Tuesday, November 9, 2021

टीम विराट नहीं, अब टीम रोहित....कैसे भारतीय क्रिकेट पर पड़ेगी राहुल द्रविड़ की छाप, समझ‍िए पूरा प्‍लान November 09, 2021 at 06:14PM

नई दिल्‍ली मैदान पर रोहित शर्मा और मैदान से परे राहुल द्रविड़... भारतीय क्रिकेट में जल्‍द ही नया बदलाव दिखने वाला है। विराट कोहली के पीछे हटने के बाद रोहित को टी20 टीम की कमान सौंप दी गई है। रवि शास्‍त्री की जगह कोच की भूमिका अब द्रविड़ निभाएंगे। संभावना यही है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) वनडे टीम की कमान भी रोहित को सौंप देगा। ऐसे में वाइट बॉल क्रिकेट में की जोड़ी पर भी टीम को आगे ले जाने का दारोमदार होगा। एक कप्‍तान के रूप में पहली चार सीरीज जीतने का रेकॉर्ड दो ही भारतीय खिलाड़‍ियों के नाम है और वो हैं द्रविड़ और शर्मा। T20 वर्ल्‍ड कप से जिस तरह भारतीय टीम बाहर हुई है, उसे देखते हुए आगे दोनों के लिए चुनौतियां बड़ी हैं। फैन्‍स को इन दोनों की जोड़ी से भारी उम्‍मीदें हैं और हों भी क्‍यों ना, एक वाइट बॉल क्रिकेट का बादशाह है तो दूसरा अनुशासन और संयम की जीती-जागती मिसाल। वर्ल्‍ड कप जीतना है दोनों का सपनाशर्मा और द्रविड़ की जोड़ी ही मिलकर अगले साल होने वाले T20 वर्ल्‍ड कप के लिए प्‍लान तैयार करेगी। बहुत हद तक 2023 के 50 ओवर वर्ल्‍ड कप कैंपेन का जिम्‍मा भी इन्‍हीं दोनों के सिर रहेगा। शर्मा के दिल में 11 साल पुरानी कसक है। 2011 वर्ल्‍ड कप का फाइनल उन्‍होंने मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम के स्‍टैंड्स से देखा था। द्रविड़ 2003 में वर्ल्‍ड कप जीतने से बस एक जीत दूर रह गए थे। अब अपनी सरपरस्‍ती में भारत को वर्ल्‍ड कप जिताने की तमन्‍ना इन दोनों के दिल में किसी आग की तरह सुलग रही होगी। टीम पर दिखने लगी है द्रविड़ की छापन्‍यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली T20 सीरीज के लिए जो टीम चुनी गई है, उसपर द्रविड़ का असर साफ दिख रहा है। हार्दिक पंड्या को बिठाकर साफ संदेश दे दिया गया है कि किसी भी खिलाड़ी को 'ढोया' नहीं जाएगा। वरुण चक्रवर्ती को लेकर T20 वर्ल्‍ड कप से पहले खूब हाइप बनाया गया मगर वे एक भी विकेट नहीं ले सके, उन्‍हें भी बाहर का रास्‍ता दिखाया गया है। लेग-स्पिनर राहुल चाहर को अनुभवी युजवेंद्र चहल के लिए जगह खाली करनी पड़ी है। आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले वेंकटेश अय्यर की टीम में एंट्री दविड़ इफेक्‍ट है। हर्षल पटेल का टीम में आना भी सोची-समझी रणनीति का हिस्‍सा है। सिस्‍टम के हिमायती हैं द्रविड़यह द्रविड़ का ही असर कहा जाएगा कि भुवनेश्‍वर कुमार को फिर से मौका दिया जा रहा है। शार्दुल ठाकुर और मोहम्‍मद शमी का T20 भविष्‍य अभी अधर में दिख रहा है। द्रविड़ पिछले कई सालों से भारत की जूनियर टीमों को कोच करते आ रहे हैं। उनका साफ मानना है कि प्‍लेयर्स को सिस्‍टम से होकर ही ऊपर तक पहुंचना चाहिए। नैशनल क्रिकेट एकेडमी की कमान संभालते हुए द्रविड़ ने कइ युवा और अनुभवी खिलाड़‍ियों को संवारा है। T20 टीम पर उनकी छाप जाहिर हो ही चुकी है। टेस्‍ट्स में भी जल्‍द ही द्रविड़ युग की शुरुआत देखने को मिल सकती है। भारतीय क्रिकेट को आगे ले जा सकते हैं द्रविड़ और शर्मा : गंभीरपूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने भी उम्‍मीद जताई है कि द्रविड़ के कार्यकाल के दौरान ICC इवेंट्स में टीम का 'सूखा' खत्म हो सकता है। उन्‍होंने कहा, 'आगे के लिए (कोच के रूप में द्रविड़ का कार्यकाल) भारत के पास एक नया कप्तान भी होगा और मुझे उम्मीद है कि रोहित शर्मा को 5 आईपीएल खिताब मिलेंगे, आप किसी से और क्या चाहते हैं? वह आईपीएल के इतिहास में सबसे सफल कप्तान हैं और उम्मीद है कि वह और राहुल द्रविड़ भारतीय क्रिकेट को आगे ले जा सकते हैं। शायद आईसीसी टूर्नामेंट भी जीत सकते हैं। अब काफी समय हो गया है, 14-15 साल हो गए हैं, हमने कोई टी20 टूर्नामेंट नहीं जीता है।'

