Tuesday, December 17, 2019

भारत-वेस्टइंडीज का दूसरा मैच थोड़ी देर में, टीम इंडिया हारी तो 15 साल बाद घर में लगातार दूसरी सीरीज गंवाएगी December 17, 2019 at 09:05PM

खेल डेस्क. भारत-वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे की सीरीज का दूसरा मुकाबला विशाखापट्टनम में थोड़ी देर में शुरू होगा। वेस्टइंडीज की टीम चेन्नई वनडे जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना चुकी है। भारत अगर यह मुकाबला हार जाता है तो वह 15 साल बाद घरेलू मैदान पर लगातार दो सीरीज हार जाएगा। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने इसी साल मार्च में पांच वनडे की सीरीज में 3-2 से हराया था। भारतीय टीम इससे पहले 2004-05 में पाकिस्तान के खिलाफ लगातार दो सीरीज हारी थी।

दूसरी ओर, विंडीज टीम दूसरा मुकाबला जीत लेती है तो वह 17 साल बाद भारतीय जमीन पर वनडे सीरीज जीतेगी। उसे पिछली बार 2002 में सफलता मिली थी। तब वेस्टइंडीज ने भारत को सात वनडे की सीरीज में 4-3 से हराया था।

विशाखापट्टनम में दोनों टीमों के बीच पिछला मैच टाई था
इस मैदान पर दोनों टीमों के बीच अब तक तीन मुकाबले खेले गए। इस दौरान भारत ने 2011 में वेस्टइंडीज को 5 विकेट से हराया था। वहीं, 2013 में वेस्टइंडीज ने भारत को 2 विकेट से हरा दिया था। इसके बाद पिछले साल दोनों टीमों के बीच खेला गया मैच टाई हो गया था। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में छह विकेट पर 321 रन बनाए थे। रन चेज करते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने भी 50 ओवर में 321 रन बना लिए। उसके सात बल्लेबाज आउट हुए थे।

भारत-वेस्टइंडीज हेड टू हेड
भारत और वेस्टइंडीज के बीच अब तक 131 मैच हुए हैं। इनमें टीम इंडिया ने 62 मैच जीते, जबकि 63 मैच में उसे हार मिली है। 6 मुकाबले बेनतीजा रहे। 2019 में अब तक भारत ने कुल 26 वनडे में से 17 जीते हैं, जबकि 8 में हार मिली। वेस्टइंडीज ने इसी दौरान 26 मुकाबलों में से 10 में जीत हासिल की, जबकि 13 हारे हैं।

दोनों टीमें

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडेय, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर।

वेस्टइंडीज: कीरोन पोलार्ड (कप्तान), सुनील अंबरीश, शाई होप, खैरी पियरे, रोस्टन चेज, अल्जारी जोसेफ, शेल्डन कॉटरेल, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन, शिमरॉन हेटमायर, इविन लुईस, रोमारियो शेफर्ड, जेसन होल्डर, कीमो पॉल और हेडेन वॉल्श जूनियर।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारत अगर यह मुकाबला हार जाता है तो वह 15 साल बाद घरेलू मैदान पर लगातार दो सीरीज हार जाएगा।

पीएसजी छोड़ने के मूड में नहीं हैं नेमार December 17, 2019 at 07:43PM

पैरिस पैरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) के अपने क्लब को छोड़ने के विचार में नहीं हैं। नेमार ने कहा कि उनकी अपने क्लब को छोड़ने की फिलहाल कोई इच्छा नहीं है। नेमार चोटिल होने के कारण इस समय टीम से बाहर चल रहे हैं और अब वह टीम में वापसी करने के लिए काम कर रहे हैं। नेमार ने फ्रांस फुटबॉल से एक साक्षात्कार में कहा, ‘आप यहां से क्यों छोड़ना चाहेंगे। मेरे अनुबंध में अभी भी दो साल बाकी है। टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है। हमारा ध्यान इस सीजन में अच्छा करने पर है।’ नेमार पर इस साल दुष्कर्म के भी आरोप लगे थे और बाद में उनके ऊपर लगाए गए आरोप को हटा लिया गया था। उन्होंने कहा कि ये सब उन्हें मीडिया में बदनाम करने के लिए किया गया था। नेमार ने कहा, ‘ज्यादा लोग असली नेमार को नहीं जानते हैं। केवल मेरे माता-पिता और दोस्त ही जानते हैं। इसलिए लोग थोड़ी अलग नजरिए से देख रहे हैं। असली नेमार बेहद शांतिपूर्वक और बहुत खुश है।’

आईसीसी ने फिक्सिंग की जांच शुरू की, टीमों के मालिकाना हक और आयोजकों में बदलाव से शक बढ़ा December 17, 2019 at 06:35PM

दुबई. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मंगलवार की इस बात की पुष्टि की कि वहकतर टी-10 प्रीमियर लीग में फिक्सिंग की जांच कर रहा है।आईसीसी इंटीग्रिटी यूनिट के जनरल मैनेजर के बयान के मुताबिक, टूर्नामेंट शुरू होने से पहले टीम के मालिकाना हक और आयोजन समिति में हुए बदलाव ने खतरे की घंटी बजा दी थी।

इसके बाद जांच शुरू की गई। इसमेंकतर और दुनिया भर में फैले ऐसे कुछ लोगों के नाम सामने आए, जिन्होंने इस लीग में भी फिक्सिंग की पूरी तैयारी कर रखी थी। इसलिए एंटी करप्शन यूनिट (एसीयू) ने नए सिरे से मामले की जांच शुरू की। सोमवार को खेले गए टूर्नामेंट के फाइनल में फाल्कन हंटर्स ने स्विफ्ट गैलोपर्स को 4 विकेट से हराया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आईसीसी इंटीग्रिटी यूनिट के जनरल मैनेजर एलेक्स मार्शल। (फाइल)

वाह! 84 की उम्र में दौड़े मैराथन, बनाया वर्ल्ड रेकॉर्ड December 17, 2019 at 05:18PM

