Friday, August 7, 2020

स्पॉट फिक्सिंग मामले में आजीवन प्रतिबंध झेल रहे कनेरिया ने कहा- पीसीबी का बाकी खिलाड़ियों से बर्ताव अच्छा, लेकिन मुझे हमेशा किनारे किया August 07, 2020 at 08:09PM

स्पॉट फिक्सिंग मामले में लाइफ बैन झेल रहे पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने एक बार फिर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) पर पक्षपात करने का आरोप लगाया। दानिश ने भारत के एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा कि मेरी लड़ाई पीसीबी के डबल स्टैंडर्ड के खिलाफ है।

पीसीबी का बाकी खिलाड़ियों के साथ बर्ताव अच्छा है, लेकिन जब मेरी बात आती है, तो क्रिकेट बोर्ड ने हमेशा मुझे किनारे किया है। मुझे इसका बहुत अफसोस है।

मैंने कभी धार्मिक कार्ड नहीं खेला: कनेरिया

उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान के लिए क्रिकेट खेलना मेरे लिए गर्व की बात है। अपने देश के लिए खेलना, हिंदू क्रिकेटर होना और टीम के लिए मैच जीतना मेरे लिए किसी बड़ी उपलब्धि से कम नहीं। लोग मुझ पर धर्म का कार्ड खेलने का आरोप लगाते हैं, लेकिन मैंने कभी ऐसा नहीं किया।

अकमल की सजा कम करने पर भी नाराजगी जताई

कनेरिया ने क्रिकेट में करप्शन की जानकारी नहीं देने के बावजूद उमर अकमल के निलंबन की सजा को कम करने के पीसीबी के फैसले की भी आलोचना की। उन्होंने कहा कि बोर्ड करप्शन के खिलाफ जीरो टॉलरेंस पॉलिसी की बात करता है। अकमल दोषी पाया गया था, फिर भी उस पर लगे बैन की सजा को आधा कर दिया।

'मेरे साथ बोर्ड ने हमेशा नाइंसाफी की'

उन्होंने कहा कि बोर्ड ने अकमल को रियायत दी। मोहम्मद आमिर, मोहम्मद आसिफ और सलमान बट्ट इंग्लैंड में फिक्सिंग के दोषी पाए गए थे। फिर भी उन्हें वापस आने की इजाजत दी गई, तो फिर मुझे क्यों छोड़ दिया? मेरे मामले में उन्होंने क्यों नहीं थोड़ी नरमी दिखाई? वो कहते हैं कि मैं अपने धर्म के बारे में बात करता हूं। लेकिन जब मुझे अपने साथ भेदभाव साफ नजर आए, तो फिर मैं क्या बोलूं।

क्रिकेट में वापसी की लड़ाई लड़ रहे कनेरिया

दानिश पिछले कुछ महीनों से अपने क्रिकेट करियर को लेकर दिए बयानों के कारण सुर्खियों में बने हुए हैं। उन पर 2012 में स्पॉट फिक्सिंग में शामिल होने पर इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने आजीवन प्रतिबंध लगाया था और वे तब से ही इसे हटाने की लड़ाई लड़ रहे हैं। वे पीसीबी पर पिछले कुछ महीनों से क्रिकेट नहीं खेलने देने का आरोप लगा रहे हैं। उनका यही कहना है कि समान आरोप के बावजूद उन पर आजीवन बैन लगाया गया, जबकि कुछ क्रिकेटर्स को कम सजा दी गई।

कनेरिया ने हिंदू होने की वजह से भेदभाव का आरोप लगाया था

कई मौकों पर कनेरिया हिंदू होने की वजह से पाकिस्तान की टीम में भेदभाव का आरोप भी लगा चुके हैं। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी कुछ महीने पहले उनकी बात का समर्थन किया था। पाकिस्तान के टीवी चैट शो में अख्तर ने कहा था कि दानिश हिंदू था, इसलिए उसके साथ नाइंसाफी हुई। कुछ खिलाड़ियों को, तो इस बात पर ऐतराज था कि वो हमारे साथ खाना क्यों खाता है?

कनेरिया ने 5 अगस्त को भगवान श्रीराम की तस्वीर ट्वीट की थी

कनेरिया ने तीन दिन पहले अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर के भूमिपूजन के कार्यक्रम को लेकर न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर पर श्रीराम की फोटो को ट्वीट किया था। उन्होंने 5 अगस्त को हिंदुओं के लिए ऐतिहासिक दिन बताया था। कनेरिया ने अपने दूसरे ट्वीट में श्रीराम के चरित्र को अपना आदर्श बताया था।

कनेरिया ने पाकिस्तान के लिए टेस्ट में 261 विकेट लिए हैं

कनेरिया अनिल दलपत के बाद पाकिस्तान की ओर से क्रिकेट खेलने वाले दूसरे हिंदू क्रिकेटर हैं। उन्होंने पाकिस्तान के लिए 61 टेस्ट में 261 और 18 वनडे में 15 विकेट लिए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
दानिश कनेरिया पर 2012 में इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने स्पॉट फिक्सिंग में शामिल होने पर आजीवन प्रतिबंध लगाया था। -फाइल

रोनाल्डो के 2 गोल के बावजूद युवेंटस टूर्नामेंट से बाहर, 11 साल में पहली बार क्वार्टर फाइनल नहीं खेलेंगे, मैनचेस्टर सिटी भी आखिरी 8 में पहुंचीं August 07, 2020 at 06:21PM

क्रिस्टियानो रोनाल्डो के 2 गोल की बदौलत युवेंटस ने शुक्रवार रात चैम्पियंस लीग के प्री-क्वार्टर फाइनल के लेग-2 में लियोन को 2-1 से हराया। रोनाल्डो के यह दो गोल भी टीम के काम नहीं आए और लियोन ज्यादा अवे गोल (विपक्षी के खिलाफ उसके घर में) करने की वजह से क्वार्टर फाइनल में पहुंच गया। फ्रेंच क्लब लियोन 2010 के बाद पहली बार अंतिम-8 का मुकाबला खेलेगा।

