Sunday, November 7, 2021

ऐसे टूटा T-20 विश्व कप जीतने का सपना, वो गलतियां जिसका जवाब लिए बिना लौटेगी टीम इंडिया November 07, 2021 at 08:10AM

नई दिल्ली 2007 की चैंपियन भारतीय टीम का टी-20 वर्ल्ड कप जीतने का सपना एक बार फिर अधूरा रह गया। अफगानिस्तान पर जीत के साथ न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल के लिए क्वॉलिफाइ किया और विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम को बाहर का रास्ता दिखा दिया। हालांकि, भारत को टूर्नामेंट में अपना आखिरी मैच नामीबिया के खिलाफ सोमवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेलना है, लेकिन यह सिर्फ औपचारिकता ही होगी। इस मैच का टूर्नामेंट पर कुछ असर नहीं पड़ेगा। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले अगर कोई यह कहता कि भारत सेमीफाइनल में नहीं पहुंचेगा तो शायद हर किसी को बुरा लगता, लेकिन ऐसा हुआ है। जिस टीम को खिताब का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा था वह बड़ी बेआबरू होकर अपनी ही मेजबानी वाले टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। आइए समझने की कोशिश करते हैं कि आखिर क्या कुछ भारत के खिलाफ गया और वह कैसे सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गया। शुरुआती दो मैचों में पूरी तरह फेलभारतीय टीम ने प्रैक्टिस मैच में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को एकतरफा मात दी थी, लेकिन जब वह टूर्नामेंट में खेलने उतरी तो अचानक गुम से हो गए। टीम में बड़े-बड़े नाम होने के बावजूद पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका। इसके बाद बोलिंग की बात आई तो दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से एक माने जाने वाले जसप्रीत बुमराह की अगुआई में टीम इंडिया कोई विकेट भी नहीं चटका सकी। न्यूजीलैंड के खिलाफ भी कुछ ऐसा ही हुआ। यहां बुमराह ने दो विकेट जरूर चटकाए, लेकिन सभी विभागों में कीवी टीम भारी पड़ी। नतीजा पहले मैच में 10 विकेट तो दूसरे में 8 विकेट की बड़ी हार मिली। यहां ही टीम का बाहर होना लगभग तय हो गया था। हार्दिक पंड्या को लेकर गफलतटूर्नामेंट से ठीक पहले इस शर्त पर हार्दिक पंड्या का टीम में सिलेक्शन हुआ कि वह गेंदबाजी भी करेंगे, लेकिन शुरुआती दोनों मैचों में ऐसा हुआ नहीं। यह न केवल सोशल मीडिया पर फैंस के बीच सबसे बड़ी चर्चा का विषय रहा, बल्कि कॉमेंटेटर्स और क्रिकेट विशेषज्ञ भी सवाल उठाते नजर आए। पाकिस्तान के खिलाफ अगर विराट कोहली को एक अतिरिक्त गेंदबाज मिलता तो हो सकता है कि कुछ असर पड़ता, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। बाद के मैचों में उन्होंने बोलिंग की, लेकिन बहुत असर नहीं हुआ। प्लेइंग इलेवन और पोजिशन पर सवालहार्दिक पंड्या और भुवनेश्वर के प्लेइंग इलेवन में रखने पर सवाल उठा तो न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा का ओपनिंग नहीं करना सभी को कचोटता नजर आया। अगर आइडिया कामयाब होता है तो सवाल कम खड़े होते हैं, लेकिन ईशान किशन कुछ खास नहीं कर सके और बदलाव के रूप में टीम में शामिल किए गए शार्दुल ठाकुर भी परफॉर्म करने में असफल रहे। धोनी की मेंटॉरशिप भी नाकामइसमें कोई शक नहीं कि मैदान खिलाड़ियों को ही परफॉर्म करना होता है। कोचिंग स्टाफ पर्दे के पीछे से सपोर्ट करता है, लेकिन जब भारत के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का मेंटॉर बने तो टीम से और भी बेहतर करने की उम्मीद थी। उन्होंने अपनी कप्तानी में कुछ दिनों पहले चेन्नई सुपर किंग्स को IPL का चौथा खिताब भी दिलाया था। हालांकि, ऐसा हुआ नहीं। रणनीति के किंग कहे जाने वाले धोनी भी शुरुआती दो मैचों में टीम इंडिया की मदद करने में कामयाब नहीं रहे। जब वह टीम इंडिया से जुड़े तो कप्तान विराट कोहली सहित सभी का मानना था कि उनके अनुभव और रणनीति बनाने की छमता भारतीय टीम के काम आएगी। नाम बड़े और दर्शन छोटेइसमें कोई शक नहीं कि टीम इंडिया में एक से बड़े एक नाम हैं। केएल राहुल ने IPL 2021 में जबरदस्त प्रदर्शन किया था। विराट कोहली और रोहित शर्मा के आंकड़े और रेकॉर्ड कई इंटरनेशनल टीमों से भी बेहतर हैं। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा अपनी बदौलत टीम को जीत दिलाने का दम रखते हैं, लेकिन ओवरऑल पूरी टीम पर नजर डालेंगे तो पाएंगे कि पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ इन बड़े नामों के दर्शन बड़े ही छोटे रहे। T20 कप्तान के तौर पर अपना आखिरी टूर्नामेंट खेल रहे विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री के लिए यह टूर्नामेंट हमेशा दुस्वप्न की तरह रहेगा। जब जागे तो हो चुकी थी देरदो मैचों में शर्मनाक हार के बाद भारतीय टीम जागी, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। उसने अफगानिस्तान को 66 रनों से हराया। इसके बाद स्कॉटलैंड को महज 6.3 ओवरों में 8 विकेट से मात दी, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ। दरअसल, भारत को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए जरूरी था कि अफगानिस्तान न्यूजीलैंड को हराता। ऐसे में अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के 6-6 अंक होते। भारत अपने आखिरी लीग मैच में नामीबिया के खिलाफ जीत दर्ज करते हुए नेट रन रेट के हिसाब से सेमीफाइनल के लिए क्वॉलिफाइ करता, लेकिन न्यूजीलैंड ने मैच जीतते हुए 8 अंकों के साथ सीधे सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाबी हासिल की। देखा जाए तो इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम के सामने कुछ ऐसे सवाल खड़े कर दिए हैं, जिनका जवाब शायद किसी के पास नहीं है।

क्रिस गेल का रेकॉर्ड तोड़ पाक विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने रचा इतिहास November 07, 2021 at 08:15AM

नई दिल्ली पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 (T20 World Cup) सुपर 12 ग्रुप 2 के मुकाबले में स्कॉटलैंड के खिलाफ विश्व कीर्तिमान स्थापित किया। रिजवान टी20 क्रिकेट में एक कैलेंडर ईयर में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। शारजाह क्रिकेट मे खेले गए मुकाबले में रिजवान ने वेस्टइंडीज के धुरंधर ओपनर क्रिस गेल (1665) के रेकॉर्ड को ध्वस्त कर क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट में नया रेकॉर्ड सेट किया। पाकिस्तान ने मौजूदा विश्व कप में ग्रुप स्तर पर अपने सभी मैच जीतकर सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया है जहां उसका सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। गेल (Chris Gayle) के रेकॉर्ड को तोड़ने के लिए रिजवान को स्कॉटलैंड के खिलाफ 5 रन की जरूरत थी। उन्होंने इस मैच में 15 रन बनाए। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। रिजवान ने उपलब्धि पारी के दूसरे ओवर में हासिल कर लिया। गेल ने 2016 में बनाया था यह रेकॉर्ड गेल ने यह रेकॉर्ड 6 साल पहले यानी साल 2015 में कायम किया था। भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने 2016 में 1645 रन जुटाए थे वहीं पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने साल 2019 में 1607 रन बनाए थे। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डीविलियर्स ने 2019 में 1580 रन जुटाए थे। बाबर से आगे निकले रिजवान रिजवान इस वर्ष (2021) टी20 इंटरनैशनल में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। पाकिस्तान के इस ओपनर ने इस साल अब तक 960 रन बनाए हैं। वह अपने कप्तान बाबर आजम से भी आगे हैं। 1 शतक और 9 फिफ्टी जड़ चुके हैं रिजवान रिजवान टी20 इंटरनैशनल में इस साल अब तक एक शतक और 9 अर्धशतक जड़ चुके हैं। गेल ने 2015 में 3 शतक और 10 अर्धशतक जड़े थे वहीं कोहली ने 2016 में 4 शतक और 14 अर्धशतक अपने नाम किए थे।

टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में कब किन टीमों के बीच होगी भिड़ंत, जानें पूरा शेड्यूल November 07, 2021 at 07:25AM

नई दिल्लीपाकिस्तान की टी-20 वर्ल्ड कप-2021 के सुपर-12 के एक मुकाबले में स्कॉटलैंड पर जीत के साथ ही टूर्नामेंट के सेमीफाइनल का शेड्यूल तय हो गया है। ग्रुप-1 से इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंचे थे, जबकि ग्रुप-2 से पाकिस्तान ने पहले एंट्री ले ली थी। आज यानी रविवार को न्यूजीलैंड टीम ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से हराते हुए सेमीफाइनल एंट्री मारी और भारत का सफर खत्म कर दिया। सेमीफाइनल के शेड्यूल की बात करें तो ग्रुप-1 की टॉपर इंग्लैंड टीम पहले सेमीफाइनल में 10 नवंबर को न्यूजीलैंड के साथ अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम भिड़ेगी। यह वनडे वर्ल्ड कप-2019 की तरह ही होगा। वहां भी फाइनल मुकाबला इन्हीं दोनों टीमों के बीच खेला गया था, जहां बाउंड्री काउंट के आधार पर इंग्लैंड ने बाजी मारी थी। दूसरी ओर, टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल ग्रुप-1 की दूसरे नंबर की टीम ऑस्ट्रेलिया और ग्रुप-2 की टॉपर पाकिस्तान टीम के बीच होगा। यह मुकाबला 11 नवंबर को दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। ये दोनों ही मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे खेले जाएंगे। टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला इन दोनों सेमीफाइनल की विजेता टीमों के बीच 14 नवंबर को दुबई में होगा। यूं समझें....
  • पहला सेमीफाइनल: , अबू धाबी
  • दूसरा सेमीफाइनल: पाकिस्तान vs ऑस्ट्रेलिया, दुबई
  • फाइनल: दोनों सेमीफाइनल की विजेता के बीच भिड़ंत, 14 नंबवर, दुबई

बाबर आजम ने चौथा अर्धशतक जड़ लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, विराट कोहली भी छूटे पीछे November 07, 2021 at 07:20AM

नई दिल्ली पाकिस्तन के (Babar Azam) ने रविवार को स्कॉटलैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप 2021 सुपर 12 चरण के ग्रुप 2 में 66 रन की पारी खेली। बाबर का इस टी20 विश्व कप में यह चौथा अर्धशतक है। इसके साथ ही बाबर ने किसी एक टी20 विश्व कप में सबसे अधिक हाफ सेंचुरी जड़ने के रेकॉर्ड की भी बराबरी कर ली। दाएं हाथ के बल्लेबाज बाबर ने शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में टी20 करियर का 25वां अर्धशतक जड़ा। बाबर ने 40 गेंदों पर पचासा जड़ा। इससे पहले एक वर्ल्ड कप में सबसे अधिक बार हाफ सेंचुरी जड़ने का रेकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया क पूर्व ओपनर मैथ्यू हेडन (Mathew Hayden) और भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के नाम था। दोनों के नाम एक समान 4-4 अर्धशतक जड़े हैं। हेडन मौजूदा विश्व कप में पाक टीम के बैटिंग कोच हैं। उन्होंने 2007 के टी20 में यह उपलब्धि हासिल की थरी जबकि कोहली इस मुकाम पर 2014 के टी20 विश्व कप में पहुंचे थे। इस मामले में तीसरे नंबर पर हैं बाबर टी20 इंटरनैशनल क्रिकेट में सबसे अधिक फिफ्टी जड़ने का रेकॉर्ड कोहली के नाम है। कोहली ने टी20 इंटरनैशनल में अब तक 29 वहीं रोहित शर्मा ने 27 अर्धशतक जड़े हैं। बाबर के नाम 25 टी20 इंटरनैशनल अर्धशतक है। बाबर के 4 अर्धशतक इस प्रकार हैं : मौजूदा टी20 विश्व कप में बाबर ने भारत के खिलाफ नाबाद 68 रन की पारी खेली थी वहीं अफगानिस्तान के खिलाफ 51 रन बनाए थे। नामीबिया के खिलाफ बाबर ने 70 रन बनाए जबकि स्कॉटलैंड के खिलााफ 66 रन की पारी खेली। बतौर कप्तान बाबर ने 15वां अर्धशतक जड़ा बाबर बतौर टी20 कप्तान सबसे अधिक 15 अर्धशतक जड़ चुके हैं। इस लिस्ट में कोहली 13 अर्धशतकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच (11) तीसरे और न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (11) चौथे नंबर पर हैं। बाबर ने कोहली को पीछे छोड़ा 27 वर्षीय बाबर ने मौजूदा कैलेंडर ईयर में सबसे अधिक हाफ सेंचुरी के मामले में कोहली को पीछे छोड़ दिया है। बाबर का ये एक कैलेंडर ईयर में टी20 क्रिकेट में 19वां अर्धशतक है, जो विराट से एक हाफ सेंचुरी अधिक है। विराट ने साल 2016 में 18 जबकि क्रिस गेल ने 2012 में 16 अर्धशतक जड़े थे।

अफगानिस्तान-न्यूजीलैंड मैच से पहले भारतीय पिच क्यूरेटर का निधन, वजह का अभी तक पता नहीं November 07, 2021 at 02:17AM

अबुधाबी अबुधाबी क्रिकेट स्टेडियम के मुख्य पिच का रविवार को अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टी20 विश्व कप मैच से कुछ घंटे पहले निधन हो गया। यूएई क्रिकेट के सूत्रों ने इस दुर्भाग्यपूर्ण खबर की पुष्टि की। उनकी मृत्यु के कारण का हालांकि अभी पता नहीं चला है। इस बारे में जल्द ही एक विस्तृत बयान जारी होने की उम्मीद है। एक सूत्र ने बताया, 'यह घटना आज की ही है और जब चीजें और स्पष्ट होंगी तो पूरा विवरण सामने आएगा। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।' मोहन ने 2000 के दशक की शुरुआत में यूएई जाने से पहले मोहाली में बीसीसीआई के पूर्व मुख्य की देखरेख में काम किया था। लगभग 22 साल तक भारतीय क्रिकेट की सेवा करने वाले दलजीत, मोहन के निधन की खबर सुनकर सदमे में हैं। उन्होंने कहा, 'जब वह मेरे पास आया था तो वह एक छोटा बच्चा था। वह बहुत ही प्रतिभाशाली और मेहनती व्यक्ति था। वह गढ़वाल का रहने वाला था और मैं उसे पारिवारिक व्यक्ति के रूप में भी याद कर रहा हूं।' दलजीत ने कहा, 'संयुक्त अरब अमीरात जाने के बाद, वह जब भी देश में आता था तो मुझ से मिलता था, लेकिन पिछले कुछ समय से हमारी मुलाकात नहीं हुई थी। वह बहुत जल्द चला गया। यह वास्तव में दुखद है।'

Video: शोएब मलिक ने मैच में उड़ाए 6 छक्के, पति को यूं चीयर करती दिखीं सानिया November 07, 2021 at 06:49AM