ओटावा (कनाडा) कनाडा के अंटार्कटिक ओशन मैराथन में हिस्सा लेने वाले सबसे वयोवृद्ध धावक बन गए हैं। जोर्गेन ने 84 साल की उम्र में इस मैराथन में हिस्सा लिया। जोर्गेन ने 13 दिसंबर को मैराथन रेस शुरू की थी और उसे 11 घंटे 41 मिनट में पूरा किया। जोर्गेन एक रिटायर्ड ऑयल वर्कर हैं और 1964 से विभिन्न स्तर पर दौड़ रहे हैं। अंटार्कटिक मैराथन में दौड़ने के लिए जोर्गेन ने एक साल तक अभ्यास किया था। अंटार्कटिक मैराथन को दुनिया की सबसे मुश्किल मैराथन माना जाता है। इस मैराथन में हिस्सा लेने के लिए प्रतिभागियों को 19 हजार डॉलर खर्च करने पड़ते हैं। इस रकम से प्रतिभागियों को चिली से अंटार्कटिका लाया जाता है और उन्हें टेंट के घरों में रखने के अलावा उन्हें खाना भी दिया जाता है। इसके अलावा धावकों को पेशेवर फोटो भी प्रदान किए जाते हैं।

कोलंबिया में प्रदर्शनी मैच के रद्द होने से निराश था : फेडरर December 17, 2019 at 05:48PM

बोगोटामहान टेनिस खिलाड़ी ने कहा है कि वह पिछले महीने कोलंबिया में एलेक्जेंडर ज्वरेव के साथ होने वाले प्रदर्शनी मैच के रद्द होने के बाद से मानसिक तौर परेशान थे। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, बोगोटा में प्रदर्शन के कारण मैच शुरू होने से कुछ देर पहले इस प्रदर्शनी मुकाबले को रद्द कर दिया गया था। फेडरर ने कहा, ‘हम मैच से पहले वार्मअप कर रहे थे और कोर्ट पर मस्ती भी कर रहे थे, लेकिन अचानक से सब कुछ बदलने लगा। मैं सोच रहा था, क्या यह सबसे अच्छी स्थिति है? क्योंकि लोगों को घर जाना था और सुरक्षित जाना था। ईमानदारी से कहूं तो जब पता चला कि मैच नहीं होगा तो यह हर किसी के लिए स्ट्रेस और दबाव वाली स्थिति थी।’ पढ़ें, उन्होंने कहा, ‘मुझे थोड़ी परेशानी हुई थी। जब मैं लॉकर रूम में वापस आया तब मैं भावनात्मक तौर पर परेशान था।’ फेडरर अभी तक सिर्फ एक बार ही कोलंबिया में खेले हैं। उन्होंने यहां बोगोटा में 2012 में फ्रांस के जो विलफ्रेड सोंगा को हराया था।

दूसरा वनडे आज, ये बातें दे रहीं कैप्टन कोहली को टेंशन December 17, 2019 at 04:37PM

विशाखापत्तनमप्रतिद्वंद्वी टीम वेस्ट इंडीज से हर लिहाज से भारी मानी जा रही टीम इंडिया के होश अचानक उड़ गए जब बीते रविवार उसे चेन्नै में मेहमान टीम ने झटका दे डाला। इससे अचानक कुछ कमजोरियां भी सतह पर आ गईं। अब एक खतरा मंडराता दिख रहा है। तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मैच आज विशाखापत्तनम में है, अगर के लड़ाकों से जरा भी गलती हुई तो सीरीज हाथ से चला जाएगा। इस हार से बचना इसलिए भी जरूरी है क्योंकि होम कंडिशन में बेहद मजबूत रही भारतीय टीम पिछले 15 वर्षों से भी ज्यादा वक्त से अपने घरेलू मैदान पर लगातार दो द्विपक्षीय वनडे सीरीज नहीं हारी है। यही नहीं, भारतीय टीम भारत में आज तक कभी लगातार पांच वनडे मैच भी नहीं हारी। लेकिन, अगर आज मैच गंवाया तो ये दोनों बुरी बातें हकीकत बन जाएंगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस साल मार्च में पांच मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी तीनों मैच टीम इंडिया ने गंवा दिए थे, जबकि अब विंडीज के खिलाफ शुरुआती मैच हार गई है। पढ़ें- सवाल बोलिंग कॉम्बिनेशन का चेन्नै में भारतीय बोलिंग बिखरी नजर आई। 287 के सम्मानजनक टारगेट को विपक्षी टीम के हेटमायर-होप की जोड़ी ने अपने बेहतरीन शतकों के साथ सफलतापूर्वक चेज करते हुए भारतीय आक्रमण को पूरी तरह बेअसर साबित कर दिया। भारत ने छह गेंदबाजों को आजमाया, लेकिन नतीजा अनुकूल नहीं रहा। स्लो ट्रैक पर बढ़िया टोटल को डिफेंड ना कर पाने के बाद टीम मैनेजमेंट को कुछ बिंदुओं पर विचार करना होगा। कोहली ने हार के लिए हालांकि कंडिशन को कसूरवार ठहराया था, लेकिन पिछले मैच के सबक को देखते हुए टीम आज एसीए-वीडीसीए स्टेडियम पर संभवत: पांच स्पेशलिस्ट गेंदबाजों को उतारे। स्पिनर्स भी रहे थे बेअसरस्ट्राइक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमरा के अलावा अब भुवनेश्वर कुमार भी चोट के कारण बाहर हैं, ऐसे में तेज गेंदबाजी विभाग में भारत के लिए एकाएक कुछ चिंताएं पैदा हो गई हैं। पिछले मैच में दोनों स्पिनर- रविंद्र जडेजा (10 ओवर में 0/58) और कुलदीप यादव (10 ओवर में 0/45) भी बेरंग रहे जो विशेष निराशाजनक था। जबकि ऑलराउंडर शिवम दुबे (7.5 ओवर में 68 रन) भी खासे महंगे साबित हुए। पढ़ें- रिजर्व खिलाड़ियों को मिलेगा मौका? भारत के लिए अपने रिजर्व खिलाड़ियों के पूल को देखते हुए प्लेइंग इलेवन में बदलाव आसान नहीं होगा। अगर पांचवें स्पेशलिस्ट बोलर को खिलाया जाता है तो तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर या लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को मौका मिल सकता है, तब ऑलराउंडर दुबे या जडेजा में से एक को बाहर करना होगा। जोश भरे बैठे हैं कैरेबियाईपिछले मैच के प्रदर्शन से उत्साहित विंडीज के लिए आज का मैच मैदान मारने जैसा होगा। उन्हें फिर से हेटमायर-होप से उम्दा पारी की उम्मीद होगी। तेज गेंदबाजों कोटरेल और अल्जारी समेत उनके पेस अटैक ने विविधतापूर्ण प्रदर्शन किया था। अगर मेहमान सीरीज जीत गए तो यह कप्तान कायरन पोलार्ड पोलार्ड की सक्षम लीडर की इमेज को मजबूती देगा जिन्हें अब तक टी20 का हिटर माना जाता है। मौसम मैच में बारिश के खलल डालने के आसार नहीं हैं, यह अच्छी बात है। अलबत्ता विशाखापत्तनम में उमस खिलाड़ियों को परेशान कर सकती है। पिचबैटिंग के लिए उम्दा पिच मानी जाती है। गेंद की उछाल एक जैसी रहती है जिससे बल्लेबाज अपने शॉट खेल सकते हैं। शुरुआत में विकेट धीमी रहेगी, लेकिन फ्लडलाइट्स में बैटिंग आसान हो सकती है क्योंकि तब तक ओस का फैक्टर काम करेगा। संभावित प्लेइंग XI भारत: , केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, केदार जाधव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, दीपक चाहर, कुलदीप, शमी वेस्ट इंडीज: शाई होप, इविन लुईस, हेटमायर, निकोलस पूरन, रोस्टन चेज, पोलार्ड (कप्तान), जेसन होल्डर, कीमो पॉल, वॉल्श जूनियर, अल्जारी जोसफ, शेल्डन कोटरेल