इससे पहले लियोन ने पहले लेग में युवेंटस को 1-0 से हराया था। रोनाल्डो पिछली बार 2009 में चैम्पियंस लीग के क्वार्टर फाइनल में नहीं पहुंचे थे। तब वे रियाल मैड्रिड की तरफ से अपना पहला सीजन खेल रहे थे।

डिपे ने मैच का पहला गोल दागा

मैच में पहला गोल लियोन के मेम्फिस डिपे ने 12वें मिनट में पेनल्टी के जरिए किया। डिपे रूड वेन निस्टेलरुई (2006-07 सीजन) के बाद नीदरलैंड के ऐसे पहले खिलाड़ी हैं, जिसने चैम्पियंस लीग के एक सीजन में कम से कम 6 गोल किए हैं। एक गोल से पिछडऩे के बाद युवेंटस ने भी आक्रामक खेलना शुरू किया और टीम को 43वें मिनट में इसका फायदा मिला। जब डिपे के हैंडबॉल की वजह से युवेंटस को पेनल्टी मिली।

##

रोनाल्डो ने चैम्पियंस लीग में पिछली 11 पेनल्टी में गोल दागे हैं

रोनाल्डो ने इस मौके को जाया नहीं होने दिया और गोल दागकर टीम को बराबरी पर ला दिया। 2014 में लुडोगोरेट्स के खिलाफ पेनल्टी चूकने के बाद से रोनाल्डो ने लीग में आखिरी 11 पेनल्टी को गोल में तब्दील किया है। दूसरे हाफ में इटेलियन क्लब का खेल पूरी तरह से बदला नजर आया और टीम ने शुरू से ही तेज खेल दिखाया।

रोनाल्डो ने 60वें मिनट में मैच का दूसरा गोल दागते हुए टीम को 2-1 से बढ़त दिला दी। लियोन ने वापसी की बहुत कोशिश की। लेकिन कामयाब नहीं हो सका। हालांकि, मैच हारने के बाद ही लियोन क्वार्टर फाइनल में पहुंच गया।

रोनाल्डो ने युवेंटस के लिए एक सीजन में सबसे ज्यादा गोल करने का रिकॉर्ड बनाया

लियोन के खिलाफ दूसरा गोल दागते ही रोनाल्डो युवेंटस के लिए एक सीजन में सबसे ज्यादा 37 गोल करने वाले खिलाड़ी बन गए। उन्होंने फ्रेंक हिजरेज का क्लब के लिए एक सीजन में 35 गोल का 95 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। रोनाल्डो चैम्पियंस लीग में अब तक 130 गोल कर चुके हैं। इसमें से 67 गोल उन्होंने नॉकआउट स्टेज में किए हैं, जोकि एक रिकॉर्ड है।

युवेंटस ने लगातार 9 सीजन सीरी-ए का खिताब जीता है। लेकिन 1996 के बाद से क्लब चैम्पियंस लीग का खिताब नहीं जीत पाया है। तब टीम दूसरी बार चैम्पियन बनीं थी।

मैनचेस्टर सिटी भी क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं

अब क्वार्टर फाइनल में लियोन का मुकाबला 15 अगस्त को मैनचेस्टर सिटी से होगा। सिटी ने शुक्रवार को दूसरे प्री-क्वार्टर फाइनल में रियाल मैड्रिड को 2-1 से हराया। टीम के लिए रहीम स्टर्लिंग और गेब्रियल जीसस ने गोल किए। लीग का फाइनल 23 अगस्त को होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
क्रिस्टियानो रोनाल्डो युवेंटस के लिए एक सीजन में सबसे ज्यादा 37 गोल करने वाले खिलाड़ी बने। उन्होंने फ्रेंक हिजरेज का क्लब के लिए एक सीजन में 35 गोल का 95 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा।

सचिन को गलत आउट दिया तो गहरी हुई दोस्ती: साइमन टॉफेल August 07, 2020 at 06:24PM

नई दिल्ली दुनिया में सर्वाधिक शतक ठोकने वाले महान बल्लेबाज () के कई शतक अंपायर के खराब निर्णय के चलते भी अधूरे रह गए। इंटरनैशनल क्रिकेट में 100 शतक जमाने वाले इस बल्लेबाज को कई बार तब अंपायरों के गलत निर्णय का शिकार होना पड़ा है, जब वह शतक के बेहद करीब 90s पर बल्लेबाजी कर रहे होते थे। ऐसी ही गलती दिग्गज अंपायर () से इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए ट्रेंट ब्रिज (2007) टेस्ट में हुई। लेकिन टॉफेल कहते हैं उस गलती के बाद मैं और सचिन बहुत अच्छे दोस्त बन गए। हाल ही में साइमन टॉफेल गौरव कपूर के मशहूर पॉडकास्ट प्रोग्राम '22 यार्न्स पोडकास्ट होस्टिड बाय गौरव कपूर' शो में उपस्थित हुए। यहां उन्होंने बताया कि सचिन तेंडुलकर को गलत आउट देने के बाद उनसे दोस्ती और गहरी हो गई। टॉफेल 2007 के उस ट्रेंट ब्रिज टेस्ट में अंपायरिंग कर रहे थे। जब तेंडुलकर अपने शतक की ओर पहुंच रहे थे, तब पॉल कॉलिंगवुड की गेंद पर टॉफेल ने उन्हें आउट दे दिया। टीवी रिप्ले में साफ दिख रहा था कि वह गेंद ऑफ स्टंप से एक इंच दूर थी। टॉफेल ने कहा, 'अगली सुबह मैदान पर जाते हुए मैं सचिन के पास से निकल रहा था। मैं वहां सचिन के पास आया और उनसे कहा, देखो कल मैं गलत था, आपको पता है? मैंने इसे देखा और खुद को गलत पाया।' इसके बाद सचिन ने कहा, 'देखो साइमन, मुझे पता है आप एक अच्छे अंपायर हैं, आप अकसर गलतियां नहीं करते हैं, ठीक है अब इसे लेकर चिंता मत कीजिए।' साइमन ने कहा, 'मैं अपनी गलती के लिए सचिन से माफी नहीं मांग रहा था कि इससे वह या मैं बेहतर महसूस करें। बस यह इसलिए था कि हम दोनों वहां अपना-अपना काम बेहतर कर रहे थे। मुझे मालूम है कि इस निर्णय से वह खुश नहीं थे और मैं उन्हें यह भरोसा दिलाना चाहता था यह दोबारा नहीं होगा।' उन्होंने कहा, 'इसके बाद हम दोनों की एक दूसरे के प्रति सम्मान बहुत बढ़ गया। मैंने सचिन को सिर्फ वहीं गलत आउट नहीं दिया। इसके बाद भी एक-दो मौकों पर ऐसी गलतियां हुईं। लेकिन इसके बावजूद हमारी एक दूसरे के प्रति विश्वास, सम्मान और हमारे रिश्तों में शुद्धता बनी रही।'

