Thursday, November 4, 2021

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम घोषित:पांच स्पिनर्स को मौका, तेज गेंदबाज टेंट बोल्ट और कोलिन डी ग्रैंडहोम टीम में शामिल नहीं November 04, 2021 at 05:16PM

टपरे से निकली मजबूत रेसलर:MP की दंगल गर्ल फुटबॉल प्लेयर थी; कुश्ती चुनी तो ताने मिले, पर किसान पिता हमेशा सपोर्ट में रहे November 04, 2021 at 03:21PM

टीम इंडिया के लिए बड़ी जीत जरूरी:टी-20 वर्ल्ड कप में आज स्कॉटलैंड से मुकाबला, इसे जीतने के अलावा हमें न्यूजीलैंड की हार भी चाहिए November 04, 2021 at 03:31PM

IND vs SC0 फैंटेसी 11 गाइड:अश्विन को कप्तान बनाकर हो सकता है फायदा, पिछले मैच में हिटमैन ने भी लगाई थी फिफ्टी November 04, 2021 at 03:35PM

स्कॉटलैंड से भिड़ंत आज, टीम इंडिया कैप्टन कोहली को बर्थडे पर देना चाहेगी जीत का तोहफा November 04, 2021 at 08:34AM

दुबईअफगानिस्तान के खिलाफ 66 रनों की धांसू जीत के बाद उत्साह से लबरेज भारतीय टीम आज स्कॉटलैंड के खिलाफ भी बड़ी जीत दर्ज करने उतरेगी। यह मैच किसी भी हाल में बड़े अंतर से जीतना चाहेगी। इसकी दो बड़ी वजहें हैं। पहली तो सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए जरूरत है, दूसरी आज विराट कोहली (5 November 1988) अपना 33वां जन्मदिन मना रहे हैं तो टीम उन्हें जीता तोहफा भी देना चाहेगी। विराट की सेना को स्कॉटलैंड के खिलाफ 5 नवंबर को होने वाले मैच में यही प्रदर्शन बरकरार रखना होगा। भारत टी20 विश्व कप में अपने बचे हुए दो मैचों में किसी भी टीम से हारने का जोखिम नहीं उठा सकता और उसे स्कॉटलैंड और नामीबिया दोनों के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। सेमीफाइनल में जाने के लिए न सिर्फ भारत को यह दो मैच जीतने होंगे बल्कि अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले अहम मुकाबले पर भी निर्भर होना पड़ेगा। 2007 टी20 विश्व कप विजेता भारत, वर्तमान में तीन मैचों में दो अंकों के साथ अपने ग्रुप में चौथे स्थान पर है। इसके साथ ही पाकिस्तान (8 अंक) के साथ टॉप पर है। वहीं, अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड को चार-चार अंक प्राप्त हैं। कोहली की टीम को अपने दोनों मैचों में शानदार प्रदर्शन करके जीतना जरूरी होगा और यह भी उम्मीद की जाएगी कि अफगानिस्तान न्यूजीलैंड को अच्छे अंतर से हरा दें ताकि भारत का नेट रन रेट पहले से बेहतर हो जाए। यहां पर अब कोई भी हार विराट की सेना के लिए सेमीफाइनल में जाने की उम्मीदों को खत्म कर देगा। दूसरी तरफ, न्यूजीलैंड अपने बचे हुए मैच जीत जाती है तो भारत का सेमीफाइनल में जाने का सपना टूट जाएगा। तीसरे मैच में भारत के बल्लेबाज, रोहित शर्मा (47 गेंदों में 74 रन), केएल राहुल (48 गेंदों में 69 रन), हार्दिक पंड्या (13 गेंदों पर नाबाद 35) और ऋषभ पंत (13 गेंदों पर नाबाद 27) रन बनाए थे। इस वजह से टीम ने 20 ओवरों में 210/2 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। इसके बाद अफगानिस्तान की टीम 20 ओवरों में 144/7 रन ही बना सकी। भारत को यह जीत पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ दो हार के बाद मिली। इससे भारत की उम्मीदें अभी जिंदा है। अब उन्हें स्कॉटलैंड के खिलाफ इसी लय को बरकरार रखते हुए मैच को जीतना होगा। भारत के लिए आर अश्विन ने अच्छी गेंदबाजी की, इस मैच के लिए टीम में उनको मौका दिया गया था। जिन पर वह खड़े उतरे, उन्होंने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से अफगानिस्तान को मैच में आगे नहीं बढ़ने दिया। टी20 वर्ल्ड कप में राउंड 1 से क्वॉलिफाइ करके आई स्कॉटलैंड की टीम सुपर 12 के सभी मैच हार कर ग्रुप में सबसे नीचे पायदान पर हैं, लेकिन वे भारत के लिए नाक में दम कर सकते हैं। भारत को स्कॉटलैंड के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी करके बड़ा स्कोर बनाने की जरूरत होगी है। जैसा कि रोहित और राहुल ने अफगानिस्तान के खिलाफ किया था। इससे निचले क्रम के बल्लेबाज को तेज गति से रन बनाना आसान हो जाएगा। इससे भारतीय गेंदबाजों पर ओस का प्रभाव भी नहीं पड़ेगा। जिससे वह अपने हिसाब से गेंदबाजी कर सकेंगे, जैसा कि बुधवार को मैच में देखने को मिला। स्कॉटलैंड की टीम भारत के खिलाफ हमला करने के लिए अपने बल्लेबाजों पर निर्भर करेगी। कप्तान काइल कोएत्जर ने कहा कि वे भारत के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने की कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा, ‘मुझे मैच के परिणाम की कोई चिंता नहीं है। हम इस मंच पर खुद को साबित करने आए हैं और हम अपना बेहतरीन प्रदर्शन करने पर ध्यान दे रहे हैं। हम बड़ी टीमों की चुनौतियों के लिए तैयार रहते हैं। इससे हमें अपनी गलतियों को सुधारने का भी मौका मिलता है। यही एकमात्र तरीका है जिससे आप अच्छा प्रदर्शन कर पाते हैं।

