Wednesday, March 11, 2020

खिलाड़ी के संक्रमित होने पर बास्केटबॉल लीग एनबीए रद्द, स्पेन में 49 की मौत के बाद कोपा डेल रे का फाइनल कैंसिल March 11, 2020 at 07:41PM

खेल डेस्क. अमेरिका की नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन यानी एनबीए ने मौजूदा सीजन रद्द करने का फैसला किया है। ऐसा लीग की टीम यूटा जैज के खिलाड़ी के कोरोनावायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद किया गया। इस खिलाड़ी की टेस्ट रिपोर्ट बुधवार को ओकलाहामा सिटी थंडर के खिलाफ मुकाबला शुरू होने से ठीक पहले आई थी। आनन-फानन में यहमैच भी रद्द कर दिया गया। हालांकि, लीग ने कहा कि संक्रमित खिलाड़ी मैच के लिए स्टेडियम में मौजूद नहीं था।

एनबीए ने संक्रमित खिलाड़ी का नाम तो नहीं बताया है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फ्रेंच खिलाड़ी रुडी गोबार्ट वायरस से संक्रमित हो सकते हैं। क्योंकि पहले वे टीम में थे, लेकिन तबीयत खराब होने के बाद उन्हें बाहर रखा गया था।

कोपा डेल रे का फाइनल कैंसिल
इधर, रॉयल स्पेनिश फुटबॉल फेडरेशन (आरएफईएफ) ने एथलेटिक बिलबाओ और रियाल सोसिडाड के बीच 18 अप्रैल को होने वाला कोपा डेल रे का फाइनल रद्द कैंसिल कर दिया है।यह मुकाबला सेविल शहर में होना था। इस संबंध में लीग ने दोनों क्लब के अध्यक्षों के साथ बैठक की थी। इसमें दोनों ने बंद स्टेडियम में मैच खेलने से इनकार कर दिया।फिलहाल नई तारीख का ऐलान नहीं किया गया है। जानकारी के मुताबिक, 29 या 30 मई को फाइनल खेला जा सकता है। हालांकि, 30 मई को ही चैम्पियंस लीग का खिताबी मुकाबला भी प्रस्तावित है। ऐसे में कोपा डेल रहे के फाइनल की तारीख में भी बदलाव संभव है।

यूरोपा लीग के दो मैच कोविड-19 के कारण रद्द

इससे पहले, स्पेन द्वारा इटली की यात्रा पर लगाए प्रतिबंध के चलते यूएफा ने यूरोपा लीग में गुरुवार को सेविला-रोमा और इंटर मिलान-जेताफे के बीच होने वाले मैच रद्द कर दिए। सरकार ने मंगलवार को ही देश में होने वाले सभी खेल प्रतियोगिताओं को खाली स्टेडियम में कराने का फैसला किया था, ताकि कोविड-19 वायरस को फैलने से रोका जा सके। अब तक देश में इससे 49 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 2200 से ज्यादा लोग संक्रमित हैं।

युवेंटस का डिफेंडर कोरोनावायरस पॉजिटिव
इटली के फुटबॉल क्लब युवेंटस के डिफेंडर डेनिएल रुगानी कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। क्लब ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि रुगानी की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हालांकि, उनमें किसी तरह के लक्षण नजर नहीं आए थे। क्लब ने उन लोगों को ढूंढना शुरू कर दिया है, जो रुगानी से मिले थे। इसके अलावा आइसोलेशन से जुड़े सभी निर्देशों का भी पालन किया जा रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
न्यू ऑर्लियंस-सैक्रामेंटो किंग्स के बीच बुधवार को मुकाबला रद्द होने के बाद खाली स्टेडियम।
न्यू ऑर्लियंस के खिलाफ मैच से पहले सैक्रामेंटो किंग्स के फॉरवर्ड जबारी पार्कर प्रैक्टिस करते हुए।

INDvsSA: हार्दिक 6 पर, जडेजा इस नंबर पर करें बैटिंग March 11, 2020 at 07:21PM

नई दिल्ली भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन एक दिवसीय मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज धर्मशाला में होगा। दोनों टीमों के बीच मुकाबले से पहले भारतीय ऑलराउंडर की टीम में वापसी हुई है। पांड्या के आने से ये उम्मीद जताई जा रही है टीम को बल्लेबाजी, क्षेत्ररक्षण और गेंदबाजी तीनों ही क्षेत्रों में मजबूती मिलेगी। बड़ौदा के इस यंगस्टर की वापसी के बाद बड़ा सवाल यही है कि आखिर पांड्या कौन से नंबर पर बैटिंग करेंगे। इसको लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व चीफ सेलेक्टर के. श्रीकांत ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि पांड्या और जडेजा का बैटिंग ऑर्डर क्या हो? क्या हो पांड्या का बैटिंग ऑर्डर, श्रीकांत ने बताया के श्रीकांत ने टीओआई में अपने लेख में बताया कि मेरी राय है हार्दिक पांड्या को स्थायी तौर पर 6वें नंबर पर बैटिंग के लिए उतरना चाहिए, को सातवें नंबर पर आना चाहिए। इन दोनों के टीम में रहने से चार स्पेशलिस्ट गेंदबाजों के साथ भारतीय कप्तान के पास 6 फुलटाइम गेंदबाजी विकल्प मौजूद होंगे। बल्लेबाजी क्रम में बदलाव कई बार समझ आते हैं और विरोधियों को आश्चर्य में डालने में मदद करते हैं, लेकिन एकदिवसीय क्रिकेट का इतिहास ये दर्शाता है कि पहले से तय शीर्ष क्रम हमेशा अधिक सफल होते हैं। पढ़ें:- 'ऑलराउंडर पांड्या-जडेजा से टीम को फायदा' भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व चीफ सेलेक्टर श्रीकांत ने कहा कि अगर पांड्या और जडेजा को उनकी जिम्मेदारी साफ कर दी जाएगी तो ये टीम एक बार फिर से जीत की राह पर वापस लौट आएगी। भारतीय टीम 50 ओवर के मुकाबले में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने में सफल नहीं रही है। इसकी कई वजहें हैं, लेकिन पांड्या और जडेजा की वापसी से टीम को फायदा होगा। ये बेहद निर्णायक समय है जब टीम मैनेजमेंट दोनों को वापसी का बराबर मौका मुहैया करा रही है। जिससे वो अपने प्रदर्शन के जरिए टीम में अपनी जगह पक्की कर सकें। टॉप ऑर्डर में भी हैं कई विकल्प: के श्रीकांत भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर की बात करते हुए श्रीकांत ने बताया कि नंबर चार पर केएल राहुल, श्रेयस अय्यर पांच पर और मनीष पांडे बैक-अप के तौर पर विकल्प हो सकते हैं। इंजरी के बाद भुवनेश्वर कुमार की वापसी भी टीम इंडिया के लिए अच्छा विकल्प है। ऐसा इसलिए क्योंकि उनके पास डेथ ओवर में बॉलिंग के दौरान स्विंग और यॉर्कर समेत कई योग्यताएं हैं जिससे विरोधी टीम की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। फिलहाल मुझे इंतजार है कि हार्दिक पांड्या टीम में वापसी के बाद कैसा प्रदर्शन करेंगे। के. श्रीकांत ने चुना अपना प्लेइंग-11 के श्रीकांत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले एकदिवसीय मुकाबले के लिए अपना प्लेइंग-11 भी चुना है। उनकी टीम में हैं... शिखर धवन, पृथ्वी साव, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह और नवदीप सैनी

ब्रायन लारा बोले- काश केएल. राहुल जैसी तकनीक मेरे पास होती, पता नहीं उन्हें टेस्ट टीम में क्यों नहीं लिया गया March 11, 2020 at 06:44PM

खेल डेस्क. वेस्ट इंडीज के पूर्व बल्लेबाज और कप्तान ब्रायन लारा ने लोकेश राहुल को अपना फेवरेट प्लेयर बताया है। लारा के मुताबिक, राहुल के पास गजब की तकनीक है और उन्हें इस बात की हैरानी है कि इस बल्लेबाज को टेस्ट टीम में जगह क्यों नहीं मिल पा रही है। बाएं हाथ के इस क्लासिकल बैट्समैन ने कहा कि विराट कोहली के लिए उनके मन में बहुत सम्मान है। लारा ये भी मानते हैं टी-20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया को घरेलू मैदानों का फायदा होगा लेकिन भारत और वेस्ट इंडीज उसके सामने सख्त चुनौती पेश करेंगी।

काश, मेरे पास राहुल जैसी तकनीक होती
ईसपीएनक्रिकइन्फो वेबसाइट को दिए एक इंटरव्यू में लारा ने टीम इंडिया के हालिया न्यूजीलैंड दौरे पर भी बात की। उनके मुताबिक, भारतीय टीम हालात के मुताबिक ढल नहीं पाई। लेकिन, इससे ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है। लोकेश राहुल पर उन्होंने खास चर्चा की। कहा, “इस वक्त राहुल दुनिया में मेरे फेवरेट प्लेयर हैं। उनके खेलते देखने से ज्यादा सुखद कुछ नहीं है। भारत को भी इसे स्वीकार करना चाहिए। उनकी तकनीक गजब की है। काश, ये मेरे पास होती। उनका सिर हमेशा गेंद के ऊपर होता है।”

टेस्ट टीम में क्यों नहीं राहुल
एक सवाल के जवाब में लारा ने कहा, “राहुल की टेक्नीक में कोई खामी नहीं। वो सीधे बल्ले से खेलते हैं और हेड पोजिशन गजब की रहती है। मैं नहीं जानता कि वो भारत की टेस्ट टीम में क्यों नहीं हैं। शायद इसलिए कि पहले उन्होंने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया हो। लेकिन, मेरा मानना है कि राहुल हर फॉर्मेट का प्लेयर है। उसे टेस्ट टीम में जरूर होना चाहिए।”

तीन और प्लेयर्स का नाम लिया
लारा से पूछा गया कि वो राहुल के अलावा किन प्लेयर्स का खेल पसंद करते हैं? इस पर उन्होंने कहा, “विराट कोहली की बात ही क्या करना। उनके लिए मेरे मन में बहुत सम्मान है। रोहित शर्मा को बल्लेबाजी करते देखना अपने आप में अनूठा होता है। जरा सोचिए, रोहित ने एक ही वर्ल्ड कप में पांच शतक लगा दिए। वेस्ट इंडीज की बात करें तो निकोलस पूरन शानदार खेल रहे हैं। उन्हें अब जिम्मेदारी का अहसास है।”



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वेस्ट इंडीज के बल्लेबाज निकोलस पूरन (बाएं) के साथ ब्रायन लारा। (फाइल)

बांग्लादेश में वर्ल्ड और एशिया इलेवन के मैच टले; आईपीएल गवर्निंग बॉडी 14 मार्च को ले सकती है अहम फैसला March 11, 2020 at 06:23PM

