Wednesday, September 8, 2021

महेंद्र सिंह धोनी कैसे बने टीम इंडिया के मेंटॉर, जय शाह ने बताई पूरी कहानी September 08, 2021 at 03:44PM

नई दिल्ली वर्ल्ड कप और टी20 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर टीम इंडिया के साथ होंगे। इस बार मेंटॉर के रूप में। बुधवार को जब टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा की गई तो धोनी को टीम की 'निगहबानी' सौंपी गई। पर यह सब हुआ कैसे? कैसे पिछले साल अचानक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले धोनी एक बार फिर टीम के साथ जुड़ गए? बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने खुद इसकी कहानी बताई। टी20 वर्ल्ड कप 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच खेला जाएगा। इसकी मेजबानी तो बीसीसीआई के पास ही है। जय शाह ने बताया कि इस टूर्नमेंट में धोनी कोच रवि शास्त्री और बाकी सपॉर्टिंग स्टाफ के साथ मिलकर काम करेंगे। क्या है पूरा मामला जब सिलेक्टर्स बीते कुछ वक्त से टी20 वर्ल्ड कप के लिए बड़ी टीम चुनने की प्रक्रिया में थे बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कप्तान विराट कोहली और कोच शास्त्री से धोनी को मेंटॉर के तौर पर जोड़ने के आइडिया के बारे में बात की। यह बात धोनी को ऑफर करने से पहले की गई। धोनी को जब यह ऑफर दिया गया तो वह इससे इनकार नहीं कर सके। चूंकि बोर्ड ने जोर देकर कहा कि धोनी का इस फॉर्मेट में बड़ा अनुभव टीम के काफी काम आएगा। धोनी असल में टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाले पहले कप्तान भी हैं। 2007 में साउथ अफ्रीका में भारत ने उन्हीं की कप्तानी में पहला टी20 वर्ल्ड कप जीता था। और बोर्ड को यकीन है कि धोनी का साथ टीम के काफी काम आएगा। धोनी ने शाह का यह ऑफर स्वीकर कर लिया। अब वह इंडियन प्रीमियर लीग के दूसरे चरण, जो कि यूएई में खेला जाएगा, के फौरन बाद टीम के साथ जुड़ जाएंगे। वहां वह चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करेंगे। जय शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया, 'जब मैं दुबई में था तो मैंने धोनी से इस बारे में बात की। वह सिर्फ टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का मेंटॉर बनने के लिए राजी हो गए। कप्तान, उपकप्तान और मुख्य कोच से इस बारे में बात की गई थी। तभी यह सब हो सका।'

ओवल पर मिली इंग्लैंड को हार, रूट फिर भी चाहते हैं ऐसी पिचों की हो भरमार September 08, 2021 at 03:25AM