विराट कोहली का टी20 की कप्तानी छोड़ना दिखाता है कि भारतीय ड्रेसिंग रूम में सब कुछ सही नहीं: मुश्ताक November 09, 2021 at 03:46AM

कराचीपाकिस्तान के पूर्व टेस्ट लेग स्पिनर मुश्ताक अहमद (Mushtaq Ahmed) ने कहा है कि () के टी20 प्रारूप की कप्तानी छोड़ने के फैसले से संकेत मिलते हैं कि भारतीय ड्रेसिंग रूम में सब कुछ सही नहीं है। विश्व कप (T20I World Cup) से पहले यूएई में जब इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) का आयोजन हुआ तो कोहली ने घोषणा की कि वह आखिरी बार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की अगुआई कर रहे हैं और उन्होंने साथ ही पुष्टि की कि टी20 विश्व कप इस प्रारूप में कप्तान के रूप में उनका आखिरी टूर्नामेंट होगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) के हाई परफोर्मेंस केंद्र में काम कर रहे मुश्ताक (Mushtaq) ने कहा, ‘जब एक सफल कप्तान कहता है कि वह कप्तानी छोड़ना चाहता है तो इसका मतलब है कि ड्रेसिंग रूम में सब कुछ सही नहीं है। मुझे अभी भारतीय ड्रेसिंग रूम में दो गुट नजर आते हैं.... मुंबई और दिल्ली गुट।’ कोहली ने सोमवार को नामीबिया (India vs Namibia) के खिलाफ विश्व कप मैच में आखिरी बार टी20 प्रारूप में भारत की अगुआई की। मुश्ताक ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि कोहली जल्द ही टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों से संन्यास ले लेंगे। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि कोहली (Virat Kohli) जल्द ही देश की ओर से टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलना छोड़ देगा, वह हालांकि इंडियन प्रीमियर लीग (India Premier League) में खेलना जारी रखेगा।’ भारतीय टीम 2012 के बाद पहली बार किसी आईसीसी प्रतियोगिता (ICC) के सेमीफाइनल में पहुंचने के नाकाम रही और मुश्ताक ने इसके लिए आईपीएल (IPL) को जिम्मेदार ठहराया। मुश्ताक ने कहा, ‘मुझे लगता है कि भारतीय टीम आईपीएल के कारण विश्व कप में फ्लॉप रही। मुझे लगता है कि उनके खिलाड़ी विश्व कप से पहले इतने अधिक समय तक जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में रहने से थक गए थे।’

इंग्लैंड का अगले साल पाकिस्तान दौरा:टी-20 वर्ल्ड कप से पहले टी-20 मैचों की सीरीज और वर्ल्ड कप के बाद टेस्ट मैच November 09, 2021 at 05:22PM

Ravi Shastri Exclusive: मैं यहां ट्रॉफियों के लिए नहीं बल्कि टीम को स्टील सा मजबूत बनाने के लिए था: रवि शास्त्री November 09, 2021 at 05:30PM