खेल डेस्क. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने 21-22 मार्च को ढाका में होने वाले वर्ल्ड और एशिया इलेवन के मैच टाल दिए हैं। गुरुवार को न्यूज एजेंसी ने बताया किबोर्ड के मुताबिक, यह फैसला कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण की वजह से लिया गया है। मैचों की अगली तारीख के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है। वहीं, अब आईपीएल 2020 पर भी कोरोनावायरस का असर देखने को मिल रहा है। 14 मार्च कोआईपीएल की गवर्निंग बॉडी की अहम बैठक होना है। इसमें आईपीएल को लेकर बड़ा फैसला लिया जा सकता है।

बांग्लादेश के लिए खास था आयोजन
वर्ल्ड और एशिया इलेवन के बीच दो मैचों का आयोजन बांग्लादेश के लिए खास था। यह मैच बांग्लादेश के राष्ट्रपिता कहे जाने वालेशेख मुजीबुर्रहमानकी जन्म शताब्दी के अवसर पर आयोजित किए जाने थे। विराट कोहली, लसिथ मलिंगा और क्रिस गेल समेत दुनिया के तमाम नामी खिलाड़ी इन दो मैचों में नजर आते। दोनों ही मैच ढाका में खेले जाने थे। बीसीबी प्रेसिडेंट नजमुल हसन के मुताबिक, फिलहाल यह टूर्नामेंट नहीं होगा। अगली तारीखों की जानकारी बाद में दी जाएगी। इसी बीच, मशहूर संगीतकार एआर.रहमान का ढाका में होने वाला शो भी रद्द कर दिया गया है। यह भी शेख मुजीबुर्रहमान के जन्म शताब्दी समारोह का ही हिस्सा था।

आईपीएल पर भी शंका
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, आईपीएल गवर्निंग बॉडी की 14 मार्च को होने वाली बैठक में लीग पर पड़ने वालेकोरोनावायरस के असर के बिंदुओं पर विचार किया जाएगा।कुछ दिन पहले बीसीसीआई प्रेसिडेंट सौरव गांगुली ने कहा था कि आईपीएल को न तो रद्द किया जाएगा और न ही इसकी तारीख बढ़ाई जाएगी। अलबत्ता, फैन्स और प्लेयर्स को लेकर मेडिकल एडवाइजरी जारी की जा सकती है। हालांकि, महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री ने 29 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल की तारीखें आगे बढ़ाने का सुझाव दिया था।

मद्रास हाईकोर्ट में याचिका
इसी बीच, आईपीएल को रद्द करने की मांग भी उठने लगी है। मद्रास के वकील एलेक्स बेंजिगर ने मद्रास हाईकोर्ट में याचिका दायर करकेकोरोनावायरस के चलतेआईपीएल रद्द करने की मांग की है। एडवोकेट ने याचिका में अपील की है कि हाईकोर्ट केंद्र सरकार को आदेश दे कि वह बीसीसीआई को आईपीएल नहीं कराने का आदेश जारी करे। इस बार टूर्नामेंट 29 मार्च से 24 मई तक होना है। वहीं, अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (आईएफएफ) ने मिजोरम की राजधानी आइजोल में होने वाले हीरो संतोष ट्रॉफी 2019-20 के फाइनल राउंड को टाल दिया है। यह मैच 14 से 27 अप्रैल को होना था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
विराट कोहली समेत कई मशहूर खिलाड़ी बांग्लादेश में 21 और 22 मार्च को होने वाले वर्ल्ड और एशिया इलेवन के दो मैचों में खेलने वाले थे। (फाइल)

INDvsSA: पहले पहुंचे कोहली, बिना ग्लव्स-पैड की बैटिंग March 11, 2020 at 05:42PM

अरानी बसु, धर्मशाला भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज पहला वनडे मैच है। दोनों ही टीमों ने इस मुकाबले के लिए जबरदस्त तैयारी की है। बात करें भारतीय टीम की तो उनकी नजरें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन एक दिवसीय मैचों की सीरीज पर कब्जा जमाने की है। खुद कप्तान इस सीरीज में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते हैं। यही वजह है कि मंगलवार धर्मशाला पहुंचने के दो घंटे बाद ही विराट प्रैक्टिस के लिए पहुंचने वाले पहले खिलाड़ी थे। उन्होंने नेट पर बिना ग्लव्स और पैड्स के प्रैक्टिस किया। इस दौरान तेज गेंदबाजी के बावजूद 10 मिनट तक कोहली ने बल्लेबाजी की। सभी गेंदे उनके बैट के बिल्कुल बीच में आई। ये एक वैकल्पिक प्रैक्टिस सेशन था, जिसमें कोहली ने अपनी मौजूदगी से एक जवाब देने की कोशिश की। बिना ग्लव्स और पैड के उतरे कोहली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की ये सीरीज भारत के लिए इसलिए भी अहम है क्योंकि भारत के लिए न्यूजीलैंड का दौरा काफी खराब रहा। टीम ने टी20 इंटरनैशनल सीरीज तो जीती लेकिन वनडे और टेस्ट में उसे हर मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, भारतीय कप्तान विराट कोहली और कोच ने न्यूजीलैंड में 50 ओवर के मुकाबले में टीम के प्रदर्शन को खास तवज्जो नहीं देते हुए कहा कि हमारी नजर टी-20 विश्व कप पर है। पढ़ें:- दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत पर नजर हालांकि, न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में हार टीम के लिए झटका जरूर है। भुवनेश्वर कुमार ने बुधवार को कहा कि हर अंतरराष्ट्रीय सीरीज महत्वपूर्ण होती है। अगर हम हारते हैं तो आप जानते हैं कि फैन्स और मीडिया कैसे प्रतिक्रिया देती है। अगर टीम मैनेजमेंट की मानें तो उनकी योजना यही है कि टीम इंडिया इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन के जरिए एक बार फिर से अपना मनोबल बढ़ा सके। केवल विराट कोहली ही नहीं जसप्रीत बुमराह भी भारत के दूसरे ट्रंप कार्ड हैं। दोनों ने ही मंगलवार और बुधवार को प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया। मनोबल बढ़ाने के लिए जीत जरूरी टीम इंडिया की कोशिश इस सीजन की समाप्ति पर अपना आत्मविश्वास बढ़ाने पर है। भुवनेश्वर कुमार की बातों पर गौर करें तो टी-20 मुकाबले से पहले इस सीरीज में कुछ भी गलत होना हमारे लिए एक बड़ी चुनौती होगी। हमारी पूरी कोशिश इस सीरीज को जीतने की है। अगर हमने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया तो ये हर खिलाड़ी के मनोबल को प्रभावित करेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि हम सभी आईपीएल की ओर बढ़ रहे हैं। हम अपना आत्मविश्वास आईपीएल के साथ-साथ टी-20 फॉर्मेट के लिए भी लेकर जाएंगे। इसे भी पढ़ें:- टीम ट्रांजिशन पर पूरा जोर कोच रवि शास्त्री ने बताया कि अगले दो साल में उनकी टीम का एकदिवसीय और टी-20 मैच के लिए क्या योजना है। केदार जाधव की जगह खाली हुई है, लेकिन हमारी कोशिश टीम में एक बैलेंस बनाने की है जिससे टी-20 के साथ-साथ 50 ओवर क्रिकेट में टीम मजबूत रहे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में हमारी कोशिश टीम में ट्रांजिशन और खिलाड़ियों की पहचान करने पर है। टीम मैनेजमेंट की कोशिश केएल राहुल की तय रोल देने की है। इसके साथ दक्षिण अफ्रीका के साथ मुकाबले से पहले प्रैक्टिस सेशन में और भी खिलाड़ियों ने मजबूत दावेदारी पेश की। पृथ्वी साव, शुबमान गिल और ऋषभ पंत टीम मैनेजमेंट को आकर्षित करने में जुटे हुए हैं। युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव और मनीष पांडे में से कौन अंतिम एकादश में शामिल होंगे ये कोई नहीं जानता है। हमारी पूरी कोशिश सीरीज जीतने की: भुवनेश्वर ये बेहद शानदार स्थिति होगी अगर रोहित शर्मा, शिखर धवन और विराट कोहली तीनों का ही बल्ला इस सीरीज में चल जाए। हालांकि, उनके फेल होने की स्थिति में टीम बड़ा लक्ष्य देने में या फिर मिले हुए टारगेट का पीछा करने में कई बार फेल रहती है। शुबमान गिल पिछले चार महीने से टीम के साथ हैं, इसके साथ ही नेट्स पर भी उन्होंने प्रैक्टिस में दोनों दिन अच्छा दमखम दिखाया। साव ने न्यूजीलैंड में तीनों एकदिवसीय और दोनों टेस्ट खेले, उन्होंने बुधवार सुबह में नेट्स पर प्रैक्टिस की।

धर्मशाला ODI: कोहली तोड़ेंगे सचिन का रेकॉर्ड! March 11, 2020 at 04:56PM

धर्मशाला भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले पहले मुकाबले में सबकी नजर कैप्टन पर लगी होगी। 'रन मशीन' के नाम से मशहूर कोहली मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर के एक बड़े रेकॉर्ड को तोड़ने के करीब हैं। सबसे तेज 12,000 रन से महज 133 रन दूर कोहली दरअसल, कोहली एकदिवसीय मैचों में 12 हजार रन बनाने से महज 133 रन दूर हैं। खराब फॉर्म के बावजूद तीन मैचों की वनडे सीरीज में कोहली यह मुकाम भी हासिल कर सकते हैं। तेंडुलकर का तोड़ेंगे रेकॉर्ड! कोहली ने 239 पारियों में 11,867 रन बनाए हैं। अगर अगली कुछ पारियों में 12,000 रनों के आंकड़े को छूते हैं तो कोहली सचिन के सबसे तेज 12 हजार रन बनाने के रेकॉर्ड को तोड़ देंगे। सचिन ने 300 पारी में यह मुकाम हासिल किया था। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने 314 पारियों में 12 हजार रन बनाए थे जबकि श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा ने 336 पारियों में 12 हजार रन बनाए थे। खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं कोहली न्यूजीलैंड दौरे में कोहली का बल्ला पूरी तरह खामोश रहा था। ऐसे में वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में ही बड़ी पारी खेलना चाहेंगे। न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में कोहली का सर्वाधिक स्कोर 51 रन था। बाकी के दो मैचों में भारतीय कप्तान ने 15 और 9 रन बनाए थे। टेस्ट सीरीज में भी कोहली का बल्ला रनों के लिए जूझता रहा था। दो टेस्ट मैचों की सीरीज में कोहली ने क्रमश: 2, 19, 3 और 14 रन बनाए थे। भारत टेस्ट सीरीज 0.2 से हार गया था।

एशियन क्वालिफायर: मनीष ने हेरिसन को हराया; 9वां कोटा दिलाया, हमारा ओलिंपिक बेस्ट भी March 11, 2020 at 04:51PM