मैनचेस्टर इंग्लैंड को भारत के खिलाफ ओवल टेस्ट में भले ही हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन टीम के कप्तान जो रूट का कहना है कि वहां की पिच टेस्ट मैच के लिए शानदार थी और वह घरेलू सत्र और काउंटी सर्किट में इस तरह की और पिचें देखना चाहेंगे। इंग्लैंड को घरेलू सरजमीं पर इस सत्र में जून में न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा और अब भारत के खिलाफ चल रही पांच मैचों की सीरीज में टीम 1-2 से पिछड़ रही है। ओवल का विकेट शुरू में तेज गेंदबाजों के लिए मददगार था जिसके बाद यह बल्लेबाजों को रन बटोरने में मदद करने लगा। पांचवें दिन भारतीय गेंदबाजों ने फिर भी इंग्लैंड के बल्लेबाजों को आउट कर टीम को शानदार जीत दिलाई। रूट ने यहां ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘घरेलू पिच का फायदा हमेशा ही रहेगा। देश में मौसम के कारण, बारिश की वजह से पिच की तैयार करने में बाधा उत्पन्न हो सकती है। लेकिन मेरा मानना है कि मैं वास्तव में अच्छी टेस्ट पिच बनाने के लिए प्रोत्साहित करूंगा।’ उन्होंने कहा, ‘अगर हमें दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम बनना है तो हमें अच्छे विकेट पर खेलना पड़ेगा जो कुछ समय के लिये सपाट हों। हमें साथ ही स्कोरबोर्ड के दबाव से निपटने का तरीका भी सीखना होगा।’ उन्होंने कहा, ‘हमें टेस्ट मैच के अंत में स्पिन लेती पिच के दबाव से निपटना भी आना चाहिए।’ भारत के बेहतरीन तेज गेंदबाजी आक्रमण के सामने घास वाली पिच तैयार करना भी इंग्लैंड के लिये प्रतिकूल होगा। रूट ने पांचवें टेस्ट के लिये तैयार की गई पिच को नहीं देखा है लेकिन पिछले साल वह ओल्ड ट्रैफर्ड के हालात में तीन बार खेले थे जिससे उन्हें इसका अच्छा अंदाजा है। रूट ने शुक्रवार से शुरू होने वाले पांचवें टेस्ट से पहले कहा, ‘हमारे हिसाब से हम इंग्लैंड के अनुरूप परिस्थितियां चाहते हैं। और उम्मीद करते हैं कि हमें इस हफ्ते यही हालात मिलेंगे।’ रूट ने कहा कि पिछले हफ्ते की पिच टेस्ट के लिए अच्छी पिच का सटीक उदाहरण थी और वह काउंटी किक्रेट में भी इसी तरह के विकेट का इस्तेमाल होते देखना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘अंत में यह अच्छे विकेट पर खेलने की चुनौती होती है। यह चुनौती का हिस्सा होता है। यह मायने नहीं रखता कि आप साल के किस समय में खेलते हो। और अगर आप पिछले टेस्ट मैच को देखो तो यह इसका शानदार उदाहरण था।’ उन्होंने कहा, ‘पहली पारी में आपको सीम और स्विंग मिली। फिर यह बीच में बल्लेबाजी के लिए मददगार हो गई और फिर बाद में इस पर रिवर्स स्विंग होने लगी। मेरा मतलब है कि इस पर सभी के लिये सबकुछ था।’ उन्होंने यह भी पुष्टि की कि जोस बटलर इस मैच में उप कप्तान के तौर पर वापसी करेंगे जो पिछले मैच में नहीं खेले थे। इससे अंतिम एकादश में ओली पोप और जॉनी बेयरस्टो में से एक को रखा जाएगा। यह पूछने पर कि क्या भारत इस सीरीज में दबाव से बेहतर तरीके से निपटा तो रूट इससे सहमत नहीं थे। उन्होंने कहा, ‘इस सीरीज में मैच के दौरान आधे घंटे के समय में हम भी और वो भी इससे नहीं निपट सके और इससे हमें काफी नुकसान हुआ। हम 1-2 से पिछड़ने के बजाय 3-0 से आगे हो सकते थे।’ वह चाहते हैं कि उनके बल्लेबाजों को बड़े स्कोर बनाने की भूख हो और वे स्लिप में कैच करने में भी सुधार करें। ओवल में जसप्रीत बुमराह के मैच विजयी स्पैल के बारे में रूट ने कहा कि उनके खिलाड़ी भारतीय तेज गेंदबाज से भयभीत नहीं हैं क्योंकि वे लीड्स में उसके खिलाफ अच्छे खेले थे जिसमें इंग्लैंड जीता था। रूट ने कहा, ‘उसने शानदार स्पैल फेंका था। वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में से एक है। लेकिन हमने उसके खिलाफ पहले एक मैच में अच्छा खेल दिखाया था। और मुझे लगता है कि बतौर बल्लेबाजी ग्रुप यह वास्तव में अहम है कि हम याद रखें कि हमें उसके खिलाफ अच्छी सफलता मिली थी।’

फोटोज में देखें पूरी टीम:टी-20 वर्ल्ड कप में इन 15 खिलाड़ियों पर रहेगा ट्रॉफी जीतने का दारोमदार, क्या खत्म होगा खिताब जीतने का सूखा September 08, 2021 at 03:52PM

टी20 वर्ल्ड कप टीम में क्यों मिली अश्विन को जगह, चीफ सेलेक्टर ने बताई वजह September 08, 2021 at 08:26AM