विराट-सचिन समेत कई क्रिकेटर्स ने घटना पर दुख जताया, कोहली ने कहा- हादसे में प्रभावित होने वाले लोगों के साथ मेरी दुआएं August 07, 2020 at 05:10PM

केरल के कोझीकोड एयरपोर्ट पर शुक्रवार शाम को दुबई से आ रहा विमान लैंडिंग के दौरान हादसे का शिकार हो गया। इसमें अब तक 18 लोगों की मौत हुई है। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा और पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर समेत कई क्रिकेटर्स ने इस हादसे पर दुख जताया है।

विराट ने इस पर ट्वीट किया कि मेरी दुआएं उन लोगों के साथ हैं, जो कोझीकोड विमान हादसे में प्रभावित हुए हैं। साथ ही, उन लोगों के परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं, जिन लोगों ने हादसे में जान गंवाई।

पूर्व क्रिकेटर तेंदुलकर ने भी लिखा कि हादसे का शिकार हुई एयर इंडिया की फ्लाइट में बैठे लोगों की सलामती के लिए प्रार्थना कर रहा हूं। इस हादसे में अपने करीबियों को खोने वालों के साथ मेरी संवेदनाएं।

## ##

हादसे में पायलट और को-पायलट की मौत

कोझीकोड एयरपोर्ट पर हुए विमान हादसे में पायलट रिटायर्ड विंग कमांडर दीपक वसंत साठे और को-पायलट अखिलेश कुमार की भी मौत हुई है। 123 यात्री घायल हैं। इलाज करने वाले डॉक्टरों का कहना है कि कई की हालत गंभीर है।

वंदे भारत मिशन के तहत फ्लाइट दुबई से लौट रही थी

वंदे भारत मिशन के तहत एयर इंडिया की यह फ्लाइट AXB-1344 दुबई से लौट रही थी। 190 यात्रियों में 128 पुरुष, 46 महिलाएं, 10 बच्चे और 4 क्रू मेंबर्स और 2 पायलट शामिल थे। हादसे में जान गंवाने वाले पायलट कैप्टन दीपक वसंत साठे वायुसेना में टेस्ट पायलट थे। वे एनडीए के पासआउट थे और सोर्ड ऑफ ऑनर से भी नवाजे गए थे। उनके भाई ने भी करगिल की जंग में शहादत दी थी और उनके पिता भी सेना से रिटायर हुए हैं।

डीजीसीए ने मामले की जांच के आदेश दिए

डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन यानी डीजीसीए ने इस घटना की डिटेल जांच के आदेश दिए हैं। वहीं, सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने कहा कि लैंडिंग के दौरान प्लेन में आग नहीं लगी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस घटना के बाद केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन से बात की और केंद्र सरकार की तरफ से हरसंभव मदद देने का भरोसा दिलाया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कोझीकोड एयरपोर्ट पर हुए विमान हादसे में अब तक 18 लोगों की मौत हुई, जबकि 123 लोग घायल हुए हैं। डीजीसीए ने घटना की डिटेल जांच के आदेश दिए हैं।

2021 में होने वाला महिला टी20 वर्ल्ड कप भी स्थगित August 07, 2020 at 04:39PM

दुबई न्यूजीलैंड में अगले साल होने वाले महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2021 ( Women World Cup) को कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के कारण फरवरी-मार्च 2022 तक के लिए स्थगित कर दिया है। साथ ही पुरुष T20 विश्व कप () को लेकर भी अहम फैसला लिया गया है। 2021 में होने वाले T20 वर्ल्ड कप अब भारत में होगा, जबकि 2022 के टूर्नमेंट की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया करेगी। आईसीसी ने एक बयान में कहा कि दुनिया भर में कोविड-19 (Covid- 19) के स्वास्थ्य, क्रिकेट और वाणिज्यिक प्रभाव को ध्यान में रखते हुए एक व्यापक आकस्मिक नियोजन अभ्यास के बाद आईबीसी (आईसीसी की वाणिज्यिक सहायक) द्वारा यह निर्णय लिया गया है। आईसीसी के कार्यकारी चेयरमैन इमरान ख्वाजा ने कहा, 'पिछले कुछ महीनों में जैसा कि हमने विचार किया है कि हम वैश्विक घटनाओं का मंचन कैसे कर सकते हैं, आईसीसी की घटनाओं में शामिल सभी लोगों के स्वास्थ्य और सुरक्षा की रक्षा करना हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता रही है।' उन्होंने कहा, 'बोर्ड ने आज जो फैसला लिया, वे खेल, हमारे भागीदारों और महत्वपूर्ण रूप से हमारे प्रशंसकों के हित में हैं। मैं बीसीसीआई, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और क्रिकेट न्यूजीलैंड के साथ-साथ ऑस्ट्रेलियाई और न्यूजीलैंड में अपने सहयोगियों को आईसीसी टूर्नमेंटों में सुरक्षित वापसी के लिए उनकी निरंतर समर्थन और प्रतिबद्धता के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं।'

आईपीएल के दौरान नहीं दिखेंगे चीन की कंपनियों के विज्ञापन, पिछले साल विज्ञापन से 2200 करोड़ रुपए का रेवेन्यू मिला था August 07, 2020 at 03:24PM