अम्मान.बॉक्सर मनीष कौशिक ने हमें 9वां ओलिंपिक कोटा दिलाया। यह हमारा ओलिंपिक इतिहास का सबसे बेस्ट प्रदर्शन है। इसके पहले 2012 में 8 खिलाड़ियों ने क्वालिफाई किया था। एशियन क्वालिफायर के 63 किग्रा वेट कैटेगरी के बॉक्स ऑफ के मुकाबले में मनीष ने कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप और नंबर-2 ऑस्ट्रेलिया के हेरिसन गारसाइड को 4-1 से हराया। इस वेट कैटेगरी से 6 खिलाड़ियों को ओलिंपिक कोटा मिला। महिला कैटेगरी में मेरीकॉम (51), सिमरनजीत (60), लवलीना (69) और पूजा रानी (75) जबकि पुरुष कैटेगरी से अमित पंघाल (52), विकास कृष्णन (69), आशीष कुमार (75) और सतीश कुमार (+91) ने कोटा हासिल किया था। आंख पर चोट के कारण विकास फाइनल से हट गए और उन्हें सिल्वर से संतोष करना पड़ा जबकि सिमरनजीत फाइनल में हार गईं। मनीष और हेरिसन के बीच काफी संघर्ष हुआ। हेरिसन के चेहरे से खून गिर रहा था। 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स के फाइनल में हेरिसन ने मनीष को हराया था। मनीष ने कहा कि मेरा ओलिंपिक का सपना पूरा हो गया। वहीं 81 किग्रा कैटेगरी के बॉक्स ऑफ में सचिन कुमार हार गए।

ओलिंपिक में 13 वेट कैटेगरी को शामिल किया गया है
2020 टोक्यो ओलिंपिक में पुरुष वर्ग में 8 कैटेगरी जबकि महिला वर्ग में 5 कैटेगरी को शामिल किया गया है। हमें 9 कैटेगरी का टिकट मिल चुका है। महिला कैटेगरी में 57 किग्रा जबकि पुरुष कैटेगरी में 57, 81, 91 किग्रा के कोटे बाकी हैं। अब मई में वर्ल्ड क्वालिफाइंग इवेंट में हमारे खिलाड़ी उतरेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Asian Qualifiers: Manish defeated Harrison; Got 9th quota, also our Olympic best

चैंपियंस लीग: जोसिप के चार गोल से अटलांटा क्वार्टर फाइनल में, 7 साल बाद किसी खिलाड़ी ने नॉकआउट राउंड में 4 गोल किए March 11, 2020 at 04:45PM

मैड्रिड.इटैलियन क्लब अटलांटा ने चैंपियंस लीग फुटबॉल के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। टीम ने राउंड-16 के दूसरे लेग में स्पेनिश क्लब वेलेंसिया को 4-3 से हराया। पहला लेग टीम ने 4-1 से जीता था। इस तरह से टीम ओवरऑल 8-4 से विजेता बनीं। मैच में जाेसिप इलिसिच ने चार गोल किए। 7 साल बाद किसी खिलाड़ी ने नॉकराउंड राउंड के मैच में चार गोल किए। वे ऐसा करने वाले सिर्फ चौथे खिलाड़ी हैं। इसके पहले लियोनेल मेसी, मारियो गोमेज और रॉबर्ट लेवानडोवस्की ऐसा कर चुके हैं।

एक अन्य राउंड-16 के मुकाबले में आरबी लिपजिग ने टॉटेनहम को 3-0 से हराकर अंतिम-8 में जगह बनाई। मैच में अटलांटा ने अच्छी शुरुआत की। तीसरे मिनट में जोसिप ने पेनल्टी पर गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। इसके बाद मेजबान वेलेंसिया ने वापसी की। 21वें मिनट में केविन गेमिरो ने गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। 43वें पेनल्टी पर एक बार फिर जोसिप ने गोल कर अटलांटा को बढ़त दिलाई। 51वें मिनट में गेमिरो और 67वें मिनट में टोरेस ने गोल कर वेलेंसिया को 3-2 से आगे कर दिया। इसके बाद जोसिप ने 71वें और 82वें मिनट में गोल कर टीम को 4-3 की अजेय बढ़त दिलाई। वे लीग में हैट्रिक गोल करने वाले स्लोवानिया के पहले खिलाड़ी बने।

लिपजिग भी पहली बार क्वार्टर फाइनल में

जर्मन क्लब आरबी लिपजिग ने इंग्लिश क्लब टॉटेनहम को दूसरे लेग में 3-0 से हराया। पहले लेग टीम ने 1-0 से जीता था। इस तरह से टीम 4-0 से विजयी रही। टीम पहली बार क्वार्टर फाइनल में पहुंची है। लिपजिग की ओर से सेबिट्जर ने दो जबकि फोर्सबर्ग ने एक गोल किया। टीम लीग के क्वार्टर में पहुंचने वाली जर्मनी की 8वीं टीम है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Champions League: Four goals from Josip in the Atlanta quarterfinals, 7 years after a player scored 4 goals in the knockout round

भारत की स्टार शटलर सिंधु ऑल इंग्लैंड ओपन के दूसरे राउंड में, श्रीकांत को चीन के खिलाड़ी ने हराया March 11, 2020 at 04:39PM

खेल डेस्क. भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु ने इंग्लैंड ओपन में जीत के साथ आगाज किया है। सिंधु ने पहले राउंड में अमेरिका की बेईवेन झेंग को 21-14, 21-16 से हराया। दोनों खिलाड़ियों के बीच यह 10वीं भिड़ंत थी। दूसरी ओर चीन के चेन लॉन्ग ने किदांबी श्रीकांत को 21-15, 21-16 से हराया। भारत के लिए यह बड़ा झटका है क्योंकि हमारे सात खिलाड़ी पहले ही इस टूर्नामेंट से नाम वापस ले चुके हैं।

सिंधु की छठवीं जीत
सिंधु ने छठी बार झेंग को हराया। मैच में सिंधु ने अच्छी शुरुआत की। पहले गेम में वे 11-9 से आगे थीं। इसके बाद 17-14 से बढ़त बनाने के बाद सिंधु ने गेम 21-14 से जीत लिया। दूसरे गेम में दोनों के बीच अच्छी भिड़ंत देखने को मिली। 16-16 की बराबरी के बाद सिंधु ने लगातार 4 पॉइंट जीते। सिंधु अब कोरिया की सुंग ह्यनू से भिड़ेंगी। दूसरी ओर चीन के चेन लॉन्ग ने किदांबी श्रीकांत को 21-15, 21-16 से हराया। मैच 43 मिनट तक चला। वहीं मिक्स्ड डबल्स में प्रणव चोपड़ा और सिक्की रेड्डी की जोड़ी पहले राउंड में हार गई।

सिंधु के लिए यह टूर्नामेंट अहम
सिंधु पिछले साल वर्ल्ड चैम्पियनशिप में गोल्ड जीतने के बाद से ही खराब फॉर्म से जूझ रही हैं। पिछले साल सितंबर में वे फ्रेंच ओपन और इस साल जनवरी में इंडोनेशिया मास्टर्स के क्वार्टरफाइनल तक ही पहुंच पाईं। लिहाजा, भारत की इस स्टार शटलर के लिए ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन सीरीज बेहद अहम हो जाती है। अगर वेयहां फाइनल तक पहुंचती हैं तो टोक्यो का टिकट पक्का हो सकता है। सिंधु ने कहा है कि कोरोनावायरस से बचने के लिए ऐहतियात के तौर पर वो इस टूर्नामेंट में हाथ मिलाने की बजाए नमस्ते करेंगी।

भारत के 7 प्लेयर्स ने नाम वापस लिए
कोरोनावायरस की वजह से 7 भारतीय शटलर्स ने इस टूर्नामेंट में न खेलने का फैसला किया है। इनमें एचएसप्रणय, वर्ल्ड नंबर 10 चिराग शेट्टी और एस, रंकीरेड्डी शामिल हैं। बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के मुताबिक, इन प्लेयर्स के अलावा मनु अत्री, बी. सुमित रेड्डी, समीर वर्मा और सौरव वर्मा भी इस टूर्नामेंट में शामिल नहीं होंगे। साइना नेहवाल, पीवीसिंधु,किदांबी श्रीकांत, अश्विनी पोनप्पा, एनएसरेड्डी और प्रणव चोपड़ा शिरकत करेंगे।




Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारत की स्टार पीवी. सिंधु ऑल इंग्लैंड ओपन के दूसरे राउंड में पहुंच गई हैं। (फाइल)

कब-कहां देखें भारत vs साउथ अफ्रीका, पहला वनडे March 11, 2020 at 03:13PM

धर्मशालाभारत और साउथ अफ्रीका के बीच गुरुवार यानी आज से तीन मैचों की वनडे इंटरनैशनल सीरीज का आगाज हो रहा है। भारतीय टीम हार्दिक पंड्या, शिखर धवन और भुवनेश्वर कुमार की वापसी से मजबूत नजर आ रही है। विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टेस्ट सीरीज हारने के बाद अपनी मेजबानी में यह सीरीज खेलेगी। भारत के लिए न्यूजीलैंड का दौरा काफी खराब रहा। टीम ने टी20 इंटरनैशनल सीरीज तो जीती लेकिन वनडे और टेस्ट में उसे हर मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। साउथ अफ्रीका हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज में 3-0 से हराकर आई है जिससे उसका आत्मविश्वास जरूर बढ़ा होगा। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे इंटरनैशनल कब खेला जाएगा?भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे इंटरनैशनल 12 मार्च, गुरुवार को खेला जाएगा? भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे इंटरनैशनल कहां खेला जाएगा?भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे इंटरनैशनल हिमाचल प्रदेश क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला में खेला जाएगा भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का पहला वनडे इंटरनैशनल कितने बजे से खेला जाएगा?भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का पहला वनडे इंटरनैशनल भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजकर तीस मिनट पर शुरू होगा। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज के पहले वनडे इंटरनैशनल का लाइव स्कोर और अपडेट कहां देख सकते हैं?भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज के पहले वनडे इंटरनैशनल का लाइव स्कोर और अपडेट आप पर देख सकते हैं। संभावित एकादश (भारत)शिखर धवन, पृथ्वी साव, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह साउथ अफ्रीकाक्विंटन डि कॉक (कप्तान/विकेटकीपर), जैनमैन मलान, जेजे स्मट, फाफ डु प्लेसिस, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, ऐंडिल फेहलुकवायो, केशव महाराज, ब्यूरन हैंडरिक्स, एनरिच नॉर्त्जे, लुंगी गिडी

भारत-द.अफ्रीका के बीच पहला वनडे आज; बारिश की आशंका और कोरोनावायरस के कारण टिकट बिक्री पर असर March 11, 2020 at 03:51PM