शारजाहपाकिस्तान ने रविवार को आईसीसी टी20 विश्व कप के सुपर 12 चरण के ग्रुप दो मैच में स्कॉटलैंड के खिलाफ चार विकेट पर 189 रन विशाल स्कोर खड़ा किया। उसके लिए कप्तान बाबर आजम ने 47 गेंद में 66 रन की सयंमित पारी खेली तो अंत में शोएब मलिक ने 18 गेंद में 6 छक्के उड़ाते हुए नाबाद 54 रन रन ठोके। पाकिस्तान ने अंतिम पांच ओवर में एक विकेट गंवाकर 77 रन जबकि अंतिम आठ ओवर में 114 रन जोड़े। मलिक की आक्रामकता का अंदाजा अंतिम ओवर में बने 26 रन से लगाया जा सकता है जिसमें उन्हाोंने तीन छक्के और एक चौका जड़ा। इस दौरान उन्हें चीयर करने आईं उनकी वाइफ और बेटे की खुशी देखते बन रही थी। दोनों मलिक के हर रन को खूब एंजॉय करते दिखे। आजम का यह इस टूर्नामेंट में यह चौथा पचासा भी था। उन्होंने 47 गेंद का सामना करते हुए अपनी पारी में पांच चौके और तीन छक्के जमाये। मोहम्मद हफीज ने 31 रन का योगदान दिया। इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिये 32 गेंद में 53 रन की साझेदारी की। हफीज के 15वें ओवर की अंतिम गेंद पर आउट होने के बाद मलिक क्रीज पर उतरे, जिन्होंने आते ही आक्रामक रूख अपनाया और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते छह छक्के जड़े जबकि एक चौका लगाया। स्कॉटलैंड के लिये क्रिस ग्रीव्स ने दो विकेट चटकाये जबकि साफयान शरीफ ने और हम्जा ताहिर ने एक एक विकेट लिया। सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (19 गेंद में 15 रन) को शुरू में खेलने में थोड़ी परेशानी हो रही थी जिससे पावरप्ले में टीम 35 रन ही जोड़ सकी। अगले ही ओवर में रिजवान आउट हो गये। फखर जमां (8) का इस मैच में भी प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और वह ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके। वह ग्रीव्स की गेंद को खेलने के प्रयास में काउ कार्नर पर कैच देकर आउट हुए जिससे टीम का स्कोर दो विकेट पर 59 रन था। हफीज (19 गेंद में चार चौके और एक छक्का) ने आकर कुछ शानदार चौके जमाये और अपने कप्तान का अच्छा साथ निभाया।

अफगानिस्तान के विकेटकीपर का खराब खेल:मोहम्मद शहजाद पहले बल्ले से फ्लॉप हुए फिर न्यूजीलैंड का खिलाड़ी आउट हुआ तो अपील नहीं की November 07, 2021 at 05:34AM

65वीं राज्य स्तरीय स्कूली तैराकी प्रतियोगता कल से:दूसरी बार सीकर करेगा मेजबानी,25 जिलों के 300 से ज्यादा तैराक लेंगे हिस्सा November 07, 2021 at 04:53AM

खेले तो भी नहीं खेले फिर भी, टीम इंडिया के लिए T-20 विश्व कप में 'पनौती' साबित हुआ रविवार November 07, 2021 at 05:10AM

अबू धाबीटी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को सोमवार को नामीबिया के खिलाफ दुबई में भिड़ना है, लेकिन यह महज औपचारिकता भर होगा। न्यूजीलैंड ने रविवार को ही भारत का खेल खत्म कर दिया है। उसने सुपर-12 के ग्रुप-2 के एक मुकाबले में अफगानिस्तान को 8 विकेट से हराते हुए सेमीफाइनल का टिकट कटाते हुए करोड़ों भारतीय क्रिकेट फैंस को चकनाचूर कर दिया। अब कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री की जोड़ी आखिरी बार नामीबिया के खिलाफ दिखाई देगी। क्रिकेट को आंकड़ों का खेल भी कहा जाता है। इस टूर्नामेंट के आंकड़ों को देखा जाए तो हर रविवार भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा। विश्वास नहीं हो रहा है तो बता दें कि पहले रविवार भारत को पाकिस्तान से हार मिली थी। यह विश्व कप इतिहास में पहली बार हुआ। दूसरे रविवार टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड से मैच गंवाया और टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरना मंडराने लगा। अब देखिए आज बिना खेले भी उसे इतना बड़ा झटका लगा कि वह टूर्नामेंट से बाहर ही हो गया है। तीनों रविवार को यूं समझें
  • 24 अक्टूबर: पाकिस्तान ने 10 विकेट से हराया
  • 31 अक्टूबर: न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से हराया
  • 7 नवंबर: अफगानिस्तान की हार के साथ भारत बाहर
बन रहा था ऐसा संयोग, लेकिन...दरअसल, भारत को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए जरूरी था कि अफगानिस्तान न्यूजीलैंड को हराता। ऐसे में अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के 6-6 अंक होते। भारत अपने आखिरी लीग मैच में नामीबिया के खिलाफ जीत दर्ज करते हुए नेट रन रेट के हिसाब से सेमीफाइनल के लिए क्वॉलिफाइ करता, लेकिन यहां न्यूजीलैंड ने मैच जीतते हुए 8 अंकों के साथ सीधे सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाबी हासिल की। चारों सेमीफाइनलिस्ट भी तयग्रुप-1 से इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ने क्वॉलिफाइ किया है, जबकि ग्रुप-2 से पाकिस्तान और न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में पहुंची हैं। भारतीय टीम को अपने शुरुआती दो मैचों में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से हार मिली थी। इसके बाद उसने अफगानिस्तान और स्कॉटलैंड के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करते हुए वापसी की, लेकिन अब उसका नामीबिया के खिलाफ मैच सिर्फ औपचारिकता भर ही है।

अफगानिस्तान की हार से टूटा भारतीयों का दिल, विरेंदर सहवाग ने कुछ यूं लिए मजे November 07, 2021 at 05:13AM

नई दिल्ली पेसर ट्रेंट बोल्ट की अगुआई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन और कप्तान केन विलियमसन की दमदार बल्लेबाजी से न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को आठ विकेट से हराकर शान से सेमीफाइनल में जगह बनाई। भारत की आगे बढ़ने की रही सही उम्मीद खत्म कर दी। अफगानिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 124 रन ही बना पाई। न्यूजीलैंड 18.1 ओवर में दो विकेट पर 125 रन बनाकर सुपर 12 के ग्रुप दो से सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली दूसरी टीम बनी। पाकिस्तान पहले ही अंतिम चार में अपनी जगह सुरक्षित कर चुका था। इससे भारत और नामीबिया के बीच सोमवार को होने वाला मैच औपचारिक रह गया है। ग्रुप एक से इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंचे हैं। यह लगातार तीसरा अवसर है जबकि न्यूजीलैंड ने भारत की खिताब जीतने की उम्मीदों पर पानी फेरा। इससे पहले उसने वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत को हराया था। अफगानिस्तान की हार से करोड़ों भारतीय फैंस का दिल भी टूट गया। पूर्व ओपनर विरेंदर सहवाग ने भी मीम्स के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दी। सोशल मीडिया पर इस समय फैंस अलग अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इसके अलावा कई फैंस मीम्स भी शेयर कर रहे हैं। बतौर कप्तान और कोच कोहली शास्त्री आखिरी बार दिखेंगे भारतीय टीम आखिरी लीग मैच में सोमवार को नामीबिया से भिड़ेगी। हालांकि यह मैच सिर्फ औपचारिकता भर है। बतौर कप्तान कोहली का यह आखिरी टी20 मैच होगा वहीं बतौर कोच रवि शास्त्री का यह आखिरी मैच होगा। कप्तान कोहली और कोच शास्त्री की जुगलबंदी 4 साल से एक साथ मैदान पर दिखाई दे रही थी। विराट ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि वह विश्व कप के बाद टी20 टीम की कप्तानी छोड़ देंगे वहीं शास्त्री का कार्यकाल विश्व कप तक ही था।