श्रीलंका से हारकर वेस्टइंडीज टी20 वर्ल्ड कप से बाहर, हेटमायर की पारी गई बेकार November 04, 2021 at 08:21AM

अबुधाबी चरित असलंका और पाथुम निसांका की अर्धशतकीय पारियों के बाद गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन और उम्दा फील्डिंग के दम पर श्रीलंका ने गुरुवार को यहां मौजूदा चैंपियन वेस्टइंडीज को 20 रन से हराकर आईसीसी टी20 विश्व कप में जीत से अपने अभियान का अंत किया। श्रीलंका की पांच मैचों में इस दूसरी जीत से वेस्टइंडीज की सेमीफाइनल में पहुंचने की रही सही उम्मीद भी समाप्त हो गई।अब ग्रुप एक से इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका अंतिम चार में जगह बनाने की दौड़ में हैं। असलंका ने बल्लेबाजी के लिए अनुकूल परिस्थितियों में 41 गेंदों पर 68 रन बनाए जिसमें आठ चौके और एक छक्का शामिल है। उन्होंने निसांका (41 गेंदों पर 51 रन, पांच चौके) के साथ दूसरे विकेट के लिए 91 रन की साझेदारी की। इससे श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने पर तीन विकेट पर 189 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। वेस्टइंडीज के केवल दो बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर (54 गेंदों पर नाबाद 81, आठ चौके, चार छक्के) और निकोलस पूरण (34 गेंदों पर 46 रन, छह चौके, एक छक्का) ही दोहरे अंक में पहुंचे और आखिर में उसकी टीम आठ विकेट पर 169 रन ही बना पाई। श्रीलंका की तरफ से वानिंदु हसरंगा, बिनुका फर्नांडो और चमिका करुणारत्ने दो-दो विकेट लिए। वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने दूसरे ओवर में ही दोनों सलामी बल्लेबाजों क्रिस गेल (एक) और इविन लुईस (आठ) के विकेट गंवा दिए। बिनुरा फर्नांडो ने गेल को मिडऑफ पर कैच कराया और इसके बाद उनकी गेंद लुईस के बल्ले का किनारा लेकर विकेटों में समाई। गेल इस विश्व कप के चार मैचों में केवल 30 रन बना पाए। पूरण भी जल्द पविलियन पहुंच जाते लेकिन महीश तीक्ष्णा ने पहले अपनी ही गेंद पर और फिर फर्नांडो की गेंद पर उनका कैच छोड़ा। इन दो अवसरों को छोड़कर श्रीलंका का क्षेत्ररक्षण शानदार रहा। पूरण ने जीवनदान का फायदा उठाकर लांग ऑन पर छक्का लगाया, लेकिन वेस्टइंडीज ने पावरप्ले में रोस्टन चेज (नौ) का विकेट गंवा दिया जिनका भानुका राजपक्षे ने शॉर्ट मिडविकेट पर डाइव लगाकर बेहतरीन कैच लिया। ऑफ स्पिनर तीक्ष्णा ने फिर कसी गेंदबाजी की लेकिन वह सुपर 12 में विकेट लेने में नाकाम रहे। रन और गेंदों के बीच बढ़ते दायरे का दबाव बल्लेबाजों पर था जिसके प्रभाव में पूरण ने अपना विकेट गंवाया। करुणारत्ने ने उन्हें आउट करने के बाद आंद्रे रसेल (दो) को आते ही पवेलियन भेजा। दुशमंत चमीरा पर छक्का जड़कर हाथ खोलने वाले हेटमायर ने करुणारत्ने पर लगातार तीन चौके लगाये जिससे 14वें ओवर में टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचा, लेकिन हसरंगा ने गुगली पर कप्तान कीरोन पोलार्ड (शून्य) की गिल्लियां बिखेरने के बाद ड्वेन ब्रावो (दो) को बोल्ड करके वेस्टइंडीज की रही सही उम्मीद भी खत्म कर दी। हेटमायर ने इसके बाद तीन छक्के और दो चौके लगाये लेकिन इससे वह हार का अंतर ही कम कर पाए। इससे पहले टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिये उतरे श्रीलंका ने पावरप्ले के छह ओवरों में 48 रन बनाए और कुसाल परेरा (21 गेंदों पर 29) रन का विकेट गंवाया। परेरा ने रवि रामपॉल पर डीप स्क्वायर लेग पर छक्का लगाया था लेकिन रसेल (33 रन देकर दो) ने उन्हें धीमी गेंद पर गच्चा देकर वापस कैच देने के लिए मजबूर किया। असलंका और निसांका ने यहां से रणनीतिक बल्लेबाजी की। उन्होंने लंबे शॉट खेलने के बजाय स्ट्राइक रोटेट करने पर ध्यान दिया और इसमें सफल भी रहे। इस बीच उन्होंने ढीली गेंदों को सीमा रेखा तक भी पहुंचाया और इस बीच वेस्टइंडीज के मध्यम गति के गेंदबाजों और स्पिनरों की नहीं चलने दी। श्रीलंका 12वें ओवर में तिहरे अंक में पहुंचा। निसांका ने रामपॉल की ऑफ साइड की गेंद को स्क्वायर लेग पर चार रन के लिए भेजा और फिर दो रन लेकर 39 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया। यह इस प्रारूप में उनका तीसरा पचासा है। इसके बाद हालांकि ब्रावो की धीमी गेंद पर उनकी टाइमिंग सही नहीं थी और उन्होंने ‘काउ कार्नर’ पर आसान कैच दे दिया। असलंका ने 33 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया। उनका साथ देने के लिये कप्तान दासुन शनाका (14 गेंदों पर नाबाद 25) क्रीज पर उतरे जिन्हें लंबे शॉट खेलने के लिये जाना जाता है। शनाका ने होल्डर पर छक्का और चौका जड़कर अपने तेवर दिखाये तो असलंका ने ब्रावो की गेंद छह रन के लिये भेजी। इसके तुरंत बाद असलंका ने रसेल की गेंद हवा में लहराकर शिमरोन हेटमायर को कैच दिया।