कब और कहां देखें भारत vs वेस्ट इंडीज LIVE ODI December 17, 2019 at 04:57PM

विशाखापत्तनमभारतीय टीम और वेस्ट इंडीज के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच आज विशाखापत्तनम के डॉ. वाईएस राजशेखरन रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम ने टी-20 सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज की थी, लेकिन उसे पहले वनडे मैच में मेहमान टीम से हार का सामना करना पड़ा था। अगर सीरीज बचानी है तो की कप्तानी वाली टीम को हार हाल में आज जीत दर्ज करनी होगी। कब खेला जाएगा भारत (IND) और वेस्ट इंडीज (WI) के बीच सीरीज का दूसरा वनडे मैच मैच?भारत (IND) और वेस्ट इंडीज (WI) के बीच सीरीज का दूसरा वनडे मैच मैच बुधवार, 18 दिसंबर को खेला जाएगा। भारत (IND) और वेस्ट इंडीज (WI) के बीच सीरीज का दूसरा वनडे मैच मुकाबला कहां खेला जाएगा?भारत (IND) और वेस्ट इंडीज (WI)के बीच सीरीज का दूसरा वनडे मैच मुकाबला विशाखापत्तनम के डॉ. वाईएस राजशेखरन रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम खेला जाएगा। पढ़ें: भारत (IND) और वेस्ट इंडीज (WI) के बीच सीरीज का दूसरा वनडे मैच मैच कितने बजे शुरू होगा?भारत (IND) और वेस्ट इंडीज (WI) के बीच सीरीज का दूसरा वनडे मैच मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 01:30 बजे शुरू होगा। भारत (IND) और वेस्ट इंडीज (WI) के बीच सीरीज का दूसरा वनडे मैच मैच का लाइव स्कोरकार्ड आप कहां देख सकते हैं?भारत (IND) और वेस्ट इंडीज (WI) के बीच सीरीज के दूसरे वनडे मैच के सभी लाइव अपडेट्स और स्कोरकार्ड आप nbt.in पर देख पाएंगे। पढ़ें- संभावित प्लेइंग XIभारत: लोकेश राहुल, रोहित, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केदार जाधव, शिवम दुबे, दीपक चाहर, कुलदीप, युजवेंद्र और मोहम्मद शमी। वेस्ट इंडीज: सुनील अम्बरीश, शाई होप, रोस्टन चेज, हेटमायर, निकोलस पूरन, पोलार्ड (कप्तान), रोमारियो शेफर्ड, खैरी पियरे, हेडन वॉल्श जूनियर, कीमो पॉल, अल्जारी जोसफ।

U-17 महिला फुटबॉल: थाइलैंड को हराकर भारत फाइनल में December 17, 2019 at 05:08PM

मुंबईभारतीय महिला अंडर-17 फुटबॉल टीम ने तीन देशों के फुटबॉल टूर्नमेंट के तीसरे और अंतिम लीग मैच में थाइलैंड को 1-0 से हरा दिया। इस जीत के साथ ही टीम फाइनल में पहुंच गई जहां उसका मुकाबला गुरुवार को स्वीडन से होगा। स्वीडन ने टूर्नमेंट के पहले लीग मैच में भारत को 3-0 से हराया था। स्वीडन ने थाइलैंड को 3-1 से मात दी थी। फाइनल में पहुंचने के लिए थाइलैंड टीम को बस ड्रॉ खेलने की जरूरत थी। पढ़ें, दूसरे हाफ के इंजरी टाइम के पहले मिनट में उसकी गोलकीपर प्वारिसा भारतीय खिलाड़ी के हवाई शॉट को ठीक से कलेक्ट नहीं कर सकीं और गेंद उनके हाथ से छिटककर थाइलैंड टीम के गोलपोस्ट के भीतर चली गई।

भारत-वेस्टइंडीज का दूसरा मैच आज, टीम इंडिया हारी तो 15 साल बाद घर में लगातार दूसरी सीरीज गंवाएगी December 17, 2019 at 04:40PM

खेल डेस्क. भारत-वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे की सीरीज का दूसरा मुकाबला बुधवार को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। वेस्टइंडीज की टीम चेन्नई वनडे जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना चुकी है। भारत अगर यह मुकाबला हार जाता है तो वह 15 साल बाद घरेलू मैदान पर लगातार दो सीरीज हार जाएगा। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने इसी साल मार्च में पांच वनडे की सीरीज में 3-2 से हराया था। भारतीय टीम इससे पहले 2004-05 में पाकिस्तान के खिलाफ लगातार दो सीरीज हारी थी।

दूसरी ओर, विंडीज टीम दूसरा मुकाबला जीत लेती है तो वह 17 साल बाद भारतीय जमीन पर वनडे सीरीज जीतेगी। उसे पिछली बार 2002 में सफलता मिली थी। तब वेस्टइंडीज ने भारत को सात वनडे की सीरीज में 4-3 से हराया था।