मुंबई सुबह हुए काफी देर हो चुकी थी। रवि शास्त्री के पास एक के बाद एक धड़ाधड़ मेसेज आ रहे थे। उनमें से कई का उन्होंने देर रात तक जवाब दिया। लेकिन फोन पर वह काफी रिलैक्स नजर आए। पूरी तरह रिलैक्स लेकिन साथ ही संतुष्ट भी हैं। कोच पद से हटने के बाद अपने पहले इंटरव्यू में रवि शास्त्री ने बोरिया मजूमदार के साथ बात की। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में दो सीरीज जीत, आईसीसी ट्रोफी नहीं जीत पाने, अपने उत्तराधिकारी राहुल द्रविड़ व कई अन्य मुद्दों पर बात की। भारतीय क्रिकेट टीम के कोच के तौर पर अपने कार्यकाल से आप आप संतुष्ट हैं? बेशक, मेरी उम्मीद से बेहतर। हां, मेरी अलमारी में कुछ और ट्रोफी होतीं तो बेहतर रहता। लेकिन, मैं यहां चांदी की ट्रोफियों से ज्यादा स्टील के लिए था। मैं इस टीम को ऐसा बना पाया। इस टीम को क्रिकेट खेलने वाली सर्वश्रेष्ठ टीमों में गिना जाएगा। मेरा पैमाना सिर्फ भारतीय क्रिकेट की बात नहीं कर रहा हूं बल्कि खेलने वाली किसी भी टीम की बात कर रहा हूं। यानी इस टीम को सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ टीमों में गिना जाएगा। आप किसी भी तरह से देखें, आप कहेगे कि यह बहुत अच्छी क्रिकेट टीम है। कोच के रूप में इससे बेहतर अनुभव कोई और नहीं हो सकता। टेस्ट क्रिकेट में टीम का प्रदर्शन कैसा रहा इसे लेकर काफी चर्चाएं होती हैं। आप बताइए कि ऑस्ट्रेलिया में दो सीरीज जीत और इंग्लैंड सीरीज में टीम के प्रदर्शन पर आप क्या कहेंगे? मैं किसी भी ट्रोफी के लिए के लिए ऑस्ट्रेलिया में दो सीरीज जीत को नहीं बदलूंगा। एक कोच के तौर पर मैं कह सकता हूं कि वे दो सीरीज मेरे लिए सब कुछ हैं। कई अहम खिलाड़ियों के चोट की वजह से बाहर होने के बाद हमारी टीम ने दिखाया कि वे किस चीज के बने हैं। आखिर भारतीय क्रिकेट क्या हैं? स्टील... और मैं कहना चाहूंगा कि लड़कों ने मेरी उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया। इंग्लैंड में हमने फिर शानदार क्रिकेट खेला। लॉर्ड्स की जीत का उदाहरण लें, हमने सामने वाली टीम को 50 ओवर में ऑल आउट कर दिया। आप देखें, तो आपको पता चलेगा कि मैं किस बारे में बात कर रहा हूं। पर क्या एक टीम के तौर पर आईसीसी ट्रोफी नहीं जीत पाना आपको दुख देता है? बेशक, जैसा मैंने कहा कि मैं और जीतना चाहता था। लेकिन यह टीम बनाने की बात है, टेस्ट सीरीज जीतने की बात है, एक मजबूत टीम बाने की बात है। और मैं इसलिए ही वहां गया था। तो, कोई मलाल नहीं है। आप अपने साझेदार भरत अरुण (बोलिंग कोच) और आर. श्रीधर (फील्डिंग कोच) के बारे में क्या कहना चाहेंगे? वे भी आगे बढ़ रहे हैं और वह इस टीम का अहम हिस्सा रहे। बिना किसी शक के। भरत मेरा दोस्त है, भाई और बहुत कुछ है। उन्होंने जो इस टीम के साथ किया उसकी तुलना नहीं की जा सकती। खिलाड़ियों के साथ उनका तालमेल मुझसे बेहतर है क्योंकि वह अंडर-19 के दिनों से उनके साथ हैं, जब वह नैशनल क्रिकेट अकादमी में हुआ करते थे। खेल, स्पोर्ट्स साइंस और बायोमैट्रिक्स को लेकर उनकी समझ का कोई मुकाबला नहीं। भारतीय टीम को भरत से अच्छा गुरु नहीं मिल सकता। मैं दुनिया में जितने भी लोगों से मिला हूं श्रीधर उनमें सबसे अच्छे फील्डिंग कोच हैं। चाहे हम 36 पर ऑल आउट हो जाएं या फिर 450 रन बनाएं उनका जज्बा कभी कम नहीं होता। जिस तरह उन्होंने टीम को तैयार किया है वह लाजवाब है। वह जो भी करेंगे, जहां भी जाएंगे, उनका भविष्य उज्ज्वल है। विराट कोहली ने भारत की टी20 टीम की कप्तानी छोड़ दी है। आप दोनों के बीच बहुत अच्छा रिश्ता था। विराट खेल के बहुत अच्छे दूत हैं। बीते पांच साल में वह टेस्ट क्रिकेट के लिए सबसे ज्यादा आवाज उठाने वाले खिलाड़ी हैं। वह एक शानदार बल्लेबाज और खिलाड़ी हैं। उनके साथ इतने साल काम करके टीम तैयार करना वाकई गर्व की बात है। मैं उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं। आप भावी कप्तान रोहित शर्मा को कैसे देखते हैं? रोहित एक शानदार कप्तान हैं। देखें, जब भी उन्हें किसी भी टीम की कप्तानी का मौका मिला है तो उनका प्रदर्शन कैसा रहा है। मुझे इस बात में कोई संदेह नहीं कि वह महान कप्तान साबित होंगे। सीमित ओवरों के क्रिकेट में वह सर्वकालिक महान बल्लेबाजों में शामिल हैं। अब टेस्ट क्रिकेट में भी उन्होंने अपना रंग हासिल कर लिया है। रोहित शर्मा को टेस्ट क्रिकेट में कामयाबी हासिल करते देखना मेरे लिए सर्वश्रेष्ठ लम्हों में था। आप एक अच्छी तैयार टीम देकर जा रहे हैं। टीम की बुनियाद मजबूत है और इससे राहुल द्रविड़ को काफी मदद मिलेगी। मैं राहुल को बहुत शुभकामनाएं देता हूं। वह भारत के सबसे महान बल्लेबाजों में शामिल हैं। वह एक ऐसी टीम की कमान संभालेंगे जो जंग के लिए तैयार है। उन्हें पता चलेगा कि उनके पास कुछ शानदार खिलाड़ी हैं और मुझे यकीन है कि वह स्तर को और आगे ले जाएंगे और भारतीय क्रिकेट के लिए कुछ बहुत शानदार चीजें हासिल करेंगे। दरअसल, उन जैसे कद के व्यक्तित्व से यही उम्मीदें की जा सकती हैं। और अब रवि शास्त्री का क्या? वह यहां से कहां जाएंगे? कॉमेंट्री या फिर आईपीएल, आपकी क्या योजना है? फिलहाल कोई योजना नहीं है। हाथ की पांच उंगलियों की तरह मेरे पास भी पांच अलग-अलग मौके हैं। कॉमेंट्री इसमें से सिर्फ एक है। देखते हैं मैं किस ओर जाता हूं।

भास्कर क्रिकेट पॉडकास्ट:न्यूजीलैंड और इंग्लैंड दोनों टीमें फाइनल खेलने की हकदार, पावर-प्ले का परफॉर्मेंस होगा अहम November 09, 2021 at 04:20PM

पहला सेमीफाइनल आज:टी-20 वर्ल्ड कप में 2019 फाइनल का रिपीट मैच, न्यूजीलैंड का सामना जोरदार फॉर्म में चल रहे इंग्लैंड से November 09, 2021 at 04:17PM