चीन की मोबाइल कंपनी वीवो आईपीएल के टाइटल स्पॉन्सर से हट चुकी है। अब टूर्नामेंट के दौरान चीन की कंपनियों के विज्ञापन टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी नहीं दिखेंगे। चीन के प्रति लोगों के नकारात्मक रवैए की वजह से विभिन्न कंपनियों ने इस तरह का निर्णय लिया है। पिछले साल टीवी और डिजिटल विज्ञापन से स्टार इंडिया को 2200 करोड़ रुपए का रेवेन्यू मिला था।

वीवो और ओपो की बात की जाए तो दोनों ने पिछले साल टूर्नामेंट के दौरान विज्ञापन पर 240 करोड़ रुपए खर्च किए थे। बार्क की रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल आईपीएल के दौरान टॉप-10 सबसे ज्यादा विज्ञापन देने वालों की लिस्ट में दोनों कंपनियां शामिल थीं। हालांकि, त्योहारी सीजन की वजह से 1500 से 1700 करोड़ रुपए के विज्ञापन ब्रॉडकास्टर को मिल सकते हैं।

वीवो प्रो कबड्‌डी लीग के भी टाइटल स्पॉन्सर से हटा

वीवो ने कम से कम इस साल के लिए प्रो कबड्‌डी लीग के टाइटल स्पॉन्सर से हटने का फैसला किया है। वीवो ने 2017 से 2021 के लिए लीग से 300 करोड़ रुपए में करार किया था। यानी इससे लीग को हर साल 60 करोड़ रुपए मिलते हैं। कंपनी देश में हर साल मार्केटिंग और प्रमोशन पर लगभग 1 हजार करोड़ रुपए खर्च करती है।

टीमें 22 अगस्त को यूएई के लिए रवाना होंगी

आईपीएल की टीमें 20 अगस्त के बाद यूएई रवाना होंगी। चेन्नई सुपर किंग्स 22 अगस्त को रवाना होगी। कई फ्रेंचाइजी ने अलग-अलग शहर में रह रहे अपने खिलाड़ियों का कोविड-19 टेस्ट कराना शुरू कर दिया है। बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा कि निगेटिव रिपोर्ट के साथ खिलाड़ियों का आना अच्छा है।

यूएई जाने से पहले खिलाड़ियों के दो टेस्ट होंगे

इसके बाद एसओपी के तहत यूएई जाने के पहले सभी के दो टेस्ट और होंगे। हालांकि कई फ्रेंचाइजी चार टेस्ट करा रही हैं। खिलाड़ियों को फैमिली को साथ ले जाने पर रोक नहीं है, लेकिन अधिकतर खिलाड़ी शुरुआत में उन्हें साथ ले जाने के पक्ष में नहीं हैं। कई टीमों ने मेडिकल टीम बढ़ाई है क्योंकि टूर्नामेंट के दौरान हर पांचवें दिन टेस्ट होना है। इस बीच चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने रांची में प्रैक्टिस शुरू कर दी है।

धोनी ने रांची में प्रैक्टिस की

उन्होंने रांची के इंडोर हॉल में गेंदबाजी मशीन के साथ प्रैक्टिस की। धोनी ने पिछले साल जुलाई में वर्ल्ड कप के बाद से कोई इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेला है। हालांकि उन्होंने संन्यास की घोषणा नहीं की है। ऐसे में वे आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वीवो और ओपो ने पिछले साल टूर्नामेंट के दौरान विज्ञापन पर 240 करोड़ रुपए खर्च किए थे। -फाइल

इंग्लैंड का स्कोर 4 विकेट पर 100 रन के पार, ओली पोप ने टेस्ट करियर का 5वां अर्धशतक लगाया August 07, 2020 at 12:40AM

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच 3 टेस्ट की सीरीज का पहला मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जा रहा है। मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड ने पहली पारी में 4 विकेट पर 100 से ज्यादा रन बना लिए हैं। इंग्लैंड के ओली पोप और जोस बटलर क्रीज पर हैं। पोप ने टेस्ट करियर का 5वां अर्धशतक पूरा कर लिया है। इससे पहले पाकिस्तान ने पहली पारी में 326 रन बनाए थे।

पहली पारी में इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही और 12 रन पर ही 3 विकेट गंवा दिए। चौथा विकेट 62 रन पर गिरा। सबसे पहले रोरी बर्न्स (4 रन) को शाहीन अफरीदी ने एलबीडब्ल्यू किया। इसके बाद मोहम्मद अब्बास ने डॉम सिबली (8 रन) को एलबीडब्ल्यू और फिर बेन स्टोक्स को शून्य पर बोल्ड किया। जो रूट भी 14 रन बनाकर यासिर शाह की बोल पर मोहम्मद रिजवान के हाथों कैच आउट हुए।

शान और शादाब के बीच 105 रन की पार्टनरशिप
पाकिस्तान की पारी में ओपनर शान मसूद ने अपने करियर का चौथा और लगातार तीसरा शतक लगाया। शान को अपने टेस्ट करियर के बेस्ट स्कोर 156 रन पर स्टुअर्ट ब्रॉड ने एलबीडब्ल्यू किया। उनके अलावा बाबर आजम ने 69 और शादाब खान ने 45 रन की पारी खेली। शान ने बाबर के साथ तीसरे विकेट के लिए 96 और फिर शादाब के साथ छठे विकेट के लिए 105 रन की पार्टनरशिप की थी। इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर और स्टुअर्ट ब्रॉड ने 3-3 विकेट लिए। इनके अलावा क्रिस वोक्स को 2 और जेम्स एंडरसन, डॉम बेस को 1-1 विकेट मिला।

कप्तान अजहर अली शून्य पर आउट
मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। टीम को पहला झटका आबिद अली के रूप में लगा। वे 16 रन बनाकर जोफ्रा आर्चर की बॉल पर बोल्ड हो गए। इसके बाद क्रिस वोक्स ने कप्तान अजहर अली को एलबीडब्ल्यू किया। अजहर ने 6 बॉल खेली, लेकिन खाता नहीं खोल सके। पहले दिन बारिश के कारण लंच से चायकाल के बाद तक करीब ढाई घंटे का खेल नहीं हो सका था।