विशाखापट्टनम में दोनों टीमों के बीच पिछला मैच टाई था
इस मैदान पर दोनों टीमों के बीच अब तक तीन मुकाबले खेले गए। इस दौरान भारत ने 2011 में वेस्टइंडीज को 5 विकेट से हराया था। वहीं, 2013 में वेस्टइंडीज ने भारत को 2 विकेट से हरा दिया था। इसके बाद पिछले साल दोनों टीमों के बीच खेला गया मैच टाई हो गया था। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में छह विकेट पर 321 रन बनाए थे। रन चेज करते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने भी 50 ओवर में 321 रन बना लिए। उसके सात बल्लेबाज आउट हुए थे।

पिच रिपोर्ट और मौसम का मिजाज

मैच के दौरान मौसम साफ रहने का अनुमान है। तापमान 24 से 28 डिग्रीसेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। यह पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार रहेगी। यहां बल्लेबाजी करना आसान होगा। दोनों टीमें पहले बल्लेबाजी करना चाहेंगी। स्पिनर्स को पिच से मदद मिल सकती है। इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 283 और रन चेज करने वाली टीम का औसत स्कोर 253 रन है।

भारत-वेस्टइंडीज हेड टू हेड

भारत और वेस्टइंडीज के बीच अब तक 131 मैच हुए हैं। इनमें टीम इंडिया ने 62 मैच जीते, जबकि 63 मैच में उसे हार मिली है। 6 मुकाबले बेनतीजा रहे। 2019 में अब तक भारत ने कुल 26 वनडे में से 17 जीते हैं, जबकि 8 में हार मिली। वेस्टइंडीज ने इसी दौरान 26 मुकाबलों में से 10 में जीत हासिल की, जबकि 13 हारे हैं।


दोनों टीमें
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडेय, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर।

वेस्टइंडीज: कीरोन पोलार्ड (कप्तान), सुनील अंबरीश, शाई होप, खैरी पियरे, रोस्टन चेज, अल्जारी जोसेफ, शेल्डन कॉटरेल, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन, शिमरॉन हेटमायर, इविन लुईस, रोमारियो शेफर्ड, जेसन होल्डर, कीमो पॉल और हेडेन वॉल्श जूनियर।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
IND Vs WI: India Vs West Indies 2nd Odi Head To Head to Head; India Vs West Indies, 2nd ODI Visakhpatnam, MA Chidambaram

पंत को लेकर गंभीर बोले- टीम मैनेजमेंट उन पर काफी भरोसा जता चुका, उन्हें लगातार प्रदर्शन करना होगा December 17, 2019 at 01:14AM

खेल डेस्क. पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर का कहना है कि टीम मैनेजमेंट विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत पर काफी भरोसा जता चुका है, इसलिए अब उन्हें अपने बल्ले से लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा। धोनी का उदाहरण देते हुए गंभीर ने कहा कि पंत को 60-70 रनों को 100 में बदलना सीखने की जरूरत है, क्योंकि धोनी भी ऐसा ही करते थे। वहीं टीम के एक अन्य खिलाड़ी श्रेयस अय्यर को लेकर गंभीर ने कहा कि वे उन्हें मिल रहे मौकों का फायदा उठा रहे हैं। गंभीर ने ये बातों एक स्पोर्ट्स चैनल पर बात करने के दौरान कहीं।

रविवार को विंडीज के खिलाफ खेले गए सीरीज के पहले वनडे में पंत (71) और अय्यर (70) दोनों ने शानदार बल्लेबाजी की थी। मैच में पंत के प्रदर्शन को लेकर गंभीर ने कहा, 'उन्हें (पंत) लगातार प्रदर्शन करने की जरूरत है। वे तीनों फॉर्मेट में खेल रहे हैं। हालांकि वे टेस्ट क्रिकेट नहीं खेल रहे, लेकिन फिर भी वे उस टीम का भी हिस्सा हैं। ये टीम मैनेजमेंट द्वारा उन पर किए जा रहे भरोसे को दिखा रहा है। लेकिन उन्हें अब भी लगातार ज्यादा अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है। उन्हें 60-70 रनों को 100 में बदलना आना चाहिए, जैसा कि एमएस धोनी कई मौकों पर किया करते थे।'

अय्यर मौकों का फायदा उठा रहे

पहले वनडे में अय्यर की बल्लेबाजी को लेकर गंभीर ने कहा, 'वे (अय्यर) लंबे समय से इस अवसर का इंतजार कर रहे थे और अब वे उसका फायदा भी उठा रहे हैं। मैं वास्तव में चाहता हूं कि वे उन 60-70 रनों को 100 में बदलें और यही बात उन्हें मध्यक्रम के अन्य बल्लेबाजों से बिल्कुल अलग बना देगी। ये वही चीज है जिसे विराट कोहली, रोहित शर्मा और लोकेश राहुल करते हैं। अय्यर को भी वही करने की जरूरत है।'

पहले शतक तक पहुंचना बेहद जरूरी

अय्यर के बारे आगे उन्होंने कहा, 'वे (अय्यर) अबतक 3-4 अर्द्धशतक लगा चुके हैं, लेकिन इनमें से एक को भी वे शतक में नहीं बदल पाए हैं। उन्हें एक शतक लगाने की जरूरत है। क्योंकि जब आप एकबार अंतरराष्ट्रीय शतक लगा लेते हैं, तो फिर आप उस उत्साह का मजा लेना सीख जाते हैं और फिर शतक भी आते रहते हैं। लेकिन जब तक आप अपनी पहली इंटरनेशनल सेन्चुरी नहीं लगा लेते हो, तब तक आप नहीं जान पाते कि देश के लिए उसे लगाकर कैसा लगता है।'

भारत सीरीज में 0-1 से पिछड़ा

चेन्नई में हुए सीरीज के पहले वनडे में पंत और अय्यर की शानदार बल्लेबाजी के बाद भारतीय टीम ने 287 रन बनाए थे। हालांकि मेहमान टीम की ओर से शिमरोन हेटमायर (139) और शाई होप (102) ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को 8 विकेट से जीत दिला दी। तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मैच विशाखापट्टनम में 18 दिसंबर (बुधवार) को खेला जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
गौतम गंभीर (बाएं) और ऋषभ पंत।

नीलामी में मोटी रकम पा सकते हैं भारत के तीन युवा खिलाड़ी, इनमें एक स्पिनर December 16, 2019 at 10:33PM