ENG vs NZ फैंटेसी 11 गाइड:बटलर-बोल्ट को कप्तान बनाकर हो सकता है फायदा, न्यूजीलैंड-अफगान मैच में भी हमारी बनाई टीम हुई थी सफल November 09, 2021 at 04:33PM

क्या हमने गुटबाजी में गंवाया टी-20 वर्ल्ड कप?:विराट, रोहित, धोनी और शास्त्री की मौजूदगी ज्यादा जोगी मठ उजाड़ जैसा साबित हुआ, कप्तानी का मुद्दा भी पड़ा भारी November 09, 2021 at 03:34PM

कारामाती कारनेवर... दोनों हाथों से गेंदबाजी कर लिए 4 विकेट, एक दिन पहले रचा था इतिहास November 09, 2021 at 08:00AM

नई दिल्ली दोनों हाथों से गेंदबाजी करने वाले (Akshay Karnewar) की फिरकी का जादू सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) में सिर चढ़कर बोल रहा है। अक्षय ने सिक्किम के खिलाफ प्लेट ग्रुप मुकाबले में अपने 4 ओवर के स्पैल में सिर्फ 5 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। 206 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिक्किम (Vidarbha v Sikkim) की टीम विदर्भ के इस गेंदबाज के आगे 8 विकेट पर 75 रन ही बन सकी। इस तरह सिक्किम को 130 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा। अक्षय की सबसे बड़ी खूबी यह है कि वह दोनों हाथों से गेंदबाजी करते हैं। विदर्भ ने 5 विकेट पर 205 रन बनाए थे मैच की बात करें तो विदर्भ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 205 रन बनाए थे। जितेश शर्मा ने नाबाद सबसे अधिक 54 रन बनाए वहीं कप्तान अक्षय वाडकर ने 40 रन की पारी खेली। सिक्किम के लिए सुमित सिंह और पल्जोर तमांग ने दो दो विकेट लिए। मणिपुर के खिलाफ 4 ओवर में बिना कोई रन दिए 2 विकेट लेकर रचा इतिहास इससे एक दिन पहले यानी सोमवार को अक्षय ने मणिपुर के खिलाफ 4 ओवर में बिना कोई रन खर्च किए 2 विकेट हासिल किए थे। बाएं हाथ के स्पिनर अक्षय पुरुष टी20 क्रिकेट में चार ओवर में 0 रन देने वाले पहले गेंदबाज बन गए। अक्षय ने तीन ओवर लगातार गेंदबाजी की और उसके बाद उन्हें आक्रमण से हटा दिया गया। उन्होंने अपने दो ओवरों में दो विकेट लिए। लेकिन किसी भी, जिसमें वह भी शामिल थे, को यह मालूम नहीं था कि वह विश्व कीर्तिमान बनाने वाले हैं। जब ड्रेसिंग रूम से उन्हें बताया गया तभी उन्हें इसकी जानकारी मिली। उन्होंने अपने आखिरी ओवर में भी कोई रन नहीं दिया और वर्ल्ड रेकॉर्ड बना दिया। अक्षय ने यह शानदार प्रदर्शन प्लेट ग्रुप मैच में किया। यह मैच विजयवाड़ा के आंध्र क्रिकेट अकादमी स्टेडियम पर खेला गया। इस मैच को देखने के लिए आईपीएल का टैलंट स्काउट भी मौजूद था। यह स्पिनर खुद भी अपने इस प्रदर्शन को देखकर हैरान था।

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए संजू सैमसन को नहीं मिली टीम में जगह, फैंस करने लगे न्याय की मांग November 09, 2021 at 06:59AM

नई दिल्ली बीसीसीआई की सीनियर चयन समिति ने मंगलवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया। 16 सदस्यीय टीम में वेंकटेश अय्यर और हर्षल पटेल जैसे खिलाड़ियों को शामिल किया गया है वहीं अनुभवी को फिर नजरअंदाज किया गया। संजू ने आईपीएल 2021 के 14वें एडिशन में 14 मैचों में कुल 484 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने एक शतक और 2 अर्धशतक लगाए थे। आईपीएल के पिछले सीजन में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में सैमसन छठे नंबर पर थे। संजू के इस शानदार प्रदर्शन को देख फैंस को उम्मीद थी कि उन्हें आगामी न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में मौका मिलेगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। ऐसे में जैसे ही बीसीसीआई ने टीम का ऐलान किया, उसके बाद सोशल मीडिया ट्विटर पर #JusticeForSanjuSamson ट्रेंड करने लगा। दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान हैं। फैंस ने चयनकर्ताओं पर भेदभाव का भी आरोप लगाया है। दूसरी ओर, रोहित शर्मा को टी20 टीम का कप्तान बनाए जाने पर लोगों ने जमकर स्वागत किया। वहीं पहली बार टीम इंडिया में शामिल वेंकटेश अय्यर को भी फैंस ने मुबारकबाद दी। वेंकटेश ने आईपीएल 2021 में कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से शानदार प्रदर्शन किया था। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम इस प्रकार है: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, आर अश्विन, अक्षर पटेल , आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज।

फ्रूट विक्रेता के बेटे उमरान मलिक को IPL में शानदार प्रदर्शन का मिला इनाम, अब दक्षिण अफ्रीका में दिखाएंगे जलवा November 09, 2021 at 05:40AM