हैप्पी बर्थडे, फैंस की यही चाहत पुराने रंग में लौटें किंग विराट कोहली November 04, 2021 at 08:41AM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में गिने जाते हैं। आज टीम इंडिया के इस शानदार खिलाड़ी का जन्मदिन है। आज की दिन साल 1988 को विराट कोहली का जन्म देश की राजधानी दिल्ली में हुआ था। आज कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2021 में स्कॉटलैंड के खिलाफ अहम मुकाबला खेलेगी। भारतीय टीम कोहली को बर्थडे पर जीत का तोहफा देना चाहेगी। करियर की शुरुआत 23 साल का होने से पहले विराट दो वर्ल्ड कप खेल चुके थे। साल 2008 में मलेशिया में अंडर-19 टीम की कप्तानी की। भारत चैंपियन बना। और साल 2011 में वह अपने आदर्श सचिन तेंडुलकर के साथ सीनियर वर्ल्ड कप खेल रहे थे। शतकों की रफ्तार कोहली अपने वनडे इंटरनैशनल करियर के पहले सात साल में 23 शतक लगा चुके थे। इसमें से 10 तो उन्होंने रनों का पीछा करते हुए लगाए। ऐडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका पहला टेस्ट शतक देखकर क्रिकेट के दिग्गजों को अंदाजा हो गया कि यह लड़का बहुत आगे जाएगा। यह साल 2011-2012 की इस सीरीज में भारत का एकमात्र शतक था। इसके बाद इसी मैदान पर। बतौर कप्तान अपने पहले टेस्ट में उन्होंने दो शतक लगाए। हालांकि भारतीय टीम यह मैच हारी। वह 2014 में भारत के टेस्ट कप्तान बने और 2017 में महेंद्र सिंह धोनी के कप्तानी छोड़ने के बाद वह सीमित ओवरों के कप्तान बने। कोहली ने अपनी टेस्ट सीरीज श्रीलंका में 2-1 से जीती। यह श्रीलंका में 22 साल में भारत की पहली टेस्ट सीरीज जीत थी। 2015 में उन्होंने सबसे तेजी से 1000 टी20 इंटरनैशनल रन पूरे किए। उनका रेकॉर्ड बाबर आजम ने तोड़ा। कोहली के नाम टेस्ट क्रिकेट में 27, वनडे इंटरनैशलनल में 43 शतक हैं। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में सचिन तेंडुलकर और रिकी पॉन्टिंग के बाद तीसरे पायदान पर हैं। साल 2020 में कोहली के बल्ले से कोई शतक नहीं निकला। साल 2021 भी खत्म होने को है लेकिन कोहली सैकड़ा नहीं बना पाए हैं। विराट कोहली और भारतीय क्रिकेट के फैंस चाहेंगे कि यह जन्मदिन कोहली को दोबारा उनके पुराने रंग में लेकर आए। और एक बार फिर वह शतकों का अंबार लगा दें। टीम इंडिया के इस सुपरस्टार को जन्मदिन की ढेरों बधाइयां....

AIBA पुरुष वर्ल्ड चैंपियनशिप: आकाश कुमार को मिला ब्रॉन्ज मेडल, सेमीफाइनल में हारे November 04, 2021 at 08:15AM

नई दिल्लीभारतीय मुक्केबाज का 2021 एआईबीए पुरुष विश्व चैंपियनशिप में सनसनीखेज प्रदर्शन गुरुवार को सर्बिया के बेलग्रेड में सेमीफाइनल में हारने के बाद कांस्य पदक के साथ समाप्त हुआ। आकाश ने 54 किग्रा वर्ग में कजाकिस्तान के मखमुद सबिरखान के खिलाफ 5-0 से हार का सामना किया। यह दुनिया की सबसे बड़ी मुक्केबाजी स्पर्धाओं में से एक में भारत का सातवां पदक था, क्योंकि आकाश मुक्केबाजों की कुलीन सूची में शामिल हो गया, जिसमें अमित पंघाल (2019 में रजत), विजेंदर सिंह (2009 में कांस्य), विकास कृष्ण (2011 में कांस्य), शिव थापा शामिल हैं। (2015 में कांस्य), गौरव बिधूड़ी (2017 में कांस्य) और मनीष कौशिक (2019 में कांस्य) जिन्होंने अतीत में पुरुष विश्व चैंपियनशिप में देश के लिए पदक जीते हैं। अपनी पहली विश्व चैंपियनशिप में खेलते हुए, आकाश ने अंतिम-4 बाउट की आक्रामक शुरुआत की, क्योंकि पहले दौर में दोनों मुक्केबाजों ने भारी प्रहार किया। हालांकि, कजाख मुक्केबाज अथक मुक्कों के साथ बेहतर स्थिति में दिखे, जिसने भारतीय को एक स्पंदनात्मक शुरुआती दौर के अंत में बैकफुट पर ला दिया। 20 वर्षीय आकाश, जो कुलीन स्तर पर अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट खेल रहा था, ने हालांकि दूसरे दौर में वापसी करने की कोशिश की और सबिरखान की लड़ाई को दूर करने के लिए कुछ शानदार कौशल का प्रदर्शन किया। भिवानी के मुक्केबाज ने अपना सब कुछ दिया, लेकिन किसी भी तरह से कम हो गया जब गति और सटीकता के साथ मिलान करने की बात आई, क्योंकि दक्षिणपूर्वी सबिरखान ने अंतिम दौर में सर्वसम्मति से निर्णय से जीत पूरी करने के लिए गति को भुनाया। इस हार के साथ, टूर्नामेंट के 21वें संस्करण में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई, जिसमें दुनिया भर के 100 से अधिक देशों के 650 शीर्ष मुक्केबाजों ने भाग लिया।