खेल डेस्क. इंडियन प्रीमियर लीग 2020 यानी आईपीएल के प्लेयर्स ऑक्शन 19 दिसंबर को कोलकाता में होने जा रहे हैं। कुल मिलाकर 332 खिलाड़ियों की नीलामी होगी। इनमें 186 भारतीय जबकि 146 विदेशी हैं। कई बड़े नामों की चर्चा है। इनमें पैट कमिंस और ग्लेन मैक्सवेल के अलावा रॉबिन उथप्पा भी हैं। इन बड़े नामों के बीच भारत के कुछ युवा खिलाड़ी भी हैं जो इस नीलामी में छा सकते हैं। यानी इन्हें फ्रेंचाइजीस मोटी रकम पर खरीद सकती हैं। आइए इन खिलाड़ियों पर एक नजर डालते हैं।

यशस्वी जयसवाल (बेस प्राइस 20 लाख रुपए)
लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे कम उम्र में दोहरा शतक लगाने वाला यह बल्लेबाज मुंबई से रणजी ट्रॉफी खेलता है। 17 साल के यशस्वी की हाईट यानी लंबाई 6 फुट है। विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने झारखंड के खिलाफ 154 गेंद पर 203 रन की पारी खेली। इनमें 17 चौके और 12 छक्के शामिल थे। विजय हजारे ट्रॉफी के 6 मैच में 112.80 के बेहतरीन औसत से उन्होंने कुल 564 रन बनाए। इसमें तीन शतक और एक अर्धशतक शामिल था। साउथ अफ्रीका में अगले साल होने वाले विश्वकप की टीम में भी वो शामिल हैं। आक्रामक बल्लेबाज होने के साथ ही जयसवाल उपयोगी मीडियम पेसर भी हैं। उनका बेस प्राइस 20 लाख रुपए है। फ्रेंचाइजीस यशस्वी को लेकर काफी उत्सुक नजर आ रही हैं।

आर. साई किशोर (बेस प्राइस 20 लाख रुपए)
रविश्रीनिवासन साई किशोर तमिलनाडु से खेलते हैं। वो लेफ्ट आर्म स्पिनर हैं। 6 फुट 3 इंच के किशोर जब ऊंचाई से गेंद छोड़ते हैं तो बल्लेबाज को उन्हे पढ़ पाना आसान नहीं होता। पिच होने के बाद उनकी गेंदें न सिर्फ तेज स्पिन होती हैं बल्कि उनमें उछाल भी होता है। हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्राफी में मंझे हुए बल्लेबाज भी उनके सामने परेशान होते दिखे। यहां उन्होंने 12 मैच में 4.63 के इकॉनमी रेट से 20 विकेट अपने नाम किए और वो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। 20 में से 15 विकेट तो उन्होंने पॉवरप्ले में लिए। बेस प्राइस भले ही 20 लाख रुपए हो लेकिन साई अच्छा पैकेज पा सकते हैं।

अभिमन्यू ईश्वरन (बेस प्राइस 20 लाख रुपए)
24 साल का यह टॉप ऑर्डर बैट्समैन घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बना रहा है। हाल ही में वो बंगाल क्रिकेट टीम के कप्तान बनाए गए हैं। अभिमन्यू का जन्म उत्तराखंड के देहरादून में हुआ। जब वो 11 साल के थे तो यहां से पढ़ाई के लिए कोलकाता आ गए। राहुल द्रविड़ के साथ ईश्वरन ने काफी समय बिताया और द्रविड़ से मिली सीख का असर उनकी बल्लेबाजी पर भी नजर आता है। इंडिया ए के साथ वो न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका और वेस्ट इंडीज की ए टीमों के खिलाफ खेल चुके हैं। श्रीलंका ए के खिलाफ तो उन्होंने दोहरा शतक लगाया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आर. साई किशोर लेफ्ट आर्म स्पिनर हैं और तमिलनाडु की तरफ रणजी खेलते हैं। (फाइल)

टोक्यो ओलिंपिक में भारत का पहला मुकाबला न्यूजीलैंड से, महिला टीम नीदरलैंड के खिलाफ खेलेगी December 17, 2019 at 12:44AM

खेल डेस्क. अंतरराष्ट्रीय हॉकी संघ (एफआईएच) ने अगले साल टोक्यो ओलिंपिक में होने वाले मुकाबलों की लिस्ट मंगलवार को जारी कर दी। भारतीय टीम अपने पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी। वहीं, महिला टीम नीदरलैंड के खिलाफ मैच खेलकर अपने अभियान की शुरुआत करेगी। दोनों मुकाबले 25 जुलाई को ही खेले जाएंगे।

भारतीय टीम ओलिंपिक में आठ स्वर्ण, एक रजत और तीन कांस्य पदक जीत चुकी हैं। टीम 1980 मॉस्को ओलिंपिक में स्वर्ण जीतने के बाद अब तक कोई भी पदक अपने नाम नहीं कर सकी। दूसरी ओर न्यूजीलैंड की टीम ओलिंपिक में एकमात्र पदक (स्वर्ण) 1976 में जीती थी।

भारतीय पुरुष टीम के मुकाबले
तारीख किसके खिलाफ
26 जुलाई ऑस्ट्रेलिया
28 जुलाई स्पेन
30 जुलाई अर्जेंटीना
31 जुलाई जापान

महिला टीम के मुकाबले
तारीख किसके खिलाफ
25 जुलाई नीदरलैंड
27 जुलाई जर्मनी
29 जुलाई ग्रेट ब्रिटेन
31 जुलाई आयरलैंड
1 अगस्त दक्षिण अफ्रीका

भारत ने रूस को हराकर ओलिंपिक कोटा हासिल किया था
एफआईएच के मुताबिक, पुरुष टीम का स्वर्ण पदक मैच 6 अगस्त और महिला टीम का स्वर्ण पदक मुकाबला 7 अगस्त को खेला जाएगा। वर्ल्ड नंबर-5 भारतीय पुुरुष टीम ने भुवनेश्वर में रूस को 11-3 (एग्रीगेट स्कोर) से हराकर ओलिंपिक कोटा हासिल किया था। दूसरी ओर, महिलाओं में वर्ल्ड नंबर-9 भारतीय टीम ने टोक्यो ओलिंपिक का टिकट हासिल करने के लिए अमेरिका को 6-5 (एग्रीगेट स्कोर) से हराया था।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारतीय पुरुष और महिला हॉकी टीम। ( फाइल)