9 साल में भारत का सबसे खराब वर्ल्ड कप:2012 के बाद पहली बार सेमीफाइनल में नहीं पहुंचे, मिलकर भी कुछ नहीं कर पाए धोनी-कोहली और शास्त्री November 07, 2021 at 04:48AM

कैप्टन कोहली, कोच शास्त्री और टीम इंडिया... T-20 विश्व कप में तीनों का सफर हुआ पूरा November 07, 2021 at 04:11AM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के (Virat Kohli) और (Ravi Shastri) की जोड़ी सोमवार (8 नवंबर 2021) को आखिरी बार एक साथ मैदान पर दिखेगी। कोहली पहले ही घोषाणा कर चुके हैं कि वह टी20 विश्व कप के बाद टीम इंडिया के कप्तान नहीं रहेंगे जबकि शास्त्री का बतौर कोच कार्यकाल विश्व कप के बाद खत्म हो जाएगा। भारत और नामीबिया (IND vs NAM T20) की टीमें आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 में सोमवार को आमने सामने होंगी। विराट इस मैच में आखिरी बार टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे वहीं शास्त्री आखिरी बार कोच के रूप में दिखेंगे। टीम इंडिया के लिए नामीबिया के खिलाफ मैच महज एक औपचारिकता है। अफगानिस्तान की न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद भारतीय टीम की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें भी खत्म हो गई। भारत का मौजूदा टी20 विश्व कप में प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा। कोहली बतौर कप्तान और शास्त्री बतौर कोच लगभग 4 साल से एक साथ काम कर रहे थे। वैसे शास्त्री पहली बार टीम इंडिया के साथ 2014 में बतौर डायरेक्टर के रूप में जुड़े थे। साल 2017 में शास्त्री को टीम इंडिया का फुल टाइम कोच नियुक्त किया गया था। शास्त्री-कोहली की जोड़ी ने किए कई कमाल शास्त्री और कोहली की कप्तानी में भारत ने कई उपलब्धियां हासिल कीं। ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतना हो या फिर भारत को लगातार नंबर टेस्ट टीम बनाए रखना। टीम इंडिया विदेशी धरती पर लगातार अच्छा खेली। पहली एशियाई टीम बनी जिसने ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज हराई। एक बार नहीं बल्कि दो-दो बार। भारतीय टीम के आक्रामक खेल और जीत की भूख ने क्रिकेट जानकारों को भी हैरान किया। नहीं दिला पाए कोई ICC ट्रॉफी भारत ने कोहली की कप्तानी में आईसीसी का कोई खिताब हासिल नहीं किया। साल 2017 की चैंपियंस ट्रोफी के फाइनल में उसे पाकिस्तान से हारना पड़ा। 2019 के 50 ओवर वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने उसे मात दी। वह पहली आईसीसी टेस्ट चैंपियंस के फाइनल में भी उसे कीवी टीम ने हराया। भारत ने आखिरी बार 2013 में कोई आईसीसी टूर्नामेंट जीता था। तब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में फाइनल में इंग्लैंड को हराकर भारत ने टूर्नमेंट जीता था। उसके बाद से लगातार टीम इंतजार कर रही है। न्यूजीलैंड शान से सेमीफाइनल में, भारत की रही सही उम्मीदें खत्म ट्रेंट बोल्ट की अगुवाई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन और कप्तान केन विलियमसन की रणनीतिक बल्लेबाजी से न्यूजीलैंड ने रविवार को यहां अफगानिस्तान को 8 विकेट से हराकर शान से सेमीफाइनल में जगह बनाई। लेकिन भारत की आगे बढ़ने की रही सही उम्मीद खत्म कर दी। अफगानिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 124 रन ही बना पाई। न्यूजीलैंड 18.1 ओवर में दो विकेट पर 125 रन बनाकर सुपर 12 के ग्रुप दो से सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली दूसरी टीम बनी। पाकिस्तान पहले ही अंतिम चार में अपनी जगह सुरक्षित कर चुका था। इससे भारत और नामीबिया के बीच सोमवार को होने वाला मैच औपचारिक रह गया है। ग्रुप एक से इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंचे हैं। यह लगातार तीसरा अवसर है जबकि न्यूजीलैंड ने भारत की खिताब जीतने की उम्मीदों पर पानी फेरा। इससे पहले उसने वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत को हराया था।

PAK vs SCO : पाकिस्तान vs स्कॉटलैंड, यहां देखें लाइव अपडेट्स & स्कोर November 07, 2021 at 01:48AM

शारजाह शानदार लय में चल रही पाकिस्तान की टीम आज स्कॉटलैंड के खिलाफ मैदान में उतरी है। टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 में ग्रुप 2 के आखिरी मैच में उसका इरादा जीत से अपने रन रेट में इजाफा करना होगा। उसने अपने सभी मुकाबले जीतकर पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना ली है। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी है। पाकिस्तान की पारी शुरू हो चुकी है। पाकिस्तान इलेवन : बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमां, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, शादाब खान, इमाद वसीम, हसन अली, शाहीन अफरीदी और हारिस राऊफ। स्कॉटलैंड इलेवन : जॉर्ज मुन्से, काइल कोएत्जर (कप्तान), मैथ्यू क्रॉस (विकेटकीपर), रिची बेरिंगटन, कैलम मैकलियोड, माइकल लीस्क, क्रिस ग्रीव्स, मार्क वॉट, अलास्डेयर इवांस, सफ्यान शरीफ और ब्रैडली व्हील। पाकिस्तान ने अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है। स्कॉटलैंड ने दो बदलाव किये हैं। हमजा ताहिर और डिलन बज को मौका दिया गया है। उधर, स्कॉटलैंड की टीम कुछ सीखने के इरादे से पाकिस्तान का सामना करेगी। 2009 में खिताब जीतने वाली पाकिस्तान की टीम ने भारत को 10 और न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराकर अपने इरादे जाहिर कर दिए थे। अफगानिस्तान से उसे कड़ी टक्कर मिली। इस मैच में आसिफ अली के 6 गेंदों में 4 छक्कों ने टीम की जीत सुनिश्चित की। टीम ने अपने पिछले मैच में नामीबिया पर 45 रन की जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह पक्की की। पाक बल्लेबाज शानदार लय मेंपाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान शानदार लय में चल रहे हैं। वहीं बड़े शॉट लगाने में माहिर आसिफ टूर्नामेंट में अब तक के सर्वश्रेष्ठ फिनिशरों में से एक साबित हुए हैं। फखर जमां, मोहम्मद हफीज और शोएब मलिक जैसे खिलाड़ियों के प्रदर्शन में निरंतरता की कमी जरूर दिखी है। गेंदबाजी विभाग में, हारिस रऊफ और शाहीन अफरीदी की तेज गेंदबाजों की जोड़ी शानदार रही है। स्पिन विभाग में इमाद वसीम और शादाब खान ने अपनी भूमिका ठीक से निभाई है। पाकिस्तान इस मैच में कुछ खिलाड़ियों को आराम देकर दूसरों को मौका दे सकता है। सकारात्मक विदाई की चाहतस्कॉटलैंड की टीम टूर्नामेंट को सकारात्मक तरीके से खत्म करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। उसने क्वालीफाइंग चरण के अपने तीनों मैच जीते लेकिन सुपर 12 में अब तक सभी चार मैचों में निराशा हाथ लगी। भारत के खिलाफ शुक्रवार को मिली 8 विकेट से करारी शिकस्त को पचाना टीम के लिए मुश्किल होगा। पिच का हालसुपर-12 राउंड में शारजाह के मैदान पर अब तक 7 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों हावी रहे हैं। यहां कम उछाल के बावजूद प्रति ओवर 7.63 स्कोरिंग रेट है और सबसे अधिक छक्के लगाए गए हैं। मौजूदा राउंड में शारजाह में हर मैच में औसतन 10.5 छक्के जड़े गए हैं। मैच के दौरान स्लो बॉलर्स को पिच से अच्छी मदद मिलने की उम्मीद है। वैसे, इस विकेट पर 150 से अधिक के स्कोर का बचाव किया जा सकता है। पिछले मैच में नामीबिया के खिलाफ न्यूजीलैंड ने चार विकेट पर 163 रन बनाए थे। मौजूदा टॉप परफॉर्मर पाकिस्तान -बैटर - मोहम्मद रिजवान (4 मैच, रन 199, स्ट्राइक रेट 133.55) बोलर - हारिस रऊफ ( 4 मैच, विकेट 7, इकॉ. 6.81) स्कॉटलैंडबैटर - जॉर्ज मुन्सी (7 मैच, रन 135, स्ट्राइक रेट 125) बोलर - जोश डेवी ( 7 मैच, विकेट 9, इकॉ. 7.48) संभावित प्लेइंग 11पाकिस्तान : बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, हसन अली, इमाद वसीम, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, शाहीन अफरीदी, फखर जमां, हारिस रऊफ, सरफराज अहमद, शोएब मलिक। स्कॉटलैंड : काइल कोएत्जर (कप्तान), रिची बेरिंगटन, डायलन बज, मैथ्यू क्रॉस, जोश डेवी, एलेस्डेयर इवांस, क्रिस ग्रीव्स, माइकल लीस्क, कैलम मैकलियोड, जॉर्ज मुन्सी, साफयान शरीफ।

