्ग लैंब्रेचट एक हादसे में कन्क्रीट बैरियर से टकरा गए थे और अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
नीदरलैंड के चैम्पियन साइक्लिस्ट फैबियो जाकोबसेन को टूर डि पोलैंड रेस के ओपनिंग स्टेज का विजेता घोषित किया गया, जबकि टक्कर मारने के लिए डायलन ग्रोनएगेन को अयोग्य घोषित किया गया। -फाइल

वाडिया ने कहा, सख्ती से हो SOPs का पालन वरना... August 05, 2020 at 10:39PM

नई दिल्ली किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) के सह मालिक (Ness Wadia) का मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग () के टाइटल प्रायोजक के बारे में अटकलें लगाने के बजाय ध्यान यह सुनिश्चित करने पर होना चाहिए कि टूर्नमेंट के दौरान कोविड-19 (Covid-19) का एक भी मामला सामने नहीं आए। हालांकि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने पुष्टि नहीं की है कि चीनी मोबाइल कंपनी वीवो (Vivo IPL) ने इस सत्र के लिए टाइटल प्रायोजन (Vivo IPL Title Sponser) से हटने का फैसला किया है। ऐसी संभावना है कि कंपनी चीन और भारत के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए कम से कम इस सत्र में 440 करोड़ रूपये (प्रत्येक वर्ष) के अनुबंध से हट जाएगी। इसे भी पढ़ें- वाडिया ने मालिकों की बुधवार शाम को हुई बैठक में कहा, ‘काफी अटकलें चल रही हैं। मुझे लगता है कि यह सब बेकार है। हम (टीम मालिक) केवल एक चीज जानते हैं कि IPL हो रहा है। हम खिलाड़ियों और इसमें शामिल होने वाले अन्य लोगों की सुरक्षा के बारे में बहुत ज्यादा चिंतित हैं। अगर एक भी मामला सामने आ जाता है तो बरबाद हो सकता है।’ इसे भी जानें- वाडिया ने कहा कि जून में पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई झड़प के बाद आईपीएल को धीरे धीरे चीनी प्रायोजक से अलग हो जाना चाहिए (IPL Shold Get Rid of Chinese Sponsers)। उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो चीनी कंपनी की जगह लेने के लिए काफी प्रायोजक मौजूद हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं नहीं जानता कि बीसीसीआई ने टाइटल प्रायोजन के लिए क्या फैसला किया है। सभी टीम मालिकों की बैठक काफी अच्छी रही और हम सभी आईपीएल को सफल बनाना चाहते हैं। हमें बीसीसीआई का सहयोग करना चाहिए और जल्द ही फिर से बैठक करेंगे।’ इसे भी पढ़ें- मौजूदा आर्थिक माहौल में वाडिया को उम्मीद है कि प्रायोजक जुड़ने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे, भले ही टीम प्रायोजक हों या फिर आईपीएल प्रायोजक। उन्होंने कहा, ‘सभी प्रायोजक कड़ी मेहनत करेंगे लेकिन यह आईपीएल सबसे ज्यादा देखा जाएगा, मुझे पूरा भरोसा है। मेरी बात को याद रखिए। इस साल अगर प्रायोजक आईपीएल का हिस्सा नहीं होंगे तो यह काफी मूर्खतापूर्ण होगा।’ बीसीसीआई ने टीमों को 16 पेज की मानक परिचालन प्रक्रिया (एसओपी) भेजी है ताकि टूर्नमेंट का आयोजन अच्छी तरह से हो सके, जिसमें खिलाड़ियों, सहयोगी स्टाफ, टीम अधिकारियों और मालिकों को जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में रहना होगा। वाडिया ने आईपीएल के लिए संयुक्त अरब अमीरात () जाने पर फैसला नहीं किया है लेकिन कहा कि सुरक्षा से समझौता नहीं किया जा सकता।