पाकिस्तान से ऑस्ट्रेलिया तक, इन दिग्गज खिलाड़ियों ने कहा- Happy Diwali November 04, 2021 at 05:51AM

विश्वभर में आज दिवाली धूमधाम से मनाई जा रही है। इस खास मौके पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर, कप्तान विराट कोहली ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान से दानिश कनेरिया, इंग्लैंड से केविन पीटरसन और ऑस्ट्रेलिया से ब्रेट ली सहित तमाम दिग्गज क्रिकेटरों ने अपने चाहने वालों को दिवाली की शुभकामनाएं दी हैं। इस लिस्ट में बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल और टेनिस स्टार सानिया मिर्जा का नाम भी शामिल है।

दुनियाभर के दिग्गज क्रिकेटरों सहित स्पोर्ट्स स्टार्स ने दिवाली के खास मौके पर अपने चाहने वालों को सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। यूएई में टी-20 वर्ल्ड कप खेल रही टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने भी ट्वीट करते हुए Happy Diwali कहा है।


पाकिस्तान से ऑस्ट्रेलिया तक, इन दिग्गज खिलाड़ियों ने कहा- Happy Diwali

विश्वभर में आज दिवाली धूमधाम से मनाई जा रही है। इस खास मौके पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर, कप्तान विराट कोहली ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान से दानिश कनेरिया, इंग्लैंड से केविन पीटरसन और ऑस्ट्रेलिया से ब्रेट ली सहित तमाम दिग्गज क्रिकेटरों ने अपने चाहने वालों को दिवाली की शुभकामनाएं दी हैं। इस लिस्ट में बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल और टेनिस स्टार सानिया मिर्जा का नाम भी शामिल है।



Video: युवराज ने दी दिवाली बधाई, देखें क्यों बोले- कुछ कहूंगा तो लोग बुरा मान जाएंगे November 04, 2021 at 05:11AM

नई दिल्लीभारतीय टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर ने इंस्टाग्राम पर वीडियो अपलोड करते हुए अपने चाहने वालों को दिवाली की बधाई दी है। इस बधाई के वीडियो में इशारों ही इशारों में एक खास संदेश भी देते नजर आए। युवी ने वीडियो में कहा- मेरी तरफ से आप सभी को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं। दिए जलाइए मिठाई खिलाइयां और प्यार बांटिए। उन्होंने आगे इशारों ही इशारों में पटाखे नहीं जालाने का संदेश दिया। उन्होंने कहा- पटाखों को लेकर मैं कुछ बोलूंगा तो शायद बुरा लग जाएगा कहूंगा... समझदार को इशारा काफी है। बता दें कि कई सेलेब्रिटीज की इस खास त्यौहार पर वातावरण को प्रदूषण फ्री रखने के लिए पटाखे नहीं जलाने की सलाह देने पर सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग हो चुकी है। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- आप सभी को मेरी तरफ से दिवाली की बहुत शुभकामनाएं। ढेर सारी खुशियां आए, अंधकार को दूर भगाएं। आपके लिए दिवाली की हैं यह दुआएं। यह स्टालिश लेफ्ट हैंडर बल्लेबाज आखिरी बार भारत के लिए फरवरी 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनैशनल मैच में खेलाा थ। 40 टेस्ट की 62 पारियों में युवी के नाम कुल 1900 रन हैं, जिसमें 3 शतक और 11 हाफ सेंचुरी उनके नाम हैं। उनके वनडे करियर की बात करें तो युवराज ने 278 पारियों में कुल 8701 रन अपने नाम किए। इस दौरान उनके बल्ले से 14 शतक और 52 अर्धशतक निकले। 58 टी20I में 1177 रन बनाने वाले युवराज ने नाम यहां 8 हाफ सेंचुरी दर्ज हैं। उन्होंने टेस्ट में कुल 9, वनडे में 111 और टी20I में 28 विकेट अपने नाम किए हैं।

अफगानिस्तान से जुड़ीं भारत की उम्मीदें, अश्विन बोले काश हम मुजीब की मदद कर सकते November 04, 2021 at 05:39AM

अबू धाबी ने मजाक में कहा है कि कितना अच्छा होता अगर भारत को फिजियो सपॉर्ट मुहैया करवा सकता ताकि वह अफगानिस्तान के न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले फिट हो जाएं। अश्विन ने यह टिप्पणी इस संदर्भ में की क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत की किस्मत इस मैच पर निर्भर करेगी। अश्विन ने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'ड्रेसिंग रूम में चर्चा इस बात को लेकर होती है कि हमने बाकी बचे हुए दो मैचों में कैसा प्रदर्शन करना है। हर कोई इसकी योजना बना रहा है। हम इन आखिरी दो मैचों में शानदार प्रदर्शन करते रहना चाहते हैं। बाकी और कुछ हमारे नियंत्रण में नहीं है। हम बस इंतजार कर रहे हैं।' भारतीय टीम तभी सेमीफाइनल में जा पाएगी अगर अफगानिस्तान या नामीबिया न्यूजीलैंड को हरा दे। इसके साथ ही भारतीय टीम को न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के मुकाबले अपनी नेट रनरेट में सुधार करना होगा। अफगानिस्तान से भारत को सबसे ज्यादा उम्मीदें हैं। उस टीम का प्रदर्शन अभी तक अच्छा रहा है और ऐसे में वह उलटफेर कर सकती है। अश्विन ने कहा, 'यह एक मजेदार खेल है और अफगानिस्तान ने कुछ बहुत अच्छा क्रिकेट खेला है। हमारी काफी उम्मीदें उनसे जुड़ी हैं। तो उन्हें हमारी ढेरों शुभकामनाएं।' अश्विन ने हंसी-मजाक में कहा, 'मैं वाकई सोचता हूं कि काश हम मुजीब को फिजियो सपॉर्ट मुहैया करवा पाते ताकि वह मैदान पर उतर सकें। हम उनके मैदान पर उतरने की उम्मीद कर सकते हैं।' मुजीब ने स्कॉटलैंड के खिलाफ पांच विकेट लिए थे लेकिन नामीबिया और भारत के खिलाफ मुकाबले में चोट के कारण नहीं खेल पाए थे।