World T20: पाकिस्तान बनाम स्कॉटलैंड मैच, यहां देखें लाइव स्कोर November 07, 2021 at 03:55AM

शानदार लय में चल रही पाकिस्तान की टीम आज स्कॉटलैंड के खिलाफ मैदान में उतरी है।

T20 World Cup: भारत की उम्मीदें ध्वस्त, अफगानिस्तान को हरा सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड November 07, 2021 at 03:03AM

अबू धाबीन्यूजीलैंड के खिलाफ अफगानिस्तान को टी-20 वर्ल्ड कप-2021 के सुपर-12 के एक मैच में 8 विकेट से हार मिली है और इसके साथ ही भारत की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों ने भी दम तोड़ दिया है। केन विलियम्सन की कप्तानी वाली कीवी टीम ने अफगानिस्तान को पहले 124 रनों पर रोका। इसके बाद उसने 18.1 ओवरों में 2 विकेट खोकर 125 रन बनाते हुए आसानी से मैच अपने नाम कर सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया। इसके साथ ही टी-20 वर्ल्ड कप की चारों सेमीफाइनल टीमों का नाम तय हो गया है। ग्रुप-1 से इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ने क्वॉलिफाइ किया है, जबकि ग्रुप-2 से पाकिस्तान और न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में पहुंची हैं। भारतीय टीम को अपने शुरुआती दो मैचों में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से हार मिली थी। इसके बाद उसने अफगानिस्तान और स्कॉटलैंड के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करते हुए वापसी की, लेकिन अब उसका नामीबिया के खिलाफ मैच सिर्फ औपचारिकता भर ही है। दरअसल, भारत को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए जरूरी था कि अफगानिस्तान न्यूजीलैंड को हराता। ऐसे में अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के 6-6 अंक होते। भारत अपने आखिरी लीग मैच में नामीबिया के खिलाफ जीत दर्ज करते हुए नेट रन रेट के हिसाब से सेमीफाइनल के लिए क्वॉलिफाइ करता, लेकिन यहां न्यूजीलैंड ने मैच जीतते हुए 8 अंकों के साथ सीधे सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाबी हासिल की। मैच की बात करें तो कप्तान विलियमसन ने अपनी भूमिका निभायी। उन्होंने 42 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से नाबाद 40 रन बनाए तथा डेवोन कॉनवे (32 गेंदों पर नाबाद 36, चार चौके) के साथ तीसरे विकेट के लिए 68 रन की अटूट साझेदारी की। मार्टिन गप्टिल ने 23 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 28 रन का योगदान दिया। न्यूजीलैंड के सामने लक्ष्य छोटा था। पिच पर पर गप्टिल और डेरेल मिचेल (12 गेंद पर 17 रन, तीन चौके) जीत दर्ज करने के लिए उतावले दिखे। ऐसे में मुजीब उर रहमान (31 रन देकर एक) ने मिचेल को विकेट के पीछे कैच कराकर अफगानिस्तान के साथ भारतीय प्रशंसकों के चेहरों की रंगत लौटायी। गप्टिल ने मुजीब पर लगातार दो चौके लगाकर पावरप्ले में स्कोर 45 रन तक पहुंचाया। राशिद खान (27 रन देकर एक) ने इसके बाद गेंद संभाली और आते ही अपना प्रभाव डाला। न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने उन्हें पूरा सम्मान दिया। राशिद ने गप्टिल को गुगली पर बोल्ड करके टी20 क्रिकेट में अपना 400वां विकेट लिया। अफगानिस्तान ने भारतीय समर्थकों के अपार समर्थन के बीच पावरप्ले के बाद न्यूजीलैंड को अगले पांच ओवर तक गेंद ने सीमा रेखा तक नहीं पहुंचाने दी। विलियमसन ने 12वें ओवर में राशिद की गुगली को अच्छी तरह से पढ़कर उसे मिडविकेट पर चार रन के लिए भेजा। कॉनवे ने पहले स्पिनरों को जांचा परखा और फिर मोहम्मद नबी पर दो चौके लगाकर दबाव को पूरी तरह से खत्म किया। उन्होंने रिवर्स स्वीप से राशिद पर भी चौका लगाया। विलियमसन की पारी की विशेषता यह रही कि उन्होंने किसी भी समय जल्दबाजी नहीं दिखयी और सहजता से टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया। इससे पहले बाएं हाथ के बल्लेबाज नजीबुल्लाह जादरान के आकर्षक अर्धशतक के बावजूद अफगानिस्तान ने ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी की घातक गेंदबाजी के सामने न्यूजीलैंड के खिलाफ 8 विकेट पर 124 रन बनाए। अफगानिस्तान ने हालांकि तीन विकेट 19 रन पर गंवा दिए जिसका प्रभाव उसकी पूरी पारी पर दिखा। उसके केवल तीन बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे जिनमें नजीबुल्लाह ने 48 गेंदों पर 73 रन बनाए जिसमें छह चौके और तीन छक्के शामिल हैं। न्यूजीलैंड की तरफ से बोल्ट ने 17 रन देकर तीन विकेट और साउदी ने 24 रन देकर दो विकेट लिए। ईश सोढी, जेम्स नीशाम और एडम मिल्ने को एक एक विकेट मिला। अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही। वह पावरप्ले में केवल 23 रन बना पाया और इस बीच उसने मोहम्मद शहजाद (चार), हरतुल्लाह जजई (दो) और रहमनुल्लाह गुरबाज (छह) के विकेट गंवाए। नजीबुल्लाह ने नौवें ओवर में नीशाम पर दो चौके जड़कर स्कोर को कुछ गति दी और फिर सोढ़ी की गेंद मिडविकेट पर चार रन के लिए भेजकर टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया। सोढ़ी हालांकि इस ओवर में गुलबदीन नैब (15) को बोल्ड करने में सफल रहे। इसके बाद भी रन बनाने का मुख्य जिम्मा नजीबुल्लाह ने ही उठाए रखा। उन्होंने मिशेल सैंटनर के एक ओवर में दो छक्के लगाए और फिर 33 गेंदों पर अपने करियर का छठा अर्धशतक पूरा किया। दूसरे छोर से कप्तान मोहम्मद नबी (20 गेंदों पर 14) रन बनाने के लिए जूझते रहे। टिम साउदी ने अपनी ही गेंद पर खूबसूरत कैच लेकर नबी की संघर्षपूर्ण पारी का अंत किया। नजीबुल्लाह और नबी ने पांचवें विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी की। नजीबुल्लाह 19वें ओवर में पवेलियन लौटे। इसका श्रेय नीशाम को जाता है जिन्होंने बोल्ट की गेंद पर डाइव लगाकर शानदार कैच लिया। बोल्ट ने इसी ओवर में करीम जनत (दो) को भी पवेलियन भेजा।