यूं तो दिग्गजों में शामिल नहीं हो पाएंगे बाबर: रमीज राजा August 05, 2020 at 09:06PM

कराचीपाकिस्तान के पूर्व कप्तान () ने कहा है कि शीर्ष बल्लेबाज () के खेल में कुछ तकनीकी खामियां हैं और दिग्गज खिलाड़ियों के बीच जगह बनाने के लिए उन्हें इन्हें दूर करने की जरूरत है। इंग्लैंड के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन बाबर ने 69 रन की नाबाद पारी खेली और इस दौरान शान मसूद (नाबाद 46) के साथ 96 रन की अटूट साझेदारी की। रमीज ने कहा कि बाबर अपने कंधे सामने की तरफ रखकर गेंद का सामना कर रहे थे जिससे उन्हें ड्राइव खेलने में दिक्कत हो रही थी। रमीज ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘जब ऐसा होता है तो इसका मतलब है कि आपके सिर की स्थिति सही नहीं है। सिर कंधे के साथ स्थिर नहीं है। जब आप इस तरह खेलते हो तो आउटस्विंग का सामना करना समस्या बन जाता है। इसका मतलब है कि आप ड्राइव नहीं खेल पाते।’ बाबर अपनी पिछली आठ टेस्ट पारियों में चार शतक और तीन अर्धशतक जड़ चुके हैं। रमीज का हालांकि मानना है कि बाबर जूझ रहे हैं क्योंकि वह बल्लेबाजी करते हुए हिचकते हैं और नर्वस हो जाते हैं। रमीज ने बाएं हाथ के बल्लेबाज शान मसूद की तारीफ की और कहा कि कप्तान अजहर अली इसलिए जूझ रहे हैं क्योंकि उनकी बल्लेबाज और टीम के कप्तान के रूप में अधिक सोचने की आदत है। उन्होंने कहा, ‘वह सभी पहलुओं का जरूरत से ज्यादा विश्लेषण करता है, फिर यह बल्लेबाजी हो या कप्तानी। उसे सहज रहना चाहिए। कप्तान की भूमिका में आना और फिर निकल जाना महत्वपूर्ण है।’