मुंबई मौजूदा इंग्लैंड दौरे पर शुरुआती 4 टेस्ट मैचों में प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बनाने वाले ऑफ स्पिनर आर अश्विन को टी20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। अश्विन की लिमिटेड ओवर्स के क्रिकेट में 4 साल बाद वापसी हुई है। उन्होंने अपना अंतिम लिमिटेड ओवर्स का मैच साल 2017 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को टीम में जगह नहीं मिली है वहीं अक्षर पटेल और राहुल चाहर की किस्मत चमक उठी है। टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा (Chetan Sharma) का कहना है कि आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए अश्विन () को टी20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया गया है। अश्विन इस समय दिल्ली कैपिटल्स की ओर से आईपीएल में खेल रहे हैं। 34 वर्षीय अश्विन ने सीमित ओवरों का अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच नौ जुलाई 2017 को खेला था। यह टी20 अंतरराष्ट्रीय ही था जो उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ किंग्सटन में खेला था। यूएई की पिचें स्पिनरों को मदद मिलती रही है और ऐसे में टीम में पांच विशेषज्ञ स्पिनर चुने गए हैं। टी20 विश्व कप 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच यूएई और ओमान में खेला जाएगा। चेतन शर्मा ने कहा, 'रविचंद्र अश्विन लगातार आईपीएल खेल रहे हैं। उन्होंने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया है। जब आप वर्ल्ड कप में जाते हैं तो आपको ऑफ स्पिनर की जरूरत होती है। सबको पता है कि यूएई का विकेट काफी धीमा है। आईपीएल भी यहीं पर खेला जाएगा। स्पिनर की भूमिका अहम रहेगी। ऑफ स्पिनर यहां मुख्य भूमिका निभा सकता है।' ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर चोट की वजह से टीम में जगह नहीं बना सके। सुंदर को इंग्लैंड दौरे पर प्रैक्टिस मैच के दौरान अंगुली में चोट लग गई थी। बकौल चेतन, ' वॉशिंगटन सुंदर चोटिल हैं और अश्विन टीम के लिए अहम हैं। उन्होंने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है। इसलिए वह स्क्वॉड में जगह बनाने में सफल रहे।' टी20 विश्व कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम इस प्रकार है: विराट कोहली (कप्तान) रोहित शर्मा (उपकप्तान), लोकेश रहुल, सूर्य कुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर) ईशान किशन (विकेटकीपर) हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वरुण चकरवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी। स्टैंडबाई खिलाड़ी : श्रेयस अय्यर, शार्दूल ठाकुर और दीपक चाहर।

क्यूं हिला डाला ना... धोनी के टीम इंडिया के मेंटॉर बनने पर जाफर ने कुछ यूं लिए मजे September 08, 2021 at 07:35AM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी () की टीम इंडिया में फिर वापसी हुई है। हालांकि इस बार वह एक अलग भूमिका में दिखेंगे। पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज माही टी20 विश्व कप 2021 में टीम इंडिया के मेंटॉर होंगे। इससे पहले धोनी सभी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) में टीम इंडिया की अगुआई की थी। कप्तानी की अथाह अनुभव रखने वाले माही का टीम इंडिया से जुड़ना लकी साबित हो सकता है। बीसीसीआई ने बुधवार रात टी20 विश्व कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का चयन किया। इस दौरान कई नाम चौंकाने वाले रहे। लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और शिखर धवन को टीम में जगह नहीं मिली है। दूसरी ओर लंबे समय बाद आर अश्विन की लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट में वापसी हुई है। वहीं अक्षर पटेल भी विश्व कप टीम में जगह बनाने में सफल रहे। धोनी की कप्तानी में भारत ने साल 2007 में टी20 विश्व कप अपने नाम किया था। धोनी के मेंटॉर बनाए जाने के बाद सोशल मीडिया पर उनके फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई। फैंस ने अलग अलग प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया। इनमें टीम इंडिया से दरकिनार किए गए अनुभवी विकेटकीपर दिनेश कार्तिक और पूर्व ओपनर वसीम जाफर भी रहे। कार्तिक ने चयनकर्ताओं की तारीफ की वहीं जाफर ने मीम के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दी। टी20 विश्व कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम इस प्रकार है: विराट कोहली (कप्तान) रोहित शर्मा (उपकप्तान), लोकेश रहुल, सूर्य कुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर) ईशान किशन (विकेटकीपर) हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वरुण चकरवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी। स्टैंडबाई खिलाड़ी : श्रेयस अय्यर, शार्दूल ठाकुर और दीपक चाहर।

कुछ चौंकाती है टी-20 WC की टीम इंडिया:चहल पर भारी चाहर, सुंदर अनफिट थे तो अश्विन को मौका मिला; श्रेयस पर ईशान किशन को तरजीह September 08, 2021 at 08:13AM

टीम इंडिया के मेंटॉर होंगे धोनी, दिला चुके हैं ICC के तीनों बड़े खिताब September 08, 2021 at 06:35AM