राशिद खान के टी20 में 400 विकेट पूरे, गप्टिल को बोल्ड कर हासिल की यह उपलब्धि November 07, 2021 at 02:45AM

नई दिल्ली अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 सुपर 12 चरण के ग्रुप 2 मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ ओपनर मार्टिन गप्टिल (Martin Guptill) को आउट कर अपने नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज कर ली। अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में रविवार को करो मरो मैच में राशिद ने गप्टिल को बोल्ड कर कीवी टीम को दूसर झटका दिया। गप्टिल 23 गेंदों पर 28 रन बनाकर आउट हुए। टी20 क्रिकेट में राशिद ने गप्टिल के रूप में अपना 400वां शिकार किया। राशिद () क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। टी20 क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट झटकने का रेकॉर्ड विंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो के नाम है। ब्रावो 553 विकेट के साथ हैं नंबर वन ब्रावो ने 553 विकेट चटकाए हैं वहीं विंडीज के ही स्पिनर सुनील नारायण 425 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर हैं। दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर इमरान ताहिर 420 विकेट लेकर तीसरे और राशिद 400 विकेट के साथ चौथे नंबर पर हैं। बांग्लादेश के अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन के नाम टी20 में 398 विकेट दर्ज हैं। अफगानिस्तान ने 8 विकेट पर 124 रन बनाए बाएं हाथ के बल्लेबाज नजीबुल्लाह जादरान के अर्धशतक के बावजूद अफगानिस्तान ने ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी की घातक गेंदबाजी के सामने 8 विकेट पर 124 रन बनाए। भारत और न्यूजीलैंड दोनों के लिये यह मैच बेहद महत्वपूर्ण है। न्यूजीलैंड इस मैच में जीत पर सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा जबकि उसकी हार पर भारत का आगे बढ़ने का रास्ता साफ हो जाएगा। बोल्ट ने सबसे अधिक 3 विकेट निकाले अफगानिस्तान ने हालांकि तीन विकेट 19 रन पर गंवा दिए जिसका प्रभाव उसकी पूरी पारी पर दिखा। उसके केवल तीन बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे जिनमें नजीबुल्लाह ने 48 गेंदों पर 73 रन बनाए जिसमें छह चौके और तीन छक्के शामिल हैं। न्यूजीलैंड की तरफ से बोल्ट ने 17 रन देकर तीन विकेट और साउदी ने 24 रन देकर दो विकेट लिए। अफगानिस्तान ने पावरप्ले में 3 विकेट पर 23 रन बनाए ईश सोढी, जेम्स नीशम और एडम मिल्ने को एक एक विकेट मिला। अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही। वह पावरप्ले में केवल 23 रन बना पाया और इस बीच उसने मोहम्मद शहजाद (चार), हरतुल्लाह जजई (दो) और रहमनुल्लाह गुरबाज (छह) के विकेट गंवाए। नजीबुल्लाह ने नौवें ओवर में नीशम पर दो चौके जड़कर स्कोर को कुछ गति दी और फिर सोढ़ी की गेंद मिडविकेट पर चार रन के लिए भेजकर टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया। सोढ़ी हालांकि इस ओवर में गुलबदीन नैब (15) को बोल्ड करने में सफल रहे। इसके बाद भी रन बनाने का मुख्य जिम्मा नजीबुल्लाह ने ही उठाए रखा। उन्होंने मिशेल सैंटनर के एक ओवर में दो छक्के लगाए और फिर 33 गेंदों पर अपने करियर का छठा अर्धशतक पूरा किया। नजीबुल्लाह और नबी ने 5वें विकेट के लिए 59 रन जोड़े दूसरे छोर से कप्तान मोहम्मद नबी (20 गेंदों पर 14) रन बनाने के लिए जूझते रहे। टिम साउदी ने अपनी ही गेंद पर खूबसूरत कैच लेकर नबी की संघर्षपूर्ण पारी का अंत किया। नजीबुल्लाह और नबी ने पांचवें विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी की। नजीबुल्लाह 19वें ओवर में पवेलियन लौटे। इसका श्रेय नीशम को जाता है जिन्होंने बोल्ट की गेंद पर डाइव लगाकर शानदार कैच लिया। बोल्ट ने इसी ओवर में करीम जनत (दो) को भी पवेलियन भेजा।

Video: वनमैन आर्मी की तरह लड़े जादरान, तूफानी पारी खेल बनाया खास रिकॉर्ड November 07, 2021 at 02:30AM

अबू धाबी (73) की शानदार बल्लेबाजी के कारण आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 में रविवार को शेख जायद स्टेडियम में अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड को 125 रनों का लक्ष्य दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 124 रन बनाए। मैच में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने विरोधी टीम के बल्लेबाजों को आखिरी तक बांधकर रखा। टीम की ओर से कप्तान मोहम्मद नबी और जादरान ने 48 गेंदों में 59 रन की बेहतरीन साझेदारी की। इस दौरान जादरान ने अफगानिस्तान की ओर से टी-20 वर्ल्ड कप के किसी एक मैच में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। उनसे पहले शहजाद ने हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ 2014 में 68 रनों की पारी खेली थी। T20 वर्ल्ड कप इतिहास में अफगानिस्तान के लिए सबसे अधिक रन बनान वाले बल्लेबाज...
  • 73 रन नजीबुल्लाह जादरान vs न्यूजीलैंड, अबू धाबी 2021
  • 68 रन शहजाद vs हॉन्ग कॉन्ग, चटगांव 2014
  • 62 रन अशगर अफगान vs श्रीलंका, कोलकाता 2016
  • 61 रन शहजाद vs स्कॉटलैंड, नागपुर 2016
मैच में न्यूजीलैंड की ओर से ट्रेंट बोल्ट ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए। वहीं, टिम साउदी ने दो सफलताएं अपने नाम की, जबकि जेम्स नीशम, एडम मिल्ने और ईश सोढ़ी को एक-एक विकेट मिला। इससे पहले, बल्लेबाजी के लिए उतरी अफगानिस्तान को शुरु आत में कीवी के गेंदबाजों ने तीन झटके दिए, जिससे टीम ने पावरप्ले में तीन विकेट के नुकसान पर 23 रन बनाए। इस दौरान, हजरतुल्लाह जजई (2), मोहम्मद शहजाद (4) और रहमानुल्लाह गुरबाजी (6) रन बनाकर जल्द ही पवेलियन लौट गए। चौथे और पांचवे नंबर पर आए गुलबदीन नायब और नजीबुल्लाह जादरान ने संभलकर खेला और टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया। इस बीच, जादरान एक चौके की मदद से 18 गेंदों में 15 रन बनाकर सोढ़ी की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद, टीम ने 10 ओवरों में चार विकेट गंवाकर 56 रन जोड़े। छठे नंबर पर कप्तान मोहम्मद नबी और जादरान ने मिलकर पारी को संभाला। इस दौरान जादरान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया, जिससे टीम का स्कोर 15 ओवरों में चार विकेट पर 91 रन बने। इस बीच, दोनों ने मिलकर 48 गेंदों में 59 रनों की साझेदारी की। फिर जादरान ने छह चौके और तीन छक्कों की मदद से 48 गेंदों में 73 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद, कप्तान नबी (14) और करीम जनत (2) भी जल्द ही चलते बने। आखिर के ओवरों में राशिद खान (3) और मुजीब उर रहमान (0) की रनों की बदौलत अफगानिस्तान का स्कोर 125 रन पर पहुंच सका।