नई दिल्ली जम्मू एंड कश्मीर के तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik ) को आईपीएल 2021 में शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है। उमरान को आगामी दक्षिण अफ्रीकी दौरे के लिए इंडिया ए टीम में शामिल किया गया है। साउथ अफ्रीकी दौरे पर इंडिया ए () टीम की कप्तानी गुजरात के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज प्रियांक पांचाल (Priyank Panchal) करेंगे। इंडिया ए टीम का दक्षिण अफ्रीका दौरा 23 नवंबर से शुरू होगा। बीसीसीआई की सीनियर सेलेक्शन कमिटी ने मंगलवार को 14 सदस्यीय टीम का ऐलान किया। सीरीज के तीनों 4 दिवसीय मैच ब्लोएमेंफोंटेन में खेले जाएंगे। 21 वर्षीय दाएं हाथ के ने अभी तक सिर्फ एक लिस्ट ए मैच खेला है। इसके अलावा 8 टी20 मैचों में शिरकत की है। उमरान ने अभी तक रेड बॉल क्रिकेट खेला है। पिछले महीने यूएई में आयोजित आईपीएल में उमरान सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की ओर से खेले थे। उन्होंने 152.95 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंक सनसनी फैलाई थी। उमरान आईपीएल के 14वें एडिशन में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले गेंदबाज रहे थे। दक्षिण अफ्रीकी दौरे के लिए इंडिया ए टीम इस प्रकार है : प्रियांक पांचाल (कप्तान), पृथ्वी साव, अभिमन्यु ईश्वरन, देवदत्त पडिक्कल, सरफराज खान, बाबा अपराजित, उपेंद्र यादव (विकेटकीपर), के गौतम, राहुल चाहर, सौरभ कुमार, नवदीप सैनी, उमरान मलिक, ईशान पोरेल, अरजान नागासवाला।

न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित को कप्तानी:टी-20 टीम में वेंकटेश अय्यर और आवेश खान को पहली बार मौका, हार्दिक पंड्या बाहर, विराट को आराम November 09, 2021 at 04:27AM

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रोहित बने कप्तान, कोहली को आराम November 09, 2021 at 04:28AM

नई दिल्ली न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टी20 () मैचों की घरेलू सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान मंगलवार को कर दिया गया। टी20 टीम का नया कपतन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को बनाया गया है जबकि विराट कोहली (Virat Kohli) को आराम दिया गया है। अनुभवी ऑलराउंडर हार्दिक पंडया (Hardik Pandya) को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। पंडया पिछले कुछ समय से गेंदबाजी भी नहीं कर रहे हैं। इसके अलावा आईपीएल 2021 (IPL 2021) के बाद टी20 वर्ल्ड कप में भी उनका प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा। हर्षल पटेल और वेंकटेश अय्यर को टीम में पहली बार शामिल किया गया है। तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने आईपीएल 2021 में सबसे अधिक विकेट अपने नाम किए थे। हर्षल आईपीएल में आरसीबी की ओर से खेले थे। जबकि ओपनर वेंकटेश ने केकेआर (KKR) के लिए धमाकेदार प्रदर्शन किया था। लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और पेसर मोहम्मद सिराज टी20 टीम में वापसी करने में सफल रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम इस प्रकार है: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, आर अश्विन, अक्षर पटेल , आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज।

पंत ने विकेट के पीछे से ऐसा क्या किया, जिसे देख लोगों ने कहा- माही की याद गई, देखिए VIDEO November 09, 2021 at 04:04AM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने नामीबिया के खिलाफ कुछ ऐसा किया जिससे लोगों को दिग्गज विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की याद आ गई। भारत ने नामीबिया को 9 विकेट से हराकर आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 में जीत की हैटट्रिक पूरी की। दुबई इंटरनैशनल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में नामीबिया की पारी का 9वां ओवर लेग स्पिनर राहुल चाहर डालने आए। चाहर की दूसरी गेंद पर नामीबिया के बल्लेबाज लोफ्टी इटन ने बैकवर्ड स्क्वॉयर लेग की ओर शॉट खेला। जहां कोई फिल्डर नहीं था। ऐसे में विकेटकीपिंग कर रहे पंत ने दौड़कर बॉल पकड़ी और बिना देखे अपने पैरों के बीच से गेंद को रोहित शर्मा की ओर थ्रो किया जो स्टंप के साथ खड़े थे। आईसीसी ने इस वाकये का वीडियो अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर अपलोड किया है जिसपर फैंस कॉमेंट कर रहे हैं। अधिकतर फैंस का कहना है कि पंत अपने गुरु माही की नकल रहे हैं। धोनी की ओर से इस तरह की फिल्डिंग देखने को हमेशा मिलती थी। इस मैच की बात करें तो रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन के फिरकी के जादू के बाद सलामी बल्लेबाजों रोहित शर्मा और लोकेश राहुल के अर्धशतकों से भारत ने आमहज औपचारिकता के अपने अंतिम मैच में नामीबिया को 9 विकेट से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की। दोनों टीमें पहले ही सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी थी। नामीबिया के 133 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने रोहित की 37 गेंद में दो छक्कों और सात चौकों से 56 रन की पारी के अलावा लोकेश राहुल (36 गेंद में नाबाद 54, चार चौके, दो छक्के) के साथ उनकी पहले विकेट की 86 रन की साझेदारी की बदौलत 28 गेंद शेष रहते एक विकेट पर 136 रन बनाकर जीत दर्ज की। राहुल ने सूर्यकुमार यादव (19 गेंद में नाबाद 25 रन) के साथ भी दूसरे विकेट के लिए 50 रन की अटूट साझेदारी की। मैन ऑफ द मैच जडेजा (16 रन पर तीन विकेट), अश्विन (20 रन पर तीन विकेट) और जसप्रीत बुमराह (19 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने नामीबिया की टीम आठ विकेट पर 132 रन ही बना सकी।