घर में घुसा पानी, पूर्व खिलाड़ी ने मांगी मदद August 05, 2020 at 09:58PM

मुफीद मेहदी रिजवी, मुंबई अभी कुछ हफ्ते पहले ही भारतीय हॉकी टीम के पूर्व खिलाड़ी और उनके ओलिंपियन भाई देवेंदर ने मुंबई हॉकी असोसिएशन के स्टाफ की आर्थिक मदद के लिए हॉकी बिरादरी से अनुरोध किया था। बुधवार को, युवराज ने बीएमसी से गुजारिश की जिसका कोई असर नजर नहीं आया। युवराज के भाई देवेंदर नीदरलैंड में लीग हॉकी खेल रहे हैं। और वह अपने घर पर अकेले हैं। मरीन लाइंस इलाके के उनके एक कमरे के घर में बारिश का पानी भर गया है। वह ग्राउंड फ्लोर पर हते हैं और उसे निकालने के लिए युवराज की मदद करने वाला कोई नहीं। युवराज ने कहा, 'मैं पिछले चार घंटों से अपने घर से पानी निकालने में लगा हूं और अभी तक बारिश से राहत नहीं मिली है तो मैं नहीं जानता कि मुझे कब तक ऐसा करना होगा।' बुधवार शाम को हमारे सहयोगी अखबार मुंबई मिरर ने युवराज से बात की। उन्हें उस समय पानी का स्तर बढ़ने का डर सता रहा था। दोनों भाइयों में बड़े युवराज ने कहा, 'मैंने अपने और देवेंद्र द्वारा जीते गए मेडल्स और सर्टिफिकेट कार की डिक्की में रख दिए हैं। मैं छत्रपति शिवाजी अवॉर्ड सर्टिफिकेट सही समय पर बचा पाया। लेकिन कई ऐसे सर्टिफिकेट थे जिन्हें मैं भीगने से नहीं बचा पाया, हालांकि वे खराब नहीं हुए लेकिन मेरे घर में इतनी जगह नहीं है कि मैं उन्हें सुखा सकूं।' पानी निकालने के साथ ही युवराज को पानी घर के भीतर आने से रोकने का भी इंतजाम करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा, 'हर गुजरते वाहन से पानी दोबारा मेरे घर के अंदर आ जाता है। मैंने मदद के लिए ट्वीट भी किया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। मुझे बताया गया कि मदद पहले ही पहुंच चुकी है लेकिन मुझे कोई नहीं दिखा।' वाल्मिकी बंधु उन राजनीतिक वादों का उदाहरण है जो कभी पूरे नहीं होते। युवराज 2011 में एशियन चैंपियनशिप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे। फाइनल में टीम ने पाकिस्तान को हराया था। तब के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने इस उपलब्धि पर उन्हें घर देने का वायदा किया था। देवेंद्र फडणवीस ने जब 2014 में पदभार संभाला तो उन्होंने भी तब कहा था कि काम सेटल होने के बाद युवराज को मकान जरूर मिलेगा। युवराज को एक बार फिर उम्मीद जगी है। युवराज कहते हैं कि आदित्य ठाकरे ने यूनिवर्सिटी के दिनों से उनकी काफी मदद की है। उन्हें लगता है कि वह जरूर उन्हें नया मकान दिलवा देंगे। युवराज कहते हैं, 'आदित्य ने हमेशा मेरा साथ दिया है। जब मैं कुआलालंपुर से एशियन चैंपियनशिप जीतकर लौटा तो तो आदित्य अपने पिता (उद्धव) के साथ एयरपोर्ट पर मुझे रिसीव करने पहुंचे थे। अब जब उद्धव जी मुख्यमंत्री हैं मुझे लगता है कि इस सरकार में मुझे मकान मिल जाएगा।' संयोग की बात है कि जब युवराज 2011 में कुआलालंपुर से लौटे तो उनके घर में बिजली का मीटर भी नहीं था। दिग्गज हॉकी खिलाड़ी धनराज पिल्लै की पहल पर उनके घर में बिजली का मीटर लगा।

ईसीबी नुकसान की कगार पर, खर्चों में कटौती करेगा: रिपोर्ट August 05, 2020 at 09:37PM

लंदन इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड () खर्चों में कटौती के लिए कई कदम उठाने की तैयारी में है क्योंकि महामारी के कारण उसे 18 करोड़ 20 लाख पाउंड के संभावित नुकसान की आशंका है। द गार्डियन की खबर में यह दावा किया गया है। ईसीबी ने 18 प्रथम श्रेणी काउंटी और काउंटी बोर्ड के साथ बुधवार को बैठक की जहां उसने सूचित किया कि उसे मौजूदा वित्त वर्ष में कम से कम 10 करोड़ 60 लाख पाउंड का नुकसान होने की आशंका है। समाचार पत्र की खबर के अनुसार, ‘इन आंकड़ों के अनुसार माना जा रहा है कि पुरुष अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के बाकी सत्र का जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में आयोजन होगा जिसमें पाकिस्तान दौरा और सितंबर में आस्ट्रेलियाई टीम का छह मैचों के लिए सीमित ओवरों के क्रिकेट का दौरा शामिल है।’ इसमें कहा गया, ‘‘लेकिन चेताया गया है कि अगर इनमें से कोई मैच रद्द होते हैं या ईसीबी अगले साल भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका दौरे की टिकट बेचने में नाकाम रहता है तो नुकसान सात करोड़ 60 लाख पाउंड तक बढ़ सकता है।’ समाचार पत्र ने सूत्र के हवाले से कहा है कि ईसीबी अपने स्टाफ में 25 प्रतिशत तक की कमी कर सकता है। कोरोना वायरस महामारी के फैलने से पहले ईसीबी में 379 कर्मचारी थे।