मुंबई भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी () को आगामी टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया का मेंटॉर बनाया गया है। पिछले साल इंटरनैशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट का पहला एडिशन अपने नाम किया था। धोनी के टीम से जुड़ने से खिलाड़ियों का जोश हाई रहेगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टी20 विश्व कप के लिए बुधवार को 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया। टीम की कमान विराट कोहली संभालेंगे जबकि उप कप्तानी की जिम्मेदारी रोहित शर्मा के कंधों पर होगी। बीसीसीआई ने टीम की घोषणा के बाद कैप्टन कूल माही () को टूर्नामेंट में टीम इंडिया का मेंटॉर बनाने का ऐलान किया। टी20 विश्व () का आयोजन यूएई और ओमान में अक्टूबर-नवंबर में होगा। बीसीसीआई सचिन जय शाह के हवाले से ट्वीट किया, ' टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भारतीय टीम के मेंटॉर होंगे।' धोनी इस समय आईपीएल 2021 के दूसरे लेग की तैयारियों के लिए यूएई में हैं जहां टी20 विश्व कप का भी आयोजन होनाा है। माही की कप्तानी में आईसीसी के तीनों बड़े टूर्नामेंट जीत चुकी है टीम इंडिया माही की कप्तानी में भारतीय टीम ने आईसीसी के तीनों बड़े टूर्नामेंट अपने नाम किए हैं जिसमें टी20 विश्व कप, वनडे वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रोफी शामिल है। धोनी अपनी अगुआई में चेन्नई सुपर किंग्स को 3 बार आईपीएल खिताब दिला चुके हैं। टी20 विश्व कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम इस प्रकार है: विराट कोहली (कप्तान) रोहित शर्मा (उपकप्तान), लोकेश रहुल, सूर्य कुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर) ईशान किशन (विकेटकीपर) हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वरुण चकरवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी। स्टैंडबाई खिलाड़ी : श्रेयस अय्यर, शार्दूल ठाकुर और दीपक चाहर।

टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह September 08, 2021 at 05:43AM

मुंबई भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आगामी आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। अनुभवी ऑफ स्पिनर आर अश्विन की 4 साल बाद लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट में वापसी हुई है वहीं लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं मिली है। स्टैंड बाय के रूप में श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर, और दीपक चाहर को रखा गया है। आईसीसी ने आखिरी 15 खिलाड़ियों के नाम देने की आखिरी तारीख 10 अक्टूबर तय की है। यह टूर्नमेंट के शुरू होने से करीब एक सप्ताह पहले है। आईसीसी ने इस बार कोविड के चलते सात अतिरिक्त सदस्यों को रखने की इजाजत दी है। भारत की 15 सदस्यीय टीम इस प्रकार है : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी। सपॉर्ट स्टाफ मिलाकर कुल 30 सदस्यों को शामिल किया जा सकता है। अतिरिक्त सदस्यों का खर्च बोर्ड को वहन करना होगा। बोर्ड 15 सदस्यों के अलावा किसी भी सदस्य, जो बायोबबल में होंगे, वह प्लेइंग इलेवन में शामिल हो सकते हैं। साल 2016 के बाद पहली बार हो रहे टी20 विश्व कप का आयोजन 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक ओमान और यूएई (दुबई, अबुधाबी और शारजाह) में होगा।आठ देशों की क्वालीफाइंग टूर्नामेंट को 23 सितंबर से खेला जाएगा जिसमें श्रीलंका, बांग्लादेश और आयरलैंड की टीमें भी शामिल है। इसमें से चार टीमें सुपर-12 चरण के लिए क्वालीफाई करेगी। टी20 विश्व कप का आयोजन 17 अक्टूबर से यूएई और ओमान में होगा। खिताबी मुकाबला 14 नवंबर को खेला जाएगा। टीम इंडिया 24 अक्टूबर से अपने अभियान का आगाज करेगी। कोहली एंड कंपनी का पहला मैच पाकिस्तान से है।

POLL: क्या आप धोनी को मेंटॉर के रूप में टी20 वर्ल्ड कप टीम के साथ भेजे जाने से सहमत हैं? September 08, 2021 at 06:00AM

POLL: क्या आप धोनी को मेंटॉर के रूप में टी20 वर्ल्ड कप टीम के साथ भेजे जाने से सहमत हैं?