WI vs SL LIVE: वेस्टइंडीज बनाम श्रीलंका मैच, यहां देखें स्कोरकार्ड November 04, 2021 at 03:01AM

वेस्टइंडीज बनाम श्रीलंका मैच, यहां देखें स्कोरकार्ड

ऑस्ट्रेलिया Vs बांग्लादेश:सिर्फ 38 गेंद ही बैटिंग कर जीता ऑस्ट्रेलिया, BAN को 73 पर किया ऑल आउट; जम्पा ने लिए 5 विकेट November 04, 2021 at 03:01AM

माइ नेम इज लखन गाने पर कोहली का डांस:अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान बजा राम लखन का गाना, फैंस के सामने नाचने लगे विराट November 04, 2021 at 01:46AM

World T20: एडम जम्पा का 'पंच', ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लोदश को सिर्फ 7वें ओवर में ही रौंदा November 04, 2021 at 02:37AM

दुबईलेग स्पिनर एडम जम्पा के पांच विकेट और कप्तान आरोन फिंच की तूफानी पारी से ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी टी20 विश्व कप के सुपर 12 के ग्रुप ए मैच में गुरुवार को यहां बांग्लादेश को 82 गेंद शेष रहते हुए आठ विकेट से करारी शिकस्त देकर सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदें जीवंत रखी। बांग्लादेश की पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गयी। उसका कोई भी बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों और स्पिनरों का सामना नहीं कर पाया। उसकी टीम पहले बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किये जाने के बाद केवल 15 ओवर में 73 रन पर आउट हो गयी। ऑस्ट्रेलिया ने 6.2 ओवर में दो विकेट पर 78 रन बनाकर अपने नेट रन रेट में भी सुधार किया। फिंच ने 20 गेंदों पर दो चौकों और चार छक्कों की मदद से 40 रन बनाये। उन्होंने डेविड वार्नर (14 गेंदों पर 18) के साथ पहले विकेट के लिये 58 रन जोड़े। ऑस्ट्रेलिया के अब चार मैच में दक्षिण अफ्रीका के समान छह अंक हैं। फिंच की टीम हालांकि बेहतर रन रेट के कारण दक्षिण अफ्रीका से आगे दूसरे नंबर पर पहुंच गयी है। ऑस्ट्रेलिया का नेट रन रेट 1.031 और दक्षिण अफ्रीका 0.742 है। इंग्लैंड चार मैचों में आठ लेकर ग्रुप में शीर्ष पर है। जम्पा ने चार ओवर में 19 रन देकर पांच विकेट लिये। उनके अलावा तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क (21 रन देकर दो) और जोश हेजलवुड (आठ रन देकर दो) ने मिलकर चार विकेट हासिल किये जबकि आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (छह रन देकर एक) ने एक बल्लेबाज को पवेलियन भेजा। ऑस्ट्रेलिया के सामने छोटा लक्ष्य था और फिंच नेट रन रेट में सुधार करने के लिये कम से कम ओवरों में लक्ष्य तक पहुंचना चाहते थे। उन्होंने मुस्तफिजुर को निशाने पर रखा। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने इस तेज गेंदबाज पर चौके और छक्के से शुरुआत की और फिर अगले ओवर में भी एक छक्का लगाया। मुस्तफिजुर के इस ओवर में वार्नर ने भी तीन चौके जड़े। फिंच ने तास्किन अहमद पर लगातार दो छक्के जमाये लेकिन इस तेज गेंदबाज ने इसी ओवर में उन्हें बोल्ड कर दिया। शोरिफुल इस्लाम ने वार्नर की गिल्लियां बिखेरी लेकिन मिशेल मार्श (पांच गेंदों पर नाबाद 16) ने पावरप्ले के तुरंत बाद टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया। उन्होंने तास्किन पर डीप मिडविकेट क्षेत्र में विजयी छक्का लगाया। बांग्लादेश की तरफ से केवल तीन बल्लेबाज मोहम्मद नईम (17), कप्तान महमुदुल्लाह (16) और शमीम हुसैन (19) ही दोहरे अंक में पहुंचे। उसकी पारी में सात चौके और एक छक्का लगा। बांग्लादेश शीर्ष क्रम लड़खड़ाने के बाद एक समय पांच विकेट पर 33 रन पर संघर्ष कर रहा था। महमुदुल्लाह और शमीम ने बीच में वापसी की उम्मीद जगायी। शमीम ने इस बीच जम्पा पर पारी का एकमात्र छक्का भी लगाया। जम्पा ने शमीम को आउट करने के बाद अगली गेंद पर महेदी हसन को पगबाधा आउट किया। उनके पास अगले ओवर की पहली गेंद पर हैट्रिक का मौका था लेकिन विकेटकीपर मैथ्यू वेड ने कैच छोड़ दिया। स्टार्क ने महमुदुल्लाह को विकेट के पीछे कैच कराया जबकि जम्पा ने बाकी बचे दोनों विकेट लेकर बांग्लादेश की पारी का अंत किया।

राहुल द्रविड़ के आने से आएगा भरोसा, एक मैच के बाद कोई खिलाड़ी ड्रॉप नहीं होगा: वीरेंद्र सहवाग November 04, 2021 at 02:25AM