खेल डेस्क. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 वनडे की सीरीज का पहला मैच गुरुवार कोधर्मशाला में खेला जाएगा। मौसम विभाग ने 12 मार्च से तीन दिन तकधर्मशाला में बारिश की आशंका जताई है, जिसका असर मैच के टिकटों की बिक्री पर देखने को मिल रहा है। वहीं, देश में बढ़ते कोरोनावायरस के संक्रमण का असर भी मैच पर बना हुआ है। यही वजह है कि22 हजार क्षमता वाले स्टेडियम के अब तक केवल40% टिकट ही बिक पाए हैं।भारत में कोरोनावायरस के संक्रमण के अब तक 69 मामले मिल चुके हैं।इनमें से सबसे ज्यादा 18 मामले राजस्थान के जयपुर से आए हैं। हालांकि, हिमाचल प्रदेश में एक भी मरीज नहीं मिला है।

दक्षिण अफ्रीका की टीमनए कप्तान क्विंटन डीकॉक और कोच मार्क बाउचर के साथ 4 साल बाद वनडे सीरीज के लिए भारत आई है। इससे पहले,अक्टूबर 2015 में अफ्रीकी टीम ने भारत को अपने घर में 3-2 से हराया था। कोरोनावायरस के चलते दोनोंटीमोंके बोर्ड ने अपने-अपने खिलाड़ियों को सीरीज के दौरान फैन्स से हाथ मिलाने, मिलने-जुलने और सेल्फी लेने से संबंधित कुछ सावधानियां बरतने की सलाह दी है।

यात्रा प्रतिबंध का बहुत बड़ा असर

हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) ने कहा, ‘‘मैच पर कोरोनावायरस के कारण लगे यात्रा प्रतिबंधों का बहुत असर पड़ा है। हमें मैच में करीब 1000 से ज्यादा विदेशी प्रशंसकों के आने की उम्मीद थी। इस सीरीज के लिए द.अफ्रीका से कोई पत्रकार तक नहीं आया है। कोरोना केसंक्रमण के प्रति जागरूकता के लिएएचपीसीए ने स्टेडियम के अंदर और बाहर होर्डिंग्स लगाए हैं।’’

हेड-टू-हेड
भारत और द.अफ्रीका के बीच अब तक 84 वनडे खेले गए हैं। इसमें भारत ने 35 तो मेहमान टीम ने 46 जीते हैं, जबकि 3 मैच टाई रहे। इस लिहाज से भारत का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सक्सेस रेटकरीब 42%है। भारत में यह दोनों टीमें 51 बार भिड़ी हैं। इसमें भारत ने 27 मैच जीते, जबकि 21 में उसे हार झेलनी पड़ी। घर में भारत का सक्सेस रेट 53% रहा है।

पिच और मौसम रिपोर्ट: गुरुवार को धर्मशाला का तापमान 7 से 11 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। आसमान में बादल छाए रहेंगे। बारिश की आशंका है। पिच से बल्लेबाजों को मदद मिलेगी। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना चाहेगी।

  • मैदान पर हुए कुल टी-20: 4
  • पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 1
  • पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 3
  • पहली पारी में औसत स्कोर: 214
  • दूसरी पारी में औसत स्कोर: 201

पंड्या, धवन और भुवी को मौका मिल सकता है

भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या, ओपनर शिखर धवन और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार चोट के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं। उम्मीद है कि तीनों को पहले मैच में मौका मिल सकता है। अक्टूबर में हुई पीठ की सर्जरी के 8 महीने बाद पंड्या मैदान पर लौटेंगे। इससीरीज से पहले पंड्या ने डी.वाई पाटिल टी-20 टूर्नामेंट में 4 दिन के भीतर 2 शतक लगाकर खुद को साबित किया है। वहीं, धवन 2 महीने बाद क्रिकेट मैदान पर लौटेंगे। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जनवरी में वनडे सीरीज के दौरान कंधे में चोट लगी थीजबकि भुवनेश्वर कुमार 4 महीने बाद मैदान पर लौटेंगे।

दोनों टीमें
भारत: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, पृथ्वी शॉ, शुभमन गिल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा, नवदीप सैनी, भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पंड्या।

दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डीकॉक (कप्तान/विकेटकीपर), तेम्बा बवुमा, फाफ डू प्लेसिस, बेयूरन हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, जानेमन मलान, डेविड मिलर, लुंगी नगीडी, एनरिक, एंडिल फेहलुकवायो, लूथो सिपाम्ला, जेजे स्मट्स, रसी वान डर डूसेन, काइली वेरेने।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
India vs South Africa 1st ODI Live | IND Vs SA Dharamsala first ODI Live Cricket Score Updates

कोरोना का कहर: महाराष्ट्र के मंत्री ने कहा, खाली स्टेडियम में हो सकता है आईपीएल March 11, 2020 at 06:29AM

मुंबई देशभर में इस बीमारी से संक्रमित लोगों की संख्या 60 तक पहुंच गई है। महाराष्ट्र भी इससे अछूता नहीं है। कोरोना से 10 पॉजीटिव मामले राज्य में सामने आए हैं। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि इस बीमारी के नए मामलों में से आठ पुणे से और दो मुंबई से हैं। कोरोना वायरस का खतरा इंडियन प्रीमियर लीग पर भी मंडरा रहा है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने भी कहा है कि इन हालात में को लेकर राज्य सरकार को बड़े फैसले लेने पड़ सकते हैं। टोपे ने बुधवार को कहा कि राज्य में कोरोना वायरस की स्थिति को देखते हुए सरकार के पास दो ही विकल्प हैं - आईपीएल मैचों को स्थगित करना या फिर उन्हें टीवी दर्शकों तक सीमित रखना। यानी महाराष्ट्र में होने वाले मैचों में दर्शकों को मैदान में जाने की अनुमति नहीं होगी। यानी लोग सिर्फ टीवी पर ही मुकाबले देख पाएंगे। टोपे का यह बयान ऐसे दिन आया है जब महाराष्ट्र में अब ऐसे मामलों की संख्या बढ़कर 10हो गयी है। उन्होंने कहा कि सरकार या तो आईपीएल मैचों को स्थगित कर सकती है या फिर उन्हें टेलिविजन के दर्शकों तक सीमित रख सकती है। राज्य सरकार के सूत्रों ने कहा, ‘एक बात तय है कि टिकटों की बिक्री नहीं होगी।’ इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस बारे में अंतिम फैसला जल्द किया जाएगा। टोपे ने पत्रकारों से कहा कि राज्य कैबिनेट ने कोरोना वायरस और आईपीएल मैचों पर चर्चा की। उन्होंने कहा, ‘चर्चा के बाद हमारे सामने दो विकल्प आए - मैचों को स्थगित करना या टिकटों की बिक्री के बिना मैचों का आयोजन करना।’

कोरोना: न सेल्फी, न बाहर खाना, प्लेयर्स पर पाबंदी March 11, 2020 at 04:33AM

धर्मशाला बीसीसीआई के चिकित्सा दल ने के फैलने के कारण साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे इंटरनैशनल सीरीज से पहले बुधवार को भारतीय खिलाड़ियों को बाहर खाना खाने से बचने और सेल्फी चाहने वाले प्रशंसकों से दूर रहने की हिदायत दी। भारत में अभी तक कोरोना वायरस के 60 से अधिक मामले पाए गए हैं। इसे ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ धर्मशाला में होने वाले पहले वनडे से पूर्व भारतीय टीम को कुछ खास निर्देश दिए। बीसीसीआई ने कहा, ‘बीसीसीआई का चिकित्सा दल कोरोना वायरस की वर्तमान स्थिति पर निगरानी रखे हुए है। सभी खिलाड़ियों, टीम के सहयोगी स्टाफ, राज्य संघों को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) और भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी दिशानिर्देशों के बारे में बताया गया है।’ इन दिशानिर्देशों को 29 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल में भी अपनाए जाने की संभावना है। कोरोना वायरस के कारण भारत में अभी तक निशानेबाजी विश्व कप और इंडियन ओपन गोल्फ टूर्नामेंट स्थगित किए गए हैं। खिलाड़ियों को खुद की स्वच्छता बनाये रखने के लिए क्या करना है और क्या नहीं करना है इसकी सूची सौंपी गई है। इसमें यह भी कहा गया है कि वे ‘उन रेस्टोरेंट में खाना खाने से बचें जिनमें साफ सफाई के मानकों के बारे में पता नहीं हो या उनसे समझौता किया जाता हो।’ खिलाड़ियों को इसके साथ ही किसी बाहरी व्यक्ति से करीबी संपर्क बनाने या उससे बात करने से बचने के लिए कहा गया है। दिशानिर्देशों में खिलाड़ियों को हाथ मिलाने से बचने और सेल्फी के लिए किसी अनजान के फोन का इस्तेमाल नहीं करने के लिए भी कहा गया है। बीसीसीआई ने एयरलाइन्स, टीम होटलों, राज्य संघों और चिकित्सा दलों को खिलाड़ियों के उपयोग करने से पहले और खिलाड़ियों के उपयोग के दौरान सभी सुविधाओं की साफ सफाई करने के निर्देश दिये हैं। बोर्ड ने कहा है, ‘स्टेडियम के सभी शौचालयों में ‘हैंडवाश और सेनेटाइजर’ रहेंगे। चिकित्सा दल और स्टेडियम में मौजूद प्राथमिक चिकित्साकर्मी उपचार चाहने वाले सभी रोगियों का रिकॉर्ड रखेंगे।’

इरफान ने कैफ से पूछा, 'पूरी उम्र जवानी में गुजारनी है' March 11, 2020 at 03:55AM

नई दिल्ली रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के तीसरे मैच में भारत लीजैंड ने श्रीलंका लीजैंड को हरा दिया। मंगलवार को मुंबई में हुए इस मुकाबले में भारत ने पांच विकेट से जीत हासिल की। इस मैच में इरफान पठान ने नाबाद 44 रनों की पारी खेलकर भारतीय जीत में अहम भूमिका निभाई। इस मैच में मोहम्मद कैफ ने दिखाया कि क्यों उनकी गिनती विश्व के सर्वश्रेष्ठ फील्डर्स में होती थी। कैफ ने तिलकरत्ने (23) और मिडल ऑर्डर बल्लेबाज चामरा कपुगेदरा (23) का कैच लपका। इस कैच को लेकर टि्वटर पर कैफ और इरफान पठान के बीच मजाकिया चर्चा देखने को मिली। कैफ का ट्वीट और इरफान का मजाकिया जवाब कैफ ने अपने कैच का विडियो भी साझा किया। और कैप्शन दिया- पुरानी कश्ती को पार लेकर फ़क़त हमारा हुनर गया है, नए खिवैया कहीं न समझें नदी का पानी उतर गया है!। कैफ के इस विडियो पर उनकी टीम के साथी और पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने जवाब दिया- वाह भाई साहब। वैसे आपका उम्र को बढ़ाने का कोई इरादा है या इसी तरह पूरी जिंदगी जवानी में गुजारनी है?????? कैसे लपका कैच श्रीलंका की पारी के 8वें ओवर में मुनाफ पटेल ने दिलशन को शॉर्ट बॉल फेंकी जिस पर वह पुल शॉट खेलते हुए चूक गए। कैच ने डीप मिडविकेट पर शानदार कैच लपका। कैफ ने पारी के 18वें ओवर में एक और लाजवाब कैच लपका। कपुगेदरा ने जहीर खान की गेंद को फ्लिक किया और कैफ ने अपने दाएं ओर दौड़ लगाते हुए छलांग लगाकर कैच किया। इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 46 गेंद पर 45 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया। भारत ने वेस्टइंडीज को भी हराया था रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के इस टूर्नमेंट में भारतीय टीम टॉप पर है। उसने अपने पहले मैच में वेस्टइंडीज को हराया था। इस टूर्नमेंट में भारत लीजैंड, श्रीलंका लीजैंड, साउथ अफ्रीका लीजैंड, ऑस्ट्रेलिया लीजैंड, वेस्टइंडीज लीजैंड की टीमें शामिल हैं।