टी-20 वर्ल्डकप के लिए भारतीय टीम की घोषणा:आर अश्विन, सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन शामिल, धोनी टीम के मेंटर होंगे September 08, 2021 at 05:14AM

विनेश की कोहनी का ऑपरेशन सफल, फोटो शेयर कर कहा-मैं कितनी बार भी गिरूं, फिर भी उठूंगी September 08, 2021 at 02:45AM

नई दिल्ली भारतीय (Vinesh Phogat) की दाहिनी कोहनी का बुधवार को ऑपरेशन किया गया। वह कुछ दिन पहले ही विश्व चैंपियनशिप के ट्रायल्स से हट गई थीं। यह 27 वर्षीय खिलाड़ी ट्रायल्स के पहले मुकाबले में उतरने के बाद 31 अगस्त को इससे हट गई थीं। तब उन्होंने कहा था कि वह चोट के कारण नहीं हट रही हैं और उन्हें चक्कर आना जैसा महसूस हो रहा था। विनेश ने अस्पताल से अपनी तस्वीर पोस्ट करते हुए ट्वीट किया, 'कोहनी का ऑपरेशन हो गया। मैं कितनी बार भी गिरूं, फिर भी उठूंगी।' तोक्यो ओलिंपिक में विनेश का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा था। योगेश्वर ने जल्द स्वस्थ होने की दी शुभकामनाएं ओलिंपियन योगेश्वर दत्त ने विनेश की फोटो को रिट्वीट करते हुए उनकी जल्द स्वस्थ होने की कामना की। योगेश्वर ने कहा कि कोहली की चोट से जूझ रहीं विनेश के सफल ऑपरेशन की खबर मिली। उम्मीद है कि आप पूरी तरह स्वस्थ होकर जल्द मैट पर उतरेंगी। तोक्यो ओलिंपिक में क्वार्टर फाइनल से बाहर होने वाली विनेश को भारतीय कुश्ती महासंघ ने अनुशासनहीनता के लिए निलंबित कर दिया था लेकिन बाद में उन्हें केवल चेतावनी देकर छोड़ दिया गया था।

कैप्टन ने निभाया वादा, ओलिंपिक पदक विजेताओं के लिए अपने हाथों से बनाया पुलाव और चिकन September 08, 2021 at 03:37AM

जालंधर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पिछले महीने तोक्यो ओलिंपिक में पदक जीतने वाले पंजाब के खिलाड़ियों से एक वादा किया था। सीएम ने सम्मान समारोह में कहा था कि वह पदकवीरों के लिए अपने हाथ से डिनर तैयार करेंगे। कैप्टन बुधवार को अपना वादा निभाते हुए नजर आए। उन्होंने जैवलीन थ्रो में गोल्ड जीतने वाले नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) और (India Men's Hockey Team) के खिलाड़ियों के लिए पुलाव, चिकन, आलू और जार्दा राइस तैयार किया। सीएम ने यह शाही रात्रि भोज डिनर सिसवन फार्म हाउस पर होस्ट किया। वह पूरी तरह शेफ के लुक में नजर आए। सम्मान समारोह में कैप्टन (Captain Amarinder Singh ) ने कहा था कि वैसे तो वह फूडी नहीं हैं लेकिन उन्हें अपने मेहमानों के लिए कुकिंग करना पसंद है। अमरिंदर ने सोशल मीडिया के अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक फोटो अपलोड किया जिसमें वह डिनर तैयार करते हुए नजर आ रहे हैं। पुरुष हॉकी टीम ने 4 दशक बाद जीता था मेडल इससे पहले सीएम ने ओलिंपिक (Tokyo 2020) पदक विजेताओं और खेलों के महाकुंभ में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को 32 करोड़ से अधिक पुरस्कार राशि वितरित किए थे। उस सम्मान समारोह में उपस्थित नहीं थे। कैप्टन ने राज्य के 11 हॉकी खिलाड़ियों को एक से 2. 51 करोड़ रुपये तक पुरस्कार के रूप में दिए। भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने ओलिंपिक में 41 साल बाद ब्रॉन्ज मेडल जीता था।

इंग्लैंड में टी20 और वनडे सीरीज खेलेगी टीम इंडिया, ये है दौरे का पूरा शेड्यूल September 08, 2021 at 12:15AM