पंजाब टीम के को ओनर वाडिया ने कहा- कोरोना गाइडलाइन पर सख्ती से अमल हो, एक पॉजिटिव केस भी आईपीएल को बर्बाद कर देगा August 05, 2020 at 10:04PM

आईपीएल फ्रेंचाइजी किंग्स इलेवन पंजाब के को ओनर नेस वाडिया ने कहा कि फिलहाल सबका फोकस इसी बात पर होना चाहिए कि लीग के दौरान कोरोना का एक भी पॉजिटिव केस सामने नहीं आए। अगर ऐसा होता है तो यह लीग को बर्बाद कर देगा। उन्होंने न्यूज एजेंसी से यह बात कही।

उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण पर रोक लगाने के लिए बीसीसीआई के स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर यानी एसओपी पर पूरी सख्ती से अमल होना चाहिए।

हमारे लिए खिलाड़ियों की सुरक्षा सबसे अहम: वाडिया

टूर्नामेंट की तैयारियों और गाइडलाइन को लेकर एक दिन पहले बीसीसीआई और टीम ओनर्स की मीटिंग थी। इसमें वाडिया भी शामिल हुए थे। इसके बाद जब उनसे चीनी मोबाइल कंपनी वीवो को आईपीएल स्पॉन्सरशिप से हटाने से जुड़ा सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि इस पर अलग-अलग तरह की अटकलें लगाईं जा रही हैं।

यह वाकई समझ से परे है। हम सभी टीम ओनर्स सिर्फ यही जानते हैं कि इस बार आईपीएल हो रहा है। हम सिर्फ खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ और बाकी स्टेकहोल्डर्स की की सुरक्षा के बारे में सोच रहे हैं।

'आईपीएल को धीरे-धीरे चीनी स्पॉन्सर्स को छोड़ देना चाहिए'

दो महीने पहले पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में भारतीयों और चीनी सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद से देश में चीनी कंपनियों का लगातार विरोध हो रहा है। वाडिया का इस मसले पर साफ कहना है कि आईपीएल को धीरे-धीरे चीनी स्पॉन्सर्स को छोड़ देना चाहिए।

कई कंपनियां वीवो की जगह ले सकती हैं

उन्होंने कहा कि बीसीसीआई ने आईपीएल की टाइटल स्पॉन्सरशिप और वीवो को लेकर क्या फैसला किया है, इस पर मैं कुछ नहीं कह सकता। लेकिन यह जरूर बता सकता हूं कि अगर जरूरत पड़ी, तो वीवो की जगह कई कंपनियां ले सकती हैं।

वीवो एक साल के लिए आईपीएल से हटेगी

बीसीसीआई ने अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है कि इस साल चीनी मोबाइल कंपनी वीवो आईपीएल की टाइटल स्पॉन्सर नहीं होगी। हालांकि, भारत-चीन के बीच सीमा विवाद को लेकर पैदा हुए हालात में यह तय है कि वीवो खुद ही एक साल के लिए स्पॉन्सरशिप छोड़ेगी। यह एक साल की रोक की तरह हो सकता है।

अगर दोनों देशों के बीच रिश्ते सुधरते हैं तो बीसीसीआई वीवो से 2021 से 2023 के लिए तीन साल का नया कॉन्ट्रैक्ट कर सकता है। बोर्ड को वीवो से हुई 5 साल की डील के तहत हर साल 440 करोड़ रुपए मिलते हैं।

स्पॉन्सर्स को इस साल जरूर लीग का हिस्सा बनना चाहिए

वाडिया ने मौजूदा आर्थिक हालात को देखते हुए कहा कि मुझे लगता है कि स्पॉन्सर्स चाहें टीम हो या आईपीएल अपने फायदे की डील की हासिल करने की पूरी कोशिश करेंगे। लेकिन एक बात साफ है कि इस बार लीग सबसे ज्यादा देखी जाएगी।