भज्जी ने रचा था इतिहास, खास दिन को किया याद March 11, 2020 at 03:17AM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट के इतिहास की बात करेंगे तो 2001 के कोलकाता के ईडन गार्डंस टेस्ट पर पूरा चैप्टर होगा। उस मैच को जहां वीवीएस लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ की रेकॉर्ड साझेदारी के लिए याद किया जाता है वहीं साथ ही तब 21 साल के हरभजन की फिरकी को भी भुलाया नहीं जा सकता। उस मैच के पहले दिन मार्च 11, 2001- हरभजन ने हैटट्रिक लेकर इतिहास रच दिया था। वह टेस्ट क्रिकेट में तिकड़ी हासिल करने वाले भारत के पहले गेंदबाज बने। हरभजन ने खुद ट्वीट कर इस दिन को याद किया है। सीरीज के पहले टेस्ट से भारत को मुंबई में हार मिल चुकी थी। स्टीव वॉ की कप्तानी वाली टीम विश्व विजय अभियान पर थी। लगातार 16 टेस्ट मैच में जीत। वह टीम जहां खेली, वहां जीती। न सिर्फ जीती बल्कि अपने दस्तखत करके आई। कैसी पूरी की हैटट्रिक ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी का 72वां ओवर। स्कोर चार विकेट पर 252 रन। क्रीज पर रिकी पॉन्टिंग और स्टीव वॉ थे। हरभजन ने ओवर की दूसरी गेंद पर पॉन्टिंग को विकेटों के सामने पकड़ा। गेंद टप्पा खाकर अंदर आई और पॉन्टिंग उसे खेलने पीछे गए। पर तेजी से घूमती गेंद के सामने पॉन्टिंग गच्चा खा गए और विकेटों के सामने पकड़े गए। अगली गेंद पर क्रीज पर आए एडम गिलक्रिस्ट। पहली ही गेंद पैड से टकराई और गिलक्रिस्ट LBW। हालांकि गिलक्रिस्ट फैसले से नाखुश नजर आए लेकिन अंपायर बंसल आउट का इशारा कर चुके थे। शेन वॉर्न आउट और बन गया इतिहासवॉर्न ने हरभजन की गेंद को फ्लिक किया और शॉर्ट लेग पर खड़े सदगोपन रमेश ने शानदार डाइविंग कैच लपका। वॉर्न को लगा कि गेंद टप्पा खाकर फील्डर के पास गई है लेकिन तीसरे अंपायर ने ऑन फील्ड अंपायर को सही पाया। हरभजन ने पहली पारी में 7 विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 445 रनहालांकि मैथ्यू हेडन के 97 और स्टीव वॉ की सेंचुरी (110) की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 445 रन बनाए। भारतीय टीम पहली पारी में 171 रन पर ऑल आउट हो गई। फॉलोऑन में भारतीय टीम ने 7 विकेट पर 657 रन बनाकर पारी घोषित की। लक्ष्मण ने 281 और राहुल द्रविड़ ने 180 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को करारा जवाब दिया। ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 384 रन का लक्ष्य था लेकिन हरभजन ने दूसरी पारी में भी छह विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को 212 रन पर समेट दिया।

भारत के खिलाफ ODI सीरीज में क्या है डि कॉक का प्लान March 11, 2020 at 01:10AM

धर्मशालासाउथ अफ्रीका के कप्तान ने कहा है कि भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में सीनियर खिलाड़ियों को जिम्मेदारी लेनी होगी। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ खिलाड़ियों को युवाओं को रास्ता दिखाना होगा। डि कॉक ने कहा कि पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस गुरुवार से शुरू होने वाली वनडे सीरीज में अहम भूमिका निभाएंगे। डि कॉक ने पहले वनडे की पूर्व संध्या पर कहा, ‘फाफ वापसी कर रहे हैं। नेतृत्व के नजरिए से उन्होंने हमारे लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। वह यहां टीम के युवा खिलाड़ियों की मदद के लिए है। इस सीरीज में उनका अनुभव हमारे लिए काफी मददगार होगा।’ उन्होंने कहा, ‘हम समझते हैं कि हम इन परिस्थितियों की कम अनुभवी टीम के साथ यहां आए हैं लेकिन यह अहम है कि फाफ, मैं और डेविड मिलर इन खिलाड़ियों की मदद करें और अपना अनुभव इनमें साझा करें।’ डु प्लेसिस को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में विश्राम दिया गया था जिसे साउथ अफ्रीकी टीम ने 3-0 से जीता था। डि कॉक ने कहा, ‘उन्हें विश्राम का मौका दिया गया था। यह बेहद लंबा सत्र था और इसलिए उन्हें विश्राम देना और खुद को तरोताजा करने का मौका देना महत्वपूर्ण था।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे बहुत खुशी है कि वह फिर से टीम से जुड़ गये हैं। हमने अभी फैसला नहीं किया है कि वह अभी किस स्थान पर बल्लेबाजी के लिये उतरेंगे यह तय नहीं है। इस पर हम बाद में फैसला करेंगे।’ साउथ अफ्रीकी कप्तान ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया पर घरेलू सीरीज में शानदार जीत से उनकी टीम का आत्मविश्वास बढ़ा है। डि कॉक ने कहा, ‘‘भारत अविश्वसनीय टीम है। उनकी टीम बेहद संतुलित है लेकिन हम भी बढ़े मनोबल के साथ यहां पहुंचे हैं।’ डि कॉक ने कहा कि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ब्यूरान हैंड्रिक्स बीमारी से उबर गए हैं और सिलेक्शन के लिए उपलब्ध रहेंगे लेकिन बल्लेबाज तेम्बा बावुमा का खेलना संदिग्ध है जो मांसपेशियों में खिंचाव से उबर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘ब्यूरान दुर्भाग्य से साउथ अफ्रीका में बीमार हो गया था लेकिन अब वह चयन के लिये उपलब्ध है। मुझे लगता नहीं कि तेम्बा इस मैच के लिये तैयार हो पाएगा। मैं पक्के तौर पर कुछ नहीं कह सकता।’

मुक्केबाज मनीष कौशिक ने किया ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाइ March 11, 2020 at 01:45AM

अम्मान (जॉर्डन) विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता मुक्केबाज (63 किग्रा) ने यहां एशियाई क्वॉलिफायर में ऑस्ट्रेलिया के हैरिसन गारसिडे को हराकर के लिए क्वॉलिफाइ किया। कौशिक तोक्यो ओलिंपिक में जगह पक्की करने वाले नौवें हैं। उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स चैंपियन और दूसरी वरीयता प्राप्त गारसिडे को 4-1 से हराकर पहली बार खेल महाकुंभ में जगह बनाई। भारतीय मुक्केबाज ने शुरू से आक्रामक रवैया अपनाया और ऑस्ट्रेलियाई प्रतिद्वंद्वी पर करारे प्रहार किए जिससे उनका खून भी निकल आया। यह 2018 के कॉमनवेल्थ गेम्स का दुहराव था। अंतर इतना था कि इस बार कौशिक विजेता बने। वर्तमान टूर्नमेंट से 63 किग्रा भार वर्ग में शीर्ष छह मुक्केबाज ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाइ कर सकते थे। कौशिक और गारसिडे दोनों क्वॉर्टर फाइनल में हार गये थे। इससे पहले ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके राष्ट्रमंडल खेलों के चैंपियन विकास कृष्ण (69 किग्रा) बुधवार को आंख में चोट के कारण एशिया/ओसियाना मुक्केबाजी क्वालीफायर के फाइनल से बाहर हो गए जिससे उन्हें सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। विश्व और एशियाई चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता विकास को खिताबी मुकाबले में जॉर्डन के जेयाद ईशाश से भिड़ना था। इस मुक्केबाज के करीबी सूत्र ने बताया, ‘कट लगने के कारण वह मुकाबले में हिस्सा नहीं लेंगे। डॉक्टरों ने उनसे हटने को कहा है।’ विकास ने मंगलवार को सेमीफाइनल में विश्व चैंपियनशिप के दो बार के कांस्य पदक विजेता कजाखस्तान के दूसरे वरीय अबलइखान जुसुपोव को हराया था। सेमीफाइनल के दूसरे दौर में विकास की बायीं आंख के ऊपर कट लगा था। उन्होंने यह मुकाबला खंडित फैसले में जीता था। कौशिक और विकास के अलावा जिन भारतीय मुक्केबाजों ने ओलंपिक के लिये क्वालीफाई किया है उनमें एमसी मेरीकोम (51 किग्रा), सिमरनजीत कौर (60 किग्रा), लवलीना बोरगोहेन (69 किग्रा), पूजा रानी (75 किग्रा), अमित पंघाल (52 किग्रा), आशीष कुमार (75 किग्रा) और सतीश कुमार (91 किग्रा से अधिक) शामिल हैं।

India vs South Africa: भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह की जोड़ी है दमदार March 11, 2020 at 01:32AM