लंदन भारतीय क्रिकेट टीम अगले साल जुलाई में इंग्लैंड में सीमित ओवरों के छह मैच खेलेगी। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने 2022 के घरेलू अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर की घोषणा करते हुए यह जानकारी दी। भारतीय टीम अभी इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट की श्रृंखला खेल रही है जिसका पांचवां और अंतिम टेस्ट 10 सितंबर से मैनचेस्टर में खेला जाना है। अन्य दौरों के विपरीत इस बार कोविड-19 महामारी के कारण दौरे के समय को देखते हुए इसे टेस्ट क्रिकेट और सीमित ओवरों की सीरीज में बांटा गया है। इंग्लैंड की पुरुष टीम जुलाई में भारत के खिलाफ सीमित ओवरों की घरेलू सीरीज खेलेगी और फिर दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी। ईसीबी की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार भारत दौरे की शुरुआत एक जुलाई को ओल्ड ट्रैफर्ड पर टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले के साथ करेगा। दो अन्य टी20 मुकाबले ट्रेंटब्रिज (तीन जुलाई) और एजियास बाउल (छह जुलाई) में खेले जाएंगे। तीन मैचों की एक दिवसीय सीरीज एजबस्टन (नौ जुलाई), ओवल (12 जुलाई) और लार्ड्स (14 जुलाई) पर खेली जाएगी। जो रूट की टेस्ट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत दो जून को लार्ड्स पर करेगी जबकि अन्य दो टेस्ट ट्रेंटब्रिज (10-14 जून) और हैडिंग्ले (23-27 जून) में खेले जाएंगे। ईसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टॉम हैरिसन ने कहा, 'यह क्रिकेट का शानदार सत्र होगा और इस गर्मियों में मैदान पर दर्शकों की वापसी शानदार होगी।' उन्होंने कहा, 'अगली गर्मियों में मुझे तीन शीर्ष स्तरीय पुरुष अंतरराष्ट्रीय टीमों के 2022 में दौरे की पुष्टि करने की खुशी है जिसकी शुरुआत विश्व टेस्ट चैंपियन न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट की एलवी इंश्योरेंस सीरीज के साथ होगी।' उन्होंने कहा, 'हम भारतीय टीमें के दो सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए लौटने को लेकर उत्साहित हैं जिसके बाद हम तीन टेस्ट सहित तीन प्रारूपों में दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी करेंगे।' भारत के 2022 में इंग्लैंड दौरे का कार्यक्रम इस प्रकार है: टी20 सीरीज: पहला टी20: एक जुलाई को, ओल्ड ट्रैफर्ड दूसरा टी20: तीन जुलाई को, ट्रेंटब्रिज तीसरा टी20: छह जुलाई को, एजियास बाउल वनडे सीरीज : पहला वनडे : नौ जुलाई को, एजबस्टन दूसरा वनडे : 12 जुलाई को, ओवल में तीसरा वनडे : 14 जुलाई को, लार्ड्स में।

न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश @ चौथा टी20, यहां देखें मैच का लाइव स्कोरकार्ड September 08, 2021 at 02:49AM

न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया है।

गावसकर की 15 सदस्यीय टी20 वर्ल्ड कप टीम से धवन-श्रेयस बाहर, मुंबई के 4 खिलाड़ी शामिल September 08, 2021 at 02:16AM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावसकर (Sunil Gavaskar) ने आगामी टी20 विश्व कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम चुनी है। गावसकर ने बाएं हाथ के अनुभवी ओपनर शिखर धवन को बाहर का रास्ता दिखाया है। लिटिल मास्टर चाहते हैं कि विश्व कप में रोहित और विराट कोहली पारी की शुरुआत करें। वर्तमान में कॉमेंट्री कर रहे गावसकर ने अपनी टीम में मुंबई इंडियंस के 4 खिलाड़ियों को शामिल किया है। सूर्यकुमार यादव को नंबर तीन पर जबकि पंडया ब्रदर्स हार्दिक और क्रुणाल को भी मिडिल ऑर्डर में मौका दिया है। दाएं हाथ के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को गावसकर ने अपनी टीम से बाहर रखा है। दो ऑलराउंडर्स रविंद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर को जगह दी है। गावसकर ने 5 तेज गेंदबाजों को शामिल किया है जिनमें जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर और मोहम्मद शमी शामिल हैं। हालांकि उन्होंने अपनी टीम में सिर्फ एक स्पेशलिस्ट स्पिनर युजवेंद्र चहल को रखा है। गावसकर ने क्रुणाल पंड्या को टीम में रखने को लेकर स्पोर्ट्स तक से कहा, ' वह एक अनुभवी ऑलराउंडर हैं। उन्होंने पिछले कई वर्षों से आईपीएल में अच्छ प्रदर्शन किया है। इसलिए वह जगह के हकदार हैं। वह लेफ्ट हैंड बल्लेबाज हैं जो फायदेमंद है।' भारतीय टीम आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान (IND vs PAK) के खिलाफ 24 अक्टूबर को करेगी जो दुबई में खेला जाएगा। सुनील गावसकर की टी20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए भारतीय स्क्वॉड: रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंडया, क्रुणाल पंडया, रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर और युजवेंद्र चहल।