शान ने टेस्ट करियर का बेस्ट स्कोर बनाया
शान मसूद ने लगातार तीसरा शतक लगाया है। ऐसा करने वाले वे छठे पाकिस्तानी प्लेयर हैं। सबसे पहले जहीर अब्बास ने 1982-83 में लगातार तीन शतक जड़े थे। शान ने इससे पहले इसी साल फरवरी में बांग्लादेश के खिलाफ 100 और दिसंबर 2019 में श्रीलंका के खिलाफ 135 रन की पारी खेली थी। शान के टेस्ट करियर का 156 रन बेस्ट स्कोर है।

दोनों टीमें:
पाकिस्तान: शान मसूद, आबिद अली, अजहर अली (कप्तान), बाबर आजम, असद शफीक, मोहम्मद रिजवान, शादाब खान, यासिर शाह, मोहम्मद अब्बास, शाहिन अफरीदी और नसीम शाह।
इंग्लैंड: रोरी बर्न्स, डॉम सिबली, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ओली पोप, जोस बटलर, क्रिस वोक्स, डॉम बेस, जोफ्रा आर्चर, स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इंग्लैंड के ओली पोप ने लगातार दूसरा अर्धशतक लगाया। इससे पहले उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 91 रन की पारी खेली थी।

पाक आर्मी का बजट बढ़ाने को घास तक खा लूंगाः शोएब August 06, 2020 at 11:29PM

नई दिल्लीदुनिया के दिग्गज तेज गेंदबाजों में शुमार पाकिस्तान के पूर्व पेसर शोेएब अख्तर ने अपने देश की सेना के बजट को लेकर बयान दिया है। उन्होंने पाकिस्तान के एक न्यूज चैनल से कहा कि वह पाकिस्तानी सेना का बजट बढ़ाने के लिए घास तक खाएंगे। 44 साल के अख्तर ने एआरवाई न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में कहा, 'अगर अल्लाह कभी मुझे अधिकार देता है, तो मैं खुद घास खाऊंगा लेकिन सेना का बजट बढ़ा दूंगा।' उन्होंने यह भी कहा कि नागरिकों को सशस्त्र बलों के साथ मिलकर काम करना चाहिए। पढ़ें, पूर्व पेसर ने कहा, 'मैं अपने सेना प्रमुख को अपने साथ बैठने और निर्णय लेने के लिए कहूंगा। यदि बजट 20 प्रतिशत है, तो मैं इसे 60 प्रतिशत करूंगा। यदि हम एक-दूसरे का अपमान करते हैं, तो नुकसान हमारा ही है।' इससे पहले उन्होंने दावा किया था कि उन्होंने नॉटिंघमशायर के लिए काउंटी क्रिकेट खेलने के लिए 175,000 पाउंड के अनुबंध को ठुकरा दिया था ताकि वह युद्ध में लड़ सकें। भारत और पाकिस्तान की सेना के बीच साल 1999 में कारगिल युद्ध हुआ था। करियर में 46 टेस्ट में 178 और 163 वनडे में 247 विकेट लेने वाले अख्तर ने कहा था, 'नॉटिंघम के साथ मेरा 175,000 पाउंड का अनुबंध था। फिर 2002 में मेरा एक और बड़ा अनुबंध था। जब कारगिल हुआ तब मैंने दोनों को छोड़ दिया।' उन्होंने 15 टी20 इंटरनैशनल मैचों में 19 विकेट भी लिए हैं।

LIVE स्कोर: इंग्लैंड vs पाक पहला टेस्ट, डे-3 August 06, 2020 at 11:54PM

मैनचेस्टरइंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच में आज तीसरा दिन का खेल जारी है। फिलहाल ओली पोप और जोस बटलर बल्लेबाजी कर रहे हैं। पाकिस्तान की पहली पारी दूसरे दिन 326 रनों पर सिमटी। जवाब में इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसके 4 विकेट 62 रन तक गिर गए। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक मेजबान टीम ने 4 विकेट खोकर 92 रन बनाए। इसी स्कोर पर आज मैच शुरू हुआ। इंग्लैंड ने फिलहाल 4 विकेट पर 111 रन बनाए हैं। ओली पोप और विकेटकीपर जोस बटलर क्रीज पर हैं। ऐसी रही पाकिस्तान की पहली पारी पाकिस्तान ने पहली पारी में 326 रन बनाए। उसके लिए ओपनर शान मसूद ने 319 गेंदों में 18 चौके और दो छक्कों की मदद से सबसे अधिक 156 रन बनाए। उनके अलावा बाबर आजम ने 69 और शादाब खान ने 45 रन का योगदान दिया। इंग्लिश पेसर स्टुअर्ट ब्रॉड और जोफ्रा आर्चर ने 3-3 विकेट झटके। क्रिस वोक्स ने 2 विकेट लिए जबकि जेम्स एंडरसन और डोम बेस को 1-1 विकेट मिला। कोविड-19 के ब्रेक के बाद पाक की पहली सीरीज कोविड-19 के कारण दुनियाभर में क्रिकेट गतिविधियों को रोके जाने के बाद पाकिस्तान की यह पहली टेस्ट सीरीज है जबकि इंग्लैंड ने इससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज 2-1 से जीती।

ODI में सबसे ज्यादा बार पारी में 5 विकेट लेने वाले बोलर August 06, 2020 at 10:56PM

कहीं स्विंग होती गेंद तो कहीं फिरकी का जादू। कहीं रिवर्स स्विंग का कमाल तो कहीं दूसरा बेहिसाब। कहीं रफ्तार तो कहीं गुगली। गेंदबाजों के पास कई हथियार हैं बल्लेबाजों को अपने जान में फंसाने के लिए। तो एक नजर डालते हैं वनडे इंटरनैशनल में सबसे ज्यादा बार पारी में पांच विकेट लेने वाले गेंदबाजों पर।

अख्तर ने कहा- अल्लाह ने कभी अधिकार दिया तो मैं घास खा लूंगा, लेकिन पाकिस्तानी सेना का बजट जरूर बढ़ाऊंगा August 06, 2020 at 11:15PM