धर्मशाला साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम में की वापसी हुई है। भुवनेश्वर काफी समय से चोटिल थे और इसी वजह से वह टीम से बाहर थे। अब जब साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में मोहम्मद शमी को नहीं चुना गया है तो ऐसे में भुवी का बुमराह के साथ गेंदबाजी आक्रमण की कमान संभालना तय नजर आ रहा है। स्विंग है भुवी की ताकत भुवी का ताकत है गेंद को स्विंग कराना। वह एक ऐसे गेंदबाज हैं जो रफ्तार और स्विंग का अच्छा मेल कायम रख सकते हैं। धर्मशाला की परिस्थितियां स्विंग गेंदबाजी के मुफीद हैं और भुवी इसका फायादा उठा सकते हैं। 140 kmph से अधिक की रफ्तार से गेंद फेंकने के बाद भी वह दोनों ओर गेंद को स्विंग करा सकते हैं। वहीं बुमराह चोट से वापसी के बाद अपने पुराने रंग में नहीं दिख रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के तीनों मैचों में वह कोई भी विकेट हासिल नहीं कर पाए। अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज करने के बाद यह पहला मौका है जब बुमराह की धार थोड़ी कुंद नजर आ रही है। इन हालात में भुवी की जिम्मेदारी बढ़ जाती है हालांकि उनसे ज्यादा उम्मीद करना थोड़ा ज्यादा होगा क्योंकि वह भी ब्रेक के बाद वापसी कर रहे हैं। यह जोड़ी है दमदार भुवनेश्वर कभी सीमित ओवरों के खेल में भारतीय टीम प्रबंधन की पहली पसंद हुआ करते थे लेकिन चोट और नए गेंदबाजों के आने से वह पीछे जाते गए। बुमराह और भुवनेश्वर ने जब से खेलना शुरू किया तब से दोनों साथ 41 वनडे इंटरनैशनल मैच साथ खेले हैं। भारतीय टीम ने 31 मैच जीते हैं और 10 मुकाबले हारे हैं। वहीं जब दोनों में से एक गेंदबाज खेला है तो यह रेकॉर्ड 19-9 का रहा है। वहीं जब दोनों नहीं खेले हैं तो नंबर 5-4 का है। डि कॉक औसत है बढ़िया साउथ अफ्रीका के कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक ने भारत के खिलाफ 60.3 के औसत से रन बनाए हैं। यह भारत के खिलाफ 500 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में दूसरा सर्वश्रेष्ठ औसत है।

NZ का दर्द भुलाकर SA के खिलाफ उतरेगा भारत March 11, 2020 at 12:55AM

धर्मशालान्यूजीलैंड दौरे पर क्लीन स्वीप होने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम गुरुवार को यहां हिमाचल प्रदेश क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम में साउथ अफ्रीका के साथ होने वाले पहले वनडे मैच में विजयी शुरुआत के लिए मैदान पर उतरेगी। विजयी रथ पर सवार है साउथ अफ्रीका दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका (South Africa) ने क्विंटन डि कॉक की कप्तानी में अपनी पिछली वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3-0 से क्लीन स्वीप हासिल की है। दक्षिण अफ्रीका की 2019 विश्व कप के बाद से सभी प्रारूपों में सात सीरीज के बाद यह पहली सीरीज जीत थी। भारत को खलेगी रोहित की कमी? मेजबान भारत को इस सीरीज में अपने स्टार सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की सेवाएं नहीं मिल पाएंगी। रोहित अभी भी काल्फ इंजुरी से उबरने की कोशिश में जुटे हैं। रोहित को न्यूजीलैंड के साथ हुए टी-20 सीरीज के दौरान चोट लगी थी। रोहित के न होने से कप्तान विराट कोहली पर बल्लेबाजी में अतिरिक्त जिम्मेदारी होगी, जो न्यूजीलैंड दौरे पर विफल रहे थे और कोहली की विफलता के कारण ही भारत को वनडे और टेस्ट में कीवी टीम के हाथों मात खानी पड़ी थी। लोकेश राहुल और श्रेयस अय्यर न्यूजीलैंड दौरे पर बेहतरीन फॉर्म में थे। अब उनके पास इस सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करने का मौका होगा। साव या गिल कर सकते हैं पारी की शुरुआत रोहित की गैर मौजूदगी में पृथ्वी साव और शुभमन गिल में से कोई एक शिखर धवन के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं। धवन को ऑस्ट्रेलिया के साथ घर में खेली गई वनडे सीरीज के दौरान कंधे में चोट लगी थी। वह न्यूजीलैंड दौरे पर टीम का हिस्सा नहीं थे। धवन अब टी-20 विश्व कप से पहले शानदार प्रदर्शन करके टीम में अपनी जगह मजबूत करना चाहेंगे। पंड्या की वापसी हार्दिक पंड्या और भुवनेश्वर कुमार भी काफी लंबे समय बाद टीम में वापसी कर रहे हैं। हार्दिक को लोअर बैक में दर्द के कारण टीम से हटना पड़ा था। पांच महीने तक मैदान से दूर रहने के बाद हार्दिक सर्जरी के माध्यम से पूरी तरह फिट हुए। रबाडा ने बिना साउथ अफ्रीका दूसरी तरफ, साउथ अफ्रीकी टीम ऑस्ट्रेलिया का सूपड़ा साफ करने के बाद ज्यादा उत्साहित नजर आ रही है। टीम के पास जानेमन मलान, हेनरिक क्लासेन और जॉन जॉन स्मटस के रूप में ऐसे बल्लेबाज हैं, जो ऑस्ट्रेलिया के बड़े स्कोर कर चुके हैं। गेंदबाजी में उनको कगिसो रबाडा की कमी खलेगी। ऐसे में टीम लुंगी एनगिदी और एनरिक नॉर्त्जे पर निर्भर रहेगी। भारत ने धर्मशाला में अब तक चार वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उसने दो जीते और दो हारे हैं। धर्मशाला में तेज पिच है और इससे यहां ज्यादा स्कोर बनने की संभावना है। टीमें : भारत : शिखर धवन, पृथ्वी साव, विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल, मनीष पांडेय, श्रेयष अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, शुभमन गिल। साउथ अफ्रीका : क्विंटन डी कॉक (कप्तान), टेम्बा बवुमा, रासी वैन डेर डूसेन, फाफ डु प्लेसिस, काइल वेरिएने, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, जॉन-जॉन स्मटस, एंडिले फेहलुकवायो, लुंगी एनगिदी, लुथो सिपामला, ब्यूरेन हेंड्रिक्स, एनरिक नॉर्जे, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज।

एवरेस्ट फतह कर चुकीं भावना ने अब ऑस्ट्रेलिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट कोसीयुस्को पर होली खेली March 11, 2020 at 12:56AM

खेल डेस्क. दुनिया की सबसे ऊंची चोटी एवरेस्ट फतह करने वाली भावना डेहरिया ने अब एक और इतिहास रच दिया है। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा की रहने वाली एवरेस्टर भावना ने ऑस्ट्रेलिया महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट कोसीयुस्को पर पहुंचकर तिरंगा फहराया और होली मनाई। इससे पहले उन्होंने अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी किलिमंजारो पर दीपावली मनाई थी।

भावना ने कहा, ‘‘मैं बहुत भाग्यशाली और खुद पर गर्व महसूस कर रही हूं कि मैंने भारत के दो सबसे बड़े त्यौहार पर्वतों की चोटियों पर मनाए। इससे पहले मैंने 27 नवंबर, 2019 को दिवाली के मौके पर अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी किलिमंजारो की समिट पूरी की थी। इस बार भी मैंने होली के मौके पर माउंट कोज़िअस्को समिट पूरी की। मैं ऐसा कह सकती हूं कि ये समिट मेरे लिए बहुत ही यादगार रही।’’ इस समिट को मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड (एमपीटीबी) द्वारा सपोर्ट किया गया था।

होली के दिन ही फतह की माउंट कोसीयुस्को चोटी

भावना 6 मार्च को ऑस्ट्रेलिया पहुंची थी और उन्होंने माउंट कोसीयुस्को की चढ़ाई शुरू की थी। भावना ने होली के दिन (10 मार्च) समिट को पूरा किया। उन्होंने वहां मध्य प्रदेश टूरिज्म और एडवेंचर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देते हुए शिखर पर बैनर भी प्रदर्शित किया। वे वहां भारतीय राजदूत से भी मिलीं। भावना 12 मार्च को भोपाल लौट आएंगी।

भावना नेमई में एवरेस्ट फतह की थी

भावना माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली मध्य प्रदेश की पहली महिला हैं। यह कारनामा उन्होंने 22 मई, 2019 को किया था। भावना 31 दिसंबर को दक्षिण अमेरिका के माउंट अकोंकागुआ की चढ़ाई समिट में भाग लिया था। हालांकि मौसम ख़राब होने के कारण वे 6500 मीटर की ऊंचाई से वापस आ गई थीं। इस समिच को वे अगले साल पूरा करेंगी। इसकी ऊंचाई 6962 मीटर है। भावना ने अगस्त 2018 में 6593 मीटर चढ़ाई चढ़कर माउंट मनिरंग (हिमाचल प्रदेश) समिट किया था। वहीं, 2017 में माउंट डीकेडी-2 (5670 मीटर) घड़वाल समिट पूरी की थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Indian Everester Bhawna Dehariya at Australia's Mount Kosciuszko Holi News Updates
Indian Everester Bhawna Dehariya at Australia's Mount Kosciuszko Holi News Updates
Indian Everester Bhawna Dehariya at Australia's Mount Kosciuszko Holi News Updates
Indian Everester Bhawna Dehariya at Australia's Mount Kosciuszko Holi News Updates
Indian Everester Bhawna Dehariya at Australia's Mount Kosciuszko Holi News Updates

साउथ अफ्रीका से मैच- पंड्या की वापसी से टीम इंडिया संतुलित March 10, 2020 at 11:53PM