रोहित और कोहली को पछाड़ना है मेरा लक्ष्य: होप December 16, 2019 at 11:15PM

विशाखापत्तनम वेस्ट इंडीज के सलामी बल्लेबाज शाई होप को यकीन है कि भारत के खिलाफ बुधवार को दूसरे वनडे के दौरान उनके कुछ साथी खिलाड़ियों की नजरें आईपीएल नीलामी पर हैं लेकिन उनका लक्ष्य कुछ और ही है। होप ने मंगलवार को कहा कि उनका लक्ष्य 2019 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में विराट कोहली और रोहित शर्मा को पछाड़ना है। होप से आईपीएल नीलामी पर भी सवाल पूछा गया जिसका जवाब उन्होंने ना में दिया। आईपीएल-2020 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी गुरुवार को होगी। सीरीज के पहले वनडे के शतकवीर होप ने कहा, ‘मुझे यकीन है कि कुछ खिलाड़ियों का ध्यान आईपीएल नीलामी पर होगा लेकिन मेरे लिए यह गौण है। हम यहां भारत के खिलाफ सीरीज खेलने आए हैं और वही प्राथमिकता है।’ होप इस साल वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में विराट कोहली (1292) और रोहित शर्मा (1268) के बाद तीसरे स्थान पर हैं। होप के नाम 1225 रन हैं। उन्होंने कहा, ‘एक बल्लेबाज के तौर पर आप अधिकतम योगदान देना चाहते हैं और अगर इससे टीम जीतती है तो अधिक संतोष होता है। उम्मीद है कि हम उनके शीर्षक्रम के विकेट जल्दी लेंगे और खुद बड़ा स्कोर बना सकेंगे।’ चेन्नै में पहले मैच के दौरान उनका ध्यान एक भी बार आईपीएल फ्रैंचाइजी को प्रभावित करने पर नहीं था। उन्होंने कहा, ‘मैं टीम की जरूरत के मुताबिक खेल रहा था। हमें 280 रन का लक्ष्य हासिल करना था और यह सामूहिक प्रयास से ही संभव था। मेरा काम टिककर खेलना था।’ शिमरोन हेटमायर जैसे आक्रामक बल्लेबाज के सामने कोई भी बेनूर हो सकता है। होप को पता था कि दोनों को विपरीत अंदाज में खेलना होगा। उन्होंने कहा, ‘दूसरे छोर पर किसी को इतनी सहजता से खेलते देखकर असहज होना स्वाभाविक है। मैं खुद को याद दिलाता रहा कि विरोधी गेंदबाजों को हावी होने नहीं देना है। एक छोर पर कोई आक्रामक खेल रहा है तो दूसरे को एक सिरा संभालकर रखना है।’

भारत दौरे के लिए लाबुशाने ऑस्ट्रेलियाई वनडे टीम में December 17, 2019 at 12:06AM

मेलबर्नफॉर्म में चल रहे बल्लेबाज को भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई एकदिवसीय टीम में शामिल किया गया है। लाबुशाने ने पिछले साल टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करके 58.05 की औसत से रन बनाए। उन्होंने अपने पिछले तीन मैचों में शतक जड़ा। हरफनमौला सीन एबोट की पांच साल बाद टीम में वापसी हुई है। तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड और स्पिनर एश्टन एगर भी टीम में लौटे हैं। ग्लेन मैक्सवेल, उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श और नाथन लॉयन टीम में नहीं है। ऑस्ट्रेलियाई स्टार जोड़ी स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर टीम में हैं। पहला वनडे मुंबई में 14 जनवरी को, दूसरा राजकोट में 17 जनवरी और तीसरा बेंगलुरू में 19 जनवरी को खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया के मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होंस ने कहा, ‘हमें यकीन है कि मार्नस लाबुशाने भारत में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। हमारी वनडे टीम का प्रदर्शन अच्छा रहा है और टी20 विश्व कप की तैयारी के लिए यह सीरीज अहम है।’ देखें, मुख्य कोच जस्टिन लैंगर भारत नहीं जाएंगे। उनकी जगह सहायक कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड प्रभारी होंगे। ऑस्ट्रेलियाई टीम : आरोन फिंच (कप्तान), सीन एबोट, एश्टन एगर, एलेक्स कारे, पैट कमिंस, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, मार्नस लाबुशाने, केन रिचर्ड्सन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, एश्टन टर्नर, डेविड वॉर्नर, एडम जाम्पा।

अफगानिस्तान के खिलाफ आयरलैंड ने रद्द की टी20 सीरीज December 16, 2019 at 11:13PM

डबलिनपैसे की कमी से जूझ रहे आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड ने 2020 के भविष्य दौरा कार्यक्रम (एफटीपी) में बदलाव करते हुए अफगानिस्तान के खिलाफ पांच मैचों की घरेलू टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज को रद्द कर दिया है जबकि बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच को टी20 अंतरराष्ट्रीय में बदल दिया। आयरलैंड को अफगानिस्तान के साथ जून 2017 में टेस्ट खेलने का अधिकार मिला था। क्रिकेट आयरलैंड के मुख्य कार्यकारी वारेन डेट्रोम ने कहा कि बोर्ड की वित्तीय स्थिति में उतना सुधार नहीं हुआ है, जितना कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के पूर्ण सदस्य बनने के बाद उम्मीद थी। डेट्रोम ने कहा, ‘हम टेस्ट क्रिकेट के लिए अपने दृष्टिकोण में बहुत सावधानी बरत रहे हैं और यह समझते हैं कि यह खेल के लंबे फॉर्मेट में एक प्रतिस्पर्धी टीम बनाने के लिए दीर्घकालिक योजना चाहिए। हमें नियमित रूप से टेस्ट खेलने से पहले खुद को आर्थिक रूप से निर्भर बनाने के लिए बुनियादी ढांचे में महत्वपूर्ण निवेश की जरूरत है।’ पढ़ें, उन्होंने कहा, ‘दुर्भाग्य से, इस आर्थिक स्थिति ने हमें अगले साल घरेलू टेस्ट मैच में कटौती करने के लिए प्रेरित किया है। यह एक मैच की सीरीज है जो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा नहीं होगी। इसलिए इसका बहुत औचित्य नहीं बचता है।’