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने पाकिस्तान सेना को लेकर बड़ा बयान दिया है। अख्तर ने कहा कि अगर अल्लाह ने मुझे कभी अधिकार दिया तो मैं खुद घास खाऊंगा, लेकिन सेना का बजट जरूर बढ़ा दूंगा। उन्होंने एआरवाय न्यूज को दिए इंटरव्यू में यह बात कही।

अख्तर ने कहा कि मुझे यह समझ नहीं आता कि देश के सिविलियन क्यों नहीं सेना के साथ मिलकर काम कर सकते हैं। मरे पास अगर अधिकार होगा, तो मैं अपने आर्मी चीफ के साथ बैठता और अगर बजट 20% है, तो इसे 60% कर देता। उन्होंने कहा कि अगर हम एक-दूसरे का अपमान करते रहेंगे, तो नुकसान हमारा ही होगा।

मैंने करगिल युद्ध के वक्त लाखों रुपए की काउंटी डील ठुकराई थी: अख्तर

इस तेज गेंदबाज ने इंटरव्यू में यह दावा भी किया कि 1999 के करगिल युद्ध के बाद वह अपने देश के लिए गोली खाने के लिए भी तैयार थे। तब उन्होंने काउंटी क्रिकेट की लाखों रुपए की डील को ठुकरा दिया था।

पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद से बौखलाया

हाल के महीनों में कई मुद्दों की वजह से भारत और पाकिस्तान के रिश्ते और तनावपूर्ण हो गए हैं। ताजा मामला कश्मीर विवाद से जुड़ा है। एक साल पहले भारत ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने और इसे दो अलग-अलग केंद्र शासित प्रदेशों में बांटने का फैसला किया था। इसके बाद से ही पड़ोसी मुल्क बौखलाया हुआ है।

2 दिन पहले ही इस फैसले का 1 साल पूरा हुआ है। इसी मौके पर पाकिस्तान ने एक बार भी कश्मीर मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र में ले जाने की कोशिश की। लेकिन हमेशा की तरह उसके हाथ नाकामी आई।

अख्तर ने भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट सीरीज की वकालत की थी

अख्तर ने कुछ महीने पहले ही कोरोनावायरस से खिलाफ जंग के लिए फंड इकट्ठा करने के इरादे से भारत और पाकिस्तान के बीच सीरीज कराने की भी बात कही थी। पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने भी अख्तर का समर्थन किया था। हालांकि, पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव समेत कई खिलाड़ियों ने अख्तर के प्रस्ताव को सिरे से खारिज कर दिया था।

अख्तर ने सहवाग को लेकर विवादित बयान दिया था

इससे पहले 'पिंडी ब्वॉय' नाम से मशहूर अख्तर ने एक इंटरव्यू में भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग द्वारा उन्हें स्लेज करने के दावे को नकार दिया था। दरअसल सहवाग ने 2004 में पाकिस्‍तान के खिलाफ मुल्तान टेस्‍ट में 309 रन बनाए थे।

इस मैच में अख्तर बार-बार उन्हें शॉर्ट बॉल फेंक रहे थे और उनसे हुक शॉट खेलने के लिए कह रहे थे। लेकिन तब सहवाग ने दूसरे छोर पर खड़े सचिन की तरफ इशारा किया। इसके बाद सचिन ने शोएब की शॉर्ट गेंद पर बाउंड्री लगाई, तब सहवाग ने पाकिस्तानी गेंदबाज से कहा था कि बाप बाप होता है और बेटा बेटा। हालांकि, अख्तर से जब बाप-बेटे वाले इस किस्से के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने इसे गलत बताते हुए कहा कि अगर सहवाग ऐसा कहते, तो क्या मुझसे बच जाते।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शोएब अख्तर ने एआरवाय न्यूज को दिए इंटरव्यू में कहा कि वे 1999 के करगिल युद्ध के वक्त देश के लिए गोली खाने को तैयार थे और लाखों रुपए की काउंटी डील ठुकरा दी थी। -फाइल फोटो

US ओपन: एंडी मरे, क्लिस्टर्स को मिला वाइल्ड कार्ड August 06, 2020 at 10:34PM

वॉशिंगटनब्रिटेन के दिग्गज और महिला टेनिस खिलाड़ी किम क्लिस्टर्स को साल के चौथे ग्रैंड स्लैम टूर्नमेंट में वाइल्ड कार्ड मिला है। यूएस ओपन की शुरुआत 31 अगस्त से हो रही है। किम अपनी 2009 की सफलता को दोहरना चाहेंगी जहां वह मां बनने के कारण लिए संन्यास से वापसी कर रही थीं। किम ने वाइल्ड कार्ड से प्रवेश के बाद खिताब अपने नाम किया था। बाद में वह ऐसी पहली मां बनी जो डब्ल्यूटीए रैंकिंग में नंबर-1 रैंकिंग हासिल करने में सफल रहीं। 2005, 2009 और 2010 में यूएस ओपन का खिताब जीतने वालीं किम सात साल के रिटायरमेंट के बाद 2020 की शुरुआत में वापसी करने में सफल रही थीं 2012 के बाद से वह अपना पहला यूएस ओपन टूर्नमेंट खेलेंगी। दुनिया के 129वें नंबर के खिलाड़ी मरे करीब से कट हासिल करने में चूक गए। 128 विश्व रैंकिंग वाले खिलाड़ियों को यूएस ओपन में सीधे प्रवेश मिला है। पढ़ें, मरे 2018 के बाद से अपना पहला यूएस ओपन खेलेंगे। 2017 और 2019 में वह चोट के कारण इस टूर्नमेंट में नहीं खेले थे और 2019 ऑस्ट्रेलियन ओपन के बाद संन्यास के बारे में भी सोच रहे थे। इस साल यूएस ओपन की इनामी राशि में भी कटौती की गई है। इस बार पिछले साल के मुकाबले 8.50 लाख डॉलर (करीब 6 करोड़ 36 लाख रुपए) की कटौती की गई है। यूएसटीए ने कहा कि पुरुष और महिला एकल वर्ग में चैंपियन को 2020 में ईनाम के तौर पर तीन मिलियन डॉलर (करीब 22 करोड़ 54 लाख रुपए) मिलेंगे। यूएसटीए के मुताबिक, इस साल टूर्नमेंट में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को कुल 53.4 मिलियन डॉलर (करीब 399 करोड़ रुपए) राशि इनाम के तौर पर दी जाएगी, जो पिछले साल 57.2 मिलियन डॉलर (करीब 427 करोड़ रुपए) से करीब सात फीसदी कम है।