जिम्बाब्वे बनाम आयरलैंड, @बेलफास्ट वनडे, यहां देखें मैच का लाइव स्कोरकार्ड September 08, 2021 at 02:42AM

आयरलैंड ने जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले वनडे में टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला लिया है।

ICC टेस्ट रैंकिंग:ओवल में मिली जीत के बाद 9वें स्थान पर पहुंचे जसप्रीत बुमराह, शार्दूल ने भी टॉप-20 में बनाई जगह, रोहित को पहली बार मिले 800 पॉइंट September 08, 2021 at 02:03AM

ओवल में कमाल का खेल का बुमराह को फायदा, आईसीसी रैंकिंग में एक पायदान आगे बढ़े September 07, 2021 at 11:50PM

दुबई भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह () ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट (India vs England Oval Test) में अपने मैच जीतने वाले स्पैल के बाद एक पायदान के फायदे से गेंदबाजों की आईसीसी टेस्ट रैंकिंग (ICC Test Rankings) में नौंवे स्थान पर पहुंच गए। बुमराह (Bumrah) ने अपने रिवर्स स्विंग (What is Reverse Swing) के शानदार स्पैल से ओली पोप (Ollie Pope) और जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) को बोल्ड कर मैच भारत के पक्ष में कर दिया था जिससे टीम को पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाने में मदद मिली। सीरीज का अंतिम मैच शुक्रवार से मैनचेस्टर में शुरू होगा। बल्लेबाजों में शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) दो अर्धशतकों की सहायता से 59 पायदान की छलांग से 79वें स्थान पर पहुंच गए। ठाकुर मैच में चार विकेट की बदौलत गेंदबाजों की सूची में भी सात पायदान के फायदे से 49वें स्थान पर पहुंचने में सफल रहे। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर हैं। भारतीय स्पिनर आर अश्विन दूसरे स्थान पर कायम है जबकि वह इंग्लैंड के खिलाफ अभी तक चारों टेस्ट मैचों का हिस्सा नहीं बने हैं। बल्लेबाजों की रैंकिंग के शीर्ष 10 में कोई बदलाव नहीं हुआ है जिसमें इंग्लैंड के कप्तान जो रूट पहले स्थान पर बरकरार हैं। रोहित शर्मा और विराट कोहली क्रमश: पांचवें और छठे स्थान पर हैं। सलामी बल्लेबाज रोहित ने दूसरी पारी में 127 रन की मैच विजयी पारी खेली थी जिससे अब उनके और कोहली के बीच रेटिंग अंक का अंतर सात से बढ़कर 30 हो गया है। अश्विन ऑल राउंडर सूची में एक पायदान के नुकसान से पांचवें स्थान पर खिसक गए हैं जबकि रविंद्र जडेजा तीसरे स्थान पर बरकरार हैं। वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर ऑलराउंडर सूची में शीर्ष पर हैं।

लॉर्ड शार्दूल के रूप में पूरी होगी ऑलराउंडर की तलाश:हरभजन सिंह ने कहा- शार्दूल ठाकुर पूरी कर सकते हैं कपिल देव की कमी, SENA देशों में बल्ले से टीम के लिए होंगे अहम साबित September 08, 2021 at 12:39AM

क्यों टूटा शिखर और आयशा का रिश्ता:शिखर-आयशा के बीच दिसंबर तक सबकुछ ठीक था, पिछले 8 महीने में रिश्तों में आई खटास के बाद पत्नी ने की तलाक की पहल September 08, 2021 at 12:29AM

टी20 वर्ल्ड कप टीम का होगा ऐलान, क्या जगह बना पाएंगे रविचंद्रन अश्विन? लक्ष्मण शिवरामाकृष्णन ने दिया जवाब September 07, 2021 at 11:11PM