भारतीय गेंदबाज ने बनाया टी-20 में वर्ल्ड रिकॉर्ड:अक्षय कारनेवर 4 मेडन ओवर डालने वाले पहले गेंदबाज बने, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में किया कारनामा November 09, 2021 at 03:42AM

ट्विटर पर प्रभावशाली लोगों में सचिन ने हॉलिवुड स्टार्स को पछाड़ा, PM मोदी दूसरे नंबर पर November 09, 2021 at 01:42AM

मुंबई कंज्यूमर इंटेलिजेंस कंपनी ब्रांडवाच की वार्षिक शोध के अनुसार भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंडुल (Sachin Tendulkar) कर इस साल ट्विटर पर 50 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में शामिल हैं। दाएं हाथ के महान बल्लेबाज तेंडुलकर को 50 प्रभावशाली लोगों की सूची में अमेरिकी अभिनेताओं ड्वेन जॉनसन और लियोनार्डो डि कैपरियो तथा अमेरिका की पूर्व प्रथम महिला मिशेल ओबामा से ऊपर जगह मिली है। अमेरिकी गायिका टेलर स्विफ्ट इस सूची में पहले नंबर पर हैं जबकि भारतीय (Narendra Modi) दूसरे स्थान पर हैं। शोध में तेंडुलकर को इस सूची में शामिल करने के लिए उनके 'वंचित तबके के लोगों के लिए सराहनीय काम, उनके लिए आवाज उठाने और उचित अभियानों के लिए आगे रहने, उनके काम के बाद उनके प्रेरित प्रशंसकों और उनके साझेदार ब्रांड के प्रासंगिक प्रभावशाली अभियानों' का हवाला दिया गया। राज्यसभा के भी सदस्य पूर्व भारतीय कप्तान तेंडुलकर एक दशक से अधिक समय से यूनिसेफ से जुड़े रहे हैं और 2013 में उन्हें दक्षिण एशिया का दूत नियुक्त किया गया। तेंडुलकर ने ग्रामीण और शहरी भारत दोनों जगह स्वास्थ्य, शिक्षा और खेल के क्षेत्रों में कई पहल का समर्थन किया है।

कोहली की टीम को मिला नया कोच:2023 तक RCB के नए हेड कोच बने संजय बांगर, माइक हेसन की लेंगे जगह November 09, 2021 at 01:55AM

इंग्लैंड-न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल की जंग कहीं मिस ना हो जाए, जानें कब और कहां देख सकते हैं लाइव November 09, 2021 at 02:26AM

नई दिल्ली इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) की कप्तानी वाली इंग्लैंड और केन विलियमसन (Kane Williamson) की अगुआई वाली न्यूजीलैंड की टीमें टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल (ENG vs NZ Semifinal) में बुधवार को आमने सामने होंगी। ओपनर जेसन रॉय के चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर होने पर इंग्लिश टीम को बड़ा झटका लगा है। ऐसे में उम्मीद है कि जोस बटलर को नए सलामी जोड़ीदार के रूप में जॉनी बेयरस्टो मिल सकते हैं। इंग्लिश टीम के लिए मोईन अली और आदिल राशिद की फिरकी एक बार फिर कमाल कर सकती है। इंग्लैंड ने ग्रुप चरण में 5 में से 4 में जीत दर्ज कर 8 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया है वहीं कीवी टीम ने भी अपने 5 में से 4 मैच जीतकर अंतिम 4 का टिकट कटाया है। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच टी20 विश्व कप 2021 (ENG v NZ 1st Semifinal) का पहला सेमीफाइनल कब खेला जाएगा ? इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीमों के बीच विश्व कप का पहला सेमीफाइनल बुधवार (10 नवंबर) को खेला जाएगा। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच टी20 विश्व कप 2021 का पहला सेमीफाइनल कहां खेला जाएगा? इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच टी20 विश्व कप 2021 का पहला सेमीफाइनल अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में खेला जाएगा। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच टी20 विश्व कप 2021 के सेमीफाइनल में टॉस कितने बजे होगा? इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय समयानुसार टॉस शाम 7:00 बजे होगा। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच टी20 विश्व कप 2021 का सेमीफाइनल मुकाबला कितने बजे से खेला जाएगा? इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच टी20 विश्व कप 2021 का सेमीफाइनल मुकाबला शाम 7: 30 बजे से खेला जाएगा। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच टी20 विश्व कप 2021 के सेमीफाइनल मुकाबले को कहां देखें ? इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच टी20 विश्व कप 2021 के सेमीफाइनल मुकाबले को स्टार स्टार स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें ? इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच टी20 विश्व कप 2021 के सेमीफाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप डिज्नी हॉटस्टार पर देख सकते हैं। इसके अलावा लाइव अपडेट्स के लिए nbt.in पर लॉगिन कर सकते हैं।