सिंधु,साइना सहित 8 खिलाड़ी हैदराबाद में शुरू करेंगे ट्रेनिंग August 06, 2020 at 09:52PM

नई दिल्लीअगले साल होने वाले तोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाइ करने की उम्मीद रखने वाले आठ बैडमिंटन खिलाड़ियों का नैशनल कैंप शुक्रवार से हैदराबाद की पुलेला गोपीचंद अकैडमी में शुरू हो रहा है। भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने यह फैसला तेलंगाना राज्य सरकार द्वारा एक अगस्त को दिए गए आदेश के बाद लिया है जिसमें सरकार ने पांच अगस्त से खेल गतिविधियां शुरू करनी मंजूरी दे दी है। रियो ओलिंपिक की सिल्वर मेडलिस्ट शटलर और वर्ल्ड चैंपियन के अलावा इस कैंप में ओलिंपिक मेडलिस्ट , किदाम्बी श्रीकांत, अश्विनी पोनप्पा, साई प्रणीत, चिराग शेट्टी, सत्विकसाइराज रैंकीरेड्डी और एन. सिक्की रेड्डी हिस्सा लेंगे। कैंप शुरू होने पर राष्ट्रीय बैडमिंटन टीम के कोच पुलेला गोपीचंद ने कहा, ‘मैं हमारे शीर्ष खिलाड़ियों के कोर्ट पर लंबे ब्रेक के बाद ट्रेनिंग पर वापसी से खुश हूं। हम सुरक्षित वातावरण में ट्रेनिंग करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।’ पढ़ें, साई ने कहा है कि खिलाड़ियों को पूरी सुरक्षा देने और सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करने के लिए अकैडमी को रंगों के हिसाब से बांटा गया है जहां सिर्फ खिलाड़ी और कोच ही आ सकेंगे। वहीं सपॉर्ट स्टाफ और प्रशासकों के लिए अलग जोन बनाए गए हैं और इन लोगों का खेलने वाले एरिया में जाना निषेध रहेगा। ट्रेनिंग स्वास्थ मंत्रालय और साई द्वारा तय की गई एसओपी की गाइंडलाइंस को ध्यान में रखकर की जाएगी। साथ ही राज्य सरकार की गाइडलाइंस का भी ध्यान रखा जाएगा।

सिंधु समेत 8 बैडमिंटन खिलाड़ियों ने 4 महीने बाद हैदराबाद में प्रैक्टिस शुरू की, कोच गोपीचंद बोले- टॉप शटलर्स की कोर्ट पर वापसी से खुश हूं August 06, 2020 at 09:38PM

कोरोना के बीच टोक्यो ओलिंपिक में क्वालिफाई की उम्मीद रखने वाले 8 बैडमिंटन खिलाड़ियों का नेशनल कैंप शुक्रवार से हैदराबाद की पुलेला गोपीचंद एकेडमी में शुरू हो गया। इसमें पीवी सिंधु, किदांबी श्रीकांत, साईं प्रणीत, चिराग शेट्टी और एन. सिक्की रेड्डी इस कैंप में शामिल हैं।

स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया(साई) ने यह फैसला तेलंगाना सरकार द्वारा एक अगस्त को दिए आदेश के बाद लिया। सरकार ने 5 अगस्त से राज्य में खेल गतिविधियां शुरू करने की मंजूरी दी है।

कोचिंग कैंप शुरू होने से टोक्यो गेम्स की तैयारी बेहतर होगी: गोपीचंद

ओलिंपिक के संभावित खिलाड़ियों का कैंप शुरू होने पर नेशनल बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद ने कहा कि मैं टॉप खिलाड़ियों की कोर्ट पर वापसी से बहुत खुश हूं। हम सुरक्षित माहौल में ट्रेनिंग करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

साई ने एकेडमी को अलग-अलग कलर जोन में बांटा

साई ने कहा है कि खिलाड़ियों को पूरी सुरक्षा देने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए एकेडमी को अलग-अलग रंगों के हिसाब से बांटा गया है। यहां सिर्फ खिलाड़ी और कोच ही आ सकेंगे। वहीं, सपोर्ट स्टाफ और एडमिनिस्ट्रेटर्स के लिए अलग जोन बनाए गए हैं और इन लोगों के प्लेइंग एरिया में जाने पर पाबंदी होगी।

ट्रेनिंग स्वास्थ मंत्रालय और साई द्वारा तय की गई गाइडलाइन को ध्यान में रखकर की जाएगी। साथ ही राज्य सरकार की गाइडलाइन का भी ध्यान रखा जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
तेलंगाना सरकार ने राज्य में 5 अगस्त से खेल गतिविधियों को शुरू करने की मंजूरी दी है। इसके बाद गोपीचंद एकेडमी में पीवी सिंधु ने ट्रेनिंग शुरू की। -फाइल

IPL की तैयारियों में जुटे महेंद्र सिंह धोनी, रांची में नेट्स पर लौटे August 06, 2020 at 09:24PM