धर्मशाला की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बहुप्रतीक्षित वापसी से संतुलित हुई भारतीय टीम गुरुवार से साउथ अफ्रीका के खिलाफ शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड दौरे की निराशा को पीछा छोड़ना चाहेगी। यहा इस प्रारूप में उसे 0-3 से क्लीनस्वीप का सामना करना पड़ा था। नोवेल कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे और बारिश की आशंका के बीच शुरू हो रही इस सीरीज के लिए भारतीय टीम में पंड्या की वापसी से कप्तान विराट कोहली को बेहतर विकल्प मिलेंगे। भारतीय टीम पिछली सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 की करारी शिकस्त से उबरने की कोशिश भी करेगी। पंड्या ने पिछला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच मैनचेस्टर में न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के रूप में खेला था और उनका पिछला अंतरराष्ट्रीय मैच पिछले साल सितंबर में बेंगलुरू में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 मुकाबला था। पंड्या ने डीवाई पाटिल कॉर्पोरेट कप में गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय टीम में वापसी की है। कप्तान कोहली और कोच रवि शास्त्री स्पष्ट कर चुके हैं कि इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबले उनके लिए प्राथमिकता नहीं है लेकिन टीम इंडिया साउथ अफ्रीका की अनुभवहीन टीम के खिलाफ एक और सीरीज गंवाने की स्थिति में नहीं है, जिसने स्वदेश में ऑस्ट्रेलिया को 3-0 से हराया। भारतीय टीम लगातार पांच अंतरराष्ट्रीय मैच (दो टेस्ट भी शामिल) हार चुकी है और कप्तान कोहली भी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ सिर्फ 75 रन बना पाए और अपने आलोचकों को जवाब देने के लिए बेताब होंगे जो मौजूदा कैलेंडर वर्ष में एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की अधिक अहमियत नहीं होने के उनके बयान पर सवाल उठा रहे हैं। पंड्या के अलावा फिट हो चुके सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (कंधे की चोट) और तेज गेंदबाज (स्पोर्ट्स हर्निया) की वापसी से कागज पर भारत की टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत की प्रबल दावेदार है। मेहमान टीम के पास हालांकि क्विंटन डिकॉक, फाफ डु प्लेसिस और डेविड मिलर जैसे अनुभवी खिलाड़ी मौजूदा हैं। धवन, भुवनेश्वर और पंड्या का अंतिम एकादश में खेलना लगभग तय है, जबकि केदार जाधव के बाहर होने से मनीष पांडे को छठे नंबर पर अधिक मौके मिल सकते हैं। रोहित पिंडली की चोट से उबरने में नाकाम रहे हैं और धवन की वापसी से शीर्ष क्रम को जरूरी अनुभव मिलेगा। न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के दोनों सलामी बल्लेबाज अनुभवहीन थे जिसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज के अंतिम वनडे में धवन को चोट लगी थी, जिसके कारण वह न्यूजीलैंड दौरे पर नहीं जा पाए थे। भुवनेश्वर की वापसी से स्लाग ओवरों में भारत की गेंदबाजी मजबूत होगी जहां शारदुल ठाकुर बिलकुल भी प्रभाव नहीं छोड़ पाए। न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान कंधे में चोट लगने के बाद तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को इस सीरीज से आराम दिया गया है। धर्मशाला की तेज गेंदबाजी की अनुकूल पिच पर रवींद्र जडेजा टीम में एकमात्र स्पिनर हो सकते हैं। टीम प्रबंधन के पास हालांकि कुलदीप यादव को भी टीम में शामिल करने का विकल्प होगा। साउथ अफ्रीका की टीम तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का क्लीनस्वीप करने के बाद यहां आई है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाफ डु प्लेसिस और रेसी वान डेर डुसेन को आराम दिया गया था लेकिन ये दोनों भारत दौरे पर टीम में शामिल हैं। कप्तानी को अलविदा कहने के बाद से डु प्लेसिस अच्छी फॉर्म में नहीं हैं और भारत के खिलाफ सीरीज के साथ फॉर्म में लौटने का प्रयास करेंगे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में साउथ अफ्रीका की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले हेनरिक क्लासेन और काइल वेरीने अपनी फार्म को भारत में भी बरकरार रखना चाहेंगे, जबकि पैर की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम दो वनडे से बाहर रहे तेंबा बावुमा की टीम में वापसी हुई है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में शतकीय पारी खेलने वाले जेनमैन मलान टीम के 16वें सदस्य के रूप में अपने पहले भारत दौरे पर आए हैं। साउथ अफ्रीका धर्मशाला में अपना पहला वनडे खेलेगी, जबकि भारत ने इस मैदान पर अब तक चार में से दो मैच गंवाए हैं और दो में उसे जीत मिली। इस मैदान पर बाद में खेलने वाली टीमों ने चार में से तीन मैच जीते हैं। टीमें इस प्रकार हैं:- भारत: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, पृथ्वी साव, केएल राहुल, मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल, नवदीप सैनी और कुलदीप यादव। साउथ अफ्रीका: क्विंटन डिकाक (कप्तान), तेम्बा बावुमा, रेसी वान डेर डुसेन, फाफ डु प्लेसिस, काइल वेरीने, हेनरिक क्लासेन, जेनमैन मलान, डेविड मिलर, जान-जान स्मट्स, एंडिले फेहलुकवायो, लुंगी एनगिडी, लूथो सिपामला, एनरिक नोर्टजे, ब्युरोन हेंड्रिक्स, जार्ज लिंडे और केशव महाराज। समय: दोपहर 1:30 बजे।

भारत का हर फॉर्मेट में हो अलग कप्तान या विराट सही! March 10, 2020 at 11:27PM

नई दिल्ली टीम इंडिया अपने घर में किसी भी फॉर्मेट में सबसे खतरनाक टीम है। चाहे टेस्ट हो या वनडे या फिर टी20 सीरीज, भारतीय टीम को उसके घर में आकर हराना इतना आसान नहीं है। लेकिन जब टीम इंडिया विदेशी दौरे पर होती है। खासतौर से SENA (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) देशों के दौरे पर तो नतीजा मिलाजुला आता है। टेस्ट फॉर्मेट में तो भारतीय टीम का इन देशों में जीतना दूर की कौड़ी ही है। भले भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में टेस्ट सीरीज हराई हो। लेकिन विराट की कप्तानी वाली टीम इंडिया साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड में टेस्ट सीरीज हारकर आई है। अहम मौकों पर चूक जाती है विराट की टीम इंडिया इसके अलावा अहम मौकों पर टीम वनडे में भी चूक जाती है। अब वनडे वर्ल्ड कप 2019 को ही ले लीजिए, यहां भारतीय टीम वर्ल्ड कप के सबसे बड़े दावेदारों में शुमार थी। लीग मैचों में टीम इंडिया ने जमकर खेल भी दिखाया और ग्रुप स्टेज में टॉप पर रहते है सेमीफाइनल में क्वॉलिफाइ किया। लेकिन सेमीफाइनल मैच में जैसे ही वन न्यूजीलैंड से भिड़ी तो कीवी ने आधे घंटे का ऐसा विशेष खेल खेला कि टीम इंडिया वर्ल्ड कप से ही बाहर हो गई। कीवीलैंड में वाइटवॉशहाल में भारत का न्यूजीलैंड दौरा ही देखें तो कीवीलैंड में उसने टी20 सीरीज को 5-0 से जरूर अपने नाम किया लेकिन कीवियों ने वनडे (0-3) और टेस्ट सीरीज (0-2) में उसका ही सफाया कर दिया। की बल्लेबाजी की ही बात करें तो चैंपियन बल्लेबाज विराट कोहली अब तब बेअसर दिखने लगे हैं, जब टीम को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत होती है। वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में विराट का फ्लॉप देख लें। साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंज दौरे पर टेस्ट सीरीज का हश्र याद कर लें या फिर। यहां विराट कोहली नहीं चले तो टीम इंडिया की बैटिंग भी फ्लॉप हुई थी। टीम इंडिया के पास अब तक का सबसे घातक बोलिंग अटैक है। बोलिंग आक्रमण ने अपना काम भी बखूबी किया लेकिन बल्लेबाजी के फ्लॉप होने के चलते भारतीय टीम यहां इन देशों में इतिहास नहीं रच सकी। टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 टीम का SEN (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड) देशों में न जीतना जानकारों को भी हैरान करता है। 22 पारियों से फ्लॉप हैं विराट नवंबर के बाद विराट कोहली का खेल के तीनों ही फॉर्मेट में व्यक्तिगत परफॉर्मेंस देखें तो विराट का परफॉर्मेंस फीका दिखाई दे रहा है। बीती 22 पारियों में इस चैंपियन बल्लेबाज ने कोई भी शतक नहीं जड़ा है। इससे पहले उन्होंने टीम इंडिया के पहले डे-नाइट टेस्ट बांग्लादेश (नवंबर 2019 में) के खिलाफ शतक जड़ा था। इसके बाद से विराट न तो टेस्ट, न वनडे और न ही टी20 में कोई शतक जमा पाए। इस दौरान उनके बैट से सिर्फ एक हाफ सेंचुरी ही निकली। अगर साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज हारे तो कप्तानी पर उठेंगे सवाल न्यूजीलैंड में टीम इंडिया एक भी वनडे मैच नहीं जीत पाई थी। टीम के पास यहां शिखर धवन भी नहीं और भी चोटिल होकर घर लौट आए थे। ऐसे में कप्तान विराट कोहली का बल्ला भी नहीं चला और टीम में आए नए ओपनर्स भी वह नहीं कर पाए, जिसकी उनसे आस थी। लेकिन ऑस्ट्रेलिया को तीन वनडे हराकर यहां वनडे खेलने आई अफ्रीकी टीम भी भारत के सामने कड़ी चुनौती पेश करेगी। इस बार विराट के पास शिखर जरूर हैं लेकिन रोहित शर्मा अभी भी नहीं हैं। ऐसे में अगर अपने घर पर टीम इंडिया यह वनडे सीरीज हार गई, तो फिर सीमित ओवरों में विराट की कप्तानी पर सवाल उठना लाजमी हैं। क्या विराट पर है कप्तानी का दबाव?इस आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता कि इन दिनों क्रिकेट जिस कदर बढ़ रही है और अब तीनों ही फॉर्मेट में खिलाड़ियों लगातार खेलना होता है इससे शारीरिक-मानसिक थकान भी बढ़ती ही होगी। तीनों फॉर्मेट में एक ही खिलाड़ी कप्तानी करे तो उस पर अतिरिक्त दबाव होना भी लाजमी है। अपनी व्यक्तिगत परफॉर्मेंस के साथ-साथ टीम की परफॉर्मेंस का दबाव भी कप्तान पर आता है। जानकार हमेशा इस बात के पक्ष में रहे हैं कि विराट से सीमित ओवरों की कप्तानी लेकर दूसरे खिलाड़ियों को यह जिम्मेदारी सौंपनी चाहिए। ताकि उनसे अतिरिक्त दबाव हटाया जा सके और वह खुलकर टीम के लिए बल्लेबाजी कर सकें। विदेशी टीमों के भी अलग फॉर्मेट में अलग कप्तानऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमें भी इन दिनों अलग-अलग फॉर्मेट में अलग-अलग कप्तान वाली नीति पर चल रही हैं। इंग्लैंड के पास टेस्ट कप्तान के रूप में जो रूट हैं वहीं सीमित ओवरों की कप्तानी के लिए टीम इयोन मॉर्गन पर भरोसा करती है। इसी तरह ऑस्ट्रेलिया के पास टेस्ट कप्तान के रूप में टिम पेन हैं, जबकि सीमित ओवरों की कमान एरॉन फिंच को दी गई है। सीमित ओवरों की कप्तानी के बड़े दावेदार हैं रोहित शर्मा रोहित शर्मा का परफॉर्मेंस अब तीनों ही फॉर्मेट में बेहद शानदार हो रहा है। वर्ल्ड कप में 5 शतक जमाने वाले रोहित ने अपने बल्ले से धूम मचाई थी। टी20 फॉर्मेट में भी उनका परफॉर्मेंस शानदार रहता है। दोनों ही फॉर्मेट में वह टीम के उपकप्तान भी हैं और जब भी उन्हें विराट की गैर-मौजूदगी में टीम की कमान संभालने का मौका मिला है। रोहित ने हमेशा खुद को साबित किया है। रोहित के पास आईपीएल में भी कप्तानी का बेहतरीन अनुभव है। वह लीग के सबसे सफल कप्तान हैं। रोहित की कप्तानी में उनकी टीम मुंबई इंडियंस (MI) ने सर्वाधिक 4 पर आईपीएल खिताब पर अपना कब्जा जमाया है।