स्पोर्ट्समैनशिप की परफैक्ट मिसाल:मैराथन पूरी होने से 200 मीटर पहले गिरा रनर, 2 साथियों ने फिनिश लाइन तक पहुंचने में की मदद November 09, 2021 at 12:54AM

इंग्लैंड-न्यूजीलैंड में फाइनल में पहुंचने की जंग, चौकों और छक्कों की होगी बरसात November 08, 2021 at 10:32PM

अबुधाबी खिताब का प्रबल दावेदार लेकिन चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से जूझ रहा इंग्लैंड टी20 विश्व कप में बुधवार को होने वाले पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड पर हावी होने की कोशिश करेगा। इंग्लैंड को टूर्नामेंट से पहले ही खिताब का दावेदार माना जा रहा था और उसने अपनी इस ख्याति के अनुरूप प्रदर्शन भी किया लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सुपर 12 के आखिरी मैच में हार से यह साफ हो गया कि इयोन मोर्गन की अगुआई वाली टीम अजेय नहीं है। जेसन रॉय का चोटिल होना अंग्रेजों के लिए बड़ा झटका सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय के चोटिल होकर बाहर होने से इंग्लैंड को झटका लगा है। रॉय और जोस बटलर टूर्नामेंट की विस्फोटक सलामी जोड़ी रही है। रॉय विश्व कप से बाहर हो गए हैं और ऐसे में बटलर के साथ जॉनी बेयरस्टो पारी का आगाज करने के लिए उतर सकते हैं। इंग्लैंड के लिए बटलर, बेयरस्टो और मोईन अली जैसे खिलाड़ी विशेष रहे हैं जो अपने दम पर मैच का पासा पलटने का माद्दा रखते हैं। रॉय की जगह सैम बिलिंग्स को मध्यक्रम के बल्लेबाज के रूप में अंतिम एकादश में रखा जा सकता है। इंग्लैंड के लिए सकारात्मक पहलू यह है कि उसके अधिकतर बल्लेबाजों ने क्रीज पर समय बिताया है और वे सेमीफाइनल के लिए तैयार हैं। गेंदबाजी में टायमल मिल्स के जांघ की चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद टीम की चिंता बढ़ी है। मिल्स डेथ ओवरों में अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे। यह एक ऐसा क्षेत्र होगा जिसका विरोधी टीम फायदा उठाना चाहेगी मार्क वुड के पास गति है लेकिन मिल्स जैसी विविधता नहीं है। वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सबसे महंगे गेंदबाज रहे थे। इंग्लैंड हालांकि उस हार को भुलाकर नये सिरे से शुरुआत करने की कोशिश करेगा। स्पिनर मोईन अली और आदिल राशिद की भूमिका अहम होगी। वे पावरप्ले और बीच के ओवरों में सफलताएं हासिल करके न्यूजीलैंड पर दबाव बनाना चाहेंगे। दोनों टीमों के खिलाड़ियों के दिमाग में 2019 के वनडे विश्व कप के फाइनल की यादें भी ताजा होंगी जब इंग्लैंड ने अधिक बाउंड्री लगाने के कारण खिताब जीता था। न्यूजीलैंड के लिए वह दिल तोड़ने वाली हार थी लेकिन इसके बाद भी उसकी टीम ने आईसीसी की प्रतियोगिताओं में निरंतर अच्छा प्रदर्शन किया है। इनमें विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब भी शामिल है। बोल्ट-साउदी की जोड़ी का सामना करना आसान नहीं न्यूजीलैंड के पास निश्चित तौर पर टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं जिन्होंने भारत जैसी मजबूत टीम को 110 रन पर रोक दिया था। यहां तक कि अफगानिस्तान जैसी खतरनाक टीम भी उनके खिलाफ 125 रन ही बना पाई थी। ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी की खतरनाक जोड़ी का सामना करना आसान नहीं है जो शानदार लाइन वे लेंथ से गेंदबाजी करते हैं। लॉकी फर्ग्यूसन के चोटिल होने के कारण बाहर होने से उनकी रणनीति गड़बड़ा सकती थी लेकिन एडम मिल्ने ने उनकी कमी नहीं खलने दी। दोनों स्पिनर ईश सोढ़ी और मिशेल सेंटनर भी प्रभावी रहे हैं। कीवी बल्लेबाजों को दिखाना होगा दम न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने भी अब तक अपना प्रभाव छोड़ा है। सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल ने उसकी तरफ से सर्वाधिक रन बनाए हैं जबकि उनके जोड़ीदार डेरिल मिशेल बहुत अच्छी फॉर्म में हैं। उसके भरोसेमंद बल्लेबाज हैं और वह सेमीफाइनल में महत्वपूर्ण योगदान देना चाहेंगे। अबुधाबी की पिच बल्लेबाजी के लिये अनुकूल रही है और इस मैच में बड़े स्कोर बन सकते हैं। टीमें इस प्रकार हैं : इंग्लैंड इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डाविड मालन, आदिल राशिद, जेम्स विन्से, डेविड विली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, टॉम कुरेन, रीस टॉपली। न्यूजीलैंड केन विलियमसन (कप्तान), टॉड एस्टल, ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, मार्टिन गुप्टिल, काइल जैमीसन, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशाम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, टिम सेफर्ट, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, एडम मिल्ने।