वीडियो: महिला एंकर के साथ डांस करते नजर आए क्रिस गेल, गाना गाते हुए लगाए ठुमके November 07, 2021 at 02:18AM

अबुधाबी मस्तमौला अंदाज के लिए मशहूर क्रिस गेल का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जहां वो महिला एंकर के साथ जमकर ठुमके लगाते हुए नजर आ रहे हैं। मजेदार है कि डांस के दौरान गाना भी वह खुद ही गा रहे हैं। माइक थामी महिला एंकर भी खुद को रोक नहीं पाई और यूनिवर्स बॉस के रंग में रंग गई। वीडियो वर्ल्ड टी-20 में शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच का है। जहां गेल ने ऐसे कई इशारे किए मानो वह उनके करियर का आखिरी मैच हो, लेकिन बाद में खुद इसे नकार दिया। इसी से जुड़े सवाल महिला एंकर उनसे पूछ रहीं थीं। इस मैच में गेल बड़ी पारी भी नहीं खेल पाए और 9 गेंद में 15 रन बनाकर आउट हो गए। टी-20 विश्व कप में वेस्ट इंडीज की टीम सेमीफाइनल के दौर से बाहर हो चुकी है। शेख जायद स्टेडियम में इस मैच के बाद गेल अपने प्रशंसकों को ऑटोग्राफ देते नजर आए। उनके पवेलियन लौटने के दौरान उनके साथी खिलाड़ियों ने स्टैंडिंग ओवेशन दिया और वे स्टेडियम के चारों ओर बल्ला दिखाकर दर्शकों का अभिवादन कर रहे थे। शनिवार को अपना अंतिम मैच खेलने वाले वेस्टइंडीज के हरफनमौला ड्वेन ब्रावो से प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब गेल के संन्यास के बारे में पूछ गया तो उन्होंने भी पूरी जानकारी नहीं होने की बात कही। उन्होंने कहा कि अभी कुछ कह नहीं सकते। वे हाफवे रिटायर हो चुके हैं। उनके भीतर अभी काफी क्रिकेट बाकी है। ऐसे में कहा नहीं जा सकता कि उनका फैसला क्या होगा। वहीं कमेंटेटेर इयान बिशप ने कहा कि गेल ने अपने संन्यास की तरफ इशारा कर दिया है। जो संकेत उन्होंने दिए हैं, उससे पता लगता है कि हम लोग उन्हें अंतिम बार वेस्टइंडीज की जर्सी में खेलते हुए देख रहे हैं।

टी-20 वर्ल्ड कप से आई बुरी खबर:अफगानिस्तान-न्यूजीलैंड मैच की पिच बनाने वाले भारतीय क्यूरेटर मोहन सिंह की संदिग्ध हालत में मौत November 07, 2021 at 01:29AM

हरभजन की ऑलटाइम टी20 XI टीम से विराट कोहली बाहर, धोनी को बनाया कप्तान November 07, 2021 at 01:42AM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने टी20 ऑलटाइम प्लेइंग इलेवन टीम चुनी है। भज्जी के इस टीम से टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का नाम नदारद है। टीम साथियों के बीच 'टर्बनेटर' के नाम से मशहूर हरभजन ने अपनी टीम का कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को बनाया है। धोनी की कप्तानी में भारत ने टी20 (2007) और वनडे वर्ल्ड कप (2011) अपने नाम किया था। भज्जी की टीम में 3 भारतीय क्रिकेटर्स को जगह मिली है जबकि विंडीज के 4 खिलाड़ियों को शामिल किया है। कोहली और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) इस टीम में जगह बनाने में असफल रहे हैं। स्पोर्ट्स क्रीड़ा की ओर से जारी यूट्यूब वीडियो में हरभजन ने पूर्व और वर्तमान के स्टार खिलाड़ियों को अपनी टीम में चुना है। भज्जी ने मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और क्रिस गेल (Chris Gayle) को बतौर ओपनर रखा है जबकि जोस बटलर को तीसरे नंबर पर जगह दी है। चौथे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन को रखा है। एबी डिविलियर्स को पांचवें जबकि धोनी को छठे नंबर पर उतारा है। ड्वेन ब्रावो और कायरन पोलार्ड को बतौर ऑलराउंडर रखा है। पेसर्स में लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को शामिल किया है। हरभजन की ऑलटाइम टी20 XI (): रोहित शर्मा, क्रिस गेल, जोस बटलर, शेन वॉटसन, एबी डि विलियर्स, एमएस धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, कायरन पोलार्ड, सुनील नारायण, लसिथ मलिंगा, जसप्रीत बुमराह।

लिविंगस्टोन ने तोड़ा रसल का रेकॉर्ड, जड़ा टी20 विश्व कप 2021 का सबसे लंबा छक्का November 07, 2021 at 01:08AM

नई दिल्ली साउथ अफ्रीका के खिलाफ इंग्लैंड की टीम टी20 विश्व कप 2021 ग्रुप का अंतिम मुकाबला भले हार गई हो बावजूद इसके () ने अपने नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज कर ली। लिविंगस्टोन ने पेसर कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) के एक ओवर में लगातार 3 छक्के जड़ दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। इस दौरान लिविंगस्टोन ने एक छक्का 112 मीटर का लगाया। यह मौजूदा टी20 विश्व कप का सबसे लंबा छक्का है। पारी के 16वें ओवर की पहली गेंद पर लिविंगस्टोन ने डीप मिडविकेट पर लंबा छक्का जड़ा। गेंद स्टेडियम के बाहर जाकर गिरी। रबाडा की हाफ वॉली दूसरी गेंद पर इंग्लिश ऑलराउंडर ने लॉन्ग ऑन पर सिक्स लगाया जबकि तीसरी गेंद पर पर बेहतरीन सिक्स जड़ छक्कों की हैटट्रिक पूरी की। लिविंगस्टोन का टूर्नामेंट के सबसे लंबे छक्के का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं। लिविंगस्टोन ने 17 गेंदों पर 28 रन की पारी खेली जिसमें 1 चौका और 3 छक्के शामिल थे। रविवार को ही आंद्रे रसल (Andre Russell) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 111 मीटर का छक्का जड़ अपने नाम टूर्नामेंट का सबसे लंबा सिक्स जड़ने का रेकॉर्ड कायम किया था लेकिन कुछ ही घंटों में लिविंगस्टोन ने रसल के रेकॉर्ड को तोड़ दिया। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में रासी वान डर डुसन और एडेन मार्करम की तेजतर्रार पारियों के बाद कगिसो रबाडा की हैटट्रिक के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने अपने अंतिम लीग मैच में इंग्लैंड को 10 रन से हरा दिया। इस जीत के बावजूद साउथ अफ्रीकी टीम आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 से बाहर हो गई। ग्रुप 1 से इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं जबकि साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल से बाहर हो गया। इंग्लैंड ने सुपर 12 में 5 में से 4 मैच जीतकर 8 अंकों के साथ अपने ग्रुप में टॉप पर रहते हुए अंतिम 4 का टिकट टकाया। इंग्लैंड का नेट रनरेट 2.464 था।

अभी आधा रिटायर हुए हैं 'यूनिवर्स बॉस' क्रिस गेल, बताया- कब और कहां होगी क्रिकेट से पूरी विदाई November 07, 2021 at 12:59AM