अगला टी-20 वर्ल्ड कप न्यूजीलैंड में, अब फाइनल के साथ सेमीफाइनल के लिए भी रिजर्व-डे होगा March 10, 2020 at 10:38PM

खेल डेस्क. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने बुधवार को महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2021 का शेड्यूल जारी कर दिया है। इस बार यह टूर्नामेंट न्यूजीलैंड में होगा। साथ ही इस बार फाइनल के साथ सेमीफाइनल के लिए भी रिजर्व-डे होगा। इसी साल ऑस्ट्रेलिया में हुए टूर्नामेंट में इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल बारिश से धुलने के बाद भारत फाइनल में पहुंचा था। भारत को ग्रुप अंक का फायदा मिला था। इस नियम की क्रिकेट के दिग्गज समेत प्रशंसकों ने आलोचना की। हालांकि 8 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को हराकर 5वीं बार खिताब जीता था।

शेड्यूल के मुताबिक, 10 टीमों के बीच 31 मुकाबले होंगे। सभी मैच ऑकलैंड, हैमिल्टन, माउंट माउनगुई, क्राइस्टचर्च और डुनेडिन में होंगे। पहला सेमीफाइनल 3 मार्च को माउंट माउनगुई और दूसरा 4 मार्च को हैमिल्टन में होगा। जबकि फाइनल 7 को क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा। विजेता को ट्रॉफी के साथ 25 करोड़ रुपए बतौर ईनाम राशि दी जाएगी।

भारत को क्वालिफायर मैच खेलना होगा

टूर्नामेंट का पहला मैच 6 फरवरी को मेजबान न्यूजीलैंड और एक क्वालिफायर टीम के बीच ऑकलैंड में होगा। कीवी टीम के अलावा सिर्फ 3 टीमें मौजूदा चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका का टूर्नामेंट में खेलना तय है। इनके अलावा बाकी 6 टीमें महिला चैम्पियनशिप और क्वालिफायर मुकाबलों के बाद तय होंगी। यह दोनों इवेंट जुलाई से श्रीलंका में होंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
8 मार्च को हुए टी-20 वर्ल्ड कप फाइनलम में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 85 रन से शिकस्त दी थी।

कोरोना- गेंद पर लार नहीं लगाएगी टीम इंडिया: भुवी March 10, 2020 at 10:35PM

नई दिल्ली टीम इंडिया के तेज गेंदबाज ने संकेत दिए हैं कि कोरोना वायरस के चलते संभव है कि भारतीय खिलाड़ी बॉल पर अपनी लार न लगाएं। दुनिया भर में घातक नोवेल कोरोना वायरस का प्रकोप है इस घातक बीमारी के चलते दुनिया भर में करीब 4000 लोगों की मौत हो चुकी है। डॉक्टर्स इस वायरस से बचने के लिए अन्य व्यक्तियों से संपर्क में दूरी बरतने की सलाह दे रहे हैं। साथ ही खांसी, छींक के दौरान भी रूमाल रखकर छींकने और बार-बार हाथ धोनी की सलाह दे रहे हैं। ऐसे में क्रिकेट का खेल भी इससे प्रभावित होता दिख रहा है। क्रिकेट में बॉल की शाइन चमकाने के लिए खिलाड़ी अपनी लार का बार-बार इस्तेमाल करते हैं, ताकि गेंद को स्विंग मिल सके। लेकिन गेंद पर लार के इस्तेमाल से वायरस के आदान-प्रदान का खतरा भी बढ़ता है। ऐसे में गुरुवार को होने वाले मैच से पहले भुवनेश्वर कुमार आज जब मीडिया से रू-ब-रू होने आए तो उन्होंने ऐसे संकेत दिए कि शायद टीम इंडिया के खिलाड़ी गेंद पर अपनी लार का इस्तेमाल न करें या इसे सीमित कर दें। हालांकि भुवी ने यह भी साफ किया कि इस बात पर निर्णय डॉक्टरों की टीम के साथ आज होने वाली मीटिंग में होगा। स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी के बाद टीम में वापस लौटे दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने कहा, 'हमने अभी इस पर (लार का इस्तेमाल न करना) सोचा है लेकिन मैं अभी यह नहीं कह सकता कि हम गेंद की शाइन चमकाने के लिए लार का इस्तेमाल नहीं करेंगे। अगर हमने शाइन नहीं चमकाई तो हमारी पिटाई होगी और तब आप लोग कहेंगे कि हम अच्छी बोलिंग नहीं कर रहे।' 31 वर्षीय भुवनेश्वर ने कहा, 'यह एक महत्वपूर्ण मुद्दा है और आज हमारी टीम मीटिंग है और इसमें हमें जो भी निर्देश मिलते हैं, हम जो भी बेहतर विकल्प अपना सकते हैं हम उन पर गौर करेंगे। यह सब टीम डॉक्टर्स की सलाह पर निर्भर करता है कि वे हमें क्या बता रहे हैं।' भारत में भी कोरोना वायरस के 40 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। भुवी ने कहा, 'इस मुश्किल घड़ी में हम सब हर जरूरी सावधानी बरत रहे हैं।' भारत को गुरुवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना पहला वनडे मैच खेलना है। इसके बाद 15 मार्च को लखनऊ में दूसरा वनडे और फिर 18 मार्च को कोलकाता में तीसरा वनडे मैच खेला जाएगा।

अटलांटा और लिपजिंग क्वार्टरफाइनल में, जोसिप विपक्षी टीम के मैदान पर हैट्रिक लगाने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी March 10, 2020 at 09:54PM

खेल डेस्क. यूईएफए चैम्पियंस फुटबॉल लीग के प्री-क्वार्टरफाइनल के दूसरे लेग मुकाबले में अटलांटा और जर्मनी के आरबी लिपजिंग क्लब ने जीत दर्ज की। अटलांटा ने वेलेंसिया को 4-3 से हराया। इससे पहले लेग-1 में वेलेंसिया को 4-1 से शिकस्त दी थी। अटलांटा के लिए चारों गोल जोसिप इलीसिच ने तीसरे, 43वें, 71वें और 82वें मिनट में किए। जोसिप इस लीग में 32 साल और 41 दिन की उम्र में हैट्रिक लगाने वाले दुनिया के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले 2013 में पीएसजी के लिए जलाटन इब्राहिमोविचने यह कारनामा किया था। तब उनकी उम्र 32 साल और 20 दिन थी।

अटलांटा के कड़ी टक्कर देते हुए वेलेंसिया के केविन गेमैरो ने दो गोल 21वें और 51वें मिनट में दागे। एक गोल फेरान टोरेस ने 67वें मिनट में दागते हुए टीम को 3-2 की बढ़त दिला दी थी। लेकिन जोसिप ने 71 और 82वें मिनट में 2 गोल दागकर टीम को जिता दिया।यह मैच स्पेन में कोरोनावायरस के कारण खाली स्टेडियम में खेला गया है। मैच के दौरान 55 हजार दर्शकों की क्षमता वाला स्टेडियम पूरी तरह से सूना रहा। खिलाड़ियों की भी देश छोड़ने से पहले और बाद में कोरोनावायरस की जांच की गई।

जोसिप दोनों लेग में 5 या उससे ज्यादा गोल करने वाले तीसरे खिलाड़ी

जोसिप ने लेग-1 मैच में 1 गोल किया था। वे चैम्पियंस लीग के किसी दो लेग में 5 या उससे ज्यादा गोल करने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले बार्सिलोना केलियोनल मेसी ने 2011 में 6 और रियाल मैड्रिट के लिए क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने 2016 में 5 गोल दागे थे।

लिपजिंग ने टॉटेनहैम को हराया

दूसरे मुकाबले में लिपजिंग ने इंग्लैंड के टॉटेनहैम हॉट्सपर क्लब को 3-0 से शिकस्त दी। टीम के लिए पहला गोल 10वें मिनट में कप्तान मार्सेल सबित्जर ने किया। इसके 11 मिनट बाद उन्होंने दूसरा गोल दागते हुए टीम को 2-0 की बढ़त दिला दी थी। लिपजिंग हर मामले में टॉटेनहैम पर भारी दिखी। उसने अपने पास 55 प्रतिशत पजेशन रखी। इमिल फोर्सबर्ग ने तीसरा गोल 87वें मिनट में किया।लिपजिंग ने पहले लेग में टॉटेनहैम को 1-0 से हराया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
चैम्पियंस लीग में अटलांटा के जोसिप इलीसिच 32 साल और 41 दिन की उम्र में हैट्रिक लगाने वाले उम्रदराज खिलाड़ी बने।

महाराष्ट्र में स्थगित हो सकता है IPL, आज मीटिंग March 10, 2020 at 09:31PM

मुंबई भारत में के बढ़ते मामलों के बीच देश की सबसे बड़ी टी20 लीग आईपीएल पर खतरे के बादल मंडराने लगे हैं। बीसीसीआई भले ही अपने इस प्रतिष्ठिक टी20 लीग टूर्नमेंट का कार्यक्रम टालने के मूड में न हो लेकिन राज्य सरकारों ने इसे टालने को लेकर गंभीरता के साथ विचार करना शुरू कर दिया है। महाराष्ट्र सरकार आज अपनी कैबिनेट मीटिंग में आईपीएल के मैचों को अपने राज्य से स्थगित करने पर फैसला लेगी। इस बार 29 मार्च को शुरू हो रहे आईपीएल की शुरुआत मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम से ही होनी है। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस कोविड-19 के 5 मामलों की पुष्टि के बाद सरकार ने इस लीग के आयोजन पर विचार करने का फैसला किया है। आज होने वाली कैबिनेट मीटिंग में राज्य में शेड्यूल आईपीएल मैचों के स्थगन को लेकर चर्चा की जाएगी। महाराष्ट्र में आईपीएल की एक प्रमुख फ्रैंचाइजी मुंबई इंडियंस को 7 मैचों की मेजबानी मुंबई शहर में ही करनी है। इसके अलावा टूर्नमेंट का फाइनल (महाराष्ट्र में 8वां आईपीएल मैच) भी मुंबई में आयोजित होना है। राज्य सरकार कोरोना से बचाव को लेकर सख्त रहना चाहती है और ऐसे में वह इन मैचों के स्थगन पर विचार करने जा रही है। इससे पहले आईपीएल को आयोजन को लकेर मीडिया ने बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली और अन्य अधिकारियों से सवाल किए थे। तब बीसीसीआई की ओर से कहा गया था कि उसके अधिकारी इस पर करीबी नजर बनाए हुए हैं। लेकिन देश में इस वायरस के चलते बीसीसीआई को अभी ऐसी स्थिति नहीं लगती, जिससे यह टूर्नमेंट स्थगित करना पड़े।