नई दिल्ली वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि को टीम इंडिया का नया कोच बनाने से टीम और खिलाड़ियों के दिमाग में स्थिरता आएगी जिसकी उन्हें खास तौर पर बहुत जरूरत है। राहुल द्रविड़ को बुधवार को भारतीय पुरुष टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए गुरुवार को पूर्व सलामी बल्लेबाज ने हमारी सहयोगी वेबसाइट क्रिकबज के साथ बातचीत में यह बात कही। सहवाग ने कहा कि वे खिलाड़ी जिनमें आत्मविश्वास की कमी है या जिन्हें हालिया वक्त में टीम प्रबंधन की ओर से अधिक समर्थन नहीं मिला है उन्हें ऐसा नहीं लगेगा कि कुछ खराब मैच के बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया जाएगा। सहवाग ने कहा, 'द्रविड़ के आने से टीम में स्थिरता आएगा, जिसकी बात हम हमेशा करते हैं। खिलाड़ियों को भरोसा होगा, 'मुझे ड्रॉप करने से पहले कुछ और मौके मिलेंगे।' क्योंकि द्रविड़ इस स्तर पर खेल चुके हैं और उन्हें हमेशा ऐसा लगता है कि खिलाड़ी को ड्रॉप करने से पहले पर्याप्त अवसर मिलने चाहिए। हम कुछ समय से इस पर बात कर रहे हैं कि खिलाड़ियों में विश्वास की कमी है, मैनेजमेंट खिलाड़ियों को सपॉर्ट नहीं कर रहा है, उन्हें सिर्फ एक मैच के बाद ही ड्रॉप किया जा रहा है। शायद राहुल द्रविड़ इस बात में भी बहुत अच्छे है कि वह खिलाड़ियों में यह विश्वास लेकर आएं कि किसी को भी ड्रॉप करने से पहले पर्याप्त मौके दिए जाएंगे।' राहुल द्रविड़ टी20 वर्ल्ड के फौरन बाद अपनी भूमिका निभानी शुरू कर देंगे। टी20 वर्ल्ड कप 14 नवंबर को समाप्त हो रहा है और 17 नवंबर से भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज खेलनी है।

भारत की जीत से गदगद 'गॉड ऑफ क्रिकेट' सचिन, दिल खोलकर की रोहित ऐंड कंपनी की तारीफ November 04, 2021 at 02:00AM

मुंबईआईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में बुधवार को भारत की बल्लेबाजी की बदौलत अफगानिस्तान को 66 रनों से मात दी। इसे लेकर क्रिकेट के भगवान ने भारत की सलामी जोड़ी रोहित शर्मा और केएल राहुल की बल्लेबाजी की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि दोनों ने जिस तरह से शुरुआत दी, उससे मैं काफी प्रभावित हूं। तीसरे मैच में भारत के बल्लेबाज, रोहित शर्मा (47 गेंदों में 74 रन), केएल राहुल (48 गेंदों में 69 रन), हार्दिक पंड्या (13 गेंदों पर नाबाद 35) और ऋषभ पंत (13 गेंदों पर नाबाद 27) रन बनाए थे। इस वजह से टीम ने 20 ओवरों में 210/2 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। इस पहाड़ जैसे लक्ष्य पीछा करते हुए अफगानिस्तान की टीम 20 ओवरों में 144/7 रन ही बना सकी। उन्होंने कहा, ‘भारतीयों बल्लेबाजों ने अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान को बेहतरीन तरीके से खेला, जिससे राशिद को अपने चार ओवरों में 35-36 रन देने पड़े। रोहित और राहुल की शानदार बल्लेबाजी की वजह से भारत ने एक अहम मैच में जीत हासिल की। तेंडुलकर ने अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा, ‘भारतीय टीम को इस मैच को जीतने की सख्त जरूरत थी। उन्होंने कहा कि आखिरी 3.3 ओवरों में ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या के बीच साझेदारी ने टीम का स्कोर पहाड़ जैसा बना दिया।’ तेंडुलकर ने कहा, ‘बुधवार को मोहम्मद नबी के खिलाफ रोहित शर्मा ने जिस तरह से बल्लेबाजी की, उससे मैं ज्यादा प्रभावित हूं। क्योंकि नबी आमतौर पर एक आउट स्विंगर के रूप में गेंद फेंकने में माहिर है और रोहित उनके सामने कभी ऐसा नहीं खेले थे।’ उन्होंने कहा, ‘आज मुझे रोहित के बारे में जो सबसे अच्छी बात लगी, वह यह है कि जिस तरह से उन्होंने ऑफ स्पिनर नबी को अंदर-बाहर (शॉट) खेला। उनके अनुभव ने उनकी इस स्थिति में मदद की। उन्होंने राहुल के साथ मिलकर कुछ अच्छे शॉर्ट खेले। इस समय वह खेल रहे थे, वे बहुत शांत लग रहे थे।’ उन्होंने रन चुराने के लिए भारतीय सलामी बल्लेबाजों की भी सराहना की। क्योंकि वे ज्यादातर मौके पर ऐसा करते नहीं दिखाई देते। तेंडुलकर ने कहा, ‘सलामी जोड़ी के रूप में सिंगर डबल रन लेना वास्तव में प्रभावशाली था। आमतौर पर पावरप्ले के दौरान बाउंड्री लगाने के बारे में सोचने पर सिंगल और डबल्स से चूक जाते हैं। लेकिन आज ऐसा देखने को नहीं मिला।’ तेंडुलकर को लगा था कि शुरुआत के ओवरों में अफगानिस्तान दोनों छोर से स्पिन गेंदबाजों को लगाकर भारत के एक-दो विकेट जल्द गिरा देगी। क्योंकि पिच पर स्पिनरों और सीमरों को मदद मिलने की उम्मीद थी। क्रिकेट के भगवान ने कहा, ‘अफगानिस्तान ने शुरू से ही गलत फैसले लिए क्योंकि उन्होंने ज्यादातर मैचों मंे स्पिनरों के साथ शुरुआत की थी। पिच पर घास होने के कारण आप आमतौर पर स्पिनर्स से शुरुआत कर सकते हो। वहीं, मैं कह सकता हूं कि इस स्थिति में आपके तेज गेंदबाज को भी अच्छा प्रदर्शन करना चाहिए था।’