नई दिल्ली (Mahendra Singh Dhoni) काफी समय से क्रिकेट के मैदान से दूर हैं लेकिन वह मैदान पर वापसी की तैयारियों में जुटे हैं। वह () के लिए तैयारी कर रहे हैं। चैन्नै सुपर किंग्स के कप्तान धोनी ने रांची में नेट्स में अभ्यास शुरू कर दिया है। 19 सितंबर से यूएई में होने वाले आईपीएल के लिए धोनी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। सुरेश रैना ने एक दिन पहले ही कहा था कि धोनी के हेलीकॉप्टर शॉट जल्द नजर आ सकते हैं। ऐसा लगता है कि धोनी ने रैना की सलाह को गंभीरता से ले लिया है। रिपोर्टस के मुताबिक धोनी ने आईपीएल की तैयारी के लिए झारखंड स्टेट क्रिकेट असोसिएशन के इनडोर फैसिलिटी में प्रैक्टिस शुरू कर दी है। लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिग के चलते अभी रांची में इस समय ज्यादा गेंदबाज मौजूद नहीं हैं। तो धोनी इस समय बोलिंग मशीन के जरिए प्रैक्टिस कर रहे हैं। खबरें है कि धोनी लॉकडाउन लगने से पहले भी यहां आईपीएल के लिए तैयारी करते थे। चेन्नै सुपर किंग्स की टीम 20 अगस्त को जमा हो सकती है इसके बाद वह यूएई के लिए रवाना होगाी। धोनी के पास रांची में प्रैक्टिस करने के लिए अभी फिलहाल दो सप्ताह का समय है। धोनी इससे पहले मार्च में चेन्नै में लगे सीएसक के ट्रेनिंग कैंप का हिस्सा रहे थे।

देखें, बॉडी बिल्डिंग में किसी से कम नहीं चाहर August 06, 2020 at 08:52PM

भारत के लिए अब तक 13 इंटरनैशनल मैच खेल चुके पेसर दीपक चाहर सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं जिसमें वह बॉडी बिल्डिंग के मामले में किसी से भी कम नहीं लग रहे हैं।

पेसर दीपक चाहर बॉडी बिल्डिंग के मामले में किसी क्रिकेटर से कम नहीं हैं। वह जिम में काफी वक्त बिताते हैं और कड़ी मेहनत करते हैं।

करियर में अब तक 13 इंटरनैशनल मैच खेलने वाले पेसर दीपक चाहर फिजिक पर काफी फोकस रखते हैं। वह भले ही टीम में हों या ना हों, लेकिन एक्सरसाइज और जिम सेशन पर ध्यान देते हैं।

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">🔸 1st Indian bowler to take a hat-trick in men&#39;s T20Is<br />🔸 Best bowling figures in men&#39;s T20Is<br /><br />Happy birthday to <a href="https://twitter.com/hashtag/TeamIndia?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#TeamIndia</a> pacer <a href="https://twitter.com/deepak_chahar9?ref_src=twsrc%5Etfw">@deepak_chahar9</a>! 🎂👏<br /><br />📽️ Let&#39;s celebrate it by revisiting his record-breaking spell of 6/7 against Bangladesh 👇</p>&mdash; BCCI (@BCCI) <a href="https://twitter.com/BCCI/status/1291588797264621570?ref_src=twsrc%5Etfw">August 7, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Happy birthday <a href="https://twitter.com/deepak_chahar9?ref_src=twsrc%5Etfw">@deepak_chahar9</a> bhai! Have a good day and see you on the field soon 😏</p>&mdash; Shikhar Dhawan (@SDhawan25) <a href="https://twitter.com/SDhawan25/status/1291612339607748608?ref_src=twsrc%5Etfw">August 7, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

दीपक चाहर की गिनती स्मार्ट क्रिकेटरों में होती है। वह गेंदबाजी में तो कमाल करते ही हैं, साथ ही जिम और बॉडी बिल्डिंग पर भी पूरा ध्यान लगाते हैं।

दीपक चाहर डांस के भी काफी शौकीन हैं, कुछ वक्त पहले वह एक टीवी शो में डांस करते नजर आए थे। उनके इस डांस को काफी पसंद किया गया था।

दीपक ने अब तक 3 वनडे और 10 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं। उनके नाम वनडे में 2 और टी20 इंटरनैशनल में 17 विकेट हैं। उन्होंने 75 टी20 मैचों में 95 विकेट भी लिए हैं। वह आईपीएल में चेन्नै सुपरकिंग्स, राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स और राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल चुके हैं।

वाटर-बॉय बने सरफराज, फैंस हुए कोच मिसबाह-उल-हक से नाराज August 06, 2020 at 08:47PM

नई दिल्ली पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान को इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली है। विकेटकीपर के रूप में मोहम्मद रिजवान को मौका दिया गया है। सरफराज बैंच पर हैं। मैच के दूसरे दिन फैंस ने सरफराज को मैदान पर देखा जब वह टीम के साथी खिलाड़ियों के लिए ड्रिंक्स लेकर आए थे। अपने पूर्व कप्तान को टीम के खिलाड़ियों के लिए 'वाटर बॉय' बनने पर पाकिस्तानी फैंस नाराज नजर आए। उन्होंने सोशल मीडिया पर नाराजगी का इजहार करते हुए मुख्य कोच से प्रतिक्रिया की मांग की है। फैंस का कहना था कि टीम प्रबंधन द्वारा दिग्गज सरफराज को ड्रिंक्स लेकर जाने के लिए कहना अपमानजनक है। उनका कहना है कि यह काम कोई जूनियर खिलाड़ी भी कर सकता था। सरफराज द्वारा ड्रिंक्स लेकर जाने की तस्वीर सोशल मीडिया पर बहुत जल्द वायरल हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि मुख्य कोच मिसबाह को इस पर सफाई देनी पड़ी। पाकिस्तान के मुख्य कोच-कम-मुख्य सिलेक्टर मिसबाह ने कहा, 'यह बहुत सामान्य सी बात है। मुझे नहीं लगता कि सरफराज को भी इसेस कोई परेशानी हुई होगी। यहां तक कि मैं जब कप्तान था तो मैं भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ड्रिंक्स लेकर मैदान पर गया था। हालांकि मैं उस मैच में खेला नहीं था उस मैच में मैं 12वां खिलाड़ी था।' सरफराज को पाकिस्तानी टीम के लिए ड्रिंक्स लेकर जाने से खफा कुछ फैंस ने याद दिलाया कि भारतीय कप्तान विराट कोहली भी अपने साथी खिलाड़ियों के लिए ड्रिंक्स लेकर गए थे।