Tuesday, March 8, 2022

सचिन के घर डिनर पर गए थे शेन वॉर्न लेकिन जो बना वह नहीं खाया और रसोई में जाकर खुद पकाया अपनी पसंद का खाना! March 08, 2022 at 01:37AM

नई दिल्ली: शेन वॉर्न (Shane Warne) को क्रिकेट की दुनिया का सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ लेग स्पिनर (Shane Warne Leg Spinner) कहा जाता रहा। चार मार्च को इस महान गेंदबाज का निधन हो गया। इसके बाद क्रिकेट की दुनिया स्तब्ध रह गई। 52 साल की उम्र में इस ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने थाईलैंड में हार्ट अटैक के बाद अपनी आखिरी सांस ली। वॉर्न क्रिकेट की दुनिया में एक बेहद पसंद किए जाने वाले इनसान थे। हर ओर से उन्हें बहुत प्यार मिला। और उनके जाने के बाद लोगों ने उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। मैदान पर तो वॉर्न एक कमाल के क्रिकेटर थे ही साथ ही मैदान के बाहर भी वह काफी मजाकिया और जिंदादिल इनसान माने जाते थे। महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के साथ उनकी दोस्ती भी काफी मशहूर रही। पिच पर जहां इन दोनों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा नजर आती वहीं मैदान के बाहर इनके बीच बहुत अच्छे रिश्ते थे। ऑस्ट्रेलिया के 1998 के भारत दौरे पर वॉर्न मुंबई में सचिन तेंदुलकर के घर गए थे। सचिन ने उन्हें खाने पर न्योता दिया था। यहां वॉर्न को चिकन की एक मसालेदार डिश परोसी गई। वॉर्न को शुरुआत में लगा कि वह इतना मसाला आराम से खा लेंगे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। वॉर्न ने एमेजन प्राइम पर अपनी डॉक्यूमेंट्री में इस घटना को याद करते हुए कहा था, 'सचिन और मेरी बहुत अच्छी पटती थी। हम बहुत अच्छे दोस्त थे और अब भी हैं। यह सीरीज वॉर्न बनाम तेंदुलकर कही जा रही थी न कि भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया। हर कोई इस मुकाबले को देखना चाहता था। मैं उनके घर गया... मुझे लगा मैं खाना खाकर फिर होटल लौट आऊंगा।' उन्होंने आगे कहा, 'मैंने चिकन का छोटा सा टुकड़ा खाया और मेरा सिर चकरा गया। मैं उस टुकड़े को चबाता गया और घुमाता रहा।मेरे मन में सचिन और उनके परिवार के लिए बहुत सम्मान था।' इसी कहानी पर सचिन ने कहा था कि वॉर्न मसाला बिलकुल नहीं खा सकते थे लेकिन वह सचिन को दुखी नहीं करना चाहते थे। आखिर में उन्होंने सचिन के घर में अपने लिए खुद खाना पकाया। सचिन ने कहा था, 'मैंने नोटिस किया कि वॉर्न लगातार मेरे मैनेजर से बात कर रहे थे... मेरे मैनेजर ने बताया कि शेन ने कुछ नहीं खाया है। मैं अन्य मेहमानों में व्यस्त था इसलिए इसे देख नहीं पाया। तभी मुझे अहसास हुआ कि वह शेन वॉर्न मसालेदार भोजन नहीं खा सकते हैं।' सचिन ने कहा था, 'वह मुझे दुखी नहीं करना चाहते थे लेकिन लगातार मेरे मैनेजर से कहते रहे, 'हेल्प मी'। शाम को शेन मेरे किचन में गए और कुछ सॉसेज ऐंड बीन्स और मैश्ड पटैटो बनाए। उन्होंने वे मेरी प्लेट से खाए। ऐसे ही थे शेन वॉर्न।'

No comments:

Post a Comment