उन्होंने कहा कि ऐसी सूरत में स्पॉन्सर्स लीग का हिस्सा नहीं बनकर बड़ी गलती करेंगे। अगर मैं उनकी जगह स्पॉन्सर होता तो जरूर लीग का हिस्सा बनता।

सुरक्षा से समझौता नहीं करना चाहिए

बीसीसीआई ने सभी फ्रेंचाइजियों और टीम ओनर को 16 पेज का एसओपी भेजा है। इसमें खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ और टीम ऑफिशियल्स और ओनर्स को भी बायो सिक्योर बबल में ही रहना होगा। इस पर उन्होंने कहा कि मैंने अभी यूएई जाने का फैसला नहीं किया है, लेकिन सुरक्षा से किसी भी सूरत में समझौता नहीं होना चाहिए। हमें बायो सिक्योर माहौल से तालमेल बैठाना होगा। यह सामान्य हालात नहीं है, इसलिए इस तरह की चीज करनी ही होगी।

हर पांचवें दिन खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट होगा

यूएई में 19 सितंबर से 10 नवंबर तक आईपीएल होना है। एक दिन पहले ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इसके लिए एसओपी यानि गाइडलाइंस जारी की हैं। इसके मुताबिक, सभी 8 टीमों को अलग-अलग होटल में रुकना होगा। खिलाड़ी रूम से बाहर नहीं निकल सकेंगे। कमरे में सिर्फ रूम सर्विस को आने की मंजूरी होगी। टूर्नामेंट के दौरान हर 5वें दिन कोरोना टेस्ट होगा।

बायो-सिक्योर माहौल में होने वाले इस टूर्नामेंट में गाइडलाइंस के तहत सभी खिलाड़ी साथ बैठकर खाना नहीं खा सकेंगे। अगर किसी खिलाड़ी या स्टाफ ने बायो-सिक्योर नियम तोड़ा, तो सख्त सजा मिलेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
किंग्स इलेवन पंजाब के को ओनर नेस वाडिया ने कहा कि इस वक्त हम सिर्फ खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ की सुरक्षा के बारे में ही सोच रहे हैं। -फाइल

IPL in UAE: फ्रैंचाइजी और बोर्ड के बीच तनातनी की क्या हैं वजह, रास्ते क्या हैं August 05, 2020 at 08:35PM