कोचिंग के बाद कॉमेंट्री बॉक्स में वापसी को तैयार शास्त्री, इस टेस्ट में माइक संभाले आएंगे नजर! November 08, 2021 at 11:27PM

दुबई भारत के निवर्तमान मुख्य कोच रवि शास्त्री ने संकेत दिए हैं कि वह फिर से क्रिकेट कॉमेंट्री में वापसी कर सकते हैं। भारतीय टीम का मुख्य कोच बनने से पहले 59 वर्षीय शास्त्री ने कमेंटेटर के रूप में अपनी विशेष जगह बनाई थी। टीम इंडिया के साथ मुख्य कोच का उनका कार्यकाल सोमवार को नामीबिया के खिलाफ टी20 विश्व कप मैच के साथ ही समाप्त हो गया। भारत की नामीबिया पर जीत के बाद पत्रकारों से बात करते हुए शास्त्री ने अपनी भविष्य की योजनाओं को लेकर भी संकेत दिए। शास्त्री ने कहा, 'अगर आप मेरे कार्यकाल की विशिष्ट उपलब्धि की बात करते हैं तो आस्ट्रेलिया को (उसकी धरती पर) हराने से बेहतर कुछ नहीं हो सकता। इंग्लैंड में हम सीरीज में आगे थे। अब अगले साल यह सीरीज पूरी होगी। हो सकता है कि मैं उस मैच की कॉमेंट्री करूं।' शास्त्री इंग्लैंड के खिलाफ उस पांचवें टेस्ट मैच की बात कर रहे थे जिसे सितंबर में भारतीय दल में कोविड-19 के मामले पाए जाने के बाद स्थगित कर दिया गया था। उसे अब अगले साल आयोजित किया जाएगा। यह भी कयास लगाए जा रहे हैं शास्त्री आईपीएल में कोच की भूमिका निभा सकते हैं। ने स्पष्ट रूप से कहा है कि टी20 विश्व कप से पहले खिलाड़ियों के लिए किसी तरह का ब्रेक को लेकर भारतीय क्रिकेट प्रशासकों से संपर्क करना उनका काम नहीं था, क्योंकि उनमें से कई को शायद पिछले छह महीनों में बायो-बबल के कारण अत्यधिक थकान से पीड़ित थे। भारत के कई शीर्ष क्रिकेटर, जो संयुक्त अरब अमीरात में विश्व कप अभियान का हिस्सा थे, उन्होंने बायो-बबल वातावरण में कई महीने बिताए हैं। इसके तहत वो एक सैनिटाइज वातावरण से दूसरे स्थान पर जा रहे हैं और शायद ही कभी वापस घर जाकर अपने परिवार के साथ बेहतर समय बिताया हो। शीर्ष भारतीय क्रिकेटर भारत में आईपीएल के पहले चरण के सुरक्षित बायो-बबल वातावरण से इंग्लैंड चले गए जहां उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला। उसके बाद वो इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में शामिल हुए। इसके बाद वे यूएई में दूसरे चरण के लिए आईपीएल बायो-बबल में चले गए और, शानदार लीग के पूरा होने के बाद, उन्होंने आईसीसी टी20 विश्व कप में प्रवेश किया।

रोहित होंगे टी-20 टीम के नए कप्तान!:न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में भी कर सकते हैं कप्तानी, राहुल को मिलेगी उपकप्तानी November 09, 2021 at 12:03AM

रोहित शर्मा बनेंगे टी20 कप्तान, विराट कोहली करेंगे न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में आराम November 09, 2021 at 12:07AM

मुंबई अगले एक-दो दिन में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 और टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो जाएगा। इससे पहले, अटकलों का दौर शुरू हो गया है। माना जा रहा है कि भारतीय क्रिकेट में काफी बदलाव देखने को मिल सकते हैं। सीमित ओवरों में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 इंटरनैशनल सीरीज के लिए भारतीय टीम का कप्तान बनाया जा सकता है। इसके साथ ही शर्मा को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए भी भारतीय टीम की कमान सौंपी जा सकती है। मौजूदा टेस्ट कप्तान विराट कोहली पहले टेस्ट मैच से ब्रेक ले रहहे हैं और वह मुंबई में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम के साथ जुड़ेंगे। उम्मीद है कि कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 इंटरनैशनल सीरीज में भी नहीं खेलेंगे। मौजूदा उपकप्तान अजिंक्य रहाणे, जो इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में फॉर्म में नहीं थे, उपकप्तान बने रहेंगे। टी20 सीरीज के लिए केएल राहुल को टीम का उपकप्तान बनाया जा सकता है। जयपुर, रांची और कोलकाता में पहले तीन टी20 इंटरनैशनल मैच खेले जाएंगे। वहीं कानपुर और मुंबई में सीरीज के दो टेस्ट मैच होंगे। टीम के कुछ सीनियर खिलाड़ियों- जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी- को टी20 इंटरनैशनल सीरीज के लिए आराम दिया जा सकता है। वरुण चक्रवर्ती के स्थान पर हर्षल पटेल को मौका मिल सकता है। पटेल ने बीते दो सीजन में आईपीएल में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए नजरअंदाज किया गया। श्रेयस अय्यर, जो पहले टी20 टीम का हिस्सा नहीं थे, की वापसी हो सकती है। दीपक और राहुल चाहर भी टीम का हिस्सा हो सकते हैं। बाकी टीम भी खुद अपनी जगह कायम रख सकते हैं।