'हरभजन से माफी मांगो, बिना मतलब के बीच में कूदे', पाकिस्तान के दिग्गज ने मोहम्मद आमिर को लताड़ा November 04, 2021 at 01:35AM

नई दिल्ली पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर सईद अजमल को लगता है मोहम्मद आमिर को हरभजन सिंह से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आमिर ने टि्वटर पर हरभजन के साथ बर्ताव किया उसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए। टी20 वर्ल्ड कप 2021 में पाकिस्तान की भारत पर जीत के बाद आमिर ने हरभजन सिंह से टि्वटर पर ताना मारा था। टि्वटर पर आमिर ने लिखा, 'हरभजन पा जी ने टीवी नहीं तोड़ा अपना?' मैच से पहले प्रीव्यू में हरभजन और शोएब अख्तर एक-दूसरे के साथ हंसी मजाक कर रहे थे। लेकिन मैच के बाद आमिर ने भारतीय क्रिकेटर पर निशाना साधा। हरभजन ने इस बात को हल्के में नहीं लिया और आमिर को मैच-फिक्सिंग प्रकरण की याद दिला दी। इस पूरे विवाद पर अजमल ने कहा कि आमिर को अख्तर और हरभजन के बीच हो रही बातचीत के बीच में आने का कोई मतलब नहीं। क्रिकेट पाकिस्तान से बात करते हुए पूर्व ऑफ स्पिनर ने आमिर को हरभजन से माफी मांगने की सलाह दी। अजमल ने कहा, 'खिलाड़ियों को एक-दूसरे के साथ अच्छी तरह व्यवहार करना चाहिए क्योंकि खेल एक-दूसरे को करीब लाता है। मुझे लगता है कि आमिर ने हरभजन और अख्तर की बात में कूद कर गलती की। उन्हें इसके लिए माफी मांगनी चाहिए। दो महान क्रिकेटरों में बात हो रही थी और आमिर उसके बीच कूद गए थे।'

World T20: कब और कहां भारत बनाम स्कॉटलैंड मैच का लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग November 04, 2021 at 01:05AM

दुबईदुनिया की सबसे बेहतरीन बैटिंग लाइन-अप के रूप में पहचानी जाने वाली टीम इंडिया ने बुधवार को आईसीसी टी20 विश्व कप के मैच में अफगानिस्तान को 66 रनों से करारी शिकस्त दी। विराट की सेना को स्कॉटलैंड के खिलाफ 5 नवंबर को होने वाले मैच में यही प्रदर्शन बरकरार रखना होगा। भारत टी20 विश्व कप में अपने बचे हुए दो मैचों में किसी भी टीम से हारने का जोखिम नहीं उठा सकता और उसे स्कॉटलैंड और नामीबिया दोनों के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। सेमीफाइनल में जाने के लिए न सिर्फ भारत को यह दो मैच जीतने होंगे बल्कि अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले अहम मुकाबले पर भी निर्भर होना पड़ेगा। भारत और स्कॉटलैंड () के बीच T20 वर्ल्ड कप-2021 मैच कहां खेला जाएगा?भारत और स्कॉटलैंड (India vs Scotland) के बीच T20 वर्ल्ड कप-2021 मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में खेला जाएगा। भारत और स्कॉटलैंड (India vs Scotland) के बीच T20 वर्ल्ड कप का मैच कब खेला जाएगा?भारत और स्कॉटलैंड (India vs Scotland) के बीच T20 वर्ल्ड कप का मैच 05 नवंबर (शुक्रवार) को खेला जाएगा। भारत और स्कॉटलैंड (India vs Scotland) के बीच मैच कितने बजे से खेला जाएगा?भारत और स्कॉटलैंड (India vs Scotland) के बीच मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। भारत और स्कॉटलैंड (India vs Scotland) के बीच मैच में कितने बजे टॉस होगा?भारत और स्कॉटलैंड (India vs Scotland) के बीच मुकाबले में शाम 7 बजे टॉस होगा। भारत और स्कॉटलैंड (India vs Scotland) के बीच T20 वर्ल्ड कप-2021 मैच कहां देखें?भारत और स्कॉटलैंड (India vs Scotland) के बीच T20 वर्ल्ड कप-2021 मैच आप स्टार स्पोर्ट्स के नेटवर्क पर देख सकते हैं। भारत और स्कॉटलैंड (India vs Scotland) के बीच मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?भारत और स्कॉटलैंड (India vs Scotland) के बीच मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप डिज्नी हॉटस्टार पर देख सकते हैं जबकि लाइव अपडेट के लिए nbt.in पर लॉगिन कर सकते हैं। संभावित टीमेंभारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, ईशान किशन, शार्दुल ठाकुर, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, वरुण चक्रवर्ती, राहुल चाहर स्कॉटलैंड: काइल कोएत्जर (कप्तान), रिची बेरिंगटन, डायलन बज, मैथ्यू क्रॉस, जोश डेवी, एलेस्डेयर इवांस, क्रिस ग्रीव्स, माइकल लीस्क, कैलम मैकलियोड, जॉर्ज मुन्सी, साफयान शरीफ, हमजा ताहिर, क्रेग वॉलेस, मार्क वॉट और ब्रेडली वील

भारत छोड़ अमेरिका पहुंचे, अब बिग बैश लीग में खेलने वाले पहले हिंदुस्तानी क्रिकेटर बनेंगे उन्मुक्त चंद November 03, 2021 at 10:37PM