डिविलियर्स को टीम में वापस चाहते हैं डु प्लेसिस December 16, 2019 at 11:03PM

पार्ल स्टार बल्लेबाज एबी डि विलियर्स फिर से साउथ अफ्रीकी टीम के लिए खेलते नजर आ सकते है। अक्टूबर 2020 से टी20 वर्ल्ड कप शुरू होनेवाला है। इससे पहले साउथ अफ्रीका का टीम मैनेजमेंट डि विलियर्स को वापस लाने की कोशिशों में जुट गया है। टीम के कप्तान ने खुद इसकी जानकारी दी। बता दें कि डि विलियर्स इंटरनैशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं। बता दें कि कुछ वक्त पहले साउथ अफ्रीकी टीम के कोच मार्क बाउचर ने कहा था कि डि विलियर्स के लिए टीम के रास्ते हमेशा खुले हैं। उन्होंने कहा था कि वह डि विलियर्स को वापसी के लिए मनाएंगे। इस कॉमेंट पर डु प्लेसिस से सवाल पूछा गया था। उन्होंने कहा कि डि विलियर्स से पिछले 2-3 महीनों से बातचीत चल रही है और टी20 वर्ल्ड कप से पहले भी बातचीत होगी। पढ़ें, बता दें कि डि विलियर्स ने 2017 में इंटरनैशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लिया था। अब अगर वह वापस भी आते हैं तो मुमकिन है कि वह छोटे फॉर्मेट (टी20) तक सीमित रहें। डि विलियर्स ने सोमवार को ही साउथ अफ्रीकन सुपर लीग (टी20) में अर्धशतक लगाया है।

मंधाना को ICC की वनडे और टी20 टीम में मिली जगह December 16, 2019 at 11:01PM

दुबईभारतीय सलामी बल्लेबाज को मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् (आईसीसी) की साल की एकदिवसीय और टी20 टीम में शामिल किया गया है। एकदिवसीय टीम में मंधाना के साथ झूलन गोस्वामी, पूनम यादव और शिखा पांडे को भी जगह मिली है जबकि और टी20 टीम में उनके साथ हरफनमौला दीप्ति शर्मा हैं। 23 साल की मंधाना ने 51 एकदिवसीय और 66 टी20अंतरराष्ट्रीय के अलावा दो टेस्ट मैच में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने एकदिवसीय और टी20 में 3476 रन बनाए हैं। इस साल की शुरुआत में श्रीलंका के खिलाफ रेकॉर्ड 148 रन की पारी खेलने वाली ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ टी20 क्रिकेटर चुना गया। देखें, ऑस्ट्रेलिया की साल की सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय खिलाड़ी चुनी गई हैं। इस हरफनमौला खिलाड़ी के नाम 2019 में 73.50 की औसत से 441 रन बनाने के अलावा 13.52 की औसत से 21 विकेट भी हैं। ऑस्ट्रेलिया की ही मेग लैनिंग को एकदिवसीय और टी 20 दोनों टीमो का कप्तान चुना गया है। पैरी को इसके साथ ही सभी फॉर्मेट को मिलाकर दिए जाने वाले रशेल हेहोई-फ्लिंट पुरस्कार (साल का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर) के लिए चुना गया। वर्ष की उभरती हुई क्रिकेटर का पुरस्कार थाइलैंड की चानिडा सुथिरयुंग को दिया गया। 26 साल की इस तेज गेंदबाज ने इस साल आईसीसी महिला टी20 विश्व कप क्वॉलिफायर में 12 विकेट लिए थे।

'बेस्ट कौन' की तुलना पर हंसते थे सचिन और लारा December 16, 2019 at 10:01PM

नई दिल्ली'प्रिंस ऑफ त्रिनिदाद' के नाम से मशहूर दिग्गज क्रिकेटर को रिटायर हुए एक दशक बीत चुका है लेकिन उनके फैंस दुनिया भर में मौजूद हैं। कुछ ऐसे रेकॉर्ड रहे जो वेस्ट इंडीज के महानतम क्रिकेटरों में शुमार ब्रायन लारा ने 17 साल के अपने इंटरनैशनल करियर में नहीं तोड़े। उनकी तुलना कई बार भारत के महान बल्लेबाज से भी की गई लेकिन लारा ने कहा कि जब भी इस तरह की तुलना होती थी तो वह और सचिन हंसते थे। लारा का फैन बेस आज भी काफी मजबूत है। वह जहां भी जाते हैं, फैंस और मीडिया पीछे रहते हैं। वह कुछ कहते हैं तो हेडलाइंस बनती है। हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया ने उनके साथ दिल्ली में काफी बातचीत की। पढ़ें, तुलना पर हंसते थे90 के दौर में क्रिकेट फैंस के बीच एक ही बात की चर्चा होती थी, कौन दुनिया का बेस्ट बल्लेबाज है- लारा या तेंडुलकर। लारा से जब इस बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि कोई क्रिकेटर इस तरह की तुलना पर ध्यान देता है। मैं और सचिन, जब भी इस तरह की तुलना के बारे में बात करते थे तो जोक बनाते थे, हंसते थे। ऐसा कई बार हुआ।' लारा ने कहा, 'हम दोनों (सचिन और वह) बहुत अच्छे दोस्त हैं और अब दोनों आगे बढ़ चुके हैं। अब काफी दिग्गज मैदान में हैं और हम उन्हें देखना पसंद करते हैं।' पढ़ें, विराट-स्मिथ के बीच तुलना गलतटीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ के बीच भी 'बेस्ट' की तुलना होती है। इस पर लारा ने हंसते हुए कहा, 'मुझे इसके पीछे कोई कारण नजर नहीं आता। मुझे नहीं लगता कि कोहली जब कोई टेस्ट सीरीज खेलते होंगे तो सोचते होंगे कि दूसरी जगह स्मिथ क्या कर रहे हैं। जब भी आप देश के लिए खेलते हैं, तो आप अपना बेस्ट देने की कोशिश करते हैं।' उन्होंने कहा, 'तुलना मीडिया और फैंस के लिए अच्छी हो सकती है लेकिन मुझे नहीं लगता कि कोई भी क्रिकेटर इस पर ध्यान नहीं देता होगा। वे बेस्ट होना चाहते हैं, जो वे हो सकते हैं।' रेकॉर्ड तोड़ना है तो अटैकिंग बनोडेविड वॉर्नर ने हाल में 335 रन की टेस्ट पारी खेली थी और वह ब्रायन लारा के 400 रन की निजी टेस्ट पारी के रेकॉर्ड की ओर बढ़ रहे थे। जब लारा से इस बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'सबसे पहली बात यह किस्मत की बात थी। डेविड वॉर्नर को केवल 10-15 और चाहिए थे, जिसके बाद उनके नाम रेकॉर्ड हो जाता। रेकॉर्ड तोड़ने के लिए आपको एक अटैकिंग प्लेयर होना पड़ता है।' टीम की जीत भी जरूरीउन्होंने कहा, 'यह इस बात पर नहीं है कि टीम के कुल रनों में से 30-40 प्रतिशत ही कौन स्कोर करता है। आपको टीम के कुल रनों में से 60 प्रतिशत स्कोर करना होता है। इसके बाद टीम को जीत भी दिलानी होती है, इससे समझौता नहीं किया जा सकता।' विराट, रोहित, वॉर्नर तोड़ सकते हैं 400 वाला रेकॉर्ड50 साल के लारा ने कहा, 'उस रेकॉर्ड को डेविड वॉर्नर या विराट कोहली तोड़ सकते हैं। रोहित शर्मा, किसी अपने दिन, इस रेकॉर्ड को आसानी से तोड़ सकते हैं। वेस्ट इंडीज के शिमरॉन हेटमायर नंबर-3 पर बैटिंग करते हैं तो वह भी तोड़ सकते हैं। यह अटैकिंग प्लेयर होने पर निर्भर करता है।'