अबू धाबीवेस्टइंडीज के क्रिकेटर ने सफाई देते हुए कहा है कि अभी उन्होंने रिटायर होने के बारे में कोई फैसला नहीं किया है, लेकिन उनके अंतरराष्ट्रीय करियर के खत्म होने का समय जल्द ही आ रहा है। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन की वजह से उनकी टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई। दो बार के टी20 विश्व कप चैंपियन टीम शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आठ विकेट से मैच हार गई। इसके बाद गेल ने संकेत दिया था कि यह देश के लिए उनका आखिरी मैच हो सकता हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं अर्ध-सेवानिवृत्त हूं। गेल की टीम के साथियों द्वारा मैदान पर बल्लेबाजी करने जाते समय उनको सराहना की गई और उनके आउट होने के बाद भी सलामी दी गई। इसके बाद उन्होंने अपने से मुकालात करते हुए उनको दस्ताने भेंट किए। वहीं, मैच के अंत में मैदान से बाहर जाते समय संन्यास लेने वाले ड्वेन ब्रावो के साथ उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। 42 साल के आक्रामक बल्लेबाज गेल आउट होने के बाद मैदान पर फैंस को बल्ला उठाया कर धन्यवाद दिया और इससे सबको लगा कि यह उनका विदाई मैच था। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के मैच के बाद हालांकि एक फेसबुक शो में गेल ने साफ किया कि उन्होंने अभी संन्यास लेने का फैसला नहीं किया हैं। गेल ने कहा, ‘मैं स्टैंड में फैंस के साथ बातचीत करने के दौरान मजाक कर रहा था। जो कुछ भी हुआ उसे एक तरफ रख दें, हालांकि यह मेरा आखिरी विश्व कप मैच था। अपनी बात को साफ करते हुए मैच से पहले गेल ने कहा, ‘मैं एक और विश्व कप खेलना पसंद करूंगा। लेकिन मुझे नहीं लगता कि वे मुझे अनुमति देंगे। गेल ने कहा, ‘मेरा एक अभूतपूर्व करियर रहा है। मैंने किसी भी प्रकार की संयास की घोषणा नहीं की। उन्होंने मुझे जमैका में मेरे घरेलू मैदान पर अपने लोगों के सामने एक मैच दिया है, जिससे मैं फैंस को शुक्रिया बोल सकता हूं। अगर नहीं, मैं थोड़े समय बाद इसकी घोषणा करूंगा और फिर मैं बैकएंड में डीजे ब्रावो से साथ मिलकर सबको धन्यवाद कहूंगा।’ वेस्टइंडीज के इस दिग्गज खिलाड़ी के पास 79 टी20, 103 टेस्ट और 301 वनडे खेलने का अनुभव है, गेल का अंतरराष्ट्रीय करियर 22 साल और तीन दशक का रहा है। गेल के लंबे करियर में कई उथल पुथल चीजें हुई है जिन्हें भूला दिया गया, जिसमें 2005 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में संयास के साथ दिल की सर्जरी भी शामिल है। वो कहते हैं, 'मैंने बहुत संघर्ष किया है। आपने दिल की सर्जरी का उल्लेख किया है, लेकिन मेरा करियर शानदार रहा है। मैं वास्तव में आज यहां खड़े होने के लिए सबको धन्यवाद देना चाहता हूं। 42 की उम्र में भी अच्छा कर रहा हूं। मेरा करियर बहुत अच्छा रहा है। हां थोड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ा, लेकिन मैंने वेस्टइंडीज क्रिकेट में खून पसीना बहाया है। आप इसे जो भी बोले मैं अभी भी वेस्टइंडीज के लिए बल्लेबाजी कर रहा हूं।' गेल ने कहा, ‘वेस्टइंडीज के लिए खेलना हमेशा से खुशी की बात थी, मैं वेस्टइंडीज के बारे हमेशा तैयार हूं। जब हम खेल हारते हैं तो वास्तव में बहुत दुख होता है। फैंस मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि मैं एक एंटरटेनर हूं। जब मुझे उनका मनोरंजन करने का मौका नहीं मिलता है तो इससे मुझे बहुत दुख होता है। हो सकता है कि उस बात को न समझो लेकिन जब मैं फैंस का मनोरंजन नहीं कर पाता तो दुखी हो जाता हूं। खास कर इस टी20 वर्ल्ड कप के लिए हूं। वहीं, इस टी20 वर्ल्ड कप से पहले ‘यूनिवर्स बॉस’ बीमार पिता के सदमे से जूझ रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘ज्यादातर लोगों को यह भी नहीं पता था कि मेरे पिताजी विश्व कप के पहले मैच के बाद से बीमार हैं, इसलिए मुझे जमैका वापस जाना होगा। देखते हैं कि उनकी हालत को लेकर डॉक्टरों क्या कहते है। वह 91 साल के है और अभी भी संघर्ष कर रहे है। इसलिए मुझे जल्द घर वापस जाना है।’ गेल ने कहा, ‘कभी-कभी एक खिलाड़ी के रूप में हम एक अलग सोच के साथ खेलते है और हम इन बातों को सामने नहीं कह पाते। हम यहां अपना काम करने के लिए आए हैं। वे सब पर्दे के पीछे की बात है। आपको खिलाड़ी के रूप में एक अच्छा प्रदर्शन करना हैं। गेल ने अपनी कड़ी मेहनत के बारे में भी बताया, ' मैं एक बहुत ही द्दढ़निश्चयी व्यक्ति हूं। मैं कड़ी मेहनत करता हूं। बहुत से लोग कड़ी मेहनत नहीं देखते हैं, लेकिन मैं चुपचाप कड़ी मेहनत करता हूं। मेरे में जो टैलेंट है उसका मैं बुद्धिमानी से इस्तेमाल करता हूं।' उन्होंने कहा, ‘जब मैं बड़ा हुआ तो मेरे पास कुछ भी नहीं था, मैं बस खेल के प्रति प्रेरित था। जब मेरा करियर शुरू हुआ, तो मैंने मां से कहा, मैं तुम्हें एक घर दूंगा, जब मुझे पहली कमाई मिलेगा तो मैं एक कार खरीदूंगा। यहीं सारी चीजें होती है जो आपको आगे बढ़ने पर मजबूर करती है। मैंने इसी मानसिक शक्ति के साथ वेस्टइंडीज और दुनियाभर के लिए 20 साल तक खेला। जब भी गेल संयास का फैसला लेते हैं, तो वह एक टी20 विरासत छोड़ जाएंगे, जो खेल के सबसे छोटे प्रारूप के इतिहास में बेमिसाल है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में भी शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें उन्होंने 42.18 की औसत से 15 शतकों और 333 के उच्च स्कोर के साथ 7214 रन बनाए। वहीं, वनडे अंतरराष्ट्रीय मैचों में, उन्होंने 37.83 औसत के साथ 10,000 से अधिक रन बनाए, जिसमें 2015 के आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में 215 का उच्च स्कोर शामिल है। लेकिन, सबसे ज्यादा उनको नए अंतरराष्ट्रीय प्रारूप को लेकर याद किया जाएगा। गेल, टी20 विश्व कप के 2012 और 2016 के सीजन में टीम के सदस्य रहे। वह इस प्रारूप में शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी थे। ऐसा उन्होंने पहले टी20 विश्व कप मैच में किया था। वह दुनियाभर की फ्रैंचाइजी लीगों में भी एक प्रमुख खिलाड़ी रहे हैं। उन्होंने किसी भी खिलाड़ी की तुलना में टी20 मैच में सबसे ज्यादा (14,321) रन बनाए और रिकॉर्ड 22 टी20 शतक लगाए हैं।

WC LIVE: ताश के पत्तों की तरह बिखरा अफगानिस्तान, 56 रन पर गिरे चार विकेट November 06, 2021 at 11:59PM

अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, यहां देखें मैच का लाइव स्कोरकार्ड