मेलबर्नपूर्व अंडर-19 विश्व कप विजेता कप्तान उन्मुक्त चंद ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश क्रिकेट लीग में खेलने वाले पहले भारतीय बनने जा रहे हैं, जिन्होंने 2021-22 सत्र के लिए मेलबर्न रेनेगाडेस के साथ करार किया है। 28 वर्ष के उन्मुक्त ने इस साल भारत में क्रिकेट से नाता तोड़ लिया और अब वह अमेरिकी टीम में हैं। भारत ए के पूर्व कप्तान उन्मुक्त कभी भी भारतीय सीनियर टीम के लिए नहीं खेले, लेकिन आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स, मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के सदस्य रहे, उन्होंने एक दशक से अधिक समय तक घरेलू क्रिकेट खेला। भारत को 2012 में अंडर 19 विश्व कप दिलाने वाले उन्मुक्त ने कहा, ‘मैं बहुत रोमांचित हूं। मेलबर्न टीम का हिस्सा बनकर अच्छा लग रहा है। मैं हमेशा से बिग बैश देखता आया हूं और मेरे लिए यह अच्छा क्रिकेट खेलने का सुनहरा मौका है। ऑस्ट्रेलिया में खेलने में हमेशा मजा आता है मैंने सुना है कि मेलबर्न में काफी भारतीय है और दर्शक मैच देखने भी आते हैं तो यहां खेलने में मजा आएगा।’ उन्मुक्त फिलहाल अमेरिका में बसे हैं और पिछले महीने माइनर क्रिकेट लीग में उनकी टीम सिलिकॉन वैली स्ट्राइकर्स विजयी रही। उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया।

World T20: ऑस्ट्रेलिया की दमदार शुरुआत, बांग्लादेश के 5 विकेट गिरे November 04, 2021 at 12:10AM

World T20: ऑस्ट्रेलिया VS बांग्लादेश @दुबई, यहां देखें लाइव स्कोरकार्ड

सेमीफाइनल और भारत: सिर्फ जीत से काम नहीं चलेगा, स्कॉटलैंड को विशाल अंतर से रौंदना होगा November 03, 2021 at 10:07PM

दुबईसेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना दूसरी टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर होने के कारण ‘अगर मगर’ के फेर में फंसी भारतीय टीम टी-20 विश्व कप में स्कॉटलैंड के खिलाफ शुक्रवार को एक और ‘करो या मरो’’ के मैच में बड़े अंतर से जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी। अफगानिस्तान पर 66 रन से मिली जीत के बाद भारत की नजरें उस लय को कायम रखने पर लगी होगी । भारत को न सिर्फ जीत दर्ज करनी होगी बल्कि रनरेट सुधारने के लिए विशाल अंतर से जीत और दूसरी टीमों के नतीजे अपने अनुकूल रहने की भी उम्मीद करनी होगी। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से पहले दो मैचों में करारी हार से भारत का रनरेट भी खराब हो गया है। भारत के लिए अब हर मैच करो या मरो का ही है। वैसे न्यूजीलैंड अगर नामीबिया या अफगानिस्तान से हारता है तो भारत की उम्मीदें बन सकती है। भारतीय टीम हालांकि उसी पर फोकस करना चाहेगी जो उसके हाथ में है। ऐसे में विराट कोहली और टीम की नजरें स्कॉटलैंड को भारी अंतर से हराने पर लगी है। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ नाकाम रहे भारत के बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों ने अफगानिस्तान के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया। तीसरे नंबर पर उतारने के विवादास्पद फैसले के बाद रोहित शर्मा से फिर पारी की शुरूआत कराई गई और उन्होंने शानदार अर्धशतक जमाकर अपना फॉर्म जाहिर कर दिया। रोहित ने मैच के बाद स्वीकार किया कि पहले दो मैचों में कुछ फैसले गलत हो गए, लेकिन कहा कि लगातार क्रिकेट खेलने से हुई मानसिक थकान के कारण ऐसा होता है। रोहित, केएल राहुल, ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या सभी ने अफगानिस्तान के खिलाफ रन बनाए। न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में बाहर रहने के बाद टीम में लौटे सूर्यकुमार यादव के आने से बल्लेबाजी मजबूत हुई है । उनके अलावा रविंद्र जडेजा भी निचले क्रम पर उपयोगी साबित होते हैं। गेंदबाजी में चार साल बाद टी-20 मैच खेल रहे रविचंद्रन अश्विन ने चार ओवर में 14 रन देकर दो विकेट लिए, उन्हें लगातार बाहर रखने के फैसले की आलोचना के बाद आखिरकार उन्हें अंतिम एकादश में जगह दी गई । स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की चोट के कारण अश्विन को उतारा गया हालांकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का दबाव झेलने में चक्रवर्ती की नाकामी जाहिर हो गई और अब उनका आगे खेलना संभव नहीं लग रहा। मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह ने भी उम्दा गेंदबाजी की। जहां तक स्कॉटलैंड की बात है तो विकेटकीपर मैथ्यू क्रॉस ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के दौरान स्टम्प माइक में गेंदबाज क्रिस ग्रीव्स से कहा था कि पूरा भारत उनका समर्थन कर रहा है। न्यूजीलैंड ने उन्हें 16 रन से हरा दिया था हालांकि स्कॉटलैंड जीत जाती तो भारत की राह आसान हो जाती। भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, ईशान किशन, शार्दुल ठाकुर, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, वरुण चक्रवर्ती, राहुल चाहर स्कॉटलैंड: काइल कोएत्जर (कप्तान), रिची बेरिंगटन, डायलन बज, मैथ्यू क्रॉस, जोश डेवी, एलेस्डेयर इवांस, क्रिस ग्रीव्स, माइकल लीस्क, कैलम मैकलियोड, जॉर्ज मुन्सी, साफयान शरीफ, हमजा ताहिर, क्रेग वॉलेस, मार्क वॉट और ब्रेडली व्हील

टीम इंडिया के दिवाली धमाके के बाद अब आगे क्या?:यहां समझिए कैसे सेमीफाइनल में पहुंच सकती है कोहली की टोली November 03, 2021 at 10:55PM