नई दिल्ली इंडियन प्रीमियर लीग () 2020 को लेकर अभी तक बीसीसीआई और फ्रैंचाइजीज के बीच अभी आम सहमति नहीं बन पाई है। फ्रैंचाइजी और बोर्ड के बीच तनातनी की मुख्य वजह आर्थिक हैं। फ्रैंचाइजी अपने नुकसान की भरपाई की चाहते हैं लेकिन बोर्ड के पास भी ज्यादा विकल्प नहीं हैं। तो आखिर है फ्रैंचाइजी की मांग और क्या हैं बोर्ड के पास संभावित रास्ते। बोर्ड भरे गेट-मनी न होने का नुकसान यह बिना दर्शकों के खेला जाएगा। ऐसे में फ्रैंचाइजी चाहते हैं कि गेट-मनी न होने के नुकसान की भरपाई बोर्ड करे। गेट-मनी यानी दर्शकों के मैदान में आने से टिकटों से होने वाली कमाई। नियम अनुसार यह कमाई घरेलू फ्रैंचाइजी के हिस्से में जाती है। एक अनुमान के अनुसार एक मैच से टीम को करीब 3-3.5 करोड़ रुपये की कमाई होती है। वीवो गया, इसका भी नुकसान चीनी मोबाइल कंपनी वीवो की भारतीय शाखा, वीवो इंडिया इंडियन प्रीमियर लीग का टाइटल स्पॉन्सर था। चीन के साथ भारत के मौजूदा विवाद के चलते कंपनी ने इस साल टाइटल स्पॉन्सरशिप से अपना नाम वापस ले लिया है। कंपनी का कहना है कि इस समय माहौल चीन के खिलाफ है और ऐसे में उसे आईपीएल के साथ रहने का कोई फायदा नहीं। आईपीएल पर भी दबाव था कि वह चीनी स्पॉन्सर से खुद को दूर करे। लेकिन इसके साथ ही बोर्ड के सामने रेवेन्यू का सवाल आ गया है। दरअसल, वीवो हर साल के लिए बोर्ड को 440 करोड़ रुपये देता है। इसमें से आधे बोर्ड के पास रहते हैं और बाकी आधे आठों फ्रैंचाइजी में बराबर बंटते हैं। यानी एक फ्रैंचाइजी को करीब 28 करोड़ रुपये मिलते हैं। अब वीवो के जाने के बाद टीमें चाहती हैं कि या तो बोर्ड इसकी भरपाई करे या फिर जितनी जल्दी हो सके विकल्प तलाशे। को लेकर सवाल 10 सितंबर को कैरेबियन प्रीमियर लीग (IPL) का फाइनल है। फ्रैंचाइजी चाहते हैं कि वहां से आने वाले खिलाड़ियों को क्वॉरनटीन नियमों में छूट दी जाए। दो सप्ताह के क्वॉरनटीन का अर्थ है कि ये खिलाड़ी शुरुआती हफ्ते में आईपीएल में शामिल नहीं हो सकेंगे। ऐसी ही छूट वे इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों के लिए भी मांग रहे हैं जो इंग्लैंड में वॉइट बॉल सीरीज खेलकर आएंगे। क्या है बीसीसीआई के पास रास्ता वीवो की जगह नए टाइटल स्पॉन्सर के लिए Expression of Interest (EOI) जारी करे। फायदा- इससे सही प्रक्रिया का पालन होगा नुकसान- इस प्रक्रिया में काफी लंबा समय लग सकता है। और फ्रैंचाइजी इसके पक्ष में नहीं। फ्रैंचाइजी को SOPs ड्राफ्ट पर जल्द से जल्द राजी करना। फ्रैंचाइजी इसमें बदलाव चाहते हैं लेकिन बीसीसीआई इस पर कड़ा रवैया अपना सकता है। बोर्ड नुकसान की किसी भी भरपाई की फ्रैंचाइजी द्वारा की जा रही मांग को अस्वीकार कर सकता है।

पाकिस्तान टीम का इंग्लैंड दौरा, पूरा शेड्यूल August 04, 2020 at 09:36PM

नई दिल्ली इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज हो चुका है। सीरीज का पहला मैच ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर में खेला जा रहा है। इस दौरे पर पाकिस्तानी टीम तीन टेस्ट और इतने ही टी20 मुकाबले खेलेगी।
तारीख मैच मैदान भारतीय समयानुसार परिणाम
05 अगस्त-09 अगस्त इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान, पहला टेस्ट मैच ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर दोपहर 3:30 बजे
13 अगस्त- 17 अगस्त इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान, दूसरा टेस्ट मैच रोज बाउल, साउथहैम्टन दोपहर 3:30 बजे
21 अगस्त- 25 अगस्त इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान, तीसरा टेस्ट मैच रोज बाउल, साउथहैम्टन दोपहर 3:30 बजे
28 अगस्त, शुक्रवार इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान, पहला टी20 इंटरनैशनल ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर रात 10:30 बजे
30 अगस्त, रविवार इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान, दूसरा टी20 इंटरनैशनल ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर शाम 7:00 बजे
1 सितंबर, मंगलवारवार इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान, तीसरा टी20 इंटरनैशनल ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर रात 10:30 बजे