नई दिल्ली पूर्व भारतीय लेग स्पिनर लक्ष्मण शिवरामाकृष्णन का मानना है कि रविचंद्रन अश्विन को भारत की टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं मिलेगी। उन्होंने हाल ही में भारतीय टीम के लिए तीन स्पिनर्स का स्थान पक्का माना था और साथ ही दो ऑल-राउंडर्स के बीच मुकाबला बताया था। अश्विन को लेकर हालांकि उनका मानना था कि वह अब टेस्ट विशेषज्ञ बन गए हैं और ऐसे में उनके चुने जाने की कोई संभावना नहीं है। चेतन शर्मा की अगुआई वाली चयनकर्ता समिति टी20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम और 5 स्टैंडबाई खिलाड़ियों का चयन करेगी। टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 17 अक्टूबर से ओमान में होगी। हालांकि ज्यादातर खिलाड़ियों का चुना जाना तय है लेकिन मिडल ऑर्डर और स्पिन बोलिंग विभाग में खिलाड़ियों का चयन भारतीय सिलेक्टर्स को थोड़ी चिंता दे सकता है। शिवरामाकृष्णन का मानना है कि रविंद्र जडेजा और लेग स्पिनर्स की जोड़ी युजवेंद्र चहल व राहुल चाहर टीम में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि अश्विन और बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव के साथ की 'मिस्ट्री स्पिनर' वरुण चक्रवर्ती जगह नहीं बना पाएंगे। स्पोर्ट्सकीड़ा को दिए एक खास इंटरव्यू में उन्होंने कहा, 'जडेजा तो बेशक इस टीम का हिस्सा होंगे। युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर- दो लेग स्पिनर होंगे- मुझे लगता है कि यही स्पिन विभाग होगा। वरुण, अश्विन और कुलदीप शायद जगह न बना पाएं।' उनसे जब पूछा गया कि चहल और चाहर में कौन बल्लेबाजों के लिए बड़ा खतरा साबित होंगे तो शिवरामाकृष्णन ने कहा जो भी गेंदबाज स्पिन करवा पाएगा वह विपक्षी टीम के लिए मुश्किल पैदा करेगा।

बर्थडे पर ट्रोल हो गए शुभमन गिल, युवराज सिंह ने रंगीन बालों का ऐसे उड़ाया मजाक September 07, 2021 at 11:36PM

नई दिल्ली टीम इंडिया के अगले सुपरस्टार माने जाने वाले शुभमन गिल का आज 22वां जन्मदिन है। बर्थडे के मौके पर इस दाएं हाथ के बल्लेबाज को दुनियाभर से शुभकामनाएं मिल रहीं हैं। सोशल मीडिया पर फैंस अपने-अपने तरीके से इस उभरते क्रिकेटर को विश कर रहे हैं। इस बीच सिक्सर किंग युवराज सिंह ने भी मजेदार अंदाज में शुभमन को हैप्पी बर्थडे कहा। इंस्टाग्राम पर शुभमन ने दो तस्वीरें शेयर कीं। जिसका कैप्शन कुछ ऐसा था, 'शुभी मैंने सच में तुम्हारे साथ शूटिंग को खूब एन्जॉय किया। लेकिन उसी वक्त मुझे यह एहसास हुआ कि ये तुम तो नहीं। ये तो तुम्हारा बॉडी डबल (हूबहू दिखने वाला शख्स) है। बालों का कलर बहुत अच्छा है ब्रो। बहुत सारा प्यार और शुभकामनाएं।' दरअसल, युवी ने शुभमन के नए लुक के मजे लिए हैं, जिसमें उन्होंने अपने बालों का अजीबोगरीब रंग में रंगा हुआ है। यहां यह बताना जरूरी हो जाता है कि युवराज सिंह और शुभमन गिल की दोस्ती काफी गहरी है। शुभमन, युवराज को अपना बड़ा भाई मानते हैं। युवराज भी इस युवा बल्लेबाज को अपने छोटे भाई की ही तरह प्यार करते हैं। दोनों पंजाब से ही आते हैं। युवराज बतौर मेन्टॉर शुभमन को गाइड कर रहे हैं। खेल की बारीकी समझाते हैं। अपने अंडर ट्रेनिंग करवाते हैं। अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज रहे शुभमन गिल ने लगातार घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया। आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से खेलते हुए भी सभी को प्रभावित किया, जिसके चलते भारतीय सीनियर टीम में जगह बनाई। आठ टेस्ट और तीन वनडे खेल चुका यह युवा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भी टीम का हिस्सा था, लेकिन चोट के चलते इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से बाहर होना पड़ा। हालांकि अब फिट होकर आईपीएल में दोबारा धमाल मचाने को तैयार हैं। कोरोना की वजह से अधर में लटके 14वें सीजन का दूसरा स्टेज 19 सितंबर से यूएई में शुरू होगा।

फोटो में देखें पूरी लव स्टोरी:सोशल मीडिया पर आयशा को पहली बार देख उनके प्यार में बोल्ड हो गए थे धवन, हरभजन सिंह के जरिए हुई थी दोस्ती की शुरुआत September 07, 2021 at 11:17PM