स्मृति मंधाना वनडे और टी-20 टीम में चुनी गईं, ऑस्ट्रेलिया की एलिसा पैरी वुमन क्रिकेटर ऑफ द ईयर बनीं December 16, 2019 at 10:00PM

खेल डेस्क. भारतीय महिला टीम की ओपनर स्मृति मंधाना को आईसीसी वुमन वनडे और टी-20 टीम ऑफ द ईयर में शामिल किया गया। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मंगलवार को सलाना अवॉर्ड की घोषणा की। इसमें ऑस्ट्रेलिया की एलिसा पैरी के वुमन क्रिकेटर ऑफ द ईयर के चुना गया। इसके लिए उन्हें रेसेल हेहो-फ्लिंट अवॉर्ड दिया जाएगा। पैरी को वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर का भी अवॉर्ड दिया जाएगा।

मंधाना के अलावा वनडे टीम में अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी, पूनम यादव और शिखा पांडेय को टीम में शामिल किया गया। वहीं, टी-20 टीम में मंधाना के साथ दीप्ति शर्मा को जगग मिली। 23 साल की मंधाना ने दो टेस्ट, 51 वनडे और 66 टी-20 खेले। टी-20 और वनडे में उनके कुल 3476 रन हैं।

एलिसा हिली टी-20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुनी गईं
ऑस्ट्रेलिया की मेग लेनिंग के वनडे और टी-20 टीम ऑफ द ईयर का कप्तान घोषित किया गया। ऑस्ट्रेलिया की ही एलिसा हिली को टी-20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया हैं। उन्होंने इस साल श्रीलंका के खिलाफ 148 रन की रिकॉर्ड पारी खेली थी। वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुनी गईं पैरी ने इस साल 73.50 की औसत की 441 रन बनाए और 21 विकेट अपने नाम किए। थाईलैंड की चानिडा सथिरुआंग को इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिलेगा। 26 साल की चानिडा ने आईसीसी वूमन्स टी-20 वर्ल्ड क्वालिफायर में 12 विकेट लिए थे।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मंधाना ने वनडे-टी-20 में 3476 और पैरी ने 4123 रन बनाए।

ऑक्शन तय वक्त पर 19 दिसंबर को कोलकाता में ही होंगे, नीलामी कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं December 16, 2019 at 08:40PM

खेल डेस्क. इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कोलकाता में ही होगी। इसके समय और दूसरे कार्यक्रमों में भी किसी तरह का बदलाव नहीं किया जाएगा। न्यूज एजेंसी ने बीसीसीआई के अधिकारी के हवाले यह जानकारी दी। दरअसल, नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हो रहे विरोध की वजह से यह आशंका जताई जा रही थी कि आईपीएल ऑक्शन 2020 के स्थान या कार्यक्रम में बदलाव किए जा सकते हैं। ऑक्शन गुरुवार दोपहर ढाई बजे से कोलकाता में ही होगा।

पश्चिम बंगाल में कुछ जगह हिंसा
नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ देश के कुछ हिस्सों में हिंसा हुई है। पश्चिम बंगाल में भी इसका विरोध हो रहा है। यहां भी कुछ जगहों से हिंसा की खबरें सामने आईं। इसके बाद यह आशंका जताई जा रही थी कि आईपीएल ऑक्शन 2020 को कोलकाता से किसी और शहर शिफ्ट किया जा सकता है। दिल्ली कैपिटल्स का टीम मैनेजमेंट मंगलवार को कोलकाता पहुंच रहा है। बीसीसीआई के एक अफसर ने न्यूज एजेंसी से कहा, “सोमवार शाम से आईपीएल ऑक्शन की अंतिम तैयारियां शुरू हो गई हैं। मंगलवार शाम से बुधवार सुबह तक सभी फ्रेंचाइचीस के प्रतिनिधी कोलकाता पहुंच जाएंगे।”

भारत के लिहाज से कुछ रोचक तथ्य

2 करोड़ के टॉप बेस प्राइस में कोई भी भारतीय नहीं है। वहीं, 1.5 करोड़ के बेस प्राइस में रॉबिन उथप्पा इकलौते भारतीय हैं। 1 करोड़ की लिस्ट में पीयूष चावला, यूसुफ पठान और जयदेव उनादकट शामिल हैं। उनादकट पिछले सीजन में 8.4 करोड़ में बिके थे, तब उनका बेस प्राइस 1.5 करोड़ था। भारत के प्रवीण तांबे नीलामी की लिस्ट में शामिल सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं। उनकी आयु 48 साल है। प्रवीण लेग-ब्रेक गेंदबाज हैं। उन्होंने 61 टी-20 मुकाबलों में 67 विकेट लिए हैं। अफगानिस्तान के स्पिनर नूर अहमद सबसे युवा खिलाड़ी हैं। उनकी आयु 15 साल है। उन्होंने 7 टी-20 में 8 विकेट लिए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आईपीएल 2020 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 19 दिसंबर को कोलकाता में दोपहर ढाई बजे से होगी।